Sunday, January 12, 2025
Home Blog Page 165

महामाया कप में ब्वॉयज क्लब की शानदार जीत, रोमांचक मुकाबले में भगवानपुर को 5 रन से हराया

0

महामाया कप में ब्वॉयज क्लब की शानदार जीत, रोमांचक मुकाबले में भगवानपुर को 5 रन से हराया

O प्रतियोगिता में देशभर की नामी टीमें कर रहीं शिरकत, विजेता टीम को मिलेगा 3 लाख 55 हजार रुपए नगद और कप

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर की गांधी स्टेडियम में मां महामाया कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में इंदौर भोपाल उत्तर प्रदेश मुंबई रांची के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की टीम हिस्सा ले रही है। 1 मार्च को बॉयज क्लब अंबिकापुर व भगवानपुर की टीमों के मध्य मैच खेला गया। इसमें बॉयज क्लब की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए और रोमांचक मुकाबले में पांच रन से जीत दर्ज की।

मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत 1 मार्च को ब्वॉयज क्लब अंबिकापुर व भगवानपुर की टीमों के मध्य मैच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्वायज क्लब की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 94 रन बनाए। टीम के लिए बालचंद ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। 95 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगवानपुर की टीम 89 रन ही बना पाई। भगवानपुर की टीम को लास्ट के 2 ओवर में 42 रन बनाने थे। 7वें ओवर में भगवानपुर के खिलाड़ी संजू मंडल ने बॉलर प्रिंस की लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया था। अंतिम ओवर में जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी लेकिन संजू मंडल एवम बलराम की जोड़ी 17 रन ही बना पाई। इस तरह ब्वॉयज क्लब की टीम ने 5 रन से मैच जीतकर प्रतियोगिता में जीत से आगाज किया।

बालचंद बने मैन ऑफ द मैच

मैच में बल्ले से शानदार 34 रन की पारी खेलने वाले बालचंद को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। बालचंद के अलावा ब्वॉयज क्लब के बॉलर दीपक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 7 रन देकर भगवानपुर की टीम की कमर तोड दी थी।