Sunday, January 12, 2025
Home Blog Page 128

संसद में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तीखा तंज, बिना नाम लिए कहा- बालक बुद्धि, कांग्रेस पार्टी को कहा “परजीवी”

0

0 राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करते समय बोले प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- उनकी पार्टी और इको सिस्टम के लोग बच्चे का मन बहला रहे हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तीखा तंज किया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें बालक बुद्धि कहा। उन्होंने कहा कि कल संसद और पूरे देश ने एक बालक बुद्धि को बचकाना विलाप करते देखा है। ये देश की सिम्पैथी लेना चाहते हैं लेकिन जनता इन्हें समझ चुकी है। गौरतलब है कि 1 जुलाई को राहुल गांधी ने हिंदू को हिंसक कहा था। इसपर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

कांग्रेस को कहा परजीवी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला व तंज कसते हुए कहा कि परजीवी वह होता है जो जिसकी पीठ पर बैठकर खून चूसता है, उसे ही खा जाता है। कांग्रेस आज परजीवी बन चुका है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दूसरी पार्टी के भरोसे 99 सीटें मिली हैं।

बालक बुद्धि समझकर नजरअंदाज करने लायक नहीं

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अब इनकी हरकतों को बालक बुद्धि मानकर नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इनके इरादे देश के प्रति नेक नहीं हैं। इन्होंने संविधान और आरक्षण पर हमेशा झूठ बोला। कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई, ये कहीं से ठीक नहीं थी।

उन्होंने राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक कहने पर कहा कि यह देश सदियों तक इस बात को याद रखेगा। इन्होंने हिंदू को आतंकवाद कहा था। हिंदुओं के लिए इन्होंने ऐसे ऐसे शब्द कहे, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा।

छत्तीसगढ़ में फूटा लेटर बम, लिखा- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए भूपेश बघेल जिम्मेदार, ले डूबा अहंकार

0

0 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा बैठक के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गुमनाम पत्र, कांग्रेस नेताओं में मचा हडक़ंप, प्रदेशाध्यक्ष का है ये कहना

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजीव भवन में मंगलवार को आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर हार की समीक्षा हो रही थी। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के नाम एक गुमनाम पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लेटर में लिखी गईं बातों को लेकर कांग्रेस नेताओं में हडक़ंप मच गया। इस पत्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया गया है।

पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भूपेश बघेल के अहंकार की वजह से ही कांग्रेस की हार हुई है। पत्र में प्रदेश में हुए घोटालों में जेल जाने के डर से कांग्रेस को हराने का षड्यंत्र रचने की भी बात कही गई है।

इसके साथ ही चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर और ताम्रध्वज साहू पर भी निशाना साधा गया है। लेटर बम में लिखा गया है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के अहंकार के कारण प्रदेश में पार्टी की हार हुई है।

चुनाव परिणामों पर समीक्षा करने आज को कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली से रायपुर पहुंचे और विधानसभा, लोकसभा में हार के कारणों पर चर्चा की।

बघेल की रणनीति व घोटाला हार के 2 कारण

राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े को संबोधित पत्र में लिखा गया है कि आप स्वयं राहुल गांधी, कुमारी सैलजा, चन्दन यादव, प्रदेश का हर शख्स जानता है कि हार के मात्र 2 कारण हैं।

पहला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रणनीति तथा दूसरा सौम्या, रामगोपाल, गिरीश देवांगन, अनिल टुटेजा, सूर्यकांत तिवारी, विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश तिवारी, ढेबर जैसे लोग और सट्टा, शराब, कोयला, डीएमएफ, जीएसटी, पीएससी जैसे कई घोटाले हैं।

हारे हुए चेहरों पर दोबारा खेला दांव

पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा में हारे हुए पुराने चेहरों को टिकट दिया गया। विधानसभा चुनाव में दुर्ग से सभी 5 मंत्री हारे थे। इसके बाद भी दुर्ग से 4 लोगों को दूसरे क्षेत्रों से टिकट दे दिया। परिणाम ये हुआ कि सब हार गए। ज्योत्सना महंत जीतीं तो उसमें चरणदास या कांग्रेस का कोई रोल नहीं है।

