0 नारायणपुर जिले के टेकमेटा मुठभेड़ में 30 अप्रैल को जवानों ने मार गिराए थे 10 नक्सली, 3 महिला नक्सली भी थीं शामिल, 8 की हुई पहचान
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला स्थित टेकामेटा में 30 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने 3 महिला समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था। पिछले महीने नक्सलियों के खिलाफ हुए इस दूसरे बड़े ऑपरेशन में 830 जवान शामिल थे। मुठभेड़ में मारे गए इन 10 नक्सलियों पर 63 लाख का इनाम घोषित था। एक महीने के भीतर पुलिस ने करीब 40 नक्सलियों को ढेर किया है, यही वजह है कि कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 3 महिला समेत 10 नक्सलियों के शव बरामद कर मुख्यालय लाकर इनकी शिनाख्त की। इसमें तेलंगाना के 3 हार्डकोर नक्सली भी शामिल थे, जो मारे गए हैं।
पुलिस ने 8 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली है। वहीं 2 नक्सलियों की शिनाख्ती चल रही है। बताया जा रहा है कि मृत नक्सली उत्तर गढ़चिरोली और माड़ डिविजन में सक्रिय थे।
8 नक्सलियों की हुई पहचान
पुलिस ने 8 नक्सलियों की पहचान कर ली है, इनमें एसजेडसी मेंबर जोगन्ना उर्फ विनय उम्र 66 निवासी करीमनगर तेलंगाना, विनय उर्फ रवि उम्र 55 निवासी चेंनुर तेलंगाना, सुष्मिता उर्फ चैते निवासी वारंगल तेलंगाना शामिल हैं। इनमे जोगन्ना पर 166 आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ 25 लाख का इनाम घोषित था।
इसके साथ ही विनय उर्फ रवि पर 8 आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ 8 लाख, जबकि सुष्मिता पर 2 लाख का इनाम घोषित था।
इसी तरह मलेश मडक़ाम उम्र 41 निवासी बस्तर पर 43 आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ 8 लाख, संगीता आत्राम उम्र 36 निवासी अहेरी पर 5 लाख, सुरेश निवासी पश्चिम बस्तर पर 8 लाख तथा कमली निवासी किस्टाराम 2 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा पांडु कवाची निवासी टेकमेटा मारा गया है, जबकि 2 पुरुष नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है।
0 महिला के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, इसके बाद आरोपियों का मिला सुराग, चेहरा बांधकर दोनों आए थे शहर
अंबिकापुर। 24 अप्रैल को शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में स्कूटी सवार एक महिला से सोने की चेन की लूट हुई थी। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो 2 युवक संदिग्ध हालत में बाइक पर शहर में घूमते मिले। उनका चेहरा गमछे से बंधा हुआ था। जब महिला से उन दोनों की पहचान कराई गई तो वह लुटेरे निकले। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को जशपुर जिले के पत्थलगांव से 1 मई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूटी गई सोने के चैन को गला दिया था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से सोने की चेन बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केदारपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला 24 अप्रैल को अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर लक्ष्मीपुर जा रही थी।
पति-पत्नी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड दर्रीपारा में पहुंचे ही थे कि पीछे से लाल रंग की बाइक में पहुंचे 2 अज्ञात युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और वहां से फरार हो गए।
इसकी जानकारी पति-पत्नी ने आकर अपने बेटे अनिल शाह को दी। अनिल शाह की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 356, 379, 34 अपराध दर्ज किया था। लूटी गई चेन 15 ग्राम थी।
बाइक पर घूमते दिखे 2 युवक निकले लुटेरे
पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो चेहरा बांधे 2 युवक लाल रंग की बाइक में घूमते दिखे। पीड़ित महिला ने भी उनकी पहचान की।
इसके बाद पुलिस ने जशपुर जिले के पत्थलगांव के ग्राम दीवानपुर से आरोपी मंजय कुमार नट 32 वर्ष व राजेश यादव 21 वर्ष को गिरफ्तार किया। दोनों ने अंबिकापुर आकर चेन स्नेचिंग की बात स्वीकार की।
गला दी थी सोने की चेन, भेजे गए जेल
आरोपियों ने बताया की उन्होंने सोने की चेन को फेरी वाले सोनार से गलवा दिया था। उन्होंने उक्त सोना नई कार के ड्राइवर सीट के पीछे छिपाकर रखने की बात भी बताई।
