Thursday, January 16, 2025
Home Blog Page 109

Modi minister : बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्रीय श्रम मंत्री की सोच, बोले-जिसमें टैलेंट नहीं वें कैसे लगाएंगे नौकरी

0

नई दिल्ली. भारत में बेरोजगारी की समस्या वर्तमान समय में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनी हुई है। इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में बेरोजगारों में 80% हिस्सा युवाओं का है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी रोजगार एक प्रमुख मुद्दा रहा, लेकिन इन आंकड़ों के बावजूद केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में दावा किया है कि देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।मांसुख मांडविया ने सोमवार को लोकसभा में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने ‘नेशनल करियर सर्विस पोर्टल’ पर उपलब्ध 19 लाख से अधिक रोजगार के अवसरों का हवाला दिया। उनके अनुसार, इस पोर्टल पर नियोक्ताओं ने 19 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर पोस्ट किए हैं जिन पर लोग आवेदन कर सकते हैं।

बेरोजगारी कोई समस्या नही

मांडविया ने यह भी कहा कि बेरोजगारी की समस्या के कोई गंभीर संकट नहीं हैं और देश में नौकरी की कमी नहीं है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए, मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्तमान बेरोजगारी दर घटकर 3.2 प्रतिशत हो गई है और भविष्य में इसे तीन प्रतिशत से भी नीचे लाने की संभावना है।

बोले, चिंता की कोई बात नही

मांडविया ने विस्तार से बताया कि जब एक देश की अर्थव्यवस्था 7-8 प्रतिशत की वृद्धि दर से आगे बढ़ती है, तो यह तब संभव होता है जब विनिर्माण क्षेत्र, सेवा क्षेत्र और क्रय शक्ति में वृद्धि होती है। इन सभी विकासात्मक पहलुओं के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। उन्होंने कहा, “चिंता करने की कोई बात नहीं है।” मंत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी परिवार के सदस्य को नौकरी की आवश्यकता है और उनकी योग्यता उपयुक्त है, तो उन्हें नौकरी प्राप्त हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत थी, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में रोजगार सृजन के प्रयासों के परिणामस्वरूप आज यह दर 3.2 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में बेरोजगारी दर तीन प्रतिशत से भी कम हो जाएगी।

Sunny leone : बिल्कुल चौका देगा सनी का नया अवतार, आंखों को विश्वास नहीं होगा, यकीन नहीं तो तस्वीरें देख लीजिए

0

मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके लिए दर्शकों को और इंतजार करना पड़ेगा। अब यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Sunny leone

बता दें, सनी ने इस फिल्म के लिए ग्लैमरस अवतार को त्याग दिया है और खुद को एक बोल्ड ग्रामीण माफिया सदस्य की भूमिका में ढाल लिया है। ‘कोटेशन गैंग’ में सनी एक हत्यारे और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में माहिर एक क्रूर गिरोह के प्रमुख सदस्य की भूमिका निभाती नजर आएंगी।  ‘कोटेशन गैंग’ अब 20 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन जैसे कलाकार हैं। इसमें अशरफ मल्लिसरी, जया प्रकाश, अक्षय, प्रदीप कुमार, विष्णु वारियर, सोनल खिलवानी, कियारा, सतिंदर और शेरिन भी हैं। 

हाल  ही  में  एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नई रिलीज की तारीख की घोषणा की और  साथ ही एक नया मोशन पोस्टर भी जारी किया, जिसमें फिल्म में उनका तीव्र अवतार दिखाया गया है। इस दौरान पोस्ट के जरिए लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘कोटेशन गैंग’ 20 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है। एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।’ विवेक के कन्नन द्वारा निर्देशित ‘कोटेशन गैंग’ को कश्मीर, मुंबई और चेन्नई में फिल्माया गया था। पिछले महीने, सनी ने फिल्म का पहला लुक जारी किया था, जिसमें वह चेकर्ड शर्ट और स्कर्ट में दिखाई दी थीं, जिसमें प्रिया मणि के किरदार के साथ ग्रामीण लुक में दिखाई दे रही थी। 

महापौर एजाज ढेबर ने दी रायपुर एसएसपी को धमकी, कहा- मैं सुसाइड कर लूंगा, आपके नाम से चिट्ठी लिखकर जाऊंगा

0
Raipur Crime Mayor Ejaz Dhebar SSP Threat
Raipur Crime Mayor Ejaz Dhebar SSP Threat

एसएसपी संतोष सिंह ने कहा- कानून अपने हिसाब से काम करेगा आपको क्या करना है यह आप डिसाइड करेंगे

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर खुद के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में रायपुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने के खिलाफ आज एसएसपी संतोष सिंह को ही सुसाईड कर लेने की धमकी दे डाली। एजाज ढेबर खुद पर दर्ज एफआईआर को शून्य करने की जिद में अड़े हुए थे। लेकिन जब धमकी और मेयर की भभकी असर नहीं डाली तो एसएसपी श्री सिंह को कांग्रेस नेताओं ने ऑप्शन दिया कि प्रदर्शन के दौरान 25 हजार लोग मौजूद थे। अगर एफआईआर करना है, तो सभी पर की जाए या फिर एजाज ढेबर पर दर्ज स्नढ्ढक्र को शून्य किया जाए।

महापौर ने एसएसपी दफ्तर में पार्टी नेता और मीडिया के सामने ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से गुहार लगते हुए कहा कि मैं बहुत आहत हूं। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। आपके नाम चि_ी लिखकर जाऊंगा। इसके जवाबदार आप होंगे। महापौर की धमकी पर स्स्क्क संतोष सिंह ने जवाब में कहा कि, कानून अपने हिसाब से काम करेगा। आपको क्या करना है यह आप डिसाइड करेंगे।

यह है मामला
दरअसल, 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि, बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौज और मारपीट की गई।

मैं 3 रात से सोया नहीं
महापौर ढेबर ने कहा कि, 30 साल के राजनीतिक करियर में मेरे खिलाफ कभी गंभीर धाराओं में एफआईआर नहीं हुई। इस तरह के इल्जाम से मैं बहुत परेशान हूं, पिछले 3 रातों से मैं सोया नहीं हूं। मुझे टारगेट कर मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो वीडियो जारी किया गया वो भी एकतरफा था, उसका अलग पहलू भी है। उसके पहले मेरे साथ हुई धक्का-मुक्की को नहीं दिखाया गया। जब धरना प्रदर्शन या आंदोलन होता है, तो धक्का मुक्की होती है।

वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि, कांग्रेस ने पिछले दिनों विधानसभा का घेराव किया गया था। जिसमें कई अवैधानिक चीजें हुईं। स्नढ्ढक्र में कुछ व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया था। अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस ने आवेदन दिया है। जिसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मर्सिडीज भी नहीं मिली और गवां बैठे 48 लाख, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से मुंबई के जीजा-साला ने की ठगी

0

अंबिकपुर . अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के पद पर कार्यरत चोपड़ापारा निवासी डॉ. अभिजीत जैन ४८ लाख की ठगी का शिकार हो गए। शहर के ही डॉक्टर अमित असाटी ने भी मर्सिडीज कार खरीदी की थी। इसे देखकर अभिजीत जैन ने लक्जरी कार मर्सिडीज खरीदने का मन बनाया। कार के संबंध में बात करने के लिए डॉ. अमित असाटी ने डॉ. अभिजीत जैन को फोन नंबर दिया था। उक्त नंबर के माध्यम से अभिजीत जैन ने जैद खान व हफीजल रहमान निवासी मुंबई से संपर्क किया। दोनों जीजा-साला हैं। दोनों ने डॉ. अभिजीत जैन के मोबाइल पर मर्सिडीज कार की फोटो भी भेजी, जो उन्हें पसंद आई। कार की कीमत 48 लाख रुपए बताई गई। यह सौदा तय होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें टुकड़ों में रकम ट्रांसर्फर कर दी, अब यह दोनों जीजा-साला डॉक्टर अभिजीत का फोन नहीं उठा रहे हैं। खुद को ठगे होने का अहसास होने पर डॉक्टर ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

