Tiger died case: 8 नवंबर की दोपहर कोरिया वनमंडल के ऑरेंज एरिया में मिला था बाघ का शव, आंख, नाखून व मूंछे गायब होने की सामने आई थी बात
बैकुंठपुर। गुरु घासीदास नेशनल पार्क (Tiger died case) के सोनहत वनपरिक्षेत्र अंतर्गत 8 नवंबर को ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के पास बाघ का शव मिला था। शव 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा था। यह इलाका बीट गरनई सर्किल रामगढ़ परिक्षेत्र सोनहत के ऑरेंज एरिया में आता है। इस मामले में सीसीएफ सरगुजा ने रामगढ़ सर्किल के डिप्टी रेंजर पीतांबर लाल राजवाड़े और गरनई बीट गार्ड रमन प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सोनहत रेंजर विनय कुमार पैंकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कोरिया जिले के सोनहत वन परिक्षेत्र अंतर्गत बाघ का शव मिलने के मामले की जांच जारी है। सीसीएफ, डीएफओ समेत रायपुर गोमार्डा से आई खोजी dog स्क्वायड की टीम मामले की जांच में जुटे हैं।
4 दिन से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और कोरिया वनमंडल की 4 टीम अलग-अलग रामगढ़ क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग कर रही है। ये टीम भी बाघ के पगमार्क के आधार पर मूवमेंट का पता लगा रही है।
9 नवंबर को बाघ के शव का डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में जहरखुरानी से से मौत की आशंका जताई गई है। अभी अंतिम पीएम रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं विसरा जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया है।
Superstition: गांव के लोगों ने पूजा-अर्चना करते देख पूछताछ शुरु की तो देने लगे गोलमोल जवाब, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बकरा समेत पूजन सामग्री जब्त कर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
कोरबा. सरगुजा जिले के उदयपुर से खजाना की तलाश में सोमवार को कोरबा पहुंचे बैगा समेत 5 लोग उस समय बुरे फंस गए, जब पुलिस ने उन्हें उठाकर हवालात में बंद कर दिया। बलि के लिए लाए गए बकरे (Superstition) को पुलिस ने जब्त कर उनके पास रहे तांत्रिक पूजा में इस्तेमाल होने वाला नींबू, नारियल और पताका सहित अन्य सामान भी बरामद किया। पुलिस ने बैगा समेत 5 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र निवासी 5 युवक कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मातिन में राम-जानकी मंदिर के पास पहुंचे थे। मंदिर की चारदीवारी से लगे जमीन के किनारे एक भूखंड पर पूजा-अर्चना कर रहे थे। मौके पर बकरा, अगरबत्ती, नींबू, नारियल और पताका आदि रखे थे। इसी बीच इन पर मातिन के रहने वाले लोगों की नजर पड़ी।
जब उन्होंने पूछताछ की तब युवकों ने यह कहकर सफाई दी कि वे मातिन में मंदिर बनाना (Superstition)चाहते हैं और इसके लिए भूमिपूजन करने आए हैं। लेकिन युवकों के साथ आए बैगा, बकरा, नींबू और पताका सहित अन्य पूजन सामग्री को देखकर ग्रामीणों को आशंका हुई। उन्हें लगा कि बैगा के साथ आए लोग उनके गांव में हंडा (खजाना) की तलाश में आए हैं।
गांव के लोगों ने घटना की सूचना सरपंच को दी। सरपंच ने बैगा व अन्य लोगों से पूछताछ की। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद तब मातिन के लोगों ने बैगा और 5 अन्य लोगों को घेर (Superstition) लिया और घटना की सूचना बांगो थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। उन्हें गिरफ्तार किया और बाद में थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मातिन के सरपंच रमाकांत श्याम ने बताया कि उनके गांव में पहले भी हंडा की तलाश में गिरोह पहुंचते आया है। मातिन ऐतिहासिक स्थल है और यहां इस क्षेत्र की जमींदारी प्रथा के समय से ही मंदिर है। लोगों का मानना है कि मंदिर के आसपास हंडा या खजाना हो सकता है। इसकी तलाश में कई बार आसपास के क्षेत्रों से लोग यहां आते रहे हैं।
पुलिस ने भी इस घटना को लेकर बैगा सहित अन्य लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर पंाचों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उनके बकरा को जब्त कर लिया गया। पूजन सहित अन्य सामाग्री को भी जब्त किया गया है।
हम आपको बता दें कि आज भी क्षेत्र के कई हिस्सों में लोग जल्द ही अमीर बनने की चाहत में अंधविश्वास (Superstition) में भरोसा करते हैं और खजाने की तलाश में भटकते रहते हैं। कई बार ऐसे लोग बड़ी ठगी के भी शिकार हो चुके हैं, इसके बावजूद लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं। यह मामले ने भी आज के दौर में समाज में फैली भ्रांतियों को सामने लाया है।
Naxalites killed villagers: बीजापुर जिले के जांगला इलाके में नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के थे नक्सली
बीजापुर।बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सोमवार को जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उस पर पुलिस का गोपनीय सैनिक होने का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट (Naxalites killed villagers) उतारा। नक्सलियों का कहना था कि वह उनकी मुखबिरी करता था। बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों ने अब तक 4-5 लोगों की जन अदालत लगाकर हत्या की है।
बीजापुर जिले के जांगला इलाके में सोमवार की दोपहर नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी। इसमें आस-पास के गांवों के काफी संख्या में लोगों को बुलाया गया था।
यहां नक्सलियों ने ग्राम माटवाड़ा निवासी दुलारु पर पुलिस का गोपनीय सैनिक होने का आरोप लगाया। इसके बाद उसकी हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की और फिर हत्या कर दी। उनका कहना था कि वह उनकी पुलिस से मुखबिरी करता था।
Naxalites killed villagers: भैरमगढ़ एरिया कमेटी के हैं नक्सली
बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी वे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली हैं। इससे पूर्व भी मुखबिरी का आरोप लगाकर क्षेत्र में नक्सलियों ने 4-5 ग्रामीणों की हत्या (Naxalites killed villagers) कर दी थी।
Mahadev Satta App: कोलकाता में महादेव सट्टा ऐप का पैनल करता था संचालित, गंज पुलिस के छापे में कोलकाता से हो गया था फरार, पुलिस को 6 महीने से थी उसकी तलाश
रायपुर। महादेव सट्टा ऐप के आरोपी धीरे-धीरे पुलिस द्वारा दबोचे जा रहे हैं। एक महीने पहले ही महादेव सट्टा ऐप के संचालक को पुलिस ने दुबई से गिरफ्तार किया था। अभी भी कई आरोपी फरार चल रहे हैं। इसी बीच रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) का कोलकाता में पैनल संचालित करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। पिछले 6 माह से पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। उसके खिलाफ गंज थाने में धोखाधड़ी, आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में अपराध दर्ज था।
पुलिस का कहना है कि महादेव सट्टा ऐप का पैनल संचालक मोहित सोमानी आईपीएल क्रिकेट मैच 2024 में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। इसी दौरान उसके खिलाफ गंज पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने 24 परगना के एक फ्लैट में छापा मारकर 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था।
वहां रहकर इसका पैनल मोहित ही संचालित कर रहा था। उस समय वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इस बीच मोहित सोमानी की रायपुर में उपस्थिति की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर उसे धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी मोहित सोमानी पिछले एक साल से कोलकाता से सट्टे (Mahadev Satta App) के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। उसके पास हवाला के माध्यम से पैसा जाता था। महादेव सट्टे की जांच के दौरान रायपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली। उसके बाद एक टीम कोलकाता भेजी गई, जिसने छापा मारकर 13 लोगों को पकड़ लिया। तब से मोहित फरार था। उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया और रायपुर भी नहीं आ रहा था।
Mahadev Satta App: त्योहार में आया था रायपुर
पुलिस का कहना है कि मोहित सोमानी कुछ दिन पहले ही त्योहार में रायपुर आया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसने उसके ठिकाने पर छापा मारकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा पर पुलिस ने सख्ती कर रही है। यही वजह है कि सटोरिए (Mahadev Satta App) इसे दूसरे राज्यों व शहरों में बैठकर संचालित का रहे हैं।
Rape Victim suicide: घर से गायब युवती की 3 दिन बाद कुएं में मिली लाश, मौत से पूर्व अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मांगा इंसाफ, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
बलरामपुर। Rape Victim suicide: बलरामपुर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय एक युवती की 3 दिन बाद कुएं में लाश मिली। प्रेम प्रसंग में एक युवक ने उससे बलात्कार किया था। इसकी रिपोर्ट युवती ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। कुछ दिन पूर्व ही आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया था। 4 नवंबर को रेप पीड़िता (Rape victim suicide) और आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे, इसके अगले ही दिन युवती अपने घर से गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी।
अपनी मौत से पूर्व युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि अब मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। सोनू सिंह ने केस खत्म करने के लिए मुझसे मंदिर में शादी की, फिर बाद में दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर को आरोपी ग्राम जतरो निवासी सोनू सिंह को बीएनएस की धारा 108 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Rape victim suicide: पिता ने लगाया ये आरोप
युवती 5 नवंबर को अपने घर से गायब हुई थी। उसके पिता ने काफी खोजबीन के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच 8 नवंबर की सुबह उसके पिता को गांव वालों ने बताया कि घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में उनकी बेटी की लाश तैर रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया। इस मामले में युवती की पिता का कहना है कि बेटी के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मैंने देखे थे। उसकी हत्या की आशंका भी पिता ने जताई है।
युवती ने मौत को गले लगाने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ उसने लिखा है कि मेरे पास यही लास्ट सबूत बचा है। आज मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू है। सोनू ने मेरे साथ मंदिर में शादी की।
फिर दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली। जब मुझे ये बात पता चली तो सोनू सिंह ने मेरे मोबाइल से शादी के सारे फोटो डिलीट कर दिए। फिर अपने भाई के साथ मुझे मारा। दोनो ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए मैं मरने जा रही हूं।
Big incident: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है नाई का इलाज, किस वजह से गला काटा, इसका फिलहाल नहीं चल सका है पता
अंबिकापुर। Big incident: शहर के महामाया मंदिर से लगे नवागढ़ इलाके में एक नाई ने अस्तुरे से अपना ही गला काट लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यह देखा तो उनके होश उड़ गए। फिर उन्होंने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। नाई ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया। इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
शहर के नवागढ़ में मनोज ठाकुर बाल काटने का काम करता है। शनिवार की दोपहर उसने नवागढ़ में ही अपने पास रखे अस्तुरे से गले पर प्रहार कर लिया। इससे खून की धार बह निकली।
यह देख वहां मौजूद लोग हड़बड़ा गए, फिर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यह उसका इलाज जारी है। उसके हालत गंभीर बताई जा रही है।
Indian Railway: अंबिकापुर-जबलपुर, जबलपुर-अंबिकापुर, बिलासपुर रीवा समेत दर्जन भर ट्रेनें रहेंगी बाधित, यदि रिजर्वेशन करा लिया है तो करा लें कैंसल वर्ण पड़ जायेंगे परेशानी में
अम्बिकापुर। अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर सहित दर्जन भर ट्रेन करीब 4 से 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान इन ट्रेनों (Indian Railway) से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने भी इन ट्रेनों में पहले से ही बुकिंग कर ली है तो तिथि को जांच लें। यदि इन तिथियां में अपने टिकट बुक कराई है तो जल्दी से कैंसिल कर लें। ये ट्रेनें 16 नवंबर से 20 नवंबर तक बंद रहेंगी। इसकी वजह तीसरी लाइन के कमिशनिंग का कार्य होना है।
हम आपको बता दें कि बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन कमीशनिंग कार्य के कारण अंबिकापुर-जबलपुर, बिलासपुर- रीवा, रीवा-चिरमिरी समेत करीब 10 एक्सप्रेस ट्रेनों और आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 4-5 दिनों तक बाधित रहेगा।
बिलासपुर मंडल के करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग के लिए चलने वाले एनआई कार्य की वजह से जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन संख्या 11265 आगामी 16 नवंबर से 19 नवंबर तक तथा अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन 17 से 20 नवंबर तक बाधित रहेगी।
Chhath pooja in America: बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका “बजाना” ने हर साल की तरह इस साल भी “छठ महापर्व 2024” का किया आयोजन, न्यू जर्सी में इस पारंपरिक पूजा को एक जुट हो कर मनाया
अंबिकापुर। Chhath pooja in America: लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व की धूम भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी पहुंच चुकी है। यही वजह है कि इस बार भी छठ पर्व को विदेशों में भी मनाया गया। दुनियाभर में बसें बिहार, उत्तर प्रदेश या पूर्वांचल के लोगों ने छठ महापर्व विधि विधान के साथ मनाया। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने नदी या तालाब किनारे छठ व्रत किया। सूर्य देवता को नमन किया। पूजा से संबंधित वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर साझा किया।
बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका बजाना द्वारा अमेरिका के एडिसन और न्यूजर्सी सहित कई अन्य राज्यों में छठ महापर्व मनाया गया। व्रतियों ने 36 घंटे का कठिन उपवास रखा तथा अस्ताचल और उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर परिवार की सूख समृद्धि की कामना की।
सूपा में फल रखकर सूर्य देवता को अर्पित किया। हाथ जोड़कर व्रति नदी या तालाब में खड़े रहे। महिलाएं साड़ी और पुरुष कुर्ता पैजामा में नजर आए। सूर्य और प्रकृति की पूजा का पर्व छठ पिछले कई वर्षों से न्यूजर्सी अमेरिका में भी पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है।
Chhath pooja in America: यह पर्व प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने की देता है सीख
लोक आस्था का यह पर्व प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने की सीख देता है। स्वच्छता या सफाई के महत्व को बताता है।
स्वच्छता की ऐसी सोच हमें केवल कुछ दिनों के लिए ही नहीं, बल्कि हर दिन अपनानी चाहिए। भले ही यह कुछ दिनों का महापर्व है, मगर इसकी श्रद्धा और भक्ति, आस्था और परंपरा तो हमारे दिलों मे प्रतिदिन होनी चाहिए।
Ambikapur traffic: छठ महापर्व पर शहर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई है रूट एडवाइजरी
अंबिकापुर। Ambikapur traffic: छठ महापर्व को लेकर शहर के शंकर घाट से लेकर घुनघुट्टा बांध घाट तक श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए अंबिकापुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट एडवाइजरी जारी की है। कई मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया है।
आज दोपहर 12 बजे से लेकर कल सुबह 10 बजे तक किस मार्ग का उपयोग करना है, यह जानना जरूरी है। ताकि परेशानी से बच सकें।
वाहनों के लिए रूट एडवाइजरी जारी
न्यू बस स्टैण्ड से रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी। न्यू बस स्टैण्ड से बनारस, वाड्रफनगर एवं मनेन्द्रगढ़ की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी। न्यू बस स्टैण्ड से प्रतापपुर की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, साईं कॉलेज, डिगमा, सरगवां होते हुए आना-जाना करेंगी।
न्यू बस स्टैण्ड से रामानुजगंज की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सार्इं कॉलेज, डिगमा, सरगवां, चिखलाडीह, सिधमा, ककना होते हुए आना-जाना करेंगी। शंकरघाट एवं घुनघुट्टा बांध की ओर आने जाने वाले चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रामानुजगंज से आने वाली यात्री बस एवं चारपहिया वाहन भकुरा नवापारा होते हुए सरगवां, सकालो निकलकर आएंगे।
लुचकी से दरिमा की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें एवं अन्य वाहनों का करजी चौक तथा नवानगर व दमाली से दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का मार्ग एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है।’ मालवाहक वाहनों का 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर के प्रात: 10 बजे तक शहर या रिंग रोड में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Villagers beaten forest team: कार्रवाई से भड़के ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों से की मारपीट, ग्रामीणों का कहना है था कि अतिक्रमण के बदले वन कर्मचारियों ने मांगी थी रिश्वत, नहीं देने पर करने आए थे कार्रवाई
सूरजपुर। Villagers beaten forest team: 3 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हटाने मंगलवार की दोपहर फॉरेस्ट की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी। कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने अचानक टीम पर हमला बोल दिया। फॉरेस्ट टीम को उन्होंने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इस दौरान वन कर्मचारी भागते नजर आए। यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत धरमपुर सर्किल के गेरुआ मुड़ा के पास का है। यहां इतना विवाद (Villagers beaten forest team) बढ़ गया कि ग्रामीणों ने जान बचाकर फॉरेस्ट टीम को भागना पड़ा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला। ग्रामीणों का कहना था कि वन कर्मचारियों की मिलीभगत से ही वन भूमि पर काफी अतिक्रमण हो चुका है।
हम आपको बता दें कि प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत धरमपुर सर्किल के गेरुआमुड़ा सडक़ किनारे क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों द्वारा लगभग 3 एकड़ की भूमि पर खलिहान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। यह जानकारी जब वन विभाग को लगी तो वे मंगलवार की दोपहर कब्जा हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए।
उन्होंने अतिक्रमित जमीन की खुदाई शुरू कर घेरा लगन शुरू ही किया था कि उनकी कब्जाधारी ग्रामीणों से जमकर बहस होने लगी। ग्रामीण कार्रवाई का विरोध करने लगे। देखते ही देखते दोनों के बीच झड़प हो गई और ग्रामीणों ने फोरेस्ट टीम पर हमला बोल दिया।
उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर (Villagers beaten forest team) वन कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। इस स्थिति के बीच वन कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। फिर उन्होंने प्रतापपुर पुलिस को मामले की सूचना दी।
Villagers beaten forest team: ग्रामीणों का है ये आरोप
आरोप के अनुसार पूर्व में अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों से वन कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी। जब रुपए नहीं दिए गए तो विभाग ने कार्रवाई की तैयारी कर ली। इसी कड़ी में मंगलवार को वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
वन कर्मचारियों की सूचना पर प्रतापपुर थाने व खडग़वां चौकी से बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाला। तनाव की स्थिति देखते हुए काफी देर तक मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। किसी तरह मामला शांत हुआ।
अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मचारियों पर हमले को लेकर प्रतापपुर वन विभाग के एसडीओ आशुतोष भगत ने कहा कि वहां स्थिति बिगड़ गई थी। इस घटना की जांच की जा रही है।
वन कर्मचारियों की साठगांठ से वनभूमि पर हो रहा कब्जा
हम आपको बता दें कि प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज के धरमपुर सर्किल में लंबे समय से पेड़ों की अवैध कटाई चल रही है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर वन भूमि पर लोग अतिक्रमण कर खेती भी कर रहे हैं।
वन अमले को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों का कहना है कि वन अमले की मिलीभगत से ही अतिक्रमण का खेल चल रहा है।
Unicue case: आवेदन में लिखा कि पटवारी ने नक्शा काटने मांगे है 10 हजार रुपए, 2 हजार 500 रुपए वह पहले ही दे चुका है, बाकी 7 हजार 500 रुपए अभी नहीं है उसके पास
अंबिकापुर। Unique case: पटवारियों द्वारा हर काम के बदले रिश्वत मांगना आम बात हो गई है। रुपए नहीं देने पर वे लोगों को ऑफिस के चक्कर कटवाते हैं या को गलती निकाल देते हैं। बिना रिश्वत लिए अधिकांश पटवारी काम नहीं करते। कई बार पटवारियों की शिकायत हो चुकी है लेकिन रिश्वतखोरी काम नहीं हो रही है। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर से सामने आया है। यहां के एक व्यक्ति ने जनदर्शन में कलेक्टर से इसलिए रुपए उधार देने की गुहार लगाई है की उसे पटवारी को रिश्वत देना है। उसने आवेदन में लिखा है कि उसकी आर्थिक स्थिति (Unique case) ठीक नहीं होने के कारण रिश्वत नहीं दे पा रहा है।
अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम खान ने कलेक्टर जनदर्शन में एक आवेदन दिया है। यह आवेदन देख लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
इसमें उसने कलेक्टर को बताया कि अंबिकापुर के पटवारी श्रवण द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। उसने लिखा है कि 2 हजार 500 रुपए तो उसने पटवारी को दे दिया है। लेकिन उसके पास अब पैसे कम पड़ रहे हैं। उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 7500 रुपए उधार में मांगे हैं।
मुस्तकीम खान का कहना है कि यदि उसे उधर में रुपए दे दिए जाते हैं तो वह आगे चलकर कलेक्टर को रुपए लौटा देगा। उसने बताया कि वाहन मैकेनिक (Unique case) का काम करता है। वह कमाई कर धीरे-धीरे पैसे पटा देगा।
एसडीएम ने जांच के दिए आदेश
यह मामला एसडीएम के संज्ञान में भी आया। इस संबंध में एसडीएम फागेश सिन्हा का कहना है कि जनदर्शन (Unique case) में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
BALCO: पिछले 54 वर्षों से हर नवरात्रि पर समिति द्वारा लगाया जाता है दुर्गा पंडाल, पांच साल में ही समिति के सदस्यों की संख्या बढक़र हो गई थी 1 हजार पार
BALCO: भारत को ‘उत्सव का देश’ कहा जाता है क्योंकि यहाँ पर विभिन्न सांस्कृति एवं धार्मिक पर्व मनाए जाते हैं। उत्सवधर्मी संस्कृति तथा सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए बालको (BALCO) ने सभी सम्प्रदाय को बराबर आदर सम्मान दिया है। यही वजह है कि छोटे से टाउनशिप के इर्द-गिर्द सभी धर्मों के पूजा स्थल हैं। इन्हीं में से एक, मां दुर्गा के भव्य पंडाल का आयोजन। 1971 से बालको कर्मचारियों द्वारा गठित कमेटी ‘बालको सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति’ द्वारा किया जा रहा है।
54 वर्षों से प्रत्येक नवरात्रि पर कमेटी द्वारा दुर्गा पंडाल लगाया जा जाता है। पंडाल स्थल शुरूआत के कुछ ही वर्षों में सेक्टर-5 से सेक्टर-3 स्थानांतरित कर दिया गया। चंद लोगों की कमेटी की संख्या 1976 तक 1000 हो गई थी।
पंरपरानुसार कंपनी के तात्कालिक सीईओ एवं निदेशक मां दुर्गा के पंडाल की पूजा कर, बालको (BALCO) की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं। अस्सी के दशक में काली माता मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ। बंगाली समुदाय द्वारा काली माता की पूजा काली चौदस के दिन धूमधाम किये जाने की पंरपरा है।
रिटायर्ड संजीव चक्रवर्ती का है ये कहना
33 सालों तक कंपनी (BALCO) में सेवा देने के बाद कार्यमुक्त संजीव चक्रवर्ती ने अपना अनुभवा साझा करते हुए कहा कि बालको में जब लोग आए तो साथ में अपने क्षेत्रों की संस्कृति, भाषा और बोली भी लेकर आएं। कंपनी हमेशा से सांप्रदायिक सौहाद्र्र की भावना को प्राथमिकता देता आया है।
मुझे बताते हुए खुशी है कि कंपनी में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम होते थे जो बालको क्लब, बालको लेडिज क्लब, अग्रदूत कल्चर एसोसिएशन ऑफ बालको, बानी कुंज ए लिटररी कल्चर, यूथ कल्चर तथा महामूर्ख संघ आदि एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता था।
संजीव चक्रवर्ती ने कहा कि विभिन्न मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की वजह से कभी भी घर से दूर होने का अहसास नहीं हुआ। यह (BALCO) मेरे लिए मिनी इंडिया जैसा है, जहां हम सभी 1971 से मिलकर-जुलकर दिवाली, होली और ईद आदि त्यौहार मनाते आ रहे हैं। कंपनी के प्रगति के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर में बहुत बदलाव हुआ लेकिन लोगों के बीच परस्पर भाईचारा की भावना और प्रगाढ़ हुई है। कुल मिलाकर कहें, अब बागडोर एक ऐसी पीढ़ी के हाथ में है जिनके पास अपने ‘पूर्वजों’ के समृद्ध अनुभव का खजाना है।
देश की औद्योगिक यात्रा की इबारत लिखने का गवाह है बालको
बालको, भारत (BALCO) के सांस्कृतिक वैभव को संजोने के साथ ही देश के आद्यौगिक यात्रा की बेहतरीन इबारत लिखे जाने का गवाह है। यहां के मेहनतकश कर्मचारियों ने हर समय कंपनी को प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। 27 नवंबर, 1965 की स्थापना के साथ ही, सार्वजनिक क्षेत्र में एल्यूमिनियम उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी। 1966 में कोरबा साइट के ऑफिस की स्थापना के बाद 1969 से सिविल कार्य आरंभ हो गया।
1973 में एलुमिना प्लांट (BALCO) की शुरूआत हुई और पहली बार 1974 में सोवियत संघ (रूस) को 8000 टन एलुमिना निर्यात कर कंपनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। एक लाख टन वार्षिक एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता के स्मेल्टर को चार चरणों में स्थापित किया गया। सभी चरण में 25 हजार टन वार्षिक क्षमता के स्मेल्टर का निर्माण हुआ। पहले एवं दूसरे चरण के स्मेल्टर को उत्पादन के लिए 1975 तथा 1977 में मंजूरी मिली तथा तीसरे एवं चौथे चरण का निर्माण कार्य 1977 एवं 1978 तक मुकम्मल हो गया था।
BALCO News: विविधता के साथ ही बालको कंपनी द्वारा एकजुटता को बनाए रखने के प्रयास को दर्शाते हैं सभी समुदाय के धार्मिक स्थल
BALCO News: विविधता, एकता और परंपरा का जश्न मनाने की अपनी यात्रा में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) (BALCO News) ने धार्मिक स्थलों की समृद्ध विरासत को संरक्षित किया है जो दशकों से टाउनशिप का अभिन्न अंग हैं। राम मंदिर से लेकर सेंट विंसेंट पल्लोटी चर्च, गोसिया मस्जिद और गुरुद्वारा ये सभी पूजा स्थल आस्था के प्रतीक हैं। ये सभी धार्मिक स्थल विभिन्न संस्कृति एवं धर्मों के सम्मान के प्रति बालको की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
सभी समुदाय के धार्मिक स्थल विविधता के साथ ही कंपनी (BALCO News) द्वारा एकजुटता की भावना बनाएं रखने के प्रयास को दर्शाते हैं। 1975 में स्थापित राम मंदिर धार्मिक स्थलों में से एक है, जो समय के साथ त्योहार और पूजा-अर्चना के केंद्र के रूप में विकसित हुआ। इसी तरह 1973 में स्थापित बालको गोसिया मस्जिद लंबे समय से टाउनशिप के मुस्लिम समुदाय के लिए इबादतगाह का प्रमुख स्थान है, जहां लोग नमाज एवं विभिन्न सामुदायिक कार्यों के लिए एकजुट होते हैं।
1976 में स्थापित सेंट विंसेंट पल्लोटी चर्च अपने छोटे स्वरूप से ईसाई समुदाय के लिए मुख्य प्रार्थना स्थल बना। जहां ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना के लिए इका होते हैं। 1975 में स्थापित गुरुद्वारा गुरु सेवक सभा में सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर गुरुवाणी एवं शबद कीर्तन तथा लंगर का आयोजन करते हैं। आज तक ये पवित्र स्थान बालकोनगर के सांप्रदायिक सौहार्द के ताने-बाने को बनाए हुए हैं।
राम मंदिर रहा है बालको के धार्मिक आयोजन का केंद्र
राम मंदिर समिति के प्रमुख एवं बालको(BALCO News) के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुधीर शर्मा कहते हैं कि राम मंदिर लगभग पांच दशकों से बालकोनगर के धार्मिक आयोजन का केंद्र रहा है। मंदिर में आयोजित राम नवमी, भागवत कथा तथा विभिन्न उत्सव लोगों को एक साथ लाते हैं। मंदिर में ‘राम अयोध्या पूजा’ के पावन अवसर पर लगभग 30 हजार लोग दर्शन करने आए।
1980 में बालको (BALCO News) के फाउंड्री में काम करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी और चर्च के एक वरिष्ट सदस्य विल्सन मिंज ने अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि मैंने चर्च को एक छोटे संरचना से इमारत में तब्दील होते हुए देखा है जो बालको और समुदाय के समर्थन से संभव हुआ। आज हमारा चर्च आस्था और एकता के साथ हम सभी के लिए प्रार्थना का पवित्र स्थल है।
BALCO News: मस्जिद समुदाय के लिए भाइचारे की आधारशिला
बालको (BALCO News) एसआरएस विभाग में कार्यरत कर्मचारी नौशाद अली गोसिया मस्जिद का देखभाल करते हैं। उन्होंने बताया कि मस्जिद समुदाय के लिए भाईचारा की आधारशिला है। हम सभी त्योहार मनाने के लिए यहां इक_ा होते हैं। यह वास्तव में हमारी एकजुटता की भावना का प्रतीक है जो हमें नेकी की राह पर लेकर जाता है।
गुरुद्वारा से जुड़े बालको के कर्मचारी तजिंदर सिंह तूर ने कहा कि गुरुद्वारा 1970 के दशक से ही शांति और आपसी मेल-जोल का स्थान रहा है, जो बालको के निरंतर समर्थन से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरु पर्व, त्यौहार एवं लंगर के दौरान लोगों का एकता और साझा उद्देश्य के लिए एक साथ आते देखना प्रेरणादायक है।
एकता के प्रतीक हैं धार्मिक स्थल
ये पूजा स्थल विविधता में एकता के प्रतीक हैं। समुदाय के साथ ही कंपनी (BALCO News) के प्रयास से विभिन्न धर्मों के कर्मचारी, निवासी और उनके परिवार के लोग एकजुट होते हैं। बालको ने सामूहिकता की भावना को बढ़ावा दिया। जहां सभी परंपराओं का जश्न साथ मिलकर मनाया जाता है। कंपनी ने सामुदायिक भलाई के साथ ही अपनी आद्यौगिक यात्रा का भी अनूठा उदाहरण पेश किया है।
एल्यूमिनियम उत्पादन करने वाली पहली कंपनी है बालको
बालकों के मेहनतकश कर्मचारियों ने हर समय कंपनी को प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। 27 नवंबर, 1965 की स्थापना के साथ ही, सार्वजनिक क्षेत्र में एल्यूमिनियम उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी। 1966 में कोरबा साइट के ऑफिस की स्थापना के बाद 1969 से सिविल कार्य आरंभ हो गया। 1973 में एलुमिना प्लांट (BALCO News) की शुरूआत हुई और पहली बार 1974 में सोवियत संघ (रूस) को 8000 टन एलुमिना निर्यात कर कंपनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।
एक लाख टन वार्षिक एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता के स्मेल्टर को चार चरणों में स्थापित किया गया। सभी चरण में 25 हजार टन वार्षिक क्षमता के स्मेल्टर का निर्माण हुआ। पहले एवं दूसरे चरण के स्मेल्टर को उत्पादन के लिए 1975 तथा 1977 में मंजूरी मिली तथा तीसरे एवं चौथे चरण का निर्माण कार्य 1977 एवं 1978 तक मुकम्मल हो गया था।
कंपनी (BALCO News) ने पहली बार 1976 में ‘भारततल’ इंगट जापान को निर्यात किया। इसी के साथ अपने प्रचालन का विस्तार करते हुए कंपनी ने 1976 में एक प्रॉपरज़ी रॉड उत्पादन इकाई, 1978 में बिलेट और 1980 में स्लैब रोलिंग की स्थापना की। साथ ही 1978 में अलॉय पिग्स एवं बिलेट तथा 1979 में एक्सट्रूशन प्रोडक्ट का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया। कंपनी के उत्पाद में एलुमिना, पिघला धातु, ईंगट, एलॉय मेटल, बिलेट, स्लैब, प्रॉपरज़ी रॉड, एक्सट्रूशन और रोल्ड उत्पाद शामिल थे।
1970 में विकसित किया आवासीय टाउनशिप
बालको (BALCO News) ने 1970 में एक आवासीय टाउनशिप को विकसित किया, जिसमें सभी सामुदायिक सुविधाएं उपलब्ध थीं। 1980 तक समृद्ध टाउनशिप विकसित किए गए, जिसमें स्कूल एवं बाज़ार शामिल थे। इसके साथ ही 1975 में 30 बिस्तर वाला अस्पताल बना। बालको ने सभी समुदायों के लिए पूजा स्थल बनवाएं, जिनमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च आदि शामिल थे।
बालको ने तेजी से विकास की राह पर बढ़ाया कदम
2001 में भारत सरकार ने भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) (BALCO News) के 51 प्रतिशत शेयरों का विनिवेश स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (अब वेदांता लिमिटेड है) में किया। विनिवेश के बाद बालको ने तेजी से विकास की राह पर कदम बढ़ाया। इन छह दशकों में बालको अपनी क्षमता को 1 मिलियन टन प्रति वर्ष तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है।
इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर कंपनी छठी सबसे बड़ी स्मेल्टर बन जाएगी। नेतृत्व और नवाचार के छह शानदार दशकों की मदद से कंपनी एल्यूमिनियम उद्योग के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भरता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Crime in Ambikapur: वार्ड के ही बदमाश किस्म के युवक ने पार्षद से लड़ाई में सहयोग करने मांगी थी मदद, मना करने पर करने लगा अभद्रता, पार्षद शिकायत करने थाने पहुंचे तो लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए बदमाश, फिर जमकर की तोड़फोड़
अंबिकापुर। Crime in Ambikapur: अंबिकापुर के कांग्रेसी पार्षद को मोहल्ले के ही बदमाश किस्म के युवक के पक्ष में लड़ाई झगड़ा करने जाने से मना करना भारी पड़ गया। युवक ने उनसे ही गाली गलौज शुरू कर दी और अपने 20-25 साथियों के साथ पार्षद के घर (Crime in Ambikapur) में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ मचाई। पार्षद ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेसी पार्षद और कांग्रेस के सरगुजा जिला अध्यक्ष ने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब शहर में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की हालत क्या होगी, यह समझा जा सकता है।
शहर के मायापुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेसी पार्षद सतीश बारी रविवार की रात करीब 8 बजे अपने घर में थे। इस दौरान वार्ड का ही गणेश उर्फ गोलू नामक युवक अपनी कार (Crime in Ambikapur) से वहां पहुंचा और पार्षद से कहा कि उसकी शराब दुकान में कुछ लोगों से लड़ाई हो गई है।
वह उनका सहयोग करने शराब दुकान के पास चले। इस पर पार्षद ने यह कहते हुए उसे मना किया कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, तुम्हारे साथ थाने में शिकायत करने जा सकता हूं लेकिन लड़ाई झगड़ा (Crime in Ambikapur) करने नहीं जाऊंगा। यह बात गणेश उर्फ गोलू को नागवार गुजरी और उसने अभद्रता करते हुए पार्षद से ही गाली गलौज शुरू कर दी।
इसकी सूचना पार्षद ने कोतवाली प्रभारी को मोबाइल पर दी। इसपर कोतवाली से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। इधर मामला बढ़ता देख मोहल्ले के ही कुछ वरिष्ठ व्यक्तियों ने समझाइश देकर मामला शांत किया। इसके बाद पार्षद अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंच गए।
Crime in ambikapur: नकाबपोशों ने पार्षद के घर की तोड़फोड़
पार्षद थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कर ही रहे थे कि उनकी बहन ने फोन कर बताया कि घर में 20 से 25 नकाबपोश (Crime in Ambikapur) युवक लाठी डंडा लेकर घुस आए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पार्षद जब घर के पास पहुंचे तो उनके गेट, खिड़की के कांच और दरवाजे टूटे हुए थे। यह घटना वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की खोजबीन जारी
इस घटना के बाद पार्षद (Crime in Ambikapur) के निवास स्थल के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाली पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश और गोलू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पार्षद के घर तोड़फोड़ की घटना को लेकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है की शहर सहित प्रदेश भर के कानून व्यवस्था (Crime in Ambikapur) बदहाल हो चुकी है। जब अपने शहर में जन प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग की सुरक्षा व्यवस्था का हाल स्वतः ही समझा जा सकता है।
वहीं पार्षद सतीश बारी ने कहा है कि जिन लोगों को ने उनके घर पर हमला किया है उनके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। वे आए दिन मारपीट सहित अन्य अपराध करते रहते हैं, इसके बावजूद भी ये खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने मामले में कार्यवाही की मांग की है।
Scorpio accident update: कुसमी के लरिमा गांव से दिवाली मनाकर स्कॉर्पियो से लौटने के दौरान राजपुर से लगे लडूवा धर्मकांटा के पास रात में हुआ था हादसा
अम्बिकापुर। Scorpio accident update: शनिवार की देर रात 3 परिवारों के लिए दिवाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल सूरजपुर से एक परिवार दिवाली का त्यौहार मनाने बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरिमा गया हुआ था। वहां से 8 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर शनिवार की रात सूरजपुर लौट रहे थे। इसी दौरान रात 8.30 बजे राजपुर से पहले ग्राम लडूवा स्थित धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खेत में बने डबरी में जा गिरी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत (Scorpio accident update) हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई।
डबरी में स्कॉर्पियो गिरने किसी सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी के अलावा एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो (Scorpio accident update) के भीतर मृत पड़े 6 लोगों का शव बाहर निकाला, जबकि ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देर रात राजपुर अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने 6 लोगों का शव राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया था। वहीं स्कॉर्पियो को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
स्कॉर्पियो (Scorpio accident update) में सवार एक अन्य युवक अवनीत गायब था, जिसका शव देर रात डबरी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि डबरी में करीब 10 फीट पानी भरा है। इधर ड्राइवर मुकेश दास ने भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक परिवार के 3, दूसरे परिवार के 4 लोग तथा एक अन्य परिवार का ड्राइवर शामिल है।
Scorpio accident update: ye हैं हादसे के 8 मृतकों के नाम
मृतकों (Scorpio accident update) में संजय मुंडा, उसकी पत्नी चंद्रावती, बेटी कृति के अलावा ग्राम लरिमा निवासी उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगलदास पिता घनश्याम मुंडा व भूपेंद्र पिता हरिलाल, अवनीत और ड्राइवर मुकेश दास शामिल हैं।
पीएम के बाद सौंपा जाएगा शव
बताया जा रहा है कि मृतक संजय मुंडा का शव शीट बेल्ट लगे हालत में ड्राइवर के बगल में मिला है। जबकि उसकी पत्नी व बेटी का शव बीच की सीट पर पड़ा था। वहीं 3 लोगों का शव ( Scorpio accident update) पीछे की सीट पर मिला था। ड्राइवर साइड का शीशा खुला था, यहां से ही सभी का शव बाहर निकाला गया।
सभी मृतकों का शव राजपुर अस्पताल में रखा गया है। मृतकों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम का कार्य जारी है। पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर घटना से तीनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
Breaking news: राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम लडूवा के पास हुआ दर्दनाक हादसा, घायल को राजपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर। Breaking news: बलरामपुर जिले के राजपुर कुसमी मार्ग पर शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क छोड़ खेत में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान हो गई है।
बताया जा रहा है स्कार्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 6255 में सवार 7 लोग बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम लरीमा से सूरजपुर जा रहे थे। रात करीब 8.30 बजे राजपुर कुसमी मार्ग पर ग्राम लडूवा के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो सड़क छोड़ डबरी में जा गिरी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं। इनमें पिता व उसकी 2 बेटियां भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतक लरिमा से सूरजपुर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को बरामद कर राजपुर अस्पताल की मार्चयुरी में रखवा दिया है। वहीं घायल ड्राइवर बालकेश्वर का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्तगी कर ली है। मृतकों में संजय मुंडा, उसकी 2 बेटियां चंद्रावती व कृति, उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगलदास पिता घनश्याम व भूपेंद्र पिता हरिलाल शामिल हैं।
लॉक हो गई थी स्कॉर्पियो
डबरी में गिरने के बाद स्कॉर्पियो ऑटोमेटिक लॉक हो गई थी। इस वजह से उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर तहसीलदार, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को डबरी से बाहर निकलवाया गया।
Gambling: बलरामपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली थी सूचना, जुआरियों से 88 हजार 200 रुपए जब्त
बलरामपुर। Gambling: दिवाली के दूसरे दिन मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारा। पुलिस को देखकर जुआरी सकपका गए। इस दौरान पुलिस ने 11 जुआरियों (Gambling) को धर दबोचा। इनके पास से 88 हजार 200 रुपए जब्त किए गए। पकड़े गए जुआरियों में आरक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नपा कर्मचारी व आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ छग जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
दिवाली त्योहार को देखते हुए जिले में कई स्थानों पर जुए की फड़ सजी। इसी बीच बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भनौरा के सती सेमरपारा में जुए का फड़ चल रहा है।
इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फड़ में दबिश दी। इस दौरान जुआ खेलते 11 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने जुआरियों के पास से 88 हजार 200 रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस ने इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की। पकड़े गए जुआरियों (Gambling) में आरक्षक प्रमोद टोप्पो, सहायक सांख्यिकी अधिकारी महिपाल कुजूर, नपा कर्मचारी खलील अंसारी व आम आदमी पार्टी का नेता सुग्रीव शामिल हैं।
गिरफ्तार जुआरियों (Gambling) में रामदास गुप्ता पिता शिवशंकर गुप्ता 42 वर्ष निवासी वार्ड वार्ड 7 बलरामपुर, सुग्रीव पिता रामदास 35 वर्ष निवासी वार्ड 9 बलरामपुर, खलील अंसारी पिता अहमद अली अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 दहेजवार बलरामपुर, मनव्वर अंसारी पिता शकील अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड 14 बलरामपुर,
विकास कुमार गुप्ता पिता शंकर साव उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड 2 बलरामपुर, पांडु राम पिता रामलोचन 40 वर्ष निवासी तुरीडीह बलरामपुर, श्याम गुप्ता पिता रामरतन गुप्ता 45 वर्ष निवासी दहेजवार बलरामपुर, रामेश्वर सिंह पिता रामनाथ 25 वर्ष निवासी आवरी बलरामपुर,
प्रमोद टोप्पो पिता पीएस टोप्पो 37 वर्ष रक्षित केंद्र बलरामपुर, महिपाल कुजूर पिता ईमिल कुजूर 55 वर्ष निवासी वार्ड 13 बलरामपुर व संजय प्रसाद गुप्ता पिता लखन साव 40 वर्ष वार्ड 10 दहेजवार बलरामपुर शामिल हैं।
Beaten in diwali: घर के सामने पटाखा फोड़ रहे लोगों की ओर बाइक से जा रहे युवकों द्वारा पटाखा फेंके जाने के बाद शुरू हुआ विवाद, बाइक सवार एक युवक की जमकर हुई पिटाई, बाद में युवक की ओर से आए लोगों ने की मारपीट
अम्बिकापुर। Beaten in diwali: दिवाली की रात शहर के देवीगंज रोड में पटाखा फोड़े जाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक का जहां सर फूट गया, वहीं 2 लोगों को भी गंभीर चोटे आई हैं। मारपीट के दौरान देवीगंज रोड में करीब 1 घंटे तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। सूचना (Beaten in diwali) पर मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई ने काफी देर तक अकेले मोर्चा संभाले रखा। बाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फिर जैसे तैसे मामला शांत हुआ। मारपीट का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा अपने मोबाइल पर बनाया गया। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई भी रिपोर्ट खबर लिखे जाने तक दर्ज नहीं कराई गई है।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के देवीगंज रोड में महाराजा गली के पास अपने घर के सामने एक परिवार के कुछ सदस्य दिवाली की रात करीब 11 बजे पटाखा फोड़ रहे थे। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे 3 से 4 युवकों ने उनकी ओर जलता हुआ पटाखा (Beaten in diwali) फेंक दिया।
इससे गुस्साए परिवार के लोगों ने युवकों को पकड़ लिया और मारपीट की। मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया। बताया जा रहा है कि युवक बाबूपारा इलाके के थे।
कुछ ही देर बाद युवकों ने अपने दोस्तों और परिचितों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने देवीगंज रोड निवासी परिवार के सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी। इसमें 2 अधेड़ व्यक्तियों को चोटें आई हैं।
मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली मनीष परिहार मौके पर पहुंचे। वे काफी देर तक दोनों पक्षों के लोगों (Beaten in diwali) को समझाइश देते रहे। लेकिन उनकी मौजूदगी में ही लोग मारपीट करते रहे। बाद में पुलिस के कुछ और जवान मौके पर पहुंचे, इसके बाद जैसे तैसे पुलिस ने मामला शांत कराया।
बनी रही गहमागहमी
मारपीट (Beaten in diwali) के दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर जुटे थे। कई लोग दोनों गुटों को छुड़ाने में लग रहे तो कई तमाशबीन बनकर देखते रहे। करीब 1 घंटे तक मौके पर गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी।
बाद में पुलिस एक दो लोगों को पड़कर थाना ले गई। लेकिन किसी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
Chhattisgarh Establishment Day: मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को 24वें राज्य स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है प्रदेश
रायपुर। Chhattisgarh Establishment Day: सीएम विष्णु देव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे (Chhattisgarh Establishment Day) हो रहे हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार (Chhattisgarh Establishment Day) पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें।
Chhattisgarh Establishment Day: राज्योत्सव पर घरों में जलाएं दीप
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों (Chhattisgarh Establishment Day) से अपील की है कि राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं। हम आपको बता दें कि राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
Rape case: रेप के आरोप में जेल में था बंद, पैरोल पर आया था घर, बेटी से घर व जंगल में तथा 12 वर्षीय भतीजी से को जंगल में ले जाकर किया बलात्कार
कोरिया। Rape case: रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक व्यक्ति को कुछ दिन पूर्व पैरोल पर जेल से छोड़ा गया था। उसने घर आने के बाद अपनी नाबालिग बेटी और भतीजी को ही हवस का शिकार (Rape case) बना लिया। फिर घर छोडक़र फरार हो गया था। इधर दोनों पीडि़ताओं ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने खोजबीन के बाद 5वें दिन आरोपी को कोरबा के जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
11 वर्षीय बालिका ने 22 अक्टूबर को थाने में आकर सूचना दी कि उसके पिता ने उसके साथ गंदा काम किया है। उसने बताया कि 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उसके पिता ने जान से मारने की धमकी देकर घर में ही उससे बलात्कार (Rape case) किया। वहीं 21 अक्टूबर की दोपहर वह उसे लकड़ी लेने साथ में जंगल ले गया और यहां भी उससे बलात्कार किया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(2), 65(2), 87, 127 बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरु की। इसी बीच आरोपी की 12 वर्षीय भतीजी भी 22 अक्टूबर को थाने पहुंची।
उसने बताया कि चाचा ने 21 अक्टूबर की शाम उससे बलात्कार (Rape case) किया है। वह शाम 5 बजे उसे जबरन पकडक़र जंगल ले गया था। यहां जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दरिंदगी की। इस मामले में भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।
2 बालिकाओं द्वारा रेप (Rape case) का अपराध दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस की विशेष टीम आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। आरोपी 21 अक्टूबर की रात से ही फरार हो गया था। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को कोरबा जिले के थाना बांगो क्षेत्र अंतर्गत बुरनी झरिया, आमटिकरा इलाके में खोजबीन की। इसी बीच उसे कोरबी, पसान इलाके के ग्राम बनेया सरमहा जंगल से 5वें दिन गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
रेप (Rape case) के एक मामले में आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में आरोपी अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में बंद था। कुछ दिन पूर्व ही उसे पैरोल पर छोड़ा गया था। घर पहुंचने के बाद उसने अपनी ही बेटी व भतीजी को हवस का शिकार बना लिया।
Central Jail: छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा सरगुजा और जशपुर क्षेत्र की कलाओं व परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने की जा रही विशेष पहल
अंबिकापुर। Central Jail: सरगुजा तथा जशपुर क्षेत्र की कला के क्षेत्र में महान परंपराएं हैं। इन परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के जेल विभाग (Central Jail) द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है। अंधकार पर प्रकाश की जीत के पर्व दीपावली के अवसर पर केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में ‘‘सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स’’ की स्थापना की जा रही है। ‘‘सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स’’ में अंबिकापुर जेल में निरूद्ध बंदियों को अभिरूचि के आधार पर कला, चित्रकारी, स्केचिंग इत्यादि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जेल में निरूद्ध बंदियों तथा बाहर से आमंत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ जेल डीजी हिमांशु गुप्ता द्वारा बताया गया कि ‘‘सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स’’ युवा शक्ति को सज्जन शक्ति बनाने हेतु जेल विभाग का प्रयास है। साथ ही कला के क्षेत्र में जशपुर तथा सरगुजा क्षेत्र की महान परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जेल विभाग (Central Jail) का यह रचनात्मक योगदान है।
जेल (Central Jail) में निरूद्ध युवा बंदियों की उर्जा अत्यधिक होती है। इन बंदियों की उर्जा को रचनात्मक एवं सकारात्मक मूर्त रूप देना आवश्यक है। इन बंदियों को कला, चित्रकारी, स्केचिंग इत्यादि में एक्सपर्ट बनाया जाएगा। रिहाई के वक्त इन बंदियों को इनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग यादगार के रूप में फ्रेम करके दी जाएगी।
Central Jail: उत्कृष्ट पेंटिंग्स को जेल के ‘‘हॉल ऑफ फेम’’ में किया जाएगा प्रदर्शित
डीजी जेल ने बताया कि बंदियों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट पेंटिंग्स को जेल के ‘‘हॉल ऑफ फेम’’ में प्रदर्शित किया जाएगा।
इन पेंटिंग्स को एम्पोरियम में भी रखा जाएगा ताकि आम जनता इनका अवलोकन कर सके। विक्रय की स्थिति में आधी राशि संबंधित बंदी के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
Diwali crackers: दिवाली पर प्रदेश भर के शहरों में पटाखों की सज गई हैं दुकानें, इसी बीच देखने में बिल्कुल बीड़ी के जैसा बम मार्केट में बिक्री के लिए है उपलब्ध
Diwali crackers: लोग धूमधाम से दिवाली मनाने को तैयार हैं। सभी ने तैयारियां कर रखी हैं। पटाखों (Diwali crackers) के बाजार भी प्रदेशभर के शहरों में सज चुके हैं। इस बार अलग-अलग वेरायटी में पटाखे मार्केट में उपलब्ध हैं। कई पटाखों के नाम भी बदले हुए हैं।
इसी बीच एक नए पटाखे ने मार्केट में दस्तक दी है। इसका नाम है मैच पॉप। हालांकि यह दिखने में एकदम बीड़ी जैसा है, इस वजह से लोग इसे बीड़ी बम भी कह रहे हैं। इस पटाखे में नमी न आ जाए इसलिए इसे लकड़ी के बुरादे में रखा गया है। जमीन पर पटकते ही यह बम फट जाएगा।
पटाखों की कई वेरायटी हैं उपलब्ध
इस दिवाली तरह-तरह के पटाखे (Diwali crackers) मार्केट में आ गए हैं। इसमें डांसिंग चकरी से लेकर एक ऐसा पटाखा भी है जो माचिस की तीली की तरह है। यह भी पटाखे की तरह फूटती है। ट्विस्टर चकरी, मिनी शॉट्स, म्यूजिकल बैंड, शोर शेर सहित अन्य पटाखे भी इस बार लोग खरीदारी कर रहे हैं। वहीं 50 से ज्यादा वेरायटी के पिस्तौल और गन भी हैं, जो बच्चों को लुभा रहे हैं।
कुछ पटाखे (Diwali crackers) लोगों को ज्यादा ही आकर्षित कर रहे हैं। इनमें एक है म्यूजिकल बैंड। यह एक छड़ी की तरह है। जादुगर की छड़ी जैसे इसे पकड़ते हैं और नीचे दिए बटन को प्रेस करने पर शॉट्स चलते हैं। वहीं 240 शॉट पटाखे भी मार्केट में उपलब्ध हैं। यह सबसे महंगा पटाखा है। इसकी कीमत 5 हजार रुपए है।
बच्चों की पसंद बना बैट-बॉल पटाखा
इस दिवाली बैट-बॉल पटाखा (Diwali crackers) भी मार्केट में बिक रहा है। देखने में यह बैट-बॉल की तरह ही है, लेकिन यह भी प्रकार का पटाखा ही है। इसमें बैट के ऊपरी हिस्से में बटन प्रेस करने और बॉल को टच करने से फूटने की आवाज आती है। इसे 50 बार यूज किया जा सकता है। यह पटाखा बच्चों की पसंद बना हुआ है।
IND vs NZ 2nd Test: वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा मैच भी मेहमान टीम ने जीता, सीरिज में 2-0 की ली अजेय बढ़त
IND vs NZ 2nd Test:वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत भारत व न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला भारत में खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारत ने पुणे में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच भी गंवा दिया है। प्रतियोगिता के तीसरे ही दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से शिकस्त देकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को 13 विकेट व पहली पारी में 33 रन की बहुमूल्य पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पुणे टेस्ट में भारत के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत ने तीसरे ही दिन अपने सभी विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना कर पाए।
यशस्वी ने 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि 8वें बल्लेबाज के रूप में उतरे रविंद्र जडेजा ने 42 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर खेल नहीं पाया। आलम यह रहा कि तीसरे ही दिन भारत की पूरी टीम 245 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत को यह मैच जीतने के लिए 359 रनों की जरूरत थी। लेकिन तीसरे दिन ही भारत ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी मात्र 156 रनों पर सिमट गई थी।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान टॉम लैंथम की शानदार 84 रन की पारी की बदौलत 255 रन बनाए। पहली पारी में मिली 103 रन की बढ़त के आधार पर भारत को 359 रनों का लक्ष्य मिला था।
वाशिंगटन सुंदर व सैंटनर का रहा जलवा
भारत की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 7 तथा दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर ने पहली पारी में 7 व दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारतीयों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सैंटनर को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
वल्र्ड टेस्ट रैंकिंग में भारत अभी भी पहले पायदान पर
न्यूजीलैंड से दोनों टेस्ट गंवाने के बाद भी भारत वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी भी पहले पायदान पर बरकरार है। भारत ने 13 मैंचों में 8 जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
Custodial death case: पीएम के बाद डेड़ बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान पुलिस पर महिलाओं ने किया हमला
बलरामपुर। Custodial death case: बलरामपुर के संतोषीनगर निवासी एनआरएचएम में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल द्वारा गुरुवार की दोपहर थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में बलरामपुर उबल रहा है। मामले को लेकर गुरुवार की देर शाम उग्र प्रदर्शन कर रही भीड़ (Custodial death case) पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसे लेकर लोगों ने थाने पर पथराव किया था। शुक्रवार को शव का पीएम जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया।
शव ले जाने के दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने जशपुर एएसपी निमिशा पांडेय को चप्पल व डंडे से मारा। महिलाएं जब ईंट पत्थर (Custodial death case) से हमला करने लगीं तो एएसपी व अन्य महिला पुलिसकर्मी भाग खड़ी हुईं। इस दौरान आप गिर गईं थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में मचे बवाल के बाद एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को सस्पेंड कर दिया है। इधर एनएचआरसी के प्रावधान के तहत मामले की न्यायिक जांच शुरु हो गई है। वहीं पीसीसी ने अंबिकापुर मेयर डॉ अजय तिर्की के संयोजन में 8 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।
Custodial death case: विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम
मृत युवक का शव गुरुवार को बलरामपुर जिला अस्पताल की मार्चयुरी में रखवाया गया था। शुक्रवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फॉरेसिंक पीएम एक्सपर्ट की 2 सदस्यीय टीम ने पीएम किया।
वहीं मामले की जांच के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के लिए बलरामपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीपक शर्मा को जांच (Custodial death case) अधिकारी नियुक्त किया है। इनकी उपस्थिति में ही पीएम किया गया।
एएसपी पर महिलाओं ने चप्पल और पत्थर से किया हमला
पहले तो मृतक के परिजनों ने शव लेने इंकार कर दिया था। बाद में प्रशासनिक समझाइश के बाद वे शव ले जाने को तैयार हो गए। पीएम के बाद शव (Custodial death case) को अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद महिलाएं फिर उग्र हो गईं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जशपुर की एडिशनल एसपी निमिशा पांडेय पर हमला कर दिया।
एएसपी उन्हें शांत रहने तथा पत्थर नहीं मारने के लिए कहती रहीं, लेकिन महिलाओं ने उन्हें हमला जारी रखा। 3-4 महिलाओं ने उन्हें चप्पल व डंडे से मारा। वहीं ईंट पत्थर मारने के दौरान जब वे भागने लगीं तो बाइक से टकराकर गिर गईं। इससे उन्हें चोटें भी आई हैं।
नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
मृतक के परिजनों ने पीएम के बाद उसका शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद काफी संख्या में भीड़ ने एनएच पर (Custodial death case) चक्काजाम कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देने का प्रयास किया।
इधर परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मुआवजा समेत 5 मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। करीब डेढ़ घंटे तक चले चक्काजाम के बाद एसडीएम द्वारा निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया।
MLA Devendra Yadav: कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर लगाई गई है फटकार, कोर्ट ने पाया कि जेल में रहते हुए भी विधायक सोशल मीडिया पर हैं सक्रिय, लेकिन इस बात के लिए उनके पास समय नहीं
MLA Devendra Yadav: दुर्ग-भिलाई विधायक देवेंद्र यादव इन दिनों जेल में निरुद्ध हैं। समय-समय पर सोशल मीडिया पर उनके बयान भी वायरल होते रहते हैं। इसी बीच बिलासपुर हाईकोर्ट ने आदेश की अवहेलना पर उन्हें फटकार लगाई है। यही नहीं, हाईकोर्ट ने इसके लिए उन पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने देवेंद्र यादव के विरुद्ध चुनाव चाचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई चल रही थी। इसका जवाब देवेंद्र यादव के वकील 3 बार पेश नहीं कर पाए। कोर्ट ने पाया कि विधायक जेल में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।
देवेंद्र यादव के अधिवक्ता ने नहीं दिया जवाब
हाईकोर्ट ने पाया कि विधायक देवेंद्र यादव जेल में रहते हुए भी मीडिया को बाइट भी दे रहे हैं, लेकिन कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से जवाब प्रस्तुत कराने के लिए उनके पास समय नहीं है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में विधायक देवेंद्र यादव के विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर गुरुवार को सुनवाई चल रही थी। उनके अधिवक्ता ने 21 अगस्त को 3 अंतरिम आवेदन लगाए थे।
लगातार 3 अवसर के बाद भी जवाब नहीं
कोर्ट ने देवेंद्र यादव के अधिवक्ता को जवाब प्रस्तुत करने के लिए लगातार 3 अवसर दिया, लेकिन उनके अधिवक्ता ने यह तर्क देते हुए जवाब जमा नहीं दिया कि देवेंद्र यादव जेल में बंद हैं। इस वजह से हम जवाब प्रस्तुत नहीं कर सकते। हमें देवेंद्र से निर्देश प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं।
प्रेम प्रकाश पांडेय के अधिवक्ता ने ये कहा
गुरुवार को भी देवेंद्र यादव के अधिवक्ता ने वहीं तर्क प्रस्तुत किया। इसका विरोध करते हुए प्रेम प्रकाश पांडेय के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एनके शुक्ला एवं देवाशीष तिवारी ने बताया कि देवेंद्र यादव जेल से पेशी के दौरान ट्विटर, फेसबुक, सोशल मीडिया में संदेश चला अथवा चलवा रहे है। न्यूज चैनल को बलरामपुर की घटना पर बाइट दे रहे हैं। बस अपने अधिवक्ता को चुनाव याचिका पर निर्देश नहीं दे पा रहे।
20 नवंबर तक देना होगा जवाब
प्रेम प्रकाश पांडेय के वरिष्ठ अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होकर कोर्ट ने कहा कि देवेंद्र यादव की ओर से 3 बार से जवाब नहीं आ रहा है। उन्हें अंतिम अवसर दिया जाता है कि 20 नवंबर तक आवश्यक रूप से जवाब जमा करें। कोर्ट ने जवाब में देर के लिए यादव पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
Suicide in police station: thane me पूछताछ के लिए बुलाए गए एनआरएचएम में पदस्थ प्यून द्वारा थाने के बाथरूम में संदिग्ध रूप से फांसी लगाए जाने का मामला
बलरामपुर। Suicide in police station: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में गुरुवार की दोपहर एक युवक द्वारा फांसी लगा लिए जाने के मामले में जमकर बवाल मचा। शाम तक थाने के सामने चक्का जाम कर रहे लोगों ने टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन (Suicide in police station) शुरू कर दिया। इसे रोकने पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया तथा आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इससे मामला और बिगड़ गया। गुस्साए लोगों ने थाने में जमकर पथराव किया।
आलम यह हो गया कि थाना परिसर व उसके आसपास के 200 मीटर के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। इसके बाद देर रात धीरे-धीरे मामला शांत हुआ। इधर मृतक (Suicide in police station) के परिजनों व एनआरएचएम के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
बलरामपुर जिले के संतोषी नगर निवासी 30 वर्षीय गुरुचरण मंडल एनआरएचएम कार्यालय में संविदा पर प्यून था। उसकी पत्नी रीना मंडल 29 सितंबर को घर से अचानक गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में उसने दर्ज कराई थी।
शक के आधार पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। गुरुवार के दोपहर भी उसे पूछताछ के लिए थाने (Suicide in police station) में बुलाया गया था। इस पर वह अपने ससुर के साथ थाने पहुंचा था। पूछताछ के बीच ही उसने थाने में गमछे के सहारे संदिग्ध रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाने का घेराव, घटना स्थल दिखाने की मांग
युवक द्वारा फांसी (Suicide in police station) लगा लिए जाने की खबर जब एनआरएचएम के कर्मचारियों को हुई तो थाने पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल दिखाए जाने की मांग पुलिस से की। वे समझाना चाह रहे थे कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस द्वारा मना किया किए जाने के बाद जमकर बवाल मच गया। कर्मचारी व मृत युवक के परिजनों ने थाने के सामने एनएच पर चक्का जाम कर टायर जला कर प्रदर्शन भी शुरू किया।
लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और भीड़ को तीतर बितर करने उन पर लाठी चार्ज कर दिया तथा आंसू गैस के गोले भी छोड़े।इससे आक्रोशित लोग और भड़क (Suicide in police station) गए फिर पुलिस द्वारा थाने के सामने लगाए गए रेलिंग को तोड़ते हुए हुए थाना परिसर में घुस गए और जमकर पथराव किया।
इसे देखते हुए पुलिस ने और फोर्स बुला ली तथा थाना के दोनों ओर करीब 200 मीटर के दायरे में इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा।
युवक द्वारा आखिर किन परिस्थितियों में थाने के भीतर फांसी लगाई गई? पुलिस ने उसका शव फांसी (Suicide in police station) से उतारने में हड़बड़ी क्यों दिखाई? क्या किसी न्यायिक अधिकारी या पुलिस के आला अधिकारी की मौजूदगी में उसका शव फंदे से उतारा गया, इन सब सवालों को लेकर लोगों ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
इधर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है।
Commits suicide in police station: बलरामपुर एनआरएचएम कार्यालय में संविदा में चपरासी था मृतक, दोपहर को थाने पहुंचा था युवक, घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच पर टायर जलाकर किया चक्काजाम
बलरामपुर। Commits suicide in police station: बलरामपुर थाने में गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव थाने के टॉयलेट में गमछे के सहारे लटका मिला। युवक एनआरएचएम कार्यालय में संविदा में चपरासी था। सूचना मिलते ही काफी संख्या में कर्मचारी व परिजन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। फिर उन्होंने जांच की मांग करते हुए एनएच पर चक्काजाम (Commits suicide in police station) कर दिया। शाम होते तक टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। दरअसल युवक को पत्नी की गुमशुदगी मामले में पुलिस ने दोपहर 2 बजे थाने में बुलाया था।
बलरामपुर जिले के संतोषी नगर निवासी 30 वर्षीय गुरुचंद मंडल एनआरएचएम कार्यालय में संविदा पर प्यून था। उसकी पत्नी रीना मंडल 20 दिन पूर्व घर से अचानक गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में उसने दर्ज कराई थी। शक के आधार पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।
गुरुवार की दोपहर भी करीब 2 बजे उसे थाने में बुलाया था। इसी बीच करीब 3.30 बजे उसने थाने (Commits suicide in police station) के टॉयलेट में गमछे से फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि युवक ने टॉयलेट में जाकर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
युवक का फांसी के फंदे पर देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। फिर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी समेत एसपी को दी।
Commits suicide in police station: थाने के सामने मचाया हंगामा, किया चक्काजाम
युवक की मौत की सूचना जब एनआरएचम में पदस्थ कर्मचारियों और मृतक के परिजनों को हुई, वे तत्काल (Commits suicide in police station) थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। फिर उन्होंने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।
देर शाम टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन भी किया गया। इससे वहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। कर्मियों और परिजनों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
GST raid कारोबारी द्वारा शिक्षा विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों को सामान की की जाती है सप्लाई, पूर्व में ईडी मार चुकी है छापा
अंबिकापुर। GST raid: शहर के एक बड़े सप्लायर कारोबारी के घर गुरुवार को जीएसटी की टीम (GST raid) ने छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम ने एक साथ कई व्यवसायियों के घरों व संस्थानों पर दबिश दी है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है। टीम द्वारा सप्लायर के घर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दस्तावेज में अब तक क्या मिला है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।
