Friday, January 10, 2025
Home Blog Page 141

मुर्गे की बलि देकर पिता ने अपने मासूम बेटे का भी रेत दिया गला, आधी रात दिया वारदात को अंजाम

0

0 अंधविश्वास के चक्कर में मानसिक संतुलन खो बैठे युवक ने बेटे को मार डाला, 2-3 दिन से कहता फिर रहा था कि वह किसी को काट डालेगा

बलरामपुर। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास के फेर में पड़े युवक ने शनिवार की आधी रात कमरे में मुर्गे की बलि दे दी। इसके बाद उसने हथियार से अपने 4 वर्षीय मासूम बेटे का भी गला रेत दिया। घर के अन्य सदस्यों ने मुर्गे के बगल में पड़े मासूम की गला कटी लाश देखी तो वे स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का 2-3 दिन से मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था तथा वह परिवार के किसी सदस्य की बलि देने की बात कर रहा था।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम महुआडीह निवासी कमलेश नगेसिया ने अपने 4 वर्षीय पुत्र अविनाश नगेसिया की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके शव के बगल में ही एक मुर्गे की भी उसने बलि दी थी।

परिवार के सदस्यों व गांव वालों का कहना है कि आरोपी अंधविश्वास के चक्कर में पड़ा था। वह 2-3 दिन से अलग तरह की हरकत कर रहा था। वह कहता था कि उसे कान में कुछ-कुछ सुनाई दे रहा है।

वह परिवार के किसी न किसी सदस्य की बलि देगा। इसी बीच शनिवार की देर रात उसने पहले धारदार हथियार से पहले मुर्गे की बलि दी, फिर अपने बेटे का गला रेत दिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना परिजनों व गांव वालों ने सुबह शंकरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने किस वजह से बेटे को मार डाला, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

Aaj Ka Rashifal 26 May 2024: मेष और कर्क राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा आज का दिन, मिथुन राशि वालों को होगी परेशानी, जानिए अन्य का कैसा गुजरेगा दिन

0

0 किसी भी राशि का दिन या भविष्य उसके स्वामी ग्रहों की चाल पर करता है निर्भर, आज चंद्रमा का धनु राशि में हो रहा गोचर, ऐसे में इन राशियों पर पड़ेगा इसका असर

Aaj Ka Rashifal 26 May 2024 : 26 मई को धनु राशि में चंद्रमा का गोचर होने जा रहा है, जिसके स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। आज गुरु, सूर्य और शुक्र के साथ चंद्रमा का षडाष्टक योग भी बन हो रहा है। ऐसे में आज का दिन मेष व कर्क सिंह राशि के लिए लाभकारी रहेगा, जबकि मिथुन राशि के लिए उलझन भरा रहेगा। जानिए मेष से मीन राशि वाले लोगों का कैसा रहेगा आज का दिन…

मेष राशि

मेष राशि वाले लोगों को आज के दिन धन लाभ होगा, इससे आप काफी खुशी महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में कोई समस्या चल रही है तो उसका समाधान होने के साथ ही रिश्ता और प्रगाढ़ बनेगा। किसी बाहरी व्यक्ति को अपने मन की बातें ना बताएं यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। व्यापारी वर्ग को कड़ी मेहनत से लाभ के नए स्रोत मिलेंगे। भाइयों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

