Sunday, January 12, 2025
Home Blog Page 124

..अगर ऐसा हुआ तो सालों पुरानी परेशानी घंटों में हो जाएगी दूर.. राजस्व मंत्री की हिदायत.. पेशी तारीख बढ़ाई तो अफसरों पर गिरेगी गाज

0
Raipur land revenue case Revenue Minister Tankaram Verma instructs not to extend the appearance date
Raipur land revenue case Revenue Minister Tankaram Verma instructs not to extend the appearance date

भू-राजस्व के मामले पर सबसे अधिक शिकायतें हैं.. इस पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने तीखे तेवर दिखाए हैं

रायपुर। प्रदेश की सरकार ने अगर छत्तीसगढ़ की जनता की जमीन से जुड़ी सालों पुरानी परेशानियों को जल्द दूर कर दिया तो यह सरकार की बड़ी उपलब्धि हो सकती है। भू-राजस्व विभाग की ढर्रे में चल रही कार्यप्रणाली को समय पर दुरूस्त कर दिया गया तो जनता अवश्य ही साय सरकार का लोहा मानेगी। कास्तकारी जमीन हो चाहे आवास, व्यवसाय से जुड़ी भूमि हो इससे जुड़ी परेशानी लेकर लोगों की चप्पलें घिस गईं। समय और पैसे की बर्बादी अलग।

इस बार राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर जो तल्ख तेवर दिखाए हैं उससे जनता की उम्मीद जगी है, कि उनकी सालों की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। बता दें कि राज्य में चलाए जा रहे राजस्व पखवाड़ा, राजस्व प्रकरणों एवं अन्य राजस्व विषयों के संबंध में जानकारी में मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजनों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इसी के तहत राजस्व पखवाड़ा में राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए 20 जुलाई तक सभी जिलों के ग्रामों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से बी-1, खसरा के नकल एवं किसान किताबों के आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा।

तरह आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्त आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि एवं शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। शिविर में प्राप्त होने वाले फौती नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही ऑनलाईन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन, पंचनामा आदि की प्रविष्टि एवं मौके पर ईश्तहार जारी कर पक्षकारों को तामिल कराया जाकर प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा।

राज्य में अभी 7 लाख 4 हजार 154 दर्ज प्रकरणों में से 5 लाख 90 हजार 490 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए गए। वहीं लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल राजस्व प्रकरणों की समय-सीमा में कार्यवाही होगी।

लोक सेवा गारंटी में 25 सेवाएं शामिल
लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत् राजस्व विभाग के 25 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है। इसमें नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन के मामले, त्रुटि सुधार, राजस्य पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से हुए क्षति पर आर्थिक सहायता के प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा अंदर निराकरण किया जाएगा। विवादित प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी राजस्व अधिकारी नियमित रूप से न्यायालय में आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन कर गुणवत्ता युक्त निर्णय यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे।

अन्यथा अनुशानात्मक कार्यवाही की जाएगी
राजस्व मंत्री ने कहा कि, राजस्व न्यायालय के सभी पीठासीन अधिकारियों को सभी राजस्व प्रकरणों को पंजीकृत करने, शून्य आदेश पत्र वाले प्रकरणों एवं ऐसे प्रकरण जिसमें पेशी तारीख की तिथि अद्यतन नहीं किये है, उन्हें शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है, अन्यथा अनुशानात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, आकाशीय बिजली गिरने, अग्नि दुर्घटना से होने वाले फसल क्षति, मकान क्षति और पशु एवं जनहानि के लिए आर्थिक सहायता के लिए राशि जारी की जा रही है।

भू-अभिलेख त्रुटि में भी सुधार
भू-अभिलेख संबंधी समस्याओं जैसे भुईयां सॉफ्टवेयर, भू-नक्शा एवं ई-कोर्ट में तकनीकी कारणों से होने वाले समस्या से निपटने के लिए सभी जिलों में एक-एक सहायक प्रोग्रामरों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। क्लाउड में स्पेस बढ़ाया जा रहा है। भुईयां और ई-कोर्ट सॉफ्टवेयर में व्हाट्स एप का इंटीग्रेशन किया जा रहा है, जिससे जन सामान्य को सभी तरह की सूचनाएं व्हाटस-एप से मिल सकें। सभी प्रकार के भू-राजस्व प्राप्तियों के लिए पेमेंट गेट-वे की शुरूआत की जा रही है।

