Monday, January 13, 2025
Home Blog Page 123

भांडाफोड़ : घनी आबादी के बीच लॉज में चल रहा था जिस्मफरोशी, पुलिस के छापे में 3 युवतियों सहित 6 लोग पकड़ाए

0
Bhilai Power House illegal business prostitution lodge police raid
Bhilai Power House illegal business prostitution lodge police raid

प्रभात लॉज के संचालक ने जांजगीर के ग्राम पेंडरी के रहने वाले निलेश वर्मा को संचालन के लिए लाॅज दिया हुआ है

भिलाई। छत्तीसगढ़ में जिस्मफरोशी का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। खासकर भिलाई, रायपुर, बिलासपुर में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से युवतियां व महिलाओं का आना-जाना लगा हुआ है। मांग के अनुसार दलाल उनकी सप्लाई कर रहे हैं। मंगलवार की रात हुई कार्रवाई में पावर हाऊस की घनी आबादी के बीच एक लॉज में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर धंधे का भांडाफोड़ किया है।

यहां पुलिस ने 3 लड़कियों सहित 6 युवकों को संदिग्ध हालत में पाया। उसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने आज सभी को दुर्ग न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि प्रभात लॉज के संचालक ने जांजगीर के ग्राम पेंडरी के रहने वाले निलेश वर्मा को संचालन के लिए लाॅज दिया हुआ है।

पुलिस की गिरफ्त में ये आए
मामले में पुलिस ने निलेश वर्मा, लॉज संचालक सुप्रभात शील, दुर्ग के गिरधारी नगर निवासी राजेन्द्र यादव, जामुल निवासी मंजु लहरे, सुपेला निवासी लक्ष्मी हलधर और ग्राम परसदा निवासी संगीता बंजारे को गिरफ्तार किया है। बता दें कि छावनी थाना पुलिस को भिलाई पावर हाऊस स्थित प्रभात लॉज में जिस्मफरोशी होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के पहुंचने पर वहां अफरा-तफरी मच गई।

इधर-उधर भागने लगे धंधेबाज
कार्रवाई के दौरान लाज में लोग इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे, पर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। इसमें दो स्थानीय और एक पश्चिम बंगाल की युवती सहित 3 युवकों को पकड़ा। मामले में सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान प्रभात लॉज का संचालक प्रभात शील और राजेंद्र यादव के लिए लड़कियों को लाया गया था। मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

लूटने ग्रामीणों में मची होड़.. तेजी से दौड़ते हाईवा ने ट्रक को मारा टक्कर, सड़क पर फैल गया टमाटर

0
balodabazar accident highway collision truck tomato spilled loot
balodabazar accident highway collision truck tomato spilled loot

टमाटर से भरे ट्रक को एक तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दिया। इस घटना में हाईवा चालक और परिचालक ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गए।

बलौदाबाजार। वर्तमान में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। 100 रुपए किलो तक पहुंच चुके लाल सोने से लोग दूर भाग रहे हैं। थाली का स्वाद भी फीका हो गया है। ऐसे में अगर कोई टमाटर खरीद भी रहा है तो बेहद किफायत से उपयोग में ला रहा है। ऐसे में अगर टमाटर फ्री में मिल जाए तो क्या कहने..।

ऐसा ही मामला बलौदाबाजार में सामने आया है। जिले में एक घटना के बाद सड़क पर फैले टमाटर लूटने के लिए लोगों में होड़ लग गई। पुलिस के आने के बाद लोग भागे। घटना के अनुसार टमाटर से भरे ट्रक को एक तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दिया। इस घटना में हाईवा चालक और परिचालक ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गए, जिन्हें पुलिस और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

दुर्घटना के बाद सड़क पर टमाटर बिखर गए। जब लोगों ने देखा तो टमाटर बटोरने के लिए इकट्ठा हो गए। लोगों में अधिक टमाटर उठाने के लिए होड़ मच गई। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना के अंतर्गत ग्राम अर्जूनी और खैरताल के पास हुई। राहत की बात ये रही कि किसी को गंभीर चोंट नहीं आई।

