Thursday, January 16, 2025
Home Blog Page 108

मोटी तनख्वा के बाद भी भ्रष्टाचार.. फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार करने वाले करारोपण अधिकारी के साथ कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

0
Kondagaon Makdi District Panchayat Corruption Fake Work Order
Kondagaon Makdi District Panchayat Corruption Fake Work Order

शिकायत के बाद जांच में जनपद पंचायत माकड़ी में सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया था

कोण्डागांव। लालच बुरी बला.. यह कहावत सौ प्रतिशत सच है, मामले में एक शासकीय कर्मचारी का मामला सामने आया है, जिन्होंने मोटी तनख्वा के बाद भी शासन की राशि को गबन करने की योजना को अंजाम दिया और आज कांग्रेस नेता के साथ पुलिस की गिरफ्त में है। मामला जनपद पंचायत माकड़ी का है जहां पदस्थ वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इन्द्र कुमार ध्रुव ने कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर और नेहा जैन के साथ मिलकर गड़बड़ी को अंजाम दिया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधार एवं उन्नयन प्राधिकरण योजना से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार किया गया था। इस मामले पर जनपद पंचायत माकड़ी के सीईओ गजेंद्र धूरडे की शिकायत पर माकड़ी थाना पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामले में संलिप्त वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव व कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर को आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

इधर पुलिस का दावा है कि, मामले में संलिप्त सुश्री नेहा जैन की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। मामले में अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव के जनपद पंचायत माकड़ी में सोलर लाइट लगाने के नाम पर फर्जी कार्य आदेश जारी करवाने वाले अधिकारी, नेता और एक महिला के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस बारे में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान में लिया। जिला पंचायत को प्रेषित दस्तावेजों की जांच जनपद पंचायत सीईओ गजेंद्र धूरडे से करवाई। जांच में पाया गया कि शामपुर निवासी गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन ने जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव के साथ मिलकर फर्जी कार्य आदेश जारी किया था।

क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर किया कार्य आदेश जारी
विभागीय जांच में पाया गया कि वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव ने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कार्य आदेश जारी किया। इतना ही नहीं प्रस्ताव जारी करना, कार्य प्रारंभ करने के लिए पत्र जारी करना और वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी की मुहर का दुरूपयोग भी किया।

दो गिरफ्तार, एक फरार
इस मामले में वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य पिंकी राठौर के पति व कांग्रेसी नेता गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन के विरुद्ध थाना माकड़ी में आईपीसी की धारा 420, 467, 64 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। एफआईआर के बाद कांग्रेसी नेता गजेन्द्र और वरिष्ठ करारोपण अधिकारी ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। नेहा जैन की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही जा रही है।

वाहन चालक के प्यार में पड़ी पत्नी ने पति को सुलाया मौत की नींद

0
Manendragarh crime crime murder boyfriend girlfriend police arrest
Manendragarh crime crime murder boyfriend girlfriend police arrest

पुलिस की जांच में पत्नी के इशारे पर ही उसके प्रेमी ने जघन्य अपराध को अंजाम देना पाया गया। पत्नी ने प्रेमी से कहा था कि आज उसे निपटा दो।

मनेंद्रगढ़। अच्छा खासा घर-द्वार से संपन्न एक महिला ने वाहन चालक के चक्कर में पड़कर सबकुछ बर्बाद कर दिया। अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आज महिला प्रेमी के साथ जेल की हवा खा रही है। पुलिस की जांच में पत्नी के इशारे पर ही उसके प्रेमी ने ही जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। पत्नी ने प्रेमी से कहा था कि आज उसे निपटा दो।

पुलिस को यह मामला 22 जुलाई को मिला। जहां ग्राम बिहारपुर में स्वास्थ्य केंद्र के पास बलरामपुर के राजपुर निवासी वीरेंद्र गुप्ता का शव मिला था। शव खून से सना हुआ था, चेहरे पर जख्म के कई निशान थे। प्रेमी युवक से मृतक के साथ जान-पहचान थी। इस कारण से आरोपी ने पहले मृतक को खूब शराब पिलाई और फिर फरसे से गला और सिर पर वार कर हत्या कर दी। मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का है।

कोतवाली पुलिस ने मामले में 34 साल की उमा गुप्ता और उसका प्रेमी 43 साल के विश्वनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर के राजपुर निवासी वीरेंद्र गुप्ता की खून से लथपथ लाश मिली थी। चेहरे पर जख्म के कई निशान थे। जानकारी अनुसार सोशल मीडिया के जरिए 25 जुलाई को उसकी शिनाख्त हुई थी।

