Monday, January 13, 2025
Home Blog Page 121

बलौदाबाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को मारा टक्कर, चार जवान घायल

0
Balodabazar accident truck police vehicle collision jawan injured
Balodabazar accident truck police vehicle collision jawan injured

ट्रक की टक्कर से पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं सड़क किनारे बैठे चार मावेशी की मौत हो गई है।

बलौदाबाजार। तेज रफ्तार की वजह से जिले में फिर बड़ी घटना घटी है। तेजी से दौड़ाते ट्रक चालक ने आज पुलिस वाहन को टक्कर मार दिया। इस हादसे में घायल पुलिस कर्मियों का इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।

अचानक हुई इस बड़े हादसे में पुलिस कर्मी बालबाल बच गए है। ट्रक की टक्कर से पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं सड़क किनारे बैठे चार मावेशी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गिधपुरी थाना क्षेत्र के पास देर रात को हादसा हुआ है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

पत्नी की हत्या कर खेत में दफन कर दी थी लाश, डेढ़ महीने तक खोजने का किया नाटक, फिर ऐसे उजागर हुआ राज

0

0 सीतापुर में एक युवक ने डेढ़ महीने पहले पत्नी की हत्या कर दी थी, पकड़े जाने के डर से अपने ही खेत में गाड़ दी थी लाश, परिजनों और पड़ोसियों के साथ जान बूझकर खोजबीन का किया था नाटक

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अपने ही खेत में दफन कर दिया था। यही नहीं, उसने परिजनों व पड़ोसियों के साथ डेढ़ महीने तक उसे खोजने का नाटक किया।शनिवार को जब गांव के लोग मछली पकड़ने खेत के पास पहुंचे तो महिला के कपड़े देख उन्होंने उसके मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद जब पति से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोड़ागांव निवासी संजीत पैकरा ने डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी बिहानी भाई की मामूली बात पर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को अपने खेत के मेड़ में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था।

उसने पड़ोसियों से कहा कि उसकी पत्नी कहीं गायब हो गई है, फिर उनके साथ डेढ़ माह तक उसे खोजने का नाटक करता रहा। इस बीच शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण डबरी में मछली पकड़ने गए थे।

इसी दौरान बिहानी बाई के कपड़े उन्हें खेत के पास दिखे, कपड़े देखकर उन्होंने महिला के मायके वालों को सूचना दी। मायके वालों ने जब संजीत से पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा।

फिर इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव खेत में दफन करने की बात स्वीकारी।

कब्र से बाहर निकाला गया शव

सीतापुर पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, नायब तहसीलदार, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खोदकर महिला का शव बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

46 साल बाद खोला जाएगा पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, दशकों से इस पल का इंतजार था

0
Odisha Bhubaneswar Lord Jagannath Temple Treasure Store Precious Things
Odisha Bhubaneswar Lord Jagannath Temple Treasure Store Precious Things
  • इस दौरान यहां के खजाने में मौजूद जेवरात और अन्य कीमती सामानों की सूची तैयार होगी
  • आभूषणों की क्वालिटी की जांच होगी और कीमती सामानों का वजन कर रिकार्ड तैयार किया जाएगा

भुवनेश्वर। हजारों साल से कौतुहल का क्षेत्र, विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के भगवान जगन्नाथ मंदिर इस बार फिर से चर्चा में है। यहां के खजाने में अकुत सोने, चांदी, हीरा, मोती, माणिक्य जैसी कीमती चीजें जो है। जिसे लेकर भारत के साथ पूरी दुनिया के लोगों का कौतुहल बना रहता है। इस बाद सरकार जगन्नाथ मंदिर के खजाने यानी रत्न भंडार को 46 साल बाद एक बार फिर खोलने का फैसला किया है।

इस दौरान यहां के खजाने में मौजूद जेवरात और अन्य कीमती सामानों की सूची तैयार होगी। मामले पर कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि दुनियाभर में रह रहे भगवान जगन्नाथ के भक्तों को काफी समय से इस पल का इंतजार था। आभूषणों की क्वालिटी की जांच होगी और कीमती सामानों का वजन किया जाएगा।

