Monday, January 13, 2025
Home Blog Page 119

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षकों की सूची जारी

0
Korba district police transfer list released
Korba district police transfer list released

कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक एमएम आहिरे ने आदेश जारी कर जिम्मेदारी सौंपी है।

कोरबा। जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। जारी की गई लंबी लिस्ट में 160 पुलिस कर्मियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें अनेक स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। इस तबादला सूची में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई), प्रधान आरक्षक, और आरक्षक स्तर के पुलिस कर्मियों के नाम शामिल हैं।

कोरबा पुलिस अधीक्षक एमएम आहिरे द्वारा जारी इस आदेश में इन सभी पुलिस कर्मियों को नई जिम्मेदारियों के साथ अनेक थानों पर तैनात किया गया है।

ये है जारी सूची..

हिंसा भड़काने में भिलाई नगर विधायक का भी हो सकता है हाथ, पूछताछ के लिए पुलिस ने तीसरी बार जारी किया नोटिस

0
Balodabazar, Jaitkham, case, violence Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav inquiry police notice
Balodabazar, Jaitkham, case, violence Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav inquiry police notice

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद जिला भवन में लगा दी गई थी आग लाखों का हुआ था नुकसान

बलौदाबाजार। जैतखाम मामले पर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के भी हाथ होने का शक है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार बलौदाबाजार पुलिस ने यादव से पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस जारी किया। है। नोटिस में उन्हें निर्धारित तारीख को बलौदाबाजार पुलिस के सामने आने की बात कही गई थी।

बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ होनी है। इससे पहले भी दो बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो सहयोग नहीं कर रहे हैं। बलौदाबाजार पुलिस ने उन्हें तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था।

हाईकोर्ट में पिटिशन दायर
दरअसल विधायक देवेंद्र यादव ने हाईकोर्ट में पिटिशन दायर किया है। विधायक ने कहा था की हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा, उसके बाद जो भी निर्देश आयेगा उसका पालन किया जायेगा। बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। देवेंद्र यादव से बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ होनी थी।

नहीं कर रहे हैं पुलिस को सहयोग
पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी प्रदर्शन में शामिल थे। इसी वजह से पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है। बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है, पर पुलिस को उनसे सहयोग नहीं मिल रहा है

शिक्षिका के घर दिनदहाड़े घुसे चोर, 10 लाख के जेवर और 30 हजार कैश लेकर फरार, ऐसे बचा एक दिन पहले ही खरीदा गया 2 लाख का सोना

0

0 शिक्षिका गई थी स्कूल, जबकि पति गया था दुकान, बच्चे भी सुबह ही चले गए थे स्कूल, कॉलोनी के पीछे की दीवार फांदकर घुसे चोर

सूरजपुर। भटगांव के एसईसीएल माइन्स कॉलोनी स्थित शिक्षिका के क्वार्टर का गुरुवार को दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर चोर 10 लाख रुपए के जेवर और 30 हजार कैश लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान शिक्षिका अपने स्कूल में थी, जबकि पति दुकान में गया था। पति जब दोपहर में घर लौटा तो सारा सामान बिखरा था तथा जेवर वह पैसे गायब थे। इसके बाद उसने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।फिलहाल पुलिस के हाथ चोरों का अब तक सुराग नहीं लग सका है।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के आवासीय पुराना माइनस कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-124 में शिक्षिका सुजाता चौधरी पति और बच्चों के साथ रहती है। गुरुवार की सुबह बच्चे स्कूल चले गए थे, जबकि वह खुद भी ग्राम लक्ष्मीपुर स्थित स्कूल गई थी।

पति गणेश चौधरी अपनी किताब दुकान में चला गया था। दोपहर करीब 1 बजे मौसम खराब होने पर शिक्षिका का पति घर से 200 मीटर दूर स्थित दुकान से कपड़े उठाने घर पहुंचा तो अलमारी टूटी तथा सामान बिखरा हुआ था। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हो चुकी है।

इसके बाद उसने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। बताया जा रहा है कि सूना मकान देख चोर मौका पाकर घर के पीछे की दीवार फांदकर भीतर घुसे तथा उन्होंने सब्बल से पहले दरवाजा तोड़ा, फिर कमरे में प्रवेश कर अलमारी तोडक़र उसमें रखे करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर ले उड़े।

