Sunday, January 12, 2025
Home Blog Page 129

पति दूसरी महिलाओं के साथ होता था हमबिस्तर, पत्नी ने भी बना लिए 2 प्रेमी, फिर ऐसे रची हत्या की साजिश

0

0 महिला पति को दूसरी महिलाओं के संपर्क में रहने से पति को करती थी मना, लेकिन पति नहीं माना तो पत्नी ने भी 2 युवकों से बना लिया अवैध संबंध, फिर दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर पति व ससुर पर कराया हमला, हत्या की साजिश हुई नाकाम

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के लटोरी में व्यवसायी व उसके पिता की हत्या करने की नीयत से तलवार लेकर 2 युवक 4 दिन पूर्व घर में घुसे थे। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए थे। व्यवसायी पिता-पुत्र ने उनका डटकर सामना किया तो हमलावर भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बताया। दरअसल पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध को लेकर वह परेशान थी। मना करने के बाद भी पति नहीं मानता था तो उसने भी 2 युवकों से अवैध संबंध स्थापित कर लिया। फिर उसने दोनों प्रेमियों से पति व ससुर की हत्या कराकर सारी संपत्ति हड़पने का प्लान बनाया। लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके 2 प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लटोरी चौकी से लगे अंबिकापुर-बनारस हाइवे मार्ग निवासी सेट्रिंग प्लेट व्यवसायी संजय अग्रवाल 38 वर्ष के घर 25 जून की रात 1 बजे 2 नकाबपोश युवकों ने धावा बोल दिया था। संजय अग्रवाल पर दोनों ने तलवार से हमला कर दिया। इस बीच वह भी हमलावरों से भिड़ गया।

आवाज सुनकर संजय अग्रवाल का पिता सुभाष अग्रवाल पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। दोनों ने नकाबपोशों को बखूबी सामना किया तो वे तलवार व गमछा छोडक़र फरार हो गए। संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरु की तो उसकी पत्नी सुनीता अग्रवाल पर शक गहरा गया।

पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने 2 प्रेमियों लटोरी के बैगापारा निवासी 33 वर्षीय मिथलेश चौधरी पिता विष्णु चौधरी व 30 वर्षीय जगेश्वर चौधरी पिता महेंद्र चौधरी के साथ पति व ससुर की हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस ने तीनों को धारा 307, 394, 450 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 29 जून को जेल भेज दिया।

पति के थे अवैध संबंध से थी परेशान

आरोपी सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। मना करने के बाद भी पति ने ये आदत नहीं छोड़ी।इसी बीच उसने भी लटोरी बैगापारा निवासी जगेश्वर चौधरी व मिथलेश चौधरी से संपर्क बढ़ाया और उनसे अवैध संबंध स्थापित कर लिया।

फिर उसने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर घर में लूट की योजना बनाई। उसने दोनों से कहा कि घर वालों को मारकर पैसा लूटकर ले जाना और कुछ हिस्सा मुझे दे देना। 25 जून की देर रात उसने मोबाइल से संपर्क कर दोनों प्रेमियों को बुलाया था।

लेकिन जब दोनों आरोपियों ने तलवार से हमला किया तो पिता-पुत्र भी उनसे भिड़ गए, इसकी वजह से आरोपी रकम नहीं लूट सके और फरार हो गए थे।

Video: पुलिस की गाड़ी से कूदकर नाली में छिप गया था नशीला इंजेक्शन बेचने का आरोपी, पुलिस ने खींचकर निकाला बाहर- देखें वायरल वीडियो

0

0 गांधीनगर पुलिस ने 100 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ 2 युवकों को किया था गिरफ्तार, मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जाते समय पुलिस की गाड़ी से एक आरोपी कूदकर हो गया था फरार

अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर पुलिस ने शनिवार को गंगापुर इलाके से 2 युवकों को प्रतिबंध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस दोनों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान एक आरोपी पीजी कॉलेज के आसपास बनारस मार्ग पर पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। भागने के बाद वह नाली में जाकर छिप गया था। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने उसे नाली के भीतर से खींच कर बाहर निकाला और अपने साथ ले गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को 100 नग नशीले इंजेक्शन के साथ शहर के गंगापुर नालापारा निवासी सूरज दोहरे उर्फ रोहित 23 वर्ष तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्टापारा निवासी रोहित मालाकार 20 वर्ष को गिरफ्तार किया था।

जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 22c एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

