Thursday, January 16, 2025
Home Blog Page 107

कोयला भंडार के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान, यहां मध्यप्रदेश से ढाई गुना ज्यादा कोयला, जानिए पहले और दूसरे स्थान पर कौन से हैं राज्य

0

0 देश भर में कोयले का 3 लाख 78 हजार 207 मिलियन टन भंडार है मौजूद, इसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ में है 80 हजार 777 मिलियन टन कोयला

कोरबा। किसी भी देश का विकास वहां मौजूद खनिज संपदा पर निर्भर करता है। कोयला भंडार के मामले में भारत अग्रणी देशों में एक है, क्योंकि यहां के 15 राज्यों में कोयला प्रचूर मात्रा में है। कोयला भंडार के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान है। जबकि ओडिशा पहले और झारखंड दूसरे स्थान पर काबिज है। हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लगभग हर प्रकार के खनिज पदार्थ मौजूद हैं। हाल ही में जशपुर जिले में हीरे तथा कोरबा जिले में लिथियम की मौजूदगी का पता चला है।

छत्तीसगढ़ में कोयला भंडार को लेकर नया आंकड़ा सामने आया है। इसका खुलासा कोल मंत्रालय की एक रिपोर्ट में हुआ है। कोयला मंत्रालय ने राज्यसभा में सांसद मदन राठौर के सवाल के जवाब में देश भर में कोयले की उपलब्धता को लेकर जानकारी दी है।

इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में कोयले का भंडार 80 हजार 773.87 मिलियन टन है। देश में सबसे ज्यादा कोयला ओड़िशा में मौजूद है। दूसरे स्थान पर झारखंड है। चौथे स्थान पर पश्चिम बंगाल है जिसके पास 33 हजार 933.28 मिलियन टन कोयले का भंडार मौजूद है।

छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश से ढाई गुना ज्यादा कोयला

कोयला भंडार के मामले में मध्यप्रदेश देश में पांचवें स्थान पर है। यह 32 हजार 218 मिलियन टन कोयला है। इसकी तुलना यदि करें तो छत्तीसगढ़ में यहां से ढाई गुना ज्यादा कोयला मौजूद है। छत्तीसगढ़ में 80 हजार 773.87 मिलियन टन कोयला है। सबसे कम भंडार अरुणांचल प्रदेश के पास 90.23 मिलियन टन है।

छत्तीसगढ़ में इन जिलों में है कोयले का भंडार

छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोयला कोरबा, रायगढ़ और कोरिया जिले में मौजूद है।
कोरबा जिले के गेवरा प्रोजेक्ट में ही इतना अधिक कोयले का भंडार है कि यह देश के सभी बिजली घरों की जरूरत को आने वाले 10 साल तक पूरा कर सकता है।

गेवरा प्रोजेक्ट ने कोल उत्पादन के मामले में बनाया है कीर्तिमान

गेवरा प्रोजेक्ट ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्पादन की दृष्टि से गेवरा ने दुनिया का दूसरा बड़ा खदान होने का गौरव हासिल किया है।

जानिए 6वें से 15वें स्थान तक के राज्य

कोयला भंडार के मामले में तेलंगाना छठे स्थान पर मौजूद है। यहां 23 हजार 186 मिलियन टन कोयला मौजूद है। इसी प्रकार महाराष्ट्र सातवें 1336 मिलियन टन, बिहार आठवें 5 हजार 397 एमटी, आंध्रप्रदेश नवमें 4 हजार 171.76 एमटी,

उत्तर प्रदेश दसवें 1 हजार 61.80 एमटी, मेघालय ग्यारहवें 576.48 एमटी, असम बारहवें 525.01 एमटी, नागालैंड तेरहवें 478.31 एमटी, सिक्किम चौदहवें 101.23 एमटी तथा अरुणांचल प्रदेश पंद्रहवें 90.23 एमटी शामिल है।

अगस्तः बदल जाएंगे कई नियम, इसमें शामिल है कराधान, बैंकिंग शुल्क, निवेश विकल्प …नहीं तो लगेगा 5000 रुपए का जुर्माना

