Tuesday, January 7, 2025
Home Blog Page 10

Air service: रायपुर-अंबिकापुर विमान की दरिमा एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग, लौटा वापस, यात्री हुए परेशान, सामने आई ये वजह

0

Air service : रायपुर से यात्रियों को लेकर आया था अंबिकापुर, वहीं अंबिकापुर के भी यात्री रायपुर जाने पहुंचे थे एयरपोर्ट

अंबिकापुर। रायपुर से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पर पहुंचा फ्लाईबिग का 19 सीटर विमान शनिवार को लैंड नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि दरिमा एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता बादलों की वजह से 3 किलोमीटर से भी कम थी, इस वजह से विमान को लैंड नहीं किया जा सका। ऐसे में विमान को वापस ले जाना पड़ा। वहीं अंबिकापुर की भी यात्री रायपुर जाने के लिए दरिमा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। विमान के लैंड नहीं करने से यात्रियों को भी वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर अंबिकापुर विमान देरी से उड़ा था, इसकी वजह वहां भी दृश्यता कम होना बताया गया है।

5 किमी होनी चाहिए दृश्यता

बताया जा रहा है कि विमान को लैंड करने के लिए किसी भी एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता कम से कम 5 किलोमीटर की होनी चाहिए, जबकि शनिवार को मौसम खराब होने की वजह से एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता ढाई से 3 किलोमीटर ही थी।

एयरपोर्ट के आसपास 2 से 3 चक्कर लगाने के बाद भी विमान नहीं उतर पाया। दृश्यता की वजह से विमान को लैंड करना संभव नहीं था। सुरक्षा की दृष्टि से इसे वापस ले जाना पड़ा।

19 दिसंबर को शुरू हुई है हवाई सेवा

गौरतलब है कि रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा 19 दिसंबर को शुरू हुई है। फ्लाइबिग की 19 सीटर विमान फिलहाल यात्रियों को लाना, ले जाना कर रही है। हवाई सेवा शुरू होने की तीसरे ही दिन मौसम खराब होने की वजह से यात्री परेशान हुए। बताया जा रहा है कि रायपुर एयरपोर्ट पर भी उतरने वाली और वहां से रवाना वाले होने वाली कई फ्लाइट काफी देर से उड़ान भर पाईं।

Christmas 2024: या कभी सोचा है क्यों 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस? जानिए परंपरा और मान्यताएं…

0

ख़बरनवीस डेस्क। Christmas Day प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मोत्सव को मनाने का अवसर है क्रिसमस। यह उत्सव लोगों के जीवन में शांति, सद्भावना और करुणा का संचार करता है। Christmas इस दिन को पूरी दुनिया में ईसा मसीह के जन्म की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। यह हर साल 25 दिसंबर को होता है। इस दिन लोग चर्च जाते हैं जहां भक्तों के लिए मसीह के अच्छे काम को याद करने के लिए कई कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाती है।

भावनाएं होती है मजबूत

लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। प्रभु यीशु मसीह शांति, सद्भाव और आशा के प्रतीक थे। Christmas क्रिसमस मानवीय मूल्‍यों का त्‍यौहार है। यह त्‍यौहार आपसी प्‍यार और जीवन को एक त्‍यौहार में बदलने और उसे साझा करने की भावना को मजबूत बनाता है। क्रिसमस का यह त्‍यौहार देश और पूरी दुनिया में भाईचारे और मानवता को बढ़ावा देने की भावना को प्रेरित करता है।

क्या है Christmas का इतिहास?

क्रिसमस Christmas के दिन गिरजाघरों में लोग एकत्रित होकर प्रभु यीशु के दर्शन करते हैं और यीशु की जन्म गाथा की सुंदर झांकियों का आनंद लेते हैं व प्रभु की आराधना करते है।  क्रिसमस के इतिहास की बात करें तो हमेशा से ही इतिहासकारों में इसको लेकर मतभेद रहा है। कई जानकारों के अनुसार यह त्योहार प्रभु यीशु के जन्म के बाद से मनाया जाने लगा।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

तो वहीं कईयों का मानना है कि ये उत्सव यीशु के जन्म के पूर्व से ही मनाया जा रहा है। Christmas कुछ इतिहासकार ऐसा मानते हैं कि क्रिसमस पर्व रोमन त्योहार सैंचुनेलिया का नया रूप है। कहा जाता है कि जब ईसाई धर्म की स्थापना हुई तो उसके बाद से लोगों ने यीशु को ही अपना ईश्वर मानकर सैंचुनेलिया पर्व को ही क्रिसमस Christmas  डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया।