जर्जर सड़क के कारण दुर्घटना
यह घटना भाटापारा से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण हुई है। हैवी गाड़ियों की वजह से सड़क खराब हो गई है, जिस पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से यह हादसा हुआ है। इससे पहले भी इस सड़क पर कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है। कई लोगों की जान जा चुकी है। शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट का राहत भरा फैसला.. मुस्लिम महिलाओं को भी गुजारा भत्ता पाने का कानूनी अधिकार है

0
New Delhi Supreme Court decision relief of Muslim women's alimony rights
New Delhi Supreme Court decision relief of Muslim women's alimony rights

कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है कि मुस्लिम महिलाएं भी पति से गुजारा भत्ता मांग सकेंगी हैं

नई दिल्ली। कोर्ट के एक अहम फैसले में देश की मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर है। पीड़ित तलाकशुदा महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट के निर्णय से अकेली महिला को जीवन यापन का बड़ा माध्यम मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा महिलाओं को लेकर फैसला सुनाया है।

एक याचिका की सुनवाई में कोर्ट ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को भी गुजारा भत्ता पाने का कानूनी अधिकार है। वह इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत याचिका दायर कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये धारा सभी महिलाओं पर लागू होती है। चाहे वह किसी भी धर्म की हो।

देश में सेकुलर कानून ही चलेगा
इस मामले को लेकर जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने फैसला को अलग-अलग सुनाया, लेकिन दोनों की राय एक ही थी। कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि देश में सेकुलर कानून ही चलेगा। दोनों जजों ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिम महिला गुजारा भत्ता के लिए कानूनी अधिकार का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसा है मामला
बता दें कि मुस्लिम महिलाओं को कई मामलों में गुजारा भत्ता नहीं मिल पाता है। अगर मिलता भी है तो वह इद्दत की अवधि तक ही मिलता है। अगर किसी महिला को उसका पति तलाक दे देता है या उसकी मौत हो जाती है तो महिला ‘इद्दत’ की अवधि तक दूसरी शादी नहीं कर सकती। यह समयसीमा 3 महीने की होती है।

शराब नीति घोटाला.. सीएम केजरीवाल आरोपी नंबर 37, ईडी ने दाखिल की 232 पेज की चार्जशीट

0
New Delhi Liquor Policy Scam CM Arvind Kejriwal AAP Accused ED Chargesheet
New Delhi Liquor Policy Scam CM Arvind Kejriwal AAP Accused ED Chargesheet

इसमें आप भी आरोपी है, ईडी के अनुसार शराब कारोबारियों से सांठगांठ के जरिए शराब नीति को उनके पक्ष में बनवाकर पार्टी के नेताओं को फायदा पहुंचाना था

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानी और बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी को भी दिल्ली के आबकारी घोटाले में आरोपी बनाया गया है। मामले में ईडी ने 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है। 232 पेज की चार्जशीट में ईडी ने सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ईडी के अनुसार शराब कारोबारियों से सांठगांठ के जरिए शराब नीति को उनके पक्ष में बनवाकर पार्टी के नेताओं को फायदा पहुंचाना था। चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 बनाया है उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) आरोपी नंबर 38 हैं।

232 पेज की चार्जशीट के अनुसार इस घोटाले में मिडिएटर विजय नायर का काम था कि वह शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर पॉलिसी को उनके पक्ष में बनवाए जिससे आप नेताओं के लिए रिश्वत लेने में आसानी हो। ईडी की पूछताछ में 17 नवंबर 2022 को दिए बयान में नायर ने बताया कि वो मार्च 2021 से नई शराब नीति को लेकर शराब कारोबारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे थे।

