Friday, January 10, 2025
Home Blog Page 17

Suicide in kunni : ऐसी क्या वजह रही कि पत्नी ने बेटी के साथ पति के स्कूल के सामने लगा ली फांसी, मासूम का क्या था कसूर…

0

Suicide in kunni मृतिका की पहचान मीना गुप्ता (35 वर्ष) और पुत्री आस्था गुप्ता (7 वर्ष) के रूप में हुई है। पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

लखनपुर/अंबिकापुर। Suicide in kunni कुन्नी पुलिस चौकी इलाके में शिक्षक पति के स्कूल के सामने पत्नी और पुत्री की फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुन्नी शासकीय माध्यमिक शाला के पास एक शिक्षक की पत्नी और पुत्री की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है।

यह भी पढ़े :- Road accident दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत – Khabarnavis सूरजपुर। सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो का…

Suicide in kunni मृतिका की पहचान मीना गुप्ता (35 वर्ष) और पुत्री आस्था गुप्ता (7 वर्ष) के रूप में हुई है। Suicide in kunni पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। बताया जाता है कि पति संजय और पत्नी मीना के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

साइबर क्राइम को रोकने IIT BHILAI बना रहा खास ऐप, अब फ्रॉड कॉल या मैसेज आते ही पुलिस को भेजेगा सूचना, बैंक अकाउंट से पैसे निकालने नहीं देगा, यह से कर सकेंगे डाउनलोड…

0

IIT Bhilai का सॉफ्टवेयर सिखाएगा साइबर ठगों को सबक, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आईआईटी को दी सॉफ्टवेयर बनाने जिम्मेदारी…

भिलाई . छत्तीसगढ़ में आए दिन हो रही साइबर ठगी की घटनाओं को रोकने अब आईआईटी भिलाई IIT Bhilai में तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर मददगार साबित होगा। साइबर ठगी  के फोन कॉल, वॉट्सऐप कॉल, सोशल मीडिया एक्शन जैसी तमाम गतिविधि जल्द ही इस विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए फील्टर हो सकेगी। साइबर ठगों द्वारा उपयोग हो रहे मोबाइल नंबर से लेकर डिजिटल कॉल तक सबकुछ पुलिस की नजर से होकर के गुजरेगा। दरअसल, IIT Bhilai का यह सॉफ्टवेयर साइबर अपराध के पैटर्न का एनालिसिस करेगा।

यह सॉफ्टवेयर यह भी बता देगा कि दो लोगों के बीच हो रही बातों की टाइमिंग कितनी है। फ्रॉड कॉल को डिटेक्ट करने के साथ ही यह सॉफ्टवेयर पुलिस को ज्यादा समय तक हो रही बातचीत को भी मॉनीटर कर सकेगा। IIT Bhilai ने सॉफ्टवेयर पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस से पूर्व में घटित हो चुकी साइबर ठगी की घटनाओं का ब्योरा मांगा गया है। इसको लेकर IIT Bhilai और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच एमओयू किया गया है। आईआईटी अगले कुछ महीनों में इस सॉफ्टवेयर को तैयार कर छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप देगा।

आम आदमी को मिलेगा ऐप

यह सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से काम करेगा। इसके जरिए प्रदेश में आने वाले मोबाइल कॉल, स्काइप, वॉट्सऐप जैसे सभी प्लेटफार्म जुड़ेेंगे। सेल्युलर कंपनियों की भी इसमें मदद ली जाएगी। सॉफ्टवेयर थ्रेट डिटेक्शन टूल रहेगा। जिसकी मदद से साइबर ठगी की घटनाओं को वक्त रहते रोका जा सकेगा। आईआईटी प्रबंधन ने बताया कि, जिस तरह छत्तीसगढ़ पुलिस इस सॉफ्टवेयर का नियंत्रण रखेगी। ठीक वैसे ही आम जनता के लिए IIT Bhilai इसी सॉफ्टवेयर से सिंक्रनाइज ऐप तैयार होगा।

यह भी पढ़ें  :- CG POLICE BHARTI 2024 :शहीद पुलिस वालों के बच्चे अब आसानी से बन जाएँगे आरक्षक, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला,कांस्टेबल भर्ती पर लगी रोक हटी, नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगी भर्ती में छूट