नेट बैंकिंग से भू-राजस्व जमा
अभी तक ट्रेजरी चालान के माध्यम से भू-राजस्व जमा होता था। अब बैंक खाते, यूपीआई आईडी और नेट बैंकिंग के माध्यम से भू-राजस्व जमा किया जा सकता है। भूमिस्वामी के खातों में आधार, मोबाईल नंबर और किसान किताब नंबर की प्रविष्टि यथाशीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण जावेगा। स्वामित्व योजना अतर्गत राज्य के सभी ग्रामों की आबादी भूमि का ड्रोन के माध्यम से सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें से 10375 ग्रामों का मैप-1 प्राप्त हो गया है। अक्टूबर 2024 तक सभी ग्रामों के आबादी भूमि धारकों को अधिकार अभिलेख वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

फसल का रिकॉर्ड रखने जियो रिफ्रेसिंग डाटा निर्माण
कोटवारों द्वारा विक्रय की गई सेवाभूमि और कोटवारी भूमि के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही शीघ्र ही करने निर्देशित किया गया है। डिजिटल क्रॉप सर्वे हर मौसम में उगाये फसल का रिकार्ड रखने के लिए जियो टैगिंग के माध्यम से फील्ड में जाकर ही फसल सर्वेक्षण (गिरदावरी) मोबाईल एप के माध्यम से किया जा रहा है। इससे राज्य, जिला, तहसील एवं ग्राम में उगाई जाने वाली फसलों की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेंगे, जिससे फसलों के आयात-निर्यात, प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए आवश्यक डाटा उपलब्ध होगी। जियो-रिफ्रेंसिंग प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजनांतर्गत राज्य के सभी राजस्व ग्रामों के पटवारी नक्शा का जियो रिफ्रेसिंग कर डाटा निर्माण किये जाने की कार्यवाही राज्य में प्रारंभ हो गई है, जिसके लिए चिप्स को तकनीकी एजेंसी नियुक्त किया गया है।

प्रदेश में सड़कों की हालत क्या है.. चीफ जस्टिस भी देख लिए.. कहा पंचायतें नहीं निभा रहीं अपनी जिम्मेदारी

0
Bilaspur road condition, gathering of cattle, PIL, High Court comment
Bilaspur road condition, gathering of cattle, PIL, High Court comment

लैपटॉप से सड़कों में मवेशियों के जमावड़े को दिखाया गया तो चीफ जस्टिस नाराज होते हुए तल्ख टिप्पणी की

बिलासपुर। प्रदेश में सड़कों की स्थिति क्या है.. मवेशियों का किस तरह जमावड़ा लगा रहता है.. इस ओर किसी भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है। इसका खामियाजा मार्ग से गुजरने वाले भुगतते हैं। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आते हैं खासकर गांवों में जिसके एक्सिडेंट के ज्यादातर कारणों में मवेशी होते हैं। ऐसी स्थिति से अब हाईकोर्ट भी वाकिफ हो गया है। इस पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है।

लैपटाप पर सड़कों की हालत देखकर वे भी आश्चर्य में पड़ गए। बता दें कि सड़कों में मवेशियों के जमावड़े को लेकर परेशानी को देखते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की बेंच में हुई।

इस दौरान चीफ जस्टिस को लैपटॉप से सड़कों में मवेशियों के झुण्ड को दिखाया गया। इस पर चीफ जस्टिस नाराज हुए और फिर उन्होंने टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि पंचायतें अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही हैं। यह परेशानी दूर नहीं की जा रही हैं। खासकर बारिश के दौरान पशु सड़कों पर झुंड में बैठे रहते हैं।

