Wednesday, January 15, 2025
Home Blog Page 117

Leopard: सड़क किनारे आक्रामक अंदाज में बैठा था तेंदुआ, देखकर कार सवारों के उड़े होश, फिर किया ये काम

0

0 प्रेमनगर-रामानुजनगर मार्ग पर तेंदुए की मौजूदगी से राहगीरों में दहशत, सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग की टीम, सर्च लाइट जलाकर और सायरन बजाकर खदेड़ा

सूरजपुर। सूरजपुर वन मंडल के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रामानुजनगर-प्रेमनगर मार्ग पर रविवार की देर शाम तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। प्रेमनगर वन विकास निगम कार्यालय के समीप मुख्य सड़क के किनारे कार सवारों को तेंदुआ बैठा दिखा। वह आक्रामक मुद्रा में था। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च लाइट तथा सायरन बजाकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा।

प्रेमनगर-रामानुजनगर मार्ग पर रविवार की शाम 7 बजे सड़क किनारे तेंदुआ देखा गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सर्च लाइट और सायरन वाली गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची।

उन्होंने देखा की वह आक्रामक अंदाज में बैठा हुआ है। संभवतः वह राहगीरों पर हमले की फिराक में था। फिर वन अमले ने उसकी आंखों पर सर्च लाइट मारी और तेज सायरन बजाया। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया।

वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

तेंदुए को जंगल में खदेड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसकी निगरानी में लगा हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरिया वह एमसीबी जिला स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर तेंदुआ इस ओर पहुंचा है।

सावधान.. भारत में पांव पसार रहा है निपाह वायरस, केरल में हुई संक्रमित बच्चे की मौत

0
Kerala Malappuram Kozhikode Nipah virus infected death New Delhi instructions
Kerala Malappuram Kozhikode Nipah virus infected death New Delhi instructions

केंद्र सरकार ने केरल में निपाह वायरस के मामले सामने आने पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और एक केंद्रीय दल के तैनाती की है

कोझिकोड। केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस से संक्रमित किशोर की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि जिले के पांडिक्कड़ पंचायत में चेम्ब्रसेरी के 14 वर्षीय किशोर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। वह शनिवार शाम से ही कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसीएच) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि किशोर को करीब 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ा और डॉक्टरों ने करीब 11.30 बजे उसकी मौत की पुष्टि की।

रिवार को आइसोलेशन में रखा
मंत्री ने कहा कि निपाह वायरस को लेकर अभी तक कोई घबराहट की स्थिति नहीं है।फिलहाल, बच्चे के माता-पिता और चाचा समेत तीन लोगों को केएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और लड़के के संपर्क में आए चार अन्य लोगों का मलप्पुरम जिले के मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सात लोगों के नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) पुणे भेजे गए हैं ।

केंद्र ने दिये निपाह वायरस पर सतर्कता बरतने के निर्देश
इधर केंद्र सरकार ने केरल में निपाह वायरस के मामले सामने आने पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और एक केंद्रीय दल के तैनाती की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है, जिसमें प्रभावित की बाद में मृत्यु हो गई। केंद्र ने राज्य सरकार को तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सलाह दी है। प्रभावित के परिवार, पड़ोस और क्षेत्र में सक्रिय मामले की खोज की जानी चाहिए।

संपर्क में आए सभी संदिग्धों की जांच के निर्देश
पिछले 12 दिनों के दौरान संपर्क में आने वाले लोगों को सख्ती से पृथक तथा संदिग्धों को अलग रखा जाना चाहिए। सभी के नमूने को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए संग्रहण किया जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य में एक बहु विशेषज्ञ दल को मामले की जांच करने, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान करने और तकनीकी सहायता के लिए तैनात किया है।