शहर के मनेंद्रगढ़ रोड से लगे रामनिवास कॉलोनी में बड़े कारोबारी (GST raid) व सरकारी सामानों के सप्लायर अशोक अग्रवाल का मकान स्थित है। गुरुवार को जीएसटी की 5 सदस्यीय टीम ने उनके घर पर अचानक दबिश दी।
टीम द्वारा उनके घर दस्तावेज खंगाले (GST raid) जा रहे हैं। इससे पूर्व भी अशोक अग्रवाल के संस्थान व घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा छापामार कार्रवाई की जा चुकी है।
हम आपको बता दें कि कारोबारी अशोक अग्रवाल सरकारी सामानों की सप्लाई (GST raid) करता है। वह शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों को सामान की सप्लाई करता है। सूत्रों के अनुसार सामान की सप्लाई में गड़बड़ी व जीएसटी चोरी की आशंका पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
व्यवसायियों में हडक़ंप
बताया जा रहा है कि शहर के कई व्यवसायियों के संस्थानों व ठिकानों पर जीएसटी की टीम (GST raid) ने एक साथ दबिश दी है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
Land Forgery: नेशनल हाइवे से लगे ग्राम मदनपुर स्थित 3.87 एकड़ शासकीय भूमि का कूटरचित दस्तावेजों के सहारे किया गया फर्जीवाड़ा, इधर एसडीएम ने मिलीभगत कर निजी खाते में दर्ज करने जारी किया आदेश, सरगुजा में शासकीय जमीनों को लेकर राजस्व मंडल के 7 आदेश मिले थे फर्जी
अंबिकापुर। Land Forgery: राजस्व मंडल बिलासपुर के कूटरचित दस्तावेज के सहारे बेशकीमती शासकीय जमीनों को निजी व्यक्ति के नाम दर्ज कराने का खेल धड़ल्ले से जारी है। कुछ दिन पूर्व सरगुजा जिले में शासकीय जमीनों को निजी मद में दर्ज कराने के राजस्व मंडल के 7 आदेश कलेक्टर की जांच में फर्जी मिले थे। इन 7 प्रकरणों (Land Forgery) को सत्यापन के लिए जब कलेक्टर विलास भोस्कर ने राजस्व मंडल कार्यालय बिलासपुर भेजा तो पता चला कि राजस्व मंडल द्वारा ये आदेश जारी ही नहीं किए गए हैं।
ऐसे में कलेक्टर ने क्रांतिप्रकाशपुर निवासी रंदिप सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अब रंदिप सिंह ने सूरजपुर एसडीएम व लटोरी तहसीलदार से तगड़ी साठगांठ कर करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन अपने नाम करा ली है।
हम आपको बता दें कि सूरजपुर जिले के लटोरी तहसील अंतर्गत ग्राम मदनपुर में एनएच से लगे करोड़ों रुपए की 3.87 एकड़ शासकीय जमीन का कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से फर्जीवाड़ा (Land Forgery) किया गया है।
शासकीय भूमि खसरा नंबर पुराना 567/1 रकबा 1.162 हेक्टेयर नया खसरा नंबर 720, 721, 718 रकबा क्रमश: 0.20, 0.59 व 0.36 हेक्टेयर भूमि को मदनपुर निवासी रंदिप सिंह पिता सुरजीत सिंह के नाम से शासकीय अभिलेख में दर्ज करने का आदेश एसडीएम सूरजपुर द्वारा 23 अप्रैल 2024 को पारित किया गया है।
इस आदेश को पारित करने से पूर्व एसडीएम द्वारा हल्का पटवारी व लटोरी तहसीलदार से जांच प्रतिवेदन (Land Forgery) भी मंगाया गया था। लटोरी तहसीलदार द्वारा एसडीएम को दिए गए प्रतिवेदन में इस बात का उल्लेख किया गया कि उक्त भूमि पर रंदिप सिंह का कब्जा है तथा उसके द्वारा वहां कृषि कार्य किया जाता है।
उक्त खसरा नंबर पुराना 567/1 में से रकबा 1.162 हेक्टेयर भूमि रंदिप सिंह के पिता सुरजीत सिंह पिता शेर सिंह के नाम पर वर्ष 1977-78 के राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। उक्त भूमि त्रुटिवश भू-अभिलेख में शासकीय मद में दर्ज हो गया है।
Land Forgery: अधिवक्ता ने राजस्व मंडल के आदेश का दिया हवाला
रंदिप सिंह द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से एसडीएम न्यायालय में उक्त खसरा नंबर की भूमि (Land Forgery) को अपने नाम दर्ज कराने पेश किए गए आवेदन में हाईकोर्ट के 7 फरवरी 2024 तथा 4 अक्टूबर 2023 को राजस्व मंडल द्वारा पारित आदेश का भी हवाला दिया गया है। रंदिप सिंह द्वारा राजस्व मंडल का जो आदेश आवेदन में लगाया गया है, उसके अनुसार उसके पक्ष में त्रुटि सुधार का आदेश दिया गया है।
राजस्व मंडल ने आवेदन कर दिया था नामंजूर
राजस्व मंडल द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को पारित जिस आदेश का हवाला देकर उक्त खसरा नंबर की 3.87 एकड़ भूमि (Land Forgery) को रंदिप सिंह पिता सुरजीत के नाम से शासकीय भू-अभिलेखों में दर्ज करने का आदेश एसडीएम द्वारा जारी किया गया है।
दरअसल 4 अक्टूबर 2023 के आदेश में राजस्व मंडल द्वारा रंदिप सिंह विरुद्ध शासन का प्रकरण अग्राह्य किया गया है। राजस्व मंडल के उक्त आदेश की प्रति पत्रिका के पास उपलब्ध है।
जिस प्रकरण में ग्राम मदनपुर निवासी रंदिप सिंह पिता सुरजीत सिंह के नाम पर जिस भूमि (Land Forgery) भू-अभिलेखों दर्ज कराने सूरजपुर एसडीएम न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया है, दरअसल उसमें मिलीभगत की बू आ रही है।
सरगुजा जिले में जिस तरह से राजस्व मंडल के फर्जी आदेश पर शासकीय जमीन अपने नाम दर्ज कराने का मामला सामने आ चुका है, कहीं ये मामला भी राजस्व मंडल के कूटरचित दस्तावेज से जुड़ा तो नहीं है? इस मामले के सामने आने के बाद सूरजपुर कलेक्टर ने मदनपुर हल्का पटवारी को सस्पेंड कर दिया था, जबकि तहसीलदार व एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जमीन फर्जीवाड़े के मामले में सूरजपुर निवासी सुरेश साहू पिता बृजलाल साहू ने सूरजपुर एसडीएम न्यायालय द्वारा पारित राजस्व प्रकरण क्रमांक 202402260300187/ अ6अ/ 2023-24 के पक्षकार रंदिप सिंह पिता सुरजीत सिंह प्रकरण की विभागीय जांच करने 7 अक्टूबर को सरगुजा कमिश्नर से लिखित शिकायत की है।
इसमें सुरेश साहू ने आरोप (Land Forgery) लगाया है कि उक्त प्रकरण में सूरजपुर एसडीएम द्वारा मोटी रकम लेन-देन कर रंदिप सिंह के नाम पर भू-अभिलेख दुरुस्त करने आदेश पारित किया है। उक्त प्रकरण की जांच कर एसडीएम के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।
लटोरी तहसील क्षेत्र में ऐसे कई मामले
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के लटोरी तहसील क्षेत्र में ऐसे कई मामले हैं जिसमें जमीन संबंधी गड़बड़ी (Land Forgery) की गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि उनके जमीन से जुड़े काम के लिए उन्हें काफी दौड़ाया जाता है, लेकिन रसूखदारों के काम चंद दिन में ही कर दिए जाते हैं। उन्होंने लटोरी तहसीलदार की शिकायत कलेक्
Central jail: छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा स्पेशल कोर्ट (ईडी) रायपुर व कोर्ट में किया गया था आवेदन, सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर सेंट्रल जेल में किया जाएगा शिफ्ट
रायपुर। Central jail:छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा स्पेशल कोर्ट (ईडी) रायपुर व कोर्ट में विभिन्न आरोपों में जेल में बंद आरोपियों को प्रदेश के अन्य जेलों में शिफ्टिंग (Central jail) के लिए आवेदन किया था। इसे स्पेशल कोर्ट (ईडी) व न्यायालय ने स्वीकार करते हुए 7 आरोपियों को प्रदेश के अन्य जेलों में शिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, दीपक नेपाली व सूरजपुर डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप साहू को केंद्रीय जेल अंबिकापुर में शिफ्ट किया जाएगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी मनोज सोनी, सूर्यकांत तिवारी, दीपक नेपाली व कुलदीप साहू को जेल शिफ्टिंग (Central jail) को लेकर आवेदन किया गया था।
इनमें अनवर ढेबर पर शराब घोटाले का आरोप है, जबकि दीपक नेपाली महादेव सट्टा ऐप्प मामले का आरोपी है। वहीं कुलदीप साहू सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपी है।
Central jail: इन्हें इन जेलों में किया जाएगा शिफ्ट-
अनवर ढेबर को केंद्रीय जेल (Central jail) अंबिकापुर, अनिल टुटेजा को जिला जेल कांकेर, मनोज सोनी को जिला जेल दंतेवाड़ा, सूर्यकांत तिवारी को केंद्रीय जेल जगदलपुर, दीपक नेपाल को केंद्रीय जेल अंबिकापुर तथा कुलदीप साहू को केंद्रीय जेल अंबिकापुर में शिफ्ट किया जाएगा।
Tiger roar: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से लगे गांव के पास पिछले 4 दिन विचरण कर रहा है बाघ, उद्यान एरिया में प्रस्तावित है टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट
अंबिकापुर। Tiger roar:गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से लगे गांव के आसपास बाघ की दहाड़ से लोग थर्रा उठे हैं। आलम यह है कि लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। वहीं वन विभाग द्वारा भी मुनादी कराई जा रही है कि लोग घरों से अकेले बाहर न निकले, उन्हें जंगल की ओर जाने से भी मना किया गया है। इधर क्षेत्र में विचरण कर रहे बाघ (Tiger roar) ने एक गाय और एक भैंस का शिकार किया है। उसका भैंस की मांस खाते फोटो वन विभाग के ट्रैक कमरे में कैप्चर हो गया है।
हम आपको बता दें कि टाइगर जिस ग्राम टेमरी के पास देखा जा रहा है, वह गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा से बाहर और कोरिया वनमंडल के बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। टेमरी के जंगल में पिछले 4 दिन से एक बाघ विचरण (Tiger roar) कर रहा है।
उसे ग्राम टेमरी के कक्ष क्रमांक 427, 428, 429 में विचरण करते कई बार देखा गया है। बाघ पहली बार 18 अक्टूबर को गांव के पास जंगल में नजर आया। इस दौरान उसने 2 एक गाय और एक भैंस का शिकार (Tiger roar) किया है। उसकी तस्वीर वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुई है।
वह भैंस का मांस खाता नजर आ रहा है। गांव से लगे जंगल व आसपास के इलाके में बाघ का लगातार विचरण होने से ग्राम टेमरी, सोरगा और खोड़ के ग्रामीणों में दहशत का आलम है।
Tiger roar: वन विभाग करा रहा मुनादी
बाघ (Tiger roar) के गांव से लगे जंगल के आसपास विचरण को देखते हुए वन विभाग द्वारा एहतियातन मैदानी स्टाफ के माध्यम से रात को ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने मुनादी कराई जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को बाघ से सतर्क रहने और जंगल की ओर नहीं जाने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में कोरिया वन मंडल बैकुंठपुर के एसडीओ अखिलेश मिश्रा का कहना है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा से बाहर बाघ विचरण (Tiger roar) कर रहा है।
यह एक अच्छा संकेत है कि प्रस्तावित टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बाघ (Tiger roar) ने ग्राम टेमरी में 2 मवेशियों का शिकार किया है। उसकी फोटो कैमरे में भी कैद हुए हैं।
BALCO projects: लड़कियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन, पोषण और मार्गदर्शन में कंपनी द्वारा संचालित नंदघर, वेदांता स्किल स्कूल, नयी किरण एवं कनेक्ट परियोजना निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका
बालकोनगर। BALCO projects: शक्ति की उपासना के नौ दिन, उर्जा आत्मसात करने के होते हैं। सही मायने में शक्ति को पहचानना ही नवरात्र उत्सव मनाना है। महिलाएं अपने आंतरिक शक्ति को पहचानते हुए समाज में खुद को सशक्त बना रही हैं। कंपनी (BALCO projects) ने स्थानीय समुदाय की लड़कियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उल्लेखनीय पहल की है। समावेशी और समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कंपनी के सामुदायिक विकास प्रयासों में प्रमुख स्तंभ है। लड़कियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन, पोषण और मार्गदर्शन में कंपनी द्वारा संचालित नंदघर, वेदांता स्किल स्कूल, नयी किरण एवं कनेक्ट परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा नंद घर अत्याधुनिक आंगनवाड़ी मॉडल प्रदान करता है, जो ई-लर्निंग से सुसज्जित है। बच्चे की विकासात्मक यात्रा में स्कूली शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह आजीवन सीखने, मानसिक विकास और आवश्यक सामाजिक कौशल (BALCO projects ) का निर्माण करता है।
कंपनी, बाला (बिल्डिंग एज लर्निंग एड) पेंटिंग और डिजिटल लर्निंग सहित इंटरैक्टिव लर्निंग मॉडल के माध्यम से सर्वोत्तम श्रेणी के पाठ्यक्रम प्रदान करने का काम कर रही है। बालको द्वारा संचालित 33 नंद घर में 50 प्रतिशत से अधिक 423 बच्चियां बेहतर शिक्षा एवं पोषण प्राप्त कर रही हैं।
BALCO projects: 2016 में हुई ‘परियोजना कनेक्ट’ की शुरुआत
वर्ष 2016 में ‘परियोजना कनेक्ट’ की शुरूआत की गई। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से स्थानीय लड़कियों को आगामी पढ़ाई के लिए बेहतर अवसर प्राप्त हुए। कनेक्ट परियोजना (BALCO projects) के माध्यम से सेमा (विज्ञान, अंग्रेजी, गणित और लेखा) विषयों पर नियमित कक्षाओं से छात्राएं लाभान्वित हुई हैं। साथ ही व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस परियोजना में कला, शिल्प, नृत्य, संगीत, कैलीग्राफी, स्पोकेन इंग्लिश, मिट्टी के बर्तन, योग और एरोबिक्स आदि का ज्ञान दिया जाता है।
माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन पर जागरुकता अभियान
कंपनी (BALCO projects) ने समुदाय में नयी किरण परियोजना के अंतर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता अभियान चलाया। माहवारी संबंधी मिथकों और भ्रांतियों को दूर करते हुए स्वच्छता प्रथाओं को विकसित किया है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ राज्य में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 48,000 से अधिक लोगों को जागरूक किया है। इसकी मदद से लड़कियां खुलकर माहवारी जैसे विषय पर बात कर रही हैं।
2010 में वेदांता स्किल स्कूल की स्थापना
रोजगारपरक कौशल से स्वावंलबी बनाने के उद्देश्य से बालको (BALCO projects) ने 2010 में वेदांता स्किल स्कूल की स्थापना की थी। वित्तीय वर्ष 2024 में 1241 प्रशिक्षार्थियों को कार्यक्रम से लाभ हुआ जिनमें 72 प्रतिशत छात्राएं थीं। वेदांता स्किल कुल सात ट्रेडों में मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
45 से 60 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इससे स्थानीय लड़कियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं तथा वो बाधाओं को पीछे छोड़ राष्ट्र विकास में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
BALCO news: छत्तीसगढ़ में बालको की प्रगति का अर्थ सरकारी राजस्व में वृद्धि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन, बिजली, सडक़ जैसी आधारभूत संरचना के विकास, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन, प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसरों से
कोरबा. BALCO news: औद्योगिक विकास का असली मकसद वहां रहने वाले नागरिकों को समृद्ध बनाना है। समृद्धि का पर्याय उत्पादन और उत्पादकता के कीर्तिमानों भर से नहीं हैं, बल्कि कारखाने से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े नागरिकों के जीवन स्तर में उठाव और उनके चेहरों पर आने वाली मुस्कान ही विकास का असली मानदंड है। छत्तीसगढ़ में बालको (BALCO news) की प्रगति का अर्थ सरकारी राजस्व में वृद्धि, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा स्वावलंबन, बिजली, सडक़ जैसी आधारभूत संरचना के विकास, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन, प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसरों से भी है।
कोरबा एक औद्योगिक नगरी (BALCO news) है जहां पर विभिन्न कंपनियां अपने विकास कार्यों से इसे नई उंचाईयों पर लेकर जा रहे हैं। इन्हीं में से एक बालको हमेशा अपने स्थानीय समुदाय के जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहा है। कर्मचारियों की भलाई के साथ-साथ कंपनी ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध रहा है।
आज छत्तीसगढ़ में बिजली, कुशल श्रमिक, भरपूर खनिज तथा रॉ मटेरियल बहुतायत में उपलब्ध है, जो इसे आधारभूत संरचना, स्टील, एल्यूमिनियम उद्योग आदि में निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थान बनाता है। बालकों ने विनिवेश के बाद 2 दशकों में ऐसे रचनात्मक माहौल के प्रोत्साहन की वकालत की है जो अधिक से अधिक रोजगार और उद्यमिता के अवसरों के सृजन की बात करता है।
संयंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से छत्तीसगढ़ के स्थानीय नागरिक देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए गए हैं। इसी का परिणाम है कि आज बालको (BALCO news) में कार्यरत कुल मानव श्रम का अधिकांश हिस्सा छत्तीसगढ़ का है। इसी प्रकार 84 फीसदी नियमित कर्मचारी तथा 86 प्रतिशत आउटसोर्सड कर्मचारी छत्तीसगढ़ राज्य से हैं।
पंछी परियोजना के तहत 86 बेटियों का चयन
कंपनी (BALCO news) ने ‘पंछी परियोजना’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की 86 बेटियों के चयन और उनकी रूचि अनुसार उन्हें उचित शिक्षा दिलाने तथा उच्च औद्योगिक उपक्रम में काम करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है। इस कदम से उन बेटियों को कुछ नया कर दिखाने का हौसला मिलेगा जिनकी प्रगति की उड़ान पूरी तरह से थम चुकी थी।
‘पंछी परियोजना’ की मदद से ये महिलाएं विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर दुनिया को यह दिखा सकेंगी कि अगर जज्बे को सही प्रेरणा मिल जाए तो आकाश की ऊंचाइयां इनके मजबूत इरादों के पंखों से जीती जा सकती हैं। दिव्यांग और थर्ड जेंडर समुदाय के युवा भी वेदांता समूह की प्रगतिशील परियोजनाओं का हिस्सा बनकर देश की आत्मनिर्भरता में योगदान करने में सक्षम हुए हैं।
BALCO news: कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने नई नीतियां
बालको (BALCO news) अपने कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई नीतियां और योजनाएं लागू किया है। इनमें से कुछ नीतियां और योजनाएं हैं- बालको अपने कर्मचारियों के बच्चों के विकास में मदद करने के लिए पेरेंटहुड चाइल्डकेयर पॉलिसी प्रदान करता है।
कर्मचारियों को नियमित समय पर वेतन तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए निरंतर पुरस्कार एवं सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाता है। कर्मचारियों को उत्कृष्ट श्रेणी की सुविधाओं के साथ रहने एवं खाने के लिए क्वार्टर, हॉस्टल तथा कैंटीन उपलब्ध है।
कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
उत्पादकता बढ़ाने के लिए कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और सुरक्षा कार्यक्रमों की व्यवस्था है। बालको कर्मचारी अपने कर्तव्यों को सुरक्षित और कुशलता से पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। कर्मचारियों और व्यावसायिक साझेदारों की भलाई, सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देकर बालको ने खुद को सफलता के लिए तैयार किया है।
Commits suicide: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद ट्रेन ने पकड़ी थी रफ्तार कि अचानक सामने कूद गया युवक, आरपीएफ ने शव बरामद कर पुलिस को दी सूचना
अंबिकापुर।अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या (Commits suicide) कर ली। उसके जेब से बस की टिकट मिली है। युवक की पहचान झारखंड के डालटेनगंज निवासी के रूप में हुई है। दरअसल सोमवार की सुबह अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से निकलकर ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी ही थी कि अचानक युवक उसके सामने कूद गया। सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
झारखंड के डालटेनगंज निवासी अंबर पटेल पिता बृजेश पटेल 31 वर्ष बलौदा बाजार स्थित सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत था। उसकी लाश अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से कुछ आगे रेलवे ट्रैक (Commits suicide) पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन के सामने सुबह करीब 6 बजे कूदकर जान दे दी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव 9Commits suicide) को बरामद कर गांधीनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस को युवक के जेब से आईडी कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम व पता लिखा हुआ था। पुलिस ने इस आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस को मृत युवक के जेब में बस का टिकट मिला है। टिकट 17 अक्टूबर का है। टिकट गढ़वा से सिमगा, रायपुर तक का है। यह टिकट 3 लोगों का है। बताया जा रहा है कि युवक गढ़वा से सिमगा जाने निकला था, लेकिन यहां कैसे पहुंच गया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। इधर पुलिस ने मंगलवार को पीएम पश्चात उसका शव (Commits suicide) उसके परिजनों को सौंप दिया है।
Breaking news: राज्य शासन के गृह पुलिस विभाग ने जारी किया आदेश एसएसपी एमआर आहिरे को बनाया गया यातायात पुलिस उप महानिरीक्षक
रायपुर। Breaking news:सूरजपुर के एसएसपी एमआर आहिरे को हटा दिया गया है। उन्हें रायपुर वापस बुलाया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय रायपुर यातायात का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं सूरजपुर के नए एसपी की कमान 5वीं बटालियन (Breaking news) जगदलपुर के सेनानी प्रशांत कुमार ठाकुर को सौंपी गई है। यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अवर सचिव गृह पुलिस विभाग डीएस ध्रुव ने जारी किया है।
हम आपको बता दें कि सूरजपुर के कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या (Breaking news) कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिसिया संरक्षण देने के आरोप लगे थे। इस आरोप के बाद हालांकि आईजी अंकित गर्ग ने जांच के आदेश दिए हैं।
मामले की जांच भी चल रही है। बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों (Breaking news) तक को हर माह रिश्वत देता था। इसी बीच गृह पुलिस विभाग द्वारा एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया।
Shankargarh Golikand: खेत से लौटने के दौरान बाइक रोककर रास्ते में खड़े 2 युवकों ने मार दी थी गोली, वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
अंबिकापुर। Shankargarh Golikand: बलरामपुर जिले के पूर्व कांग्रेस नेता के छोटे भाई शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा निवासी उपसरपंच को 19 अक्टूबर को नकाबपोश 2 युवकों ने पिस्टल से 2 गोली मार दी थी। उपसरपंच अपने खेत से टमाटर की फसल देखकर लौट रहे थे। एक गोली उनके पेट के आरपार निकल गई थी, जबकि दूसरी गोली हाथ को छूकर निकली थी। उनका इलाज रायपुर में चल रहा है। इधर पुलिस वारदात के 24 घंटे के भीतर ही गोली चलाने वाले 2 मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 आगे भाई भी शामिल हैं। जमीन विवाद पर आरोपियों ने उपसरपंच को गोली मारी थी।
मामले का खुलासा बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर रमन ने जिला पुलिस मुख्यालय में सोमवार को किया। उन्होंने बताया कि उपसरपंच व एक आरोपी के बीच पुराना जमीन विवाद था। इसी रंजिश वश उसने रेकी करने के बाद 19 अक्टूबर की शाम अपने एक साथी के साथ उन्हें गोली मार दी थी।
Shankargarh golikand: इन आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा निवासी सुकेश यादव पिता जंगी राम यादव 22 वर्ष, ग्राम गिरजापुर निवासी संतोष पैंकरा उर्फ बोखा पिता स्व. भदेश्वर 25 वर्ष व उसका सगा बड़ा भाई विश्वनाथ पैंकरा 28 वर्ष तथा झारखंड के डाल्टनगंज सिंचाई कॉलोनी निवासी अश्विनी चौबे पिता सत्यनारायण चौबे 28 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 4 खाली कारतूस, 1 मैग्जीन, 2 जिंदा कारतूस, 2 बाइक व एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने चारों को धारा 109, 3(5) बीएनएस तथा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत सोमवार की शाम जेल भेज दिया है।
विजयनगर चौकी प्रभारी एएसआई अश्विनी सिंह, चांदो एएसआई राधेश्याम विश्वकर्मा, गणेश मोड़ चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शीपक रंजन चौबे के अलावा साइबर टीम व शंकरगढ़ के स्टाफ शामिल रहे।
Terrorist Attack in J&K: सूरन का निर्माण कर रही एक निजी कंपनी के कैंप पर अचानक आतंकियों ने बरसाई गोलियां, मृतकों में 3 मजदूर भी शामिल, सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा
Terrorist Attack in J&K:जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने टनल का निर्माण कर रहे लोगों के एक समूह को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हमले में 1 डॉक्टर समेत 7 लोग मारे (Terrorist Attack in J&K) गए। इनमें 3 मजदूर भी शामिल हैं। आतंकी हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, इस दौरान तक आतंकी वहां से भाग खड़े हुए थे। घटना पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के LG और सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए दुख व्यक्त किया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय आतंकवादियों ने गगनगीर के गुंड इलाके में एक निजी कंपनी द्वारा सुरंग निर्माण (Terrorist Attack in J&K) का काम किया जा रहा है। इसमें दूसरे राज्यों से आकर कई मजदूर कार्यरत हैं। काम के बाद रविवार की रात सभी निर्माण स्थल के पास ही कैंप में थे।
इसी दौरान आतंकवादियों ने कैंप पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों द्वारा की गई इस गोलीबारी (Terrorist Attack in J&K) में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस हमले को अंजाम देकर आतंकी वहां से भाग निकले।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आतंकी (Terrorist Attack in J&K) बाहरी राज्य से आए लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं। जम्मू कश्मीर की घाटी में धारा 370 हटाने के बाद हुई शांति बहाली से बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि वह दूसरे राज्यों से आए लोगों को टारगेट कर मार रहे हैं, ताकि उनमें दहशत बना रहे।
शाह बोले- आतंकियों को देंगे करारा जवाब
आतंकियों द्वारा 7 निर्दोष लोगों की हत्या (Terrorist Attack in J&K) करने की घटना की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों को इसका करारा जवाब दिया जाएगा, वे बख्शे नहीं जाएंगे।
Terrorist Attack in J&K: सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी
आतंकी हमले (Terrorist Attack in J&K) की घटना के तत्काल बाद सुरक्षाबल यहां पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंक वादियों की खोजबीन शुरू कर दी है। हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं के तहत यहां पर टनल निर्माण का काम हो रहा था। गांदरबल क्षेत्र मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है।
Maa Mahamaya Airport inauguration: सरगुजा की लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, राज्यपाल, सीएम समेत छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल, विधायक व आम जनता बनी साक्षी
अंबिकापुर। Maa Mahamaya Airport inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम 4.30 बजे मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर, दरिमा का वर्चुअल शुभारंभ किया। वे बनारस से वर्चुअल जुड़े थे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, उनका भी रिनोवेशन हो रहा है।
इसके साथ ही सरगुजावासियों के बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। अब जल्द ही यहां से 19 सीटर व 72 सीटर विमान शुरु हो जाएंगे। हवाई सेवा शुरु हो जाने से सरगुजा अंचल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट स्थल पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। राज्यपाल का यह प्रथम जिला आगमन है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी अंबिकापुर पहुंचे।
स्वागत की कड़ी में आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, संसदीय क्षेत्र सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, संचालक, एविएशन संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल उपस्थित रहे।
सरगुजा की धरती के लिए यह ऐतिहासिक दिन
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport inauguration) की उड़ान नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होने से विकास की नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था कि एक चप्पल वाला भी हवाई जहाज से सफर करेगा, वह सपना अब साकार होता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ का सरगुजा दूसरा आदिवासी बहुल इलाका है।
यहां विकास की गति अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। आज सरगुजा की धरती के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। सरगुजा जिले में मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण विकास की नई दिशा में एक बड़ा कदम है। जब गति होगी तो प्रगति अवश्य होगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज दरिमा की पावन धरती पर मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport inauguration) का लोकार्पण हुआ। यह परम सौभाग्य की बात है। यह गौरवशाली पाल प्रधानमंत्री की एक बड़ी उपलब्धि है।
अब यहां के भी लोग हवाई सफर आसानी से कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने हवाई सफर का जो सपना देखा था वह अब धीरे-धीरे पूर्ण होता जा रहा है। प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार होने के कारण विकास में गति मिल रही है।
Huge road accident: तीनों युवतियों को रौंदने के बाद आरोपी चालक मौके से ट्रेलर लेकर हुआ फरार, पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल
जांजगीर-चांपा। Huge road accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार की सुबह हिट एंड रन (Hit and run) का मामला सामने आया है। यहां ट्रेलर की टक्कर से 3 युवतियों की मौत हो गई। तीनों मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, इसी दौरान ट्रेलर चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से तीनों युवतियां सडक़ (Huge road accident) पर जा गिरीं। इसके बाद ट्रेलर का ड्राइवर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। सूचना पर पहुंची बाराद्वार पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 3 युवतियां हर दिन की भांति रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इनमें से 2 युवतियां पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी में जुटी थीं। वे दौड़ती हुई सडक़ किनारे से जा रही थीं।
सुबह करीब 6.30 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर (Huge road accident) मार दी। इससे तीनों युवतियां सडक़ पर गिर गईं और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। टे्रलर के पहिए से बुरी तरह कुचल जाने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक और तेज रफ्तार में वहां से वाहन भगाकर (Huge road accident) ले गया। उसे तनिक भी दया नहीं आई कि युवतियां किस हालत में सडक़ पर पड़ी हैं। सूचना मिलते ही बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियां का शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे में युवतियों की मौत (Huge road accident) की खबर जैसे ही पुलिस द्वारा उनके परिजनों को दी गई, वे मौके पर और अस्पताल पहुंचे। बेटियों का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुुरु कर दी है।
PM Modi: दोपहर 3 बजे का तय किया गया है समय, वाराणसी से वर्चुअल जुड़कर पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
अंबिकापुर। PM Modi: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा आज दोपहर 3 बजे किया जाएगा। वे वाराणसी से वर्चुअल जुड़कर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णु देव साय, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवम सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वित्त एवं सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी,
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे।
सरगुजा वासियों की लंबे समय से चली आ रही अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग अब से कुछ ही घंटे बाद पूरे हो जाएगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का वर्चुअल रूप से शुभारंभ करेंगे।
हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग (PM Modi) के सभी जिलों सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, एमसीबी के लाखों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। विमान सेवा से जुड़ने के बाद यहां पर्यटन व वाणिज्य गतिविधियों को जहां बढ़ावा मिलेगा, वहीं आवागमन की सुविधाओं में विस्तार होने के अलावा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मां महामाया एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 1800 मीटर है रेलवे के मजबूतीकरण के लिए रनवे को बढ़ाकर 25 किया गया है जिसे एटीआर 72 के अनुरूप किया गया। नए एप्रोन को 110 गुणा 127 मीटर का बनाया गया जो कि एक साथ दो एटीआर 72 हवाई जहाज को खड़ा करने के लिए उपयुक्त है।
इसके साथ ही एयरपोर्ट में आइसोलेशन वे दोनों तरफ आरईएसए एवं 25 गुना150 मीटर के दो टैक्सी वाले का निर्माण किया गया है। वहीं पैरामीटर रोड एवं अन्य एप्रोच रोड का डामरीकरण कार्य भी कराया गया है। टर्मिनल भवन का उन्नयनीकरण 20 यात्रियों से बढ़ाकर 72 यात्रियों के अनुरूप किया गया है।
Breaking news: गोली मारने के बाद हुए फरार, बिना नंबर की थी बाइक, गंभीर हालत में उपसरपंच को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अंबिकापुर रेफर
बलरामपुर। Breaking news: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परेवा के उपसरपंच को शनिवार की शाम बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने गोली मार दी। गोली मारकर वे वहां से फरार (Breaking news) हो गए। गंभीर हालत में उपसरपंच को परिजनों द्वारा शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिन्हे गोली मारी गई, वे जोगी कांग्रेस नेता के भाई हैं।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ निवासी सुख यादव जोगी कांग्रेस के बड़े नेता हैं। वह लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे। शनिवार की शाम उनके भाई ग्राम परेवा निवासी वासुदेव यादव टमाटर की खेती देखकर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान ग्राम देवसरा खुर्द के पास बाइक सवार 2 युवकों ने उन्हें रुकवाया। फिर पूछा कि आप कहां जा रहे हो। इसके बाद उन पर दो गोलियां चला दी। गोली लगने से गिर गए। (Breaking news)
पीछे से बाइक पर आ रहे उनके दो भतीजे ने उन्हें निजी वाहन से शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गोली उनके पेट और हाथ को छूकर निकल गई है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गोली चलाने वाले दोनों नकाबपोश बिना नंबर की बाइक से आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार (Breaking news) हो गए। इधर वासुदेव यादव के परिजनों ने शंकरगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी।
सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में नाके बंदी कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।दोनों ने किस वजह से उन पर गोली ( Breaking news) चलाई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। घायल वासुदेव यादव के भतीजे बृजेश यादव यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं।
Loot with girl: नारियल पानी पीकर स्कूटी से घर लौट रही थी युवती, रास्ते में 2 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, चाचा ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
अंबिकापुर. Loot with girl: बस स्टैंड की ओर से घर लौट रही स्कूटी सवार एक युवती से बाइक सवार 2 बदमाशों ने मोबाइल (Loot with girl) लूट ली। इसके बाद वे भागने लगे। यह देख युवती ने उनका पीछा किया तो दोनों ने धक्का देकर उसे गिरा दिया। इससे युवती को काफी चोटें आई हैं। इसकी रिपोर्ट युवती के चाचा ने कोतवाली में की है। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।
शहर के रसूलपुर निवासी वरीशा परवीन नामक युवती अपनी स्कूटी से गुरुवार को नारियल पानी पीने प्रतीक्षा बस स्टैंड की तरफ गई थी। शाम करीब 7 बजे वह घर लौट रही थी। वह रसूलपुर के पास स्थित ओलंपिया जिम के पास पहुंची ही थी कि बाइक सवार 2 युवकों (Loot with girl) ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।
इस पर युवती ने पहले तो शोर मचाया और स्कूटी से उनका पीछा करने लगी। इसी बीच लकड़ी मिल के पास दोनों लुटेरों ने उसे स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया। इससे युवती घायल हो गई। युवती (Loot with girl) को गिराकर दोनों युवक वहां से फरार हो गए।
इस घटना के बाद घायल युवती (Loot with girl) घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती के चाचा नेहाल खान ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 115(2), 3(5) व 304 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेेज खंगाल रही है।
Big incident: पेड़ दुबई मजदूर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी हो चुकी थी मौत, आज पीएम पश्चात परिजनों को सौप जाएगा शव
अंबिकापुर। Big incident: परसा कॉल ब्लॉक के लिए इन दिनों उदयपुर के ग्राम साल्ही सहित इससे लगे गांव में पेड़ों की कटाई का काम चल रहा है। इसके लिए भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है, जबकि कई ग्रामीण पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे पेड़ों की कटाई के दौरान एक पेड़ मजदूर के ऊपर गिर (Big incident) गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
उदयपुर विकासखंड के ग्राम सालही, हरिहरपुर व जर्नादनपुर सहित अन्य गांव में पड़ा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई (Big incident) की जा रही है। पेड़ की कटाई में उदयपुर के ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी कमलेश्वर सिरदार पिता कालूराम सिरदार 27 वर्ष भी लगा हुआ था।
शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे वह एक विशाल पेड़ की कटाई कर रहा था। इसी दौरान पेड़ नीचे गिरा और उसकी चपेट में वह आ गया। पेड़ की शाखाओं से लगी चोट के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इसके बाद मौके पर उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अमले द्वारा उसे उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत (Big incident) घोषित कर दिया। शाम हो जाने की वजह से मजदूर का शव मार्चुरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को पीएम पश्चात उसका शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
हम आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को पेड़ों की कटाई के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प (Big incident) हुई थी। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे, गुलेल व पत्थर चले थे। इस दौरान तीन टीआई समेत 13 पुलिसकर्मी और 3 ग्रामीण घायल हुए थे।
इस मामले में पत्थलगांव में पदस्थ एक एसआई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावर 10 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के हमले में गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी भोला राजवाड़े को रायपुर रेफर किया गया है।
Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या मामले में पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने के लगे थे आरोप, 2 सदस्यीय टीम करेगी जांच
अंबिकापुर। Surajpur double murder case:सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया शेख की नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके समेत 3 अन्य शामिल थे। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संरक्षण दिए जाने के आरोप सूरजपुर नगरवासियों ने पुलिस पर लगाए थे। इस मामले की जांच के आदेश आईजी ने दिए हैं।
प्रधान आरक्षक की पत्नी व पुत्री की हत्या (Surajpur double murder case) के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को किन-किन पुलिसकर्मियों का संरक्षण था। इसकी जांच के आदेश सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने दिए हैं।
इसके अलावा हत्याकांड के घटनाक्रम की भी जांच की जाएगी। आईजी ने जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम बनाया है, इनके नेतृत्व में ही पूरी जांच होगी। जांच टीम में कोरिया जिले की एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर व बलरामपुर एसडीओपी एमानुएल लकड़ा शामिल हैं।
आईजी ने दोनों पुलिस अधिकारियों को हत्याकांड (Surajpur double murder case) के घटनाक्रम व पुलिस अधिकारियों का मुख्य आरोपी को संरक्षण के आरोपों की जांच कर रिपोर्ट 7 दिन के भीतर सौंपने कहा गया है। आईजी (Surguja IG) के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सूरजपुर कोतवाली में (Surajpur double murder case) पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रहते थे। 13 अक्टूबर की रात वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे, घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे। किसी अनहोनी की आशंका पर तत्काल उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी।
इसके बाद पत्नी व बेटी की खोजबीन शुरु की गई। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी भी कराई। खून लगे एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने (Surajpur double murder case) का प्रयास किया और फरार हो गया। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी का रातभर पता नहीं चला। 14 अक्टूबर की सुबह दोनों का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला था।
दोनों की चाकू व तलवार से गोदकर हत्या (Surajpur double murder case) की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 15 अक्टूबर को झारखंड से अंबिकापुर आने के दौरान मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने थाने के सामने बस से हिरासत में लिया था। जबकि अन्य 4 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Indian Railway: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए नियमों में किया है बदलाव, 16 अक्टूबर को जारी किया गया है नोटिफिकेशन, विदेशी यात्रियों के लिए नियम पूर्ववत ही
Indian Railway: रेल मंत्रालय ने टिकटों की एडवांस रिजर्वेशन (अग्रिम आरक्षण) के नियमों में बदलाव कर दिया है। यह नियम 1 नवंबर से लागू (Indian Railway) हो जाएगा। हालांकि विदेशी यात्रियों के लिए मंत्रालय द्वारा नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे पूर्व की ही भांति रिजर्वेशन करा सकते हैं। फिलहाल 31 अक्टूबर तक टिकटों की हुई बुकिंग्स पर इस नियम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हम आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए अग्रिम आरक्षण (Indian Railway) के मौजूदा नियम में परिवर्तन किया है। अब 120 दिन की बजाय 60 दिन पूर्व ही रिजर्वेशन होगा, वह भी यात्रा के दिन को छोडक़र। इस आशय का नोटिफिकेशन भारत सरकार रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड द्वारा 16 अक्टूबर को जारी किया गया है।
यह नियम 1 नवंबर से प्रभावी होगा। इस संबंध में निदेशक यात्री विपणन रेल भवन नई दिल्ली संजय मनोचा द्वारा जारी पत्र के अनुसार 31 अक्टूबर तक हुई बुकिंग्स यथावत कायम रहेगी। उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Indian Railway: विदेशी यात्रियों के लिए पहले वाले ही नियम
जारी पत्र के अनुसार विदेशी यात्रियों के लिए एडवांस रिजर्वेशन (Railway reservation rules change) अर्थात 365 दिनों की समय सीमा पहले के जैसे ही रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि 60 दिनों की एआरपी से परे की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी। ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन के समय की एक्सप्रेस ट्रेनों (Indian Railway) के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में लागू है।
Attack between police and villagers: पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आईं चोटें, उदयपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती, कई ग्रामीण भी घायल, घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण
अंबिकापुर। Attack between police and villagers:परसा कोल ब्लॉक के लिए सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम साल्ही, जनार्दनपुर सहित अन्य गांवों में पेड़ों की कटाई का काम चल रहा है। गुरुवार को प्रशासनिक व वन अमला पुलिस के आला अधिकारियों व जवानों की मौजूदगी में पेड़ कटवाने पहुंचे। इस दौरान हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य पुलिस (Attack between police and villagers) से बातचीत के दौरान अचानक हुए लाठीचार्ज में घायल हो गए।
इससे वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर लाठी-डंडे, तीर व गुलेल चले। इसमें करीब आधा दर्जन पुलिस अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए, जबकि ग्रामीणों का भी सिर फूट गया।
गौरतलब है कि परसा कोल ब्लॉक का क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है, जबकि क्षेत्र में कोल खदान खोलने के लिए 6000 से अधिक पेड़ों की कटाई की जानी है। कटाई का काम जारी है।
इसी बीच गुरुवार की सुबह पेड़ों की कटाई का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों को चोटें आई हैं।
ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, महिला एसआई समेत अन्य पुलिसकमिर्यों को चोटें आई हैं। वहीं ग्रामीणों के भी सिर फूट गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर सीएचसी में जबकि ग्रामीणों को तारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Car crushed child: बलरामपुर के भाजपा नेता के 6 वर्षीय पुत्र को शहर के वसुंधरा कॉलोनी में रात में कार ने कुचल दिया था, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
अंबिकापुर। Car crushed child: बलरामपुर निवासी भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव के पुत्र को कार सवार युवक ने मंगलवार की रात कुचल दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। अब इस घटना का वीडियो सामने आ गया है। दरअसल कार से बच्चे को कुचलने (Car crushed child) की घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में कैद वीडियो को देखकर आपका भी कलेजा कांप जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा नेता धीरज सिंह देव का 6 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र सिंह देव उर्फ शुभ वसुंधरा कॉलोनी में रात में खेल रहा है। पास में ही घर के अन्य सदस्य बैडमिंटन खेल रहे हैं।
इस दौरान स्वतंत्र ( Car crushed child) सड़क पर बैठकर खेल रहा है। इसी बीच एक कार आई और उसे कुचलते हुई निकल गई। घटना देख बैडमिंटन खेल रही महिला ने आवाज लगाते हुए कार की ओर दौड़ लगाई, लेकिन कार धीरे धीरे आगे बढ़ती चली गई।
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार (Car crushed child) के आगे का पहिया बालक के पेट पर जबकि पिछला पहिया पैरों पर चढक़र निकल गया। मासूम को कुचलने के बाद भी कार चला रहे युवक ने गाड़ी नहीं रोकी।
बताया जा रहा है कि कार चलाने के दौरान युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था तथा उसने कार के शीशे भी बंद कर रखे थे। ऐसे में महिला की आवाज भी वह सुन नहीं पाया। उसे इस बात का आभास भी नहीं हुआ कि उसकी कार के पहियों के नीचे बच्चा आ गया है।
कार से बेटे को कुचल (Car crushed child) देने की जानकारी जब भाजपा नेता धीरज सिंहदेव को हुई तो वे तत्काल बहन के घर से बाहर निकले और बेटे को संजीवनी अस्पताल ले गए। यहां से रेफर किए जाने के बाद अपोलो अस्पताल बिलासपुर में बुधवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई थी।
इधर रात में ही कार चला रहे युवक को कॉलोनी वासियों ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक बच्चे को कुचलने के बाद इत्मीनान से कार के पीछे की सीट पर लेट गया और अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने लगा। युवक का नाम अनमोल सिन्हा बताया जा रहा है।
Breaking news: बलरामपुर के भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव के पुत्र की हादसे में मौत, अपोलो बिलासपुर में तोड़ा दम
अंबिकापुर। Breaking news: बलरामपुर जिले के भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव के पुत्र की सड़क हादसे (Breaking news) में मौत हो गई। इस घटना से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। दरअसल धीरज सिंह देव मंगलवार को अपनी पूरी फैमिली के साथ बलरामपुर से अंबिकापुर स्थित अपनी बहन के घर आए थे। बहन के घर की कॉलोनी में रात करीब 11.30 बजे किसी ने अचानक उनके 7 वर्षीय पुत्र के ऊपर कर चढ़ा दी। गंभीर हालत में पुत्र को अंबिकापुर के संजीवनी हॉस्पिटल से अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया। यहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा मासूम का शव लाया जा रहा है।
बलरामपुर जिले के भाजपा नेता धीरज सिंह देव की बहन अंबिकापुर के गोधनपुर स्थित वसुंधरा विहार कॉलोनी में रहती है। धीरज सिंह देव का 7 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र सिंह देव यहीं रहकर कक्षा 2 में पढ़ाई करता था। (Breaking news)
मंगलवार को धीरज सिंह देव अपनी पत्नी के साथ बहन, जीजा अभिषेक सिंह व बेटे से मिलने अंबिकापुर आए थे। रात करीब 11:30 बजे वे बलरामपुर स्तिथ घर जाने के लिए निकल रहे थे।
इस दौरान उनका बेटा (Breaking news) कॉलोनी में ही घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में आए कार ने बच्चे को कुचल दिया। पेट पर कर का पहिया चढ़ाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह देख परिवार में अफरातफरी मच गई।
गंभीर हालत में पुत्र (Breaking news) को लेकर पूरी फैमिली शहर के संजीवनी हॉस्पिटल में पहुंचे।यहां प्राथमिक उपचार पश्चात बालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले गए।
यहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। मासूम बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुत्र का शव लेकर भाजपा नेता व उनकी पूरी फैमिली बिलासपुर से रवाना हो गई है।
हम आपको बता दें कि धीरज सिंह देव प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के काफी करीबी रहे हैं। वे बलरामपुर जिला पंचायत (Breaking news) के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी मां जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं।
Breaking news: शहर वासियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, अभी तक लाश की नहीं हो पाई है शिनाख्त
अंबिकापुर। Breaking news: अंबिकापुर शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित नेपाल लॉज के पास एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव (Breaking news) लॉज के बगल में ही स्थित झाड़ियां में मिला है। चेहरे पर चोट के निशान हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बुधवार की सुबह कोठी घर से लगे नेपाल लॉज के पास एक युवक की झाड़ियों में पड़ी हुई लाश (Breaking news) देखी गई। लॉज के पास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियां से शव को बाहर निकाला। अज्ञात युवक का शव रक्त रंजित हालत में था। उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी शिनाख्तगी में लगी हुई है।
पुलिस में मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया युवक के हत्या की आशंका (Breaking news) जताई गई है। यह भी कहा जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसका शव किसी ने झाड़ियां में फेंक दिया है।
Ambikapur Airport inaugration date: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा के उद्घाटन की तिथि की हुई घोषणा, एयरपोर्ट डायरेक्टर रायपुर से तैयारी को लेकर आया मेल
अंबिकापुर। Ambikapur Airport inaugration date: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के उद्घाटन का डेट एक बार फिर बदल गया है। फिर एक नई तिथि की घोषणा ( Breaking news) कर दी गई है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ. एसडी शर्मा ने उद्घाटन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन को मेल भेजा है। इसके अनुसार 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे उद्घाटन का समय तय किया गया है।
ई मेल में इस बात का जिक्र किया गया है कि उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम वाराणसी एयरपोर्ट पर 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे (Breaking news) होगा। अंबिकापुर एयरपोर्ट को इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ने कहा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वॉल का साइज 16:9 के अनुपात में होगा। वहीं अंबिकापुर एयरपोर्ट प्रबंधन को यहां की पूरी तैयारियां दोपहर 2.50 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में 26 सितंबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन का हो हल्ला हुआ था। इस तिथि के टलने के बाद 5 दिन पूर्व ही एयरपोर्ट डायरेक्टर ने 21 अक्टूबर को नई तैयारियां करने मेल भेजा था। अब फिर से नया डेट रिलीज किया गया है।
Double murder accused Kuldeep arrested: सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की हत्या करने के बाद झारखंड हो गया था फरार, बस से अंबिकापुर आने के दौरान पुलिस ने दबोचा
अंबिकापुर। Double murder accused Kuldeep arrested:सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया शेख की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू को पुलिस ने झारखंड के गोदरमाना से गिरफ्तार (Double murder accused Kuldeep arrested) किया है। हत्या करने के बाद वह झारखंड भाग गया था। बलरामपुर पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस किया तथा उस पर नजर बनाए रखा था। वह बस से अंबिकापुर आ रहा था। इसी दौरान झारखंड के गोदरमाना में बलरामपुर पुलिस ने उसे बस से उतारकर गिरफ्तार कर लिया। कड़ी सुरक्षा में उसे सूरजपुर लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि कुलदीप साहू सूरजपुर जिले के सबसे बड़ा कबाड़ी है। उसके खिलाफ चोरी, मारपीट, आम्र्स एक्ट, शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने सहित करीब 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। फिल्टर प्लांट (Double murder accused Kuldeep arrested) सहित अन्य संपत्ति की बार-बार चोरी होने पर सूरजपुर नगरपालिका द्वारा उसे जिलाबदर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिला बदर का समय पूरा होने से पहले ही वह घर लौट आया था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया, लेकिन वह फिलहाल जमानत पर था। इधर कुलदीप साहू को संरक्षण देने का आरोप सूरजपुर नगर के लोगों ने पुलिस पर ही लगाया है। उनका कहना है कि यदि प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल उड़ेलने के मामले में पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार कर लेती तो वह इतना बड़ा कांड नहीं कर पाता।
सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की नृशंस हत्या से सूरजपुर में जहां आक्रोश फैला हुआ है। वहीं पीएम पश्चात दोनों का शव उनके गृहग्राम मनेंद्रगढ़ लाया गया। (Double murder accused Kuldeep arrested) मंगलवार को निवास स्थल टीवी टावर रोड से मौहारपारा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान काफी संख्या में परिजन व मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।
Double murder accused Kuldeep arrested: ये था मामला
सूरजपुर कोतवाली के सामने पुराना बस स्टैंड निवासी व सूरजपुर का सबसे बड़ा कबाड़ी कुलदीप साहू ने रविवार की रात पुलिसकर्मियों से हुए विवाद के बाद प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की चाकू व तलवार से नृशंस हत्या (Double murder accused Kuldeep arrested) कर दी थी। दोनों का शव उसने नग्न अवस्था में ग्राम पीढ़ा स्थित खेत में फेंक दिया था। सोमवार की सुबह पुलिस ने दोनों का शव बरामद किया था।
वहीं हत्या की वारदात से पूर्व पुलिस ने आरोपी कुलदीप की कार का पीछा किया था, लेकिन बेहद ही शातिर तरीके से उसने रास्ते में कार बदल ली थी। पुलिस उक्त कार का ही पीछा करती रही और वह दूसरी कार ने प्रधान आरक्षक के महगवां स्थित किराए के मकान में पहुंच गया। यहां पत्नी व बेटी की उसने हत्या कर दी।
Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या का आरोपी है कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू, गृहग्राम मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में किया गया सुपुर्द-ए-खाक
अंबिकापुर। Surajpur double murder case:सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हत्याकांड (Surajpur double murder case) को बीते 36 घंटे से अधिक का समय हो चुका है। हालांकि पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में जुटी हैं। कुलदीप साहू के खिलाफ सूरजपुर जिले के विभिन्न थाने में 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। वह व उसकी फैमिली के सभी पुरुष सदस्य कई वारदातों में लिप्त रहे हैं। चूंकि चोरी का कबाड़ उसके ही गोदाम में खपता था, जिसका हिस्सा पुलिस के आला अधिकारियों को भी जाता था। वह एनएसयूआई का लीडर भी था। ऐसे में पुलिस के साथ उठना-बैठना होने के कारण कुलदीप साहू बेखौफ होता गया और अपराध को अंजाम देता चला गया।
कुलदीप पर दर्ज हैं ये मामले
कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) सूरजपुर जिले के सबसे बड़ा कबाड़ी है। उसके खिलाफ चोरी, मारपीट, आम्र्स एक्ट, शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने सहित करीब 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। फिल्टर प्लांट सहित अन्य संपत्ति की बार-बार चोरी होने पर सूरजपुर नगरपालिका द्वारा उसे जिलाबदर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिला बदर का समय पूरा होने से पहले ही वह घर लौट आया था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया, लेकिन वह फिलहाल जमानत पर था। इधर कुलदीप साहू को संरक्षण देने का आरोप सूरजपुर नगर के लोगों ने पुलिस पर ही लगाया है। उनका कहना है कि यदि प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल उड़ेलने के मामले में पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार कर लेती तो वह इतना बड़ा कांड नहीं कर पाता।
सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) से सूरजपुर में जहां आक्रोश फैला हुआ है। वहीं पीएम पश्चात दोनों का शव उनके गृहग्राम मनेंद्रगढ़ लाया गया। मंगलवार को निवास स्थल टीवी टावर रोड से मौहारपारा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान काफी संख्या में परिजन व मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।
Surajpur double murder case: ये था मामला
सूरजपुर कोतवाली के सामने पुराना बस स्टैंड निवासी व सूरजपुर का सबसे बड़ा कबाड़ी कुलदीप साहू ने रविवार की रात पुलिसकर्मियों से हुए विवाद के बाद प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की चाकू व तलवार से नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) कर दी थी। दोनों का शव उसने नग्न अवस्था में ग्राम पीढ़ा स्थित खेत में फेंक दिया था। सोमवार की सुबह पुलिस ने दोनों का शव बरामद किया था।
वहीं हत्या की वारदात से पूर्व पुलिस ने आरोपी कुलदीप की कार का पीछा किया था, लेकिन बेहद ही शातिर तरीके से उसने रास्ते में कार बदल ली थी। पुलिस उक्त कार का ही पीछा करती रही और वह दूसरी कार ने प्रधान आरक्षक के महगवां स्थित किराए के मकान में पहुंच गया। यहां पत्नी व बेटी की उसने हत्या कर दी।
दोहरे हत्याकांड (Surajpur double murder case) से सूरजपुर में आक्रोश भडक़ उठा था। गुस्साई भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर व गोदाम को आग के हवाले कर दिया।
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो उसे रोक दिया। वहीं समझाइश देने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा की भी पिटाई की गई। भीड़ द्वारा दौड़ाए जाने से वे भी भागते हुए थाने पहुंचे।
Gang rape in Surajpur: खेत में बेहोश मिली युवती, ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी सूचना, पूर्व डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर। Gang rape in Surajpur: सूरजपुर जिले के रामानुज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 19 वर्षीय एक युवती से गैंगरेप (Gang rape in Surajpur) की घटना सामने आई है। युवती 12 अक्टूबर को दशहरे का मेला देखने घर से निकली थी। इसी बीच परिचित युवक उसे अपने साथ ले गया और नशीली दवा खाने को दी। नशीली दवा खाते ही युवती बेहोशी की हालत में आ गई। इस दौरान युवक और उसके 3 अन्य साथियों ने उससे गैंगरेप किया।
युवती ने जब इसका विरोध किया तो चारों ने उससे जमकर मारपीट भी की। वे युवती को मरा समझकर फरार हो गए। युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
गैंग रेप पीड़िता (Gang rape in Surajpur) दशहरे के दिन ही खेत में बेहोशी की हालत में ग्रामीणों को मिली।इसकी सूचना उन्होंने उसके परिजनों को दी। फिर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जब परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां भी उसका इलाज नहीं किया गया।
यह बात भी सामने आ रही है कि पुलिस ने यह कहकर रिपोर्ट नहीं लिखी कि प्रतापपुर में सीएम का आगमन होना है, उसकी तैयारी में सभी लगे हैं। के बाद से पीडिता व उसके परिजन न्याय के लिए भटक रहे थे।
Gang rape in Surajpur: पूर्व डिप्टी सीएम ने की पहल
युवती के साथ गैंगरेप (Gang rape in Surajpur) की खबर जब प्रेमनगर के पूर्व विधायक खेल साय सिंह तक पहुंची तो उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को सूचना दी। TS सिंह देव ने आईजी अंकित गर्ग से बात कि इसके बाद पुलिस ने 14 अक्टूबर को एक नामजद समेत 4 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
पूर्व डिप्टी सीएम की पहल पर गैंगरेप (Gang rape in Surajpur) पीड़िता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां भी उसे करीब 2 घंटे तक स्ट्रेचर पर ही रखा गया, जबकि उसके शरीर में कई जगह पर चोट के निशान थे।
इधर सिंहदेव के कहने पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। उन्होंने स्ट्रेचर पर लेटी पीड़िता को देख आपत्ति जताई, तब अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे बेड पर लिटाकर इलाज शुरू किया गया।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से गैंगरेप (Gang rape in Surajpur) पीड़िता ने बताया की 12 अक्टूबर को घर से दशहरे का मेला देखने निकली थी। इसी दौरान उसके साथ स्कूल में पढ़े युवक ने उसे अपने साथ चलने को कहा और एक दवा खिलाई।
दवा खाते ही वह बेहोशी की हालत में आ गई। इस दौरान युवक के 3 दोस्त भी साथ में थे। फिर उन्होंने उससे जबरदस्ती शुरू कर दी, जब उसने विरोध किया तो उससे मारपीट की गई। फिर उसके साथ दरिंदगी की गई।
आंदोलन की दी गई चेतावनी
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गैंगरेप (Gang rape in Surajpur) के चारों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आरोपी जल्दी नहीं पकड़े गए तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
Sandeep murder case: 37 दिन से फरार था संदीप लकड़ा की हत्या का मुख्य आरोपी, ड्राइवर राजा पांडे भी दबोचा गया
अंबिकापुर। Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में फरार मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे को आज पुलिस ने अंबिकापुर कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो उसने उसे और उसके ड्राइवर राजा पांडे को गिरफ्तार कर लिया। उसे हत्या (Sandeep murder case) के संबंध में पूछताछ करने के लिए अपने साथ ले गई है।
हम आपको बताने की सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की ग्राम उलकिया स्थित साइट से 7 जून (Sandeep murder case) को ठेकेदार अभिषेक पांडे ने छड़, सीमेंट चोरी का आरोप लगाकर अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अपहरण किया था। फिर उसकी इतनी बेदम पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई थी।
8 जून को उसकी लाश पिकअप में भरकर मैनपाट के ग्राउंड लुरैना बड़वापाठ में पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया गया था। उसकी लाश सीतापुर पुलिस ने 6 सितंबर को बरामद की थी।
इसके बाद से ही ठेकेदार अभिषेक पांडे फरार था।पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन उसका कहीं भी लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Sandeep murder case) किया था।
पुलिस के बढ़ते हुए दबाव को (Sandeep murder case) देखकर संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे 14 अक्टूबर की दोपहर अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। इसकी सूचना जब सरगुजा पुलिस को मिली तो एसपी योगेश पटेल के नेतृत्व में सीतापुर पुलिस ने उसे कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके ड्राइवर राजा पांडे को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे पूछताछ के लिए सीतापुर ले गई है। शव मिलने के 37वें दिन हुआ अंबिकापुर कोर्ट में पहुंचा था।
संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में सब मिलने के बाद जमकर बवाल मचा था। संदीप के परिजनों व सर्व आदिवासी समाज ने सीतापुर थाने का घेराव कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की थी।
इस मामले में आईजी अंकित गर्ग ने सीतापुर के तत्कालीन टीआई, विवेचक एसआई और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया था। वही परिजनों ने 25 लाख का मुआवजा और पत्नी को कलेक्टर दर पर नौकरी मिलने के आश्वासन के बाद संदीप के शव का 21 दिन बाद अंतिम संस्कार किया गया था।
Head constable wife and daughter murder: सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले में पूरे नगर में आक्रोश स्व स्फूर्त नगर बंद, तनाव की स्थिति, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सूरजपुर। Head constable wife and daughter murder: कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या को लेकर नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। गुसाईं भीड़ ने पहले तो आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ की, इसके बाद उसके कबाड़ गोदाम और घर में आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम के साथ भी मारपीट हुई, वह जान बचाकर भागे। आरोपी का घर फूंकने के बाद लोगों ने कोतवाली थाने के सामने मुख्य सड़क पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया।
इधर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रदेश में पढ़ते हुए अपराध को लेकर भाजपा से जवाब मांगा है। उनका कहना है कि पुलिस ही प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं।
सभी छत्तीसगढ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ” भयावह अपराध प्रदेश” में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं, जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या तो उसके समर्थन का पूरा भरोसा है।
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या (Head constable wife and daughter murder) ने एक बार फिर सरकार और कानून व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी का परिवार इस तरह से खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।
Head constable wife and daughter murder: वारदात में 4-5 लोगों के शामिल होने की आशंका
प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या (Head constable wife and daughter murder) मामले में कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू के अलावा उसके तीन से चार अन्य साथियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है जो लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम करवा के पास मिली है।
कार के बाहर और भीतर खून के छींटे मिले हैं। उसका टायर पंचर है। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान पुलिस ने टायर पर फायरिंग की थी। वहीं आरोपियों ने भी पुलिस के ऊपर फायरिंग की थी। पुलिस ने एक अन्य वाहन भी जब्त किया है, जो मुख्य आरोपी के दोस्त की है। इस मामले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को कभी हिरासत में लिया है।
Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या कर फरार है आरोपी कुलदीप साहू, घटना से आक्रोशित लोगों ने किया है नगर बंद
सूरजपुर। Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की हत्या (Surajpur double murder case) मामले में सूरजपुर उबल पड़ा है। गुस्साए नगरवासियों ने नगर बंद कर ऐलान कर दिया है। आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि लोगों ने हत्या के संदिग्ध आरोपी कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तो उसे लोगों ने रोक दिया। इस दौरान पहुंचे एसडीएम ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो आक्रोशित लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। वे जान बचाकर थाने में भागे।
