Sunday, January 5, 2025
Home Blog Page 150

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकरा गई पिकअप, 3 मासूम बच्चों समेत 9 की मौत, 23 घायल, अंतिम संस्कार में रो पड़ा पूरा गांव

0

0 छट्ठी कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा, एक पिकअप में महिला बच्चे समेत सवार थे 32 लोग, 3 घायलों की हालत गंभीर, घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया गहरा दुख

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में 28 अप्रैल की रात हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। दरअसल बेमेतरा जिले में छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के दौरान महिलाओं व बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 5 महिला और 3 मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 महिला ने रायपुर एम्स में दम तोड़ दिया। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी और विधायक घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। इधर सीएम विष्णुदेव साय ने मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। वहीं सोमवार को हुए मृतकों के अंतिम संस्कार में पूरा गांव रो पड़ा।

बेमेतरा जिले के ग्राम पथर्रा निवासी 21 महिला और 9 बच्चे समेत 32 लोग 28 अप्रैल को छठी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम तिवरैया गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर रात को सभी एक पिकअप में सवार होकर गांव लौट रहे थे।

रात करीब 11 बजे वे सिमगा-बेमेतरा मार्ग पर स्थित ग्राम कठिया के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार 5 महिला भूरी निषाद 50 वर्ष, मीरा साहू 55 वर्ष, गीता साहू 60 वर्ष, खुशबू साहू पति दिलीप साहू 39 वर्ष, अग्निया साहू पति हगरू साहू 60 वर्ष और 3 मासूम बच्चों मधु साहू पिता दिलीप साहू 5 वर्ष, रिकेश निषाद 6 वर्ष व ट्विंकल निषाद 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल और सिमगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 4 की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान 1 और महिला ने दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या 9 हो गई।

पहुंचे कलेक्टर-एसपी और विधायक, सीएम ने जताया दुख

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू व विधायक संदीप साहू समेत अन्य आला अधिकारी अस्पतालों में पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। कलेक्टर एवं विधायक ने डॉक्टरों को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए।

इधर मृतकों का शव 29 अप्रैल को पीएम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुर्घटना पर प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार व घायलों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।

एक साथ उठी 9 अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव

सड़क दुर्घटना में मृत 6 महिलाओं और 3 मासूम बच्चियों का शव जब पथर्रा गांव में पहुंचा तो पूरा गांव वहां जुट गया। फिर गमगीन माहौल में सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह हृदयविदारक नजारा देख पूरे गांव की आंखे नम हो गईं। मृतकों में खुशबू साहू 39 वर्ष और मधु साहू 5 वर्ष मां-बेटी हैं।

दुर्घटना में ये हैं घायल

सड़क दुर्घटना में निशा यादव पिता जफला यादव 12 वर्ष, मालती यादव पति विश्राम साहू 38 वर्ष, डिंपल पति राजेश साहू 13 वर्ष, कविता पति तिजराम साहू 40 वर्ष, सुकिया बाई पति रमेश देवांगन 40 वर्ष, दुखिया बाई पति रामनाथ यादव 45 वर्ष, हेमलता साहू पिता डुलेश्वर साहू 14 वर्ष, रेणुका साहू पिता राजेंद्र साहू 14 वर्ष, उर्मिला बाई पति सुशील साहू 50 वर्ष, उषा साहू पति संजय साहू 42 वर्ष, प्रेमु साहू पिता भीखम साहू 36 वर्ष, लोकेश साहू 20 वर्ष, सुनीता साहू 50 वर्ष, रत्ना साहू 50 वर्ष, पूर्णिमा साहू 8 वर्ष, दीपिका साहू 12 वर्ष, लोकपाल साहू 12 वर्ष, पुन्नी यादव 60 वर्ष, अहिल्या बाई 55 वर्ष, रामेश्वरी साहू 28 वर्ष, सोनबती 60 वर्ष और 55 वर्षीय एक अज्ञात महिला शामिल हैं।

कुंडला सिटी में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट होने से घर में लगी आग, फंस गए 3 बच्चे सहित परिवार के 5 सदस्य, 50 लाख के नुकसान की आशंका