इसे लोगों को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। ऐप डालने के बाद फोन IIT Bhilai में तैयार सॉफ्टवेयर से जुड़ जाएगा। अब फ्रॉड कॉल आने पर आईआईटी का यह विशेष ऐप पहले से फीड पैटर्न के आधार पर कॉल को नहीं उठाने की सलाह देगा। इसी तरह यदि बातचीत लंबी चल रही है और सॉफ्टवेयर में फीड पैटर्न ने मिलान होता है तो ऐप इस फ्रॉड को डिटेक्ट कर लेगा। बातचीत के दौरान ही ऐप पर बार-बार फ्रॉड डिटेक्शन के पॉप अप मैसेज आएंगे।

बाद में पुलिस फीड करेगी डाटा

IIT Bhilai प्रबंधन ने बताया कि, सॉफ्टवेयर तैयार होने क बाद इसे पुलिस को दिया जाएगा। शुरुआती डाटा के हिसाब से आईआईटी सॉफ्टवेयर में साइबर ठगी को रोकने थ्रेट डिटेक्शन का एल्गोरिदम डेवलप करेगा। इसके बाद सॉफ्टवेयर पुलिस को दिया जाएगा, जिसमें वे प्रदेश में होने वाली तमाम घटनाएं, देश में साइबर ठगी के मामलों का पैटर्न सरीखी तमाम जानकारियां अपडेट करेंगी। IIT Bhilai इस तरह एक सॉफ्टवेयर में तमाम तरह के अपराध का ब्योरा होगा। यह सॉफ्टवेयर की मदद से थर्ड पार्टी ऐप्स और उससे होने वाले लेनदेन पर भी नजर रखना आसान हो सकेगा। इस सॉफ्टवेयर बेस्ड ऐप को लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।

डिजिटल कंपलेन का होगा एनालिसिस

IIT Bhilai के इस सॉफ्टवेयर के जरिए साइबर फ्रॉड के हाई रिस्क टारगेट को बड़ी आसानी से पहचाना जा सकेगा। यह सॉफ्टवेयर सभी तथ्यों को एनालिसिस करने के बाद बताएगा कि किस तरह के साइबर फ्रॉड पैटर्न के जरिए किस ग्रुप के लोगों को ठग आसानी से फंसा सकते हैं। पैटर्न समझ में आने के बाद पुलिस उस दिशा में लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरुक कर सकेगी। अभी ठग हर कुछ दिनों में अपना पैटर्न बदलकर नई तरह से ठगी को अंजाम देते हैं। देशभर में यह घटनाएं चरम पर हैं, क्योंकि अधिकतर मामलों में इसकी शिकायत नहीं होती। IIT Bhilai इस सॉफ्टवेयर के बाद  पैटर्न का एनालिसिस कर अपराधों को कम किया जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के मामलों को रोकने IIT Bhilai भिलाई विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है। इसके जरिए ठगी के पैटर्न का एनालिसिस आसान हो जाएगा। इससे  पुलिस साइबर फ्रॉड के मामलों को बहुत हद तक रोक सकेगी। पुलिस और आईआईटी में इस संबंध में एमओयू किया गया है।
डॉ. राजीव प्रकाश, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई
                                             

Police vs theif : लोहा चोरी करके सोशल मीडिया में चोर ने लिखा-राजा कोई भी हो राज हम ही करेंगे, फिर क्या ट्रैक करते हुए पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश…

0

Police vs theif हेसटेक खुलासा लिखकर पोस्ट किया। यह पोस्ट जामुल टीआई कपिल पांडेय तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी को ट्रेक करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दुर्ग. Police vs theif जामुल इंडस्ट्रीयल एरिया (Jamul Industrial Area) से एक कंपनी में लोहा चोरी करने वाले आरोपी को सोशल मीडिया (social media post) में पोस्ट करना महंगा पड़ गया। उसने अपना रूतबा दिखाने के लिए ने लिखा…बम है हम और कही नहीं है कम। राज कोई हो राज तो हम ही करेंगे। चाहे जेल में हो या बेल में हो। हेसटेक खुलासा लिखकर पोस्ट किया। यह पोस्ट जामुल टीआई कपिल पांडेय तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी को ट्रेक करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। Police vs theif पुलिस ने कंपनी से लोहा चोरी करने वाले हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मालवाहक में लोड चोरी का लोहा भी जब्त किया है।

