Friday, January 10, 2025
Home Blog Page 16

Girls hostel cg : बर्तन में छिपकली गिरी है, ये बात जानकर भी बच्चों को वही खाना खिलाया, 27 की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में किया गया भर्ती…

0

Girls hostel cg खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है।

बीजापुर। Girls hostel cg जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में छिपकली वाला खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। रात में खाने के दौरान बच्चों को छिपकली वाला भोजन परोसा गया था। जिसको खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। Girls hostel cg वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है।

Girls hostel cg बच्चों को अस्पताल लाया गया

Girls hostel cg मिली जानकारी के मुताबिक, रात में बच्चों को जो खाना परोसा गया था उसमें छिपकली गिरी हुई थी। इसके बाद भी स्टाफ ने उसी भोजन को बच्चों को परोस दिया था। जिसे खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत ख़राब होने लगी। वहीं इस पूरे मामले पर बीजापुर CMHO डॉ. बी.आर.पुजारी ने कहा कि, सूचना मिली की भोजन करने के बाद उल्टी-दस्त, बुखार आने लगा। Girls hostel cg जिसके बाद हमारी टीम आश्रम पहुंची और 27 बच्चों को अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

लापरवाही साफ नजर आ रही

बीमार बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। मामले को लेकर मंडल संयोजक भूपति नक्का ने बताया कि,मेनू के अनुसार अण्डा, चिकन देने का था। Girls hostel cg लेकिन खाने में खीर और पनीर परोसा दिया गया। मुझे एक महीना हुआ है पद ज्वाइन किए हुए मैं आश्रमों में विजिट कर रहा हूं। फूड पॉइजनिंग बीमारी की बात सामने आ रही है। इस मामले में आश्रम प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

A2 Cinema : छत्तीसगढ़ की इस टॉकिज से पुष्पा 2 की सारी कमाई लूट ले गए चोर, गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए पर कर दिया हाथ साफ, CC टीवी कैमरे में हुए कैद

0

भिलाई. भिलाई तीन के मुक्ता आर्ट 2 सिनेमाघर (Mukta A2 Cinemas bhilai 3 loot) से पुष्पा 2 (Pushpa 2) मूवी की पूरी कमाई लुटेरे लूट ले गए। यहां सोमवार को 4 बजे लाखों रुपए की लूट हो गई है। साथ में डीवीडी को भी लेकर चले गए। युवक सिनेमाघर के अंदर घुस गए। यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करके उसे एक कमरे में बंद कर दिया। लॉकर की चाबी लेकर लॉकर से 1 लाख 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। A2 Cinema सुबह जब टॉकिज खुला तो वहां काम करने वाले स्टाफ ने लूट की घटना की सूचना मैनेजर और मालिक को दी। जिसके बाद सिनेमाघर क मालिक ने पुरानी भिलाई तीन थाना में लूट की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

A2 Cinema मामले की चल रही जांच

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि मुक्ता ए 2 सिनेमाघर में लूट की शिकायत मिली है। A2 Cinema टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई है। जिसमें दो युवक नजर आ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की गई है। मामले की फिलहाल जांच चल रही है।

चल रही पुष्पा 2 मूवी हाउसफुल

भिलाई तीन थाना क्षेत्र में मुक्ता ए 2 सिनेमा एक मात्र सिनेमाघर है। A2 Cinema जहां फिलहाल पुष्पा 2 मूवी लगी हुई है। जिसके चलते सिनेमाघर के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान लुटेरों ने भी रेकी करके पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। A2 Cinema मैनेजर ने बताया कि पुष्पा 2 के टिकट से हुए कलेक्शन पर लुटेरों ने हाथ साफ किया है।

CG Board Exam का टाइम टेबल जारी: 1 मार्च से शुरू होगा 12 वीं बोर्ड एग्जाम, प्रैक्टिकल का शेड्यूल भी जारी

0

CG Board exam बोर्ड क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 12 वीं और 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

रायपुर. CG Board exam बोर्ड क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 12 वीं और 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। CG Board exam सोमवार को जारी सीजी बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक चलेगी।

