Friday, January 10, 2025
Home Blog Page 144

Video: एनएच पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत, तीसरे को घिसटती ले गई, हालत गंभीर

0

0 देर रात घर लौटने के दौरान सडक़ हादसे का शिकार हुए 3 युवक, गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है भर्ती

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा कार में ही बाइक समेत घिसटता हुआ कुछ दूर तक चला गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा निवासी सुरेश दास 19 वर्ष, पटेल बरगाह 20 वर्ष व चमन यादव 20 वर्ष तीनों दोस्त थे। तीनों गुरुवार को अपने एक अन्य दोस्त धीरज से मिलने लखनपुर बस स्टैंड पहुंचे थे। यहां से तीनों बाइक पर सवार होकर रात में घर लौट रहे थे।

वे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर लखनपुर से आगे अमगसी मोड़ नवापारा के पास पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बाइक धीमी की और दाएं साइड मोडक़र जाने लगे। इसी बीच अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसे में सुरेश दास व पटेल बरगाह तो सडक़ पर जा गिरे, लेकिन चमन यादव बाइक समेत कार में फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में सुरेश दास व पटेल बरगाह की मौत हो गई, जबकि चमन गंभीर रूप से घायल हो गया।

तीनों को ले जाया गया अस्पताल

सडक़ हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने संजीवनी 108 की मदद से तीनों को लखनपुर अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने सुरेश दास व पटेल बरगाह को मृत घोषित कर दिया,

जबकि चमन यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पत्नी ने ही प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर की थी यूट्यूबर पति की हत्या, रात में प्रेमी के लिए खुला रखा था घर का दरवाजा

0

0 मृतक के पिता ने बहू पर जताई थी बेटे की हत्या की आशंका, पुलिस की पूछताछ में खुलासा, झारखंड से अपने दोस्त के साथ आया था प्रेमी, हत्या के बाद हो गया फरार

मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चनवारीडांड़ में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही झारखंड के अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके बाद शव को मौहारीडांड़ स्थित ग्राउंड में फेंक दिया था। पूर्व में यह सूचना मिली थी कि मृतक किसी न्यूज चैनल का पत्रकार था, लेकिन वह यूट्यूबर था। पुलिस प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तार करने झारखंड रवाना हो गई है।

दरअसल यूट्यूबर रईस अहमद 40 वर्ष मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड़ में पिछले एक महीने से अपनी पत्नी शफीना व 3 वर्षीय बेटी के साथ रह रहा था। उसकी 16 मई की सुबह मौहारीडांड़ ग्राउंड में खून से लथपथ लाश मिली थी।

वहीं घर के पास ही खून लगा गमछा भी बरामद हुआ था। यह बात भी सामने आई थी कि उसके घर में रात में बाइक सवार कोई युवक आया था, जो सुबह फरार हो गया था। हत्या की शक की सुई उसकी पत्नी पर घूम रही थी।

पुलिस ने जब पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी आरजू खान व उसके दोस्त खुशी खान के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की। इस मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार करने झारखंड रवाना हो गई है।

शादी से पहले ही था प्रेम संबंध

मनेंद्रगढ़ एसपी का कहना है कि मृतक की पत्नी शफीना का प्रेमी आरजू खान एक ही गांव के निवासी हैं। दोनों का पूर्व से ही प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी शफीना अपने प्रेमी के साथ रायपुर से भाग गई थी। उस समय यूट्यूबर पति रायपुर में रह रहा था।

घर के भीतर ही की थी हत्या

पुलिस के अनुसार 15 मई की रात करीब 1 बजे मृतक रईस अहमद अपने घर लौटा था। वहीं पत्नी ने अपने घर के नीचे व ऊपर का दरवाजा खुला रखा था। प्लान के अनुसार प्रेमी आरजू खान अपने दोस्त खुशी खान के साथ पहुंचा और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

शव को 200 मीटर दूर ग्राउंड में फेंका

बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद प्रेमी आरजू खान व खुशी खान ने शव को घर से करीब 200 मीटर दूर मौहारीपारा ग्राउंड में फेंक दिया था। जबकि पत्नी ने घर में पड़े खून के छींटे को साफ करने का प्रयास किया था। पुलिस को खून से सना गमछा घर के बाहर ही मिला था।