यहां एक बात आश्चर्य की है कि नायर दिल्ली सरकार के आधिकारिक या राजनीतिक पद पर भी नहीं था। उसकी विज्ञापन कंपनी का काम दिल्ली सरकार के लिए पीआर करना था। जो आप में उसके रसूख और पार्टी नेताओं के साथ गहरी साठगांठ को दर्शाता है। 18 नवंबर को ईडी के सामने नायर ने स्वीकार किया कि वह सीएम आवास के पास सरकारी बंगले में रहता है। यह बंगला दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को अलॉट हुआ था। वहीं ये बात भी सामने आई कि नायर सीएम के कैंप ऑफिस से ऑपरेट करता है।

ये था नई शराब नीति बनाने का उद्देश्य
ईडी की चार्जशीट के अनुसार, नई आबकारी नीति बनाने के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप के अन्य नेताओं का उद्देश्य था कि रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाया जाए। जांच के आधार पर चार्जशीट में विजय नायर की भूमिका का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि पार्टी में किसी भी पद पर विजय नायर नहीं था, लेकिन वो सिर्फ नेताओं के मिडिलमैन, लाइजनर या फिर ब्रोकर के तौर पर थे।

केजरीवाल ने नायर को लेकर बोला झूठ
यहां एक बात पकड़ में आई कि केजरीवाल ने ईडी को झूठ बोला। उनके पीए अक्षय मल्होत्रा ने इसी साल 1 अप्रैल को बताया था कि नायर आप के मीडिया एवं कम्यूनिकेशन के हेड थे। बावजूद इसके नायर कभी भी किसी विधायक से नहीं मिले, उनकी रिपोर्टिंग सीधे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को थी। खास बात यह है कि केजरीवाल ने नायर की रिपोर्टिंग उनके पास होने से साफ इंकार किया था। इधर दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने बयान में दर्ज किया था कि मैंने अपना सरकारी बंगला नायर को रहने के लिए नहीं दिया था, मैंने यह बंगला आशीष मल्होत्रा को दिया था क्योंकि वह सीएम आवास का खास सदस्य था।

शराब कारोबारी समीर ने खोला राज
ईडी के अनुसार 2 साल पहले 2022 में जांच एजेंसी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से जेल में बयान दर्ज किया था। समीर ने बताया था कि विजय नायर ने ही फेसटाइम के जरिये उसकी बात केजरीवाल से करवाई थी, जिसमें उन्होंने बोला था कि नायर अपना लड़का है, तुम इस पर भरोसा कर सकते हो। नायर ने मुझसे कहा था कि नई शराब नीति के पीछे दिमाग केजरीवाल का ही है।

..इस सवाल का जवाब नहीं दे सके नायर और केजरीवाल
बगैर किसी पद के नायर पॉलिसी ड्राफ्ट होने से पहले ही साउथ लॉबी के शराब कारोबारी, बीआरएस नेता के कविता, बुच्ची बाबू और सुरेश मेनन के साथ लगातार बैठक कर रहा था। पूछताछ के दौरान जब नायर और केजरीवाल से पूछा गया कि नायर किस हैसियत से इनके साथ बैठकें कर रहा था तो दोनों कोई जवाब नहीं दे सके।

नेशनल हाइवे पर बस ने ट्रक को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, खलासी की मौत, 7 यात्री घायल

0

0 अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के पास देर रात हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने सामने चले रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 7 यात्री भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरगुजा जिले के सीतापुर से यात्रियों को लेकर एक बस मंगलवार की रात अंबिकापुर आ रही थी। बस अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के दार्रीडीह चौक के पास पहुंची थी।

इसी दौरान बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए तेज रफ्तार में सामने जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई तथा बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस का खलासी समेत 8 यात्री घायल हो गए।

खलासी ने तोड़ा दम

हादसे की सूचना मिलते हे रघुनाथपुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने खलासी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य 7 घायल यात्रियों का उपचार जारी है।