इसके बाद पुलिस ने सोना, घटना में प्रयुक्त बाइक व कार भी जब्त कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों 1 मई को जेल भेज दिया।
जांजगीर चांपा में चुनावी सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने युद्ध की कही थी बात, राधिका खेड़ा मामले में प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मामले को संज्ञान में लेंगी या सिर्फ जुमलेबाजी करेंगी
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने विकृत मानसिकता और सनातन संस्कृति के प्रति घृणात्मक सोच का परिचायक बताया है जिसमें खड़गे ने शिव और राम के बीच लड़ाई की बात कही है। गुप्ता ने कहा कि खड़गे को कोई भी तुलना करते समय इतना तो सामान्य ज्ञान का परिचय देना था कि शिव तो स्वयं श्रीराम को अपना आराध्य मानते हैं और सनातन संस्कृति के किसी भी युग में शिव और राम के बीच युद्ध का कोई दृष्टांत नहीं है। पीएम मोदी की कही बातों में हेट स्पीच ढूंढने वाले खड़गे को शिव और राम के बीच युद्ध की विकृत कल्पना में कब हेट स्पीच नजर आएगी?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का उपयोग करते हुए कांग्रेस को शिव और रामभक्ति के कारण भाजपा को राम बताया।
उन्होंने शिव व राम के बीच लड़ाई होने की कल्पना परोसकर अपनी धृष्ट सोच का प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम ही है। गुप्ता ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति अपनी घृणा का प्रदर्शन करना कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के मार्ग में रोड़े अटकाए, राम मंदिर नहीं बनने देने के लिए कांग्रेस ने 24 वकीलों का फौज खड़ी की थी।
भगवान राम को काल्पनिक तक बताया और फिर राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराकर न केवल देशभर की जन आस्था का मखौल उड़ाया, अपितु भगवान राम के ननिहाल और मां शबरी की धरती छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन की भावनाओं का घोर अपमान तक किया।
खड़गे को नहीं आई शर्म, मांगें माफी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के इसी डीएनए को सामने लाकर खड़गे को शिव और राम की तुलना और उनमें युद्ध होने की बात करते समय जरा भी शर्म इसीलिए महसूस नहीं हुई।
अपनी इस विकृत सोच को छत्तीसगढ़ की धरती पर परोसने के लिए खड़गे को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि केवल खड़गे ही पहले ऐसे कांग्रेस नेता नहीं हैं, जिन्होंने सनातन संस्कृति के प्रति अपना दुराग्रह व्यक्त किया है।
खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने भी इससे पहले सनातन संस्कृति को वायरस, मलेरिया, डेंगू बताकर उसे नष्ट कर देने की बात कही थी। राहुल गांधी को तो हिन्दुत्ववादियों को बाहर खदेड़ देने की बात कहते पूरे देश ने सुना ही है।
महालक्ष्मी योजना का ढोल पीट रही कांग्रेस में महिलाओं का नहीं है सम्मान
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के रोते हुए वायरल वीडियो के लिए भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा की का रूदन करते हुए वीडियो देखकर बहुत दु:ख हुआ।
कौशल्या मां की धरती पर अगर कांग्रेस की ही राष्ट्रीय नेता दु:खी है तो हमारा भी मन विचलित होता है। राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।
कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सम्मान का दावा करती है, महालक्ष्मी योजना का ढोल पीट रही है और अपने ही कांग्रेस की महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में उन्हें ‘गेट आउट’ कहकर अपमानित किया गया।
उन्होंने कहा कि 2 मई को छत्तीसगढ़ आ रहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा अपने निज सचिव द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान रायपुर में किए गए दुर्व्यवहार के मामले में दलित महिला नेत्री अर्चना गौतम को तो अब तक इंसाफ नहीं दिला पाईं।
अब अपनी पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री व प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस भवन में हुई बदसलूकी के मामले में संज्ञान लेकर कारगर संदेश देंगीं या फिर महिला हितैषी होने का स्वांग करके सिर्फ जुमलेबाजी ही करेंगीं?
