Sunday, January 5, 2025
Home Blog Page 162

आग से पूरा घर जलकर खाक, तेज धमाके के साथ घरेलू गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, मची अफरातफरी

0

0 घटना के दौरान परिवार के कोई भी सदस्य नहीं थे मकान में, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही संभावना, बड़ा हादसा टला

बलरामपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम कोचली में बुधवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया और पूरा घर व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के दौरान अचानक घरेलू गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम कोचली निवासी राजेश गुप्ता बुधवार को अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के लिए ट्रेन पकडऩे अंबिकापुर आया था। जबकि उनकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने गई थी, वहीं बच्चे स्कूल गए थे। राजेश की मां भी पड़ोस में बने दूसरे मकान में थी। इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। यह देख वह वहां पहुंची और दरवाजा खोला तो आग की लपटों से घिर गई। उसने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे, इस दौरान आग ने रौद्र रूप ले लिया था। लोग अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच गैस सिलेंडर भी तेज धमाके साथ ब्लास्ट हो गया। इससे आग और फैल गई।

पूरा घर जलकर खाक
सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग और तेजी से फैली। जब तक लोग आग पर काबू पा पाते, इससे पहले पूरा घर व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना पर राजेश गुप्ता अंबिकापुर से घर लौट गए। आग कैसे लगी, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग से मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

दोस्त की हत्या करने से पहले कराया था नाश्ता, 2 युवकों को दी थी सुपारी लेकिन गुस्सा इतना भरा था कि रेत दिया गला

0

0 युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी 2 सुपारी किलर को किया गिरफ्तार, युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली थी सनसनी

बलरामपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवादामर जंगल स्थित दोलंगी तिराहा के पास एक युवक की गला रेतकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त व 2 सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। मृतक द्वारा मुख्य आरोपी की पत्नी से मोबाइल पर लगातार बात करना हत्या की वजह बनी। हत्या करने से पहले आरोपी ने दोस्त को नाश्ता भी कराया था। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 302, 201 के तहत भी जेल भेज दिया।

बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने रामानुजगंज थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 वर्षीय जमशेद अंसारी पिता गफूर अंसारी 5 मार्च को अपने ससुराल रेवतीपुर में शादी में शामिल होने गया था। 6 मार्च की सुबह उसका गला कटा एवं हाथ टूटा शव दोलंगी तिराहे पर मिला था। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। आरोपियों को जल्द पकड़े जाने की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के ही दोस्त अशरफ अंसारी पिता वाजुद्दीन अंसारी 35 वर्ष तथा उसके दो सहयोगी मकसूद आलम पिता मोहम्मद सलीम आलम 22 वर्ष, अबरार अंसारी पिता इनायत अंसारी 23 वर्ष को गिरफ्तार किया। शुरु में तो सभी आरोपी हत्या की बात से इनकार करते रहे, लेकिन पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं चाकू भी बरामद किया।

पत्नी से मोबाइल पर करता था बात, इसलिए की हत्या
मृतक जमशेद एवं हत्या का मुख्य आरोपी अशरफ दोस्त थे। दोनों सूरत में काम करते थे। दोनों एक महीने पहले ही गांव आए थे। मृतक जमशेद द्वारा आरोपी अशरफ की पत्नी का मोबाइल नंबर दो-तीन साल पहले मांगा गया था। इसके बाद से मृतक उसकी पत्नी से लगातार बात करता रहता था। यह बात अशरफ को बुरी लगी तो उसने कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी वजह से उसने जमशेद की हत्या का प्लान बनाया था।

आरोपी ने 2 युवकों को दी थी सुपारी, फिर खुद मार डाला
मुख्य आरोपी अशरफ गांव ने गांव के ही मकसूद को 50 हजार एवं अबरार को 1 लाख 30 हजार रुपए में जमशेद को सबक सिखाने एवं मारपीट करने की सुपारी दी थी। दोनों आरोपियों ने बताया कि अशरफ ने सिर्फ मारपीट कर सबक सिखाने की बात कही थी। घटना दिवस की रात जब दोनों ने जमशेद पर डंडे के प्रहार से वह गिर गया था, इसके बाद अशरफ ने चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।

नाश्ता-पानी कराकर मर्डर
मृतक आरोपियों के साथ घटना दिनांक शाम के 7 बजे से साथ में था। मृतक एवं आरोपी दोनों शादी में भी शामिल हुए थे। आरोपियों ने मृतक को रामचंद्रपुर ले जाकर नाश्ता पानी भी कराया एवं फिर धोखे से घटनास्थल पर लाकर हत्या कर दी।

ईंट से प्रहार कर पति की हत्या, फिर पत्नी का सिर फोड़कर लूट ले गए 4 लाख, हाथी के हमले में बेटे की मौत पर मिला था मुआवजा