प्रदेशाध्यक्ष बैज का ये है कहना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वायरल पत्र को लेकर कहा, हालांकि मैंने वायरल पत्र को नहीं देखा है। सुनने में आया है कि उसमें शिकायत कर्ता का कोई नाम नहीं है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को बदनाम करने की मात्र साजिश है। इसलिए यह पत्र निराधार है।

कार का दरवाजा खुलते ही पिता की बाइक से सड़क पर गिर गई 14 वर्षीय बेटी, कुचलकर मौत, भाई की हालत भी नाजुक

0

0 पिता और ममेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील जा रही किशोरी की कार से कुचलकर हुई मौत, गंभीर रूप से घायल भाई को किया गया रेफर

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र में कार से कुचलकर एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी अपने पिता और ममेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर खड़े कार सवार ने दरवाजा खोल दिया, जिससे तीनों कार से टकरा गए। कार से टकराते ही किशोरी सड़क पर जा गिरी, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही दूसरी कार ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में ममेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र के ग्राम कुसमुसी निवासी नंदलाल पैकरा सोमवार की दोपहर अपने 14 वर्षीय पुत्री ज्योति पर और 14 वर्षीय भांजे आशीष को लेकर तहसील में जाति प्रमाण पत्र बनवाने जा रहा था।

बाइक पर सवार थे। वे भैयाथान-सूरजपुर मार्ग पर ग्राम समोली के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर खड़े एक कार सवार ने गेट खोल दिया। इससे बाइक सहित तीनों कार से टकरा गए। बाइक के टकराते ही तीनों सड़क पर जा गिरे।

इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य कार ने ज्योति को कुचल दिया,इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

जिसको सूरजपुर अस्पताल में भर्ती कराया क्या यहां उसकी हालत नाजुक बधाई जा रही है वह सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज्योति का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने अज्ञात कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, जिससे कुचलकर किशोरी की मौत हुई थी।

नाबालिग ने एकतरफा प्यार में नाबालिग बालिका को जिंदा जलाया, पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया

0
Gurugram crime, one-sided love, minor girl burnt alive
Gurugram crime, one-sided love, minor girl burnt alive

गुरुग्राम। युवाओं को क्या हो गया है.. भविष्य बनाने की उम्र में प्यार का चक्कर और जीवन बर्बाद.. जी हां.. वर्तमान में यही खबरें अधिक चल रही हैं। इस बार फिर आपको एक मामला बता रहे हैं जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गुरुग्राम से चले समाचार के अनुसार एक तरफा प्यार में सनसनीखेज वारदात हुआ है।

एक नाबालिग लड़की को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच जिंदा जला दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में ये बात सामने आई कि सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 107 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल सोसायटी के भीतर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

सनसनीखेज वारदात के अनुसार सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे हुई इस घटना में समिति की a8 की पहली मंजिल के 104 नंबर फ्लैट के भीतर लड़की जली हुई हालत में मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है।

यहां आश्चर्य की बात ये है कि जानकारी मिल रही है कि एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम देने वाला युवक भी नाबालिग है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपी होना बताए जा रहे नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है। नाबालिग लड़के के दो दोस्तों को भी पुलिस ने छापेमारी करते हुए हिरासत में लिया था, लेकिन दोस्तों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

Video: नकली चेन देकर ज्वेलर्स से 1.50 लाख का ले गए थे सोने का हार, पुलिस ने बिहार से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

0 शहर के जगदम्बा आभूषण भंडार में 10 दिन पूर्व 2 अज्ञात युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हो गई थी ठगों की तस्वीर

अंबिकापुर। अंबिकापुर के सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार से 10 दिन पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति नकली सोने की चेन देकर डेढ़ लाख रुपए का हार ले गए थे।जब दुकान संचालक ने सोने की चीन की जांच की तो हार नकली निकला। इसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर बिहार के शाहपुर से 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शहर के मायापुर पंचदेव मंदिर के पास निवासी राज सोनी की सदर रोड में जगदंबा आभूषण भंडार नामक ज्वेलरी की दुकान है। 20 जून को उसके पास 2 व्यक्ति आए और 1 लाख 48 हजार रुपए की सोने का हार पसंद किया।

उनमें से राजेश नामक एक व्यक्ति ने अपने गले से सोने की चेन निकाली और दुकान संचालक को देकर इसे तौलने कहा। दुकान संचालक ने चेन के ऊपर हॉलमार्क देखा तो उसने उसे असली समझ लिया और तौल किया।