Police vs theif दर्ज कराई थी शिकायत

Police vs theif जामुल TI कपिल देव पांडेय ने बताया कि 29 नवम्बर को दुसिया इस्पात कंपनी के मालिक रवि सिंह पिता विजय सिंह ने शिकायत की। कंपनी में रखा 19 लोहे के टुकड़ा, दो पिग आ.रन और चार लोहे की प्लेट चोरी हो गई। जिसकी कीमत करीब 80 हजार होगी। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। Police vs theif इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी श्रमिक नगर निवासी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी (32 वर्ष) को गाड़ी के साथ पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें  :- CG POLICE BHARTI 2024 :शहीद पुलिस वालों के बच्चे अब आसानी से बन जाएँगे आरक्षक, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला,कांस्टेबल भर्ती पर लगी रोक हटी, नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगी भर्ती में छूट

लंबे समय से कर रहा था लोहा चोरी

पुलिस ने जब उसके गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें सेल लिखा लोहे के टुकड़े मिले। इसके अलावा पिग आयरन और लोहे की प्लेट मिली। Police vs theif आरोपी हरीष को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के लोहा से भरी गाड़ी को जब्त कर थाना में खड़ी करा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरीष सोनी पूर्व में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के मामले में पकड़ाया जा चुका है। Police vs theif लंबे समय से कर रहा था लोहा चोरीपुलिस ने बताया कि कंपनियों द्वारा लगातार लोहा चोरी की शिकायत मिल रही थी। आरोपी हरीश सोनी लम्बे समय से लोहा चोरी कर रहा है। इसके खिलाफ शिकायत की गई।

TI ने बनाई टीम

Police vs theif टीआई ने तत्काल एएसआई बेनी सिंह राजपूत के साथ पेट्रोलिंग टीम रत्नेश शुक्ला, चंद्रकांत यादव, रुपक वाजपेयी, सीएम गुरुम, गंभीर जाट को खोजबीन में लगाया। आरोपी हरीष कुमार सोनी गाड़ी लेकर जाते दिखाई दिया। उसे रोका गया और गाड़ी को चेक किए। संदेह के मामले में उसे थाना लाकर पूछताछ की गई। Police vs thief।पहले तो लोहा के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। तब सख्ती से पूछताछ की गई। तब उक्त कंपनी से लोहा चोरी करना स्वीकार किया।

Bataikela case : बटाईकेला गोलीकांड के फरार आरोपी बितुल राम को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

Bataikela case बितुल राम ने केरल में बैठकर इस अपराध की साजिश रची थी। इस मामले में अब तक दो आरोपी रातु राम और शीतुल राम चौहान गिरफ्तार हो चुके हैं

जशपुरBataikela case कांसाबेल पुलिस ने बटाईकेला गोलीकांड के फरार आरोपी बितुल राम को थाना दुलदुला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बितुल राम ने केरल में बैठकर इस अपराध की साजिश रची थी। इस मामले में अब तक दो आरोपी रातु राम और शीतुल राम चौहान गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। Bataikela case आरोपियों के खिलाफ थाना कांसाबेल में अपराध 122/2024, धारा 309(5), 332(ख), 109, 103 और 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bataikela case एक महिला की हत्या कर दी

Bataikela case जशपुर पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर को आहत संचू कुमार गुप्ता ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो व्यक्तियों ने उनके क्योस्क बैंक में घुसकर लूट की कोशिश की और विरोध करने पर एक महिला की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। Bataikela case 6 नवंबर को रातु राम और शीतुल राम चौहान को गिरफ्तार किया गया।  बितुल राम को दुलदुला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें  :- CG POLICE BHARTI 2024 :शहीद पुलिस वालों के बच्चे अब आसानी से बन जाएँगे आरक्षक, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला,कांस्टेबल भर्ती पर लगी रोक हटी, नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगी भर्ती में छूट

बैंक लूटने की प्लानिंग की थी

पुलिस ने बताया कि आरोपी बितुल राम और रवि उरांव के बीच जेल में हुई मुलाकात और लूट की योजना बनाई थी। बितुल राम ने बताया कि वह रवि उरांव के साथ जेल में मिला था। जेल से छूटने के बाद रवि उरांव ने उसे फोन कर बैंक लूटने की योजना बनाई। Bataikela कैसेवबितुल राम ने अपने भाई शीतुल राम से मोटरसाइकिल देने को कहा, ताकि लूट की घटना को अंजाम दिया जा सके। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद किया है। उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत, निरीक्षक गौरव पाण्डेय, कृष्ण कुमार साहू. प्रधान आरक्षक इग्नासियुस एक्का, मोहन बंजारे, आरक्षक शिवचंद भगत, विनोद यादव, जनक का योगदान रहा।

