Sunday, January 12, 2025
Home Blog Page 126

प्राचार्य की अनुशासनहीनता: महिला शिक्षिका को मारा थप्पड़, शिकायत की जांच के बाद कलेक्टर ने किया तबादला

0
Balrampur Incident Education Shauma School Rajpur Indiscipline Principal Action
Balrampur Incident Education Shauma School Rajpur Indiscipline Principal Action
0 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर की घटना में जहां प्राचार्य जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए अनुशासनहीनता की घटना की गई।

बलरामपुर। प्रदेश के स्कूलों में कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं कि शिक्षा के मंदिर का मतलब बदल जाता है। जहां बच्चों को जीवन का पाठ पढ़ाया जाता हैॆ। जहां घर, परिवार, राज्य, देश के जिम्मेदार नागरिक तैयार किया जाता है वहीं से अगर अनुशासनहीनता की घटना हो जाए तो हर किसी को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है।

ऐसा ही एक मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में सामने आया है। जहां प्राचार्य जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए अनुशासनहीनता की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने एक शिक्षिका पर हाथ उठाया है। जांच के बाद कलेक्टर ने उक्त प्राचार्य पर कार्रवाई की है।

घटना के अनुसार बीते दिनों स्कूल के प्राचार्य ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया था। इतना ही नहीं प्राचार्य पर स्कूल परिसर में लगे पेड़ों को भी काटने का आरोप था। महिला शिक्षिका ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी।

इस मामले की जांच करने शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से आरोपों की जानकारी लेनी चाही, लेकिन उल्टे प्राचार्य ने उन पर ही रौब जमाने लगे। सवालों भी कोई जवाब नहीं दिया। स्पष्टीकरण नहीं दिया, जिसके बाद डीईओ ने कलेक्टर को मामले की जानकारी दी।

उसके बाद अब मामले पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मारने वाले प्राचार्य को उनके पद से हटा दिया गया। एसडीएम ऑफिस बलरामपुर में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। अब स्कूल के ही शिक्षक विनोद मिश्रा को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।”

ACB ने महिला थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

0
Raipur Dhamtari crime bribe demanding action
Raipur Dhamtari crime bribe demanding action

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को 2 भ्रष्टाचारियों को धरदबोचा। इनमें रायपुर की महिला थाना प्रभारी और धमतरी नायब तहसीलदार शामिल हैं। दोनों के हाथों नगद राशि जब्त की गई है। प्रार्थी प्रीती बंजारे जो की रायपुर के मोवा की रहने वाली है। उनके द्वारा शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में की गई थी।

उसके द्वारा महिला थाना रायपुर में उसके और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के
लिए मारपीट एवं प्रताड़ित करने की शिकायत की गयी है जिस पर उसकी काउंसिलिग करायी गयी थी। परन्तु काउंसिलिग पश्चात महिला थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए 35000 रुपये रिश्वत मांगी गई थी। प्रार्थिया रिश्वत नहीं देना चाहती थी बल्कि उसको रंगे हाथों पकड़वाना चाहती थी।

प्रस्तुत शिकायत के सत्यापन के बाद निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा पूरे दिन प्रार्थिया को इंतजार कराने के पश्चात शाम को प्रथम किश्त के रूप में 20000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उक्त महिला थाना प्रभारी के प्रति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वर्ग की महिलाओ में आकोश था और संगठित होकर एसीबी कार्यालय में उपस्थित हुए थे।

धमतरी में भी एसीबी की दबिश

इधर धमतरी में प्रार्थी दिलीप पुरी ग्राम के घेरियापढ़ी का निवासी है, जिसने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर मे शिकायत की थी कि वह विगत 40 वर्षों से 0.3 हेक्टेयर जमीन पर निवासरत है। उक्त जमीन के मालिकाना हक प्राप्त करने हेतु प्रति परीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल द्वारा उसके पक्ष में आदेश करने के ऐवज में 1 लाख रूपये की रिश्वत की मांग कि गई थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत शिकायत का सत्यापन पश्चात आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से प्रथम किश्त के रूप में 50,000 रूपये रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को रंगे हाथों पकड़ा गया। उपरोक्त दोनों प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 07 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जा रही है।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने की प्रभारी और सह-प्रभारियों की सूची जारी, छत्तीसगढ़ में इन्हें दी गई जिम्मेदारी

0
New Delhi Politics BJP President JP Nadda appointed in-charge co-in-charge
New Delhi Politics BJP President JP Nadda appointed in-charge co-in-charge