दुकानदार ने चेन की कीमत 1 लाख 46 हजार रुपए बताई। इसके बाद अंतर की राशि पटाकर दोनों सोने का हार लेकर वहां से चले गए। दुकानदार ने 5 दिन बाद युवकों द्वारा दिए गए चेन की जांच की तो वह नकली निकली।

इसके बाद उसने 26 जून को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बिहार के शाहपुर से दबोचे गए 3 ठग

पुलिस ने आभूषण दुकान एवं आस पास का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनीकी जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस टीम को भोजपुर बिहार रवाना किया गया था।

पुलिस ने वहां राजेश कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी सोनकी वार्ड नं. 12 थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी प्रदीप कुमार गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी मनाही रोड थाना शाहपुर व अभिलेष सिंह उम्र 36 वर्ष की कार क्रमांक बीआर 01 एचएल 7480 से अम्बिकापुर आकर जगदम्बा आभूषण भण्डार से सोने के हार की ठगी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फ्रॉक्स कार एवं ठगी किया गया सोने का हार वजन 17.860 ग्राम कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को तीनों को अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में ये पुलिस कर्मी रहे सक्रिय

कार्रवाई में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक मनीष सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, अनिल राजवाड़े, लालभुवन सिंह और शिव राजवाड़े शामिल रहे।

आज से देश में लागू हो गए नए कानून, अब हत्या की धारा 302 की जगह लगेगी 103(1), जानिए अन्य धाराओं में क्या हुआ बदलाव

0

0 1 जुलाई से देश में क्रिमिनल लॉ में कई बदलाव किए गए हैं, भारतीय दंड संहिता (IPC) अब भारतीय न्याय संहिता (BNS), CRPC (दंड प्रक्रिया संहिता) अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) कलाएगा

New Criminal Law: 1 जुलाई से देश में अपराध और न्याय के लिए नए कानून लागू हो गए। अब आपराधिक घटनाओं की प्राथमिकी नए कानून के अनुसार दर्ज होंगी और मुकदमे भी नए कानून के आधार पर ही चलाए जाएंगे। संगीन अपराध करने वाले अपराधियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। पीड़ित और गवाहों को धमकी या लालच देकर मामले को प्रभावित करना या कोर्ट से बाहर समझौता करना उनके लिए आसान नहीं रह जाएगा। पुलिस जांच में कदम-कदम पर वीडियो रेकॉर्डिंग होगी और मजबूत वैज्ञानिक साक्ष्य जमा करने की बाध्यता रहेगी, जिन्हें अदालत में झुठलाया नहीं जा सकेगा।

केंद्र सरकार ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों के साथ बैठकें कर नए कानूनों को लागू करने की काफी तैयारी की है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आगे भी यह चलता रहेगा।

गवाहों को मिली सबसे अधिक सुविधा

नए कानून में सबसे अधिक सुविधा गवाह व वादी को दी गई है। अगर गवाह को सूचना नहीं मिल पा रही है तो वह वाट्सऐप पर मिलने वाले समन व वारंट को भी सूचित होना माना जाएगा।

अगर गवाह किन्हीं कारणों से नहीं आ पा रहा है तो जिस जिले में मौजूद होगा, वहां की अदालत के वीडियो कान्फ्रेंसिंग सेंटर से ऑनलाइन गवाही दे सकता है। गवाहों को धमका कर समझौता करना होगा मुश्किल।

मुख्य रूप से ये हुआ बदलाव

1- भारतीय दंड संहिता (IPC) अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) होगी। आइपीसी में 511 धाराएं थी लेकिन भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराएं होंगी। धाराओं का क्रम बदला गया है।

2- CRPC (दंड प्रक्रिया संहिता) अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) कहलाएगी। सीआरपीसी में 484 धाराएं थीं। नए कानून में अब इसमें 531 धाराएं होंगी।

3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA), 2023 के नाम से जाना जाएगा। पुराने कानून में 167 प्रावधान थे। नए में 170 हो गए हैं। डिजिटल सबूतों का महत्त्व बढ़ाया गया है।