0
New Delhi New month August will change taxation banking fees investment options
New Delhi New month August will change taxation banking fees investment options

अब आईटीआर दाखिल करने पर लगेगा जुर्माना, किराया भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क

नई दिल्ली। कल गुरुवार को अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। नए महीने में देश में कई नियम लागू हो जाएंगे। इसमें कराधान, बैंकिंग शुल्क, निवेश विकल्प सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। बुधवार की रात 12 बजे से लागू होने वाले नियमों में पहले आईटीआर फाइल नहीं करने पर परेशानी खड़ी हो सकती है। अगस्त से वित्तीय और बैंकिंग नियमों में कई बदलाव लागू हो जाएंगे। ये नियम उपभोक्ताओं और निवेशकों को समान रूप से प्रभावित करते हैं।

बता दें कि नए नियमों में बदलाव के तहत कराधान, बैंकिंग शुल्क, निवेश विकल्प और अन्य सेवाएं शामिल हैं। इसी के तहत पहले बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपना आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का आज यानी 31 जुलाई को आखिरी दिन रहा। उसके बाद आईटीआर फाइल नहीं करने पर परेशानी आ सकती है। 1 अगस्त से नई कर व्यवस्था आपके लिए डिफॉल्ट मानी जाएगी। यहां तक कि अगर आप 31, 2024 दिसंबर तक विलंबित आईटीआर दाखिल करते हैं, तो भी नए नियमों में शामिल होंगे।

अब लगेगा 5000 रुपए का जुर्माना
चार्टर्ड अकाउंटेंट के अनुसार यदि आपकी आयकर रिटर्न दाखिल करने की 31 जुलाई की समय सीमा खत्म हो गई है तो आपके पास 31 दिसंबर तक इसे फाइल करने का विकल्प है, लेकिन उसके लिए आपको 5000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। छोटे करदाताओं जिनकी कुल आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं है, उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी और उनके लिए अधिकतम जुर्माना 100 रुपये है।

दो सप्ताह रहेंगे बैंक बंद
नया महीना अगस्त में बैंक से जुड़े कोई काम है तो आपको ये ध्यान रखना होगा कि अगस्त में 14 दिनों तक बैंक में छुट्टी रहेगी। प्रमुख छुट्टियों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस शामिल हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्त से कई बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर उसके क्रेडिट कार्ड धारकों पर पड़ेगा। इसमें सीआरईडी और पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान पर 1 प्रतिशत लेन-देन शुल्क, 15000 रुपये से अधिक के ईंधन लेन-देन पर 1 प्रतिशत शुल्क और ईएमआई लेन-देन के लिए 299 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क शामिल है। एचडीएफसी बैंक सभी अंतरराष्ट्रीय या क्रॉस-करेंसी लेन-देन के लिए 3.5 प्रतिशत मार्कअप शुल्क भी लागू करेगा।

बड़े काम की फास्टैग से जुड़ी जानकारी
कल 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक कंपनियों को एनपीसीआई की शर्तों को पूरा करना होगा, जिसमें तीन से पांच साल से अधिक पुराने फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करना और 5 साल से अधिक पुराने फास्टैग को बदलना शामिल है। प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होती है, और ग्राहकों को 31 अक्टूबर से पहले अपना केवाईसी अपडेट करना होगा।

गूगल मैप्स सेवा शुल्क 70 प्रति. कम
वहीं गूगल मैप्स 1 अगस्त से अपने सेवा शुल्क में 70 प्रतिशत तक की कमी करेगा। इसके अतिरिक्त, बिलिंग डॉलर से रुपये में बदल जाएगी। नियमित उपयोगकर्ता प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि उनके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं किया जाएगा।

एलपीजी की कीमतों में बदलाव
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय की जाती हैं जिसका असर सभी के खर्चों पर पड़ता है। जुलाई में सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए थे और संभावना है कि अगस्त में गैस सिलेंडर की कीमतों में और कमी आएगी।

छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल पद की रमेन डेका ने ली शपथ

0
Chhattisgarh Raipur Raj Bhavan swearing in of new Governor Ramen Deka
Chhattisgarh Raipur Raj Bhavan swearing in of new Governor Ramen Deka

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई

  • मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्यपाल रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा जारी वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट पढ़ा

रायपुर। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल के रूप में आज रमेन डेका ने अपने पद की शपथ ली। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल डेका ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी उपस्थित रहीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने राज्यपाल डेका को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी।

समारोह में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्यपाल रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा जारी वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट पढ़ा। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ और समापन सेरेमोनियल पुलिस बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्य गीत की धुन भी बजाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत राज्यपाल रमेन डेका को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, वन एवं जलवायु परिवर्तन केदार कश्यप, वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व, खेलकूद एवं युवक कल्याण, मंत्री टंकराम वर्मा, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूूपेश बघेल सहित अन्य विधाय उपस्थित थे।

समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के आयुक्त एनके शुक्ला, आलोक चंद्रवशी, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल, गौारीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल व्हीपी वर्मा, राज्यपाल के विधिक सलाहकार भीष्प प्रताप पाण्डेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यपाल के परिजन, विश्वविद्यालयों के कुलपति, मीडिया कर्मी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राज्यपाल रमेन डेका का जीवन परिचय
छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल रमेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के सुआलकुची, कामरूप (असम) में हुआ। उनके पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ डेका और माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती चंपाबती डेका है। उनके परिवार में धर्म पत्नी रानी डेका काकोटी एवं दो बच्चे हैं। उन्होंने बीए की डिग्री दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय असम से प्राप्त की।

राजनीतिक सफर
रमेन डेका एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं। वे सन 1977 से राजनीति में सक्रिय हैं। वे वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। रमेन डेका वर्ष 2006 में असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। डेका 2021 अगस्त माह से असम राज्य के नवाचार एवं रूपान्तरण आयोग के (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) के उपाध्यक्ष पद पर 29 जुलाई 2024 तक रहे है।

ये रही उपलब्धियां
वे दो बार सांसद रहे। पहली बार वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए असम के मंगलदोई सीट से सांसद चुने गये थे। इस दौरान वे गृह मामलों की स्थायी समिति के सदस्य, लोक लेखा के सदस्य, भारत भुटान संसदीय मैत्री समूह सदस्य, अधीनस्थ विधान समिति सदस्य, सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति सदस्य रहे। उसके बाद वर्ष 2014 में वे 16वीं लोकसभा के लिए दुबारा सांसद निर्वाचित हुए। दूसरे कार्यकाल में वे डेका लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी रहे।

केंद्र की इन समितियों में रहे सदस्य
इस दौरान सदस्य अनुमान समिति, सदस्य सलाहकार समिति, सदस्य विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय मामले, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना‘‘ के तहत केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य, भारत-चीन संसदीय मैत्री समूह सदस्य, चाय बोर्ड के सदस्य का दायित्व निर्वहन किया। दूसरे कार्यकाल में ही सदस्य गृह मामलों की स्थायी समिति, सदस्य सामान्य प्रयोजन समिति, सदस्य उप समिति द्वितीय अनुमान समिति, सदस्य विदेश मामलों की स्थायी समिति रहेे और 2021 से अभी तक नवाचार रूपान्तरण आयोग असम के उपाध्यक्ष रहे। श्री डेका ने 31 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली।

शराब पीने से साढ़े 3 साल की मासूम की मौत, पानी समझकर बॉटल से निकालकर पी गई

0

0 पड़ोस में रहने वाली दादी के घर से लडख़ड़ाते हुए पहुंची घर और हो गई बेहोश, मुंह से शराब की दुर्गंध आने पर ले जाया गया अस्पताल लेकिन नहीं बची जान

