बॉलीवुड डेस्क . मिर्जापुर 3 वेब सीरीज इन दोनों देश दुनिया में जमकर नाम और शोहरत कमा रही है। वेब सीरीज में जितना रुतबा गुड्डू भैया का है, उतना ही माधुरी भाभी यानी इशा तलवार अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। माधुरी भाभी वैसे तो वेब सीरीज में मुख्यमंत्री का किरदार निभा रही है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी और संघर्ष उतना ही दिलचस्प है। उन्हें हमेशा साड़ी पहने देखा गया है। जबकि वास्तविक रियल लाइफ में इशा तलवार यानी माधुरी भाभी का अंदाज बिल्कुल निराला है। स्विमिंग कॉस्ट्यूम से लेकर दिलकश अदाओं बिखरने के लिए उनके रंगीन ड्रेसअप वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर आग लग रही है।
मिर्जापुर वन और सीजन 2 की अपार कामयाबी के बाद अब मिर्जापुर सीजन 3 ने भी जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है। सीरीज का पार्ट वन देखने के साथ ही लोगों की जिज्ञासा जाग जाती है और बिना पूरी सीरीज खत्म किया कोई भी मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप के सामने से नहीं हटना चाहता।
मिर्जापुर सीजन 3 को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। अभी तक लगभग 128 करोड लोगों ने यह सीरीज देख ली है। यह आंकड़ा और भी दिनों दिन बढ़ रहा है।
मिर्जापुर सीजन 3 के हर एपीसोड में माधुरी भाभी का अहम किरदार है। इशा तलवार ने अपने रोल को बाबू भी निभाया है और उनके किरदार ने इस वेब सीरीज में जान डाल दी है।
मिर्जापुर 3 के बाद माधुरी को कई फिल्मों में नए रोल ऑफर किए गए हैं बता दे कि इसके साथ ही वह तमिल तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्रीज में काफी कम कर चुके हैं। *सोर्स – Instagram*
0 जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर रुद्रपाल को कटघोरा बीएमओ के पद से हटाकर डॉक्टर रंजना तिर्की को बनाया है बीएमओ, डॉ. रूद्रपाल के समर्थन में आए स्वास्थ्यकर्मी, हड़ताल की दी चेतावनी
कोरबा। खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) कटघोरा डॉ. रूद्रपाल सिंह को पद से हटाए जाने का स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्हें बीएमओ बनाए रखने की मांग की है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि बिना उचित कारण डॉ. रूद्रपाल को हटाया जाना ठीक नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों ने इसे मनोबल को हतोत्साहित करने वाला कदम बताया है।
बीएमओ रुद्रपाल को पद से हटाए जाने के बाद रविवार को कटघोरा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन की बैठक हुई। इसमें 100 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि डॉ. रूद्रपाल सिंह 2015 से कटघोरा में खंड चिकित्सा अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करते आए हैं।
इस अवधि में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई है। कोविड- 19 में जब कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया था, तब डॉ. रूद्रपाल ने पूरी क्षमता से काम किया और कोविड की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके खिलाफ कभी शिकायत नहीं मिली। कर्तव्य में लापरवाही का कोई मामला सामने नहीं आया।
बीएमओ के पद पर बहाल करने की मांग
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन ने कोरबा जिला प्रशासन से तुरंत डॉ. रूद्रपाल को खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग है। बहाल न किए जाने की स्थिति में उन्होंने अवकाश एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन बेमियादी हड़ताल पर जाएगा।
जिला प्रशासन ने पद से हटाया
शनिवार को कोरबा जिला प्रशासन ने डॉ. रूद्रपाल को कटघोरा खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से हटा दिया था। उनकी जगह डॉ. रंजना तिर्की को नया खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया है। इसके बाद से ही कटघोरा में स्वास्थ्य कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ गई है।
Olympic news. ओलंपिक के लिए भारत 12 साल से सुख की मार झेल रहा है। अब इसमें कुछ बदलाव होने की उम्मीद जगी है। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रविवार को वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोल दिया। 10 मिटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में मनु भाकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रहीं और टॉप 3 में बनी रहीं। आखिरी शॉट्स से पहले वह दूसरे स्थान पर आ गईं थी, लेकिन कोरियाई शूटर ने 10.5 का निशाना लगाकर मनु को तीसरे स्थान पर जाने के लिए मजबूर कर लिया। इस पदक ने भारत की पदकों का खाता तो खोला ही साथ ही 12 साल के शूटिंग में सूखे को खत्म कर दिया।