पुलिस की गाड़ी से कूदकर एक हुआ फरार

दोनों को जब पुलिस मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जा रही थी तो गांधीनगर थाना से अंबेडकर चौक के बीच पीजी कॉलेज के आसपास एक आरोपी पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार हो गया था। कुछ देर में पुलिस ने उसे नाली के भीतर से पकड़ लिया।

टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली ने लिया संन्यास लेने का फैसला

0
1 Verdict Cricket star batsman Virat Kohli retires
1 Verdict Cricket star batsman Virat Kohli retires

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की जान हैं विराट कोहली। खेल में उनकी हर गतिविधि पर पूरे विश्व की नजर रहती है। उन्होंने क्रिकेट जगत में बड़ी घोषणा कर दी है। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि भारत में आज रात दिवाली जैसा माहौल है, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से रोमांचक शिकस्त दी।

भारत द्वारा दिया गया 177 के टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई और मैच हार गई। यहां टीम इंडिया की जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी टीम है।

रोमांचक मुकाबले में भारत की टीम ने 7 रन से जीता टी20 वर्ल्ड कप

0
Invincible India beats South Africa in T20 World Cup
Invincible India beats South Africa in T20 World Cup

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। अजेय भारत ने टी20 विश्व कप 2024 अपने कब्जे में कर लिया है। रोमांचक मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल करके वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। इंडिया ने साउथ अफ्रिका को 7 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए हैं। क्विंटन डिकॉक (28) और ट्रिस्टन स्टब्स (30) दमदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 71/3 है।

शुरुआती झटकों के बाद क्विंटन डिकॉक और स्टब्स ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले समाप्त होने के बाद स्कोर दो विकेट पर 42 रन पहुंचा दिया है। डिकॉक 15 गेंदों पर 20 रन और स्टब्स 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है। भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी। इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया. बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है, जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है।

टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था। अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता हैऽ फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे। तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही। कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए, जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए। दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।

बिलासपुर मल्टीलेवल पार्किंग की दुकानों का आवंटन हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए कहा बिल्डिंग का फायर और सेफ्टी ऑडिट कराएं

0
CG Bilaspur High Court decision cancels multilevel parking shop allotment
CG Bilaspur High Court decision cancels multilevel parking shop allotment

बिलासपुर। न्यायधानी में एक जनहित याचिका पर सिटी कोतवाली मार्ग स्थित मल्टी लेवल पार्किंग परिसर की दुकानों का आवंटन रद्द करने का हाई कोर्ट ने आदेश दिया है। अपने फैसले में कहा गया है कि राज्य या केंद्र सरकार या उनकी उपक्रम केवल इस आधार पर कि पैसे की कमी है जो आरक्षण के नियम है उनको दरकिनार करके कोई कार्य नहीं कर सकते।

चीफ जस्टिस रमेश सिंह और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की बेंच ने बिना आरक्षण नियमों का पालन किए ऐसा नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने राज्य सरकार को मल्टी लेवल पार्किंग बिल्डिंग का फायर और सेफ्टी ऑडिट करने का भी निर्देश दिया है।

मामले के अनुसार आदिवासी कार्यकर्ता नंदकिशोर राज और शनिचरी बाजार के व्यापारी महेश दुबे टाटा की याचिका पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। याचिकाकर्ताओं के वकील सुदीप श्रीवास्तव के द्वारा विशेष जोर दिया गया था कि पहले इस बिल्डिंग में दुकानें प्रस्तावित नहीं थी और पार्किंग के प्रथम फ्लोर को दुकानों में परिवर्तित करने के लिए वेंटीलेशन आदि समाप्त कर दिया है। यह अग्नि दुर्घटना घटना की स्थिति में बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। फैसले में न्याय के सिद्धांत को प्रतिपादित किया गया है जिसमें कहा गया है कि यदि कोई नियम या अधिनियम किसी कार्य को एक निश्चित तरीके से करने की बात कहता है तो वह कार्य केवल उसी तरह किया जाएगा, अन्यथा किया ही नहीं जाएगा।

कोर्ट के फैसले के बाद अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड और निगम को इन दुकानों को नए सिरे से आवंटन करने के लिए आरक्षण नियमों का पालन करते हुए पुनः नीलामी करनी होगी। इन आरक्षण नियमों के तहत एससी, एसटी, ओबीसी के अलावा महिला दिव्यांग स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सैनिक आदि कई ऐसी श्रेणियां शामिल हैं, जिन्हें सरकार के सहयोग और समर्थन की आवश्यकता होती है। यह नीलामी बिल्डिंग का फायर और सेफ्टी ऑडिट करने के बाद की जाएगी।

