Thursday, January 9, 2025
Home Blog Page 12

Congress : फिलिस्तीन के बाद प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में टांगा बैग, आखिर क्या है इस बैग में…

0

Congress प्रियंका बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाईयों के समर्थन में बैग टांगकर संसद पहुंची थीं। उनके साथ विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी बैग टांगकर परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

ख़बरनवीस डेस्क। Congress केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में अपने तरह-तरह के बैग से चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। सोमवार को फिलिस्तीन लिखे बैग को टांगकर उन्होंने विवाद को जन्म दिया, तो मंगलवार को बांग्लादेश के समर्थन में बैग को थामकर विरोधियों को चुप करा दिया। Congress प्रियंका बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाईयों के समर्थन में बैग टांगकर संसद पहुंची थीं। उनके साथ विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी बैग टांगकर परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

Congress क्या लिखा था बैग पर?

सोमवार को प्रियंका फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं, जिसमें शांति का प्रतीक कबूतर बना हुआ था। Congress इससे प्रियंका ने फिलिस्तीन में युद्ध रोकने और शांति बनाने का संदेश दिया था। मंगलवार को प्रियंका जिस बैग के साथ दिखीं उसमें लिखा था, बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों। Congress बता दें कि प्रियंका ने सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया था।

Accident: डिप्टी कलेक्टर की कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत, जानिए साहब से क्या दिया तर्क

0

Accident डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी से ड्राइवर आज उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था, जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

बालोद। Accident डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्चुरी के पास डिप्टी कलेक्टर की कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

बीजापुर में पदस्थ है साहब

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अलख राम के रूप में हुई, जो ग्राम बोगर, भानुप्रतापपुर का निवासी था। Accident हादसा तब हुआ जब डौंडी विकासखंड के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके बीजापुर में नियुक्त हैं। डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी से ड्राइवर आज उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था, Accident जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

Accident बंपर में फंस गई कार

यह हादसा इतना भयंकर था कि कार से टक्कर के बाद बाइक गाड़ी के सामने इंजन के पास जाकर फंस गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। Accident वहीं बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Accident पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

University exam : नामांकन के फेर में हजारों विद्यार्थियों के एनईपी सेमेस्टर परीक्षा आवेदन अटके, नहीं दे पाएंगे परीक्षा

0

University exam विद्यार्थियों का कहना था कि विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया, जिससे नियमित के साथ साथ प्राइवेट परीक्षा के परीक्षार्थी भी आवेदन करने से चूक गए।

भिलाई . University exam हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की एनईपी सेमेस्टर परीक्षा का नामांकन पोर्टल बंद होने से सैकड़ों विद्यार्थी अपना परीक्षा आवेदन नहीं भर पा रहे हैं। नामांकन के बिना आवेदन करने में आ रही समस्या को देखते हुए सोमवार को विद्यार्थियों का हुजूम विश्वविद्यालय में उमड़ पड़ा। विद्यार्थियों ने नामांकन पोर्टल दोबारा से शुरू करने की मांग करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों का कहना था कि विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया, जिससे नियमित के साथ साथ प्राइवेट परीक्षा के परीक्षार्थी भी आवेदन करने से चूक गए।

University exam साल बर्बाद होने का डर

इसके अलावा कई बार विश्वविद्यालय की वेबसाइट में आई दिक्कतों की वजह से भी नामांकन नहीं हो पाया। University exam दरअसल, हेमचंद विश्वविद्यालय ने दो सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 से 11 दिसंबर तक नामांकन का पोर्टल खोला था, जिसमें बहुत से परीक्षार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए। हालांकि इसमें सिर्फ नियमित विद्यार्थियों को मौका दिया गया था। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के नामांकन आवेदन जमा नहीं हुए। University exam अब परीक्षार्थियों को नामांकन नहीं होने से साल बर्बाद होने का डर सता रहा है। इसी के मद्देनजर सोमवार को परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। सभी नामांकन पोर्टल को दोबारा चालू करने हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन रजिस्ट्रार को सौंपा।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