मृतक वीरेंद्र के यहां ड्राइवर था आरोपी विश्वनाथ
एमसीबी एएसपी अशोक वाडेगांवकर ने बताया कि, अंबिकापुर के मायापुर निवासी विश्वनाथ चौधरी पहले वीरेंद्र के यहां ड्राइवर था। पुलिस की जांच में पाया गया कि 21 जुलाई को दोनों जनकपुर गए थे इसलिए विश्वनाथ पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी उमा गुप्ता के कहने पर ही उसने हत्या की है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उमा हमेशा विश्वनाथ से शिकायत करती थी कि वीरेंद्र मारपीट करता है। वह उसे रास्ते से हटाना चाहती है।

पत्नी ने कहा आज उसे निपटा दो
विश्वनाथ अपने साथ किसी काम के बहाने वीरेंद्र को उसी की कार में जनकपुर जाने को कहा। वहीं महिला ने विश्वनाथ से कहा कि आज उसे निपटा दो। साजिश के तहत विश्वनाथ ने कार में फरसा रखा था। वे दोपहर करीब 2 बजे जनकपुर गए थे। देर रात लौटते समय रास्ते में दोनों ने शराब पी। बिहारपुर के पास टॉयलेट करने के लिए रुकने पर विश्वनाथ ने फरसा से वीरेंद्र के गले पर हमला कर दिया। उसके चेहरे और माथे पर कई वार किए। इससे वीरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद फरसा को कुछ दूर पर फेंककर वहां से भाग निकला।

क्रिमिनल प्रवृत्ति का था वीरेंद्र
पुलिस जांच में उसकी गाड़ी भी देर रात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि, विश्वनाथ पहले से वीरेंद्र के घर आता-जाता था। इस बीच उसका उमा गुप्ता से प्रेम संबंध बन गया। साल 2022 में वीरेंद्र एक मामले में जेल चला गया था। इस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। वीरेंद्र एमपी से अवैध शराब की तस्करी में शामिल था। कोरिया जिले के चरचा थाने और मनेंद्रगढ़ थाने में केस भी दर्ज है।

निवर्तमान राज्यपाल की विदाई के साथ छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल का स्वागत

0
Raipur Farewell to outgoing Governor Vishwa Bhushan Harichandan and welcome to nominated Governor Ramen Deka
Raipur Farewell to outgoing Governor Vishwa Bhushan Harichandan and welcome to nominated Governor Ramen Deka

विश्वभूषण हरिचंदन ने विदाई समारोह में कहा छत्तीसगढ़ के लोगों का मुझे बहुत स्नेह मिला, यहां के लोग बहुत सरल हैं

  • छत्तीसगढ़ के निवर्तमान राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के विदाई समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि श्री हरिचंदन के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।
  • वहीं राजधानी रायपुर के स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री रमेन डेका का स्वागत किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंगलवार को कहा कि राज्य के लोगों का मुझे बहुत स्नेह मिला। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के क्षमतावान नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बहुत तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। यहां के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बहुत सरल सहज हैं। वे आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल से, बुद्धिजीवियों से और आम जनता से बहुत स्नेह मिला, मैं हमेशा छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़ा रहूंगा। इन शब्दों के साथ ही स्टेट हैंगर में हुए विदाई समारोह में जय जगन्नाथ तथा जय जोहार का संबोधन कर निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के निवासियों को भावुक विदाई दी।

निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि विदाई समारोह तो सबके जीवन में होता है। मेरे जीवन में भी हुआ है। मेरा छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के रूप में समय बहुत अच्छे से बीता। यहां के लोग बहुत सरल और स्नेही हैं। यह बहुत सुंदर धरती है। यह प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों, वंचित और हाशिये में पड़े लोगों को आगे लाने का कार्य कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में इसका असर दिखता है। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया गया और लोगों ने इसमें शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की।

नागरिकों को मातृभूमि की बेहतरी के बारे में सोचना चाहिए
निवर्तमान राज्यपाल ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपनी मातृभूमि की बेहतरी के बारे में सोचना चाहिए। अपने समाज को बेहतर समाज बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। श्री हरिचंदन ने कहा कि भारत अभी देश की पांचवी आर्थिक महाशक्ति है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि शीघ्र ही देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारा लोकतंत्र सबके संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा करता है। विश्व राजनीति में भारत की अहम भूमिका है। जिस तरह से दुनिया युद्ध की विभीषिका झेल रही है। हमारे प्रधानमंत्री ने शांति की अपील की है और इसके लिए लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