वृषभ राशि

आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। यदि आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित है तो आपकी परेशानी और बढ़ सकती है। आज आपकी यात्रा के भी योग बन रहे हैं। परिवार की जिम्मेदारियां आज आप अच्छी तरह से उठाएंगे। विवाह योग्य लोगों के लिए मुझे आज का दिन अच्छा साबित होगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन परेशानी और चुनौतियों से भरा रहेगा। परिवार के साथ ही कार्यक्षेत्र की भी जिम्मेदारियों की वजह से आपको टेंशन हो सकती है। बढ़ते खर्च भी आज आपको परेशान कर सकते हैं। वैसे आज कारोबार में आपकी कमाई अच्छी होगी। आप खुद को सही साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन आज आपका कोई मित्र किसी बात को लेकर आपके साथ कहासुनी कर सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ आपका प्रेम और तालमेल आज अच्छा रहेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में भी आप भाग लेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों का आज का दिन खुशियों से भरा होगा। लव लाइफ में भी आज उत्साह बना रहेगा। भाई-बहनों से कोई मदद मांगने पर आसानी से मिल जाएगी। फ्रेंड्स के साथ कहीं टूर पर जाने का भी प्लान बनाएंगे। आपको किसी काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। व्यापार में प्रगति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले लोगों का आज का दिन खुशनुमा रहेगा। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आज आपका प्रभाव बढेगा। अगर आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपने माता-पिता से सलाह जरूर लें। आपको आज कहीं से रुका या फंसा हुआ धन मिल सकता है। आपके प्रभाव में आज वृद्धि होगी और आपके विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। शिक्षा प्रतियोगिता में आज आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। आज आप सोच समझकर कोई प्लान बनाएं।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोगों का आज का दिन खास रहेगा। दोस्तों के साथ आप पुरानी चीजे याद करेंगे, इससे आपको खुशी मिलेगी और आप अपने काम की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं। छात्रों को आज पढाई पर पूरा फोकस करना होगा और दोस्तों से मदद भी लेनी होगी। आज आपको कुछ नया और रचनात्मक करने का मौका मिलेगा। अपनी पिछली कुछ गलतियों से सबक लेकर आप आज कुछ नया सीख पाएंगे। आपको अपने बच्चों से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों का आज का दिन आनंदमय रहेगा। आज आपको जीवनसाथी और परिवार का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में आपका ध्यान किसी दूसरे काम पर नहीं लगेगा और किसी मित्र से आपको निवेश संबंधी प्रस्ताव मिल सकता है। आज कुछ नया और रोमांचक करने का भी मौका मिलेगा। लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ आपको तालमेल बनाकर रखना होगा नहीं तो आपको इनकी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने घर के नवीनीकरण पर भी आज और खर्च कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन उत्साह से भरा होगा। परिवार के किसी सदस्य की समस्या को लेकर आपको चिंता हो सकती है और आप उनकी मदद करेंगे। यात्रा का प्रसंग भी आज वृश्चिक राशि में बनता दिख रहा है। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए मुसीबत बन सकता है। आपको आज व्यापार में खूब लाभ मिलेगा। आज आपको अपना काम दूसरों पर नहीं छोड़ना चाहिए, अन्यथा आपका काम फंस सकता है।

धनु राशि

धनु राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। बिजनेस करने वाले लोगों की कमाई सामान्य रहेगी, लेकिन आज आपका खर्च बना रहेगा। निवेश संबंधी मामलों में आज उतावलापन दिखाने से बचें। वैवाहिक जीवन में आज जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता होगी। संतान के इच्छुक जातकों को आज कोई सकारात्मक खबर मिल सकती है। लाइफ में चल रही समस्याओं के कारण आप थोड़े चिंतित रहेंगे। लेकिन आपका पूर्व अनुभव और सहयोगियों का सहयोग आपके काम आएगा। आपके सीनियर्स और अधिकारी आपकी आज मदद कर सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों का आज का दिन सामान्य और सुखद रहने वाला है। कारोबार में आज आपको कोई लाभदायक डील मिल सकती है। आपको किसी को पैसा उधार देने से बचना चाहिए, अन्यथा परेशानी हो सकती है। यदि आप अपने बच्चे को कोई जिम्मेदारी देंगे तो वह उसे समय पर पूरा करेगा। धर्म कर्म के कार्यों में आज आपकी रुचि होगी। सेहत के मामले में अपना ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र में आज आपका महत्व और प्रभाव बढेगा। आपकी सलाह और बातों को लोग महत्व देंगे। सामाजिक क्षेत्र में आज आपका सम्मान बढेगा। कार्यस्थल पर आपकी कला चमकेगी, जिससे लोग प्रभावित होंगे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले लोगों का मन उत्साहित और आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और लव लाइफ में भी प्रेमी का साथ सहयोग बना रहेगा। आपके घर आज सुख साधनों का आगमन हो सकता है। लेकिन कुछ खर्चे आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं, जिन पर आपको नियंत्रण रखना होगा। आप अपने माता-पिता अथवा परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। मित्रों और सगे संबंधियों से आज आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए मानसिक रूप से चिंता और परेशानी को बढाने वाला रह सकता है। संतान पक्ष की सेहत अथवा शिक्षा को लेकर आप चिंतित होंगे। किसी पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा नहीं मिलने से भी आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। काम की अधिकता के कारण आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। घर के कुछ जरूरी काम भी आपको निपटाने होंगे। किसी बाहरी व्यक्ति से आपकी बहस हो सकती है, जिससे बचने के लिए आज आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा। वैसे आज आप खर्च में कटौती करना चहेंगे। भविष्य के लिए आज निवेश अथवा धन संचय भी कर सकते हैं। जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है उन्हें सेहत की अनदेखी करने से बचना चाहिए।