मनु भाकर ने न सिर्फ देश का नाम रौशन किया बल्कि देश को शूटिंग में पदक दिलाने वाले पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे मनु भाकर ने 12 साल के बाद भारत को शूटिंग में पदक दिलाया है। इससे पहले गगन नारंग और विजय कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में पदक जीता था।
रविवार को उन्होंने फाइनल मैच में 221.7 अंक जुटाए। इस इवेंट का स्वर्ण और रजत पदक कोरिया के नाम रहा। कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने 243.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। कोरिया की दूसरी खिलाड़ी किम येजी 241.3 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं। 19 साल की उम्र में मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक में शिरकत की थी।
हालांकि वहां वह खाली हाथ रही थीं, इस ओलंपिक में भारत का निशानेबाजी में ओवरऑल प्रदर्शन भी खराब रहा था। लेकिन मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। यह महिला शूटिंग में भारत का पहला मेडल है। मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी हैं। वह इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों का खिताब भी जीत चुकी हैं।
मनु शनिवार को फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र निशानेबाज थीं। वूमेंट 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत की रिदम सांगवान ने भी प्रतिस्पर्धा किया लेकिन वह अच्छी शुरुआत को आखिरी तक कायम नहीं रख सकी और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
रायपुर/दुर्ग . ऑनलाइन सट्टा महादेव एप की अन्ना रेड्डी बुक में दूसरे का बैंक एकाउंट इस्तेमाल करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। पुलिस ने रजत शर्मा की शिकायत पर आरोपी सतबीर सिंह और आयुष थदानी के खिलाफ धारा 318, 3(5) (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज किया है। इन्हे शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इधर प्रार्थी की शिकायत पर ही सवाल खड़े हो रहे है।
दुर्ग ही नहीं छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा अभी भी फल फूल रहा है। देश-विदेश में इसके बड़े चर्चे है। इसके बावजूद रजत शर्मा ने अपने बैंक खाता, एटीएम, कार्पोरेट सिम को दोस्त को दे दिया। प्रार्थी द्वारा मांगे गए उधार की राशि आरोपी ने अपने एटीएम से निकाल कर दिया, लेकिन ट्रांजेक्शन उसके खाते से किया। इस वजह से पुलिस को संदेह है।
खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को न्यू खुर्सीपार गणेश चौक, मकान-62 निवासी रजत शर्मा पिता सत्येन्द्र शर्मा (26 वर्ष) ने शिकायत की। उससे केपीएस स्कूल के पास सुपेला शांतिनगर निवासी आरोपी सतबीर सिंह और आयुष थदानी ने रजत के नेहरू नगर आईसीआईसीआई बैंक शाखा से 1 करोड़ 10 लाख रुपए का लेनदेन की।
बता दें एसीसीयू की टीम ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे सतबीर सिंह के घर पर दबिश देकर उठाए थे। इसके बाद लगातार गहन पूछताछ की। शुक्रवार को दोनों पर कार्रवाई हुई। पुलिस ने बताया कि रजत की आरएस इवेन्टस कंपनी है। 18 जुलाई को केपीएस स्कूल शांतिनगर निवासी दोस्त आयुष थदानी से 50 हजार रुपए उधार मांगे। आयुष ने अपने भाई से पैसे दिलाने की बात की।
आयुष ने रजत का बैंक खाता नम्बर और कार्पोरेट अकाउंट की सिम नम्बर की मांग की। उसी खाते में पैसा डलवा देगा। रजत शाम 7.30 बजे सतबीर सिंह के घर बालाजी नगर खुर्सीपार पहुंचा। उसे बैंक खाता और सिम दे दिया। 19 जुलाई सुबह 11 बजे आयुष थदानी उसके घर गया और बैंक खाता चेकबुक और एटीएम कार्ड भी मांगे। सतबीर सिंह ने रजत के दोस्त आयुष और संदीप के खाते 10 हजार रुपए और 40 हजार रुपए ट्रांजेक्शन की। 20 जुलाई तक संदीप ने सिम वापस करने को कहा। शाम 5 बजे तक रजत को बैंक से फोन आया। इधर 20 जुलाई सुबह 11 बजे सिम को सतबीर ने लौटा दिया। 21 जुलाई को बैंक पासबुक भी वापस कर दिया।
0 भारी बारिश के कारण खदान में हुई लैंड स्लाइडिंग की वजह से बह गए थे कुसमंंडा खदान में पदस्थ सहायक प्रबंधक, शव बरामद करने देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू, सुबह हुई लाश बरामद
कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में लैंड स्लाइडिंग की घटना में मारे गए माइनिंग इंजीनियर जितेंद्र नागरकर की लाश बरामद हुई है। राहत एवं बचाव दल ने रविवार सुबह माइनिंग इंजीनियर की लाश को मलबा से बरामद किया। रेस्क्यू टीम ने रविवार सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित मलबा से शव खोज लिया। इसे मलबा से बाहर निकाला गया है। यहां से कानूनी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना शनिवार शाम लगभग 4.30 बजे की बताई जा रही है।
