Thursday, January 9, 2025
Home Blog Page 13

Cg School : प्रदेश के निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, जानिए अंबिकापुर के कितने स्कूल?

0

Cg School माध्यमिक शिक्षा मंडल school ने रायपुर के 3 और प्रदेश कुल 9 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। मंडल ने इसकी सूची जारी कर दी है।

दुर्ग। Cg School माध्यमिक शिक्षा मंडल school ने रायपुर के 3 और प्रदेश कुल 9 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। मंडल ने इसकी सूची जारी कर दी है। जिसमें बताया है कि मापदंड का पालन नहीं करने वाले स्कूलों को मान्यता नहीं दी है। इनमें दुर्ग और कवर्धा के 2-2, महासमुंद और कोरिया के 1-1 स्कूल के नाम शामिल है। मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 184 में से 175 स्कूलों को मान्यता दी गई है।

जानिए क्या है नियम और मापदंड

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी मापदंड के अनुसार स्कूल की भूमि, भवन, संकाय, छात्रों की दर्ज संख्या अनुसार बैठक व्यवस्था होनी चाहिए। Cg School इसके अलावा पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, प्रसाधन और शैक्षणिक स्टाफ होनी चाहिए। अन्य सुविधाओं में फर्नीचर, विद्युत, वित्तीय व्यवस्था, विद्यार्थियों की सुरक्षा आदि मापदंड होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Student commits suicide: कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, छात्रों ने खिडक़ी से देखा तो तोड़ा दरवाजा

Cg School इन स्कूलों की गई मान्यता

Cg School इन मापदंड का पालन नहीं करने पर 9 स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई। इनमें रायपुर के 3 स्कूल है। इनमें ब्लेसिंग उमावि सड्डू, शांति निकेतन पब्लिक उमावि बोरिया कला और वीर छत्रपति शिवाजी प्रोफ़ेसर कॉलोनी। दुर्ग के दीक्षा पब्लिक हाईस्कूल कृष्णा नगर सुपेला, इंडियन पब्लिक स्कूल नंदनी रोड जामुल। Cg School कवर्धा के लिटिल फ्लावर हाई स्कूल सैगोना, लक्ष्य पब्लिक स्कूल हाईस्कूल रैतापारा। महासमुंद के आइडियल कॉन्वेंट हाईस्कूल घोड़ारी बिरकोना और कोरिया के कोरिया ज्ञान गंगा हाईस्कूल शिवपुर चरचा।

Student commits suicide: कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, छात्रों ने खिडक़ी से देखा तो तोड़ा दरवाजा

0
Student commits suicide
Student Vivek Anant

Student commits suicide: मुंगेली का था मृत छात्र, बीएससी द्वितीय वर्ष में था अध्ययनरत, रात में खाना खाने के बाद कमरे में गया था सोने, सुबह फांसी के फंदे पर मिला लटका हुआ

अंबिकापुर. माता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत मुंगेली के छात्र की हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद छात्र कमरे में सोने चला गया था। सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो हॉस्टल के अन्य छात्रों ने खिडक़ी से झांका। भीतर छात्र का शव फंदे से लटकते (Student commits suicide) देख उन्होंने दरवाजा तोड़ा। फिर शव को उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर छात्र के परिजन अंबिकापुर पहुंच चुके हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Student commits suicide
Agriculture students in Medical college hospital

अंबिकापुर के माता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र विवेक अनंत पिता सतानंद 22 वर्ष हॉस्टल में रहता था। वह एक अन्य छात्र के साथ हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर 36 में रह रहा था। विवेक मुंगेली जिले के ग्राम डांडग़ांव का निवासी था। उसका रूम मेट 2 दिन से छुट्टी पर गया हुआ है। बताया जा रहा है कि 2 दिन से छात्र (Student commits suicide) किसी बात को लेकर तनाव में था।

Student commits suicide
Student Vivek Anant

शुक्रवार की रात छात्र ने हॉस्टल में खाना खाया और कमरे में सोने चला गया था। शनिवार की सुबह 9 बजे तक वह बाहर नहीं निकला। ऐसे में हॉस्टल के अन्य छात्रों ने खिडक़ी से झांक कर देखा तो उसका शव पंखे के सहारे लटक रहा था। यह देख आनन-फानन में उन्होंने दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से उतारा।