आगे की कार्रवाई जारी

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है और हम लगातार प्रयासरत हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। – शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक

एक दिन पहले लांच हुए sashakt App से मिली चोरी की गाड़ी, दुर्ग Railway स्टेशन में चेकिंग की तो बाइक का नंबर मिला बदला हुआ

0

sashakt App पुलिस ने बताया कि चोरी की हुई मोटरसाइकिल जेवरा सिरसा, जिला दुर्ग निवासी की थी। वाहन 12 जून 2024 को जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी और इसकी रिपोर्ट 16 जून 2024 को दर्ज की गई थी।

भिलाई. एक दिन पहले लांच हुआ सशक्त एप (sashakt app) ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। दुर्ग पुलिस सशक्त एप की मदद से गुरुवार को एक चोरी की बाइक को ढूंढ निकाला है। दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway station) में चेकिंग के दौरान यह बाइक मिली। जिसका इस्तेमाल नंबर प्लेट बदलकर किया जा रहा था। sashakt App पुलिस ने बताया कि चोरी की हुई मोटरसाइकिल जेवरा सिरसा, जिला दुर्ग निवासी की थी। वाहन 12 जून 2024 को जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी और इसकी रिपोर्ट 16 जून 2024 को दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें  :- CG POLICE BHARTI 2024 :शहीद पुलिस वालों के बच्चे अब आसानी से बन जाएँगे आरक्षक, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला,कांस्टेबल भर्ती पर लगी रोक हटी, नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगी भर्ती में छूट

sashakt App की मदद से सफलता

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान लगभग 350 वाहनों की जांच की गई। sashakt App सशक्त एप्लिकेशन के माध्यम से इन वाहनों के इंजन नंबर, चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर मिलान किए गए। इस प्रक्रिया के दौरान एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो (CG07AV4328) को चोरी का पाया गया। वाहन का नंबर प्लेट बदला हुआ था, लेकिन वाहन पर अंकित चेसिस नंबर के माध्यम से इसे पहचान लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के sashakt App निर्देश पर गठित टीम द्वारा की गई।

सीएम ने किया है एप को लांच

4 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर स्थित साइबर भवन के उद्घाटन समारोह में मुुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय ने sashakt App सशक्त एप का शुभारंभ किया था। जिसको जिला दुर्ग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उपयोग में लाया जा रहा था। एप के उपयोग के प्रथम दिवस पर ही चोरी हुए वाहन को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक डॉ. संकल्प राय, जो सशक्त एप्लिकेशन के नोडल अधिकारी हैं और थाना मोहन नगर के प्रभारी उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर ने किया। sashakt App टीम में एएसआई मोतीलाल महिलवार, कांस्टेबल केशव साहू, कांस्टेबल तारकेश्वर साहू, कांस्टेबल शकील खान और कांस्टेबल एमन चंद्राकर शामिल थे।

एक दिन पहले लांच हुए sashakt App से मिली चोरी की गाड़ी,  Railway स्टेशन में चेकिंग की तो बाइक का नंबर मिला बदला हुआ

0

sashakt App पुलिस ने बताया कि चोरी की हुई मोटरसाइकिल जेवरा सिरसा, जिला दुर्ग निवासी की थी। वाहन 12 जून 2024 को जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी और इसकी रिपोर्ट 16 जून 2024 को दर्ज की गई थी।