इस तरह टुकड़ों में ऐठी रकम

डॉ. अभिजीत ने उक्त कार को खरीदने के लिए वर्ष 2020 में पहले 14.50 लाख रुपए जीजा-साला द्वारा दिए गए खाता नंबर में डाल दिया। 14.50 लाख रुपए लेने के बाद कार विक्रेताओं ने अपने ड्राइवर के माध्यम से दूसरी मर्सिडीज कार डॉ. अभिजीत जैन को चलाने के लिए अंबिकापुर भेजी।इस दौरान उन्होंने कार रख ली और 17.50 लाख रुपए ड्राइवर को देकर भेज दिया। इसके बाद डॉ. अभिजीत जैन द्वारा अपनी पसंद की कार भेजने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा और पैसे की मांग की गई। इसके बाद दोबारा 11 लाख रुपए आरोपियों द्वारा दिए गए खाता नंबर में मांगे गए। इसके बावजूद दोनों ने डॉक्टर के पसंद की कार नहीं भेजी।

अंबिकापुर आकर वापस ले गया कार

पीडि़त डॉक्टर ने बताया कि आरोपी जैद खान 7 फरवरी 2021 को अंबिकापुर आया और डॉ. जैन को चलाने के लिए दी गई कार को यह बोल कर ले गया कि आपकी पसंद की कार अपने ड्राइवर के माध्यम से भेज देंगे। इस दौरान डॉ. जैन ने शेष बचे 5 लाख रुपए भी उसे दे दिया। आरोपी रुपए व कार लेकर वापस चला गया। इसके बाद पसंद की कार भेजने के लिए डॉ. अभिजीत जैन को वह टालमटोल करता रहा। बीते 3 माह से आरोपियों द्वारा डॉ. अभिजीत जैन का फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा है। परेशान होकर उन्होंने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी जैद खान व हफीजल रहमान निवासी मुंबई के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

श्रद्धालु श्रोताओं का टूटा दिल, लोरमी में नहीं होगी शिव महापुराण की कथा, प्रशासन ने गिनाई 13 बिंदुओं पर कमियां

0
Mungeli Lormi religious event Shiva Purana Katha Pt. Pradeep Mishra
Mungeli Lormi religious event Shiva Purana Katha Pt. Pradeep Mishra

आशंका थी कि प्रसिद्ध पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में गिर सकता था डोम, प्रशासन की जांच में स्थल पर पानी भर जाने का खतरा पाया गया

  • जगह छोटी पड़ने पर भगदड़ की भी आशंका जताई गई
  • छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में

मुंगेली। शिव महापुराण के विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का मुंगेली जिले के लोरमी में प्रस्तावित कथा आयोजन को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। प्रशासनिक जांच के बाद कई कारणों से कथा करने पर आपत्ति की। इससे क्षेत्र के लाखों श्रद्धालु श्रोताओं का दिल टूट गया। इस कारण से लोरमी में शिव महापुराण की कथा नहीं होगी।

कथा 2 से 8 अगस्त तक होना था। कथा निरस्त करने के पीछे बिंदुवार 13 कारण गिनाए गए हैं। इसमें प्रमुख रूप से डोम निर्माण और जमीन के समतलीकरण में मानकों का ध्यान नहीं रखने के साथ ही राज्यमार्ग में अव्यवस्था व भगदड़ की आशंका को कारण बताया गया है।

जानकारी अनुसार आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष अनिल सलूजा ने एसडीएम को पत्र लिखकर अनुमत‍ि मांगी थी, साथ ही प्रशासन के आदेश पर तैयारियों की पूरी डिटेलिंग सौंपी गई थी। एसडीएम ने संबंधित 5 विभागों को ये जानकारी उपलब्ध कराकर उनका अभिमत मांगा।

इस पर विभागों ने इसकी पड़ताल करते हुए अलग-अलग कुल 13 बिंदुओं पर तैयारियों को नाकाफी बता दिया। लिहाजा अनुविभागीय अधिकारी ने यहां शिवपुराण की कथा करने की अनुमति देने से मना कर दिया।