Also Read: Car accident: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, बैंक कर्मी की मौत, सीएमएचओ का था भाई

Student commits suicide: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

हॉस्टल के अन्य छात्र उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गांधीनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मरच्यूरी में रखवाकर उसके परिजनों को सूचना दी।

Student commits suicide

वहीं पुलिस ने कॉलेज में जाकर मौके का निरीक्षण किया। शाम को मृत छात्र के परिजन भी अंबिकापुर पहुंच गए। शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। छात्र ने किस कारण से आत्महत्या (Student commits suicide) की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

Aanganbadi : सुपरवाइजर मैडम के प्रमोशन की खुशी में बतौली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया बिना सूचना सामूहिक अवकाश, केंद्र पहुंचे बच्चों को वापस घर लौटाया गया…

0

Aanganbadi सवाल सुनकर के महिलाएं हड़बड़ा गईं और कह दिया कि वें सभी अपनी मैडन के प्रमोशन होने की खुशी में यहां पिकनिक मनाने आए हैं।

अंबिकापुर। आंगनबाड़ी Aanganbadi कार्यकर्ताओं की पिकनिक पार्टी का वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। वीडियो में दिख रहा है कि मितनिन अपना कामकाज छोड़कर पिकनिक मनाने आ रही है। पार्क में तफरीह कर रही हैं। इसी बीच एक सज्जन वहां पहुंचे और इन मितानिनों से यहां आने की परमिशन का सवाल कर दिया। सवाल सुनकर के Aanganbadi महिलाएं हड़बड़ा गईं और कह दिया कि वें सभी अपनी मैडन के प्रमोशन होने की खुशी में यहां पिकनिक मनाने आए हैं।

Aanganbadi छुट्टी पर दिया जवाब

Aanganbadi छुट्टी के आवेदन का सवाल हुआ तो बोलीं कि, हमने परियोजना अधिकारी को जानकारी दे दी थी। अब एक दिन की पिकनिक के लिए कौन ही आवेदन देता है। दरअसल, यह सभी मितानिक बतौली ब्लॉक की हैं, जो Aanganbadi आंगनबाड़ी संचालन के समय में अपना कामकाज छोड़ पिकनिक मना रही थीं।

यह भी पढ़ें : Reena Giri murder case : सास-ससुर ने 30 हजार में सुपारी देकर बहू का मर्डर कराया, इधर बेटे ने थाने में किया सुसाइड, पढ़िए रीना गिरी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को भी वापस भेज दिया। वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बता रही हैं कि, वे सुपरवाइजर इंदिरा द्विवेदी के प्रमोशन पार्टी का जश्न मना रही थीं। जिसकी जानकारी Aanganbadi परियोजना अधिकारी पंडवा एक्का को मौखिक तौर पर दी गई है।

Reena Giri murder case : सास-ससुर ने 30 हजार में सुपारी देकर बहू का मर्डर कराया, इधर बेटे ने थाने में किया सुसाइड, पढ़िए रीना गिरी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

0

Reena Giri murder case सास-ससुर ने रोज-रोज के झगड़ से तंग आकर छत्तीसगढ़ की बहू का झारखंड में मर्डर करवा दिया। बकायदा अपनी बहू रीना गिरी की हत्या करने के लिए सुपारी दिया था।

बलरामपुर. Reena Giri murder case balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग के प्यून की थाने में सुसाइड करने और उसकी पत्नी की मर्डर की असल कहानी पूरी फिल्मी है। सास-ससुर ने रोज-रोज के झगड़ से तंग आकर छत्तीसगढ़ की बहू का झारखंड में मर्डर करवा दिया। बकायदा अपनी बहू रीना गिरी की हत्या करने के लिए सुपारी दिया था। इसका खुलासा झारखंड की गढ़वा पुलिस ने किया। Reena Giri murder case पुलिस ने रीना के परिजनों की शिकायत पर उसके सास-ससुर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