समस्या दूर करने सुझाव मांगे, पर किसी ने जवाब नहीं दिया
जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ की सड़कों पर मवेशियों के बैठे होने से आम लोगों को होने वाली समस्या को लेकर 2019 में जनहित याचिकाएं लगाई गई थीं। तब से अब तक हाईकोर्ट ने कई बार दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।इससे पूर्व चीफ जस्टिस ने मार्च 2024 में हुई सुनवाई में राज्य शासन से जवाब मांगा था। राज्य सरकार, एनएचएआई और नगरीय निकायों के अधिवक्ताओं से समस्या दूर करने सुझाव मांगे, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

सड़कों की स्थिति को लैपटाप पर दिखाया गया
सुनवाई के दौरान अधिवक्ता पलाश तिवारी ने चीफ जस्टिस को अपने लैपटॉप पर चकरभाठा मोड़ से लेकर हाईकोर्ट भवन के सामने सड़क पर बैठे मवेशियों का वीडियो दिखाया। इस पर सीजे ने कहा पूरे शहर का यही हाल है बरसात शुरू होते ही समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयास से ही इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

Breaking News: अंबिकापुर से रेणुकूट जा रही छाबड़ा बस खेत में पलटी, मच गई चीख पुकार, 40-45 यात्री थे सवार

0

0 अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर फुलीडूमर घाट से उतरते समय स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को निकाला बाहर

बलरामपुर। अंबिकापुर से रेणुकूट जा रही यात्रियों से भरी छाबड़ा बस मंगलवार की सुबह फुलीडूमर घाट के पास खेत में पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। यह देख पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई थीं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर छाबड़ा बस क्रमांक सीजी 15 डी के 4366 मंगलवार की सुबह रेणुकूट जा रही थी। रास्ते में बस में और यात्री सवार हो गए, जिससे यात्रियों की संख्या करीब 40 से 45 हो गई थी।

बस बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलीडूमर घाट को पार कर जैसे नीचे उतरने लगी कि अचानक बस का स्टेरिंग जाम हो गया। इससे ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।

इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आईं। गनीमत रही की बस की स्पीड काफी कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दूसरी बस से किया गया रवाना

बस पलटने की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने पुलिस कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस से यात्रियों को बाहर निकाला।

हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई थीं, जिन्हें बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद दूसरी बस से सभी यात्रियों को रवाना किया गया।

पंचायत सचिव बन जाएंगे शासकीय कर्मचारी.. सीएम विष्णुदेव साय के वादे से उम्मीद जगी

0
1 CG Raipur Panchayat Secretary Day Program Chief Minister Vishnudev Sai Government Assurance
1 CG Raipur Panchayat Secretary Day Program Chief Minister Vishnudev Sai Government Assurance

रायपुर में पंचायत सचिव दिवस पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समस्या निराकरण के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया

रायपुर। पंचायत सचिवों की खुशी का उस समय ठिकाना न रहा जब प्रदेश के मुखिया ने उनके शासकीयकरण के लिए समिति गठित करने की घोषणा की। जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर सीएम ने यह वादा किया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की थी। जहां सीएम ने कहा कि सरकार पंचायत सचिवों के हितों का पूरा ध्यान रखती है।

सीएम ने कहा सरकार बनते ही पंचायत सचिवों की अपेक्षाओं को पूरा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ के शासकीयकरण की मांग को पूरा किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। इस दौरान सीएम साय की घोषणा पर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं भी 5 साल पंच और निर्विरोध सरपंच रहकर जनता की सेवा की है। बताया कि देश का विकास पंचायतों में निहित है और केंद्र या राज्य सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से ही होता है।

सरपंच और सचिव के हाथों में ग्राम के विकास की चाबी होती है। मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सचिवों के माध्यम से ही होता है। उन्होंने सचिवों की प्रशंसा करते हुए उनसे और भी अच्छा कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और छोटी सी अवधि में ही मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा अनेक घोषणाओं को पूरा करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने पंचायत सचिवों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक कार्य करने का अनुभव मुख्यमंत्री श्री साय के पास है।