लाल कपड़े में 8.51लाख रुपए रखवाकर कहा- हम मंत्र पढ़ेंगे और यह 1 करोड़ हो जाएगा, फिर प्रसाद खिलाकर किया बेहोश और रुपए लेकर हो गए फरार

0

0 4 लोगों के गैंग ने शिक्षक से की 8.51 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने चारों आरोपियों को रायपुर से किया गिरफ्तार ठगी करने हैं कर से आए थे 3 आरोपी

अंबिकापुर। चार शातिर बदमाशों के गैंग ने अंबिकापुर शहर से लगे एक गांव में रहने वाले शिक्षक से 8.51 लाख रुपए की ठगी की थी। उन्होंने शिक्षक को झांसा दिया था कि वे लोग इतने रुपए को एक करोड़ में बदल देंगे, उनके पास तंत्र-मंत्र की शक्ति है। फिर प्लान के अनुसार उन्होंने शिक्षक से एक लाल कपड़े में 8:51 लाख रुपये रखवाए और कहा कि हम मंत्र पढ़ेंगे और यह 1 करोड़ रूपया बन जाएगा। इसके बाद उन्होंने शिक्षक को प्रसाद खिलाया, प्रसाद खाते ही वह बेहोश हो गया। फिर आरोपी रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है।

अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम बरढोढ़ी के सरनापारा निवासी जगसाय राजवाड़े शिक्षक है। उसने 2 मई को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उससे 8.51 लाख रुपए की ठगी हुई है।

उसने बताया कि 29 अप्रैल को उसके घर नागपुर से एक व्यक्ति आया था। उक्त व्यक्ति से उसकी मोबाइल पर बातचीत होती थी। उसने घर पर चाय पानी पिया और यह कह कर चला गया कि उसे अंबिकापुर शहर में हर्बल प्रोडक्ट का काम करना है।

30 अप्रैल को वह एक और व्यक्ति को लेकर आया और कहा कि यह नागपुर महाराष्ट्र से देवी का दर्शन करके लौटा है। फिर दोनों ने उसे प्रसाद खिलाया। प्रसाद खाते ही वह बेहोश हो गया। जब कुछ देर बाद घर वाले लौटे तो दोनों व्यक्ति वहां नहीं थे।

जब जांच की गई तो घर में रहे 8 लाख 51 हजार रुपए गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर टीम की मदद ली तो पता चला कि आरोपी कार क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 8451 से शिक्षक के घर आए थे।

कार नंबर के आधार पर पुलिस पहले कार ड्राइव करने वाले आरोपी शीत सोनवानी को रायपुर से दबोचा। इसके बाद उसने अपने साथियों के नाम बताए।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायपुर के भीम नगर आरोपी शीत सोनवानी 21 वर्ष की निशानदेही पर ने3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनमें रायगढ़ जिले के ग्राम सिंघारी बरमकेला बिलाईगढ़ निवासी 35 वर्षीय सुखदेव साहू, रायपुर के उरला थाना क्षेत्र निवासी गिरधारी साहू उर्फ राजा 32 वर्ष और ओडिशा के टिटलागढ़ मुरीबहार निवासी अभय झा उर्फ अंशु 36 वर्ष को शंकरनगर रायपुर से दबोचा। पुलिस ने चारों को धारा 420, 120 बी, 489 (क)(ग)(घ)(ड़) के तहत गिरफ्तार कर 16 मई को जेल भेज दिया।

23 लाख के नकली नोट और नकली सोने की बिस्कुट जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम में से 1 लाख 95 हजार 105 रुपए बरामद किए हैं। वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23 लाख रुपए के नकली नोट, नोट गिनने की मशीन, भरी संख्या में नकली सोने के बिस्कुट, एक नग कलर प्रिंटर 11 मोबाइल सहित तंत्र-मंत्र का सामान भी जब्त किया है।

आरोपियों ने बताया कि वे पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे लोगों को 8 लाख 51000 को 1 करोड रुपए में बदलने का झांसा देते थे।