प्रदेश विकास में उनका मार्गदर्शन मिलाः सीएम साय
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि निवर्तमान राज्यपाल श्री हरिचंदन के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने अपने संवैधानिक दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया। प्रदेश के विकास को लेकर उनका मार्गदर्शन मिलता रहा।

इनकी रही उपस्थिति
विदाई समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, खेल मंत्री टंकराम वर्मा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस मौके पर पहुंचे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लै, राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद एवं बासवराजू भी मौके पर मौजूद रहे।

मनोनीत राज्यपाल श्री रमेन डेका का सीएम ने किया स्वागत
वहीं राजधानी रायपुर के स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री रमेन डेका के छतीसगढ़ पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान कलाकारों ने छतीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्यों की थाप के साथ मनोनीत राज्यपाल का अभिनंदन किया गया। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी मनोनीत राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। वहीं स्टेट हेंगर पर मनोनीत राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।

बारिश का कहरः वायनाड में भूस्खलन से 54 लोगों की जान गई, सैकड़ों लोग मलबे में फंसे

0
kerala wayanad natural disaster rain landslide death
kerala wayanad natural disaster rain landslide death

लगातार पानी गिरने से लोग हलाकान, चारों ओर नुकसान का मंजर नजर आ रहा, बचाव में प्रशासन के साथ लोग जुटे हुए हैं

वायनाड। देश के कई राज्यों में लगातार बारिश जारी है। इसका भयंकर नजारा केरल के वायनाड में देखने को मिला है। भारी बारिश के दौरान भूस्खलन हुआ है। वायनाड जिले में भूस्खलन की हुई कई घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। इसके अलावा सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है।

बताया गया कि ये भूस्खलन वायनाड के मेपड्डी के पहाड़ी इलाकों में हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि मृतक के परिवार को केंद्र सरकार की ओर से दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पहाड़ी इलाकों में हुई घटना
अधिकारियों के मुताबिक सुबह तड़के मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण मलप्पुरम के नीलांबुर इलाके से बहने वाली चालियार नदी में बाढ़ आ गई। परिणामस्वरूप, वायनाड में मेप्पडी पंचायत के अंतर्गत मुंडाक्कई और चुरालमाला गांवों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। इस हादसे में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय वायुसेना का दो हेलीकॉप्टर सेवा में
चुरलमाला में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक साल के बेटे की मौत हो गई है। घटना के बाद भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर कोयंबटूर के सुलूर से वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के रक्षा सुरक्षा बलों की दो बटालियन कन्नूर से वायनाड पहुंची।

मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता ब्रॉन्ज, PM Modi ने भी दी बधाई

0

Olympic news. देश के होनहार खिलाड़ी ओलंपिक में अपना दबदबा कायम करते हुए भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी बीच पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन मंगलवार  को मनु भाकर ने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कोरियाई जोड़ी को मात दी। ट्रैप शूटर पृथ्वीराज तोंड ईमान पर भी निगाहें होंगी। अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारत को आयरलैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। बैडमिंटन में एक बड़ा मुकाबला होने वाला है। सात्विक-चिराग और अल्फियन-अर्डियांटो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं,लेकिन इस मैच का विजेता ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल करेगा। भारत अबतक एक मेडल जीता है। शूटिंग में मनु भाकर ने दूसरे ही दिन ब्रॉन्ज दिलाया।

ऐसा है मनु का स्कोर कार्ड

पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9
बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3

जानिए कब किसने जीता शूटिंग में मेडल

1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़

रजत पदक: एथेंस (2004)

2. अभिनव बिंद्रा

स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

3. गगन नारंग

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

4. विजय कुमारर

जत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

5. मनु भाकर
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

इस तरह अब कोई भी बच्चा नहीं होगा कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं में फेल, जानिए क्या नया बदलाव लेकर आ रही सरकार

0

नई दिल्ली .केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई एक रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि 12वीं कक्षा में अंतिम अंक देते समय कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं में एक छात्र के प्रदर्शन पर विचार किया जाना चाहिए। देश भर के स्कूल बोर्डों द्वारा मूल्यांकन को मानकीकृत करने के उद्देश्य से NCERT की एक इकाई, PARAKH के प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि कक्षा 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में परीक्षा और निरंतर क्लासवर्क के आधार पर तीन कक्षाओं में प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