सचिवों के माध्यम से ही योजनाओं का क्रियान्वयन
उपमुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के माध्यम से ही सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन होता है और सरकार की छवि बनती है। सरकार बनते ही पंचायत सचिवों के एरियर्स की राशि का भुगतान किया गया और हड़ताल अवधि के 55 दिनों की राशि का भी भुगतान किया गया।

इन्हीं की मेहनत से गांवों की समस्याएं हम तक पहुंचती है
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सचिव संघ की मांगों को सरकार ने हमेशा पूरा किया है और ग्राम सचिवों के माध्यम से ही ग्राम की समस्याओं और मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाता है। केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं पंचायत सचिवों के माध्यम से ही जमीनी स्तर तक पहुंचती हैं।

सभी की मांगों को संवेदनशीलता से सुनते हैं
सांसद दुर्ग विजय बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार को सुशासन की सरकार बताया और कहा कि मुख्यमंत्री सभी की मांगों को संवेदनशीलता से सुनते हैं और पूरा करते हैं। उन्होंने पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाने में उनके योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैंकरा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, पूर्व डिप्टी सीएम बोले- उन्होंने खेल के लिए समर्पित कर दिया पूरा जीवन

0

0 पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में स्व. सोमेंद्र प्रताप के निवास स्थल पर खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों और नागरिकों ने शोक सभा का किया आयोजन

अंबिकापुर। सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह का 3 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। इससे सरगुजा क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।वहीं सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन उनके पुराने बस स्टैंड स्थित घर में किया गया। यहां प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व छत्तीसगढ क्रिकेट संघ के संरक्षक टीएस सिंह देव की मौजूदगी में खेल जगत से जुडे सभी खिलाडी और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर टीएस सिंह देव ने कहा कि अपने समय के मध्यम गति के तेज गेंदबाज रहे सोमेन्द्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट खेल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अपने खेल जीवन में उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। सरगुजा के खेल जगत के लिए उनका जाना काफी दुखद है।

सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनित विशाल जायसवाल ने कहा कि सोमेन्द्र प्रताप सिंह क्रिकेट के लिए लगातार बढ़ चढकर हिस्सा लेते थे। वहीं मैदान में जब भी संघ के लोगों को और खिलाडियों को उनकी जरूरत पड़ती थी, वे हमेशा साथ देते थे।

वे अपने अनुभव का लाभ हमेशा नन्हें खिलाड़ियों को देते रहते थे। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिला क्रिकेट संघ उनकी कमी को कभी पूरी नहीं कर पाएगा।

शोक सभा में ये रहे शामिल

शोक सभा में त्रिभुवन सिंह, संजय सिंह, डाक्टर विश्वजीत जायसवाल, शानू मुखर्जी, निर्मल सोनी, सारंगधर सिंह, शैलू सिंह, विवेक सिंह, राजेश अग्रवाल, अशोक सिंह, अभय त्रिपाठी, विकास शर्मा, जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह, अलंकार तिवारी, नितिन तिर्की, कार्तिक शर्मा, आयुष सिंह सहित अन्य क्रिकेट खिलाड़ी शामिल रहे।

प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए चेतावनी दी है

0
Raipur Rain Meteorological Department issued alert, heavy rain warning
Raipur Rain Meteorological Department issued alert, heavy rain warning

दर्जनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति है, पर छत्तीसगढ़ में मूसलाधार पानी अब तक नहीं गिर पाया है, पर इस बार मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की बात कही है

रायपुर। मानसून ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश अवश्य किया है, पर देश में जैसी बारिश हो रही है वैसा प्रदेश में देखने को नहीं मिल रहा है। दर्जनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति है, पर छत्तीसगढ़ में मूसलाधार पानी अब तक नहीं गिर पाया है, पर इस बार मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे उम्मीद है कि पूरा प्रदेश तरबतर हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

9 जुलाई को इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली और कोरिया जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसी के साथ ही 11 जुलाई तक प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

11 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश
वहीं 11 जुलाई तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। माैसम विभाग की मानें तो 1 जून से 7 जुलाई तक 202.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो औसत से 25% कम है। अब तक 271.9 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।

