Monday, January 13, 2025
Home Blog Page 120

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से वकालत पढ़ने CLAT एंट्रेस के आवेदन शुरू

0
CLAT exam 2024-2025

भिलाई . देश के शीर्ष लॉ कॉलेजों से वकालत की पढ़ाई का इरादा रखने वाले युवाओं के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों सहित अन्य विश्वविद्यालयों में लॉ के यूजी और पीजी प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए किया जाता है। छत्तीसगढ़ के हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में भी कॉमन लॉ एंट्रेस टेस्ट के जरिए ही दाखिले मिलते हैं। दाखिले के लिए क्लैट की परीक्षा १ दिसंबर को कराई जाएगी। क्लैट में शामिल होने वालेजनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई, पीआईओ, और ओसीआई कैडिडेट्स के लिए 4000 रुपए फीस होगी। वहीं एससी और एसटी श्रेणी के आवेदकों को 3500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

यूजी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदन के लिए यह 40 फीसदी है। पीजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले वाले कैंडिडेट का एलएलबी पास होना अनिवार्य हैं। जनरल कैटेगरी को 50 और आरक्षित वर्ग को 45 फीसदी नंबरों के साथ एलएलबी पास होने अनिवार्य है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। बता दें कि देशभर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से कॉलेजों में पढ़ाई हो रही है, लेकिन अभी लॉ को इस श्रेणी से बाहर रखा गया है। जल्द ही इसमें भी संशोधन हो सकते हैं।

ऐसा है परीक्षा पैटर्न

क्लैट की तैयारी करने वाले युवाओं को पांच सेक्शन की तैयारी करनी होगी। यूजी के लिए पांच सेक्शन में विभाजित 120 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। जिनमें अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीक से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय दो घंटे का होगा।

प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों को अब मिलेगी स्किल बेस्ड शिक्षा, 33 नए विषयों में निखरेंगे

0
csvtu news
csvtu bhilai

भिलाई . CSVTU NEWS इंजीनियरिंग सहित तमाम तकनीकी कोर्स में दाखिले लेने वाले छात्र अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से तैयार स्वयं पोर्टल के जरिए अपने नॉलेज को और भी बेहतर बना सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि स्वयं पोर्टल के लिए प्रदेश की तकनीकी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालयने भी ३३ कोर्स डिजाइन किए हैं। जिसे स्वयं पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू ने संबद्ध सभी कॉलेजों को जुलाई साइकल के लिए अपने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएसवीटीयू ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि विद्यार्थी अब हर सेमेस्टर में एक विषय की पढ़ाई स्वयं पोर्टल के जरिए कर सकेंगे। स्वयं पोर्टल के कोर्स और उसकी परीक्षा के बाद छात्रों को जो क्रेडिट अंक मिलेेंगे उनको सीएसवीटीयू छात्रों की मार्कशीट में जोड़ देगा। इस तरह विद्यार्थियों के पास सैकड़ों इलेक्टिव सब्जेक्ट्स के विकल्प होंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा आखिरी सेमेस्टर्स कि पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को होगा, जो इन इलेक्टिव सब्जेक्ट के जरिए अपने कॅरियर को एक नया मुकाम दे सकेंगे।

यह भी पढ़े : INCOME TAX RETURN भरने 31 जुलाई तक मौका, इसके बाद जुर्माना 5 हजार

ऑनलाइन मोड से होगी परीक्षा

एनपीटीईएल स्वयं पोर्टल के जरिए पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं विवि नहीं लेगा, बल्कि इसकी व्यवस्था पोर्टल खुद कराएगा। पढ़ाई के बाद परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में हो सकेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि स्वयं पोर्टल पर विद्यार्थियों को वह सब्जेक्ट भी मिलेंगे जो सीएसवीटीयू के इलेक्टिव केटेगरी में मौजूद नहीं है, लेकिन वर्तमान में इनका ट्रेड बना हुआ है।

सीएसवीटीयू भी पोर्टल पर आया

सीएसवीटीयू ने अपनी हाईटेक ऑडियो-विजुअल लैब में एक्सपर्ट फैकल्टी के जरिए ३३ कोर्स डेवलप किए हैं। इसमें सीएसवीटीयू के समकुलपति डॉ. संजय अग्रवाल ने भी अपना अनुभव दिया है। उनके लेक्चर भी स्वयं पोर्टल पर रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या कर खेत में दफन कर दी थी लाश, डेढ़ महीने तक खोजने का किया नाटक, फिर ऐसे उजागर हुआ राज