होटल बेबीलोन मर्डर केस: वाणी गोयल की चल रही थी शादी की तैयारी, जीजा बोला- एकतरफा प्यार में की हत्या, मौत कन्फर्म करने 2 बार आया होटल

0

0 हत्या करने के बाद कपड़े बदलकर दो बार विशाल गर्ग आया था होटल, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीर, दोनों का किया गया अंतिम संस्कार

रायपुर/अंबिकापुर। रायपुर के होटल बेबीलॉन इन में अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की 6 जुलाई को विशाल गर्ग ने चाकू से गर्दन पर कई बार वार कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसी दिन विशाल अपने दीदी जीजा के घर से कपड़े बदलकर होटल में 2 बार पहुंचा था। वह यह देखने आया था कि वाणी मर गई है या जिंदा है। उसकी तस्वीर होटल के CCTV कैमरे में कैद हुई है। बाद में उसने खुद ही ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। वाणी गोयल के जीजा का कहना है कि घर में वाणी की शादी की तैयारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि एक तरफा प्यार में विशाल गर्ग ने वाणी की हत्या की है, क्योंकि अपनी शादी की तैयारी को लेकर वाणी भी काफी खुश थी।

दोनों का किया गया अंतिम संस्कार

वाणी गोयल सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की भतीजी थी। 6 जुलाई को रायपुर के होटल बेबीलोन इन में उसकी हत्या कर दी गई थी। वाणी की हत्या विशाल गर्ग ने की थी। बताया जा रहा है कि विशाल गर्ग ने ही दबाव देकर वाणी से होटल बुक कराया था और उसे मिलने बुलाया था।

पुलिस ने वाणी गोयल और विशाल गर्ग का शव पीएम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। वाणी गोयल का अंतिम संस्कार अंबिकापुर में किया गया, जबकि विशाल घर का शव उसके परिजन गृहग्राम प्रतापपुर ले गए। वहां से बनारस ले जाकर उसके उसका अंतिम संस्कार किया।

हम आपको यह भी बता दें कि विशाल के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है, ऐसे में वह अपने भाई और मां के साथ अंबिकापुर में किराए के मकान में रहता था। यह बात भी सामने आई है कि विशाल गर्ग घटना दिवस से 2 दिन पहले रायपुर पहुंच गया था।

जीजा सौरभ का है ये कहना

वाणी गोयल के जीजा रायपुर निवासी सौरभ अग्रवाल का कहना है कि परिजन वाणी की शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे थे। घर में शादी की तैयारी की जा रही थी। इस बात से वाणी भी बहुत खुश थी। एकतरफा प्यार में विशाल ने पूरी साजिश के साथ वाणी की हत्या की।

सौरभ ने कहा कि हम लोगों को आशंका है कि विशाल ने ही दबाव देकर वाणी से होटल में रूम बुक कराया। उसने धमकी दी होगी कि वह शादी में आकर दखल-अंदाजी करेगा। इस वजह से वाणी डर गई होगी।

फिर वह उसके साथ होटल के अंदर गई। हत्या के बाद युवक 2 बार वापस होटल चेक करने भी गया। संभवतः वह ये देखने आया था कि वाणी कहीं जिंदा तो नही है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में जनता के हित में बड़े निर्णय.. आइए जानते हैं जनकल्याणकारी नीतियों को..

0
Raipur Chief Minister Vishnudev and Council of Ministers meeting agreed on public welfare policies
Raipur Chief Minister Vishnudev and Council of Ministers meeting agreed on public welfare policies

मंगलवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन में महत्वपूर्ण निर्णयों के अनुसार वर्तमान में प्रचलित सीएसआईडीसी के सभी रेट काॅन्ट्रेक्ट निरस्त करने का भी निर्णय लिया गया।

