महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस-वोटिंग की जिसका फायदा एनडीए को मिला
मुंबई। एनडीए ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में अपना धाक बनाए रखा है। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति ने 11 सीटों में से 9 पर जीत अपनी सत्ता कायम की है। चुनावी नतीजे की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस-वोटिंग कर एनडीए को फायदा पहुंचाया है। एनडीए गठबंधन के विजयी सीटों को देखें तो बीजेपी के 5, शिवसेना (शिंदे गुट) के 2 और एनसीपी (अजित पवार गुट) के 2 प्रत्याशियों को सफलता मिली है।
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनावी मुकाबले को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था, जिसमें एनडीए का डंका बजा है। विपक्षी एमवीए की ओर से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है। चुनाव में कांग्रेस के एक उम्मीदवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के एक ने जीत दर्ज की।
ऐसा था पार्टियों का गणित इधर देखें तो शरद पवार की एनसीपी (एसपी) की ओर से समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा है। शिवसेना ने लोकसभा के 2 पूर्व सदस्य सशिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को टिकट दिया था। कांग्रेस ने सातव को एक और कार्यकाल के लिए नामित किया था, वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने नार्वेकर को मैदान में उतारा था। एमवीए के तीसरे घटक एनसीपी (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारने की बजाय पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया था।
डैम में टूकड़ों में मिली युवक की लाश का पुलिस ने किया खुलासा, पैसे की लालच में प्रेमी-प्रेमिका ने की थी हत्या
कोरबा। लालचियों ने खुद का जीवन तो बर्बाद कर दिया, सालों बाद देश वापस आया उसकी भी जान ले ली.. अपने घर के साथ दूसरों का घर उजाड़ने वाले अब जीवन भर जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे। वहीं स्वार्थ और लालच में प्रेम शब्द को बदनाम कर दिया.. जी हां हम बताने जा रहे हैं तीन दिन पहले पाली थाना के चैतमा चौकी इलाके के गोपालपुर जलाशय में बैग में मिले लाश के टुकड़ों का।
पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है, वहीं हत्यारों को सलाखों के पीछे डाल दिया है। स्वार्थ और लालच में नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर विदेश में रहने वाले एक युवक को अपनी प्रेमिका के माध्यम से फंसाकर छत्तीसगढ़ बुलाया और हत्या की साजिश रची। इस दौरान उसके पास जो भी चीजें थी उसे लूट लिया गया। उसी पैसे से कई तरह के सामान खरीदे, पर पुलिस की टीम ने भी कड़ी मेहनत कर हत्यारों तक पहुंच ही गई।
हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने उसके सभी अंगों को अलग-अलग काटकर दो बैगों में भर कर लाश डैम में फेंका था, पर शव के अवशेष मिलने के तीन दिनों के अंदर पुलिस ने अंधे क़त्ल से पर्दा उठा दिया। हत्या के इस मामले को सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग लड़की है, वहीं दूसरा उसका प्रेमी शामिल है।
कोरबा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या लूटपाट के मकसद से की गई थी। इससे पहले चैतमा की एक लड़की ने मृतक को प्रेमजाल में फांसा लिया था। वह जब मिलने पंहुचा तो साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिल उसकी हत्या कर दी गई।
गोपालपुर चौकी चैतमा के डेम से बोरी में कटे हुये कई टुकड़ों में शव मिला, जिसे किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को किसी धारदार हथियार से कई टुकडों में काट कर डेम में फेंक दिया गया था। सूचना पर थाना पाली में मर्ग पंजीबद्ध कर कार्रवाई पंचनामा में लिया गया। मृतक का शव दो बोरियों के साथ-साथ एक पिठठूनुमा बैग में गोपालपुर डेम से बरामद किया गया।
ऐसे हुई मृतक की पहचान शव के टुकड़ों के साथ मिले आधार कार्ड, पासपोर्ड एवं फ्लाईट टिकिट के आधार पर मृतक की पहचान मोहम्म्द वसीम अंसारी पिता मो. जमीर अंसारी लगभग 26 साल निवासी कांतातोला रांची झारखण्ड के रूप में हुई। मो. वसीम पिछले दो वर्षों से सउदी अरब में रह रहा था। मृतक के जुड़े पहलुओं की जांच के बाद यह बात सामने आई कि मृतक की सोशल मीडिया के जरिए ग्राम बांसटाल, चैतमा थाना पाली की एक अवयस्क बालिका से परिचय हुआ था जो एक-दूसरे से चैटिंग करते रहते थे।
