Friday, January 10, 2025
Home Blog Page 15

Surajpur double murder case: प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या करने वाले कुलदीप साहू समेत 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

0
Surajpur double murder case
All accused

Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की कुलदीप साहू ने की थी नृशंस हत्या, इससे पूर्व आरक्षक पर फेंका था खौलता हुआ तेल, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया था प्रयास, भागने के दौरान फायरिंग भी की

सूरजपुर। सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या (Surajpur double murder case) के मामले में पुलिस ने 10 दिसंबर को कुलदीप साहू सहित 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इसके अलावा कुलदीप साहू द्वारा आरक्षक पर खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला करने, पुलिस बल पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास तथा भागते समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के प्रकरणों की जांच अभी जारी है।

सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ तालिब शेख के महगवां स्थित किराए के मकान में 13 अक्टूबर की रात घुसकर पत्नी व बेटी की हत्या नृशंस हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 138, 140(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज (Surajpur double murder case) कर कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू पिता अशोक साहू 25 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सीके पिता शिवप्रसाद चौधरी 28 वर्ष निवासी नेवरा, फूल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह 28 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर व आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विश्वकर्मा 20 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया था।

Surajpur double murder case
Head constable wife and daughter

आरोपियों ने प्रधान आरक्षक द्वारा कर्तव्य निर्वहन में की गई कार्रवाई एवं कुलदीप साहू के भाई संदीप साहू की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका होने से रंजिशवश वारदात को अंजाम दिया था।

इस षडयंत्र में सहयोग करने वाले कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) के साले नीलकेश्वर साहू पिता कन्हैयालाल साहू 26 वर्ष निवासी खडग़वां चौकी बसदेई व रिश्तेदार सूरज साहू पिता स्व. गजराज साहू 25 वर्ष निवासी करवां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दोहरे हत्याकांड की विवेचना पूरी होने के बाद 10 दिसंबर को पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।

Also Read: WRD Scam case: 8.87 करोड़ रुपए का गबन मामला: जल संसाधन विभाग का तात्कालीन एसडीओ गिरफ्तार

जिलाबदर रह चुका है मुख्य आरोपी कुलदीप साहू

आरोपी कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इउसके विरूद्ध थाना सूरजपुर में 20 अपराध पूर्व के पंजीबद्ध हंै। इनमें 1 छेड़छाड़ का मामला, 1 लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करना, 1 अपहरण, 9 मारपीट, 1 नकबजनी, 2 चोरी, 1 डकैती, 1 आम्र्स एक्ट, 1 लूट, 1 बलवा तथा 1 विद्युत अधिनियम के मामले पंजीबद्ध हैं। इनमें मुख्य आरोपी चालान हो चुका है, इसके अलावा कई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी हुई हंै।

Surajpur double murder case
Murder spot

घटना दिनांक 13 अक्टूबर के पश्चात् इसके विरूद्ध 4 गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी कुलदीप साहू के खिलाफ पूर्व में जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है। वहीं चंद्रकांत चौधरी के विरूद्ध पूर्व में 1 मारपीट और 1 प्रकरण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा फूल सिंह उर्फ रिंकू के विरूद्ध 1 छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध हुआ था, जिसमें चालान किया गया था।

Surajpur double murder case
Accused Kuldeep Sahu

Surajpur double murder case: पुलिस इन मामलों की कर रही है जांच

दोहरा हत्याकांड (Surajpur double murder case) की रात हुए अन्य प्रकरणों की जांच भी पुलिस कर रही है। आरोपी कुलदीप साहू द्वारा कोतवाली में ही पदस्थ आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर 13 अक्टूबर को खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला किया गया था।

इसके अलावा इसी दिन उसने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। फिर भागते समय ग्राम करवां मुख्य मार्ग पर पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई थी। इन तीनों प्रकरण में अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना की जा रही है।

WRD Scam case: 8.87 करोड़ रुपए का गबन मामला: जल संसाधन विभाग का तात्कालीन एसडीओ गिरफ्तार

0
WRD Scam case
SDO arrested

WRD Scam case: भू-अर्जन की शासकीय राशि का गबन कर 1 वर्ष से चल रहा था फरार, जल संसाधन विभाग क्रमांक-2 रामानुजगंज के ईई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