परीक्षा आवेदन भी सिर्फ 18 तक

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय University exam की अधिसूचना के मुताबिक एनईपी प्रथम सेमेस्टर बीए, बीएससी और बीकॉम नियमित व प्राइवेट विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन के लिए ३० नवंबर से १५ दिसंबर तक मोहलत दी गई थी। इसके अलावा सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ १६ से १८ दिसंबर तक मौका दिया गया है। इस तरह अब इन विद्यार्थियों के पास परीक्षा आवेदन करने दो दिनों का समय शेष है। University exam अमूनन हर साल विवि आवेदन की तिथि को कई बार बढ़ाता है। इस साल भी ऐसी ही उम्मीद है, लेकिन यदि दो दिनों में नामांकन का रास्ता खुलता है तो वंचित हुए विद्यार्थियों के पास समय पर आवेदन का विकल्प होगा।

नामांकन पोर्टल शुरू करने से भी अब कोई फायदा नहीं होगा। एनईपी के नए नियम से निजी और स्वाध्यायी दोनों के ही इंटरनल असेसमेंट जरूरी है। University exam विश्वविद्यालय इस बारे में प्राचार्यो से चर्चा करेगा। यदि गुंजाइश बनती है और कॉलेज इनके इंटनरल कराने की रजामंदी देते हैं तो ही नामांकन पोर्टल को एक दिन के लिए दोबारा खोला जा सकता है, अन्यथा नहीं।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद विश्वविद्यालय

Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

0
Tiger rescue

Tiger rescue: रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के 3 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने किया रेस्क्यू, रेलवे ट्रैक के आसपास कर रही थी विचरण

एमसीबी। एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह भर से विचरण कर रही बाघिन को वन विभाग के 3 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। फिर बेहोशी की हालत में उसे अचानकमार टाइगर रिजर्व ले जाया गया। यहां उसे सुरक्षित (Tiger rescue) जंगल में छोड़ दिया गया। मादा भाग के पकड़े जाने से शहरी क्षेत्र के लोगों ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं बाघिन को भी सुरक्षित कर लिया गया। क्योंकि वह रेलवे ट्रैक के आस पास घूम रही थी, इससे उसके ट्रेन की चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा था। वह गर्भवती भी है।

गौरतलब है कि मादा बाघ के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र से लगे जंगल में पहुंच जाने से लोग भयभीत थे। मादा बाघ (Tiger rescue) ने यहां पहुंचते ही गाय का शिकार किया था। वहीं सप्ताह भर से नगर निगम क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के आस-पास उसे देखा जा रहा था। ऐसे में उसके ट्रेन से कटने की आशंका जताई जा रही थी।

इसे लेकर वन विभाग द्वारा रेलवे को पत्र लिखा गया था। ऐसे में रेलवे की एक टीम भी उसकी निगरानी में लगी हुई थी। इसी बीच वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू करने की योजना बनाई, ताकि बाघ (Tiger rescue) और लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

इसी कड़ी में सोमवार को सरगुजा से वन संरक्षक वन्य प्राणी केआर बढ़ई की अगुवाई में बाघिन को रेस्क्यू करने कानन पेंडारी से डॉ पीके चंदन, तमोर पिंगला एलीफेंट रेसक्यू सेंटर से डॉ अजीत पांडेय व जंगल सफारी रायपुर से डॉ वर्मा पहुंचे थे। उनकी निगरानी में सोमवार की शाम करीब 4 बजे बाधिन को ट्रेंकुलाइज किया गया।

Tiger rescue

बाघिन का जिस समय रेस्क्यू (Tiger rescue) किया जा रहा था, वह मादा नगर निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बघनच्चा दफाई के पास जंगल में मौजूद थी। जब वह बेहोश हो गई तो वन विभाग की टीम द्वारा उसे फिर उसे पिंजरे में रखकर ले जाया।

HiAlso Read : Shocking: मुर्गे का जिंदा चूजा निगलने से युवक की मौत, पीएम करते समय डॉक्टर भी रह गए हैरान, ये बात आ रही सामने