गौरतलब है कि सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रहते हैं। रविवार की रात (Surajpur double murder caseh) वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे, घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे।
किसी अनहोनी की आशंका पर तत्काल उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पत्नी व बेटी की खोजबीन शुरु की गई। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी भी कराई। खून लगे एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और फरार हो गया। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी का रातभर पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह दोनों का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला। पत्नी का शव सडक़ के इस किनारे गड्ढे में जबकि बेटी का शव सडक़ के दूसरी ओर गड्ढे में अद्र्धनग्न अवस्था में मिला।
Surajpur double murder case: चाकू व तलवार से हत्या
प्रधान आरक्षक के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़लने के बाद तालिब शेख समेत अन्य पुलिसकर्मी उसकी खोजबीन में लगे थे। तालिब शेख ने उसे पकडऩे की कोशिश भी की थी।
इस विवाद के बाद बदमाश कुलदीप साहू रात में ही प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान में ग्राम महगवां पहुंचा और प्रथम मंजिल पर स्थित घर का दरवाजा तोडक़र घुसा। यहां उसने चाकू व तलवार ने पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) कर दी और दोनों की लाश अपनी चारपहिया गाड़ी में डालकर शव को ग्राम पीढ़ा में फेंक दिया।
Head constable wife and daughter murder: एक दिन पूर्व ही प्रधान आरक्षक का एक युवक से हुआ था विवाद, उसने प्रधान आरक्षक पर खौलता हुआ उड़ेल दिया था तेल
सूरजपुर। Head constable wife and daughter murder: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार की रात प्रधान आरक्षक की पत्नी व 16 वर्षीय बेटी की अपहरण कर अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। दोनों का शव घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में नग्न अवस्था (Head constable wife and daughter murder) में मिला। सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
प्रधान आरक्षक ने हत्या का शक कुलदीप नाम के एक युवक पर जताया है। एक दिन पूर्व ही प्रधान आरक्षक का विवाद युवक से हुआ था। इस दौरान संदिग्ध ने प्रधान आरक्षक के साथ रहे साथी प्रधान आरक्षक पर खोलता हुआ तेल उड़ेल दिया था।
सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक (Head constable wife and daughter murder) तालिब शेख अपनी पत्नी वह 16 वर्षीय बेटी के साथ रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में रहते हैं। रविवार की रात वे पेट्रोलिंग पर निकले थे। इस दौरान पत्नी और बेटी घर पर ही थे।
देर रात जब प्रधान आरक्षक घर लौटे तो पत्नी और बेटी नहीं थीं। घर में खून के छींटे भी उन्हें मिले। बड़ी अनहोनी की आशंका पर इसकी सूचना उन्होंने तत्काल अपने आला अधिकारियों को दी।
फिर पुलिस की टीम ने उनकी खोजबीन शुरू की तो घर से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत में पत्नी व बेटी का शव नग्न अवस्था में मिला। घटनास्थल पर फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची हुई है।
Head constable wife and daughter murder: कुलदीप नमक युवक पर हत्या का शक
प्रधान आरक्षक ने कुलदीप नाम के युवक पर पत्नी मां बेटी की हत्या ( Head constable wife and daughter murder) करने का शक जताया है। प्रधान आरक्षक का कहना है कि रविवार को उनका व प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी का कुलदीप से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
इस दौरान कुलदीप ने प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया था, इसी बीच रात में उनकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई से बौखलाया था कुलदीप
सूत्रों का कहना है कि पुलिस (Head constable wife and daughter murder) की उस पर व उसके परिवार के सदस्यों पर लगातार हो रही कार्रवाई से कुलदीप बौखलाया हुआ था। रविवार को चौपाटी में दोनों प्रधान आरक्षकों से उसका विवाद हुआ था। इस दौरान उसने बिरयानी कड़ाही का खौलता हुआ तेल प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर उड़ेल दिया था।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उसका भाई और चाचा के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई की थी। भाई एक युवक को छत से धक्का देने का आरोपी रह चुका है। वहीं एक मामले में चाचा के ऊपर कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों से उसने बहस की थी।
Car-truck accident: नेशनल हाइवे पर सुबह करीब 5.30 बजे कार-ट्रक में हुई आमने-सामने भिड़ंत, घायल 2 युवतियों व एक युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर। Car-truck accident:सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर-सूरजपुर के बीच नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम केशवनगर में रविवार की सुबह कार व ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत (Car-truck accident) हो गई, जबकि 2 युवतियां व 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक दोनों युवकों को कार में बैठाकर घूमने निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर निवासी रामबक्श गोंड़ 30 वर्ष अपने ट्रैक्टर मालिक के रिश्तेदार की कार क्रमांक सीजी 15 ईसी 2691 लेकर रात करीब 2 बजे घर से निकला था। कार में उसका देवराम यादव पिता हुलास राम यादव 32 वर्ष व रवि नारायण गोंड़ 33 वर्ष सवार थे। रास्ते में तीनों ने कार में 2 युवतियों को भी बैठाया (Car-truck accident) था।
वे रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे बिश्रामपुर की ओर आ रहे थे। नेशनल हाइवे पर ग्राम केशवनगर के पास पहुंचे ही थे कि बिश्रामपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएम- 9433 से उनकी जबरदस्त भिड़ंत (Car-truck accident) हो गई।
हादसे में कार के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं रामबक्श गोंड़ व देवराम गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक रवि नारायण व दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों व मृतकों को कार से निकालकर बिश्रामपुर अस्पताल पहुंचाया।
Car-truck accident: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में घायल दोनों युवतियों व एक युवक को बिश्रामपुर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि मृतक (Car-truck accident) रामबक्श अपनी पत्नी को परशुरामपुर स्थित मेला से लाने की बात कहकर अपने ट्रैक्टर मालिक से लाया था। कार ट्रैक्टर मालिक के एक रिश्तेदार की थी।
MBBS student death: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में सेकेंड इयर में पढ़ाई कर रहा था छात्र, कॉलेज से 3 दिन की ली थी छुट्टी लेकिन नहीं गया था घर
अंबिकापुर। MBBS student death:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत सेकेंड ईयर के एक छात्र के नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत (MBBS student death) हो गई। वह अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ रविवार की सुबह शहर से लगे सिंगीटाना नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। जबकि डूब रहे एक अन्य छात्र को किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि छात्र ने घर जाने के लिए 3 दिन की छुट्टी ली थी, लेकिन वह घर न जाकर अंबिकापुर में ही दोस्तों के साथ घूम रहा था।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा निवासी ईशु चंद्राकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (MBBS student death) में सेकेंड ईयर का छात्र था। उसने 2022 में अंबिकापुर में एडमिशन लिया था। दशहरा पर्व को देखते हुए घर जाने के लिए उसने 11 से 13 अक्टूबर तक की कॉलेज से छुट्टी ले रखी थी, लेकिन वह घर नहीं गया।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने कॉलेज के ही 3 दोस्तों के साथ मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगीटाना स्थित घुनघुट्टा नदी में नहाने गया था। सभी दोस्त नहा ही रहे थे कि वह गहरे पानी की ओर चला गया और डूब (MBBS student death) गया। इस दौरान एक अन्य छात्र भी डूब रहा था, लेकिन उसे किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि 12 अक्टूबर को भी चारों दोस्त सिंगीटाना गए थे।
एमबीबीएस के स्टूडेंट के नदी में डूब जाने की सूचना मिलते ही मणिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय गोताखोर डूबे छात्र का शव निकालने मशक्कत कर रहे थे। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। सभी उसका शव गहरे पानी में तलाश रहे थे। इसी बीच करीब 3 बजे छात्र का शव स्थानीय गोताखोर ने निकाल लिया।
छात्र के नदी में डूब (MBBS student death) जाने की सूचना सुबह ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मिल गई थी। उन्होंने छात्र के परिजन को इसकी सूचना दी। छात्र के डूब जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया है। उसके परिजन कवर्धा से अंबिकापुर के लिए निकल चुके हैं।
Fire in house: शहर के दर्रीपारा स्थित कबीर वार्ड में देर रात दिया गया वारदात को अंजाम, घर में आग लगी देख पड़ोसियों ने पीड़ित फैमिली को दी सूचना
अंबिकापुर। Fire in house:शहर के दर्रीपारा में दशहरे की रात पुरानी रंजिश पर असामाजिक तत्वों ने एक घर में आग (Fire in house) लगा दी। घटना के दौरान परिवार के सदस्य पास में ही स्थित अपनी पुत्री के घर दशहरा मनाने गए थे। रात में सभी वहीं रुके हुए थे, इसी बीच घर में आग लगा दी गई। आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा के कबीर वार्ड निवासी बैजू राम प्यारे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर से कुछ दूर पर ही स्थित अपनी बेटी के घर दशहरा मनाने गया था। खाना खाने के बाद रात में सभी वहीं रुक गए थे।
इसी बीच देर रात करीब 12:30 बजे पड़ोस के लोगों ने वहां जाकर उन्हें सूचना दी कि उनके घर में आग (Fire in house) लगी हुई है। सूचना मिलते ही वह तत्काल घर पहुंचा तो देखा कि घर धूं धूं कर जल रहा है। ऐसे में वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
घटनास्थल को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने जानबूझकर यह कृत्य किया है। बताया जा रहा है कि घर का ताला खुला हुआ था, दीवान के भीतर से सारे कपड़े निकाले गए थे, उसके बाद उसमें आग लगाई गई थी।
वहीं गैस सिलेंडर भी ओपन करके छोड़ दिया गया था, टीवी भी तोड़ दिया गया था। यह काम (Fire in house) रंजिश वश किया गया है।
जमीन संबंधी चल रहा विवाद
इस संबंध में पीड़ित बैजू राम प्यार का कहना है कि उसका जमीन संबंधी विवाद एक व्यक्ति से चल रहा है। उसने आशंका जताई है की रंजिशवश उसी ने इस वारदात (Fire in house) को अंजाम दिया होगा।
उसने बताया कि जिस तरह से घर में आग लगी है, वह खुद से नहीं लगी है, किसी ने लगाई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर दशहरे की रात शहर से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
अंबिकापुर। Road accident: एक परिवार के लिए दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल दशहरे की रात ही परिवार का युवा बेटा सड़क हादसे (Road accident) का शिकार हो गया। युवक दशहरे के दिन अंबिकापुर किसी काम से आया था। रात में वह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमगरा लौट रहा था। इसी बीच नेशनल हाईवे पर उसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमगरा निवासी विवेक साहू पिता रामकुमार साहू 22 वर्ष दशहरे के दिन अंबिकापुर शहर में किसी काम से आया था। दुर्गा पूजा देखकर रात 8 बजे वह (Road accident) अपने घर जाने के लिए स्कूटी से निकला था।
वह अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम सिंगीटाना के पास पहुंचा ही था कि लखनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे (Road accident) में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे (Road accident) की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लखनपुर अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही रात में ही युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे थे।
NCP Leader Murder: मुंबई के निर्मलनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांद्रा इलाके में रात 9.20 बजे हुई घटना, चेहरा बांधकर आए थे आरोपी, सुपारी कीलिंग की आशंका
मुंबई। NCP Leader Murder:एनसीपी नेता (अजीत पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के वक्त वे अपने बांद्रा स्थित ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान 3 हमलावरों ने पिस्टल से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में बाबा सिद्दीकी के सीने में 1 तथा पेट में 2 गोलियां लगी। गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत (NCP Leader Murder) हो गई। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक फरार है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार की रात 9:20 बजे गोली (NCP Leader Murder) मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान वे अपने पुत्र कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीक़ी के ऑफिस से बाहर निकल कर पटाखे फोड़ रहे थे।
इसी बीच घात लगाकर बैठे 3 बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। तीनों ही गोली उनके शरीर पर लगी। एक गोली (NCP Leader Murder) सीने में जबकि 2 गोलियां पेट में लगी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर गए, इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर 2 हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक हरियाणा और दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, जबकि तीसरा आरोपी (NCP Leader Murder) फरार है।
पुलिस इस मामले में सुपारी किलिंग की भी आशंका जताते हुए उस एंगल से जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी 3 बार विधायक रह चुके थे। वे एक बड़े नेता थे।
NCP Leader Murder: 9.9 एमएम पिस्टल से हमलावरों ने चलाई गोली
मुंबई पुलिस ने बताया कि हमलवारों ने बाबा सिद्दीकी पर 3 गोलियां चलाईं हैं। यह गोलियां 9 एमएम पिस्टल से चलाई गई हैं। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त थे उसे शाहरुख खान के भी करीबी थे। हाल ही में वे कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दिल्ली लीलावती अस्पताल देर रात को पहुंचे थे। वहीं रात तक बड़े नेताओं और अन्य करीबियों का आना जाना लगा रहा।
Ratan Tata movie: जी ग्रुप द्वारा रतन टाटा के जीवन पर आधारित एक फुल लेंथ बायोग्राफिकल फिल्म बनाने का लिया गया निर्णय
मुंबई। Ratan Tata movie: जी समूह के संस्थापक डा. सुभाष चंद्रा ने दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata movie) की जिंदगी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद अध्यक्ष पद्म विभूषण रतन नोएल टाटा का निधन 9 अक्टूबर को हो गया है। उनके निधन पर महाराष्ट्र में एक दिन का राजकीय शोक रखा गया था। वहीं पीएम समेत कई नामी हस्तियों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
उद्योगपति रतन टाटा के निधन के तीसरे ही दिन जी समूह के संस्थापक डा. सुभाष चंद्रा ने उनके जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। डा. सुभाष चंद्रा ने कहा ‘जी ग्रुप’ ने निर्णय लिया है कि रतन टाटा के जीवन के उपर एक फुल लेंथ बायोग्राफिकल फिल्म बनाई जाएगी,
जो कि जी-5 पर तो चलेगी ही। बाकी जी के जितनी भी भाषाओं के नेटवर्क हैं, उन सभी भाषाओं में फिल्म बनेगी। पूरे देश और दुनिया को वियोन के माध्यम से वह फिल्म दिखाई जाएगी।
रतन टाटा का जन्म 1937 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनका निधन 86 वर्ष की उम्र में 9 अक्टूबर को मुंबई के कैंट ब्रीच अस्पताल में हुआ। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका जीवन टाटा ग्रुप के अलावा देश व समाज के लिए भी समर्पित था।
Mahadev Satta App: सप्ताह भर के भीतर लाया जाएगा छत्तीसगढ़, सीबीआई व ईडी के अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर से जुड़ी हर डिटेल दी थी इंटरपोल को, पहचान छिपाकर कई महीने से दुबई में रुके थे ईडी के अधिकारी
Mahadev Satta App: पुलिस, सीबीआई और ईडी की नाक में दम कर रखे महादेव सट्टा एप्प का संचालक सौरभ चंद्राकर लंबे समय से दुबई (यूएई) में छिपा हुआ था। अंतत: उसे दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार (Mahadev Satta App) करने ईडी के अधिकारी पिछले कई महीने से अपनी पहचान छिपाकर रुके हुए थे। वे उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। इसी बीच दुबई पुलिस व स्थानीय फोर्स की मदद से उसे दबोच लिया गया। अब उसे छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी चल रही है।
महादेव सट्टा एप्प (Mahadev Satta App) के संचालक सौरभ चंद्राकर (Mahadev Satta App Saurabh Chandrakar arrested) से जुड़ी हर एक डिटेल ईडी व सीबीआई के अधिकारियों ने इंटरपोल को दी थी। दुबई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब एक सप्ताह के भीतर ही उसे भारत लाया जा सकता है। सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तार के बाद इंटरपोल के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना दे दी है।
गौरतलब है कि सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग का रहने वाला है। उसने महादेव सट्टा एप्प (Mahadev Satta App) का जाल पूरे भारत में फैला रखा है। धीरे-धीरे सट्टे के इस धंधे से जुड़े लोगों को ईडी, सीबीआई व पुलिस गिरफ्तार करती जा रही है।
Mahadev Satta App: प्रत्यपर्ण संबंधी दस्तावेज भेजे गए
सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar arrested) की दुबई (यूएई) में गिरफ्तारी के बाद रायपुर ईडी की टीम ने पीएमएलए कोर्ट से उसके प्रत्यपर्ण से संबंधित दस्तावेज विदेश मंत्रालय को फॉरवर्ड कर दिए हैं। ये सभी दस्तावेज ऑरिजिनल हैं।
इसे इंग्लिश व हिंदी वर्जप से अरबी भाषा में अनुवाद किया गया है, ताकि प्रत्यपर्ण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बताया जा रहा है कि सप्ताहभर में सौरभ चंद्राकर (Mahadev Satta App) को भारत लाया जाएगा। इसके बाद उसे रायपुर लाकर पूछताछ की जाएगी।
Breaking News: Ambikapur Airport: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर, दरिमा का जल्द होगा उद्घाटन, पूर्व में 26 सितंबर को शुभारंभ की तय हुई थी तिथि
अंबिकापुर। Breaking news: Ambikapur Airport: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा का उद्घाटन 21 अक्टूबर को हो सकता है। इसके लिए ऑफिशियल मेल भी आ चुका है। मेल में (Breaking News) इस बात का जिक्र किया गया है कि अंबिकापुर एयरपोर्ट पर शिलालेख लगाने का काम शुरू किया जाए और विमामन सेवा के अधिकारियों को तैयारी की जानकारी दी जाए। यह सरगुजा वासियों के लिए खुशखबरी है।
मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा की उद्घाटन तिथि (Breaking news) कई बार टल चुकी है। सरगुजा वासी यहां से विमानन सेवा शुरू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पिछले माह ही यहां सफलतापूर्वक प्लेन ने लैंडिंग की थी।
इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही इस एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो सकती है। 26 सितंबर को संभावित तिथि भी तय कर दी गई थी। लेकिन यह बात भी हवा हवाई ही निकली। अब फिर से उद्घाटन की तिथि निर्धारित की गई है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की ओर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ एसडी शर्मा को मेल के माध्यम से सूचित किया गया है कि वे अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए शिलालेख लगाने की तैयारी करें। 21 अक्टूबर को उद्घाटन (Breaking news) की तिथि तय की गई है।
Carmel School Ambikapur: स्कूल प्रबंधन ने गांधी जयंती के दिन खुला रखा था स्कूल, बच्चों को ड्रेस में बुलाकर धर्म विशेष सभा का किया था आयोजन, हिंदू संगठन ने जताया था विरोध
अंबिकापुर। Carmel School Ambikapur: शहर के नमनाकला में संचालित कार्मेल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन अवकाश होने के बाद भी प्रबंधन ने स्कूल (Carmel School Ambikapur) खोलकर एक धर्म विशेष सभा का आयोजन किया था। इसमें बच्चों को ड्रेस में बुलाया गया था। इस मामले में कलेक्टर ने डीईओ द्वारा स्कूल को दी गई मान्यता (कक्षा संचालन की अनुमति) निरस्त करने करने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।
दरअसल कार्मेल स्कूल प्रबंधन (Carmel School Ambikapur) द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती को अवकाश के दिन स्कूल खोलकर छात्र-छात्राओं को ड्रेस में बुलाया गया था। यहां एक धर्म विशेष की सभा भी की गई थी।
इस बात का पता जब हिंदू संगठन को चला तो उन्होंने इसका विरोध किया था। इसकी सूचना जब डीईओ सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को हुई तो उन्होंने फोन पर संस्था प्रमुख से जानकारी ली।
इस पर संस्था प्रमुख (Carmel School Ambikapur) द्वारा अधिकारियों को गुमराह करते हुए यह कहा गया था कि कुछ बच्चों को ही बुलाया गया है, जबकि यहां करीब 200 बच्चे आए थे। इनमें हिंदू समाज के बच्चे भी शामिल थे।
जब शिक्षा अधिकारी स्कूल में पहुंचे तो धर्म सभा करने वाला व्यक्ति वहां से फरार हो गया था। जब संस्था प्रमुख अर्थात प्राचार्य (Carmel School Ambikapur) से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने वहां भी अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया।
इसके बाद डीईओ के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में स्कूल को बंद कर दिया गया था। वहीं प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर द्वारा जवाब मांगा गया था, लेकिन प्राचार्य द्वारा तय सीमा में कोई संतोषजनक जवाब कलेक्टर को नहीं दिया गया।
इस पर कलेक्टर ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को डीईओ द्वारा दी गई मान्यता अर्थात कक्षा संचालन की अनुमति को निरस्त करने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।
कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया है कि कार्मेल स्कूल (Carmel School Ambikapur) नमनाकला अंबिकापुर की संस्था प्रमुख अर्थात प्राचार्य और प्रबंधन बार-बार अपने प्रशासनिक व नैतिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में अक्षम साबित हुए हैं।
उनके स्वेच्छाचारी कार्यशैली के कारण विगत एक वर्ष से कम की अवधि में ही एक से अधिक अवसरों पर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा पर आंच आई है।
इसके मद्देनजर कलेक्टर ने पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंबिकापुर द्वारा स्कूल (Carmel School Ambikapur) को जारी मान्यता (कक्षा संचालन की अनुमति) को निरस्त करने व संस्था की सम्बद्धता के विषय में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल को प्रतिवेदित करने की बात कही है।
Thief died in car: कार से बदबू आने पर कार मैकेनिक जब पास गया तो ड्राइविंग सीट पर पड़ी थी लाश, हाथ में 2 ऑडियो टेप समेत अन्य सामान
सूरजपुर। Thief died in car: गैरेज के बाहर खड़ी एक कार से ऑडियो टेप चुराने एक चोर कार के भीतर घुसा था। इसी दौरान कार का गेट ऑटोमैटिक लॉक हो गया और दम घुट जाने से उसकी फडफ़ड़ाकर उसकी मौत (Thief died in car) हो गई। इधर घरवालें उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच मैकेनिक को बदबू आने लगी तो वह कार के पास पहुंचा। यहां देखा तो कार के भीतर ड्राइविंग शीट के बगल में युवक युवक मृत पड़ा था। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। फिर युवक की शिनाख्ती की गई।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रेली निवासी किरण पंडो 22 वर्ष (Thief died in car) ग्राम सेमई में अपनी बुआ के घर पर रहता था। 4 अक्टूबर की शाम वह घर से निकला था। इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था।
इसी बीच सोमवार को प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग स्थित छोटू गैरेज के किनारे खड़ी खराब कार से तेज बदबू आने लगी। बदबू आने पर गैरेज मालिक छोटू मिस्त्री कार के पास पहुंचा। उसने कांच से देखा तो ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर एक युवक बैठा था। उसकी मौत हो हचुकी थी।
Thief died in car: पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया शव
गैरेज मालिक ने इसकी सूचना प्रतापपुर पुलिस को दी। फिर पुलिस (Thief died in car) की मौजूदगी में कार का गेट तोड़ कर मृतक का शव निकाला गया। शव की पहचान किरण पंडो के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह कार से ऑडियो टेप चोरी करने भीतर घुसा था।
कार में घुसते सीसीटीवी में हुआ कैद
पुलिस ने जब गैरेज के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि 4 अक्टूबर की रात कार के गेट को खोलकर मृतक किरण पंडो भीतर घुस रहा है। वह कार में लगे ऑडियो टेप (Thief died in car) को खोलने का प्रयास कर रहा था।
इस दौरान उसके हाथों में एक पेचकस व 2 अन्य वाहनों के आडियो टेप भी थे। इसी बीच ऑटोमेटिक कार अचानक लॉक हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाया, इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में भी अन्य दो वाहनों के ऑडियो टेप चोरी कर चुका था।
Ratan Tata: रतन टाटा के निधन से बड़ी-बड़ी हस्तियां दुखी, पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, स्पीकर ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य ने जताया शोक
Ratan Tata: देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया। वे मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। 86 वर्ष की उम्र में देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से देश में शोक की लहर फैल गई है। उनके निधन पर पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, खेल मंत्री मनसुख मांडविया, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सहित नामी हस्तियों ने शोक जताया है। वहीं उद्योगपति गौतम अदाणी व आनंद महिंद्रा ने भी गहरा दुख जताया है।
रतन टाटा (Ratan TATA) का जन्म 28 दिसंबर 1937 को जन्म हुआ था। वे 1962 में टाटा ग्रुप से जुड़े थे। 1981 में वे टाटा इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बने। 1986 से 1989 तक एयर इंडिया के चेयरमैन रहे। 1991 से 2012 तक टाटा संस के चेयरमैन रहे।
रतन टाटा (Ratan Tata) ने नैनो कार से लेकर जगुआर तक की गाड़ियां बनाईं। वे विनम्रता व करुणा के प्रतीक थे। 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
पीएम मोदी ने कहा कि उनके (Ratan Tata) निधन से काफी दुखी हूं। उनके साथ हुई अनगिनत बात से मेरा मन भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो उनसे बात होती थी, जो दिल्ली तक जारी रही। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों के साथ है।
अमित शाह ने कहा कि वे एक सच्चे राष्ट्रवादी थे। राहुल गांधी ने कहा कि वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे। जेपी नड्डा ने कहा कि वे परोपकार के प्रतीक थे।
Ramanujganj robbery case: रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलरी में की थी 3 करोड़ की डकैती, 6 आरोपी पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार, दोनों थे फरार
अंबिकापुर। Ramanujganj robbery case:बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में करीब 3 करोड़ की डकैती (Ramanujganj robbery case) मामले में फरार चल रहे 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को बिहार से दबोचा। उनके पास से पुलिस ने 70 लाख रुपए की सोने-चांदी की ज्वैलरी, 1 कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। डकैती कांड को झारखंड के नामी बुकिया गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के सरगना और उसकी गर्लफ्रेंड समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हम आपको बता दें कि रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स से 11 सितंबर की दिनदहाड़े 2 लाख 85 हजार की ज्वैलरी और 7 लाख रुपए कैश लेकर 5 डकैत फरार हो गए थे। वारदात (Ramanujganj robbery case) में झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गैंग के शामिल होने की बात सामने आई थी।
इस मामले में बलरामपुर पुलिस की 10 टीमों ने आरोपियों को दबोचने छापेमारी की थी। अंततः 22 दिन बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी। पुलिस ने वारदात में शामिल गैंग (Ramanujganj robbery case) के सरगना सोनू सिंह, उसके छोटे भाई मोनू सिंह उर्फ बुकिंग, जीजा अरविंद को दिल्ली के कनॉट प्लेस से जबकि उसकी गर्लफ्रेंड अंजनी को मोहाली से गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा राहुल मेहता व एक अन्य को भी दबोचा था। पुलिस ने 3 अक्टूबर को मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था। जबकि 3 आरोपी फरार चल रहे थे।
Ramanujganj robbery case: 2 और आरोपी बिहार से गिरफ्तार
डकैती (Ramanujganj robbery case) के फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दी थी। इसी बीच पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बड़कागांव निवासी आरोपी राधेश्याम पासवान 22 वर्ष और ग्राम जमुआ निवासी रोहित सिंह 22 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया।
70 लाख का माल बरामद
पुलिस ने दोनों डकैतों (Ramanujganj robbery case) के कब्जे से 1.34 किलोग्राम सोना, 1.05 किलो चांदी, 1 देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस जब्त किया है। जब्त माल की कीमत 70 लाख रुपए है।
Man buried in dung pit:अंधविश्वास के चक्कर में पडक़र युवक का जान जोखिम में डाला, जागरुक लोगों ने गोबर के गड्ढे से बाहर निकलवाकर पहुंचाया अस्पताल
अंबिकापुर। Man buried in dung pit: अंधविश्वास का कोई इलाज नहीं है। जो इसके चक्कर में पड़ गया वह, विज्ञान व डॉक्टर को भी नहीं मानता है। ऐसा ही एक मामला मैनपाट के सुपलगा गांव से सामने आया है। दरअसल मंगलवार की दोपहर एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। यह बात जब घरवालों को पता चली तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय बेहोशी की हालत में गोबर से भरे गड्ढे में गाड़ दिया। गांव के कुछ जागरुक लोगों को इसकी (Man buried in dung pit) भनक लगी तो उन्होंंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज जारी है।
मैनपाट के ग्राम सुपलगा निवासी बनवारी मझवार नामक युवक मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। इसके प्रभाव से वह बेहोश हो गया था। यह देख घरवाले अंधविश्वास (Man buried in dung pit) के फेर में पड़ गए। अस्पताल ले जाने की जगह वे पुरानी परंपरा के अनुसार उसे घर के पास ही रहे गोबर से भरे गड्ढे में गाड़ दिया।
सिर्फ उसका सिर ही उन्होंने बाहर रखा था। महिलाएं उसके शरीर पर गोबर का लेप लगाती दिखीं। उनका मानना था कि गोबर के लेप से बिजली का प्रभाव कम हो जाता है। उसे 1 घंटे से भी अधिक समय तक गोबर से भरे गड्ढे (Man buried in dung pit) में रखा गया।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक के झुलस जाने की खबर गांव में फैल गई। जब गांव के कुछ जागरुक युवाओं को गोबर में गाड़े (Man buried in dung pit) जाने का पता चला तो उन्होंने घरवालों को समझाइश दी। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां युवक का इलाज जारी है।
Man buried in dung pit: ये है मान्यता
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे व्यक्ति को लेकर पुरानी मान्यता चली आ रही है। इसके अनुसार यदि झुलसे हुए व्यक्ति के शरीर पर गोबर का लेप (Man buried in dung pit) लगा दिया जाए तो आकाशीय बिजली का प्रभाव काफी कम हो जाता है। मान्यता तो यह भी है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मृत व्यक्ति भी गोबर में गाडऩे से जिंदा हो उठता है।
Latest incident: दिवाली की तैयारी में लगे 2 ग्रामीण हो गए हादसे का शिकार, गांव वालों ने मिट्टी के बीच से निकाला दोनों का शव, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
अंबिकापुर. Latest incident: कुन्नी चौकी अंतर्गत एक गांव में एक साथ 2 ग्रामीणों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है। 2 दिन बाद ही दशहरा है, दोनों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर (Latest incident) गया है। दरअसल एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहने वाले दोनों ग्रामीण दिवाली की तैयारी को लेकर छुई मिट्टी लेने गांव के पास ही स्थित नाले पास छुई खदान में गए थे। वे मिट्टी खोद ही रहे थे कि उनके ऊपर भरभराकर मलबा गिर गया और उसमें दब जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया।
सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत करई के जमदरा निवासी हीरामन यादव व शिवामन यादव पड़ोसी हैं। दिवाली की तैयारी को लेकर घर लिपाई के लिए दोनों बुधवार की सुबह 6 बजे गांव से लगे बिजोरा नाले के पास स्थित छुई खदान गए थे। इस दौरान कुछ और ग्रामीण बाहर से ही मिट्टी निकाल रहे थे।
जबकि हीरामन व शिवामन छुई खदान में बने सुरंग में घुस गए और खुदाई करने लगे। इसी बीच गीली होने के कारण मिट्टी का एक बड़ा टीला दोनों के ऊपर गिर गया। इससे दबकर दोनों की मौत हो गई। यह देख अन्य ग्रामीण भी हड़बड़ा गए। उन्हें निकालने में जुट गए।
हादसे की सूचना ग्रामीणों में गांव के लोगों को भी दी। इससे मौके पर भीड़ जुट गई। फिर मलबे में दबे दोनों ग्रामीणों का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पीएम पश्चात उन्होंने शव परिजन को सौंप दिया। परिजनों द्वारा गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सरगुजा संभाग में कई अवैध छुई खदान संचालित हैं। मिट्टी निकालने के दौरान हुए हादसों में कई लोगोंं की मौत भी हो चुकी है, इसके बावजूद मिट्टी निकालने का क्रम जारी है। हादसा होने के बाद हालांकि प्रशासन द्वारा छुई खदानों को बंद कर दिया जाता है।
लेकिन कुछ समय गुजरने के बाद ग्रामीण फिर मिट्टी निकालने पहुंच जाते हैं। हाल ही में सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर के पास छुई खदान धंस जाने से एक किशोरी की मौत हो गई थी, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
Big forgery: सूरजपुर जिले के शातिर ठग के झांसे में आ चुका एक और युवक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, अशफाक उल्ला, उसके पिता और साले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध
सूरजपुर। Big forgery:सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर निवासी शातिर ठग शेयर मार्केट में अपनी कंपनी के माध्यम से पैसे लगाकर डबल करने का झांसा कई व्यापारियों को से चुका है। उसका रहन सहन और महंगी कार देखकर ऐसे लोगों ने तत्काल उस पर भरोसा कर लिया और लाखों रुपए उसे दिए। वह कई लोगों से करोड़ों रुपए ठग (Big forgery) चुका है। डबल क्या, अपने पैसे वापस लेने के लिए भी लोग उसके चक्कर लगा रहे हैं। अब तो वह रुपए भी वापस नहीं कर रहा है, उल्टा जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
ऐसे ही एक और मामला (Big forgery) सूरजपुर से सामने आया है। सूरजपुर के केतकी रोड निवासी विशाल गुप्ता ने कुछ महीने पहले नामी ठग अशफ़ाक उल्ला को 10 लाख रुपए दिए थे। उसने कहा था कि वह 35 दिन में उसके पैसे डबल कर देगा।
वह अपनी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगाएगा, इस पर उसे काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा। परिचित होने की वजह से आसानी से उसने अशफाक उल्ला की बातों पर भरोसा कर लिया था।
अब तो 35 दिन की जगह कई महीने बीत गए, लेकिन वह पैसे नही लौटा रहा है। ठगी (Big forgery) के इस धंधे में उसके पिता जरीफुल्ला और साला ग्राम करौंदा मुड़ा निवासी शाहरुख अंसारी ने भी साथ दिया।
ठगी का शिकार (Big forgery) हो चुके विशाल गुप्ता का कहना है कि जब वह अपने पैसे मांगने अशफाक उल्ला के पास पहुंचा तो टालमटोल करने लगा। कुछ दिन बाद जब वह दोबारा पैसे मांगने गया तो अशफाक उल्ला ने उसे गाड़ी से कुचलकर मार डालने की धमकी दी। इससे वह डर गया है।
Big forgery: पुलिस ने दर्ज किया अपराध
विशाल गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली सूरजपुर में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अशफाक उल्ला (Big forgery) उसके पिता जरीफुल्ला और साले शाहरुख अंसारी के खिलाफ धारा 420, 506 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हम आपको बता दें कि अशफाक उल्ला लोगों से पैसे ठगी (Big forgery) कर ही शानों शौकत की जिंदगी व्यतीत करता आया है। महंगी गाड़ी, कपड़े और ज्वेलरी पहन कर जब वह लोगों के सामने जाकर इस बात का भरोसा देता है कि वह 30 से 40 दिन में उनके पैसे डबल कर देगा तो उसका रहन-सहन देखकर ही लोग उसकी बातों में आ जाते हैं।
फिर लाखों रुपए आंख मूंद कर उसपर लगा देते हैं। पिछले महीने अंबिकापुर के व्यवसाई अंकुर गर्ग ने भी अशफाक उल्ला (Big forgery) उसके पिता जरीफुल्ला और साले शाहरुख अंसारी के खिलाफ अंबिकापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वह अशफाक उल्ला के साले शाहरुख के माध्यम से 30 लाख रुपए की ठगी का शिकार (Big forgery) हुआ था। शाहरूख ने कहा था कि उसके जीजा अशफाक उल्ला की कंपनी में रुपए लगाने से उसके पैसे डबल हो जायेंगे।
फिर अशफाक ने अंबिकापुर आकर उससे बात की और अंकुर गर्ग ने 2 बार में उसे 30 लाख रुपए से दिए थे। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है ऐसे और भी कई मामले हैं जो अभी सामने आने बाकी है।
Dog attack on child: दुर्गा पंडाल से भंडारे का प्रसाद लेकर घर लौटने के दौरान हुई घटना, निगम द्वारा आवारा कुत्तों को पकडऩे के अभियान पर उठ रहे सवाल
अंबिकापुर। Dog attack on child: शहर में इन दिनों जगह-जगह आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। मौका पाकर ये लोगों पर हमला भी कर देते हैं। इसी बीच शहर के पोस्ट ऑफिस रोड बिही बाड़ी के पास से एक हृदयविदारक घटना सामने आई हैं। इसमें एक आवारा कुत्ते ने पैदल घर लौट रहे 6 वर्षीय मासूम पर हमला (Dog attack on child) कर दिया। यह देख वहां से गुजर रहे साइकिल सवार ने उसकी जान बचाई। कुत्ते ने शरीर में कई जगह बच्चे को नोंच डाला है। घटना वहां स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल 6 वर्षीय बालक सोमवार की दोपहर घर से पोस्ट ऑफिस रोड बिही बाड़ी स्थित दुर्गा पंडाल में भंडारे का प्रसाद लेने गया था। प्रसाद लेकर लौटने के दौरान वहां से गुजर रहे एक आवारा कुत्ते ने उसपर हमला (Dog attack on child) कर दिया। गनीमत रही कि इसी बीच वहां से गुजर रहा साइकिल सवार एक बुजुर्ग रुक गया।
यह देख कुत्ता बच्चे को छोडक़र वहां से भाग गया। कुत्ते के हमले में बच्चे की बायीं कोहनी, बांह, आंख, पीठ में चोटें आई हैं। इसी बीच वहां से गुजर रही एक महिला उसे उसके घर ले गई।
मासूम बालक पर आवारा कुत्ते द्वारा हमला (Dog attack on child) करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बालक प्रसाद लेकर जाता दिख रहा है। इसी दौरान सामने से आ रहे कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इससे बालक जमीन पर गिर गया। इस बीच कुत्ता उसे नोंचता रहा। फिर बुजुर्ग को देखकर वह भाग निकला।
निगम का अभियान ठंडे बस्ते में
निगम द्वारा कुत्तों को पकडऩे व उनकी नसबंदी करने योजना लाई गई थी, यह लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी है। इस बीच आवारा कुत्तों के काटने से शहर के कई लोग घायल (Dog attack on child) हो चुके हैं।
अभी भी शहर की गलियों व सडक़ों पर आवारा कुत्तों का झूंड जगह-जगह देखा जा सकता है। आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों, खासकर बच्चों पर हमला करने से शहरवासियों में आक्रोश है। इस दिशा में निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Beaten in Durga pandal: शहर के गोधनपुर में बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने 5 नामजद सहित अन्य के खिलाफ बलवा का अपराध किया दर्ज, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश, एसपी से की कार्रवाई की मांग
अंबिकापुर। Beaten in Durga pandal: नवरात्रि में शहर में जगह-जगह पंडालों में दुर्गा मां की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। गोधनपुर में स्थापित दुर्गा पंडाल में 4 अक्टूबर की रात 8 से 10 बदमाशों ने माता के दर्शन करने आए युवक की रॉड से पिटाई (Beaten in Durga pandal) की। हमले में युवक का सिर फट गया है, वहीं बदमाशों ने महिलाओं पर भी हमला किया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। घायल युवक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 5 नामजद सहित 8 से 10 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के गोधनपुर चौराहे के पास पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां माता के दर्शन करने काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं। 4 अक्टूबर को मनोज सांडिल्य दुर्गा मां के दर्शन करने पंडाल में आया था। इस दौरान 8 से 10 युवक (Beaten in Durga pandal) वहां पहले से मौजूद थे।
रास्ते में गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुए विवाद के बीच उन्होंने मनोज शांडिल्य की डंडे और रॉड से पिटाई (Beaten in Durga pandal) कर दी। रॉड के हमले में मनोज का सिर फट गया है। इससे वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने पंडाल में आईं महिलाओं के साथ भी मारपीट की।
बदमाशों के हमले में घायल युवक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने घायल युवक (Beaten in Durga pandal) की रिपोर्ट पर आरोपी रौशन गुप्ता, सूरज गुप्ता, प्रियांशु यादव, प्रिंस गुप्ता, अर्पित सिसोदिया सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 296, 391 (3) व 115 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
E-Ball: धमतरी में आयोजित जल-जगार महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिक द्वारा बनाए गए जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक को मिली सराहना
अंबिकापुर। E-Ball: धमतरी में जल-जगार महोत्सव के दौरान आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में बने जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक ‘ई-बाल’ (E-Ball) को सीएम विष्णु देव साय ने सराहा। उन्होंने जल शुद्धिकरण की इस अभिनव तकनीक को आज की आवश्यकता बताया। साथ विदेशी जल विशेषज्ञों को भी ये तकनीक खूब पसंद आई। उन्होंने इस तकनीक को बारीकी से समझा और इस पर काम करने में दिलचस्पी दिखाई। हम आपको बता दें कि ई-बॉल को अंबिकापुर में पदस्थ जैव-प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत शर्मा ने बनाया है।
जल जगार महोत्सव में पानी शुद्धिकरण की इस तकनीक (E-Ball) का जीवंत प्रदर्शन महोत्सव स्थल पर किया गया। यहां मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने भी इस तकनीक को समझा और सराहा।
जल जगार महोत्सव में डेनमार्क के जल विशेषज्ञ मि. हेन्स जी. ऐगरोब, जापान टोक्यो मेट्रोपोलिटन गवर्नमेंट के डिप्टी डायरेक्टर मिस ओतसुजी मारिनो समेत पद्मश्री पोपट राव पवार, पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल, पद्मश्री उमाशंकर पांडेय सहित देश के ख्यातिलब्ध जल संरक्षण के विशेषज्ञ शामिल हुए थे।
E-Ball: क्या है ई-बाल तकनीक
ई-बाल (E-Ball) बैक्टीरिया और फंगस का मिश्रण है, जिसे लाभदायक सूक्ष्मजीवों के द्वारा कैलिशयम कार्बोनेट के कैरियर के माध्यम से जैव-प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक डॉ प्रशान्त कुमार शर्मा ने 13 वर्षों के अनुसंधान के बाद बनाया है। ई-बाल 4.0 से 9.5 पीएच और 10 से 45 डिग्री तापमान पर सक्रिय होकर काम करता है।
ई-बाल (E-Ball) में मौजूद लाभदायक सूक्ष्मजीव नाली या तालाब के प्रदूषित पानी में जाते ही वहां उपलब्ध ऑर्गेनिक अवशिष्ट से पोषण लेना चालू कर अपनी संख्या में तेजी से वृद्धि करते है तथा पानी को साफ करने लगते है। एक ई-बाल करीब 100 से 150 मीटर लंबी नाली को साफ कर देती है। औसतन एक एकड़ तालाब के जल सुधार के लिए 800 ई-बाल की आवश्यकता होती है।
जलीय जीवों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं
खास बात यह है कि ई-बाल (E-Ball) के प्रयोग से पानी मे रह रहे जलीय जीवों पर इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही होता है। इसके प्रयोग से पानी के पीएच मान, टीडीएस और बीओडी स्तर में तेजी से सुधार होता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, झारखंड, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के कई तालाबों में इसका सफल प्रयोग चल रहा है।
Dirty dance: नवरात्रि के बीच मैनपाट के नर्मदापुर ग्राउंड में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना- हमने नहीं कराया आयोजन
अंबिकापुर। Dirty dance: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट (Mainpat) में नवरात्रि के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी गईं। 4 अक्टूबर की रात चले इस कार्यक्रम में महिला डांसरों ने द्विअर्थी गाने पर अश्लील डांस (Dirty dance) किए। इस डांस का लुत्फ वहां मौजूद युवाओं व ग्रामीणों ने जमकर उठाया। वे भी डांसरों के साथ रातभर थिरकते रहे। अश्लील डांस के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। क्षेत्र के सभ्य लोगों ने प्रशासन से आयोजनकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है।
नवरात्रि में मैनपाट के नर्मदापुर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। 4 अक्टूबर की रात दुर्गा पंडाल से लगे नर्मदापुर मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऑर्केस्ट्रा में भक्ति गीतों की जगह अश्लील (Dirty dance) व द्विअर्थी गाने की प्रस्तुति दी गई।
यही नहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आईं महिला डांसरों ने इन गानों पर अश्लील डांस भी किए। रातभर यह आयोजन चलता रहा। यहां मौजूद युवाओं व किशोरों ने भी महिला डांसरों की ओर अश्लील इशारे कर डांस (Dirty dance) किया। इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल हो रहे कई वीडियो (Dirty dance) को सोशल मीडिया में डालकर लोगों ने कमेंट्स भी करना शुरु कर दिया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को स्वयं इसका संज्ञान लेकर आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीतापुर एसडीएम ने जांच पश्चात आयोजकां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
आयोजन से हमरा कोई लेना-देना नहीं
सांस्कृतिक कार्यक्रम (Dirty dance) को नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति द्वारा कराए जाने की चर्चा क्षेत्र में चल रही है। इधर दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक सुरेश अग्रवाल व एक अन्य पदाधिकारी ने वीडियो जारी कर कहा है कि उनके द्वारा यह आयोजन नहीं कराया गया है। जिसने भी आयोजन कराया है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
MLA training to girls: सीतापुर विधानसभा से विधायक हैं पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बनाया था उम्मीदवार, मंत्री को हराकर बने विधायक
अंबिकापुर। MLA training to girls: वैसे तो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित के कई कार्य करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सुरक्षा व आत्मरक्षा की दृष्टि से एक अनोखी पहल शुरु की है। वे जहां गांवों में युवाओं की रात्रि प्रहरी के लिए भर्ती कर रहे हैं, वहीं उन्होंने स्वयं विस क्षेत्र अंतर्गत बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए नानचाकू (MLA training to girls) चलाना सिखाया। वहीं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी। विधायक के इस पहल की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
हम आपको बता दें कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो (MLA training to girls) विधानसभा चुनाव लडऩे से पूर्व आर्मी में नौकरी कर रहे थे। चुनाव में उन्होंने 5 बार के विधायक व पूर्व की कांग्रेस सरकार में खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत को शिकस्त दी थी। चुनाव लडऩे के दौरान और जीत मिलने के बाद से ही युवा विधायक की युवाओं के बीच अच्छी-खासी पकड़ है।
विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं। यही वजह है कि उन्होंने रात्रि प्रहरी के पद पर युवाओं की भर्ती शुरु कर दी है। युवाओं को वे अपने मद से प्रतिमाह 3-3 हजार रुपए की सैलरी भी देंगे। विधायक के इस कदम की क्षेत्र के लोग भी सराहना कर रहे हैं।
MLA training to girls: 75 छात्राओं को दी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
इसी बीच विधायक रामकुमार टोप्पो ने नवरात्रि पर्व के बीच बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर वहां की 75 छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी। छात्राओं को उन्होंने नानचाकू (MLA training to girls) भी चलाना सिखाया, ताकि किसी विपरीत परिस्थिति में वे अपनी आत्मरक्षा कर सकें।
इस संबंध में विधायक ने बताया कि बढ़ते अपराध को देखते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग (MLA training to girls) दी जा रही है, ताकि वे विपरीत परिस्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।
ASI wife suicide: मासूम बेटे को कुत्ता पलने का था शौक, रात में घर लेकर आया था, मां ने काफी मना किया कि कुत्ते को बाहर छोड़ आओ, लेकिन बेटे ने भी पकड़ ली थी जिद
सूरजपुर। ASI wife suicide: सूरजपुर जिले के चंदौरा थाने में पदस्थ एएसआई की पत्नी ने गुरुवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी (ASI wife suicide) लगाने की वजह उसके 11 वर्षीय बेटे द्वारा घर में पालने के लिए कुत्ते का लाना बताया जा रहा है। बेटे को कुत्ते के साथ देख मां ने कई बार उसे मना किया कि वह उसे घर पर ना रखें, लेकिन बेटा नहीं माना। इसी बीच गुस्से में उसने कमरा बंद कर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
चंदौरा थाने में पदस्थ एएसआई वरुण तिवारी की सूरजपुर जिले के विश्रामपुर एसईसीएल स्थित वन बी हॉस्पिटल कॉलोनी में मकान है। गुरुवार को उनकी पत्नी साधना तिवारी 40 वर्ष और 2 बच्चे घर पर थे। पत्नी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल विश्रामपुर में शिक्षिका (ASI wife suicide) के पद पर पदस्थ थीं।
गुरुवार की शाम उनका 11 वर्षीय बेटा घर पर कुत्ता ले आया। यह देख मां ने आपत्ति जताई तो बेटा जिद पर अड़ गया कि वह कुत्ते को पालने के लिए लाया है। इस पर मां ने उसे समझाया कि घर पर कुत्ता नहीं पालना है, लेकिन बेटा नहीं माना। बेटे की जिद देख वह काफी गुस्सा हो गई थी।
गुस्से में ही शिक्षिका साधना तिवारी अपने कमरे में चली गईं और दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या (ASI wife suicide) कर ली। बेटे ने जब यह नजारा देखा तो पिता को सूचना दी।
इसके बाद तत्काल विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका का शव उतरवा कर पीएम के लिए बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। शुक्रवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
CG Police Promotion: छत्तीसगढ़ गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी किया गया आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप सेनानी और समतुल्य रैंक पर की गई पदोन्नति
रायपुर। CG Police Promotion: छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान प्राप्त सेवा के सदस्यों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप सेनानी और समतुल्य श्रेणी के पदों पर 18 पुलिस अधिकारियों की विभागीय पदोन्नति (CG Police Promotion) की गई है। इस संबंध में 2024 की स्थिति में पदस्थापना के लिए विभागीय पदोन्नति व छानबीन समिति की बैठक 6 जुलाई को हुई थी।
बैठक में समिति द्वारा की गई अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (राजपत्रित) सेवा भर्ती तथा पदोन्नत्ति नियम 2005 के नियम 14 एवम 23 की अनुसूची 5 में निहित प्रावधानों के तहत राज्य शासन द्वारा कुल 18 उप पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी और एसडीओपी की पदोन्नति का आदेश जारी किया गया है।
इससे 18 पुलिस ऑफिसर्स अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप सेनानी और समतुल्य श्रेणी के पदों पर प्रमोट हो गए है।
Indian Railway: रेलवे प्रशासन की अच्छी पहल, यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने तथा अधिकांश यात्रियों को कंफर्म बर्थ देने शुरु की सुविधा
बिलासपुर। Indian Railway: दशहरा पर्व के मद्देनजर रेलवे प्रशासन (Indian Railway) द्वारा रेल यात्रियों के लिए 5 अक्टूबर से विशेष सुविधा शुरु करने जा रही है। इससे अधिकांश यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा। इससे उसकी यात्रा खुशमय व सुगम होगी। रेलवे प्रशासन दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में यह सुविधा देने जा रही है। यह सुविधा फिलहाल सिर्फ 9 अक्टूबर तक ही मिल सकेगी।
हम आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन (Indian Railway) द्वारा रेल यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।
यह सुविधा (Indian Railway) दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में 5 से 9 अक्टूबर 2024 तक एवं अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 6 से 9 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (Indian Railway) में इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। सूत्रों का कहना है कि दशहरा पर्व के मद्देनजर यह सुविधा दी गई है।
Ramanujganj robbery gang arrested: बुकी गैंग का सरगना निकला मोनू सोनी का बड़ा भाई सोनू सोनी, दोनों भाई और मामा दिल्ली से जबकि गर्लफ्रेंड मोहाली चंडीगढ़ से पकड़ी गई
अंबिकापुर। Ramanujganj robbery gang arrested: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2.92 करोड़ की डकैती मामले में अंतरराज्यीय गैंग के 6 सदस्यों बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें बुकी गैंग (Ramanujganj robbery gang arrested) के सरगना सोनू सोनी उर्फ आनंद की गर्लफ्रेंड भी शामिल है। दरअसल सोनू सोनी ने लूट के सोने को अपने मामा के हाथों बेचवाकर मिले रुपयों में से 5 लाख 80 हजार गर्लफ्रेंड के खाते में डाल दिए थे। आरोपियों में बुकी गैंग के सरगना सोनू के भाई मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी, उसका मामा अरविंद सोनी सहित अन्य शामिल हैं।
एसपी ने मामले का किया खुलासा
बलरामपुर एसपी आईपीएस वैभव बेंकर रमनलाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डकैती (Ramanujganj robbery gang arrested) की वारदात को अंजाम देने से पूर्व गैंग ने 3 दिन तक रेकी की थी। झारखंड में डकैती का प्लान बनाने के बाद बुकी गैंग का सरगना ने अपने छोटे भाई मोनू सोनी उर्फ राज उर्फ बुकी को 4 अन्य सदस्यों के साथ राजेश ज्वेलर्स में डकैती करने भेजा था। मोनू सोनी ही वारदात को उस दिन लीड कर रहा था।
बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर भाई कर रहा था इंतजार
11 सितंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे आरोपी मोनू सोनी उर्फ बुकी अपने 4 अन्य साथियों के साथ रामानुजगंज पहुंचा। 2 आरोपी राजेश ज्वेलर्स के बाहर बाइक लेकर खड़े थे, जबकि मोनू सोनी, राहुल कुमार मेहता व एक अन्य के साथ पिस्टल और कट्टा लेकर दुकानमे घुस गया।
यहां काउंटर में मोनू घुसा और राजेश ज्वेलर्स के संचालक व भाजपा पार्षद राजेश सोनी से मारपीट शुरू कर दी। पिस्टल के बट्ट से सिर पर प्रहार कर उन्हें घायल भी कर दिया था। फिर वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बाइक से फरार हो गए थे। एक अपाचे बाइक रास्ते में खराब हो गई तो उसे झारखंड के रंका कला में छोड़कर ऑटो से भाग कर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे।
यहां पहले से गैंग का सरगना सोनू सोनी व डब्लू गुप्ता बोलेरो वाहन लेकर खड़े थे। बोलेरो डब्लू गुप्ता की थी। यहां सभी ने लूटी गई सोने की ज्वेलरी व नकद का बंटवारा किया। यहां से आरोपी राहुल मेहता व राधेश्याम पासवान पटना चले गए।
बरवाडीह रेलवे स्टेशन से निकलकर गैंग का मुखिया सोनू सोनी, छोटे भाई मोनू के साथ अपने मामा अरविंद सोनी उर्फ आनंद से मिले। मामा के घर पर उन्होंने कुछ सोने को गलाकर (Ramanujganj robbery gang arrested) गांव चैनपुर ले गए और जमीन में गाड़ दिया था। कुछ सोने को मामा अरविंद के माध्यम से बेचवाकर रुपए अपने पास रख लिए।
इस रकम में से 5 लाख 80 हजार रुपए सोनू ने अपनी गर्लफ्रेंड चंडीगढ़ मोहाली निवासी अंजनी एक्का के खाते में डाल दिया था। बाद में पुलिस ने इस रकम को होल्ड करा दिया था। इधर मामा अरविंद ने अपने हिस्से का सोना चांदी दुकान व घर में छिपा रखा था।
बलरामपुर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ में खाक छान रही थी। फिर पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से गैंग लीडर सोनू सोनी व मोनू सोनी तथा उसके मामा को दिल्ली से गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस ने सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का को चंडीगढ़ के मोहाली से गिरफ्तार किया है।
Ramanujganj robbery gang arrested: ये हैं गिरफ्तार आरोपी
बलरामपुर पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग 24 वर्ष, उसका भाई सोनू सोनी उर्फ आनंद 30 वर्ष, सोनू का मामा ग्राम चैनपुर निवासी अरविंद सोनी,
बिहार के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता 22 वर्ष, अंबा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ निवासी विक्की सिंह 24 वर्ष तथा सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का चंडीगढ़, मोहाली शामिल हैं। वहीं आरोपी राधेश्याम पासवान, रोहित व डब्ल्यू गुप्ता फरार हैं।
आरोपियों से पुलिस ने 2.40 करोड़ का माल किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों (Ramanujganj robbery gang arrested) के कब्जे से 3.354 किलोग्राम सोना, 7 किलो 200 ग्राम चांदी, 5 लाख 50 हजार रुपए, 1 बोलेरो वाहन, 2 अपाचे बाइक, 2 नग पिस्टल कुल कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए बरामद किए हैं।
आरोपी दोनों भाई सोनू व मोनू के विरुद्ध झारखंड, बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। झारखंड व बिहार में लूट कर आरोपी बच निकले थे
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई (Ramanujganj robbery gang arrested) सरगुजा आईजी अंकित गर्ग के निर्देशन, बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर, एएसपी शैलेंद्र पांडेय, एसडीओपी याकूब मेमन के मार्गदर्शन में की गई। इसमें रामानुजगंज टीआई रमाकांत तिवारी, रघुनाथनगर थाना प्रभारी टीआई संतलाल आयाम, बसंतपुर थाना प्रभारी एसआई हिम्मत सिंह शेखावत,
तातापानी चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, बरियों चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह, विजयनगर चौकी प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा के अलावा चांदो थाना से प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, रामानुजगंज थाने से दीपक रंजन शर्मा,
गणेश मोड़ से नारायण दास तिवारी के अलावा बलरामपुर साइबर सेल व पूरी टीम थाना चांदो मायापति सिंह प्रधान आरक्षक थाना रामानुजगंज दीपक रंजन शर्मा चौकी गणेश मोड नारायण दास तिवारी थाना बलरामपुर साइबर सेल सहित पूरी टीम शामिल रही।
Robbers gang arrested: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर को दिनदहाड़े पिस्टल व कट्टे की नोंक पर डकैतों ने दिया था वारदात को अंजाम, झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गिरोह पकड़ा गया
रामानुजगंज/अंबिकापुर. Robbers gang arrested: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर की दोपहर पिस्टल व कट्टे से लैस 3 डकैत घुसे थे। इसके बाद वे 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ का सोना व 7 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे। इनके 2 साथी बाहर पहरा दे रहे थे। वारदात (Robbers gang arrested) को अंजाम देने के 1 मिनट के भीतर ही सभी हाईस्पीड बाइक से छत्तीसगढ़ बॉर्डर क्रॉस कर गए थे। बहुचर्चित डकैती कांड के आरोपियों को 20 दिन के भीतर ही बलरामपुर पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गिरोह के सरगना मोनू सोनी उर्फ राज उर्फ बुकिंग समेत 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोने का खरीदार भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती का अधिकांश सोना बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने गुरुवार को किया। बलरामपुर पुलिस ने राजेश ज्वेलर्स में डकैती गिरोह के 6 सदस्यों व सोना खरीदने वाले व्यापारी समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Robbers gang arrested) किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग जगह फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों को दिल्ली के पहाडग़ंज, चंडीगढ़ व गोवा से पकडक़र लाई है।
वहीं सोना खरीदने वाले व्यापारी संतोष सोनी को बिहार के डिहरी ऑन सोन से गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी औरंगाबाद जिले के अंबा महावीरगंज निवासी राहुल मेहता ने खुद को शराब के साथ पकड़वा लिया था। चूंकि बिहार में शराब बैन है, इस वजह से उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग 24 वर्ष, उसका भाई सोनू सोनी उर्फ आनंद 30 वर्ष, सोनू का मामा ग्राम चैनपुर निवासी अरविंद सोनी, बिहार के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता 22 वर्ष, अंबा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ निवासी विक्की सिंह 24 वर्ष तथा सोनू की गर्लफे्रंड अंजनि एक्का चंडीगढ़, मोहाली शामिल हैं।
रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स (Robbers gang arrested) में 11 सितंबर की दोपहर पिस्टल व कट्टे से लैस 3 डकैत घुसे थे। इस दौरान संचालक भाजपा पार्षद राजेश सोनी के अलावा उनका एक कर्मचारी तथा ग्राहक दंपती दुकान के भीतर मौजूद थे। डकैतों ने दुकान में घुसते ही राजेश सोनी के सिर पर पिस्टल अड़ा दिया था, बाकी के अन्य 2 डकैत दुकान में रहे सोने की ज्वेलरी समेटने में लगे थे।
डकैती कांड का मुखिया मोनू सोनी उर्फ बुकिंग ने इस दौरान ज्वेलर्स संचालक के सिर पर पिस्टल के बट्ट से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद उन्हें ऑटोमैटिक लॉकर में बंद करने का भी प्रयास किया था, लेकिन संचालक के पूरजोर विरोध के कारण वह सफल नहीं हो पाया था।
15 मिनट के भीतर ही करीब 5 करोड़ रुपए का 8 किलो सोना व 7 लाख रुपए कैश लेकर दुकान के बाहर खड़े अपने 2 अन्य साथियों के साथ हाईस्पीड बाइक में झारखंड फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही बलरामपुर (Robbers gang arrested) के तात्कालीन एसपी राजेश अग्रवाल समेत पुलिस की टीमें झारखंड के लिए रवाना हो गई थीं।
पुलिस की सर्चिंग में 12 सितंबर को वारदात (Robbers gang arrested) में उपयोग की गई डकैतों की बाइक झारखंड के रंका में मिली थी। जबकि ग्राहक दंपती समेत डकैतों की 3 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की थी। इसके बाद से पुलिस की टीमें झारखंड में कैंप लगाकर डकैतों की खोजबीन में जुटी हुई थीं।
जांच में यह बात भी सामने आई थी कि बुकिया गैंग द्वारा झारखंड, बिहार व ओडिशा में कई लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। रांची पुलिस ने गैंग के मुखिया मोनू सोनी पर 50 हजार का इनाम भी रखा था।
बुकिया गिरोह का आया था नाम
वारदात को अंजाम देने में झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गिरोह (Robbers gang arrested) का नाम आया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के सरगना झारखंड के डाल्टेनगंज के चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिले अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता समेत एक अन्य की पहचान की थी।
Ramanujganj robbery gang arrested: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में डकैती का मास्टर माइंड समेत गैंग के सदस्य गिरफ्तार, बलरामपुर पुलिस अब से कुछ ही मिनट में करने वाली है मामले का खुलासा
अंबिकापुर। Ramanujganj robbery gang arrested: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 5 करोड़ का सोना व 7 लाख रुपए नकद की दिनदहाड़े डकैती करने वाले गिरोह को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार (Ramanujganj robbery gang arrested) कर लिया है। अब से कुछ ही देर बाद बलरामपुर एसपी मामले का खुलासा करेंगे। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गैंग के सरगना मोनू उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एक आरोपी को पुलिस दिल्ली के पहाडग़ंज से जबकि दूसरे को चंडीगढ़ से पकडक़र (Ramanujganj robbery gang arrested) लाई है। राजेश ज्वेलर्स में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला बुकिया गैंग का सरगना मोनू सोनी उर्फ बुकिंग कई लूट व डकैती के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। लेकिन बलरामपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस ने मोनू सोनी की काफी खातिरदारी की है। यही वजह है कि पुलिस ने जब बलरामपुर में वाहन से उसे नीचे उतारा तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है। पुलिस को चकमा देने वाले शातिर आरोपी की पुलिस के सामने कैसी हालत हो गई है, यह आप वीडियो देखकर समझ सकते हैं।
Ramanujganj robbery case: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में करीब 3 करोड़ की हुई डकैती मामले में बुकिया गैंग के सदस्यों तक पहुंचे पुलिस के हाथ
अंबिकापुर। Ramanujganj robbery case: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर को दिनदहाड़े कट्टे की नोंक पर करीब 3 करोड़ के सोने के जेवर व नकद की डकैती हुई थी। आरोपियों ने ज्वेलर्स संचालक को भी कट्टे के बट्ट प्रहार कर घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम (Ramanujganj robbery case) देने के बाद आरोपी 1 मिनट के भीतर नगर छोडक़र छत्तीसगढ़ बॉर्डर क्रॉस कर गए थे। डकैती में झारखंड के नामी बुकिया गैंग के शामिल होने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई थी। वारदात के करीब 20 दिन गुजरने के बाद पुलिस के हाथ बुकिया गैंग तक पहुंचने की अपुष्ट खबर आ रही है।
सूत्र बताते हैं कि राजेश ज्वेलर्स में डकैती कांड को अंजाम देने में बुकिया गैंग (Ramanujganj robbery case) के 10 से अधिक सदस्य सक्रिय थे। बलरामपुर पुलिस की कई टीमें बुकिया गिरोह के मास्टर माइंड झारखंड के डाल्टेनगंज के ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी सहित अन्य आरोपियों को पकडऩे सक्रिय थी।
पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही थी कि डकैत पकड़े जाएं, लेकिन वारदात के 15 दिन गुजरने के बाद उन्हें उनका सुराग नहीं मिल सका था। इधर रामानुजगंज के व्यापारियों ने भी इसे लेकर आक्रोश जताया था। इसी बीच अपुष्ट खबर आ रही है कि बुकिया गैंग का सुराग पुलिस ने लगा लिया है।
Ramanujganj robbery case: आरोपियों की बाइक व मोबाइल हुई थी बरामद
वारदात के बाद पुलिस ने जब सर्चिंग शुरु की तो 12 दिसंबर को आरोपियों की एक बाइक रंका खुर्द के पास नदी किनारे लावारिस हालत में मिली थी। जबकि 3 मोबाइल भी पुलिस ने रास्ते से बरामद (Ramanujganj robbery case) किए थे। इनमें एक मोबाइल ग्राहक दंपती की भी थी। आरोपियों की बाइक मोडिफाइड थी, जिसमें हथियार रखने का भी जगह बनाया गया था।
राजेश ज्वेलर्स में घुसे 3 आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली थी। बुकिया गैंग (Ramanujganj robbery case) का सरगना डाल्टनगंज के चैनपुर निवासी मोनी सोनी उर्फ राजा सोनी उर्फ बुकी है। उसने 11 सितंबर की दोपहर दुकान में घुसते ही राजेश ज्वेलर्स के संचालक की पिटाई शुरू कर दी थी। कट्टे के बट्ट से भी उसने राजेश सोनी के सिर पर प्रहार किया था। इस दौरान उसने टोपी पहन रखी थी।
राजेश ज्वेलर्स घुसे 2 अन्य डकैतों (Ramanujganj robbery case) की पहचान भी पुलिस ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर की। व्हाइट शर्ट पहना हुआ आरोपी का नाम रोहित जबकि भूरे रंग का शर्ट पहने व मुंडन करा रखे आरोपी का नाम राहुल कुमार मेहता पिता प्रमोद मेहता बताया गया था।