“कौन बनेगा करोड़पति” के नाम पर युवक से 3.20 लाख की ठगी, फोन करने वाले ने कहा था- आपकी साढ़े 8 लाख की लॉटरी लगी है

0

0 केबीसी में लॉटरी लगने का झांसा देकर धोखाधड़ी का चल रहा खेल, पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को बिहार के शेखपुरा सेकिया गिरफ्तार

अंबिकापुर। फरवरी माह में एक ग्रामीण के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि में KBC से बोल रहा हूं। आपकी 8.50 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। यदि इनाम के रुपए चाहिए तो कुछ प्रोसेस करना पड़ेगा। यह बात सुनकर ग्रामीण उसके झांसे में आ गया। फिर फोन करने वाले ने प्रोसेस चार्ज, इनकम टैक्स, लेट फीस सहित अन्य नाम से 12 दिन के भीतर उससे 3.20 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। वह और रुपयों की डिमांड कर रहा था, इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। फिर उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद नाबालिग समेत 2 आरोपियों को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई निवासी झंडेश्वर कुशवाहा ने 16 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि KBC में 8.50 लाख की लॉटरी लगने के नाम पर 14 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया था।

फिर उसने 14 से 26 फरवरी तक उससे अलग-अलग चार्ज के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांजेक्शन करा लिए। अन्ना तो उसे लॉटरी के पैसे मिल रहे हैं और न दिए हुए रुपए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

फिर साइबर सेल की मदद से बिहार के शेखपुरा जिले में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची। यहां पुलिस ने ग्राम कबीरपुर से 21 वर्षीय राजीव कुमार वह एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने ही मिलकर केबीसी के नाम पर उससे 3 लाख 20000 रुपए ठगे थे।

आरोपियों को भेजा गया जेल

सीतापुर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 नग रजिस्टर व 10 हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस ने धारा 420, 34 व आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह तथा युवक को जेल भेज दिया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर भरत लाल साहू, एसआई रमेश चंद्र राय, आरक्षक रुपेश महंत, अशोक कुजूर व सुयश पैकरा शामिल रहे।

Video: स्वास्थ्य मंत्री के जिले में ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? नवजात का शव ले जाने 4 घंटे बाद भी नहीं मिला शव वाहन, अंततः बाइक पर ले जाने को विवश हुआ मजबूर पिता, video वायरल

0

0 स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से आई ये तस्वीर मानवता को कर रही शर्मसार, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर पूछे सवाल

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। यहां गर्भवती पत्नी को खुशी-खुशी लेकर एक ग्रामीण अस्पताल पहुंचा, लेकिन पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं रही सही कसर सिस्टम ने पूरी कर दी। दरअसल प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई, लेकिन उसका शव ले जाने 4 घंटे तक भूखे प्यासे बैठे परिजन को शव वाहन नहीं मिला। अंततः मजबूर पिता को बाइक पर अपने नवजात बच्चे का शव ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो और फोटो छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसा है।

प्रदेश के गृहमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ के सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई ये तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।