बलरामपुर. साढ़े 3 साल की एक मासूम बालिका ने पड़ोस में रहने वाली दादी के घर जाकर गलती से शराब पी ली। वह लडख़ड़ाते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई। बेटी के मुंह से शराब की महक आने पर परिजनों के साथ वह स्थानीय अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने हालत देखकर रेफर कर दिया। फिर उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 30 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि बालिका ने पानी समझकर शराब पी ली थी। मासूम की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना के ग्राम बैकुंठपुर निवासी सरिता पिता रामसेवक साढ़े 3 वर्ष 29 जुलाई को खेलते-खेलते बगल में रहने वाली बुआ दादी के घर चली गई। यहां पानी समझकर उसने शराब पी ली। फिर वह लडख़ड़ाते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई।

यह देख मां सावित्री ने उसे गोद में उठाया। मुंह से उसे शराब की दुर्गंध आई तो वह पड़ोस में रहने वाली फुआ सास के यहां गई। यहां उसने देखा कि टेबल पर महुआ शराब की बोतल और गिलास रखी है। तब उन्हें समझ में आया कि बेटी ने शराब पी ली है।

अंबिकापुर अस्पताल में मौत

बेहोशी की हालत में माता-पिता उसे लेकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।

अंबिकापुर में इलाज के दौरान 30 जुलाई की सुबह बालिका की मौत हो गई। मासूम की मौत से मां जहां सदमे में हैं, वहीं परिजनों में भी मातम पसरा हुआ है।

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में पाक महिला तैराक के छोटे कपड़ों पर मचा बवाल, पढ़ें पाकिस्तानियों के कमेंट्स

0

0 पेरिस ओलंपिक 2024 में पाक तैराक 20 वर्षीय जहांआरा नबी ने वाइल्ड कार्ड ली एंट्री, मेडल जीतने से चूक गईं, लेकिन पाक के सेलिब्रिटीज, एक्टर व पत्रकार कर रहे तारीफ

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान की महिला तैराक जहांआरा नबी ने हिस्सा लिया। यह उनके परिवार सहित पूरे पाकिस्तान के लिए गर्व का विषय बन गया। हालांकि तैराकी में वह मेडल नहीं जीत पाई लेकिन उनके छोटे कपड़ों को लेकर बवाल मच गया है। उनके शानदार प्रदर्शन की पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज जहां तारीफ कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के कुछ पुरुष उनके कपड़ों अर्थात स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पर कमेंट कर नाराजगी जता रहे हैं।

इन दिनों पेरिस ओलंपिक में कई देशों की महिला तैराक जबरदस्त परफार्मेंस दे रही हैं। लेकिन पाकिस्तान की तैराक जहांआरा नबी के स्वीमिंग कॉस्ट्यूम को लेकर पाकिस्तान के ही कुछ लोगों ने बवाल मचा रखा है।

दरअसल तैराकी में जहांआरा नबी मेडल नहीं जीत पाईं, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है।

पाकिस्तान के कुछ लोगों को ये तारीफ पच नहीं रही है और वे उनके कपड़ों को लेकर आलोचना कर रहे हैं। वे इस्लाम का हवाला देते हुए नबी के स्विमिंग कॉस्टयूम को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं।

पाकिस्तानी सिंगर, एक्टर ने की तारीफ

20 वर्षीय जहांआरा नबी ने पेरिस ओलंपिक में वाइल्ड कार्ड एंट्री की। उनके शानदार प्रदर्शन की पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज खूब तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान के सिंगर, एक्टर अली जफर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘आगे बढ़ो जहांआरा नबी’।

पेरिस ओलंपिक 2024 में आपके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है। सभी पेरेंट्स से कहना चाहूंगा कि अपने बच्चे को सच में खुश देखने के लिए उन्हें अपने सपने पूरे करने का हौसला दें, उन पर अपने सपने थोपने के बजाय उनके जुनून को समझें।

पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा- कई बेडिय़ों को तोड़ दिया