रायपुर। प्रदेश के साय सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक में आज जनता के हित में अनेक बड़ी निर्णय लिए गए। इसके तहत प्रदेश में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, सुशासन एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए एक पृथक विभाग ‘‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग‘‘ का गठन किया गया है। जिसमें ई-समीक्षा, ई-लोकसेवा गारंटी एवं डिजिटल सेक्रेटरियेट को शामिल किए जाने के संबंध में मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। पूर्व में ये शाखाएं सामान्य प्रशासन विभाग में थी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन में महत्वपूर्ण निर्णयों के अनुसार राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रधारकों की मृत्यु होने पर वारिसानों के नाम पर काबिज वन भूमि का हस्तांतरण राजस्व या वन अभिलेखों में दर्ज करने संबंधित कार्यवाही के लिए प्रक्रिया प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे भविष्य में नक्शा का जिओ रिफ्रेंसिंग होने से भूखण्ड का आधार नंबर भी लिया जाएगा। इसका उपयोग नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि में किया जाएगा।

प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए मंत्रिपरिषद की बैठक में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया।

नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 5वीं तक बच्चों को स्थानीय भाषा-बोली में शिक्षा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्री-प्राइमरी से 12वीं तक सबको शिक्षा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई है। इस नवीन शिक्षा नीति के तहत समतामूलक और समावेशी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही प्रचलित शैक्षणिक संरचना 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 लागू किया गया है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंड, कम्पाउण्डर, ड्रेसर, आरक्षक (बैण्ड), आरक्षक (श्वान दल) भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

यह छूट अनारक्षित वर्ग को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त एक बार के लिए 05 वर्ष की छूट एवं आरक्षित वर्ग को पहले से 05 वर्ष की आयु शिथिलीकरण के अतिरिक्त, एक बार के लिए, निर्धारित आयु सीमा में 05 वर्ष की और छूट प्रदान की जाएगी। नवा रायपुर में आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न वर्ग के परिवारों को आवास मुहैया के लिए पंजीयन की तिथि में तीन वर्ष की वृद्धि कर दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नवा रायपुर में आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को न्यूनतम मूल्य में आवास प्रदान करने के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को यथावत् रखते हुए आवासों के पंजीयन की तिथि को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2027 तक कर दिया गया है। इस निर्णय से अभी तक रिक्त मकानों के पंजीयन की संभावनाओं में वृद्धि होगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) तथा संबंधित प्राधिकरण की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने की प्रक्रिया के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया गया है और इसके लिए आवास एवं पर्यावरण विभाग को प्रशासकीय विभाग बनाया गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की बजट में 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम 2002 के (यथा संशोधित 2022) में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। राज्य शासन के समस्त विभाग आदि आवश्यकतानुसार सामग्री, वस्तुओं एवं सेवाओं जिनकी दरें एवं विशिष्टियां भारत सरकार के डीजीएसएण्डडी की जेम वेबसाइट में उपलब्ध हो का क्रय जेम वेबसाईट से उनकी नियमावली निर्धारित प्रक्रिया पालन करते हुए क्रय करेंगे। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर सामग्री, वस्तु एवं सेवाओं के क्रय के लिए वित्त विभाग की सहमति आवश्यक होगी। वर्तमान में प्रचलित सीएसआईडीसी के सभी रेट काॅन्ट्रेक्ट इस माह के अंत में निरस्त करने का भी निर्णय लिया गया। यह कदम भ्रष्टाचार निवारण की दृष्टि से लिया गया है।

इस पर भी सहमति
मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य संवर्ग के भारतीय वन सेवा में वर्ष 1992 से 1994 तक के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ 06 अधिकारियों को गैर-कार्यात्मक आधार पर यथास्थान प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के समतुल्य वेतनमान 01 जनवरी 2024 से प्रदान करने के लिए भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से सहमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

पदोन्नति के लिए एक साल की छूट
अधीक्षण अभियंता (सिविल) से मुख्य अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नति के लिए निर्धारित न्यूनतम अवधि 05 वर्ष में केवल एक बार के लिए 01 वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के जरूरतमंद सर्वेक्षित 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