24 घंटे में ये रिकॉर्ड
अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक बारिश पेंड्रा, सोनहत और कोंटा में दर्ज हुई है। यहां 30 मिली मीटर बारिश हुई। गीदम, दोरनापाल, जगरगुंडा में 20 मिलीमीटर हुई। रायगढ़, मनेंद्रगढ़, मरवाही ,बरमकेला में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश में आतंकी नेटवर्क की नींव हो रही मजबूत, पकड़ा गया आईएम के आतंकी से पूछताछ में खुलासा हुआ

0
Madhya Pradesh Bhopal ATS IM terrorist network accused Sheikh Faizan arrested
Madhya Pradesh Bhopal ATS IM terrorist network accused Sheikh Faizan arrested

एमपी के खंडवा में गिरफ्तार आरोपी ने आतंकी नेटवर्क की जानकारी दी, उसके बाद एटीएस ने कार्रवाई तेज की

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा से पकड़ा गया इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी शेख फैजान ने कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया कि यहां बड़ी तेजी के साथ आतंकी नेटवर्क फैल रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से नेटवर्क फल-फूल रहा है। आगे की तैयारी चल रही है। एटीएस की जांच में इसके सबूत मिले है।

फिलहाल एटीएस टीम फैजान के सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है। शेख फैजान से पूछताछ में ये बात सामने आई कि एमपी में अभी भी आतंकी नेटवर्क पूरी तरह से सक्रिय होकर अपने मंसूबों पर काम कर रहा है। दरअसल फैजान को एटीएस ने खंडवा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।

5 दिनों की मिली रिमांड
कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिनों की रिमांड मांगी गई थी, जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए एटीएस को 5 दिनों की रिमांड दी थी। उसके बाद से ही लगातार फैजान से पूछताछ का जो क्रम है वह जारी है। फैजान से पूछताछ में पता चला कि फैजान के मोबाइल में एटीएस अधिकारियों का नंबर सेव था। वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कट्टरपंथी वाले स्टेटस डालता था, जिसको एटीएस के अधिकारी भी सीन करते थे। तब फैजान यह देखकर बहुत खुश होता था।

जांच एजेंसियों के रडार पर था फैजान
फैजान जेल में बंद रकीब से मिलने कोलकाता गया था, तभी से जांच एजेंसियों के रडार पर था। फैजान की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की करीब एक साल से नजर थी। सोशल साइट पर पोस्ट और व्हाट्सएप स्टेटस के बाद से जांच एजेंसी के टारगेट पर था। आतंकी रकीब की गिरफ्तारी के वक्त भी बंगाल की एजेंसियों ने फैजान से पूछताछ की थी।

सहयोग करने वालों की धरपकड़
एमपी में फैल रहे आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एटीएस तेजी से काम कर रही है। फैजान की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी कॉल डिटेल और अन्य सोर्स को खंगाल जा रहा है। फैजान से पूछताछ और कार्रवाई में एटीएस को आतंकी गतिविधियां जिंदा होने के सबूत मिले हैं। जिसके बाद एटीएस ने अपनी कार्रवाई और तेजी कर दी है। साथ ही फैजान के सहयोगियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Chhattisgarh Train Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से चलने वाली ये 21 ट्रेनें 11 से 16 जुलाई तक रहेंगी रद्द

0

0 ट्रेन में सफर करने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों की दिनों दिन बढ़ती जा रही है मुसीबतें, रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें हुईं कैंसल

Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेन से सफर करने वाले यात्री परेशान रहेंगे। दरअसल 11 से 16 जुलाई तक 21 ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं। इसकी वजह अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का कार्य है।

रेलवे का कहना हैं कि ऑटो सिग्नलिंग का काम पूरा होने और साइडिंग कनेक्टिविटी के बाद ट्रेनों की समयबद्धता में काफी सुधार आएगा। ऑटो सिग्नलिंग का काम पूरा होने के बाद एक ही लाइन पर कुछ अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं इस रूट पर दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी। फिलहाल ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम के जरिए बिलासपुर से जयरामनगर तक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

