Tuesday, January 7, 2025
Home Blog Page 163

मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता: भटगांव को हराकर कुमेली इलेवन पाटन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

0

0 इंदौर स्पार्टन और ड्रग प्वाइंट अंबिकापुर के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल मुकाबला

अंबिकापुर. नगर के गांधी स्टेडियम में आयोजित मां महामाया कप ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। आज का पहला मैच भटगांव और कुमेली इलेवन पाटन के बीच खेला गया। इसमें कुमेली की टीम ने 12 रन शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

कुमेली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भटगांव की टीम एक समय 5 ओवरों में 2 विकेट पर 55 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन 6वें ओवर में भटगांव की टीम ने 4 विकेट को दिए। इस ओवर में मात्र 3 रन ही बने। 7वें ओवर में भी 2 विकेट गिरे और 6 रन बने। इस तरह लास्ट ओवर में भटगांव की टीम को जीत के लिए 17 रन बनाने थे, लेकिन टीम के बाकी बचे दोनों ही विकेट 4 गेंद में ही गिर गए। इस ओवर में मात्र 4 रन ही बने। इस तरह कुमेलि की टीम ने 12 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले सेफा में इंदौर को मिला 86 रनों का लक्ष्य

आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ड्रग प्वाइंट व इंदौर स्पार्टन की टीम के मध्य खेला जा रहा है। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रग प्वाइंट की टीम ने 85 रन बनाए। टीम के ओपनर बल्लेबाज सिद्धू ने शानदार बल्लेबाजी की। ड्रग प्वाइंट की टीम में 8 खिलाड़ी रांची के हैं।

अपने आप डाउन हुआ Facebook और Instagram, यूजर्स के अकाउंट हो रहे लॉग आउट

0

0 यूजर्स को करना पड़ रहा परेशानी का सामना, X पर #facebookdown कर रहा ट्रेंड

नई दिल्ली. Facebook & Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करने में कई यूजर्स को परेशानी हो रही है। यूजर्स को फेसबुक डाउन का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक अपने आप लॉगआउट हो रहा है।

आज के दौर में काफी संख्या में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक अपने आप लॉगआउट हो रहा है, इससे यूजर्स परेशान हो रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक यह D Dos अटैक भी हो सकता है। ये कन्फर्म नही, बल्कि ऐसा मानकर चल रहे हैं।

क्या है D Dos अटैक

D Dos अटैक में बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं, जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है। इसमें ज्यादातर फेक यूजर्स होते हैं।

#facebookdown कर रहा ट्रेंड

फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने से इसके लाखों यूजर्स परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है। इसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यहां भूतों से भी कराया जाता है काम, हर महीने दी जाती है सैलरी, जानें क्या है मामला

0

0 काफी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनदर्शन में की शिकायत, ग्रामीणों का कहना है कि 11 साल पहले मर चुकी महिला को भी भुगतान की जा रही है मजदूरी

अंबिकापुर. क्या आपने कभी भूतों को काम करते देखा या सुना है, नहीं न। लेकिन सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें 11 साल पहले मृत महिला को काम करते और सैलरी लेते दिखाया गया है। दरअसल एक बुजुर्ग महिला की मौत 11 साल पहले हो चुकी है, इसके बाद भी उसका नाम मनरेगा के मस्टर रोल में दर्ज है और हर महीने उसे पेमेंट का भुगतान भी किया जा रहा है। यह फर्जीवाड़ा रोजगार सहायक व मेट मुंशी द्वारा किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत लेकर काफी संख्या में ग्रामीण 6 मार्च को कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे थे, उन्होंने दूसरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कलेक्टर से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि उदयपुर विकासखंड के ग्राम नमना निवासी रोजगार सहायक संतोष यादव व मेट मुंशी मीना सिंह द्वारा मनरेगा के कामों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

उनके द्वारा अपने परिवार के लोगों का नाम मस्टर रोल में चढ़ाकर फर्जी भुगतान सालों से लिया जा रहा है। यही नहीं मेट मीना सिंह द्वारा अपनी मृत दादी मानमति के नाम से पिछले 11 सालों से मजदूरी ली जा रही है। जबकि उसकी मृत्यु वर्ष 2013 में हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा में कार्य करने के लिए मजदूरों की सूची तैयार की गई है। इसमें अपनी मां मलेश्वरी एवं पिता लालचंद की भी मजदूरों की सूची में नाम शाामिल कर 1 अप्रैल 2017 से 24 अक्टूबर 2023 तक बिना काम किए मजदूरी का भुगतान किया गया है।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीणों ने मनरेगा के काम में फर्जी मस्टर रोल भरकर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले रोजगार सहायक व मुंशी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने उदयपुर जनपद के अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने किया हमला, स्वास्थ्य मंत्री ने कॉलेज में घुसकर बचाई जान, 4 घायल

0

O चिरमिरी के लाहिड़ी कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान पटाखे फोड़ने से बिदकी मधुमक्खियों ने कर दिया था हमला