इस कारण से हो सकते हैं संक्रमित
इसके अतिरिक्त, राज्य के अनुरोध पर, आईसीएमआर ने रोगी प्रबंधन के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी भेजी है और संपर्कों से अतिरिक्त नमूनों की जांच के लिए एक मोबाइल बीएसएल-3 प्रयोगशाला कोझिकोड में पहुँच गई है। केरल में निपाह वायरस (एनआईवीडी) के प्रकोप की सूचना पहले भी मिल चुकी है, जिसमें सबसे हालिया प्रकोप 2023 में कोझिकोड जिले में हुआ था। चमगादड़ आमतौर पर इस वायरस के वाहक होते हैं और चमगादड़ से दूषित फल खाने से मनुष्य संक्रमित हो सकते हैं।

अब दुर्ग जिला भी डायरिया की चपेट में, 25 से ज्यादा पीड़ित अस्पतालों में भर्ती

0
Durg Dhamdha Block Health Diarrhea outbreak victim admitted to hospital
Durg Dhamdha Block Health Diarrhea outbreak victim admitted to hospital

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, कैंप लगाकर जांच की जा रही है, टीम ने पीने की पानी की व्यवस्था की स्थिति को कारण बताया

दुर्ग। बिलासपुर, बीजापुर और कवर्धा के बाद दुर्ग के धमधा ब्लॉक में डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। धमधा के अलग-अलग क्षेत्रों में डायरिया के मरीज सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पिछले तीन दिनों में डायरिया के 25 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

धमधा सामुदायिक केंद्र में रोजाना 4 से 5 मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिन्हें उल्टी दस्त जैसे समस्या आ रही है। कई लोगों को कमजोरी भी हो रही है, कुछ लोग ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें बड़े अस्पतालों में भेजा जा रहा है। डायरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

निरीक्षण में पहुंचा स्वास्थ्य अमला
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार धमधा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण कर रही है और लोगों के घरों की जांच कर रही हैं। इसके अलावा जिन भी लोगों में डायरिया के लक्षण दिख रहे हैं उन्हें दवाईयां दी जा रही हैं और ज्यादा डायरिया से प्रभावित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। धमधा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डीपी ठाकुर ने बताया कि डायरिया के मरीज मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्र में सर्वे कर रहे हैं और घरों में क्लोरीन दवाई का वितरण कर रहे हैं।

नालियों के बीच पाइप लाइन मिले
उन्होंने पाया कि यहां पर नालियों के बीच पाइप लाइन बिछाई गई है। उन पाइप लाइनों से पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं यहां पर डायरिया फैलने का सबसे बड़ा कारण दूषित पानी है जिसकी वजह से इलाके में डायरिया फैल रही है नालियों के बीच से पीने के पानी की पाइप बिछी हुई है और पाइप लीकेज है पीने के पानी के जरिए नाली का पानी भी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। लोग इस पानी को पीकर डायरिया बीमारी की जद में आ रहे हैं। इलाके में काफी गंदगी है जिसकी वजह से डायरिया के मरीज इन इलाके से ज्यादा से ज्यादा बढ़ रहे हैं।

खाद्य विभाग की टीम भी अलर्ट
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अलावा खाद्य विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। खाद्य विभाग की टीम धमधा क्षेत्र के तमाम होटलों में जाकर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। कई ऐसे होटल में गंदगी मिली जहां पर होटल में जो खाद्य पदार्थ दिया जाता है वह दूषित हो चुका था। बालाजी रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की टीम ने छापामारी में होटल में रखे मिठाइयों में फंगस लगी हुई पाई। इसके अलावा कई ऐसी गंदगी दिखाई दी जिसके खाने की वजह से डायरिया भी फैल सकता है।

सभी होटलों की जांच
सहायक खाद्य अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद विभाग धमधा ब्लाक के सभी होटलों की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान कई होटलों में गंदगी और अव्यस्थाएं मिली हैं जिस पर विभाग ने सीलबंद की कार्रवाई की है।

रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग मामले के मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल भी बरामद

0
Raipur crime crime businessman firing mastermind accused arrested
Raipur crime crime businessman firing mastermind accused arrested

पुलिस की पकड़ से शूटर्स अब भी फरार है, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ही शूटरों को बाइक और सिम दिलवाई थी