हम आपको बता दें कि कुसमुंडा के सहायक प्रबंधक (खनन) जितेंद्र नागरकर शनिवार की दोपहर खदान में काम कर रहे थे। इस बीच मौसम ने करवट ली और मुसलाधार बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए जितेंद्र अपने सहयोगियों के साथ खदान के भीतर स्थित एक गुमटी में चले गए।
जितेन्द्र के साथ घटना के समय 5 और कोल कर्मी भी थे। बारिश कम हुई तो सभी गुमटी से बाहर निकल रहे थे। इस बीच पास स्थित ओवर बर्डन से बारिश का पानी मिट्टी के साथ बहकर नीचे की ओर तेजी आया। बहाव इतना था कि जितेंद्र नागरकर को बहाकर अपने साथ ले गया। जबकि उनके 5 अन्य सहयोगियों की की जान बाल-बाल बच गई।
देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू
सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद से राहत एवं बचाव से जुड़े कर्मी जितेन्द्र की तलाश मलबा में कर रहे थे। खोजबीन में मदद के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को भी बिलासपुर से कुसमुंडा खदान में बुलाया गया था। रातभर चली खोजबीन के बाद रविवार की सुबह शव बरामद हुआ।
घटना को वीडियो हुआ वायरल
इस बीच, सोशल मीडिया पर शनिवार को हुई घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें ओवर बर्डन से सैलाब नीचे की ओर बहता दिखाई दे रहा है। सैलाब के बीच फंसे जितेन्द्र और उनके सहयोगी नजर आ रहे हैं।
सभी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खुद को बचाने का प्रयास रहे हैं। वीडियो में जितेन्द्र सैलाब में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को खदान में चलने वाली एक मशीन के उपर बैठकर बनाया गया है।
इंटरनेशनल डेस्क . रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने ईसाइयों से कहा है कि यदि वो नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट देंगे, तो वह सब कुछ इतना ठीक कर देंगे कि उन्हें दोबारा वोट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रंप ने फ्लोरिडा में रूढ़िवादी समूह टर्निंग प्वाइंट एक्शन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।
ट्रंप ने सभी ईसाइयों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी को बाहर निकलकर वोट करना है, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस और साल और फिर सब चीजें सही हो जाएंगी, सभी चीजें ठीक होंगी। मेरे खूबसूरत ईसाई लोगों आपको इसके बाद दोबारा वोट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सभी से मैं प्यार करता हूं। मैं भी ईसाई हूं। मैं आप से प्यार करता हूं। आने वाले 4 सालों में आपको दोबारा वोट नहीं देना पड़ेगा क्योंकि हम सब चीजें सही कर देंगे और सब चीजें इतनी अच्छी होंगी कि आपको दोबारा वोट नहीं देना पड़ेगा।
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की विरोधी कमला हैरिस अभियान ने सीधे तौर पर इन टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन प्रवक्ता जेसन सिंगर ने उनके पूरे भाषण को “विचित्र” और पीछे की ओर देखने वाला बताया है। बता दे कि अमेरिका में जो बिडेन और कमला हैरिस के सामने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काशी का मुकाबला है। कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अपना सहयोग दिया है
0 बालको नेश्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल रायपुर के सहयोग से आयोजित किया शिविर, 16 बच्चों में संभावित हृदय रोग की हुई पहचान
बालकोनगर । वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, रायपुर के सहयोग से सोनपुरी के आंगनवाड़ी केंद्र में जन्मजात हृदय रोग के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। समुदाय में बच्चों के हृदय रोग संबंधित स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शिविर में 0-14 वर्ष के बच्चों की निःशुल्क जांच करने के बाद दवाइयां दी गईं। शिविर में लगभग 216 बच्चों का प्राथमिक एवं हृदय संबंधित जांच किया गया।
सोनपुरी में डॉ. योगेश साठे (बाल हृदय रोग विशेषज्ञ), श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, रायपुर और डॉ. जया कुमार (बाल रोग विशेषज्ञ), बालको अस्पताल के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य कर्मचारियों और नर्सों की एक समर्पित टीम ने आंगवाड़ी केंद्र पर बच्चों की प्राथमिक जांच की।
प्राथमिक जांच (सर्दी, खांसी, वजन, सांस, धमनी गति) ईसीजी एवं हाई डेफिनिशन स्टेथोस्कोप की मदद से स्क्रिनिंग के दौरान लगभग 16 बच्चों में संभावित हृदय रोग के लक्षण की पहचान की जा सकी। सभी बच्चों को बालको अस्पताल में लाकर उनका 2डी इको जांच की गई।