मंत्री के अनुसार इस खजाने को लेकर मेडिकल टीम अलर्ट है, क्योंकि यहां सांपों की मौजूदगी बताई जा रही है। एजेंसी के अनुसार, इस खजाने के कीमती सामानों की सूची की निगरानी के लिए राज्य सरकार ने समिति बनाई है। इस समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बिश्वनाथ रथ ने कहा है कि जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आज दोपहर 1.28 बजे फिर से खोला जाएगा।

ओडिशा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने कहा है कि जिस स्थान पर कीमती सामान अस्थायी रूप से रखा जाएगा, वह भी तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिर प्रबंध समिति के सामने एसओपी की चर्चा की। अब दिशा-निर्देश के आधार पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मंदिर के खजाने को खोलने और इन्वेंट्री के लिए हर कार्य पूरा करने के लिए सभी प्रक्रियाएं तय की चुकी हैं।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। खजाने के आभूषणों की डिजिटल फोटोग्राफी कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि जेवरात की सूची को लेकर पारदर्शिता रखने के लिए हम आरबीआई की मदद ले रहे हैं। आरबीआई के प्रतिनिधि सूची बनाए जाने के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके लिए प्रबंध समिति द्वारा गठित टीम के साथ काम करेंगे।

हर कार्य के लिए अलग टीमें हैं। रत्न भंडार के लिए एसजेटीए मुख्य प्रशासक के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ टीम बनाई गई है। इनमें एएसआई, सेवकों, प्रबंध समिति और हाई पावर कमेटी के प्रतिनिधियों को विशेषज्ञ पैनल के सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है। मंदिर का खजाना आज शुभ मुहूर्त में खोला जाएगा। पुरी जिला प्रशासन के पास मौजूद डुप्लिकेट चाबी के साथ खजाना खोलने की कोशिश होगी। कानून मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला तोड़ा जाएगा।

पिछली बार इन्वेंट्री प्रक्रिया को पूरा करने में 70 दिन से अधिक का समय लगा था। उन्होंने कहा कि इस बार तकनीक की मदद से कम समय में यह काम पूरा करने की कोशिश की जाएगी। हरिचंदन ने कहा कि इस कार्य से न तो अनुष्ठान और न ही दर्शन प्रभावित होंगे। पिछली बीजद सरकार ने अपने 24 साल के शासन के दौरान रत्न भंडार नहीं खोला था।

भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के एक महीने के भीतर इसे खोलने का फैसला किया है। हमने प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए इसे भगवान जगन्नाथ पर छोड़ दिया है। पुरी में जस्टिस रथ ने कहा कि एक मेडिकल टीम, हेल्पलाइन के सदस्य और ताला तोड़ने वाले ग्रुप को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा।

डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग, बाल-बाल बचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, संदिग्ध शूटर सहित 2 की मौत

0
Foreign Incident Crime Suspected Shooter Firing at Donald Trump Killed
Foreign Incident Crime Suspected Shooter Firing at Donald Trump Killed

राजनीतिक हिंसा का एक इतिहास संयुक्त राज्य अमेरिका में पुराना है। दुनिया के महाशक्ति देश में राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और उम्मीदवारों की कड़ी सुरक्षा होती है।

पेंसिल्वेनिया। महाशक्ति के रूप में दुनिया में जाने जाने वाला देश अमेरिका में राजनीतिक हिंसा का एक इतिहास काफी पुराना रहा है। इसी के तहत कल शनिवार को फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जबकि दुनिया के महाशक्ति देश में राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और उम्मीदवारों की कड़ी सुरक्षा होती है।

कल शनिवार को हुई घटना में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हो गया। पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान उन पर गोलीबारी कर दी गई। घटना के बाद भी वे सुरक्षित बच गए। यह हमला अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले तनाव बढ़ा सकता है। रैली में गोली चलने की आवाज सुनते ही 78 वर्षीय ट्रम्प ने दाहिने कान पर हाथ रखा और उनके चेहरे पर खून नजर आया।