Aaj Ka Rashifal 17 May: मेष, मिथुन समेत इन राशि के लोगों का दिन होगा सुखद, वृषभ वालों की लव लाइफ रोमांटिक, धनु वाले लेन-देन में रखें सावधानी, जानिए अन्य का कैसा रहेगा दिन

0
Aaj Ka Rashifal 17 May 2024: 17 मई शुक्रवार का दैनिक राशिफल यह बता रहा है कि मेष, मिथुन, वृषभ, वृश्चिक और कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सुखद और लाभकारी होगा। वृषभ वालों की लव लाइफ जहां रोमांटिक होगी, वहीं धनु जातक के लोग आज लेन देन में सावधानी बरतें।

मेष राशि वालों को कारोबार में होगा खूब फायदा

Aaj ka rashifal 17 may: मेष राशि वाले जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहनेवाला है। मेष राशि में बना बुधादित्य और शुक्रादित्य योग लाभकारी रहने के कारण आज कारोबार में खूब फायदा होगा। यदि कोई डील अटकी हुई है तो उसके सुखद परिणाम आएंगे। सरकारी जॉब की तैयारी में लगे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है। आज खर्चों पर भी नियंत्रण तथा दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा। आज जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करने से आपका भाग्य उत्तम रहेगा।

वृषभ राशि वालों की लव लाइफ होगी रोमांटिक

Aaj ka rashifal 17 may: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में अच्छी कमाई होगी। आज पैसे कमाने के नए रास्ते बन सकते हैं। किसी के दबाव में आकर कोई भी डील न करें, इससे आपको नुकसान हो सकता है। वैवाहिक जीवन में आज प्रेम और सहयोग बना रहेगा। लव लाइफ रोमांटिक होगी।

मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा दिन

Horoscope: आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है। राशि का स्वामी बुध आज सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहा है। किसी चीज में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। संपत्ति से जुड़ा कोई भी बड़ा सौदा करने का मौका आज मिल सकता है। जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन काफी अच्छा है। किसी काम में बड़ी सफलता मिल सकती है।

कर्क राशि वाले लोग शेयर बाजार में कमा सकते हैं मुनाफा

आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए भी अच्छा रहेगा। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने कभी मौका मिल सकता है। यदि आप नौकरी में है तो अधिकारी आपको सपोर्ट करेंगे। कर्क राशि वाले जातक, जो शेयर बाजार से जुड़ा काम करते हैं, उन्हें आज निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं भी बना सकते हैं। सेहत का भी ख्याल रखें, लापरवाही से बचें।

सिंह राशि वालों की समाज में बढ़ेगी मान प्रतिष्ठा

सिंह राशि वाले जातकों का दिन (Aaj ka rashifal 17 may) आज सामान्य ही रहने वाला है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। इनका सहयोग भी आपको खूब मिलेगा। आज यदि कोई काम करना चाहते हैं तो उसमें आपको भरपूर मेहनत करनी पड़ेगी। आपकी सामाजिक मां पर प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। सेहत का ब्याज ख्याल रखना होगा।

कन्या राशि वालों को होगा मानसिक उलझन

कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मानसिक उलझन वाला रहेगा। आपको काम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। यदि इस दौरान गलत निर्णय लेते हैं तो नुकसान हो सकता है। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। धन लाभ के योग आज नहीं के बराबर है। निवेश यदि करना चाहते हैं तो उसमें भी सावधानी बरतनी की जरूरत है। आपके पार्टनर से आज किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना है।

तुला राशि वाले जातकों को बिजनेस के क्षेत्रमें आगे बढ़ने का मौका

तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा। करियर बनाने का अवसर मिल सकता है। आपको बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भी आज मौका मिलेगा। कल और वाणी की कुशलता से आज आप लाभ पा सकते हैं।आज आपको अपने सपने साकार करने का भी मौका मिल सकता है।

वृश्चिक राशि वाले लोगों को शत्रुओं से रहना होगा सावधान

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन काफी शुभ और लाभ वाला रहेगा। आपको अपने काम में बड़ी सफलता मिलेगी आपका निर्णय आपका आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा। लेकिन आपको अपने शत्रुओं से सतर्क रहना होगा। आज के दिन किसी पर जरूर से ज्यादा भरोसा ना करें, धोखा मिलने की संभावना है। घर परिवार के सदस्यों से बहस करने से भी बचें। गुस्से पर कंट्रोल रखें।