माना बाल सम्प्रेक्षण गृह में बिजली गुल होते ही अपचारी बालक हुए फरार, बल की कमी का बच्चों ने उठाया फायदा

0
CG Raipur Child Observation Home considered
CG Raipur Child Observation Home considered

रायपुर। माना क्षेत्र में बाल सम्प्रेक्षण गृह में बल की कमी का लाभ उठाते हुए एक बार फिर से 10 अपचारी बालक फरार हो गए हैं। सुरक्षा की कमी के कारण यह घटना शनिवार की सुबह 4.30 बजे की है। सूचना मिलते ही बाल जेल प्रशासन सक्रिय हुआ और पुलिस को सूचना दी। सुबह जब बिजली गुल हुई तो बच्चे दरवाजा फांदकर भाग गए।
मौके की ताक में रहे ये नाबालिग आरोपियों ने जेल में लगे 20 फिट ऊंचे दरवाजे को पार किया है। घटना की सूचना मिलते ही सम्प्रेक्षण गृह में हड़कंप मच गया। उसके बाद फरार अपचारियों की तलाश शुरू कर दी गई। जिस समय की यह घटना है उस समय केवल एक ही गॉर्ड ड्यूटी पर तैनात था। गार्ड ने ही मामले की जानकारी सम्प्रेक्षण गृह के अधिकारियों को दी। उसके बाद माना बाल जेल प्रशासन ने स्थानीय थाने को सूचित किया।

शाम तक की सूचना में फरार अपचारियों का पता नहीं चल पाया था पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास सुरक्षा के लिए बल की कमी है जिसकी मांग हम लम्बे समय से शासन से कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस विषय में हमारी सुनवाई नहीं हो पा रही है। पिछले एक साल से तो भर्ती भी नहीं निकाली गई है जिसकी वजह से आएदिन यहां ऐसी घटना होते रहती है।

एक बालक का हाल में हुआ था ऑपरेशन

जानकारी अनुसार फरार हुए 10 नाबालिगों में से तीन आदतन बदमाश किश्म के हैं जो पहले भी 2 बार बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार हो चुके हैं, जिसमें से एक अपचारी बालक का बीते दिनों पथरी का इलाज भी कराया गया था और ठीक होते ही बाकी अपचारी बालकों को उकसा कर अपने साथ ले उड़ा। बाकी के दोनों अपचारी रायपुर के एक संवेदनशील इलाके के रहने वाले हैं और नशे की लत पूरी न होने की वजह से अक्सर इस तरह की वारदात को अंजाम देते आया है। जानकारी अनुसार सम्प्रेक्षण गृह से भागने वाले अपचारी बालकों ने इसकी प्लानिंग पहले से कर रखी थी। इसलिए अपने साथी जिसका पथरी का इलाज कराया गया था उसके ठीक होने का इंतज़ार कर रहे थे। जैसे ही उनका साथी स्वस्थ होकर सम्प्रेक्षण गृह पहुंचा वैसे ही दसों नाबालिग बालकों ने जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए।

महिला सीएचओ अपहरण मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से रची थी झूठी कहानी

0

0 सक्ती से गायब महिला सीएचओ को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बिलासपुर होटल से किया था गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में सीएचओ ने बताई पूरी बात

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती स्थित चौपाटी से 27 जून की देर शाम गायब महिला सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। वह प्रेमी के साथ भाग निकली थी और उससे ही अपने मोबाइल से 15 लाख की फिरौती के लिए भाई के पास फोन कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर ही 28 जून की शाम महिला सीएचओ को उसके प्रेमी के साथ बिलासपुर के सरकंडा स्थित एक होटल से बरामद किया था। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल सीएचओ प्रेमी को अपने परिवार की नजर में लायक बताना चाहती थी। ताकि परिजन उसकी शादी उससे कर दें।

मामले का खुलासा करते हुए सक्ती पुलिस ने बताया कि महिला सीएचओ अनुपमा जलतारे ने अपने प्रेमी महेंद्र जांगड़े को 27 जून की शाम कोरबा से सक्ती स्थित चौपाटी में बुलाया था। इस दौरान वह अपने छोटे भाई कलेश्वर के साथ थी।