CG Board exam जनवरी में होंगे प्रैक्टिकल

12वीं और 10वीं दोनों ही क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी महीने में शुरू होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 10 से 31 जनवरी की तारीख तय की है। CG Board exam प्रैक्टिकल परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा के लिए विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी स्कूल प्रबंधन को भी निर्देशित किया गया है कि, वे सभी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल कराएं। प्रैक्टिकल परीक्षा बाह्य परीक्षक की मौजूदगी में होगी। CG Board exam जिसकी नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा मंडल ही करेगा।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

5 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा

इस बोर्ड परीक्षा CG Board exam में प्रश्न पत्र पढऩे के लिए 5 मिनट का अलग समय छात्रों को दिया गया है। स्टूडेंट्स 9.15 से उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखना शुरू करेंगे। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक रखा गया है। CG Board exam जारी टाइम टेबल के मुताबिक सुबह 9 बजे स्टूडेंट एग्जाम हॉल में पहुंच जाएंगे। 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी जाएगी। 09.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा।

death due to vaccination: टीका लगते ही ढाई माह के बच्चे को आया बुखार, फिर चली गई जान, परिवार का स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप, पहुंचे थाना

0

death due to vaccination टीका लगते ही ढाई माह के बच्चे को आया बुखार, फिर चली गई जान, परिवार का स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप, पहुंचे थाना

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने के परशुरामपुर गांव में ढाई माह बच्चे की मौत टीका लगाने से हो गई। मौत के बाद परिजन भड़के हुए हैं, जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।

परशुरामपुर निवासी धनेश अपनी पत्नी शीतल के साथ शुक्रवार को अपने ढाई माह के बेटे प्रियांशु को नियमित टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र ले गए थे। स्वास्थ्य कर्मी ने बच्चे को टीका लगाया। परिजनों का कहना है टीका लगाने के बाद बच्चे को बुखार आ गया। इसपर उन्होंने उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई बुखार की दवा पिलाई तथा ठंडे पानी से सेंकाई की। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसकी जानकारी उसने मितानिन को दी, लेकिन उसने भी दवा पिलाने की बात कही। उनकी बातों को गंभीर रूप से नहीं लिया गया। इधर बच्चे की तबियत बिगड़ती चली गई और रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

ढाई माह के बच्चे की मौत से परिजन स्वस्थ विभाग पर भड़के हुए हैं। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में जाकर की और मामले में कार्यवाही की मांग की है। उनका आरोप है उनके बच्चे की मौत टीकाकरण से हुई है और स्वास्थ्य कमियों की लापरवाही इसका मुख्य कारण है ।

बीएमओ का है ये कहना

वहीं इसपर बीएमओ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चे की मौत का सही कारण पोस्टमार्ट से रिपोर्ट आने पर पता चल जाएगा। उन्होंने टीकाकरण से मौत की संभावना से साफ इनकार किया है ।

परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बच्चे के पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।

Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

0
Teacher beaten students
Student beaten by stick

Teacher beaten students: शिक्षक ने छात्रों से कक्षा में पूछे थे प्रश्र, जवाब नहीं देने पर डंडे से बेरहमी से की मारपीट, बीईओ ने जांच के बाद भेजा प्रतिवेदन, मारपीट की हुई पुष्टि

बलरामपुर। एक शिक्षक ने 7वीं कक्षा के 2 छात्रों की डंडे से इस कदर पिटाई (Teacher beaten students) कर दी कि उनके शरीर पर निशान पड़ गए। एक छात्र के पिता ने पिटाई के निशान देख मामले की शिकायत बीईओ व डीईओ से की। उसने कहा कि बच्चे को कोई ऐसे मारता है क्या? जब बीईओ ने मामले की जांच की तो डंडे के निशान छात्र के शरीर पर मिले। जांच प्रतिवेदन में मामले का उल्लेख कर उसे डीईओ के पास भेजा है। मामले में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। इधर शिक्षक ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है।

पूरा मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मेडियम स्कूल का है। शुक्रवार को वहां पदस्थ शिक्षक पीयुष वर्मा ने 7वीं कक्षा के 2 छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे। इसका जवाब छात्र नहीं दे पाए।

