Wednesday, January 8, 2025
Home Blog Page 148

पत्नी के थे अवैध संबंध, गुस्साए पति ने पीट-पीटकर की हत्या, दफनाने खोद रहा था गड्ढा तो पहुंच गई पुलिस

0

0 मैनपाट में युवक ने दिया वारदात को अंजाम, कमारे गया था बाहर, जब लौटा तो पता चला कि पत्नी के गांव के ही एक अन्य युवक से हैं अवैध संबंध, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुर। मैनपाट के सरभंजा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार की दोपहर एक युवक ने अवैध संबंध पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे दफनाने घर के दरवाजे के पास ही गड्ढा खोद रहा था। पड़ोसी ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरभंजा निवासी जडही मझवार 44 वर्ष मजदूरी करता है। उसकी 2 बेटियां व एक बेटा है। फिलहाल वह अपनी पत्नी पनचिहरी 37 वर्ष व 13 वर्ष की बेटी व 10 वर्षीय बेटे के साथ रह रहा था। बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है।

रविवार को पुत्री व पुत्र रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान पति-पत्नी घर पर ही थे। पति को मार्च महीने में ही पता चला था कि उसके गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोपहर करीब 1 बजे उनके बीच विवाद हो गया। इससे गुस्साए पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला।

दफनाने के लिए खोद रहा था गड्ढा, पुलिस ने पकड़ा

पत्नी की हत्या करने के बाद वह शव को दफनाने घर के ही दरवाजे पर फावड़े से गड्ढा खोदने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचा और देखा कि पनचिहरी मृत पड़ी है। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि वह पत्नी को दफन करने गड्ढा खोद रहा है। इसकी सूचना उसने तत्काल डायल 112 टीम को दी।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो आरक्षकों को देखकर वह भागने लगा, जिसे उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

कमलेश्वरपुर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मां की हत्या व पिता के जेल चले जाने से बच्चे रोने-बिलखने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को आरोपी के भाई के सुपुर्द कर दिया।

आरसीबी व गुजरात टाइटंस के मैच में खिलाया जा रहा था सट्टा, 1 गिरफ्तार, महिला फरार, 7 लाख रुपए और नोट गिनने की मशीन जब्त

0

0 मुख्य आरोपी महिला व उसके पति को जैसे ही यह बात पता चली कि उनका एजेंट गिरफ्तार हो चुका है तो दोनों घर छोड़कर फरार हो गए, पुलिस कर रही तलाश

अंबिकापुर। इन दिनों आईपीएल टी-20 क्रिकेट का मैच चल रहा है। मैच में काफी सट्टा भी लगाया जा रहा है। हर मैच में लाखों करोड़ों का सट्टा सटोरिया द्वारा खिलाया जाता है। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस वह आरसीबी के मध्य खेले जा रहे मैच में शहर के ही सटोरियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी महिला व उसका पति फरार हो गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 6 लाख 97 हजार रुपए और नोट गिनने की मशीन जब्त की है।

कोतवाली पुलिस को 4 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि मायापुर निवासी 27 वर्षीय विकास सोनी द्वारा आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मध्य जारी मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर विकास सोनी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह मात्र एक एजेंट है। उसका काम सट्टा खेलने वाले से पैसा लेना वह उन्हें पैसा पहुंचाना है। उसने बताया कि वह पैसे वसूल कर मुख्य सटोरिया दरिमा मोड़ निवासी रागिनी बरनवाल को पहुंचाता है। पुलिस जब दरिमा मोड़ पहुंची तो वहां से रागनी बरनवाल वह उसका पति फरार हो चुके थे।

एजेंट की निशानदेही पर पुलिस ने 6 लाख 97 हजार रुपए नकद और एक नोट गिनने की मशीन जब्त की है। पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर रविवार को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं फरार आरोपी रागिनी बरनवाल को धारा 41 का नोटिस देकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