4- दुष्कर्म में पीड़ित की मृत्यु व अपंगता पर मृत्युदंड की सजा होगी।

5- पहले से हत्या में सजायाफ्ता को दूसरी हत्या में उम्रकैद या मृत्युदंड।

6- दुष्कर्म-छेड़खानी पीड़िता के बयान महिला मजिस्ट्रेट ही दर्ज करेंगी।

7- महिला मजिस्ट्रेट न होने पर किसी महिला कर्मी की मौजूदगी जरूरी।

8- किसी भी घटनास्थल का मुकदमा किसी भी थाने में दर्ज हो सकेगा।

9- ऑनलाइन-वाट्सऐप पर भेजी याचिका पर दर्ज करनी होगी रिपोर्ट।

10- महिला और बाल अपराध में दो माह में जांच पूरी करनी होगी। साथ ही अब जेल जाने के 40 दिन के अंदर पीसीआर लेने की सुविधा तय।

धाराओं में ये होगा बदलाव

महिला संबंधी अपराध

IPC- BNS

354- 74

354A- 75

354B- 76

354C- 77

354D- 78

509- 79

चोरी संबंधी अपराध

IPC-BNS

379- 303(2)

411- 317(2)

457- 331(4)

380- 305

लूट संबंधी अपराध

IPS-BNS

392- 309(4)

393- 309(5)

394- 309(6)

हत्या-आत्महत्या संबंधी अपराध

IPC-BNS

302- 103(1)

304(B)- 80(2)

306- 108

307- 109

304- 105

308- 110

धोखाधड़ी संबंधी अपराध

IPS-BNS

419- 319(2)

420- 318(4)

466- 337

467- 338

468- 336(3)

471- 340(2)

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ी, राजधानी में हल्की तो अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

0
Chhattisgarh monsoon active meteorological department heavy rain warning
Chhattisgarh monsoon active meteorological department heavy rain warning

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों मानसून ने दस्तक दी थी। वहीं अब मानसून पूरे प्रदेश में सक्रीय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं। वे अपने खेती की ओर रूख कर चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश मे हो रही बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में आई गिरावट के कारण प्रदेश की जनता को अब भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।

वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में रविवार को दिनभर घने बादल छाए रहे। इस दौरान रायपुर में शाम से हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग ने अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

यहां है भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जाकररी के अनुसार कल प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

सूचना: छत्तीसगढ़ में कार्डधारियों को 1 से 3 जुलाई तक नहीं मिलेगा राशन, ये है वजह

0
Chhattisgarh card holder ration no database new cloud server work
Chhattisgarh card holder ration no database new cloud server work

रायपुर। प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में 3 दिन तक कार्डधारियों को उचित मूल्य की राशन दुकानों में खाद्यान्न नहीं मिलेगा। विभागीय डाटाबेस को नए क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित करने का कार्य 1 से 3 जुलाई तक किया जाएगा। इसके कारण तीन दिन तक राशन दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप. संरक्षण विभाग के अपर सचिव ने इस संबंध में 28 जून को आदेश जारी किया है।

इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी कलेक्टरों को विभागीय डाटाबेस को नवीन क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित किए जाने की जानकारी दी गई है। वर्तमान में खाद्यान्न पोर्टल को छोड़कर सभी विभागीय ऑनलाइन कार्यवाही राज्य डाटा सेंटर में स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से किया जा रहा है।

एसडीसी सर्वर में लगातार आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए नवीन क्लाउड सर्वर एनआईसी माध्यम से किराए पर लिया गया है। इसमें विभागीय डाटाबेस को स्थानांतरित किया जाएगा. इसके कारण एसडीसी स्थित विभागीय सर्वर तीन दिन तक बाधित रहेगा।

बड़ा फैसलाः अब नीट की परीक्षा होगी ऑनलाइन, पेपर लीक में सीबीआई का एक्शन, गुजरात के 4 जिलों में 7 ठिकानों पर छापे

0
New Delhi NEET exam leaked government decision online exam CBI action
New Delhi NEET exam leaked government decision online exam CBI action

नई दिल्ली। पेपर लीक को लेकर मचे हंगामे के बीच इसके फॉर्मेट में बदलाव की भी बात सामने आई है। सूचना के अनुसार सरकार अगले साल से नीट परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार कर रही है। इसे लेकर जल्द ही शिक्षा मंत्रालय बड़ा फैसला ले सकती है। नीट मामले में केंद्र ने सात सदस्यीय कमेटी बनाई थी। छात्रों और अभिभावकों की ओर से भेजे गए सुझाव में ऑनलाइन परीक्षा भी शामिल है।