वहीं पाकिस्तान के पत्रकार ओवैस तोहीद ने जहांआरा नबी के लिए एक्स पर लिखा कि, ‘उन्होंने कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन ऐसे खेलों में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए पाकिस्तान के रूढि़वादी समाज की कई बेडिय़ों को तोड़ दिया है।

पाकिस्तान के ही कुछ पुुरुष कर रहे ट्रोल

पाक पत्रकार ओवैस तौहीद के जहांआरा नबी की तारीफ में किए गए ट्वीट पर पाकिस्तान के कुछ पुरुष उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वे लिखते हैं कि इतने कम कपड़े पहनने को कैसे सेलिब्रेट किया जा सकता है।

एक यूजर ने तौहीद को ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘अगर आप सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मना रहे हैं तो हम समझ सकते हैं कि आप अपनी निजी जिंदगी में कैसे होंगे।

वहीं एक यूजर ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम के लिए आलोचना करते हुए लिखा है कि अरब देशों की महिला तैराकों को भी देखो, जो अपनी संस्कृति के हिसाब से स्विम सूट पहने हुए हैं।

इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास का बयान…अल्लाह के मार्ग में मारे गए लोगों को मरा हुआ न समझो, बदला चुकाने तैयार हो जाए इजराइल

0

इंटरनेशनल डेस्क . फलस्तीन की लड़ाई लड़ रहे हमास के नेता इस्माइल हनिया ईरान की राजधानी तेहरान में हुए एक हमले में मारे गए। इस बात की पुष्टी हमास ने भी की है। हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तेहरान में हनिया के घर पर इजरायल ने हमला किया। इसी हमले में हानिया मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे इजरायली खुफिया एजेंसियों का हाथ माना जा रहा है।

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास का बयान सामने आया है। उसका कहना है कि अल्लाह के मार्ग में मारे गए लोगों को मरा हुआ न समझो, बल्कि वे अपने रब के पास जीवित हैं। इस्लामिक रजिस्टेंस मूवमेंट हमास हमारे महान फिलिस्तीनी लोगों, अरब एंड इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के सभी स्वतंत्र लोगों के बेटों के लिए शोक व्यक्त करता है।

भाई नेता, शहीद, सेनानी इस्माइल हानिया, आंदोलन के नेता, जो नए ईरानी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में अपने निवास पर एक विश्वासघाती ज़ायोनी छापे के परिणामस्वरूप गुजर गए। हम अल्लाह के हैं और उसी की पास लौटेंगे। यह जीत या शहादत का जिहाद है। हमास का कहना है कि हानिया की हत्या की सजा जरूर मिलेगी।

कॉलेज के पहले दिन का ओरिएंटेशन अब बंद, उच्च शिक्षा विभाग ने इसके बदले क्या करने को कहा?

0

रायपुर . बुधवार को प्रदेश के तमाम सामान्य डिग्री कॉलेजों में प्रवेश समाप्त हो जाएंगे। इसके बाद पहले जहां नए छात्रों के लिए कॉलेज ओरिएंटेशन की व्यवस्था करते थे, वहीं इस साल ओरिएंटेशन के बजाए शिक्षारंभ विशेष सेशन कराया जाएगा। कॉलेजों ने विद्यार्थियों को इस सेशन में रहना अनिवार्य किया है, ताकि उनको इस साल से शुरू हुई नई शिक्षा नीति के हर पहलू, पढ़ाई और परीक्षा, पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग बताए जा सके। यह शिक्षारंभ कार्यक्रम पांच अगस्त को एक साथ सभी कॉलेजों कराया जाएगा। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को सूचना दे दी है। साथ ही शिक्षारंभ के लिए इंतजाम करने को कहा गया है। इस कार्यक्रम में शिक्षक नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ होंगे और एनईपी से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं को दूर करेंगे। इसी सत्र में विद्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए मुख्य कोर्स के साथ वैल्यु एडेड और स्किल कोर्स के बारे में बताएंगे। यह सेशन इसलिए भी खास है ताकि नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को किसी भी तरह की दुविधा न रहे और वे पहले दिन से ही अपनी पढ़ाई को सही तरह से समझ लें।