Tiger rescue: बाघिन को देखने उमड़े लोग

विशेषज्ञों द्वारा ट्रैक्यूलाइज (Tiger rescue) किए जाने के बाद बाघिन को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने इस मौके का वीडियो और फोटो भी अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया।

अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

बाघिन को वाहन में रखकर विभाग द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व ले जाया गया। यहां रात में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इस संबंध में वन संरक्षक वन्य प्राणी सरगुजा केआर बढ़ई का कहना है कि बाघिन का रेस्क्यू करने रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा से एक्सपर्ट डॉक्टर आए थे।

Tiger rescue

उनकी निगरानी में ट्रैकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू (Tiger rescue) किया गया। वन मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर उसे अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा गया है।

Shocking: मुर्गे का जिंदा चूजा निगलने से युवक की मौत, पीएम करते समय डॉक्टर भी रह गए हैरान, ये बात आ रही सामने

0

Shoking: करीब 20 सेंटीमीटर थी चूजे की लंबाई, डॉक्टर ने कहा कि 15 हजार पोस्टमार्टम में पहली बार देखा ऐसा मामला

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बड़ा ही अजीब मामला सामने निकल कर आया है। यहां के एक युवक ने मुर्गी के जिंदे चूजे को निगल (Shocking) लिया। इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने जब उसका पीएम किया तो गले में फंसा चूजा देख उनके भी होश उड़ गए। गले के पास से खड़ा चूजा निकला, इस बात को लेकर डॉक्टर भी हैरान है कि युवक आखिर जिंदा चूजा निगलने की कोशिश क्यों कर रहा था? वही ग्रामीणों द्वारा तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छींदकालो निवासी आनंद यादव 35 वर्ष का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। घरवालों ने बताया कि नहाकर आया तो चक्कर खाकर गिर गया था। डॉक्टरों ने जब उसकी मौत (Shocking) का कारण जानने उसके शव का पीएम किया तो शुरू में कुछ पता नहीं चला। जब गले के पास चीरा लगाया गया तो मुर्गे का खड़ा चूजा निकला।

यह देख डॉक्टर भी हैरान (Shocking) रह गए। डॉक्टर ने बताया कि चूज़ा निगलने के दौरान दम घुट जाने से युवक की मौत हो गई होगी। डॉक्टरों ने फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी है। युवक चूज़े को जिंदा क्यों निगल रहा था, यह जांच का विषय है।

Shocking: डॉक्टर का है ये कहना

पीएम करने वाले डॉक्टर संतू बाग का कहना है कि उन्होंने अब तक 15 हजार शवों का पीएम किया है, लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है। चूज़े की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर है।

चूज़े का एक हिस्सा युवक की श्वास नली (Shocking) तथा दूसरा हिस्सा खानेकी नली में फंसा था। इससे संभावना जताई जा रही है कि दम घुटने से उसकी मौत हो गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

ग्रामीणों का है ये कहना

इस मामले में छिंदकालो के ग्रामीणों का कहना है कि युवक के कोई संतान नहीं थे। वह पिता बनना चाहता था। आशंका जताई जा रही है कि तंत्र मंत्र व जादू टोने (Shocking ) के चक्कर में उसने चूज़े को निगला होगा। इस दौरान उसकी मौत हो गई होगी।

Severe cold in Surguja: कड़ाके की ठंड: बलरामपुर का पारा पहुंचा 2.9 डिग्री, जानिए अंबिकापुर और मैनपाट का हाल

0
Severe cold in Surguja
Cold in Mainpat

Severe cold in Surguja: सरगुजा संभाग में पड़ रही कंपकपाने वाली ठंड, दिन में भी लोग अलाव का ले रहे हैं सहारा, पाट क्षेत्रों में पारा 2 डिग्री के करीब पहुंचा

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसका असर बलरामपुर जिले में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। इसकी वजह उत्तर की ओर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट को माना जा रहा है। शुक्रवार को बलरामपुर का पारा 2.9 डिग्री पहुंच गया। शीतलहर (Severe cold in Surguja) की वजह से लोग दिन में भी कांप रहे हैं। सामरीपाट का तापमान करीब 2 डिग्री पहुंच गया है। वहीं अंबिकापुर का तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया है। मैनपाट व सामरीपाट का तापमान 2 डिग्री के करीब है। यहां ओस की बूंदे जम रही हैं।