बलरामपुर। वर्ष 2022 में जल संसाधन विभाग क्रमांक-2 रामानुजगंज (WRD Scam case) में पदस्थ तात्कालीन एसडीओ ने 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपए का गबन किया था। उसने भू-अर्जन की शासकीय राशि को अन्य स्टाफ के साथ मिलकर निजी खातों में हस्तांतरण कर लिया था। इसकी रिपोर्ट ईई द्वारा मार्च 2023 में कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने 1 साल से फरार चल रहे तात्कालीन एसडीओ को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जल संसाधन विभाग क्रमांक-2 रामानुजगंज (WRD Scam case) में भू अर्जन के 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपए का गबन तात्कालीन एसडीओ संजय कुमार ग्रायकर द्वारा किया गया था। रामानुजगंज के कार्यपालन अभियंता एनसी सिंह द्वारा 17 मार्च 2023 को तात्कालीन एसडीओ एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता तथा अन्य के खिलाफ रामानुजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

उन्होंने बताया था कि तात्कालीन एसडीओ व अन्य द्वारा भू-अर्जन की राशि 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपए को व्यक्तिगत खातों में जमा कर गबन कर लिया गया है। इस पर रामानुजगंज पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।

Also Read: CG Police: राजस्थान में 4 दिन तक छत्तीसगढ़ पुलिस को बेचने पड़े कंबल व मूंगफली, चलाया ठेला, जानिए क्या है पूरा मामला

WRD Scam case: ग्रुप बनाकर राशि का किया गबन

पुलिस को विभिन्न विभागों से प्राप्त दस्तावेजों व विभिन्न फर्मों (WRD Scam case) से मिली जानकारी के आधार पर जांच में ये बात पता चली कि तात्कालीन एसडीओ संजय कुमार ग्रायकर द्वारा एक संगठित ग्रुप बनाकर अपने कार्यालय के अन्य सहकर्मियों के साथ अपने पदीय प्रभाव का दुरुपयोग किया गया है। उसके द्वारा मार्च 2022 से मई 2022 तक भू-अर्जन की शासकीय राशि को निजी व्यक्तियों के खातों में गैर वित्तीय तरीके से जमा कर लिया गया था।

WRD Scam case
WRD office Ramanujganj

पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी (WRD Scam case) फरार चल रहा था। इधर पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तात्कालीन एसडीओ को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने अपने हस्ताक्षर से शासकीय राशि का आहरण कर अनुचित व्यय, बगैर कार्य कराए अनुचित भुगतान, एचआर मद से अधिक राशि का आहरण तथा विभिन्न फर्मों व ठेकेदारों को कूटरचना कर शासकीय राशि का अवैध रूप से भुगतान करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी संजय कुमार ग्रायकर पिता भरतलाल ग्रायकर, निवासी रेलवे बंगला, जगरनाथ मंदिर के पास रायगढ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

CG Police: राजस्थान में 4 दिन तक छत्तीसगढ़ पुलिस को बेचने पड़े कंबल व मूंगफली, चलाया ठेला, जानिए क्या है पूरा मामला

0
CG Police
Chit fund company directors arrested from Rajsthan

CG Police: 4 दिन तक रेकी करने के बाद पुलिस को मिली सफलता, चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लाया गया सूरजपुर, 29 लोगों से की थी 17 लाख 28 हजार की धोखाधड़ी

सूरजपुर। चिटफंड कंपनी द्वारा सूरजपुर जिले के 29 लोगों को 1 साल में 2-3 गुना रुपए करने का झांसा दिया था। झांसे में आकर 29 लोगों ने 17 लाख 28 हजार रुपए निवेश किए थे। इसके बाद कंपनी के 5 डायरेक्टर रुपए लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अप्रैल 2023 में सूरजपुर एसडीएम ने कलेक्टर के माध्यम से ठगी संबंधी एक प्रतिवेदन एसपी (CG Police) को भेजा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया। इनपुट के आधार पर पुलिस टीम (CG Police) को उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा भेजा। यहां पुलिसकर्मी मजदूर, ठेला चालक व कंबल बेचने वाले बनकर आरोपियों की रेकी की। इसके बाद चारों को दबोच लिया। एक डायरेक्टर की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने सोमवार को उन्हें बिश्रामपुर थाने से कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिला स्थित अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा सूरजपुर (CG Police) जिले के 29 लोगों को यह झांसा दिया था कि उनकी कंपनी में पैसे लगाने पर 1 साल में डबल या तीगुना हो जाएंगे। झांसे में आकर उन्होंने 17 लाख 28 हजार 366 रुपए इन्वेस्ट किए थे। फिर रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई थी।

इस मामले में की शिकायत निवेशकों ने प्रशासन व पुलिस से की थी। अप्रैल 2023 में एसडीएम सूरजपुर द्वारा चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने प्रतिवेदन कलेक्टर के माध्यम से एसपी का ेप्रेषित किया था। तात्कालीन एसपी ने विश्रामपुर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने कहा था।

इस पर विश्रामपुर पुलिस (CG Police) ने 28 अगस्त 2023 को कंपनी के डायरेक्टर कपिल जैन, महेश कुमार सेन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान एवं अन्य के विरूद्ध धारा 420, 34, ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

CG Police
Police arrested Chitfund company 4 director

एसएसपी ने टीम को भेजा राजस्थान

इधर सूरजपुर एसएसपी (CG Police) प्रशांत कुमार ठाकुर ने विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर राजस्थान के भीलवाड़ा भेजा। यहां पुलिस की टीम 4 दिन तक कैंप कर आरोपियों की खोजबीन में लगी रही। इसी बीच पुलिस ने अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के 4 डायरेक्टरों को उनके ठिकानों से धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने ठगी की बात स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिश्रामपुर लेकर आई। यहां से सोमवार को कोर्ट के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Also Read: School holidays: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 8 दिन की रहेगी छुट्टियां, जानिए वजह

CG Police: इन 4 डायरेक्टर को पुलिस ने दबोचा

जिन 4 डायरेक्टरों को पुलिस (CG Police) ने गिरफ्तार किया है, उनमें राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के सुभाषनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रकूटनगर निवासी दिनेन्द्र कुमार दधीच पिता स्व. रामचन्दर जी शास्त्री 65 वर्ष, अनंत दधीच पिता दिनेन्द्र कुमार दधीच 36 वर्ष, भीलवाड़ा के चंद्रशेखर निवासी कपिल जैन पिता दिनेश जैन 35 वर्ष तथा भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बापूनगर निवासी महेश कुमार सेन पिता रामचन्दर सेन 35 वर्ष शामिल हैं।

CG Police
Chit fund company directors arrested from Rajsthan

मजदूर, कंबल विक्रेता व ठेला चालक बनी पुलिस

बिश्रामपुर पुलिस (CG Police) की टीम ने आरोपियों को दबोचने जाल बिछाया था। उन्होंने भीलवाड़ा राजस्थान में लगातार 4 दिनों तक वहां का रहवासी-मजदूर बनकर, कम्बल बेचने वाला एवं ठेला चलाने वाला बनकर आरोपियों की हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखा।

इसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया। पूछताछ में गिरफ्तार 2 आरोपियों द्वारा ठगी की रकम को खर्च कर देना एवं 2 अन्य आरोपियों द्वारा एसयूवी कार खरीदने की बात स्वीकार की गई। पुलिस ने आरोपी दिनेन्द्र दधीच के कब्जे से एसयूवी 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 जब्त किया है।

Also Read: Cg labour : महाराष्ट्र के ठेकेदार ने छत्तीसगढ़ के 32 मजदूरों को बनाया बाधक, खाना पीना बंद किया, इतनी ठंड में टीन शेड के नीचे सुलाया, जानिए कैसे खुला मामला, कहां हुई शिकायत

एक आरोपी की हो चुकी है मौत

पुलिस (CG Police) की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अनंत दधीच के साले सुनील ब्यास के साथ दिनेन्द्र दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन व अन्य द्वारा वर्ष 2013 में अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बनाया था।

इसमें इन चारों के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी डायरेक्टर था। इन सभी ने 29 लोगों से 17 लाख 28 हजार 366 रुपए कंपनी में लगवाए थे। निवेशकों को उन्होंने बॉंड पेपर भी दिए। इसके बाद वे कंपनी बंद कर फरार हो गए थे। आरोपियों ने बताया कि आरोपी सुनील ब्यास की मृत्यु हो चुकी है।

Cg labour : महाराष्ट्र के ठेकेदार ने छत्तीसगढ़ के 32 मजदूरों को बनाया बंधक, खाना पीना बंद किया, इतनी ठंड में टीन शेड के नीचे सुलाया, जानिए कैसे खुला मामला, कहां हुई शिकायत

0

Cg labour मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बंधक बनाए गए मजदूरों के परिजनों ने मामले में ज्ञापन सौंपकर बंधकों को छुड़ाने की मांग की है

मोहला मानपुर। Cg labour नवगठित जिला मोहला मानपुर के 32 मजदूरों के महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बंधक बनाए गए मजदूरों के परिजनों ने मामले में ज्ञापन सौंपकर Cg labour बंधकों को छुड़ाने की मांग की है। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

Cg labour अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ तहसील में बंधक बनाया गया है। आरोप है कि नांदेड़ तहसील का ठेकेदार अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 32 मजदूरों को अपने साथ महाराष्ट्र मजदूरी के लिए लेकर गया था और अब उन्हें छत्तीसगढ़ वापस नहीं जाने दे रहा है।

Cg labour जबरन गन्ना तुडाई में लगाया

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को मिर्ची तोड़ने के काम के लिए ठेकेदार नांदेड़ तहसील लेकर गया था, Cg labour लेकिन अब उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है। यही नहीं, ठेकेदार मजदूरों से जबरन गन्ना तुड़ाई का काम भी करवा रहा है। Cg labour उन्हें गुलहल्ली गांव मेंहमेशा निगरानी में रखा जा रहा है।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

सर्दी में टीन शेड के नीचे रखा

Cg labour परिजनों ने बताया कि महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखे गए मजदूरों को टीन शेड में रखा जा रहा है और उन्हें पर्याप्त खाना-पानी भी दिया जाता है। बंधक बनाए गए मजदूरों को परिवार से बात नहीं करने दे रहा है। Cg labour परिजनों के मुताबिक आरोपी ठेकेदार ने मजदूरों को छोड़ने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग कर रहा है।

चुपके से वीडियो बनाकर भेजा

परिजनों के मुताबिक महाराष्ट्र में ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए गए में से किसी ने बंधक मजदूरों को वीडियो भेजकर अपनी बात परिजनों तक पहुंचाने से सफल हुआ। Cg labour जिसके बाद मामले की शिकायत कलेक्ट्र कार्यालय तक पहुंचाई जा सकी है। मजदूरों के परिजनों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मजदूरों को लगातार छुड़ाने गुहार कर रहे हैं।

Accident : प्रयास आवासीय विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा की मौत, इलाज के लिए रायपुर लाते वक्त तोड़ा दम

0

Accident जिला मुख्यालय में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

कांकेर। Accident जिला मुख्यालय में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां रायपुर ले जाते वक्त छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। वहीं पुलिस पुरे मामले की Accident जांच में जुट गई है।

Accident मजदूरों ने दी सूचना

बता दें कि कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाली छात्रा करिश्मा तबियत खराब होने की वजह से वह स्कूल नहीं गई थी। Accident सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत पर थी तभी अचानक वो नीचे आ गिरी, इस दौरान नीचे काम कर रहे मजदूरों ने देखा और स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। Accident इसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर चोट को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है, छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी थी।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

फिसलने से हादसा की संभावना

गौरतलब है कि छात्रा छत से कैसे गिरी ये अब तक स्पष्ट नहीं है, संबंधित विभाग का कहना है कि छात्रा का पैर फिसलने से हादसा हुआ है, Accident लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 फिट ऊंची है ऐसे में पैर फिसलने से हादसा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, फिलहाल अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे है। Accident दूसरी तरफ हादसे के बाद छात्रा के सहपाठी सदमे में है, एक अन्य छात्रा घटना के बाद बेहोश हो गई थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Agniveer : अग्निवीर भर्ती में अभ्यर्थी की मौत, दौड़ पूरी करने के बाद गिरा और फिर नहीं उठा युवक, छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 लाख रुपए

