Viral video चपरासी ने छात्रा को बहन बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कांकेर। Viral video जिले में उच्चतर माध्यमिक स्कूल के चपरासी की रास लीला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी इलाके के एक हायर सेकंडरी स्कूल का चपरासी बेशर्मी की हदें पार कर छात्रा से बेखौफ होकर अश्लीलता Viral video करते नजर आ रहा है।
Viral video रो रही थी वीडियो
वीडियो वायरल Viral video होने के बाद प्राचार्य बीएल मंडावी ने 10 दिसंबर को चपरासी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। जिसमें चपरासी प्रकाश साहा ने कहा कि, परिजनों के बीमार होने पर छात्रा रो रही थी, इसलिए उसे गले लगा समझा रहा था। Viral video चपरासी ने छात्रा को बहन बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी प्रकाश साहा के द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करते वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाया है। Viral video वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
खबरनवीसी डेस्क। World Chess Championships: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बन गए। गुकेश सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम गेम में डिंग लिरेन की गलती के बाद सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। यह गलती तब हुई जब टाईब्रेक की संभावना बहुत वास्तविक लग रही थी। डी गुकेश ने 14 बाजी के मैच की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर डिंग लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीता।
World Chess Championships सबसे कम उम्र के चैंपियन
World Chess Championships पांचवें घंटे में खेल तब खत्म हुआ जब डिंग लिरेन ने एक गलती की, जिसकी वजह से उन्हें गेम, मैच और ताज तीनों से हाथ धोना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि जब मैच टाईब्रेक की ओर बढ़ रहा है, लेकिन गुकेश ने अपनी कोशिश जारी रखी और डिंग लिरेन को हराने में सफल रहे। विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में डिंग लिरेन अधिकांश समय पर पीछे चल रहे थे। डी गुकेश को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि का बड़ा हिस्सा मिडी गुकेश यानी डोमराजू गुकेश पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे।
विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे
गैरी कास्पारोव ने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था। गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। World Chess Championships वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने अपना आखिरी खिताब 2013 में जीता था।
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश ने डिंग के लिए जताया खेद खिताब जीतने के बाद गुकेश ने कहा, मैं पिछले 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहा था। मुझे खुशी है कि मेरा यह सपना पूरा हुआ। World Chess Championships मैं थोड़ा भावुक हो गया था, क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला। मेरे लिए डिंग असली विश्व चैंपियन हैं। मुझे डिंग और उनकी टीम के लिए खेद है। मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को धन्यवाद देना चाहूंगा।
18वें विश्व चैंपियन हैं डी गुकेश
जीत के बाद गुकेश ने उत्साह से मुस्कुराते हुए बाहें ऊपर उठाईं। उन्होंने कहा, ‘हर शतरंज खिलाड़ी इस सपने को जीना चाहता है। मैं अपना सपना जी रहा हूं।’ गुकेश ने 4 घंटे में 58 चालों के बाद लिरेन के खिलाफ 14वीं बाजी जीती। वह कुल मिलाकर 18वें विश्व शतरंज चैंपियन हैं। World Chess Championships गुकेश ने गुरुवार के निर्णायक खेल से पहले तीसरे और 11वें राउंड में जीत हासिल की थी, जबकि 32 वर्षीय लिरेन शुरुआती और 12वें गेम में विजयी हुए थे।लेगा
Aunt murder: हत्या करने के बाद हुई फरार, भतीजे ने पड़ोसी के दरवाजे पर रात में ही फेंक दी लाश, पुलिस ने हिरासत में लिया तो बताई पूरी बात
अंबिकापुर. धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात दारू-मुर्गा की पार्टी के बाद एक युवती ने अपनी चाची की हत्या कर दी। उसने चाची के कपड़ों में आग भी लगा (Aunt murder) दी। पार्टी के बाद चाची ने कहा था कि लडक़ों के साथ क्यों घूमती रहती हो? पार्टी में उन्हें क्यों बुला लिया। इस बात से युवती गुस्सा हो गई थी। हत्या करने के बाद युवती फरार हो गई। इधर भतीजे ने पड़ोसी के दरवाजे पर चाची की लाश फेंक दी। सुबह पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस आरोपी भतीजी की तलाश कर रही है।
सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटकपुर निवासी भिनसरही पति रामसाय विश्वकर्मा 50 वर्ष ने अपने भतीजे चंठू उर्फ अमृत विश्वकर्मा के घर बुधवार की रात दारू-मुर्गा की पार्टी की। पार्टी में भतीजी प्रभा विश्वकर्मा भी अपने पुरुष दोस्तों के साथ शामिल हुई थी। पार्टी खत्म होने के बाद भतीजी के दोस्त चले गए।
इसके बाद चाची ने उससे कहा कि वह लडक़ों को पार्टी में क्यों बुलाई थी तथा उनके साथ क्यों घूमती हो? इस बात से नाराज भतीजी ने जलती लकड़ी से चाची के ऊपर प्रहार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई। फिर भतीजी ने उसकी साड़ी में आग लगा दी। इससे चाची की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख भतीजी फरार हो गई।
भाई ने पड़ोसी के दरवाजे के बाहर रखी लाश
हत्या के बाद शव चंठू उर्फ अमृत के घर में पड़ा था। उसने रात में ही चाची की लाश पड़ोस में झनक राम के दरवाजे के सामने रख दिया और घर आकर सो गया। सुबह भिनसरही का शव (Aunt murde) देख झनक राम ने इसकी सूचना धौरपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
Aunt murder: आरोपी के भाई को लिया हिरासत में
पुलिस मृतका के भतीजे चंठू विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके घर रात में दारू-मुर्गा की पार्टी हुई थी। इसी दौरान बहन ने चाची को मार (Aunt murder) डाला। उसने ही कपड़े में आग लगाई है। पुलिस प्रभा विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन कर रही है। फिलहाल वह पुलिस के हाथ नहीं आ पाई है।
WEATHER UPDATE : ठंड ने बढ़ाई सरगुजावासियों की मुसीबत, 7 डिग्री पर पहुंचा तापमान, बढ़ी ठिठुरन सरगुजा में इन दिनों मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते सरगुजा जिले के विभिन्न इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। विशेष रूप से अम्बिकापुर और मैनपाट में तापमान में भारी कमी आई है, जिससे वहां की प्राकृतिक सुंदरता और भी आकर्षक हो गई है।
7 डिग्री के नीचे पहुंचा अंबिकापुर का तापमान
अम्बिकापुर शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में भारी गिरावट के कारण न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह तापमान सामान्य से काफी कम है, जिससे यहां के निवासी ठंडी हवाओं के बीच ठिठुरते नजर आ रहे हैं। मौसम में इस बदलाव से लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं, और ठंड के चलते रात के समय तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।
सरगुजा संभाग का नजारा और भी बना आकर्षक
मैनपाट और इसके आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का प्रभाव देखने के बाद यहां का प्राकृतिक वातावरण बेहद खूबसूरत और आकर्षक बन गया है । यहां की वादियां, पहाड़ियां और घने जंगल ठंड के कारण एक अलग ही रंग में ढल गए हैं। ओस की बूंदों के साथ जमी हुई ठंडी हवा और शीतल वातावरण ने इन क्षेत्रों का नजारा और भी रोमांचक बना दिया है। स्थानीय लोग और पर्यटक इस ठंडी मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
मैनपाट का तापमान पहुंचा 4 डिग्री
सरगुजा जिले के मैनपाट में तो तापमान और भी कम हो गया है। यहां पर तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। मैनपाट की ठंडी हवाओं ने स्थानीय वातावरण को और भी ज्यादा ठंडा कर दिया है। इस दौरान मैनपाट में ओस की बूंदें जम गईं, जिससे यहां का दृश्य और भी मनमोहक बन गया है। जो यहां पर आने वाले पर्यटक के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
मैनपाट और पूरे सरगुजा संभाग में इस समय सर्दी का मौसम अपने चरम पर है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे तापमान और भी गिरने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरत रहे हैं और गर्म कपड़े पहनने की तैयारी कर रहे हैं।
Tijan Bai उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब है, जिसको लेकर अब परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।
दुर्ग। Tijan Bai अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्मश्री पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर तीजन बाई का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है। इसी बीच एक हैरान करने वाली भी खबर सामने आई है कि पिछले 9 महीने से उन्हें पेंशन भी नहीं मिल रही है। Tijan Bai इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब है, जिसको लेकर अब परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।