रायपुर। राजधानी रायपुर में कारोबारी की कार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा और झारखंड से की गई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा का अमनदीप वाल्मीकि वारदात का मास्टरमाइंड है। पकड़े गए आरोपियों में वह भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ही शूटरों को बाइक और सिम दिलवाई थी। हालांकि अभी तक शूटरों का पता नहीं चल सका है।

गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल
अमनदीप वाल्मिकी उर्फ अम्मू को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया गया है। वह धोतड़ बस स्टैण्ड के पास थाना रनिया, जिला- सिरसा, हरियाणा का रहने वाला है।23 साल का संदीप यादव, गांव​​​​​​​- सेहलतेतर टोली, थाना- घाघरा, जिला- गुमला, झारखंड का रहने वाला है।
22 साल का शाहिद अंसारी, न्यू आजाद बस्ती लोहर दगा, झारखंड का रहने वाला है।
25 साल का शाहिद अंसारी, आजाद बस्ती पथलकुरवा, थाना- लोवर बाजार, जिला- रांची, झारखंड का रहने वाला है।
22 साल का रवि कुमार सेन, थाना- सदर, जिला- सिरसा, हरियाणा का रहने वाला है।
23 साल का लक्ष्मण दास बाजीगर, सलारपुर, थाना- सदर, जिला- सिरसा, हरियाणा में रहता है।

पहचान छुपाने चेहरे पर बांधा कपड़ा
बता दें 13 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे के करीब PRA कंस्ट्रक्शन के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल और अन्य कारोबारी महावीर चौक रिंग रोड स्थित अपने ऑफिस पर मौजूद थे। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लपटे बाइक में सवार दो शूटर वहां पहुंचे। उन्होंने कारोबारी की कार पर फायर कर दी।

फिर मुश्किलों में घिरीं कंगना, कोर्ट में पेश नहीं हुई तो लेखक जावेद अख्तर ने मांगा गैर-जमानती वारंट

0

BOLLYWOOD DESK .कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता है। कंगना आए दिन पब्लिसिटी स्टंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। कंगना रनौत और लेखक जावेद अख्तर के बीच का विवाद गरमा गया है। कई बार कोर्ट में पेशी के आदेश के बावजूद कंगना ने एक बार भी सुनवाई में हाजिरी दर्ज नहीं कराई, जिससे नाराज होकर जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग की है।

आखिर क्या हो गया दोनों में विवाद

विवाद 2016 में शुरू हुआ था, जब कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था। जावेद अख्तर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था। कंगना रनौत ने कोर्ट में स्थायी पेशी से छूट मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बावजूद वह विभिन्न तारीखों पर अदालत में पेश नहीं हुईं और छूट दायर की। 1 मार्च, 2021 को उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था, जिसे बाद में कंगना ने कोर्ट के सामने पेश होकर कैंसिल करा दिया था।

कोर्ट में पेशी के लिए नहीं पहुंची अभिनेत्री

20 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना ने पेशी नहीं की, जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने एक्ट्रेस के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग करते हुए याचिका दायर की। अदालत ने इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन एक्ट्रेस को अगली सुनवाई पर पेश होने का निर्देश दिया है। कंगना के वकीलों ने हलफनामा दिया है कि वह 9 सितंबर, 2024 को पेश होंगी।

क्यों नहीं थम रहा यह विवाद

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच का विवाद काफी समय से चला आ रहा है और कोर्ट की सुनवाई में कंगना के बार-बार अनुपस्थित रहने से यह और भी जटिल हो गया है। जावेद अख्तर की ओर से गैर-जमानती वारंट की मांग के बाद अब देखना होगा कि अदालत क्या फैसला लेती है और कंगना 9 सितंबर, 2024 को पेश होंगी या नहीं।

क्या झूठी थी भारत में कोविड से हुई मौतों की गणना? ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में दावा, जितनी बताई उससे 8 गुना अधिक हुई मौतें

