गुढ़ियारी क्षेत्र के एक घर के कमरे में बंद कर पिटाई की गई। इसके बाद उसे कार में बैठाकर मंदिर हसौद क्षेत्र में ले गए
रायपुर। प्रदेश में लगातार क्राइम सामने आ रही है। अब राजधानी के युवक का अपहरण कर मंदिर हसौद ले जाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। आपहरण वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रिंस बागड़े, अंशुल समेत 2 अन्य आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर ने आई है। गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी में अपहरण और मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज है।
जानकारी के अनुसार आरोपित और प्रार्थी दोनों दोस्त है। पुराने विवाद के चलते आरोपित प्रिंस बागड़े और अंशुल ने युवक से मारपीट की। पहले उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। बेसबाल से पीटते हुए वीडियो भी बनाया। इसके बाद बदमाशों ने वीडियो को वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी क्षेत्र के एक घर के कमरे में बंद कर पिटाई की गई। इसके बाद उसे कार में बैठाकर मंदिर हसौद क्षेत्र में ले गए। वहां भी उसकी पिटाई कर दी, जिससे युवक बेहोश हो गया। बेहोश होने पर मरा समझकर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।
पुलिस परिवार की कहानी से जुड़े फिल्म के कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में इसकी खासियत बताई
खबर-नवीस/मनोरंजन डेस्क। पुलिस परिवार की कहानी के साथ भरपूर मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म की रिलिज डेट जारी कर दी गई है। निर्माता व अभिनेता प्रकाश अवस्थी की बहु प्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई-फाई आगामी 26 जुलाई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के कलाकारों ने मीडिया से चर्चा में फिल्म की खासियत बताई। इस दौरान अभिनेता प्रकाश अवस्थी, निर्देशक नितेश लहरी, चरित्र अभिनेता अनुपम वर्मा उपस्थित रहे।
फिल्म बारे में अभिनेता व निर्माता प्रकाश अवस्थी ने बताया कि हम हमेशा साफ-सुथरी फिल्में बनाते हैं जिन्हें महिला दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ देखती हैं। इसी कड़ी में यह फिल्म हर वर्ग के मनोरंजन के साथ एक संदेशप्रद फिल्म है। इसके गाने बहुत कर्णप्रिय हैं। प्रकाश ने बताया कि इस फिल्म में योगेश अग्रवाल एसपी की भूमिका में हैं और दीपाली पांडे उनकी पत्नी व निगेटिव भूमिका में है।
वहीं अनुपम वर्मा पिता की भूमिका में हैं। इनके अलावा विजय मिश्रा और बाकी अभिनेताओं ने भी जबरदस्त अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि मोर बाई हाई-फाई में एक औरत के संघर्ष की कहानी को तो दिखाई ही गई है, साथ ही यह भी बताया गया है कि घर, परिवार व समाज से लड़ते हुए एक महिला किस तरह अपनी मंजिल को प्राप्त करती है।
अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने बताया कि इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और गीत संगीत के साथ एक संपूर्ण मनोरंजन मसाला परोसा गया है, जिसका आनंद सिनेमा हॉल में सपरिवार उठाया जा सकता है। फिल्म के निर्देशक नितेश लहरी ने जानकारी दी कि इस फिल्म में बोली, भाषा, परिधान व पारंपरिक संस्कृति को दिखाने के साथ ही युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए आज की आधुनिक जीवनशैली को भी दिखाया गया है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई-फाई में गीतों को काफी पसंद किया जा रहा है जो क्रिएटिव विजन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए हैं। जिन्हें स्वर से सजाया है सुनील सोनी, कुमार गब्बर और अनुपमा मिश्रा ने। फिल्म के अन्य कलाकारों में सृष्टि देवांगन, नैनी तिवारी, प्रमिला रात्रे, विजय मिश्रा, क्रांति दीक्षित, लता राही, वर्षा बर्मन, घनश्याम वर्मा, देवेंद्र पांडे, अमरजीत सिंह संधू, लव कुमार महानंद समेत कुसुम प्रजापति आदि हैं। यह फिल्म राजधानी रायपुर के प्रभात सिनेमा घर में 26 जुलाई को रिलीज हो रही हैं।
