Friday, January 3, 2025
Home Blog Page 160

Health Tips: हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले शरीर में होने लगते हैं ये बदलाव, बचने अपनाएं ये उपाय

0

0 हार्ट अटैक के समय रहते लक्षण पहचान लेने से बचा जा सकता है इस बीमारी से, खानपान से लेकर लाइफ स्टाइल में सुधार करने की जरूरत

आज के दौर में हार्ट अटैक से अधिकांश लोगों की असमय मौत हो रही है। अब तो युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। व्यक्ति को पता भी नहीं चल पाता है और वह दुनिया से चला जाता है। हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कुछ बदलाव होने लगते हैं, शरीर भी 1 महीने पहले ही संकेत देने लगता है। यदि आपके शरीर में ही ऐसे बदलाव आ रहे हैं तो संभल जाएं। इन बदलावों पर ध्यान देकर आप इसकी गंभीरता से बच सकते हैं। हार्ट से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए खान-पान से लेकर लाइफ स्टाइल को बेहतर करने की आवश्यकता है।

  • शरीर में दिखते हैं इस तरह के संकेत
    हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले ही शरीर संकेत देने लगता है। जानकारी के अभाव में लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में समस्या गंभीर हो जाती है और व्यक्ति को कुछ करने का मौका नहीं मिल पाता है। यदि शरीर में 1 महीने पहले ये बदलाव आए तो सावधान हो जाएं….
  1. यदि बिना काम के ही थकान महसूस हो
  2. नींद आने में हो रही हो परेशानी
  3. सोते समय सांस लेने में परेशानी महसूस होना
  4. चक्कर के साथ उल्टी आना
  5. हाथ व पैरों में कमजोरी महसूस होना
  6. कमजोरी के साथ काफी ज्यादा पसीना (चिपचिपा पसीना) आना
  • हार्ट अटैक से बचने अपनाएं ये उपाय
  1. कोलेस्ट्रॉल की जांच कराते रहें
  2. हार्ट बीट की जांच करते रहें
  3. ज्यादा नमक वाले पदार्थों के सेवन से बचें
  4. अच्छी और गहरी नींद लें
  5. वसायुक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें
  6. हर दिन करीब आधे घंटे व्यायाम या वॉकिंग करें
  7. पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं तथा पोषण युक्त आहार लें

कार ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौत, बाइक भी जलकर खाक

0

0 हादसे के बाद चालक कार को मौक पर ही छोडक़र हो गया फरार, साथ में दूसरी बाइक पर चल रहे एक युवक का जीजा दोनों को ले गया अस्पताल, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, हादसे के बाद कार चालक फरार

सूरजपुर. बाइक पर सवार होकर शनिवार की रात घर लौट रहे 2 युवकों को सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और वह चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। इधर हादसे के बाद कार छोडक़र चालक फरार हो गया। हादसे के दौरान दूसरी बाइक पर साथ चल रहे एक युवक के जीजा ने दोनों को सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा साधुराम सेवा कुंज के सामने नेशनल हाइवे पर घटित हुई।

कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिरगुड़ा निवासी जितेन्द्र राजवाड़े अपने दोस्त खेलन राजवाड़े के साथ शनिवार को बाइक क्रमांक सीजी 16 सीएम 8622 से अपने जीजा के घर सूरजपुर जिले के ग्राम तिलसिवां गया था।

रात में दोनों घर लौट रहे थे, बाइक खेलन राजवाड़े चला रहा था। जबकि दूसरी बाइक से जितेंद्र का जीजा रूपसाय भी उनके साथ ही चल रहा था। वे सूरजपुर स्थित साधुराम सेवा कुंज के पास पहुंचे ही थे कि सूरजपुर नगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 29 एफ 5485 नेे जितेन्द्र की बाइक की टक्कर मार दी।

इससे जितेन्द्र व खेलन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक में भी आग लग गई। इस दौरान साथ चल रहा जीजा दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद कार छोडक़र चालक फरार हो गया था। इधर सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

हादसे के बाद एनएच पर लगा जाम
कार की टक्कर से घटनास्थल पर बाइक धू-धू कर जल रही थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।

हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया। बाइक में लगी आग पर काबू पाने के बाद पुलिस द्वारा आवागमन शुरु कराया गया।

घर टूटने की आवाज सुनकर बाहर निकले बुजुर्ग पति-पत्नी को 2 दंतैल हाथियों ने कुचलकर मार डाला

0

0 बुजुर्ग दंपति के नही थे कोई संतान, जंगल की किनारे मकान बनाकर रह रहे थे दोनों, दल से भटककर पहुंचे हाथियों ने दोनों को मार डाला

सूरजपुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरहोरा में सोमवार की अलसुबह 4 बजे 2 दंतैल हाथियों ने वृद्ध दंपति को कुचलकर मार डाला। दरअसल सुबह 2 हाथियों ने दंपति का घर तोडऩा शुरु किया, आवाज सुनकर दोनों घर से बाहर निकले ही थे कि हाथियों ने उन्हें पटककर मार डाला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान दरहोरा गांव के लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। विभाग द्वारा दोनों का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मृत दंपति के कोई संतान नहीं थे।

ग्राम दरहोरा निवासी 69 वर्षीय ग्रामीण हरिधन व उसकी पत्नी नन्ही नि:संतान थे। दोनों गांव से लगे जंगल के पास घर बनाकर रह रहे थे। रविवार की रात दोनों खाना खाकर सोए थे।

सोमवार की अलसुबह करीब 4 बजे 2 दंतैल हाथियों ने उनका घर तोडऩा शुरु कर दिया। पति-पत्नी की नींद खूली तो वे बाहर निकले।

इस दौरान हाथियों से उनका सामना हो गया। वे वहां से भाग पाते, इससे पहले ही हाथियों ने उन्हें जमीन पर पटककर कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

इधर वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनपर गुस्सा निकाला। ग्रामीणाों का कहना था कि हाथियों के आने की सूचना उन्हें विभागीय अमले द्वारा नहीं दी जाती।

अलग-अलग दल से भटकककर साथ घूम रहे दोनों हाथी
वन विभाग के अनुसार दोनों दंतैल हाथी अलग-अलग दल से भटककर प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में पहुंचे हैं।

एक दंतैल सीतापुर, लुंड्रा व अंबिकापुर होते हुए प्रतापपुर पहुंचा है, जबकि दूसरा हाथी वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 34 हाथियों के दल से भटककर प्रतापपुर आया है।

इन दिनों दोनों दंतैल हाथी साथ-साथ घूम रहे हैं। लुंड्रा की ओर से निकलकर आए हाथी ने कुछ दिन पूर्व ही एक ग्रामीण को मार डाला था।

जंगल में मिला नर हाथी का शव, जहर देकर मारने की आशंका, क्षेत्र में 40 हाथियों का दल कर रहा विचरण

0

0 वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के फोकली महुआ जंगल में 35 हाथियों का दल कर रहा विचरण, 3 डॉक्टरों की टीम ने किया शव का पीएम

बलरामपुर. बलरामपुर रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत फोकली महुआ में रविवार की सुबह एक नर हाथी का शव पड़ा मिला। हाथी को जहर देकर मारने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि शव मिलने के स्थान पर न तो हाथियों के बीच द्वंद्व और न ही मृत हाथी के शरीर पर चोट के कोई निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा 3 डॉक्टरों की टीम से शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।

गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत 34 हाथियों का दल 40 दिनों से विचरण कर रहा है। 2 दिन पूर्व हाथियों के इस दल ने वाड्रफनगर नगरी क्षेत्र की सीमा में कस्तूरबा गांधी आश्रम एवं वन विभाग के नर्सरी में घुसकर काफी उत्पादन मचाया था।

शनिवार की देर शाम हाथियों का दल ग्राम फोकली महुआ के जंगल में मौजूद था। इसी बीच रविवार की सुबह एक नर हाथी मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओ फॉरेस्ट अनिल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

उनके द्वारा डॉक्टर को मामले की सूचना दी गई। फिर वेटनरी के 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा डॉ. देवेंद्र यादव के नेतृत्व में हाथी के शव का पीएम कराया गया। उनका कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

कीटनाशक देकर मारने की आशंका

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी की शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं उसके मुंह से खून से लथपथ तरल पदार्थ बाहर निकला हुआ है। अमूमन ऐसा जहरीला पदार्थ खाने की वजह से होता है।

उनका का ये भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, आशंका है कि इसी वजह से किसी ने खाने की चीज में कीटनाशक मिलाकर रख दिया होगा और हाथी ने उसका सेवन कर लिया होगा।

बुलडोजर चलाकर हत्या के आरोपी का घर किया गया ध्वस्त, युवक की गला रेतकर की गई थी हत्या

0


0 रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 मार्च को युवक की मिली थी लाश, पत्नी से मोबाइल पर बात करने की रंजिश में दोस्त ने ही 2 सहयोगियों के साथ मिलकर की थी हत्या


बलरामपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोलंगी तिराहे पर 6 मार्च की सुबह एक युवक का शव मिला था। उसका गला कटा एवम हाथ टूटा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या का कारण मृतक द्वारा मुख्य आरोपी की पत्नी से मोबाइल पर लगातार बात करना था। मुख्य आरोपी ने सबक सिखाने 1 लाख 80 हजार रुपए की सुपारी 2 युवकों को दी थी लेकिन मामले को लेकर उसके भीतर इतना गुस्सा भरा था कि उसने चाकू से उसका गला रेत दिया था। इस मामले में वन विभाग व पुलिस की टीम ने शनिवार को हत्या के एक आरोपी के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।


गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदपुर निवासी जमशेद अंसारी पिता गफूर अंसारी 28 वर्ष का शव 6 मार्च की सुबह बेलवादामर जंगल स्थित दोलंगी तिराहे पर मिला था।

मामले में पुलिस ने मृतक के ही युवक अशरफ अंसारी पिता वाजुद्दीन अंसारी 35 वर्ष, मकसूद आलम पिता मोहम्मद सलीम आलम 22 वर्ष व इबरार अंसारी पिता इनायत अंसारी 23 वर्ष को गिरफ्तार कर 7 मार्च को जेल भेज दिया था। हत्या की योजना अशरफ अंसारी ने बनाई थी।

इसके लिए पहले तो उसने दो अन्य आरोपियों मकसूद व इबरार को 1 लाख 80 हजार रुपए की सुपारी दी थी। उसने कहा था कि मृतक जमशेद को सबक सिखाना है। लेकिन घटना दिवस आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान डंडे के प्रहार से जब जमशेद जमीन पर गिर गया तो उसने खुद चाकू से उसका गला रेत दिया था।


आरोपी इबरार का घर जमींदोज
आरोपी इबरार अंसारी का आनंदपुर स्थित घर वन भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था। शनिवार को वन विभाग व पुलिस की उपस्थिति में उसके घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी व मकसूद के संदिग्ध गतिविधियों की भी पुलिस जांच कर रही है।

महतारी वंदन योजना: आज महिलाओं के खिल उठेंगे चेहरे, खाते में आयेंगे 1000 रुपए, मोदी की एक और गारंटी होगी पूरी

0

0 महिलाओं को कई दिनों से था इस पल का इंतजार, आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़कर डीबीटी के माध्यम से खाते में जारी करेंगे राशि

रायपुर. महिलाओं की कई दिनों से चली आ रही इंतजार की घड़ियां आज खत्म होंगी। आज उनके खाते में 1000-1000 रुपए आयेंगे। जी हां, महतारी वंदन योजना के तहत पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से ये राशि जारी करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी हो जायेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत सभी विवाहित महिलाओं को 1000-1000 रुपए देने का वादा किया था। इसे मोदी की गारंटी बताया गया था। इसे देखते हुए महिलाओं ने भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग की थी। वहीं चुनाव में जीत के साथ ही प्रदेश सरकार ने भी इस पर मुहर लगा दी। इस योजना के तहत अब सभी पात्र महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से हर महीने 1 हजार रुपए उनके खाते में दिए जायेंगे। आज महिलाओं के इंतजार की वो घड़ियां भी खत्म हो जाएंगी, जब दोपहर 12 बजे पीएम मोदी उनके खाते में राशि जारी करेंगे।

70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ

महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं को आज 1000-1000 रुपए दिए जायेंगे। राज्य शासन द्वारा इसके लिए 655 करोड़ 57 लाख रुपए जारी किए गए हैं। योजना के तहत पूर्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 8 मार्च को पीएम मोदी ये राशि जारी करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश ये तिथि टल गई थी। आज 10 मार्च को सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में ये गारंटी पूरी होगी।

ज्वेलरी दुकान में चोरों का धावा, सीसीटीवी फोड़कर ले उड़े 10 लाख के सोने चांदी के जेवर, चोरों से हो गई ये गलती

0

0 नगर के बीच स्थित दुकान में देर रात शटर तोड़कर घुसे चोर, दूसरे दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी

प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स दुकान दुकान में धावा बोला। दुकान का शटर तोड़कर घुसे चोर सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के बाद करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर ले उड़े। भागने के दौरान उनसे ये गलती हो गई कि उनकी तस्वीर सामने के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में 4 चोर कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस अब उनकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

प्रतापपुर निवासी नंदलाल सोनी की नगर के बीच प्रकाश ज्वेलर्स नामक दुकान है। दुकान से लगी बर्तन की दुकान व पीछे मकान स्थित है। शुक्रवार की रात वे दुकान बंद कर घर में सोने चले गए थे।

सुबह लोगों ने दुकान का शटर उठा देख दुकान संचालक नंदलाल सोनी को आवाज लगाई तो वे घर से बाहर निकले। इस दौरान शटर का एक तरफ का हिस्सा जमीन से कुछ उपर उठा हुआ था तथा शटर के नीचे ईंट लगी हुई थी।

जब वे दुकान के भीतर गए तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के भीतर रखे करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर गायब थे।

फोड़ दिया सीसीटीवी कैमरा, काउंटर भी तोड़े

चोरों ने दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था तथा कांच के काउंटर को फोड़कर ज्वेलरी निकाल ली थी।