भिलाई. एक दिन पहले लांच हुआ सशक्त एप (sashakt app) ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। दुर्ग पुलिस सशक्त एप की मदद से गुरुवार को एक चोरी की बाइक को ढूंढ निकाला है। दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway station) में चेकिंग के दौरान यह बाइक मिली। जिसका इस्तेमाल नंबर प्लेट बदलकर किया जा रहा था। sashakt App पुलिस ने बताया कि चोरी की हुई मोटरसाइकिल जेवरा सिरसा, जिला दुर्ग निवासी की थी। वाहन 12 जून 2024 को जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी और इसकी रिपोर्ट 16 जून 2024 को दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें  :- CG POLICE BHARTI 2024 :शहीद पुलिस वालों के बच्चे अब आसानी से बन जाएँगे आरक्षक, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला,कांस्टेबल भर्ती पर लगी रोक हटी, नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगी भर्ती में छूट

sashakt App की मदद से सफलता

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान लगभग 350 वाहनों की जांच की गई। sashakt App सशक्त एप्लिकेशन के माध्यम से इन वाहनों के इंजन नंबर, चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर मिलान किए गए। इस प्रक्रिया के दौरान एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो (CG07AV4328) को चोरी का पाया गया। वाहन का नंबर प्लेट बदला हुआ था, लेकिन वाहन पर अंकित चेसिस नंबर के माध्यम से इसे पहचान लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के sashakt App निर्देश पर गठित टीम द्वारा की गई।

सीएम ने किया है एप को लांच

4 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर स्थित साइबर भवन के उद्घाटन समारोह में मुुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय ने sashakt App सशक्त एप का शुभारंभ किया था। जिसको जिला दुर्ग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उपयोग में लाया जा रहा था। एप के उपयोग के प्रथम दिवस पर ही चोरी हुए वाहन को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक डॉ. संकल्प राय, जो सशक्त एप्लिकेशन के नोडल अधिकारी हैं और थाना मोहन नगर के प्रभारी उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर ने किया। sashakt App टीम में एएसआई मोतीलाल महिलवार, कांस्टेबल केशव साहू, कांस्टेबल तारकेश्वर साहू, कांस्टेबल शकील खान और कांस्टेबल एमन चंद्राकर शामिल थे।

Road accident दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत

0

Road accident दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो का टायर फटने के कारण वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग मनेंद्रगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान चंद्रपुर के पास यह भीषण हादसा हुआ। घायलों को तत्काल राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस हादसे में मृतकों की पहचान आनंद चौधरी (28) निवासी झारसुगुड़ा, ओडिशा, रीता चौधरी (46) निवासी दर्रीपारा, अंबिकापुर और पुष्पा माझी (40) निवासी एनटीपीसी, कोरबा के रूप में हुई है। इस घटना में घायल अजय नाथ चौधरी (38) और उनका पुत्र अनिकेत चौधरी (10) घायल हो गए।

यह भी पढ़ें :Sanjay dutt Scotch brand rate :इंडिया में इतने दामों पर बिकती है संजय दत्त की स्कॉच ब्रांड

दोनों झारसुगुड़ा, ओडिशा के निवासी हैं। पिता-पुत्र को सूरजपुर जिला अस्पताल से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वाहन में सवार दो अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं। इस घटना के सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह मृतका रीता चौधरी की पुत्री के ससुराल में आयोजित था।

knife attack : शिक्षक ने छात्र को डांटा, उसे इतना गुस्सा आया कि शिक्षक पर कर दिया चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

0

knife attack आकर उसने अचानक चाकू निकालकर शिक्षकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। फिलहाल, घायल दोनों शिक्षकों का अस्पताल में इलाज जारी है।

धमतरी। knife attack जिले के हटकेशर वार्ड स्थित सर्वोदय स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। knife attack घायल शिक्षकों के नाम जुनैद और कुलप्रीत आजमानी है।

बताया जा रहा है छात्र किसी बात को लेकर गुस्से में था। गुस्से में आकर उसने अचानक चाकू निकालकर शिक्षकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। knife attack फिलहाल, घायल दोनों शिक्षकों का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : Flower farming : ढाई एकड़ में कीजिए फूलों की खेती, खर्च होंगे 50 हजार, इससे हर महीने होगी तीन लाख की कमाई, जानिए क्या है छत्तीसगढ़ सरकार की योजना

knife attack लगातार बढ़ रहे मामले

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आपराधिक घटनाएं घट रही है। knife attack चाकूबाजी की घटनाएं इस हद तक बढ़ गई हैं कि अब शिक्षा के मंदिरों में भी खूनी खेल होने लगा है। अब स्कूली छात्र ने शिक्षकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। knife attack घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया है।

Crime in school: शिक्षिका को धमकाने भरमार बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा हेड मास्टर, शिकायत करते ही मिली ये सजा