घटना के तत्काल बाद वहां मौजूद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने तुरंत रिपब्लिकन उम्मीदवार को घेर लिया और उन्हें मंच से हटाया, जबकि ट्रम्प ने भीड़ की ओर अपनी मुट्ठी उठाई। वहीं मीडिया के अनुसार, संदिग्ध शूटर और एक समर्थक की मौत हो गई है।

मामले पर सीक्रेट सर्विस ने एक पोस्ट में कहा, “पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।” उनके कैंपेन ऑफिसर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प “ठीक” हैं और एक मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांच की जा रही है। वहीं घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मुझे खुशी है कि ट्रम्प सुरक्षित हैं और ठीक हैं। मैं उनके और परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं और उन सभी के लिए जो रैली में थे। कोई भी ऐसी घटनाओं को सहन नहीं कर सकता, इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए।”

पूर्वा राष्ट्रपतियों ने बराक ओबामा, मस्क ने भी निंदा की
घटना पर अमेरिकी राजनेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। हमले की कड़ी निंदा करते हुए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा- “हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि हम अभी तक ठीक से नहीं जानते कि क्या हुआ, हमें यह देखकर राहत मिलनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प गंभीर रूप से घायल नहीं हुए। टेस्ला के सीईओ अरबपति एलन मस्क ने X पर लिखा- “मैं पूरी तरह से पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन करता हूं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। उन्होंने ट्रंप का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी मुट्ठी उठाते हुए नजर आए।

1963 में हुई थी राष्ट्रपति जॉन केनेडी की हत्या
बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक हिंसा का एक इतिहास रहा है। दुनिया के महाशक्ति देश में राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और उम्मीदवारों की कड़ी सुरक्षा होती है। राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी को 1963 में उनके मोटरकेड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनके भाई बॉबी केनेडी को 1968 में गोली मार दी गई थी। राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन 1981 में एक हत्या के प्रयास में बच गए थे।

चौथे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर भारत ने किया कब्ज़ा

0
Sports Cricket 4th T20 Match Zimbabwe India Win
Sports Cricket 4th T20 Match Zimbabwe India Win

पहले बल्लेबाजी के लिए आई जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में 153 रन का लक्ष्य रखा

खबर-नवीस/खेल डेस्क। क्रिकेट में इंडिया टीम का जलवा जारी है। कल हुए चौथे T20 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। सीरीज का आखरी मुकाबला आज खेला जाएगा।

टॉस गांवकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 153 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान रज़ा ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 46 रन बनाये, तदिवनाशे मरुमानी 32 और वेसले मधवरे ने 25 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी ने 93 और गिल ने 58 रन बनाए और दोनों अंत तक नाटआउट रहे।

आश्चर्य..किंतु सत्यः दर्जनभर कीड़े-मकौड़े खाने की सरकार ने दी अनुमति, एसएफए ने लंबे समय तक जांच के बाद लिया निर्णय

0
Foreign Singapore Food Items Eating Insects Government Permission SFA
Foreign Singapore Food Items Eating Insects Government Permission SFA

इस निर्णय से पूरी दुनिया हैरान है, संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने भी लोगों को कीड़े खाने की सलाह दी है

सिंगापुर। मनुष्य के खाने को लेकर दुनिया में तरह-तरह की चीजें उपलब्ध है। हजारों तरह की सब्जियां, फल, पौष्टिक चीजों के साथ जीव-जंतु भी इसमें शामिल हैं। यहां तक लोग जहरीले जीवों को भी नहीं छोड़ते। पूरी दुनिया में खाद्य चीजों का बड़ा कारोबार है। अरबों रुपए का बिजनेस है। खरबों लोग इससे रोजगार पाते हैं। खाने के शौकीनों के लिए बाजार चौबीस घंटे उपलब्ध है।