जानिए… क्या है स्वयं पोर्टल

स्वयं पोर्टल भारत सरकार ने शुरू किया है। इसमें उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर कक्षा ९वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाले सभी विषय और सुविधा उपलब्ध है। इन कोर्स को देश के सबसे अनुभवी शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों ने तैयार किया है, जिससे देशभर के विद्यार्थी एक साथ पढ़ते हैं। स्वयं पोर्टल पर पढ़ाई और परीक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क है।

INCOME TAX RETURN भरने 31 जुलाई तक मौका, इसके बाद जुर्माना 5 हजार

0

भिलाई . income tax Return . आयकर की धारा 139 (1) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ऐसे में अब आयकर धारकों के पास रिटर्न दाखिले करने के लिए सीमित समय बचा है। यदि इस बार रिटर्न दाखिल करने में चूक गए तो फिर 5 लाख तक की आय वालों को एक हजार रुपए और उसके ऊपर की आय वालों को ५ हजार रुपए की पेनाल्टी के साथ ही रिटर्न दाखिल करने का मौका मिलेगा। यह अंतिम तिथि उन करदाताओं के लिए हैं जो वेतनभोगी, व्यक्तिगत बिजनेस या प्रोफेशन से आय जो ऑडिट के दायरे मे न हो शामिल किए जाएंगे। अन्य आय के व्यक्ति, एओपी और व्यक्तियों का समूह भी इसके दायरे में आएंगे। हर व्यक्ति जिसकी आय 2.5 लाख से अधिक है उसे रिटर्न भरना आनिवार्य है।पेनाल्टी के अलावा नियत तिथि पर रिटर्न नहीं भरने वालो को बिजनेस या शेयर में हुई हानी को आगे वर्ष मे कैरि फॉरवर्ड करने का मौका भी नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े : संभाग आयुक्त ने किया निलंबित, तहसीलदार ने कार्य के प्रति बरती गंभीर लापरवाही, अनियमितता

इस वर्ष क्या नया?

विगत कुछ वर्षों में भारत सरकार ने नई इंकम टैक्स नियम लागू किया था जो की एच्छिक था। यदि किसी व्यक्ति को नई कर दरों का लाभ लेना था तो वे एक अलग फार्म भरकर इसका लाभ ले सकते थे, लेकिन इस वित्तीय वर्ष से यदि किसी की पुराने दर मे रिटर्न भरना हो और विभिन्न धाराओं की छूट लेनी हो तो उस नए फार्म को भरना होगा अन्यथा नई दरें लागू होंगी।

यह भी पढ़े : रणनीति बनाकर लोगों को भड़काने वाले बलौदाबाजार हिंसा का मास्टरमाइंड सहित पकड़े गए चार आरोपी

तो नहीं मिलेगा रिबेट

पिछले वर्ष में किए गए संसोधन के अनुसार रिटर्न भरने के बाद 30 दिनों के भीतर ही उसे ई-वेरीफाई ओटीपी के माध्यम से करवाना आनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर रिटर्न अमान्य माना जाएगा। इसके लिए आयकरदाता का आधार और पैन का लिंक होना आनिवार्य है। इसके अलावा यदि किसी को शेयर मार्केट में कैपिटल गैन हुआ है तो नए संशोधन के अनुसार उन्हें नए रिजाइम में 7 लाख तक के आय का टैक्स रिबेट प्राप्त नहीं होगा और उसपर स्पेशल दर पर टैक्स लगेगा।

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि ३१ जुलाई तक रखी है। देर से रिटर्न भरने पर एक और ५ हजार रुपए तक जुर्माना लगेगा। कई केस में विशेष छूट का लाभ नहीं दिया जाएगा।
सीए मिनेश जैन, पूर्व अध्यक्ष भिलाई सीए शाखा

संभाग आयुक्त ने किया निलंबित, तहसीलदार ने कार्य के प्रति बरती गंभीर लापरवाही, अनियमितता

0
Durg Balod District Marri Bangla Deori Tehsildar Divisional Commissioner action
Durg Balod District Marri Bangla Deori Tehsildar Divisional Commissioner action