विदेश के प्रेमी को ऐसे फांसा जाल में अवयस्क बालिका और आरोपी रजा खान पिता अब्दुल सत्तार खान उर्फ बादशाह 20 वर्ष निवासी बांसटाल चैतमा थाना पाली, जिला कोरबा एक-दूसरे से प्रेम करते थे। अवयस्क बालिका ने रजा खान को पूर्व प्रेमी मो. वसीम के सउदी अरब से वापस आने की जानकारी दी। सोचा कि विदेश से आ रहा है तो उसके बाद बहुत पैसा होगा। इसी लालच में मो. वसीम अंसारी को एक जुलाई 2024 को फ्लाईट से दिल्ली और दिल्ली से रांची और 2 जुलाई को ट्रेन से बिलासपुर बुलाया।
प्रेमिका ने बातों में उलझा कर पीछे से कराया वार रजा खान ने किराये पर बोलेरो वाहन कर प्रेमिका को बिलासपुर ले गया और वसीम को लेकर आरोपी रजा खान के घर आ गई। प्लानिंग के अनुसार रात्रि करीब 11 बजे आरोपी रजा खान की प्रेमिका और मो. वसीम बातें कर रहे थे कि रजा खान ने पीछे से एक लोहे का कत्ता (मुर्गी काटने वाला) से वसीम अंसारी की गर्दन पर पीछे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गंभीर चोट से वसीम तड़पने लगा गले पर गंभीर चोट से वसीम तड़पने लगा, तो प्रेमिका वसीम का पैर पकड़ी और रजा खान ने ताबड़तोड़ वारकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। उसके बाद दोनों ने मिलकर वसीम के हाथ-पैर और धड़ को टुकड़े-टुकड़े में आरी-ब्लेड से काटकर अलग-अलग तीन प्लास्टिक की बोरी और पिट्ठू बैग व एक ट्रॉली बैग में ईंट डालकर बांधकर बांगो जलाशय में फेंक दिया।
बचे तुकड़ों को दूसरे दिन फेंका वहीं कातिलों ने घटना को अंजाम देते-देते सुबह हो जाने पर शव के अन्य बचे हिस्सों को घर में छिपाकर रखा था, जिसे 3 जुलाई की रात्रि लगभग 11 बजे बाइक से गोपालपुर डेम में फेंक कर घर वापस आ गए।
लूट लिए सोने की सामग्री व 3 लाख रुपए इस दौरान हत्या के बाद मृतक वसीम की पहनी हुई सोने की चेन और अन्य सामान घर में छिपा कर रख दिया। वहीं प्रेमिका को मृतक के मोबाईल का पासवर्ड पता रहने से वसीम के मोबाईल के यूपीआई आईडी चेक करने पर खाते में 3 लाख रुपए होने की जानकारी हुई। जिसे अपने तथा कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर कर प्रेमिका के लिए ज्वेलरी तथा अपने लिए मोबाईल खरीदने के साथ बोलेरो का किराया दिया।
आरोपी को ओड़िशा से लिया ट्रांजिट रिमाण्ड पर मामले में आरोपी रजा खान पिता अब्दुल सत्तार उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर ओडिशा से ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया। उसके बाद आरोपी की निशादेही पर घटना में उपयोग किए गए कत्ता, बाइक व मृतक का मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर प्रकरण की सहअभियुक्ता विधि से संघर्षरत बालिका की सामाजिक प्रास्थिति फार्म भरवाकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया गया।
मामला सुलझाने में इनकी रही भूमिका इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमन लाल सिन्हा, चौकी प्रभारी चैतमा चन्द्रपाल खाण्डे, विमलेश भगत, एएसआई पुरषोत्तम उइके, आरक्षक अनिल कुर्रे, आशीष साहू व सायबर टीम के प्रआ राजेश कंवर, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आर रवि चौबे, डेमन ओग्रे, बिरकेश्वर प्रताप सिंह, आलोक टोप्पो, सुशील यादव, मआ सुशमा डहरिया के साथ थाना पाली व चौकी चैतमा के कर्मचारियों की भूमिका रही।
0 घर का कॉलम खड़ा करने के लिए खोदकर छोड़ दिया गया था गड्ढा, बारिश होने के कारण भर गया था पानी
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों अपनी मां के साथ नानी के घर आए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बच्चे गड्ढे तक कैसे पहुंचे, यह पता नहीं चल सका है। हादसे से मां जहां सदमे में है, वहीं अन्य परिजनों में भी मातम पसर गया है।
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंतो निवासी कार्तिक जायसवाल 6 वर्ष व दीपा 5 वर्ष अपनी मां के साथ नानी के घर ग्राम केसारी में घूमने आए थे। यहां नया घर बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण इस गड्ढे में पानी भर गया था।
इसी बीच मासूम भाई-बहन वहां पहुंचे और गड्ढे में गिर गए। पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई। इधर बच्चों के घर पर नहीं मिलने से परिजन उन्हें खोजने लगे।
इसी दौरान उनकी गड्ढे में नजर पड़ी तो परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल दोनों बच्चों को गड्ढे से निकालकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस
गड्ढे में डूबकर भाई बहन की मौत की सूचना मिलते ही रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया है। हादसे में मासूम बच्चों की मौत से मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 केजेएस कंपनी में ही कार्यरत कार सवार ओवरमैन ने मारी थी टक्कर, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर डांडग़ांव के पास सुबह हुआ हादसा
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा केते स्थित अदानी माइंस से अनुबंधित केजेएस लिमिटेड कंपनी (करमजीत सिंह एंड लिमिटेड कंपनी) में कार्यरत मैनेजर की गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। मैनेजर मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी बीच डांडग़ांव के पास केजेएस कंपनी में ही कार्यरत कार सवार ओवरमैन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ओवरमैन ने कार लेकर उदयपुर थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
उदयपुर के परसा केते स्थित अदानी माइंस से अनुबंधित केजेएस कंपनी में कार्यरत मैनेजर उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी अमरदेव यादव 48 वर्ष गुरुवार की सुबह अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकला था।
सुबह करीब 5.30 बजे वह डांडग़ांव शिव मंदिर के पास पहुंचा ही था कि उदयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कार क्रमांक सीजी 15 डीई-3342 ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे उदयपुर अस्पताल के जाया जा रहा थी कि उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। कार सवार अंबिकापुर निवासी यशवंत रावत केजेएस कंपनी में ही ओवरमैन के पद पर कार्यरत था।
ओवरमेन ने थाने में किया सरेंडर
हादसे के बाद कार सवार ओवरमैन हड़बड़ा गया। फिर उसने कार वापस मोड़ी और उदयपुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने ओवरमैन को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया है।
इधर पीएम के बाद पुलिस ने मैनेजर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। हादसे में पति की मौत से मैनेजर की पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। जिसमें थाना और चौकी प्रभारी के साथ आरक्षक इधर से उधर किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। जिसमें 2 निरीक्षक और 7 सहायक उप निरीक्षक समेत 29 पुलिसकर्मियों का नाम शमिल है।
जहां जमीन को खाली कराया जाना है वहां के मकानों पर लाल निशान लगा दिया गया है। शासन के एक्शन से लोगों की सांसें अटकी हुई हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन होने वाला है। इससे हर वर्ग में दहशत और चिंता की स्थिति है। रिकॉर्ड के अनुसार लगभघ 1000 बड़े बंगलों को ध्वस्त करने की तैयारी की गई है। इसको लेकर एलडीए ने लाल निशान भी लगा दिए हैं।
बताया गया है कि ये कार्रवाई राजधानी लखनऊ के रहीम नगर, खुर्रमनगर में होगी। इन इलाकों में मौजूद बंगले और अपार्टमेंट को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा। गाजी हाउस और स्वायल हाइटस भी गिरेगा। इनको गिराने के एलडीए ने बुधवार को लाल निशान लगा दिया। एलडीए की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई है। वहीं, प्राधिकरण ने रहीमनगर, खुर्रमनगर, पंतनगर तथा इन्द्रप्रस्थ कालोनी के सर्वे का काम पूरा कर लिया है।
यहां लगभग एक हजार मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। किसका कितना मकान नदी के दायरे में आ रहा है, इसे लाल निशान के साथ लिख भी दिया गया है। किसी का पूरा बंगला जा रहा है तो किसी का आधा। किसी का पांच मीटर जा रहा है तो किसी का 15 मीटर। गुरुवार से एलडीए नोटिस के लिए भवन स्वामियों का विवरण जुटाया जाएगा। बचे हुए अबरार नगर के मकानों में भी गुरुवार को लाल निशान लगाया।
कुकरैल नदी के दोनों तरफ के 50- 50 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों का एलडीए सर्वे करा रहा है। बुधवार को एलडीए ने जीपीएस व सेटेलाइट आधारित चार मशीनों से यहां का सर्वे कराया। इन चारों मोहल्लों व कालोनियों के सर्वे का काम दोपहर तक ही इन मशीनों से हो गया। मशीनों से सर्वे के बाद जो मकान दायरे में आ रहे हैं उन सभी में लाल निशान लगा दिया गया है।