इससे शिक्षक का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और उसने दोनों छात्रों की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। डंडे से मारपीट के निशान छात्रों के पैरों पर पड़ गए। पिटाई (Teacher beaten students) से छात्र कक्षा में रोते-बिलखते रहे, लेकिन शिक्षक को दया नहीं आई।

Teacher beaten students
Student beaten

Teacher beaten students: घर जाकर बताई बात

स्कूल से घर पहुंचकर छात्रों ने अपने परिजनों को डंडे से पिटाई (Teacher beaten students) की बात बताई। परिजनों ने जब बच्चों के शरीर पर डंडे के निशान देखे तो वे आक्रोशित हो गए। फिर उन्होंने मामले की लिखित शिकायत बीईओ मनीष सिंह व बलरामपुर डीईओ से की। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Also Read: Tehsildar beaten video viral: व्यापारी ने की तहसीलदार की पिटाई, अतिक्रमण हटाने के दौरान चेहरे पर किया प्रहार- देखें वीडियो

बीईओ ने की मामले की जांच

शिकायत (Teacher beaten students) पर बीईओ ने मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि 2 छात्रों के साथ मारपीट हुई है। जांच प्रतिवेदन डीईओ को भेज दिया गया है। इधर शिक्षक पीयुष वर्मा ने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है। उसका कहना है कि प्रश्न का जवाब नहीं देने पर उसने छात्रों को अपना बच्चा समझकर मारा था।

CGPSC कार्यालय के चपरासी ने 5वे प्रयास में क्लीयर की परीक्षा, जिन सरकारी ऑफिस में कभी साहबों को पानी पिलाया करते थे वहां अब खुद बनेंगे अधिकारी, पढ़िए दिलचस्प स्टोरी..

0

CGPSC बांधे राज्य के उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं जो इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं।

रायपुर। CGPSC राजधानी रायपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से बीटेक कर राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत शैलेंद्र कुमार बांधे ने कड़ी मेहनत से राज्य लोक सेवा परीक्षा पास कर अधिकारी बनने का सपना पूरा कर लिया। CGPSC बांधे राज्य के उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं जो इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं।

आरक्षित श्रेणी में मिली दूसरी रैंक

बांधे ने अपने पांचवें प्रयास में सीजीपीएससी-2023 परीक्षा पास की है। CGPSC जिसके परिणाम पिछले सप्ताह घोषित किए गए थे। उन्हें सामान्य श्रेणी में 73वीं रैंक और आरक्षित श्रेणी में दूसरी रैंक मिली है। CGPSC बांधे ने कहा कि वह अपने माता-पिता की मदद के बिना ऐसा नहीं कर पाते, जिन्होंने हर फैसले में उनका साथ दिया।

यह भी पढ़ें : Share market में जमा पूंजी हारकर घर में खेला मौत का खेल, पत्नी और बेटी को चाकू से गोदा, फिर जहर खाकर खुद को ब्लेड से काटा, महिला की मौत, अब अस्पताल में…

CGPSC कार्यालय में चपरासी के पद पर नियुक्त 

बांधे ने शनिवार को ‘ख़बरनवीस’ से कहा, इस वर्ष मई में मुझे सीजीपीएससी CGPSC कार्यालय में चपरासी के पद पर नियुक्त किया गया। फिर मैंने इस साल फरवरी में आयोजित सीजीपीएससी-2023 प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली। इसके बाद मैंने मुख्य परीक्षा की तैयारी जारी रखी क्योंकि मैं अधिकारी बनना चाहता था।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में की बीटेक

CGPSC बांधे ने बताया कि उन्होंने रायपुर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की CGPSC एक प्रतिष्ठित संस्थान से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, उन्हें प्रमुख निजी फर्मों में नौकरी मिल सकती थी, लेकिन उन्होंने ‘प्लेसमेंट इंटरव्यू’ में शामिल नहीं होने का फैसला किया, क्योंकि वह सरकारी नौकरी पाना चाहते थे।

बांधे ने कहा कि उन्हें एनआईटी रायपुर में अपने एक सुपर सीनियर हिमाचल साहू से प्रेरणा मिली, जिन्होंने CGPSC-2015 परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की थी।

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

0

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार हो रही है। इसी क्रम पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। तीन अवसर पर सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।