0

0 सीतापुर थाना क्षेत्र के गेरसा इलाके में बदमाशों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम, हत्या हुआ लूट के पीछे किसी जान पहचान वाले के ही होने की आशंका

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में पति की जहां मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वृद्ध की मौत के बाद बदमाश घर में रखें 4 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। ये रुपए वृद्ध दंपति को हाथी के हमले में उनके बेटे की मौत के बाद मुआवजे के रूप में मिले थे। दंपति ने इन रूपों को बैंक से निकलकर घर पर ही रखा था। वारदात के पीछे किसी जान पहचान वाले के ही होने की आशंका जताई जा रही है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा के चेचडांड निवासी किशुन राम 70 वर्ष अपनी पत्नी सुकवारो बाई 65 वर्ष के साथ रहता था। उनके बेटे की हाथियों के हमले में कुछ महीने पूर्व मौत हो गई थी।

6 मार्च की रात पति पत्नी घर में सो रहे थे। इसी बीच देर रात अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और दोनों के ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया।

पत्थर के वार से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई। सुबह घर से पति पत्नी बाहर नहीं निकले तो पड़ोसी वहां पहुंचे। भीतर सुकवारो बाई कराह रही थी। उसने ही पूरी घटना बताई।

अस्पताल में कराया गया भर्ती, पहुंची पुलिस

बुजुर्ग महिला को पड़ोसियों ने तत्काल सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध का शव बरामद कर पीएम के लिए हॉस्पिटल भेजा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

घर में रखे थे मुआवजे के 4 लाख रुपए

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति शराब पीने के आदि थे। नशे में दोनों विवाद भी करते थे। यह बात भी सामने आ रही है ही कुछ दिन पूर्व विवाद के बाद पत्नी 4 लाख रुपए लेकर गांव में किसी के घर चली गई थी।

बाद में पड़ोसियों ने उसे समझा बूझाकर घर भेजा था। गौरतलब है कि हाथियों के हमले में बेटे की मौत पर बुजुर्ग दंपति को वन विभाग की ओर से 5 लाख 75 हजार रुपए का मुआवजा दिया था।

क्रिकेट का फाइनल मैच खत्म होते ही स्टेडियम में समर्थकों के बीच सिर फुटौव्वल- देखें वीडियो

0

O नगर के गांधी स्टेडियम में आयोजित मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत के बाद पटाखा फोडऩे को लेकर बढ़ा विवाद, पुलिस की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण

अंबिकापुर. नगर के गांधी स्टेडियम में आयोजित मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 6 मार्च को इंदौर स्पार्टन्स व सतीपारा अंबिकापुर के मध्य खेला गया। इसमें सतीपारा की टीम 7 रन से विजयी रही। फाइनल मैच खत्म होते ही जश्न का माहौल शुरु हो गया। इस दौरान सतीपारा के समर्थकों ने स्टेडियम में ही पटाखे फोडऩे शुरु कर दिए। इस बीच एक समर्थक लड़ी वाला पटाखा लेकर पूरे स्टेडियम में दौडऩे लगा। इस दौरान वह इंदौर स्पार्टन्स के डगआउट की ओर पहुंच गया। इसी बीच इंदौर की टीम के समर्थक ने पटाखा लिए युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसके बाद दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए।

एक युवक का फूटा सिर
मैच देखने दोनों टीमों के काफी संख्या में समर्थक स्टेडियम में उमड़े थे। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए।

इस दौरान डंडे के प्रहार से सतीपारा टीम के एक समर्थक का सिर फूट गया। करीब 10 मिनट तक चले मारपीट में कई लोगों को चोटें आईं।

बुलानी पड़ी पुलिस
मारपीट के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दोनों टीमों व उनके समर्थकों को समझाइश देने का प्रयास चलता रहा। मामला बढ़ते देख समिति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार, सीएसपी राजेश शाह व कोतवाली टीआई मनीष परिहार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। उनकी मौजूदगी में पुरस्कार वितरण संपन्न कराया गया।

पत्नी व बच्चों को ससुराल छोडऩे गए युवक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में तनाव की स्थिति, एक युवक हिरासत में

0

0 युवक की हत्या के बाद चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, संदिग्ध आरोपी के कुर्ता व पायजामे में मिले खून के छींटे