स्काई इन एप के माध्यम से खिला रहे थे सट्टा

मुख्य आरोपी महिला स्काई इन एप के माध्यम से लोगों को उनके मोबाइल पर लिंक भेजते थे। इस एप से ही वे सट्टा संचालित कर रहे थे। हार जीत के बाद एजेंट विकास सोनी के माध्यम से सट्टा खेलने वाले लोगों से पैसा वसूलते थे या उन्हें पहुंचा देते थे। ज्यादा रुपए का लें दें होने के कारण उन्होंने नोट गिनने की मशीन भी रखी थी।

हॉस्टल से बहन के घर जाने निकली छात्रा को लिफ्ट देकर 4 युवकों ने कार में किया गैंगरेप, फिर अगवा कर ले गए गोवा, वहां भी सबने मिटाई हवस

0

0 कॉलेज की छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों में 2 युवक थे युवती के पूर्व परिचित, बहन के घर छोड़ने का दिया था झांसा

अंबिकापुर। अंबिकापुर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही कॉलेज की एक छात्रा से जनवरी माह में परिचित युवक और उसके 3 दोस्तों ने कार में गैंगरेप कियाथा। यही नहीं, उसे अगवा कर चारों गोवा ले गए और वहां भी सबने अपनी हवस मिटाई। दरअसल छात्रा अपनी बहन के घर जाने निकली थी, लेकिन परिचित युवक ने उससे कहा था कि वह उसे कार से छोड़ देगा। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। छात्रा ने मामले की रिपोर्ट 4 मई को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 मई को जेल भेज दिया।

शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल से 15 जनवरी को कॉलेज की एक छात्र अपनी बहन के घर जाने निकली थी। इसी बीच उसके परिचित युवक शुभम ने अपने दोस्त अंशु के मोबाइल से उसे फोन किया। शुभम ने कहा कि वह उसे कार से उसकी बहन के घर छोड़ देगा। इस पर छात्र राजी हो गई।

कुछ ही देर बाद शुभम, अंशु के साथ कार लेकर छात्रा के पास पहुंचा और उसे बिठा लिया। छात्र ने देखा कि शुभम और अंशु के अलावा कार में 2 और युवक सवार थे। इसके बाद चारों उसे ग्राम अजिरमा के पास ले गए और धमकी देकर कार में ही चारों ने उससे गैंगरेप किया।

गोवा ले जाकर भी किया गैंगरेप

गैंगरेप करने के बाद चारों उसे अगवा कर गोवा ले गए यहां फिर चरणों उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया इसके बाद युवक 22 जनवरी को उसे लेकर शहर आए और उसकी बहन के घर छोड़ दिया मामले की रिपोर्ट छात्र ने 4 में को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई।

चारों आरोपियों को भेजा गया जेल

छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने एमसीबी जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर बरदर निवासी आरोपी शुभम उजेरिया 28 वर्ष, अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया 22 वर्ष, ग्राम पोड़ीडीह छापर निवासी संजय चौधरी 27 वर्ष व सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर कुम्दा कॉलोनी निवासी पुष्पराज लकड़ा 19 वर्ष को धारा 323, 366, 506, 376 (डी) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा, राजीव भवन रायपुर में विवाद के बाद रोते हुए वीडियो हुआ था वायरल

0

0 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से हुआ था विवाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्राथमिक सदस्यता व पद से भेजा इस्तीफा पत्र

रायपुर। आखिरकार, कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 30 अप्रैल को रायपुर का राजीव भवन में उनका छत्तीसगढ़ मीडिया विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हुआ था। विवाद के बाद उनका रोते हुए वीडियो में वायरल हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा था की उनके 40 साल की लाइफ में ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई थी, उन्हें गेट आउट तक कहा गया था। इसकी शिकायत है पार्टी के बड़े पदाधिकारी से भी की थी।

इस मामले में भाजपा पदाधिकारी ने भी इस मामले में कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए थे। मामले की जांच भी चल रही थी। इसी बीच उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा भेज दिया। ओ अपने “X” हैंडल पर भी इस्तीफा पोस्ट किया है।