यह ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर हर कोई शर्मसार हो जाए और गुस्से से भर जाए। दरअसल पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर एक ग्रामीण उसे लेकर सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचा था।

सूत्र बताते हैं कि यहां प्रसव के दौरान उनके नवजात बच्चे की मौत हो गई। यह पल उक्त परिवार को काफी दुखी करनेवाला था। मृत नवजात के माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों की आंखों में आंसू थे। इसके बाद वे नवजात का शव ले जाने शव वाहन का इंतजार करने लगे।

पिता को बाइक पर ले जाना पड़ा शव

शव वाहन का इंतजार उक्त परिवार ने एक, दो नहीं बल्कि 4 घंटे तक किया, लेकिन उन्हें वाहन नहीं मिला। अंत में पिता को नवजात बच्चे का शव बाइक पर गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। स्वास्थ्य की इस लचर व्यवस्था से हर कोई हैरान है।

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर गया था धुआं

स्वास्थ्य व्यवस्था का आलम यह है कि 2 दिन पूर्व ही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से धमाके के साथ आग लग गई थी। इससे सर्जिकल विभाग के 3 वार्डों में धुआं भर गया था। इसके बाद वहां भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा था। इस दौरान स्टाफ नर्स का कहना था कि बार बार हो रहे शॉर्ट सर्किट की जानकारी प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन सुधार नहीं कराया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फेसबुक पेज पर किया शेयर

बाइक पर नवजात का शव ले जाने का वीडियो अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस विडियो और फोटो को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने लिखा है कि यदि स्वास्थ्य मंत्री को चुनाव प्रचार से फुरसत मिले तो स्वास्थ्य व्यवस्था की भी सुध ले लें।

एसपी बंगला के सामने ट्रक के नीचे कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, रेड सिग्नल देख खड़ा था ट्रक, ग्रीन सिग्नल होते ही कूद गया

0

0 ट्रक के पिछले पहिए के नीचे कूद गया डिवाइडर के ऊपर खड़ा व्यक्ति, पीछे खड़े कर चालकों ने कूदते हुए देखा फिलहाल नहीं हो पाई है पहचान

अंबिकापुर। शहर के गांधी चौक स्थित एसपी बंगला के सामने रेड सिग्नल में खड़े ट्रक के पिछले पहिए के नीचे एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। दरअसल ड्राइवर ने जैसे ही ग्रीन सिग्नल देखा, उसने वाहन को आगे बढ़ाया, इसी बीच पहिए के नीचे वह कुचल गया। इससे मौके पर ही उसके मौत हो गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

शहर के गांधी चौक पर शुक्रवार के दोपहर करीब 3:30 बजे सिग्नल पर काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थीं। एसपी बंगला के सामने डिवाइडर पर एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था।

उसके सामने ही एक ट्रक रेड सिग्नल के कारण रुका हुआ था। जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ, सभी गाड़ियां आगे बढ़ने लगी। जब ट्रक के चालक ने वाहन को आगे बढ़ाया, इसी बीच डिवाइडर पर खड़ा व्यक्ति ट्रक के पिछले पहिए के नीचे कूद गया। इससे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।

छत्तीसगढ़ ने आल इंडिया ओपन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा, 52 वर्षीय खिलाड़ी ने भी दिखाया हुनर

0

0 टूरिज्म को बढ़ावा देने स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया द्वारा गोवा में किया गया था ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन

रायपुर। स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया के तत्वावधान में गोवा में आल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने तमिलनाडु को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 14 वर्ष से लेकर 52 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल हुए। इस उपलब्धि पर प्रदेश वासियों में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स टूरिज्म ऑफ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में 8वें स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन गोवा के कंडोलिम मैदान में 20 मई से 22 मई तक किया गया।

इसमें देश की 10 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में छग की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में छग का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ, जिसमें छग ने 2-1 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से घनश्याम औऱ किशोर ने 1-1 गोल किए।