बता दें कि पेपर लीक के मुद्दे पर केंद्र की हाई लेवल कमेटी ने छात्रों और अभिभावकों से सुझाव मांगे हैं। कमेटी ने इनसे परीक्षा में सुधार और नीट को लेकर सुझाव मांगे हैं। वर्तमान में नीट यूजी एग्जाम पेन और पेपर मोड में करवाया जाता है। इस पेपर का फॉर्मेट एमसीक्यू वाला होता है, जिसमें छात्रों को आंसर चुनने के लिए ऑप्शन दिए जाते हैं।

छात्र अपने आंसर को एक ओएमआर शीट पर लिखते हैं, जिसे बाद में स्कैन किया जाता है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई मौकों पर नीट यूजी एग्जाम को ऑनलाइन मोड में करवाने पर असहमति जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ही नीट एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करवाती है।

अभी आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स और अडवांस्ड एग्जाम ऑनलाइन मोड में करवाए जाते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने एनटीए में सुधार और एग्जाम प्रोसेस में समीक्षा करने के लिए इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया। इस पैनल की पिछले एक हफ्ते में हुई कम से कम तीन हाई लेवल की बैठकों में जेईई एग्जाम के फॉर्मेट पर चर्चा की है।

एक्शन में सीबीआई की टीम

इधऱ पेपर लीक में सीबीआई का एक्शन जारी है। सीबीआई ने गुजरात के 4 जिलों में 7 ठिकानों में छापेमारी की है। सीबीआई ने शनिवार को गुजरात के गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद के ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है।

जमालुद्दीम पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को असिस्ट करने का आरोप है। कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ है कि जमालुद्दीम लगातार फोन के जरिए प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से संपर्क में था। पूछताछ में पता चला है कि पेपर लीक में ये प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसपल की मदद कर रहा था उन्हें असिस्ट कर रहा था।

4 दिन की मांगी रिमांड

सीबीआई ने गुजरात के गोधरा में 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार 5 लोगों में से 4 लोगों की 4 दिन की रिमांड की अपील की। सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने जिला अदालत को सूचित किया कि गुजरात पुलिस ने पहले जांच की है, लेकिन एजेंसी को इन आरोपियों को हिरासत में लेने की जरूरत है क्योंकि वह नये सिरे से जांच कर रही है।

अब नहीं होगी लोगों को आरटीओ लाइसेंस, दस्तावेज के लिए परेशानियां, नियम बदला, एक जुलाई से नहीं जाना पड़ेगा नया रायपुर

0
Raipur State Government CM Vishnudev Sai Initiative RTO License
Raipur State Government CM Vishnudev Sai Initiative RTO License

रायपुर। प्रदेश में अब अगर ड्राइविंग लाइसेंस गलत पते के कारण वापस लौट जाता है तो नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। परिवहन कार्यालयों के माध्यम से आरटीओ संबंधित उनके दस्तावेज आसानी से मिल जायेंगे। सीएम साय की विशेष पहल से लोकहित के लिए अहम् फैसला लिया गया है।

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस और आरटीओ संबंधित दस्तावेजों के गलत पते के कारण वापस लौटने पर नागरिकों को खासी दिक्कत होती थी। जनता की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर आरटीओ छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने नई सुविधा दी है। इसके लिए लोगों को नया रायपुर परिवहन मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। अप्राप्त लाइसेंस जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त होगा।

यह सुविधा एक जुलाई से लागू होगी। सीएम साय की विशेष पहल पर यह सुविधा परिवहन विभाग के माध्यम से मिलेगी। ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदक द्वारा दिए गए पते पर नहीं पहुंचने पर आवेदकों को उनके जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा यह सुविधा एक जुलाई से लागू की जा रही है।

बता दें कि सीएम के सामने यह बात सामने आई कि परिवहन विभाग द्वारा डाक के माध्यम से भेजे गए कई ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र पता सही नहीं होने के कारण नया रायपुर स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय इन्द्रावती भवन में वापस लौट आते थे। ऐसे आवेदकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नवा रायपुर आना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने आवेदकों की दिक्कतों को महसूस करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि किसी वजह से अप्राप्त रहे ड्राइविंग लाईसेंस तथा पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से वितरित किए जाए।