शिक्षिका ने बताया कौन से गहने हुए चोरी

शिक्षिका सुजाता चौधरी सूचना मिलते ही घर पहुंची। उसने बताया कि अलमारी में सोने का एक नैकलेस, दो जोड़ी कंगन, नथिया एक नग, मंगलसूत्र 2 नग, झुमका एक जोड़ी, एक हीरे का हार, सोने की 3 नग अंगूठी, सोने के 3 नग लॉकेट सहित 5 जोड़ी चांदी की पायल और अन्य जेवरात रखे थे। इसके अलावा 30 हजार रुपए नगद भी थे, जिसे चोर ले उड़े। उसने बताया की चोरी गए कुल जेवरों की कीमत 10 लाख रुपए है।

बच गए 2 लाख के नए गहने

शिक्षिका ने बताया कि उसने बुधवार को ही उसने अंबिकापुर स्थित कल्याण ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपए के सोने के जेवर खरीदे थे। उन गहनों को उसने कपड़ों के साथ रख दिया था। इन जेवरों पर चोरों की नजर नहीं गई, अन्यथा ये भी चोरी हो जाते। इधर पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।

फिर रेल हादसा.. डिब्रूगढ़ रेल पटरी से उतरी, चार लोगों की गई जान

0
gonda dibrugarh train accident death
gonda dibrugarh train accident death

गोंडा ट्रेन दुर्घटना मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख देने की घोषणा

गोंडा। देश में फिर रेल दुर्घटना हुई है। गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर रेल रूट पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा दोपहर 2.37 बजे के करीब उस समय हुआ जब ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ की तरफ जा रही थी। इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल होकर पलट गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

ट्रेन दुर्घटना के मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसा मामले में ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि उन्होंने हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी थी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक लोको पायलट का नाम त्रिभुवन है, जिन्होंने ये दावा किया है। इसके बाद अब रेलवे ने साजिश के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने भी दावा करते हुए बताया, मुझे हाजीपुर जाना था। (घटना से पहले) हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद एक जोरदार झटका महसूस हुआ और हमारा कोच पटरी से उतर गया।

स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे के बाद एक तरफ जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है।

मृतकों को 10 लाख मुआवजा
रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

सीएम ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेल हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए दिए गए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

लखनऊ से 150 किलोमीटर दूर घटना
वहीं यूपी सरकार और असम सरकार आपस में सपर्क में हैं। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर हैं और और मेडिकल टीमें और एंबुलेंस वहां भेजी जा रही हैं। बचाव अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हैं।

तेज बारिश से दशकों पुराना पुल ढह गया, दो दर्जन गांवों का जिला मुख्याल से टूटा संपर्क

0
Sukma Jagargunda Mallebagh old bridge rain pressure collapse accident
Sukma Jagargunda Mallebagh old bridge rain pressure collapse accident

जगरगुंडा के मल्लेबाग में पुराने पुल पर तेज बारिश का दबाव बढ़ा तो टूट गया, आवागमन के लिए लोग हुए परेशान

सुकमा। मानसून के आगमन के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश जारी है। खासकर बस्तर संभाग में तेज बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में पुल-पुलिए भी जल मग्न नजर आ रहे हैं। इस दौरान पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में कई बार खासकर पुराने पुल-पुलियों से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता।

हाल ही में सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के मल्लेबाग में एक पुराना पुल ढह गया, जिसके कारण जगरगुंडा से सुकमा जिला मुख्यालय के लिए अब वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। यातायात प्रभावित होने से इस मार्ग से गुजरे वाले परेशानी में पड़ गए हैं।

जानकारी अनुसार सुकमा जिले में लगातार हो रही बारिश से अंदरूनी क्षेत्रों में जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है, लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। जहां नदी-नाले बारिश से उफान पर हैं। इसी का असर जिले के नक्सल प्रभावित जगरगुंडा के मल्लेबाग पुल तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण से जगरगुंडा से सुकमा जिला मुख्यालय के लिए अब वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।

बताया जाता है कि इन इलाकों में दो दशकों से पुल का काम नहीं हुआ था। हाल में इन इलाकों में सड़क और पुल बनाने का काम शुरू हुआ है। बारिश के बीच पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से इन इलाकों के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। फिलहाल, प्रशासन ने इस क्षतिग्रस्त पुल से लोगों को सुरक्षा के लिहाज से आवाजाही न करने की अपील की है।

