Friday, January 10, 2025
Home Blog Page 142

रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता: बॉण्ड इलेवन ने चैलेंजर्स क्लब नमनाकला को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की कटाई टिकट

0

हीरो कप 2024 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता को मिलीं चारों सेमी-फ़ाइनलिस्ट टीमें

आज से खेले जाएँगे सेमी-फ़ाइनल के मुक़ाबले, दूधिया रौशनी में हो रहा आयोजन

अंबिकापुर। 3 मई से भगवानपुर, अंबिकापुर में “हीरो कप” टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता हीरो क्लब भगवानपुर द्वारा आयोजित की जा रही है। मंगलवार को बॉण्ड इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए शानदार पुरस्कार राशि भी रखी गई है। प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल भगवानपुर के स्कूल ग्राउंड पर किया जा रहा है।

प्रतियोगिता रात में आयोजित की जा रही है, जिससे इसका रोमांच और भी बढ़ गया है। हीरो कप 2024 का यह पहला सीजन है और इसमें कुल 100000 रुपये का प्रथम पुरस्कार और 50000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार रखा गया है।आयोजकों का कहना है कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करेगी और उन्हें अपने खेल कौशल को निखारने का अवसर देगी।

क्वार्टरफाइनल में रोमांचक मुकाबला

क्वार्टरफाइनल में बॉण्ड इलेवन और चैलेंजर्स नमनाकला के बीच खेले गए मैच में, चैलेंजर्स नमनाकला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने 8 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य बॉण्ड इलेवन के सामने रखा। बॉण्ड इलेवन ने 8 ओवर और 3 गेंदों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिससे उनके सेमी-फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया।

सेमीफाइनल मुकाबलों की तैयारी

फाइनल मुकाबलों के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और इन मुकाबलों का रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिलेगा। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब सभी की निगाहें सेमी-फ़ाइनल मैचों पर टिकी हैं। सेमीफ़ाइनल आज शाम 7 बजे से होने हैं।

अजब प्रेम का गजब अंत: दीदी के देवर के साथ 2 साल से चल रहा था चक्कर, ब्वॉयफ्रेंड मिलने आया और कर दी हत्या, फिर खुद को भी मार डाला

0

0 सूरजपुर जिले के सकलपुर गांव में पेड़ के नीचे मिली प्रेमी जोड़े की लाश, युवती का शव पड़ा था जमीन पर, जबकि युवक लटक रहा था पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर

सूरजपुर। Murder and suicide: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र से युवक-युवती के प्रेम कहानी का खौफनाक अंत देखने को मिला। दरअसल एक युवती का प्रेम प्रसंग उसके दीदी के देवर के साथ पिछले 2 साल से चल रहा था। इसी बीच सोमवार को बॉयफ्रेंड मिलने उसके गांव आया। फिर दोनों एक पेड़ की छांव में मिले। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका की हत्या कर दी, फिर पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर खुद भी झूल गया। प्रेमी जोड़े की एक साथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सकलपुर निवासी रीता सिंह पिता हृदय सिंह 19 वर्ष का उसकी चचेरी बहन के देवर रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपुर निवासी बालेश्वर सिंह पिता दुर्गा सिंह 25 वर्ष से पिछले 2 वर्ष से चल रहा था।

युवती की चचेरी बहन की शादी 3 साल पहले हुई थी। ऐसे में युवक का वहां आना-जाना था। इसके बाद दोनों के बीच पहचान बढ़ी और प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसी बीच 20 मई को ग्राम सकलपुर के मोहलीनखा की ओर कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने निकले थे।

इसी बीच उनकी नजर एक पेड़ के नीचे युवक और युवती के शव पर पड़ी। यह देख उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।

युवक का फंदे पर जबकि युवती का जमीन पर पड़ता शव

युवक बालेश्वर की लाश पेड़ पर युवती की के दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी, जबकि युवती का शव जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। युवती के शव के पास ही एक चाकू और बेल्ट भी पड़ा हुआ था।

पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने पहले युवती को मार डाला होगा, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी होगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पूर्व विधायक पर कब्रिस्तान की जमीन घोटाले का आरोप, बेटे समेत 11 लोगों की खिलाफ अपराध दर्ज