बलरामपुर. रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम आनंदपुर में बुधवार की सुबह एक युवक का गला रेता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव आनंदपुर-सिलाजू मार्ग पर सडक़ किनाने पड़ी मिली। मामले की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वे घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव देख क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्राम रेवतीपुर में चक्काजाम कर दिया। सूचना पर एडिशनल एसपी चन्द्रेश सिंह ठाकुर व एसडीएम देवेंद्र प्रधान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर चक्काजाम समाप्त कराया। वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आनंदपुर निवासी 28 वर्षीय जमशेद अंसारी पिता गफ्फुर 4 मार्च को ग्राम रेवतीपुर स्थित अपने ससुराल में पत्नी एवं दोनों बच्चों को छोडऩे गया था। इसी बीच बुधवार की सुबह उसका गला रेंता हुआ शव सडक़ किनारे मिला। शव के समीप ही उसके दो मोबाइल व बाइक मिली। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर रेवतीपुर में चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने में जुट गए। वहीं अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की भी मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की निंदा की। उन्होंने भी अधिकारियों से चर्चा कर जल्द आरोपियों को पकडऩे की बात कही।

एक महीने पहले सूरत से लौटा था घर
बताया जा रहा है कि मृतक जमशेद करीब 1 माह पूर्व ही सूरत गुजरात से घर लौटा था। इधर लोगों के गुस्से व चक्काजाम को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकडऩे का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ।

एक युवक हिरासत में
जमशेद रात में 10 बजे तक गांव के ही 30 वर्षीय युवक अशरफ पिता वजुद्दीन के साथ था। सुबह अशरफ 9 बजे तक घर में ही था। जब लोगों को उस पर हत्या का शक हुआ तो वह घर से भाग गया। उसे दोपहर में पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ग्राम बरवाही से पकड़ा गया। उसके कुर्ता-पायजामा में खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

स्कूली छात्रा से सामूहिक बलात्कार, 2 युवक दे रहे थे पहरा, भाई को मारपीट कर भगाया, 4 गिरफ्तार

0

0 बाइक सवार 4 युवकों ने भाई के साथ लौट रही नाबालिग छात्रा को किया अगवा, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुर. सरगुजा में 14 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा से 2 युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया, जबकि 2 युवक पहरा दे रहे थे। दरअसल छात्रा सोमवार की रात अपने चचेरे भाई के साथ किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार 4 युवकों ने भाई को मारपीट कर भगा दिया और छात्रा को बाइक पर बैठाकर ले गए और बलात्कार किया। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेद दिया। घटना से थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

गौरतलब है कि 14 वर्षीय एक छात्रा अपने चचेरे भाई के साथ सोमवार की रात दुकान से सामान लेकर करीब 8.30 बजे घर लौट रही थी। इस दौरान शादी समारोह से निकले 2 बाइक में सवार होकर 4 युवक वहां पहुंचे और छात्रा व उसके भाई को रुकने कहा। दोनों रुके तो युवकों ने उसके भाई के साथ मारपीट शुरु कर दी। युवकों ने छात्रा के भाई को वहां से भगा दिया, इसके बाद वे छात्रा को बाइक पर बैठाकर वहां से कुछ दूर ले गए और 2 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान 2 युवक पहरेदारी करते रहे। इधर छात्रा के भाई ने गांव में जाकर अपहरण की सूचना दी तो वहां हडक़ंप मच गया। इसके बाद लोग उन्हें खोजने निकल पड़े।

चारों युवक गिरफ्तार
छात्रा के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को धारा 363,366, 376 (2)(एन), 376 (2)(जी) व पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता: एक छक्का मारने पर इंदौर के बल्लेबाज को मिला 21 हजार का ईनाम, टीम पहुंची फाइनल में

0

0 विजयी छक्का लगाने पर इंदौर के बल्लेबाज मकबूल ने जीता पुरस्कार, 5 छक्के लगाकर टीम को पहुंचाया फाइनल में

अंबिकापुर. मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच इंदौर स्पार्टन और ड्रग प्वाइंट अंबिकापुर की टीमों के मध्य खेला गया। इसमें इंदौर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में ड्रग प्वाइंट को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में एक छक्का लगाने पर इंदौर के बल्लेबाज मकबूल को टीम का ऑनर द्वारा 21हजार रुपए का ईनाम दिया गया। यह विजयी छक्का था।

अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में खेली जा रही मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच इन्दौर स्पार्टन्स और ड्रग प्वाइंट अंबिकापुर के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रग प्वाइंट की टीम ने 8 ओवरों में 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इन्दौर स्पार्टन्स की टीम 5 ओवर में मात्र 46 रन बनाकर मुश्किल में दिख रही थी। अंतिम के 3 ओवर में 40 रनों की जरूरत थी। इस दौरान 5 विकेट बाद क्रिच पर उतरे बल्लेबाज मकबूल ने 6वें ओवर में 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। 7वें ओवर में टीम ने 12 रन बनाए। इसमें मकबूल ने एक छक्का लगाया जबकि टीम के कप्तान राहुल ने एक चौका लगाया।

अंतिम ओवर में मिली रोमांचक जीत

अंतिम ओवर में इन्दौर को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। इसमें कप्तान राहुल के विकेट गिरे। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज मकबूल ने मिड विकेट पर शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