बता दें कि सुकमा जिले के लिए जगरगुंडा समेत दो दर्जन से ज्यादा गांव का एकमात्र मार्ग यही है। हालांकि जगरगुंडा दंतेवाड़ा क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका है, जो फिलहाल सड़क से जुड़ा है, लेकिन इन ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए दंतेवाड़ा होकर भी गुजरना पड़ सकता है।

शर्म-शर्म.. नहाती, कपड़े बदलती घर की महिलाओं की बनाते थे फिल्म.. फिर साइट पर बेच देते थे

0
Assam Haibargaon Narmanak incident video made by the woman of the house, police arrest
Assam Haibargaon Narmanak incident video made by the woman of the house, police arrest

नागांव में अपने घर में नहा रही एक महिला का वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है

हैबरगांव। कलयुग में क्या-क्या सुनने को मिलता है.. सुनकर शर्म आ जाती है। ऐसी-ऐसी घटनाएं हो रही हैं कि सोचकर ही दिल बैठ जाता है। इसलिए अब तो घर के लोगों पर ही विश्वास उठ सा गया है। जब से टच फोन (एनड्राइड) दुनिया में आया है इसके हाफी नुकसान होने लगे हैं। गोपनीय गतिविधियां भी सार्वजनिक हो जा रही हैं। हाल ही में असम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिवार के ही लोग घर की महिलाओं का नहाते हुए वीडियो बना रहे थे। उसे बेचकर वे पैसा भी कमाने लगे थे।

मामले में पुलिस ने नागांव में अपने घर में नहा रही एक महिला का वीडियो बनाने के आरोप में दो लड़कों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में नसीबुद्दीन और मुर्तजा हसन शामिल है। इस मामले का पता लगने पर घर के साथ पड़ोसियों ने पहले धूना और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

घटना के दौरान पीड़िता ने बाथरूम से देखा कि कोई पुरुष खिड़की से उसका नहाते हुए वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा है तो उसने जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला की चीख सुनकर उसके परिवार के लोगों के साथ पड़ोसी भी दौड़ पड़े। मामला समझते ही लोगों ने आरोपित को पकड़ कर उनकी पहले जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।

नागांव के खुटीकोटिया इलाके में हुई घटना हैबरगाँव पुलिस चौकी इलाके में आता है। आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके मोबाइल फोन जप्त कर मामले को समझ गए और घटना का खुलासा किया। पुलिस की जांच में पता चला कि वे अश्लील वीडियो बनाकर उसे पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर देते थे, उसके बदले उन्हें मोदी रकम मिलते थे।

हल्ला सुनकर घर के साथ पड़ोसी दौड़े
पुलिस के अनुसार, रविवार 14 जुलाई को महिला ने देखा कि कोई उसका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है। जब वह नहा रही थी, तो आरोपित वेंटिलेशन के माध्यम से मोबाइल फोन कैमरा इस्तेमाल कर रहा था। उसके बाद महिला ने शोर मचाया, तो उसके परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पहले आरोपितों की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

नसीबुद्दीन और मुर्तजा हसन की हरकत
पुलिस ने दोनों की पहचान नसीबुद्दीन और मुर्तजा हसन के रूप में की। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए। जांच के बाद पाया कि उनके फोन में कई आपत्तिजनक वीडियो है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित नहाती हुई या अन्य आपत्तिजनक स्थिति में महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करते थे। उसके बाद वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड कर पैसे कमाते थे।

फोन में आपत्तिजनक स्थितियों के मिले रिकॉर्ड
एक पुलिस अफसर ने कहा, ‘हमें उनके फोन पर कई आपत्तिजनक क्लिप और वीडियो मिले हैं। वे महिलाओं का नहाते, कपड़े बदलते सहित अन्य आपत्तिजनक स्थितियों को रिकॉर्ड कर रहे थे। वे पैसे कमाने के लिए उन वीडियो को अनेक तरह के पोर्न साइट्स पर अपलोड करते थे। पुलिस ने बताया आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।’

बौखलाए नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आए दो जवान शहीद, चार घायलों को अस्पताल दाखिल किया गया

0
Bijapur Jagdalpur Naxalite incident Mandimarka forest IED blast jawan martyred
Bijapur Jagdalpur Naxalite incident Mandimarka forest IED blast jawan martyred

