Saturday, January 11, 2025
Home Blog Page 134

Video: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम से नदारद रहे कलेक्टर-एसपी, भड़क गईं विधायक, बोलीं-इस जिले को ऐसे अफसरों की जरूरत नहीं है

0

0 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मनेंद्रगढ़ में आयोजित किया गया था कार्यक्रम, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह थीं मुख्य अतिथि

मनेंद्रगढ़। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर एमसीबी जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट व एसपी चंद्रमोहन सिंह नदारद रहे। यह देख विधायक भड़क गईं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे कलेक्टर व एसपी की जरूरत इस जिले को नहीं है।

विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि यह शासन का कार्यक्रम था। इसमें स्थानीय प्रशासन के मुख्य अधिकारियों को उपस्थित रहना था, जबकि वे गायब रहें।

ये कोई जरूरी नहीं है कि कोई मंत्री आयेंगे तब ही वे मौजूद रहेंगे। वे इस क्षेत्र की विधायक हैं। कलेक्टर और एसपी का इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहना, इस कार्यक्रम का विरोध करने जैसा है।

विधायक इस बात से इतनी नाराज थीं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे कलेक्टर और एसपी की जरूरत इस जिले को नहीं है।

कांग्रेस विधायक की शिक्षिका पत्नी ने की आत्महत्या, कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे तो नजारा देख घरवालों के उड़ गए होश

0

0 विधायक की पत्नी ने किस वजह से आत्महत्या की, इसका नहीं चल सका है पता, जांच में जुटी पुलिस

हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस विधायक की शिक्षिका पत्नी ने गुरुवार की रात कथित रूप से अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो संदेह होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। जब वे भीतर घुसे तो फांसी पर लटकता हुआ शव देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

तेलंगाना राज्य के चोप्पाडांडी से कांग्रेस विधायक डॉ. मेदिपल्ली सत्यम की पत्नी रूपा देवी विकाराबाद के सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। विधायक की पत्नी ने गुरुवार की रात कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उनका शव सिकंदराबाद के अलवाल में पंचशिला कॉलोनी स्थित उनके आवास पर फंदे से लटकती मिली। शुक्रवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे। यहां उन्होंने देखा कि रूपा देवी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना विधायक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

उन्होंने शव को फंदे से उतरवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए गृह विभाग ने बलौदाबाजार में 4 नए अधिकारियों की नियुक्ति की

0
Chhattisgarh, Raipur, Police Headquarters, order, transfer of SP, DSP
Chhattisgarh, Raipur, Police Headquarters, order, transfer of SP, DSP

रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा में कानून व्यवस्था को दूरूस्त बनाए रखने के लिए अधिकारियों में फेरबदल किया है। इसी के तहत राज्य शासन ने एसपी-डीएसपी की नई नियुक्ति की है। जिला मुख्यालय में हुई घटना के बाद से शासन-प्रशासन वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। गृह विभाग ने एक बार फिर बलौदाबाजार से और पुलिस अधिकारी हटाए हैं। वहीं चार नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

गृह विभाग मंत्रालय से जारी आदेश अनुसार अविनाश सिंह, (डीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉयल 112, जिला रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं अभिषेक सिंह, (डीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धमतरी को तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।

हेमसागर सिद्धार (डीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉयल 112, जिला रायपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं आशीष अरोरा, (निरी-2016) अनु. अधिकारी (पुलिस) भाटापारा को उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पद पर भेजा गया।

एश्वर्या चन्द्राकर, (डीडी-2014) उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप., जशपुर को अनु. अधिकारी (पुलिस), बलौदाबाजार-भाटापारा की जिम्मेदारी दी गई है। कौशल किशोर वासनिक, (निरी-2021) उप पुलिस अधीक्षक, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को उप पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। ये अधिकारी वर्तमान पदस्थापना से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

पीएम जनमन शिविर से गायब थे फूड इंस्पेक्टर, लापरवाही देख कलेक्टर ने किया निलंबित

0
1 Gaurela-Pendra-Marwahi, negligent food inspector suspended
1 Gaurela-Pendra-Marwahi, negligent food inspector suspended

0 पीएम जनमन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की है योजना, इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन तत्काल कर रही है कार्रवाई

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। पीएम जनमन योजना के तहत जिले में आयोजित शिविर में एक अधिकारी की अनुपस्थिति भारी पड़ गई। इसे दायित्वों के प्रति लापरवाही माना गया और खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही रहेगा। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि 14 जून को ग्राम देवरगांव, विकासखंड गौरेला में आयोजित पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतना माना गया।

बता दें कि पीएम जनमन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इस योजना के तहत बैगा जनजाति के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है।