Severe cold in Surguja

मौसम विभाग एएम भट्ट के अनुसार दिसंबर महीने में पड़ रही ठंड (Severe cold in Surguja) ने पिछले 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 13 वर्ष बाद अंबिकापुर में दिसंबर के पूर्वाद्र्ध में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे पहुंचा है। इसके पहले 2011 में दिसंबर के पूर्वाद्र्ध में अंबिकापुर में भीषण ठंड पड़ी थी।

प्रदेश में सर्वाधिक ठंड बलरामपुर में पड़ रही है। शुक्रवार को यहां का तापमान गिरकर 2.9 डिग्री पहुंच गया, जबकि इसके पाट इलाकों में 2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अंबिकापुर शहर की बात करें तो तापमान 4.9 डिग्री व मैनपाट का भी 2 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है।

Also Read: Peon arrested : स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला चपरासी गिरफ्तार, वीडियो बनाने वाला भी पकड़ाया

Severe cold in Surguja: अभी और पड़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि सरगुजा संभाग में अभी और ठंड (Severe cold in Surguja) पड़ेगी। उत्तरी दिशा से शुष्क हवाओं के आने का क्रम जारी है। इसलिए हर दिन न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है। संभाग में शीतलहर का अर्लट जारी किया गया है।

Severe cold in Surguja
Leaves freezing in Mainpat

ये हैं शुक्रवार को संभाग के अन्य जिलों के तापमान

सूरजपुर- 4.6
बैकुंठपुर- 4.9
बलरामपुर- 2.9
अंबिकापुर- 4.9

गृहमंत्री Amit shah का नक्सलियों की मांद में डेरा, माओवाद के सफाए पर करेंगे बड़ी घोषणाएं

0

केंद्रीय गृहमंत्री Amit shah अमित शाह का दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में दौरा है। शनिवार की रात करीब 12 बजे अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे।

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री Amit shah अमित शाह का दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में दौरा है। शनिवार की रात करीब 12 बजे अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे। राजधानी रायपुर में उनके पहुंचते ही सीएम विष्णु देव साय सहित अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया। आज रविवार और कल सोमवार को वे बस्तर में रहेंगे। आज की रात केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah नक्सलियों के गढ़ में बिताएंगे। उनके दौरे को लेकर बस्तर के सभी इलाकों में तैयारियां हुई हैं।

Amit shah ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

अमित शाह Amit shah शनिवार की रात को जब राजधानी रायपुर पहुंचे तो उनका स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वागत किया। वे आज सुबह 11 बजे से राजधानी रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में शामिल होंगे और दोपहर में बस्तर रवाना हो जाएंगे। यहां जगदलपुर में बस्तर ओलम्पिक में शामिल होंगे। Amit shah यहां नक्सल पीड़ितों से भी मुलाक़ात करेंगे। नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें : Student commits suicide: कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, छात्रों ने खिडक़ी से देखा तो तोड़ा दरवाजा

इस बार का दौरा क्यों है ख़ास 

अमित शाह Amit shah के इस बार बस्तर का दौरा कई मायनों में बेहद ख़ास माना जा रहा है। मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाए का ऐलान करने के बाद वे पहली बार बस्तर आ रहे हैं। बस्तर में नक्सलियों के ख़िलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। एनकाउंटर में बड़े नक्सली कैडर ढेर हो रहे हैं। नक्सलवाद बस्तर में कमज़ोर पड़ता जा रहा है। Amit shah आज बस्तर के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी करेंगे। बस्तर और कोंडागांव को नक्सल मुक्त जिला घोषित कर सकते हैं।

Amit Shah: अमित शाह पहुंचे रायपुर, सीएम विष्णु देव ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

0

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया आत्मीय स्वागत

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, विधायक किरण सिंह देव, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसपी लाल उम्मेद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री आज रायपुर दौरे पर हैं। वे सुबह रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां सीएम विष्णुदेव साय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।