जहां नारी का सम्मान नहीं, वहां सारे पुण्य हो जाते हैं नष्ट
केदार गुप्ता ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है, जहां पर नारियों का सम्मान नहीं है वहां पर उनके सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं। जहां पर नारी का सम्मान है, वहां देवता रहते हैं। निश्चित रूप से अब कांग्रेस को विनाश से ईश्वर भी नहीं बचा सकते हैं।
राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ के बाकी लोगों से तो सुरक्षित हैं, कांग्रेस के लोगों से अपनी सुरक्षा राधिका जी खुद निश्चित कर लें। पत्रवार्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी मौजूद रहे।
0 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जब कांग्रेसी वोट मांगने आए तो पूछना कि श्रीराम मंदिर का न्योता ठुकराने वालो किस मुंह से आए हो?, मोदी जी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का विजन है
कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होने का वादा करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भूपेश कक्का की सरकार थी, वे नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने 4 महीनों में ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 350 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और कई ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 5 साल में झारखंड, ओड़िशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त किया है। यह मोदी की गारंटी है कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत के साथ केंद्र में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनते ही 2 साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने बुधवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने पराक्रम किया। पहले 29 नक्सली और कल 10 और नक्सली मारे गए और ये भूपेश कक्का निर्लजता से इसे फर्जी एनकाउंटर कहते हैं।
नक्सलियों ने स्वीकार कर लिया कि हमारा बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन कांग्रेस वाले शर्म तक महसूस नहीं करते। चुनाव जीतने के लिए इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कांग्रेस करती रही है, पर अब देशवासियों और विशेषकर छत्तीसगढ़वासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में आपने कमल फूल की सरकार बनाई है।
केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की फिर सरकार बनने वाली है तो नक्सलवाद को खत्म होना ही होना है। राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज वह छत्तीसगढ़ भगवान राम के ननिहाल में आए हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर कांग्रेस हमारे खिलाफ लड़ती रही है।
कांग्रेस ने 71 साल से रामजन्मभूमि के मसले को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया। पिछली बार 11 में 9 सीटें देकर छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई और इन 5 साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी कराया, मंदिर भी बनाया, और 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्टा भी कर दी।
हम उन भाग्यशाली लोगों में हैं, जिन्होंने 500 साल के बाद भगवान रामलला के ललाट पर सूर्यतिलक होते हुए देखा। शाह ने कहा कि कांग्रेस को रामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया, परंतु कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों और उनके वोट बैंक के डर से उस न्योते को दुत्कारा।
आप तो रामलला के ननिहाल वाले हैं, जब कांग्रेस वाले वोट मांगने आए तो पूछना कि किस मुंह से वोट मांगने आए हो? रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करके कांग्रेस ने भगवान राम के ननिहाल और मां शबरी की धरती छत्तीसगढ़ का घोर अपमान किया है।
पीएम के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 साल का एजेंडा भी। छत्तीसगढ़ आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, दलित समाज का बहुलता वाला क्षेत्र है। पीएम ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की होगी।
अब मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है कि देश और छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद, आतंकवाद से मुक्ति दिलाना, देश के गरीब के कल्याण की चिंता करना, पूरे देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना और छत्तीसगढ़ को देश का सबसे पहले नंबर का राज्य बनाना।
मोदी जी ने पिछले 10 साल में ढेर सारे काम किए। हर गरीब को घर दिया है, हर घर को नल से जल दिया है, हर घर को गैस का सिलेंडर दिया है, 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया है, प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो चावल भेजा है, शौचालय बनाकर दिया है।
गांधी भाई बहन ने गुपचुप जाकर लगवाया टीका
अमित शाह ने कहा की पीएम ने हर व्यक्ति को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगवाकर देश को सुरक्षित किया है। उस वक्त राहुल गांधी कहते थे, ये मोदी टीका है, मत लगवाना।
ये अच्छा है कि देशवासी उनकी सुनते नहीं हैं और सबने टीका लगवा लिया और फिर खुद भी अपनी बहन के साथ जाकर गुपचुप टीका लगवा लिया। राहुल गांधी को कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति करने के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए।