इन सरकारी योजनाओं का देना है लाभ

इसके लिए गौरेला विकासखंड के बैगा बहुल 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर छूटे हुए सभी बैगा परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत कनेक्शन,

उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, वन अधिकार पत्र, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से लाभान्वित किया जा रहा है।

अगले माह 100 भारतीय शिक्षकों की भर्ती करेगा भूटान, गणित, भौतिकी, रसायन समेत आईसीटी प्रवासी शिक्षकों के इतने-इतने पद हैं खाली

0

भूटान सरकार देश में एसटीईएम शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जुलाई में भारत से करीब 100 शिक्षकों को नियुक्त करेगी। भूटान के एक न्यूज पेपर ने शिक्षा और कौशल विकास मंत्री यीज़ांग डी. थापा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसमें गणित, भौतिकी, रसायन और आईसीटी प्रवासी शिक्षकों के की भर्ती की जाएगी।


रिपोर्ट के मुताबिक भूटान सरकार जुलाई 2024 में जिन विषयों के 100 शिक्षकों की नियुक्ति करेगी, उनमें गणित के 35, भौतिकी के 18 शिक्षक, रसायन विज्ञान के 19 शिक्षक और 28 आईसीटी प्रवासी शिक्षक शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि जून तक भूटान के स्कूलों में 135 एसटीइएम शिक्षकों की कमी है, जिनमें गणित में 46, आईसीटी में 38, भौतिकी में 22 और रसायन विज्ञान में 29 शामिल हैं।

जबकि वर्ष 2023 में 1 हजार 263 शिक्षकों की कमी थी। इसी बीच जनवरी 2024 में कुल 187 बीएड शिक्षकों की भर्ती की गई।

मार्च से जून तक 646 अनुबंध शिक्षक नियुक्त

इस वर्ष मार्च से जून तक भूटान सरकार ने 646 अनुबंध शिक्षकों को नियुक्त किया, इससे मात्र 430 शिक्षकों की ही कमी रह गई। हाल ही में 247 शिक्षकों द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने से फिर 677 शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं।

क्या है एसटीईएम संवर्ग?

एसटीईएम संवर्ग में वे शिक्षक आते हैं, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों का अध्यापन कराते हैं।

दोस्त ने अप्राकृतिक संबंध बनाने से मना किया तो कर दी हत्या, प्राइवेट पार्ट भी किया जख्मी, कामवाली बाई कमरे में पहुंची तो…

0

0 दोस्त के कमरे में ही रात में आया था आरोपी, हत्या करने के बाद घर से हुआ फरार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भिलाई। दो दोस्तों ने 2 दिन पूर्व पहले तो एक-दूसरे से अप्राकृतिक संबंध बनाए। फिर एक ने दूसरे से फिर वही क्रिया करने कहा तो उसने मना कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने उसके प्राइवेट पार्ट को भी नाखूनों से जख्मी कर दिया। हत्या करने के बाद सुबह वह उसके कमरे से निकलकर फरार हो गया। जब कामवाली बाई सफाई करने पहुंची तो युवक की नग्न लाश देख शोर मचाया। इसके बाद परिजन कमरे में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

मामला ट्वीन सिटी भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। वैशालीनगर एमआईजी 134 निवासी 34 वर्षीय वेदांत शर्मा पूर्व में एमआर था। वह अपनी दादी व मौसी के साथ रहता था। इसी बीच उसकी दोस्ती अंजोरा निवासी वेटरनरी कॉलेज के छात्र अनमोल से हुई।

दोनों कई बार साथ समय बिताते थे। घटना दिवस 17 जून को दिन में दोनों साथ में थे। दोनों रात 12 बजे वेदांत के घर पहुंचे। यहां दोनों एक कमरे में सो गए। होटल से लाया हुआ चाउमिन दोनों ने खाया और शराब भी पी।

इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से अप्राकृतिक संबंध बनाए। अनमोल ने दोबारा संबंध बनाने की इच्छा जताई तो वेदांत ने मना कर दिया। इससे गुस्साए अनमोल ने उसके प्राइवेट पार्ट को अपने नाखूनों से पहले जख्मी कर दिया। इसके बाद उसके सीने पर बैठकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

सुबह घर से हुआ फरार

आरोपी अनमोल रातभर कमरे में ही वेदांत की लाश के साथ रहा। इसके बाद सुबह 6 बजे वह वहां से चला गया। जाते समय वेदांत के चाचा की नजर उसपर पड़ी तो उसे नमस्ते किया और चलता बना।

कामवाली बाई आई तो पड़ा देखा शव

सुबह करीब 8.30 बजे कामवाली बाई साफ-सफाई करने पहुंची थी। उसने जब वेदांत के कमरे का दरवाजा खोला तो उसका शव नग्न हालत में पड़ा था। यह देख उसने शोर मचाया तो उसके चाचा, दादी व मौसी पहुंचे।