वह बिहार के औरंगाबाद जिला के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज का निवासी है। तीनों वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर खड़े 2 अन्य साथियों के साथ पल्सर और अपाचे बाइक से फरार हो गए थे।
ASI dance video viral: डांस स्थल पर कोई बवाल न मच जाए, इस वजह से लगाई गई थी ड्यूटी, दूसरों को रोकने की जगह नशे में धुत होकर खुद करने लगे डांस, एसपी ने ड्यूटी में माना लापरवाही
जांजगीर-चांपा। ASI dance video viral: ‘दबंग’ मूवी में चुलबुल पांडेय के किरदार में सलमान खान का किरदार तो आपको याद ही होगा। थानेदार के रोल में उसने ‘… बजाए हाय पांडेय जी सीटी’ गाने पर जोरदार डांस किया था। इस किरदार की खूब वाहवाही हुई थी। अब आइए मिलते हैं हम छत्तीसगढ़ के चुलबुल पांडेय यानी एएसआई फुलेश्वर सिदार से। जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाने में पदस्थ एएसआई फुलेश्वर सिदार ने भी 30 सितंबर की रात महिला डांसरों के साथ स्टेज पर अपनी कमर मटकाई। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल (ASI dance video viral) होकर एसपी विवेक शुक्ला तक पहुंचा तो वे भडक़ गए। फिर उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया।
दरअसल जांजगीर-चांपा जिले के किसी न किसी क्षेत्र में गणेश चतुर्थी से लेकर दुर्गा अष्टमी तक गम्मत पार्टी (डांस कार्यक्रम) का आयोजन किया जाता है। इसमें लड़कियों के कई ग्रुप भाग लेकर फिल्मी गानों पर डांस (ASI dance video viral) करती हैं। बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनादाह में भी 30 सितंबर की रात डांस का कार्यक्रम होना था।
यह देख सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिर्रा थाने में पदस्थ एएसआई फुलेश्वर सिदार के साथ 4 अन्य पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। रात में जब कार्यक्रम शुरु हुआ और लड़कियां डांस करने लगीं तो एएसआई साहब भी अपने आप पर कंट्रोल नहीं रख पाए। फिर क्या था, उन्होंने भी स्टेज पर चढक़र लड़कियों के साथ अपनी कमर (ASI dance video viral) मटकाई।
डांस कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान लोगों को सुरक्षा देने आए एएसआई फुलेश्वर सिदार नशे में टुन्न थे। ऐसे में उन्होंने ठुमके (ASI dance video viral) लगाना शुरु कर दिया। यह देख वहां मौजूद काफी संख्या में लोगों ने तालियां बजाईं और शोर मचाया।
इसी बीच कई लोगों ने एएसआई का डांस करते वीडियो मोबाइल पर बना लिया। 1 अक्टूबर को एएसआई का डांस वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
एएसआई का सार्वजनिक जगह पर लड़कियों के साथ डांस करते वीडियो (ASI dance video viral) जब पुलिस महकमे के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो वे नाराज हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुए एसपी विवेक शुक्ला ने एएसआई का सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया।
सस्पेंशन ऑर्डर में उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थल में वर्दी की हालत में लड़कियों के साथ डांस (ASI dance) कर अनुशासनहीनता एवं अशिष्ट आचरण प्रदर्शित करने का दोषी पाया गया। इस वजह से एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जांजगीर संबंद्ध किया गया है।
Sandeep murder case: जल जीवन मिशन के तहत 28 कार्यों का लिया था ठेका, पीएचई विभाग ने काम बंद होने पर नोटिस जारी कर ठेकेदार अभिषेक पांडे से मांगा था जवाब
अंबिकापुर। Sandeep murder case:सरगुजा जिले के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में एक ओर संदीप का हत्यारा ठेकेदार अभिषेक पांडे जहां फरार है, वहीं जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे उसके 62 करोड रुपए के काम बंद पड़े हुए हैं। काम बंद होने से पीएचई विभाग को नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में उसने फरार ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर विभाग द्वारा 48 करोड़ का टेंडर निरस्त किया जाएगा। चूंकि ठेकेदार को विभाग द्वारा 14 करोड़ रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, ऐसे में बाकी बचे रुपयों के टेंडर को निरस्त करने का फैसला विभाग ने लिया है।
गौरतलब है कि सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा की उसी के गांव के ठेकेदार अभिषेक पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 7 जून को हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव (Sandeep murder case) मैनपाट के लुरैना गांव के बड़वापाट स्थित जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था।
मृतक की पत्नी ने ठेकेदार व उसके सहयोगियों पर पति संदीप लकड़ा की हत्या के आरोप लगाए थे, लेकिन पुलिस ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया था। ऐसे में पत्नी ने सर्व आदिवासी समाज के साथ मिलकर 21 जून को थाने का घेराव किया था।
इसके बाद पुलिस की नींद खुली थी, लेकिन इसके बाद भी उसने ठेकेदार से पूछताछ नहीं की। इधर परिजनों व समाज का दबाव जब पुलिस पर पड़ा तो उसने मामले की जांच शुरू की और 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
फिर उनकी निशानदेही पर बड़वापाट से संदीप (Sandeep murder case) का शव बरामद किया था।इसके बाद से ही ठेकेदार अभिषेक पांडेय फरार चल रहा है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।
हम आपको बता दें कि पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदार अभिषेक पांडे को जल जीवन मिशन के तहत 28 टेंडर दिए गए थे। इन सभी कामों को वह शुरू कर चुका था। इसी बीच उसने राज मिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर दी थी। संदीप का शव 6 सितंबर को मिला था, उसके बाद से वह फरार चल रहा है।
Sandeep murder case: 48 करोड़ के काम होंगे निरस्त
इधर जल जीवन मिशन के तहत जारी किए गए अभिषेक पांडे के सारे काम बंद पड़े हुए हैं। इसी बीच पीएचई विभाग ने ठेकेदार अभिषेक पांडे को नोटिस जारी कर काम के संबंध में जवाब मांगा था।
चूंकि अभिषेक पांडे (Sandeep murder case) फरार चल रहा है, ऐसे में उसकी ओर से विभाग को कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद विभाग ने उसे जारी 48 करोड़ के कार्य को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
Professor abuse students: संभाग के सबसे बड़े राजीव गांधी पीजी कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पदस्थ हैं संजीव लकड़ा, बास्केट बॉल ग्राउंड में खिलाडिय़ों को खड़ा कर बक रहे गालियां
अंबिकापुर। Professor abuse students: एक शिक्षक या प्रोफेसर अमूमन अपने छात्रों को अच्छे संस्कार ही सिखाते हैं, लेकिन यदि यही लोग छात्रों के लिए यदि अमर्यादित, अशोभनीय व गाली वाली भाषा का उपयोग करने लग जाएं तो इसे नैतिक पतन ही कहा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सरगुजा संभाग के सबसे बड़े कॉलेज राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर (Professor abuse students) का सामने आया है। असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव लकड़ा बास्केटबॉल ग्राउंड में खिलाडिय़ों को सामने खड़ा कर इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं, जिसे सभ्य समाज में स्वीकार कर पाना मुमकिन नहीं है।
प्रोफेसर की इस अमर्यादित भाषा का वहां मौजूद कॉलेज के खिलाडिय़ों द्वारा विरोध भी नहीं किया जा रहा है। हां, उन्होंने इतना हौसला दिखाया है कि मोबाइल पर गाली देते वीडियो (Professor abuse students) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इससे असिस्टेंट प्रोफेसर की खूब किरकिरी हो रही है।
दरअसल स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रोफेसर संजीव लकड़ा ने खिलाडिय़ों को बास्केटबॉल ग्राउंड की साफ-सफाई के लिए सुबह कॉलेज परिसर में बुलाया था लेकिन वे देर से पहुंचे। इसी बात को लेकर प्रोफेसर साहब (Professor abuse students) का पारा हाई हो गया और उन्होंने खिलाडिय़ों को मां-बहन की गालियां देनी शुरु कर दी।
वायरल वीडियो में असिस्टेंट प्रोफेसर यह कहते दिख रहे हैं कि गाली देना मेरा हक बनता है, लेकिन कभी नहीं देता। आज हक से बोल रहा हूं। जो यहां खड़ा है, वह चलेगा, नहीं खड़ा है वह … (गाली)। प्रोफेसर (Professor abuse students) होकर बोल रहा हूं, ऐसी भाषा कभी प्रोफेसर नहीं बोलता है। आज सुबह से परेशान हो गया हूं। आज से पहले कभी संजीव लकड़ा नहीं बोला है।
गाली देते हुए कहते हैं। फिर कहता है कि हर गेम के आयोजन में 50 हजार से 60 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। पैसा फेंकने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं करोड़ों कमा लेता हूं, उसका दिक्कत नहीं है। गाली देते हुए कहते हैं किसके पीछे खड़े हो, किसके दम पर उचकते हो बे… कौन है तुम्हारे पीछे, बुलाओ न उसको।
Professor abuse students: छात्रों ने थाने में की शिकायत
असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा दी जा रही गाली से कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, कॉलेज में प्रोफेसर छात्रों को अच्छे संस्कार देते है। लेकिन प्रोफेसर संदीप लकड़ा का अभद्र व्यवहार (Professor abuse students) अशोभनीय है।
उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रों ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने (Surguja Police) में भी की है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश के तहत ये सब किया गया है।
Police transfer breaking:सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने जारी किया ट्रांसफर लिस्ट, इसमें 6 थाने व चौकियों के प्रभारियों का किया है तबादला, जल्द ही ज्वाइनिंग के निर्देश
अंबिकापुर। Police transfer breaking: दशहरे से पूर्व सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने 38 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर (Police transfer breaking) आदेश जारी किया है। इनमें 1 टीआई, 7 एसआई व 30 एएसआई शामिल हैं। प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्होंने अस्थायी आदेश जारी कर तत्काल सभी को नवीन पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग करने कहा है।
जिन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर (Police transfer breaking) किया गया है, उनमें भरत लाल साहू को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर, एसआई सेत राम गहिर को कोतवाली से चौकी प्रभारी केदमा, अश्विनी कुमार दीवान को गांधीनगर थाना से थाना प्रभारी धौरपुर, रामनारायण पटेल को थाना प्रभारी धौरपुर से चौकी प्रभारी रघुनाथपुर बनाया गया है।
वहीं एसआई संपत राम पोटाई को थाना उदयपुर से कोतवाली अंबिकापुर, अशोक कुमार शर्मा थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर को गांधीनगर थाना, राजेंद्र सिंह को रघुनाथपुर चौकी प्रभारी से सीतापुर थाना तथा आभाष मिंज को कोतवाली से उदयपुर थाना भेजा गया है। इसके अलावा 30 एएसआई का भी ट्रांसफर किया गया है।
Beaten video viral: पुलिसकर्मियों के सामने शहर के कई लोग एक युवक की ट्रक में बांधकर करते रहे पिटाई, पुलिस समय पर तो आई, लेकिन उनके सामने भी लोग करते रहे मारपीट
अंबिकापुर। Beaten video viral: शहर में कुछ युवाओं की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे पुलिसकर्मियों के सामने भी गाली-गलौज व मारपीट करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही एक घटना 3 दिन पूर्व शहर के शिवधारी कॉलोनी के पास घटित हुई। बैटरी चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने एक युवक को ट्रक से बांध दिया था और उसकी पिटाई करने (Beaten video viral) लगे। कोई थप्पड़ मार रहा था तो कोई बाल पकडक़र खींच रहा था।
मारपीट की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखकर भी पिटाई (Beaten video viral) करने वाले युवक उसे मारते रहे। मार खाने वाले युवक ने पुलिस की ओर देखकर यह भी कहा कि मार रहे हैं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा। बल्कि टोपी पहने एक युवक ने उसके बाल पकडक़र जमीन पर गिरा दिया और कहा कि ये क्या करेंगे।
इसके बाद थप्पड़ व लात बरसाए गए। फिर किसी तरह पुलिसकर्मी उसे वहां से ले जाने में कामयाब हुए। उसे गांधीनगर थाना लाया गया, उसकी तलाशी ली गई, लेकिन जिस बैटरी की चोरी का इल्जाम लगाकर उसे पीटा जा रहा था, वह उसके पास से बरामद नहीं हुआ।
युवक के साथ बेरहमी से की जा रही मारपीट का वीडियो 3 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल (Beaten video viral) होने लगा। वीडियो देखकर पुलिस का कहना है कि अब तक कोई शिकायत करने उनके पास नहीं पहुंचा है। मार खाने वाले युवक ने भी कोई शिकायत नहीं की है।
अब सवाल यह उठता है कि एक युवक की बेरहमी से पिटाई (Beaten video viral) की गई, घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी भी रही, लेकिन पीटने वाले युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि वायरल वीडियो में पिटाई करने वाले लोगों के चेहरे भी स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
2 दिन पूर्व बच्ची को पीटते वीडियो हुआ था वायरल
ट्रक में बांधकर युवक की पिटाई से एक दिन पहले शहर के मणिपुर थाना अंतर्गत मठपारा की निचली बस्ती में एक महिला द्वारा 10 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला प्रीति सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। लेकिन वह फरार बताई जा रही है। मारपीट की यह घटना इसी वर्ष फरवरी माह में की गई थी। मारपीट का वीडियो महिला की बेटी ने अपने मोबाइल में बनाया था।
Coal India Bonus: दिल्ली में कोल यूनियन और प्रबंधन के बीच हुई बैठक के बाद बोनस राशि पर बनी सहमति, सोमवार की रात 9 बजे इस पर लगी मुहर
कोरबा। Coal India Bonus: कोल कंपनियों में काम करने वाले कामगारों की बल्ले बल्ले हो गई है। दशहरा से पहले सभी कामगारों को बंपर बोनस मिलेगा। मजदूरों को मिलने वाले बोनस (Coal India Bonus) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सोमवार की रात तक दिल्ली में चली बैठक के बाद सहमति बन गई है। रात 9 बजे बनी सहमति के आधार पर प्रत्येक कामगार को 93 हजार 750 रुपए की बोनस राशि देने का निर्णय लिया गया है। 9 अक्टूबर से पहले यह राशि खाते में डाल दी जाएगी। इस खबर से कोयला कामगारों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हम आपको बता दें कि कोल इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों में काम करने वाले कोयला मजदूरों के बोनस (Coal India Bonus) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बन गई है। बोनस पर चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली में दोपहर 3 बजे से बैठक आयोजित की गई।
बैठक रात 9 बजे तक चली। कई दौर की हुई बातचीत के बाद अंततः बोनस की राशि को लेकर यूनियन और प्रबंधन बोनस की राशि पर सहमत हो गए। देर रात दोनों पक्षों ने बोनस राशि (Coal India Bonus) को लेकर लिए गए निर्णय पत्र पर हस्ताक्षर किए।
इसके अनुसार कोल इंडिया प्रबंधन ने कोयला कंपनियों में काम करने वाले नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों को 93 हजार 750 रुपए परफार्मेंस लिंकेड रिवार्ड (PLR) देने पर सहमति जताई।
मुनाफे के आधार पर हुआ बोनस राशि का निर्धारण
बोनस राशि का निर्धारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया को हुए मुनाफे के आधार पर किया गया है। इस राशि का भुगतान कोल इंडिया की ओर से 9 अक्टूबर से पहले सभी कोयला कामगारों के बैंक खाते में किया जाएगा। बोनस समझौते पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनने की खबर मिलते ही कोयला कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
हम आपको बता दें कि इस बार कोयला कामगारों को पिछले साल की तुलना में ज्यादा बोनस (Coal India Bonus) मिल रहा है। पिछले साल कोयला कामगारों को 85 हजार रुपए बोनस का भुगतान किया गया था। इस बार उन्हें 8 हजार 750 रुपए ज्यादा यानी 93 हजार 850 रुपए मिलेंगे।
ट्रेड यूनियनों ने मांगे थे 1 लाख, प्रबंधन देना चाहता था 87 हजार
बोनस राशि को लेकर दिल्ली में आयोजित बैठक में कई दौर की चर्चा हुई। इसमें ट्रेड यूनियनों की ओर से 1 लाख से अधिक बोनस (Coal India Bonus) राशि की मांग की गई थी, जबकि प्रबंधन 87 हजार रुपए देने को राजी था।
यूनियनों का कहना था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया को ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसलिए ज्यादा बोनस (Coal India Bonus) मिलना चाहिए। अंत में दोनों पक्षों के बीच 93 हजार 750 रुपए का बोनस देने पर सहमति बनी।
Coal India Bonus: बोनस समझौते पर इन्होंने किए हस्ताक्षर
बोनस (Coal India Bonus) को लेकर कोल इंडिया की ओर से निदेशक पी एंड आईआर विनय रंजन, निदेशक वित्त मुकेश अग्रवाल, सीएमडी बीसीसीएल समीरन दत्त, डायरेक्टर MCL केशव राव, डायरेक्टर पर्सनल CCL हर्षनाथ मिश्रा, डायरेक्टर टी एंड सीआरडी सीएमपीडीआई शंकर नागाचारी,
ईसीएल के वित्त निदेशक अंजार आलम, एमसीएल के कार्मिक निदेशक मनीष कुमार, BCCL के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्णा और एसईसीएल के कार्मिक निदेशक विरंची दास सहित सभी अनुषंगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं।
इसी प्रकार श्रमिक संगठनों की ओर से बीएमएस से मजरूल हक अंसारी, सुधीर घुरडे, एचएमएस से नाथूलाल पांडे, शिव कुमार यादव, एटक से रमेन्द्र कुमार और सीटू की ओर से डीडी रामानंदन के हस्ताक्षर हैं।
इसके अलावा सभी यूनियनों के अल्टरनेट मेम्बर ने भी समझौते पर हस्ताक्षर किया है। बोनस समझौते को लेकर श्रमिक संगठनों ने संतोष जताया है।
Police constable dismissed: पुलिस की वर्दी मिलने के बाद ड्यूटी के प्रति लापरवाही और निष्ठा के विपरीत आचरण करने के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया
बिलासपुर. Police constable dismissed: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस की वर्दी मिलने के बाद ड्यूटी के प्रति लापरवाही और निष्ठा के विपरीत आचरण करने के मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। तखतपुर पुलिस थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल (Police constable dismissed) को बर्खास्त कर दिया है। SP ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बिठाई थी, जिसकी रिपोर्ट में कॉन्स्टेबल को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने बर्खास्त किया है।
संदिग्ध आचरण की जांच की गई
आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि संदिग्ध आचरण पर आरक्षक 1482 बी. अनिल राव को हाल ही में सस्पेंड कर दिया गया था। विभागीय जांच में आरक्षक के विरुद्ध आरोप सही पाया गया। पुलिस बल (Police constable dismissed) के सदस्य के रूप में आरक्षक का कथित कृत्य विभागीय व्यवस्था और नियमों के विपरीत पाए जाने पर आरक्षक 1482 बी. अनिल राव को बर्खास्त कर दिया है।
दरअसल, आरक्षक 1482 बी. अनिल राव की थाना तखतपुर में पदस्थापना के दौरान थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 362/2023 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी मुकेश साहू से वह अपने मोबाइल फोन से लगातार अनेकों बार बातचीत कर रहा था। कांस्टेबल ने विभागीय कर्तव्य और निष्ठा के विपरीत कार्य किया, जिसके चलते उसके खिलाफ जांच बिठाई गई।
पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता (Police constable dismissed) का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ कर्मचारी सस्पेंड और बर्खास्त किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता को अत्यन्त गंभीरता से लिया है।
Big incident: जंगल से गुजरने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार, करंट की चपेट में आते ही छोड़कर फरार हुए साथी, गमछे से हुई पहचान
कोरबा. Big incident: जंगली जानवरों खासकर सूअर का शिकार करने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा करंट वायर का प्रयोग किया जाता है। इसकी चपेट में आकर कई बार लोगों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले के बुंदेली गांव से सामने आया है। यहां जंगली सूअर का शिकार करने बिछाए गए करंट की चपेट में आकर एक ग्रामीण युवक की मौत (Big incident) हो गई।
मृतक के साथी उसे जंगल में छोड़कर मौके से फरार हो गए। बाद में घरवालों ने गमछे से उसकी पहचान की। मामले की जांच पुलिस (Korba police) कर रही है। अभी तक जंगल में करंट बिछाने वाले ग्रामीण पकड़ में नहीं आए हैं।
मृत ग्रामीण युवक की पहचान 34 वर्षीय रामलाल कंवर के रूप में की गई है, वह कोरबा जिले के कोरबा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बुंदेली का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले कुछ युवकों ने जंगली सुअर का शिकार करने के लिए कोरबा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोढ़ी के जंगल में बिजली का नंगा तार बिछाया था। तार (Big incident) को जंगल से गुजरने वाले 11 केवी करंट प्रवाहित वायर से जोड़ दिया था। इसी तार की चपेट में आकर रामलाल की मौत हो गई।
घटना के बाद रामलाल के साथी फरार (Big incident) हो गए। इसकी जानकारी उसके परिवार को भी नहीं दी। शुक्रवार सुबह गोढ़ी के जंगल में शव देखकर लोगों को जानकारी हुई। उन्होंने गांव के लोगों को बताया और पुलिस को अवगत कराया गया। वन विभाग को भी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
मौके पर मिला गमछा और शिकार के निशान
जंगल में घटना स्थल पर पुलिस को एक गमछा मिला है। इसकी पहचान मृतक के गमछे से की गई है। साथ ही जंगल में शिकार के लिए बिछाई गई तार भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मृतक (Big incident) के साथ जंगल में शिकार के लिए जाने वालों की खोजबीन की जा रही है। इस खेल में शामिल ग्रामीणों को जल्द पकड़ा जाएगा।
Girl child beaten video viral: अंबिकापुर के मठपारा, दर्रीपारा के पास का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, पिता भी बच्ची को छोड़ देने की लगाता रहा गुहार
अंबिकापुर। Girl child beaten video viral: शहर के बिलासपुर चौक से लगे मठपारा में एक महिला द्वारा 10-12 वर्ष की एक बालिका की बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Girl child beaten video viral) हो रहा है। बालिका के बाल पकडक़र वह घसीटती हुई रबर के पाइप से मारपीट करती नजर आ रही है। इस दौरान बालिका रोती-बिलखती हुई उससे छोड़ देने की मिन्नतें कर रही है, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीज रहा है। इस घटना का वीडियो आरोपी महिला की बेटी ने ही अपने मोबाइल पर बनाया है।
महिला का नाम प्रीति सिंह उर्फ जरही बताया जा रहा है। वह शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठपारा के निचली बस्ती में रहती है। बताया जा रहा है कि महिला गांव की छोटी बच्चियों को लाकर अपने घर पर रखती है और उनसे गांजे का व्यवसाय कराती है। इसी बीच महिला का 10-12 वर्ष की एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला उसके घर से बालिका के बाल पकडक़र घसीटती (Girl child beaten video viral) व पाइप से पीटते हुए ले जा रही है। करीब 200 मीटर वह उसे पीटती व घसीटती अपने घर ले गई। यहां पिटाई से बिलख रही बालिका को जमीन पर गिराकर भी मारा गया।
Girl child beaten video viral: पिता भी छोड़ देने की लगाता रहा गुहार
महिला जब बालिका पीटते (Girl child beaten video viral) हुए ले जा रही थी तो उसका पिता भी रोते हुए उससे छोड़ देने की गुहार लगा रहा था, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी। मारपीट से त्रस्त हो चुकी बालिका अंत में यह कहती रही कि वह अब घर नहीं जाएगी।
इधर महिला भी बेहोश होने का नाटक करती दिखी। जबकि वीडियो बना रही उसकी बेटी यह कहती दिख रही है कि उसकी मां को कुछ हो गया या किसी ने टच किया तो वह उन्हें नहीं छोड़ेगी।
महिला के संबंध में यह कहा जा रहा है कि वह गांव की छोटी बच्चियों (Girl child beaten video viral) को लाकर अपने घर पर रखती है। उनसे घर का काम करवाने के अलावा गांजा बिक्री कराने का काम भी करती है। वहीं कुछ युवक भी उसके लिए गांजा बेचते हैं।
वहीं महिला की बड़ी बहन ने भी उसके खिलाफ धमकी व गाली-गलौज करने तथा कई युवकों से अवैध संबंध रखने की शिकायत एसपी से कर जांच करने की मांग की है।
Crime in Bhagwat katha: भागवत कथा स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने महिलाओं से की पूछताछ, फिर कथा स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने किए शुरु
अंबिकापुर। Crime in Bhagwat katha: इन दिनों मंदिरों, कथा स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कुछ ऐसे लोग सक्रिय हो रहे हैं, जो पलक झपकते ही सोने-चांदी के आभूषण समेत पर्स पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के लखनपुर से सामने आया है। यहां आयोजित भागवत कथा (Crime in Bhagwat katha) सुनने आईं 5 महिलाओं के गले से किसी ने सोने के मंगलसूत्र व चेन पार कर दिया। एक महिला ने जब अपने गले पर हाथ फेरा तो मंगलसूत्र गायब था। इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। सूचना पर पुलिस (Surguja police) मौके पर पहुंची और चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरु की।
सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 स्थित स्वयं-भू शिव मंदिर के प्रांगण में इन दिनों भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित विवेक जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है, कथा का श्रवण (Crime in Bhagwat katha) करने काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंच रही हैं।
27 सितंबर को जब शाम 6.30 बजे कथा का समापन हुआ तो एक महिला ने अपने गले पर हाथ लगाया। इस दौरान उसके गले से मंगलसूत्र गायब था। उसने जब शोर मचाकर इसकी जानकारी दी तो पता चला कि 4 अन्य महिलाओं के गले से भी सोने के चेन व मंगलसूत्र गायब हैं।
गले से बेशकीमती मंगलूत्र गायब (Crime in Bhagwat katha) हो जाने की वजह से उक्त महिला कथा स्थल पर ही बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची लखनपुर पुलिस ने मामले की जांच शुुरु कर दी है।
Crime in Bhagwat katha: इन महिलाओं के चेन व मंगलसूत्र पार
कथा स्थल (Crime in Bhagwat katha) पर लखनपुर, जूना लखनपुर, झिनपुरीपारा व प्रेमनगर समेत आस-पास के वार्डों व इलाकों के महिला पुरुष कथा का श्रवण करने पहुंचे थे। जिन महिलाओं की चेन व मंगलसूत्र चोरी गए हैं, उनमें जूना लखनपुर निवासी किरण अग्रवाल पति राकेश अग्रवाल,
प्रेमनगर निवासी परमेश्वरी साहू पति रमाशंकर साहू, लखनपुर निवासी निर्मला वर्मा पति स्व. अनिल वर्मा, झिनपुरीपारा निवासी खुशबू साहू पति बृजेश साहू व जूना लखनपुर निवासी संतोष देवी अग्रवाल पति दिनेश अग्रवाल शामिल हैं।
Meerut kidnapping gang arrested: ट्रेन से बड़े भाई के साथ हरिद्वार जाते समय किडनैपिंग गैंग के सदस्यों ने रास्ते में कर लिया था अगवा, वीडियो देखकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने लिया एक्शन, 10 दिन के भीतर आरोपियों को दबोचा, अपहरण कर ट्रैफिकिंग में करते थे उपयोग
रायपुर। Meerut kidnapping gang arrested:सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 16 वर्षीय एक किशोर 10 दिन पूर्व ट्रेन से अपने भाई के साथ हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में किडनैपिंग गैंग के सदस्यों ने जबरदस्ती उसे ट्रेन से उतार लिया और अपने साथ ले गए। इधर बड़े भाई ने वीडियो जारी कर सीएम से नाबालिग भाई को किडनैपरों से छुड़ाने की गुहार लगाई थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिलासपुर रेंज की पुलिस ने मेरठ के किडनैपिंग गैंग (Meerut kidnapping gang arrested) के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया।
सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमाडीह निवासी 16 वर्षीय जगदीश केंवट अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ 15 सितंबर को उत्कल एक्सप्रेस में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था।
इसी बीच मेरठ रेलवे स्टेशन से 4 युवक ट्रेन में सवार हुए। रास्ते में सकौती स्टेशन के पास जब ट्रेन धीमी हुई तो जगदीश केंवट को जबरन ट्रेन से चारों बदमाशों (Meerut kidnapping gang arrested) ने उतार लिया और साथ ले गए।
बड़े भाई ने सीएम से लगाई गुहार
छोटे भाई के अपहरण की जानकारी बड़े भाई जयश्री केंवट ने अपने परिजन को दी। इधर जयश्री केंवट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। वह सीएम विष्णुदेव साय से उसके अपहृत भाई (Kidnappers arrested) को छुड़ाने की गुजारिश कर रहा था। वीडियो देख बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला के निर्देश पर एसपी अंकिता शर्मा ने जयश्री केंवट से मोबाइल पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली।
Meerut kidnapping gang arrested: मेरठ भेजी गई पुलिस की टीम
एसपी अंकिता शर्मा ने पूरी जानकारी लेने के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मेरठ भेजी। वहीं गुम किशोर के परिजनों से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में धारा 137, 2, 3, 5 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।
इसके बाद सक्ती पुलिस मेरठ (Meerut kidnapping gang arrested) पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से किडनैपिंग गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। 27 अगस्त को आरोपियों को सक्ती लाया गया और कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिगों व बच्चों को किडनैप (Kidnapping gang) करने के बाद उनकी तस्करी करते थे। उसके बदले उन्हें मोटी रकम मिल जाती थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गैंग को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ किया है।
Meerut kidnapping gang arrested: ये हैं गिरफ्तार 5 आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में (Meerut kidnapping gang arrested) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर मवाना निवासी रोहित सिंह पिता उपेन्द्र सिंह 27 वर्ष, फलवादा थाना क्षेत्र के ग्राम गडिऩा निवासी गौरव सिंह पिता नारायण सिंह 28 वर्ष,
मुजफ्फरपुर के खतौली अंतर्गत ग्राम मीरापुर खुर्द निवासी शिवम राणा पिता सचिंद्र 25 वर्ष, गौराला थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ी टप्पा निवासी राहुल उर्फ मोनू पिता करणवीर 40 वर्ष तथा मुजफ्फरनगर के मीरापुर खुर्द खतौली निवासी सिद्धार्थ चौधरी पिता रवींद्र चौधरी 29 वर्ष शामिल हैं।
Jay Shri Ram: जय श्री राम कहने पर छात्र को सजा दिए जाने की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर गेट पर जड़ दिया ताला, किया विरोध प्रदर्शन
रायगढ़। Jay Shri Ram:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नटवर आत्मानंद स्कूल में ‘जय श्री राम’ बोलने पर 10वीं कक्षा के छात्र को डेढ़ घंटे तक बेंच पर खड़ा रहने की सजा वहां की महिला प्रिंसिपल (Jay Shri Ram) ने दे दी। इसकी सूचना जब अभाविप के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मिली तो वे भडक़ गए। फिर शुक्रवार को स्कूल पहुंचे और छात्रों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर ताला जडक़र नारेबाजी शुुरु कर दी। उन्होंने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। अंत में तहसीलदार द्वारा मामले की जांच के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।
दरअसल रायगढ़ के नटवर आत्मानंद स्कूल में अध्ययनरत 10वीं कक्षा का एक छात्र हमेशा जय श्री राम बोलकर अन्य छात्रों का अभिवादन करता था। गुरुवार को भी उसने कक्षा में जय श्री राम (Jay Shri Ram) कहा। इस दौरान पढ़ा रही महिला प्राचार्य ने उसे ऐसा कहने से मना किया।
जब छात्र ने विरोध किया तो उसे डेढ़ घंटे तक सबके सामने बेंच पर खड़ा कर दिया गया। करीब 4 पीरियड तक उसे इसी अवस्था में खड़ा रहने की सजा दी गई। इस बात की जानकारी अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे प्राचार्य की इस करतूत पर भडक़ गए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शुक्रवार को नटवर आत्मानंद स्कूल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और वहां बैठकर नारेबाजी (Jay Shri Ram) करने लगे। उन्होंने जय श्री राम बोलने पर सजा दिए जाने का विरोध किया तथा प्राचार्य को पद से हटाने की मांग की।
तहसीलदार ने दिया आश्वासन
अभाविप कार्यकर्ताओं व छात्रों द्वारा प्रदर्शन (Jay Shri Ram) की सूचना मिलते ही तहसीलदार शिव डनसेना समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर कार्यकर्ता प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे। अंत में तहसीलदार ने मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
इस संबंध में प्राचार्य आरएस वर्गिस का कहना है कि वे 2 दिन से स्कूल ही नहीं गई हैं। निरीक्षण पर बाल मंदिर गई थी, वहीं शुक्रवार को कलम बंद हड़ताल थी तो नहीं गई। मैंने किसी भी छात्र को जय श्री राम (Jay Shri Ram) बोलने से मना नहीं किया है। आरोप गलत है।
Sandeep murder case: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और चार विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने सर्व आदिवासी समाज और परिजनों से की लंबी चर्चा, अंत में बनी सहमति, 28 सितंबर को संदीप का होगा अंतिम संस्कार
अंबिकापुर। Sandeep murder case: संदीप लकड़ा हत्याकांड का मामला 21 दिनों तक परिजनों व सर्व आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बना रहा। अंततः 27 सितंबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व चार विधायकों के प्रतिनिधि मंडल (Sandeep murder case) ने सर्व आदिवासी समाज और संदीप के परिजनों से लंबी चर्चा की। सरकार की ओर से मृतक के परिजन को 25 लाख रुपए मुआवजा, उसकी पत्नी को कलेक्टर दर पर नौकरी, दोनों बच्चों को हायर सेकेंडरी तक मुफ्त शिक्षा सहित अन्य मांगों का प्रस्ताव रखा गया।
इन प्रस्तावों को सर्व आदिवासी समाज और परिजन ने मान लिया और संदीप का के शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए। अब 28 सितंबर को संदीप के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके साथ ही सर्व आदिवासी समाज ने 12 सितंबर से चल रहे धरना प्रदर्शन की समाप्ति की घोषणा भी कर दी।
हम आपको बता दें कि 6 सितंबर को सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा का शव (Sandeep murder case) मैनपाट के लुरैना में पानी टंकी के फाउंडेशन में मिला था। उसकी हत्या कर शव को दफन कर दिया गया था। पीएम के बाद 20 दिनों से संदीप का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरच्यूरी में पड़ा हुआ था।
लेकिन परिजन उसका शव लेने से इंकार कर रहे थे। 26 सितंबर को फॉरेंसिक साइंस विभाग ने भी संदीप के शव में संक्रमण की आशंका जताई थी। 27 सितंबर को संदीप का शव (Sandeep murder case) उसके परिजनों के पास भेजा गया था, लेकिन उन्होंने शव को लौटा दिया था।
मंत्री, 4 विधायक और प्रशासनिक अफसर पहुंचे सीतापुर
संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले को लंबा खींचता देख 27 सितंबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सीतापुर स्थित सर्व आदिवासी समाज के धरना स्थल पहुंचे।
यहां मंत्री, विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने सर्व आदिवासी समाज के सामने 25 लाख का मुआवजा, संदीप की पत्नी सलीमा लकड़ा को कलेक्टर दर पर नौकरी और दोनों बच्चों को हायर सेकेंडरी तक मुफ्त शिक्षा,सरकारी योजनाओं का लाभ तथा आरोपियों के खाते से हुए लेन देन की जांच और मामले में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा।
लेकिन इसे मानने से उन्होंने इनकार (Sandeep murder case) कर दिया। दोबारा प्रतिनिधिमंडल ने यही प्रस्ताव रखा तो वे मान गए, और संदीप के शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए।
Sandeep murder case: मुआवजे का चेक और नौकरी का दिया नियुक्ति पत्र
प्रस्ताव मान लिए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने धरना स्थल पर ही संदीप की पत्नी को 8.25 लाख रुपए का चेक और कलेक्टर दर पर नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बाकी के 16 लाख 75 हजार रुपए भी उसे जल्द प्रदान कर दिए जायेंगे।
इसके बाद गोंडवाना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबर कोर्राम द्वारा धरना प्रदर्शन भी समाप्त करने की घोषणा (Sandeep murder case) कर दी गई। इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल, सीतापुर एसडीएम रवि राही, थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हम आपको बता दें कि सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा (Sandeep murder case) की ठेकेदार अभिषेक पांडे ने अपने 5 कर्मचारियों के साथ मिलकर 7 जून की रात बेदम पिटाई की थी। 8 जून की सुबह तक उसकी मौत हो गई थी।
इसके बाद संदीप का शव पिकअप में भरकर में मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया गया था। संदीप की हत्या का आरोप लगाकर उसके परिजनों व सर्व आदिवासी समाज द्वारा थाना घेराव किए जाने तथा लगातार इस मामले को उठाने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई थी।
इसके बाद पुलिस ने 6 सितंबर की सुबह पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे से संदीप का शव (Sandeep murder case) बरामद किया था। इस दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में गौरी तिवारी नामक आरोपी को पकड़ा गया, लेकिन मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस (Surguja Police) उसकी खोजबीन में जोर-शोर से जुटी हुई है।
Collector Fake account: 2 माह पूर्व सरगुजा कलेक्टर के नाम पर श्रीलंका के व्यक्ति ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को भेजा था मैसेज
अम्बिकापुर। Collector Fake account: सरगुजा कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान के बाद अब बलरामपुर कलेक्टर रिमेजियुस एक्का के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी (Collector Fake account) का प्रयास किया जा रहा है। यह व्हाट्सएप अकाउंट नंबर उज़्बेकिस्तान के व्यक्ति द्वारा बनाया गया है। यह बात जब बलरामपुर कलेक्टर को पता चली तो उन्होंने लोगों से सतर्क रहने कहा है।
बलरामपुर कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके नाम से मोबाइल नंबर 998880274701 से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है।
यदि किसी के पास उक्त नंबर से कॉल आता है तो वह अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए। उक्त नंबर से कॉल कर रुपयों की ठगी भी की जा सकती है, इसलिए सतर्क रहें।
Collector Fake account: सरगुजा कलेक्टर के नाम भी बन चुका है फर्जी नंबर
इससे पूर्व सरगुजा कलेक्टर के नाम से भी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया था। इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से अपील की थी कि वे व्हाट्सएप का उपयोग ही नहीं करते हैं।
उक्त घटना के 2 दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ के CM के नाम भी फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
CG murder case: अंबिकापुर के ट्राइबल डेवलपमेंट ऑफिसर को लेकर युवक गया था रायपुर, तेलीबांधा में 50 रुपए नहीं देनेपर आरोपियों ने चाकू मारकर कर दी थी हत्या
रायपुर। CG murder case: रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव तालाब के पास अंबिकापुर के एक युवक की नशेड़ी किस्म के 3 बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या (CG murder case) कर दी थी आरोपियों ने सिर्फ 50 रुपए के लिए उसे चाकू मार दिया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपियों को पकड़ने रायपुर पुलिस की 10 टीम में लगाई गई थीं। करीब 18 घंटे की सघन जांच अभियान के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हम आपको बता दें कि अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम सरईटिकरा निवासी ईश्वर राजवाड़े (CG murder case) रविवार को ट्राइबल डेवलपमेंट विभाग में पदस्थ एसडीओ राजीव पाठक को कार में लेकर रायपुर आया था। वह उन्हें होटल में छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर सोने तेलीबांधा चला गया था।
रात को नींद नहीं आने पर वह अपने भांजे के साथ तेलीबांधा मरीन ड्राइव तालाब के पास टहलने चला गया था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर 3 युवक नशे की हालत में वहां पहुंचे। वे ईश्वर से 50 रूपए मांगने लगे। उसने जब पैसे देने से मना किया तो उसका मोबाइल छीनने लगे।
मोबाइल छीनने का ईश्वर ने विरोध किया तो एक ने उसके सीने, पेट और हाथ में चाकू से वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद भांजे ने करीब 1 घंटे तक संजीवनी 108, डायल 112 और पुलिस (Murder in Raipur) की मदद पाने का प्रयास करता रहा, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल। फिर उसे किसी तरह भांजा अस्पताल ले गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की इस वारदात (CG murder case) के बाद राजधानी से लेकर अंबिकापुर तक खलबली मच गई। मृतक के घर कांग्रेसी नेता पहुंचे थे। इधर डीजीपी के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने 10 विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की।
पुलिस ने घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपियों को मोवा पण्डरी की ओर जाना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मोवा पण्डरी इलाके में पुराने बदमाश, चाकूबाज, नशेडिय़ों, अड्डेबाजों और हाल ही में जेल से छूटे बदमाशों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
फिर शाम तक तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें रोहित बघेल पिता शल्लू बघेल, सूरज उर्फ खिड़की और हरीश बघेल निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाइन शामिल हैं।
Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्याकांड का मामला, सीतापुर एसडीम को मृतक संदीप की पत्नी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर आत्मदाह करने की मांगी अनुमति
अंबिकापुर। Sandeep murder case:सरगुजा के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में अब मृतक की पत्नी ने राष्ट्रपति से आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है। बंद लिफाफे में सीतापुर एसडीम को सौंपे गए ज्ञापन में मृतक की पत्नी सलीम लकड़ा ने इसके लिए गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर का दिन चुना है। ज्ञापन में उसने लिखा है कि उसके पति के हत्यारे मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे कि अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, इससे वह काफी आहत है।
संदीप लकड़ा (Sandeep murder case)की पत्नी द्वारा दी गई इस चेतावनी से पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कहना है की सहनशक्ति की भी कोई सीमा होती है। मुख्य आरोपी अब तक नहीं पकड़ा गया है।
मृतक की पत्नी सलीमा ने बंद लिफाफे में एसडीएम को ज्ञापन दिया था, जब उसे खोला गया तो आत्मदाह (Self immolation) की बात लिखी हुई थी। इस बात से मन बड़ा व्यथित हैं। वहीं एसडीएम का कहना है की शासन-प्रशासन स्तर से मृतक के परिजन व सर्व आदिवासी समाज की लगभग हर मांगों को पूरा किया गया है।
मृतक संदीप (Sandeep murder case) की पत्नी ने सोमवार की दोपहर सीतापुर में सर्व आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ रैली निकाली। वह एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंची और उन्हें बंद लिफाफे में आत्मदाह करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में 2 अक्टूबर को सीतापुर थाने के सामने आत्मदाह करने की अनुमति मांगी गई है। गौरतलब है कि 3 माह से लापता संदीप लकड़ा का 6 सितंबर को शव मिला था।
हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पाण्डेय (Sandeep murder accused) की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे मृतक के परिजन व सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। वे 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा 28 वर्ष राज मिस्त्री (Sandeep murder case) था। वह ठेकेदार अभिषेक पांडे के अंडर में स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रहा था।
7 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडे ने छड़ व अन्य बिल्डिंग मटेरियल चोरी का आरोप लगाकर संदीप की जमकर पिटाई की थी तथा अपनी कर में डालकर अपने सोनतराई स्थित ऑफिस ले गया था। यहां अपने 5 अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर उसकी बेसबॉल के बैट और लात मुक्के से बेदम पिटाई की थी।
इसके बाद उसका हाथ पैर बांधकर गोदाम में रात भर फेंक दिया था, ऐसे में सुबह तक संदीप की मौत (Sandeep murder) हो चुकी थी। मौत के बाद पिकअप में उसका शव भरकर सभी ने उसे मैनपाट के लुरैना के बड़वापाठ में निर्माणाधीन पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था।
इधर लापता संदीप के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का संदेह जताते हुए मामले की जांच की मांग की थी। विरोध प्रदर्शन (Chhattisgarh murder case) के बाद अंततः पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसे मार कर दफन कर दिया गया है। इसके बाद 6 सितंबर को संदीप का शव पानी टंकी के नीचे फाउंडेशन में दफन मिला था, जिसे पुलिस ने बरामद किया था।
Murder in CG: अंबिकापुर कलेक्टोरेट में पदस्थ ट्राइबल डेवलपमेंट ऑफिसर का था निजी वाहन चालक, रायपुर के तेलीबांधा में मरीन ड्राइव तालाब के पास टहलने के दौरान लुटेरों ने मारा चाकू, पूर्व CM, डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी
अंबिकापुर। Murder in CG: अंबिकापुर के युवक की सोमवार की सुबह रायपुर के तेलीबांधा में मोबाइल लूटने आए 3 बदमाशों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। युवक अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में पदस्थ ट्राईबल डेवलपमेंट अधिकारी का निजी वाहन चालक था। हत्या (Murder in CG) वाले दिन ही उसके मासूम बेटे का जन्मदिन था। रविवार की शाम उसने अधिकारी से कहा था कि साहब, कल सुबह जल्दी चलेंगे, मेरे बेटे का जन्मदिन है। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
अंबिकापुर से लगे ग्राम सरईटिकरा निवासी ईश्वर राजवाड़े (Murder in CG) कलेक्ट्रेट में पदस्थ ट्राईबल डेवलपमेंट ऑफिसर राजीव पाठक का निजी ड्राइवर था। रविवार को वह अधिकारी को लेकर किसी काम से रायपुर गया था।
यहां राजीव पाठक को कमरे में छोड़कर उसने कहा कि वह तेलीबांधा में अपने एक रिश्तेदार के घर रात भर रुक जाएगा। उसने यह भी कहा था की साहब, कल मेरे बेटे का बर्थडे है तो सुबह जल्दी अंबिकापुर के लिए निकल जाएंगे। इस पर ऑफिसर ने हामी भरी थी।
रातभर रिश्तेदार के घर रुकने के बाद सोमवार की सुबह वह तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव तालाब के पास टहल रहा था। इसी दौरान 3 बदमाश वहां पहुंचे और उससे मोबाइल लूटने लगे।
युवक ने जब विरोध किया तो तीनों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या (Murder in CG) कर दी। वह मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। शरीर से ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूर्व सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम ने बोला हमला
इस घटना (Murder in CG) को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि अब सरकार को लोगों से कह देना चाहिए कि वह अपनी सुरक्षा स्वयं करें।
वहीं सिंहदेव ने कहा है कि इस घटना से मन बहुत व्यथित है, प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। इधर कांग्रेस की प्रदेश उप प्रभारी जरिता लैपथलांग ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा।
घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
रायपुर के तेलीबांधा पुलिस ने पीएम पश्चात युवक का शव उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया। शव जब युवक के सरईटिकरा स्थित घर पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इधर सरगुजा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचा और परिजनों को ढाढस बंधाया।
Doctor beaten: हॉस्पिटल से रात में घर लौट रहे डॉक्टर से बदमाशों ने की मारपीट, रास्ते से बाइक हटाने कहा तो कर दी पिटाई, 2 नाबालिग बदमाश हिरासत में
अंबिकापुर। Doctor beaten: शहर के एक नामी हॉस्पिटल के संचालक से बाइक सवार 6 बदमाशों ने मारपीट की। मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है। दरअसल डॉक्टर अपने हॉस्पिटल से घर लौट रहे थे, इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में बाइक अड़ाकर 6 नाबालिग व युवक खड़े थे। डॉक्टर ने उन्हें बाइक हटाकर रास्ता देने कहा तो उन्होंने डॉक्टर से मारपीट (Doctor beaten) शुरु कर दी।
वारदात (Doctor beaten) के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना से डॉक्टरों में आक्रोश है। रात में ही काफी संख्या में डॉक्टर व मोहल्लेवासी गांधीनगर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने फिलहाल 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर के बिही बाड़ी के पास स्थित केडी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुशील मिश्रा रोज की तरह काम निपटाकर रविवार की रात करीब 9.30 बजे पीजी कॉलेज के सामने दत्ता कॉलोनी स्थित घर लौट रहे थे।
घर से कुछ ही दूरी पर बाइक अड़ाकर आधा दर्जन युवा खड़े थे। यह देख डॉक्टर ने उन्हें बाइक हटाने कहा तो वे विवाद करने लगे। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से मारपीट शुरु कर दी। डॉक्टर ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक मारपीट कर वहां से फरार हो गए।
मारपीट (Doctor beaten) की घटना की जानकारी पीडि़त डॉक्टर ने अन्य डॉक्टरों को दी। इसके बाद रात करीब 10 बजे काफी संख्या में डॉक्टर व मोहल्लेवासी गांधीनगर थाने पहुंचे। उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टरों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। डॉक्टरों का कहना है कि शहर में ही डॉक्टर सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
Doctor beaten: 2 नाबालिग गिरफ्तार
शहर के पॉश कॉलोनी में डॉक्टर से हुई मारपीट (Miscreants beaten doctor) की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वारदात में शामिल 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की खोजबीन में जुटी है। गौरतलब है कि डॉक्टरों पर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर हमले हो रहे हैं। इसे लेकर डॉक्टर सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग भी कर चुके हैं।
Bhojpuri star Akshara Singh: दर्शकों को अक्षरा ने दी काफी समझाइश लेकिन नहीं बनी बात, अंत में बिना परफॉर्मेंस दिए अक्षरा सिंह को लौटना पड़ा, इधर कुर्सी को लेकर भिड़ गए भाजपा नेता व तहसीलदार
आजमगढ़ (यूपी)। Bhojpuri star Akshara Singh:उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल मच गया। दरअसल अक्षरा सिंह (Bhojpuri star Akshara Singh) स्टेज पर चढ़ी ही थीं कि उन्हें देखने आई भीड़ बेकाबू हो गई। वे बेरिकेडिंग तोडक़र मंच की ओर बढऩे लगे। पुलिस ने रोका तो उन्होंने व्हीआईपी सीट पर बैठे लोगों की ओर जूते-चप्पल फेंकने शुरु कर दिए। ऐसे में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। एक्ट्रेस ने भी मंच से लोगों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनीं। अंत में अक्षरा सिंह को बिना परफॉर्मेंस दिए ही लौटना पड़ा। महोत्सव का कार्यक्रम भी रुक गया।
आजमगढ़ महोत्सव (Actress Akshara Singh) के अंतिम दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे कुछ दर्शकों को लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया तो कुछ को शांत कर बैठाया। इसी बीच भाजपा के एक नेता व तहसीलदार आपस में भिड़ गए। तहसीलदार को भाजपा नेता के कुर्सी पर बैठने को लेकर आपत्ति थी। बाद में उन्हें भी किसी तरह बैठाकर शांत किया गया।
उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आजमगढ़ महोत्सव (Ajamgarh Mahotsava) की शुरुआत हुई। 5 दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन 22 सितंबर को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri star Akshara Singh) का कार्यक्रम था। अक्षरा को देखने आस-पास के करीब 20 गांवों के काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।
इस दौरान इंडिया गॉट टैलेंट फेम जीरो डिग्री डांस ग्रुप ने अपने डांस से लोगों का मनोरंजन किया। भोजपुरी सिंगर मनोहर सिंह ने लोक गायन की प्रस्तुति दी। इस दौरान तक दर्शकों ने शांत होकर कार्यक्रम का मजा लिया। लेकिन जैसे ही अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं, भीड़ बेकाबू हो गई।
अक्षरा सिंह (Bhojpuri star Akshara Singh) के स्टेज पर चढ़ते ही दर्शकों की भीड़ हो-हल्ला करते हुए स्टेज की ओर बढऩे लगी। पुलिस ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो व्हीआईपी सीटिंग की ओर उन्होंने जूते-चप्पल फेंकने शुरु कर दिए। इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें बाहर खदेड़ा।
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) स्टेज से ही दर्शकों से शांत रहने की अपील करती रहीं, लेकिन हुड़दंग काफी देर तक जारी रहा। जिला प्रशासन पर भी सुरक्षा की अनदेखी के आरोप लगे। ऐसे में अक्षरा सिंह को कार्यक्रम छोडक़र वापस लौटना पड़ा।
कुर्सी को लेकर भाजपा नेता व तहसीलदार में तू-तू-मैं-मैं
आजमगढ़ महोत्सव के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर तहसीलदार और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई। तहसीलदार कुर्सी पर बैठे भाजपा नेता को उठाना चाह रहे थे। आरोप लगा कि तहसीलदार ने ऊंची आवाज में बात की। देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए। बाद में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और भाजपा नेता को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
No Car Day: प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि और आम जनता तक इस पहल का कर रहे हैं समर्थन, पर्यावरण संरक्षण व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर बड़ी पहल
इंदौर। No Car Day: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक में सुधार की दिशा में बड़ी पहल शुरु की है। रविवार को शहर में ‘नो कार डे’ मनाया जा रहा है। इस डे (No Car Day) को सफल बनाने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि व आम जनता भी सहयोग दे रही है। यही वजह है कि आज इंदौर कलेक्टर ई-बाइक पर सवार होकर कलक्ट्रट पहुंचे तो महापौर साइकिल से दफ्तर जाते दिखे। शहर की सडक़ों पर भी कोई कार ड्राइव करता नजर नहीं आ रहा है। लोग या तो दोपहिया वाहन से सफर कर रहे हैं या बस या अन्य वाहनों में।
हम आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम और एआईसीटीसीएल की ओर से लोगों की यात्रा को सरल बनाने की पहल की गई है। इसके लिए बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के अलावा माय बाइक और ई-रिक्शा भी जगह-जगह उपलब्ध कराए गए हैं।
नो कार डे (No Car Day) पर सबसे पहले इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह रविवार की सुबह ई-बाइक पर हेलमेट लगाए कलेक्टोरेट पहुंचे और शहर में नो कार डे की शुरुआत की। इस मौके पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार में सहयोग करें।
नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। ये व्यवस्था निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा,
सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर उपलब्ध होगी।
कार का उपयोग न करने की अपील
इंदौर में रविवार को शुरु नो कार डे (No Car Day) का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार के प्रति जागरूक करना है। इस दिन लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी कारों का उपयोग न कर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इससे वायु प्रदूषण कम होने के अलावा यातायात की समस्या भी कम होगी।
Sandeep murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर शव पानी टंकी के नीचे दफन करने का मामला, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने की घोषणा
अंबिकापुर। Sandeep murder case: सरगुजा के बहुचर्चित सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर शव पानी टंकी के नीचे दफन कर दिया गया था। 3 महीने बाद उसका शव मिला था। हत्याकांड (Sandeep murder case) के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय को पकड़वाने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
हम आपको बता दें कि 7 जून को राजमिस्त्री संदीप लकड़ा (Sandeep murder case) को ठेकेदार अभिषेक पांडेय व उसके अन्य कर्मचारियों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसे सीतापुर के सोनतराई स्थित ऑफिस में लेकर जाकर बेदम पीटा था। फिर हाथ-पैर बांधकर मरने के लिए गोदाम में फेंक दिया था। 8 जून की सुबह उसकी मौत हो गई थी।
इसके बाद सभी ने मिलकर उसका शव पिकअप में लादा और मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित नल-जल योजना के निर्माणाधीन पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था। घटना के 3 महीने बाद 6 सितंबर को संदीप का शव (Sandeep murder case) पुलिस ने बरामद किया था। पीएम के बाद संदीप के परिजनों ने उसका शव लेने से भी इनकार कर दिया था। ऐसे में 15 दिन से उसका शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में ही पड़ा है।
संदीप लकड़ा की हत्या के 5 आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय (Sandeep murder main accused Abhishek Pandey) अब भी फरार है। अभिषेक पांडेय को पकडऩे सर्व आदिवासी समाज के साथ मृतक के परिजन पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
Sandeep murder case: 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा
सरगुजा एसपी ने अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। इसके कुछ दिन बाद ही आईजी ने 30 हजार रुपए की घोषणा कर दी। इसके बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ पाया है।
अब छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi samaj strike) ने सीतापुर रेस्ट हाउस के सामने स्थित धरना स्थल से मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय को पकड़वाने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। घोषणा के दौरान पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
Suicide in love affair: अंबिकापुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड ईयर की थी छात्रा, बिलासपुर से अंबिकापुर आई थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने, पुलिस ने छात्रा का मोबाइल किया जब्त
अंबिकापुर। Suicide in love affair: बिलासपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने अंबिकापुर आई 22 वर्षीया एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव (Suicide in love affair) शुक्रवार की देर शाम फांसी के फंदे पर लटकता मिला। इंजीनियरिंग के ही अन्य छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा का शव फंदे से नीचे उतरवाया। मामला प्रेम प्रसंग (Suicide in love affair) का बताया जा रहा है। शनिवार को पीएम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
बिलासपुर निवासी 22 वर्षीय युवती अंकिता जोशी अंबिकापुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिगमा में इंजीनियरिंग (Engineering girl student suicide) कॉलेज के आसपास ही किराए के मकान में रहती थी।
शुक्रवार की दोपहर उसने पड़ोस में रहने वाले एक जूनियर छात्र से खुशी मांगी और अपने कमरे में चली गई। जब देर शाम तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो इंजीनियरिंग के ही अन्य छात्रों ने उसके कमरे में जाकर देखा।
यहां छात्रा का शव फांसी के फंदे से (Suicide in love affair) लटक रहा था। यह नजारा देखते ही छात्रों के होश उड़ गए। इस दौरान वहां अफरातफरी भी मच गई।
Suicide in love affair: छात्रों ने पुलिस को दी सूचना
छात्रा के फांसी लगाने की खबर आस पड़ोस मेंआग की तरह फैल गई। इसके बाद कुछ छात्रों ने गांधीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा का शव (Suicide in love affair) फंदे से उतरवा कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। वहीं इसकी सूचना उसके परिजनों को मोबाइल पर दी।
पुलिस ने मोबाइल किया जब्त
पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कमरे से बरामद कर जब्त कर लिया। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का (Suicide in love affair) बताया जा रहा ह पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया।
High profile fraud:शहर के हार्डवेयर व्यवसायी के न तो रुपए डबल हुए और न ही लगाए गए रुपए ही मिल रहे, आईजी से की शिकायत तो जांच के बाद 3 लोगोंं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अंबिकापुर। High profile fraud: महंगी गाड़ी, गले में सोने की चेन, हाथों में अंगूठी तथा लाइफ स्टाइल ऐसी कि कोई भी देखकर प्रभावित हो जाए। ऐसा ही कुछ शहर के एक युवा व्यवसायी के साथ हुआ। 2 महीने पूर्व ही एक ठग (High profile fraud) उसके पास महंगी गाड़ी में आया और कहा कि यदि उसके कहे अनुसार वह रुपए इन्वेस्ट करेगा तो कुछ ही दिन में वह डबल कर देगा।
उसकी लाइफ स्टाइल (High profile fraud) देखकर युवा व्यवसायी भरोसा कर बैठा और 30 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। अब न तो उसे लाभ को कोई हिस्सा मिल रहा और न हीं अपने रुपए ही मिले। ऐसे में उसने मामले की शिकायत आईजी से की। जांच के बाद आईजी के निर्देश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
दरअसल शहर के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी अंकुर गर्ग का लक्ष्मी ट्रेडिंग नाम के फर्म से हार्डवेयर का थोक व्यवसाय करता है। वह ढाई महीने पूर्व 30 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो चुका है।
अंकुर गर्ग ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट (Chhattisgarh big fraud) में बताया है कि सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर निवासी शाहरूख नाम का युवक अक्टूबर 2023 में उसकी दुकान में आया था। उसने कहा कि वह उसके साथ हार्डवेयर का कारोबार करना चाहता है, क्योंकि उसने भी बसदेई में दुकान खोल रखी है। इसके बाद से वह दुकान से सामान ले जाने लगा।
अंकुर ने पुलिस को बताया कि इसी साल जून महीने में शाहरुख उसकी दुकान में आया और कहा कि उसकी पत्नी का भाई का नाम अशफाक उल्लाह (High profile fraud) है। वह लोगों का पैसा इन्वेस्ट कराता है और डबल रकम वापस कर देता है। यह बात सुनकर अंकुर ने भी उससे मिलने की इच्छा जताई।
महंगी कार से अंबिकापुर आया था अशफाक उल्लाह
अंकुर के अनुसार सूरजपुर निवासी अशफाक उल्लाह (High profile fraud) 2 जुलाई को उसकी दुकान पर महंगी कार से आया था। उसने कहा कि वह रुपए डबल करवा देगा। महंगी कार व उसकी लाइफ स्टाइल देखकर वह उसके झांसे में आ गया और कहा कि वह भी रुपए लगाएगा।
फिर 7 जुलाई को उसने अशफाक (Fraud man Ashfaq Ullah) द्वारा बताए गए खाता नंबर में 15-15 लाख रुपए 2 बार यानी कुल 30 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया था। इस दौरान अशफाक ने उससे कहा था कि एक माह बाद वह लाभांश का पैसा उसे देगा।
High profile fraud: फिर करने लगा टाल मटोल
लाभांश के पैसे के चक्कर में जब अंकुर ने एक महीने बाद उसके पास फोन किया तो उसने कहा कि कुछ दिन बाद वह दे देगा। यही नहीं, अशफाक उल्लाह ने (Fraud case) उसे कहा कि अच्छा समय है 50 लाख रुपए और इन्वेस्ट कर दो। लाभांश ज्यादा मिल जाएगा।
इस पर अंकुर ने कहा कि पहले 30 लाख का लाभांश दे दो, उसके बाद ही और रकम इन्वेस्ट कर पाऊंगा। फिर जब भी वह फोन करता वह हर बार टालमटोल करने लगा। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
30 लाख रुपए गंवा चुके अंकुर ने मामले (High profile fraud) की शिकायत आईजी अंकित गर्ग से की। आईजी ने जांच कराई तो मामला सही निकला। इसके बाद उन्होंने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।
इधर सूरजपुर पुलिस ने ठग अशफाकउल्लाह, उसके पिता व उसके जीजा शाहरुख के खिलाफ अपराध दर्ज किया। वहीं सूरजपुर पुलिस ने जीरो में मामला कायम कर डायरी अंबिकापुर कोतवाली पुलिस को भेज दी है। अब मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
Big breaking: छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में शुरु हुई नियुक्तियां, मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। Big breaking:छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों (Corporation boards) में नियुक्तियां शुरु हो गई हैं। गुरु खुशवंत साहेब को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। उन्हें अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं पूर्व सांसद गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा मरवाही विधायक को मध्य क्षेत्र का उपाध्यक्ष (Big breaking) बनाया गया है, जबकि लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण से विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ये सभी आदेश मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।
खुशवंत साहेब को राज्य मंत्री (Big breaking) का दर्जा दिए जाने तथा गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं अन्य लोगों को भी निगम मंडलों (Corporation boards) में नियुक्तियां मिलने से उनके समर्थकों के चेहरों पर मुस्कान है।
CAF jawan firing case: बलरामपुर जिले के भूताही स्थित सीएएफ के 11वीं बी बटालियन कैंप में मिर्च देने से मना करने पर एक जवान ने साथी जवानों पर बरसाईं थी गोलियां
अंबिकापुर। CAF jawan firing case: बलरामपुर रामानुजगंज जिले के भूताही कैंप में सीएएफ के एक जवान ने 18 सितंबर की सुबह खाना खाने के दौरान हुए विवाद में इंसास राइफल से 3 साथी जवानों को गोली मार दी थी। इनमें से 2 जवानों की मौत (CAF jawan firing case) हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। उसे रायपुर रेफर किया गया है।
वारदात के बाद भाग रहे आरोपी को वहां मौजूद राहुल बघेल सहित अन्य जवानों ने दबोच लिया था। पुलिस की शुरुवाती पूछताछ में आरोपी जवान ने बताया कि तीनों उसे अक्सर चढ़ाते थे, इस वजह से उसने उन्हें गोलियां मारी है। मृत जवानों से उसका मनमुटाव चल रहा था।
कैंप में गोली (CAF jawan firing case) लगने से जिन 2 सीएएफ जवानों की मौत हुई है, वे मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। मृत जवान रूपेश पटेल 39 वर्ष मैहर पौड़ी जबकि संदीप पाण्डेय 39 वर्ष रीवा के घूरे हटा का निवासी था। पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों का शव उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया है।
जबकि दोनों पैरों में गोली लगने से घायल जवान अंबुज शुक्ला को पहले अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां से बुधवार की देर रात रायपुर रेफर कर दिया गया।
जवान संदीप पाण्डेय को भी लगी थी गोली
घटना (CAF jawan firing case) के तत्काल बाद यह बात सामने आई थी कि जवान संदीप पाण्डेय की मौत शॉक लगने से हुई है, लेकिन एक्सरे और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि उसे भी गोली मारी गई थी।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट का इस मामले में कहना था कि गोली जवान की रीढ़ की हड्डी के बगल से घुसकर आंत को फाड़कर कंधे में फंसी थी। इस वजह से शुरुआती तौर पर शरीर में गोली लगने के कोई निशान नहीं मिले थे।
मामले में बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल का कहना है कि शुरुवाती पूछताछ में आरोपी जवान ने मृत (CAF jawan firing case) और घायल जवानों से मनमुटाव होने की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस जवान अजय सिदार ने दो जवानों की गोली मारकर हत्या की, उसने पूर्व में भी एक जवान पर राइफल तान दी थी। इस वजह से उसकी राइफल ऑफिशियली छीन ली गई थी। तब से उसे राइफल इश्यू नहीं किया गया था। घटना दिवस के दिन आरोपी ने दूसरे जवान की राइफल से 7 गोली चलाई थी।
CAF jawan firing case: घटना एक नजर में
18 सितंबर की सुबह 11.30 बजे भूताही कैंप में सीएएफ का जवान रायगढ़ के पुसौर निवासी अजय सिदार खाना खा रहा था। जबकि जवान रुपेश पटेल खाना परोस रहा था। इस दौरान अजय सिदार ने मिर्च की मांग की तो रुपेश ने मना (CAF jawan firing case) कर दिया।
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस बीच एक अन्य जवान अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट कर दिया। इससे अजय सिदार और गुस्सा हो गया। फिर वह खाना छोडक़र उठ गया और अन्य जवान की इंसास रायफल से रुपेश पटेल पर गोलियां बरसा दीं।
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसने अंबुज शुक्ला के पैरों में भी गोलियां (CAF jawan firing case) मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि गोली लगने से संदीप पाण्डेय की भी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