यह भी है मान्यता

वहीं एक और मान्यता के अनुसार पहले धर्म के अधिकारी 25 दिसंबर के दिन को Christmas क्रिसमस डे मनाने के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि ये रोमन त्योहार का दिन था, जिसमें लोग सूर्य देव की पूजा करते थे। उनका मानना था कि इसी दिन सूर्य का जन्म हुआ था। लेकिन जब ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार होने लगा तो ऐसा माना गया कि प्रभु यीश ही सूर्य देव के अवतार हैं और Christmas फिर इस तरह से यीशू की पूजा होने लगी।

Constable Recruitment :  हथेली पर लिखा- पुलिस भर्ती में बड़ा गड़बड़झाला हो रहा, अधिकारी को बचाने कर्मचारी को फंसाया और आरक्षक ने लगा ली फांसी…

0

Constable Recruitment शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

राजनांदगांव. Constable Recruitment छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर राजनांदगांव एसपी के एफआईआर (FIR) के बाद शनिवार को एक संदिग्ध कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Constable Recruitment भर्ती प्रक्रिया से किया अलग

Constable Recruitment फिजिकल टेस्ट परीक्षा में गड़बड़ी के सामने आने के बाद आरक्षक को संदिग्ध मानते हुए उसे चल रही कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए Constable Recruitment सीबीआई जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

हाथ में लिखा सुसाइडल नोट

मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे। शनिवार को उनके परिजनों के महासमुंद से आने के बाद ही उनका शव फंदे से उतारा गया। मृतक ने अपने बांयें हाथ में एक सुसाइडल नोट लिखा है कि अधिकारी को बचाने के लिए कर्मचारी को फंसाया जा रहा है। Constable Recruitment अपनी हथेली पर आरक्षक ने लिखा है कि कर्मचारी को फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें सब इनवाल्ब है। आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बडिय़ां उजागर हुई है।Constable Recruitment  इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग ने लालबाग थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

Fire in feet : बच्चों ने खेल-खेल में पैरावट में लगाई आग, 7 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत, सदमे में पूरा परिवार

0

Fire in feet यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी।

जशपुर. Fire in feet छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बच्चों का खेल-खेल में आग लगाना एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हो गया। शनिवार को पैरावट की आग में जलकर एक सात साल के मासूम की मौत हो गई। यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी। Fire in feet आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में आकर झुलस गया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम Fire in feet

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एंबुलेंस, दमकल की गाड़ी और एसडीएम नंदजी पाण्डे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। Fire in feet जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

इस दौरान खेलते-खेलते बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया। वहीं आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है। Fire in feet मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का निवासी पहला नवाटोली है।

मौत के बाद पसरा मातम

खेल-खेल में बच्चे की जान जाने से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का क्रिसमस के पहले मासूम की मौत से रो-रोकर बुरा हाल हो गया। Fire in feet वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जाएगी।

Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

0
Crime news
Incident captured in CCTV

Crime news: सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर से रिश्तेदार के घर आई थी महिला, युवती के साथ मंदिर जाने के दौरान हुई घटना

एमसीबी। रिश्तेदार के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर से आई महिला की महिला ठगी (Crime news) की शिकार हो गई। दरअसल मनेंद्रगढ़ में महिला अपनी रिश्ते की भतीजी के साथ मंदिर गई थी। इसी दौरान 2 युवकों ने बातचीत कर सम्मोहन का ऐसा जाल फेंका कि दोनों झांसे में आ गईं। दोनों उनके पीछे-पीछे चल पड़ीं। इस दौरान महिला ने अपनी सोने की बाली और चेन युवकों को दे दिया। इसी बीच चकमा देकर दोनों युवक ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। महिला ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी में कैद तस्वीर देख उनकी खोजबीन शुुरु कर दी है।

एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 में अपने रिश्तेदार के घर जबलपुर से सुनीता जैन आई थी। शुक्रवार की सुबह साढ़े 9 बजे रिश्ते में लगने वाली 22 वर्षीय भतीजी के साथ वह मंदिर जा रही थी। इसी बीच उन्हें 2 युवक मिले। युवकों ने सुनीता जैन से कहा कि वे भविष्य देखते हैं। उन्होंने उसके जीवन में आ रही परेशानियों (Crime news) की जानकारी देने तथा उन्हें दूर करने की बात कही।