18113 /18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12069 / 12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
18249 / 18250 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
18251 / 18252 कोरबा- रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस

18517 / 18518 कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस
18109 / 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
12251 / 12252 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस
22647 / 22648 कोचुवेली- कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस
12409 / 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस

11 से 16 जुलाई के बीच ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर
08861 / 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू
08263 / 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर

08737 / 08738 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08735 / 08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08731 / 08732 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू
08279 / 08280 रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर

कोयला घोटाला.. और बढ़ी मुसीबतः आईएएस रानू, समीर और सौम्या पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में एक और एफआईआर

0
Raipur coal levy scam EOW and ACB accused new FIR
Raipur coal levy scam EOW and ACB accused new FIR

ईओडब्ल्यू और एसीबी ने तीन नई एफआईआर दर्ज की है, सौम्या व परिवार के नाम 9.20 करोड़ की 29 अचल संपत्ति है

रायपुर। कोयला घोटाले के आरोपियों की मुसीबत और बढ़ गई है। आरोपियों पर एक और मामला दर्ज किया गया है। कोयला परिवहन लेवी मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने तीन नई एफआईआर दर्ज की है। निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और निलंबित राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यह मामले दर्ज हुए हैं। तीनों के खिलाफ अलग-अलग मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।

सौम्या व परिवार के नाम 9.20 करोड़ की 29 अचल संपत्ति
जांच एजेंसी के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने सौम्या चौरसिया और उनके परिवार के नाम 9 करोड़ 20 लाख रुपए की 29 अचल संपत्ति होने की पुष्टि की है। इधर, रानू साहू पर साल 2015 से 2022 तक करीब चार करोड़ रुपए की अचल संपत्ति खुद के नाम से और पारिवारिक सदस्यों के नाम से खरीदने का आरोप लगा है। जबकि उनके सेवा में आने के बाद से 2022 तक का कुल वेतन 92 लाख रुपए बताया जा रहा है।

समीर के पास 5 करोड़ की अचल संपत्ति
वहीं समीर बिश्नोई की बात की जाए तो उनके पास साल 2010 से 2022 तक का कुल वेतन 93 लाख रुपए है। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति गोधरा के नाम से 5 करोड़ रुपए की कई अचल संपत्ति ले रखी है। जो उनके वेतन से 500 गुना ज्यादा है।

चाय की दुकान में खड़ा था बीजेपी नेता, तीन बदमाश आए और उसकी गर्दन पर गोली मार कर भाग गए, अस्पताल में हालत नाजुक

0
Jharkhand Ranchi Crime Crime BJP leader miscreant shot
Jharkhand Ranchi Crime Crime BJP leader miscreant shot

पूर्व पार्षद व भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह दुकान पर पानी पीकर गिलास रख रहा था इसी दौरान गोली चलाई गई

रांची। रविवार की रात भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को गोली मार दी गई, उसकी हालत खराब है। अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में उसका इलाज चल रहा है। बाइक सवार तीन अपराधियों ने धुर्वा बस स्टैंड के समीप घटना को अंजाम दिया है। एक दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद व भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह को गोली मारी गई है। गोली उनकी गर्दन में लगी है।

घटना के बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधानसभा थाना क्षेत्र की पुलिस घटना का प्रारंभिक कारण पुरानी रंजिश मान रही है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है। वार्ड 39 के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह रात करीब सात बजे धुर्वा बस स्टैंड के समीप राजू चाय दुकान से सटे यदुवंशी स्पोर्टस वीयर नामक दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे।

इस दौरान बगल में आर्यन नामक सैलून भी खुला था। चाय दुकानदार राजू ने बताया कि घटना से कुछ मिनट पहले वेदप्रकाश सिंह ने मुझसे पानी मांग कर पीया। वह पानी पिलाने के बाद गिलास रखने दुकान के अंदर चला गया। जानकारी के अनुसार इसी दौरान एक बाइक से तीन लोग वहां पहुंचे और कुर्सी पर बैठे वेदप्रकाश पर गोली चला दी, जो उनकी गर्दन के पीछे लगी। गोली लगने के बाद वे गिर पड़े।