Wednesday, January 1, 2025
Home Blog Page 152

छात्रा ने चोरी-छिपे की शादी, गर्भवती हुई तो प्रेमी ने दे दिया धोखा, फिर डिप्रेशन में कर ली थी आत्महत्या

0

0 छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पश्चात 3 साल बाद आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में भेजा जेल

अंबिकापुर. एक छात्रा ने 4 साल पूर्व पढ़ाई के दौरान अपने प्रेमी से चोरी-छिपे शादी कर ली। फिजिकल रिलेशन की वजह से छात्रा गर्भवती हो गई। यह बात जब उसने प्रेमी को बताई तो उसने उसे साथ रखने से मना कर दिया और कहा कि तुमसे जो बने, कर लो, लेकिन साथ नहीं रखूंगा। इस बात से छात्रा इतना डिप्रेशन में चली गई कि 28 अक्टूबर 2021 को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा वर्ष 2020 में अपने दादा-दादी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। इस मामले में 3 साल बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एक छात्रा अंबिकापुर में अपने दादा-दादी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। वर्ष 2020 से पूर्व से छात्रा की जान-पहचान शहर से लगे ग्राम सरगंवा निवासी रोहित गाइन से थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। दोनों वर्ष 2020 में ही गोपनीय ढंग से शादी कर चुके थे। इसके बाद दोनों के परिजन भी उनकी शादी से सहमत थे। इसी बीच वर्ष 2021 में छात्रा गर्भवती हो गई। ये बात छात्रा ने अपने प्रेमी रोहित को दी। इसके बाद रोहित ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि जो करना है कर लो, मैं तुम्हे नहीं रखूंगा। इस घटना से क्षुब्ध होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल

3 साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने 3 अप्रैल 2024 को आरोपी रोहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को धारा 306 के तहत जेल भेज दिया है।

Video: स्कूल से निकलते ही 2 छात्राओं का एक धर्म विशेष के युवकों ने किया अपहरण, फिर कार से ले गए रांची, पुलिस ने दबोचा, बनी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति

0

0 छात्राओं के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों को रांची पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार, छात्राओं को किया बरामद

अंबिकापुर। रघुनाथपुर की 2 छात्राएं सोमवार को परीक्षा देने स्कूल गई थीं। परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजे कार सवार 2 युवकों ने उनका अपहरण कर लिया और रांची ले गए। दोनों युवक एक धर्म विशेष के हैं। इधर छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। रिर्पोट पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों युवकों को रांची पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर रात में ही यहां ले आई। इधर एक धर्म विशेष के युवकों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उनपर कराई की मांग को लेकर बवाल मचाया।

बुधवार को काफी संख्या में लोग रघुनाथपुर में नेशनल हाईवे पर जुटे और प्रदर्शन करना शुरू किया। इधर भरी संख्या में वहां तैनात पुलिस जवानों ने भीड़ को इधर उधर किया।

आचार संहिता को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने ही लोगों को समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ।

आरोपियों के घरों पर पत्थरबाजी की कोशिश

मामले को लेकर लोगों के बीच रात से ही गुस्सा था। उन्होंने आरोपियों के घरों पर पत्थरबाजी और जलाने की कोशिश की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले पर नियंत्रण पाया गया। इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 363 के तहत न्यायालय में पेश किया।

घर में अकेली रही नाबालिग भतीजी से चाचा ने की हैवानियत, किशोरी ने खा लिया जहर

0

0 शादी करने के लिए रिश्ते में लगने वाला चाचा नाबालिग भतीजी पर बना रहा था दबाव, किशोरी ने कहा कि उसे अभी पढ़ाई पूरी करनी है, तीसरे दिन घर पहुंचे चाचा ने दिखाई हैवानियत

बलरामपुर. सामरीपाठ क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी ने अपने रिश्ते में लगने वाले चाचा की प्रताडऩा व हैवानियत से क्षुब्ध होकर जहर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में युवती का इलाज कुसमी अस्पताल में जारी है। दरअसल चाचा किशोरी पर शादी करने का दबाव डाल रहा था तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह अभी पढ़ाई कर रही है। दो दिन बाद ही खेत में काम करने की बात पर चाचा ने घर में अकेली रही भतीजी की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इसके बाद किशोरी ने यह घातक कदम उठा लिया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटई पतरा निवासी एक किशोरी अपनी मां के साथ रहती है। उसके पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है।