Female prisoner arrested: फरवरी माह में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में किया था गिरफ्तार, रामानुजगंज जेल से केंद्रीय जेल अंबिकापुर में किया गया था शिफ्ट
अंबिकापुर। Female prisoner arrested:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अपने नवजात बच्चे को लेकर फरार महिला बंदी को सरगुजा पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार (Female prisoner arrested) किया है। महिला यहां अपने परिचित के घर छिपकर रह रही थी। 9 सितंबर को वह अस्पताल से भागी थी, उसे 22 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आरागाही निवासी पूजा गुप्ता पति सुनील धर गुप्ता 23 वर्ष को कफ सिरप के साथ फरवरी माह में गिरफ्तार किया गया था।
इस दौरान वह 2 माह की गर्भवती थी। महिला रामानुजगंज जेल से उसी माह में शिफ्ट कर सेंट्रल जेल अंबिकापुर में रखा गया था। इसी बीच 22 अगस्त को उसे प्रसव पीड़ा होने पर सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
8 माह में ही उसकी डिलीवरी हो गई थी, इस वजह से बच्चा प्री-मेच्योर था। उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे एसएनसीयू में रखा गया था।
Female prisoner arrested: आधी रात बच्चे को लेकर भाग निकली
कुछ दिन बाद जब बच्चे की हालत सुधरी तो उसे 9 सितंबर को मां के सुपुर्द किया गया। उसी रात 12.30 बजे उसे बच्चे की मालिश करते वार्ड में देखा गया था। फिर रात करीब 2 बजे वह टॉयलेट जाने के बहाने महिला जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गई थी।
सीसीटीवी कैमरे में वह किसी व्यक्ति के साथ बाइक पर जाती कैद हुई थी। जेल प्रबंधन की रिपोर्ट पर फरार महिला बंदी के खिलाफ मणिपुर पुलिस ने धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस द्वारा अस्पताल से फरार महिला बंदी (Female prisoner arrested) की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला की वह ने झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम नवाडीकला, बिश्रामपुर में छिपी हुई है। इसके बाद पुलिस ने विश्रामपुर पुलिस के सहयोग से महिला बंदी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल सिंह, मुकेश चौधरी, अतुल शर्मा, महिला आरक्षक नीलम यादव शामिल रहे।
Cow shoot by gun: खेत में चर रही गाय पर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने 4-5 राउंड चलाई गोली, रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बलरामपुर। Cow shoot by gun: बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने खेत में चर रही गोवंश को एयर गन से 4-5 गोलियां मारी। इससे गोवंश घायल होकर खेत में ही गिर गई। मामले की रिपोर्ट मवेशी मालिक द्वारा थाने में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नपं अध्यक्ष के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हम आपको बता दें कि बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सुंदरमणि मिंज का पति परम मिंज आदतन बदमाश है। उसने खेत में चर रही एक गाय पर एयर गन से 4-5 राउंड फायरिंग कर दी।
गोली लगने से घायल गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट मवेशी मालिक ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी।
बलरामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि मवेशी मालिक की शिकायत पर आरोपी परम मिंज के खिलाफ बीएनएस 325 की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। वह आदतन अपराधी है।
Lifetime imprisonment: 2 साल पूर्व रास्ता रोक कर की गई युवक की हत्या के मामले में स्पेशल कोर्ट ने दोषियों को सुनाई सजा
कोरबा। Lifetime imprisonment: हत्या के लगभग दो साल पुराने मामले में कोरबा की स्पेशल कोर्ट ने 14 दोषियों को उम्रकैद (Lifetime imprisonment) की सजा सुनाई है। सभी पर युवक का रास्ता रोककर बलवा, मारपीट और हत्या का आरोप था। लगभग 2 साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद अभियोजन पक्ष आरोपियों को कोर्ट में दोषी साबित करने में कामयाब हुआ।
कोरबा जिले के सीतामणी के गोकुलगंज में रहने वाले रिंकू यादव का परिवार पशु पालन से जुड़ा हुआ है। परिवार दूध बेचने का काम करता है। घर में रिंकू के 5 भाई और एक बहन हैं। 25 अगस्त 2022 की रात लगभग 9.30 बजे रिंकू अपने गोठान की साफ-सफाई कर रहा था।
इसी बीच बाहर से उसे शोरगुल सुनाई दी। रिंकू बाहर निकला तो उसने देखा कि पिंटू, राहुल, उदेश सहित बड़ी संख्या में घर के बाहर खड़े कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे और रिंकू के भाई नीतेश के साथ मारपीट (Lifetime imprisonment) कर रहे थे। बीच-बचाव करते हुए रिंकू अपने भाई नीतेश को घर ले गया।
वह घर में घटना को लेकर अपने भाई से कारण पूछ रहा था। इसी बीच रिंकू का एक और भाई कृष्णा यादव जो बुधवारी बाजार में काम करता था, वह अपने घर गोकुलगंज लौटा था। इसी बीच युवकों ने कृष्णा को घर के बाहर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया।
घर के बाहर हो रही आवाज को सुनकर परिवार के सदस्य फिर बाहर निकले तो कृष्णा को गंभीर स्थिति में देखा। घर के बाहर युवकों की भीड़ इतनी थी कि वे कृष्णा के घर पत्थरबाजी (Lifetime imprisonment) भी कर रहे थे और कृष्णा के घर घुसकर तोड़फोड़ भी की। घटना में कृष्णा का भाई रिंकू भी घायल हो गया था। इलाज के दौरान कृष्णा यादव की मौत हो गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रास्ता रोककर बलवा, मारपीट और हत्या का (Lifetime imprisonment) केस दर्ज किया था। इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें कुछ नाबालिग आरोपी भी शामिल थे।
मामले की सुनवाई कोरबा के फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी। न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल की अदालत ने इस हत्याकांड से जुड़े मामले में 16 आरोपियों को दोषी माना। मंगलवार को इन्हें सजा सुनाई गई।
Lifetime imprisonment: ये हैं 14 आरोपी
स्पेशल कोर्ट ने जिन 14 लोगों को रास्ता रोककर मारपीट और हत्या का दोषी ठहराया है, उनमें राकेश गोंड़, भुनेश्वर शाह, संदीप यादव, उपदेश शाह, राहुल बेलदार, अनिकेत सिंह, राजेंद्र गोंड़, संजू यादव, शरद बरई, शनि यादव, जयराम सोनी, गौतम गोंड़, ओम और पिंटू गोंड़ शामिल हैं।
कोर्ट का फैसला आते ही पुलिस ने दोषियों को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया है। यहां से सजा भुगतने के लिए उन्हें आने वाले समय में सेंट्रल जेल भेजा जाएगा।
सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने झोंक दी थी ताकत
इस घटना से तत्कालीन समय में कोतवाली थाना क्षेत्र के गोकुलगंज में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस ने काफी गंभीरता से मामले की जांच किया और मामले में शामिल सभी (Lifetime imprisonment) आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार किया।
आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कई दिन लग गए। तब से इस मामले की सुनवाई कोरबा के फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी।
आरोपियों को कोर्ट में दोषी साबित करने के लिए अभियोजन पक्ष की ओर से संबंधित क्षेत्र के तत्कालीन थानेदार सहित थाने में मौजूद कई स्टॉफ की गवाही कोर्ट में कराई गई।
पीड़ित पक्ष ने भी आरोपियों की पहचान की। इससे दोषियों को सजा दिलाने में अभियोजन पक्ष को सफलता मिली।
Live Video: मिर्च देने से मना करने पर 2 सीएएफ जवान को मारी थी गोली, कैंप में मच गई अफरा तफरी, शॉक लगने से गिरे जवान को बचाने मशक्कत करते अन्य जवान
अंबिकापुर। Live Video: बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में बुधवार की सुबह 11.30 बजे मिर्च देने से मना करने के विवाद में CAF के जवान अजय सिदार ने साथी 2 जवानों पर सर्विस राइफल से गोलियां बरसा दीं थीं। इसमें एक जवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि पैरों में गोलियां लगने से दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक अन्य जवान की शॉक लगने से मौत हो गई। सीएएफ कैंप में हुई इस घटना के तत्काल बाद का Live Video सामने आया है। ये वीडियो आप भी देख सकते हैं।
Live Video के अनुसार घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मची हुई है। करीब दर्जन भर जवान शॉक लगने से जमीन पर गिर जवान को बचाने की जुगत में लगे हैं। कुछ जवानों ने आरोपी के हाथ पीछे बांधकर जमीन पर लिटा रखा है। जबकि दो तीन जवान घायल जवान को वाहन में डालते नजर आ रहे हैं।
जान बचाने भागने के दौरान बरसाईं गोलियां
वीडियो को देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी जवान अजय सिदार को राइफल लेकर आता देख मृत जवान रूपेश पटेल ने जान बचाने भागने की कोशिश की होगी, लेकिन उसने उसे दौड़ाकर गोली मार दी होगी। क्योंकि मृत जवान का शव कैंप में पीछे की ओर पड़ा हुआ मिला है।
बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में बुधवार की सुबह 11.30 बजे सीएएफ का जवान अजय सिदार खाना खा रहा था। जबकि जवान रुपेश पटेल खाना परोस रहा था। इस दौरान अजय सिदार ने मिर्च की मांग की तो रुपेश ने मना (Live Video) कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस बीच एक अन्य जवान अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट कर दिया। इससे अजय सिदार और गुस्सा हो गया।
फिर वह खाना छोडक़र उठ गया और अपनी इंसास रायफल से रुपेश पटेल को भून दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसने अंबुज शुक्ला के पैरों में भी गोलियां (Live Video) मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना को देखकर सीएएफ का जवान संदीप पांडेय शॉक लगने से गिर गया। बाद में उसकी भी मौत हो गई।
Firing by CAF jawan: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भूताही कैंप में जवानों के बीच खाने के लेकर हुई बहस के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम, गोली चलाने वाला सीएएफ जवान गिरफ्तार
बलरामपुर। Firing by CAF jawan: खाने के दौरान मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ का जवान इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपनी सर्विस रायफल से साथी जवान को गोलियों से भून दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Firing by CAF jawan) हो गई। जबकि उसका सपोर्ट करने वाले जवान को भी पैरों में गोली मारी। वह गंभीर रूप से घायल है। उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य जवान की भी शॉक लगने से मौत हो गई है। उसने ये घटना देखी थी। बताया जा रहा है कि उसे गोली टच कर निकल गई थी। पुलिस ने आरोपी सीएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में बुधवार की सुबह 11.30 बजे सीएएफ का जवान अजय सिदार खाना खा रहा था। जबकि जवान रुपेश पटेल खाना परोस रहा था। इस दौरान अजय सिदार ने मिर्च की मांग की तो रुपेश ने मना (Firing by CAF jawan) कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस बीच एक अन्य जवान अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट कर दिया। इससे अजय सिदार और गुस्सा हो गया।
फिर वह खाना छोडक़र उठ गया और अपनी इंसास रायफल से रुपेश पटेल को भून दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसने अंबुज शुक्ला के पैरों में भी गोलियां (Firing by CAF jawan) मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना को देखकर सीएएफ का जवान संदीप पांडेय शॉक लगने से गिर गया।
कैंप में गोली चलने से वहां रहे अन्य जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान राहुल बघेल नामक जवान ने अजय सिदार को काबू में किया। इसके बाद तीनों जवानों को तत्काल कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने जवान रुपेश पटेल व संदीप पांडेय को मृत (Firing by CAF jawan) घोषित कर दिया। हालांकि संदीप पांडेय के शरीर पर एक भी गोलियां नहीं पाई गईं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शॉक लगने से उसकी मौत हुई होगी।
गोली मारे जाने से गंभीर रूप से घायल जवान (Firing by CAF jawan) अंबुज शुक्ला का कुसमी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। उसके दोनों पैरों में बुलेट धंसी हुई है। वहां से डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी नक्सल ऑपरेशन शैलेष पांडेय व बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल भी कैंप पहुंचे। पुलिस ने आरोपी सीएएफ जवान अजय सिदार को गिरफ्तार कर लिया है।
Stone attack in immersion: बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत आरा गांव में मंगलवार की शाम एक धर्म विशेष के लोगों ने किया पथराव, लोगों में भरी गुस्सा, गांव में पुलिस बल तैनात
अंबिकापुर। Stone attack in immersion:बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम आरा में मंगलवार की शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले लोगों पर एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा पत्थर बाजी की गई। पत्थरबाजी में 15 वर्षीय किशोरी घायल (Stone attack in immersion) हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम गांव में पहुंची। पुलिस ने मामले में पत्थर बाजी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मंगलवार की शाम ग्राम आरा मैं गणेश उत्सव के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने शोभायात्रा निकली थी। शोभायात्रा में काफी लोग शामिल हुए। इस बीच अचानक एक धर्म विशेष के लोगों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
देखते ही देखते वहां हड़कंप (Stone attack in immersion) मच गया और तनाव का माहौल निर्मित हो गया। पत्थरबाजी से 15 वर्षीय शीला यादव नामक किशोरी को चोटें आई हैं। उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह तथा तहसीलदार गांव में पहुंचे और मामले को संभालने की कोशिश की।
इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में हशीब, इमाम, इंतेखाब व इस्लाम शामिल है। एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Unique horror video: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो, लोगों की समझ में नहीं आया कि आखिर लडक़ी कहां गई, बालिका की मां ने कहा कि लोग फैला रहे हैं अफवाह
अंबिकापुर। Unique horror video:सूरजपुर जिले के जरही इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक बालिका आधी रात को मोहल्ले की सूनी सडक़ पर अकेली इधर-उधर दौड़ती दिख रही है। यह नजारा घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसी बीच देखा जा रहा है कि दौड़ते-दौड़ते अचानक लडक़ी गायब (Unique horror video) हो गई। यह देख लोग यह कह रहे हैं कि आखिर लडक़ी गई कहां? लोग अब इसे भूत कह रहे हैं। अंत में सीसीटीवी में कैद बालिका की मां ने सच्चाई बताई। इसके बाद भी लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं।
हम आपको बता दें कि आज भी कई लोग हैं जो भूत-प्रेत (Unique horror video) पर विश्वास करते हैं। ऐसा अधिकांश मामला ग्रामीण इलाकों में देखने-सुनने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जरही से सामने आया है।
जरही नगर पंचायत के भारत माता चौक से कोरंधा मार्ग पर मनपसंद प्रिंटिंग प्रेस वाले मोहल्ले के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 दिन पूर्व एक बालिका कैद हुई थी। अचानक वह बालिका गायब हो जाती है। ऐसा लग रहा है कि आधी रात बालिका किसी को खोज रही है। सीसीटीवी की इस तस्वीर को लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो देखकर लोग कह रहे भूत
जिस किसी के भी हाथ यह वीडियो (Unique horror video) लग रहा है, वह पहली नजर में देखने के बाद भूत ही कह रहा है। सीसीटीवी में कैद फूटेज में भी यह नजर आ रहा है कि बालिका अचानक दौड़ते-दौड़ते गायब हो गई। लेकिन यह सच्चाई आधी-अधूरी है। दरअसल सीसीटीवी ने आधा ही वीडियो रिकॉर्ड किया है।
Unique horror video: बालिका की मां से हुई पूछताछ
नगर के कुछ जागरुक लोगों ने इसे अफवाह मानते हुए लोगों के मन में बैठे इस डर को निकालने की ठानी। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरु की तो डर से लोग कुछ बताने को तैयार नहीं हुए। जब सीसीटीवी (Unique horror video) में दिख रही बालिका की मां को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात बताई। बालिका की मां का कहना था कि वह दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है। उसकी बेटी ने भी सभी घरों को देखा है, जहां वह काम करती है।
बालिका की मां ने बताया कि जिस रात यह नजारा सीसीटीवी (Unique horror video) में कैद हुआ है। उस रात कमरे में बिस्तर पर मुझे न पाकर वह आधी रात को ही घर से निकल गई होगी। उसने बताया कि वह मुझे अपने आस-पास नहीं पाती है तो खोजने लगती है।
उस रात भी ऐसा ही हुआ होगा। उसे लगा होगा कि मां काम करने चली गई है, लेकिन यह उसे यह ज्ञान नहीं रहा कि अभी आधी रात है। अपनी आदतों के अनुसार वह आधी रात को ही घर से निकल गई और उन घरों में उसे खोजती रही, जहां वह काम करने जाती है।
सीसीटीवी में कैद (Unique horror video) बालिका की मां ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाह न फैलाएं कि वह भूत है। उसने बताया कि वह मेरी बेटी है। सीसीटीवी में भी यह देखा जा सकता है कि वह एक जगह खड़ी होकर पहले घरों को देख रही है कि वह किस घर में जाए कि उसे उसकी मां मिल जाए। घरों के दरवाजे बंद देख उसे समझ में नहीं आता कि किधर जाए तो वह इधर-उधर दौड़ती रहती है।
Fish loot video: कोंडागांव से मछली बीज लोड कर मिनी ट्रक आ रहा था अंबिकापुर की ओर, उदयपुर के पास ट्रेलर ने पीछे से मार दी थी टक्कर
अंबिकापुर। Fish loot video:कोंडागांव से मछली बीज लोड कर एक मिनी ट्रक 17 सितंबर की सुबह अंबिकापुर की ओर रहा था। इसी दौरान उदयपुर के पास पीछे से उसे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे मछलियां सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरी। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और करीब 3 क्विंटल मछलियों के बीज लूटकर (Fish loot video) वहां से चलते बने। बाद में मिनी ट्रक को हाइड्रा से बाहर निकलवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनआर- 1810 16 सितंबर की दोपहर कोंडागांव से मछली बीज (Fish loot video) लेकर निकली थी। 17 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे वह बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर उदयपुर स्थित नर्सरी के पास पहुंची थी।
इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने उसे टक्कर (Fish loot video) मार दी। टक्कर से मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे साइड सोल्डर की मिट्टी में जा घुसा। बारिश के कारण मिट्टी गीली होने से ट्रक का पहिया उसमें धंस गया। इधर टक्कर की वजह से मछलियां छलक कर सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरीं।
मिनी ट्रक हादसे की खबर वहां से गुजर रहे गांव के लोगों को लगी तो वे परिवार सहित मौके पर पहुंच गए। फिर देखते ही देखते करीब 3 क्विंटल मछलियां (Fish loot video) लोग वहां से लेकर चलते बने। कुछ लोग अंतिम समय तक मिट्टी में मछलियों को ढूंढते नजर आए। अंत में ड्राइवर ने हाइड्रा मंगाकर मिनी ट्रक को बाहर निकाला और आगे के लिए रवाना हो गया।
ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जब इंसान की रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लेकर जा रहा कोई वाहन सडक़ हादसे का शिकार हो जाता है तो लोग इसे मौके के रूप में लेते हैं।
आए दिन सुनने को मिलता है ट्रक एक्सीडेंट के बाद कोई टमाटर लूटकर (Fish loot video) ले गया तो कोई डीजल-पेट्रोल लूट ले गया। जबकि डीजल-पेट्रोल लूटने के दौरान बड़े हादसे का खतरा बना रहता है, इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर ऐसा कदम उठाते हैं।
Air service: सरगुजा जिले के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में दोपहर में उतरा एलायंस एयर का 72 सीटर विमान, 20 मिनट रुकने के बाद किया टेक ऑफ
अंबिकापुर। Air service: मंगलवार को मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में एलायंस एयर के 72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग हुई। विमान करीब 20 मिनट तक यहां खड़ा रहा। इसके बाद विमान टेक ऑफ हो गया। विमान के सफल लैंडिंग के बाद अब यहां से भी विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।
सरगुजा जिले के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरु होने का इंतजार सरगुजा वासियों को कर एक साल से है। क्योंकि एक वर्ष पूर्व ही एयरोड्रम द्वारा इसे लाइसेंस प्रदान कर दिया गया था। लाइसेंस देने के पूर्व यहां विमान उतारकर सफल लैंडिंग की गई थी।
दरिमा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने में कोई तकनीकी खामी न रह जाए, इस वजह से रनवे की लंबाई भी बढ़ाई गई है।
एक साल पूर्व जब ट्रायल हुआ था तो रनवे को स्मूथ बताया गया था। इसके बाद से ही उम्मीद थी कि भविष्य में यहां से हवाई सेवा शुरु की जा सकती है। अंततः 17 सितंबर को अलायंस एयर का 72 सीटर विमान यहां उतरा। अब जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Air service: रायपुर-वाराणसी-दिल्ली रूट के कनेक्टिविटी की संभावना
एलायंस एयर के 72 सीटर विमान ने 17 सितंबर की दोपहर 2.50 बजे लैंडिंग की। करीब 20 मिनट यहां रुकने के बाद विमान 3.10 बजे टेक ऑफ कर गया। अब अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी व दिल्ली रूट के कनेक्टिविटी की संभावना जताई जा रही है। रूट फाइनल होते ही दरिमा एयरपोर्ट में टिकट काउंटर शुरु कर दिया जाएगा।
Latest incident: कलाकेंद्र मैदान में सोमवार की दोपहर हुआ हादसा, घायलों को ले जाया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, स्कॉर्पियो में बैठी महिलाएं बाल-बाल बचीं
अंबिकापुर। Latest incident: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोमवार को शहर के कलाकेंद्र मैदान में जलसा कार्यक्रम चल रहा है। इसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शिरकत कर रहे हैं। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे अचानक मैदान में विशाल यूकेलिप्टस का पेड़ उखडक़र गिर गया। यह देख वहां अफरा-तफरी (Latest incident) मच गई। पेड़ की जद में आकर वहां खड़ी एक स्कॉर्पियो व 2-3 बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान 2 लोग भी घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
शहर के कलाकेंद्र मैदान में सोमवार की दोपहर अचानक विशाल यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर 2 लोग जहां घायल हो गए, वहीं स्कॉर्पियो व बाइक भी क्षतिग्रस्त (Latest incident) हो गई। बताया जा रहा है कि शहर में 2 दिन से बारिश हो रही है।
ऐसे में यूकेलिप्टस पेड़ की जड़ कमजोर हो गई थी। इसी बीच वह अचानक गिर गई। हादसे (Latest incident) के दौरान कलाकेंद्र मैदान में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज का जलसा कार्यक्रम भी चल रहा था। पेड़ गिरने से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
जलसा कार्यक्रम में शामिल होने कुछ महिलाएं स्कॉर्पियो में सवार होकर कलाकेंद्र मैदान में आईं थीं। वे मैदान में ही खड़ी स्कॉर्पियो के भीतर बैठी थीं। इसी बीच विशाल पेड़ वाहन पर आ गिरा। गनीमत रही कि महिलाएं हताहत (Latest incident) नहीं हुई।
ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि डेढ़ महीने पूर्व भी तेज आंधी-बारिश के बीच घड़ी चौक के पास यूकेलिप्टस का एक विशाल पेड़ गिर गया था। इससे कुछ फल ठेलों को नुकसान पहुंचा था।
Humanity shamefulM: मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने, महिला अपनी 2 बेटियों को स्कूटी में बैठाकर जा रही थी मायके, रास्ते में कार सवारों ने मारी टक्कर
अंबिकापुर। Humanity shameful: एक महिला अपनी 2 बेटियों को स्कूटी में बैठाकर मायके जा रही थी। इसी दौरान घुनघुट्टा पुलिया के पास कार सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी। इससे महिला व उसकी बेटियां गिरकर बेहोश हो गईं। इस दौरान कार से उतरे युवकों ने उन्हें अस्पताल न ले जाकर महिला के पर्स में रहे 40 हजार रुपए व उसके जेवर लूटकर फरार (Humanity shameful) हो गए। इधर तीनों मां-बेटी सडक़ पर ही कराहते रहे। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मानवता को शर्मसार करने वाला मामला शहर से लगे घुनघुट्टा पुलिया के पास शनिवार की शाम हुई। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी खुर्द निवासी 43 वर्षीय महिला पुषा सेमरिया पति राजेश सेमरिया अपनी 15 व 13 साल की 2 बेटियों के साथ स्कूटी से अपने मायके ग्राम छिंदकालो जाने निकली थी।
इस दौरान उसने पर्स में कैश व जेवर भी रखे थे। रास्ते में वह घुनघुट्टा पुलिया के पास पहुंची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार कार सवार युवकों स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे महिला व उसकी दोनों बेटियों सडक़ पर इधर-उधर (Humanity shameful) जा गिरी। सिर में चोट लगने से तीनों बेहोशी की हालत में आ गईं।
महिला व उसकी दोनों बेटियों को बेहोशी की हालत में देख कार सवार युवकों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय शर्मनाक (Humanity shameful) हरकत शुरु कर दी। उन्होंने महिला का पर्स उठा लिया तथा उसके गले से मंगलसूत्र व अन्य जेवर उतार लिए। इसके बाद कार लेकर फरार हो गए।
होश आने के बाद बेटियों ने पिता को किया फोन
थोड़ी देर बाद जब मां-बेटियों को होश आया (Humanity shameful) तो बेटी ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता बदहवास अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। फिर तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार की रात महिला की मौत हो गई। वहीं दोनों बेटियों का इलाज रविवार तक चला।
सूचना पर पुलिस ने अज्ञात कार सवारों (Humanity shameful) के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। वहीं पीएम पश्चात पुलिस ने रविवार को महिला का शव उसके पति के सुपुर्द कर दिया। मां की मौत से बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर एसईसीएल के 6 गार्ड ने की पिटाई, वीडियो वायरल करने को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष, 4 गार्ड के खिलाफ अपराध दर्ज
सूरजपुर। Beaten video viral: एसईसीएल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक युवक की पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोरी का आरोप लगाकर गार्ड्स उसकी लात मुक्के और डंडे से पिटाई कर रहे हैं। यह वीडियो (Beaten video viral) देखकर उस क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित हैं।
वहीं पीड़ित युवक ने गार्ड्स पर धमकी देकर 10 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। उसने ये भी बताया कि पिटाई के दौरान गार्ड्स ने ही उसका मोबाइल पर विडियो बनाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी 4 सुरक्षा गार्ड्स पर अपराध दर्ज कर लिया है।
पूरा मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है। एसईसीएल भटगांव में पदस्थ सुरक्षाकर्मी ने एक युवक की जमकर पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Beaten video viral) कर दिया।
सुरक्षा कर्मियों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाया था। इस मामले में पीड़ित युवक के पिता का कहना है की मैंने बेटे से पूछा तो बताया कि उसने चोरी नहीं की है। सुरक्षा कर्मियों ने उसे इतना मारा है कि वह चल फिर भी नहीं पा रहा है।
इस मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों से घर से उठा कर ले गए थे। यहां उन्होंने चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। डंडे व लात मुक्के से उसकी पिटाई (Beaten video viral) की, जबकि वह उनके सामने मिन्नते करता रहा कि उसने चोरी नहीं की है। लेकिन वे नहीं माने।
इस बीच गार्ड्स ने उसे फंसाने की धमकी देकर 10 हजार के डिमांड भी की। डर से युवक ने उन्हें अपने घर से लाकर 10 हजार भी दिए। युवक ने बताया कि पिटाई के दौरान गार्ड मोबाइल में उसका वीडियो ( Beaten video viral) भी बना रहे थे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने डाल दिया है।
युवक की पिटाई का वीडियो (Beaten video viral ) जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो इसे देखकर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी निंदा की। उन्होंने एसईसीएल को दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में भटगांव पुलिस द्वारा पीडि़त को अस्पताल ले जाकर मुलाहिजा कराया गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी राजेश शुक्ला, संजय टंडन, चंद्रशेखर राजवाड़े व सीता राम के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में हुई डकैती का मामला, 5 वें दिन भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस
अंबिकापुर। Robbery in Ramanujganj: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2.85 करोड़ के सोने व चांदी की ज्वैलरी की डकैती के आरोपियों की फोटो पुलिस ने जारी कर दी है। सभी आरोपी झारखंड के बुकिया गैंग के सदस्य हैं। बुकिया गैंग का सरगना डाल्टनगंज के चैनपुर निवासी मोनी सोनी उर्फ राजा सोनी उर्फ बुकी है। उसने 11 सितंबर की दोपहर दुकान में घुसते ही राजेश ज्वेलर्स के संचालक की पिटाई शुरू कर दी थी। कट्टे के बट्ट से भी उसने राजेश सोनी के सिर पर प्रहार किया था। इस दौरान उसने टोपी पहन रखी थी।
राजेश ज्वेलर्स घुसे 2 अन्य डकैतों की पहचान (Robbery in Ramanujganj) भी पुलिस ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर कर ली है। व्हाइट शर्ट पहना हुआ आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है, जबकि भूरे रंग का शर्ट पहने व मुंडन करा रखे आरोपी का नाम राहुल कुमार मेहता पिता प्रमोद मेहता बताया जा रहा है।
वह बिहार के औरंगाबाद जिला के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज का निवासी है। तीनों वारदात (Robbery in Ramanujganj) को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर खड़े 2 अन्य साथियों के साथ पल्सर और अपाचे बाइक से फरार हो गए थे।
वारदात के दूसरे दिन पुलिस ने अपाचे बाइक को झारखंड के रंका स्थित नदी किनारे से बरामद किया था। वहीं ग्राहक से लूटी गई मोबाइल और आरोपियों की मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की थी।
Robbery in Ramanujganj: मोनू सोनी पर लूट के इतने अपराध हैं दर्ज
डकैती कांड (Robbery in Ramanujganj) के मुख्य आरोपी मोनू सोनी पर विभिन्न थानों में लूट के 8 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 4 लूट की वारदात पिछले 5 महीने में किए गए हैं।
गुमला थाने में 30 जुलाई 2024 को मोनू के खिलाफ धारा-310 (1)/311 बीएनएस (वांछित), सोनारी थाना में 24 मई 2024 को धारा-395/412 भादवि एवं 25(1)-1(बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट (वांछित), सुखदेवनगर थाना (रांची) में 13 जून 2024 को धारा 392 भादवि (वांछित) दर्ज है।
इसके अलावा शहर थाना (पलामू) में 20 सितंबर 2020 को धारा 392 धारा 395/412 भादवि, वर्ष 2018 में चैनपुर थाना में धारा-392 भादवि, 18 मई 2023 को चैनपुर थाना में धारा-392 भादवि तथा चैनपुर थाना में 05 जनवरी 2023 को धारा 392 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं।
Sandeep murder case: सरगुजा के बहूचर्चित संदीप हत्याकांड का मुख्य आरोपी है ठेकेदार अभिषेक पांडेय, अब तक नहीं लगा पुलिस के हाथ, परिजनों व सर्व आदिवासी समाज ने की है उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
अंबिकापुर। Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब तक पुलिस के हाथ (Sandeep murder case) नहीं आया है। इधर 10 दिन से संदीप का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में पड़ा है। वहीं सर्व आदिवासी समाज व परिजनों ने मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग प्रशासन से की थी। इस पर सीतापुर नगर पंचायत के सीएमओ ने 11 सितंबर को मुख्य आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर निर्माण संबंधी दस्तावेज 3 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
हम आपको बता दें कि संदीप मर्डर केस (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज पिछले 4 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है। इसका समर्थन कांग्रेसी भी कर रहे हैं।
14 सितंबर को धरना स्थल पर टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने संदीप का शव मिलने से पहले मुख्य आरोपी के अकाउंट से हुए करोड़ों की लेनदेन की जांच कराने की भी बात कही थी।
Sandeep murder case: सीतापुर विधायक भी पहुंचे थे धरनास्थल
सर्व आदिवासी समाज के धरनास्थल पर सीतापुर विधायक भी समर्थकों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने संदीप के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हम आदिवासी समाज के साथ खड़े हैं। मृतक (Sandeep murder case) की पत्नी को सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग को उन्होंने शासन तक पहुंचाने की बात कही है। वहीं यह भी कहा कि मुख्य आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार करने पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है।
सर्व आदिवासी समाज के धरना प्रदर्शन व परिजनों की मांग के बाद (Sandeep murder case) सीतापुर नगर पंचायत के सीएमओ ने 11 सितंबर को मुख्य आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर निर्माण के लिए ली गई अनुमति के दस्तावेज 3 दिन के भीतर प्रस्तुत करने कहा था। सीएमओ के आदेश के खिलाफ आरोपी के परिजन तत्काल सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे।
याचिका में कहा गया कि निर्माण अनुज्ञा जारीकर्ता अधिकारी ने नोटिस जारी किया है, जबकि उन्होंने ही भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की है। ऐसे में हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा कि नोटिस में जारी किए गए 3 दिन का समय कम है। दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए हाईकोर्ट ने 15 दिन का समय देने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। मामले की सुनवाई जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू की सिंगल बेंच में हुई।
7 जून को संदीप (Sandeep murder case) को ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने स्कूल भवन निर्माण स्थल से उठाया था। यहां से अपने सोनतराई ऑफिस ले जाकर सहयोगियों के साथ बेसबॉल बैट व लात-मुक्कों से बेदम पीटा था। फिर रात भर गंभीर हालत में अपने गोदाम में मरने के लिए छोड़ दिया था। 8 जून को उसकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद उसका शव पिकअप में भरकर मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था। परिजनों व सर्व आदिवासी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस दबाव में आई और संदेहियों को हिरासत (Sandeep murder case) में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया था।
फिर पुलिस ने 6 सितंबर को लुरैना से संदीप का शव बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व उसका एक सहयोगी अभी भी फरार हैं।
Shabana Azmi: IFFSA टोरंटो 2024 में शबाना आजमी के 50 साल के करियर को मिलेगा खास ट्रिब्यूट, यह सम्मान उनके सिनेमा के लिए दिए गए असाधारण योगदान का मना रहा जश्न
Shabana Azmi: शबाना आजमी भारत की एक दिग्गज अभिनेत्री हैं। वे अपने फिल्मी करियर के 50 साल का जश्न मना रही हैं। उनकी इस उपलब्धि को सलाम करते हुए, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया (IFFSA) टोरंटो 2024 उन्हें अपने 13वें एडिशन के दौरान ट्रिब्यूट देने वाला है। बता दें कि यह सम्मान उनके (Shabana Azmi) सिनेमा के लिए दिए गए असाधारण योगदान का जश्न मना रहा है।
शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने अपना फिल्म डेब्यू 1974 में “अंकुर” के साथ किया था, यह फिल्म भारतीय सिनेमा की दुनिया ने एक बेहद महत्वपूर्ण फिल्म थी। इस पल को इसके गंभीर और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने वाले कंटेंट के लिए जाना जाता है, जिसे 1970s में सरकार द्वारा भी समर्थन मिला था।
अंकुर में शबाना आज़मी (Shabana Azmi) की दमदार एक्टिंग ने उन्हें इस जॉनर की प्रमुख एक्ट्रेसेज में शामिल कर दिया। इसने उनके करियर की नींव रखी, जो अपनी विविधता और शानदार सराहना के लिए जाना जाता है।
शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है और उन्होंने अपने करियर के दौरान कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में 5 बार नेशनल अवॉर्ड जीता है।
यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो उनकी असाधारण टेलेंट और परफॉर्मेंस के लिए समर्पण को दिखाता है। आज़मी ने पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स और कई इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं, जो एक ग्लोबल फिल्म आइकन के रूप में उनकी जगह को मजबूत करते हैं।
1988 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
IFFSA टोरंटो द्वारा शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को दिया जाने वाला ट्रिब्यूट, इस इवेंट का एक खास हिस्सा होगा, जिसमें उनके 50 साल के करियर का जश्न मनाया जाएगा, जिसने भारतीय और ग्लोबल सिनेमा को बहुत प्रभावित किया है।
यह फेस्टिवल नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़े साउथ एशियाई फिल्म फेस्टिवल में से एक है, वह शबाना आज़मी के हमेशा रहने वाले प्रभाव को सम्मानित करने के लिए एक बेहतरीन जगह है।
Latest news: युवक के मिलने से परिजन ने ली राहत की सांस, 9 सितंबर को घर में मोबाइल व लेटर छोडक़र लापता हो गया था कांग्रेस का युवा नेता सूरज वर्मा, लिव-इन में रहने वाले दंपती पर प्रताडि़त करने व धमकी देने का लगाया था आरोप
अंबिकापुर। Latest news: शहर के गोधनपुर निवासी कांग्रेस का युवा नेता 9 सितंबर से लापता था। घर पर उसने अपना मोबाइल व एक लेटर छोड़ रखा था। वहीं एसपी कार्यालय का सील लगा एक और आवेदन मिला था। लेटर में उसने शहर के गुदरी चौक के पास लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले दंपती व अन्य पर प्रताडि़त करने तथा धमकी देने का आरोप लगाया था। युवक के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। घटना के 5 दिन बाद युवक के मध्यप्रदेश के सतना में होने की जानकारी (Latest news) मिली है। युवक को लाने उसके परिजन रवाना हो चुके हैं।
हम आपको बता दें कि शहर के गोधनपुर निवासी छात्र नेता सूरज वर्मा पिता रामदास वर्मा 23 वर्ष 9 सितंबर से अपना मोबाइल व एक पत्र घर पर छोडकऱ लापता हो गया था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने जब उसकी खोजबीन (Latest news) शुरु की तो उसकी बाइक अंबेडकर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में मिली थी।
इसके बाद से उसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई थी। इसी बीच 14 सितंबर को उसके मध्यप्रदेश के सतना में होने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद परिजन व पुलिस की टीम उसे लेने सतना रवाना हो चुके हैं।
(Latest news) पत्र में लिखी थीं ये बातें
पत्र में सूरज वर्मा ने खुद को छात्र राजनीति से ही कांग्रेस से जुड़े होने की बात (Latest news) लिखी थी। साथ ही गुदरी चौक के पास लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष सहित अन्य लोगों द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने तथा जान से मारने की भी धमकी देने व जलील किए जाने का जिक्र था। उसने भयभीत होने की भी बात लिखी थी। अंत में उसने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना भी लिखा था।
पिता रामदास वर्मा ने बताया था कि सूरज के कमरे से एसपी कार्यालय का सील लगा एक आवेदन भी मिला है। इसमें उल्लेख किया गया है कि गुदरी चौक में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष की 2 नाबालिग बेटियां हैं।
इनके माता-पिता शराब पीने के आदी है तथा अनैतिक कार्य (Latest news) भी करते हैं। रुपए के लिए रोज नए-नए लोगों को घर पर बुला देह व्यापार किया जाता है। नाबालिग बेटियों को भी इस दलदल में धकेला जा रहा था। 11 जून 2024 को नाबालिगों ने उसे घटना की जानकारी दी थी।
आवेदन में यह भी लिखा गया था कि उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मगर उसने गंभीर मामला होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद वह नाबालिगों को चाइल्ड लाइन (Latest news) ले गया, जहां चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा नाबालिग बालिकाओं का बयान दर्ज किया गया और बालिका गृह भेज दिया गया।
कुछ दिनों बाद दोनों बच्चों को छोड़ दिया गया। इसके बाद से दोनों नाबालिगों के माता-पिता, एक ऑटो चालक सहित अन्य लोगों द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने, जीवन बर्बाद कर देने, मारने-पीटने की धमकी देते हुए जलील भी किया जा रहा है। सूरज वर्मा ने एसपी से कार्रवाई की मांग भी की थी।
Murder in Sitapur: 35 वर्षीय महिला दोपहर को निकली थी घर से, शाम तक नहीं लौटने पर पति अन्य लोगों के साथ खोजते हुए पहुंचा खेत के पास, कपड़े भी थे अस्त-व्यस्त, दुष्कर्म की भी आशंका
अंबिकापुर। Murder in Sitapur:संदीप हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी पकड़ा भी नहीं गया कि सीतापुर थाना क्षेत्र से एक और हत्या की खबर सामने आई है। इस बार महिला की दरिंदगी से हत्या (Murder in Sitapur) की गई है। घटनास्थल को देखने के बाद यह साफ नजर आया कि महिला ने अपने आप को बचाने काफी संघर्ष किया होगा। उसके सिर व गले पर धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान मिले हैं, वहीं उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। ऐसे में दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना पर सीतापुर विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वंदना निवासी कांति पैंकरा पति सुकृत पैंकरा 35 वर्ष शुक्रवार की दोपहर घर से खेत की ओर जाने के नाम पर निकली थी। वह धान के खेतों से घास निकालने गई थी। शाम तक जब वह घर नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए।
इसके बाद पति अन्य लोगों के साथ खेत के पास पहुंचा तो मेड़ पर उसकी संदिग्ध हालत में लाश पड़ी थी, उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। सिर व गला लहूलुहान था। ऐसे में उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि किसी ने उसकी हत्या (Murder in Sitapur) कर दी है।
इसकी सूचना गांव वालों ने तत्काल सीतापुर पुलिस को दी। खबर मिलते ही सीतापुर एसडीओपी, पुलिस की टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में महिला के सिर पर गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या (Murder in Sitapur) करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को बरामद कर सीतापुर अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया। शनिवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।
महिला ने खुद को बचाने किया पूरा प्रयास
पुलिस की जांच में खेत में महिला के भागने (Murder in Sitapur) के निशान मिले हैं। वहीं उसकी फूटी हुई चूडिय़ां तथा कपड़े भी मिले हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि दरिंदे से बचने महिला ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी होगी, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
महिला की हत्या (Murder in Sitapur) की सूचना मिलते ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने कहा है। वहीं पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। दुष्कर्म की आशंका को लेकर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।
Robbery in Ramanujganj: राजेश ज्वेलर्स के संचालक भाजपा नेता राजेश सोनी ने पुलिस को बताई ये बातें, वारदात को अंजाम देने के बाद 59 सेकेंड में डकैतों ने पार कर लिया था छत्तीसगढ़ बॉर्डर
अंबिकापुर। Robbery in Ramanujganj:बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 5 करोड़ के सोने-चांदी की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए कैश डकैती के आरोपी अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं। बलरामपुर व झारखंड के गढ़वा पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन उनके हाथ खाली ही हैं। हालांकि पुलिस ने वारदात (Robbery in Ramanujganj) में शामिल 2 आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें झारखंड के नामी बुकिया गैंग का सरगना मोनू सोनी व उसका साथी रोहित है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान करने में भी पुलिस जुटी हुई है।
11 सितंबर की दोपहर 1.15 बजे रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 2 बाइक पर सवार होकर झारखंड के बुकिया गैंग के 5 सदस्य पहुंचे थे। इनमें से गिरोह का सरगना मोनू सोनी अपने 2 साथियों के साथ दुकान में घुसा और ज्वेलर्स संचालक भाजपा पार्षद राजेश सोनी को पीटना शुरु कर दिया था। इस दौरान उसने राजेश सोनी के सिर पर कट्टे के बट्ट से भी वार किया, जिससे वह वह लहूलुहान हो गया।
यही नहीं, उसने राजेश सोनी को ऑटोमैटिक लॉकर में भी बंद करने की कोशिश की। इस दौरान राजेश ने पूरी ताकत से विरोध करते हुए कहा कि चाहे तो वह उसे शूट कर दे लेकिन लॉकर के भीतर न डाले। इस पर डकैत मोनू सोनी ने 4 बार ट्रिगर भी दबाया, लेकिन गोली नहीं चल पाई थी।
बताया जा रहा है कि बुकिया गैंग के सरगना झारखंड के डाल्टेनगंज के ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी को सगा भाई सोनू सोनी भी लूट के एक मामले में झारखंड की राजधानी रांची के जेल में बंद है। इधर मोनू सोनी अपना गैंग चलाता है। अपने गैंग में वह ओडिशा व राजस्थान के लोगों को भी बड़ी वारदात (Robbery in Ramanujganj) को अंजाम देने शामिल कर चुका है।
राजेश ज्वेलर्स में वारदात (Robbery in Ramanujganj) को अंजाम देने डकैत पूरी तैयारी से आए थे। वे 2 हाईस्पीड बाइक से पहुंचे थे। इनमें एक अपाचे 200 सीसी की बाइक थी। जिसे बाद में पुलिस ने झारखंड के रंका स्थित नदी किनारे से बरामद किया था। यह बाइक मॉडिफाइड थी, जिसमें हथियार छिपाने के हिसाब से भी बनाया गया था।
राजेश ज्वेलर्स में डकैती करने के बाद पांचों आरोपी हाईस्पीड में बाइक दौड़ाते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि मात्र 59 सेकेंड में उन्होंने छत्तीसगढ़ बॉर्डर क्रॉस कर लिया था, जबकि नगर में अधिकांश जगहों पर भीड़भाड़ लगी होती है।
चोरी की थी एक बाइक
पुलिस ने डकैतों द्वारा वारदात (Robbery in Ramanujganj) में उपयोग किए गए जिस अपाचे बाइक को रंका से लावारिस हालत में बरामद किया है, वह चोरी की है। बताया जा रहा है कि बाइक को उत्तर प्रदेश के चंदौली से चोरी किया गया है। पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला कि चोरी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने जब इसकी छानबीन की तो पता चला कि बिहार के औरंगाबाद से आरोपियों ने बाइक खरीदी थी।
Latest crime: चाकू से हमला करने वाला युवक गंभीर रूप से घायल, रायपुर किया गया रेफर, 2 अन्य युवक अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती
सूरजपुर। Latest crime: सूरजपुर जिले में गुरुवार की शाम गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे के पेट में चाकू घोंप (Latest crime) दिया। यह देख बीच-बचाव करने आया एक युवक भी घायल हो गया। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला करने वाले युवक पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में 3 युवक घायल हो गए। इनमें से एक युवक को रायपुर रेफर किया गया है जबकि 2 का इलाज अंबिकापुर के अस्पताल में जारी है।
सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़सरा में युवाओं ने धूमधाम से 5 दिन तक गणेश पूजन किया। गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे गाजे-बाजे के साथ युवाओं द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई थी।
इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर निखिल यादव और मनीष साहू के बीच विवाद हो गया। इसके बाद निखिल यादव (Latest crime) ने मनीष साहू के पेट में चाकू घुसेड़ दिया। यह देख कुलदीप सिंह नामक बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान उसके भी सिर में चाकू लग गया और वह भी घायल हो गया।
निखिल यादव द्वारा चाकू से हमला करने से मनीष साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच मनीष यादव के दोस्तों ने निखिल यादव के ऊपर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमले (Latest crime) कर दिए। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ और तीनों को लहूलुहान हालत में भैयाथान अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमलावर रायपुर रेफर
भैयाथान अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर (Latest crime) कर दिया। निखिल यादव के परिजनों द्वारा उसे रायपुर ले जाया गया, जबकि मनीष साहू और कुलदीप यादव को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज जारी है।
घटना की शिकायत झिलमिली थाने में दर्ज कराई गई है। इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि सिर्फ डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में चाकू बाजी की इतनी बड़ी घटना (Latest crime) कैसे हो सकती है? कुछ लोग इसे पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी बता रहे हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
School holiday 2024: राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का कर दिया है ऐलान, जानिए कब-कब, कितने दिनों की मिलेगी छुट्टियां
रायपुर। School holiday 2024:छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में दशहरा, दिवाली से लेकर गर्मी की छुट्टियों (School holiday 2024) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। इसके बाद दशहरे की छुट्टी मिलेगी। अगर रविवार को जोड़ दिया जाए तो इस महीने कुल 9 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे। इससे बच्चों की बल्ले-बल्ले हो गई है।
स्कूल शिक्ष विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024-25 में प्रदेशभर के निजी, शासकीय, अनुदान व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं और डीएड/बीएड/एमएड कॉलेजों में 64 दिन का अवकाश रहेगा।
लोक शिक्षण संचालनालय ने 12 सितंबर को प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थानों में सत्र 2024-25 में होने वाले अवकाश (School holiday 2024) का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव में दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश के लिए 6-6 दिन की अनुशंसा की गई है। वहीं, 46 दिनों की ग्रीष्मकालीन अवकाश का प्रस्ताव भेजा गया है।
2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश (School holiday 2024) होगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज तक सभी बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।
वहीं नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक है। दशहरे में इस बार 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल 6 दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। 11 अक्टूबर को नवमीं की वजह से अधिकतर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा होने से सभी स्कूल-कॉलेजों, बैंक और ऑफिस में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
School holiday 2024: दीपावली में मिलेगी 6 दिन की छुट्टी
दिवाली का त्यौहार 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को नरक चौदस, 31 अक्टूबर दिवाली या लक्ष्मी पूजा, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 2 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने दिवाली के लिए 6 दिन की छुट्टी (School holiday 2024) देने की घोषणा की है, जो 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगी।
इस साल 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन शीतकालीन अवकाश रहेगा। 29 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है तो इस दिन भी स्कूल बंद रहेगा। छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी की छुट्टियां 46 दिनों की होगी। 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक अवकाश रहेंगी। इस तरह शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में 64 दिनों की छुट्टियां बच्चों को मिलेगी।
CG doctors sallery: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट से लेकर प्राध्यापकों के वेतन में की गई वृद्धि, अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 फीसदी तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 फीसदी की वेतन वृद्धि
रायपुर। CG doctors sallery: छत्तीसगढ़ सरकार के एक ऐतिहासिक निर्णय ने सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के चेहरे पर खुशी ला दी है। डॉक्टरों के वेतन (CG doctors sallery) में 23 से लेकर 46 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। अब अनुसूचित क्षेत्र व गैर अनुसूचित क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के रेसीडेंट डॉक्टरों से लेकर सहायक प्राध्यापकों को 10 हजार से 35 हजार रुपए तक अधिक वेतन मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी), सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के वेतन (CG doctors sallery) में ऐतिहासिक वृद्धि का आदेश जारी किया गया है।
यह आदेश 1 सितंबर 2024 से पूरे राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों के लिए प्रभावी होगा। जारी पुनरीक्षित संविदा वेतनमान के अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 फीसदी तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 फीसदी की वेतन वृद्धि की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 90 हजार रुपए (CG doctors sallery) कर दिया गया है।
इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 55 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख तथा सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 75 हजार रूपए कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 90 हजार रूपए से बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार रूपए कर दिया गया है। इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन (CG doctors sallery) 1 लाख 55 हजार से 1 लाख 85 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख 25 हजार तथा सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 95 हजार रूपए कर दिया गया है।
CG doctors sallery: स्वास्थ्य मंत्री का है ये कहना
ऐतिहासिक वेतन वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में पढऩे वाले भावी डाक्टरों का ये अधिकार है कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाले शिक्षक और शिक्षा मिले। वेतन वृद्धि (CG doctors sallery) का ये आदेश राज्य शासन की स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने की मंशा को स्पष्ट जाहिर करता है।
Robbery in Ramanujganj: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स से 6 करोड़ के सोने की लूट का मामला, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की हुई पहचान
अंबिकापुर। Robbery in Ramanujganj:बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर की दिनदहाड़े कट्टे व रिवॉल्वर की नोक पर 6 करोड़ के सोने की डकैती को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डकैती के मास्टर माइंड की पुलिस ने पहचान कर ली है। डकैतों (Robbery in Ramanujganj) का यह गिरोह झारखंड के नामचीन बुकिया गैंग है। गिरोह का सरगना मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग है। वह डाल्टेनगंज के चैनपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग का फोटो भी जारी किया है।
11 सितंबर की दिनदहाड़े रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 15 मिनट के भीतर बुकिया गिरोह के सदस्यों ने 6 करोड़ के सोने की डकैती की थी। इसके बाद बाइक से फरार हो गए थे। दुकान सहित भागने के दौरान सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगे हैं। दुकान के भीतर जिस शख्स का चेहरा साफ नजर आ रहा है, उस आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान झारखंड के नामी बुकिया गैंग (Robbery in Ramanujganj) के सरगना मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग के रूप में की है।
इसके नेतृत्व में गैंग ने झारखंड के गढ़वा, डाल्टेनगंज, रांची के पंडरा, जमशेदपुर सहित अन्य कई दुकानों में लूट व डकैती को अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि संदेही मोनू सोनी कई मौकों पर बड़ी लूट व डकैती को अंजाम देने ओडिशा व राजस्थान से भी शातिर युवाओं को बुला चुका है।
11 सितंबर की दिनदहाड़े डकैतों (Robbery in Ramanujganj) ऐसा 2 बार प्रयास किया, जिससे राजेश ज्वेलर्स के संचालक भाजपा नेता राजेश सोनी की जान जा सकती थी। राजेश सोनी का कहना है कि दुकान में घुसते ही एक डकैत ने सबसे पहले उनसे मारपीट शुरु कर दी। कट्टे से सिर पर भी वार किया। जब उन्होंने विरोध किया तो उसने 3 बार कट्टे का ट्रिगर भी दबाया था। इससे उनकी जान जा सकती थी।
Robbery in Ramanujganj: ऑटोमैटिक लॉकर में भी डालने का प्रयास
राजेश सोनी ने बताया कि डकैत (Robbery in Ramanujganj) ने उनसे मारपीट करते हुए दुकान के भीतर रहे ऑटोमैटिक लॉक में भी उन्हें धकेलकर डालने का प्रयास किया। वे जानते थे कि ऑटोमैटिक लॉकर के भीतर यदि वे डाल दिए गए तो वह तत्काल बंद हो जाएगा।
यह लॉकर उनके ही फिंगर से दोबारा खुलता। ऐसे में भीतर दम घुटने से उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता था। यही वजह है कि उन्होंने खुद को लॉकर में जाने से बचाने डकैत के सामने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।
राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी नगर के कुछ लोगों के साथ 12 सितंबर को झारखंड के गढ़वा पहुंचे। उन्होंने एसपी दीपक कुमार पांडेय से मिलकर डकैतों को पकडऩे (Robbery in Ramanujganj) में सहयोग मांगा, इस पर एसपी ने पूरी मदद करने की बात कही। वहीं वे मंत्री मिथलेश ठाकुर से भी मिले, उन्होंने भी सहयोग का आश्वासन दिया।
इधर बलरामपुर एसपी ने बताया कि वे दूसरे दिन भी झारखंड गए थे। गढ़वा के एसपी से भी लगातार संपर्क में रहे। वहीं बलरामपुर पुलिस की 5 टीमें भी आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई हैं। एसपी ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश हैं कि डकैतों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।
CG Police recruitment: सुबेदार के 19 पद के अलावा प्लाटून कमांड के भी हैं 14 पद, इसके अलावा अन्य पदों पर भी होनी है भर्ती, बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर
रायपुर। CG Police recruitment: छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती (CG Police recruitment) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग द्वारा 341 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें सर्वाधिक 278 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। जबकि सुबेदार के 19 व प्लाटून कमांडर के 14 पद भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से प्रदेश में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु नहीं की जा सकी है। इसे लेकर बेरोजगार युवा समय-समय पर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी एसआई के अभ्यर्थी 3 दिन से सामूहिक हड़ताल पर हैं।
गुरुवार को अभ्यर्थियों ने तेलीबांधा में सिर मुंडन कराकर प्रदर्शन किया। वहीं लड़कियों ने भी अपने बाल कटवाए। इसी बीच राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया (CG Police recruitment) शुरु करने के आदेश जारी कर दिए गए। वित्त विभाग ने भी इसकी मंजूरी दे दी है।
छत्तीसगढ़ पुलिस बल में भर्ती (CG Police recruitment) के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने हरी झंडी दे दी है। स्वीकृत पदों में 19 सूबेदार, 278 उप निरीक्षक, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमाण्डर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद शामिल हैं।
CG Police recruitment: पुलिस की कार्यक्षमता में होगी वृद्धि
इन खाली पड़े पदों के भर जाने से छत्तीसगढ़ पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जिससे कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। साथ ही युवाओं को स्थिर और सम्मानजनक करियर के अवसर मिलेंगे। भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द जारी की जाएगी।
Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई थी 6 करोड़ के सोने की ज्वेलरी की डकैती, 3 डकैत घुसे थे दुकान में जबकि 2 बाहर दे रहे थे पहरा, झारखंड में पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
अंबिकापुर। Robbery in Ramanujganj:बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित भाजपा पार्षद राजेश सोनी के राजेश ज्वेलर्स दुकान में 11 सितंबर को दिनदहाड़े करीब 6 करोड़ रुपए की सोने की डकैती (Robbery in Ramanujganj) हुई थी। 3 डकैतों ने दुकान में घुसकर ज्वेलर्स संचालक से कट्टे व रिवॉल्वर की नोक पर वारदात को अंजाम दिया था, जबकि 2 डकैत दुकान के बाहर खड़े थे। सोने की ज्वेलरी लूटने के बाद आरोपी 2 बाइक से झारखंड फरार हो गए थे।
इस मामले में बलरामपुर पुलिस को आरोपियों की बाइक झारखंड के रंकाकला में लावारिस हालत में मिली, जबकि दुकान में सोना खरीदने आए दंपती की लूटी गई मोबाइल भी मिल गई है। आरोपियों ने उसे रास्ते में फेंक दिया था।
अपुष्ट खबर है कि इस वारदात (Robbery in Ramanujganj) को झारखंड के कुख्यात बुक्की सोनी गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में भी जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार इधर ज्वेलर्स संचालक राजेश सोनी अपने परिजनों के साथ गुरुवार को झारखंड के कैबिनेट मंत्री व विधायक से मिलकर सहयोग मांगा।
उनका कहना था कि यदि वे सहयोग करेंगे तो डकैत पकड़े जाएंगे। इस पर मंत्री-विधायक ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है। इधर बलरापुर पुलिस डकैतों की तलाश में झारखंड पुलिस के सहयोग से प्रयासरत है।
रामानुजगंज में हुई 6 करोड़ की डकैती (Robbery in Ramanujganj) में झारखंड के बुक्की सोनी गैंग का नाम आ रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हम आपको बता दें कि बुक्की गैंग का सरगना बुक्की सोनी है। उस पर झारखंड, बिहार, ओडिशा में डकैती व लूट के कई मामले दर्ज हैं।
अब छत्तीसगढ़ में भी उसने वारदात को अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि कुख्यात बुक्की सोनी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। यही वजह है कि कुछ वर्ष पूर्व पुलिस उसका एनकाउंटर करने वाली थी, लेकिन गोली किसी और को लग गई थी।
Robbery in Ramanujganj: सीसीटीवी फुटेज में सभी हुए टे्रस
डकैतों ने बेखौफ होकर राजेश ज्वेलर्स में डकैती (Robbery in Ramanujganj) की। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके चेहरे खुले हुए थे। किसी ने नकाब या गमछा नहीं बांधा था।
दुकान के सीसीटीवी फुटेज में भी सभी आरोपियों के चेहरे लगभग पहचान आ रहे हैं। इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि डकैती में झारखंड के बुक्की सोनी गैंग का हाथ है।
जशपुर के साइंटिफिक ऑफिसर पहुंचे रामानुजगंज
राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई डकैती (Robbery in Ramanujganj) की जांच तेजी से चल रही है। मामले की जांच करने जशपुर जिले से साइंटिफिक ऑफिसर सलेम कुजूर गुुरुवार की सुबह रामानुजगंज पहुंच चुके हैं। उन्होंने ज्वेलरी दुकान में आरोपियों से संबंधित कई साक्ष्य जुटाए हैं।
Congress youth leader missing: एसपी कार्यालय से सील लगा आवेदन पत्र भी बरामद, लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष द्वारा 2 नाबालिग बेटियों को देह व्यापार में धकेले जाने की लिखी है बात, अब उसे किया जा रहा है प्रताडि़त
अंबिकापुर। Congress youth leader missing: शहर के गोधनपुर निवासी युवा कांग्रेस छात्र नेता के घर से गायब हो गया है। उसने एक पत्र भी छोड़ा है, इस पत्र ने पुलिस महकमे में भी खलबली (Congress youth leader missing) मचा दी है। पत्र के साथ एसपी कार्यालय का सील लगा एक आवेदन पत्र भी मिला है। इसमें लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष द्वारा अपनी 2 नाबालिग बेटियों को देह व्यापार में धकेले जाने का जिक्र है। वहीं पत्र में लिखा गया है कि जब उसने दोनों नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया तो उसे दंपती व अन्य द्वारा झूठे केस में फंसाने, मारपीट की धमकी दी जा रही है।
गोधनपुर निवासी छात्र नेता सूरज वर्मा 23 वर्ष के पिता रामदास वर्मा ने गांधीनगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उनका बेटा अपना मोबाइल व एक पत्र घर पर छोडक़र 9 सितंबर से लापता है।
पुलिस ने जब उसकी (Congress youth leader missing) खोजबीन शुरु की तो उसकी बाइक अंबेडकर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में मिली। फिलहाल युवक का पता नहीं चल सका है।
Congress youth leader missing: पत्र में लिखी है ये बातें
घर पर छोड़े गए पत्र में सूरज वर्मा ने खुद को छात्र राजनीति से ही कांग्रेस से जुड़े होने की बात लिखी है। साथ ही गुदरी चौक के पास लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष सहित अन्य लोगों द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने तथा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। उसे जलील किया जा रहा है, जिससे वह भयभीत है। अंत में उसने (Congress youth leader missing) लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना…।
पिता रामदास वर्मा का कहना है कि ने बताया कि सूरज के कमरे से एसपी कार्यालय का सील लगा एक आवेदन भी मिला है। इसमें उल्लेख किया गया है कि गुदरी चौक में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष की 2 नाबालिग बेटियां हैं।
इनके माता-पिता शराब पीने के आदी है तथा अनैतिक कार्य (Congress youth leader missing) भी करते हैं। रुपए के लिए रोज नए-नए लोगों को घर पर बुला देह व्यापार किया जाता है। नाबालिग बेटियों को भी इस दलदल में धकेला जा रहा था। 11 जून 2024 को नाबालिगों ने उसे घटना की जानकारी दी थी।
गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया
उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मगर उसने गंभीर मामला (Congress youth leader missing) होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद वह नाबालिगों को चाइल्ड लाइन ले गया, जहां चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा नाबालिग बालिकाओं का बयान दर्ज किया गया और बालिका गृह भेज दिया गया।
कुछ दिनों बाद दोनों बच्चों को छोड़ दिया गया। इसके बाद से दोनों नाबालिगों के माता-पिता, एक ऑटो चालक सहित अन्य लोगों द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने, जीवन बर्बाद कर देने, मारने-पीटने की धमकी देते हुए जलील भी किया जा रहा है। सूरज वर्मा ने एसपी से कार्रवाई की मांग भी की थी।
Sandeep murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर पानी टंकी के फाउंडेशन में शव दफन करने का मामला, सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा- करेंगे आंदोलन
अंबिकापुर। Sandeep murder case:सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब भी फरार है। इसे लेकर उसके परिजनों व सर्व आदिवासी समाज में काफी आक्रोश है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक उन्होंने मृत संदीप के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। संदीप का शव (Sandeep murder case) अभी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्यूरी में पड़ा हुआ है।
इधर शव मिलने के 6 दिन बाद भी मुख्य आरोपी के नहीं पकड़े जाने से नाराज परिजन व सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर दिया है। इसकी सूचना उन्होंने 11 सितंबर को सीतापुर एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से दे दी थी।
संदीप हत्याकांड का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। 6 सितंबर को उसका शव मैनपाट के लुरैना स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे से बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के परिजन व सर्व आदिवासी समाज द्वारा 7 सितंबर को सीतापुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने संदीप का शव (Sandeep murder case) लेने से भी इनकार कर दिया था।