इसकी सूचना उन्होंने तत्काल वैशालीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। युवक का प्राइवेट पार्ट भी जख्मी था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

भूटान एजुकेशन में भारत के युवाओं को दे रहा रोजगार का बड़ा अवसर, जुलाई में 100 शिक्षकों की करेगा नियुक्ति

0
1 Employment opportunity for Indian youth in Bhutan education 0
Employment opportunity for Indian youth in Bhutan education 0

एसटीईएम शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए वहां की सरकार ने बनाई योजना

थिम्पू। भारत को ऐसे ही विश्व गुरु के रूप में दुनिया नहीं देखती है… इतिहास बताता है यहां के हजारों साल पुराने धर्म, परंपरा, संस्कृति, शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, अध्यात्म ने दुनिया को अपनी ओर खींचकर शोध के लिए मजबूर किया है। जब भारत में कुछ नया होता है तो दुनिया फालो करती है। ऋषि-मुनियों के देश भारत में दुनिया ज्ञान अर्जन के लिए आदिकाल से आते रहे हैं, इसीलिए आज भी भारत के गुरुजनों का अपना अलग स्थान है।

इसका हाल ही में उदाहण सामने आया है। भूटान सरकार ने अपने देश में हमारे युवाओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में रोजगार का मार्ग खोला है। एसटीईएम शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जुलाई में भारत से लगभग 100 शिक्षकों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। एसटीईएम संवर्ग में वे शिक्षक शामिल किए जाते हैं जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों में श्रेष्ठता साबित करते हैं और वहीं बच्चों को पढ़ाते हैं।

इसकी जानकारी भूटान के शिक्षा और कौशल विकास मंत्री यीज़ांग डी थापा के हवाले से कुएन्सेल न्यूज पेपर ने अपनी रिपोर्ट में बताया। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार जुलाई में 35 गणित शिक्षकों, 18 भौतिकी, 19 रसायन विज्ञान शिक्षकों और 28 आईसीटी प्रवासी शिक्षकों को नियुक्त करेगी। इन शिक्षकों की वहां कमी है, उस डिमांड को पूरा करने के लिए भारत के माध्यम से कमी को दूर किया जाएगा।

मामले में जानकारी दी गई है कि पिछली बार नियुक्त शिक्षक किसी न किसी कारण से जॉब छोड़ दिए। इससे भरी सीटें फिर से खाली हो गई। अभी की स्थिति में जून तक भूटानी स्कूलों में 135 एसटीइएम शिक्षकों की कमी है, जिनमें गणित में 46, आईसीटी में 38, भौतिकी में 22 और रसायन विज्ञान में 29 शामिल हैं।

247 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 1263 शिक्षकों की कमी थी। गत जनवरी में कुल 187 शिक्षा शास्त्र (बीएड) शिक्षकों की भर्ती की गई। इसके बाद मार्च से जून तक 646 अनुबंध शिक्षकों को नियुक्त किया गया, जिससे शिक्षकों की कमी 430 हो गयी। वहीं हाल ही में 247 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया, जिससे शिक्षकों की कमी फिर से बढ़कर 677 हो गयी।

सड़क हादसे में मृत 2 जवानों को पुलिस अधिकारियों ने दी श्रृद्धांजलि, पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए किया गया रवाना

0

0 चुनचुना पुंदाग और भुताही मोड़ के बीच खाई में पिकअप पलट जाने से 10वीं बटालियन के 2 जवानों की हो गई थी मौत

बलरामपुर। बुधवार की देर शाम पिकअप में राशन लेकर चुनचुना पुनदाग जा रहे जवानों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। हादसे में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में मृत दोनों जवानों को कुसमी थाना परिसर में गुरुवार की सुबह पुलिस के आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी तथा उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तरप्रदेश के जलालपुर ग्राम चिरैयाडांड निवासी फतेह बहादुर, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोकसरी निवासी आरक्षक नारायण प्रसाद व सीतापुर निवासी आरक्षक रामप्रताप बुधवार की शाम पिकअप में राशन लेकर चुनचुना जा रहे थे। इसी दौरान भुताही मोड़ और चुनचूना के बीच पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी।

हादसे में प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर, आरक्षक नारायण प्रसाद की मौत हो गई थी, जबकि रामप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में घायल आरक्षक रामप्रताप को अम्बिकापुर रिफर किया गया था, जबकि पिकअप चालक का उपचार कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। इधर गुरुवार की सुबह दोनों जवानों के शव का पीएम कराया गया।

इसके बाद कुसमी थाना परिसर में मृत जवानों को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी (ऑपरेशन) शैलेन्द्र पांडे ,छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के सहायक सेनानी सुधीर कुजूर व कुशल चन्द्र टोप्पो, रक्षित केंद्र के निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित जिला पुलिस बल व छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।