30 सितंबर को मिला था बहू का शव

Reena Giri murder case गोदरमाना के रहने वाले रीना गिरी के रिश्तेदार की शिकायत पर गढ़वा पुलिस ने पति गुरूचंद मंडल, शांति मंडल, रमेश मंडल, लतिका मंडल व अन्य के खिलाफ धारा 103(1), 238 (3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया था। झारखंड की गढ़वा पुलिस ने सास, ससुर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रीना के पति स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल ने बलरामपुर थाने में फांसी लगा ली थी, जिसे लेकर बलरामपुर में जमकर हंगामा हुआ था। Reena Giri murder case लापता रीना गिरी का शव 30 सितंबर को गढ़वा थाना क्षेत्र के गबेलचंपा में कोयल नदी के पुल के नीचे मिला था। घर में झगड़ा करने की वजह से रीना की हत्या 30 हजार रुपए सुपारी देकर कराई गई थी।

यह भी पढ़ें : Aunt murder: रात में चली दारू-मुर्गा की पार्टी, फिर भतीजी ने चाची की कर दी हत्या, कपड़ों में लगाई आग

Reena Giri murder case पुलिस कर रही थी पूछताछ

दरअसल, संतोषी नगर निवासी रीना गिरी (30) पिछले 29 सितंबर को लापता हो गई थी। रीना गिरी के भाई बदला मंडल ने पति और ससुराल वालों पर हत्या करने की आशंका जताते हुए बलरामपुर एसपी से शिकायत की थी। Reena Giri murder case रीना के पति गुरुचंद मंडल, ससुर शांति मंडल, चचेरे देवर और गुरुचंद की बहन के ससुर रमेश मंडल को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।

इसलिए की गई थी हत्या

गढ़वा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ कि रीना गिरी अपने पति गुरूचंद मंडल सहित सास और ससुर से विवाद करती थी। Reena Giri murder case गुरूचंद मंडल की यह दूसरी शादी थी। रीना की हत्या 30 हजार रुपए सुपारी देकर कराई गई थी।

पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

30 सितंबर को झारखंड की गढ़वा पुलिस ने शव मिलने के मामले में शिनाख्त नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार कर दिया था। Reena Giri murder case रीना गिरी के दोनों हाथ बंधे थे और सिर में गहरे चोट के निशान मिले थे। मृतका की शिनाख्त रीना गिरी के भाई बादल गिरी ने की थी।

गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने मामले में ससुर शांति मंडल, सास लतिका मंडल, शांति मंडल के बेटी के ससुर रमेश मंडल को बलरामपुर के संतोषीनगर से हिरासत में लिया था। Reena Giri murder case तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी बीरा उरांव को पुलिस ने बलरामपुर से गिरफ्तार किया।

फंदे पर झूल गया संदेही पति

24 अक्टूबर को बलरामपुर थाने में गुरुचंद मंडल का शव फांसी पर झूलता मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या कर शव टांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद थाने में लोगों ने तोडफ़ोड़ कर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी पुलिस बल पर हमला हुआ। मामले में हमलावरों के खिलाफ बलरामपुर थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

OTT web series : ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, जयदीप अहलावत की पहली झलक आई सामने

0

OTT web series बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।दरअसल, लगभग 4 साल बाद ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है।

बॉलीवुड डेस्क। OTT web series जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह सीरीज 15 मई, 2020 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और इसमें कुल एपिसोड थे। पिछले लंबे समय से दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। OTT web series दरअसल, लगभग 4 साल बाद ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है।

OTT web series

यह भी पढ़ें : Aunt murder: रात में चली दारू-मुर्गा की पार्टी, फिर भतीजी ने चाची की कर दी हत्या, कपड़ों में लगाई आग

OTT web series प्राइम पर रिलीज होगी

इसके साथ OTT web series ‘पाताल लोक 2’ से जयदीप की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।  OTT web series प्लेटफॉर्म ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंटरनेट तोड़ने के लिए हमारे हथौड़े का उपयोग करना। इसमें गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।

Allu Arjun को न्यायिक हिरासत के बाद मिली अंतरिम जमानत, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा…

0

बॉलीवुड डेस्क। Allu Arjun अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में सुनवाई के बाद अल्लू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद अभिनेता के वकील ने तेलंगाना हाईकोर्ट के समक्ष अंतरिम जमानत की अपील की, जिसे मंजूर कर लिया गया है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने अभिनेता को अंतरिम जमानत दे दी है

जमानत देते हुए कही ये बातें

Allu Arjun अल्लू ने गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही हाईकोर्ट से मामले से जुड़ी तुरंत सुनवाई को लेकर याचिका दायर कर दी थी। इसके बाद शाम 5 से 6 बजे के बीच तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। हाईकोर्ट ने कहा, वो एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। वह इस देश के नागरिक हैं और उनके पास भी स्वतंत्रता का अधिकार है।

क्या था मामला?