स्पोट्र्स डेस्क . कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी पत्रकार ने महेंद्र सिंह धोनी की तुलना मोहम्मद रिजवान से करके विवाद खड़ा कर दिया था। जिसकी प्रशंसकों ने कड़ी आलोचना की। अब उसी पत्रकार ने भारत के बेहतरीन कप्तानों में से एक सौरव गांगुली की तुलना पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक से करके फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने दोनों खिलाडय़िों की तस्वीरें पोस्ट कीं और फैंस से बेहतर खिलाड़ी चुनने को कहा। फैंस को आया गुस्सा यह तुलना फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने पत्रकार की आलोचना की कि उसने गांगुली की तुलना इमाम से क्या सोचकर की है। जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को स्थापित भी नहीं कर पाए हैं। सौरव गांगुली की तुलना इमाम उल हक के साथ देखकर फैंस बौखलाए हुए हैं और लगातार पाकिस्तानी पत्रकार को ट्रोल कर रहे हैं। शायद यह पाकिस्तानी भूल गए हैं कि भारत के लिए सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 18,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। उन्होंने लंबे समय तक भारत की कप्तानी की और टीम को 2003 के वल्र्डकप के फाइनल तक पहुंचाया। दूसरी तरफ 28 वर्षीय इमाम उल हक ने 24 टेस्ट, 72 वनडे और 2 टी 20 मैच खेले हैं और अपने करियर में 5,000 से कम रन बनाए हैं।
इसलिए दादा की तुलना संभव नहीं
भारतीय क्रिकेट में ‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली को भारत के सबसे प्रभावशाली क्रिकेट कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। 2000 से 2005 तक भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए गांगुली ने अपनी आक्रामक कप्तानी शैली और निडर रवैये से भारतीय क्रिकेट को बदल दिया। गांगुली के नेतृत्व में भारत ने साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती। उनका कार्यकाल वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, आशीष नेहरा, जहीर खान, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसी युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।
नई दिल्ली . हर साल लाखों लोग सडक़ हादसों में अपनी जान गंवाते हैं या घायल होते हैं। ये हादसे अक्सर लापरवाही, तेज गति, शराब पीकर गाड़ी चलाना, और यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होते हैं। सडक़ हादसों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात नियमों में सख्ती और कड़ाई एक आवश्यक कदम बन गया है। सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों को सुधारने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पंजाब सरकार यातायात नियमों को लेकर सख्त रुख अपना चुकी है। अब नाबालिग बच्चे सडक़ों पर वाहन लेकर घूमते हुए नजर आए तो उनकी खैर नहीं।
इतना फीसदी लगेगा जुर्माना, जेल भी
पंजाब सरकार ने ऐसे बच्चों के माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उन्हें 25 हजार तक का जुर्माना और 3 साल कारावास में बिताना पड़ सकता है। एडीजीपी ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फोर्स की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे यदि दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग पकड़े गए तो क्या होगा?