0

0 ईसाई समुदाय की ज़मीन के दस्तावेजों में छेड़-छाड़ और पद का विधायक ने किया दुरुपयोग

कोरबा। सिविल लाइन पुलिस ने पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्‌टा और उनके बेटे सहित 10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक पर बिलासपुर में ईसाई कब्रिस्तान के नाम दर्ज जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में कूटरचना और षड्यंत्र कर खरीद-बिक्री करने का आरोप है।

प्रकरण से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर एक झलक

1. पद का दुरुपयोग

2018 में कांग्रेस सरकार में विधायक बने मोहितराम को मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन और विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला था।

    – आरोप है कि मोहितराम ने अपने पद का दुरुपयोग कर बिलासपुर के कुदुदंड में चर्च ऑफ क्राइस्ट मिशन इन इंडिया के कब्रिस्तान की जमीन को अपने बेटे शंकर केरकेट्‌टा के नाम पर खरीदा।

2. संदिग्ध लेन-देन

    – कथित पदाधिकारियों ने मोहितराम और उनके बेटे को एक एकड़ जमीन 99 लाख 22 हजार 500 रुपये में बेची।

    – गवाह के रूप में संस्था के वाहन चालक अरुण टोप्पो को बनाया गया।

    – बेची गई जमीन संस्था के रिकॉर्ड में ईसाई कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है।

    – जमीन की वास्तविक कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई गई है।

3. कानूनी स्थिति

    – संस्था के सदस्यों को कब्रिस्तान की जमीन बेचने का अधिकार नहीं है, न ही किसी को इसे खरीदने का अधिकार है।

    – पूर्व में चले न्यायिक मामले में भी जमीन को कब्रिस्तान बताया गया है।

4. शिकायत और कानूनी कार्रवाई

    – विद्यानगर निवासी आलोक विल्सन, चर्च ऑफ क्राइस्ट मिशन इन इंडिया कुदुदंड के सदस्य ने जमीन में कूटरचना और षड्यंत्र कर धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी।

    – पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आलोक विल्सन ने कोर्ट में परिवाद दायर किया।

– कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है।

अब शराब के लिए करना होगा ऑनलाइन भुगतान, राज्य सरकार इस वजह से बना रही है ये नया नियम

0

0 कोड स्कैन करने के बाद करना होगा भुगतान, पहले चरण में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा केवल प्रीमियम विदेशी शराब दुकानों में ही होगी लागू, बाद में अन्य दुकानों में भी की जाएगी व्यवस्था

रायपुर। राज्य सरकार ने शराब दुकानों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया है। दरअसल शरबा प्रेमियों द्वारा यह शिकायत की जाती रही है कि शराब के बदले उनसे ज्यादा रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से यह कदम उठाया गया है। पहले चरण में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा केवल प्रीमियम विदेशी शराब दुकानों में लागू होगी।

गौरतलब है कि शराब प्रेमियों की ओर से राज्य सरकार को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि शासकीय शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेकर शराब की बिक्री की जा रही है।

इसे लेकर शराब उपभोक्ताओं में काफी असंतोष व आक्रोश भी देखने को मिला है। प्रदेश में नई व्यवस्था लागू होने से शराब दुकानों में निर्धारित राशि से अधिक राशि नहीं ली जा सकेगी। शराब की बिक्री अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगी।

वर्तमान में यह है व्यवस्था

वर्तमान में शराब की बिक्री प्रत्येक बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर और नकद भुगतान प्राप्त कर किया जाता है। लेकिन कई कारणों से यह प्रणाली दोषपूर्ण साबित हुई है।

इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था को लागू करने की पहल की गई है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद शराब प्रेमियों की शिकायत भी दूर होगी।

दुकान के बाहर चस्पा किया जाएगा क्यू आर कोड

नियम लागू करने के लिए बैंकों से दुकानवार क्यूआर कोड प्राप्त किया जा रहा है, जिसे सभी शासकीय शराब दुकानों के बाहर चस्पा किया जाएगा।