जांच में 5 विभागों ने गिनाए 13 कारण

  1. पीडब्ल्यूडी: सभा स्थल का एरिया 4 एकड़ में है, जिसमें 4×43560 174240 वर्गफीट/ 6.00 कुल 29040 व्यक्ति बैठ सकते हैं, जबकि लगभग 1.50-2.00 लाख व्यक्ति प्रतिदिन आने की संभावना है। इतने जनसमूह के लिए प्रस्तावित स्थल अपर्याप्त है।
  2. प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल अस्थायी रूप से खेतों को नरम मिट्टी से पाटकर बनाया गया है। पर्याप्त काम्पेक्शन नहीं होने से बड़े डोम का सेल्फ वेट बहुत ज्यादा हो जाएगा, जिससे डोम के गिरने की प्रबल आशंका रहेगी।
  3. पर्याप्त ड्रेनेज व्यवस्था नहीं है, जिससे डोम एरिया में जलभराव की आशंका रहेगी। सभा स्थल पर कीचड़ होने और भगदड़ होने की आशंका रहेगी।
  4. सभास्थल कोटा-लोरमी पंडरिया मार्ग एसएच-10 के किनारे ही स्थित है। इससे बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के ब‍िना राज्यमार्ग को अवरुध्द नहीं किया जा सकता।
  5. सभास्थल पर वीवीआईपी, वीआईपी और आम जनता के लिए पर्याप्त प्रवेश व निकासी द्वार का स्थान नहीं है। इन कारणों से आयोजन के लिए स्थल उपयुक्त नहीं है।
  6. बिजली विभागः सहायक अभियंता (संचालन/संधारण) उपसंभाग लोरमी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्री कंपनी ने अपने अभिमत में कहा कि वर्षाऋतु में खरीफ फसलों का रोपण व आंधी बारिश, आकाशीय बिजली समेत कई बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की अनुमति प्रदान करना उचित नहीं है।
  7. पुलिस विभागः उप पुलिस अधीक्षक लोरमी ने अपने अभिमत में कहा कि दोनों प्रमुख तकनीकी विभागों की सहमति के बिना सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आयोजकों को अनुमति दिया जाना उचित नहीं है।
  8. स्वास्थ्य विभागः खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी ने अपने अभिमत में कहा कि 30 से 40 हजार श्रद्धालु रात्रि विश्राम पंडाल में ही करेंगे। बरसात में नम मिट्टी के ऊपर कारपेट पर सोने से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है।
  9. लोरमी क्षेत्र में अभी फेल्सीफेरम मलेरिया के केस लगातार सामने आ रहे हैं। बिना सुरक्षा के सोने पर मलेरिया का खतरा बना रहेगा।
  10. इस समय डायरिया का खतरा रहता है। ऐसे में यहां भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
  11. लोरमी में उपलब्ध चिकित्सीय मानव संसाधन प्रर्याप्त नहीं है।
  12. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागः सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड लोरमी ने अपने अभिमत में कहा कि वर्षाकाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के एक साथ आगमन से पानी से संबंधित विभिन्न रोग जैसे डायरिया, कालरा, जलजनित बीमारियों की आशंका है। दूषित पेयजल से होने वाली जलजनित बीमारियों से जनहानि की आशंका को देखते हुए कार्यकम के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराना संभव नहीं है।
  13. नगरीय प्रशासन : मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद लोरमी ने अभिमत में कहा कि बारिश का मौसम है, कार्यक्रम स्थल में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। रोड किनारे पानी का भराव होने की आशंका है, जिससे आवागमन बाधित होगा। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे एवं रात रुकेंगे। उनके नहाने, शौच आदि के​ लिए नगर पालिका क्षेत्र में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। खुले में शौच की आशंका है। साथ ही चलित शौचालय के वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नगर पालिका में नहीं है।

प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन लेने आखिरी 2 दिन, अभी चूके तो सीधा अगले साल मिलेगा प्रवेश