0

0 घर की पार्किंग में व्यवसाई ने चार्ज में लगा रखी थी इलेक्ट्रिक स्कूटी, धमाके के बाद तेजी से पहली मंजिल तक पहुंच गई आग

अंबिकापुर। शहर के कुंडला सिटी स्थित एक मकान में रविवार की रात आगजनी की घटना हो गई। दरअसल मोबाइल एसेसरीज के होलसेल व्यवसाय ने घर की पार्किंग में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज पर लगा रखी थी। देर रात अचानक बैटरी फट गई और घर में आग लग गई। इससे व्यवसायी और उसके भाई के 3 बच्चे सहित 5 सदस्य आग की लपटों से घिर गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पांचो को बाहर निकाला। अलसुबह 4 बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 50 लाख के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

शहर के कुंडला सिटी निवासी आशीष अग्रवाल की श्याम मोबाइल नामक होलसेल की दुकान है। दुकान के ऊपर ही दो मंजिला मकान है, जिसमें वह और उसके भाई का परिवार निवास करता है।

मकान के कमरों में भी काफी मात्रा में मोबाइल एसेसरीज का सामान भरा पड़ा था। रविवार की रात आशीष अग्रवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी घर के नीचे पार्किंग में चार्ज पर लगा रखी थी। देर रात करीब 1 बजे अचानक स्कूटी की बैटरी फट गई और मकान में आग लग गई।

मोबाइल एसेसरीज से भरे कार्टूनों के कारण तेज तेजी से आग फैली और पहली मंजिल तक पहुंच गई। इस दौरान परिवार के 3 बच्चे सहित 5 सदस्यों की जान आफत में पड़ गई।

दमकल कर्मियों और पुलिस ने बचाई जान

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पहली मंजिल की सीढ़ियों पर भी लगी थी।

ऐसे में फायरब्रिगेड की टीम ने पीछे की दीवार से पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल को तोड़ा और भीतर प्रवेश कर 5 सदस्यों को बाहर निकाला।

करीब 50 लाख के नुकसान की आशंका

आज से व्यवसाय को करीब 50 लख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुकान के अलावा दोनों मंजिल के कमरों में मोबाइल एसेसरीज भरा पड़ा था।

इधर दमकल कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद अलसुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो मामला: मंत्री नेताम ने कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज की शिकायत

0

0 अमित शाह के तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर दिए गए भाषण म वाले वीडियो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला

अंबिकापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पिछले दिनों तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर दिए गए भाषण को तोड़ मरोड़ कर और वीडियो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों द्वारा वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।इस मामले में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने अंबिकापुर कोतवाली में एक लिखित शिकायत देकर फर्जी वीडियो वायरल करने वाले कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।

शिकायत में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री के पिछले दिनों तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर एक भाषण दिया गया था। यह भाषण एक मीडिया चैनल पर हू ब हू रिकॉर्ड किया गया है।

इसके बावजूद तेलंगाना कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा उक्त भाषण का वीडियो अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से छेड़छाड़ कर प्रसारित किया गया है। फर्जी वीडियो में कहा गया है कि यदि हमारी सरकार आती है तो हम आरक्षण को खत्म कर देंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो हम गैर संवैधानिक मुसलमानों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे।

इस आरक्षण पर तेलंगाना के एसटी, एससी और ओबीसी का अधिकार है, जो उनको दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि धर्म के आधार पर संविधान में आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण भी इसी परिप्रेक्ष्य में था। लेकिन तेलंगाना तेलंगाना कांग्रेस द्वारा कोर्ट रचनाकार भाषण के मूल रूप को ही बदल दिया गया।

‘X’ पर वायरल होने के बाद किया डिलीट

कृषि मंत्री ने कहा है कि तेलंगाना कांग्रेस द्वारा अपने आधिकारिक X हैंडल से पहले तो केंद्रीय गृह मंत्री के कूटरचित वक्तव्य को वायरल किया गया। जब यह वायरल हो गया तो उसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

इसके बाद अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा षड्यंत्र के तहत इस वीडियो को वायरल किया गया एवं देश के एसटी, एससी एवं ओबीसी समाज में व्यापक रूप से आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री के विरुद्ध भ्रम और अफवाह फैलाया गया।