31 मार्च को उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा सुखन ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया और कहा कि शंकरगढ़ पोड़ी खुर्द के एक लडक़े से उसे शादी करनी होगी। चाचा की ये बात सुनकर किशोरी ने शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है। लेकिन उसके चाचा ने एक न सुनी। यह मामला उस दिन खत्म हो गया।

डंडे से की पिटाई तो खा लिया जहर

इधर 2 अप्रैल की सुबह किशोरी की मां खेत में काम करने गई थी। इसी बीच उसका चाचा घर आया और किशोरी को भी खेत में काम करने जाने के लिए कहने लगा। जब उसने कहा कि उसकी आज तबियत ठीक नहीं है, वह नहीं जा पाएगी।

यह बात सुनकर चाचा नाराज हो गया और उसने किशोरी की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। तो यह सुनकर चाचा भडक़ गया और डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना के कुछ देर बाद किशोरी ने जहर सेवन कर लिया, इससे उसकी तबियत बिगडऩे लगी तो परिजन ने उसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया।

उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया है, लेकिन परिजन उसका कुसमी अस्पताल में ही उपचार करा रहे हैं।

Breaking News: बीएड पास सहायक शिक्षकों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, प्राइमरी स्कूल में दावेदारी की खत्म, कहा- डीएड पास अभ्यर्थी ही मान्य

0

बिलासपुर. बिलासपुर हाईकोर्ट ने बीएड पास शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बीएड उत्तीर्ण सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए सिर्फ डीएड पास अभ्यर्थी ही मान्य होंगे। कोर्ट ने ये भी निर्देश दिया है कि ऐसे बीएड उत्तीर्ण सहायक शिक्षक, जिनकी ज्वाइनिंग हो चुकी है, उनकी नियुक्ति  निरस्त करते हुए 6 सप्ताह में केवल डीएलएड पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। कोर्ट ने पुनरीक्षित चयन सूची बनाने भी कहा है l


गौरतलब है कि शासन की ओर से 4 मई 2023 को सहायक शिक्षकों की भर्ती विज्ञापन जारी किया था l इसमें डीएलएड के साथ बीएड योग्यताधारी को भी भर्ती के लिए योग्य माना था।

इसके बाद डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सेवा भर्ती नियम और विज्ञापन को इस आधार पर चुनौती दी कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार प्राथमिक शिक्षकों के लिए बीएड अमान्य है। सहायक शिक्षकों के लिए सिर्फ डीएड ही मान्य हैं l इसके बाद हाईकोर्ट ने बीएड अभ्यर्थी की काउंसिलिंग पर पर रोक लगा दी l

ऐसे में बीएड अभ्यर्थियों ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी l सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगाते हुए बीएड शिक्षकों को भी अंतरिम रूप से नियुक्ति देने के निर्देश दिए। लेकिन उनकी नियुक्ति को हाईकोर्ट में लंबित प्रकरण के अंतिम निर्णय के अधीन रखा था। इस मामले की अंतिम सुनवाई 29 फरवरी 2024 को हुई, इसमें हाईकोर्ट ने प्रकरण को निर्णय के लिए सुरक्षित रख लिया था।

बीएड योग्यताधारियों को हाईकोर्ट ने माना अपात्र

हाईकोर्ट ने प्रकरण में 2 अप्रैल 2024 को निर्णय सुनाया, इसमें बीएड  योग्यताधारी को अपात्र मानते हुए उनकी नियुक्ति निरस्त कर  दी गई। हाईकोर्ट न्यूज साथ ही 6 हफ्ते में डीएड योग्यताधारी की पुनरीक्षित चयन सूची बनाने के निर्देश दिए। फैसला आते ही बीएड पास अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है।

महतारी वंदन योजना: बस, कुछ ही घंटों का इंतजार शेष, खाते में आएगी 1000 रुपए की दूसरी किश्त

0

0 महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना को लेकर दी ये जानकारी, सीएम ने 1 अप्रैल को खाते में राशि आने की कही थी बात

रायपुर. विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने शादीशुदा महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए देने का वादा किया था। प्रदेश मे सरकार बनते ही भाजपा ने अपने इस वादे को निभाया और मार्च माह की 10 तारीख को योजना के तहत पहली किश्त के रूप में 1000 रुपए डीबीटी के माध्यम से खाते में डाल दिए थे। दूसरी किश्त का इंतजार महिलाओं को अभी भी है।

सीएम विष्णु देव साय ने 4-5 दिन पूर्व 1 अप्रैल को महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त महिलाओं के खाते में आने की जानकारी दी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो पाया।