0

Agniveer प्रथम चरण पूर्ण करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया।

रायगढ़। Agniveer बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में, सेना के आयोजको के माध्यम से प्राप्त प्राथमिक जानकारी अनुसार मनोज कुमार साहू, पिता अनिल कुमार साहू, उम्र 20 वर्ष, पता-ग्राम-खोरपा, ब्लॉक / तहसील – अभनपुर, जिला-रायपुर (छ.ग.) द्वारा, आर्मी भर्ती केन्द्र स्टेडियम रायगढ़ में प्रथम स्टेज 1600 मी. की दौड़ सफलता पूर्वक पूर्ण किया। Agniveer प्रथम चरण पूर्ण करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया।

Agniveer रेफर करना पड़ गया

अभ्यर्थी को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम के द्वारा मौके पर ही जांच किया गया। Agniveer जिसमें मौके पर मौजुद चिकित्सको द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि अभ्यर्थी को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके कारण अभ्यर्थी सचेत डिसओरीयेंटेड पाया गया। Agniveer उसे तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन प्रदाय के साथ प्राथमिक चिकित्सा प्रदाय करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रिफर किया गया।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

नहीं ले पाया आखिरी सांस

जहां अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया जिसे इनक्यूबेटर एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया। Agniveer रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विशषज्ञो की टीम के द्वारा समुचित ईलाज किया गया। परंतु अभ्यर्थी की स्थिति अति गंभीर होने के कारण मृत्यु हो गई। Agniveer परिजनो के कथनानुसार एवं चिकित्सको के जांच अनुसार यह पाया गया कि, अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था।

School holidays: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 8 दिन की रहेगी छुट्टियां, जानिए वजह

0

School holidays दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की मौज ही मौज होने वाली है। हालांकि इस महीने सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट लंबी नहीं हैं

रायपुर। School holidays दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की मौज ही मौज होने वाली है। हालांकि इस महीने सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट लंबी नहीं हैं, लेकिन दिसंबर में शीतकालीन की छुट्टी मिलने वाली है। जानकर खुशी होगी कि निजी और सरकारी स्कूली बच्चों की छुट्टी 6 दिन नहीं बल्कि 8 दिन की होने वाली है। School holidays शीतकालीन छुट्टी का लाभ प्रदेश के बीएड-डीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी मिलेगी।

दिसंबर आखिर में मिलेगी School holidays

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों की छुट्टी दो महीने पहले ही कर दी थी। वहीं अब तारीख नजदीक आते ही इस पर अमल किया जा रहा है। School holidays दशहरा, दिवाली में बच्चों को लंबी छुट्टी मिलने के बाद अब शीतकालीन छुट्टी का समय आ गया है। यह छुट्टी दिसंबर के आखिरी सप्ताह में घोषित है। ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ साल के आखिरी दिनों में घूमने का प्लान बनाकर छुट्टी को यादगार बना सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

मिल रही अतिरिक्त छुट्टी

School holidays स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों School Holiday का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है।

इस तरह है छुट्टियां

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए 64 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। School holidays इनमें दशहरा में 7 से 12 अक्टूबर तक, दीपावली में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक, शीतकालीन अवकाश 23 से 28 दिसंबर तक और ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। School holidays इस प्रकार कुल मिलाकर 64 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं अब तारीख नजदीक आते ही अमल किया जा रहा है।

रणबीर कपूर ने ‘Animal 3’ पर लगाई मुहर, बताया कब शुरू होगी सीक्वल की शूटिंग, स्टोरी क्या होगी

0

Animal 3 एनिमल Animal 3 के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है।अब रणबीर ने ‘एनिमल पार्क’ पर नई जानकारी साझा की है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।

बॉलीवुड डेस्क। Animal 3 रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पिछले साल पर्दे पर आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था।भले ही फिल्म पर महिला विरोधी का ठप्पा लगा और यह खूब विवादों में भी रही, लेकिन यह फिल्म रणबीर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी। एनिमल Animal 3 के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है।अब रणबीर ने ‘एनिमल पार्क’ पर नई जानकारी साझा की है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