छत्तीसगढ़ का प्रभार नितिन नबीन को दिया गया है। वहीं चुनावी राज्य बिहार में भी जिम्मेदारी दी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के रष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ का प्रभार नितिन नबीन को दिया गया है। वहीं चुनावी राज्य बिहार में दीपक प्रकाश सह प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।

देखें सूची…

बाइक पर महिला को दिया लिफ्ट, फिर जंगल ले जाकर 3 दोस्तों के साथ किया सामूहिक बलात्कार

0

0 उदयपुर से लगे अलकापुरी जंगल में परिचित युवक ने दिया वारदात को अंजाम, घटना के बाद से हैं फरार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में एक महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर 4 युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दरअसल महिला 1 जुलाई को किसी काम से लखनपुर गई थी। इसी दौरान पूर्व परिचित युवक ने उसे लिफ्ट दिया और कहा कि वह उसे घर की ओर छोड़ देगा। इसके बाद उसे उदयपुर से लगे अलकापुरी ले गया। यहां पहले से रहे 3 दोस्तों के साथ मिलकर उसे जंगल ले गया, फिर यहां चारों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद उसे वही छोड़कर चारों फरार हो गए। महिला ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई है।

मुख्य आरोपी धनसू बताया जा रहा है, जिससे महिला की पहचान है। वहीं धन्नू, गोवर्धन और चित राम उसके दोस्त हैं। इन चारों ने मिलकर ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस चारों की खोजबीन में जुट गई है।

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता.. अबूझमाड़ के जंगल में माओवादियों की हथियार फैक्ट्री ध्वस्त, 5 नक्सली मार गिराए

0
Jagdalpur Bastar Division Abujhmad Forest Naxalite Police Encounter Weapon Factory Seized
Jagdalpur Bastar Division Abujhmad Forest Naxalite Police Encounter Weapon Factory Seized

घटना स्थल से नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री लेथ मशीन, बैरल ग्रेनेड लांचर के खाली खोखे, जनरेटर, स्प्रिंग, पाइप सेल बरामद किया गया है

जगदलपुर। प्रदेश के बस्तर संभाग में माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के कोड़तामेटा क्षेत्र के घमंडी व हिकुलनार के जंगल में हथियार बनाने के अस्थायी अड्डे को ध्वस्त कर दिया गया है। इस अड्डे में नक्सलियों के शीर्ष स्तर के केंद्रीय समिति के नेता सोनू उर्फ भूपति, कोसा व माड़ डिविजन की प्रभारी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य माड़ डिवीजन की सचिव रनिता उर्फ जयमति सहित 70 से 80 नक्सली उपस्थित मौजू थे।

जानकारी अनुसार सुरक्षा बलों के लगातार 72 घंटे अभियान के दौरान नक्सलियों को सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही वे वहां से भागने लगे, पर माओवादियों की पीछे रही टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। उसके बाद घटना स्थल की जांच में पुलिस को हथियार फैक्ट्री लेथ मशीन, बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) के खाली खोखे, जनरेटर, स्प्रिंग, खाली पाइप सेल बरामद हुआ है।

बता दें कि नक्सली इनका उपयोग देशी हथियार बनाने के लिए करते थे। मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली पीपुल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी कंपनी नंबर एक के सदस्य थे। तीन घायल नक्सली को भी सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से पकड़ा है।

ये चीजें बरामद

पुलिस ने बताया कि घटना के अलग-अलग जगहों से एक 303 रायफल, दो 315 बोर रायफल, दो मजल लोडिंग रायफल, एक बीजीएल लांचर, छह बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान मिले हैं। घटनास्थल के आसपास बड़े इलाके में खून के धब्बे दिखाई दिये हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सली घायल अथवा मारे गए हैं।

Indian Railway: अब ट्रेनों में सभी यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट! रेल मंत्री वैष्णव ने बनाया ये मेगा प्लान

0

0 भारतीय रेलवे ने आम लोगों को राहत देने के लिए अगले दो वर्षों में ये योजना की है तैयार, लोग अपनी बजट के अनुसार महंगा व सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे

Khabar Navis Desk. भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म बर्थ देने का मेगा प्लान बना रहा है। रेलवे यात्रियों को कई बार कंफर्म सीट नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीट नहीं मिलने से वे जैसे-तैसे यात्रा करने को विवश होते हैं। ऐसे में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों को राहत देने मेगा प्लान की तैयारी शुरु कर दी है। आने वाले 2 सालों में इसे धरातल में उतारा जाएगा। इस प्लान के शुरू होते ही कम किराए वाली ट्रेनों में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी, जिससे आम लोग अपनी सुविधा और बजट के अनुसार महंगी या सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने आम लोगों को राहत देने अगले 2 वर्षों में नॉन एसी कोच (सामान्य और स्लीपर) के उत्पादन को बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है। इसके तहत वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब 10 हजार नॉन-एसी कोच का उत्पादन किया जाएगा, ताकि आम आदमी को यात्रा करने में सुविधा हो।