प्रेमी को देखते ही उसने भाई को ठंडा पानी लाने भेजा। जब भाई वापस आया तो वह गायब हो चुकी थी। दरअसल वह प्रेमी की अपाचे बाइक क्रमांक सीजी 28 एल-0149 में बैठकर बिलासपुर चली गई थी। अनुपमा के गायब हो जाने से भाई सहित परिजन परेशान थे।

रात 9.38 मिनट पर फिरौती के लिए कराया फोन

रात 9.38 बजे अनुपमा के मोबाइल से प्रेमी महेंद्र जांगड़े ने उसके भाई डेगंबर जलतारे के पास फोन कर बहन के किडनैप होने की बात कहते हुए 15 लाख की फिरौती मांगी।

उसने कहा कि यदि 28 जून की सुबह 11 बजे तक रुपए की व्यवस्था नहीं हुई तो उसकी बहन की हत्या कर बोरे में भरकर भेज देगा। इस दौरान अनुपमा ने भी रोते हुए भाई से बात की।

इस वजह से किडनैपिंग की रची झूठी कहानी

दरअसल महिला सीएचओ ने अपने अपहरण की झूठी कहानी इसलिए रची कि वह अपने ब्वायफ्रेंड को परिवार की नजर में लायक बताना चाहती थी। उसे पता था कि उसके घरवाले 15 लाख रुपए की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे।

इस बीच 2 दिन बाद वह प्रेमी महेंद्र के साथ घर लौट आएगी और माता-पिता से कहेगी कि उसने ही 15 लाख रुपए अपहरण कर्ताओं को देकर उसे छुड़ाया है।

इससे घरवालों की नजर में प्रेमी उसके लिए लायक लडक़ा साबित हो जाता और उससे उसकी शादी कर दी जाती। लेकिन उसकी ये मंशा सफल नहीं हुई। इस मामले में पुलिस ने दोनों को धारा 120 (बी) व 384 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अफरा-तफरी के बीच बच गए लोग, छत में भर गया था बारिश का पानी

0
gujarat rajkot airport roof collapse accident
gujarat rajkot airport roof collapse accident

गुजरात। एयरपोर्ट टर्मिनलों में हादसे का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश के दौरान दूसरी घटना सामने आई है। हालांकि इस बार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार छत पर पानी भर जाने से यह हादसा होने की जानकारी दी गई है।

घटना अनुसार भारी बारिश के दौरान शनिवार को राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर यात्रियों को लाने-ले जाने वाले क्षेत्र की छतरी गिर गई। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कैनोपी का एक बड़ा हिस्सा बारिश के दौरान गिरा है।

राजकोट एयरपोर्ट की घटना में गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हवाई अड्‌डे के निदेशक दिंगत बहोरा के अनुसार बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में जलभराव हो गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। बता दें कि इससे पहले भी देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से राजकोट एयरपोर्ट भी है जहां प्रतिदिन हजारों यात्री आते हैं। एक दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ कई लोग घायल हो गए थे।

महादेव सट्टा ऐप का जाल.. भिलाई की पुलिस कर्मियों को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Bhilai Hyderabad Mahadev Satta App police jawan in custody
Bhilai Hyderabad Mahadev Satta App police jawan in custody

भिलाई। छत्तीसगढ़ से पूरे देश और विदेश तक फैला महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप का मामला अब भी उलझा हुआ है। इससे जुड़े आरोपी लगातार पकड़ में आ रहे हैं। अधिक पैसे की लालच में पुलिस के जवान भी फंसे हुए हैं। इसका मामला सामने आया है। इस बार हैदराबाद की पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से 4 आरक्षकों को पकड़ा है।

देखें तो एक व्यापक सिंडिकेट है जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों की मदद करता है। यह कंपनी कथित तौर से क्रिकेट, टेनिस बैडमिंटन, पोकर और कार्ड गेम सहित कई लाइव गेम्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान कराती है। इसके उपयोग का कारण कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाह है।

इसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यह एक ऐसा घोटाला है जिसे लेकर ईडी भी जांच कर रही है। वहीं महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का पैनल पकड़ने भिलाई सायबर सेल टीम तेलंगाना पहुंची, जहां पहुंचते ही ऐसा कुछ हुआ की हैदराबाद पुलिस ने भिलाई साइबर पुलिस को थाने में बैठा दिया।