ज्वेलरी लेकर भागते समय चोरों की तस्वीर दुकान के सामने स्थित दूसरी ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ज्वेलर्स संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

एनएच पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, दोनों की मौत, भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

0

0 अंबिकापुर रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर हुआ हादसा, पुलिस ने ड्राइवर का पीछा कर दबोचा

बलरामपुर. अंबिकापुर रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों युवाकोकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। इसी बीच पहुंची पुलिस ने उसेदाबोच लिया। युवकों की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम आरा निवासी युवक कपिल कुमार व दीपक कुमार शुक्रवार की दोपहर बाइक से बलरामपुर की ओर जा रहे थे। दोनों नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम बड़कीमहरी तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरे दोनों युवकों को ट्रक ने रौंद डाला। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। इधर सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत की खबर सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक का पीछा किया। इसी बीच पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पस्ता व सेमरसोत के बीच पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Health Tips: रोने का भी होता है सही समय, इन 3 घंटों के बीच रोने से तेजी से घटता है वजन

0

0 रिसर्च में दावा किया गया है कि रोना भी शरीर के लिए है फायदेमंद, रोने की होनी चाहिए सच्ची भावनाएं, बेवजह रोने से नहीं होगा फायदा

किसी इंसान को कोई बिछड़ जाता है या वह काफी दुखी होता है तो वह रोने लगता है। यदि उसकी भावनाएं आहत होती हैं तो वह रोता है। वहीं यदि कोई बड़ी खुशखबरी मिलती है तो भी वह रोने लगता है। इसे खुशी के आंसू कहते हैं। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि रोने के भी फायदे हैं। रोने से शरीर का वजन तेजी से घटता है, लेकिन रोने की भावनाएं सच्ची होनी चाहिए। बेवजह रोने से लाभ नहीं होता है। रोने से तनाव पैदा करने वाले हॉर्मोन्स भी शरीर से निकल जाते हैं, इससे आप तनाव मुक्त रहते हैं। रोने का भी एक सही समय होता है।

एक रिसर्च में दावा किया गया है कि रोना शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। सच्ची भावनाओं के साथ रोना शरीर में मौजूद ‘फैट’ (मोटापा) को कम करता है। इससे शरीर में मौजूद जहरीले पदार्थ निकल जाते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इमोशनल होने से हमारे शरीर में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ता है, यह इमोशन यदि आंसू के रूप में निकलते हैं तो कोर्टिसोल स्तर बढऩे से शरीर का वजन कम होता है।

शाम 7 से रात 10 बजे तक रोने का है सही समय
एक जैव रसायन वैज्ञानिक ने इस सिद्धांत का समर्थन किया है कि रोने से आपके शरीर के जहरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। वहीं सबसे खास दावा ये है कि शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच रोने से शरीर का वजन तेजी से कम होता है।

रोने की होनी चाहिए सच्ची भावनाएं
रिसर्च में बताया गया है कि जब हम आंसू बहाते हैं तो हमारा शरीर फैट को स्टोर नहीं रख पाता है। ऐसे में शरीर में तनाव पैदा करने वाले हार्मोन्स निकल जाते हैं। इससे आप तनावमुक्त भी रहते हैं। यदि आप अपना वजन कम करने के लिए ऊपर दी गई टाइमिंग में बेवजह रोते हैं तो इसका फायदा नहीं मिलेगा। रोने की भावनाएं सच्ची होनी चाहिए।

आग से पूरा घर जलकर खाक, तेज धमाके के साथ घरेलू गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, मची अफरातफरी

0

0 घटना के दौरान परिवार के कोई भी सदस्य नहीं थे मकान में, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही संभावना, बड़ा हादसा टला

बलरामपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम कोचली में बुधवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया और पूरा घर व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के दौरान अचानक घरेलू गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम कोचली निवासी राजेश गुप्ता बुधवार को अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के लिए ट्रेन पकडऩे अंबिकापुर आया था। जबकि उनकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने गई थी, वहीं बच्चे स्कूल गए थे। राजेश की मां भी पड़ोस में बने दूसरे मकान में थी। इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। यह देख वह वहां पहुंची और दरवाजा खोला तो आग की लपटों से घिर गई। उसने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे, इस दौरान आग ने रौद्र रूप ले लिया था। लोग अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच गैस सिलेंडर भी तेज धमाके साथ ब्लास्ट हो गया। इससे आग और फैल गई।

पूरा घर जलकर खाक
सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग और तेजी से फैली। जब तक लोग आग पर काबू पा पाते, इससे पहले पूरा घर व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना पर राजेश गुप्ता अंबिकापुर से घर लौट गए। आग कैसे लगी, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग से मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।