शानदार महलनुमा बंगला भी जद में सैकड़ों मकान पूरी तरह जद में आ रहे हैं। शहर के आलीशान बंगलों में से एक गाजी हाउस भी ध्वस्त यहां एक बहुत बड़ा व शानदार महलनुमा बंगला बना है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, ओएसडी रविनन्दन सिंह तथा अधिशासी अभियन्ता राजकुमार ने कहा कि ऐसा बंगला शायद ही शहर में कहीं बना होगा। अधिकारियों ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए इसका भी निर्माण किया गया है। इस बंगले का छह मीटर हिस्सा कुकरैल नदी में आ रहा है। इससे यह भी ध्वस्त हो जाएगा। इसकी दीवार पर भी लाल निशान लग चुका है।
दर्जनभर से अधिक अपार्टमेंट भी दायरे में यहां के 10 से ज्यादा अपार्टमेंट भी नदी के दायरे में आ गये हैं। एक एक अपार्टमेंट में सैकड़ों लोग रह रहे हैं। ऐसे में एलडीए सभी को ध्वस्तीकरण की नोटिस देगा। बाकी भवन स्वामियों व बंगलों को भी नोटिस दी जाएगी। सर्वे का बुधवार को यहां के निवासियों ने भारी विरोध किया। लोगों की एलडीए अधिकारियों से कई बार झड़प हुई। पुलिस ने लोगों को संभाला। एलडीए के अधिकारियों ने लोगों को बताया कि अभी केवल सर्वे हो रहा है। गिराने पर फैसला बाद में होगा। कई झड़प के बावजूद एलडीए ने सर्वे का काम पूरा कर लिया।
विरोध में हुई बड़ी सभा मकानों में लाल निशान लगाकर इन्हें गिराने के विरोध में बुधवार को पंतनगर में बड़ी सभा हुई। कांग्रेस के पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी रहे मुकेश सिंह चौहान, विधायक रविदास मेहरोत्रा तथा सपा से मेयर का चुनाव लड़ी वंदना मिश्रा भी पहुंचीं। मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि सरकार गरीबों को हटाने का काम कर रही है। यहां के लोगों के मकानों की रजिस्ट्री है। गाढ़ी कमाई से प्लाट खरीद कर मकान बनाया है। किसी का अवैध कब्जा नहीं है। रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि गरीबों को खत्म करने का प्रयास हो रहा है। अगर अकबर नगर गिराने के दौरान सभी एक जुट हो गए होते तो यह नौबत नहीं आती।
ऐसे में अधिक फोर्स की जरूरत पड़ेगी स्थानीय निवासियों ने मकानों को तोड़ने के विरोध में संघर्ष समिति बनाने का फैसला किया है। इसके लिए फार्म वितरित किए जा रहे थे। लोगों ने आन्दोलन की तैयारी की है। उधर एलडीए के अधिकारियों को इसकी भनक लग चुकी है। इसलिए एलडीए अब ज्यादा फोर्स के साथ जाएगा। एलडीए अधिकारियों ने कहा कि लोगों ने यहां ग्रीनबेल्ट की भूमि पर बिल्डिंग बनायी है। ग्रीनबेल्ट पर कोई निर्माण नहीं हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि मास्टर प्लान में यहां की जमीन ग्रीनबेल्ट के रूप में दर्ज है। ग्रीन वेल्ट का कोई मुआवजा नहीं दिया जा सकता। ग्रीन वेल्ट पर पौधे लगते हैं निर्माण नहीं।
0 8 महीने पहले दोनों भाग गए थे घर से, एक महीने पहले दोनों शहर से लौटे, इसी बीच दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
अंबिकापुर। शादीशुदा प्रेमी जोड़े का शव सीतापुर के ग्राम गेरसा में बुधवार की सुबह पेड़ पर लटकता मिला। मृत युवक के दो बच्चे हैं, जबकि महिला का एक बच्चा है। दोनों के बीच फूलों की खेती और उसकी बिक्री के दौरान प्यार हुआ था। करीब 8 महीने पहले दोनों घर से भाग निकले थे। एक महीने पहले घर लौटे और युवक के गांव में किराए के मकान में रहने लगे। इसी बीच बुधवार को दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेरसा निवासी जयभान चौहान 32 वर्ष शादीशुदा था। उसके 2 बच्चे हैं। उसका जशपुर जिले के ग्राम बरजोरा, कांसाबेल निवासी मंजू चौहान 26 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मंजू का मायका जशपुर जिले के अंकिरा, तुमला में है। जयभान पिछले एक महीने से किराए के मकान में अपने ही गांव में मंजू के साथ रह रहा था। इसी बीच बुधवार को धोबीडीपा में आम के पेड़ पर उन्होंने फांसी लगा ली।
सूचना पर केरजू चौकी पुलिस व सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
फूलों की खेती करती थी मृतिका मंजू
मंजू फूलों की खेती करती थी। उसे बेचकर वह अच्छा मुनाफा कमाती थी। इस दौरान ही उसकी पहचान जयभान से हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया था।
8 महीने पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे। महीने भर पहले ही दोनों घर लौटे थे। इसके बाद से गेरसा में ही किराए के मकान में दोनों रह रहे थे। इसी बीच दोनों ने आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।
जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें एक परिचारक सहित यात्री बस किराए में 100 प्रतिशत छूट प्रदान करेगी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों, जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है, उन्हें एक परिचारक सहित यात्री बस किराए में 100 प्रतिशत छूट प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इस बारे में परिवहन विभाग द्वारा अध्यक्ष बस संचालन एसोसिएशन रायपुर को परिपत्र जारी किया गया है।