रेल मंत्री वैष्णव का ये है कहना

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 4 हजार 485 नॉन-एसी कोच बनाए जाएंगे। वहीं 2025-26 में 5 हजार 444 नॉन-एसी कोच की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त रेलवे का प्लान 5 हजार 300 से अधिक जनरल कोच बनाने का है।

इससे रेलवे में यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेगी। भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को सरकार की योजना के बारे में बताया कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे 2 हजार 605 जनरल कोच तैयार करेगी। इसमें ‘अमृत भारत जनरल कोच’ भी शामिल हैं।

अगले साल भारतीय रेलवे का ये है लक्ष्य

वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे 1 हजार 470 नॉन-एसी स्लीपर कोच और 323 एसएलआर (सीटिग-कम-लगेज रैक) कोच बनाएगा। इसमें ‘अमृत भारत कोच’ भी शामिल होंगे।

साथ ही 32 उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार बनाई जाएगी, जिससे यात्री और लॉजिस्टिक की मांग को पूरा किया जा सके।

कार में गैंगरेपः काम से लौटते समय साथियों ने पिलाया कोल्ड ड्रिंक, बेहोश होते ही पूरी रात महिला की लूटी अस्मत

0
telangana capital hyderabad crime rape gangrape
telangana capital hyderabad crime rape gangrape

पुलिस के अनुसार कार में ही महिला से गैंगरेप किया गया है, घटना को अंजाम देने वाले नामी रियल एस्टेट कपंनी में काम करने वाले सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं

हैदराबाद। यहां 26 साल की एक कामकाजी महिला से विश्वासघात हुआ है। पुरुष साथियों के साथ फिल्ड में निरीक्षण करने गई महिला रात में लौट रही थी। बीच रास्ते में साथियों ने कुछ पीने और खाने को दिया तो थकी महिला ने सॉफ्ट ड्रिंक के साथ कुछ खाया और बेहोश हो गई। उसके बाद विश्वासघातियों ने उसकी रातभर अस्मत लूटी। मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का है। पुलिस को मिली शिकायत के बाद जांच में जुटी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि कार में ही महिला से गैंगरेप किया गया है। घटना नामी रियल एस्टेट कपंनी में काम करने वाली 26 साल की महिला के साथ हुई है। उसके साथियों ने ही गैंगरेप को अंजाम दिया है। सॉफ्ट ड्रिंक व मिठाई में नशे की चीज डालकर आरोपियों ने लाभ उठाया है। बेहोश होने के बाद कार में ही उसके कपड़े फाड़ दिए गए। उसके बाद पूरी रात बारी-बारी से ज्यादती की गई है। उसके साथ मारपीट भी की गई है।

मियापुर इलाके में हुई घटना की शिकायत के अनुसार करीब साढ़े चार घंटे शोषण के बाद महिला की तबियत बिगड़ने पर आरोपियों ने महिला को मियापुर के महिला हॉस्टल के पास छोड़कर भाग गए। वहीं पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस ने रियल एस्टेट कपंनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान 39 साल के सांगा रेड्डी और 25 साल के जनार्दन रेड्डी के रूप में हुई है। हैदराबाद पुलिस के अनुसार आरोपियों ने महिला को मियापुर हॉस्टल के पास से कार में सुबह साइट विजिट के लिए यदाद्री की ओर जाने बिठाया था। हैदराबाद लौटते समय रात लगभग 10.30 बजे साथियों ने एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास गाड़ी खराब होने का बहाना करते हुए कार रोकी। जहां महिला को भोजन करने पूछा गया, पर उन्होंने मना कर दिया।

पुलिस ने बताया उसके बाद आरोपियों ने उसे सॉफ्ट ड्रिंक और मिठाई दिए तो महिला ने दोनों चीजें लेकर उपयोग किया तो उसे चक्कर आने लगा। आरोपी जनार्दन ने उसे मिठाइयां खिलाईं तो वह बेहोश हो गई। उसके बाद आरोपियों ने महिला को कार में ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए और फिर दोनों ने बारी-बारी से रेप किया।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने रात से सुबह तीन बजे तक महिला का कार के अंदर लगातार शारीरिक शोषण किया। जब महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तब दोनों आरोपी उसे मियापुर में एक निजी हॉस्टल के पास छोड़कर फरार हो गए। जब पीड़िता को कोश आया तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ड्यूटी पर कार्यालय पहुंचे कर्मचारी ने भवन के चौथे माले से कूदकर की ख़ुदकुशी