शिफ्टिंग का चल रहा था काम

छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के 10 वाहिनी के जवानों की एक टुकड़ी रामचन्द्रपुर से पुंदाग में शिफ्ट हुई थी। जवान शिफ्टिंग के काम मे लगे थे। इसी बीच 3 जवान पिकअप में राशन सामग्री लोड कर पुंदाग के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Breaking News: भुताही मोड़ में खाई में पलटी पिकअप, 10वीं बटालियन के 2 जवानों की मौत, 1 जवान और ड्राइवर गंभीर

0

0 कंपनी मूवमेंट पर पिकअप में सवार होकर निकले थे जवान, रामचंद्रपुर से चुनचुना पुंदाग जाने के दौरान बुधवार की रात हुआ हादसा

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर से पिकअप में सवार होकर सीएएफ के 3 जवान बुधवार की रात चुनचुना पुंदाग के लिए निकले थे। इसी दौरान समरीपाठ थाना क्षेत्र के भुताही मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 जवान व पिकअप ड्राइवर घायल हो गए। घायल जवान को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि कंपनी मूवमेंट की सूचना पर रामचंद्रपुर स्थित 10वीं बटालियन के 3 जवान पिकअप में सवार होकर बुधवार की शाम सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुना पुंदाग के लिए निकले थे।

वे सामरी इलाके में स्थित भुताही मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक पिकअप का ब्रेकडाउन हो गया और वह अनियंत्रित होकर 15 से 20 फीट गहरी खाई में पलट गई।

हादसे में पिकअप में सवार 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान व पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सामरी पाठ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप के भीतर से मृत और घायल जवानों को बाहर निकाला।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

मृत जवानों का शव जहां स्थानीय अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है, वहीं घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

आईजी ने 6 एसआई, 3 प्रधान आरक्षक और 20 आरक्षकों का किया तबादला, जिले से भेजे गए बाहर, शिकायत की सुगबुगाहट

0

0 आरक्षकों को भी आईजी ने जिले से 200 किलोमीटर तक किया ट्रांसफर, लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ थे ये पुलिसकर्मी

अंबिकापुर। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने लंबे समय से एक ही जिले तथा थाना व चौकियों में पदस्थ 29 पुलिसकर्मियों का जिले से बाहर तबादला कर दिया है। इनमें 6 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षक और 20 आरक्षक शामिल हैं। सूत्र बताते है कि जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, उनकी कुछ समय से पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। इस ट्रांसफर आदेश को उसी की परिणति माना जा रहा है।

आईजी द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार एएसआई केश्वर राम मरावी को एमसीबी से सूरजपुर, गौटिया राम मरावी को एमसीबी से बलरामपुर, कृष्णा सिंह को एमसीबी से बलरामपुर, चित्रभान सिंह को बलरामपुर से एमसीबी, अभिषेक पांडेय को सरगुजा से एमसीबी, राजाराम को बलरामपुर से सूरजपुर, हीरालाल बाघव को जशपुर से सूरजपुर, धनंजय पाठक को सूरजपुर से एमसीबी व सुनील सिंह को सूरजपुर से एमसीबी जिला भेज दिया गया है।

इन प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों का भी ट्रांसफर

आईजी ने 3 प्रधान आरक्षकों का भी ट्रांसफर किया है। इनमें संजय निकुंज जशपुर से एमसीबी, सुरेश गौड़ एमसीबी से जशपुर व विवेकमणि तिवारी को बलरामपुर से एमसीबी जिला शामिल हैं।

वहीं जिन आरक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें श्यामसुंदर सोनी को सूरजपुर से जशपुर, प्रमोद रौतिया को जशपुर से एमसीबी, शैलेंद्र सिंह को जशपुर से एमसीबी, दिनेश्वर यादव को जशपुर से एमसीबी, सुरेंद्र कुमार यादव को जशपुर से कोरिया, कुलेंद्र राम को जशपुर से कोरिया व संतु राम यादव को जशपुर से सूरजपुर जिला भेजा गया है।

इसी प्रकार जसप्रीत सिंह सैनी को एमसीबी से बलरामपुर, अंबुज कुमार सिंह को एमसीबी से जशपुर, वसीम रजा को कोरिया से बलरामपुर, जुगेश जायसवाल को बलरामपुर से एमसीबी, दुर्योधन सिंह को बलरामपुर से जशपुर, अभय चौबे को सरगुजा से जशपुर, उपेंद्र सिंह को सरगुजा से जशपुर, रूपेश गुप्ता को बलरामपुर से एमसीबी, शिवपूजन सिंह को बलरामपुर से जशपुर तथा अंकित जायसवाल को बलरामपुर जिले से कोरिया जिला भेजा गया है।