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताते हुए कहा माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी

बीजापुर। हमारे फोर्स की माओवाद क्षेत्र में लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं। इसलिए वे छत्तीसगढ़ में किसी न किसी तरीके से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं। जहां से सुरक्षा जवानों का आना-जाना लगा रहता है उसी मार्ग पर नक्सली अपनी कायराना हरकत को अंजाम दे रहे हैं। इसी के तहत एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे पूरे हो गए हैं।

मार्ग पर लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से हमारे 2 जवान एसटीएफ के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शहीद हो गए हैं। वहीं 4 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बीती रात नक्सली ऑपरेशन से लौटते समय तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट की चपेट में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए, वहीं चार अन्य जवान जख्मी हो गए।

वहीं जवान पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है। इसकी पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है। घटना में शहिद हुए 2 जवान एसटीएफ के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे को जगदलपुर के पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।

सीएम साय ने जताया दुख
घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है “बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवानों के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

अभियान से नक्सली विचलित
सीएम साय ने कहा माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं, इसलिए कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।”

साइबर ठगः आश्चर्य कि आठवीं पास गैंग ने 25 जिलों में पढ़े-लिखे 321 लोगों को लूट लिया

0
Jashpur crime crime cyber thug police action arrest
Jashpur crime crime cyber thug police action arrest

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि साइबर फ्रॉड में शामिल आरोपी जामताड़ा जेल में बंद हैं

जशपुर। आज के नई-नई टेक्नालाजी के समय में लूट के नए-नए दर्जनों उदाहरण सामने आ रहे हैं। इसी में से एक फिर सामने आया है, जिसमें कम पढ़े-लिखों ने ऊच्च शिक्षा प्राप्त लोगों को लूट लिया है। इसका खुलासा छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने किया है। इसमें शामिल साइबर ठगों के 8वीं पास अंतरराज्यीय गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों ने छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया। अकेले छत्तीसगढ़ के ही 25 जिलों में 321 लोगों से ठगी की गई है।
सभी आरोपियों की गिरफ्तारी झारखंड के जामताड़ा से की गई है।

आरोपियों के खिलाफ जशपुर जिले के कासाबेल, पत्थलगांव और सिटी कोतवाली में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों को लेकर प्रदेश के सभी थानों से जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कांसाबेल निवासी लक्ष्मण गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 26 मई 2023 को उनकी बेटी के मेाबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्पीड पोस्ट से बोल रहा है। फिर उसने मंगाए गए सामान के बारे में जानकारी दी।

साथ ही कहा कि सामान लेने के लिए 5 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे। नहीं तो पार्सल वापस चला जाएगा। इस पर बेटी ने कहा कि, 5 रुपए डिलीवरी ब्वॉय को दे देगी, लेकिन आरोपी ने मना कर दिया और बताया कि ट्रांसफर किए बिना सिस्टम एक्टिव नहीं होगा। सामान की डिलीवरी नहीं हो पाएगी।

लक्ष्मण गर्ग की बेटी ने इसके बाद आरोपियों के भेजे लिंक में 5 रुपए गगूल यूपीआई से ट्रांसफर कर दिए। इसी तारीख को बेटी को पता चला कि, उसके खाते से 49,971 रुपए ऑनलाइन किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर हो गए हैं। इस पर उसे ऑनलाइन ठगी का पता चला।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि साइबर फ्रॉड में शामिल आरोपी जामताड़ा जेल में बंद हैं। उन्हें जामताड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस टीम झारखंड पहुंची और आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर जशपुर लेकर आई।

गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम शहरपुरा, जामताडा निवासी अनवर अंसारी मिया ​​​​​​, अख्तर अंसारी, तय्युब अंसारी और करमाटांड निवासी जमशेद मिया ​​​​​​​शामिल हैं।

पुलिस रिक़ार्ड में पकड़े गए आरोपियों पर अम्बिकापुर (सरगुजा) में 12, बालोद में 22, बलौदाबाजार में 2, बलरामपुर में 9, बस्तर में 15, बेमेतरा में 3, बिलासपुर में 47, धमतरी में 7, दुर्ग में 46, गरियाबंद में 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4, जांजगीर-चांपा में 6, कांकेर में 6, जशपुर में 3, कबीरधाम में 2, कोरबा में 19, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में 2, महासमुंद में 5, मुंगेली में 2, नारायणपुर में 1, रायगढ़ में 22, रायपुर में 55, राजनांदगांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सूरजपुर जिले में 10-10 मामले दर्ज हैं।