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर Allu Arjun अल्लू को देखने के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। ये अफरा-तफरा तब मची, जब स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू Allu Arjun को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 9 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े :- Viral video : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में चपरासी की रास लीला, छात्रा को गले लगाकर पीठ सहलाते हुए कर रहा था गंदी हरकतें, कैमरे में हो गया कैद, देखिए अनर्थ का वीडियो…

थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज 

स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद पुलिस ने अल्लू और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था। मामले को खारिज करने की मांग करते हुए Allu Arjun अल्लू ने 11 दिसंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं थी। वह सिर्फ दुर्भाग्यवश उस समय वहां मौजूद थे।

क्या लगे आरोप?

अभिनेता पर गैर इरादतन हत्या और जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप लगे हैं। मृतक महिला के पति द्वारा शिकायत में कहा गया कि अभिनेता और थिएटर प्रबंधन ने पुलिस को फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने की योजना के बारे में सूचित नहीं किया। हालांकि, Allu Arjun अल्लू के ऑफिस और थिएटर अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को सूचित किया गया था। अल्लू की गिरफ्तारी के बाद अब महिला के पति ने अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही है।

Allu Arjun ने क्या कहा?

Allu Arjun अल्लू को जिस तरह से पुलिस ने गिरफ्तार किया, उस पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें बेडरूम से सीधे ले जा लिया गया। उन्हें नाश्ता तक खत्म नहीं करने दिया और कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया। सूत्र ने बताया कि अल्लू पुलिस के इस रवैये से नाराज हैं। अभिनेता के पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद और अभिनेता के परिवार के अन्य सदस्य भी उनकी गिरफ्तारी के समय मौजूद थे।

Car accident: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, बैंक कर्मी की मौत, सीएमएचओ का था भाई

0
Car accident

Car accident: निजी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर थे पदस्थ, बैंक ऑपरेशन हेड व एक अन्य स्टाफ के साथ ड्यूटी से रात को घर लौटने के दौरान हुए हादसे का शिकार

अंबिकापुर। एक्सिस बैंक सूरजपुर के फील्ड ऑफिसर की कार (Car accident) ड्यूटी से घर लौटते समय गुरुवार की रात नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में फील्ड ऑफिसर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 अन्य बैंक कर्मी घायल हो गए। उन्हें अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक कोरिया जिले के सीएमएचओ प्रशांत कुमार सिंह के छोटे भाई थे।


अंबिकापुर के कन्या परिसर रोड वार्ड नंबर 48 निवासी सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मी विजयकांत सिंह के छोटे पुत्र 32 वर्षीय छोटे नारायण सिंह सूरजपुर एक्सिस बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार की रात ड्यूटी से वापस अपनी कार क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2684 में बैंक के ऑपरेशन हेड अविश अंबष्ट व एक अन्य बैंक कर्मी के साथ अंबिकापुर लौट रहे थे।

Car accident

इसी बीच नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर सिलफिली के पास सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करते ही सामने से इनोवा कार आ गई। यह देख छोटे नारायण ने कार सडक़ किनारे उतार दी। इस दौरान कार सडक़ किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी घायल हो गए। उन्हें अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह छोटे नारायण की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 का इलाज जारी है।

Car accident: शंकरघाट में हुआ अंतिम संस्कार

छोटे नारायण सिंह का अंबिकापुर शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया, मुखाग्नि ज्येष्ठ भ्राता ने दी। घटना से कोयलांचल में शोक का माहौल है। वे कोरिया जिले के सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह के छोटे भाई व बैकुंठपुर तहसीलदार अमृता सिंह के देवर थे।