0

नई दिल्ली . ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में कोविड से जितनी मौते सरकार ने बताई है, असल में उससे ८ गुना अधित लोग कोरोना से मारे गए हैं। यह रिपोर्ट अमेरिका स्थित अकादमिक मैग्जीन साइंस एडवांस में प्रकाशित किया गया है। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस अध्ययन के निष्कर्षों को प्रकाशित किया गया था। इसके बाद मंत्रालय ने यह बयान जारी किया है। इसमें इस रिपोर्ट को लेकर खंडन जारी किया गया है।

ऑक्सफोर्ड ने किया था ये दावा

ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं सहित अन्य ने कहा कि यह अनुमान भारत में कोविड-19 से हुई मौतों के आधिकारिक आंकड़ों से लगभग आठ गुना ज्यादा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अध्ययन के लेखकों ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के विश्लेषण के लिए मानक पद्धति का पालन करने का दावा किया है, लेकिन इस पद्धति में गंभीर खामियां हैं।

अध्ययन के निष्कर्षों को अस्वीकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन निष्कर्षों को अपुष्ट और अस्वीकार्य करार दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि अध्ययन में उपयोग किए गए अनुमानों पर आधारित निष्कर्ष पूरी तरह भ्रामक हैं। मंत्रालय ने जनता को भरोसा दिलाया है कि आधिकारिक आंकड़े ही सटीक और विश्वसनीय हैं। मंत्रालय ने ऐसे अध्ययनों से सावधान रहने की सलाह दी है जो अपुष्ट आंकड़ों पर आधारित होते हैं।

महामारी के अलवा अन्य कारणों से भी हुई मौते

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2018 और 2019 में मृत्यु पंजीकरण में 4.86 लाख और 6.90 लाख की समान वृद्धि हुई थी। इसमें कहा गया है कि सभी अतिरिक्त मौतें महामारी के कारण नहीं हैं और इसमें सभी कारणों से होने वाली मृत्यु दर शामिल हो सकती है। पद्धति में गंभीर खामियां हैं, क्योंकि यह अध्ययन जनवरी और अप्रैल 2021 के बीच एनएफएचएस सर्वेक्षण से 14 राज्यों के हिस्से के केवल 23 प्रतिशत परिवारों पर आधारित है। इसे देश का प्रतिनिधि नहीं माना जा सकता। इसने कहा कि अनुमानों की प्रकृति त्रुटिपूर्ण है।

जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे सीएम साय ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर की बड़ी घोषणाएं

0
Daundilohara Development Block Jamdi Pateshwar Dham Ashram Sant Yogi Balakdas CM Vishnudev Say
Daundilohara Development Block Jamdi Pateshwar Dham Ashram Sant Yogi Balakdas CM Vishnudev Say

सत्संग स्थल कौशल्या धाम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया

रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड स्थित जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने ब्रम्हलीन संत राम जानकी दास के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और सत्संग स्थल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया।

उन्होंने पाटेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव राम जानकी दास की समाधि निर्माण कराने तथा मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाईट लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा की।

इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग सहित देवलाल ठाकुर एवं अन्य अतिथियों के अलावा, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, एसपी जेआर ठाकुर तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बागेश्वर धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव में बालाजी का दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

0
Madhya Pradesh Chhatarpur Religion Karma Bageshwar Dham Gurupurnima Mahotsav Balaji
Madhya Pradesh Chhatarpur Religion Karma Bageshwar Dham Gurupurnima Mahotsav Balaji

इन दिनों बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव चल रहा है, जहां 10 थानों की टीम सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है

छतरपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय महोत्सव चल रहा है। जहां गुरु का आशीर्वाद पाने और बालाजी का दर्शन करने लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों पुलिस टीम लगी हुई है। महोत्सव के तीसरे दिन दूर-दूर से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन कर अपने गुरु के दर्शन किए।

महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि बागेश्वर धाम में सुबह करीब 4 बजे से बालाजी के दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़़ता है। मंदिर के आसपास का इलाका गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगों से भर गया। बालाजी की कृपा पाने के लिए लोग आतुर रहे। शनिवार की सुबह की महाआरती के बाद बालाजी के दर्शनों का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।

