Friday, January 17, 2025
Home Blog Page 102

मड़वा संयंत्र के इकाई दो ने 100 दिन निरंतर विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

0
Janjgir-Champa Chhattisgarh State Power Generation Company Atal Bihari Vajpayee Thermal Power House Records
Janjgir-Champa Chhattisgarh State Power Generation Company Atal Bihari Vajpayee Thermal Power House Records
  • चार अगस्त को स्थापित हुआ नया कीर्तिमान, इससे पहले 91 दिन निरंतर संचालन का था रिकार्ड

जांजगीर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है। विद्युत संयंत्र के 500 मेगावाॅट की इकाई क्रमांक दो ने निरंतर 100 दिन तक निर्बाध विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इससे पहले इस इकाई ने वर्ष 2021 में 10 मार्च को 91 दिवस तक निरंतर विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया था।

अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 500-500 मेगावाॅट की आधुनिक दो विद्युत इकाइयां संचालित हैं। एबीवीटीपीएस के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने बताया कि विद्युत संयंत्र लगातार रिकार्ड कायम कर रहा है। इसके पहले इकाई क्रमांक एक ने 178 दिन तक लगातार सर्वाधिक लंबे अवधि तक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड भी बनाया है।

पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ा
यह भी उल्लेखनीय है कि विद्युत संयंत्र ने बीते 16 फरवरी 2024 को 44 दिन पहले ही 6429.74 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया था, जबकि विद्युत संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 7388.541 मिलियन यूनिट सर्वाधिक वार्षिक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है।

निदेशक ने कर्मचारियों को दिया श्रेय
कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने इस सफलता का श्रेय अपने अभियंताओं व कर्मचारियों की मेहनत को दिया है। श्री बंजारा कहते हैं कि इसी उत्साह एवं विश्वास के साथ पाॅवर कंपनी की प्रगति के लिए उनकी टीम निरंतर प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त व सतत प्रयास का ही नतीजा है कि विद्युत संयंत्र निर्बाध गति से निरंतर विद्युत उत्पादन कर रहा है।

India Vs Shri Lanka : हार से निराश Rohit Sharma, श्रीलंका को मिल गई सीरीज में बढ़त

0

Sports Desk .कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में भारत की हार पर निराशा जताई। रविवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया। मेजबानों ने इस जीत के साथ सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर ली। अब भारत की नजर तीसरे वनडे पर होगी।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 208 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने यह मुकाबला 32 रन से जीत लिया और सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले दो अगस्त को खेला गया पहला मुकाबला टाई हो गया था। अब भारत की नजर सीरीज ड्रा कर करने पर होगी। तीसरा मुकाबला सात अगस्त को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

दूसरे वनडे में हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के खेलने के तरीके पर चर्चा होगी। रोहित ने कहा, “जब आप कोई मैच हारते हैं तो दुख होता है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है जिसमें भारत ने 50 रन पर छह विकेट खो दिए थे। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होता है और हम ऐसा करने में विफल रहे। थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हम अच्छा नहीं खेले। हम जिस तरह से खेले, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी।

जम्मू-कश्मीर में अलर्ट, अमरनाथ यात्रा पर रोक, एडवाइजरी जारी

0

नई दिल्ली . अनुच्छेद 370 हटाने की पांचवीं वर्षगांठ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था नहीं जाएगा।

Camping area

इसी प्रकार श्रीनगर से भी अमरनाथ यात्रियों का जत्था जम्मू नहीं भेजा जाएगा। 

Area search

आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले की रवानगी पर भी रोक लगा दी गई है।

हालांकि, रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) हाईवे व अन्य सड़कों पर यथावत तैनात रहेगी। 

Source : j&k shrine board

दहरा जलप्रपात में डूबा युवक, गोताखोरों के साथ पुलिस कर रही तलाश

0
Kawardha accident incident Bodla police station Rani Dahra village waterfall youth drowned
Kawardha accident incident Bodla police station Rani Dahra village waterfall youth drowned
  • मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर पहुंचे हैं

कवर्धा। जिले के घने जंगल में स्थित रानी दहरा जलप्रपात में आएदिन डूबने की खबर आती रहती है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की सुरक्षा का इंतजाम नहीं कर रहा है। यही कारण है कि आएदिन जलप्रपात में नहाने के दौरान युवक युवतियों डूबने की खबर समाने आती है। आज फिर एक मामला सामने आया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिले के पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक के डूबने की खबर सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और नदी में खोजबीन जारी है। युवक का नाम तुषार साहू है, जो कि डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है।

मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था। नहाने के दौरान युवक डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और नदी में युवक की तलाश जारी है।

सावन का तीसरा सोमवार- इस दिन रवि योग समेत 3 शुभ योगों का निर्माण

0
Sanatan Dharma Karma Sawan Monday Shraddha Devotion Lord Bholonath
Sanatan Dharma Karma Sawan Monday Shraddha Devotion Lord Bholonath
  • अवसर का उठाएं लाभ, जानें भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय और पूजा विधि, शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है

खबर-नवीस/धर्म डेस्क। सावन का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में चारों ओर माहौल भक्तिमय है। शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से रात तक घंटे घड़ियाल बज रहे हैं। भजन-कीर्तन चल रहा है। इसी के तहत 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है। सावन के सभी सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन लोग मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।

सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं। इस बार सावन के तीसरे सोमवार को बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन रवि योग समेत 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा इस दिन शिव वास नंदी पर है, जो कि रुद्राभिषेक के लिए बहुत शुभ है। ऐसे में चलिए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा विधि और शिव जी को प्रसन्न करने के उपाय…

इस विधि से करें पूजा अर्चना
सावन के तीसरे सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें। सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें। गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें। इसके बाद भगवान शिव शम्भू को को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों की माला अर्पित करें। इसके बाद शिव जी शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ और सोमवार व्रत कथा का पाठ करें। आखिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और भोलेनाथ की आरती करें।

ऐसे होते हैं शिवजी को प्रसन्न
सावन के तीसरे सोमवार पर आप अपने सामर्थ्य अनुसार अन्न का दान करें। इस दिन आप काला तिल, नमक, चावल आदि का दान कर सकते हैं। इससे भगवान प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाएंगे।

धन लाभ के लिए करें ये
यदि आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो सावन के तीसरे सोमवार पर दूध में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से धन आगमन के स्रोत बनते हैं।

ये है सफलता के उपाय
मेहनत के बाद भी यदि आपको करियर में मन मुताबिक सफलता नहीं मिल पा रही है तो इसके लिए आप सावन सोमवार के दिन गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से जल्द सफलता मिलती है।

अक्षय का जबरदस्त परफॉर्मेंस देख तालियां बजाने को हो जाएंगे मजबूर…

0
Mumbai entertainment film Sarfira Akshay Kumar tremendous performance
Mumbai entertainment film Sarfira Akshay Kumar tremendous performance
  • सरफिरा की कहानी वीर जगन्नाथ म्हात्रे पर आधारित है, जो छोटे से गांव का निवासी है, लो कॉस्ट एयरलाइन को लॉन्च करने का बड़ा सपना देखता है

खबर-नवीस/मनोरंजनक डेस्क। सरफिरा की कहानी वीर जगन्नाथ म्हात्रे पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मीडिल क्लास आदमी, जो महाराष्ट्र के छोटे गांव का निवासी है, लो कॉस्ट एयरलाइन को लॉन्च करने का बड़ा सपना देखता है। वीर का मानना ​​है कि बदलाव लाने और अत्याचार को समाप्त करने के लिए किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी।

कहानी आगे बढ़ती है, वह पिता से लड़ाई के बाद इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन करते हैं और बाद में उसे भी छोड़ देते हैं ताकि अपनी एयरलाइन लॉन्च करने का सोच सकें। कोंगरा की स्टोरी देखकर आप खुद ताली बजाएंगे और साथ ही इमोशनल भी हो जाएंगे।

फिल्म में वीर की जर्नी को हाईलाइट किया गया है और उसे सेलिब्रेट किया गया है। पूजा तोलानी के डायलॉग्स बहुत खास नहीं हैं, लेकिन फिर भी आपको थोड़ा इमोशनल कर देंगे। वहीं, थोड़ा ह्यूमर भी आपको हंसाएगा।

कोंगरा ने जो शालिनि ऊषा देवी के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है, वह थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड हो जाता है, खासकर जब अलग-अलग टाइमलाइन में स्विच होता है जैसे वीर जब यंग थे, उनका पिता के साथ स्ट्रगल, उनका मैरिज प्रपोजल और फिर प्रेजेंट डे।

