Thursday, January 16, 2025
Home Blog Page 166

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को मिली सरगुजा लोकसभा की टिकट, दो बार रह चुके हैं विधायक

0

0 भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व वाली टीम ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से भाजपा सरगुजा में रही है अजेय

अंबिकापुर. भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व टीम ने दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद 2 मार्च की शाम करीब 6 बजे छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य गठन के बाद से सरगुजा संसदीय सीट पर अजेय रही भाजपा ने इस बार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को टिकट दी है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पूर्व चिंतामणि महाराज को यह आश्वासन दिया था कि उन्हें लोकसभा की टिकट दी जाएगी।जबकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने अंबिकापुर सीट से तत्कालीन डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ मैदान में उतरने की इच्छा जताई थी।

भाजपा ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को टिकट दी है। चिंतामणि महाराज वर्ष 2014 में लुण्ड्रा व 2019 के चुनाव में सामरी सीट से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी थी, इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में प्रवेश कर लिया था। भाजपा ने इस दौरान उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें लोकसभा की टिकट दी जाएगी। अब भाजपा ने अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

वर्ष 2004 से बीजेपी सरगुजा में रही है अजेय

वर्ष 2004 से अब तक बीजेपी का सरगुजा लोकसभा सीट पर कब्जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2004 में भाजपा के नंदकुमार साय ने जीत दर्ज की थी। वहीं वर्ष 2009 में मुरारी सिंह, वर्ष 2014 में कमलभान सिंह तथा वर्ष 2019 में रेणुका सिंह ने जीत दर्ज की।

मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए 5 मैच, जानिए किस टीम ने दर्ज की जीत और किसे मिली हार

0

0 वशी मेमोरियल अंबिकापुर की टीम ने एक मैच में जीत दर्ज की तो दूसरे में मिली हार, अवेंजर 11 गांधीनगर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में वाड्रफनगर को हराया

अंबिकापुर. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे मां महामाया कब क्रिकेट प्रतियोगिता में 2 मार्च को 5 मैच खेले गए। इसमें प्लेयर्स 11 अंबिकापुर अवेंजर 11 गांधीनगर वह मायापुर की टीम ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। वही वसीम मेमोरियल वाड्रफनगर वह सनी 11 अंबिकापुर की टीम को हार का सामना करना पड़ाl

2 मार्च को पहला मैच वशी मेमोरियल अंबिकापुर व हीरो क्लब भगवानपुर के मध्य मैच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वशी मेमोरियल की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 88 रन बनाए, लेकिन भगवानपुर की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। दूसरे मैच में प्रतापपुर की टीम ने जीत दर्ज की। जबकि तीसरा मैच प्लेयर्स 11 अंबिकापुर व वशी मेमोरियल के बीच खेली गई। इसमें वशी मेमोरियल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेयर्स इलेवन की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की।

अवेंजर्स इलेवन गांधीनगर की रोमांचक जीत

चौथा मैच अवेंजर्स इलेवन गांधीनगर और वाड्रफनगर के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वाड्रफनगर की टीम निर्धारित 8 ओवर में मात्र 42 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गांधीनगर की टीम एक समय 5 ओवर में 13 रन बनाकर मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन 6वे ओवर में टीम के बल्लेबाज अरुण उर्फ नेता ने 3 छक्के लगाकर मैच में वापसी कराई। फिर टीम ने अंतिम ओवर में 8 विकेट खोकर जीत दर्ज की। पांचवें मैच में शनि इलेवन अंबिकापुर की टीम को मायापुर की टीम से हार का सामना करना पड़ा।

पत्नी से विवाद के बाद शराबी पति ने खा लिया जहर, फिर मासूम बेटे को भी पिलाया, बेटे ने तोड़ा दम

0

0 विवाद के दौरान पति डंडा लेकर पत्नी को मारने दौड़ा तो डेढ़ वर्षीय बेटी को लेकर भाग गई पड़ोसी के घर, पति का अस्पताल में चल रहा इलाज

अंबिकापुर. बलरामपुर निवासी एक युवक शराब पीने का आदी है। वह अक्सर नशे में पत्नी से विवाद करता था। 28 फरवरी की रात पत्नी से विवाद के बाद उसने जहर खा लिया। यही नहीं उसने अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे को भी जहर पिला दिया। जब यह बात पत्नी को पता चली तो उसने पड़ोसियों की मदद से पति व बेटे को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से दोनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर में इलाज के दौरान 29 फरवरी की शाम बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत से मां सदमे में है।

बलरामपुर जिले के पीपरसोत निवासी सोहन राम को शराब पीने की लत है। वह आए दिन शराब के नशे में पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता रहता था। 28 फरवरी को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। उसने पत्नी को मारने दौड़ाया तो वह अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को लेकर पड़ोसी के घर भाग गई। इधर गुस्से में सोहन राम ने जहर पी लिया, इसके बाद उसने घर पर रहे अपने 3 वर्षीय बेटे सुशील उर्फ अंशु को भी जहर पिला दिया।

पत्नी ने अस्पताल में कराया भर्ती

पति की पिटाई के दर से पत्नी पड़ोसी के घर ही छिपी थी। इसी बीच उसे पता चला कि पति ने बेटे के साथ जहर पी लिया है तो वह भागकर घर पहुंची। फिर उसने पड़ोसियों की मदद से दोनों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोनो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।

बेटे ने तोड़ा दम

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर में इलाज के दौरान मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि उसके पिता का इलाज जारी है। बेटे की मौत से मां सदमे में आ गई, वह अपनी बेटी को गोद में लिए अस्पताल में बिलख-बिलख कर रोती रही।

महामाया कप में ब्वॉयज क्लब की शानदार जीत, रोमांचक मुकाबले में भगवानपुर को 5 रन से हराया

0

महामाया कप में ब्वॉयज क्लब की शानदार जीत, रोमांचक मुकाबले में भगवानपुर को 5 रन से हराया

O प्रतियोगिता में देशभर की नामी टीमें कर रहीं शिरकत, विजेता टीम को मिलेगा 3 लाख 55 हजार रुपए नगद और कप

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर की गांधी स्टेडियम में मां महामाया कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में इंदौर भोपाल उत्तर प्रदेश मुंबई रांची के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की टीम हिस्सा ले रही है। 1 मार्च को बॉयज क्लब अंबिकापुर व भगवानपुर की टीमों के मध्य मैच खेला गया। इसमें बॉयज क्लब की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए और रोमांचक मुकाबले में पांच रन से जीत दर्ज की।

मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत 1 मार्च को ब्वॉयज क्लब अंबिकापुर व भगवानपुर की टीमों के मध्य मैच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्वायज क्लब की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 94 रन बनाए। टीम के लिए बालचंद ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। 95 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगवानपुर की टीम 89 रन ही बना पाई। भगवानपुर की टीम को लास्ट के 2 ओवर में 42 रन बनाने थे। 7वें ओवर में भगवानपुर के खिलाड़ी संजू मंडल ने बॉलर प्रिंस की लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया था। अंतिम ओवर में जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी लेकिन संजू मंडल एवम बलराम की जोड़ी 17 रन ही बना पाई। इस तरह ब्वॉयज क्लब की टीम ने 5 रन से मैच जीतकर प्रतियोगिता में जीत से आगाज किया।

बालचंद बने मैन ऑफ द मैच

मैच में बल्ले से शानदार 34 रन की पारी खेलने वाले बालचंद को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। बालचंद के अलावा ब्वॉयज क्लब के बॉलर दीपक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 7 रन देकर भगवानपुर की टीम की कमर तोड दी थी।