बालोद जिले के मार्री बंगला (देवरी) के तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु पर कार्रवाई

दुर्ग। बालोद जिले के मार्री बंगला (देवरी) के तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु ने अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर लापरवाही बरती है। उनकी अनियमितता पूर्ण कार्यप्रणाली को देखते हुए दुर्ग संभागायुक्त सत्य नारायण राठौर ने निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सकते में आ गए हैं।

तहसीलदार जनबंधु के द्वारा प्रथम बरती गई लापरवाही एवं अनियमितता छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) (क) के अंतर्गत नीलकंठ जनबंधु, तहसीलदार मार्री बंगला (देवरी) जिला बालोद पर कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने का आरोप है।

संभागायुक्त ने इसलिए तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, खैरागढ़ छुईखदान-गण्डई निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

बता दें कि उप मुख्यमंत्री एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के विगत दिवस के बालोद जिला प्रवास के दौरान ग्रामीण जनता के द्वारा नीलकंठ जनबंधू तहसीलदार के विरुद्ध भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने उक्त तहसीलदार को निलंबित करने आदेशित किया था।

रणनीति बनाकर लोगों को भड़काने वाले बलौदाबाजार हिंसा का मास्टरमाइंड सहित पकड़े गए चार आरोपी

0
Raipur Balodabazar violence mastermind accused police arrested
Raipur Balodabazar violence mastermind accused police arrested

मोहन बंजारे को पुराना धमतरी रोड रायपुर से और 3 और आरोपियों को रायपुर, मोवा और भिलाई से पकड़ा गया है

रायपुर। प्रदेश में पिछले महीने हुई हिंसा का साजिशकर्ता आखिर पकड़ा गया। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हुई हिंसक घटना में शासन को बड़ा नुकसान हुआ था। उसके बाद से पुलिस लगातार संबंधितों की धड़पकड़ कर रही है। इसी मामले में चार मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। मोहन ने ही आंदोलन के दिन मंच संचालन किया था। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था। बंजारे को पुराना धमतरी रोड रायपुर से और 3 और आरोपियों को रायपुर, मोवा और भिलाई से पकड़ा गया है।

पुलिस जांच में 10 जून को हुई हिंसा के बाद से अब तक कुल 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा भी शामिल हैं। वहीं भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव को भी पुलिस ने हिंसा मामले में पकड़ा है।

बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले पर पुलिस मोहन बंजारे की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। आरोपी की मोबाइल ट्रेसिंग से पता चला कि वह पुराना धमतरी रोड रायपुर के आसपास दिनेश बंजारे के साथ छिपा हुआ है। पुलिस ने दोनों को रविवार को गिरफ्तार की है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी
कोमल संभाकर, जिला धमतरी, दिनेश कुमार बंजारे (48), जिला महासमुंद, विजय कुमार बंजारे (44), जिला महासमुंद, मोहन लाल बंजारे (50), जिला बलौदाबाजार

रफ्तार से दौड़ रही थी पिकअप.. अनियंत्रित होकर पलटने से एक मजदूर की गई जान, 20 लोग हुए घायल

0
Raigarh Barmkela area accident fast pickup overturned death injured
Raigarh Barmkela area accident fast pickup overturned death injured

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया

रायगढ़। प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। बारिश का समय है उपर से रफ्तार से सड़कों पर फर्राटे से दौड़ती गाड़ियां यमराज बन गई हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता कि सड़क दुर्घटनाएं नहीं होती। आज जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र में एक घटना घटी है। तेजी से दौड़ती पिकअप में मजदूर बैठे हुए थे, इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप पलट गई।

घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान मौके पर ही एक की जान चली गई। वहीं वाहन में सवार 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बरमकेला क्षेत्र के जंगल मार्ग पर यह हादसा हुआ।

पिकअप में खैरझीटी गांव के मजदूर सवार थे, जो सारंगढ़ जा रहे थे। तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ी के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया अस्पताल में भर्ती कुछ की हालत गंभीर, है उन्हें गहरी चोटें आई हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रोजगार/मार्गदर्शन.. सुनहरा अवसर : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, आवेदन आमंत्रित