दिक्कत हुई तो साथ रहेंगे सारथी

कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने हर कॉलेज से कुछ विद्यार्थियों को एनईपी का एंबेस्डर तैनात किया है। ये एंबेस्डर कॉलेज में आने वाले नव-प्रवेशित विद्यार्थियों होने वाली एकेडमिक दिक्कतों को दूर करने का प्रयास करेंगे। इसमें वे छात्र शामिल सारथी बनाए गए हैं जो उत्कृष्ट व्यक्तित्व, उत्कृष्ट संचार कौशल, संगठनात्मक क्षमता, रचनात्मकता, जिम्मेदारी की भावना और टीमों का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं।

कॉलेज में बनेंगे हेल्प डेस्क

कॉलेजों में बनेंगे हेल्प डेस्कएनईपी के प्रचार-प्रसार के लिए छात्र समूहों के साथ जुडऩे से लेकर संकाय सदस्यों, प्रशासकों और यूजीसी के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना, कैंपस में एनईपी की योजनाओं पर संक्षिप्त नोट्स बनाना। कार्यक्रमों, वाद-विवाद, चर्चाओं, प्रतियोगिताओं, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अंबिकापुर आईटीआई में प्रवेश के लिए एक अगस्त को निकलेगी आखिरी मेरिट सूची, चूके तो सीधे अगले साल मिलेगा दाखिला

0

अंबिकापुर/ रायपुर . प्रदेश की सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए आखिरी मेरिट सूची का प्रकाशन एक जुलाई को होगा। इसमें जिन विद्यार्थियों के नाम शामिल होंगे, उनको तीन अगस्त तक संस्था पहुंचकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसी तरह आईटीआई नए प्रवेशित विद्यार्थियों का डेटा  छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी यानी चिप्स के पोर्टल पर अपलोड कर देंगे और इसके साथ इस सत्र के लिए आईटीआई संस्थानों में प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। इसके बाद सीधे अगले साल के लिए छात्र क्वालिफाई होंगे। इस बार भी आईटीआई में सर्वाधिक फार्म इलेक्ट्रिशियन, कोपा और फीटर जैसी ब्रांच के लिए किए गए हैं। वहीं सबसे कम आवेदन कारपेंटर और मशीनिस्ट ग्राइंडर जैसे ट्रेड के लिए है। बता दें, पॉवर हाऊस आईटीआई में 20 ट्रेड संचालित हैं, जिनमें से 8 ट्रेड में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉम्पीटिशन हर साल होता है।

जानिए, काउंसलिंग में कब क्या हुआ

ऑनलाइन फार्म सीजी चिप्स के जरिए भरे गए। प्रथम मेरिट सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम शामिल हुआ, उन्होंने 10 से 12 जुलाई के बीच संस्थान पहुंचकर एडमिशन पक्के कर लिए। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को हुआ। इसमें शामिल छात्रों को 18 से 20 जुलाई तक प्रवेश लेना था। इसके बाद 20 जुलाई की शाम को दूसरी सूची के चयनित विद्यार्थियों की जानकारियां पोर्टल पर अपलोड की गई। तीसरी सूची 25 जुलाई को जारी की गई और इससे प्रवेश 27 जुलाई तक दिए गए। काउंसलिंग शेड्यूल के हिसाब से अब चौथी और अंतिम मेरिट सूची प्रकाशित होगी। इसके आवेदकों को 3 अगस्त तक प्रवेश पक्का करना होगा।  इसी तिथि से आईटीआई संस्थानों में प्रवेश पूरी तरह से थम जाएंगे।

क्या है उम्र सीमा

ड्राइवर कम मैकेनिक ट्रेड में आवेदक की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 202४ को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है। तैयार रखें यह दस्तावेजअंकसूची 5 वीं, 8 वीं, 10 वी, 12वीं व अन्य (यदि हो तो), आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, परिचय पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जाति सत्यापन जन्म प्रमाण पत्र आदि तैयार कर लें।