इसके अलावा प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों में पीओएस मशीन से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से शराब की कीमत के भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यदि यह सुविधा सफल हो जाती है तो अन्य शराब दुकानों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

Kawardha Road Accident: एक ही चिता पर 3 मां-बेटियों समेत 17 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, हृदयविदारक नजारा देख रोता रहा पूरा गांव

0

0 कवर्धा में तेंदूपत्ता तोडक़र पिकअप से लौट रहे 19 लोगों की सडक़ दुर्घटना में हो गई थी मौत, 2 लोगों का दूसरे गांव में हुआ दाह संस्कार

कवर्धा। Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के लिए सोमवार का दिन काला दिन साबित हुआ। कवर्धा जिले के बाहपानी घाटी से गुजरने के दौरान महिला-पुरुष मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया था। हादसे में 3 मां-बेटियों समेत 19 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी शोक जताया था। मंगलवार को पीएम पश्चात ग्राम सेमहारा गांव के 17 मृतकों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। यह दर्दनाक मंजर देख हर कोई रो रहा था। वहीं दो शवों को दूसरे गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

कवर्धा के सेमहारा गांव के 30-40 की संख्या में महिला-पुरुष व नाबालिग बेटियां 20 मई की सुबह किराए के पिकअप में सवार होकर तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे। दोपहर करीब 2 बजे सभी पिकअप से ही लौट रहे थे।

पिकअप बाहपानी गांव के पास घाटी पर पहुंचा ही था कि वह अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट नीचे पलट गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 17 महिलाएं शामिल थीं। वहीं 8 लोग घायल हो गए थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से हर कोई स्तब्ध और दुखी है। सडक़ दुर्घटना में मारे गए लोगों में 11 लोग एक ही परिवार के थे।

एक ही चिता पर जले 17 शव

सडक़ हादसे में मृत 19 में से 17 शवों का अंतिम संस्कार सेमहारा गांव में एक ही चिता पर मंगलवार की सुबह किया गया। दिल दहला देने वाले इस नजारे से हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।

इसमें एक साथ 3 मां-बेटियों शांतिबाई गोंड़ 35 वर्ष और उसकी बेटी किरण 15 वर्ष, प्यारी बाई गोंड 40 वर्ष और बेटी सोमन बाई 16 वर्ष तथा व लीलाबाई 35 वर्ष व उसकी बेटी भारती 15 वर्ष के शव का भी अंतिम संस्कार किया गया।

Aaj Ka Rashifal 21 May 2024: कन्या राशि वाले लोगों को होगा धन लाभ, जानें, मेष से लेकर मीन राशि वाले लोगों का कैसा रहेगा आज का दिन?

0
Aaj Ka Rashifal 21 May 2024: 21 मई 2024 को नरसिंह जयंती और छिन्नमस्ता जयंती भी है। आज वृषभ, मिथुन, कन्या समेत 7 राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहनेवाला है दिन…

मेष राशि

मेष राशि वाले लोग आज पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे। आज सफलता पाने के लिए और मेहनत करनी होगी। मन की बात कहने से प्रसन्नता होगी। संबंधों में मजबूती आएगी। पुराने विवाद आज उभर सकते हैं। सेना और प्रशासन से जुड़े मामले हल होंगे।

वृषभ राशि

मंगलवार 21 मई को वृषभ राशि वाले समय रहते अपने मन की बात कह दें, यदि आप सच्चे हैं तो सफलता मिलेगी। व्यापार विस्तार के योग हैं। भवन परिवर्तन के योग हैं। आपके सीधेपन का लोग फायदा उठाएंगे, सतर्क रहें।

मिथुन राशि

कारोबार में जल्दबाजी में निर्णय न लें। बीती बातों को लेकर अपना समय बर्बाद न करें। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। धन लाभ संभव है। अपनों का साथ मन को शांति देगा, प्रेम प्रसंगों के चलते विवाद संभव है।

कर्क राशि

आज आपको मनचाही नौकरी मिलने के आसार हैं। भावनात्मक संबंधों में नजदीकियां आएंगी। लोगों से प्रशंसा सुनने को मिलेगी। धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी। यदि विवाह की बात चल रही है तो यह रिश्तेदारी पक्की हो सकती है।