0
Recruitment application for Raipur Employment Guidance Women Empowerment Center posts
Recruitment application for Raipur Employment Guidance Women Empowerment Center posts

छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण केंद्र के राज्य स्तरीय पदों पर 04 कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है

खबर-नवीस/रोजगार/मार्गदर्शन। भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव के लिए एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुवात की है। छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग, मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र के राज्य स्तरीय पदों पर 4 कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से 22 जुलाी 2024 तक आवेदन आमंत्रित है।

इन पदों पर भर्ती और ये होगा वेतन
कुल पदों की संख्या- 4
जेंडर विशेषज्ञ- 01 पद अनु जनजाति (वेतन 31450/-)
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ- 01 पद अनु जनजाति (वेतन 27740/-)
लेखा सहायक- 01 पद सामान्य (वेतन 20900/-)
कार्यालय सहायक- 01 पद सामान्य (18420/-)

ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए वाले योग्य उम्मीदवारों के पास स्नातक/स्नातकोत्तर/आईटीआई/कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। अधिक ऑफिसियल विज्ञापन देखे सकते हैं।

इतनी है आयु सीमा
आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 की स्थिति से होगी
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदावर आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई 2024 की शाम 5 बजे तक आयुक्त, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-01, द्वितीय तल, नवा रायपुर 492002 छग. के पते में भेज सकते हैं।

ऐसे होगा चयन
योग्य उम्मीदवार का चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको, बोनस अंक और इंटरव्यू / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में दो पक्षों में तनाव, जनजाति सुरक्षा मंच ने बस्तर क्षेत्र में शव दफन पर जताई चिंता

0
Narayanpur Bastar division dead body burial conversion two party tension tribal security forum
Narayanpur Bastar division dead body burial conversion two party tension tribal security forum

गोंडवाना समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धर्मांतरित परिवार के शव को कब्र से निकालकर गांव से दूर ईसाई कब्रिस्तान में दफन करने मांग की

नारायणपुर। नारायणपुर और कोंडागांव की सीमा के पास स्थित भाटपाल गांव में फिर धर्मांतरण को लेकर दो पक्ष में तनाव की स्थिति बन रही है। पिछले दो दिन से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बात नहीं बन पाई है। गोंडवाना समाज के लोगों ने मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धर्मांतरित परिवार के शव को कब्र से निकालकर गांव से दूर ईसाई कब्रिस्तान में दफन करने की मांग की है।

बेनूर परगना के आदिवासी समुदाय के लोगों ने ज्ञापन देते समय पुलिस द्वारा कलेक्टर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दें कि बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना के बाद पुलिस सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर दिख रही है। यहां तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।

इस बीच सोमवार की शाम जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय सदस्य रामनाथ कश्यप ने पत्रकारों से चर्चा की। कहा कि मूल आदिवासी धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म से जुड़े परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के बाद शव को गांव में दफन करने पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है। जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा बस्तर में शव दफनाने के बढ़ते मामले को चिंता जाहिर कर जन समस्या निवारण शिविर की तर्ज पर गांव-गांव में धर्मांतरित परिवार की पहचान के लिए शिविर लगाने की मांग की है।

कश्यप ने बताया कि गत रविवार को लहरू राम पिता सकरू राम ग्राम भाटपाल थाना बेनूर की मृत्यु होने पर उसके पुत्र जो कुछ वर्ष पूर्व अपने मूल परंपरा छोडकर मिशनरी परंपरा अपना लिए हैं के द्वारा अपने पिता की अचानक मृत्यु बताकर संदिग्ध अवस्था में गांव के देव स्थल पर बिना सूचना दिए गांव की ग्राम व्यवस्था रूढ़ी प्रथा और परंपरा के विरूद्ध मिशनरी पद्धति से मिशनरी के दो-चार लोगों को बुलाकर आनन- फानन में चुपचाप से दफन कर दिया है जो कि हमारे सदियों से चली आ रही परंपरा रीति-रिवाज व ग्राम व्यवस्था के विरूद्ध है।

उनका कहना है कि इसलिए हम आदिवासी समाज के लोगों की मांग है कि षडयंत्रपूर्वक हमारी आस्था, परंपरा, रीति-रिवाज और ग्राम व्यवस्था के खिलाफ कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पहचान किया जाए कि वह व्यक्ति किस चर्च से संबंधित या किस पादरी के सपंर्क में आकर षडयंत्रकारी कृत्य में लिप्त है, जिसकी जांच की जाए और संदिग्ध रूप से दफन किए गए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए।