सिर्फ वोट लेना ही कांग्रेस का उद्देश्य

शिकायत में रामविचार नेताम ने कहा है आरक्षण जैसे कि आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सएसटी, एससी व ओबीसी में भ्रम और अफवाह फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से फर्जी वीडियो प्रसारित किया गया है।

कांग्रेस ने यह जानते हुए कि आरक्षण पर फर्जी वीडियो वायरल करने से देश के एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग में टकराव और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आचार संहिता लगे होने के बावजूद राष्ट्रीय राजनीतिक दल के आचरण के विपरीत विपरीत एवं देश की एकता में अखंडता के विरुद्ध अराजकता फैलाने के उद्देश्य से कूटरचित वीडियो प्रसारित किया गया है।

उक्त कूटरचित वीडियो कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व X पर वायरल किया गया है तथा अखबारों एवं पोर्टल पर प्रसारित किया जा रहा है। यह तेलंगाना राज्य सरकार के संरक्षण में पूरे देश में फैलाया जा रहा है।

अपराध दर्ज करने की मांग

मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि वे खुद अजजा समाज से होकर भाजपा पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से कूटराचित वीडियो को फैलाया जा रहा है, यह केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ गहरी साजिश है। उन्होंने ऐसे कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया पर इसे फैलाने वाले संचालकों के खिलाफ मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 153, 153 ए, 465, 469 व 471 सी तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है।

धर्मगुरु बालदास और सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर बोला हमला

इधर धर्मगुरु बालदास साहेब, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी और विधायक मोतीलाल साहू ने भी अंबिकापुर भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने वाले कूटरचित वीडियो मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपनी हार सामने देखकर बौखला गई है और जनता को भ्रमित करने के लिए सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही है। भारतीय जनता पार्टी और देश व प्रदेश की जनता-जनार्दन कांग्रेस की ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं करने वाली है और जनता इसका करारा जवाब देने तैयार है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर चुके हैं शिकायत

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी, विधायक साहू व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोमवार को ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।

इसमें मांग की है कि इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, तेलंगाना कांग्रेस के उत्तरदायी नेताओं, उसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ के संचालकों, इस फर्जी वीडियो को प्रसारित करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं, उपरोक्त वीडियो डिलीट करने वाले व्यक्ति तथा अन्य सभी संलिप्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएI

बस यही रह गया है कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी, विधायक साहू ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के वक्तव्य से भी छेड़छाड़ करके कांग्रेसियों ने अपने राजनीतिक पतन का प्रदर्शन किया था। अब लगातार ऐसा करके कांग्रेस अपने राजनीतिक चरित्र के पतन की पराकाष्ठा कर चुकी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर कांग्रेस भ्रांति फैला रही है। कांग्रेस का अब यही राजनीतिक चरित्र रह गया है।

कांग्रेस को दी कड़ी चेतावनी

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद श्री सोनी व विधायक श्री साहू ने कांग्रेस को यह स्पष्ट चेतावनी भी दी है कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से कांग्रेस बाज आए। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। भाजपा नेताओं ने बताया कि तेलंगाना कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘X’ से इस वीडियो को प्रसारित किया गया तथा जब यह कूट-रचित वीडियो वायरल हो गया तो इसे डिलीट कर दिया गयाI इसके उपरांत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस वीडियो को वायरल किया एवं देश के एस.सी., एस.टी. तथा ओ.बी.सी. समाज में व्यापक रूप से आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी तथा केन्द्रीय गृह मंत्री के विरुद्ध भ्रम एवं अफवाह फैलाई गईI भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह वीडियो एससी, एसटी तथा ओबीसी समाज के आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय में भ्रम फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी माजूद रहे।

Video: पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में भाजपा महिला कार्यकर्ता की पिटाई, 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जाना पड़ा जेल