धनु राशि वाले लेन देन में बरतें सावधानी

धनु राशि वाले लोगों का आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा। आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। कुछ अचानक आने वाले खर्चे से आपका बजट बिगड़ सकता है। ऐसे में परिवार के साथ समय बिताए, आपके जीवनसाथी का सहयोग की जरूरत है। आज का दिन थकान भर भी रहेगा। लेनदेन में पूरी सावधानी बरतें।

मकर राशि वालों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

मकर राशि वाले लोग को आज नई जिम्मेदारी मिल सकती है। आपका आज का दिन भी शुभ रहने वाला है। आज आपको कुछ ऐसा मिल सकता है जो जीवन भर याद रहेगा। मन काफी प्रसन्न रहेगा, इससे आपकी सेहत पर भी काफी अच्छा असर पड़ेगा। आपको किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की खुशी होगी। कुछ नया सीखने का भी मौका मिल सकता है।

कुंभ राशि वालों को धर्म-कर्म के काम में रहेगी रुचि

कुंभ राशि वाले जातकों को अपने विचारों पर नियंत्रण रखना होगा। अपने आसपास के लोगों से धैर्य एवं समझदारी से बात करनी होगी। कमाई के नए स्रोत व साधन भी तलाश कर सकते हैं। कोई भी निर्णय आज सोच समझ कर ही ले। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी आज रुचि रहेगी। संतान की शिक्षा और सेहत को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं।

मीन राशि वाले लोगों का आज का दिन है काफी अच्छा

मीन राशि वाले लोगों का आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। किसी भी चुनौतियों को आप आसानी से पार कर लेंगे। आज आपको अपने संपत्ति बढ़ाने के साथ-साथ पुराने निवेश में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई का समय भी अच्छा रहेगा, इसमें आप सफल भी होंगे।

पत्रकार की हत्या, सिर पर मिले गहरे चोट के निशान, घर के पास पड़ा था खून से सना गमछा, घर से 200 मीटर दूर फेंकी गई लाश

0

0 मनेंद्रगढ़ में एक लोकल न्यूज़ चैनल के लिए कर रहा था पत्रकारिता दिन रात मीडिया कर्मियों के साथ देखा गया था पत्रकार, सुबह किसी ने कर दी हत्या

मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में किराए के मकान में रहकर एक लोकल न्यूज़ चैनल के लिए पत्रकारिता कर रहे युवक की हत्या कर दी गई। पत्रकार का शव सुबह घर से 200 मीटर दूर मौहारीडांड ग्राउंड में पड़ा मिला। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका शो देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव की जांच की। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। सूचना पर अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट हुआ सूरजपुर से डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच करने पहुंची थी।

40 वर्षीय रईस अहमद महेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में एक लोकल न्यूज़ में पत्रकार था। वह पिछले एक महीने से अपनी पत्नी व 3 वर्षीय बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। वह रात करीब 1 बजे घर लौटा था।

इसी बीच सुबह 7 बजे घर से 200 मीटर दूर मौहारीडांड ग्राउंड में उसकी लाश पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि युवक के मोबाइल पर सुबह 5 बजे दो से तीन फोन भी आए थे।

वहीं उसके घर से सुबह 6:30 बजे बाइक सवार युवक भी निकाल कर जाता दिखाई दिया है। यह बात पता चलते ही पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह कौन शख्स था, जो यहां आया था।

पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची

घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट तथा सूरजपुर से डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पहुंची।

तीनों ने शव व आसपास जांच की। पत्रकार के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं घर के आसपास खून से सना गमछा भी बरामद हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या घर या घर के पास ही कर दी गई और शव को यहां लाकर फेंका गया है।

सुबह मोबाइल पर आया था कॉल

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे किसी का फोन आया था। वहीं कोई व्यक्ति भी उसके यहां आकर रात में ठहरा था। सुबह करीब 6:30 बजे वह बाइक से निकलकर फरार हो गया था।

पुलिस इस मामले में उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि पत्रकार ने अपने साथ हुए विवाद की सूचना भी पुलिस को दी थी।