Tijan Bai के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट
तीजन बाई के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से लगातार तीजन बाई के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही है, और पिछले दो दिनों से उनका बीपी भी बढा हुआ है। Tijan Bai उनका स्वास्थ्य खराब है, और पद्मश्री की जो पेंशन पांच हजार रुपए मिलती है, वह पिछले मार्च के महीने से नहीं मिला है। इतने महीने से पेंशन नहीं मिल पाने के कारण उनका इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। Tijan Bai पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, तो वहीं तीजन बाई की आर्थिक स्थिति भी खराब है।
परिजन बताते हैं कि उनका इलाज तीजन बाई की जमा पूंजी से कराया जा रहा है। Tijan Bai तीजन बाई के पेंशन के लिए अप्लाई किया गया था, रायपुर के संस्कृति विभाग में लेटर अब तक पहुंचा नहीं है। संस्कृति विभाग की ओर से कहा गया है कि एक बार और लेटर भेजा जाए, इसलिए परिजन एक बार फिर अब नोटरी कर लेटर डालने की तैयारी में है। पिछले 9 महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण तीजन बाई की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। Tijan Bai डॉक्टरों की टीम लगी हुई है लेकिन वह भी रेगुलर नहीं आते, कभी कबार ही आते हैं। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई की यह हालत दयनीय हो चुकी है।
Breaking news: देर रात अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, शासन एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लोगों में आक्रोश
अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर की कोर्ट और कलेक्टर परिसर के बीच स्थित शिव मंदिर में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। बदमाशों ने मंदिर के भीतर रहे मूर्तियों को एक जगह पर इकट्ठा किया और उसे आग के हवाले कर दिया।
आग से वहां रखीं सारी मूर्तियां जलकर खाक हो गई हैं। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो नजर देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल प्रशासन व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया है, यह अभी पता नहीं चल सका है। इधर मंदिर में आग लगाने की घटना से शहर वासियों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में इन दिनों हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं हिंदुओं पर भी हमले किए जा रहे हैं। इसे लेकर भारत के हिंदू संगठनों में आक्रोश का माहौल है। जगह-जगह बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच अंबिकापुर कोर्ट के पीछे स्थित शिव मंदिर परिसर में किसी ने आग लगा दी। इससे हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचा है।
सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखी जली मूर्तियां
सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां रखें मूर्तियां को जली हालत में देख हुए हैरान रह गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दी। फिलहाल मौके पर अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
Smart india hackathon रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने किया वर्चुअल उद्घाटन, पीएम मोदी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने…
भिलाई . Smart india hackathon उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले कुंभ के मेले में करीब 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इतने ही लोग कुंभ में गंगा स्नान करेंगे। बड़ी संख्या में स्नान के दौरान पानी की गुणवत्ता सबसे बड़ा सवाल होगा। पानी की गुणवत्ता को समय पर परखने के लिए यंग टेक्नोक्रेट्स ने कमाल का इनोवेशन किया है। भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले के पहले दिन वेस्ट बंगाल से आई टीम ने विशेष वॉटर बॉडी सर्वे डिवाइस तैयार कर लिया है जो कुंभ के मेले में पानी की जांच कर तुरंत इसकी गुणवत्ता बता देगा।
इसे इजाद करने वाली टीम इसका प्रोटोटाइप भी अपने साथ लेकर पहुंची है। टीम ने बताया कि, यह एक तरह की बोट है, जिसमें विभिन्न टेक्नोलॉजी सेंसर्स लगे हुए हैं। यह सेंसर्स स्नान के दौरान की वैल्यू को मेजर करते रहेंगे। पानी में अधिक स्नान के दौरान इसकी इंडेक्स में वैल्यू कम होने पर यह सिस्टम नया पानी छोडऩे के लिए अलर्ट भेजेगा। इस तरह स्नान के दौरान हर बार स्वच्छ पानी मिलता रहेगा।