अब दूसरी किश्त के 1000 रुपए 3 अप्रैल को खाते में आएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जहां-जहां दिक्कत है, उसे दिखाकर महिलाओं के खाते में तत्काल राशि डाली जाएगी।

महिलाएं न लें टेंशन, यह मोदी की गारंटी

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं को टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, यह पीएम मोदी की गारंटी है। जिनका नाम पात्र की सूची में होगा, उन्हें उनके खाते में हर माह 1000 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी वजह से कोई दिक्कत भले ही हो सकती है लेकिन पैसे निरंतर मिलते रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नवीन जिंदल को कहा बेवकूफ, बोले- भाजपा ने उन्हें बेवकूफ बनाकर शामिल कर लिया

0

0 उद्योगपति व कांग्रेसी नेता नवीन जिंदल के भाजपा में प्रवेश करने पर भड़के महंत, कहा- लोकसभा चुनाव हैं इसलिए चुप हैं, भाजपा के मंत्री होटल में बैठकर कर रहे हैं वसूली


कोरबा। उद्योगपति नवीन जिंदल के भाजपा प्रवेश करने पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी की है। महंत ने कहा कि उनके जैसा बेवकूफ आदमी इस दुनिया में नहीं होना चाहिए। उन्होंने ये टिप्पणी अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास महंत की 100वीं जयंती शताब्दी समारोह के अवसर पर सोमवार को कोरबा के टीपी नगर स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम टीपी नगर में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा के दौरान की।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके मंत्री होटल में बैठकर वसूली कर रहे हैं। अभी चुनाव है इसलिए चुप हैं। मंत्री का नाम बताने के सवाल पर उन्होंने बाद में बताने की बात कही। कांग्रेस सरकार के दौरान कार्यकर्ताओं की पूछपरख के सवाल पर महंत ने कहा कि स्वाभाविक है, मैं स्वीकार करता हूं, भूपेश बघेल भी स्वीकार करते हैं, हमने सार्वजनिक सभाओं में भी कहा है कि हमसे, हमारे मुख्यमंत्री और मंत्रियों से गलती हुई है, कार्यकर्ताओं से भी कुछ गलती हुई है। इसका नतीजा हमलोग आज भोग रहे हैं कि आज हमारी सरकार नहीं है, नहीं तो जितने काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है उतना काम जमीनी रूप में कोई भी सरकार नहीं कर पाएगी।


भाजपा में जाने वाले लौट कर आना चाहे तो उनका स्वागत है

कांग्रेसियों की घर वापसी के सवाल पर महंत ने कहा कि कुछ लोगों से गलती हो गई, कुछ ने लिखकर दिया है कि आवेश में विद्वेष में एक दूसरे के कहने से ऐसा किया है। ऐसे समय में जब कि लोग भागकर भाजपा में जा रहे हैं यदि वो कांग्रेस में अपनी गलती को सुधार कर आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं।

कॉमेडियन अहसान कुरैशी के हाथों सरगुजा के डॉ डीके सोनी को मिला भारत श्री नेशनल अवार्ड

0

0 भारत ध्वज महोत्सव के तहत दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवम सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित

अंबिकापुर। भारत ध्वज महोत्सव 2024 के तहत दिल्ली में 9 मार्च को अंतराष्ट्रीय सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवम क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा किया गया था। इसमें करप्शन के विरुद्ध आवाज उठाने और मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना था।

कार्यक्रम में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन की चयन समिति द्वारा सरगुजा के डॉ. डीके सोनी के कार्यों को सराहा गया। उनके द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कई मामले दर्ज करने के कारण उनका नाम भारत श्री नेशनल अवार्ड के लिए नामित किया गया।

दिल्ली के द मेट्रोपोलिटन होटल में देश के अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड हेतु लोगों का चयन किया गया था। इसमें डॉ डीके सोनी को देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन अहसान कुरैशी के करकमलों से भारत श्री नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवम क्राइम कंट्रोल कौंसिल के डायरेक्टर आकांछा विद्यार्थी, चेयरमैन बीपी सिंह तथा दिल्ली करोल बाग से विधायक विशेष रवि एवम अन्य राज्यों के प्रतिनिधि तथा कई देशों के लोग काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

परिजनों में खुशी की लहर

डीके सोनी के नाम के सथेक और अवार्ड जुड़ गया है। ओवर मिलने से उनके परिजनों में खुशी की लहर है। डीके सोनी को अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 25 अवार्ड मिल चुके हैं।