Crime news
Incident captured in CCTV

फिर उन्होंने महिला को अपनी बातों से सम्मोहित कर लिया और एक बोतल पानी लाने कहा। वहीं उन्होंने महिला द्वारा पहनी हुई सोने की कान की बाली व चेन यह कहकर मांग लिया कि गहनों में सूतक (Crime news) लगा है। वे इसे ठीक कर देंगे। महिला ने गहने दे दिए और भतीजी के साथ उनके पीछे-पीछे चलने लगी।

Also Read: Clerk beaten: CMHO ऑफिस के बाबू की मितानिनों ने जमकर पिटाई की, आवेदन देने पहुंचने पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया

आगे चलने कहा और हो गए फरार

कान की बाली व चेन लेने के बाद दोनों युवकों ने महिला व उसकी भतीजी से कहा कि वे उनसे 10 कदम आगे चलें। महिला भी उनकी बात मानकर आगे चलने लगी। इसी बीच दोनों युवक वहां से फरार हो गए। जब महिलाओं ने पीछे मुडक़र देखा तो युवक गायब थे। इसके बाद महिला को आभास हुआ कि उसके गहने गायब (Crime news) हो चुके हैं।

Also Read: Municipal elections: नगर निगम अंबिकापुर के ये 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, बाकी के वार्डों की जानिए स्थिति

Crime news: परिचितों को बताई पूरी बात

ठगी की शिकार हो चुकी सुनीता जैन ने यह बात अपने परिचितों को बताई। सोचने वाली बात यह है कि महिला के साथ 22 वर्षीय भतीजी भी थी। उसने भी उस समय हुई घटना (Crime news) के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। उसका कहना है कि जिस समय घटना हुई, मुझे भी नहीं मालूम कि उन लोगों ने क्या कर दिया था। कुछ भी समझ में नहीं आया।

Crime news
Incident captured in CCTV

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

महिला ने मामले की शिकायत (Crime news) मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज कराई। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास से सीसी फुटेज खंगाले गए। इसमें महिला व युवती 2 लोगों के पीछे चलती दिखाई दे रही हैं। वहीं पुराना कांजी हाउस के सामने एक कचरे में महिला का मोबाइल मिला है। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है। घटना को लेकर लोग असमंजस में हैं।

Jaya Bachchan का भाजपा सांसदों पर तंज, बोलीं- सारंगी जी नाटक कर रहे, ऑस्कर मिलना चाहिए

0

Jaya Bachchan उन्होंने अपने जीवन में ओडिशा में क्या-क्या किया था। ये सब बेकार है। हम लोग संसद के अंदर जा रहे थे, ये लोग (भाजपा) हम लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

नई दिल्ली। Jaya Bachchan संसद परिसर में गुरुवार को भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में घायल भाजपा सांसदों को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने तंज कसा और इसे नाटक बताया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, सारंगी जी नाटक कर रहे हैं। Jaya Bachchan उन्होंने अपने जीवन में ओडिशा में क्या-क्या किया था। ये सब बेकार है। हम लोग संसद के अंदर जा रहे थे, ये लोग (भाजपा) हम लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

Also Read: Air service start: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा शुरू, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, पहली फ्लाइट से सांसद चिंतामणि पहुंचे अंबिकापुर

आगे क्या बोलीं Jaya Bachchan? 

राज्यसभा सांसद ने Jaya Bachchan आगे कहा, अगर आपको सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना है, तो सारी सीढ़ियों पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे। अगर वो गिरेंगे तो दूसरे को तो लगेगा ही। मैं आपको बताऊं, मुकेश राजपूत, प्रताप सारंगी जी और नागालैंड की महिला सांसद हैं, इससे बढ़िया अभिनय तो मैंने अपनी जीवन में नहीं देखी। इनको ऑस्कर तो मिलना ही चाहिए, साथ ही जितने भी अवार्ड हैं एक्टिंग के, ये सब इनको मिलने चाहिए।

क्या है विवाद?