सिंह राशि

राजनैतिक संबंध आज काम आ सकते हैं। पूंजी निवेश से लाभ होगा। लेनदेन के मामले सावधानी से करें। आपकी तरक्की देख कर विरोधी सक्रिय होंगे। कार्यस्थल पर नए लोगों का सहयोग मिलेगा।

कन्या राशि

आज कन्या राशि वाले लोग, जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी। विवाह समारोह में शामिल हो सकते हैं। आपकी मदद करने के लिए लोग तत्पर रहेंगे। समय रहते अपनी योजना पूरी करें, पुराने निवेश से लाभ होगा।

तुला राशि

विरोधी आप की प्रतिष्ठा धूमिल करने की सोचेंगे। कार्यो को अधूरा न छोड़ें, नुकसान हो सकता है। आपकी सोच से अधिकारी प्रभावित होंगे। प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं तो परिणाम अनुकूल होंगे। कार्यस्थल पर सुविधा का अभाव रहेगा।

वृश्चिक राशि

पुराने रोगों से पीड़ित रहेंगे। संगठन से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। समय रहते जरूरी दस्तावेज संभाल लें। मनचाहा कार्य न मिलने से मन खिन्न रहेगा। किसी भी विवाद में अपनी दखल न दें, परेशान हो सकते हैं।

धनु राशि

आत्मविश्वास की कमी के कारण फैसले नहीं ले पा रहे हैं। कार्य का विभाजन करें, सरलता से काम हो जाएंगे। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस समय उनको आप की ज्यादा जरूरत है। अपने इष्ट पर भरोसा रखें।

मकर राशि

पत्रकारिता, लेखन, कविता और रंगमंच से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत उपयुक्त है। समय का भरपूर फायदा लें, धन संचय होगा। लगातार मिल रही सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

कुंभ राशि

आज आप लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे। खुशी के साथ दिन की शुरुआत होगी। पारिवारिक माहौल खुशनुमा होगा। किसी के उत्तर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, स्नेह प्रस्ताव प्रतिकूल होंगे।

मीन राशि

किसी महिला मित्र की सहायता से कार्य पूरे होंगे। लापरवाही से काम करना बंद करें। संभल जाएं, नौकरी में बदलाव के योग हैं। अपने विचारों को शुद्ध करें। प्रेम प्रसंग के मामलों में सफल रहेंगे।

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: ग्रामीणों से भरी पिकअप खाई में पलटी, 18 लोगों की मौत, मृतकों में 2 मां-बेटी समेत 16 महिलाएं शामिल, CM व डिप्टी सीएम ने जताया दुख

0

0 तेंदूपत्ता तोड़कर लौट के दौरान हुआ हादसा, एक ही गांव की थे सभी मृतक, दुर्घटना में 8 लोग घायल, इनमें से 4 गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 16 महिलाएं व बच्चियां शामिल हैं। वही 8 घायलों में 4 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़कर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पिकअप नियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख जताया है।

कवर्धा जिले सेमहरा गांव के रहने वाले आदिवासी समाज के 40 की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व बच्चे के तेंदूपत्ता तोड़ने सुबह जंगल की ओर गए थे।तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद सभी पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 में सवार होकर गांव लौट रहे थे।

पिकअप कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी के पास पहुंची ही थी कि वह अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 18 लोगों की मौत हो गई।

इनमें से 13 की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि 5 ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में मां-बेटी व 3 बच्चियों सहित 16 महिलाएं वह 2 पुरुष शामिल हैं। जबकि 8 लोग घायल हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हैं मृतकों के नाम

पिकअप हादसे में मरने वालों में 35 वर्षीय जानिया बाई पिता जनऊ गोंड, मीला बाई पति बंजारी 48 वर्ष, टीकू बाई पति गुलाब 40 वर्ष, सिरदारी पिता सिलाब गोंड 45 वर्ष, मुंगिया बाई पति बजरू 60 वर्ष, झंगलो बाई पति धनी राम 62 वर्ष, दिया बाई पति तिरीत गोंड 50 वर्ष,