ये हैं टीम के खिलाड़ी

छत्तीसगढ़ की टीम में 52 साल के मुन्द्रिका सोनी ने भी शिरकत करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। छग की टीम में मुन्द्रिका सोनी, जितेंद सोनी, मार्क रोबिस्ट तिर्की, नीलेश राजवाड़े, अदिराज सिंह, योगेश पन्ना, कुंवर साय, चंद्रदीप पैंकरा, घनश्याम राजवाड़े, संस्कार शर्मा, अमन कुमार टोप्पो, कोच किशोर प्रकाश तिर्की व राज कमल शामिल थे।

हाईकोर्ट ने संत गहिरा गुरु विवि में रिटायर्ड प्रोफेसर की नियुक्ति को माना गलत, जस्टिस गौतम भादुड़ी ने इस टिप्पणी के साथ खारिज की याचिका

0

0 वर्ष 2012 में तत्कालीन कुलपति ने विवि के रिटायर्ड प्रोफेसर आईएस चंद्राकर को दी थी नियुक्ति, नए कुलपति ने पद से हटाने के जारी किए थे आदेश, इस आदेश के विरुद्ध चंद्राकर ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका

बिलासपुर। Highcourt order: वर्ष 2012 में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर (तब सरगुजा यूनिवर्सिटी) के तत्कालीन कुलपति डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने अपने विशेष शक्तियों का इस्तेमाल कर विश्वविद्यालय से ही रिटायर्ड एक प्रोफेसर को नियुक्ति दी थी। उनके ट्रांसफर के बाद कुलसचिव आरडी शर्मा ने रिटायर्ड प्रोफेसर को पद से हटाने का आदेश जारी किया था। इसके विरुद्ध रिटायर्ड प्रोफेसर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस नियुक्ति को हाईकोर्ट ने भी गलत माना और याचिका को खारिज कर दिया है।

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के तत्कालीन कुलपति डॉ सुनील कुमार वर्मा ने वर्ष 2012 में रिटायर्ड प्रोफेसर आईएस चंद्राकर को यूनिवर्सिटी में नियुक्ति प्रदान की थी।

कुलपति ने अपनी विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए यह नियुक्ति दी थी। उनका कार्यकाल जब समाप्त हुआ तो नए कुलपति ने कार्यभार लिया, तब उनके संज्ञान में यह बात आई कि नियमों का दुरुपयोग कर रिटायर्ड प्रोफेसर को नियुक्ति दी गई है।

इसके बाद तत्कालीन कुलसचिव आरडी शर्मा ने रिटायर्ड प्रोफेसर आईएस चंद्राकर को पद से हटाने का आदेश जारी किया। प्रोफेसर ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर का पक्ष एडवोकेट नीरज चौबे ने प्रस्तुत किया था।

जस्टिस भादुड़ी ने सुनाया अहम फैसला

इस मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकल पीठ में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने माना कि वैधानिक प्राधिकारी विधि के अंतर्गत मिली सीमा से बढ़कर कार्य नहीं कर सकते। इसके बाद उन्होंने प्रोफेसर चंद्राकर की याचिका खारिज कर दी।

करोड़ों का जमीन घोटाला: सरगुजा के पूर्व कलेक्टर संजीव झा के खिलाफ जांच के आदेश, राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से भी शिकायत

0

0 अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष 20 मई को दस्तावेजों के साथ की थी शिकायत, भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को जांच के लिए लिखा पत्र

अंबिकापुर। सरगुजा के पूर्व कलेक्टर संजीव झा के खिलाफ अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने पुनर्वास पट्टे की भूमि को भू माफियाओं से मिलीभगत व करोड़ों रुपए का लेनदेन कर विक्रय करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत उन्होंने 20 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष दस्तावेजों सहित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था। इसमें यह उल्लेख था कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 93/अ-21/21-22 पक्षकार कदम मंडल व अन्य की पुनर्वास भूमि को राहुल गर्ग व अन्य द्वारा तत्कालीन कलेक्टर अंबिकापुर को मोटी रकम खिलाकर एवं कदम मंडल जो कि दिल्ली में निवासरत है, के नाम से फर्जी अधिकार पत्र बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर बिक्री कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि उपरोक्त प्रकरण 1 अप्रैल 2022 को आवेदक कदम मंडल पत्नी स्व. अमूल्य मंडल निवासी सुभाषनगर स्थित पुनर्वास पट्टे की भूमि खसरा नंबर 223/12 तक पर 0.400 हेक्टेयर भूमि का है।