इस पत्र के जरिए पंजाब के हर जिले के एसएसपी और कमिश्नर को यातायात नियमों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 31 जुलाई 2024 तक एक अभियान चलाकर बच्चों और अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। जागरूकता अभियान में कहा जाएगा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दोपहिया और चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए। अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो उनके माता-पिता को अधिकतम 25,000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा तीन साल की सजा भी हो सकती है।
नरेंद्र मोदी सरकार 3 के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश कर रही हैं। इस बार शेयर मार्केट और निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं।
नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संसद में आज मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट पेश कर रही हैं। नरेंद्र मोदी सरकार 3 के पहले बजट में शेयर मार्केट और निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में बजट से पहले शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दो दिन की गिरावट के बाद शेयर मार्केट आज तेजी के साथ खुला, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट देखने को मिली है।
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण शुरू होते ही बाजार पॉजिटिव हो गया। 11.10 मिनट पर सेंसेक्स 169.1 यानी 0.21% के साथ 80,671.18 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 22,500 अंक के ऊपर पहुंच गया। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी दिख रही है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज समेत सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।
अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.16 फीसदी, अडानी पावर में 3.97 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में 2.02 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.57 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 1.43 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 0.98 फीसदी और अडानी विल्मर में 0.64 फीसदी तेजी आई है।
इससे पहले 2024-25 का पूर्ण बजट पेश होने से पहले घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही और सेंसेक्स 264 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया।
वहीं एनएसई निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहें। एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे।
नई दिल्ली . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 7वां बजट को संसद में पेश कर रही हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री ने इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है। युवाओं के लिए रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा। समय पर टीडीएस न भरना अब अपराध नहीं होगा।
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है। अब 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी। 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी कर दिया है।
वित्त मंत्री बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे। इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी। कैंसर की इवाइयों जनता को बड़ी राहत देते हुए कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। इसके साथ ही सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है।
इसके अलावा किसान के लिए 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर होगी। राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले कर्मचारियों को 15 हजार रुपए की मदद मिलेगी। देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा। लोन का 3 फीसदी तक पैसा सरकार वहन करेगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जिससे हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा।
मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए। 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी। महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी।
युवती को समझाने की कोई भी युति काम नहीं आई और यहां शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन थाने में पहुंच गई, जहां उन्होंने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया
भोजपुर। आज के समय में किसी पर भी परिवार की मर्जी नहीं थोपी जा सकती, नहीं तो परिवार को साथ समाज को भी तकलीफ झेलनी पड़ती है। खासकर शादी के मामले पर लड़के और लड़की में पूरी तरह से सहमति के बाद ही दोनों पक्षों को निर्णय लेना चाहिए। एक मामला बिहार के आरा (भोजपुर) जिले से सामने आया है।
यह हैरान, परेशान करने वाले मामले में दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के लोग हलाकान हो गए हैं। कोई भी युति काम नहीं आई और यहां शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन थाने में पहुंच गई, जहां उन्होंने पति के साथ रहने से इंकार करते हुए शादी में मिले सभी सामान के साथ मायका वापस चली गई।
थाने में नई-नवेली दुल्हन की बातों को सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इसके बाद पति के साथ नहीं रहने का कारण पूछा गया, तो नवविवाहिता ने कहा कि उसे लड़का पसंद नहीं है और उसे जबरदस्ती शादी के लिए मजबूर किया गया था। मैं उसके साथ नहीं रहूंगी।
बता दें कि 17 जुलाई को महिला की शादी पटना के युवक के साथ हुई थी। शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने पति को रिजेक्ट कर दिया। नई-नवेली दुल्हन की बातों को सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। उन्होंने दुल्हन को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी रही। दुल्हन के परिजनों ने भी उसे बहुत समझाया कि अब शादी हो चुकी है और घर की इज्जत का भी सवाल है, लेकिन दुल्हन ने साफ शब्दों में कह दिया कि वो किसी कीमत पर पति के साथ नहीं रह सकती।