पंडित प्रदीप मिश्रा : भिलाई में शिव महापुराण कथा सुनने पहुंची 6 महिलाएं चैन स्नेचिंग की शिकार

0

दुर्ग. सिविक सेंटर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आए श्रदलुओं के साथ लगातार चेन स्नेचिंग की घटना हो रही है। पुलिस मामले में शिकायत लेकर उन्हें घर चलता करते जा रहे है। जानकारी के मुताबिक अब तक आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की घटना हो गई।

मंगलवार को रामनगर निवासी शोभा अपनी परिजनों के साथ भिलाई नगर थाना पहुंची। थाना में बैठे ड्यूटी अफसर से मिले। शोभा ने बताया कि वह शिव महापुराण कथा सुन रही थी। उनके गले से वजनी सोने की चेन को झपटमार चोरी कर ले गए। इधर उधर पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। ड्यूटी अफसर ने मामले में शिकायत लिया और उन्हें चलता कर दिया। यह कहते हुए जब टीआई आएंगे, उसके बाद अपराध दर्ज करेंगे। अभी शिकायत ही लिया जा रहा है।

पंडित प्रदीप मिश्रा जहां शिवमहापुराण की कथा डिसाइड होती है। उसकी तिथि चोरों के पास रहती है। इस बार थोड़ा चूक हुई। पंडित प्रदीप मिश्रा की तिथि दिल्ली में कथा वाचन की निर्धारित थी, लेकिन कैंसिल होने पर उसी तिथि भिलाई में कथा हो रही है। इसलिए चोरों का जत्था गिना चुना पहुंचा।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर कथा स्थल पर दिखाई देने वाले संदिग्धों पर पुलिस नजर रखी है। कथा स्थल कई संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी स्थान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण कथा किया था। उस दौरान महिला चोर पकड़ाए थे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली थी। उनके पास से पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा की तिथियों की डेट थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी।

CSP भिलाई नगर ने बताया कि सिविक सेंटर कथा स्थल पर पुलिस मुस्तैद थी। पिछली बार की तुलना इस बार चेन स्नेचिंग की घटनाएं बहुत कम हुई है। उसे भी डिटेक्ट कर लिया है। जिनकी चेन मिल गई वे शिकायत नहीं कराना चाहते, जो शिकायत करेंगे। उस पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई होगी।

Road accident: एनएच पर 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, नाजुक स्थिति में 1 रेफर

0

0 अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर बतौली से लगे चिरगा मोड़ के पास हुआ हादसा, गंभीर रूप से घायल एक युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

अंबिकापुर। कटनी-गुमला नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरगा मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक में दो-दो युवक सवार थे। इनमें से 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल के पास से गुजर रहे डायल 112 की टीम ने मृतकों व घायल को बतौली के शांतिपारा अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।

कटनी-गुमला नेशनल हाईवे क्रमांक 43 ग्राम चिरगा मोड़ के पास मंगलवार की शाम 7.30 बजे भीषण हादसा हो गया। 2 बाइक में आमने सामने हुई भिड़ंत में उसमे सवार 4 युवकों में 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

डायल 112 की टीम सभी को लेकर शांतिपारा अस्पताल पहुंची। यहां मृत युवकों की पहचान लड्डू और शशि तथा रोहित टोप्पो के रूप में की गई। डॉक्टरों ने यहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर रेफर कर दिया।

11 दिन के भीतर 8 लोगों की गई जान

उक्त नेशनल हाइवे पर पिछले 11 दिनों में 8 लोगों की जान चली गई है। इनमें मां बेटा के अलावा 6 युवक शामिल हैं। पहला हादसा 19 जुलाई को हुआ था, इसमें महिला उसके 7 वर्षीय मासूम बच्चे और एक 26 वर्षीय रिश्तेदार की मौत हुई थी।

इस घटना के 2 दिन बाद ही बाइक सवार 2 युवक डिवाइडर से टकरा गए थे, इसमें दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद ये तीसरा हादसा हो गया, इसमें 3 युवकों की जान चली गई।