उक्त भूमि को अनावेदक राहुल गर्ग व अन्य के पास 21 लाख रुपए में बिक्री करने का सौदा तय कर अनुमति हेतु आवेदन कलेक्टर सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

आवेदन प्रस्तुत करने के महज एक महीना 15 दिन के भीतर ही तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा द्वारा भूमाफियो से लाखों रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब की दर से अवैध तरीके से राशि ली गई और पुनर्वास भूमि बिक्री हेतु आदेश पारित कर दिया गया है।

19 अन्य लोगों की भूमि बिक्री के भी दिए थे आदेश

डीके सोनी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा ने 19 अन्य लोगों की पुनर्वास पट्टे की भूमि को भूमाफियाओं से साठगांठ कर वर्ष 2021और वर्ष 2022 में सभी की बिक्री का आदेश दिया था। इनमें वर्ष 2017-18 के प्रकरण में पक्षकार गौरांग मंडल प्रति संदीप घोष रकबा 29 डिसमिल, 2019-20 के प्रकरण में पक्षकार कृष्णा मंडल प्रति मनोज गुप्ता रकबा 5.50 डिसमिल, विचित्र मलिक प्रति हिमांशु शर्मा रकबा 52 डिसमिल, वर्ष 2016-17 पक्षकार प्रफुल्ल प्रति शिवलाल जायसवाल रकबा 0.280 हेक्टेयर, 2017-18 पक्षकार अनंत पाल व अन्य प्रति अजय अग्रवाल रकबा 0.40 हेक्टेयर, वर्ष 2018-19 पक्षकार जादू नाथ प्रति अजय अग्रवाल रकबा 0.40 हेक्टेयर, 2019-20 पक्षकार में विजय बैरागी प्रति अमित अग्रवाल रकबा 0.640 हेक्टेयर, वर्ष 2021-22 में पक्षकार निर्मल हजारी प्रति प्रति श्यामल कुमार सिकदार व अन्य रकबा 0.200, 0.120, 0.210, 0.078 हेक्टेयर, पक्षकार सुशांत वैध प्रति दिलीप धर रकबा 1 एकड़, गौरांग मंडल प्रति सुभाष राय रकबा 0.554 हेक्टेयर, पक्षकार श्याम पाल प्रति अशोक कुमार रकबा 0.405 हेक्टेयर, पक्षकार सूजी नंदी प्रति राम अवतार अग्रवाल रकबा 18 डिसमिल, पक्षकार कमल राय प्रति राकेश रंजन चतुर्वेदी व अन्य एक एकड़, पक्षकार गीता व अन्य प्रति राधेकृष्ण गोयल रकबा 1.250 हेक्टेयर, पक्षकार श्रीमती जोशना राय प्रति सीताराम अग्रवाल रकबा 0.400 हेक्टेयर, पक्षकार मनीराम वह अन्य प्रति अमन गोयल रकबा 0.034 हेक्टेयर, 41 डिसमिल व 034 हेक्टेयर, कृष्णा हलदार व अन्य प्रति इंद्रजीत मंडल व अन्य रकबा 0.416 हेक्टेयर, दिलीप धर व अन्य प्रति तापस दास रकबा 0.292 हेक्टेयर और 55 डिसमिल, पक्षकार रूमा राय उर्फ रोमा सिंह प्रति अनिल कुमार ताम्रकार रकबा 1.30 एकड़ शामिल है।

एक ही तिथि को जारी किए अधिकांश आदेश

डीके सोनी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा का स्थानांतरण कोरबा होने के बाद उपरोक्त सभी प्रकरणों में भू माफियाओं से मिली भगत कर करोड़ों रुपए की वसूली की गई। इसके बाद पुनर्वास की भूमि बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है। उसमें से आधे से अधिक की अनुमति एक ही तिथि 26 मई 2022 को प्रदान की गई है। ऐसे में साफ भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।