हम आपको बता दें कि अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने के निर्देश पहले ही दिए हैं। यही वजह है कि पुलिस पिछले 1 साल में करीब 200 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं करीब एक हजार नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

Peon arrested : स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला चपरासी गिरफ्तार, वीडियो बनाने वाला भी पकड़ाया 

0

Peon arrested पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में की दोनों की गिरफ्तारी की है। यह मामला छोटे बेतिया थाना क्षेत्र का है।

कांकेर। Peon arrested जिले में स्कूल परिसर में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का छात्रा से अश्लील हरकत करते हुए चपरासी का वीडियो वायरल करने वाले को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में की दोनों की गिरफ्तारी की है। यह मामला छोटे बेतिया थाना क्षेत्र का है।

Peon arrested जारी हुआ था शोकॉस

Peon arrested जिले के अंदरूनी इलाके के उच्चतर माध्यमिक स्कूल में चपरासी का छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य बीएल मंडावी ने 10 दिसंबर को चपरासी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। जिसमें चपरासी प्रकाश साहा ने कहा कि, परिजनों के बीमार होने पर छात्रा रो रही थी, इसलिए उसे गले लगा समझा रहा था। Peon arrested चपरासी ने छात्रा को बहन बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीईओ ने भी बैठे जांच

बता दें कि कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी इलाके के एक हायर सेकंडरी स्कूल का चपरासी बेशर्मी की हदें पार कर छात्रा से बेखौफ होकर अश्लीलता करते नजर आ रहा है। Peon arrested वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने तत्काल कोयलीबेडा खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है और जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें : Student commits suicide: कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, छात्रों ने खिडक़ी से देखा तो तोड़ा दरवाजा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी प्रकाश साहा के द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करते वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाया है। Peon arrested वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्कूल में अश्लीलता का वीडियो सामने आने से ग्रामीणों में भी नाराजगी है।

CSVTU : छत्तीसगढ़ से इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों की जरूरी खबर, दो हजार डिटेन तकनीकी विद्यार्थियों को एन-4 की छूट, पुराने पेपर क्लीयर करने आखिरी मौका

0

CSVTU छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और फार्मेसी के करीब दो हजार डिटेन ईयर बैक विद्यार्थियों को बड़ी राहत दे दी है।

भिलाई . CSVTU छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और फार्मेसी के करीब दो हजार डिटेन ईयर बैक विद्यार्थियों को बड़ी राहत दे दी है। सीएसवीटीयू ने एक साल की अवधी के लिए एन-4 नियम शिथिल कर दिया है। बीटेक, डिप्लोमा और फार्मेसी के ऐसे विद्यार्थी जिनके पुराने सेमेस्टर क्लीयर नहीं थे, जिसके कारण उन्हें एन-4 नियम से पूर्व कक्षाओं में वापस भेजा गया था, उनको अपने बचे हुए बैकलॉग क्लीयर कर 5वें और 7वें सेमेस्टर्स की परीक्षा देने का अंतिम मौका दिया गया है।CSVTU यह विद्यार्थी रेगुलर बैकलॉग परीक्षाओं में शामिल होकर अपने पुराने पेपर्स को क्लीयर कर सकेंगे। इस उनके एक साल की बर्बादी नहीं होगी।

उन्हें जूनियर विद्यार्थियों की कक्षाओं में बैठक पुरानी परीक्षा की तैयारी नहीं करनी होगी। हाल ही में सीएसवीटीयू में हुई कार्यपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। CSVTU इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों का एन-4 शिथिलता का मौका नवंबर-दिसंबर सेमेस्टर परीक्षा में मिलेगा। यानी इन विद्यार्थियों के पास मात्र एक मौका होगा, जिसमें उन्हें नए ५वें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षा दिलाने मिलेगी वहीं पुराने बैक भी साथ-साथ क्लीयर कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Student commits suicide: कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, छात्रों ने खिडक़ी से देखा तो तोड़ा दरवाजा