Child Pornography: बच्चियों का अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते थे अपलोड, 6 युवक गिरफ्तार

0

0 दिल्ली की विशेष टीम की सूचना पर सरगुजा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुर। बच्चियों का अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से 2 आरोपी सीतापुर, 2 आरोपी उदयपुर और 1 आरोपी लखनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इन आरोपियों पर दिल्ली के विशेष टीम ने नजर रखी थी। उनकी सूचना के आधार पर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में छोटी बच्चियों का अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने के मामले में सीतापुर पुलिस ने ग्राम आमाटोली निवासी अविनाश सोनवानी 33 वर्ष तथा ग्राम कोट के जूनापारा निवासी आरोपी धनप्यारी 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उदयपुर पुलिस ने ग्राम परसा के बाजारपारा निवासी राहुल सिंह उम्र 26 वर्ष तथा माझापारा निवासी मयंक सिंह 21 वर्ष को दबोचा। वहीं लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकोतगा निवासी आतिश राजवाड़े 21 वर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 67 (बी) आईटी एक्ट पॉक्सो एक्ट की धारा 13, 14 के तहत कार्रवाई की

Breaking News: Video: अंबिकापुर के पेट्रोल पंप में घुसकर चाकूबाजी, हथौड़े से भी हमला, 8-10 बदमाशों ने देर रात वारदात को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना

0

0 शहर के अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर तकिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप परिसर में देर रात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, एफआईआर करने को लेकर 4 सगे भाइयों पर हमला

अंबिकापुर। शहर के अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर तकिया मोड़ से पहले स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार की रात घुसे 8 से 10 बदमाशों ने चाकू बाजी की। इस दौरान बदमाशों ने हथौड़े से भी हमला किया। चाकू व हथौड़े के हमले में 4 सगे भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूत्रों की मानें तो पूरी घटना गांधीनगर में थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद घटित हुई। बदमाशों ने पीड़ित पक्ष के लोगों से मारपीट की थी और धमकी दी थी की थाने में रिपोर्ट मत कराना।

सूत्रों के अनुसार तकिया मोड़ के आसपास रहने वाले दो शर्मा परिवार (बढ़ई) के बीच पुराना विवाद चल रहा है। बिहार में भी दोनों परिवारों के बीच कुछ दिन पूर्व मारपीट हुई थी। इसी को लेकर एक पक्ष ने सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष से मारपीट की थी और कहा था कि थाने में इसकी शिकायत मत करना, अन्यथा ठीक नहीं होगा।

इसके बाद भी पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब यह बात पहले पक्ष को पता चली तो उन्होंने रात 11:30 बजे फिर से उक्त परिवार पर हमला कर दिया। 8 से 10 की संख्या में पहुंचे पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।

इस दौरान जान बचाने एक युवक पास स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर केबिन में घुस गया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने वहां घुसकर उसके ऊपर न केवल चाकू से हमला किया बल्कि हथौड़े से भी प्रहार किया। करीब 2 मिनट तक 4-5 लोग उसे युवक पर ताबड़तोड़ हमला करते रहे।

इसके बाद वहां से फरार हो गए। भागने के दौरान उनके कपड़ों में खून के छीटें भी दिखाई दे रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि आरोपियों ने चाकू और हथौड़े से प्रहार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

चाकूबाजी व हमले की पूरी वारदात पेट्रोल पंप मैं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाश मारपीट के बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि हमले में 4 सगे भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस की ओर से अभी आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चलती कार में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया शिक्षक, उतरने का भी नहीं मिला मौका

0

0 रायगढ़ के छाल इलाके में स्थित स्कूल में पदस्थ था शिक्षक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

कोरबा। रायगढ़ जिले में पदस्थ एक शिक्षक अपनी कार से कोरबा जिले में कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि शिक्षक को कार से निकलने का मौका भी नहीं मिला। इससे वह कार के भीतर ही जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

रायगढ़ जिले के छाल इलाके के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक जगत राम बेहरा 39 वर्ष सोमवार की सुबह अपनी कार क्रमांक सीजी 12 एपी 8177 से कोरबा जिले के करतला इलाके में जा रहा था।