सरगुजा पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया था कि जब तक मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय समेत सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वे संदीप का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा था।
संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में सर्व आदिवासी समाज ने प्रशासन व पुलिस को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा था। इसमें मुख्य रूप से मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी और उसकी चल-अचल संपत्ति को जमींदोज करने की मांग शामिल है।
इसके अलावा मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी देने तथा उसके बुजुर्ग माता-पिता व परिजन को 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग भी शामिल है। वहीं हाल ही में अभिषेक के खाते से निकले करोड़ों रुपयों की उपयोगिता व पुलिस की भूमिका को लेकर भी जांच की मांग की गई थी।
संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए परिजन व सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु किया गया है। सीतापुर रेस्ट हाउस के पास धरना आंदोलन देने से संबंधित ज्ञापन उन्होंने बुधवार को एसडीएम रवि राही को सौंपा था। वहीं पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी अन्य लोगों के साथ सीतापुर में प्रदर्शन कर मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया था।
राजनीति करने की बात भी आ रही सामने
संदीप हत्याकांड मामले में राजनीति करने की बात भी सामने आ रही है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने 3 दिन पूर्व अंबिकापुर में प्रेस कांफे्रंस आयोजित कर सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन को कांग्रेस द्वारा समर्थन देने की बात कही थी। वहीं इस मामले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कांगे्रस पर आदिवासियों को भडक़ाने व इसकी आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया था।
Loot video: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में दिनदहाड़े दुकान में घुसे कट्टे व रिवॉल्वर से लैस बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
अंबिकापुर। Loot video: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स के संचालक भाजपा नेता राजेश सोनी से मारपीट के बाद 5 करोड़ रुपए का सोना लूटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज के अनुसार 3 बदमाश कट्टे व रिवॉल्वर लेकर दुकान में घुसे नजर आ रहे हैं। एक बदमाश काउंटर में घुसकर ज्वेलर्स संचालक की पिटाई करने लगा।
इस दौरान कट्टे के बट्ट से संचालक पर प्रहार किया। वहीं अन्य 2 बदमाशों ने ग्राहक का मोबाइल लूटकर सोफे पर बैठने कहा। इसके बाद पीले रंग के बोरे में दुकान में रखा पूरी सोने की ज्वेलरी भर ली। बदमाशों ने कुल 8 किलो सोने की ज्वेलरी लूटी है। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Latest murder case: रॉड से सिर पर हमला कर ले ली जान, घर में मौजूद थे परिवार के सभी सदस्य, मामला छिपाने सभी ने एक राय होकर शव को दफनाया, दो दिन बाद पुलिस को लगी भनक
कोरबा. Latest murder case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत एक गांव में ब्लूटूथ स्पीकर के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव रातों-रात खेत में गड्ढा खोदकर दफन (Latest murder case) कर दिया। मामले की जानकारी किसी को नहीं दी गई। सिर्फ सरपंच को परिवार के लोगों ने यह बताया था कि शराब के नशे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। 2 दिन बाद बांगो पुलिस तक जब यह खबर पहुंची तो उसने एसडीएम की उपस्थिति में कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनकोना के कोठाबार निवासी छतराम धनुहार 43 वर्ष और उसके छोटे भाई शिवचरण धनुहार 40 ने 6 सितंबर की शाम शराब पी रखी थी। इसी बीच ब्लूटूथ स्पीकर से गाना सुनने को लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई।
छतराम ने शिवचरण का गला दबा दिया तो वह गुस्सा हो गया। फिर उसने घर में रखे रॉड से बड़े भाई छतराम के सिर पर तेज प्रहार कर दिया। इससे लहूलुहान होकर वह घर में ही बेहोश (Latest murder case) हो गया। सिर से ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Latest murder case: परिवार के सभी सदस्य थे मौजूद
रॉड से हमले के दौरान परिवार के सभी सदस्य वहीं मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल ले जाने की कवायद नहीं की। मौत होने के बाद भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। फिर रात में घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी पैतृक जमीन में सभी ने मिलकर गड्ढा खोदकर उसका शव दफन (Latest murder case) कर दिया।
घरवालों ने 2 दिन तक यह मामला छिपाए रख। तीसरे दिन पुलिस को वारदात की जानकारी मिली तो वह गांव पहुंच गई। पूछताछ के बाद पता चला कि छतराम का शव दफन कर दिया गया है। इसकी सूचना पुलिस ने एसडीएम को दी। फिर उनकी मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मामले की जांच की।
मामले में सरपंच ने बताया कि छतराम की हत्या करने के बाद परिवार के एक सदस्य ने उसे कॉल किया था। उसने बताया था कि शराब के नशे में गिरने से छतराम की मौत हो गई है।
जब उसने पूछा कि वह कैसे गिरा तो उसके पिता ने बताया कि सिर में पहले से चोट लगी थी, वह पहले से ही घायल था। इस बीच गिर जाने से गहरा चोट लग गया और मौत हो गई।
बांगो पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने ब्लूटूथ स्पीकर को लेकर मारपीट के दौरान (Latest murder case) रॉड से किए गए हमले में भाई की मौत हो जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवचरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस से मामला छिपाने व सबूत नष्ट करने को लेकर विवचेना कर रही है।
Sandeep murder case: राज मिस्त्री संदीप की हत्या के चार आरोपी पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे, गौरी तिवारी व एक अन्य की पुलिस कर रही थी तलाश
अंबिकापुर। Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या में शामिल 7 आरोपियों में से 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे, गौरी तिवारी व एक अन्य की तलाश (Sandeep murder case) जारी थी। सरगुजा एसपी ने तीनों आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इसी बीच पुलिस (Surguja Police) ने सोमवार को हत्याकांड के 5वें आरोपी ठेकेदार के मुंशी गौरी तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
हम आपको बता दें कि संदीप की हत्या (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी ठेकेदार ग्राम बेलजोरा निवासी अभिषेक पांडे वह दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने सर्व आदिवासी समाज ने 7 सितंबर को सीतापुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था।
उनकी मांग थी कि 3 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा वे संदीप की लाश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल संदीप का शव अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोरच्युरी पड़ा हुआ है।
इसी बीच पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 वें आरोपी गौरी तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे परिजनों को थोड़ी संतुष्टि मिली है।
Sandeep murder case: पटना में छिपा था आरोपी गौरी तिवारी
संदीप हत्याकांड का 5वा आरोपी गौरी तिवारी को कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोरा से गिरफ्तार किया गया है। वह यहां पुलिस से छिपकर रह रहा था।
वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व उसके एक अन्य सहयोगी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन दोनों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी गौरी तिवारी के खिलाफ धारा 365, 323, 34, 302, 201 एवं 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इससे पूर्व आरोपी प्रत्युष पाण्डेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी व शैल शक्ति साहू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
Sandeep murder case updates: सीतापुर राजमिस्त्री हत्याकांड में इस सुराग से पुलिस पहुंची थी आरोपियों तक, ठेकेदार ने आरोपी शैल शक्ति को संदीप का मोबाइल लेकर भेजा था गोवा व मुंबई
अंबिकापुर। Sandeep murder case updates:सरगुजा के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय व उसका सहयोगी गौरी तिवारी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हालांकि एसपी योगेश पटेल ने उनका पता बताने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इधर दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए अंडरग्राउंड (Sandeep murder case updates) हो गए हैं। इधर एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी शैल शक्ति ने मुंबई में मृतक संदीप का मोबाइल ऑन कर समुद्र में फेंक दिया था, ताकि पुलिस संदीप तक कभी पहुंच ही न पाए। मुख्य आरोपी ठेकेदार की यही गलती भारी पड़ गई।
दरअसल संदीप की 7 जून को को हत्या फिर 8 जून को उसका शव मैनपाट के लुरैना स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन में दफनाने के बाद ठेकेदार ने पुलिस को गुमराह करने की साजिश रची थी। जब संदीप (Sandeep murder case updates) के घरवालों ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो वह और अलर्ट हो गया था। यही से उसने खेल खेलना शुरु कर दिया था।
उसने अपने कर्मचारी शैल शक्ति को मृतक संदीप का मोबाइल स्वीच ऑफ कर गोवा और मुंबई भेजा था। इस दौरान शैल शक्ति के मोबाइल को सीतापुर में ही छोड़ दिया गया था, ताकि उसका लोकेशन यही बताता रहे। इस बीच जब उसके घरवाले फोन करते तो कोई दूसरा युवक उठाकर जवाब देता था।
Sandeep murder case updates: पुलिस की जांच में पकड़ा गया शैल शक्ति
इधर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच जब पुलिस ने शैल शक्ति की खोजबीन शुरु की तो पता चला कि वह घटना के बाद से सीतापुर से गायब है।
घरवालों से जब पूछताछ (Sandeep murder case updates) की गई तो उसके पिता ने बताया कि वह बिना बताए घर से कुछ दिनों से कहीं गया है। जबकि उसका मोबाइल लोकेशन यहीं बता रहा था। इस बीच पुलिस ने जब शैल शक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरु की तो उसने पूरी बात बता दी।
आरोपी शैल शक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने गोवा पहुंचने के बाद मोबाइल ऑन (Sandeep murder case updates) किया था ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके कि मृतक संदीप गोवा में है। बताया जा रहा है कि संदीप के एक रिश्तेदार गोवा में ही रहते हैं।
इसके बाद गोवा में मोबाइल स्वीच ऑप कर मुंबई चला गया और वहां मोबाइल ऑन करने के बाद समुद्र में फेंक दिया था। आरोपियों की यही गलती उन्हें भारी पड़ गई और पुलिस उन तक पहुंचने में कामयाब रही। बहरहाल पुलिस मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय व सहयोगी गौरी तिवारी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Alumina plant accident latest updates: मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में हुए हादसे में मृत दो युवक है जीजा-साला, 13 दिन पहले ही दोनों ने काम किया था शुरु, इसी बीच हो गए हादसे का शिकार
अंबिकापुर। Alumina plant accident latest updates:मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट सिलसिला में 8 सितंबर को हुए हादसे में जिन 4 मजदूरों की मौत हुई है, उनमें 2 जीजा-साला हैं। दोनों 13 दिन पहले ही मध्यप्रदेश से प्लांट में काम करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बंकर की चपेट में आ गए। जीजा-साले की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, उनके माता-पिता बेहोश (Alumina plant accident latest updates) हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में साले के चाचा दोनों का शव लेने अंबिकापुर पहुंचे हैं। इधर हादसे की खबर सुनते ही प्लांट के आला अधिकारी भी अंबिकापुर पहुंच चुके हैं।
सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के मजदूर कार्यरत हैं। इसी बीच 8 सितंबर को वहां हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई।
इसमें मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राजपूत 22 वर्ष व उसका जीजा मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह 35 वर्ष भी शामिल हैं। यह खबर जब उनके घरों में पहुंची तो प्रिंस राजपूत के माता-पिता सदमे में आ गए (Alumina plant accident latest updates) और मुर्छा खाकर गिर गए।
इस पर परिजनों ने उन्हें संभाला व अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं प्रिंस राजपूत के चाचा दोनों का शव लेने अंबिकापुर पहुंचे हैं। पीएम पश्चात दोनों का शव उन्हें सुपुर्द (Alumina plant accident latest updates) कर दिया गया है।
Alumina plant accident latest updates: 13 दिन पहले ही शुरु किया था काम
मृतक मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राजपूत के चाचा ने बताया कि 25-26 अगस्त से प्रिंस व दामाद मनोज ने (Alumina plant accident latest updates) एल्यूमिना प्लांट में काम शुरु किया था। इसके पूर्व दूसरी जगह के मजदूर बंकर वाले स्थान पर कार्यरत थे।
इस दौरान प्रिंस व मनोज के अलावा साथ रहे अन्य मजदूरों ने प्लांट प्रबंधन से चर्चा भी की थी कि बंकर के नीचे लोहे के एंगल का बेस नहीं बना हुआ है। इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि पहले से ऐसे ही काम चल रहा है। इसी बीच यह हादसा हो गया।
8 सितंबर की देर रात सीएम ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि ‘सरगुजा के एलुमिना प्लांट में हुए औद्योगिक दुर्घटना में 4 मजदूरों की मृत्यु और कई मजदूरों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।
मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेरी संवेदनाए मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
Alumina plant accident: लुंड्रा ब्लॉक के ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट में कोयले का बंकर गिरने का मामला
अंबिकापुर। Alumina plant accident:मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में 8 सितंबर को हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 3 घायल हैं। इसमें से एक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। इधर देर रात सीएम ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट कर हादसे में मृत मजदूरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मामले (Alumina plant accident) की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हम आपको बता दें कि सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिलसिला में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट का संचालन किया जा रहा है। 8 सितंबर को सुबह की शिफ्ट में कोयला बंकर के नीचे 10 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बंकर व करीब 150 फीट का ब्रायलर मजदूरों पर गिर गया था। इसमें 7 मजदूर दब गए थे।
करीब 5-6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दबे मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया था। इसमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि एक को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहीं 2 मजदूरों को मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश चंद्रवंशी नामक मजदूर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं अनमोल व महिपाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को पीएम पश्चात मृत मजदूरों का शव उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। वे भी हादसे की सूचना पर अंबिकापुर पहुंच गए हैं।
Alumina plant accident: लापरवाही की बात आ रही सामने
हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा लापरवाही की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्लांट में सैफ्टी मैनेजर जैसा महत्वपूर्ण पद ही नहीं है। ऐसे में हादसे के बाद प्लांट में कार्यरत अन्य मजदूरों व इंजीनियरों द्वारा ही मशक्कत कर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। जबकि इन्हें रेस्क्यू कार्य का इतना अनुभव भी नहीं था।
इसके अलावा यह बात भी कही जा रही है कि बॉक्साइट को गलाने पूर्व में ब्रायलर में कोयले व भूसे का मिक्स डाला जाता था। लेकिन 1 सितंबर से इसमें सिर्फ कोयले का ही उपयोग किया जा रहा था। ऐसे में ब्रायलर पर ओवरलोड पडऩे की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
एल्यूमिना प्लांट हादसे की खबर मिलते ही लुंड्रा विधायक सहित प्रशासनिक व प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया। विधायक ने भी लापरवाही की बात कही।
इधर देर रात सीएम ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि ‘सरगुजा के एलुमिना प्लांट में हुए औद्योगिक दुर्घटना में 4 मजदूरों की मृत्यु और कई मजदूरों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैँ, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेरी संवेदनाए मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
7 man died: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला अंतर्गत एक गांव में हुआ हादसा, घायलों का अस्पताल में जारी है इलाज, सीएम, राज्यपाल सहित जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक
बलौदा बाजार। 7 man died:छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में आसमानी आफत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दरअसल यह हादसा रविवार की दोपहर उस समय हुआ, जब बारिश से बचने 10 ग्रामीण एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इस दौरान अचानक तेज गरज के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। घटना में 7 लोगों की मौत (7 man died) पर कम विष्णु देव साय और राज्यपाल ने गहरा दुख जताया है।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के ग्राम मोहतरा में रविवार की दोपहर बारिश हो रही थी। बीच-बीच में आकाशीय बिजली भी चमक रही थी। बारिश से बचने के लिए गांव के 10 लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे।
इसी दौरान तेज गर्जना के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही जान (7 man died) चली गई। जबकि 3 गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां उनका इलाज जारी है।
आकाशीय बिजली से मृत (7 man died) लोगों में पोखराज विश्वकर्मा, संतोष साहू, पप्पू साहू, सुरेश साहू, थानेश्वर साहू, देवदास और विजय साहू शामिल हैं। वहीं गंभीर घायलों में बिंद राम साहू, विश्वंभर साहू और चेतन साहू शामिल हैं।
7 man died: सीएम और राज्यपाल ने जताया शोक
इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रामेन डेका ने गहरा दुख जताते हुए मृत ग्रामीणों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
इसके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज व पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी दुख व्यक्त किया है।
Sandeep murder latest updates: सीतापुर में राजमिस्त्री संदीप की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी व उसका एक सहयोगी अभी भी हैं फरार, एसपी ने लोगों से की अपील
अंबिकापुर। Sandeep murder latest updates: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के बाद पानी टंकी के नीचे शव दफन करने को लेकर सीतापुर क्षेत्र में काफी आक्रोश है। सर्व आदिवासी समाज ने जहां शनिवार को सीतापुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया, वहीं मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय व सहयोगी गौरी तिवारी को तत्काल गिरफ्तार (Sandeep murder latest updates) करने की मांग की। मृतक के परिजनों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तक उसका शव लेने से मना कर दिया है। ऐसे में शव अभी भी मरच्यूरी में पड़ा हुआ है।
वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर आईजी ने तत्कालीन सीतापुर एसआई व विवेचना अधिकारी एसआर राय व आरक्षक रुपेश महंत को संस्पेंड कर दिया था। इधर सरगुजा एसपी ने दोनों आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने कहा है कि आरोपियों का पता बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा राजमिस्त्री था। वह 7 जून को शासकीय भवन निर्माण के काम में लगा हुआ था। इसी दौरान ठेकेदार ग्राम बेलजोरा निवासी अभिषेक पांडेय ने छड़ चोरी का आरोप लगाकर उससे मारपीट (Sandeep murder latest updates) की थी। इसके बाद अपनी कार में डालकर उसे अपने सोनतराई स्थित दफ्तर ले गया था।
यहां अपने अन्य कर्मचारियों के साथ उसकी हाथ-मुक्के, लात व बेसबॉल के बैट से बेदम पिटाई की थी। इसके बाद उसे नवाटोला स्थित गोदाम में हाथ-पैर बांधकर रातभर रखा था। 8 जून की सुबह उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसका शव पिकअप में ले जाकर मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था। 6 सितंबर को उसकी लाश मिली थी।
Sandeep murder latest updates: ये हैं गिरफ्तार आरोपी
इस मामले में पुलिस ने प्रत्यूष पाण्डे उर्फ प्रत्यूष गौरव उर्फ बिट्टु 21 वर्ष निवासी पत्थलगांव रायगढ़ रोड रेस्ट हाउस के पीछे थाना पत्थलगांव जिला जशपुर, वर्तमान निवासी ग्राम सुर थाना सीतापुर, गुड्डु कुमार 22 वर्ष निवासी धरहराकला थाना फतेहपुर जिला गया बिहार, वर्तमान निवासी गौरव पथ रोड एलआईसी ऑफिस के पास थाना सीतापुर,
तुलेश्वर तिवारी उर्फ गुड्डु 24 वर्ष निवासी खड़ादोरना नरवापारा थाना सीतापुर तथा शैलशक्ति साहू उर्फ छोटू 20 वर्ष निवासी ढोढ़ीटिकरा वार्ड नंबर 12 थाना पत्थलगांव, वर्तमान निवासी ग्राम सुर सीतापुर शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।
Sandeep murder latest updates: एसपी ने की इनाम की घोषणा
मामले के मुख्य आरोपी ग्राम बेलजोरा निवासी अभिषेक पांडेय पिता राजेश पांडेय 30 वर्ष व उसी गांव का सहयोगी गौरी तिवारी पिता रेवती 30 वर्ष फरार हैं। इनका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने दोनों पर 10 हजार रुपए की इनाम देने की घोषणा की है। उनका पता बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
जानकारी देने ऑफिसियल नंबर जारी
एसपी ने हत्या के आरोपियों (Sandeep murder latest updates) का पता बताने मोबाइल नंबर भी जारी किया है। इनमें पुलिस अधीक्षक सरगुजा-94791-93501, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-94791-93502, नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर-94791-93503, एसडीओपी सीतापुर -94791-93504, एसडीओपी अंबिकापुर -94791-93505 व पुलिस कंट्रोल रूम सरगुजा-94791-93599 का नंबर शामिल है।
Car-Truck latest accident:कटनी-गुमला नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर हुआ हादसा, एमसीबी जिले से कार सवार 6 लोग जा रहे थे रांची, रास्ते में ट्रक से हो गई भिड़ंत
जशपुरनगर। Car-Truck latest accident: कटनी-गुमला नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर रविवार की सुबह जशपुर के पास तेज रफ्तार कार व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 2 युवकों की जहां दर्दनाक मौत (Car-Truck latest accident) हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के जनकपुर निवासी 6 लोग कार में सवार होकर झारखंड की राजधानी रांची जा रहे थे। रविवार की सुबह वे जशपुर नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालाछापर के पास एनएच-43 से गुजर रहे थे।
इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत (Car-Truck latest accident) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।
Car-Truck latest accident: घायलों को रांची किया गया रेफर
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार से घायलों को निकालकर जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मृतकों व घायलों के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई है।
Car-Truck latest accident: ट्रक चालक वाहन लेकर फरार
हादसे के बाद ट्रक (Car-Truck latest accident) चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। इधर युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
Alumina plant accident: रघुनाथपुर चौकी से लगे ग्राम सिलसिला में स्थित है मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट, सुबह काम के दौरान 7 मजदूरों पर अचानक आ गिरा बंकर व कोयले से लदा ब्रायलर
अंबिकापुर। Alumina plant accident:सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सिलसिला में स्थित एल्यूमिना प्लांट में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। प्लांट में कोयले के बंकर के नीचे 7 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बंकर उनके ऊपर आ गिरा। इससे सातों मजदूर नीचे दब (Alumina plant accident) गए। हो-हल्ला सुनकर प्लांट के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया।
करीब डेढ़ घंटे बाद 3 मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली। इन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। वहीं अन्य मजदूरों को निकालने का काम भी चल रहा है।
ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट (Alumina plant accident) खुलने का आस-पास के ग्रामीणों ने काफी विरोध किया था। इसके बावजूद प्लांट शुरु किया गया। यहां एल्यूमिनियम का निर्माण किया जाता है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
बंकर व ब्रायलर के सहारे कोयला प्लांट में भेजा जा रहा था। इसी दौरान अचानक बंकर व ब्रायलर नीचे काम कर रहे 7 मजदूरों पर गिर गया। इससे सभी मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने शोर मचाया तो अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंचे।
प्लांट प्रबंधन द्वारा तत्काल बंकर के नीचे दबे मजदूरों (Alumina plant accident) को निकालने रेस्क्यू शुरु किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब 12.30 बजे 3 मजदूरों मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राज, मनोज व एक अन्य को निकालने में सफलता मिली।
Alumina plant accident: 2 मजदूरों की मौत
गंभीर हालत में तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात प्रिंस राज व मनोज को मृत घोषित कर दिया। इधर प्लांट में अन्य मजदूरों को निकालने रेस्क्यू जारी है।
Sitapur murder case: सर्व आदिवासी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और हत्याकांड प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने की कार्रवाई
अंबिकापुर। Sitapur murder case: सीतापुर में हुए संदीप हत्याकांड के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सर्व आदिवासी समाज ने इस प्रकरण को लेकर जहां थाने का घेराव कर प्रदर्शन (Sitapur murder case) किया। वहीं मामले की जांच में लापरवाही पाए जाने पर सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने सीतापुर थाने में पदस्थ तत्कालीन एसआई व विवेचना अधिकारी रामचंद्र राय तथा आरक्षक रूपेश महंत को सस्पेंड कर दिया है।
एसआई फिलहाल कोरिया जिले में पदस्थ थे। उन्हें कोरिया पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। जबकि आरक्षक रूपेश महंत सीतापुर थाने में ही पदस्थता। उसे अंबिकापुर पुलिस लाइन बुला लिया गया है।
दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि संदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी जांच में हीलाहवाली की गई। वहीं आरोपियों को मृतक के परिजनों की बात पहुंचा दी जाती थी।
सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने अपने 5 कर्मचारियों के साथ मिलकर 7 जून की रात अपने सोनतराई स्थित ऑफिस में बेदम पिटाई की थी।
सभी ने उसे बेसबॉल के बैट और हाथ मुक्के से (Sitapur murder case) जमकर मारा था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। 8 जून की सुबह उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने उसे मैनपाट के लुरैना स्थित नल-जल योजना के ओवरहेड टैंक के फाउंडेशन में डालकर कांक्रीट कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 6 सितंबर को दफन शव को बरामद किया था। इसके बाद 4 आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे और उसके कार के चालक राजू की तलाश जारी है।
Sitapur murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा के हत्या के मुख्य आरोपी व उसके 2 सहयोगियों को फांसी देने, घर पर बुलडोजर चलाने तथा प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग
अंबिकापुर। Sitapur murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में सर्व आदिवासी समाज द्वारा सीतापुर थाने के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे देखते हुए थाने में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मृत संदीप के परिजनों ने पीएम पश्चात शुक्रवार की शाम को ही उसका शव लेने से इनकार (Sitapur murder case) कर दिया था। शनिवार की दोपहर तक उसका शव अस्पताल की मरच्यूरी में ही पड़ा रहा। इधर सर्व आदिवासी समाज ने सीएम को पत्र भेजकर 6 बिंदुओं पर जांच की मांग की है।
सर्व आदिवासी समाज ने सीएम को भेजे गए पत्र में लिखा है कि संदीप लकड़ा के हत्या (Sitapur murder case) के मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय व उसके 2 सहयोगियों प्रत्यूष पांडेय व गौरी तिवारी के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर तीनों को फांसी की सजा दी जाए। मृतक की पत्नी सलीमा लकड़ा व उसके परिजनों को 2 करोड़ का मुआवजा व पत्नी को शासकीय नौकरी देने की मांग की है।
इसके अलावा प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले एसपी, एसडीओपी, सीतापुर थाना प्रभारी को निलंबित कर मामले की जांच करने, मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय के निजी खाते से आहरित करोड़ों रुपए का उपयोग प्रकरण को दबाने में उपयोग किया गया है, इसकी जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सर्व आदिवासी समाज ने संदीप लकड़ा हत्याकांड के प्रथम विवेचक रामचंद्र राय को इस प्रकरण में सह अभियुक्त बनाने की मांग की है। उनका मानना है कि विवेचक द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी मामले में गंभीरता नहीं दिखाई गई। या यूं कहें कि उन्होंने ठेकेदार के प्रभाव में आकर मामले को दबाए रखा।
सर्व आदिवासी समाज ने संदीप हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सीएम भी एक आदिवासी है। एक आदिवासी युवक की जघन्य हत्या कर उसे पानी टंकी के नीचे दफन कर दिया गया। उसकी लाश 75 दिन बाद बरामद हुई।
Illegal relation: 20 वर्षीय बड़ी बहन का अस्पताल में चल रहा है इलाज, मोहल्ले वासियों ने जमकर किया हंगामा
Illegal relation : जांजगीर-चांपा जिले में दो सगी बहनों ने बॉयफ्रेंड के साथ अपने घर में पकड़े जाने के बाद जहर खा लिया। जिससे छोटी बहन की मौत हो गई, वहीं बड़ी बहन की हालत नाजुक है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दोनों के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि 17 साल की छोटी बहन की मौत हुई है। (Illegal relation) वहीं 20 साल की बड़ी बहन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार 3 सिंतबर को दोनों बहनें घर पर थीं। माता-पिता पोल्ट्री फॉर्म में काम करने चले गए थे। दोपहर में दोनों बहनों ने अपने-अपने प्रेमी को फोनकर घर बुलाया।
(Illegal relation) दिनभर चारों लोग घर में ही रहे। इसी बीच पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने लड़कियों के पिता को फोनकर सारी बातें बताई। वहीं पड़ोसियों ने जमकर हंगामा करके पुलिस को भी बुला लिया।
Illegal relation: घबराहट में खा लिया जहर
मृतक लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि मोहल्ले वाले कई बार इनको सूने घर में आते देखे हैं। लड़कों को मोहल्ले वाले डांट-फटकार लगा रहे थे। साथ ही पुलिस को फोन कर सूचना दी।
(Illegal relation) पुलिस के आने पर दोनों को पुलिस के हवाले भी कर दिया। इसी बीच डर की वजह से दोनों बेटियों ने घर पर रखे फॉर्मेलिन (पोल्ट्री फार्म यूज होने वाली दवाई) पी ली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों का नाम पालेश्वर कंवर (24)और भोजराम श्रीवास (24) है, जो सक्ती जिले के नगरदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीडि़ता को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया।
(Illegal relation) पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपियों के पास से मोबाइल और घटना में उपयोग बाइक बरामद किया गया है।
SI commits suicide: छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑफिसर ने सुसाइड क्यों किया, इसका नहीं चल सका है पता
भिलाई। SI commits suicide: भिलाई में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) ने सुसाइड (SI commits suicide) कर लिया है। गुरुवार सुबह जवाहर नगर स्थित मकान में एसआई की लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुई मिली।
घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एसआई छोटे लाल सिंह ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात को फांसी लगाई है।
SI commits suicide: एसटीएफ बघेरा में मूल पदस्थापना
मिली जानकारी के अनुसार मृतक एसआई की एसटीएफ बघेरा में मूल पदस्थापना है। (SI commits suicide) वर्तमान में वह माना एयरपोर्ट में वीआईपी ड्यूटी में अचैट था। जहां अपनी सेवाएं दे रहा था।
फिलहाल वैशाली नगर पुलिस ने एसआई की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई ने किस वजह से आत्महत्या किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
इधर, कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक आरक्षक ने गुरुवार को थाने के अंदर ही खुद पर गोली चला दी। घटना लोहत्तर थाना की है। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल जागृत भंडारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(SI commits suicide) जिस समय आरक्षक ने खुद पर गोली चलाई वह थाने में ही था। इधर गोली चलने की घटना के बाद से थाने में हड़कंप मच गया।
Protest for teachers recruitment: प्रदेश में शिक्षक भर्ती की मांग को लकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के बैनर तले युवाओं ने निकाली रैली, सीएम के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
अंबिकापुर. Protest for teachers recruitment: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड प्रशिक्षित युवाओं ने साय सरकार की सद्बुद्धि के लिए घड़ी चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि साय सरकार चुनाव में किया अपना वादा भूल चुकी है। इसके बाद यहां से रैली निकालकर नारेबाजी (Protest for teachers recruitment) करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में 15 सितंबर तक प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की मांग की है। प्रक्रिया शुरु नहीं होने पर उन्होंने रायपुर में 21 सितंबर को उग्र आंदोलन करने की बात कही है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के प्रशिक्षित युवाओं ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घड़ी चौक से रैली निकालकर वे कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि छत्तीसगढ़ में लाखों की संख्या में डीएड और बीएड प्रशिक्षित युवा लंबे समय से शिक्षक भर्ती (Protest for teachers recruitment) का इंतज़ार कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र, जिसे उन्होनें मोदी की गारंटी का नाम दिया था, उसमें भी 57 हज़ार शिक्षक भर्ती का वादा किया था। यही नहीं, भाजपा सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में वर्तमान शिक्षण-सत्र में 33 हज़ार शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी।
लेकिन आज तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Protest for teachers recruitment) शुरु नहीं होने से प्रशिक्षित युवाओं में रोष व्याप्त है। सभी युवाओं को यह महसूस होने लगा है कि भाजपा सिर्फ वोट पाने के लिए युवाओं के साथ लोक-लुभावन वादे करती है।
Protest for teachers recruitment: 077 स्कूल बंद करने का भी विरोध
डीएड-बीएड प्रशिक्षित युवा युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रदेश भर के 4077 स्कूलों को बन्द किये जाने का भी प्रशिक्षित युवा विरोध कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि शिक्षक भर्ती की तेज होती मांग को देखते हुए ही सरकार ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि बड़ी संख्या में स्कूल बंद होने पर शिक्षकों की भर्ती (Protest for teachers recruitment) ना करनी पड़े।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि हम सरकार के इस षडयंत्र को समझ चुके है और हम किसी भी हाल में प्रदेश के हज़ारों स्कूलों को बन्द नही होने देंगे। साथ ही 15 सितंबर तक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरु नहीं होने पर 21 सितंबर को राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन करेंगे।
Lowest score in T-20I: टी-20 वल्र्ड कप एशिया क्वॉलिफायर-ए के तहत खेले गए मंगोलिया बनाम सिंगापुर के मैच में बना, मंगोलिया की टीम 10 रन पर ही हो गई ढेर
Sports Desk. Lowest score in T-20I: टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इतिहास का सबसे कम स्कोर (Lowest score in T-20I) मंगोलिया की टीम ने बनाया। टीम 10 ओवर में 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिंगापुर की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 5 गेंद में ही पूरा कर लिया। इस तरह टी-20 इंटरनेशनल में यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। हालांकि इससे पूर्व भी स्पेन के खिलाफ आइल ऑफ मैन की टीम ने पिछले साल 10 रन ही बनाए थे। मंगोलिया ने इस शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
हम आपको बता दें कि यह शर्मनाक रिकॉर्ड बांगी में आयोजित टी-20 वल्र्ड कप एशिया क्वॉलिफायर-ए के तहत मंगोलिया व सिंगापुर के बीच खेले गए मैच में बना है। मंगोलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 10 रन बनाकर पूरे 10 विकेट (Lowest score in T-20I) गंवा दिए। इस दौरान उनका औसत प्रति ओवर 1 रन का रहा।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने हालांकि पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था। इसके बाद के 4 गेंदों में 13 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह सिंगापुर की टीम ने महज 5 गेंदों में जीत दर्ज कर ली।
Lowest score in T-20I: हर्षा भारद्वाज ने लिए 6 विकेट
इस जीत के हीरो सिंगापुर के बॉलर हर्षा भारद्वाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में महज 3 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए। उनका ये प्रदर्शन इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हर्षा ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। (Lowest score in T-20I)
सबसे धीमा रन रेट भी मंगोलिया के नाम
एशिया क्वालिफायर-ए के मैच में मंगोलिया ने महज 1 रन प्रति ओवर की रन गति से रन बनाए। यह (Lowest score in T-20I) भी इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। इसके पूर्व आइल ऑफ मैन की टीम ने स्पेन के खिलाफ 1.15 रन प्रतिओवर बनाए थे। उक्त शर्मनाक रिकॉर्ड को भी मंगोलिया ने तोड़ दिया।
Latest car accident: कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से हो गया क्षतिग्रस्त, विद्युत खंभे से टकराते ही वह भी उखड़ गया, मरीज को दूसरे साधन से ले जाया गया रायपुर
अंबिकापुर। Latest car accident:अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर लखनपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बिजली के खंभे से जा टकराई। कार में मरीज भी सवार था, जिसे रायपुर ले जाया जा रहा था। हादसे में कार (Latest car accident) के सामने का हिस्सा जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं विद्युत पोल भी उखड़ गया। समय पर कार का एयर बैग खुल जाने से उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। मरीज की हालत और खराब हो गई। बाद में उसे दूसरे साधन से रायपुर ले जाया गया।
कार क्रमांक यूपी 62 सीएल- 9742 में मरीज को लेकर उसके परिजन अंबिकापुर की ओर से रायपुर अस्पताल जा रहे थे। गुरुवार की सुबह कार अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर लखनपुर पुलिया से ठीक पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम मोड़ के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित विद्युत खंभे से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार (Latest car accident) के सामने का हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं विद्युत पोल भी उखड़ गया।
हादसे के बाद कार (Latest car accident) सवार लोगों व मरीज को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि समय पर कार का एयर बैग खुल गया, इससे उनकी जान बच गई। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर लखनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
Latest car accident: दूसरे वाहन से भेजा गया रायपुर
मरीज को उसके परिजन गंभीर हालत में लेकर रायपुर जा रहे थे। हादसे (Latest car accident) के बाद पुलिस व राहगीरों द्वारा सभी घायलों को कार के भीतर से बाहर निकाला गया। बाद में उन्हें दूसरे वाहन से रायपुर रवाना किया गया। कार सवार कहां के थे, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है।
Aaj ka rashifal: इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आप अपने लिए किसी नए घर और मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी लोन को लेना बेहतर रहेगा। आपके किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं। आप विदेशों से व्यापार करने की सोच सकते हैं। आप संतान आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। आपको खर्चों के साथ-साथ अपनी इनकम के सोर्स पर भी ध्यान देना होगा।
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपको आज आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लेने होंगे। आप किसी बात से लेकर परेशान रहेंगे। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन ना करें। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपको ईर्षालु व झगडालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यवसाय के किसी काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। विधार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आप कहीं से लोन आदि के लिए अप्लाई ना करें। आपको लाभ की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। व्यवसाय में कोई तकनीकी समस्या होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी से यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो उसे बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। आपका यदि कोई काम लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आपको मेहनत के अनुसार फल मिलेगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आपसे किसी बात को लेकर कोई गलती हुई है, तो उसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ सकती है। आपके बॉस आपके ऊपर पूरा भरोसा करेंगे।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा। कारोबार कर रहे लोगों को कुछ नई तकनीकों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी सोचने व समझने की शक्ति थोड़ा कमजोर रहेगी। आपकी संतान को अपनी पढ़ाई से संबंधित कामों को लेकर विदेश जाना पड़ सकता है। आप अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। आपको कोई निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेने होंगे।
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। व्यापार में आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। अपने यदि कोई लोन आदि अप्लाई किया था, तो वह भी आपको मिल सकता है। आपको अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपको तरक्की करते देख परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। नव विवाह जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने पुराने कर्ज को उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें। आपका कोई कानूनी मामला परेशान कर सकता है।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर थकावट महसूस करेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको खर्चो को लेकर सावधान रहना होगा। आपके जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कलह रहेगी। परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में पड़ने से बचना होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप बड़े सदस्यों की मदद के लिए आगे आएंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुपए हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से आपका किसी बात को लेकर लडाई झगड़ा हो सकता है। आपके साथी कामों में आपका पूरा साथ देंगे। परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम आयोजन रहेगा, लेकिन आपको वरिष्ठ सदस्य भी आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में समस्याओं को कम करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आगे बढ़ना होगा, नहीं तो लोग आपको आपके साथ धोखा कर सकते हैं। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। वैवाहिक जीवन में खुशीयां आएंगी जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें।
मीन राशि
आपको व्यवसाय में कोई काम बहुत ही सोच समझकर करना होगा, नहीं तो आपको किसी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ कुछ आप कहीं मूवी आदि देखने जा सकते हैं। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे। यदि आपको संतान से संबंधित कोई समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी।
Sapna Chaudhary: सपना ने अपने ठुमकों से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है, उन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का तय किया है सफर
Sapna Chaudhary: मशहूर हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने ठुमकों से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है। उन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है। अब प्रशंसक सपना की संघर्षभरी कहानी को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। दरअसल, निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट सपना पर एक फिल्म मना रहे हैं। सपना की बायोपिक का नाम है ‘मैडम सपना’। उनकी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
सपना ने अपनी पहली फिल्म का ऐलान करते हुए अपना उत्साह साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी कभी आसान नहीं होती। हमारे संघर्ष, हमारी लड़ाइयां, हर किसी के लिए अलग-अलग होती हैं।
मेरा सफर कभी भी फूलों की सेज नहीं रहा। फिर भी आज मैं मजबूती से खड़ी हूं। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी कहानी बताऊं, सिर्फ सपना चौधरी के रूप में नहीं, बल्कि उन सबकी आवाज बनकर जो अपनी लड़ाइयां लड़कर ऊपर उठे हैं।
सपना (Sapna Chaudhary) ने आगे लिखा है, ‘अब मेरी यात्रा अब आपके सामने होगी। जैसे आप हमेशा मुझ पर आशीर्वाद बरसाते रहे हैं, वैसे ही इसे भी अपना प्यार देना। इस बार हमें आपके प्यार की और भी जरूरत है।
ये एक ऐसी कहानी है, जो संघर्षों से उभरी है। सपना के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! क्या शानदार खबर है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आपको बहुत शुभकामनाएं। आपकी कहानी लोगों को प्रेरणा देगी।
CG education condition: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ऐसे में जब बच्चे अधिकारियों से मदद मांगने जा रहे तो उनको डांट पड़ रही है। ऐसा मामला राजनादगांव में सामने आया है। यहां ग्राम आलीवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शिक्षक कमी की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर के जन दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। कलेक्टर ने बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया, जिन्होंने बच्चों को फटकार लगाई और डांटकर भगा दिया।
शिक्षा अधिकारी DEO rajnandgaon के डांटने पर बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे ।एक छात्रा ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों को बताया की 2 साल से स्कूल में एक ही शिक्षक नहीं है। हम लोग शिक्षक की मांग करने गए थे। हम लोग 12वीं बोर्ड में हैं, कैसे फाइट करेंगे बिना टीचर के।
जब मांग करने गए तो शिक्षा अधिकारी बोले कि बहस न करो, जाओ यहां से। कौन सिखाया तुम लोगों को ये सब। ये सब एप्लीकेशन में लिखो। इसके अलावा डीईओ (CG education condition) ने बच्चों को जेल में डाल देने की धमकी भी दे दी।
इसके बाद बच्चे घबरा गए और वहा से निकलकर घर पहुंचे। राजनांदगांव में अभी जिला शिक्षा अधिकारी का।पद दुर्ग से ट्रांसफर होकर गए डीईओ प्रवास बघेल संभाल रहे है। इस मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।
दरअसल, स्कूल के छात्रों ने शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में समस्या का समाधान न (CG education condition) होने पर धरना-प्रदर्शन करने और स्कूल में तालाबंदी की धमकी दी थी, जिसके बाद अधिकारी भड़क गए।
छात्रों से कहा गया है कि 2 दिन में शिक्षक की व्यवस्था होगी। मामले में मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिए है।
Ministry of Civil Aviation: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन परियोजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा निजी निवेश भी होगा
Ministry of Civil Aviation: भारत में हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अगले 5 साल की योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत 50 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। यह हवाई अड्डे अलग-अलग राज्यों के छोटे शहरों में बनाए जाएंगे, जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के देखरेख में होगा। इनमें कुछ परियोजनाएं पहले से चल रही हैं, जबकि कुछ अगले 5 साल से संबंधित हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन परियोजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा निजी निवेश भी होगा।
कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि देश में कोरोना वायरस के बाद हवाई सफर काफी ज्यादा बढ़ गया है। भारत अब इस मामले में अमेरिका और चीन के बराबर खड़ा है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो भारत में घरेलू हवाई यातायात 2 सितंबर, 2024 को 4,77,554 यात्रियों के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 21 अप्रैल, 2024 को 4,70,751 था। यह अप्रैल के मुकाबले 1.5 प्रतिशत अधिक है।
Ministry of Civil Aviation: कहां बनाए जाएंगे 50 नए हवाई अड्डे?
मैनेजमेंट कंसलटिंग प्राइमर्स पार्टनर्स की उपाध्यक्ष प्रज्ञा प्रियदर्शनी ने बताया कि देश में उन क्षेत्रों में हवाई यात्रा की मांग बढ़ने की संभावना है, जहां व्यवसाय और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और संपर्क मांर्गों की कमी है।
बिहार के पटना में 1 और हवाई अड्डा, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और अन्य राज्यों में भी नए हवाई अड्डे बनेंगे।हवाई यात्रा में मांग की उछाल को देखते हुए अभी कई एयरलाइंस के 1,600 विमानों के ऑर्डर भी पाइपलाइन में है।
Drunken teacher video viral: अक्सर स्कूल में शराब पीकर आता था शिक्षक, प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताई दी ये बात तो शिक्षक को आ गया गुस्सा, डीईओ ने किया सस्पेंड
रायगढ़। Drunken teacher video viral: धरमजयगढ़ क्षेत्र के नेवरा प्राथमिक शाला में मंगलवार को एक अत्यंत गंभीर घटना घटित हुई। यहां पदस्थ हेडमास्टर शंभूनाथ राठिया शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब बच्चों ने हेडमास्टर की नशे की हालत के बारे में अपने पालकों को बता दिया। बच्चों के इस खुलासे के बाद हेडमास्टर ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Drunken teacher video viral) होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद संबंधित शिक्षा अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को निलंबित कर दिया।
मंगलवार को नेवरा प्राथमिक शाला में तैनात प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे थे। उनकी असामान्य अवस्था को देखते हुए कुछ बच्चों ने अपने पालकों को इस बारे में बताया।
जब पालक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हेडमास्टर सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उनकी बातें भी स्पष्ट नहीं थीं। ऐसे में पालकों को समझ में आ गया कि प्रधान पाठक ने काफ़ी ज़्यादा शराब (Drunken teacher video viral) पी रखी है।
बच्चों द्वारा शिकायत किए जाने की जानकारी मिलने के बाद नशे में धुत्त हेडमास्टर ने आपा खो दिया और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां उपस्थित पालकों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो (Drunken teacher video viral) में स्पष्ट नज़र आ रहा था कि हेडमास्टर बच्चों को अनुचित तरीके से पीट रहे थे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जब पालकों ने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं था जब प्रधान पाठक नशे की हालत में स्कूल आए थे। बच्चों के अनुसार, हेडमास्टर अक्सर शराब के नशे में रहते थे।
इससे पढ़ाई-लिखाई का माहौल प्रभावित होता था। इस जानकारी के बाद पालकों ने स्थानीय ब्लॉक एजुकेशन ऑफ़िसर (बीईओ) से मामले की शिकायत की।
डीईओ ने दिये कार्यवाही के निर्देश
रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बीईओ रविशंकर सारथी ने घटना की जांच कर रिपोर्ट डीईओ के समक्ष प्रस्तुत की।
जांच में पाया गया कि प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया न केवल बच्चों के साथ मारपीट के दोषी हैं, बल्कि वह अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते थे। इससे बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। इसके आधार पर डीईओ व्हीके राव वैंकट ने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। हाल के वर्षों में, विभिन्न जिलों से शराबी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार की कई घटनाएं सामने आई हैं।
2021 में बिलासपुर के एक स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक शिक्षक शराब के नशे में क्लास में घुसकर बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। उस समय भी संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह बताती हैं कि शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं।
स्कूल के रास्ते में दोस्तों ने पिलाई शराब
इस घटना के बाद जब हेडमास्टर शंभूनाथ राठिया से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब का सेवन किया था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि रास्ते में कुछ दोस्तों ने उन्हें शराब पिलाई, (Drunken teacher video viral)
जिसके चलते वे स्कूल में नशे की हालत में पहुंच गए। हालांकि, उनकी यह सफाई उनके कृत्य की गंभीरता को कम नहीं कर पाई और उन पर की गई कार्रवाई जारी रखी गई।
Drunken teacher video viral: हेडमास्टर ने स्वीकारी गलती
रायगढ़ के डीईओ व्हीके राव वैंकट ने बताया कि प्रधान पाठक ने शराब पीने की बात स्वीकार की है और जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा विभाग की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अस्थायी हेडमास्टर की हुई नियुक्ति
प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया के निलंबन के बाद, स्कूल में कुछ समय के लिए स्थिति असामान्य बनी रही। बच्चों और पालकों के मन में इस घटना से गहरा असर पड़ा है। (Drunken teacher video viral)
फिलहाल, शिक्षा विभाग ने वहां अस्थायी रूप से नए प्रधान पाठक की नियुक्ति की है ताकि स्कूल की दिनचर्या सामान्य हो सके और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
liquor shop latest news: शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का क्षेत्र में भारी विरोध हुआ था, इसके बाद विधायक की पहल पर उसे बिशुनपुर क्षेत्र में शिफ्ट करने की चल रही थी तैयारी
अंबिकापुर। liquor shop latest news: शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान की शिफ्टिंग का मामला फिर विवादों में आ गया है। गंगापुर वासियों के विरोध के बाद विधायक की पहल पर उसे बिशुनपुर क्षेत्र में शिफ्ट किया जाना था, इसके लिए दुकान का निर्माण भी शुरु हो गया था। इसी बीच वहां के लोगों ने भी विरोध शुुर कर दिया। इसकी शिकायत जब क्षेत्र के लोगों ने अंबिकापुर विधायक से की तो उन्होंने शहर में नया स्थान चयन करने कहा। अब प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे निगम की दुकानों में शराब दुकान (liquor shop latest news) खोले जाने के निर्देश विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
हम आपको बता दें कि गंगापुर स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान (liquor shop latest news) का 2 साल पूर्व से विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस के शासन काल में कई बार प्रदर्शन हुए। कांग्रेस की सरकार जाने के बाद खुद कांग्रेसियों ने भी इसे यहां से स्थानांतरित करने प्रदर्शन किया था। इसके बाद अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल की पहल पर उसे बिशुनपुर में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था।
इसी बीच वहां भी दुकान (liquor shop latest news) का विरोध शुरु हो गया। शिकायत जब विधायक तक पहुंची तो उन्होंने बताया कि गंगापुर और बिशुनपुर क्षेत्र में बाल संप्रेक्षण गृह, कन्या परिसर विद्यालय, आयुर्वेदिक अस्पताल, मूक बधिर एवं घुमंतू बच्चों का विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, मेडिकल कॉलेज तथा कई सरकारी दफ्तर संचालित हैं। ऐसी स्थिति में इसे बिशुनपुर में थोपना उचित नहीं है। विधायक ने बताया कि बिशुनपुर और आसपास के लोगों को वहां शराब दुकान खोलने पर आपत्ति है।
liquor shop latest news: कई सरकारी दफ्तर हैं संचालित
विधायक का कहना है कि लोगों की शिकायत के बाद उन्होंने आबकारी विभाग समेत अन्य अधिकारियों से कहा कि गंगापुर शराब दुकान को हटाकर बिशुनपुर क्षेत्र में शराब दुकान (liquor shop latest news) स्थापित करना उचित नहीं होगा। बिशुनपुर भी रहवासी क्षेत्र के अलावा कई सरकारी दफ्तर, हॉस्टल व स्कूल संचालित हैं।
विधायक ने शराब दुकान (liquor shop latest news) को प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे स्थित निगम की दुकानों में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आबकारी अधिकारी, एएसपी एवं निगम आयुक्त के साथ मौके का निरीक्षण भी किया तथा कहा कि यहां शराब दुकान खोलने से परेशानी नहीं होगी।
इसका तर्क उन्होंने यह दिया कि पास में ही बस स्टैंड की पुलिस चौकी भी है। वहीं निगम द्वारा निर्मित भवन में दुकान के संचालन से किराए के रूप में नगर निगम को भी लाभ होगा।
Alarming Video: पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, रात भर दरवाजों पर दस्तक देते रहे पुलिस के जवान
अंबिकापुर। Alarming Video: कॉलेज मैदान में स्टंट कर रहे युवाओं ने पुलिस को चौंका दिया है। मंगलवार शाम से वायरल हुए एक वीडियो में कुछ मनमौजी युवा कार से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इन मनचलों के करतब को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में कार पर सवार होकर लोग पहुंचे थे। इनमें ज्यादातर स्टंट कर रहे युवाओं के साथी थे।
वायरल वीडियो (Alarming Video) में दिख रही गाड़ी सरगुजा आरटीओ पासिंग है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी में सवार युवा अंबिकापुर या आसपास के होंगे। इनमें एक युवक कार को बैक गेयर में चलाता नजर आ रहा है तो दूसरा एक धर्म विशेष का झंडा लहरा है।
वहीं युवाओं ने कार के बोनट पर एक झंडा भी बांध रखा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये वीडियो (Alarming Video) कब और किसका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सरगुजा पुलिस के अफसरों का कहना है कि मामला हालिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस को मनमौजी युवाओं की तलाश है।
Gang rape with girl student: दोनों सहेलियों ने ही बाजार में छात्रा की आरोपियों से कराई थी पहचान, लौटने के दौरान उन्होंने ही वारदात को दिया अंजाम
अंबिकापुर। Gang rape with girl student: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 8वीं क्लास की एक छात्रा अपनी 2 सहेलियों के साथ 1 सितंबर को जशपुर जिले के साप्ताहिक बाजार में गई थी। यहां उसकी सहेलियों ने 6 नाबालिग लड़कों व 1 युवक से उसकी पहचान (Gang rape with girl student) कराई थी। बाजार से लौटने के दौरान रास्ते में सातों ने छात्रा व उसकी दो सहेलियों को रोक लिया। इसके बाद 3 नाबालिग छात्रा को अपने साथ सूनसान जगह पर ले गए।
यहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप (Gang rape with girl student) किया। इस दौरान 4 अन्य आरोपी दोनों सहेलियों को भी पकड़ रहे थे, लेकिन वे वहां से भाग निकलीं। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने 6 नाबालिग व एक युवक समेत सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से 1 सितंबर को 3 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया। छात्रा रात में घर लौटी और परिजनों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद 2 सितंबर को परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे और गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले (Gang rape with girl student) पुलिस ने जशपुर क्षेत्र में घटनास्थल होने की वजह से जीरो में अपराध कायम कर फाइल वहां भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 3 अपचारी बालकों और घटनास्थल पर मौजूद उनके 4 दोस्तों जिनमें 3 नाबालिग शामिल हैं, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70 (2), 126 (च) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5 (छ) व 6 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें से 6 अपचारी बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह जबकि 1 युवक को जेल भेज दिया है।
छात्रा के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी से गैंगरेप (Gang rape with girl student) हुआ है। फिर पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
उसने बताया कि वह अपनी 2 सहेलियों के साथ जशपुर जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजार गई थी। दोनों सहेलियां 8वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ती हैं। यहां उसकी सहेलियों ने 6 नाबालिग लड़कों व 1 युवक से उसकी पहचान कराई थी।
छात्रा ने बताया कि बाजार से लौटने के दौरान रास्ते में सातों लड़के खड़े मिले। उन्होंने उसे व उसकी दोनों सहेलियों को रोक लिया। इसके बाद सभी एक सूनसान जगह पर के गए। यहां 3 नाबालिग लड़के उसे छेड़छाड़ करने लगे, जब उसने विरोध किया तो तीनों उसे खींचते हुए अपने साथ सूनसान जगह पर ले गए।
यहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप (Gang rape with girl student) किया। इस दौरान 4 अन्य आरोपी दोनों सहेलियों को भी पकड़ रहे थे, लेकिन वे वहां से भाग निकलीं।
Kidnapping of Minor: जूनियर इंजीनियर के पूर्व ड्राइवर ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए अपहरणकर्ता
मेरठ। Kidnapping of Minor: सोमवार की दोपहर अपहरण की एक खबर ने देश को हिलाकर रख दिया। एक जूनियर इंजीनियर की 7 साल की बेटी के उसके घर के सामने से अपहरण की खबर मिलने के तत्काल बाद उत्तर-प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलियांस की मदद से आरोपियों का पता लगाया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक जूनियर इंजीनियर का पूर्व ड्राइवर है।
उत्तर प्रदेश पुलिस को सोमवार की दोपहर मेरठ की 7 वर्षीय मायषा के अपहरण की खबर मिली। अपहृत मायषा के पिता महबूब हक जूनियर इंजीनियर हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही अपहृत के घर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु कर दिया।
इसमें मायषा को घर से ले जाने वालों को परिजनों ने पहचान लिया। उनकी पहचान के अनुसार पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरु की। पुलिस के एक्शन को देख आरोपियों ने वारदात के दो घंटे बाद ही बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि अपहृत मायषा के पिता महबूब हक का पूर्व ड्राइवर आकाश वारदात का मास्टर माइंड है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी राजू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों ने पुलिस को बताया कि एक अन्य व्यक्ति भी वारदात में शामिल था। पुलिस ने मामले के तीसरे आरोपी को भी दबोच लिया है।
दफ्तर का एक कर्मचारी भी शामिल
सोमवार दोपहर को अगवा की गई अपहृत मायषा के अपहरण में जिन लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है वो चौंकाने वाले हैं। पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक उनके घर का ड्राइवर है। वहीं दूसरा आरोपी अपहृत मायषा के पिता के कार्यालय जल निगम का ही कर्मचारी है।
अपहरण के कुछ देर बाद ही आरोपियों ने फिरौती के लिए घर वालों से संपर्क किया था। घरवालों को संपर्क करने के दौरान आरोपियों ने उनसे 3 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत बतौर फिरौती डिमांड की थी। बिटिया के अपहरण की खबर लगते ही परिजनों के होश-फाख्ता हो गए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना करीबी थाने में दी, जिसके बाद मायषा की खोजबीन शुरु हुई।
Kidnapping of Minor: पुलिसिया कार्रवाई जारी
मामले में पुलिस ने देर रात ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल मामले की लिखापढ़ी जारी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत कागजी कार्रवाई शुरु कर दी है।
Akshat Agrawal murder case: सरगुजा पुलिस ने कोर्ट में लगाया आवेदन, शुुरुआती पूछताछ के बाद 3 दिन की रिमांड में भी पुलिस के सामने आरोपी दोहराता रहा एक ही कहानी
अंबिकापुर। Akshat Agrawal murder case: शहर के हाईप्रोफाइल अक्षत अग्रवाल हत्याकांड की गुत्थी अभी तक पुलिस (Surguja Police) सुलझा नहीं पाई है। आरोपी के इस बयान कि अक्षत ने ही उसे अपनी हत्या करने की सुपारी दी थी, उसने ही पिस्टल और कारतूस उपलब्ध कराए थे, के आगे पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लग सका है। अब हत्याकांड (Akshat Agrawal murder case) का सच जानने पुलिस आरोपी भानू बंगाली का नार्को टेस्ट, लाई डिटेक्ट और ब्रेन मैपिंग कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन भी दिया है। अब कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।
हम आपको बता दें कि शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव चठिरमा जंगल में कार के भीतर बरामद (Akshat Agrawal murder case) हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अंबिका स्टील के ही पूर्व कर्मचारी व जमीन ब्रोकर भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को गिरफ्तार किया था।
आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने अक्षत का शव बरामद किया था। अक्षत को 3 गोलियां मारी गई थी। वहीं आरोपी के पास से करीब 50 हजार रुपए व अक्षत के सोने की चेन बरामद हुई थी। वहीं उसकी निशानदेही पर 3 पिस्टल व 31 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए थे।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी भानू बंगाली ने कहा था कि अक्षत ने ही उसे गोली मारने की सुपारी दी थी। उसने ही पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराए थे। पहली गोली भी उसने खुद ही सीने के पास सटाकर ट्रिगर दबाया (Akshat Agrawal murder case) था। इसके बाद उसने 2 और गोली मारी थी। इस कहानी से आगे पुलिस अब तक आगे नहीं बढ़ पाई है, जबकि पुलिस ने उसे 3 दिन की रिमांड पर भी लिया था। आरोपी हर बार वही कहानी दोहरा रहा है।
Akshat Agrawal murder case: आरोपी की बात को परिजनों ने नकारा
आरोपी के बयान को अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case) के परिजनों ने भी नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि वह झूठ बोल रहा है। उसके बेटे को किसी साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने अक्षत की आलमारी में रहे 12-15 लाख रुपए भी घटना दिवस से गायब होने की बात कही है।
पुलिस भी इस हत्या (Akshat Agrawal murder case) का राज जानने की पूरी कोशिश कर रही है। आरोपी के बयान को भी यदि सही मानें तो उनके सामने सवाल यह है कि अक्षत ने आखिर अपनी सुपारी क्यों दी? ये पिस्टल कहां से आए और किसके हैं?