रात में बदमाश समूह में की लड़कियों से ज्यादती.. सुबह पुलिस एनकाउंटर में आरोपी जख्मी

0
UP Gorakhpur incident gang rape rape police encounter
UP Gorakhpur incident gang rape rape police encounter

वारदात के बाद आरोपी बाहर भागने के फिराक में थे कि पुलिस से आमना-सामना हो गया, एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली मारी तो बाकी लोग सरेंडर हो गए

गोरखपुर। रात में सुनसान जगह से गुजरती लड़कियों को देखकर बदमाशों की नियत बिगड़ गई और वे सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दे गए। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो महकमें में तहलका मच गया और फिर आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पूरी टीम लग गई। सुबह जब बदमाशों से पुलिस का आमना-सामना हुआ तो गोलीबारी होने लगी, पर पुलिस के सामने बदमाश टिक नहीं पाए।

घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश पर पुलिस का अटेक हुआ तो बाकी लोग हाथ उठाकर सरेंडर हो गए। यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आर्केस्ट्रा में शामिल होने के बाद दो लड़कियां लौट रही थी कि बीच में लड़कों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान पांच युवकों ने उनके साथ बलात्कार किया।

घटना के बाद बदमाश भाग गए, पर युवतियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस जब तलाशी शुरू की और सवेरे उनके साथ आमना-सामना हुआ तो पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली मार कर लंगड़ा कर दिया। उसके बाद उनके अन्य साथियों ने स्थिति को भांपते हुए पुलिस के सामने हाथ खड़े कर सरेंडर हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गोरखपुर के बांसगांव में रहकर दो लड़कियां आर्केस्ट्रा का काम करती हैं। वे पंजाब की रहने वाली हैं। मंगलवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात वे लौट रही थी। इसी दौरान वे जहां रहते हैं वहां वापस बांसगांव स्थित अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बीच में पहले से ताक में बैठे बदमाश कल्लू, नीरज जायसवाल और अजय समेत दो अन्य आरोपियों ने दोनों लड़कियों को घेर लिया।

बदमाशों के सामने लड़कियां बेबस हो गईं
बदमाशों के सामने लड़कियां बेबस हो गईं, उसके बाद युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों की डॉक्टरी जांच कराई और सभी थानों में पाइंट भेजकर तलाशी में जुटी रही। तलाशी के दौरन बुधवार की सुबह 10:30 बजे नौसढ के पास लड़कियों के साथ ज्यादती करने वाले बदमाशों से आमना-सामना हो गया।

गोलियां बरसाने लगे बदमाश
इस दौरान एक बदमाश पुलिस का मुकाबला करते हुए उसके ऊपर गोलियां चलाने लगा। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली एकला बाजार के रहने वाले नीरज जायसवाल के पैर में लगी। इस दौरान वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसके बाद अपने साथी को लंगड़ाता हुआ देखकर दूसरे बदमाश एकला बाजार का कल्लू और इसी इलाके के दुधई के जय निषाद ने पुलिस के सामने हाथ खड़े दिए। अपने को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल नीरज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बलौदाबाज़ार मार्ग पर फिर दुर्घटना..ट्रक और बस में भिड़ंत से 20 से अधिक लोग घायल

0
1 Raipur Balodabazar accident road truck bus collision passenger injured
1 Raipur Balodabazar accident road truck bus collision passenger injured

तेज रफ्तार का कहर जारी है, प्रदेश में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

रायपुर। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जाता कि सड़क दुर्घटना न हो.. आज बुधवार को फिर बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हुई है। जहां दो दर्जन के लगभग यात्री घायल हुआ हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल दाखिल किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग तेज रफ़्तार के चक्कर में गंभीर जख्मी हो जा रहे हैं या फिर जान गंवा दे रहे हैं। आज हुए मामले में रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हैं। सभी घायलों को रायपुर के डॉ. आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामले पर जानकारी दी कि बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी ग्रम समरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है। हादसे में घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से डॉ. आंबेडकर अस्पताल लाया गया है।