0

0 26 अप्रैल को राजनांदगांव के टेडेसरा बूथ में भूपेश बघेल के साथ घुसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जबरन घुसकर मचाया था उत्पात, भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव क्षेत्र में भी मतदान हुआ। इसी दिन टेडेसरा बूथ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें यह कहते हुए बूथ में घुसने से मना किया कि जब यहां उन्हें मतदान ही नहीं करना है तो क्यों घूस रहे। लेकिन खुद को लोकसभा का प्रत्याशी बताते हुए उन्होंने आई कार्ड दिखाकर जबरन बूथ में प्रवेश किया। इस दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की। इसकी रिपोर्ट महिला कार्यकर्ता ने थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था की भूपेश बघेल जबरन बूथ में घुस आए और मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया। जब हमने मना किया तो उनके साथ आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया।

महिलाओं से धक्का-मुक्की व मारपीट की। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता को चोट भी आई है। यह पूरा वाक्या भूपेश बघेल की मौजूदगी में हुआ। इस मामले में भाजपाइयों ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट पर पुलिस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के भतीजे सतीश साहू, राजेंद्र देशमुख, सुरेंद्र साहू, चंद्रकांत साहू और सतीश साहू को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। यहां से एसडीएम ने उन्हें जेल भेज दिया।

महादेव सट्टा ऐप: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को बस्तर से किया गिरफ्तार, इन सितारों से भी पूछताछ

0

0 मुंबई हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद बार बार बदल रहे थे लोकेशन, 40 घंटे तक पीछा करने के बाद पुलिस ने दबोचा, अपने साथ ले गई मुंबई, गढ़चिरौली होते हुए बस्तर पहुंचे थे साहिल

न्यूज डेस्क। महादेव सट्टा ऐप मामले में फरार चल रहे बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 27 अप्रैल को बस्तर के एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस उन्हें अपने साथ मुंबई ले गई, जहां उन्हें दादर स्थित कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में अभिनेता ने कहा कि वे निर्दोष हैं। उन्हे मुंबई पुलिस और देश के कानून में पूरा भरोसा है। सच जरूर सामने आएगा।

गौरतलब है कि अभिनेता साहिल खान पर लोटस बुक 24/7 नामक एक अवैध सट्टेबाजी ऐप में भागीदार होने का आरोप है। यह महादेव सट्टा ऐप के नेटवर्क का ही एक हिस्सा है।

इस मामले मुंबई पुलिस पहले ही उनसे पूछताछ कर चुकी है। बस्तर पुलिस ने लिखित बयान जारी कर बताया है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अपने यहां पंजीबद्ध एक अपराध में फ़िल्म अभिनेता साहिल ख़ान की तलाश की जा रही थी।

कानूनी कार्रवाई  से बचने साहिल लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे। वे महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्यों से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था, जहां 27 अप्रैल को उसे मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

बस्तर के होटल में ठहराए गए थे साहिल

सूत्र बताते हैं कि साहिल खान गढ़चिरौली होते हुए बस्तर पहुंचे थे। यहां उनके एक परिचित द्वारा उन्हें एक होटल में ठहराया गया था। उधर मुंबई की सायबर टीम लगातार उनका लोकेशन ट्रेस कर रही थी। लोकेशन के आधार पर पीछा करती हुई मुंबई पुलिस होटल में पहुंची और अभिनेता को हिरासत में ले लिया। रात में ही पुलिस उन्हें लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई। 28 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर समेत 31 लोगों से पूछताछ

महादेव बेटिंग ऐप के सहयोगी ऐप मामले में साहिल खान के साथ अन्य 31 आरोपियों से पूछताछ चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर और अभिनेता रणवीर कपूर से पूछताछ हो चुकी है।

फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर कथित तौर पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के लिए ईडी ने सट्टा ऐप के विज्ञापनों में दिखाई दिए अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। महादेव सट्टा ऐप मामले में कार्रवाई के लपेटे में आने से बड़ी हस्तियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बाबा बागेश्वर धाम के प्रवचन में चुनाव प्रचार की शिकायत, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी

0

0 26 अप्रैल को एमसीबी जिले के चिरमिरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित हुआ था बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आध्यात्मिक प्रवचन

एमसीबी। बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 26 अप्रैल को चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम हुआ था। इसमें कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े समेत अन्य बड़े भाजपा नेता शामिल हुए थे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई श्रद्धालुओं का भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शिकायत पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम मानते हुए सरोज पांडेय को नोटिस जारी कर 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