0


भिलाई . दुर्ग संभाग सहित प्रदेशभर के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी तरह से थम जाएगी। इसके बाद किसी भी हाल में विद्यार्थियों के दाखिले नहीं हो पाएंगे। ऐसे में अब सिर्फ दो दिनों का समय ही शेष बचा हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आखिरी दिन तक स्पॉट राउंड के माध्यम से प्रवेश दिया जा सकता है। वहीं छात्रों को आखिरी दो दिनों में भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि अभी संभाग के कॉलेजों में करीब ४४ फीसदी सीटें खाली पड़ी हैं। इनमें सबसे अधिक सीटें निजी कॉलेजों की है। इस साल से नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में पढ़ाई होनी है, जिसको देखते हुए एडमिशन ग्राफ में कमी आई है। पहली बार हुआ है जब जिले के सबसे बड़े शासकीय कॉलेजों का कटऑफ भी नीचे गिर गया है। इससे पहले जहां बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्रों को परेशान होता पड़ता था, क्योंकि कटऑफ बेहद हाई रहता है। ऐसी स्थिति इस साल नहीं बनी है। छात्रों को बड़ी ही आसानी से दाखिले मिल गए हैं।

प्राइवेट में भी सेमेस्टर एग्जाम

नई शिक्षा नीति के तहत अब सालाना परीक्षा पूरी तरह से बंद कर दी गई है वहीं इसकी जगह पर सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। खास बात यह कि इसी साल प्राइवेट विद्यार्थियों को भी सेमेस्टर परीक्षाओं में ही शामिल किया जाएगा। साइंस विषय के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा भी सेमेस्टर आधारित होंगी। वहीं अन्य को प्रोजेक्ट बनाकर सब्मिट करना होगा। इसी के आधार पर मूल्यांकन होना है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में करीब सवा लाख स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल हुए थे जो अब सेमेस्टर परीक्षा की वजह से कम हो जाएंगे।

बीबीए और बीसीए करने छात्राओं की मदद करेगी सरकार, हर साल मिलेंगे 25 हजार

0


Education न्यूज भिलाई . इस साल से बीबीए और बीसीए कोर्स भी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी एआईसीटीई के दायरे में आ गया है। पहले तक एआईसीटीई सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेजों को मान्यता देता था। बीसीए और बीबीए को शामिल करने के साथ ही एआईसीटीई ने छात्राओं को राहत पहुंचाने बड़ा ऐलान कर दिया है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और कम्प्यूटर एप्लीकेशन की फील्ड में बेटियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसकी शुरुआत इसी साल से होने जा रही है। भिलाई-दुर्ग के बड़े कॉलेजों में बीसीए और बीबीए कोर्स संचालित है, जिसमें छात्राओं की बड़ी संख्या रहती है। इनके अलावा बहुत सी छात्राएं ऐसी भी होती है, जो बीबीए और बीसीए जैसे कोर्स करना तो चाहती हैं, मगर आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से शामिल नहीं हो पाती। ऐसे में यह स्कॉलरशिप इनके लिए एआईसीटीई ने लॉन्च की है। एआईसीटीई द्वाराइस योजना पर 7.5 करोड़ रुपए सालाना खर्च होंगे। इससे छात्राओं की कॉलेज फीस का भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

संबद्धता हेमचंद विवि से रहेगी

एआईसीटीई पहली बार आगामी सत्र से बीबीए, बीसीए प्रोग्राम को पढ़ाने की मंजूरी दे रहा है। अभी तक यह तीनों प्रोग्राम को पढ़ाने की मंजूरी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के जरिए किए जाते थे। इस बार से कॉलेज की संबद्धता, परीक्षा और मार्कशीट हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से ही मिलेगी, लेकिन यूजीसी के बजाए एआईसीटीई की मान्यता मिलेगी। तय मियाद के भीतर संभाग के सभी कॉलेजों ने बीबीए और बीसीए को एआईसीटीई के साथ इनरोल कर लिया है। नए सत्र का आगाज हो चुका है। अभी एक जुलाई से कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो चुका है। ३१ जुलाई के बाद दुर्ग विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया थमते ही इनकी कक्षाएं फुल फ्लैश शुरू होंगी।