इस्तीफा पत्र में राधिका खेड़ा ने यह लिखा

अपने इस्तीफा पत्र में राधिका खेड़ा में लिखा है कि “अत्यंत पीड़ा के साथ में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। हां, मैं एक लड़की हूं और लड़ सकती हूं और अब मैं वही कर रही हूं। अपने वह देशवासियों का नया के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सूरजपुर में सभा, कहा-पीएम मोदी की नीतियों से नक्सलवाद और आतंकवाद तोड़ रहा है दम

0

0 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- ये भगवान श्रीराम, सनातन और राष्ट्र के हैं विरोधी

सूरजपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 11 सीट पर छत्तीसगढ़ की जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है। नड्डा ने कहा कि पिछले 10 साल के विकास कार्यों से देश विकसित भारत के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है। मोदीजी ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र से देश की राजनीति को बदल दिया है। अब झूठे वादे नहीं चलेंगे। भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने रिपोर्ट कार्ड और अकाउंटिबिलीट पॉलिटिक्स शुरू की है। श्री नड्डा ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र ने विधानसभा चुनाव में सभी 14 सीट पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया, यह हश्र राज्य की सभी लोकसभा सीट में दोहराया जाएगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि आदिवासी समाज को कांग्रेस ने सिर्फ भाषण और लोकलुभावनी बातें दी, उनके विकास की कभी चिंता नहीं की। 15 नवंबर को आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाता है। मोदीजी की दूरदृष्टि से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज महिला सशक्तिकरण एवं जनजातीय समाज का गौरव हैं।

डबल इंजन की सरकार में एकलव्य स्कूलों का बजट 21 गुना बढ़ा दिया गया है। वनोपज के 90 उत्पाद एमएसपी के दायरे में लाए जा चुके हैं। वनधन विकास केंद्र में 4 हजार करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस के लोग श्रीराम, सनातन और राष्ट्र विरोधी हैं। कांग्रेसी पहले वोट बैंक, धर्म और जाति की राजनीति करते थे, लेकिन मोदीजी ने राजनीति की परिभाषा ही बदल दी। अब विकासवाद की राजनीति हो रही है।

इस दौरान मंच पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,

सरगुजा लोकसभा प्रभारी लखन लाल साहू, संभागीय भाजपा प्रभारी राजा पांडे, सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, लोकसभा चुनाव संयोजक कमलभान सिंह, सहसंयोजक अखिलेश सोनी, वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल तथा अनिल सिंह मेजर सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

काग्रेस फैलती है भ्रम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस हर दिन एक नया भ्रम फैलाती है, कभी कहती है मोदीजी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो सविधान खत्म हो जाएगा, कभी कहती है आरक्षण तो कभी कहती है कि निशुल्क राशन मिलना बंद हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदीजी ने गारंटी दी है कि हर योजना और गति से आगे बढ़ेगी। साय ने कहा कि हम भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस सरकार के किसी भी नेता और अधिकारी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा तीसरी बार देश की बागडोर संभालते ही गरीब, पिछड़े, किसान, युवाओं के लिए हो रहे कार्य और मज़बूती से होंगे।

महतारी वंदन की तीसरी किश्त भी आ गई

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि चिंतामणि महाराज इस बार इतने रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे कि कांग्रेसियों की हालत पस्त हो जाएगी। कांग्रेस के लोग विधानसभा चुनाव के बाद कहते थे कि राज्य में मोदीजी की कोई गारंटी पूरी नहीं होगी, परंतु कांग्रेस के लोगों हमने तो 3100 रु प्रति क्विंटल की दर से धान भी खरीदा, बोनस और अंतर राशि भी दे दी। महतारी वंदन योजना की तीन किश्त आ गई।

बस्तर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में होगा रेल सुविधा का विस्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो सरगुजा, बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी की बदौलत आज छोटे शहरों के लोग हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं। पीएम मोदी जी ने आदिवासी समाज के लिए प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय योजना शुरू की। इसी तरह छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार ने पिछले तीन महीने में मोदीजी की हर गारंटी को पूरा कर दिखाया है। कार्यक्रम को बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने भी संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, जिला पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन, नितिन नबीन बोले- कांग्रेस पतन की ओर