PARAKH रिपोर्ट के अनुसार,  सभी स्कूल बोर्डों के मूल्यांकन को संरेखित करने के उपायों की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 12वीं के अंतिम रिपोर्ट कार्ड में छात्र की कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं की परफॉरमेंस को शामिल किया जाए। इस रिपोर्ट में 12वीं के रिजल्ट में 9वीं की 15%, कक्षा 10वीं की 20 प्रतिशत और कक्षा 11वीं की 25 फीसदी वेटेज की कही गई है। इसके अलावा 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में संयुक्त मूल्यांकन फॉर्मेटिव असेसमेंट (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड, ग्रुप डिस्कशन, प्रोजेक्ट) और समेटिव असेसमेंट (टर्म एग्जाम) की भी वेटेज होगी।

सूत्रों ने कहा कि इस रिपोर्ट को फीडबैक के लिए सभी स्कूल बोर्डों के साथ साझा किया जाएगा। दरअसल, पिछले हफ्ते हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकारियों के साथ पहले दौर की चर्चा हुई थी। 

समझा जाता है कि इस बैठक में राज्यों ने तर्क दिया कि कक्षा 9, 10 और 11 के प्रदर्शन को अंतिम कक्षा 12 के रिपोर्ट कार्ड में एकीकृत करने के बजाय, कक्षा 9 से 40% स्कोर और कक्षा 10 से 60% को अंतिम कक्षा 10 के स्कोर में योगदान देना चाहिए। इसी तरह, कक्षा 11 के स्कोर का 40% और कक्षा 12 का 60% अंतिम कक्षा 12 के स्कोर में योगदान देना चाहिए।

अजब-गजब : 27 दिन से भूखे थे कुत्ते, मालिक ने कमरे में बंद किया तो गुस्से में उसको ही नोच कर खा गए

0

इंटरनेशनल डेस्क . थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक फाउंडेशन ने 27 जुलाई को 28 कुत्तों को बचाया। यह सभी कुत्ते एक घर में कैद थे और कई दिनों से इन्हें खाना नहीं मिला था। कुत्तों ने अपने मालिक का बायां पैर खाकर अपनी जान बचाई। पुलिस के मुताबिक 62 वर्षीय मालिक अट्टापोल चारोएनपिथक की लाश घर की दूसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम में मिली है। मामला बैंकॉक के खलोंग सैम वा जिले का है।

पड़ोसी ने पुलिस को किया सूचित

अट्टापोल की कार पिछले एक सप्ताह से पड़ोसी के घर के सामने खड़ी थी। पड़ोसी ने अट्टापोल की घर की घंटी बचाई। लाइट जल रही थी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वे हर दिन अपनी कार से बाजार भी जाते थे लेकिन पिछले एक सप्ताह से उनको देखा नहीं गया था। इसके बाद पड़ोसी सोम्पोंग फासुक्सरी ने पुलिस को सूचना दी।

घर में मिला कूड़ा-कचरा और मल

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के साथ रुआमकाटान्यू फाउंडेशन के अधिकारी भी घर में दाखिल हुए। वहां का नजारा देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, घर कूड़ा-कचरा और कुत्तों के मल से भरा था। पुलिस के मुताबिक कुत्तों के मालिक अट्टापोल मधुमेह और उच्च रक्तचाप समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

Rare Black Panther: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ “ब्लैक पैंथर”, मोगली के बघीरा की याद हुई ताजा

0

0 ब्लैक पैंथर या मेलनिस्टिक लेपर्ड को देखकर “द जंगल बुक” एनिमेटेड सीरीज के मुख्य पात्र मोगली के फ्रेंड ब्लैक पैंथर बघीरा का जेहन में घूम रहा दृश्य

Rare Black Panther: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बेहद ही सुखद पल है। यह पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ में ब्लैक पैंथर ने दस्तक दी है। ब्लैक पैंथर या मेलनिस्टिक लेपर्ड की बात सामने आते ही “द जंगल बुक” किताब या एनिमेटेड सीरीज व सीरियल के मुख्य पात्र मोगली के साथी बघीरा की ओर ध्यान चला जाता है। हमारी बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं और नजरों के सामने बघीरा के साथ मोगली की उछल-कूद का वह दृश्य घूमने लगता है।