नोटिस में पूछा गया है कि आध्यात्मिक प्रचवन को राजनैतिक प्रयोजनार्थ कार्यक्रम मानकर आयोजन एवं प्रसार-प्रचार में व्यय को आपकी राजनैतिक पार्टी के खर्च के व्यय लेखा में शामिल किए जाए और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शिकायत में ये लिखा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने शिकायत में लिखा है कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के धार्मिक कार्यक्रम का प्रसार-प्रचार कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय सहित छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की फोटो फ्लैक्सी लगाकर किया गया। नगर निगम चिरमिरी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के बिजली खंभे में पोस्टर, बैनर लगाए गए थे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बता कार्यक्रम रद्द कराने मांग रखी थी।

नोटिस में इस बात का जिक्र

सरोज पांडेय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी नोटिस में उल्लेख है कि उडऩदस्ता व वीडियो निगरानी टीम ने कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी में आध्यात्मिक प्रवचन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा के गमछे पहनाकर राजनैतिक पार्टी का प्रचार किया गया है।

इससे यह परिलक्षित होता है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनैतिक हित साधने का प्रयास किया गया है। लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-04 कोरबा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़, खडग़वां, चिरमिरी के चौक-चौराहों में शासकीय संपत्तियों पर भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय द्वारा बागेश्वर धाम सरकार की फोटो के साथ पोस्टर चस्पा कर चुनाव प्रसार किया है, जो कि स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

क्यों न 26 अप्रैल को चिरमिरी लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को राजनैतिक प्रयोजनार्थ माना जाए। आयोजन एवं प्रसार-प्रचार में व्यय को आपकी राजनैतिक पार्टी के खर्च के व्यय लेखा में शामिल किए जाए और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए।

बच्चियों व महिलाओं के गंदे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर किए थे वायरल, 8 गिरफ्तार

0

0 चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल

अंबिकापुर। बच्चों, नाबालिग लड़कियों व महिलाओं के गंदे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के तहत लगातार निगरानी की जाती है। इसी कड़ी में बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपचारी बालक समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोतवाली अंबिकापुर में 3, गांधीनगर थाने में 1 व मणिपुर थाना क्षेत्र में एक मामला शामिल है।

भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जाती है।

इसी बीच सरगुजा पुलिस द्वारा एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाइन के आधार पर साइबर सेल अंबिकापुर ने आरोपियों के जिस आईडी से अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड हुआ है, इसके आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त की गई। इसके माध्यम से मोबाइल नंबर ज्ञात कर धारक की जानकारी व लोकेशन प्राप्त कर आरोपियों के मोबाइल एवं सिम को जब्त किया गया।

इसके बाद साइबर टीप लाइन के साथ प्राप्त सीडी में वीडियो की जांच की गई। जांच में फोटो-वीडियो के अपलोड होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एक अपचारी बालक समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में साइबर सेल प्रभार मोरध्वज देशमुख, अजीत मिश्रा, भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह, सुधीर सिंह, स्मिता रागिनी मिंज, कौशल्या राजवाड़े, अनुज जायसवाल, लालदेव साय, बीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, जितेश साहू, सुयश पैकरा, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, अरविन्द उपाध्याय, शिव राजवाड़े, निरंजन बड़ा, उपेंद्र सिंह व पंकज देवांगन शामिल रहे।

शहर के 3 थाना क्षेत्र में 8 प्रकरण

शहर के कोतवाली थाने में आरोपी शशांक गुप्ता 29 वर्ष निवासी महामाया रोड अंबिकापुर, मनोज सिंह 25 वर्ष निवासी जशवंतपुर शंकरगढ़, हाल मुकाम चोपड़ापारा अंबिकापुर एवं एक अपचारी बालक के खिलाफ मामला दर्ज था।