अंबिकापुर . Chhattisgarh open school exam शिक्षा की मुख्य धारा से विमुख छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अब 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार हो रही है। Chhattisgarh open school exam इसी क्रम पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। तीन अवसर पर सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।

Chhattisgarh open school exam शेड्यूल

Chhattisgarh open school exam मार्च-अप्रैल 2025 में होने वाली पहली परीक्षा के लिए इसके लिए 2 दिसंबर से आवेदन मंगाए गए है। सामान्य शुल्क के साथ 15 जनवरी तक आवेदन करने का मौका है। वहीं, 1 से 5 जुलाई तक विलंब शुल्क 500 रुपए अतिरिक्त देकर आवेदन किया जा सकेगा। Chhattisgarh open school exam आवेदन ऑनलाइन पद्धति और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे। इस वर्ष सभी श्रेणी के शुल्क में ओपन स्कूल ने 25 फीसदी वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें : Share market में जमा पूंजी हारकर घर में खेला मौत का खेल, पत्नी और बेटी को चाकू से गोदा, फिर जहर खाकर खुद को ब्लेड से काटा, महिला की मौत, अब अस्पताल में…

14 वर्ष उम्र होना अनिवार्य

Chhattisgarh open school exam ओपन स्कूल में 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राओं की उम्र 14 वर्ष पूरी होनी चाहिए। क्रेडिट योजना में दूसरे बोर्ड में फेल 10वीं और 12वीं के छात्रों को दो उत्तीर्ण विषय के अंकों का क्रेडिट का लाभ दिया जाता है। Chhattisgarh open school exam आरटीडी के तहत छात्र 10वीं की परीक्षा होने के एक साल बाद छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठ सकता है। लगातार परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को 10वीं पास होने के बाद अगले साल 4 विषयों में बैठने का मौका मिलेगा।

इनको मिलेगी आवेदन में छूट

फिर एक विषय की 12वीं की परीक्षा एक साल बाद देने का मौका रहेगा। वहीं, अपने परिणाम से असंतुष्ट या श्रेणी सुधार के लिए छात्र साल में किसी भी परीक्षा उसे दोबारा बैठने का मौका मिलता है। Chhattisgarh open school exam ओपन स्कूल के लिए फार्म भरने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर्स को पंजीयन शुल्क में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं, दिव्यांग परीक्षार्थियों को पंजीयन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।

Big crime cg : दरिंदगी की हद, मां को धारदार हथियार से काट डाल, सामने खड़ा जवान बेटा बेबस बना देखता रहा, जानिए क्या है पूरा मामला…

0

Big crime cg बीजापुर जिले के तिम्मापुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम की हत्या हुई है। घटना करीब 8 बजे की है। जानकारी के मुताबिक़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर पर थी। इस बीच कुछ अज्ञात लोग पहुंचे।

बीजापुरBig crime cg जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर हुआ है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला है। ये घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव में सीआरपीएफ कैम्प से महज एक किलोमीटर दूर की है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। Big crime cg बीजापुर जिले के तिम्मापुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम की हत्या हुई है। घटना करीब 8 बजे की है। जानकारी के मुताबिक़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर पर थी। Big crime cg इस बीच कुछ अज्ञात लोग पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Share market में जमा पूंजी हारकर घर में खेला मौत का खेल, पत्नी और बेटी को चाकू से गोदा, फिर जहर खाकर खुद को ब्लेड से काटा, महिला की मौत, अब अस्पताल में…

Big crime cg थाना में रिपोर्ट नहीं लिखवाई

बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी को दो बार नक्सलियों से धमकी मिल चुकी थी। Big crime cg नक्सल प्रभावित इलाका होने और नक्सलियों से धमकी मिलने के कारण नक्सल हमले की आशंका जताई गई थी। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने इस संबंध में थाना में रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी। Big crime cg दरअसल नक्सलियों के पैठ वाले इलाके में सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं। ऐसे में बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों की ही हत्या कर रहे हैं। Big crime cg दो दिन पहले ही बीजापुर जिले में ही नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतारा था। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Curroption Jashpur police :  रेप पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करने जशपुर पुलिस ने मांगा मुर्गा, इससे भी दिल नहीं भरा तो गरीब की…, वीडियो देखकर आपको गुस्सा जरूर आएगा..