ऐसे में नई जानकारी सामने आई है। सिंगापुर की गवर्नमेंट ने खाने की नई चीजों को लेकर अजीब निर्णय लिया है। सिंगापुर के खाद्य नियामक सिंगापुर खाद्य एजेंसी (एसएफए) ने लंबे समय तक जांच के बाद एक निर्णय लिया है। इस निर्णय से पूरी दुनिया हैरान है। आपको जानकार हैरानी होगी कि सिंगापुर ने खाने की नई चीजों में दर्जनभर कीड़ों को खाने के रूप में मान्यता दे दी है।

मामले में सिंगापुर खाद्य एजेंसी एसएफए (SFA) के अनुसार, खाने लायक कीड़ों में झींगुर, कीट लार्वा और मधुमक्खी की एक प्रजाति शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने भी लोगों को कीड़े खाने की सलाह दी है। सिंगापुर ने विकास के चरणों के आधार पर 16 प्रकार के कीड़ों को खाने लायक बताया है।

मापदंड के अनुसार वयस्क अवस्था में 4 तरह के झींगुर, 2 टिड्डे, एक टिड्डी और एक मधुमक्खी शामिल हैं।वहीं लार्वा चरण में 3 प्रकार के मीलवर्म, एक सफेद ग्रब, एक विशाल राइनो बीटल ग्रब और मौथ की 2 प्रजातियां खाने लायक बताई गई हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार, रेशमकीट पतंगे और रेशमकीट दोनों को खाया जा सकता है।

पेश करने होंगे कागज
इन कीड़ों को लेकर सरकार के निर्देश अनुसार, कीड़े जंगल से पकड़े हुए नहीं होना चाहिए। इसमें विक्रेताओं को यह सिद्ध करने के लिए दस्तावेज पेश करने होंगे की कीड़े फार्म में प्रजनित किए गए हैं। जो कीड़े सूची में शामिल नहीं हैं, उनकी जांच की जरूरत होगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे मानव उपभोग के लिए सुरक्षित हैं। एसएफए ने कहा, “कीड़े एक खाद्य पदार्थ हैं, इसीलिए हमने एक रूपरेखा तैयार की है, जो कीड़ों को खाने के लिए दिशानिर्देश देती है।

मेनू में कीड़ों से बने व्यंजन शामिल
सिंगापुर की सूची के बारे में खास बात यह है कि इसमें वे प्रजातियां शामिल हैं, जो अन्य देशों में नहीं खाई जाती। सिंगापुर के कुछ रेस्टोरेंट ने अपने मेनू में कीड़ों से बने व्यंजनों को शामिल करना शुरू कर दिया है।’हाउस ऑफ सीफूड’ नामक एक रेस्तरां 30 कीड़ों पर आधारित व्यंजन परोसने की तैयारी कर रहा है। इनमें रेशम के कीड़ों और झींगुरों से बनी सुशी, सुपरवर्म से बनाया गया केकड़ा और कीड़ों से बनी मीटबॉल शामिल हैं।

कीड़ों के साथ कच्चा पास्ता, चॉकलेट कन्फेक्शनरी शामिल
मामले में सिंगापुर के अधिकारियों के अनुसार जिन कीट उत्पादों को आयात किया जा सकता है उनमें कीट तेल, अतिरिक्त सामग्री के रूप में कीड़ों के साथ कच्चा पास्ता, चॉकलेट और अन्य कन्फेक्शनरी शामिल हैं। नमकीन, स्मोक्ड और सूखे मधुमक्खी के लार्वा, मैरीनेटेड बीटल ग्रब और रेशमकीट प्यूपा भी इसका हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलियाई कीट और खाद्य वैज्ञानिक स्काई ब्लैकबर्न कहते हैं, “यह देखना आश्चर्यजनक है कि सिंगापुर के पास कीड़ों की प्रजातियों की इतनी बड़ी सूची है।”

भाजपा महिला पार्षद को घर से घसीटते हुए निकाला बाहर, फिर धक्का देकर गिराया, इस बात पर भडक़ीं महिलाएं