छक्का लगाने पर मिला 21 हजार का ईनाम

इंदौर के खिलाड़ी को अंतिम ओवर में छक्का लगाने पर 21 हजार रुपए का ईनाम दिया गया।

मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता: भटगांव को हराकर कुमेली इलेवन पाटन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

0

0 इंदौर स्पार्टन और ड्रग प्वाइंट अंबिकापुर के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल मुकाबला

अंबिकापुर. नगर के गांधी स्टेडियम में आयोजित मां महामाया कप ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। आज का पहला मैच भटगांव और कुमेली इलेवन पाटन के बीच खेला गया। इसमें कुमेली की टीम ने 12 रन शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

कुमेली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भटगांव की टीम एक समय 5 ओवरों में 2 विकेट पर 55 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन 6वें ओवर में भटगांव की टीम ने 4 विकेट को दिए। इस ओवर में मात्र 3 रन ही बने। 7वें ओवर में भी 2 विकेट गिरे और 6 रन बने। इस तरह लास्ट ओवर में भटगांव की टीम को जीत के लिए 17 रन बनाने थे, लेकिन टीम के बाकी बचे दोनों ही विकेट 4 गेंद में ही गिर गए। इस ओवर में मात्र 4 रन ही बने। इस तरह कुमेलि की टीम ने 12 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले सेफा में इंदौर को मिला 86 रनों का लक्ष्य

आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ड्रग प्वाइंट व इंदौर स्पार्टन की टीम के मध्य खेला जा रहा है। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रग प्वाइंट की टीम ने 85 रन बनाए। टीम के ओपनर बल्लेबाज सिद्धू ने शानदार बल्लेबाजी की। ड्रग प्वाइंट की टीम में 8 खिलाड़ी रांची के हैं।

अपने आप डाउन हुआ Facebook और Instagram, यूजर्स के अकाउंट हो रहे लॉग आउट

0

0 यूजर्स को करना पड़ रहा परेशानी का सामना, X पर #facebookdown कर रहा ट्रेंड

नई दिल्ली. Facebook & Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करने में कई यूजर्स को परेशानी हो रही है। यूजर्स को फेसबुक डाउन का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक अपने आप लॉगआउट हो रहा है।

आज के दौर में काफी संख्या में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक अपने आप लॉगआउट हो रहा है, इससे यूजर्स परेशान हो रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक यह D Dos अटैक भी हो सकता है। ये कन्फर्म नही, बल्कि ऐसा मानकर चल रहे हैं।

क्या है D Dos अटैक

D Dos अटैक में बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं, जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है। इसमें ज्यादातर फेक यूजर्स होते हैं।

#facebookdown कर रहा ट्रेंड

फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने से इसके लाखों यूजर्स परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है। इसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यहां भूतों से भी कराया जाता है काम, हर महीने दी जाती है सैलरी, जानें क्या है मामला

0

0 काफी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनदर्शन में की शिकायत, ग्रामीणों का कहना है कि 11 साल पहले मर चुकी महिला को भी भुगतान की जा रही है मजदूरी

अंबिकापुर. क्या आपने कभी भूतों को काम करते देखा या सुना है, नहीं न। लेकिन सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें 11 साल पहले मृत महिला को काम करते और सैलरी लेते दिखाया गया है। दरअसल एक बुजुर्ग महिला की मौत 11 साल पहले हो चुकी है, इसके बाद भी उसका नाम मनरेगा के मस्टर रोल में दर्ज है और हर महीने उसे पेमेंट का भुगतान भी किया जा रहा है। यह फर्जीवाड़ा रोजगार सहायक व मेट मुंशी द्वारा किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत लेकर काफी संख्या में ग्रामीण 6 मार्च को कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे थे, उन्होंने दूसरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कलेक्टर से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि उदयपुर विकासखंड के ग्राम नमना निवासी रोजगार सहायक संतोष यादव व मेट मुंशी मीना सिंह द्वारा मनरेगा के कामों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

उनके द्वारा अपने परिवार के लोगों का नाम मस्टर रोल में चढ़ाकर फर्जी भुगतान सालों से लिया जा रहा है। यही नहीं मेट मीना सिंह द्वारा अपनी मृत दादी मानमति के नाम से पिछले 11 सालों से मजदूरी ली जा रही है। जबकि उसकी मृत्यु वर्ष 2013 में हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा में कार्य करने के लिए मजदूरों की सूची तैयार की गई है। इसमें अपनी मां मलेश्वरी एवं पिता लालचंद की भी मजदूरों की सूची में नाम शाामिल कर 1 अप्रैल 2017 से 24 अक्टूबर 2023 तक बिना काम किए मजदूरी का भुगतान किया गया है।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीणों ने मनरेगा के काम में फर्जी मस्टर रोल भरकर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले रोजगार सहायक व मुंशी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने उदयपुर जनपद के अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।