मामले पर नारायणपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी अभयजीत सिंह मंडावी ने कहा कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, बातचीत में समस्या का हल निकालने की कोशिश की जा रही है। विदित हो कि पिछले दिनों धर्मातंरण को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी।

प्रदेश की महिलाएं ड्रोन उड़ाकर करेंगी आमदनी, प्रशिक्षण देगा IIT BHILAI

0

भिलाई . IIT BHILAI NEWS.. छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी का तरीका जल्द ही हाईटेक होने वाला है। किसानी को हाईटेक करने की सूत्रधार महिलाएं होंगी। जो अपने गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ खुद भी आत्मनिर्भर बनेंगी। यह महिलाएं ड्रोन दीदी कहलाएंगी। गांवों की महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद वह खेतों में कीटनाशक का छिडक़ाव करने से लेकर डेटा का डिजिटल विश्लेषण करके फसलों की सेहत बताएंगी। इसकी शुरुआत कवर्धा जिले से होने जा रही है। सबसे अहम बात यह है कि इस मुहिम में आईआईटी भिलाई (IIT bhilai) की विशेष भूमिका होगी। गांवों में महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देने से लेकर उसके रखरखाव और डेटा एनालिसिस जैसा प्रशिक्षण मुहैया कराने की जिम्मेदारी आईआईटी भिलाई की होगी। इसके लिए जल्द ही आईआईटी ड्रोन दीदी प्रोजेक्ट को लेकर रूपरेखा तैयार करने में जुटेगा। इस प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भी साथ होगा। मंगलवार को इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

यह भी पढ़े : दुनिया मानती है इनके अभिनय का लोहा.. इस बार कमल हसन को देख दर्शकों के खड़े हो जाएंगे रोंगटे

किसको, क्या होगा फायदा

इस प्रोजेक्ट का महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का है। इससे महिलाओं की आमदनी तेजी से बढ़ाई जा सकेगी, वहीं जो महिलाएं पढ़ी-लिखीं है और अभी सिर्फ अपने घरों तक सीमित थीं वे भी भी आत्मनिर्भर बनेंगी। ड्रोन ट्रेनिंग के बाद रोजगार से जुड़ सकेंगी। खेती के लिए पेस्टीसाइड और फर्टिलाइजर की खपत में बड़ी कमी आएगी। किसानों की कृषि में लागत घटेगी और आमदनी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

IIT BHILAI

इस तरह होगी दीदी की आमदनी

प्रोजेक्ट के शुरुआती चरण में आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) महिलाओं के बीच पहुंचकर ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए किसानी को आसान और प्रभावी बनाने का प्रशिक्षण देगा। इसके बाद आईआईटी विभिन्न एजेंसी को हायर करते हुए ड्रोन प्रशिक्षण की शुरुआत कराएगा।

यह प्रोजेक्ट कवर्धा से शुरू होकर विभिन्न जिले पहुंचेगा और हजारों महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मिलेगी। बताया जा रहा है कि, ड्रोन की मदद से महज 15 मिनट में ही एक एकड़ क्षेत्रफल में पेस्टीसाइड या नैनो यूरिया का छिडक़ाव किया जा सकता है। महिलाएं यह काम करेंगी। यह कार्य करने के लिए ड्रोन दीदी को प्रति एकड़ 200 रुपए मिल सकेंगे।

यदि एक दिन में 25 एकड़ पर लगी फसल पर छिडक़ाव कर लेंगी है तो उसे प्रति दिन 5 हजार रुपए की आमदनी होगी। अब एक साल में उसने 3 महीने के बराबर भी काम किया तो उसे करीब 4.5 लाख रुपए कमा लेंगी। यह संभावित आंकड़ा है, जिसमें क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से परिवर्तन हो सकता है। जो महिलाएं भी इस ट्रेनिंग में खरी उतरेंगी उनको ड्रोन दीदी कहेंगे। चार पांच गांवों के क्लस्टर में एक ड्रोन दीदी होगी।