शुरू होगी Animal 3 की शूटिंग

‘एनिमल पार्क’ Animal 3 के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू होगी। इसके साथ उन्होंने ‘एनिमल 3’ Animal 3 पर भी मुहर लगा दी है।डेडलाइन हॉलीवुड से बातचीत करते हुए रणबीर ने कहा, “फिल्म ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग 2027 तक शुरू होगी, क्योंकि संदीप रेड्डी वांगा इस समय अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। सीक्वल की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहले भाग का अंत हुआ है। ‘एनिमल’ Animal 3 का तीसरा भाग भी आएगा।”

विक्की कौशल होंगे विलेन

सीक्वल की कहानी पहले से ज्यादा दिलचस्प होगी और खबर है कि इस बार विलेन के रूप में बॉबी देओल की जगह विक्की कौशल ले सकते हैं। Animal 3 एनिमल’ में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय, बॉबी और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार मौजूद हैं। इस फिल्म में बॉबी ने अबरार नाम के एक खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई और चारों ओर खूब वाहवाही लूटी। Animal 3 इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Rahul Gandhi बने रिपोर्टर, जानिए किस चैनल के, सबसे पहले लिया मोदी जी और अडानी का धमाकेदार इंटरव्यू, देखिए वीडियो

0

Rahul Gandhi राहुल गांधी रिपोर्टर बने और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी का एक बनावटी साक्षात्कार लिया।हालांकि, प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शामिल नहीं हुए।

नई दिल्ली। Rahul Gandhi संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में गौतम अडाणी के रिश्वतखोरी मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। संसद परिसर में विपक्षी INDIA गठबंधन के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा पहनकर विरोध-प्रदर्शन किया और नाटक किया।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi राहुल गांधी रिपोर्टर बने और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी का एक बनावटी साक्षात्कार लिया।हालांकि, प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शामिल नहीं हुए।

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ने क्या पूछा सवाल?

संसद परिसर में सांसद मणिकम टैगोर और सप्त गुरुलका प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी का मुखौटा पहनकर गले में हाथ डालकर खड़े थे। इस दौरान Rahul Gandhi राहुल गांधी ने अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद से पूछा, आपको क्या चाहिए? इस पर सांसद ने मोदी का मुखौटा लगाए सांसद के गले में हाथ डालकर कहा, हमें बंदरगाह चाहिए और बहुत कुछ चाहिए। Rahul Gandhi राहुल ने पूछा, कब से आपकी पार्टनरशिप है। सांसदों ने जवाब दिया, सालों से चल रही है। हम दोनों एक हैं।

Girls hostel cg : बर्तन में छिपकली गिरी है, ये बात जानकर भी बच्चों को वही खाना खिलाया, 27 की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में किया गया भर्ती…

0

Girls hostel cg खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है।

बीजापुर। Girls hostel cg जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में छिपकली वाला खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। रात में खाने के दौरान बच्चों को छिपकली वाला भोजन परोसा गया था। जिसको खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। Girls hostel cg वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है।

Girls hostel cg बच्चों को अस्पताल लाया गया

Girls hostel cg मिली जानकारी के मुताबिक, रात में बच्चों को जो खाना परोसा गया था उसमें छिपकली गिरी हुई थी। इसके बाद भी स्टाफ ने उसी भोजन को बच्चों को परोस दिया था। जिसे खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत ख़राब होने लगी। वहीं इस पूरे मामले पर बीजापुर CMHO डॉ. बी.आर.पुजारी ने कहा कि, सूचना मिली की भोजन करने के बाद उल्टी-दस्त, बुखार आने लगा। Girls hostel cg जिसके बाद हमारी टीम आश्रम पहुंची और 27 बच्चों को अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

लापरवाही साफ नजर आ रही

बीमार बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। मामले को लेकर मंडल संयोजक भूपति नक्का ने बताया कि,मेनू के अनुसार अण्डा, चिकन देने का था। Girls hostel cg लेकिन खाने में खीर और पनीर परोसा दिया गया। मुझे एक महीना हुआ है पद ज्वाइन किए हुए मैं आश्रमों में विजिट कर रहा हूं। फूड पॉइजनिंग बीमारी की बात सामने आ रही है। इस मामले में आश्रम प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।