इस तरह मिलेगी स्कॉलरशिप

इंजीनियरिंग में अतिरिक्त सीटें और स्कॉलरशिप मिलने से बेटियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसी कारण अब प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। बेटियों को इन क्षेत्रों में उच्च शिक्षा से जोड़े रखने के लिए स्कॉलरशिप सबसे बेहतर माध्यम है इसलिए आगामी सत्र 2024 से बीबीए और बीसीए की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 3 हजार से अधिक मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए नियम क्या होंगे, इसको लेकर एआईसीटीई से अधिसूचना जारी होगी। जो छात्राएं पहले ही कॉलेजों में एडमिशन ले चुकी हैं, उनके आवेदनों की जांच के बाद स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी।

जानिए, कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति

एआईसीटीई ने कहा है कि बीबीए और बीसीए की मेधावी छात्राओं को सालाना 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप योजना का मकसद तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा में बेटियों की क्षमता को निखारना है। दुर्ग संभाग के निजी कॉलेजों में यह कोर्स दोनों कोर्स संचालित है, जिसकी सालाना फीस लगभग इतनी ही है। इस राशि से छात्राओं को पढ़ाई के लिए लगने वाला खर्च सरकार उठा लेगी। इस तरह छात्राएं स्कॉलरशिप के जरिए आगे बढ़ेगी और मैनेजमेंट की फील्ड में नाम कमा सकेंगी।

हर साल बढ़ रही संख्या

अभी तक इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रगति योजना में स्कॉलरशिप दी जाती है। इसमें 50 हजार रुपए सालाना स्कॉलरशिप मिलती है। इजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से बेटियों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है। वर्ष 2019 में बेटियों की संख्या 29 फीसदी थी। 2020 में 30 फीसदी और 2021 में यह आंकड़ा 36 फीसदी तक पहुंच गया। पिछले दो वर्षों में बेटियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्ष 2022 में इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 29 फीसदी और इंजीनियरिंग यूजी इंजीनियरिंग प्रोग्राम में 40 फीसदी तक पहुंच गया है।

अगस्त की पहली तारीख से आम आदमी के जीवन में क्या-क्या बदलेगा? 5 पॉइंट में जानिए सबकुछ

0

नई दिल्ली. अगस्त की पहली तारीख से ही आम आदमी की जीवन में कई सारे बदलाव आएंगे। रसोई के लिए गैस सिलेंडर से लेकर सोना चांदी तक और पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी बदलाव हो जाएंगे। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े काम में भी तब तब्दीलियां आएंगी। जो लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए भी 1 अगस्त को कई सारे नए बदलाव होंगे। बैंकिंग सेक्टर को लेकर आरबीआई ने नए नियम जारी किए हैं जिसका सभी बैंकों को पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। चलिए जानते हैं क्या होंगे बदलाव….

LPG के दाम हर महीने की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां तय करती हैं। इसके साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) सुबह छह बजे जारी किए जाते हैं। व्यवसायिक में कई बदलाव हो चुके हैं। ऐसे में अब घरेलू सिंलेंडर पर क्या असर रहता है ये देखना होगा। इस 1 जुलाई को Commercial PLG Cylinder के दाम 30 रुपए कम हुए थे।

पेट्रोलियम कंपनियां 1 तारीख को ही एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG)की कीमत जारी करती हैं। 1 अप्रैल को एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी।

HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड अब 1 अगस्त से थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य Rent Payment पर 1 फीसदी ट्रांजैक्शंस शुल्क लगेगा। एक ट्रांजैक्शन अधिकतम 3000 रुपए का होगा।

Google 1 अगस्त 2024 से Google Map पर सर्विस चार्ज 70 फीसदी कम करने जा रहा है। इसके साथ ही मैप सर्विस के लिए डॉलर की जगह रुपए में भुगतान होगा।

इस महीने एक या दो नहीं पूरे 13 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने August Bank Holiday List जारी कर दी है।

रतन टाटा ने बढ़ाई मोटा भाई की टेंशन, jio से BSNL में पोर्ट का रिकॉर्ड कायम, एयरटेल भी सदमे में