इसी प्रकार गांधीनगर थाने में प्रदीप सिंह 28 वर्ष निवासी आमगांव जयनगर के खिलाफ तथा मणिपुर थाने में आयुष मिश्रा 19 वर्ष निवासी कबीर वार्ड, थाना सीतापुर में विवेक प्रकाश लकड़ा 25 वर्ष निवासी रायकेरा बगीचापारा, थाना उदयपुर मे संजय लकड़ा 25 वर्ष निवासी लालपुर केदमा व थाना लुन्ड्रा में इशरार अहमद 25 वर्ष निवासी खराकोना बीजापारा के खिलाफ अपराध दर्ज था। इन सभी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

सीएम विष्णुदेव बोले- लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ, नहीं बंद होगी महतारी वंदन योजना

0

0 सीएम विष्णुदेव साय की वाड्रफनगर स्कूल मैदान में चुनावी सभा, सरगुजा लोकसभा सीट से चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोटिंग की अपील की

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाड्रफनगर के हायर सेकेंडरी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। भारत को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। 140 करोड़ जनता को मोदी जी अपना परिवार मानते हुए 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।‌

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज को 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जीताकर सांसद बनाना है।चिंतामणी को दिया गया एक एक वोट नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाना था वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुलना चाहिए। सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीताना हैं।विधानसभा चुनाव में छ्तीसगढ़ की लबरा और ठग कांग्रेस की सरकार को सरगुजा संभाग में उखाड़ कर फेंका ।

वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकना है। सरगुजा संभाग की जनता ने मोदी जी की गांरटी पर भरोसा जताया और पूरी 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी।

पांच साल में छत्तीसगढ़ को बनाया अपराधगढ़

पांच साल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। कोयला, रेत शराब और गोबर तक में घोटाला कर दिया। इनके नेता और इनका साथ देने वाले अधिकारी जेल में हैं और खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा ऐप में 508 करोड़ प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है।‌

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते तीन माह के भीतर ही 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की।‌ किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस दिया।‌ 2, 100 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 से की ।‌ मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि चार बार 17 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हो चुका है और कल दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।

आप सबसे कहना चाहूंगा कि चारों सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है और बाकी बची सात सीटें भी जीतेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग बहुत समय से हो रही थी जिसे भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया और एक आदीवासी समाज के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया।‌

कभी खत्म नहीं होगा आरक्षण

सीएम ने कहा कि कांग्रेस यह भ्रम फैला रही है कि चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म कर देगी और महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जब तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है महतारी वंदन योजना बंद नहीं होगी और केंद्र में मोदी जी की सरकार रहेगी आरक्षण नहीं खत्म होगा। डा रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल में जो भी योजनाएं थी उसे फिर से शुरू करेंगे।

मोदी जी की गारंटी पर जनता ने किया भरोसा

सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की जनता ने मोदीजी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए संभाग की सभी 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर दी। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने भी पुरूस्कार स्वरूप क्षेत्र के आदीवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री और 4 को मंत्री बनाकर दिया।

सरगुजा संभाग के मतदाताओं में वो ताकत है कि राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है।‌ इसका उदाहरण अंबिकापुर में देख सकते हैं। चिंतामणि महाराज ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबिकापुर आए थे और उन्होंने कहा था कि 10 साल का कार्यकाल तो ट्रेलर हैं पिक्चर अभी बाकि है। मोदीजी ने ट्रेलर में ही दिखा दिया काश्मीर से धारा 370 खत्म हो गई, 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बना।

7 मई को नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने मतदान करना है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी जी की गारंटी को पूरा कर दिया। अब सरगुजा की जनता मोदी जी को यह गारंटी दे कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

चिंतामणि महाराज को बनाना है सांसद

केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को सांसद बनाकर भेजना है और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार। मोदी जी की गारंटी के तहत सब काम हो रहा है। 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।‌

2,100 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 रूपए प्रत क्विंटल की दर से खरीदीं। तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5,500 रूपए प्रति मानक बोरा दिया जाएगा। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पांच साल विकास कार्यों को रोक दिया था पर भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों की कमी नहीं होने देगी।

अब 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज होगा।‌ श्री नेताम ने उपस्थित जनसमुदाय से 7 मई को उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की।