यह भी पढ़े : एसीबी ने एसडीएम को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, सहायक रीडर, प्यून और नगर सैनिक भी दबोचे गए

  • ड्रोन की मदद से कम पेस्टीसाइड और खाद के उपयोग से ज्यादा एरिया कवर किया जा सकता है। आम तौर पर किसान की फसल पर पेस्टीसाइड या खाद का छिडक़ाव करने के लिए 1 आदमी रखना पड़ता है जिसे प्रति एकड़ मजदूरी के तौर पर प्रति दिन 400 से 600 रुपए भुगतान करना पड़ता है।
  • छोटा किसान यह कार्य खुद कर लेता है लेकिन अधिक जमीन वाले किसान अक्सर लोगों के जरिए यह काम करवाते हैं। ड्रोन के उपयोग से मजदूरी की कीमत आधी हो सकती है, टाइम भी बचेगा। इतना ही नहीं, पेस्टीसाइड और यूरिया के उपयोग की मात्रा भी घटेगी, हाथों से छिडक़ाव करने के मुकाबले ड्रोन से छिडक़ाव से मटीरियल की मात्रा आधी हो जाएगी।
  • इसके साथ ही हाथों से कई ऊंची उगने वाली फसलों पर ठीक से छिडक़ाव हो भी नही पाता। ड्रोन से ये समस्या भी दूर हो जाएगी। सबसे बड़ा फायदा होगा स्वास्थ से सम्बंधित, क्योंकि मैनुअली छिडक़ाव करने से इन मजदूरों को स्किन के प्रॉब्लम्स भी होते थे, अब इसमें भी काफी कमी आएगी।

IIT Bhilai एमओयू का मकसद सामाजिक हित

इस प्रोजेक्ट के जरिए छत्तीसगढ़ का सामाजिक और आर्थिक विकास करने में अब देश का शीर्ष तकनीकी संस्थान आईआईटी भिलाई सहयोगी होगी। इस कोशिश में छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का साथ होगा। इस एमओयू के तहत जहां एक तरफ महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण कराएंगे। वहीं दूसरी तरफ आईआईटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी काम करेगा। इसमें सीजीकॉस्ट आर्थिक तौर पर मदद करेगा। विभिन्न प्रोजेक्ट आईआईटी भिलाई को दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने के लिए दोनों संस्थान मिलकर नए शोध करेंगे, जिसमें टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा। बस्तर की जड़ी बुटियों की विशेषताओं को पहचान दिलाने से लेकर उद्योगों के लिए तकनीकी सपोर्ट सिस्टम तैयार किए जाएंगे। सीजीकॉस्ट के डायरेक्टर जनरल एसएस बजाज और आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए

देवरी पिकनिक स्पॉट में बहा बिलासपुर के सरकंडा का युवक, रात तक जुटी रही प्रशासनिक टीम

0
Bilaspur Janjgir accident Baloda block Deori Chicholi picnic spot youth washed away
Bilaspur Janjgir accident Baloda block Deori Chicholi picnic spot youth washed away

युवक को बचाने के लिए उसके साथी हाथ पकड़कर निकाल रहे थे, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया

जांजगीर। बलौदा ब्लाक के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के युवक की बहने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि सरकंडा के आधा दर्जन युवक पिकनिक मनाने देवरी आए थे। इसी दौरान एक युवक शिवम यादव पिता आशु राम नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान घटना घटी है।

घटना की सूचना मिलते ही बलौदा के नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी अशोक वैष्णव सहित पुलिस अफसर व कर्मचारियों की टीम युवक का पता लगाने के लिए जुटी रही, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण युवक को खोजना मुश्किल हो गया। उसके बाद पुलिस ने बिलासपुर के एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। उसके बाद टीम बिलासपुर से निकल कर मोर्चा संभाला है।

वहीं पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर डटी हुई है, लेकिन रात हो जाने के कारण सभी बेबस नजर आए। बलौदा पुलिस ने बताया कि सरकंडा बिलासपुर के छह युवक पिकनिक मनाने देवरी चिचोली आए थे। सभी स्नान कर रहे थे, जिसमें से शिवम यादव गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए उसके साथी हाथ पकड़कर निकाल रहे थे, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने जद्दोजहद करते रहे, लेकिन शिवम को बचाया नहीं जा सका।