किरण पिता शिवनाथ 15 वर्ष, पटोरिन बाई पति दयाराम गोंड 35 वर्ष, शांति बाई पति शिवनाथ 35 वर्ष, धनैया बाई पति सिरदारी 48 वर्ष, प्यारी बाई पति फूलचंद 40 वर्ष और उसकी बेटी 15 वर्षीय सोनम,

विस्मत बाई 45 वर्ष, लीला बाई पति मानसिंह 35 वर्ष और उसकी बेटी 13 वर्षीय भारती, परसदिया बाई पति रामचंद्र 30 वर्ष, सुनती बाई पति मदन सिंह 45 वर्ष शामिल हैं।

अजब-गजब शादी: न बैंड, न बाजा और न आई बारात, न तो मंत्रों का उच्चारण ही हुआ, बिना फेरे लिए सिर्फ 17 मिनट में एक-दूजे के हो गए दूल्हा-दुल्हन

0

0 इस शादी के हर और हो रहे हैं चर्चे, हर रविवार को कराई जाती है किसी न किसी जोड़े की शादी, फिजूल खर्ची से बचने अपनाया गया है अनोखा तरीका

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 19 मई को एक ऐसी शादी हुई, जिसके चर्चे हर और हो रहे हैं। यहां न तो बैंड, ना बाजा और ना ही बारात आई। न तो किसी पंडित जी ने मंत्र का उच्चारण कराया। सिर्फ 17 मिनट में ही युवक और युवती बिना फेरे लिए 7 जन्मों के बंधन में बंध गए। हालांकि कुछ लोग इस शादी के गवाह जरूर बने, लेकिन फिजूलखर्ची थोड़ी भी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि दमोह के इस इस गांव में हर रविवार को किसी न किसी जोड़े की इसी तरह शादी कराई जाती है।

मध्य प्रदेश के दमोह में एक अनोखी शादी 19 में को हुई। यहां के कृषि उपज मंडी प्रांगण में संत रामपाल बाबा द्वारा यह शादी कराई गई। इस शादी की खासियत यह है कि यहां दुल्हन के पिता को दहेज नहीं देना होता है और न हीं खाने पीने में फिजूल खर्ची करनी होती है।

ना तो बैंड होता है, ना बाजा और ना ही धूमधाम से बारात आती है। सिर्फ एक मंत्र में लड़का और लड़की 7 जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध जाते हैं। आजकल जो शादियां होती है उसको यह शादी आइना दिखाता है। समाज को दिखाने के लिए बेटी के पिता को इतने खर्च करने पड़ते हैं कि वह कर्ज तक में डूब जाता है।

बेटी के जन्म लेने के बाद से ही वह अपनी कमाई का छोटा-छोटा हिस्सा बचाकर बेटी की शादी के लिए जमा करता है। शादी में फिजूल खर्ची भी काफी होती है, दहेज देना पड़ता है तब जाकर वह अपनी बेटी की शादी कर पाता है। इन सब के बीच यह शादी काफी परे हैं।

बिना दहेज के कराई जाती है शादी

दमोह के इस गांव में कराई जाने वाली शादी की खासियत यह है कि इसमें एक बेटी के पिता को दहेज नहीं देना पड़ता है। न हीं फिजूल खर्ची करनी पड़ती है। इस संबंध में संत रामपाल बाबा का कहना है की दहेज की कुप्रथा को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उनके द्वारा हर रविवार को इस तरह की शादी कराई जाती है। इस शादी का उद्देश्य फिजूल खर्ची पर रोक लगाकर समाज को एक नई दिशा देना है, ताकि लोग भी इस और अपने कदम बढ़ा सकें।

इस अनोखी शादी को कहा जाता है “लवेड़ी”

दमोह के इस क्षेत्र में की जाने वाली शादी को “लवेड़ी” कहा जाता है। यहां पहली शादी धर्मेंद दास और अंजना दासी की हुई है। शादी में खर्चे कोई खर्चे न हों, इस वजह से दूल्हा-दुल्हन तक को नहीं सजाया जाता है। सिर्फ दोनों को आमने-सामने बैठ कर एक मंत्र पढ़ा जाता है। फिर दूल्हा दुल्हन को लेकर घर चला जाता है।