कांग्रेस का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो
शाह ने कहा कि कांग्रेस का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। आजकल कांग्रेस वाले एक झूठ बार-बार कह रहे हैं कि अगर मोदी इस बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आरक्षण खत्म कर देंगे।
अपने नाम का फेक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल से मोदी बहुमत में हैं, पर कभी आरक्षण नहीं हटाया, बल्कि बहुमत का उपयोग 370 हटाने के लिए किया, राम मंदिर बनाने के लिए किया, सीएए लाने के लिए किया, तीन तलाक हटाने के लिए किया और अब बहुमत का उपयोग छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए करेंगे।
मोदी की गारंटी है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद भारत की संसद में है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को न हम हटाएंगे, न कांग्रेस को हटाने देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने कई महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करके वहां राष्ट्रीय ध्वज को सान से फहराया है, भारत का संविधान वहां लागू किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना? अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ओर खड़गे को बताएगा कि 80 साल की उम्र में भी आप देश को नहीं जान पाए। देश का, छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे देगा।
कांग्रेस 70 सालों तक धारा 370 को एक संतान की तरह पाल-पोस रही थी। छत्तीसगढ़ ने, देश ने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो एक झटके में धारा 370 खत्म हो गई। खून की नदियां बहने की बात करने वालों ने देखा कि खून की नदियां बहाना तो दूर, किसी की कंकड़ उठाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
कांग्रेस ने किसी आदिवासी को नहीं बनाया राष्ट्रपति
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जनजातियों, आदिवासियों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। कांग्रेस के जमाने में आदिवासी कल्याण के लिए पृथक मंत्रालय नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलजी के कार्यकाल में यह पृथक मंत्रालय बनाया गया।
आदिवासियों के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाया और मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया। कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में पहले एक दलित के बेटे को और फिर एक गरीब आदिवासी बेटी को इस पद पर बिठाकर उस समाज का सम्मान बढ़ाया।
शाह ने कहा कि कोरबा की मौजूदा सांसद को लापता सांसद के रूप में माना जा रहा है। आप सोच रहे होते हैं कि वह संसद में होंगीं, पर वह न संसद में होती हैं, न क्षेत्र में होती हैं। हमें नहीं मालूम वह कहां होती हैं? मगर डॉ. सरोज पांडेय को चुनकर देखिए, आप उनके सतत ग्राम और जनसम्पर्क से अपनी हर समस्या का सार्थक व सकारात्मक समाधान प्राप्त करेंगे।
कांग्रेस की लापता सांसद को हराने का समय आ गया
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव एक अलग परिदृश्य में हो रहा है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी कहीं भी नहीं दिखाई दे रही है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पांच साल लापता रहीं।
मात्र 17 बार ही कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आईं, वह भी डीएमएफ की बैठकों में। ऐसी निष्क्रिय सांसद को हटाने का वक्त आ गया है। आज भ्रष्टाचार के आरोप में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दो कलेक्टर जेल में बंद हैं। हमारा प्रश्न है कांग्रेस प्रत्याशी से कि जब भ्रष्टाचार किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों रहीं।
सभा को प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और विधायक रेणुका सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रेमसिंह पटेल, भैयालाल राजवाड़े, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले सहित काफी संख्या में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विशाल जनसमूह की उपस्थिति रही।
0 नामी होटल में पहुंचे परिवार ने मंगाया था शाकाहारी स्टार्टर, आपत्ति जताने पर रेस्टोरेंट संचालक व वेटर ने की बदसलूकी, थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट
कोरबा। कोरबा के ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में ब्राह्मण परिवार को वहां के वेटर ने शाकाहारी खाने की जगह मांसाहारी भोजन परोस दिया। जब परिवार के दो बुजुर्ग सदस्यों ने इसे खाना शुरु किया, जब हड्डी मुंह में चली गई तो उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक से मामले की शिकायत की। इस बात पर उल्टा संचालक व वेटर ने उनसे बदसलूकी की। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने से आहत परिवार ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल बाल्कोनगर निवासी एक ब्राह्मण फैमिली ट्रांसपोर्टनगर स्थित होटल डिलिसियस वल्र्ड में एक दिन पूर्व खाना खाने पहुंची थी। परिवार में युवक, उसके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व बच्चे थे।