0
Naya Raipur accident Habitat building employee suicide
Naya Raipur accident Habitat building employee suicide

पुलिस के अनुसार नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे घटना घटी है, कर्मचारी सर के बल गिरा है

रायपुर। प्रदेश में एक कर्मचारी के भवन से कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नवा रायपुर में हुई घटना पर पुलिस जांच में जुटी है। यह घटना पर्यावास भवन के चौथे माले की है जहां से कूदकर कर्मचारी ने ख़ुदकुशी की है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एक कर्मचारी चौथे माले से कूदकर जान दे दी। कर्मचारी सर के बल गिरा है जिसकी वजह से सिर पर लगे गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हुई है। मृतक के बारे में जानकारी मिली है कि वह उसी भवन में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था।

नरेश साहू के बारे में जानकारी मिली थी, कि वो ड्यूटी के लिए ही आफिस आया था, लेकिन यहां उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। राखी थाना की पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है। 35 साल के युवक के बारे में परिजनों और साथी कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

मौत का कुआं! पड़ोसी को बचाने कुएं में उतरे पिता व 2 पुत्रों समेत 5 की मौत, सीएम ने जताया शोक

0

0 छत्तीसगढ़ में कुएं की सफाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बारी-बारी से उतरते गए पड़ोसी और समा गए मौत के मुंह में, सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया शोक

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला स्थित एक गांव में शुक्रवार की सुबह कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ग्रामीण को बचाने बारी-बारी से कुएं में उतरे 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। इसमें पिता व उसके 2 पुत्र शामिल हैं। दरअसल कुएं की सफाई के दौरान एक व्यक्ति बाहर नहीं निकला तो पड़ोस के लोग उसे बचाने कुएं में उतरते चले गए और उनकी मौत होती गई। कुएं में जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। 5 लोगों की मौत पर सीएम विष्णदेव साय ने गहरा शोक जताया है।

जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किकिरदा निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र जायसवाल शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे अपने कुएं की सफाई करने उतरा था। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने कुएं में झांककर देखा।

किसी अनहोनी की आशंका से उसने शोर मचाना शुरु किया तो पड़ोस में ही रहने वाला रमेश पटेल 50 वर्ष वहां पहुंचा और कुएं में उतर गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकला। यह देख रमेश के दो पुत्र जितेंद्र पटेल 25 वर्ष व राजेंद्र पटेल 20 वर्ष भी पिता को बचाने कुएं में उतरे, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।

अंत में एक और पड़ोसी युवक 25 वर्षीय टिकेश्वर चंद्रा कुएं में उतरा लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका। जहरीली गैस से संभवत: सभी की मौत हो गई।

पांचों की कुएं से बाहर निकाली गई लाश

हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही बिर्रा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद पांचों मृतकों का शव बाहर निकाला गया।

जहरीली गैस से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यह एच 2 एस गैस या मिथेन हो सकता है।

सीएम ने जताया शोक, 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा

इस मामले सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत ही दु:खद है।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

गर्भवती महिला की खून से लथपथ मिली लाश, पास ही बेहोश पड़ा था 3 साल का मासूम बेटा, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

0

0 बलरामपुर जिले के पलगी गांव में हुई सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल, महिला के मायके वालों ने पति, सास और ससुर पर लगाया हत्या का आरोप

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक गर्भवती महिला का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला के शव के पास ही उसका 3 साल का बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। प्रथमदृष्टया महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर मृतका के माता-पिता ने बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलगी निवासी रवि सोनी की गर्भवती पत्नी सीमा सोनी की खून से लथपथ लाश गांव में मिली। शव के पास में ही उसके 3 साल का बेटा भी बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।

त्रिकुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में मृतका की मां सविता सोनी व पिता ने बेटी के पति, सास और देवर पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि वर्ष 2020 में उन्होंने बेटी की शादी रवि सोनी से की थी। उनका 3 साल का बेटा है तथा बेटी अभी गर्भवती थी।

शादी के बाद से मारपीट और प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले

मृतका की मां का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट भी करते थे। उसने बेटी के पति, सास और देवर पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

पुलिस का ये है कहना

इस मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव का कहना है की गर्भवती महिला का शव मिला है, पास में ही उसका बच्चा भी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। मामले में धारा 115 और 103 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।