Mahadev book : मोस्ट वांटेड महादेव सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर ने दुबई में कराई पं. प्रदीप मिश्रा की कथा, गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच रवि उप्पल ने बरसाए फूल, Video वायरल

0

दुर्ग. बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप (mahadev book app) के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दोनों ने मिलकर दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) की कथा कराई है। सौरभ चंद्राकर का सपरिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा और आयोजन के लिए उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। इस दौरान सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कथावाचक मिश्रा पर फूल बरसाए।

Mahadev book दुबई में कथा

Mahadev book सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहली बार भारत के बाहर जाकर कथा वाचन किया। दुबई के ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर रोड गरहौद में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित इस कथा को महादेव सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके परिवार ने आयोजित किया था।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़े :- Viral video : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में चपरासी की रास लीला, छात्रा को गले लगाकर पीठ सहलाते हुए कर रहा था गंदी हरकतें, कैमरे में हो गया कैद, देखिए अनर्थ का वीडियो…

पूर्व सीएम भूपेश ने ली चुटकी

Mahadev book दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते सौरभ चंद्राकर का वीडियो वायरल होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर केंद्र और राज्य सरकार पर महादेव ऐप (mahadev online satta) को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक जनता को बताना चाहिए कि सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार नहीं हुआ है। झूठ बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

पत्नी के साथ नजर आया सौरभ

कथा के दौरान लिया गया वीडियो दुबई के ले मेरेडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर एयरपोर्ट रोड के गरहौद का बताया जा रहा है। Mahadev book वायरल वीडियो में सौरभ चंद्राकार अपने परिवार के साथ बैठे हुए नजर आया। वहीं रवि उप्पल कथावचक से मिलते दिखा। इस दौरान रवि उप्पल ने फूल बरसाने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के पैर भी छुए। Mahadev book प्रदीप मिश्रा ने उसे उठाकर आशीर्वाद दिया।

Search Opration: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच छत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हुआ कि 200 घरों की लेनी पड़ गई तलाशी, पुलिस बल तैनात..

0

Search Opration लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने 21 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। इन संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

भिलाई. Search Opration छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के हथखोज में पुलिस ने शुक्रवार सुबह अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया। जिले के 15 से ज्यादा TI की टीम एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर हथखोज पहुंची। Search Opration जहां लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने 21 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। इन संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Search Opration अभी भी जारी

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। Search Opration इस दौरान हथखोज में 200 घरों की तलाशी ली गई। है। 21 संदिग्ध लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

यह भी पढ़े :- Viral video : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में चपरासी की रास लीला, छात्रा को गले लगाकर पीठ सहलाते हुए कर रहा था गंदी हरकतें, कैमरे में हो गया कैद, देखिए अनर्थ का वीडियो…

कांग्रेस पर लगे थे आरोप

बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में यह आरोप लग थे कि अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानो को हथखोज में बसाया जा रहा है जो Search Opration अपनी पहचान छुपा कर यहां पर रह रहे हैं। फिलहाल इन आरोपों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Allu Arjun Arrested : पुष्पा-2 के हीरो अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हैदराबाद भगदड़ मामले में हुई कार्रवाई

0

Allu Arjun: पुष्पा और पुष्पा 2 के हीरो अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में की गई गिरफ्तारी

Allu Arjun Arrested। हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ केस में हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म के प्रचार के दौरान हुये भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। हालांकि अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में मृत महिला को 36 लाख रुपए का मुआवजा दिया था और माफी भी मांगी थी।

यह भी पढ़े :- Viral video : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में चपरासी की रास लीला, छात्रा को गले लगाकर पीठ सहलाते हुए कर रहा था गंदी हरकतें, कैमरे में हो गया कैद, देखिए अनर्थ का वीडियो…

गौरतलब है कि पुष्पा फिल्म की भारी सफलता के बाद पुष्पा 2 मूवी का निर्माण किया गया है। फिलहाल यह फिल्म देशभर के सिनेमाघर में जमकर कमाई कर रहा है। लोग इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। इसी बीच साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर में हुए भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।