59.79 लाख परिवारों का सर्वेक्षण पूर्ण
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तहत 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक प्रदेश में कुल 59.79 लाख परिवारों का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया, जिसमें 47 हजार 90 परिवार ऐसे पाए गए जो आवासहीन है, किन्तु उनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में नहीं है। ऐसे आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

भारत लिखेगा नई इबारत.. पुतिन ने कहा- भारतीय भविष्य के लिए बुनते हैं सपने, मोदी बोले- दोस्त के घर आया

0
Russia India Moscow PM Narendra Modi President Vladimir Putin Welcome
Russia India Moscow PM Narendra Modi President Vladimir Putin Welcome

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्‍लाद‍िमीर पुतिन ने गले लगाकर गर्मजोशी से किया स्वागत

मास्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस की यात्रा पर हैं। राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन ने उनका जबरदस्‍त स्‍वागत क‍िया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी गजब की केमेस्‍ट्री नजर आई। डिनर के दौरान दोनों नेता जब मिले तो राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन ने पीएम मोदी को गले लगा ल‍िया। इससे ऐसा लग रहा है कि भारत नई इबारत लिखेगा।

मास्को पहुंचने के तुरंत बाद मोदी ने कहा कि वह भविष्य के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हैं और भारत और रूस के बीच मजबूत संबंधों से ‘हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा।’

आमतौर पर पुत‍िन क‍िसी नेता के ल‍िए ऐसा नहीं करते। उन्‍हें बेहद प्राइवेट माना जाता है। कई बार तो वे राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मिलते समय दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन भारत के पीएम मोदी के लिए उनका व्यवहार अलग नजर आया। चर्चा के दौरान पुतिन ने देश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की।

पुतिन ने मोदी की तारीफ की
मास्को के बाहर एक आवास में अनौपचारिक बैठक के दौरान पुतिन ने मोदी से कहा, “मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि आपके कई वर्षों के काम का नतीजा है।” आगे कहा, “आपके अपने विचार हैं। आप बहुत ऊजार्वान व्यक्ति हैं, जो भारत और भारतीय लोगों के हितों में परिणाम हासिल करने में सक्षम हैं। परिणाम स्पष्ट है।”

आपका पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में समर्पित
पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है मॉस्को के बाहर आधिकारिक निवास पर चाय की चुस्की लेते हुए दोनों राष्ट्राध्यक्षों की अनौपचारिक बैठक के दौरान मोदी ने अपने देश में हुए हाल के चुनावों को याद करते हुए कहा कि ‘भारत के लोगों ने उन्हें मातृभूमि की सेवा करने का मौका दिया।’ पुतिन ने जवाब दिया, “आपने अपना पूरा जीवन भारतीय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और वे इसे महसूस कर सकते हैं।”

पीएम मोदी ने जताया आभार
एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने नोवो-ओगारियोवो में उनकी मेजबानी के लिए राष्ट्रपति पुतिन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कल की हमारी बातचीत का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी। “इससे पहले विदेश मंत्रालय ने इस निजी कार्यक्रम को ‘दो करीबी दोस्तों और भरोसेमंद भागीदारों की मुलाकात’ बताया।” मंत्रालय ने कहा कि यह दोनों नेताओं के लिए भारत-रूस दोस्ती को संजोने और उसका जश्न मनाने का अवसर है।

होटल बेबीलोन इन मर्डर केस: भाजपा नेता की भतीजी की हुई थी हत्या, मृत ब्वॉयफ्रेंड पर एफआईआर, व्हाट्सएप चैट से खुल सकता है राज

0

0 रायपुर के होटल बेबीलोन इन में 6 जुलाई को अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की गला दबाने के बाद चाकू से वार कर की गई थी हत्या, ब्वायफे्रंड विशाल गर्ग ने भी कर ली थी आत्महत्या