पादुका पूजन में गुरु दर्शन
दोपहर करीब 12 बजे से मुख्य पंडाल पर पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए लोग इकट्ठा हो गए थे। पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पादुकाओं का पूजन हुआ, इसके बाद गुरु दर्शन प्रारंभ हुआ। बताया जाता है कि महोत्सव को 5 दिवसीय रखा गया है। शनिवार और रविवार को पादुका पूजन व गुरु दर्शन का कार्यक्रम है।

4 जिलों की पुलिस की तैनाती
बागेश्वर धाम में लाखों लोग आ रहे हैं इसलिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम करने पड़ रहे हैं। खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि छतरपुर के अलावा पन्ना, टीकमगढ़ और सागर से करीब तीन सैकड़ा पुलिस बल बुलाया गया है। दो शिफ्ट में ड्यूटी निर्धारित की गई है। एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में दोनों शिफ्टों के लिए एक-एक एसडीओपी नियुक्त किए गए हैं। यहां 10 थाना प्रभारी एवं 15 एएसआई के साथ-साथ 300 पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में लगा है। आवागमन सुचारू रूप से चले इसके भी इंतजाम किए गए हैं। जानकारी में यह भी आया है कि करीब 500 सेवादार पुलिस और प्रशासन के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं।

दो चलित व एक अस्पताल की है व्यवस्था
सिद्ध आश्रम में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य की भी चिंता करना स्वाभाविक है। प्रतिकूल मौसम के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। राजनगर से आए डॉ. कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि अस्थाई अस्पतालों के माध्यम से लोगों को इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति की हालत बिगड़ती है तो उन्हें जिला अस्पताल भिजवाने के लिए एंबुलेंस तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि नागपुर और सागर से भी डॉक्टरों की टीमें आई हैं।

छेड़छाड़ के मामले में बंगाल के राज्यपाल को मिली क्लीन चिट

0

नई दिल्ली . बंगाल एक बार फिर सुर्खियों में है। राजभवन की एक महिला संविदा कर्मचारी द्वारा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों को निराधार बताया गया है। इस संबंध में एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की इन-हाउस न्यायिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट शनिवार को राज्यपाल के कार्यालय ने जारी की। इसमें राज्यपाल पर लगाए गए आरोपों को गलत बताया गया है। सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश डी. रामबाथिरन की जांच रिपोर्ट के मुताबिक 24 अप्रैल और दो मई को राजभवन में कथित घटना के संबंध में शिकायतकर्ता का आरोप आधारहीन और तथ्यों से परे है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दो मई को, जिस दिन राज्यपाल के खिलाफ राजभवन की महिला संविदा कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में थे और राजभवन में एक रात रुके थे। इसके लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के सदस्य पहले से ही शहर में थे। रिपोर्ट ने उस दिन ऐसी घटना होने की संभावना पर सवाल उठाया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजभवन की किसी भी महिला कर्मचारी ने जांच के दौरान राज्यपाल के खिलाफ ऐसी कोई आशंका नहीं जताई।

यह भी पढ़े : पहली बार बीए के छात्र भी पढ़ सकेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टॉक मार्केट और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे कोर्स

आंतरिक रिपोर्ट को गलत बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह एक दिखावा है। राज्यपाल ने खुद ही जांच करवाकर खुद को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने देश के दक्षिणी राज्य के सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश से जांच करवाने के औचित्य पर भी सवाल उठाया।

पहली बार बीए के छात्र भी पढ़ सकेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टॉक मार्केट और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे कोर्स