ऑर्डर लेने आए वेटर को युवक ने माता-पिता के लिए वेज लॉलीपॉप लाने कहा, जबकि अपने लिए अन्य शाकाहारी खाना मंगाया। कुछ देर इंतजार करने के बाद वेटर ने बुजुर्गों के सामने लॉलीपॉप परोस दिया।
जब दोनों ने इसे खाना शुरु किया तो अजीब स्मेल आया। मुंह में हड्डी का आभास हुआ तो उन्होंने इसे उगल दिया। वेटर द्वारा उन्हें चिकन लॉलीपॉप परोसा गया था।
परिवार से की बदसलूकी
जब परिवार ने चिकन लॉलीपॉप परोसने की शिकायत होटल के संचालक से की तो उसने व वेटर ने उनसे बदसलूकी शुरु कर दी। उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल किया। फिर परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की।
इस उम्र में मांस खिलाने से आहत है परिवार
पीडि़त युवक ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की उम्र क्रमश: 76 वर्ष व 65 वर्ष है। इन दोनों व्यक्तियों ने जीवनभर मांस नहीं खाया है। ऐसे में उन्हें शाकाहारी के स्थान पर मांसाहारी लॉलीपॉप परोसा गया।
उम्र अंतिम पड़ाव में होटल संचालक और वेटर के इस कृत्य से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। पुलिस होटल संचालक व वेटर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
0 रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा और कांग्रेस के संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुई तीखी बहस, फिर राधिका खेड़ा के ट्वीट से खड़ा हुआ बखेड़ा
रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने रायपुर के राजीव भवन में मीडियाकर्मियों को बाइट देने बुलाया था। बाइट देने के बाद वे भवन के संचार विभाग में मौजूद थीं। इसी बीच वहां पहुंचे कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला से उनकी किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। इसके बाद राधिका खेड़ा कांग्रेस के एक बड़े नेता से फोन पर यह कहती दिखीं कि सर, मैं पार्टी छोडक़र जा रही हूं। इसके बाद उनके रोने की आवाज आने लगती हैं और कहती हैं कि पिछले 4० साल की लाइफ में उनकी ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई। उसने मेरा इंसल्ट किया, वह मुझपर चिल्लाया और वीडियो भी बनाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजीव भवन में हुई घटना के कुछ देर बाद ही राधिका खेड़ा ने अपने X (एक्स) हैंडल पर लिखा कि ‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचल देना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा…।।’
इस पोस्ट के बाद कांग्रेस खेमे में जहां हडक़ंप मच गया, वहीं भाजपा नेताओं ने इसे लेकर कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधना शुरु कर दिया है। लोकसभा चुनाव के इस दौर में भाजपा को एक नया मुद्दा मिल गया।
इधर राधिका खेड़ा ने इस मामले की शिकायत दिल्ली में कांग्रेस के आला पदाधिकारियों से भी की है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसे सुलझा लिया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता ने ये कहा
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि राधिका खेड़ा का वीडियो देखकर दुख हुआ है। भाजपा राधिका खेड़ा से यह कहना चाहती है कि आप कांग्रेसियों से बच लीजिए।
छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। यह साय सरकार और मोदी जी की गारंटी है। उन्होंन ेकहा कि कांग्रेस अपने महिलाओं का सम्मान नहीं करती, यह राधिका खेड़ा के वीडियो से स्पष्ट हो गया है।
0 गर्मी के दिनों में लगभग हर घरों में कूलर का होता है उपयोग, कूलर के रख-रखाव का तरीका सही नहीं होने से मछली जैसी आती है गंध
न्यूज डेस्क। गर्मी के दिनों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूलर का उपयोग होता है। शहरों में कई लोग अब कूलर की जगह AC लगवाना पसंद कर रहे हैं। गर्मी से राहत दिलाने के ये अच्छे माध्यम है। यह लोगों के बजट व उनके लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है कि वह किस चीज का उपयोग करना चाहता है। अक्सर आपने देखा होगा कि कूलर से मछली जैसी गंध आती है। यह उसका सही ढंग से रख-रखाव नहीं होने से होता है।
यदि आप कूलर की सफाई नियमित रुपए नहीं करते हैं तो आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि हर सप्ताह कूलर की सफाई करें। उसका पानी हर रोज बदलें।
आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे कूलर से निकले वाली मछली जैसी गंध से निजात पाएं –
1. कूलर की सफाई नीम के पत्तों से करें। नीम के पत्तों में दुर्गंध दूर करने वाले गुण होते हैं, इसलिए अनचाहे गंध से निजात पाने हर सप्ताह सफाई में इसका उपयोग करें।
2. कूलर की सफाई आप बेकिंग सोडा से भी कर सकते हैं। इससे भी मछली जैसी गंध को दूर किया जा सकता है।
3. कूलर का पानी हर दिन बदलते रहें, इसके अलावा हर सप्ताह इसकी सफाई करें, ताकि आप और आपका परिवार परेशानी से बचा रहे।
0 देर रात नशे की हालत में मिली 13 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया था कि उसका अपहरण कर पिकअप से ले जा रहे थे लोग, वाहन से कूदकर किडनैपरों के चंगुल से छूटी, पुलिस को नहीं हो रहा था भरोसा