0

0 प्रशासन की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर विधायक, पूर्व विधायक तथा नगर पंचायत अध्यक्ष भी थे मौजूद, व्यापारियों के परिवार की महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र में एसडीएम पूजा बंसल के नेतृत्व में प्रशासन ने जेसीबी चलाकर विवादित व्यवसायिक परिसर की 49 दुकानों को तोड़ दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस अमला मौजूद रहा। मौके पर विधायक, पूर्व विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे, लेकिन वार्ड पार्षद नदारद थी। इससे गुस्साए व्यवसायियों के परिवार की महिलाओं ने भाजपा की महिला पार्षद कुंती सिन्हा को घर से घसीटते हुए बाहर निकाला और सडक़ पर धक्का देकर गिरा दिया। इससे उन्हें चोटें आईं।

हम आपको बता दें कि गुरुर इलाके में व्यवसायिक परिसर पर विवाद चल रहा था। ऐसे में प्रशासन की टीम ने शुक्रवार की सुबह 49 दुकानों को धराशायी कर दिया।

तोडफ़ोड़ की सूचना मिलने पर विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष महिमा साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई पर विरोध जताया।

विधायक भैयाराम साहू ने एसडीएम पूजा बंसल से 5 दिन का समय मांगा, लेकिन उन्होंने कोई भी समय देने से इनकार कर दिया।

पार्षदों की गैर मौजूदगी ने नाराज थीं महिलाएं

कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष महिमा चौधरी तो मौके पर मौजूद थीं, लेकिन नगर पंचायत के 14 में से एक भी पार्षद नजर नहीं आए।

ऐसे में बिफरीं व्यापारियों के परिवार की महिलाएं वार्ड-4 की महिला पार्षद कुंती सिन्हा के घर पहुंचीं। उन्हें घसीटकर बाहर निकाला और उन्हें सडक़ पर ले जाकर पटक दिया।

चार लोगों के खिलाफ एफआईआर

महिलाओं द्वारा घसीटे जाने व धक्का देकर गिराने से पार्षद कुंती सिन्हा को चोटें आई हैं। उनकी शिकायत पर 4 महिलाओं के खिलाफ धारा- 333, 296, 115(2), 351 (2), 506, 3, 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

सड़​क धंसी तो देखते-देखते नदी में बह गई 2 बसें, 63 यात्री लापता, परिजन बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे

0
Nepal Kathmandu monsoon heavy rain accident road sunken bus washed away
Nepal Kathmandu monsoon heavy rain accident road sunken bus washed away

खराब मौसम के कारण काठमांडू से भरतपुर की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। मानसून की शुरुआत से अब तक नेपाल में 62 लोगों की जान जा चुकी है

काठमांडू। जब से मनसून शुरू हुआ है तब से नेपाल में बारिश का कहर जारी है। अब तक 62 लोगों की जान जा चुकी है। भारी बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह मदन-आश्रित हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया। इसके कारण देखते ही देखते 2 बसें त्रिशुली नदी में बह गईंं। लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे, पर बस तेल बहाव में आगे बढ़ती चली गई।

इन बसों में लगभग 63 लोग सवार थे। चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि बसें हाईवे से गुजर रही थीं, तभी भूस्खलन ने उन्हें सड़क से नीचे उफनती नदी में धकेल दिया। इस दौरान मंजर भयानक और दुखद था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों बसों में कुल 63 लोग सवार थे, जिनमें बस ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं।

घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच चुकी हैं, लेकिन इलाके में भारी बारिश के कारण राहत कार्य में परेशानियां आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के कारण काठमांडू से भरतपुर की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।

लैंडस्लाइड से 34 लोगों की मौत
एक अधिकारी के मुताबिक मानसून जब से शुरू हुआ है तब से अब तक नेपाल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 62 लोगों की मौत हो चुकी है और 90 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इनमें से 34 लोगों की मौत लैंडस्लाइड के कारण हुई।

बाढ़ में 28 लोगों की जान गई
लगातार बारिश से आई बाढ़ में 28 लोगों की जान चली गई। इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण 7 लोग लापता हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते कम से कम 121 घर जलमग्न हो गए और 82 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण नेपाल में कुल 1,058 परिवार बेघर हुए हैं।

अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त.. डोंगरगढ़ में कांग्रेस की ही चलेगी सरकार, समर्थकों ने मनाई खुशी

0
Dongargarh Politics Municipality no-confidence motion demolished
Dongargarh Politics Municipality no-confidence motion demolished

सत्ता परिवर्तन के बाद से डोंगरगढ़ नगर पालिका में चल रही सियासी उठापटक का समापन शुक्रवार को हो गया

डोंगरगढ़। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से चल रही सियासी उठापटक का शुक्रवार को समापन हो गया। कांग्रेस समर्थित पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ, पर प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।

पक्ष में 15 पार्षदों ने वोट किया, वहीं विपक्ष में 8 वोट पड़े। प्रस्ताव पास करने के लिए दो तिहाई बहुमत यानी 16 पार्षदों के वोट की जरूरत थी। सुदेश मेश्राम ने अपनी अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में सफलता पाई, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल बन गया।कांग्रेसियों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मनाया।

बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा एक निर्दलीय पार्षद के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिससे कांग्रेस की शहर सरकार पर संकट मंडराने लगा था। भाजपा ने अपने पार्षद दल के साथ मिलकर कांग्रेस समर्थित पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया, पर वे सफस नहीं हो पाए।

डोंगरगढ़ नगर पालिका में कुल 24 वार्ड हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस के 11, भाजपा के 10 और तीन निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे। निर्दलीय पार्षद अनीता इंदुलकर बाद में भाजपा में शामिल हो गईंं, जिससे स्थिति बराबर हो गई थी। बाद में दो निर्दलीय पार्षदों के सहयोग से कांग्रेस के सुदेश मेश्राम अध्यक्ष और निर्दलीय पार्षद उमा महेश वर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया।

वर्तमान स्थिति में कांग्रेस के एक पार्षद की मृत्यु हो जाने के बाद पालिका में अब 23 पार्षद हैं। आज नगर पालिका परिषद के सभा गृह में अध्यक्ष सुदेश मेश्राम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया गया, जिसमें प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।

एनआईए की जांच में छत्तीसगढ़ में आतंकी माड्यूल के मिले सबूत

0
Kawardha Lalpur shepherd Sadhram Yadav murder case NIA investigation
Kawardha Lalpur shepherd Sadhram Yadav murder case NIA investigation

कवर्धा के साधराम हत्याकांड के आरोपियों के मोबाइल में संदिग्ध वर्दीधारियों की फोटो मिली है, लालपुर में चरवाहे की गला रेंतकर हत्या की गई थी

कवर्धा। जिले के लालपुर में चरवाहे साधराम यादव की गला रेतकर हत्या मामले में बेहद चौकाने वाली जानकारी मिली है। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा के अनुसार पुलिस और जांच एजेंसी एनआईए को छत्तीसगढ़ में आतंकी माड्यूल के अहम सबूत मिले हैं।

उक्त हत्याकांड पर जानकारी के अनुसार आरोपियों के टूटे मोबाइल फोन की जांच में बंदूक के साथ कुछ संदिग्ध वर्दीधारियों के फोटो और वीडियो मिले हैं। आईजी दीपक झा ने आगे बताया कि इस मामले में आतंकी संगठन की गतिविधियों के संकेत के साथ सबूत मिले हैं।

उन्होंने कहा इक घटना की इसलिए गंभीरता के साथ मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि पुलिस साधराम हत्याकांड में पहले ही आतंकी गतिविधियों की संलिप्तता पाए जाने पर धारा 16 यूएपीए के अंतर्गत अपराध दर्ज कर चुकी है।

घटना अनुसार 20 जनवरी को कवर्धा जिले के लालपुर में रहने वाले साधराम यादव की गला रेतकर छह आरोपियों ने हत्या कर दी थी। हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले में जांच कर रही है, तब अनेक गंभीर मामले सामने आऩे लगे हैं।