Jaya Bachchan अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। तभी भाजपा सांसद भी प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस दौरान संसद में प्रवेश करते समय भाजपा सांसदों और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं। Jaya Bachchan उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया, जिस पर राहुल ने सफाई दी है। नागालैंड की महिला सांसद ने राहुल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

domestic dispute : छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पति-पत्नी ने एक दूसरे को पेट्रोल डालकर जलाया, दोनों की हालत गंभीर

0

domestic dispute उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मदनपुर का है।

बलरामपुर. बलरामपुर जिले में घरेलू विवाद domestic dispute में एक पति-पत्नी ने एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मदनपुर का है।

domestic dispute माचिस मार दिया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी मो. शमशाद (40) का पत्नी जुलेखा बेगम (36)से गुरुवार शाम विवाद हो गया। domestic dispute विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों घर से बाहर निकलकर सड़क पर लडऩे लगे। इस दौरान पति शमशाद घर में पेट्रोल से भरा डिब्बा (जेरी कैन) लेकर बाहर निकला और पत्नी पर डालने लगा। domestic dispute जिस पर पत्नी जुलेखा ने भी उसी डिब्बे से पति पर पेट्रोल छिड़क दिया। विवाद के बीच मो. शमशाद ने जैसे ही माचिस जलाई, दोनों आग की लपटों की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

80 फीसदी झुलसा पति

आग लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया है। domestic dispute पति-पत्नी दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मो. शमशाद करीब 80 फीसदी से अधिक झुलस गया है। पत्नी जुलेखा बेगम भी 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई है।

जांच में जुटी पुलिस

वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डागेश्वर सिंह ने बताया कि फोन से घटना की सूचना मिली है। domestic dispute पुलिस टीम को सीएचसी वाड्रफनगर भेजा गया है। मो. शमशाद ड्राइवर का काम करता है। दोनों के बीच विवाद क्यों हुआ? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में परिजनों से पूछताछ की जाएगी।

Road accident : स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के छात्र को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, देखिए वीडियो…

0

Road accident छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लोगों के आक्रोश को देखते हुए छावनी सीएसपी हरीश पाटिल मौके पर पहुंच गए हैं।

दुर्ग. दुर्ग जिले में स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के स्कूली छात्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद (Road accident) दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र के ग्राम मोंहदी की है। जहां शाम को यह हादसा हुआ है। छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लोगों के आक्रोश को देखते हुए छावनी सीएसपी हरीश पाटिल मौके पर पहुंच गए हैं।

Road accident

यह भी पढ़ें : Municipal elections: नगर निगम अंबिकापुर के ये 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, बाकी के वार्डों की जानिए स्थिति

साइकिल से घर जा रहा था बालक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोंहदी निवासी भावेश निषाद साइकिल चलाकर स्कूल से घर जा रहा था। तभी लापरवाह ट्रक चालक ने उसे अपनी जद में ले लिया। ट्रक के पहियों के नीचे से आने से छात्र ने वहीं दम तोड़ दिया।

चक्काजाम में शव रखा

ग्रामीणों के चक्काजाम और आक्रोश को देखते हुए भिलाई तीन थाना, कुम्हारी, जामुल थाना की टीम को गांव भेजा गया है। यहां तीनों थाने के टीआई के अलावा सीएसपी छावनी भी मौजूद रहे। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। तब जाकर ग्रामीण वह से हटे।

Christianity : पत्नी डाल रही थी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, पति ने किया सुसाइड, मरने से पहले लिखा- उसने घर मालिक का ॐ और शुभ लाभ मिटाया…

0

Christianity मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा नगर के वार्ड-11 निवासी गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन (35 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली।

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पत्नी और उसके परिजनों के ईसाई धर्म (Christianity) अपनाने के लिए मजबूर करने से परेशान होकर पति ने आत्महत्या (suicide) कर लिया। पूरा मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है। जहां अर्जुन्दा नगर के 35 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा नगर के वार्ड-11 निवासी गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन (35 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली।

Christianity पत्नी से नहीं थे अच्छे संबंध 

युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि उसके पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। वह अक्सर लड़ाई झगड़ा कर मायके चली जाती थी। Christianity पति-पत्नी के बीच इसाई धर्म में मतांतरण को लेकर झगड़ा होते रहता था। पत्नी के साथ ससुर, सास व साले की पत्नी भी मतांतरण के लिए दबाव बनाते थे। साथ ही प्रताड़ित करते थे।