बॉयफ्रेंड लिव-इन-रिलेशनशिप में ही चाहता था रहना, लेकिन गर्लफ्रेंड की थी ये ख्वाहिश, रोज हो रही चिक-चिक के बीच बेरहमी से हत्या

0

0 एक ही समाज के होने के बावजूद दोनों के घर वाले शादी करने को नहीं थे राजी, किराए का मकान लेकर रह रहे थे दोनों, गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक और एक युवती किराए के मकान में लिव-इन-रिलेशनशिप में कुछ दिनों से रह रहे थे। युवती को इस तरह रहना पसंद नहीं था। वह चाहती थी कि युवक उससे शादी करें और साथ रखे, जबकि युवक लिव-इन-रिलेशनशिप को ही तवज्जो दे रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच रोज तकरार होती थी। इसी बीच 19 मई की दोपहर युवक ने युवती की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमली निवासी गुलशन यादव 24 वर्ष मजदूरी करता था। उसका अपने ही गांव की 22 वर्षीय युवती अंजू यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले इस बात से राजी नहीं थे।

इसके बाद दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया और अपनी मर्जी से गांव में ही एक किराए का मकान लेकर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे। गर्लफ्रेंड चाहती थी की जल्दी ही दोनों शादी कर लें और साथ रहें।

लेकिन बॉयफ्रेंड इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच रोज चिक-चिक हो रही थी। रविवार की सुबह भी दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया,

लेकिन दोपहर को फिर दोनों इसी बात को लेकर झगड़ने लगे। इसी बीच युवक ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से गर्लफ्रेंड की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

युवती की हत्या की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं उन्होंने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत जेल भेज दिया।

कुरकुरे के लिए पहले छोटे भाई को पीटा, फिर इस डर की वजह से लगा ली फांसी, 10 वर्षीय मासूम के घातक कदम से माता-पिता सदमे में

0

0 छोटी उम्र के बच्चों के बीच मामूली बातों पर भी हो जाती है मारपीट, लखनपुर के कुन्नी क्षेत्र में कुरकुरे खाने को लेकर दो मासूम भाई आपस में झगड़ गए और एक की चली गई जान

अंबिकापुर। छोटी-छोटी बातों के लिए बच्चों के बीच झगड़ा विवाद हो जाता है।खासकर हमउम्र भाई बहनों के बीच भी लगभग हर दिन ऐसी स्थिति बन जाती है। ऐसे में वह एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही एक मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी से आया है। यहां 10 वर्षीय एक मासूम लड़के ने कुरकुरे के लिए अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। फिर माता-पिता की डांटेंगे, इस डर की वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम बेटे के इस घातक कदम से माता-पिता सदमे में हैं।

सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम कुंडली के धवरापारा निवासी 10 वर्षीय रोहित सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह अपने छोटे भाई के साथ शनिवार को खेल रहा था। इस दौरान उन्होंने कुरकुरे भी खाने के लिए रखा हुआ था।

कुरकुरे खाने की बात को लेकर दोनों के बीच अचानक झगड़ा हो गया और रोहित ने अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। फिर उसे लगा की छोटा भाई मां या पापा से यह बात बता देगा और उसे डांट पड़ेगी, यह सोचकर डर से उसने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।

यह खबर जब मां-बाप को मिली तो उनका रोने का ठिकाना नहीं रहा। घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना से मासूम के माता-पिता सदमे में हैं।

बच्चों से ना करें ज्यादा डांट डपट व मारपीट

माता-पिता वह अभिभावकों को यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वे छोटी-छोटी बातों के लिए अपने बच्चों से ज्यादा डांट डपट या मारपीट ना करें। खासकर ऐसे मामलों में जब छोटे बेटे बेटियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो और एक की शिकायत पर आपने दूसरे को डांट लगा दी हो या पिटाई कर दी हो।

यह बात बच्चों के मन में घर कर जाती है। यदि अगली बार उससे ऐसी ही कोई गलती होती है तो डांट या पिटाई के डर से वह कोई घातक कदम उठा सकता है।