रायपुर। होटल बेबीलोन इन में भाजपा नेता की भतीजी अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की हत्या मामले में पुलिस ने उसके मृत ब्वायफे्रंड विशाल गर्ग के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डॉक्टरों से मिले शार्ट पीएम रिपोर्ट, होटल के सीसीटीवी फुटेज, होटल की एंट्री रजिस्टर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीएनएस की धारा 103-1 के तहत हत्या मामला दर्ज किया गया है। हालांकि विशाल गर्ग ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। ऐसे में पुलिस इसे खारिज केस बनाकर भेजने की तैयारी में जुट गई है।

अंबिकापुर निवासी 25 वर्षीय वाणी गोयल होटल मैनेजमेंट से जुड़ा कोर्स करने रायपुर गई थी। यहां उसका ब्वायफे्रंड अंबिकापुर निवासी विशाल गर्ग भी उससे मिलने पहुंचा था। 6 जुलाई की दोपहर दोनों होटल बेबीलोन इन के कमरा नंबर 416 में मिले थे। इसके बाद विशाल गर्ग ने वाणी गोयल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने 7 जुलाई की अलसुबह 4 बजे ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। होटल प्रबंधन द्वारा मामले में सहयोग नहीं करने के कारण वाणी के परिजनों ने वहां तोडफ़ोड़ भी की थी।

चैट से मिलेगा सबूत

विशाल गर्ग ने वाणी की हत्या क्यों की? इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने दोनों का मोबाइल जब्त किया है।

व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल व वीडियो कॉल से दोनों के बीच हुई बातचीत की डिटेल पुलिस निकाल रही है। इसके आधार पर मामले का खुलासा हो सकता है।

चार साल बाद न्यायः IAS राजेश टोप्पो को मिला प्रमोशन, ड्यू डेट से प्रमोशन ऑर्डर हुआ जारी

0
Raipur state government order issued IAS Rajesh Toppo promotion
Raipur state government order issued IAS Rajesh Toppo promotion

जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) राजेश सुकुमार टोप्पो को विष्णुदेव साय सरकार ने भूतलक्षी प्रभाव ( 1 जनवरी 2021) से सचिव प्रमोट कर दिया है।

रायपुर। आखिर इस अधिकारी को न्याय मिल ही गया। चार साल से अनदेखी का शिकार हुए आईएएस राजेश टोप्पो को प्रमोशन मिल गया है। पिछली सरकार में पूरे पांच साल तक हाशिये पर रहे राजेश टोप्पो के दिन नयी सरकार आने के बाद फिर गए हैं। छत्तीसगढ़ कैडर में 2005 बैच के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो का प्रमोशन सालों से बचा हुआ था, लेकिन अब सरकार ने पिछली तारीख से प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है।

जीएडी के आदेश के अनुसार एक जनवरी 2021 की तारीख़ से IAS टोप्पो को प्रमोशन दिया गया है। जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) राजेश सुकुमार टोप्पो को विष्णुदेव साय सरकार ने भूतलक्षी प्रभाव ( 1 जनवरी 2021) से सचिव प्रमोट कर दिया है। भूपेश सरकार में राजेश टोप्पो प्रमोशन और पोस्टिंग दोनों मामले में दरकिनार कर दिए गये थे। उन्हें नियमानुसार 1 जनवरी 2021 से प्रमोशन मिलना था।

छानबीन समिति ने प्रमोशन योग्य माना था
बता दें कि पिछली सरकार ने राजेश सुकुमार टोप्पो को पदोन्नति नहीं दी, जबकि छानबीन समिति ने 16 फ़रवरी 2021 की बैठक में उन्हें अधिसमय वेतनमान, पदोन्नति के योग्य पाया था। 2005 बैच के आईएएस टोप्पो को साय सरकार ने उसी 1 जनवरी 2021 की तारीख़ से अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति दी है।