0

0 तीसरे चरण के चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में जांजगीर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुईं भाजपा में शामिल

रायपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की हर चरण की वोटिंग होती जा रही है, कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे नेता व पदाधिकारी पार्टी छोडक़र भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। जांजगीर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

भाजपा कार्यालय जांजगीर में यनिता चंद्रा ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महासमुंद भाजपा प्रत्याशी जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, संयोजक कृष्णकांत चन्द्रा, जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे भाजपा की रीति व नीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया।

नितिन नबीन व भाजपा के नेताओ ने यनिता चन्द्रा का भाजपा परिवार मे दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ उनके पति यशवंत चन्द्रा सहित सैंकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा।

कार्यक्रम में इंजीनियर रवि पांडेय, मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल, प्रदीप सोनी, रितेश अग्रवाल, सुदीप उपाध्याय, परमेश्वर राठौर, सुशील सिंह, सूर्यकांत सिंह, राजकुमार साहु सहित अन्य उपस्थित थे।

नबीन बोले- कांग्रेस पतन की ओर

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस अब पतन की ओर है। उनकी पार्टी मे अब कार्यकर्ता और महिलाएं सुरक्षित महसूस नही कर रही हैं। मोदी जी के 2047 के विकसित भारत के विजन और भाजपा की अनुशासन से प्रभावित होकर बहन यनिता यशवंत चन्द्रा का विश्व के सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी मे स्वागत है।

जमीन घोटाला मामला: बंशु लोहार और उसके बेटे के बाद भू-माफिया आकाश अग्रवाल को भी पुलिस ने भेजा जेल

0

0 राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ जमीन घोटाला का मामला, तत्कालीन नजूल अधिकारी, नजूल लिपिक, 2 आरआई सहित अन्य के खिलाफ दर्ज है अपराध

अंबिकापुर। शहर के राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में गांधीनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी भू माफिया आकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल भी जब्त किया है, जिसका उपयोग उसने जमीन की हेराफेरी करने में की थी। साथ ही उसने आरआई के पंचनामे में हस्ताक्षर किया था, जिसके आधार पर शासकीय नजूल भूमि को निजी मद में दर्ज कराया था। पुलिस ने उसके भाई शेखर अग्रवाल के नाम से की गई जमीन की रजिस्ट्री भी जब्त की है।

गौरतलब है कि शहर के राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित शासकीय नजूल भूमि खसरा नंबर 243/1 में से 4.22 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे भू माफियाओं द्वारा निजी मद में दर्ज करा ली गई थी।

इसके बाद इसकी प्लॉटिंग कर बेच दी गई थी। जमीन का नामांतरण बंशू लोहार पिता भुटकुल के नाम किया गया था। यह मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने इसकी जांच कराई।

जांच में मामला सही पाए जाने के बाद उन्होंने तत्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो, नजूल लिपिक अजय तिवारी, आरआई नारायण सिंह, राहुल सिंह, जमीन का फर्जी मालिक बंशू लोहार व उसके पुत्र राजकुमार के खिलाफ गांधीनगर थाने में धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

इस मामले में चारों शासकीय आरोपियों ने द्वारा लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी। तब से ये फरार भी हैं।

भूमाफिया आकाश अग्रवाल भी गिरफ्तार

इस मामले की सुनवाई कलेक्टर न्यायालय में हुई थी। इसमें किसी भी सुनवाई में बंशु लोहार उपस्थित नहीं हुआ था। इसके बाद कलेक्टर ने मामले में अहम फैसला सुनाया था। अप्रैल माह में बंशू लोहार अपने बेटे राजकुमार के साथ कोर्ट में उपस्थित हुआ। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया था।

इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने शनिवार को शहर के चांदनी चौक घुटरापारा निवासी भूमाफिया आकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसका मोबाइल व उसके भाई शेखर के नाम से की गई जमीन की रजिस्ट्री भी जब्त की है। आकाश ने फर्जी बंशु लोहार का बैंक में खाता खुलवाया था तथा आरआई के पंचनामे में हस्ताक्षर किया था।