भगवान के नाम को मिटा दिया

युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने मायके पक्ष के कुछ लोगों के दबाव में ईसाई धर्म को अपना कर अक्सर उनजे बेटे से विवाद करती थी। Christianity घर की दीवारों में लिखे शुभ-लाभ और भगवान के नामों पर पुताई कर उसे मिटा दिया। जिसकी वजह से उनका बेटा अक्सर परेशान रहता था।

यह भी पढ़े:- elephant’s dead body: हाथी का शव मिलने से हड़कंप,वन विभाग जांच में जुटा

घटना स्थल से बाइबिल बरामद

मृतक पे पत्नी ने खिलाफ मतांतरण कर हमेशा विवाद कर के मायके चले जाने के मामले में 8 दिसंबर को अर्जुंदा थाने में लिखित शिकायत की थी। Christianity बताया यह भी जा रहा है कि पत्नी ने भी पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत थाने में की है। घटना स्थल से पुलिस को बाइबिल और युवक की जेब से 18 हजार 890 रुपए मिले है। इसके साथ ही ई-स्टांप में एक दान पत्र भी मिला है। अर्जुन्दा पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। इसके साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने धारा 194 के तहत मामला पंजीबद्ध कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

यह लिखा सुसाइडल नोट में

नोट में युवक ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि ‘मैं गजेंद्र देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन जो कि अर्जुन्दा के वार्ड-11 में निवासरत हूं, मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन जो कि आए दिन मुझसे वाद विवाद करती है। Christianity बच्चों को छोड़कर बार बार मायके चली जाती है, और वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है। इसको लेकर मुझे आपत्ति है, जिसकी सूचना दे रहा हूं। उस पर उचित कार्रवाई की जाए।

Clerk beaten: CMHO ऑफिस के बाबू की मितानिनों ने जमकर पिटाई की, आवेदन देने पहुंचने पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया

0
Clerk beaten: हड़ताल खत्म होने के बाद आवेदन देने पहुंची थीं मितानिनें

सूरजपुर: अपनी मांगों को लेकर चल रहे काम बंद-कलम बंद हड़ताल के बीच, मितानिनें शुक्रवार को सूरजपुर जिले के सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंचीं। इस दौरान आवक-जावक शाखा प्रभारी द्वारा बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है।

घटना में एक मितानिन को गंभीर चोटें आईं, जिससे नाराज मितानिनों ने प्रभारी के साथ हाथापाई करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। गुस्साई मितानिनों ने आरोपी बाबू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीएमएचओ ने बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पुलिस भी कार्रवाई की बात कह रही है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मितानिनों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर नारे भी लगाए।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर मितानिनें हड़ताल पर बैठी थीं। आज हड़ताल समाप्ति की घोषणा हो गई।

यह भी पढ़े:- elephant’s dead body: हाथी का शव मिलने से हड़कंप,वन विभाग जांच में जुटा

हड़ताल खत्म होने के बाद वे सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंची थीं। फोटो खिंचाने के दौरान सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ आवक-जावक शाखा प्रभारी जोयस लकड़ा ने आवेदन लेने के दौरान उनसे बद्तमीजी शुरु कर दी। उसने एक मितानिन से मारपीट भी की।

इस बात से भड़की अन्य मितानिनों ने आवक-जावक शाखा प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया।

गुस्से में थीं मितानिनें

हंगामे के बीच कुछ कर्मचारी मितानिनों को समझाने की जिद्दो- जहद कर रहे थे, लेकिन मितानिनें मारपीट और बदसलूकी को लेकर इतनी गुस्से में थीं कि उन्होंने कार्यालय में रखा झाड़ू उठा लिया और चैंबर के पास पहुंचकर आवक-जावक शाखा प्रभारी को पीटने की कोशिश की। हालांकि, स्थिति को किसी तरह शांत कराया गया।

एक मितानिन हुई घायल

बताया जा रहा है कि झड़प में एक मितानिन को चोटें आई हैं। मितानिनों ने आवक-जावक शाखा प्रभारी पर शराब के नशे में भी होने का आरोप लगाया है। मारपीट से व्यथित मितानिनों ने प्रभारी जोयस लकड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मितानिनों की शिकायत पर सीएमएचओ ने आवक जावक़ शाखा प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। मामले की शिकायत थाने में भी की गई है।