काफी समय बाद ऐसा रोल
अक्षय की ऐसी परफॉर्मेंस बड़े पर्दे पर काफी समय बाद देखने को मिली है। भले ही रक्षाबंधन और मिशन रानीगंज में उनका ऐसा अंदाज दिखा हो, लेकिन जिस तरह सरफिरा में सामने आया है, वह वाकई आपको इम्प्रेस करेगा। राधिका मदान ने किरदार में अपना जो चार्म जोड़ा है, वह सफल रहा। परेश रावल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन वह उतना अच्छा कमाल नहीं कर पाए। उनका और अक्षय का फेस ऑफ भी कम देखने को मिला।

ये है सार..
फिल्म का सेकेंड हाफ थोड़ा लंबा हो जाता है। हालांकि फिल्म के नैरेटिव, कट्स और एडिटिंग की वजह से आप फिल्म से बंधे रहोगे। इसे नजरअंदाज करें तो फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी है। आखिर में आप वीर की अचीवमेंट को देखकर खुश और गर्व महसूस करेंगे। यह एक परफेक्ट फैमिली फिल्म है। वहीं फिल्म के एंड में आपके लिए एक सरप्राइज है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

Breaking News: आदित्येश्वर शरण सिंहदेव बने सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

0

0 सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा रविवार को होटल मयूरा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने की घोषणा

अंबिकापुर। सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को सरगुजा क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसकी घोषणा सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा रविवार की रात होटल मयूरा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने की। गौरतलब है कि संघ के पूर्व अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह के निधन के बाद से यह पद खाली था।

सरगुजा क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह का 3 जुलाई की अलसुबह आकस्मिक निशान हो गया था। वे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर आसीन थे। उनके निधन के बाद एक महीने से यह पद खाली था।

रविवार को सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के नाम की घोषणा अध्यक्ष पद के लिए किया गया। नए अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर संघ के पदाधिकारियों ने बधाइयां दीं।

आप परफॉर्मेंस दें, हम आपकी पूरी मदद करेंगे

नव मनोनीत अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि संघ ने कुछ करने का मौका दिया है, इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। खिलाड़ियों से कहा कि आप अपनी परफॉर्मेंस पर फोकस करें, हम अपनी ओर से आप सभी को पूरी मदद करेंगे।

वूमेंस क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी अच्छी प्रैक्टिस कर नाम रोशन करने कहा। संघ की ओर से रणजी खिलाड़ी आशुतोष सिंह को 51 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा अध्यक्ष ने की।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय तिर्की, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, निगम सभापति अजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, डीसीसी सरगुजा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, शैलेश सिंह, पार्षद आलोक दुबे, मधुसूदन शुक्ला, विवेक दुबे, राकेश सिन्हा, राजेश लिली, निश्चल प्रताप सिंह,

अमित सिन्हा, जीवन यादव, विनायक शर्मा, पवन सिंह, विकास शर्मा सहित संघ के पदाधिकारी और काफी संख्या में अंडर 14, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 के अलावा सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

फैशन शो के रैंप पर किन्नरों के जलवे देख स्तब्ध हुए लोग

0
Madhya Pradesh Bhopal Satrangi Sawan Mahotsav Fashion Show Ramp Kinnar
Madhya Pradesh Bhopal Satrangi Sawan Mahotsav Fashion Show Ramp Kinnar
  • सतरंगी सावन महोत्सव में 55 साल तक की महिलाएं शामिल होकर बढ़ाया उत्साह, एकल नृत्य प्रतियोगिता का में 5 से 15 साल और 15 से 55 वर्ष तक की महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी

भोपाल। राजधानी भोपाल के मानस भवन में संस्कार सुधा फाउंडेशन दो दिवसीय सतरंगी सावन महोत्सव मना रहा हैं। महोत्सव मेले की शुरुआत आज से हुई, इसका शुभारंभ मेयर मालती राय ने किया। इस मौके पर नेशन फैशन शो में किन्नरों ने रैप वॉक कर अपने जलवे बिखेरे। किन्नर दिव्या शर्मा (वेरोनिका) के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसके अलावा एकल नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 5 से 15 एवं 15 से 55 वर्ष तक की महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। संस्था द्वारा विभिन्न महिला समाज सेवियों एवं सामाजिक समूह का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ रश्मि अग्रवाल ने बताया कि मानस भवन में हो रहे इस आयोजन में 50 से अधिक महिलाओं ने विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स और फूड जोन से मेले को सजाया हैं।