0

Curroption Jashpur police आदिवासी समुदाय की पीड़िता के पति ने मामले की लिखित शिकायत जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की है।

जशपुरCurroption Jashpur police पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। कोरवा जनजाति  की एक रेप पीड़िता की एफआईआर लिखने के एवज में मुर्गा और पैसे मांगने का आरोप है। जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के पंड्रापाठ पुलिस चौकी के प्रभारी व स्टाफ पर रेप पीड़िता के पति ने आरोप लगाए हैं। Curroption Jashpur police आदिवासी समुदाय की पीड़िता के पति ने मामले की लिखित शिकायत जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की है।

शिकायत में पीड़िता के पति ने कहा है कि उसे अपनी जमीन बंधक रखकर पुलिस वालों की मांग पूरी करनी पड़ी। मामला सामने आने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। Curroption Jashpur police इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Share market में जमा पूंजी हारकर घर में खेला मौत का खेल, पत्नी और बेटी को चाकू से गोदा, फिर जहर खाकर खुद को ब्लेड से काटा, महिला की मौत, अब अस्पताल में…

Curroption Jashpur police इस तरह है पूरा मामला

दरअसल, जशपुर के पंड्रापाठ पुलिस चौकी में बीते 2 दिसंबर को 29 साल की महिला अपने पति के साथ पहुंची। महिला का आरोप था कि ईश्वर सोनवानी नाम के युवक ने जंगल में उसके साथ रेप किया है। Curroption Jashpur police पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भी दाखिल करवा दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के 4 दिन बाद 6 दिसंबर को पीड़िता का पति पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर पहुंचा। Curroption Jashpur police पीड़िता के पति ने लिखित शिकायत की।

बंधक रखकर जुटाए पैसे

Curroption Jashpur police इसके अलावा गांव से ही 600 रुपये का मुर्गा खरीदकर ले गया। उस दिन मुर्गा के अलावा 500 रुपये और नगद पुलिस वालों ने लिया। इसके बाद 5 दिसंबर को बयान दर्ज कराने के लिए जशपुर जाने के लिए किराए की गाड़ी करने कहा गया। Curroption Jashpur police चौकी प्रभारी व पत्नी के साथ जशपुर आया लेकिन बयान नहीं हुआ। आज (6 दिसंबर) मैं 3500 रुपये में किराए की गाड़ी कराकर आया हूं।Curroption Jashpur police इसके लिए मैंने अपनी जमीन 10000 रुपये में बंधक रखी है, जिसमें से 9 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं।

Share market में जमा पूंजी हारकर घर में खेला मौत का खेल, पत्नी और बेटी को चाकू से गोदा, फिर जहर खाकर खुद को ब्लेड से काटा, महिला की मौत, अब अस्पताल में…

0

Share market शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद मनोज साहू ने अपनी पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर खुद जहर का सेवन किया, और फिर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया।

कोरबा। जिले में शनिवार की तड़के एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. यहां कर्ज के बोझ तले दबे एक व्यक्ति ने अपने ही हाथों अपने घर को उजाड़ दिया। Share market शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद मनोज साहू ने अपनी पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर खुद जहर का सेवन किया, और फिर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया। वारदात में पत्नी की मौत हो गई जबकि पुत्री और मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। Share market मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

Share market काफी दिनों से था परेशान

बताया जा रहा है, कि टेलर का काम करने वाले मनोज साहू ने शेयर मार्केट Share market में घर की सारी जमा पूंजी लगा रखी थी। Share market शेयर मार्केट में घाटा होने के बाद वह कर्ज के बोझ तले दब गया, इससे वो काफी परेशान रहने लगा था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता था, जिसका परिणाम इस वारदात के रुप में सामने आया है।

यह भी पढ़े :- Road accident दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत – Khabarnavis सूरजपुर। सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो का…

लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा

शनिवार की सुबह 4 बजे यह घटना सामने आई, जिसके बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आस पास के लोग भी इस वारदत से सकते में आ गए। Share market सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिस कमरे में वारदात हुई उसे सील कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब कमरे को खोला गया। मौके से चाकू और कैंची बरामद की गई है,जिनमें खून लगा हुआ था। Share market पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।