दरअसल, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनल पकड़ने भिलाई सायबर सेल की टीम तेलंगाना पंहुची थी। जहां पहुंचते ही भिलाई सायबर सेल के जवानों ने हैदराबाद के एक होटल में रेड मारा था। पकड़े जाने के डर से होटल में मौजूद एक आरोपी चौथे माले से कूद गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भिलाई सायबर की टीम के राजीव सिंह, राकेश चौधरी, भावेश पटेल समेत 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर थाने में बैठा दिया। बताया गया कि आरोपी ने भिलाई साइबर की टीम के डर से चौथे माले से छलांग लगाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विश्व कप टी20ः फाइनल पर पूरे विश्व की नजर.. भारत का दक्षिण अफ्रीका से रोमांचक मुकाबला आज

0
World Cup T20 Final Match India South Africa Barbados Kensington Oval
World Cup T20 Final Match India South Africa Barbados Kensington Oval

टीम इंडिया को 17 साल बाद चैंपियन बनने का मौका मिला है

नई दिल्ली। चल रहे विश्व कप टी20 पर पूरे विश्व की नजर है। दो दमदार टीमें फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया को 17 साल बाद चैंपियन बनने का मौका मिला है। आज शनिवार को भारत का दक्षिण अफ्रीका से रोमांचक मुकाबला होना है। यह मैच भारतीय टीम के लिए चुनौती है। इस बार उम्मीद है कि मैच भारत के पक्ष में होगा, क्योंकि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। यह मैच बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा।

जीते तो करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के साथ अपने अंतिम टूर्नामेंट में कोचिंग कर रहे राहुल द्रविड, खुद उनके और विराट कोहली के लिए यह विशेष तोहफा होगा। माना जा रहा है कि रोहित और विराट का भी यह अंतिम टी-20 विश्व कप हो सकता है।

देखा जाए तो शुरुआती बेटिंग आर्डर भी फार्म में हैं। इससे जीत की संभावना बनी हुई है।ऐसे में कहा जाए कि कप्तान रोहित शर्मा की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में आज दक्षिण अफ्रीका के सामने कड़ी चुनौती पेशकर सकती है। इस बार के मैचों में देखा गया है कि बेटिंग और बॉलिंग के मामले में भारतीय टीम का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा है।

भारत का तीसरा टी20 विश्व कप फाइनल

बता दें कि 2007 में भारतीय टीम की विजेता रही है। अब दो दशक के लगभग 17 साल बाद फिर से चैंपियन बनने का मौका आया है। भारतीय टीम इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में पहुंची है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों अब तक इस विश्व कप में अपराजेय हैं। भारतीय टीम का यह तीसरा टी20 विश्व कप फाइनल है। वहीं, द. अफ्रीका पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत अंतिम बार 10 साल पहले 2014 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे श्रीलंका के हाथों हार मिली थी।

2011 के बाद टीम मौका मिला

रोहित की टीम के पास बाद टी20 विश्व कप जीतने का तो मौका होगा। 2011 के बाद टीम इंडिया को एक बार फिर विश्व विजेता का ताज पहनाने का भी अवसर होगा। भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई आईसीसी का खिताब नहीं जीता है। भारतीय टीम किसी भी प्रारूप में विश्व चैंपियन बनने का सपना पिछले 13 वर्षों से देखती आ रही है।

यह महामुकाबला रोहित के लिए चुनौती

रोहित के लिए यह महामुकाबला मानसिक तौर पर आसान नहीं होगा। उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट विश्व चैंपियनशिप और 2023 के वनडे विश्वकप का फाइनल खेल चुकी है, लेकिन उनकी टीम फाइनल की यह अंतिम बाधा पार नहीं कर पाई। रोहित की टीम को इसी अंतिम बाधा को पार करने का एक और मौका मिला है।

द. अफ्रीका पहली बार विश्वकप के खिताबी मुकाबले में

टी20 के इस मौच में फाइनल उन दो टीमों के बीच है, जो अब तक टूर्नामेंट में अपराजेय हैं। भारत सात मैच जीता है, एक मैच उसका बारिश में धुला है, जबकि द. अफ्रीका लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है। द. अफ्रीका के लिए भी यह फाइनल विशेष है, क्योंकि उनकी टीम पहली बार किसी विश्वकप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। वहीं, भारतीय टीम टी-20 विश्वकप का तीसरा फाइनल खेलेगी। अंतिम बार भारत 10 साल पहले 2014 में फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे श्रीलंका से हार मिली थी।

ये है टीमों के खिलाड़ी:
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेलटन।

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल।