Thursday, January 9, 2025
Home Blog Page 147

CGBSE 10th-12th Result: कल जारी होंगे छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे, स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे अपना रिज़ल्ट

0

Chhattisgarh 10th-12th Board Exam Result: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर अहम जानकारी दी है। 9 मई यानी गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे मंडल के सभागृह में शिक्षा सत्र 2024-25 के 10वीं-12वीं का परिणाम मंडल की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। ये जानकारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने दी है।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे

10वीं-12वीं के परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर देख सकते है। इन वेबसाइट्स को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना रोल नंबर प्रविष्ट करना होगा। फिर कैप्चा भरना होगा, इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर शो होने लगेगा।

6.10 लाख स्टुडेंट्स ने दिया एग्जाम

इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक, वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक हुई थी। इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 6.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। 12वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 10वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

मतदान ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर लौट रही थी महिला कर्मी, फ्लाई ओवर ब्रिज पर हुई हादसे का शिकार; मौत

0

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में महिला मतदानकर्मी की मौत हो गई। महिला कर्मी मतदान ड्यूटी करने के बाद रायपुर जा रही थी। इसी दौरान कुम्हारी ब्रिज में सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मामला कुम्हारी थाना इलाके का है। महिला मतदान कर्मी की पहचान मधु बंजारे के रूप में हुई है। जो 8 मई की सुबह 4 बजे वह दुर्ग से स्कूटी के जरिए रायपुर अपने घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन जैसे ही कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ी, अज्ञात वाहन ने स्कूटी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया और फरार हो गया।

हायर सेकंडरी स्कूल में थी व्याख्याता

बताया गया कि मधु बंजारे गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल गिरहोला (अहिवारा) में व्याख्याता ई (एलबी) के पद पर कार्यरत थी। महिला कर्मी की चुनाव ड्यूटी वैशाली नगर विधानसभा में लगी थी। 7 मई की शाम मतदान कार्य पूरा कराने के बाद मधु ने अपने सह कर्मियों के साथ ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कराया। जिसके बाद वह रायपुर के लिए निकली, लेकिन वह कुम्हारी में हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में महिला कर्मी बुरी तरह घायल हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुघर्टनाकारित अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुटी है।

मां-बेटे की पेड़ पर लटकती मिली लाश, मां बोली- दामाद ने दोनों को मार कर लटकाया, इस वजह से करना चाहता था हत्या

0

0 सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम पचावल में महुआ पेड़ पर मां बेटे का फांसी पर लटकता शव मिलने से फैली सनसनी, मृतका की मां ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस मामले की कर रही है जांच

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचावल में एक महिला व उसके 14 वर्षीय बेटे का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। मृतका की मां ने अपने दामाद पर बेटी व नाती की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्राम पचावल निवासी हृदय रंजन यादव की दूसरी पत्नी लक्ष्मी यादव 36 वर्ष 29 अप्रैल को घर से इलाज के नाम पर निकली थी। वही उसका पुत्र 14 वर्षीय आशीष यादव 27 अप्रैल को नाना-नानी के घर जाने की बात कह कर निकला था।इसके बाद से लक्ष्मी का मोबाइल नहीं लग रहा था।

इस बीच 7 मई को गांव के ही कुछ लोगों ने महुआ पेड़ पर लक्ष्मी यादव व उसके बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। इसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव वालों ने उनके परिजनों की मदद से शव को नीचे उतार लिया था। सूचना पर पचावल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

इधर मृतका लक्ष्मी यादव की मां मानमति यादव ने अपनी बेटी और नाती की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया है। पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि दामाद उसकी बेटी के चरित्र पर शक करता था। इस कारण बेटी की हत्या कर दी।

वहीं पुत्र को इस वजह से मारा ताकि उसके ऊपर किसी को शक ना हो। लक्ष्मी की हत्या करने की बात उसने पहले भी कही थी। मानमति का यह भी कहना है कि उनकी बेटी लक्ष्मी खुद तो आत्महत्या कर सकती थी, लेकिन वह अपने बेटे को नहीं मार सकती थी।

पुलिस कर रही है जांच

अमृत का के मायके वालों की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में छूट गई है इस संबंध में पचावल थाना प्रभारी अजय साहू का कहना है कि मामले को जांच में लिया गया है। मायके वालों ने भी दामाद के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

वोट डालकर लौट रही युवती पर आसमान से आ गिरी मौत, मां भी आ गई चपेट में, 10 कदम पीछे होने की वजह से बच गया भाई

0

0 मां और भाई के साथ लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने गई थी युवती, लौटने के दौरान हो गया बड़ा हादसा, मां भी हो गई थी बेसुध

अंबिकापुर। लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने एक युवती 7 मई की दोपहर अपनी मां व भाई के साथ गांव के ही मतदान केंद्र में गई थी। वोट डालने के बाद वह घर लौट रही थी। वह सबसे आगे-आगे चल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी और आसमान से आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई।इससे युवती की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में उसकी मां भी आई, जबकि कुछ कदम पीछे होने के कारण उसका भाई बच गया। युवती की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोट निवासी एक युवती कबूतरी 19 वर्ष अपने भाई प्रकाश व मां ढूरी बाई 47 वर्ष के साथ गांव के ही मिडिल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में 7 मई को वोट डालने गई थी।

मतदान करने के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे वह घर लौट रही थी। युवती सबसे आगे-आगे जबकि उसकी मां ठीक उसके पीछे और भाई सबसे पीछे चल रहा था। तीनों गांव के ही सतीटिकरा नामक स्थान के पास पहुंचे ही थे कि तेज हवा के साथ बारिश व गर्जना होने लगी।

इसी बीच कबूतरी के ऊपर आकाशीय बिजली आग गिरी, इससे वह खेत के मेड़ के नीचे गिरकर बेहोश हो गई। जबकि पीछे से आ रही मां भी बिजली की चपेट में आई। इन दोनों से करीब 10 से 15 कदम पीछे होने कारण भाई बच गया।

मां ने बेटी को गोद में उठाया

आकाशीय बिजली की चपेट में आई मां कुछ देर बाद उठी और खेत में पड़ी बेटी को गोद में उठाया। इधर भाई ने भी पानी लाकर बहन के चेहरे पर छींटे मारे लेकिन वह होश में नहीं आई।

इसके बाद उसने फोन कर अपने बड़े भाई को बुलाया, फिर तीनों निजी वाहन से उसे लेकर अंबिकापुर के मिशन अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Video: महिला बोली- इतना तेज कार क्यों चलाते हो? दूसरे दिन युवक ने उसी कार से कुचला, बहू और पोता भी गंभीर, CCTV में कैद हुई घटना

0

0 हत्या करने की नीयत से युवक ने चढ़ाई थी कार, महिला अपनी बहु और पोते के साथ स्कूटी पर थी सवार, सीसीटीवी में साफ पता चला कि युवक ने उसे मारने का बनाया था प्लान

अंबिकापुर। तुम इतना तेज कार क्यों चलाते हो? थोड़ा सावधानी से चलाया करो। साढ़े 3 महीने पहले महिला की ये बात कार चला रहे युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला को देख लेने की धमकी दे डाली। दूसरे दिन ही वह महिला की हत्या करने की नीयत से कार लेकर पहुंच गया। इस दौरान महिला अपनी बहू और पोते के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में युवक ने उन्हें कार से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस मामलेकी जांच कर रही थी। घटनास्थल से लगे एक मकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 7 मई को जेल भेज दिया।

अंबिकापुर के जिला अस्पताल रोड निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने 15 जनवरी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ओमनी अग्रवाल, उनकी बहू व पोता स्कूटी से जा रहे थे।

इसी दौरान सफारी स्टॉर्म कार क्रमांक सीजी 15 डीई-5101 चला रहे युवक नवीन गुप्ता ने हत्या करने की नीयत से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। इधर गंभीर रूप से घायल महिला, उसकी बहू और पोते को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया।

वहां से वापस लौटकर सुभाष अग्रवाल ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा पुलिस को इसके फुटेज सौंप दिए। फुटेज में या साफ दिखाई पड़ रहा था कि युवक ने जान-बूझकर तीनों को टक्कर मारी है।

पत्नी के बयान में सामने आई धमकी वाली बात

इसके बाद उनकी पत्नी का पुलिस ने बयान दर्ज किया। पत्नी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 14 तारीख को उन्होंने उक्त कर चालक को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की बात कही थी। इस पर युवक ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी।

सीसीटीवी में यह भी देखा गया कि आरोपी ने महिला को देखकर कार को कुछ दूर पर खड़ा किया था। जैसे ही उनकी स्कूटी वहां पहुंची, युवक तेज रफ्तार में कार दौड़ाता आया और उन्हें टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने मामले की जांच के बाद 7 मई को आरोपी सूरजपुर जिले के तेलाईकछार, केनपारा निवासी 23 वर्षीय नवीन गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी फिलहाल अंबिकापुर के कुंडला सिटी कॉलोनी में रहता है।

आरोपी ने भी हत्या की नीयत से उनपार कार चढ़ाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने पूर्व की धारा में 307 जोड़कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

रसगुल्ला खाकर 1 दर्जन से अधिक बच्चे और बड़े पहुंचे अस्पताल, शादी के बाद बचा था बासी

0

0 उल्टी, दस्त व चक्कर आने की शिकायत के बाद परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, बासी रसगुल्ला खाना पड़ा भारी

सूरजपुर। शादी समारोह के बाद बचे रसगुल्ले को खाकर 6 मई को भैयाथान क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक बच्चे, युवा व बुुजुर्ग बीमार पड़ गए। कुछ तो मितानिनों की दवा से ठीक हो गए लेकिन 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां उनका उपचार किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम केवरा के गड़ेरियाडीह बस्ती में 3 दिन पूर्व शादी हुई थी। यह गांव पंडो बाहुल्य है। शादी में सबने खाना खाया, दुल्हन की विदाई भी हो गई। 3 दिन बाद भी शादी के रसगुल्ले बचे हुए थे, जिसे 6 मई को उन्होंने गांव के लोगों को बांट दिए।

3 दिन बासी रसगुल्ला जिसने भी खाया, उसे उल्टी-दस्त व चक्कर आने की शिकायत होने लगी। संभवत: रसगुल्ला खराब हो चुका था। इस वजह से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। यह देख गांव की मितानिनों ने कुछ लोगों को दवाई दी और उनकी हालत में सुधार आया।

14 लोग अस्पताल में भर्ती

इधर करीब 14 बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की हालत में सुधार नहीं आने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज किया गया। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

वोटिंग करने लाइन में खड़ा व्यक्ति अचानक गिरा और हो गई मौत, बेटे के साथ आया था पोलिंग बूथ

0

0 ड्यूटी पर तैनात जवानों व प्रशासनिक अमले द्वारा उसके ऊपर पानी के छींटे मारे गए, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण नहीं बची जान

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए वोटिंग करने पहुंचे एक बुुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। दरअसल ग्रामीण वोटिंग करने के लिए लाइन में खड़ा था। इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ा। वहां मौजूद जवान व प्रशासनिक अमले द्वारा कुछ किया जाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। इधर जशपुर जिले के जामटोली मतदान केंद्र क्रमांक 303 में जरतियूस टोप्पो नामक 65 वर्षीय ग्रामीण वोटिंग करने अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर आया था। बाइक से उतरकर वह लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगा।

इसी बीच उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया। यह देख ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व प्रशासनिक अमले ने पानी के छींटे मारे, लेकिन उसकी तबियत काफी खराब हो चुकी थी। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई।

घर में पसरा मातम

पिता की मौत से पोलिंग बूथ पर साथ आए बेटा रोने-बिलखने लगा। यह खबर जब उसने अपने घर में दी तो उनका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस व प्रशासन द्वारा बुुजुर्ग का शव अस्पताल भिजवाया गया है।

मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, वोटिंग करने पहुंचे 8 लोग घायल, पहुंचीं विधायक

0

0 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जारी है मतदान, मतदान केंद्रों में पर मतदाताओं की लगी है लाइन, आरा पोलिंग बूथ पर मधुमक्खियों ने किया हमला

जशपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच रायगढ़ लोकसभा सीट के जशपुर विधानसभा अंतर्गत आरा पोलिंग बूथ पर वोट करने आए मतदाताओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मधुमक्खियों ने दर्जनभर से अधिक लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया। इससे मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को देखने क्षेत्रीय विधायक भी अस्पताल पहुंचीं।

जशपुर विधानसभा क्षेत्र के आरा पोलिंग बूथ पर मतदान करने मतदाता कतार में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झूंड ने उनपर हमला कर दिया। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही मधुमक्खियों ने दर्जनभर से ज्यादा महिला-पुरुषों को डंक मारकर घायल कर दिया था।

मधुमक्खियों से जान बचाने लोग इधर-उधर भागने लगे। इससे मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल 8 महिला-पुरुषों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका इलाज जारी है।

विधायक पहुंची अस्पताल

मधुमक्खियों के हमले में घायल होने की जानकारी जैसे ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत को लगी, वे जिला अस्पताल पहुंच गईं। यहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है, चिंता की बात नहीं है।

Breaking News: छत्तीसगढ़ के इस मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे से पहले ही हो गई 100 प्रतिशत वोटिंग, जानिए यहां कितने हैं मतदाता

0

0 यह मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र हैं, जहां मात्र 5 ही हैं मतदाता, भरतपुर-सोनहत विस क्षेत्र में आता है यह मतदान केंद्र

कोरिया। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोरबा लोकसभा सीट अंतर्गत मतदान केंद्र शेराडांड़ में सुबह 9 बजे से पहले ही 100 प्रतिशत वोटिंग हो गई। इस मतदान केंद्र में सिर्फ 5 ही मतदाता हैं, जो कि एक ही परिवार के हैं। यह मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां भी मतदान के लिए विस व लोकसभा चुनाव में पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है।

कोरिया जिला अंतर्गत भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेराडांड़ छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां सिर्फ 5 ही मतदाता हैं। वर्ष 2013 में 3 व 2018 में 4 मतदाता थे।

पूर्व में यहां झोपड़ी में मतदान केंद्र बनाया जाता था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से स्थिति बदल गई थी और गांव में बने पक्के देवगुड़ी भवन में मतदान कराया गया था। इस बार फिर ग्रामीणों ने झोपड़ी में ही मतदान किया। सुबह 9 बजे से पहले ही यहां सभी ने मतदान कर दिया। इसके लिए कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लांगेह ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

कोरिया जिले में ही शेराडांड़ की तरह ही दूसरा मतदान केंद्र कांटो है, जहां सिर्फ 12 मतदाता हैं, इसमें 7 पुरुष व 5 महिलाएं हैं।

शेराडांड़ के 5 मतदाताओं के ये हैं नाम

-1. सिंगारो बाई चेरवा पति राम प्रसाद
2. राम प्रसाद पिता देवराज चेरवा
3. महिपाल राम रौतिया पिता मुटुर राम रौतिया
4. सुमित्रा पति दशरू
5. दशरू अहिंद पिता कबूर

हर चुनाव में बढ़ते गए 1-1 मतदाता

शेराडांड़ में वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में सिर्फ 2 मतदाता थे। जबकि 2014 में 3 व 2019 में बढक़र 4 हो गए थे। इस लोकसभा चुनाव में 5 मतदाताओं ने वोटिंग की। शेरांड़ाड़ कोरिया जिला के वनांचल सोनहत ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम है। इसकी दूरी जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 75 किमी है। पोलिंग पार्टी को पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़, पगडंडी रास्ते से गुजरना पड़ता है।

विधायक ने OYO होटल कराया बंद, गार्डन मे भी दी दबिश, अब एक प्रेमी जोड़े ने उनके ही दफ्तर के उपर लिपटकर की घटिया हरकत, वीडियो वायरल

0

0 OYO बंद कराने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं विधायक, इधर प्रेमी जोड़े ने विधायक कार्यालय के ऊपर ही बिल्डिंग में ऐसी हरकत कर विधायक को चुनौती देने का किया प्रयास

दुर्ग। दुर्ग-भिलाई जिले के वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन OYO होटल बंद करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने नेहरू नगर गार्डन में दबिश देकर प्रेमी जोड़ों की क्लास लगाई थी। इस घटना के बाद एक प्रेमी जोड़े ने उनके ही दफ्तर की ऊपरी बिल्डिंग पर खुलेआम एक दूसरे से लिपटकर Kiss किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी जोड़े द्वारा इस हरकत के माध्यम से विधायक को चुनौती देने का प्रयास किया गया है।

गौरतलब है कि दुर्ग जिले के वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन का न्यू जलेबी रोड वैशाली नगर में कार्यालय स्थित है। इस कार्यालय के ऊपर बिल्डिंग में एक प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को किस करता हुआ दिखाई दे रहा है।

जिस जगह पर प्रेमी जोड़ा यह हरकत कर रहा है उसके ठीक नीचे विधायक के नाम का बोर्ड लगा हुआ है। प्रेमी जोड़े को यह हरकत करते देख किसी ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपने OYO भी बंद करा दिया, हम जाएं तो कहां जाएं

इस घटना के कुछ दिन पूर्व ही विधायक ने नेहरू नगर गार्डन में दबिश देकर कुछ प्रेमी जोड़ों की क्लास लगाई थी। इस दौरान एक युवती ने उनसे कहा था कि आपने तो OYO भी बंद कर दिया, अब हम लोग कहां जाएं। ऐसा माना जा रहा है की विधायक की ओयो होटल बंद करने वह गार्डन में दबिश दिए जाने से नाराज होकर एक प्रेमी जोड़ों ने ऐसी हरकत की है।