टीम के सदस्यों ने बताया कि, इस डिवाइस का नाम ‘आभास’ रखा गया है। इसको कुंंभ के अलावा शहरों में पेयजल आपूर्ति के लिए इस्तेमाल होने वाली नदियों, झीलों और तालाबों में भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर पानी की गुणवत्ता को परखा जा सकेगा। पानी पर फ्लोट करते ही रियल टाइम डेटा मोबाइल पर उपलब्ध करा देगा।
यह पूरा सिस्टम रिमोर्ट से आपरेट होगा। इसमें खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का उपयोग किया गया है। इसी तरह इस बोट में आगे की तरफ लगा खास सोनार सेंसर नदी, तालाब, झरनों की मैपिंग भी कर सकता है। सोनार सेंसर नदी, तालाब में मिलने वाले गारबेज को भांपकर इसकी मात्रा का अंदाजा भी लगा सकता है। इसके अलावा यह थ्रीडी मैपिंग करेगा।
पानी के नीचे का पूरा स्ट्रक्चर दिखा सकता है। इस तरह पानी के भीतर की मौजूदा स्थिति को भी आसानी से परखा जा सकता है। इसे एआई की मदद से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि, इसे जिस नदी या तालाब में फ्लोट कराया जाएगा यह वहां की पूरी स्थिति का डेटा तैयार करेगा, जिससे उस तालाब, नदी या झरने से मिलने वाले पानी का पूरा डाटा एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगा।
केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने किया उद्घाटन
रूंगटा आर-1 में हो रहे इस नेशनल लेवल हैकाथॉन का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने वर्चुअल तरीके से किया। इस दौरान उन्होंने सभी टीमों से उनके इनोवेशन पर बातचीत की। कहा कि, हैकथॉन सिर्फ तकनीक और इनोवेशन को जोडऩे का माध्यम नहीं है, बल्कि यह युवाओं को स्टार्टअप से जोडऩे का मौका भी देगा। छात्रों को ऐसे इनोवेशन करने को कहा जिससे समाज को नई दिशा में मिल सके। यह हैकाथॉन देशभर के चुनिंदा ५१ केंद्रों में हो रहा है। जिसमें भिलाई का रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग कॉलेज भी एक है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का यह 7 वां एडिशन है, जिसमें एसआईएच 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, पीएसयू और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक प्रॉब्लम स्टेटमेंट दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने दी युवाओं को बड़ी सीख
इस कार्यक्रम में मौजूद टीमों से वर्चुअल संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीमों को बड़ी सीख दी। उन्होंने कहा कि, मौजूदा दौर में साइबर क्राइम बड़ी चुनौती है। ठगी करने वाले काफी इनोवेटिव हैं। ऐसे में हमारे टेक्नोक्रेट्स को उनसे आगे की सोच रखनी होगी। अभी हम टेक्नोलॉजी के जरिए उनकी ठगी का तोड़ निकालते हैं लेकिन वे अगले कुछ घंटों में ही उस ट्रीक को समझकर अपना पैटर्न बदल देते हैं। ऐसे में उनके इस जाल से निपटने का एक ही रास्ता है, खुद को अपडेट रखना। टेक्नोक्रेट्स ऐसे टूल्स डेवलप करें जो कुछ घंटों में ही उनकी मूवमेंट को समझकर एक्शन प्लान तैयार कर लें ताकि देश को साइबर अपराधियों के जाल से सुरक्षित रखा जा सके।
जाने-माने अभिनेता boby deol बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी को रोते हुए देखा जा सकता है।
बॉलीवुड डेस्क। जाने-माने अभिनेता boby deol बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी को रोते हुए देखा जा सकता है। boby deol दरअसल, हाल ही मे बातचीत करते हुए बॉबी ने अपने बुरे दौर को याद किया। इस दौरान बॉबी के साथ उनके भाई और दिग्गज अभिनेता सनी देओल भी मौजूद थे। boby deol अपने रोते हुए छोटे भाई को संभाला और उन्हें चुप कराया।
boby deol ने कहा, मेरी वजह से परिवार मुश्किल दौर से गुजरा है। हम एक-दूसरे से बहुत करीब हैं, हम साथ रहते हैं और मुझे पता है कि मुझे दर्द से गुजरते देखकर वे भी दर्द से गुजर रहे थे और वे कुछ नहीं कर सकते थे। बस बात यही है कि जिंदगी में हार मत मानो। काम के मोर्चे पर बात करें तो boby deol जल्द ही ‘हाउसफुल 5’, ‘अल्फा’, ‘थलापथी 69’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
School timing change: जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त व अन्य सभी विद्यालयों के स्कूल संचालन के समय में किया गया परिवर्तन
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन (School timing change) कर दिया है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सरगुजा जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, अन्य सभी विद्यालयों के शाला संचालन समय में कलेक्टर सरगुजा द्वारा परिवर्तन किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाली शालाएं (School timing change) जिसमें प्रथम पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक तथा द्वितीय पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 15 तक एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे।
इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं (School timing change) सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी।
Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की कुलदीप साहू ने की थी नृशंस हत्या, इससे पूर्व आरक्षक पर फेंका था खौलता हुआ तेल, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया था प्रयास, भागने के दौरान फायरिंग भी की
सूरजपुर।सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या (Surajpur double murder case) के मामले में पुलिस ने 10 दिसंबर को कुलदीप साहू सहित 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इसके अलावा कुलदीप साहू द्वारा आरक्षक पर खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला करने, पुलिस बल पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास तथा भागते समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के प्रकरणों की जांच अभी जारी है।
सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ तालिब शेख के महगवां स्थित किराए के मकान में 13 अक्टूबर की रात घुसकर पत्नी व बेटी की हत्या नृशंस हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 138, 140(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज (Surajpur double murder case) कर कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू पिता अशोक साहू 25 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सीके पिता शिवप्रसाद चौधरी 28 वर्ष निवासी नेवरा, फूल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह 28 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर व आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विश्वकर्मा 20 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया था।
Head constable wife and daughter
आरोपियों ने प्रधान आरक्षक द्वारा कर्तव्य निर्वहन में की गई कार्रवाई एवं कुलदीप साहू के भाई संदीप साहू की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका होने से रंजिशवश वारदात को अंजाम दिया था।
इस षडयंत्र में सहयोग करने वाले कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) के साले नीलकेश्वर साहू पिता कन्हैयालाल साहू 26 वर्ष निवासी खडग़वां चौकी बसदेई व रिश्तेदार सूरज साहू पिता स्व. गजराज साहू 25 वर्ष निवासी करवां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दोहरे हत्याकांड की विवेचना पूरी होने के बाद 10 दिसंबर को पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।
आरोपी कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इउसके विरूद्ध थाना सूरजपुर में 20 अपराध पूर्व के पंजीबद्ध हंै। इनमें 1 छेड़छाड़ का मामला, 1 लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करना, 1 अपहरण, 9 मारपीट, 1 नकबजनी, 2 चोरी, 1 डकैती, 1 आम्र्स एक्ट, 1 लूट, 1 बलवा तथा 1 विद्युत अधिनियम के मामले पंजीबद्ध हैं। इनमें मुख्य आरोपी चालान हो चुका है, इसके अलावा कई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी हुई हंै।
Murder spot
घटना दिनांक 13 अक्टूबर के पश्चात् इसके विरूद्ध 4 गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी कुलदीप साहू के खिलाफ पूर्व में जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है। वहीं चंद्रकांत चौधरी के विरूद्ध पूर्व में 1 मारपीट और 1 प्रकरण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा फूल सिंह उर्फ रिंकू के विरूद्ध 1 छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध हुआ था, जिसमें चालान किया गया था।
Accused Kuldeep Sahu
Surajpur double murder case: पुलिस इन मामलों की कर रही है जांच
दोहरा हत्याकांड (Surajpur double murder case) की रात हुए अन्य प्रकरणों की जांच भी पुलिस कर रही है। आरोपी कुलदीप साहू द्वारा कोतवाली में ही पदस्थ आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर 13 अक्टूबर को खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला किया गया था।
इसके अलावा इसी दिन उसने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। फिर भागते समय ग्राम करवां मुख्य मार्ग पर पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई थी। इन तीनों प्रकरण में अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना की जा रही है।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.