कंपनी के सहयोग से सत्य साईं बच्चों को संभावित बच्चों का समय-समय पर निरंतर जांच करेगा। जरूरत पड़ने पर बच्चों का निःशुल्क ईलाज भी किया जाएगा। पहल का उदेश्य प्रांरभिक दौर में ही जन्मजात हृदय रोग का पता लगाना, ताकि पीड़ित शिशुओं को समय पर इलाज मिल पाए।
बच्चे देश का भविष्य, उनके स्वास्थ्य की देखभाल हमारी प्राथमिकता
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने स्वास्थ्य अभियान के प्रभाव पर कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से जन्मजात बच्चों में दिल संबंधित रोगों को जल्द पहचान कर उनका निदान किया जा सकता है।
बच्चे देश का भविष्य हैं उनके स्वास्थ्य देखभाल को सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाना है और इसके साथ दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और समुदाय के कमजोर वर्गों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी
डॉ. योगेश साठे ने कहा कि बालको के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हो सका, जो हमारे संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है। हमारा उद्देश्य सभी जरूरतमंद को निशुल्क इलाज प्रदान करना है। डॉ. योगेश ने बताया कि जन्मजात हृदय रोग का पता लगने से हम समय रहते बच्चे का इलाज सुनिश्चित कर पाते हैं।
जागरूकता और संसाधनों को बढ़ावा देने से शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र में विशेष हृदय देखभाल और जांच कार्यक्रम के बेहतर स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे की को मजबूत किया जा सकता है। बालको की मदद से समुदाय में जन्मजात हृदय रोग संबंधित जागरूकता अभियान को बढ़ावा मिला है।
सरपंच ने की स्वास्थ्य शिविर की सराहना
सोनपुरी की सरपंच मीना बाई कंवर ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि बालको और श्री सत्य साई अस्पताल के इस पहल ने हृदय रोग संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को हमारे दरवाजे तक पहुंचा दिया। शिविर से हमारे गांव के बच्चों को लाभ मिला।
माता-पिता ने बच्चों को लेकर इसमें पूरा सहयोग किया। शिविर से जन्मजात हृदय रोग संबंधित जांच की व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है। बालको और श्री सत्य साई अस्पताल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि भविष्य में इस तरह की पहल जारी रहेगी।
वर्ष 2024 में अब तक 49 हजार लोगों को मिल चुका है स्वास्थ्य लाभ
बालको की आरोग्य परियोजना स्वास्थ्य देखभाल और समुदाय की सेवा करने पर केंद्रित है। कंपनी समुदायों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी परियोजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।
कंपनी हर 15 दिनों में दो मोबाइल स्वास्थ्य वैन भी संचालित करती है। ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट, एचआईवी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और कुपोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभियानों के माध्यम से समुदायों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करती है। आरोग्य परियोजना के उपचारात्मक सेवाओं के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 49000 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ मिला है।
नई दिल्ली/सुल्तानपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बीते शुक्रवार को सुल्तानपुर न्यायालय में पेशी से वापस होते समय एक मोची की दुकान पर रुके। दुकान पर उन्होंने अपने चर्चित अंदाज में जूते और चप्पलों में टांके लगाए और उसका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान राहुल ने मोची का हाल चाल और धंधे के बारे में मालूमात ली। अपनी दुकान पर नेता प्रतिपक्ष को देख मोची ने भी कोल्ड ड्रिंक पिलाकर नेता विपक्ष का स्वागत किया।
अचानक रुक गया काफिला
दरअसल, राहुल सुल्तानपुर में मानहानि के एक मामले में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे हुए थे। कोर्ट की कार्यवाही पूरी करने के बाद राहुल पुन: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से पहले अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास अचानक से उनका काफिला रुका और वे गाड़ी से उतरकर रामचेत मोची की गुमटी वाली दुकान पर पहुंच गए। गुमटी पर मोची रामचेत के बगल बैठकर हालचाल लिया। उसके रोजगार और घर परिवार की बात की।