CSVTU शर्तों के तहत मिली अनुमति

CSVTU ने एन-4 को शिथिल करने से पहले इसके करीब दो हजार विद्यार्थियों के सामने शर्ते रखी हैं। सीएसवीटीयू ने कहा है कि, इस परीक्षा में शामिल होने का यह आखिरी अवसर होगा। इसका उपयोग कर लेने के बाद विद्यार्थी कभी दोबारा से नए अवसर की मांग नहीं कर पाएंगे, साथ ही किसी न्यायिक प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। यह अवसर सिर्फ नवंबर-दिसंबर परीक्षा तक सीमित रहेगा, पुर्नवित्ती भी नहीं होगी। CSVTU आर्हता शर्तों के अनुसार बैकलॉक परीक्षा पास कर लेने की स्थिति में हायर सेमेस्टर के अस्थाई रूप से प्रमोट कए गए विद्यार्थी का परिणाम घोषित कर सकेंगे। इसके बाद भी यदि बैकलॉग क्लीयर नहीं होता है तो उन्हें डिटेन किया जाएगा।

CSVTU ने इसलिए लागू की थी एन-4

CSVTU में एन-4 नियम को लेकर काफी असमंजस रहे हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री  प्रेमप्रकाश पांडेय ने एन-४ की पैरवी करते हुए कहा था कि सीएसवीटीयू खराब इंजीनियर बनाने के बजाए कुछ ही काबिल इंजीनियर बनाए तो ज्यादा बेहतर होगा। इसके बाद कार्यपरिषद की बैठक में सीएसवीटीयू ने एन-४ को लागू कर दिया था। CSVTU वही नियम आज भी जारी है। डिटेन विद्यार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा होने से  सीएसवीटीयू ने इस साल महज एक बार के लिए एन-४ को शिथिल किया है।

जानिए… क्या है एन-4 नियम

एन-4 नियम के तहत पांचवे सेमेस्टर में जाने के लिए इंजीनियरिंग छात्र का प्रथम सेमेस्टर ऑल क्लीयर होना चाहिए। एक भी पेपर में बैक होने पर उसे डिटेन यानि एक साल पीछे किया जाता है। ऐसा ही छठवें सेमेस्टर में भी होगा। मतलब.. CSVTU जब तक दूसरे सेमेस्टर के सभी पेपर पास नहीं होंगे छठवें में प्रवेश नहीं मिलेगा। छात्र को अपने जूनियर के साथ दोबारा से पढ़ाई करनी होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक इस नियम से छात्र आगे के दो साल खूब मेहनत करके पढ़ते हैं, ताकि तीसरे साल में प्रवेश मिले। छात्रों का परीक्षा परिणाम भी बेहतर होता है।

दोबारा किया गया लागू

तकनीकी विश्वविद्यालय में एन-४ नियम साल २००५ से २०११ तक अपनाया गया। नियमों को लचीला करने के लिए २०११ में संसोधन किया गया, जिसके तहत फस्र्ट सेमेस्टर में कम से कम तीन पेपर में पास होना होता था। शेष पेपर में बैक आने पर भी आगे बढऩे की अनुमति मिलती थी। पहले तक छात्रों को डिटेन नहीं किया जाता था।CSVTU उन्हें किसी न किसी तरह से धक्का लगाकर आगे के सेमेस्टर में भेज ही दिया जाता है। इस तरह छात्रों के पांचवें सेमेस्टर पहुंचते तक बैकलॉग के कई पेपर इक_ा हो जाते थे। सीएसवीटीयू ने इंजीनियरिंग की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए 2027 में एन-4 को दोबारा से लागू कर दिया था। एन-4 के नियम से ही अब भी परीक्षाएं कराई जाती हैं।

एन-4 नियम को एक अंतिम अवसर देते हुए शिथिल किया गया है। डिटेन छात्रों के पास हायर सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने का यह आखिरी अवसर है। इसके बाद भी बैकलॉग क्लीयर नहीं हुए तो डिटेन बरकरार रहेगा।
प्रो. अंकित अरोरा, प्रभारी कुलसचिव, सीएसवीटीयू