बैकुंठपुर/कोरिया. चिरमिरी के लाहिड़ी कॉलेज में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। मधुमक्खियों से बचने मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दौडक़र कॉलेज में घुसे और जान बचाई। इधर मधुमक्खियों ने 4 लोगोंं को काटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत में पटाखे फोडऩे व धुआं करने से मधुमक्खियां बिदक गई थीं।

गौरतलब है कि लाहिड़ी कॉलेज चिरमिरी में 4 मार्च को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री के स्वागत में दोपहर करीब 12 बजे छात्र-छात्राओं ने पटाखे फोड़े और रंग-बिरंगे रंग का धुआं कर दिया। इससे आस-पास के पेड़ या भवन पर छत्ता लगा रखी मधुमक्खियां बिदक गईं और भीड़ पर हमला कर दिया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राएं व अन्य अतिथि इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री दौड़ते हुए कॉलेज में घुस गए और जान बचाई।

4 लोग घायल
मधुमक्खियों के हमले में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद 4 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भाजपा के सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की कार से भिड़ गए बाइक सवार 3 युवक, 2 की हालत गंभीर, चिंतामणि सुरक्षित

0

0 जशपुर स्थित संत गहिरा गुरु आश्रम से देर रात लौटने के दौरान नेशनल हाईवे पर बतौली शांतिपारा के पास हुआ हादसा

अंबिकापुर. भाजपा के सरगुजा लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की कार से रविवार की रात बाइक सवार 3 युवक टकरा गए। तीनों युवक घायल हो गए, इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में चिंतामणि महाराज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज रविवार की रात जशपुर स्थित संत गहिरा गुरु आश्रम से अपनी कार में सवार होकर अंबिकापुर लौट रहे थे। वे देर रात अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिपारा के झूरी तालाब के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार 3 युवक कार से टकरा गए। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में चिंतामणि महाराज सुरक्षित हैं।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे में घायल युवकों को चिंतामणि महाराज व उनके सहयोगियों द्वारा शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें 2 युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बीएमओ ने डॉक्टरों से की धोखाधड़ी, आयुष्मान योजना की मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि के 4.30 लाख रुपए अपने खाते में करा लिया ट्रांसफर

0

0 डॉक्टरों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की मामले की शिकायत, बाकी बची प्रोत्साहन राशि दिलाने और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर बीएमओ पर क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। डॉक्टरों ने केंद्र सरकार की ओर से उन्हें मिलनेवाली आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि के 4.30 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने का आरोप बीएमओ पर लगाया है। इस मामले की शिकायत उन्होंने सीएमएचओ से करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

सीतापुर विकासखंड के डॉक्टरों का कहना है कि उनके द्वारा जिन मरीजों का उपचार आयुष्मान कार्ड से किया जाता है, उसके बदले केंद्र सरकार द्वारा उन्हें राशि का कुछ हिस्सा प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है। वर्ष 2021-22 में उन्हें 4 लाख 30 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलनी थी। इस राशि को सीतापुर के बीएमओ ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।सीएमएचओ से की गई शिकायत में उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बाकी बची हुई राशि भी दिलाने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि तत्कालीन सीएमएचओ के समक्ष भी मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कराएंगे जांच

डॉक्टरों की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ आर एन गुप्ता ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

माता-पिता गए थे काम करने, इधर अकेली रही 13 वर्षीय बेटी को अपने घर ले जाकर युवक ने किया बलात्कार, 2 गिरफ्तार

0

0 बालिका की तबियत बिगड़ी तब उसके माता पिता को पता चली बात, रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके नाबालिक सहयोगी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सूरजपुर. सूरजपुर जिले की निवासी 13 वर्षीय एक बालिका के माता-पिता सप्ताह भर पूर्व जब काम पर गए थे तो एक युवक नाबालिक के सहयोग से उसे डरा धमका कर अपने घर ले गयाl यहां उसने बालिका से बलात्कार किया। जब बालिका की तबियत बिगड़ी तब माता पिता को हकीकत पता चली। रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सूरजपुर जिले में रहने वाली 13 वर्षी एक बालिका के माता-पिता ईंट भट्ठा में काम करते हैं। 26 फरवरी को माता-पिता काम करने गए थे, इस दौरान बालिका घर पर अकेली थी। इसी बीच बुतरू पंडो नामक 19 वर्षीय एक युवक वहां पहुंचा और उसे डरा धमका कर अपने घर ले गया। इस काम में उसका सहयोग एक नाबालिक लड़के ने भी किया था। युवक ने अपने घर पर बालिका से दुष्कर्म किया और यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी। धमकी से डरी सहमी बालिका ने घर आकर यह बात नही बताई।

तबियत बिगड़ी तो खुली बात

इस घटना के दो दिन बाद ही बालिका की तबियत बिगड़ गई। जब उसके माता पिता ने उससे पूछताछ की तो उसने बलात्कार की घटना के बारे में बताया। इसके बाद बालिका ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 363, 376डी, 342 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत आरोपी युवक और उसके सहयोगी अपचारी बालक को 3 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को जेल जबकि अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