ब्वॉयफ्रेंड ने कहा- मर जाओ तो उसके घर के सामने ही लगा ली फांसी, शादी करूंगा कहकर 4 साल तक किया था बलात्कार

0

0 युवती ने जब शादी करने की बात कही तो मुकर गया और कहा कि अपने ही समाज के किसी लड़के से शादी कर लो, आत्महत्या के लिए विवश करने पर पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुर. शादी का झांसा देकर 4 साल तक बलात्कार करने और फिर शादी से मुकर जाने पर युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल युवक द्वारा शादी से इंकार कर दिए जाने पर फरवरी माह में युवती उसके घर पहुंची थी । इस दौरान युवक ने उससे कहा कि भले ही मर जाओ लेकिन तुमसे शादी नही करूंगा। इसके तुरंत बाद युवती ने उसके घर के सामने ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेश्वरपुर निवासी 19 वर्षीय दिनेश सिंह पुसाम एक युवती को शादी का झांसा देकर 4 साल से दुष्कर्म कर रहा था।

युवती को भरोसा था कि वह उसे धोखा नहीं देगा। इसी बीच युवक ने उससे कहा कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। वह अपने समाज के किसी और लड़के के साथ शादी कर ले।

यह बात सुनकर युवती काफी दुखी हुई। 19 फरवरी को वह युवक के घर पहुंची और उससे फिर कहा कि वह उससे शादी करे, लेकिन युवक ने माना कर दिया। युवक ने उससे कहा कि भले ही वह मर जाए लेकिन शादी नहीं करेगा।

युवती ने घर के सामने कर ली आत्महत्या

युवक द्वारा इनकार किए जाने से दुखी होकर युवती ने उसके घर के सामने ही कटहल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की रिपोर्ट युवती के घरवालों ने धौरपुर थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो यह बात सामने आई कि आत्महत्या के लिए युवती को विवश किया गया। इसके बाद पुलिस ने 31 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मेहमानी में आए युवकों ने युवती से किया सामूहिक बलात्कार, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

0

0 बहू भात खाने आए युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, बलरामपुर जिले में हुई घटना

बलरामपुर। एक गांव में शादी के बाद बहू भात कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे 3 युवकों ने एक युवती के साथ गैंगरेप किया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक नाबालिग भी शामिल था। युवती को उसके घर से मुंह दबाकर खेत में ले गए। फिर तीनों ने बारी-बारी से युवती से बलात्कार किया। युवती की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनको धारा 366 और 376 (डी) के तहत जेल भेज दिया गया।

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटगांव निवासी 20 वर्षीय कलेश्वर पैंकरा, रामधन पैंकरा और 17 वर्षीय एक नाबालिक बहू भात (शादी के बाद होने वाले रस्म) खाने 17 मार्च की शाम ग्राम चिरई गए थे।

यहां तीनों में से एक युवक के परिचित के घर रात 7.30 बजे घुसे। उक्त घर में 18 वर्षीय एक युवती अकेली थी। इसी बीच तीनों उसका मुंह दबाकर बाहर ले गए और बाइक पर जबरन बैठाकर ग्राम दुर्गापुर स्थित एक खेत में ले गए। यहां तीनों ने उससे बलात्कार किया।

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसे देर रात घर के पास छोड़ा और भाग निकले। इसके बाद युवती ने माता पिता को इसकी जानकारी दी। युवती ने 28 मार्च को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट केबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों कलेश्वर पैंकरा, रामधन पैकरा और नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Video: एनएच पर अचानक तेंदुए को देख कार सवार युवक रह गए हक्के-बक्के, फिर बनाया वीडियो, आप भी देखें

0

0 तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार और पंजों में पकड़कर चढ़ गया पेड़ पर, लोगों की भीड़ पहुंची तो छोड़कर भागा जंगल में

एमसीबी। एमसीबी जिले के खोंगापानी में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात कार सवार युवकों की नजर अचानक तेंदुए पर पड़ी तो वे हैरान रह गए। युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए कार रोकी और तेंदुए का वीडियो बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है की तेंदुए ने खोंगापानी में एक बछड़े का शिकार कर लिया। वह बछड़े को लेकर पेड़ पर चढ़ गया। कुछ देर बाद वन और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची, वहीं लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

भीड़ को देख तेंदुए ने बछड़े को छोड़ दिया और जंगल में फरार हो गया। गौरतलब है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से लगी सदकों पर आए दिन तेंदुए देखे जा सकते हैं।