राहुल गांधी ने मोची से पूछा कि गरीबों को सबसे ज्यादा किन चीजों की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने जूते और चप्पलों की मरम्मत कैसे की जाती है, ये भी रामचेत से जाना और खुद सिलाई की। अपने बीच राहुल गांधी को देखकर राम चेत भाव विभोर हो गया। पहले तो वह विश्वास ही नहीं कर पा रहा था कि राहुल गांधी उसकी गुमटी पर बैठकर उसकी तरह चप्पल सिल रहे हैं। इसके बाद स्वागत में रामचेत ने राहुल गांधी के लिए कोल्ड ड्रिंक मंगाई और दोनों लोगों ने कोल्ड ड्रिंक भी पी।
नई दिल्ली. अगस्त महीने में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे, क्योंकि इस महीने लंबी छुट्टियां होने वाली हैं। जिससे स्कूल और सरकारी कर्मचारियों को एक हफ्ते की लंबी छुट्टी मिलने वाली है। दरअसल, इन छुट्टिय़ों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, 15 अगस्त आदि शामिल हैं। जिन दिनों बैंक बंद रहेंगे उन पर कड़ी नजर रखना जरूरी है ताकि आप तदनुसार बैंक में अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इस बीच, आरबीआई ने अगस्त महीने के लिए बैंक छुट्टियों का शेड्यूल पहले ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
अगस्त में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से छह छुट्टियां रहेंगी और इन दिनों बैंक खुले नहीं रहेंगे। इस बीच, भारत के विभिन्न राज्यों में कई त्योहारों के कारण बैंक अगले 7 दिनों तक बंद रहेंगे। चूंकि अगस्त महीने की बैंक छुट्टियों की सूची पहले से ही आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है, आप इसे बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन देख सकते हैं। इससे आपको बैंकों में अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी।
इस तरह है छुट्टियों का शेड्यूल
3 अगस्त, 2024: केर पूजा (अगरतला)
4 अगस्त, 2024: रविवार (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
8 अगस्त, 2024: टेंडोंग लो रम फैट (गंगटोक)
10 अगस्त, 2024: दूसरा शनिवार (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
11 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
13 अगस्त, 2024: देशभक्त दिवस (इम्फाल)
15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
18 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
19 अगस्त, 2024: रक्षा बंधन (अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और अन्य स्थान)
20 अगस्त, 2024: श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
24-25 अगस्त, 2024: चौथा शनिवार-रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
26 अगस्त, 2024: जन्माष्टमी (लगभग सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी)
बॉलीवुड डेस्क . बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि वह डायरेक्टर आदित्य धर के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। अब रणवीर सिंह ने इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। डायेरक्टर आदित्य धर ने इस फिल्म में ना सिर्फ रणवीर सिंह को लिया है, बल्कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स को एक साथ लाने वाले हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त,अर्जुन रामपाल,आर माधवनऔरअक्षय खन्ना नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर की नई फिल्म की घोषणा होने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
फैंस को है बेसब्री से इंतजार
इंडस्ट्री के स्टार रणवीर सिंह ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, रणवीर सिंह ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म की जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में रणवीर सिंह ने लिखा है, ‘ये मेरे फैंस के लिए है जो मेरे साथ काफी धैर्य रखते हैं और इस तरह के मोड़ के लिए चिल्ला रहे हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं और आपसे वादा करता हूं इस बार एक ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ। आपकी दुआओं के साथ हम एनर्जी और पक्के इरादे के साथ इस महान और बड़े मोशन पिक्चर एडवेंचर पर निकल पड़े हैं। इस ये पर्सनल है।
फिल्म के नाम की घोषणा जल्द होगी
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना की इस फिल्म को आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर जियो स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। बताते चलें कि बीते दिनों आई एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि डायरेक्टर आदित्य धर एक फिल्म बना रहे है और इसका नाम ‘धुरंधर’ है। इसके साथ ही बताया गया था कि इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे और इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.