महिला का अपहरण कर 2 युवकों ने बना लिया बंधक, फिर 6 माह तक किया रेप

0

0 घर लौट रही महिला को 2 युवकों ने रास्ता रोककर किया था अगवा, बाइक पर बैठाकर ले गए थे उदयपुर, यहां मकान में रखकर एक युवक करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुर. 6 माह पूर्व एक महिला अपने घर लौट रही थी। इसी बीच 2 युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और जबरन बाइक पर बैठाकर उसे उदयपुर ले गए। यहां डरा धमकाकर एक युवक ने उसके साथ 6 महीने तक रेप किया। महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर अंबिकापुर पहुंची और मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अंबिकापुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मलगवा निवासी संजय यादव 42 वर्ष ने अपने दोस्त नरेश यादव उर्फ चुपन के साथ 6 माह पूर्व एक महिला का अपहरण किया था। महिला अपने घर लौट रही थी, इसी बीच दोनों ने जबरन उसे बाइक में बैठाया और उदयपुर ले गए। यहां महिला को उन्होंने बंधक बना लिया और एक युवक ने उसके साथ 6 माह तक बलात्कार किया। इस दौरान युवक उसे जान से मारने की धमकी भी देते रहे।

आरोपी भेजे गए जेल

6 माह बाद महिला आरोपियों के चंगुल से किसी तरह भागकर अंबिकापुर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय यादव और नरेश यादव को 2 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को मिली सरगुजा लोकसभा की टिकट, दो बार रह चुके हैं विधायक

0

0 भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व वाली टीम ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से भाजपा सरगुजा में रही है अजेय

अंबिकापुर. भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व टीम ने दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद 2 मार्च की शाम करीब 6 बजे छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य गठन के बाद से सरगुजा संसदीय सीट पर अजेय रही भाजपा ने इस बार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को टिकट दी है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पूर्व चिंतामणि महाराज को यह आश्वासन दिया था कि उन्हें लोकसभा की टिकट दी जाएगी।जबकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने अंबिकापुर सीट से तत्कालीन डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ मैदान में उतरने की इच्छा जताई थी।

भाजपा ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को टिकट दी है। चिंतामणि महाराज वर्ष 2014 में लुण्ड्रा व 2019 के चुनाव में सामरी सीट से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी थी, इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में प्रवेश कर लिया था। भाजपा ने इस दौरान उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें लोकसभा की टिकट दी जाएगी। अब भाजपा ने अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

वर्ष 2004 से बीजेपी सरगुजा में रही है अजेय

वर्ष 2004 से अब तक बीजेपी का सरगुजा लोकसभा सीट पर कब्जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2004 में भाजपा के नंदकुमार साय ने जीत दर्ज की थी। वहीं वर्ष 2009 में मुरारी सिंह, वर्ष 2014 में कमलभान सिंह तथा वर्ष 2019 में रेणुका सिंह ने जीत दर्ज की।

मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए 5 मैच, जानिए किस टीम ने दर्ज की जीत और किसे मिली हार

0

0 वशी मेमोरियल अंबिकापुर की टीम ने एक मैच में जीत दर्ज की तो दूसरे में मिली हार, अवेंजर 11 गांधीनगर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में वाड्रफनगर को हराया

अंबिकापुर. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे मां महामाया कब क्रिकेट प्रतियोगिता में 2 मार्च को 5 मैच खेले गए। इसमें प्लेयर्स 11 अंबिकापुर अवेंजर 11 गांधीनगर वह मायापुर की टीम ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। वही वसीम मेमोरियल वाड्रफनगर वह सनी 11 अंबिकापुर की टीम को हार का सामना करना पड़ाl

2 मार्च को पहला मैच वशी मेमोरियल अंबिकापुर व हीरो क्लब भगवानपुर के मध्य मैच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वशी मेमोरियल की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 88 रन बनाए, लेकिन भगवानपुर की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। दूसरे मैच में प्रतापपुर की टीम ने जीत दर्ज की। जबकि तीसरा मैच प्लेयर्स 11 अंबिकापुर व वशी मेमोरियल के बीच खेली गई। इसमें वशी मेमोरियल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेयर्स इलेवन की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की।

अवेंजर्स इलेवन गांधीनगर की रोमांचक जीत

चौथा मैच अवेंजर्स इलेवन गांधीनगर और वाड्रफनगर के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वाड्रफनगर की टीम निर्धारित 8 ओवर में मात्र 42 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गांधीनगर की टीम एक समय 5 ओवर में 13 रन बनाकर मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन 6वे ओवर में टीम के बल्लेबाज अरुण उर्फ नेता ने 3 छक्के लगाकर मैच में वापसी कराई। फिर टीम ने अंतिम ओवर में 8 विकेट खोकर जीत दर्ज की। पांचवें मैच में शनि इलेवन अंबिकापुर की टीम को मायापुर की टीम से हार का सामना करना पड़ा।