थाने में दोनों पक्ष ने रखी बात जब ये सबकुछ चल रहा था तब, थाने में दुल्हन का पति और दोनों पक्षों के लोग भी मौजूद थे। सभी लोग हैरान थे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इसे कैसे समझाएं, करें तो क्या करें। लोगों का कहना है कि शादी को अभी तीन दिन ही हुए हैं और इतनी जल्दी ऐसा कैसे हो गया। इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चर रही है।
किसी कीमत पर साथ नहीं रहूंगी इधर दुल्हन के परिजनों ने जानकारी दी कि शादी के बाद से लड़की ससुराल में खुश नहीं थी। तीसरे दिन वो अचानक से अपना घर-बार छोड़कर थाने चली आई। उसने पुलिस को बताया कि उसे उसका पति पसंद नहीं है। उसे जबर्दस्ती इस शादी के लिए मजबूर किया गया था। दुल्हन ने कहा, ‘मुझे पति पसंद नहीं है। किसी भी कीमत पर अब उसके साथ नहीं रहूंगी।’
मर्जी से करना चाहती थी शादी परिजन ने आगे बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर जबर्दस्ती उसकी शादी कर दी गई। इसलिए वो अब इस शादी से अलग होना चाहती हैं। वह अपने फैसले पर अडिग रहेगी। वहीं लड़की ने शादी का सारा सामान लेकर अपने मायके लौट आई। वहीं पुलिस थाने से उधर, दूल्हा और उसके परिवार भी पटना वापस लौट गए।
आरक्षण पर प्रदर्शनकारियों द्वारा किया गया साइबर हमला देश की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा तंत्र पर गंभीर स्थिति खड़ी करती है।
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसा ने पूरी दुनिया की ओर अपना ध्यान खींचा है। आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। हर कोई दहशत में है। यहं नौकरी में आरक्षण को लेकर बढ़ती अशांति के बीच एक गंभीर साइबर हमला सामने आया है। इस घटना में यहां तक प्रधानमंत्री कार्यालय, सेंट्रल बैंक और पुलिस की आधिकारिक वेबसाइटें हैक कर दी गई हैं। इस साइबर हमले की जिम्मेदारी “द R3SISTANC3” नामक एक समूह ने ली है।
हैक की गई सभी वेबसाइटों पर एक समान संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, “ऑपरेशन हंटडाउन, स्टॉप किलिंग स्टूडेंट्स”। इस संदेश का उद्देश्य छात्रों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने की अपील करना है। यह घटना उस समय सामने आई है जब देश में नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
जानकारों के मुताबिक यह साइबर हमला देश की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। अधिकारियों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है और वे हैकर्स को ट्रैक करने और दोषियों को पकड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं।
0 मोदी 3.0 में टैक्स लैब में हुए बड़े बदलाव, अब 3 से 7 लख रुपए तक की आय पर देना होगा 5 परसेंट टैक्स
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पेश किया इसमें टैक्स लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब 3 लाख तक की आय पर ही कर से छूट मिलेगी। वह 3 से 7 लाख रुपए तक की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा। पूर्व में 3 लाख रुपए तक की आय करमुक्त थी, जबकि 3 से 6 लाख रुपए तक की आय पर 5% टैक्स देना पड़ता था।
Budget 2024:वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों पर फोकस, महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ आवंटित, उच्च शिक्षा के लिए लोन की योजना
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का बजट पेश कर रहीं हैं। बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों पर विशेष फोकस किया गया है। युवाओं के लिए जहां उच्च शिक्षा में लोन की योजना बनाई गई है, वहीं मुद्रा लोन की सीमा 20 लाख तक की गई है। इसके अलावा महिलाओं के लिए 30 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं। बजट (Budget 2024) में बिहार में 2 एक्सप्रेस-वे की मंजूरी दी गई है। उच्च पैदावार वाली फसलों की 9 किस्में लायेंगे। एमएसएमई के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया गया है।
बजट की ये हैं खास बातें
1. 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप की योजना
2. 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप
3. मुद्रा लोन में कर्ज की सीमा बढ़ाकर 20 लाख
4. 100 बड़े शहरों में पानी सप्लाई पर काम होगा
5. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मुफ्त बिजली
6. 12 नए इंडस्ट्रियल हब को मंजूरी
7. 100 बड़े शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट पर होगा काम
8. बिहार में 2 नए एक्सप्रेस वे बनेंगे
9. आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ की वित्तीय मदद
10. बिहार में हाईवे के लिए 26 हजार करोड़
11. कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर
12. नई नौकरियां के लिए स्कीम
13. 1000 ITI को अपग्रेड करने की मंजूरी
14. दिवालिया कानून को और बेहतर बनाने की घोषणा
15. 30 लाख युवाओं को पहली नौकरी में पहले 4 साल तक मदद
16. स्पेस तकनीक पर 1000 करोड़ का VC फंड
17. आर्थिक नीति फ्रेमवर्क बनाने की घोषणा
18. राज्य सरकारों के साथ मिलकर भूमि संबंधी सुधारों पर होगा काम
19. स्पेस अर्थव्यवस्था को 10 साल में 5 गुना बढ़ाने की बात
20. 25 हजार छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करेंगे
21. 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च होगा
22. रिसर्च पर 1 लाख करोड़ खर्च करने की योजना
23. 20 लाख युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण
24. भूमि आधारित रिफॉर्म पर ब्याज मुक्त कर्ज की घोषणा
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.