अंबिकापुर। शहर के नमनाकला में सोमवार की रात बेसुध हालत में मिली 13 वर्षीय लड़की ने अपने अपहरण की बात पुलिस को बताई थी। उसने कहा था कि उसका अपहरण कर कुछ लोगों द्वारा ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसने चलती पिकअप से छलांग लगा दी थी। इसे लेकर पुलिस मंगलवार को दिनभर परेशान रही। इधर छात्र कुछ बताने को तैयार नहीं थी। अंततः देर शाम पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। वह वाड्रफनगर इलाके से भाग कर शहर आई थी।
दरअसल नमनाकला शनि मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने सोमवार की रात करीब 10 बजे गांधीनगर पुलिस को सूचना दी थी कि एक 13-14 वर्षीय लड़की यहां बेसुध हालत में पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की से पूछताछ के बाद उसे शहर के दर्रीपारा स्थित बालिका गृह में रखवाया।
वह नशे की हालत में प्रतीत हो रही थी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका अपहरण कर पिकअप में ले जाया जा रहा था। पिकअप में 4 और लड़कियां भी थीं। सभी को नशे का इंजेक्शन दिया गया था। जब उसे कुछ देर के लिए होश आया तो वह पिकअप से कूद गई थी।
पुलिस ने जब उसका नाम, पता पूछा तो वह कुछ बोलने की हालत में नहीं थी। उसने पुलिस सिर्फ इतना ही बताया था कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ती है। लेकिन पता और नाम नहीं बता रही थी। इसे लेकर पुलिस को उसे पर शक हो रहा था कि वह उनसे कुछ छिपा रही है।
देर शाम हुआ मामले का खुलासा
इस संबंध में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि बालिका गृह में छात्रा से पूछताछ चल रही थी। अंततः उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मामले का खुलासा किया गया। छात्रा ने बताया कि वह वाड्रफनगर इलाके में रहती है और घर से भाग कर यहां आई थी। उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी।
पुलिस ने जब वाड्रफनगर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उसके परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुधवार को यहां की पुलिस वाड्रफनगर पुलिस को छात्रा को सुपुर्द कर देगी। मामले का पटाक्षेप हो जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
0 चुनाव प्रचार करने के बाद एक गांव में भोजन के लिए रुके थे पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, यहां से लौट के दौरान अज्ञात लोगों ने कार पर फेंका पत्थर, थाने में कराई गई मामले की शिकायत
सूरजपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए इन दोनों सरगुजा में चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है। दोनों ही प्रमुख दल के नेता वोटरों को साधने में लगे हुए हैं। इसी बीच सोमवार की देर रात छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री व प्रतापपुर के पूर्व विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह की कार पर अज्ञात लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया। वे चुनाव प्रचार करने के बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ घर लौट रहे थे। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सोमवार को प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने निकले थे। रात में वे सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंशीपुर में खाना खाने रुके थे।
खाना खाने के बाद वे सुरक्षा कर्मियों के साथ अपनी इनोवा कार से घर जाने निकल ही थे कि अज्ञात लोगों ने कार पर पत्थर से हमला कर दिया। सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए थे।
पत्थर के हमले से कार के सामने का कांच टूट गया है। पूर्व मंत्री के पीएसओ ने इस मामले की शिकायत भटगांव थाने में दर्ज कराई है।
ब्लॉक अध्यक्ष ने की घटना की निंदा
इस मामले में प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामले की जांच शुरूकर di hai।
0 जिस समय छात्रा पिकअप से कूदी, मौके पर लोगों की लग गई भीड़, लोगों का कहना पिकअप में 2 और लड़कियां भी थीं, पुलिस छात्रा को बालिका गृह में रखकर कर रही काउंसिलिंग
अंबिकापुर। शहर से 8वीं कक्षा की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल अपहरणकर्ता छात्रा को पिकअप में अपहरण कर सोमवार की रात ले जा रहे थे। इसी बीच छात्रा ने नमनाकला शनि मंदिर के पास पिकअप से छलांग लगा दी। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसुध हालत में मिली छात्रा को बालिका गृह में रखवाया। होश आने पर छात्रा ने बताया कि उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर ले जाया जा रहा था। लोगों का कहना है कि पिकअप में 2 अन्य नाबालिग लड़कियां भी थीं, जिन्हें अपहरणकर्ता लेकर चले गए।
बीच शहर हुई इस घटना से खलबली मच गई है। बालिका गृह में छात्रा की काउंसिलिंग कराई जा रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छात्रा ने अभी इतना ही बताया है कि उसे नशीला इंजेक्शन लगाया गया था।
वह 8वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी उम्र 13-14 साल के करीब है। वह अपना नाम व पता नहीं बता पा रही है। इससे पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि वह बात छिपा रही है। इधर पुलिस पिकअप की खोजबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.