कलेक्टर ने शून्य घोषित की थी रजिस्ट्री

कलेक्टर विलास भोस्कर ने 4.22 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर इसे शासकीय नजूल मद में दर्ज करने का आदेश दिया था। साथ ही उन्होंने उक्त जमीन पर जिला न्यायालय भवन बनाने का निर्णय दिया था।

Breaking News: पार्षद व उसके पुत्र ने की नगर पंचायत सीएमओ की पिटाई, सब-इंजीनियर और ठेकेदार ने बचाया

0

0 नाली निर्माण का काम देखने पहुंचे थे सीएमओ, थाने में दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट, बोले- मैं काफी डरा हुआ हूं, आत्मसम्मान को पहुंचा ठेस, पार्षद व उसके पुत्र पर की कार्रवाई की मांग

अंबिकापुर। सब-इंजीनियर के साथ वार्ड में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत राजपुर के सीएमओ की पार्षद व उसके पुत्र ने सबके सामने पिटाई कर दी। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले की शिकायत सीएमओ ने थाने में की है। उन्होंने पार्षद व उसके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से वे काफी डरे हुए हैं तथा उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश कुशवाहा ने थाने में अपने साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि वार्ड क्रमांक 4 में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है।

शनिवार की सुबह 8 बजे नाली बनवा रहे ठेकेदार विकास गुप्ता का वार्ड पार्षद पूरनचंद जायसवाल व अन्य से विवाद हुआ। इसके बाद उन्हें व सब-इंजीनियर को काम देखने बुलाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे वे सब-इंजीनियर मुकेश दुबे के साथ नाली का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

इसी दौरान वहां मौजूद प्रमोद जायसवाल उर्फ सोनू ने फोन कर पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उसके पुत्र करण जायसवाल को बुलाया। इसके बाद दोनों वहां पहुंचे और बिना कोई बात किए गाली-गलौज करते हुए उनके साथ हाथ-मुक्के से मारपीट की। इस दौरान मौके पर मौजूद सब-इंजीनियर, ठेकेदार, सफाई दारोगा व प्रवीण अग्रवाल ने उन्हें बचाया।

सीएमओ बोले- घटना से क्षुब्ध हूं

पुलिस को दी गई शिकायत में सीएमओ ने बताया है कि वे घटना से काफी क्षुब्ण व डरे हुए हैं। उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है। उन्हें पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उनके पुत्र से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि दोनों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अन्यथा नगर की साफ-सफाई, जल आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था किया जाना संभव नहीं होगा। आचार संहिता के बीच दोनों द्वारा जान-बूझकर ऐसा कृत्य किया गया है।

पार्षद व पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज

इस मामले में राजपुर पुलिस ने पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उसके पुत्र करण जायसवाल के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 186, 353, 332 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बेटी से घटिया हरकत करते देख विधवा मां ने की नौकर की हत्या, 2 नाबालिग बेटियों व भाई ने भी दिया साथ

0

0 4-5 वर्ष से आरोपी महिला के घर पर ही रहकर काम करता था मृतक, अधमरा होते तक चारों ने मिलकर पीटा फिर रस्सी से घोंट दिया गला, पेड़ के पास फेंका शव

सूरजपुर। नाबालिग बेटी के साथ नौकर को घटिया हरकत करते देख विधवा मां का खून खौल उठा। फिर उसने अपनी 2 नाबालिग बेटियों व भाई ने साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को उन्होंने शौचालय में करीब 24 घंटे तक रखा। फिर रात में मौका पाकर उसे गांव में एक पेड़ के नीचे शव के गले में रस्सी का फंदा लगाकर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंवरा की है। दरअसल ग्राम चंदेली निवासी संजय उर्फ मिथुन 35 वर्ष ग्राम केवरा निवासी विधवा भगमेन कोरवा 45 वर्ष के घर पर रहकर पिछले 4-5 साल से काम कर रहा था। उसकी लाश 1 मई की रात गांव में ही आम के पेड़ के नीचे संदिग्ध हालत में मिली थी।