उन्होंने कहा कि मेले में तिरंगा थीम्स पर एक राखी बॉक्स भी तैयार किया गया है। जिसमें ट्रांसजेंडर बहनों के साथ मेले में आई महिलाओं ने अपनी ओर से राखी भेंट की है। यह राखी सरहद पर तैनात भारतीय सैनिकों को भेजी जाएगी।

यात्री कृपया ध्यान देंः नागपुर मंडल में अनेक ट्रेनों की समय सारिणी में फेरबदल

0
CG Bilaspur Railway Nagpur Division Rajnandgaon-Kalmana Railway Section Third Line Work
CG Bilaspur Railway Nagpur Division Rajnandgaon-Kalmana Railway Section Third Line Work
  • इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए किया जाना है

बिलासपुर। रेलवे को अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए लगातार काम जारी है। ट्रेनों में दुर्घटनाएं रोकने के साथ निर्बाध गति से गाड़ियों की आवाजाही के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ना है। आधुनिक तकनीक के तहत इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस इलेक्ट्रोनिक इंटरलोंकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य चार से 13 अगस्त तक एवं नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 14 से 19 अगस्त तक किया जायेगा। इसके कारण विभिन्न ट्रेनों की समय सारिणी में फेरबदल किया गया है। रद्द की गी कुछ गाडिय़ों का परिचालन फिर चालू किया गया है एवं कुछ परिवर्तित मार्ग से रवाना की जाएगी।

गाड़ियों के परिवर्तित मार्ग के अनुसार इस प्रकार है- 5 व 8 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा। छह, आठ एवं 13 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा।

8 अगस्त को
इसके अलावा 8 अगस्त को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निज़ामुद्दीन होकर चलेगी। वहीं नौ अगस्त को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन-नागपुर-विजयवाडा- विशाखापटनम होकर चलेगी।

6, 8 व 13 अगस्त
6, 8 व 13 अगस्त, 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को अजमेर से 08.00 घंटे देरी से रवाना की जाएगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है तथा सहयोग की आशा करता है।

माता-पिता कई दिनों तक घर नहीं लौटे तो बकरी को साथ लेकर तलाश में निकले 5 साल के भाई-बहन, जंगल के रास्ते 20 किलोमीटर का सफर तय किया

0

सूरजपुर. सूरजपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। जहां 5 साल के दो भाई बहन अपनी बकरी को साथ लेकर माता-पिता को ढूंढने निकल पड़े। बताया जा रहा है कि घर में पांच साल की बेटी और तीन साल के बेटे को छोड़कर माता-पिता कुछ काम के लिए बाहरचले गए बाहर चले गए। माता-पिता बच्चों को जल्दी लौटकर आने का वादा करके गए थे लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी वह घर नहीं लौटे।

ऐसे में बच्चे परेशान हो गए और खुद ही माता-पिता की तलाश करने का फैसला किया। बच्चों ने अपने घर में एक छोटी सी बकरी पाली हुई है जिससे वह संग लेकर अपने माता-पिता की तलाश में निकल पड़े। माता-पिता रास्ते में मिल जाएंगे ऐसी उम्मीद लेकर बच्चे जंगल के रास्ते आगे बढ़ते रहे। दिनभर चलने के बाद शाम को मोरगा पहुंचे। दिन ढल रहा था। अंधेरा होने वाला था कि बच्चे मोरगा बस्ती के पास एक स्थान पर अपनी बकरी लेकर खड़े हो गए।

बच्चों को देखकर ग्रामीणों की नजर पड़ी और उन्होंने बच्चों की जानकारी लिया। अपना निवास सुरजपुर जिले के एक गांव का नाम बताया, जो मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बकरी को साथ लेकर माता-पिता को ढूंढने निकले थे। दिनभर पैदल चले। इस बीच कोरबा और सुरजपुर जिले की सीमा निर्धारित करने वाली बरसाती नाला मनारती को पार किया। दिनभर चलने के बाद बच्चे थक गए थे।

उनको देखकर ग्रामीणों को दया आई। एक ग्रामीण ने बच्चों को अपने घर शुक्रवार की रात रख लिया। शनिवार सुबह पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस बच्चो को लेकर उनके सुरजपुर स्थित घर पहुंची। माता-पिता नहीं मिले। तब पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके चाचा के पास सौंप दिया। शाम को पुलिस टीम मोरगा लौट आई।