जी हां, छत्तीसगढ़ के लिए काफी खुशी की बात है कि यहां के अचानकमार टाइगर रिजर्व में मेलनिस्टिक लेपर्ड अर्थात ब्लैक पैंथर देखा गया है। ‍इस दुर्लभ काले तेंदुए की तस्वीर सामने आते ही वन विभाग से जुड़े छत्तीसगढ़ के अधिकारियों में हर्ष व्याप्त है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में मेलनिस्टिक लेपर्ड के उपस्थिति की पुष्टि की है। हम आपको बता दें अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) प्रबंधन के संरक्षित प्रयासों की वजह से तेंदुए की इस प्रजाति के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में मेलनिस्टिक लेपर्ड वन विभाग के लगाए कैमरे में कैद हुआ है।

छत्तीसगढ़ के जंगल में ब्लैक पैंथर का मिलना बड़ी बात

ब्लैक पैंथर का छत्तीसगढ़ के जंगल में मिलना यहां की जनता, वन विभाग और वन्य प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वन विभाग व शासन प्रशासन को इसकी देखरेख व रक्षा अच्छी तरह से करनी होगी। वन्य प्राणियों की तस्करी में लिप्त लोगों से इसे बचाना बड़ी चुनौती होगी।

जंगली जानवरों को मारकर अंग बेचने वाले तस्कर सक्रिय

गौरतलब है की छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में जंगली जानवरों का शिकार कर उनके बेशकीमती अंगों की तस्करी करनेवाला गिरोह सक्रिय है। ऐसा नहीं है कि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन दुर्लभ प्रजाति के जानवरों को इनसे बचाना होगा।

अब तक देखने में आया है की तस्कर तेंदुआ और भालू के खाल, हाथी के दांत सहित अन्य जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करते आ रहे हैं।

Rohan bopanna : ओलंपिक में मिली हार से निराश, टेनिस स्टार बोपन्ना ने ले लिया संन्यास

0

पेरिस . अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ओलंपिक में मेंस डबल्स के पहले ही दौर में हार के बाद संन्यास का एलान कर दिया। मैच के बाद बोपन्ना ने कहा कि उन्होंने भारत की जर्सी में अपना आखिरी मैच खेल लिया है।

बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी जोड़ी रविवार रात को खेले गए मैच में एडवर्ड रोजर वासेलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार गई। बोपन्ना और बालाजी की हार के साथ ही ओलंपिक में टेनिस में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।

हार के बाद बोपन्ना ने कहा, यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट था। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं। मैं अब जब खेल सकूंगा तब टेनिस का आनंद उठाऊंगा।

बता दें कि रोहन बोपन्ना ने भारत के लिए 22 साल तक टेनिस खेला। रविवार रात पेरिस ओलंपिक में मिली हार से निराश बोपन्ना ने 22 साल के शानदार करियर को खत्म कर दिया। रोहन बोपन्ना ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी सनिया मिर्जा के साथ कई मिक्स्ड डबल्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

हंगामा है क्यों बरपा, आखिर सदन में ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी

0

नई दिल्ली . भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संवैधानिक पद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया। रेल व सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी के लोकसभा के भीतर आचरण को दुखद बताया।

उन्होंने संसदीय प्रणाली में नेता प्रतिपक्ष और लोकसभा अध्यक्ष के संविधान पद की अहमियत बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपने पद की गरिमा के गिराने के साथ ही अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर सवाल उठाया। अश्विनी वैष्णव ने इसे संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वाला काम करार दिया।

राहुल गांधी से माफी की मांग की

वहीं भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अनिल बलूनी ने लोकसभा में आचरण के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग की। अश्विनी वैष्णव के अनुसार संवैधानिक मर्यादा की धज्जियां उड़ाने का राहुल गांधी की पुराना इतिहास है। उनके अनुसार राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश को सबके सामने फाड़कर फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यादा का पालन करने का राहुल गांधी कोई इरादा नजर नहीं आता।

संसद के अंदर अपने आचरण के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि भाषण के दौरान उन्होंने बहुत सारी बातें ऐसी कही है, जो नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के साथ ही संसदीय परंपराओं के भी अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण के दौरान बजट के बारे में कुछ नहीं कहा। बलूनी ने आशंका जताई कि राहुल गांधी ने बजट के बारे में अध्ययन भी नहीं किया है। पूरे भाषण में कहीं नहीं लगा कि नेता प्रतिपक्ष बजट पर कुछ बोल रहे हैं।