0

टेलीकॉम कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में अपने टैरिफ बढ़ाकर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस मुद्दे पर जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (VI) की खूब खिंचाई की और बीएसएनएल (BSNL) की घर वापसी का ट्रेंड भी चलाया। बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी, महंगे रीचार्ज प्लान से त्रस्त हजारों लोग हर दिन अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट (BSNL Port) करा रहे हैं। बीएसएनएल के रीचार्ज प्लान्स फिलहाल बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। यही वजह है कि यह चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच देश के शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 15,000 करोड़ रुपये की बड़ी डील (TCS BSNL DEAL) की है। इसके तहत पूरे भारत के 1000 गांवों तक 4G इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने की योजना है। जाहिर सी बात है कि इस बात से रिलायंस जियो और एयरटेल को टेंशन हो ही जाएगी।

बीएसएनएल और टीसीएस की डील जियो और एयरटेल के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। हाल ही में मुकेश अंबानी की जियो और भारती मित्तल की एयरटेल सहित प्रमुख निजी टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान महंगे होने के ठीक बाद बीएसएनएल और टीसीएस की यह डील भारतीय दूरसंचार जगत में हलचल पैदा करेगी। सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी के साथ मिलकर टाटा समूह भारत भर के 1,000 गांवों में 4 जी इंटरनेट सेवाएं लाने की योजना बना रहे हैं और यह संभावित रूप से लोगों को जियो और एयरटेल का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने में सक्षम होगा।

टाटा और बीएसएनल की यह डील केवल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर प्लैटफॉर्म तक ही सीमित न होकर यह कहीं आगे तक की है। टीसीएस कंपनी भारत के चार क्षेत्रों में डेटा सेंटर भी बना रही है, जो देश के 4जी इंफ्रास्ट्रक्चर को अगले लेवल तक पहुंचाएगा। यह डेवेलपमेंट मौजूदा समय में मार्केट के टॉप लीडर्स को चैलेंज करते हुए तेज और अधिक विश्वसनीय इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने को भी तैयार और तत्पर है। दूरसंचार बाजार पर इस डील का प्रभाव हम कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि वर्तमान में जियो और एयरटेल 4जी इंटरनेट बाजार पर छाए हैं। ऐसे में अगर बीएसएनएल इस डील का प्रभावी रूप से लाभ उठाये, तो उसके पास जियो और एयरटेल के इस वर्चस्व को खत्म करने का अवसर है।

सावन का दूसरा सोमवार : आज इन शुभ मुहूर्त में कीजिए भोले की आराधना, पूरी होगी हर मुराद

0

अंबिकापुर . श्रावण मास का सावन सोमवार व्रत भोलोनाथ की असीम कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बेहद विशेष महत्व वाला माना जाता है। इस साल सावन की शुरुआत ही सोमवार से हुई थी और इसका समापन भी सोमवार के दिन ही होगा। इस बार श्रावण में 5 सावन सोमवार व्रत हैं, जिसकी वजह से भी सावन का महीना महत्वपूर्ण है। सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को था। अब दूसरा सावन सोमवार का व्रत आज रखा जाएगा। शिव पुराण के अनुसार, सावन का महीना शिव जी को सबसे प्रिय है। ऐसे में जो भक्त सावन में महादेव की पूजा करता है और सोमवार के दिन व्रत रखता है। उससे महादेव प्रसन्न होते हैं और उसे सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 29 जुलाई के दिन सुबह से शुरू होकर लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक है। उसके बाद से षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी।

सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी नक्षत्र- 29 जुलाई सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक है, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र है।

सावन दूसरे सोमवार पर गण्ड योग- 29 जुलाई सुबह से शाम 05 बजकर 55 मिनट तक है, इसके बाद वृद्धि योग रहेगा।

सावन दूसरा सोमवार पर ब्रह्म मुहूर्त – 29 जुलाई सुबह काल 04 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 59 मिनट तक।

सावन दूसरा सोमवार अभिजीत मुहूर्त – 29 जुलाई दोपहर 11 बजकर 48 मिनट से बजे से 12 बजकर 42 तक।

सावन के दूसरे सोमवार के दिन कालसर्प दोष निवारण की पूजा राहुकाल में शिव मंदिर में करते हैं. सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल 29 जुलाई सुबह 07 बजकर 23 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक है।