इसकी जानकारी 2 मई की सुबह गांव के पंच विक्रम सिंह ने थाने में दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। जांच में यह बात सामने आई कि विधवा की नाबालिग बेटी से 30 मई की रात गलत नीयत से की गई हरकत की वजह से उसकी हत्या की गई है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला भगमेन कोरवा, उसकी 2 नाबालिग बेटी व भाई खीरू 50 वर्ष को गिरफ्तार कर 3 मई को जेल भेज दिया।

विधवा बोली- बेटी को बिस्तर पर खींच रहा था संजय

पुलिस की पूछताछ में विधवा महिला ने बताया कि 30 मई को उसका भाई खीरू घर पर आया था। रात में सभी ने मछली-भात खाया और सभी सोने चले गए। इसी बीच रात करीब 10.30 बजे नाबालिग बेटी के चीखने की आवाज आई। जब कमरे में जाकर देखा तो संजय उसे बिस्तर पर गलत नीयत से खींच रहा था। शोर सुनकर भाई व दूसरी नाबालिग बेटी भी वहां पहुंची। इसके बाद सभी ने मिलकर संजय की हाथ-मुक्के व डंडे से बेदम पिटाई कर दी।

रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

आरोपी महिला ने बताया कि पिटाई के बाद वह मवेशी को बांधने वाला नायलॉन की रस्सी ले आई। इसके बाद भाई व बेटियों ने मिलकर उसे संजय के गले में फंसाया और गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। फिर उन्होंने संजय का शव घर के बाहर बने शौचालय में छिपा दिया।

30 मई की रातभर व 1 मई की दिनभर शव शौचालय में ही पड़ा रहा। फिर रात करीब 9 बजे उन्होंने शव को शौचालय से निकालकर गांव में ही आम के पेड़ के नीचे रख दिया। शव के गले में उन्होंने फांसी का फंदा बना रखा था ताकि मामला आत्महत्या का लगे।

पत्नी के चरित्र पर शक था तो पति ने मां के साथ मिलकर दी खौफनाक मौत: हाथ-पैर बांधकर जहर पिलाया और घोंट दिया गला, फिर लाश को फांसी पर लटकाया

0

0 मां-बेटे ने थाने में जाकर कहा कि आत्महत्या कर ली है, पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी को मार डाला। मौत भी ऐसी दी की लोगों की रूह कांप जाए। दरअसल युवक को पत्नी के चरित्र पर शक था। इस वजह से उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 30 अप्रैल को विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और उसने अपनी मां के साथ मिलकर पहले तो हाथ-पैर बांधकर पत्नी को जहर पिलाया। फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। अंत में उसने पुलिस से बचने गले में रस्सी बांधकर शव को झाड़ियों पर लटका दिया। फिर उन्होंने थाने में जाकर कहा की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस मामले में मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम रमेशपुर निवासी दुर्गावती जायसवाल 23 वर्ष की 30 अप्रैल को संदिग्ध हालत में घर के बाहर झाड़ियां में फांसी के फंदे पर लाश लटकती हुई मिली थी। मृतका के पति अंकित जायसवाल व सास शिवकुमारी ने थाने में जाकर कहा था कि बहू ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस के सामने जब पीएम रिपोर्ट आई तो इसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मां बेटे को थाने बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने उसकी हत्या की बात स्वीकार ली। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर 2 मई को जेल भेज दिया।

इस तरह से की हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 30 अप्रैल को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, इसके बाद उसने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी की हत्या का प्लान बनाया।

सबसे पहले दोनों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे कीटनाशक पिला दिया। जब पत्नी ने कीटनाशक को उगल दिया तो उसने नायलॉन की रस्सी से गला घोट कर उसे मार डाला।

थाने में जाकर बोला झूठ

पत्नी को मार डालने के बाद मां बेटे ने उसका शव घर के समीप स्थित झाड़ियों में ले जाकर रस्सी के सहारे टांग दिया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।फिर दोनों रघुनाथनगर थाने पहुंचे और पुलिस से कहा कि दुर्गावती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।