पूर्व कलेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश

उपरोक्त प्रकरण की शिकायत के बाद 1 मई 2024 को भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की अवर सचिव रुपेश कुमार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए जांच की बात कही गई है। डीके सोनी ने 21 मार्च 2024 को उपरोक्त मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसकी भी जांच लंबित है। उन्होंने कहा है कि उक्त मामले की जांच उनके समक्ष की जाए, ताकि जांच अधिकारी सही तरीके से जांच करें। उन्होंने मामले में तत्कालीन कलेक्टर, लिपिक और भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।

   

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता: हीरो कप के फ़ाइनल का मुक़ाबला होगा रोमांचक, आज बॉण्ड 11 से भिड़ेगी बल्ली 11 की टीम

0

संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में बॉण्ड 11 ने गायक 11 को 6 विकेट से रौंदा

बल्ली 11 ने आरम्भ 11 को हराकर कटाई फ़ाइनल की टिकिट

अम्बिकापुर। शहर के भगवानपुर स्कूल मैदान में खेली जा रही हीरो कप रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैचों में आज बॉण्ड 11 और बल्ली 11 ने शानदार जीत दर्ज की। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई। गायक 11 और बॉन्ड 11 के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। गायक 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 10 ओवर में 93 रन का लक्ष्य दिया। बॉन्ड 11 ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 9 ओवर में ही 96 रन बनाकर हासिल कर लिया।

गायक 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 92 रन बनाए। बॉन्ड 11 के बॉलर बलराम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट लिया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत की राह पर ला दिया।

बॉन्ड 11 ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट खोकर 9 ओवर में 96 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैच के प्रारंभ में बॉन्ड 11 को कठिनाई का सामना करना पड़ा, जब पावरप्ले में ही उनके 24 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन रोचक रतन मेवाती और बलराम की बेहतरीन साझेदारी ने टीम को संभाल लिया और जीत दिलाई।

बलराम ने आसान की जीत की राह

हीरो कप के इस सेमीफाइनल मैच ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बलराम के ऑलराउंड प्रदर्शन ने मैच को यादगार बना दिया और बॉन्ड 11 की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत से फाइनल में जगह बनाई। अब सभी की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबला बॉन्ड 11 और बल्ली 11 के बीच गुरुवार रात 9 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है और दर्शकों में भारी उत्साह है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से भर गया धुआं, 40 मरीजों का घुटने लगा दम, मच गई अफरा-तफरी

0

0 स्टाफ नर्स व कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में सभी मरीजों को दूसरे वार्डों में कराया गया शिफ्ट, मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बुधवार की सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। यह देख कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र से आग बुझा दी, लेकिन सर्जिकल यूनिट के 3 वार्डों में धुआं-धुआं भर गया। इससे वहां भर्ती 40 मरीज खांसने लगे और उनका दम घुटने लगा। यह देख स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना शुरु किया। जब सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया, तब राहत मिली। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की बाहरी दीवारों पर बिजली की वायरिंग की गई है। बुधवार की सुबह से ही वायर के जलने से दुर्गंध आ रही थी। यह देख ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स द्वारा प्रबंधन को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

इस वजह से नर्स ने वार्ड की बिजली गुल करा दी थी। इसी बीच सुबह करीब 11.30 बजे अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट से 2-3 धमाके हुए और आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

यह देख कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। इस दौरान आग तो बुझ गई लेकिन सर्जिकल वार्ड के 3 यूनिट में धुआं भर गया।

मरीजों का घुटने लगा दम

वार्ड में धुआं भर जाने से करीब 40 मरीजों का दम घुटने लगा और वे खांसने लगे। यह देख स्टाफ नर्स तथा अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल वार्ड से शिफ्ट करना शुरु किया।

करीब आधे घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा और सभी मरीजों को शिफ्ट करा लिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि पहले भी 2-3 बार शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।