0

Crime in school: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड स्थित बरबसपुर के मुसलमान पर का है मामला स्कूल में अनुपस्थित रहने पर शिक्षिका ने प्रतिवेदन में भरा था अब्सेंट

सूरजपुर। Crime in school: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड स्थित एक स्कूल के प्रधान पाठक ने एक शिक्षिका को धमकी दी। वह स्कूल में भरमार बंदूक लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक एक दिन स्कूल में अनुपस्थित था। इसका प्रतिवेदन बनाकर शिक्षिका ने उच्च अधिकारियों को दिया था। प्रतिवेदन के आधार पर बीईओ द्वारा प्रधान पाठक को फटकार लगाई गई थी। इससे प्रधान पाठक गुस्से में था। बताया जा रहा है कि इस वजह से उसने शिक्षिका को धमकाने यह पैंतरा अपनाया। बंदूक लेकर स्कूल में पहुंचने से डरी शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है।

हम आपको बता दें कि प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरबसपुर के मुसलमान पारा प्राइमरी स्कूल में सुशील कुमार कौशिक प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। वह 19 नवंबर को स्कूल नहीं गया था। स्कूल की शिक्षिका ने संकुलवार प्रतिवेदन बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा था।

इस पर प्रतापपुर के बीइओ ने प्रधान पाठक को फटकार लगाई थी। बताया जा रहा है कि इससे गुस्साया प्रधान पाठक 21 नवंबर को भरमार बंदूक लेकर स्कूल में पहुंच गया। उसने टेबल पर बंदूक रख कर शिक्षिका को धमकी दी।

पहले भी हो चुकी है शिकायत

बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक अक्सर मिशन है स्कूल आता है। चिकन बताओ आपकी किसकी शिकायत सरपंच पंच एवं ग्रामीणों ने भी बीईओ से की थी। शिक्षिका का कहना है कि

Sarguja university: स्वयं पोर्टल से जुड़ेगा सरगुजा विवि, मुख्य के साथ च्वॉइस के 3 विषय भी पढ़ सकेंगे छात्र, परीक्षा कौन लेगा?

0

Sarguja university नई शिक्षा नीति के तहत सरगुजा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी वैकल्पिक विषयों की पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं।

अंबिकापुर। Sarguja university संभाग के कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। नई शिक्षा नीति के तहत सरगुजा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी वैकल्पिक विषयों की पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं। हालांकि यह वह कोर्स हैं जो कॉलेजों में मौजूद है, लेकिन जो कोर्स कॉलेजों में नहीं पढ़ाए जा रहे उन्हें अब विद्यार्थी भारत सरकार के स्वयं पोर्टल से भी कर सकेंगे।कॉलेजों की पढ़ाई के अलावा ऑफर किए जाने वाले यह कोर्स एडवांस Sarguja university होंगे जिन्हें करने वाले विद्यार्थियों को  इसका क्रेडिट भी मिलेगा।

Sarguja university छात्रों को कैसे फायदा

विद्यार्थी इसकी परीक्षा देकर विश्वविद्यालय को मिले अंक साझा करेंगे जिसे विश्वविद्यालय उनके क्रेडिट में जोड़ देगा। स्वयं पोर्टल से पंजीकृत विद्यार्थियों को फायदा ये होगा कि वे भी कोर्स स्वयं से करेंगे, Sarguja university उसकी परीक्षा भी स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। हर साल तीन अतिरिक्त विषय चुनकर पढ़ाई करने का विकल्प विद्यार्थियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Flower farming : ढाई एकड़ में कीजिए फूलों की खेती, खर्च होंगे 50 हजार, इससे हर महीने होगी तीन लाख की कमाई, जानिए क्या है छत्तीसगढ़ सरकार की योजना

सरकारी कॉलेजों को छात्रों की इंटर्नशिप

बीटेक और अन्य तकनीकी कोर्स की तर्ज पर अब विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी इंटर्नशिप करेंगे। तीन साल की यूजी को पूरा करने से पहले उन्हें अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। Sarguja university ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को भी कंपनी, एनजीओ सहित कई क्षेत्रों का प्रैक्टिकल अनुभव दिलाने के लिए कोशिश की गई है। Sarguja university शुरुआती चरण में विद्यार्थियों को स्किल डवलपमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप से जुडऩे का भी मौका मिलेगा।