स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई, हादसे में एक बच्चा भी हताहत हुआ है
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में बड़ी दुर्घटना हो गई है। जहां बस और टैंकर की टक्कर में दो महिलाओं के साथ 18 लोगों की जान चली गई है। इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। वहीं पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के यह भीषण घटना घटी है।
बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बच्चा समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
बिहार से दिल्ली जा रही थी बस सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे, चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है। दिवंगत लोगों व घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी ली। डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए।
दो मृतकों की शिनाख्ती 27 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल, निवासी ब्लॉक रोड नगर पंचायत शिवहर, बिहार, 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पुत्र कमेश्वर, निवासी लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर, बिहार
सीएम योगी ने लिया संज्ञान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए थे।
सभी अस्पतालों को रखा अलर्ट यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, 18 लोगों के हताहत और 19 लोगों के घायल हुए हैं। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया गया है। उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया था।” उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायल बिहार के हैं, हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। घटना के कारणों की जांच के बाद पता चलेगा, फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है।
आरोपी रानू साहू, समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया द्वारा अपनी आय से कई गुना चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गई हैं
रायपुर। प्रदेश का चर्चित कोयला लेवी घोटाला मामले पर आज स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी निलंबित आईएएस रानू साहू को जमानत नहीं मिली है। ऐसे में रानू की मुश्किलें और बढ़ गई है। कोयला घोटाले में आरोपी रानू की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
बता दें कि मामले पर सुनवाई के बाद जमानत की याचिका को कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था। एसीबी- ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में जमानत याचिका पर कल सुनवाई हुई थी। उसके बाद रानू साहू की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाया गया।
बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया है कि उनके पक्षकारों को परेशान करने ईओडब्ल्यू द्वारा एफआइआर दर्ज की गई, जबकि ईडी द्वारा दर्ज मामले में उनके पक्षकारों को अंतरिम जमानत दी गई है। अभियोजन पक्ष के उपसंचालक मिथलेश वर्मा ने विरोध करते हुए बताया कि शराब घोटाले में दर्ज किए गए एफआइआर में आय से अधिक संपत्तियों का ब्यौरा दिया गया है।
आय से कई गुना चल-अचल संपत्तियां आरोपी रानू साहू, समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया द्वारा अपनी आय से कई गुना चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गई है। इसे देखते हुए जमानत नहीं दिए जाने का अनुरोध किया। इससे पहले ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में मंगलवार को जमानत आवेदन और प्रोडक्शन वारंट पर बहस हुई थी।
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। इससे पहले कोयला घोटाले में जेल में बंद दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट ने राहत के बाद मंगलवार शाम रिहा कर दिया गया था। दीपेश को 7 अगस्त तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। वहीं ईओडब्ल्यू में दर्ज मामले में निलंबित आइएएस रानू साहू की जमानत और कारोबारी दीपेश टांक प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट ने एक दिन के लिए फैसला सुरक्षित रखा था।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.