0

भिलाई . EDUCATION NEWS दुर्ग संभाग के शासकीय और निजी महाविद्यालयों में आगामी सत्र से नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। इस साल से स्नातक में भी सेमेस्टर परीक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को पसंद के विषयों का चुनाव करने की आजादी होगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सब्जेक्ट्स पूल जारी कर दिया है। वैल्यू एडेड विषयों से लेकर जेनरिक इलेक्टिव तक विषयों की सूची घोषित कर दी गई है। इस साल से विद्यार्थी वैल्यू एडेड विषयों में सोशल मीडिया मार्केटिंग और स्टॉक मार्केट जैसे विषय भी पढ़ेंगे। इसके अलावा बस्तर आर्ट और पब्लिक हाइजीन सरीखे विषयों की तालीम हासिल करने का मौका भी मिलेगा। शिक्षा विभाग से जारी विषय पूल में कला से लेकर गृह विज्ञान तक वैल्यू एडेड और इलेक्टिव के विषय अलग-अलग जारी किए हैं। अब कॉलेज अपनी व्यवस्था के अनुसार इन सब्जेक्ट्स पूल में विषयों का चयन कर विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे।

यह होंगे वैल्यू एडिशन कोर्स

सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस, हर्बल प्लांट एंड ह्यूमन हेल्थ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, केमिस्ट्री इन डेली लाइफ, कॉन्सेप्ट ऑफ बिजनेस, स्टॉक मार्केट, कत्थक डांस, बस्तर आर्ट, इमोशनल इंटेलिजेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, आर्ट ऑफ बीइंग हैपी, स्ट्रेस मैनेजमेंट, केयर ऑफ एल्डर, लाइब्रेरी इफार्मेशन, म्यूजिक, स्पोट्र्स एंड हेल्थ लाइफ, पब्लिक हेल्थ हाइजीन और संभाषण कौशल जैसे वैल्यू एडेड कोर्स चुनने का विकल्प होगा।

संभाग के 161 कॉलेजों में लागू

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध १६१ कॉलेजों में पढऩे और पढ़ाने का पैटर्न पूरी तरह से बदल जाएगा। पहले तक जहां पर्यावरण विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषयों को फाउंडेशन कोर्स में शामिल किया जाता था, अब यह एबिलिटी इनहैंसमेंट कोर्स यानी एईसी के दायरे में आ जाएंगे। इन तीन कोर्स को चुनना अनिवार्य होगा। सेशन की शुरुआत के साथ नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पांच तरह के कोर्स में विभाजित किया जाएगा। जिसमें छात्र अपनी रुचि और क्षमता के हिसाब से विषयों का चयन कर सकेंगे।

इस तरह विभाजित होगी पढ़ाई

  • डिसिप्लनरी स्पेशिफिक कोर्स – विषयों के इस सेक्शन में विद्यार्थी अपने कोर विषय का चुनाव करेंगे। मसलन आट्र्स यानी बीए का विद्यार्थी अपने विषय के चयन करेंगे। यह सेक्शन विभिन्न विषयों में से किसी तीन का चयन करने की आजादी देगा।
  • जेनरिक इलेक्टिव कोर्स – इस सेक्शन में नवप्रवेशित विद्यार्थी अपने मुख्य विषयों के साथ इंटर डिसिप्लनरी विषय भी चुन सकेंगे। मसलन बीकॉम चुनने वाला छात्र बीएससी का विषय मैथ्स भी पढ़ सकेगा। वहीं ऑटर्स के विद्यार्थियों को कॉमर्स का विषय चुनने को मिलेंगे।
  • एबीलिटी इनहैंसमेंट कोर्स – इसमें मुख्य रूप से तीन विषय होंगे। पर्यावरण, हिंदी और अंग्रेजी। इसको पहले फाउंडेशन कोर्स कहा जाता था।
  • स्किल इनहैंसमेंट कोर्स – इस सब्जेक्ट पूल में उन विषयों को शामिल किया गया है, जिनको छात्र अपने कोर विषयों से हटकर चुन सकेगा। इसमें पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, डेटा कलेक्शन, सोशल रिसर्च, क्रिएटिव राइटिंग, कंप्यूटर लिट्रेसी और इवेंट मैनेजमेंट जैसे कोर्स शामिल हैं। स्किल इनहैंसमेंट कोर्स का मकसद पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों मेें नई स्किल देना है ताकि रोजगार आसान हो जाए।