वह करतला थाना क्षेत्र के लुडुखेत चचिया के पास पहुंचा ही था कि अचानक कार में आग लग गई। चंद पल में ही आग इतनी तेजी से फैली कि शिक्षक को उसमें से निकलने का मौका ही नहीं मिला, ऐसे में शिक्षक कार में ही जिंदा जल गया। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने करतला पुलिस को दी।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इस दौरान शिक्षक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

पीएम पश्चात उन्होंने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। कर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Video: जर्मनी से आईं महिलाओं ने मैनपाट में किया हनुमान चालीसा का पाठ, चेहरे पर मुस्कान लिए बोलीं- जय सिया राम

0

0 मैनपाट का भ्रमण करने आईं है दोनों महिलाएं, पिकनिक स्पॉट और अन्य रहस्यमयी स्थलों पर जाकर देखी प्रकृति की अद्भुत कला

अंबिकापुर। इन दिनों जर्मनी से छत्तीसगढ़ के मैनपाट में घूमने आईं 2 महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल दोनों महिलाएं इस वजह से सुर्खियों में हैं कि उन्होंने मैनपाट के मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। दोनों को पूरा चालीसा पाठ याद है। और हां, चालीसा पाठ का समापन उन्होंने दोनों हाथ ऊपर उठाकर “जय सिया राम” बोलकर किया।

जर्मन महिलाएं काफी दिनों से भारत में ही सैर कर रही हैं। ये यहां के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी जुटा रहीं हैं। इस दौरान इन्होंने हिंदी भाषा भी सीख ली है। यही नहीं, दोनों ने हनुमान चालीसा के पूरे दोहे और चौपाई भी याद कर लिए हैं। भगवा वस्त्र धारण किए ये मंदिरों और अन्य जगहों का भ्रमण कर रही हैं।

12वीं के छात्र ने कहा- चलो भाग जाते हैं, प्रेमिका बोली- अभी मुझे पढ़ाई करनी है, सुनते ही छात्र ने मोबाइल का वीडियो कैमरा ऑन कर लगा ली फांसी

0

0 प्रेम प्रसंग में छात्र ने से दी जान, पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया तो सामने आया वीडियो, प्रेमिका द्वारा भाग जाने से मना करने से था क्षुब्ध

अंबिकापुर। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरपुर निवासी 12वीं के एक छात्र ने शनिवार के दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के दौरान छात्र में अपने मोबाइल का वीडियो कैमरा ऑन रखा था। घर वाले जब मौके पर पहुंचे तो छात्र को फंदे से उतार कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के मोबाइल की जब जांच की गई तो पता चला कि उसने अपने मरने का वीडियो बनाया है। यह भी बात सामने आई कि वह अपनी प्रेमिका के साथ घर छोड़कर भाग जाना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरपुर निवासी अखिलेश ठाकुर पिता गोपी ठाकुर 17 वर्ष अजिरमा हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। उसका एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शनिवार के दोपहर छात्र ने प्रेमिका से कहा की चलो, हम भाग चलते हैं, क्योंकि घर वाले शादी को राजी नहीं होंगे, क्योंकि हम दोनों की जाति अलग-अलग है।

इस पर छात्रा ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी उसे आगे की पढ़ाई करनी है। प्रेमिका की यह बात सुन युवक दुखी हो गया और उसने खुदकुशी करने जैसा घातक कदम उठा लिया।

मोबाइल का कैमरा ऑन कर बनाया सुसाइड का वीडियो

छात्र ने घर में ही फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसने अपने मोबाइल का वीडियो कैमरा ऑन कर रखा था। घर वाले जब वहां पहुंचे तो उसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल उसे फंदे से नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंतिम संस्कार के बाद मोबाइल की पुलिस ने की जांच

मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने पीएम पपश्चात छात्र का शव उसके परिजन को सौंप दिया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

शाम को पुलिस ने जब छात्रा के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उसने मरते समय वीडियो ऑन कर रखा था। इसमें यह बात भी सामने आई कि आत्महत्या करने से पहले उसकी प्रेमिका से बात हुई थी। उसने छात्र के साथ भागने से मना कर दिया था।