महिलाओं के खाते में सांय-सांय आ रहा है पैसा

विधायक शकुंतला पोर्ते ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी अपने नाम के अनुसार ही काम कर रहे हैं। महिलाओं के खाते में सांय-सांय पैसा आ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत ही सरल और सहज हैं। मुख्यमंत्री निवास जाने से पहले उन्होंने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की तब मुख्यमंत्री निवास गये।‌

संकल्प पत्र में किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस देने कहा था 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर वह भी दे दिया। मोदी जी की दी हुई गारंटी एक के बाद एक पूरी हो रही है।‌ श्रीमती पोर्ते ने सरगुजा संभाग की महिलाओं से चिंतामणि महाराज को जीताने की अपील की।

शादी करूंगा कहकर 5 साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, 1.62 लाख रुपए भी ठगे, मुकरा तो युवती ने उठाया ये कदम

0

0 शादी करने का प्रलोभन देकर करता रहा दुष्कर्म, बिजनेस में मदद के नाम पर लिए गए रुपए भी लौटाने से किया इनकार

सूरजपुर। एक युवक ने वर्ष 2019 में बिश्रामपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से पहले दोस्ती की, फिर उससे कहा कि वह उससे शादी भी करेगा। यह बात सुनकर युवती ने भरोसा कर लिया। इसके बाद से वह युवती से शारीरिक संबंध बनाने लगा। यह सिलसिला 5 साल तक चलता रहा। इस दौरान उसने युवती से 1 लाख 62 हजार रुपए भी ठगे। जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। इसके बाद युवती ने थाने में दैहिक शोषण और रुपए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने 25 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भकुरा निवासी 25 वर्षीय हरिशंकर पैकरा पिता उदय राम से बिश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की वर्ष 2019 में जान पहचान हुई थी। कुछ दिन तक मोबाइल में बातचीत होने के बाद युवक ने युवती से बलात्कार किया।

इसके बाद शादी करने का झांसा देकर वह उससे 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच जब युवती शादी करने की बात कहती थी तो वह टाल जाता था। इसी माह युवक शादी की बात से मुकर गया।

इसके बाद युवती ने मामले की रिपोर्ट बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को 25 अप्रैल को गिरफ्तार कर उसे धारा 376 (2) (एन) के तहत सूरजपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बिजनेस के नाम पर 1.62 लाख रुपए भी ठगे

आरोपी ने युवती के जिस्म से खिलवाड़ करने के साथ ही उससे बिजनेस चालू करने के नाम पर चार बार में 1.62 लाख रुपए भी लिए थे। पहली बार रोजगार के नाम पर 40 हजार, पिकअप खरीदने के लिए 60 हजार, टेंट हाउस खोलने के नाम पर 50 हजार रुपए तथा मोबाइल के लिए 12 हजार रुपए ठगे थे।

नाबालिग से 8 युवकों ने किया गैंगरेप, दोस्त को मारपीट कर भगाया, शादी समारोह से लौट रही थी पीडि़ता

0

0 वारदात में शामिल 7 आरोपी एक ही गांव के हैं निवासी, अलसुबह दोस्त के साथ शादी समारोह से लौटने के दौरान आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बुधवार की अलसुबह एक 14 वर्षीय एक नाबालिग लडक़ी से 8 युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। पीडि़ता शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने दोस्ते के साथ घर लौट रही थी, इसी दौरान युवकों ने उसके दोस्त को मारपीटकर भगा दिया और जंगल में ले जाकर बारी-बारी से उससे बलात्कार किया।

पूरी घटना जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर जंगल की बताई जा रही है। किशोरी शादी समारोह में शामिल होने मंगलवार की शाम दूसरे गांव गई थी। वहां से उसका एक दोस्त उसे बाइक से छोडऩे बुधवार की अलसुबह आ रहा था।

इसी दौरान वीरपुर जंगल के पास खड़े 8 युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बदा उन्होंने दोस्त को मारपीट कर भगा दिया और किशोरी को का मुंह दबार भीतर जंगल में ले गए। यहां सभी ने उससे बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीडि़ता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। गुरुवार की सुबह वह परिजनों के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल 7 आरोपी वीरपुर तथा एक आरोपी कुम्दा बस्ती का निवासी है।