अक्षत के परिजनों ने घटना दिवस आखिर घर का कैमरा क्यों बंद किया था? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब जानने अब आरोपी भानू बंगाली का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्ट टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने कोर्ट में आवेदन भी दिया है।
Akshat Agrawal murder case: दूसरे राज्य में होगा टेस्ट
पुलिस के आवेदन पर कोर्ट द्वारा अक्षत अग्रवाल हत्याकांड (Akshat Agrawal murder case) के आरोपी का टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी गई है।अब पुलिस उसे फिर से रिमांड पर लेगी। इसके बाद उसका नार्को टेस्ट कराएगी।
ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्ट महाराष्ट्र एफएसएल मुंबई या गुजरात एफएसएल गांधीनगर में से किसी एक जगह पर कराया जाएगा। हम आपको बता दें कि अक्षत अग्रवाल की हत्या का राज हर कोई जानना चाहता है।
Huge Road Accident: मिशन चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास हुआ हादसा, बाइक से गिरते ही ट्रक की चपेट में आ गया छात्र, परिजनों में पसरा मातम
अम्बिकापुर। Huge Road Accident: शहर के रिंग रोड में मिशन चौक के पास रविवार की रात बाइक सवार कॉलेज का एक छात्र ट्रक से कुचल गया। ट्रक के पहिए से सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत (Huge Road Accident) हो गई। सूचना पर गांधीनगर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र का शव बरामद कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। सोमवार को पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। युवक शहर में किराए के मकान में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघरा निवासी श्रवण कुमार गोंड पिता हृदय लाल 21 वर्ष अंबिकापुर के अजिरमा में किराए के मकान में रहता था। वह शहर के साईं कॉलेज में पढ़ाई करता था।
रविवार की रात करीब 8:30 बजे वह मिशन चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट के पीछे वाली गली (Huge Road Accident) से अपनी पल्सर बाइक से रिंग रोड पर निकला था।
इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा, इसी बीच गांधी चौक की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 7975 से उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सड़क हादसे (Huge Road Accident) में युवक की मौत की सूचना मिलती ही गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल और कोतवाली प्रभारी मनीष परिहार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक का शव उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। इस दौरान मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
पल्सर बाइक देख दोस्तों ने की पहचान
रात में मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। सोमवार की सुबह पुलिस ने सोशल मीडिया पर बाइक की फोटो शेयर की। इसके बाद युवक के साथ पढ़ने वाले दोस्तों ने बाइक देख उसकी शिनाख्ती की। (Huge Road Accident)
इसके बाद पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दी। परिजनों के प्रतापपुर से अंबिकापुर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव उनके सुपुर्द कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृत छात्र (Huge Road Accident) अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। वह अपने कॉलेज की फीस व किराया सहित अन्य खर्च चलाने के लिए मजदूरी भी करता था। युवक की मौत से कॉलेज में भी मौन धारण किया गया।
Hasdev river latest incident: मां और बच्चे को नदी में बहते देख मछुवारे ने उन्हें बचाने के लिए नदी में लगा दी छलांग
Hasdev river latest incident: कोरबा जिले की हसदेव नदी में एक मां और उसका बच्चा बह गया। यह घटना शनिवार को हुई। बांगो थाना क्षेत्र के कछार गांव की महिला सुनीता कंवर अपने 10 महीने के बच्चे को साथ लेकर नदी में नहाने गई थी। उसने बच्चा गोद में बांधकर रखा था। जैसे ही महिला नदी के किनारे उतरी, वह फिसल (Hasdev river latest incident) गई। इससे दोनों तेज धार के बीच महिला बहने लगी। इस दौरान मां और बच्चा बहते हुए एक मछुवारे को दिखाई दिए।
Hasdev river incident: मछुवारे ने तुंरत छलांग लगाई
इसके बाद मछुवारे ने तुंरत नदी में छलांग (Hasdev river latest incident) और मां को बाहर निकाल लिया। पानी का बहाव तेज होने की वजह से बच्चा मां से अलग होकर बह गया। जैसे-तैसे करके मां को बाहर निकाला गया, लेकिन बच्चे को मछुवारा नहीं खोज पाया।
महिला को बाहर निकालने के बाद वह एक दिन बेहोश रही, इसके बाद रविवार को उसको होश आया। तब उसने पुलिस को घटनाक्रम (Hasdev river latest incident) जानकारी दी। मां को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद गांव और पूरे क्षेत्र में बच्चे के बह जाने की खबर आग की तरह फैल गई।
गांव के युवाओं ने भी नदी में छलांग लगाकर बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन 10 माह का बच्चा नहीं मिल सका। सोमवार तक भी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। (Hasdev river latest incident)
बच्चे की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। गोताखोर बच्चे की खोज में लगे हुए हैं। इस घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।
Caste Sensus: केरल के पलक्कड़ में 3 दिन तक चली समन्वय बैठक के समापन के बाद जाति जनगणना के सवाल पर संघ के मुख्य प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने दिया जवाब
Caste Sensus: जातिगत जनगणना के पक्ष में अभी तक मोदी सरकार खड़ी होती नही दिखी है, जबकि विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया है कि जातिगत जनगणना (Caste Sensus) किसी भी हाल में होकर रहेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार पर जातीय जनगणना नहीं कराने का आरोप लगाया था।
इधर आरएसएस (RSS) ने केरल के पलक्कड़ में आयोजित समन्वय समिति की बैठक खत्म होने के बाद एक सवाल के जवाब में जातिगत जनगणना (Caste Sensus) को समर्थन कर बीजेपी को झटका से दिया है। लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें भी रखीं हैं।
हम आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष समेत कई पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया था कि जिस तरह बिहार में नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना (Caste Sensus)कराई। फिर उसके नतीजों को सबके सामने रखा। ठीक उसी तरह सरकार में आने के बाद वे पूरे देश में जातीय जनगणना कराएंगे।
Caste Sensus: राजनीति के लिए न हो जाति का इस्तेमाल
1 सितंबर को केरल के पलक्कड़ में संघ के मुख्य प्रवक्ता सुनील आंबेकर से जब जातिगत जनगणना को लेकर सवाल किया गया। इसपर उन्होंने कहा कि ‘हमारे समाज में जाति संवेदनशील मुद्दा है।
यह देश की एकता से भी जुड़ा हुआ सवाल है। इसलिए इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। इसे चुनाव और राजनीति को ध्यान में रखकर नहीं किया जाना चाहिए।
सुनील आंबेकर ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए सरकार को डेटा की जरूरत पड़ती है। समाज की कुछ जाति के लोगों के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।
इन उद्देश्यों के लिए जाति जनगणना (Caste Sensus) करवाना चाहिए। इसका इस्तेमाल लोक कल्याण के लिए होना चाहिए। इसे पॉलिटिकल टूल बनने से रोकना होगा। बता दें कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।
Youtuber died in road accident: माता-पिता का था इकलौता बेटा, हादसे से शिक्षक पिता समेत परिवार के सदस्य सदमे में
कोरबा। Youtuber died in road accident: कोरबा जिले के एक यूट्यूबर की सड़क हादसे में रविवार को मौत (Youtuber died in road accident) हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यूट्यूबर युवक हर संडे को तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चलाकर उसका वीडियो बनाता था, फिर उसे वह सोशल मीडिया पर ब्लॉग बनाकर अपलोड करता था।
दरअसल रविवार को वह स्पोर्ट्स बाइक में अपने एक दोस्त को बैठक तेज रफ्तार में बाइक चलाने निकला था। इसी दौरान दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत से (Youtuber died in road accident) उसके परिजन सदमे में है। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कुसमुंडा निवासी 24 वर्षीय युवक मोहनीश कर्ष यूट्यूबर था। वह स्पोर्ट्स बाइक की रेसिंग कर उसकी वीडियो बनाता था। वीडियो को ब्लॉक बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था।
1 सितंबर रविवार को वह 2 लाख की स्पोर्ट्स बाइक पर अपने दोस्त रिषिक कुमार को बैठाकर वीडियो (Youtuber died in road accident) बनाने निकला था। उसने कैमरे वाली हेलमेट पहन रखी थी।
इसके बाद वह दर्री की ओर से कोरबा की तरफ तेज रफ्तार में आ रहा था। इसी दौरान बरमपुर नहर बायपास मार्ग के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
Youtuber died in road accident: यूट्यूबर की मौत, दोस्त गंभीर
बाइक के पेड़ से टकराते ही जहां उसके परखच्चे उड़ गए, वहीं यूट्यूबर की मौके पर दर्दनाक मौत (Youtuber died in road accident) हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
माता-पिता का था इकलौता बेटा
सड़क हादसे में मृत यूट्यूबर (Youtuber died in road accident) अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता अरुण कर्ष करतला ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल की शिक्षक हैं, जबकि मां गृहणी है।
घर में उसकी एक बहन भी है। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं अन्य परिजन भी सदमे में हैं।
यूट्यूब पर के पिता ने बताया कि उनका बेटा हर संडे को यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने निकल जाता था। रविवार 1 सितंबर को भी वह वीडियो बनाने निकला था। इसी बीच (Youtuber died in road accident) उन्हें खबर मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है।
सूचना मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह सिर्फ कोरबा में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य इलाकों में भी घूम-घूम कर बाइक रेसिंग की वीडियो बनाता था।
Latest news: अचानक ट्रेन के पायलट की नजर पड़ी तो उसने मारी ब्रेक, लेकिन हो चुकी थी देर, छात्रों की मौत से परिजनों में पसरा मातम
भिलाई। Latest news:रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेल रहे 9वीं कक्षा के 2 छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत (Latest news) हो गई। दोनों गेम में इतना व्यस्त थे कि उन्हें ट्रेन का हॉर्न भी सुनाई नहीं दिया। पायलट ने भी ट्रेन रोकने ब्रेक मारी, लेकिन ट्रेन कुछ दूर जाकर रुकी, इस दौरान दोनों छात्र चपेट में आ गए थे। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची थी। छात्रों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भिलाई-दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसाली सरस्वती कुंज वेस्ट निवासी पूरन कुमार साहू 14 वर्ष व रिसाली सडक़-10 नहर के पास आशीषनगर निवासी वीर सिंह 13 वर्ष दोस्त थे। दोनों (Latest news) शारदा विद्यालय में कक्षा 9वीं के छात्र थे।
शनिवार को दोनों घर से निकले और रिसाली पाश्र्वनाथ जैन मंदिर के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक्ट पर बैठकर पबजी गेम खेलने लगे। रात करीब 7.45 बजे दल्लीराजहरा-दुर्ग रेलवे ट्रैक पर दल्लीराजहरा पैसेंजर ट्रेन आई। इसकी चपेट में आकर दोनों की कटकर (Latest news) मौत हो गई।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज का कहना है कि सूचना मिलते ही रात करीब 8 बजे रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं वे भी पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यहां रेलवे ट्रैक पर दोनों छात्रों की क्षत-विक्षत लाश (Latest news) पड़ी थी। इसके बाद शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पीएम पश्चात रविवार को शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।
ट्रेन के पायलट की नजर जब रेलवे ट्रैक पर बैठे दोनों छात्रों के ऊपर पड़ी तो उसने हॉर्न बजाया तथा ट्रेन भी रोक दी। लेकिन स्पीड होने की वजह से ट्रेन करीब 3 खंभे के बाद जाकर रुकी, इस दौरान दोनों बच्चे चपेट (Latest news) में आ गए थे। इसकी सूचना दुर्ग रेलवे को दी गई है।
Latest crime news: थार में आधा दर्जन युवकों के साथ फॉरेस्ट डिपो पहुंचा भाजपा नेता का पुत्र, ट्रैक्टर पहले से लाए थे साथ, गेट तोडक़र ले गए लकड़ी
चरचा (कोरिया)। Latest crime news: फ्री में एक ट्रैक्टर लकड़ी देने से मना करने पर कोरिया जिला भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे कुणाल जायसवाल ने फोन पर महिला फॉरेस्ट ऑफिसर को गाली देते हुए धमकी (Latest crime news) दी। उसने कहा कि यहां से फेंकवा दूंगा, देखता हूं, यहां नौकरी कैसे करती हो। इसकी शिकायत महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने चरचा थाने में की है। उसने कहा कि युवक अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ थार कार में पहुंचा था और जबरन एक ट्रैक्टर लकडिय़ां उठा लिया और डिपो का गेट तोड़ते हुए फरार हो गए।
पीडि़त महिला फॉरेस्ट ऑफिसर का नाम उषा भगत है। वह बतौर सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर व डिपो प्रभारी विभाग में पदस्थ है। उसने पुलिस को दी गई शिकायत (Latest crime news) में बताया कि 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे वह छिंदडांड़ स्थित निस्तार डिपो में ड्यूटी पर थी। इसी दौरान अमन नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि कुणाल जायसवाल ने आपको लकडिय़ां देने के लिए फोन किया होगा।
इस पर उसने जब कहा कि उसके पास किसी का फोन नहीं आया है और न ही वह फ्री में लकडिय़ां देने वाली है। यह सुनते ही अमन डिपो में पहुंच गया। इसी बीच कुणाल का कॉल उसके मोबाइल पर आया। फिर अमन ने कुणाल से उसकी बात कराई।
महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि कुणाल जायसवाल (Latest crime news) ने उसे फ्री में एक ट्रैक्टर लकड़ी देने कहा। जब उसने मना किया तो वह उसके साथ गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि यहां से फेंकवा दूंगा, देखता हूं, यहां कैसे नौकरी करती हो। इससे वह डर गई थी।
महिला ऑफिसर ने बताया कि फोन में धमकी (Latest crime news) देने के आधा घंटे बाद ही कुणाल जायसवाल थार में आधा दर्जन युवकों के साथ सवार होकर आया। इस दौरान उसने डिपो में ताला लगा दिया था, लेकिन गेट तोडक़र वे घुस गए और पहले से वहां खड़े ट्रैक्टर में लकडिय़ां भरकर ले गए।
Latest crime news: थाने में दर्ज कराई शिकायत
घटना से डरी महिला फॉरेस्ट ऑफिसर व डिपो प्रभारी उषा भगत विभाग के 8 कर्मचारियों के साथ चरचा थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके साथ पहले भी कई बार दुव्र्यवहार हो चुका है। उसने गुंडागर्दी (Latest crime news) करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Latest news: 25 अगस्त की रात कार में बैठकर अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था मंत्री का जेठ, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी द्वारा मना करने पर उलझ गया था
अंबिकापुर। Latest news: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर कोतवाली पुलिस ने आखिरकार (Latest news) एफआईआर दर्ज की है। 25 अगस्त को उसने बस स्टैंड में सहायता केंद्र के प्रभारी प्रधान आरक्षक व बस कर्मचारी से धौंस दिखाते हुए विवाद किया था। इस मामले में पुलिस विभाग द्वारा सहायता केंद्र प्रभारी को ही लाइन अटैच करने की बात सामने आई थी। इधर बस कर्मचारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंत्री के जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Latest news) कर ली है। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
ये था मामला
25 अगस्त की रात करीब 9 बजे अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड (Latest news) में कार सवार राजू राजवाड़े व राजू सिंह नामक 2 युवक शराब पी रहे थे। इस दौरान उनका बस के एक कर्मचारी से विवाद हुआ। कर्मचारी ने उन्हें बस पार्क करने के लिए वहां से उनकी कार हटाने कहा था।
इस बीच तात्कालीन बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम वहां पहुंचे थे और उन्होंने खुले में शराब पीने को लेकर कार सवारों को मना किया। इस बात पर राजू राजवाड़े नामक युवक ने खुद को महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए प्रधान आरक्षक से विवाद शुरु कर दिया।
बताया जा रहा है कि उसने प्रधान आरक्षक की वर्दी पकड़ (Latest news) ली थी। इसके बाद सहायता केंद्र प्रभारी द्वारा दोनों युवकों को कार से निकालकर चौकी में बैठा लिया गया था।
बस स्टैंड सहायता केंद्र में पुलिसकर्मियों ने मंत्री के जेठ का वीडियो (Latest news) भी बनाया था। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाकर मेडिकल टेस्ट कराया गया। प्रधान आरक्षक ने उसके खिलाफ शिकायत भी की थी, लेकिन एक घंटे बाद ही पुलिस के एक आला अधिकारी का फोन आने के बाद उसे पुलिस ने छोड़ दिया था। वहीं मौखिक तौर पर प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।
यह मामला उछलने पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का भी बयान (Latest news) सामने आया था। उन्होंने कहा था कि कोई भी हो, यदि गलत करता है तो कार्रवाई होगी। अब मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस कर्मचारी की रिपोर्ट पर मंत्री के जेठ राजू राजवाड़े के खिलाफ बीएनएस 296, 351 (२) तथा आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत अपराध दर्ज किया है।
Latest fraud case: फोन करने वाले शख्स ने 60 से 120 दिन में पैसा डबल करने की कही थी बात, लिंक डाउनलोड कराकर कहा कि जितना मर्जी है उतना लगा दो, बस मुझपर भरोसा करो
अंबिकापुर। Latest fraud case:सरगुजा में रहने वाले एक युवक के पास 8 महीने पूर्व यूके से एक व्हाट्सएप कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसके पास एक ऐसा लिंक है, जिसमें इन्वेस्ट करने पर 60 से 120 दिन के भीतर पैसा डबल (Latest fraud case) हो जाता है। अज्ञात व्यक्ति की बातों पर भरोसा कर युवक ने 6 लाख 10 हजार रुपए फटाफट इन्वेस्ट कर दिए। लालच में उसने ऐसा तो कर दिया, लेकिन कुछ महीने बाद वह एप्प ही बंद हो गया। उसके पूरे रुपए डूब गए। इसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो निवासी युवक गोलू दास को 12 दिसंबर 2023 को अज्ञात शख्स का व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि वह यूके से बोल रहा है। उसके पास एक ऐसा एप्प (Latest fraud case) है जिसमें रुपए इन्वेस्ट करने पर 60 से 120 दिनों में डबल हो जाता है।
अपनी बातों में वह गोलू को उलझाता (Latest fraud case) गया। इसी बीच उसने उसके मोबाइल पर ट्रीटीयम एप्प डाउनलोड करने का लिंक भेजा। उसने कहा कि यदि पैसे डबल न हो जाएं तो कहना। उसकी बातों में आकर गोलू ने एप्प डाउनलोड किया और पहली बार 79 हजार 720 रुपए इन्वेस्ट कर दिए।
दोस्तों से उधार लेकर भी लगाए पैसे (Latest fraud case)
गोलू अज्ञात शख्स के जाल में पूरी तरह फंस चुका था। उसने अपने पैसे लगाने के बाद 3 दोस्तों से उधार लेकर उनके ही खाते से करीब साढ़े 5 लाख रुपए उक्त एप्प में और इन्वेस्ट (Latest fraud case) कर दिए। उसने अजय सिंह के अकाउंट से 1 लाख 94 हजार 690 रुपए और 59 हजार रुपए,
दूसरे दोस्त संतोष कुशवाहा के अकाउंट से 56 हजार 383 रुपए और 1 लाख 99 हजार 531 रुपए फोन पे और गूगल पे तथा संजय कुमार के खाते से 17 हजार 440 रुपए इन्वेस्ट किए। हालांकि कुछ दिन बाद ही उसने अपने सभी दोस्तों को रुपए वापस लौटा दिए थे।
एप्प में कुछ दिन बाद जब पैसे बढऩे लगे तो गोलू ने सोचा कि कुछ पैसे निकाल लेता हूं। इसके बाद उसने रुपए निकालना चाहा तो नहीं निकला। इसके बाद उसने हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया तो बताया कि टेक्निकल दिक्कत (Latest fraud case) के कारण ऐसा हो रहा है। आप 15 दिन और रुक जाओ, आपका पैसा निकल जाएगा। हेल्प लाइन वाले शख्स ने उसे और रुपए इन्वेस्ट करने की भी सलाह दी, लेकिन गोलू ने कहा कि वह पूरे पैसे लगा चुका है।
Latest fraud case: एप्प हुआ बंद, बड़ी रकम की हुई ठगी
15 दिन बाद जब गोलू ने रुपए निकालने के लिए एप्प पर क्लिक किया तो वह बंद हो चुका था। इसके बाद उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। गोलू ने कुल 6 लाख 10 हजार 822 रुपए इन्वेस्ट किए थे, जो अब डूब गए। इसकी रिपोर्ट उसने दरिमा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
Donate organs: सिंहदेव का कहना कि अंतिम संस्कार एवं अन्य परंपरओं के कारण समाज में अंगदान के प्रति लोगों में है हिचक, इन परिस्थितियों में किया जाता है अंगदान
अंबिकापुर. Donated organs: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और उनके भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने गुरुवार को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अंगदान करने का संकल्प (Donate organs) लिया। रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य आर्यन सिन्हा के माध्यम से उन्होंने अपना अंगदान करने की घोषणा की है। इसके लिए दोनों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
टीएस सिंहदेव ने अंगदान (Donate organs) के अपने मकसद को लेकर कहा कि यह समाज के प्रति आवश्यक जवाबदेही है। भारत में अंतिम संस्कार एवं अन्य परंपरओं के कारण समाज में अंगदान के प्रति एक हिचक है, लेकिन मृत्यु के बाद यदि शरीर के अंग किसी जरुरतमंद के लिए उपलब्ध हों तो यह एक बड़ा काम है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रहते उन्हें महसूस हुआ था कि छत्तीसगढ़ में अंगदान (Donate organs) एवं उनकी उपलब्धता से संबंधित संस्थाएं ‘रोटा’ और ‘सोटा’ मौजूद नहीं थी। इस वजह से छत्तीसगढ़ में लिवर, किडनी जैसे अंगों के जरुरतमंद मरीजों के लिए बड़ी समस्याएं थीं। किंतु अपने कार्यकाल में उन्होंने न केवल इन संस्थाओं को छत्तीसगढ़ में सक्रिय किया, बल्कि प्रदेश में टिश्यू बैंक की भी स्थापना की।
जब किसी व्यक्ति का ब्रेन डेड हो जाता है तथा इसे मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित कर दिया जाता है तो उस व्यक्ति का लिवर, किडनी, हृदय, फेफड़ा, अंतडिय़ां, पैनक्रियाज आदि को विशेष सर्जरी दल द्वारा सर्जरी कर अंग (Donate organs) प्राप्त लिया जाता है। इसके अतिरिक्त हड्डियों, आंखों के कॉर्निया, हृदय वेसल्स, रक्त वेसल्स आदि उत्तकों को भी प्राप्त किया जा सकता है।
हालांकि ब्रेन डेड के अतिरिक्त अन्य सामान्य मृत्यु की स्थिति में मृत्यु के 6 घंटे के भीतर आंखों के कॉर्निया और विभिन्न उत्तकों को ही प्राप्त किया जा सकता है। अंगदान (Donate organs) के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि एक आंख की कॉर्निया उत्तक से 2 लोगों को नेत्र ज्योति मिल हो सकती है।
रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य आर्यन सिन्हा विगत 3 वर्ष से ‘रक्तदान महादान-अंगदान महादान’ कार्यक्रम चला रहे हैं। आर्यन सिन्हा अब तक 5 हजार लोगों से अंगदान (Donate organs) की प्रतिज्ञा ले चुके हैं। इस क्षेत्र में वे देश के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। अब तक उनसे प्रतिज्ञा प्राप्त 10 व्यक्तियों द्वारा अंगदान किया जा चुका है। अंगदान पर जयपुर में आयोजित कांक्लेव में इसी माह उन्होंने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भी किया है।
Latest murder case: माता-पिता को बताया कि करंट से हो गई है मौत, पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पकड़ा गया आरोपी
कोरबा। Latest murder case: एक युवक की पत्नी चोरी-छिपे दूसरे लडक़े से बात करती थी। ऐसे में युवक को उसके चरित्र पर संदेह होने लगा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद (Latest murder case) भी होता था। इसी बीच 16 अगस्त को पत्नी की तबियत खराब थी तो वह उसे डॉक्टर के पास ले गया। इस पर पत्नी ने कहा कि किसी अच्छे डॉक्टर के पास उसे ले जाए। घर लौटने के बाद दोनों के बीच इस पर विवाद हुआ। बात चरित्र तक पहुंच गई।
कुछ देर बाद जब पत्नी ने कमरे में आने को लेकर आपत्ति की तो गुस्से में युवक ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर आत्महत्या का रूप देने उसे कूलर से करंट लगाया। पुलिस को भी उसने गुमराह करने की कोशिश की। पीएम रिपोर्ट में हत्या (Latest murder case) की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकीडबरी, धौराभाठा निवासी महेंद्र दिवाकर ने 16 अगस्त को थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ममता दिवाकर की करंट से मौत (Latest murder case) हो गई है। पत्नी फर्श पर पड़ी हुई है और कूलर से सटी हुई है। उसने बताया कि घटना को देखने के बाद उसने करंट को हटा दिया और अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी।
इधर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा तथा महेंद्र दिवाकर की बातों को सही मानकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा। इसे लेकर पुलिस को संदेह हो गया।
Latest murder case: कड़ाई से पूछताछ में बताई सच्चाई
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने गला दबाने से मौत की पुष्टि की तो पुलिस ने महेंद्र से कड़ाई से पूछताछ शुरु की। इसके बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी ममता छिप-छिप कर मोबाइल पर किसी अन्य लडक़े से बातचीत करती थी। बातचीत के बाद मोबाइल नंबर को डॉयल नंबर से डिलीप कर देती थी। इसे लेकर महेंंद्र अपनी पत्नी पर संदेह करता था और दोनों के बीच विवाद होता था।
Latest murder case: घटना दिवस ये हुआ
आरोपी ने बताया कि घटना के दिन 16 अगस्त की सुबह साढ़े 8 बजे ममता की तबीयत ठीक नहीं थी। इस पर वह गांव में डॉक्टर के पास उसे ले गया। दोनों घर लौटे तो ममता (Latest murder case) ने कहा कि वह किसी बड़े डॉक्टर से उसका इलाज कराए। यह सुनकर वह गुस्सा हो गया और दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया।
पत्नी उसके साथ गाली-गलौज करने लगी और दोनों के बीच चरित्र संदेह को लेकर भी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि महेंद्र ने पत्नी को थप्पड़ मारा और बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद महेंद्र घर लौटा तब पत्नी ने उसे गाली देते हुए कहा कि कमरे में क्यों आए हो?
कमरे में आने से आपत्ति जताने की बात पर महेंद्र इतना गुस्सा हो गया कि उसने बिस्तर पर चढक़र पत्नी का गला (Latest murder case) दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर महेंद्र ने इसे हादसे का रूप देने शव को कमरे में फर्श पर पीठ के बल लेटा दिया।
दाहिने हाथ के कोहिनी के उपर हाथ और पीठ के दाहिने हिस्से को कूलर के तार से सटाकर उसे स्टार्ट कर दिया। उसने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई।
पीएम रिपोर्ट से खुलासा, आरोपी गया जेल
आरोपी के कबूलनामे (Latest murder case) के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 29 अगस्त को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गेवरा स्थित एक गैरेज में काम करता है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी ने उन्हें चकमा देने के लिए कई तरह का प्लान बनाया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पूछताछ में वह टूट गया।
Unique case: बलरामपुर जिले के एक टेलर के पैरों तले से खिसक गई जमीन, 1 साल पूर्व नाले में मृत मिली महिला व 2 मासूम बेटियों का किया था कफन-दफन
बलरामपुर। Unique case:बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एक टेलर ने आज से 1 साल पहले अपनी पत्नी व 2 मासूम बेटियों का कफन-दफन कर दिया था। एक साल बाद जब तीनों जिंदा लौटीं तो वह हैरान (Unique case) रह गया। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे? इसकी सूचना उसने रायगढ़ जिले के खरसिया पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और महिला व बच्चियों को देख वह भी दंग (Unique case) रह गई।
तीनों की शक्ल हू-ब-हू वही थी, जिनकी लाश 1 साल पहले खरसिया के देहजरी स्थित नाले में मिली थी। अब पुलिस इस पशोपेश में पड़ गई है कि जब ये तीनों जिंदा हैं तो उस समय मिली लाश किस महिला व बच्चियों की थी।
बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासेन निवासी अबुल हसन टेलर है। 8 अगस्त 2023 को उसकी पत्नी राबिया, 2 मासूम बेटियों सीजरा परवीन 6 वर्ष व गुलस्तां परवीन 3 वर्ष के साथ मायके जाने के नाम पर झारखंड के गढ़वा निकली थी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था। जब उसने ससुराल में फोन किया तो बताया गया कि तीनों यहां नहीं (Unique case) पहुंची हैं।
इसके बाद उसने खोजबीन शुरु की, लेकिन उनका पता (Unique case) नहीं चल सका था। इसी बीच 14 अगस्त 2023 को रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देहजरी स्थित नाले में एक महिला व 2 मासूम बच्चियों का शव मिला था। सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी जब अबुल हसन तक पहुंची तो वह शवों को देखने खरसिया पहुंचा था।
अबुल हसन ने खरसिया पुलिस को बताया कि ये शव उसकी पत्नी व उसकी 2 मासूम बेटियों (Unique case) के हैं। इसके बाद पुलिस ने पीएम पश्चात तीनों का शव उसे सौंप दिया था। अबुल हसन ने तीनों का कफन दफन भी कर दिया था। इसके बाद से वह अपने अन्य परिजनों के साथ ही रह रहा था।
Unique case: 1 साल बाद पत्नी व बेटियां पहुंचीं घर
घटना को एक साल गुजर गए हैं। इसी बीच अबुल हसन की पत्नी अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ घर पहुंच गई। यह देखकर वह दंग रह गया। उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था कि तीनों जिंदा कैसे हैं? उसने 1 साल पहले ही तीनों का कफन-दफन कर दिया था। फिर उसने मामले की सूचना खरसिया पुलिस को दी।
अबुल हसन की सूचना पर खरिसया पुलिस जब बलरामपुर जिले के बासेन गांव में टेलर के घर पहुंची तो महिला व 2 मासूम बच्चियों को देखकर वह भी हैरान रह गई। तीनों की शक्ल नाले में मृत मिली महिला व बच्चियों से मेल खा रही रही थी। अब पुलिस के सामने ये समस्या खड़ी हो गई है कि जब ये लौट आई हैं तो वो तीनों लाश किसकी थी?
घरवालों व पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया (Unique case) कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मायके जाने के नाम पर निकली थी, लेकिन मायके न जाकर वह काम की तलाश में राजस्थान चली गई थी। यहां ठेकेदार द्वारा उसका मोबाइल रख लिया गया था तथा काम कराकर पैसे भी नहीं दे रहा था। इसी बीच वह जैसे-तैसे वहां से बेटियों को लेकर यहां आने में कामयाब रही।
BALCO news: युवाओं में खेल क्षमता का विस्तार और खेल भावना की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालको द्वारा स्पोट्र्स किट का किया गया वितरण
कोरबा. BALCO news:वेदांता समूह की कंपनी बालको ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवाओं को स्पोट्र्स किट का वितरण किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में खेल क्षमता का विस्तार और खेल भावना की संस्कृति को बढ़ावा देना है। स्पोट्र्स किट में बैडमिंटन, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों के सामान शामिल थे। चालू वित्तीय में कंपनी ने 5 समुदाय स्पोट्र्स किट वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही निकट भविष्य में खेलों को बढ़ावा देने तथा अधिक क्षेत्रों में विस्तारित करने की योजना है।
गौरतलब है कि BALCO कंपनी के इस पहल से अभी तक 3,700 से अधिक लाभान्वित हुए हैं। पहल की मदद से उन्हें अपने खेल कौशल को विकसित करने के लिए आवश्यक उपकरण और अवसर प्राप्त हुए हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि इस पहल का लाभ ऐसे क्षेत्रों के युवाओं को मिले जहां ऐसे संसाधनों तक पहुंच सीमित है। इससे उन्हें नियमित खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों।
अगली पीढ़ी के एथलीटों में खेल भावना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस प्रोत्साहन से मौजूदा खेल समितियों को पुनर्जीवित और मजबूत किया है। स्थानीय स्टेकहोल्डर के समर्थन से नई समितियों के गठन को भी बढ़ावा दिया है।
बालको (BALCO) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि ओलंपिक में भारतीय एथलीटों के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने एक बार फिर हमारे युवाओं की अपार क्षमता को उजागर किया है। बालको प्रबंधन विभिन्न अवसर, संसाधन और प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाकर जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने में विश्वास करते हैं।
उचित खेल संसाधन तक पहुंच सुनिश्चित करने तथा नियमित खेल अवसरों से हम भविष्य के चैंपियन के लिए नींव रख रहे हैं। एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। खेल में प्रतिभाशाली युवाओं के प्रोत्साहन और सशक्तिकरण से वैश्विक मंच पर हमारे देश को स्पोट्र्स क्षेत्र में मजबूती मिलेगी।
बालको (BALCO news) ने हमेशा हमारी जरूरतों को किया पूरा
बालको के इस पहल की सराहना करते हुए सोनपुरी की सरपंच मीना बाई कंवर ने कहा कि बालको ने हमेशा स्थानीय जरूरतों को पूरा किया है। कंपनी अपने विकास परियोजनाओं स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रहा है। बालको ने हमेशा समुदाय के युवाओं में खेल और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बालको बालकोनगर में डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम का प्रबंधन करता है जो स्थानीय युवाओं और बच्चों को अपने खेल कौशल को विकसित करने और निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करता है। स्टेडियम खेलने की सुविधा प्रदान करने के साथ युवाओं और बच्चों का प्रिय स्थान है।
स्टेडियम में आते हैं हर खेलों के खिलाड़ी
सरपंच ने बताया कि स्टेडियम में हर महीने लगभग नौ हजार खेलप्रेमी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। खिलाड़ी क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और तायक्वोंडो आदि खेलों के लिए इसका उपयोग करते हैं। बालको महत्वाकांक्षी एथलीटों को अपने संबंधित खेलों में आगे बढऩे के लिए मदद कर रहा है।
उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बना रहा है। शारीरिक गतिविधि एवं खेल प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ स्टेडियम युवाओं के एथलेटिक क्षमता को विकसित करने के लिए बेहतर मंच प्रदान करता है।
Change wife and murder: आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, आरोपी की रोज-रोज की व्यवहार से तंग आ चुकी थी पहली पत्नी, इसलिए उसे छोडऩे में ही अपनी भलाई समझी
बलरामपुर। Change wife and murder: एक युवक अपनी पत्नी को शराब के नशे में इतना टॉर्चर करता था कि रोज-रोज की चिक-चिक से छुटकारा पाने वह किसी और के साथ भाग गई। वह उसकी पत्नी बनकर उसी के घर में रहने लगी। जब युवक को पता चला कि पत्नी उक्त युवक के घर में है तो डरा-धमका कर उसकी पत्नी (Change wife and murder) को अपने घर ले आया। उसको इसने अपनी पत्नी बना लिया। 6 महीने के भीतर ही उसकी हत्या उसने कर दी, क्योंकि शराब के नशे में इसकी विवाद करने की आदत नहीं छूटी थी। हत्या (Change wife and murder) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर के डहुबाकपारा निवासी 38 वर्षीय बुधवा कोरवा शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद (Change wife and murder) करता रहता था। बीच-बीच में उसकी पिटाई भी करता था।
पति के इस व्यवहार से पत्नी त्रस्त हो चुकी थी। उसने मन बना लिया था कि वह उसके साथ अपनी बाकी की जिंदगी नहीं बिता पाएगी। इसी वजह से 6 महीने पूर्व वह बसंत कोरवा नामक युवक के साथ भाग निकली और उसके घर में पत्नी बनकर रहने लगी।
चूंकि बसंत कोरवा पहले से शादीशुदा था। जब पत्नी के बसंत कोरवा के साथ रहने की खबर बुधवा को लगी तो वह उसके घर गया और उसकी पत्नी सुखमनिया को डरा-धमकाकर अपने घर ले आया। वह उसे अपनी पत्नी (Change wife and murder) की तरह रखने लगा। लेकिन शराब पीने की आदत उसकी न तो छूट पाई थी और न ही उसने विवाद करना छोड़ा था।
Change wife and murder: दूसरी पत्नी की कर दी हत्या
बुधवा शराब पीकर सुखमनिया के साथ भी विवाद व मारपीट करने लगा था। 27 अगस्त को उसने पूरे गांव में घूम-घूमकर शराब पी। रात में घर लौटा और सुखमनिया से और शराब मांगने लगा। उसने मना किया तो जलती लकड़ी और डंडे से उसकी इतनी पिटाई की कि वह बेहोश हो गई। बुधवा उसे अस्पताल भी नहीं ले गया। इससे उसकी घर पर ही मौत (Change wife and murder) हो गई।
घटना की सूचना 28 अगस्त की सुबह कुसमी पुलिस को गांव वालों ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बुधवा को गिरफ्तार कर जेल (Change wife and murder) भेज दिया।
पड़ोसियों व गांव वालों ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद वह किसी से भी विवाद करने लगता था। उसके हाव-भाव एकदम बदल जाते थे। उसका आक्रामक रवैय्या देख लोग उससे दूर ही रहते थे।
Government liquor shop: स्थानीय रहवासियों के कई विरोध प्रदर्शन के बाद स्थानीय विधायक ने की शराब दुकान को स्थानांतरित करने की पहल
अंबिकापुर। Government liquor shop: शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का जल्द ही स्थानांतरण होनेवाला है। इसके लिए जगह भी तय कर ली गई है। आने वाले 15 से 20 दिनों मे दुकान (Government liquor shop) भी बनकर तैयार हो जाएगी, क्योंकि निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है। इसके बाद गंगापुर स्थित शराब दुकान को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्थानीय विधायक की पहल पर यह संभव होता दिख रहा है, क्योंकि पूर्व में इसे हटाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
हम आपको बता दें कि सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान (Government liquor shop) शहर के बस स्टैंड से लगे गंगापुर में स्थित है, जबकि गंगापुर में ही रोजगार कार्यालय भी है। ऐसे में वहां पंजीयन कराने काफी संख्या में स्कूल कॉलेज के छात्रों के अलावा छात्राएं भी पहुंचती हैं।
इस दौरान कई बार लड़कियों पर छींटाकशी भी की जा चुकी है। इसे लेकर छात्र और स्थानीय लोगों द्वारा शराब दुकान (Government liquor shop) को वहां से हटाने कांग्रेस की सरकार में कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बावजूद सरकारी शराब दुकान वहां से नहीं हट पाई है।
विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल से शराब दुकान को शिफ्ट करने की मांग की गई थी, इस पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार बनते ही शराब दुकान (Government liquor shop) ko स्थानांतरित किया जाएगा।
विधायक ने जनता को किया गया यह वादा लगभग पूरा कर दिया है। आने वाले 15 से 20 दिनों में गंगापुर स्थित सरकारी शराब दुकान को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
Government liquor shop: बिशनपुर में बन रही है नई शराब दुकान
गंगापुर से सरकारी शराब दुकान (Government liquor shop) को शहर के बिशनपुर में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जगह भी तय कर लिया गया है और दुकान निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
दुकान का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द शराब दुकान को वहां शिफ्ट किया जा सके। यानी कि अब शराब के शौकीनों को गंगापुर की जगह बिशनपुर में शराब लेने जाना पड़ेगा।
Brutal murder in CG: दो भाइयों के बीच चल रहा था जमीन का विवाद, एक ने अन्य भाइयों को मारने की रची साजिश, लेकिन उसे ही भाइयों ने मिलकर मार डाला
बिलासपुर। Brutal murder in CG: मुंगेली में जमीन विवाद में 7 भाइयों के बीच खुनी संघर्ष हुआ। इसमें 2 भाइयों की अन्य भाइयों ने मिलकर पहले तो बेदम पिटाई की, फिर उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा (Brutal murder in CG) दिया। टै्रक्टर से कुचल जाने से दोनों की मौत हो गई। जबकि हमले में परिवार की 2 महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की खोजबीन जारी है।
आज के दौर में भी जमीन विवाद (Brutal murder in CG) में लोग अपनों की जान ले रहे हैं। सगे ही खून के प्यासे बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेली के बुधवारा गांव से सामने आया है। मुंगेली एएसपी पंकज पटेल के अनुसार ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के 7 बेटे भागबली पाटले, वकील पाटले, केजू पाटले, माखन पाटले, रामबलि पाटले, कौशल और नरेन्द्र पाटले हैं।
भागबली और केजू पाटले के बीच लंबे समय से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया था कि केजू पाटले ने अपने ही अन्य भाइयों को मारने का प्लान बना लिया। 25 अगस्त को भागबली पाटले और वकील पाटले खेत में काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद दोनों भाई घर आने निकले।
वे सडक़ पर पहुंचे ही थे कि जमीन विवाद में रंजिश रखने वाले 4 अन्य भाई, उनकी पत्नियां और बेटे वहां पहुंच गए। इसके बाद सभी ने भागबली व वकील पाटले की पिटाई (Brutal murder in CG) शुरु कर दी।
पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान ही आरोपियों ने भागबली पाटले और वकील पाटले को ट्रैक्टर से कुचल (Brutal murder in CG) दिया। पहियों से बुरी तरह से कुचल जाने से भागबली की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि गंभीर हालत में वकील पाटले को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी भी मौत हो गई। मारपीट के दौरान कौशल पाटले और वकील पाटले की पत्नी संतोषी भी गंभीर हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या (Brutal murder in CG) की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी व एसडीओपी एसआर घृतलहरे, कोतवाली प्रभारी तेजनाथ सिंह एवं फास्टपुर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इसके बाद गांव की घेराबंदी कर आरोपी आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा पाटले, रजनी, मीनाक्षी पाटले और माखन के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में फरार चल रहे माखन पाटले, रामबलि पाटले, नरेन्द्र पाटले और एक महिला आरोपी की पुलिस खोजबीन में जुटी है।
Breaking News: नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने अधिकारियों कर्मचारियों का तबादला आदेश किया जारी, जानिए कौन कहां से कहां गया, ट्रांसफर आदेश में कई संशोधन भी किया गया है
रायपुर। Breaking News: आने वाले कुछ ही महीने में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इधर छत्तीसगढ़ शासन स्तर से लगातार थोक में अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने कई अधिकारियों कर्मचारियों का देर रात तबादला आदेश (Breaking News) जारी किया है। वहीं इस तबादला सूची में कई ऐसे नाम भी हैं, जिनका पूर्व में तबादला हो चुका है, उनके लिए संशोधन आदेश भी जारी किए गए हैं।
देर रात जारी तबादला आदेश में सीएमओ सहित कई अधिकारी कर्मचारी के नाम शामिल है। आदेश (Breaking News) में कहा गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह अस्थाई तबादला आदेश जारी किया गया है। जिन अधिकारियों कर्मचारियों का तबादला किया गया है उन्हें 7 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने कहा गया है।
Viral video: अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में कार के भीतर बैठकर 2 युवक पी रहे थे शराब, बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी ने उन्हें मना किया तो एक युवक खुद को मंत्री का जेठ बताते हुए उन्हीं से उलझ गया
अंबिकापुर। Viral video: शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में एक कार में बैठकर 25 अगस्त की रात 2 युवक खुलेआम शराब पी रहे थे। बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी हेड कांस्टेबल ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो कार सवार एक शख्स ने खुद को मंत्री का जेठ (Viral video) बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। युवक ने कहा की उसका कोई थाना कुछ नहीं कर सकता है।
फिर वह गाली देते हुए सहायता केंद्र प्रभारी की वर्दी पकड़कर झटका दे दिया, इससे प्रभारी की वर्दी में लगा बैच निकालकर गिर गया। इसके बाद प्रभारी ने दोनों युवकों को कार से निकालकर पुलिस सहायता केंद्र में बैठा लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral video) हो रहा है।
पुलिस के सामने धौंस जमाने वाले युवक का नाम राजू राजवाड़े है। वायरल वीडियो में वह पुलिस सहायता केंद्र के भीतर भी विवाद करता नजर आ रहा है। पुलिस उसका वीडियो (Viral video) बनाती है।
इस दौरान वह अपना चेहरा छुपाता हुआ नजर आता है। सहायता केंद्र प्रभारी देवनारायण नेताम उससे कहते हैं कि मंत्री का रिश्तेदार होने के बाद क्या आपको खुलेआम शराब पीने और हुड़दंग (Viral video) करने की छूट मिल जाएगी?
मंत्री के रिश्तेदार होकर उनका नाम क्यों खराब कर रहे हैं? इसके बाद सहायता केंद्र प्रभारी द्वारा दोनों शख्स को कोतवाली थाना ले जाया गया। यहां उनका मेडिकल चेकअप भी किया गया।
Viral video: झूमाझटकी का दिया आवेदन, एसपी का फोन आते ही टीआई ने छोड़ा
बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी देवनारायण नेताम द्वारा अपने साथ हुए गाली गलौज और वर्दी खींचने (Viral video) को लेकर कोतवाली में आवेदन भी दिया गया, लेकिन करीब 1 घंटे बाद राजू राजवाड़े नाम के युवक को एसपी का फोन आते ही टीआई द्वारा छोड़ दिया गया।
मंत्री के जेठ राजू राजवाड़े को थाने से छोड़ने के बाद एसपी द्वारा सहायता केंद्र प्रभारी हेड कांस्टेबल देवनारायण नेताम को मौखिक आदेश जारी कर गांधीनगर थाना भेज दिया गया। अपने ऊपर हुई इस कार्रवाई से हेड कांस्टेबल भी हैरान है।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या शहर में लोगों को खुलेआम शराब पीने की छूट मिल जानी चाहिए। पुलिस (Viral video) आए दिन खुलेआम शराब पीने वालों को पकड़ कर अपना पीठ थपथपाती नजर आती है। क्या पुलिस का यह नियम केवल आम व्यक्तियों के लिए है। रसूखदारों के आगे सारे नियम ताक पर क्यों रख दिए जाते हैं?
इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल को फोन कर अज्ञात लोगों द्वारा देख लेने की धमकी दी जा रही है। तबादले के बाद हेड कांस्टेबल का कहना है कि 26 अगस्त को उसके पास दो अज्ञात नंबर से फोन आया था। उन्होंने उससे कहा कि जयनगर की तरफ आओ तब तुम्हें बताते हैं।
Nursing girl raped: नर्सिंग छात्रा से रेप, कॉलेज से लौटते समय ऑटो रिक्शा चालक ने नशीली चीज पिलाकर की दरिंदगीतबियत खराब होने पर कॉलेज से घर आने के लिए छात्रा ने ऑटो रिक्शा किया था बुक, रास्ते में हालत और खराब हुई तो ऑटो रिक्शा चालक ने पिलाया था पानी
मुंबई। Rape with nursing girl: नर्सिंग छात्रा से रेप, कॉलेज से लौटते समय ऑटो रिक्शा चालक ने नशीली चीज पिलाकर की दरिंदगीकोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप व मर्डर के मामले में पूरे देश में आक्रोश है। इसी बीच महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक नर्सिंग छात्रा से ऑटो रिक्शा चालक ने रेप (Nursing girl raped) किया। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। गुस्साए लोगों ने सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस को सीसीटीवी में रिक्शा नजर आया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दरअसल तबियत खराब होने पर छात्रा ने कॉलेज से अपने घर आने के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया था। रास्ते में रिक्शा चालक ने उसे पानी के साथ नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोशी की हालत में सूनसान जगह पर ले जाकर उससे बलात्कार (Nursing girl raped) किया।
इस मामले में रत्नागिरी पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा से कथित तौर पर ऑटो रिक्शा चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया है। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध (Nursing girl raped) दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त को छात्रा (Nursing girl raped) की तबियत ठीक नहीं लगने पर नर्सिंग कॉलेज से घर लौटने के लिए उसने ऑटो रिक्शा बुक किया था। जब वह रिक्शे में बैठी तो उसकी तबियत थोड़ी और बिगड़ गई। इस दौरान ऑटो रिक्शा चालक ने उसे अपने पास से पानी पिलाया। पानी पीते ही वह बेहोश हो गई थी।
Nursing girl raped: सूनसान जगह पर ले जाकर किया रेप
बताया जा रहा है कि पानी पीने के बाद छात्रा जब बेहोश हो गई तो ऑटो रिक्शा चालक उसे सूनसान स्थान पर ले गया। यहां उसके साथ रेप किया। रेप के बाद (Nursing girl raped) आरोपी फरार हो गया।
छात्रा को जब होश आया तो उसने फोन से परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। वहीं छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छात्रा ने थाने में ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसे पानी के साथ नशीला पदार्थ पिला दिया गया था। इस वजह से वह बेहोश हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्रा (Nursing girl raped) का मेडिकल चेकअप कराया। आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ऑटो रिक्शा नजर आया है। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
latest crime news: क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर लिया था आइडिया, लाश फेंकने के बाद कैश, ज्वेलरी, आधार कार्ड व कपड़े लेकर हो गई थी फरार, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर (बिहार)। latest crime news: प्यार किसी-किसी को इतना अंधा बना देता है कि वह कोई भी हद पार कर जाता है। चाहे उसे अपनों की जान ही क्यों न लेनी पड़े। ऐसा ही एक मामला (latest crime news) बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां फेसबुक प्रेमी को पाने एक महिला ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी का गला काट दिया और सूटकेस में उसकी लाश भरकर फेंक दिया। शव मिलने के दो दिन बाद ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार (latest crime news) कर लिया। महिला ने बताया कि उसने ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल देखकर बेटी को मारने का आइडिया लिया था।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ममता को शर्मसार करने वाला मामला (latest crime news) सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी का वो हश्र किया, जिससे हर कोई स्तब्ध है। दरअसल पुलिस ने 24 अगस्त को मिठनपुर थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में बंद सूटकेस से 3 साल की मासूम बच्ची का शव बरामद किया था।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसकी पहचान रामबाग के जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार की पुत्री मिस्टी के रूप में हुई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस मामले (latest crime news) की जांच में जुट गई थी।
पुलिस की जांच (latest crime news) में ये बातें आई सामने
मासूम बच्ची की हत्या की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 2 विशेष जांच टीम का गठन किया। पुलिस की तकनीकी जांच में जो तथ्य सामने आए, वे बेहद चौंकाने वाले थे।
हत्या का शक (latest crime news) मासूम की मां काजल की ओर गया, क्योंकि वारदात के बाद से वह घर से फरार थी। जब पुलिस ने महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर 26 अगस्त को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
फेसबुक पर हुआ था मां को युवक से प्यार
पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो मामला (latest crime news) बेहद चौंकाने वाला निकला। महिला ने बताया कि उसे फेसबुक पर एक युवक से प्यार हो गया था। दोनों इस हद तक आगे बढ़ चुके थे कि वे साथ-साथ रहना चाहते थे। युवक को पता था कि उसकी 3 वर्ष की एक बेटी है। लेकिन वह बेटी के साथ उसे अपनाना नहीं चाहता था। उसका कहना था कि वह बेटी को साथ नहीं रखेगा।
Also Read:
latest crime news: मां ने बताया- बिटिया को क्यों मारा?
महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने फेसबुक प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, जबकि वह बेटी के साथ उसे अपनाने को तैयार नहीं था। अपना प्यार दूर होता देख उसे अपनी बेटी की हत्या (latest crime news) करनी पड़ी।
मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित के अनुसार महिला ने पूछताछ में बताया है कि बेटी को मारने के लिए उसने क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) सीरियल देखकर आइडिया लिया था। उसी से प्रेरित होकर उसने सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर बेटी की हत्या कर दी। फिर घर के ही सूटकेस में उसका शव भरकर घर के पीछे फेंक दिया था।
पति चला गया था दुकान, किराएदार डॉक्टर के पास
आरोपी महिला ने बताया कि वह बेटी की हत्या (latest crime news) करने मौके का इंतजार कर रही थी। 23 अगस्त को उसका पति दुकान चला गया था, जबकि नीचे रहने वाले किराएदार डॉक्टर के पास गए थे। इसी मौके का फायदा उसने उठाया। बच्ची की हत्या करने के बाद वह घर से जेवर, कैश और आधार कार्ड लेकर प्रेमी के पास चली गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 अगस्त को हुई थी घटना
अंबिकापुर। Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोपी ने मेडिकल के दौरान सीबीआई को जो बात बताई है वो रोंगटे खड़े कर देने वाली है। मर्डर की वजह जानकार आपकी भृकुटि तन जाएगी। कोलकाता के आरजी कर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को ट्रेनी डाक्टर का शव मिला था। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। वारदात को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डाक्टर के साथ बलात्कार और हत्या (Kolkata Rape-Murder Case) मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। अब तक हुई पूछताछ के बाद सीबीआई हत्या की जिस वजह को समझ पा रही है। वह चौंकाने वाला है। सीबीआई से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि वारदात के वक्त ट्रेनी डाक्टर गहरी नींद में थी। उसी दौरान संजय रॉय वहां से गुजर रहा था।
उसकी नजर सेमीनार हॉल में सो रही पीड़िता पर पड़ी और उसने जाते ही उसके रेप की कोशिश की। पीड़िता ने इस पर विरोध किया। उसने बचाव की कोशिश भी की। इसमें उसे कुछ चोटें भी आईं लेकिन आरोपी की बलिष्ठता के सामने उसकी एक न चल सकी। संजय रॉय ने बताया कि पीड़िता शोर करने लगी थी। (Kolkata Rape-Murder Case) इस वजह से उसने हत्या कर दी।
8 अगस्त की रात करीब 8 बजे आरोपी संजय रॉय और उसका एक दोस्त रेड लाइट एरिया गए थे। आरोपी के दोस्त सौरभ ने सीबीआई को पूछताछ में बताया कि रेड लाइट एरिया सोनागाछी जाने से पहले ही आरोपी ने शराब पी ली थी। यहां से निकलकर दोनों देर रात एक और रेड लाइट एरिया गए थे। दोनों जगहों पर सौरभ ही भीतर गया था जबकि संजय रॉय बाहर ही खड़ा था। यहां से निकलने के बाद ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था।
गर्लफ्रैंड से मंगाए थे न्यूड वीडियो-फोटो
सीबीआई की पूछताछ में यह बात भी निकलकर सामने आई कि जब सौरभ रेड लाइट एरिया के भीतर था तब संजय अपनी गर्लफ्रैंड से बात कर रहा था। उसने उससे उसकी न्यूड वीडियो और फोटो मंगाई थी। उसकी गर्लफ्रैंड ने उसे अपने कुछ वीडियो और फोटो भेजे थे।
Kolkata Rape-Murder Case: दम तोड़ने तक दबाया गला
सीबीआई को आरोपी ने बताया कि पीड़िता चिल्लाने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में उसके पकड़े जाने की संभावना थी। इस वजह से उसने उसे खामोश करने की कोशिश में उसका गला दबाया। (Kolkata Rape-Murder Case) आरोपी का कहना है कि उसने गला तब तलक दबाए रखा जब तक कि पीड़िता की जान नहीं चली गई। आरोपी ने बताया कि वह बॉक्सिंग का खिलाड़ी था। इस वजह से पीड़िता खुद को बचा नहीं सकी।
कोलकाता पुलिस के साथ काम करता था संजय
ट्रेनी डाक्टर का शव मिलने के बाद पुलिस ने जिस संजय रॉय को गिरफ्तार किया वह उनका ही मुलाजिम निकला। संजय पुलिस के बैरक में ही सोता था। वह 2019 से नागरिक स्वयं सेवक के तौर पर कोलकाता पुलिस के लिए ही काम कर रहा था। उसकी ओर पुलिस के शक की सुई घूमने की जो वजह बताई गई वह डाक्टर के शव के पास मिला एक ब्लूटुथ डिवाइस है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के वारदात में शामिल होने की पुष्टि की।
वारदात ने देश को निर्भया केस के बाद एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर बेटियां कितनी सुरक्षित? (Kolkata Rape-Murder Case) देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के क्रम में आज बेहद महत्वपूर्ण प्रदर्शन होने वाला है। ममता सरकार से नाराज छात्रों ने आज विरोध मार्च की तैयारी की है। इसे नबन्ना अभियान का नाम दिया गया है। छात्रों ने राज्य सचिवालय तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. नबन्नो राज्य का सचिवालय है।
बीजेपी ने किया प्रदर्शन का समर्थन
नबन्ना अभियान का बीजेपी ने खुलकर समर्थन किया है। वहीं वामपंथी दलों ने अपने आपको इससे अलग कर लिया है। वामपंथी दलों का कहना है कि भाजपा और आरएसएस ने लोगों का ध्यान भटकाने और राज्य में राजनैतिक अस्थिरता लाने के नजरिए से ऐसा किया है। वे ममता सरकार को गिराने की कोशिश में हैं। नबन्ना अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
इसके लिए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं। महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्यूमीनियम बैरिकेड भी लगाए गए हैं। नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
Akshat Agrawal muder case: अक्षत अगरवाल मर्डर केस के आरोपी की तीन दिन की डिमांड हुई खत्म पूछताछ में अब तक पुलिस अपनी पुरानी बातों पर ही रहा कायम
अंबिकापुर। Akshat Agrawal muder case: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का मामला फिलहाल सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है,क्योंकि पुलिस अब तक ऐसे किसी ठोस कारण पर नहीं पहुंच पाई है कि उसकी हत्या आरोपी ने आखिर क्यों की? अक्षत (Akshat Agrawal muder case) ने खुद को मारने की सुपारी आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानु बंगाली को क्यों दी थी? पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया था, लेकिन वह मियाद भी सोमवार को खत्म हो गई, लेकिन आरोपी वही रटा रटाया जवाब देता रहा।
पुलिस ने सोमवार को मृतक अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal muder case) के घर वालों से पूछताछ की और वहां के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की। सूत्रों के अनुसार मृतक अक्षत के घरवालों ने बताया कि 20 अगस्त को उन्होंने घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर रखा था।
इसके पीछे की वजह उन्होंने उस दिन हो रही तेज बारिश को बताया। वहीं पुलिस को दुकान का कैमरा चालू मिला। घर का कैमरा बारिश की वजह से बंद करने की बात समझ से परे है। वहीं पुलिस ने आरोपी से तीसरे दिन भी पूछताछ की, लेकिन कोई खास बात सामने नहीं आ पाई है।
पुलिस ने आरोपी को 22 अगस्त को जेल भेज दिया था। इधर परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे। मृतक के पिता का कहना था कि अक्षत अपनी हत्या की सुपारी (Akshat Agrawal muder case) नहीं दे सकता। उसके पास अलमारी में 12 से 15 लाख रुपए थे, वह भी गायब है।
अक्षत किसी साजिश का शिकार हुआ है। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ते हुए आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया। रिमांड के दूसरे दिन पुलिस आरोपी को उन सभी स्थानों पर लेकर गई, जहां अक्षत अग्रवाल के साथ उसका लोकेशन मिला था। (Akshat Agrawal muder case) तीसरे दिन भी उससे पूछताछ हुई। अब 3 दिन की रिमांड भी खत्म हो चुकी है।
शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक के पुत्र अक्षत अग्रवाल की चठिरमा में गोली मारकर हत्या (Akshat Agrawal muder case) कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अंबिका स्टील के पूर्व कर्मचारी भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानु बंगाली को गिरफ्तार किया था। भानु बंगाली के पास पुलिस ने 3 पिस्टल बरामद किए थे।
इसमें एक पिस्टल वह भी थी, जिससे अक्षत की गोली मारकर हत्या की गई थी। वहीं 31 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे, आरोपी का कहना था कि अक्षत ने ही उसे गोली (Akshat Agrawal muder case) मारने कहा था। इसके बदले उसने उसे 50 हजार रुपए और सोने के चेन दिए थे।
Colin Gonsalves Said: सुप्रीम कोर्ट के लॉयर ने दिया विवादित बयान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कॉलिंग गोंजालविस ने 70 लोगों के बयान किए दर्ज
रायपुर। Colin Gonsalves Said: छत्तीसगढ़ को भारत का गाजा कहकर सीनियर लॉयर ने राज्य की राजनीति में भूचाल मचा दिया है। उन्होंने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार पुलिस आदिवासियों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। उनके बयान के बाद से प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता नजर आ रही है।
पीयूसीएल के फर्जी मुठभेड़ के आरोप को साय सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संकल्प लिया है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा।
लॉयर गोंजालविस (Colin Gonsalves Said) बस्तर पहुंचे हुए हैं। वे 3 दिन प्रदेश में रहेंगे। उन्होंने अपने एक बयान में छत्तीसगढ़ की तुलना गाजा से की है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश के संदर्भ में ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन अब जबकि वे यहां पहुंचे हैं तो उन्हें हकीकत पता चली। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की हत्या की जा रही है।
आए दिन हो रहा आदिवासियों का दमन
लॉयर गोंजालविस ने कहा कि आए दिन जिस तरह से आदिवासियों पर अत्याचार व दमन हो रहा है यह उन्होंने कभी सोचा नहीं था। अभी भी वे हैरान हैं कि आगे का रास्ता कैसा होगा? क्या करना चाहिए? उन्होंने कहा कि अब तक 70 लोगों के बयान उन्होंने लिए हैं। (Colin Gonsalves Said) जो बेकसूर आदिवासी हैं उनके घरों में घुसकर उनके पति बच्चों की हत्या कर दी गई है। भारत में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां इस तरह की हत्याएं हो रही हैं।
डीआरजी को दे दी गई खुली छूट
छत्तीसगढ़ सरकार को निशाने पर रखते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ डीआरजी को खुली छूट दी गयी है कि जाओ किसी को भी मार दो। इनके ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है। एक तरह से छत्तीसगढ़ खतरनाक राज्य बन चुका है। अब वे लोग ही यहां रह सकते हैं जिनकी माइनिग पर नजर है। लॉयर गोंजालविस ने कहा कि वे सरकार से अनुरोध करते हैं कि बस्तर के आदिवासियों को बख्श दिया जाए।
पीड़ितों को लेकर जाएंगे शीर्ष अदालत
श्री गोंजालविस ने कहा कि उनके पास 40 से 70 परिवार की वीडियो रिकॉर्डिंग है। वे उन पीड़ितों को लेकर शीर्ष अदालत जाएंगे तथा कोर्ट के समक्ष सच्चाई रखेंगे। छत्तीसगढ़ की असली स्थिति सुप्रीम कोर्ट में दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के साथ टेबल टॉक तभी होगी जब आदिवासियों की हत्याएं बंद होंगी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को भी मालूम है कि कौन नक्सली है और कौन आदिवासी। फिर भी लगातार आदिवासियों की हत्या हो रही है जो अविलंब बंद होनी चाहिए।
रिटायर्ड डीजीपी से जांच की मांग
कॉलिंग गोंजालविस ने कहा कि हमारी मांग यही है कि एक रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए। साथ ही एक स्वतंत्र जांच कमेटी होनी चाहिए जिसके माध्यम से यह जांच संस्थित की जाए। हम सुप्रीम कोर्ट से इसके लिए अपील करेंगे।
Colin Gonsalves Said: लड़ाई से आदिवासियों को बाहर करें
पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और नक्सलियों के बीच वॉर चल रही है इसमें से आदिवासियों को बाहर किया जाना चाहिए। सरकार की एक कला है कि जब भी कोई एनकाउंटर होता है तब नक्सलियों और पुलिस के बीच आदिवासियों को लाकर खड़ा कर दिया जाता है। सरकार यह सब करना बंद कर दे। सरकार को रास्ता पता है और उसे कैसे सॉल्व करना है।
जो नक्सली हैं उन्हें जेल भेजें, आदिवासी बेकसूर
वर्ष 2024 में 70 लोगों को जान से मार दिया गया अब दावा किया जा रहा है कि वे नक्सली थे। आम आदिवासी बेकसूर हैं जो सरकार और पुलिस के बीच फंस गए हैं। जो नक्सली हैं उन्हें जेल में डाल दिया जाए लेकिन जो आदिवासी बेकसूर है उनकी हत्याएं बंद होनी चाहिए।
डीआरजी की जांच हो, शांति नहीं चाहते सत्ताधारी
उन्होंने मांग की है कि डीआरजी की भी जांच होनी चाहिए। एक तरफ सलवा-जुड़ुम में जिस तरह से एसपीओ का इस्तेमाल किया गया ठीक वैसे ही अब आदिवासियों को खत्म करने के लिए डीआरजी को लगाया गया है। (Colin Gonsalves Said) ये इनाम और मैडल के लिए आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं। यह सब बंद होना चाहिए जो लोग वर्तमान में सत्ता में है वे बस्तर में शांति नहीं चाहते। यही वजह है कि आदिवासियों की बड़े पैमाने पर हत्या हो रही है।
Latest crime news: रुपयों के लिए युवक बार-बार कर रहे थे फोन, दुकानदार से 10 हजार रुपए उधार लेकर उसी से कराया आरोपियों के खाते में ट्रांसफर, बोली- मेरे पापा से ले लेना पैसे, घर पहुंचा तो गायब थी युवती
अंबिकापुर। Latest crime news: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को बिहार के एक नाबालिग समेत 2 युवकों ने इतना ब्लैकमेल किया कि उसे अपनी जान देनी पड़ी। दरअसल युवकों ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की, फिर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे भेजा। यह देख युवती शर्मसार हो गई। फिर युवकों ने कहा कि वे ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Latest crime news) कर देंगे। इसके बदले उन्होंने युवती से रुपयों की डिमांड शुरु कर दी। एक-दो बार रुपए देने के बाद युवती इतना परेशान हो गई कि उसने मौत का रास्ता चुन लिया। मामले में पुलिस ने बिहार से नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकेरी निवासी 20 वर्षीय युवती सरस्वती से बिहार के 2 युवाओं ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। इसके बाद उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया और उससे फोटो व वीडियो (Latest crime news) मंगा लिए। इसके बाद एडिट कर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजा।
युवती यह देखकर डर गई। उसने युवकों से पूछा तो उन्होंने उसे धमकी (Latest crime news) दी कि वे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे, वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएगी। इसके बाद उन्होंने युवती को ब्लैकमेल कर रुपए मांगना शुरु किया।
युवकों द्वारा फोन कर बार-बार युवती से रुपयों की मांग की जा रही थी। इससे परेशान युवती ने 14 मार्च को डांडग़ांव स्थित एक परिचित दुकानदार के पास पहुंची। उसने कहा कि उसका भाई कहीं फंस (Latest crime news) गया है, उसके लिए 10 हजार रुपए एक नंबर पर ट्रांसफर करना है। आप ये पैसे मेरे पापा से ले लेना। इस पर दुकानदार ने 10 हजार रुपए युवती द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।
Latest crime news: दुकानदार घर पहुंचा तो गायब थी युवती
दूसरे दिन अपने 10 हजार रुपए लेने दुकानदार उसके घर पहुंचा तो पता चला कि वह तो 14 मार्च से ही घर से गायब है। उसके पिता ने उदयपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच 18 मार्च को गांव से लगे केराढोढ़ा जंगल में उसकी फांसी पर लटकती लाश 9Latest crime news) मिली थी।
दुकानदार से पुलिस ने किया संपर्क
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने दुकानदार से उक्त मोबाइल नंबर लिया, जिसपर उसने रुपए ट्रांसफर किए थे। खाते की जांच करने पर वह बिहार के युवक का निकला। इसके बाद समझ में आया कि युवती को ब्लैकमेल कर ठगा जा रहा था। दुकानदार ने भी बताया कि उस दिन युवती काफी परेशान थी।
Latest crime news: नाबालिग समेत 2 आरोपी बिहार से गिरफ्तार
पुलिस मोबाइल नंबर व अकाउंट नंबर के आधार पर बिहार पहुंची। यहां से उसने एक नाबालिग व उसके सहयोगी बेतिया जिले के पश्चिमी चंपारण, मझोलिया थाना निवासी ग्राम गढ़वा भोगारी के वार्ड नंबर 12 सरफराज खान पिता मेहंदी हसन 19 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 306, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल (Latest crime news) भेज दिया।
पटना। Chirag Paswan latest news: बिहार एलजेपी के अध्यक्ष व मोदी कैबिनेट के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan latest news) की गाड़ी का टोल प्लाजा में ऑटोमैटिक चालान कट गया। यह वाक्या बिहार के एक टोल प्लाजा में हुआ। इससे पटना से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई। जानकारी लगते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संभाला।
गौरतलब है कि सांसद (Chirag Paswan latest news) व विधायकों को टोल टैक्स नहीं लगता है। उन्हें इस टैक्स से छूट मिली होती है। इस संबंध में आरटीओ विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि किसी भी गाड़ी का यात्रा के दौरान बीमा, परमिट व प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात होना जरूरी है।
ऐसा नहीं होने पर उक्त गाड़ी का चालान ऑटोमैटिक कट जाएगा। बताया जा रहा है इसी वजह से खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan latest news) के एक गाड़ी का चालान कट गया। हालांकि उनकी किस गाड़ी का और किस दस्तावेज की कमी के कारण चालान कटा, यह क्लियर नहीं हो सका है।
Chirag Paswan latest news: बिहार में शुरु हो चुका है नया सिस्टम
यदि आप बिहार में किसी चारपहिया वाहन से सफर कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। हो सके तो अपने साथ वाहन के पूरे दस्तावेज रखें, अन्यथा चालान कट सकता है। बिहार सरकार द्वारा ई-डिटेक्शन सिस्टम से ई-फाइन चालू किया गया है। इसमें किसी गाड़ी का पुख्ता कागजात न होने पर अपने आप चालान (Chirag Paswan latest news) कट जाएगा।
बिहार के सभी टोल प्लाजा पर यही नियम
नए सिस्टम के तहत बिहार सरकार (Chirag Paswan latest news) ने अब प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम चालू कर दिया है। पिछले 19 दिनों की बात करें तो टोल प्लाजा से गुजरने वाली करीब 15 हजार गोडिय़ों का चालान कट चुका है। चालान कटते ही वाहन मालिक को मैसेज आ जाता है।
Chirag Paswan latest news: सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
बिहार के आरटीओ विभाग द्वारा हर टोल प्लाजा पर हाई रिजोल्यूशन कैमरा लगाया गया है। यदि आप टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं और आपके पास गाड़ी के वैध कागजात नहीं हैं तो सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा।
Horrifying incident: आधी रात घर लौटने के दौरान हुआ हादसे का शिकार, सुबह लोगों ने देखा शव, अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़, आंखें हुई नम
सूरजपुर। Horrifying incident: एनएसयूआई के एक युवा नेता की शनिवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका शव सुबह लहूलुहान हालत में उसके गांव में ही बीच सड़क पर मिला। चेहरा खून (Horrifying incident) से सना हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि युवक बाइक समेत चेहरे के बल सड़क पर गिर गया होगा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी। हादसे (Horrifying incident) से पूर्व उसने अपने भाई को फोन भी किया था, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर पाया था। उसे क्या पता था की यह उसके भाई की आखिरी कॉल साबित होगी।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर निवासी अनुराग यादव पिता राजेश यादव 27 वर्ष एनएसयूआई भटगांव विधानसभा का पूर्व महासचिव व युवा यादव समाज का जिला पदाधिकारी था। वह शनिवार की शाम घर से निकला था।
देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा (Horrifying incident) to परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। इसके बाद घर वालों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं पाया। कुछ देर बाद उसने अपने भाई के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन किसी वजह से वह भी फोन नहीं उठा पाया।
Horrifying incident: सुबह गांव की ही सड़क पर मिली लाश
अनुराग रात करीब 1 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच उसके साथ बड़ी घटना हो गई। इसके बाद वह रात भर अपने घर नहीं पहुंच पाया। सुबह गांव के लोगों ने पंचायत भवन के पास बीच सड़क पर उसकी लाश पड़ी हुई देखी। वह सड़क पर मुंह के बल (Horrifying incident) गिरा हुआ था।
चेहरा खून (Horrifying incident) से लथपथ था। फिर इसकी सूचना जयनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
युवा नेता अनुराग यादव की मौत (Horrifying incident) से परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं उसके दोस्त इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि अब अनुराग उनके बीच नहीं रहा। जिस किसी को भी यह सूचना मिली, वह उसके घर पहुंच गया। बाद में उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
Latest Bango dam: बांगों बांध से 24 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा, निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को किया गया अलर्ट
कोरबा। Latest Bango dam: कोरिया और कोरबा में हो रही बारिश से बांगो बांध (Latest Bango dam) के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। बांध में पानी का स्तर भराव लेवल तक पहुंच गया है। पानी का स्तर खतरे के निशान को पार न कर सके, इसके लिए बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बांध से प्रति सकेंड 24 हजार 610 क्यूसेक पानी हसदेव नदी (Latest Bango dam) में छोड़ा जा रहा है। इससे शहर के किनारे स्थित निचली बस्तियों में पानी भरना शुरू हो गया है। दर्जनभर से अधिक मकानों में पानी घुस गया है। लोगों का अपना सामान सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा है।
हसदेव बांगो नदी पर कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना (Latest Bango dam) स्थित है। यह प्रदेश का सबसे ऊंचा बांध है। बांध में होने वाली पानी का भराव कोरिया जिले में होने वाली बारिश पर निर्भर करता है। इसके अलावा कोरबा के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में होने वाली का पानी इस बांध में एकत्र होता है। सावन में कोरिया जिले में झमाझम बारिश हुई है।
भादो में भी बादलों के बरसने का सिलसिला जारी है। इसका असर बागो बांध (Latest Bango dam) पर पड़ा है। बांध पानी से भर गया है। कोरबा शहर के जिन घरों में पानी घुसा है, उन्हें लोगों ने नदी की जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से बनाया हुआ है। लोगों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग ने बिना सूचना दिए ही पानी छोड़ दिया है।
विभाग का कहना- किया गया था अलर्ट (Latest Bango dam)
इधर जल संसाधन विभाग का कहना है कि कई बार लोगों को इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया था। बांगो (Latest Bango dam) में जलस्तर बढऩे से दर्री बरॉज में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए दर्री बरॉज के गेट नंबर तीन, छह और सात को क्रमश: 4, 10 और 3 फीट खोला गया है।
इस सीजन में पहली बार हुआ है जब तीन गेट को 17 फीट खोलकर 22 हजार 720 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड नदी में छोड़ा जा रहा है। नदी में इतना अधिक पानी छोड़े जाने से शनिवार की सुबह 4 बजे नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया।
कई मकानों में घुस गया बांध (Latest Bango dam) का पानी
बांध (Latest Bango dam) से पानी छोड़े जाने के बाद सीतामणी चौक स्थित प्राथमिक शाला स्कूल के पीछे निचली बस्तियों तक पहुंच गया और दर्जन भर से अधिक मकानों में भारी मात्रा में पानी घुस गया। इसके बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है। बाढ़ से प्रभावित लोगों ने बताया कि हसदेव नदी का पानी सुबह 4 बजे बस्ती के घरों में पानी घुसना शुरू हुआ।
घरों से बाहर निकल गए लोग
घरों में अचानक पानी घुसने (Latest Bango dam) के बाद लोग जान बचाने मकानों से बाहर निकले। घरों में पानी इतना जल्दी भर गया कि वे सामान भी बाहर नहीं निकाल सके। पानी भरने से उनका आधा मकान डूब गया है। अब नदी के तेज बहाव के बीच मकान में जाने से लोग बच रहे हैं। इधर मकानों में रखी खाद्य सामग्री, फर्नीचर, बर्तन सहित अन्य जरूरी सामानों को नुकसान पहुंचा है।
Instagram crime: इंस्टाग्राम पर युवक करता था लड़कियों से दोस्ती, फिर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उन्हें बदनाम करने उनकी फोटो एडिट कर बनाते थे अश्लील, युवती की रिपोर्ट पर हुए गिरफ्तार
सूरजपुर। Instagram crime:सूरजपुर जिले के एक गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों के फोटो एडिट कर अश्लील बनाते थे, फिर उसे गंदे मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल (Instagram crime) कर देते थे। ऐसा उन्होंने कई लड़कियों के साथ किया था। करंजी चौकी क्षेत्र की एक युवती के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया।
जब युवती को अन्य दोस्तों ने ये बात बताई तो उसने युवक से संपर्क किया और पूछा कि उसने ये क्यों किया। इसपर युवक उसे धमकी देने लगा। फिर युवती ने मामले (Instagram crime) की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक 20 वर्षीय युवती से सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवनगर महादेव पारा निवासी 18 वर्षीय देवनारायण प्रजापति उर्फ सोनू पिता राजेंद्र प्रजापति ने पहले इंस्टाग्राम में दोस्ती की।
चैटिंग के दौरान उसने युवती से फोटो मांग ली। फिर अपनी गर्लफ्रेंड ग्राम पंचायत झूमरपारा निवासी 20 वर्षीय बॉबी प्रजापति पिता बरेलाल प्रजापति के साथ मिलकर उसकी फोटो को एडिट (Instagram crime) कर अश्लील बनाया। इसके बाद गंदी तस्वीर व मैसेज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर वायरल कर दिया।
इंस्टाग्राम पर जब युवती की गंदी फोटो (Instagram crime) और मैसेज वायरल होने लगे तो उसके दोस्तों ने उसे बताया। जब उसने युवक से पूछा कि वह उसे क्यों बदनाम कर रहा है? वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएगी। इसपर युवक ने उसे धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करना है कर लो।
मेरा कुछ नहीं होगा, क्योंकि मैंने अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत पहले ही थाने में कर दी है। युवक की ये बात सुनकर युवती ने पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की रिपोर्ट (Instagram crime) दर्ज कराई।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
युवती की रिपोर्ट पर करंजी पुलिस ने आरोपी देवनारायण प्रजापति उर्फ सोनू व उसकी गर्लफ्रेंड बॉबी प्रजापति को गिरफ्तार कर शनिवार को दोनों को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
Instagram crime: कई युवतियों के बनाए हैं गंदे फोटो और वीडियो
करंजी पुलिस का कहना है कि गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड लंबे समय से ये काम कर रहे हैं। दोनों ने दर्जनों युवतियों का इंस्टाग्राम (Instagram crime) में एडिटेड अश्लील वीडियो और फोटो पहले बनाया है। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। यह मामला सामने आने पर पुलिस जांच में जुट गई है।
Buckingham Murders: नया पोस्टर इंटेंस मिस्ट्री थ्रिलर के लिए बढ़ा रहा उत्साह, फ़िल्म 13 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार
सिनेमा डेस्क। Buckingham Murders: “द बकिंघम मर्डर्स” ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। हंसल मेहता के डायरेक्शन में करीना कपूर खान और एकता आर कपूर के साथ आने के बाद, सभी इस फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में रिलीज़ हुए फ़िल्म के टीज़र को काफ़ी तारीफ मिली है, जिससे फ़िल्म के प्रति उत्साह और भी बढ़ गया है। अब, मेकर ने एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है जिसमें करीना कपूर खान एक नए लुक में नज़र आ रही हैं। बता दें कि यह फ़िल्म 13 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
“द बकिंघम मर्डर्स” के मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जो इस इंटेंस मिस्ट्री थ्रिलर (Buckingham Murders) के लिए उत्साह को बढ़ाता है। इसमें करीना कपूर खान एक फॉर्मल कोट, पैंट और ब्लेज़र पहने ब्लैक अवतार में हैं। वह अपने पुलिस वाले किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश करती नजर आ रही हैं।
वह चलती हुई कॉरिडोर में नजर आतीं हैं, जो एक परफेक्ट बैकड्रॉप देते हुए, इस तरह से एक्ट्रेस के लुक में और भी गहराई और नयापन जोड़ता है। इसके साथ ही यह कहना होगा कि यह पोस्टर हमें फ़िल्म की दुनिया में और गहराई तक खींचता है।
इस पोस्टर ने फिल्म के लिए हमारी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, करीना कपूर खान को पुलिस अधिकारी के रूप में देखना बेशक दिलचस्प होने वाला है। वहीं, हंसल मेहता के साथ उनका यह सहयोग कुछ खास होने वाला है।
यह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘क्रू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद (Buckingham Murders एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और सहयोग है। करीना कपूर खान के लिए ये फिल्म उनका प्रोड्यूसर के रूप में पहला प्रोजेक्ट है, और वो एक दिलचस्प प्रोजेक्ट के साथ अपनी एंट्री कर रही हैं।
13 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है।
Buckingham Murders: पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना
यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।
CG High Court: बिलासपुर उच्च न्यायालय ने सुनाया अहम फैसला, हाईकोर्ट ने इसे पीडि़त पक्ष के स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन माना, सिटी मजिस्ट्रेट के फैसले को अवैध करार दिया
कोरबा। CG High Court: स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करने के मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार सह कोरबा के सिटी मजिस्ट्रेट गौतम सिंह पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। व्यक्ति को जेल भेजने के लिए मजिस्ट्रेट की ओर से की गई कार्रवाई को हाईकोर्ट (CG High Court) ने अवैध करार दिया है। जेल भेजे जाने के बाद पीडि़त ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
बालको में कार्यरत कर्मचारी लक्ष्मण साकेत का उसकी पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। पत्नी ने पति के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति पर सीआरपीसी की धारा 107, 16 के तहत कार्रवाई की। उसे गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया।
जब अधिवक्ता(CG High Court) ने साकेत की रिहाई को लेकर बेल बॉंड की राशि पेश किया तो शाम 5 बजे सिटी मजिस्ट्रेट ने साल्वेंट श्योरिटी का शर्त लगा दिया। शाम हो जाने के कारण साकेत के अधिवक्ता साल्वेंट श्योरिटी पेश नहीं कर सके। इसे आधार बनाकर सिटी मजिस्ट्रेट ने हिरासत में लिए गए लक्ष्मण को जेल भेज दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट के फैसले को पीडि़त व्यक्ति ने बिलासपुर उच्च न्यायालय (CG High Court) में अपने अधिवक्ता के माध्यम से चुनौती दी थी। इसमें यह तर्क दिया गया था कि सिटी मजिस्ट्रेट को साल्वेंट श्योरिटी मांगने का अधिकार नहीं है। इस याचिका पर बिलासपुर उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायाधीश विभू दत्त गुरु की पीठ में सुनवाई हुई। न्यायालय में अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने तर्क रखा।
सिटी मजिस्ट्रेट पर लगा 25 हजार का जुर्माना
मामले की सुनवाई पूरी होने पर न्यायाधीश (CG High Court) ने सिटी मजिस्ट्रेट के फैसले को अवैध करार दिया और याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकार का हनन बताया। मामले में कोर्ट ने कोरबा पुलिस, अपर कलेक्टर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसका भुगतान 30 दिन के भीतर करना होगा।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला ने बताया कि बिलासपुर उच्च न्यायालय (CG High Court) में उनकी ओर से रीट संख्या डब्ल्यूपीसीआर नंबर 237/2024 पर याचिका दायर की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव, सिटी मजिस्ट्रेट कोरबा, गृह विभाग के सचिव, पुलिस अधीक्षक कोरबा, सिविल लाइन के थाना प्रभारी और थाने में मामले की शिकायत करने वाली महिला संध्या साकेत को पक्षकार बनाया गया था।
Government job alert: विभाग द्वारा भर्ती के लिए अधिसूचना कर दी गई है जारी, 30 अगस्त तक आवेदन करने की है अंतिम तिथि
रायपुर। Government job alert: कई सरकारी विभागों द्वारा विभागीय भर्ती परीक्षा आयोजत की जाती है। इसमें विभाग में कार्यरत लोग ही पात्र माने होते हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन (सीएसपीटीसीएल) एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) में 41 असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता प्रशिक्षु) के पदों पर भर्ती (Government job alert) होनी है। इसमें पावर कंपनी के नियमित पद पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) ही पात्र होंगे। वे 30 अगस्त तक अपने नियंत्रणकर्ता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारेषण (ट्रांसमिशन) एवं वितरण कंपनी (डिस्ट्रीब्यूशन) के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता के नियमित पद पर कार्यरत कर्मचारियों की सहायक अभियंता प्रशिक्षु के पद पर भर्ती (Government job alert) होगी। इसके तहत पारेषण में 8 और वितरण में 33 समेत कुल 41 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
आवेदन (Government job alert) का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर
भर्ती से संबंधित आवेदन का प्रारूप छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक विभागीय वेबसाइट ऊर्जानेट (Government job alert) पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता कनिष्ठ अभियंता (पारेषण एवं वितरण) को यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन ब्रांच में 4 वर्षीय बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग का योग्यताधारी होना चाहिए।
Government job alert: 5 वर्षों की नियमित अर्हकारी सेवा जरूरी
शैक्षणिक योग्यता होने के साथ ही ये बातें भी अभ्यर्थियों को (Government job alert) पूर्ण करनी होगी। 30 अगस्त 2024 की स्थिति में प्रशिक्षण अवधि को छोडक़र नियमितीकरण के दिनांक से कनिष्ठ अभियंता (पारेषण-वितरण) के पद पर न्यूनतम 5 वर्षों की नियमित अर्हकारी सेवा पूर्ण होना अनिवार्य है।
Latest order for doctor’s: लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार ने आदेश जारी कर निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध के आदेश का कड़ाई से पालन करने की कही बात
रायपुर। Latest order for doctor’s: अब छत्तीसगढ़ के सरकारी डॉक्टर प्राइवेट अस्पतालों में जाकर निजी प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस पर रोक (Latest order for doctor’s)लगा दी गई है। यदि डॉक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान किसी प्राइवेट अस्पताल में जाकर प्रैक्टिस करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार ने सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध के आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा है। इस आदेश के बाद सरकारी डॉक्टरों में हडक़ंप मच गया है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार द्वारा जारी नए आदेश (Latest order for doctor’s) के अनुसार शासकीय डॉक्टरों को कार्यावधि के दौरान निजी प्रैक्टिस करने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
आदेश में यह भी कहा गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस की छूट (Latest order for doctor’s) रहेगी, परंतु यह केवल कार्यावधि के बाद की जा सकेगी। वे नर्सिंग होम या निजी क्लीनिक में जाकर प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।
सरकारी अस्पतालों में सेवाओं को प्राथमिकता देना उद्देश्य
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस आदेश का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों की सेवाओं को प्राथमिकता देना है। इसके अलावा निजी प्रैक्टिस के कारण सरकारी कामकाज में उत्पन्न होने वाली अव्यवस्थाओं को समाप्त (Latest order for doctor’s) करना है।
स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी सुविधाएं व तय समय में डॉक्टरों की सेवाएं मिलने की उम्मीद है।
Latest order for doctor’s: ड्यूटी खत्म करने के बाद कर सकते हैं निजी प्रैक्टिस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद सरकारी डॉक्टरों को अब कार्यावधि के बाद ही निजी प्रैक्टिस की अनुमति (Latest order for doctor’s) होगी। यानि वे अपनी सरकारी ड्यूटी खत्म करने के बाद ही प्राइवेट प्रैक्टिस कर पाएंगे।
पूर्व में ये आदेश (Latest order for doctor’s) किया गया था जारी
हम आपको बता दें कि पहले भी डॉक्टरों को निजी अस्पतालों में ऑपरेशन और रोगियों को देखने से रोका गया था, लेकिन अधिकांश डॉक्टरों की आदतें नहीं बदलीं। इस वजह से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दोबारा ये सख्त आदेश (Latest order for doctor’s) जारी करना पड़ा।
Gang Rape Suspect dies fleeing Police: क्राइम सीन रीक्रिएट करने ले जा रही थी पुलिस, दो घंटे बाद शव हुआ बरामद, सीएम ने कही थी ये बात
गुवाहाटी।Gang Rape Suspect dies fleeing Police: शनिवार की सुबह लोगों की नींद खुलने से पहले गैंग रेप के एक आरोपी की आंखें हमेशा के लिए बंद हो गईं। नाबालिग से गैंग रेप के आरोपी तफजुल इस्लाम को असम पुलिस तड़के 4 बजे घटना स्थल पर लेकर जा रही थी। घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट करने की तैयारी थी। लेकिन रास्ते में ही आरोपी चलती गाड़ी से कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई।
नागांव असम का एक जिला है। यहां के धींग इलाके में तीन लोगों ने ट्यूशन से रात लगभग 8 बजे घर लौट रही नाबालिग से गैंग रेप किया था। वह साइकिल से घर जा रही थी। रास्ते में ही कथित आरोपियों ने उसका रेप (Gang Rape Suspect dies fleeing Police) किया। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तफाजुल इस्लाम नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। जिसे आज सुबह पुलिस घटनास्थल लेकर जा रही थी।
तभी रास्ते में उसने पुलिस को चकमा दिया और चलती गाड़ी से कूद गया। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक वह तालाब में कूद गया था। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं वारदात के दो अन्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
Gang Rape Suspect dies fleeing Police: 2 घंटे चला बचाव अभियान
तफजुल इस्लाम गाड़ी से कूदने के बाद तालाब में कूद गया। पुलिस के जवानों ने उसे बचाने की शुरुआती कोशिश की। जब वे नाकाम रहे तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दिया। पुलिस ने आरोपी के भागने की संभावना को देखते हुए तत्काल तालाब की घेराबंदी कर दी थी। इस वजह से भाग नहीं सका और डूबकर उसकी मौत हो गई।
खबर है कि उसे बचाने की तकरीबन 2 घंटे तक नाकाम कोशिश की गई। एसडीआरएफ की टीम ने उसके शव को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। यहां से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद असम में जमकर प्रदर्शन हुए। लोग घरों से निकलकर सड़क पर नजर आए। व्यवसायियों ने दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह विभिन्न समाज के लोगों ने भी घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
विद्यार्थी संगठनों ने भी बंद का आह्वान किया था। सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। विरोध प्रदर्शनों में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठा था।
गैंग रेप के बाद तालाब किनारे पड़ी थी किशोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात किशोरी ट्यूशन से लौट रही थी। वह साइकिल पर सवार थी। तभी तीनों आरोपी बाइक से आए और कथित तौर पर उसके साथ गैंग रेप (Gang Rape Suspect dies fleeing Police) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने किशोरी को एक तालाब किनारे बेहोशी की अवस्था में छोड़ दिया था। वारदात के कुछ घंटों बाद आसपास के लोगों ने उसे घायल देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
पुलिस का एक आरक्षक घायल
नागांव एसपी स्वप्निल डेका ने बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी को उनकी टीम घटनास्थल लेकर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी भाग निकला और तालाब में कूद गया। टीम ने घेराबंदी कर एसडीआरएफ की मदद ली। उसे रोकने की कोशिश में एक आरक्षक घायल भी हुआ है। हमने आरोपी का शव बरामद कर लिया है। मामले के दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Gangrape latest news: वारदात में वह नाबालिक लड़का भी शामिल है, जो तीनों लड़कियों को बाइक पर बैठ कर ले गया था वॉटरफॉल, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
अंबिकापुर। Gangrape latest news: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप (gangrape latest news) का मामला सामने आया है। किशोरी 20 अगस्त को अपनी दो सहेलियों के साथ एक नाबालिक की बाइक पर बैठकर वाटरफॉल में घूमने गई थी। यहां पहले से मौजूद 2 युवकों ने उसकी सहेलियों को वहां से भगा दिया। इसके बाद बाइक पर लाने वाले नाबालिक व एक युवक ने किशोरी से गैंगरेप (gangrape latest news) किया। जबकि वहां खड़ा तीसरा युवक यह सब देखता रहा। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक किशोरी 20 अगस्त को अपनी एक सहेली के घर घूमने गई थी। यहां से उसके साथ दो और लड़कियों ने मिलकर वाटरफॉल घूमने जाने का प्लान बनाया। उन लड़कियों का परिचित नाबालिग अपनी बाइक लेकर आया और किशोरी सहित उसकी दो सहेलियों को बाइक पर बैठ कर वाटरफॉल ले गया।
यहां 20 वर्ष और 21 वर्ष के दो युवक पहले से वहां खड़े थे। लड़कियों को देखने के बाद उनकी नियत (gangrape latest news) बदल गई। इसके बाद दोनों युवकों ने किशोरी की दोनों सहेलियों को वहां से भाग जाने कहा।
युवकों के डर से किशोरी की दोनों सहेलियां वहां से चली गईं। इसके बाद एक युवक और साथ आए नाबालिक ने किशोरी से गैंगरेप (gangrape latest news) किया। वहीं युवक के साथ खड़ा उसका दूसरा दोस्त यह सब देखता रहा।
रातभर घर नहीं पहुंची गैंगरेप (gangrape latest news) पीड़िता
किशोरी से गैंगरेप करने के बाद नाबालिग सहित तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह पीड़िता पैदल अपनी एक सहेली के घर पहुंची और रात भर वहीं रुकी रही। इधर पीड़िता के परिजन इस बात को लेकर परेशान थे कि उनकी नाबालिग बेटी अब तक घर नहीं पहुंची।
दूसरे दिन वे उसे खोजते हुए सहेली के घर गए तो वह वहां मिली। परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी। बेटी की यह बात सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई इसके बाद वे 22 अगस्त को संबंधित थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों (gangrape latest news) को भेजा जेल
गैंग रेप (gangrape latest news) पीड़िता की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल आरोपियों को पकड़ने सक्रिय हो गई।
पुलिस ने उसी दिन आरोपियों के घरों पर दबिश दी और अपचारी बालक व दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 23 अगस्त को नाबालिक आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह, जबकि दोनों युवकों को जेल भेज दिया।
Ongoing Murder Trial: पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच के लिए गठित की 2 टीमें, सीएसपी अंबिकापुर और एसडीओपी के नेतृत्व में काम करेंगी टीमें
अंबिकापुर। Ongoing Murder Trial: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस में पुलिस आरोपी भानू बंगाली की थ्योरी को ही सही मान रही है। हालांकि परिवार और समाज के बढ़ते दबाव के बाद एसपी ने जांच के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है। शुक्रवार को एसपी योगेश पटेल ने प्रेस कांफ्रंेस कर मामले की विस्तार से जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि 20 अगस्त को अक्षत अपने घर से शाम करीब 5 बजकर 43 मिनट पर कार से निकला था। इससे पहले दोपहर में भी वह आरोपी भानू बंगाली से मिला था। अक्षत अग्रवाल और भानू पूर्व परिचित थे। अक्षत ने ही भानू को संपर्क किया था। दोपहर की मुलाकात के दौरान किसी को मारने (Ongoing Murder Trials) की बात हुई थी, लेकिन अक्षत ने भानू को यह नहीं बताया था कि किसे मारना है। शाम को जब अक्षत घर से निकला तो उसके कुछ देर बाद करीब 6 बजकर 16 मिनट पर अक्षत के पिता का उसके मोबाइल पर कॉल भी आया था।
इस बातचीत में अक्षत ने पिता को बताया था कि वह दोस्तों के साथ है। इस एंगल पर भी पुलिस की टीम जांच कर रही है कि मामले में किसी दोस्त की संलिप्तता तो नहीं है। कॉल के कुछ देर बाद ही आरोपी ने अक्षत को गोली मार दी थी। इस पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम की विवेचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
9 बजे दर्ज कराई गई गुमशुदगी
एसपी ने बताया कि रात तकरीबन 9 बजे अक्षत के परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पतासाजी शुरु कर दी गई थी। (Ongoing Murder Trial) वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक अक्षत और उसकी गाड़ी को खोजने का प्रयास किया गया। लेकिन उसमें पुलिस की टीम असफल रही।
पुलिस को अक्षत के मोबाइल का एग्जेक्ट लोकेशन भी नहीं मिल पा रहा था। एसपी ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने भानू बंगाली को हिरासत में ले लिया था। उससे पूछताछ में ही हत्या की बात निकलकर सामने आई। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने बॉडी रिकवर की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी संपर्क में थे दोनों
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल पर एसपी ने कहा कि दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी संपर्क में थे। पुलिस इसकी भी विस्तृत जांच कर रही है कि अक्षत और भानू किन-किन लोगों से पिछले कुछ दिनों से संपर्क में थे।
Ongoing Murder Trial: घर आने वाले थे कुछ रिश्तेदार
परिवार वालों के तत्काल थाने पहुंचने से जुड़े एक सवाल पर एसपी ने बताया कि वारदात वाले दिन अक्षत के घर कुछ रिश्तेदार आने वाले थे। परिवार वाले चाहते थे कि अक्षत कि उनसे मुलाकात हो जाए। इस वजह से घर वाले लगातार उससे संपर्क की कोशिश कर रहे थे। लेकिन शाम को जब उसका मोबाइल बंद हुआ तो परिवार वाले घबरा गए और थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
भागने की फिराक में था आरोपी
एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भानू बंगाली फरार होने की तैयारी कर रहा था। वह ओवर कॉंफिडेंस में था कि पुलिस इतनी जल्दी उस पर शक नहीं करेगी। इस वजह से उसने रात घर पर गुजार कर अगली सुबह भागने की तैयारी की थी। (Ongoing Murder Trial) इससे पहले ही तड़के 4-5 बजे के बीच पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Latest Female naxalite murder: दो दिन पूर्व ही नक्सलियों ने गांव वालों को बुलाकर लगाई जन अदालत, फिर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दे दी मौत की सजा, छत्तीसगढ-तेलंगाना बॉर्डर पर लाकर फेंका शव
जगदलपुर। Latest Female naxalite murder: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मंगलवार को एक महिला नक्सली का गला रेता शव मिला। नक्सलियों ने उसकी जन अदालत लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने उसका गला रेत (Latest Female naxalite murder) दिया। फिर उसका शव फेंक दिया। नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर उस पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया। जबकि पुलिस का कहना है कि वह संगठन छोडऩा चाहती थी, क्योंकि वह नक्सलियों की प्रताडऩा से त्रस्त थी। नक्सलियों को भी ये अहसास हो चुका था कि वह उनका साथ छोडऩा चाहती है, लेकिन उन्हें ये मंजूर नहीं था।
छत्तीसगढ-तेलंगाना की सीमा पर मिला शव महिला नक्सली राधा का है। इस संबंध में तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुडम जिले के एसपी रोहित राज ने बताया कि राधा (Latest Female naxalite murder) ने नक्सली संगठन की एलओएस सदस्य के रूप में शुरुआत की थी।
उसने हैदराबाद में इंटरमीडिएट (डीएमएलटी) की पढ़ाई की और 2018 में नक्सली संगठन में शामिल हो गई। फिलहाल वह प्रतिबंधित संगठन की विशेष जोनल कमेटी की एरिया कमेटी सदस्य के रूप में काम कर रही थी।
बताया जा रहा है कि मृतका राधा (Latest Female naxalite murder) एओबी में सीपीआई माओवादी के नेताओं के उत्पीडऩ को सहन नहीं कर पा रही थी। इस कारण वह संगठन छोडऩा चाहती थी। संगठन छोडऩे वह बकायदा कमांडरों से अनुमति लेने की कोशिश कर रही थी। दलित समुदाय का होने की वजह से उसे संगठन छोडऩे की अनुमति बड़े नेताओं ने नहीं दी।
मुखबिरी का आरोप लगाकर की हत्या (Female naxalite murder)
पुलिस का कहना है कि संगठन छोडऩे के लिए राधा द्वारा बार-बार बड़े नेताओं से अनुरोध किया जा रहा था लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई। इसी बीच 20 अगस्त को नक्सलियों ने तेलंगाना के चारला मंडल क्षेत्र में जन अदालत लगाया। यहां आस-पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को बुलाया गया। इन सबके बीच राधा को खड़ा किया गया और सबके सामने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (Latest Female naxalite murder) कर दी गई।
इसके बाद नक्सली संगठन के एओबी कमेटी ने पर्चा जारी कर राधा पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। इसके बाद इसके शव को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर लाकर फेंक दिया।
राधा को लगा कि वह गलत संगठन में फंस गई है
एसपी रोहित राज के अनुसार राधा (Latest Female naxalite murder) सार्वजनिक जीवन की मुख्यधारा में शामिल होना चाहती थी। शायद उसे इस बात का एहसास हो गया था कि वह गलत संगठन में फंस गई है। इसलिए वह वहां से बाहर निकलना चाहती थी।
दलित युवती की हत्या (Latest Female naxalite murder) क्यों की? जवाब दें नक्सली
एसपी ने कहा कि नक्सलियो कि हकीकत जनता जान चुकी है। वे अपने आप को दलित और कमजोर वर्ग का हितैषी बताते हैं। लेकिन इस घटना से यह स्पष्ट है कि अपने स्वार्थ के लिए उन्हें एक दलित युवती की हत्या (Female naxalite murder) करने से भी परहेज नहीं है। वे समाज को बताएं कि आखिर उन्होंने दलित महिला राधा की हत्या क्यों की।
Akshat Agrawal Murder Case Update: मंगलवार की दोपहर घर से निकला था युवक, बुधवार की सुबह मिली थी लाश, आरोपी बोला अक्षत ने ही गोली मारने कहा
अंबिकापुर। Akshat Agrawal Murder Case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस को अंततः पुलिस ने सुलझा लिया है। गुरुवार को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस को आरोपी बुधवार से मर्डर की जो थ्योरी बता रहा था, उसे ही आखिरकार पुलिस ने सच मान लिया। वारदात से पहले घर से कॉल आने पर अक्षत ने पिता से झूठ बोला था। इससे आरोपी को घटना को अंजाम देने के लिए और बल मिल गया।
पुलिस ने अक्षत अग्रवाल मर्डर केस (Akshat Agrawal Murder Case Update) में उसकी दुकान के पूर्व कर्मचारी भानू बंगाली को हिरासत में लिया था। तकरीबन डेढ़ दिन चली पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए और उसे जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भानू बदमाश किस्म का व्यक्ति है। उसने पुलिस को बताया कि उसे अक्षत ने ही खुद को मारने को कहा था।
उसके बहकावे और पैसों के लालच में उसने हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि दुकान का काम छोड़ने के बाद भी दोनों बीच-बीच में बात किया करते थे। जबकि अक्षत जानता था कि भानू बदमाश है। उसके ऊपर दर्जन भर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने कोर्ट में इस बात का भी प्रयास किया कि आरोपी को पुलिस रिमांड में दिया जाए लेकिन कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।
Akshat Agrawal Murder Case Update दो नंबरों से अक्षत ने किया संपर्क
भानू बंगाली ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसे अक्षत ने दो नंबरों से कॉल किया था। शुरुआती बातचीत में ही अक्षत ने उससे कहा कि एक काम करना है। इसके लिए वह उसे पैसे भी देगा। तब जिज्ञासावश भानू ने पूछ लिया कि हाथ-पैर तोड़ना है या कुछ और काम है? इस पर अक्षत ने उसे कहा कि वह उसे समय आने पर बताएगा।
इस बातचीत के कुछ घंटों बाद मंगलवार की दोपहर को अक्षत ने भानू को फिर कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उसने यह भी कहा कि काम आज ही करना पडे़गा।
शाम करीब 5 बजे दोनों मिले
आरोपी की थ्योरी को यदि सही माना जाए तो दोनों शाम करीब 5-5ः30 पर साईं बाबा कॉलेज चौक के आसपास मिले। अक्षत ने ही उसे मिलने के लिए बुलाया था और उसे वहां से अपनी कार में लेकर निकल गया। यहां उसकी गाड़ी में पैसे और तीन पिस्टल थे। जब भानू ने उससे पूछा कि किसे मारना है तो अक्षत (Akshat Agrawal Murder Case Update) ने दो-टूक कहा कि उसे ही मारना है। इसके एवज में उसने भानू बंगाली को 50 हजार रुपए और एक मोटी चेन दी थी। हत्या के बाद भानू ने उसके गले की अक्षत लिखी हुई चेन और अंगूठियां भी निकाल ली थी।
साढ़े 6 बजे मारी गोली
तकरीबन एक घंटे तक दोनों साथ थे। जंगल पहुंचने के बाद दोनों ने तैयारियां शुरु कर दी थीं। पिस्टल में कारतूस डालने के दौरान वह डरा हुआ भी था और कारतूस उल्टा डाल रहा था। आरोपी का कहना है कि शाम करीब साढ़े 6 बजे उसने अक्षत को गोली मारी थी। हालांकि उसका यह भी दावा है कि पहली गोली अक्षत (Akshat Agrawal Murder Case Update) ने खुद ही अपने सीने में पिस्टल रखकर ट्रिगर दबवाई थी।
उसे तड़पता देख भानू बंगाली ने उसके सीने में दो और गोलियां उतार दीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भानू यहां से पैसे और सोने के जेवरात लेकर घर गया। यहां से अपनी गाड़ी लेकर पिस्टल्स फेंकने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गया।
अपनी हत्या क्यों करवाई, यह थ्योरी अनसुलझी
पुलिस अब भी भानू की बात पर पूरी तरह से यकीन नहीं कर पा रही है। हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीमें इसकी तफ्तीश में लगी हैं कि आखिर अक्षत ने अपने हत्या की सुपारी क्यों दी? पुलिस अक्षत के घरवालों और आस-पड़ोस में पूछताछ करती नजर आई। अपुष्ट खबर यह भी है कि पुलिस अक्षत के घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है। इसमें भी कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना जताई गई है।
Akshat Agrawal murder case Update: आरोपी से साइबर सेल ऑफिस में देर रात तक चली पूछताछ, आरोपी के घर वालों के सामने भी पुलिस ने बरती सख्ती
अंबिकापुर। Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस में पुलिस आरोपी के बयान में उलझ गई है। उसका बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। इस वजह से बुधवार की पूरी रात पुलिस आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली से पूछताछ करती रही। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजीव मंडल से पूछताछ में पुलिस को कोई नया एंगल अब तक नहीं मिल पाया है। पुलिस आरोपी के घरवालों को भी साइबर सेल लेकर गई थी। यहां आरोपी के घर वालों के सामने भी पूछताछ की गई लेकिन उसके इकबालिया बयान में कोई विरोधाभास पुलिस को नहीं मिला। हालांकि पुलिस अब तक भानू बंगाली (Akshat Agrawal murder case Update) के कथन को सही नहीं मान रही है। पुलिस संजीव मंडल को कुछ दिन के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।
अक्षत के बगल में बैठकर ही मार दी गोली
भानू के इकबालिया बयान के अनुसार उसे अक्षत ने ही बुलाया था। दोनों पहले साईं बाबा कॉलेज मोड़ के पास से साथ गए थे। यहां बैठने के दौरान ही अक्षत ने भानू को किसी की हत्या करने के विषय में बात की थी। आरोपी का कहना है कि अक्षत ने उसे इस काम के लिए 50 हजार रुपए देने की बात कही थी। बार-बार पूछने पर भी अक्षत ने उसे यह नहीं बताया था कि किसे मारना है। जब दोनों जंगल में पहुंचे तब अक्षत ने उसे खुद को मारने को कहा। अपुष्ट खबर यह भी है कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि पहली गोली अक्षत ने खुद से सीने में पिस्टल रखकर चलवाई थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों जब जंगल पहुंचे तब अक्षत पर उसने यह बतलाने का दबाव बनाया कि किसे मारना है? जब अक्षत ने खुद को मारने की बात कही तो वह भी भौंचक्का रह गया। आरोपी का दावा है कि उसने इससे इंकार किया लेकिन अक्षत ने जबरन उससे गोली चलवाई।
आरोपी का यह भी कहना है कि वह गोली चलाने से बच रहा था तो अक्षत ने पिस्टल खुद अपने सीने पर रखवाई थी और पहला राउंड फायर करवाया था। इसके बाद उसे तड़पता देख भानू ने अपना आपा खो दिया और बिना देखे ही उसके सीने में दो और गोलियां उतार दीं। इससे उसकी मौत हो गई।
Akshat Agrawal murder case Update: हत्या के बाद बदली नीयत तो उतारे जेवर
भानू बंगाली के बयान के अनुसार वह किसी की हत्या के लिए अक्षत के कहने पर गया तो जरुर था लेकिन उसे यह कतई नहीं पता था कि उसे अक्षत को ही मारना है। 50 हजार रुपए के लिए किसी की हत्या को तैयार भानू की नीयत अक्षत (Akshat Agrawal murder case Update) को मारने के बाद बदल गई। उसने पुलिस को बताया कि उसे अक्षत ने 50 हजार रुपए दिए थे।
भानू का कहना है कि जब उसने अक्षत की हत्या करने से इंकार किया तो उसे अक्षत ने सोने की एक चेन भी दी। लेकिन उसकी हत्या के बाद आरोपी ने उसके गले से सोने का एक और चेन तथा अंगूठी उतार ली। एक अंगूठी उसने जानबूझ कर उसकी उंगली में छोड़ दी थी।
Gang rape latest update: रक्षाबंधन के दिन परिचित के साथ लौट रही युवती के साथ दर्जनभर युवकों व नाबालिगों ने किया था गैंगरेप, पुलिस के डर से भागने के दौरान हो गई अनहोनी, ओडिशा में मिली लाश
रायगढ़।Gang rape latest update: रायगढ़ जिले के पुसौर इलाके में रक्षाबंधन के दिन 27 वर्षीय एक युवती से परिचित समेत दर्जनभर युवकों ने गैंगरेप (Gang rape latest update) किया था। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस (Raigarh police) ने 1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी बीच गैंगरेप के संदिग्ध एक नाबालिग आरोपी की लाश ओडिशा में मिली है। बताया जा रहा है कि उसकी मौत आत्महत्या हो सकती है। वह इस वारदात में शामिल भी था या नहीं, यह भी पुष्टि नहीं हो पाई है।
27 वर्षीय एक युवती रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त की शाम रायगढ़ जाने निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मिला तो वह भी उसके साथ चलने लगा। इसी बीच युवक की नीयत खराब हो गई और सूनसान जगह पर ले जाकर उसने बलपूर्वक उससे बलात्कार (Gang rape latest update) किया था। इसी बीच करीब 1 दर्जन युवक वहां और पहुंच गए।
ये सब परिचित युवक के साथी बताए जा रहे थे। वे युवती को उठाकर तालाब की ओर ले गए। यहां 10 से अधिक युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार (Gang rape latest update) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।
युवती ने दूसरे दिन (Gang rape latest update) दर्ज कराई थी रिपोर्ट
19 अगस्त को रात हो जाने के कारण युवती थाने नहीं पहुंच पाई थी। 20 अगस्त को युवती अपने परिजनों के साथ पुसौर थाना पहुंची और अपने साथ हुए गैंगरेप (Gang rape latest update) की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने परिचित युवक समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी।
1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को भेजा गया जेल
युवती से गैंगरेप (Gang rape latest update) के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरु की। इस दौरान पुलिस ने ग्राम कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला से एक नाबालिग समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने गैंगरेप की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया।
गैंगरेप की वारदात (Gang rape latest update) के एक संदिग्ध नाबालिग की लाश बुधवार को ही ओडिशा के सरायपाली जंगल में मिली है। बताया जा रहा है कि जंगलीसुअर मारने बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि गैंगरेप की वारदात (Gang rape latest update) में नाम आने से नाबालिग डरा हुआ था। इस वजह से वह भागकर अपने रिश्तेदार के घर जाने निकला था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वारदात (Gang rape latest update) में शामिल होने की पुष्टि नहीं
मृत नाबालिग के गैंगरेप (Gang rape latest update) की वारदात में शामिल होने की प्रमाणित बात नहीं पता चल सकी है। चूंकि नाबालिग के गांव में ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था, इस वजह से वह भी संदिग्ध था। युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद वह भी गांव से फरार हो गया था। फिलहाल नाबालिग की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं।
Emergency movie: धामी ने कहा- कंगना रनौत द्वारा सिखों का जानबूझकर चरित्र हनन करने की खातिर बनाई गई है यह फिल्म, यह सिखों की भावनाओं को भडक़ाने वाला
अमृतसर (पंजाब)। Emergency movie:कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ मूवी (Emergency movie) को रिलीज करने की अनुमति मिलने के साथ ही इसका विरोध शुरु हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस मूवी को तत्काल बैन करने तथा कंगना रनौत पर एफआईआर (FIR on Kangana Ranaut) दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिखों के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि सिख विरोधी और पंजाब विरोधी बयानों (Emergency movie) की वजह से आए दिन विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा सिखों का जान-बूझकर चरित्र हनन करने की नीयत से यह फिल्म बनाई गई है।
‘इमरजेंसी’ मूवी (Emergency movie) पर रोक लगाने की मांग कर रहे एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (SGPC president) ने कहा कि इस फिल्म की कहानी जून 1984 के मृतकों के बारे में है, जो सिख विरोधी है। यह सिख समुदाय का अपमान करने वाला है। उन्होंने कहा कि समुदाय 1984 की सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता, लेकिन उसे इस रूप में पेश किया जाना गलत है।
उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाले को कौमी शहीद घोषित किया गया है, जबकि यह फिल्म (Emergency movie) उनका चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई बार जान-बूझकर सिखों की भावनाओं को भडक़ाने वाले बयान दिए हैं, लेकिन सरकार उनका बचाव कर रही है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर इस मूवी (Emergency movie) को बनाने पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
Emergency movie: गलत तरीके से पेश किया गया सिखों का चरित्र
धामी ने इमरजेंसी फिल्म (Emergency movie) के जारी अंशों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों के चरित्र को जान-बूझकर अलगाववादी के रूप में गलत तरीके से पेश किया गया है, यह एक साजिश का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मानवाधिकार सिख कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर बनी फिल्म ‘पंजाब ’95’ को 85 कट के बाद भी रिलीज की मंजूरी नहीं दी गई, जबकि इमरजेंसी फिल्म (Emergency movie) को तत्काल मंजूरी दे दी गई है।
Emergency movie: बोर्ड में सिख सदस्यों को भी करें शामिल
हरजिंदर सिंह ने इमरजेंसी मूवी (Emergency movie) पर तत्काल रोक लगाने की मांग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union minister) से की है। उन्होंने ये भी कहा है कि सिख विरोधी भावनाओं वाली कोई भी फिल्म रिलीज (Movie release) न हो, आगे इसका ख्याल रखा जाए।
उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में सिख सदस्यों को शामिल करने की भी मांग की। उनका मानना है कि बोर्ड में सिख सदस्य नहीं होने पर पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी (SGPC) ने पहले भी कई बार अपनी आम बैठक में प्रस्ताव पारित कर बोर्ड में सिखों का एक प्रतिनिधि जरूर शामिल करने की बात रखी है।
Akshat Agrawal murder case: शहर के बड़े व्यवसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मार कर हत्या का मामला, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए हैं 3 महंगे पिस्टल
अंबिकापुर। Akshat Agrawal murder case: शहर के एक बड़े व्यवसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की हत्या (Akshat Agrawal murder case) करने वाले आरोपी भानु बंगाली के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम के 31 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पहले ही 3 महंगे पिस्टल बरामद किए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है हालांकि आरोपी यह कहता रहा कि अक्षत ही तीनों पिस्टल लेकर आया था तथा उसने ही खुद को गोली मारने कहा था। आरोपी की यह थ्योरी पुलिस को पच नहीं रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के छोटे पुत्र अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case) की मंगलवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार की सुबह गांधीनगर पुलिस ने हत्या के आरोपी भगवानपुर निवासी भानु बंगाली को उसके घर से उठाया।
पुलिस ने उसके पास से 500-500 के 97 नोट तथा अक्षत के सोने की चेन बरामद की। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अक्षत अग्रवाल की डेड बॉडी चठिरमा गौशाला से लगे जंगल में कार के भीतर से बरामद की। अक्षत के सीने में 3 गोलियां मारी गई थी। आरोपी का कहना है की अक्षत ने ही उसे गोली मारने कहा था।
Akshat Agrawal murder case: आरोपी का कहना कि अक्षत ही लेकर आया था पिस्टल
आरोपी ने शुरू में पुलिस की पूछताछ में बताया था कि अक्षत ने रुपए और ज्वेलरी देकर उसे गोली मारने (Akshat Agrawal murder case) कहा था। लेकिन बाद में वह यह कहने लगा कि अक्षत ने रुपए और ज्वेलरी देकर किसी और को मारने की सुपारी उसे दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 3 पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
अब आरोपी की बात में कितनी सच्चाई है, यह पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करने के बाद ही पता चल पाएगा। कल पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। इधर पुलिस ने अक्षत का शव पीएम पश्चात मृतक के परिजन को सौंप दिया। उसका शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
Gang rape in Chhattisgarh: रक्षाबंधन के दिन अपने दोस्त के साथ लौट रही थी 27 वर्षीय युवती, रास्ते में दोस्त की नीयत हो गई खराब, उसने पहले बलात्कार किया, फिर उसके साथियों ने मिटाई हवस
रायगढ़। Gang rape in Chhattisgarh: रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी युवती से परिचित युवक समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों ने गैंगरेप किया। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। घटना दिवस युवती अपने परिचित के साथ लौट रही थी। रास्ते में उसकी नीयत खराब हो गई। पहले तो उसने युवती से बलपूर्वक बलात्कार किया, फिर उसके 10 से अधिक साथियों ने उससे गैंगरेप (Gang rape in Chhattisgarh) किया।
इस मामले में पुलिस अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस का कहना है कि और आरोपियों की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय एक युवती 19 अगस्त की शाम रायगढ़ जाने निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मिला तो वह भी उसके साथ चलने लगा। इसी बीच युवक की नीयत खराब हो गई और सूनसान जगह पर ले जाकर उसने जबरन बलात्कार (Gang rape in Chhattisgarh) किया।
इसके बाद कुछ युवक उसे उठाकर तालाब की ओर ले गए। यहां 10 से अधिक युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।
दूसरे दिन दर्ज कराई रिपोर्ट (Gang rape in Chhattisgarh)
रात हो जाने के कारण सोमवार को परिजन थाने नहीं पहुंचे। युवती अपने परिजनों के साथ मंगलवार को पुसौर थाना पहुंची और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने परिचित सहित अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु की।
(Gang rape in Chhattisgarh) 6 से अधिक युवक हिरासत में
युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने ग्राम कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के करीब 6 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर कितने युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
Akshat Agrawal murder case update: शहर के एक बड़े व्यवसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या करने का मामला, पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ
अंबिकापुर. Akshat Agrawal murder case update: शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या (Akshat Agrawal murder case update) कर दी गई है। पुलिस (Surguja police) ने आरोपी भगवानपुर निवासी भानू बंगाली को हिरासत में लिया है। वह जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है। बताया जा रहा है कि पूर्व में वह अंबिका स्टील का कर्मचारी भी रह चुका है। उसने अक्षत अग्रवाल के सीने में पिस्टल से 3 गोली मारने की बात स्वीकार की है। हालांकि वह यह कह रहा है कि अक्षत के कहने पर ही उसने उसे गोली मारी है।
हम आपको बता दें कि शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर निवासी आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली (Akshat Agrawal murder case update) जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है। उसने अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की मंगलवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी।
शाम साढ़े 6 बजे के बाद अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case update) का मोबाइल जब स्वीच ऑफ आने लगा तो परिजन हड़बड़ा गए, क्योंकि मोबाइल बंद होने से आधे घंटे पहले ही उसने घर आने की बात कही थी। जब लगातार उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा तो परिजन को अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद वे उसे खोजने निकल पड़े थे।
Akshat Agrawal murder case update: आरोपी के पास मिली अक्षत की सोने की चेन
पुलिस ने जब आरोपी भानू को सुबह उसके घर से उठाया। जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो करीब 50 हजार रुपए और कुछ ज्वेलरी मिली। उससे बरामद सोने की चेन अक्षत अग्रवाल की निकली। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि अक्षत ने ही उसे ये रुपए व ज्वेलरी दिए थे।
पुलिस की अब तक की पूछताछ में आरोपी भानू बंगाली ने बताया है कि अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case update) ने ही उसे गोली मारने के लिए करीब 50 हजार रुपए व ज्वेलरी दिए थे। यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस उससे अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर रही है।
आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 अपराध दर्ज हैं। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामले में धारा 307 का अपराध भी दर्ज है। तलवार से हमला करने सहित मारपीट के अन्य मामले में भी यह आरोपी है।
Akshat Agrawal murder case Update: शहर से लगे चठिरमा जंगल में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ, आरोपी के पास से रुपए व ज्वेलरी भी बरामद
अंबिकापुर. Akshat Agrawal murder case Update: शहर के सुभाषनगर निवासी अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या की खबर से अंबिकापुर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अक्षत अग्रवाल के सीने में 3 गोलियां मारी गई हैं। आरोपी का कहना है कि अक्षत ने ही उसे रुपए व ज्वेलरी देकर गोली मारने (Akshat Agrawal murder case update) कहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 महंगे पिस्टल भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने युवक का शव कार से बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है।
शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल हत्याकांड (Akshat Agrawal murder case update) का आरोपी भानू बंगाली पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि अक्षत ने ही उसे गोली मारने कहा था। आरोपी ने बताया कि उसने अक्षत से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। उसे अक्षत मांग रहा था।
मंगलवार की शाम वह उससे मिलने आया था। इस दौरान उसने मुझे 50 हजार रुपए व ज्वेलरी देकर कहा कि वह उसे गोली मार दे। उसके कहने पर मैंने गोली मारी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 महंगे पिस्टल भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।
सूत्रों की मानें तो अक्षत अग्रवाल व भानू बंगाली बरामद तीनों पिस्टल की टेस्टिंग करने के लिए मिले थे। यह भी बताया जा रहा है इस दौरान भानू बंगाली ने उधार की रकम अक्षत अग्रवाल को दी होगी। फिर रुपयों के लालच में उसे गोली मार दी होगी।
कार की सीट पर मिली अक्षत की लाश
अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case update) की लाश कार की सीट पर मिली। उसका चेहरा स्टीयरिंग की ओर झुका हुआ था तथा सीने में 3 गोली मारने के निशान थे। उसके हाथ से सोने की अंगूठी व जेब से आई फोन भी मिला है। ऐसे में यह लूट का मामला नहीं लगता।
Big Breaking: अंबिकापुर बनारस मार्ग पर शहर से 5 किलोमीटर दूर चठिरमा में मिली युवक की लहूलुहान लाश, घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम भी पहुंची
अंबिकापुर। Big breaking: अंबिकापुर. अंबिकापुर-बनारस मार्ग से लगे चठिरमा जंगल में शहर के एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot dead in Ambikapur) कर दी गई। युवक मंगलवार की शाम से लापता (Big breaking) था। बुधवार की सुबह युवक की लाश कार के भीतर मिली है। सूचना मिलते ही एसपी, सीएसपी, गांधीनगर टीआई के अलावा डॉग व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले के एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने युवक का शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित मारूति शो-रूम व होंडा शो-रूम के पीछे स्थित सुभाषनगर निवास अक्षत अग्रवाल नामक युवक उम्र करीब 25 वर्ष मंगलवार की शाम (Big breaking) अपनी कार क्रमांक सीजी 10 बीएस 4164 लेकर (Shot dead in Ambikapur) निकला था। शाम करीब 6 बजे उसकी परिजनों से मोबाइल पर बात हुई। उसने कहा कि वह जल्द ही घर आ रहा है, लेकिन रात 9 बजे तक नहीं लौटा।
इसके बाद परिजनों सहित अग्रवाल समाज के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरु की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होंने गांधीनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय (Big breaking) हो गई।
सुबह बंद कार के भीतर (Shot dead in Ambikapur) मिली लाश
खोजबीन के दौरान ही बुधवार की सुबह अक्षत अग्रवाल की लाश अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित चठिरमा जंगल में बंद कार में मिली। यह खबर जैसे ही परिजनों को लगी, उनमें कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही एसपी योगेश पटेल, सीएसपी, गांधीनगर टीआई प्रदीप जायसवाल, डॉग व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
युवक के मोबाइल से हुई बातचीत के आधार पर आज सुबह गांधीनगर पुलिस ने सुबह 4 बजे मामले के संदिग्ध भानू बंगाली नामक युवक को हिरासत में लिया। इस दौरान वह सो रहा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने ही अक्षत अग्रवाल के बारे में बताया।
उसकी निशानदेही(Shot dead in Ambikapur) पर पुलिस ने कार से शव को बरामद कर लिया है। उसे पीएम के लिए अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है। घटनास्थल पर युवक के परिजनों समेत काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है।
500-500 के मिले 97 नोट
संदिग्ध युवक के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को 500-500 के करीब 97 नोट व कुछ ज्वेलरी मिली है। पुलिस हत्या (Shot dead in Ambikapur) के हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवक की हत्या क्यों की गई है?
25-30 गाडिय़ां रातभर खोजती रही युवक को
मृत अक्षत अग्रवाल के परिजन समेत अग्र समाज के काफी संख्या में लोग उसे मंगलवार की रात खोजते रहे। करीब 25-30 गाडिय़ां शहर में इधर-उधर दौड़ती रहीं। इसी बीच इतनी बड़ी घटना सामने आ गई।
Photo with snake: सावन सोमवार के आखिरी दिन मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचा था युवक, मंदिर परिसर में सपेरे से हुई मुलाकात, फोटो खिंचाने सपेरे ने पकड़ा दिया जहरीला सांप
रायपुर। Photo with snake: एक युवक को सांप के साथ फोटो खिंचवाने का शौक काफी भारी पड़ गया। फोटो क्लिक कराते ( Photo with snake) समय सांप ने उसकी जान ले ली। दरअसल युवक सावन सोमवार के आखिरी दिन जैतपुर के जेतेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचा था। यहां उसकी मुलाकात एक सपेरे से हुई। उसने सपेरे से कहा कि वह सांप के साथ एक फोटो क्लिक (Photo with snake) करना चाहता है।
सपेरे ने भी उसे बिना बताए जहरीला सांप (Photo with snake) थमा दिया। इस दौरान युवक ने जैसे ही सांप को अपने गले में लपेटा, सांप ने उसकी अंगुली में डस लिया, इस दौरान युवक स्माइल देता रहा। देखते ही देखते युवक की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
बलौदा बाजार जिले के सरसीवा से 8 किलोमीटर दूर जैतपुर के जेतेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु सावन में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।
सावन के आखिरी सोमवार यानी 19 अगस्त को ग्राम बालपुर निवासी 25 वर्षीय युवक खिलेश्वर चंद्रा (Photo with snake) अपने परिजनों के साथ सुबह 6 बजे मंदिर में पहुंचा था। उसने जलाभिषेक किया और मंदिर परिसर में घूम रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात चारभाटा निवासी संजय नामक एक सपेरे से हुई।
उसने अपने पास सांप रखा हुआ था। यह देखकर खिलेश्वर ने उससे कहा कि वह सांप के साथ एक फोटो क्लिक (Photo with snake) करवाना चाहता है। इस पर सपेरे ने उसकी बात मान ली।
सपेरे संजय के पास जहरीला सांप (Photo with snake) था। उसने बिना बताए खिलेश्वर को जहरीला सांप थमा दिया। खिलेश्वर ने जैसे ही सांप को अपने गले में लपेटा, सांप ने उसकी अंगुली में डस लिया। लेकिन फोटो क्लिक (Photo with snake) के चक्कर में युवक स्माइल देता रहा।फिर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और चक्कर आने लगे।
अस्पताल ले गए, लेकिन हो गई मौत
सांप के जहर के (Photo with snake) असर से युवक बेहोशी की हालत में आ गया। यह बात जब उसके परिजनों को पता चली तो फिर उसे पहले झाड़ फूंक करने की सोचने लगे।
लेकिन जब उसकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई तो उसे सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सांप के डसने से युवक की मौत (Photo with snake) घटना ने उसके परिजनों को सदमे में ला दिया। उन्हें क्या पता था कि सुबह हंसता खेलता उनका जवान बेटा उनके साथ था और कुछ ही घंटे में वह हमेशा के लिए उनसे दूर हो गया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सेल्फी व फोटो के चक्कर में खतरों से खेल रहे युवा
इन दोनों मोबाइल में सेल्फी लेने का क्रेज (Selfie) इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आजकल के युवा खतरों से खेल रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर खुद को सबसे अलग और अव्वल दिखाने के चक्कर में जान से भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं। यही वजह है की सेल्फी या फोटो के चक्कर में कई युवा मौत के मुंह में समा चुके हैं।
Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त की अलसुबह ट्रेनी डॉक्टर से हुई थी दरिंदगी, डॉक्टर की बॉडी के बाहरी अंगों पर 16 तो अंदरूनी भागों में पाए गए 9 जख्म
Khabar navis Desk: Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त की अलसुबह 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना से पूरा देश उबल रहा है। दरिंदों ने डॉक्टर के साथ इतनी बर्बरता की कि हर किसी का खून खौल उठा। घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर समेत स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार प्रदर्शन-आंदोलन कर रहे हैं। वे आरोपियों (Kolkata doctor rape-murder case) को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच डॉक्टर द्वारा जो पीएम रिपोर्ट तैयार किया गया है, वह बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं।
ट्रेनी डॉक्टर के शरीर के बाहरी अंगों पर 16 तो अंदरुनी अंगों पर 9 जख्म के निशान मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने विभत्स तरीके से आरोपियों ने वारदात (Kolkata doctor rape-murder case) को अंजाम दिया होगा। इस मामले में हालांकि पुलिस ने अस्पताल परिसर में ही ड्यूटी करने वाले आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है।
भारी विरोध व सियासी ड्रामे के बाद कोर्ट ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है। सीबीआई अब इसकी तह तक जाने कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। यह बात भी सामने आई है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप व मर्डर केस (Kolkata doctor rape-murder case) का आरोपी कोई अकेला व्यक्ति नहीं, बल्कि समूह में इसे अंजाम दिया गया है।
डॉक्टरों ने जो पीएम रिपोर्ट तैयार की है, उसमें इस बात का जिक्र है कि यह किसी एक युवक के बस की बात नहीं है। यह गैंगरेप (Gangrape) हो सकता है। डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में 150 एमजी सिमन मिले हैं। इतना सिमन एक व्यक्ति के नहीं हो सकते।
ट्रेनी डॉक्टर के ब्लड सैंपल और शरीर से निकले अन्य लिक्विड को टेस्ट के लिए भेजा लैब भेजा गया है। पीडि़ता (Kolkata doctor rape-murder case) ने खुद को बचाने काफी संघर्ष भी किया है, क्योंकि उसके नाखूनों में आरोपियों के चेहरे के स्किन आ गए हैं-
1. ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पाट्र्स पर गहरा घाव पाया गया। उसके साथ हैवानों ने अबनॉर्मल सेक्सुअलिटी और जेनाइटल टॉर्चर किया था।
2. दरिंदगी के दौरान ट्रेनी डॉक्टर चिल्ला न पाए, इसके लिए दरिंदों ने लगातार उसकी नाक, मुंह और गले को दबा कर रखा था। इस वजह से डॉक्टर का थायराइड कार्टिलेज टूट गया।
3. आरोपियों ने ट्रेनी डॉक्टर के सिर को दीवार से सटा दिया था, ताकि वह चिल्ला न सके।
4. दरिंदगी के वक्त आरोपियों ने उसके चेहरे पर इतना तेज प्रहार किया था कि उसके चश्में के शीशे टूटकर उसकी आंखों में घुस गए थे। यही वजह हे कि उसकी आंखों से खून बहता मिला।
5. दरिंदों ने उसे काफी टॉर्चर किया था। यही वजह है कि डॉक्टर केपेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर कई चोट के निशान मिले हैं।
6. हैवानों ने डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर भी गहरे घाव दिए थे, जिसकी वजह से प्राइवेट पार्ट से भी लगातार खून बह रहा था।
7. आरोपियों ने दरिंदगी करने ट्रेनी डॉक्टर को इतना कस कर पकड़ रखा था कि खुद को छुड़ाने उसे काफी संघर्ष करना पड़ा। ट्रेनी डॉक्टर के नाखूनों में आरोपियों का स्किन फंसा मिला है। इससे यह साबित होता है कि संघर्ष के दौरान उसने आरोपियों के चेहरे पर नाखून से वार किया था।
आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी सीबीआई पिछले चार दिनों से पूछताछ (Kolkata doctor rape-murder case) कर रही है। उसकी भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
कई आरोपियों के शामिल होने की आशंका इसमें पहले ही व्यक्त की जा रही है। ऐसे में पुलिस मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराएगी।
Unique Protest:छत्तीसगढ़ के भिलाई का है वीडियो, सर्विस खराब होने से था नाराज, ठेले पर निकाली बारात, कंपनी के शो रूम के बाहर घंटों गाया गाना भिलाई। Unique Protest: शहर के एक युवा को ओला की स्कूटी ने इस कदर परेशान किया कि उसने स्कूटी की बारात निकाल दी। उसने कुछ महीनों पहले ही स्कूूटी खरीदी थी। गाड़ी में आ रही बार-बार की खराबी से (Unique Protest) परेशान होकर उसने ऐसा किया। रास्ते से लेकर ओला कंपनी के शो रूम तक युवक गाना गाता नजर आया।
भिलाई के सागर सिंह ने ओला कंपनी की स्कूटी खरीदी थी। स्कटी में आए दिन खराबी आने लगी। इसे लेकर वह शो रूम जाता तो उसे एक हफ्ते से ज्यादा दिनों का इंतजार कराया जाता था। युवक का दावा है कि छोटी-छोटी दिक्कतों के लिए भी उसकी गाड़ी शो रूम में कई दिनों तक खड़ी कर ली जाती थी। ऐसे में उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कंपनी की सर्विस से वह काफी परेशान था। इसलिए उसने कंपनी को जलील (Unique Protest) करने के नजरिए से स्कूटी की बारात निकाली।
Unique Protest: कंपनी को सबक सिखाने निकाली बारात
वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम सागर सिंह है। सागर ने अपने घर से शो रूम तक स्कूटी को सजाकर एक बारात निकाली। रास्ते में वह बॉलीवुड का मशहूर गाना (Unique Protest) ”तड़प-तड़प कर इस दिल से आह निकलती रही…“ गाना गा रहा था। रास्ते में निकाली बारात से भी कंपनी के प्रति उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने शो रूम के सामने खड़े होकर भी काफी देर तक गाना गाता रहा।
सागर सिंह ने घर से बारात निकालने के लिए ठेले का इस्तेमाल किया था। इस पर रखकर ही उसने बारात निकाली थी। इस ठेले को उसने ओला कंपनी के शो रूम के बाहर खड़ा कर दिया। उसकी निकाली हुई बारात और बाइक थामकर गाना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। उसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। (Unique Protest) लोग उससे इसका कारण जानने में जुटे हुए थे। भीड़ में से ही किसी ने उसका यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया।
भीड़ से कहा कभी न खरीदें ओला की स्कूटी
युवक ने भीड़ के लोगों को यह भी कहा कि वे ओला कंपनी की स्कूटी कभी न खरीदें। इसमें जब कोई परेषानी आती है तो सर्विस नहीं मिलती। शो रूम के बाहर के वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी देश भर से लोग यही लिख रहे हैं कि भूलकर भी न खरीदें ओला की स्कूटी।
ये आदमी ओला का शेयर गिराकर ही मानेगा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ये आदमी ओला का शेयर गिरा कर ही मानेगा।“ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ”टाइम आ गया है ओला को इस गोला से बाहर करने का।” वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है।
Gang rape in Bus: नाबालिग की बिगड़ी मानसिक स्थिति, यूकेएसआरटीसी के पांच कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। Gang rape in Bus: दिल्ली से देहरादून आई एक नाबालिग के साथ गैंगरेप (Gang rape in Bus) ने एक बार फिर से देश को हिलाकर रख दिया है। कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की घटना के पखवाड़े भर के भीतर हुई इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तात्कालीन मामले में पुलिस ने नाबालिग से बस में दुष्कर्म करने के आरोप में यूकेएसआरटीसी के पांच कर्मचारियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इसमें बस का चालक और परिचालक भी शामिल हैं।
कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की आग अभी बुझ भी नहीं पाई है और उत्तराखंड से एक दिल-दहला देने वाली खबर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां नाबालिग से बस स्टैंड पर बस में हुए गैंगरेप (Gang rape in Bus) ने पीड़िता को सदमे में डाल दिया है।
देहरादून के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अजय सिंह ने बताया कि 12-13 अगस्त की दरम्यानी रात पीड़िता आई थी। वह नई दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी से यूके 07 पीए 5299 बस से देहरादून पहुंची थी। रात में ही देहरादून आईएसबीटी पर बस में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape in Bus) हुआ। मामले की रिपोर्ट बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिभा जोशी ने थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद पीड़िता की काउंसलिंग और पुलिस की पड़ताल में घटना की पुष्टि हुई।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त देवेन्द्र ने बताया कि पीड़िता उसे दिल्ली कश्मीरी गेट स्टैंड पर मिली थी। वह पंजाब जाने वाली बस के बारे में पूछताछ कर रही थी। इस पर आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह उसके साथ देहरादून चले। वहां से वह उसे पौंटा होते हुए पंजाब भेज देगा। आरोपी की बातों में आकर वह देहरादून आ गई। यहां सवारियों को उतारने के बाद ड्राइवर धर्मेंन्द्र और उसने मिलकर नाबालिग का गैंगरेप (Gang rape in Bus) किया।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले थे। इसके आधार पर इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। (Gang rape in Bus) आरोपियों के अपराध स्वीकार किए जाने के आधार पर यूकेएसटीसी की उपरोक्त बस के चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार,(32), बस के परिचालक देवेंद्र पुत्र फूलचंद, निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार, (52)
अन्य बसों के चालक, रवि कुमार पुत्र दयाराम, निवासी ग्राम सिला, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश), (34), राजपाल पुत्र स्व0 किशन सिंह, निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, (57) और रोडवेज के कैशियर राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व0 लाल चंद्र सोनकर, निवासी माजरा, पटेलनगर, देहरादून, (38) को दोपहर में गिरफ्तार किया गया है।
Gang rape in Bus: आसपास की बसों के चालकों ने भी की हैवानियत
पुलिस ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद आसपास खड़ी बसों के चालकों राजपाल और रवि कुमार ने भी हैवानियत की। मानवता को शर्मसार करते हुए इन्होंने भी नाबालिग का गैंगरेप (Gang rape in Bus) किया। घटना के बाद बस परिचालक देवेन्द्र ने कैश काउंटर के कैशियर राजेश सोनकर को वारदात के बारे में बताया। उसने भी पुलिस को सूचना देने की बजाए पीड़िता से रेप किया। एसएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर बस से सबूत एकत्रित किए गए हैं।
Strong Storm:2 दर्जन से अधिक मकान हुए क्षतिग्रस्त, शाम 7 बजे के बाद शुरु हुआ आंधी-तूफान का मंजर
भैयाथान। Strong Storm: शनिवार की शाम भैयाथान वालों के लिए आफत की शाम बन गई। अचानक आई आंधी (Strong Storm) ने दर्जनों पेड़ गिरा दिया। ये अधिकांश इलाकों में बिजली के खंभों और घरों पर गिरे। इससे इलाके में चीख-पुकार मच गई। ज्यादातर इलाकों में अंधेरा फैल गया।
घरों को नुकसान पहुंचने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। भैयाथान के ग्राम पंचायत धरतीपारा में इसका खासा असर देखने को मिला। शाम 7 बजे के बाद शुरु हुई आंधी (Strong Storm) ने कई घंटों तक जन-जीवन को प्रभावित किया। जूनापारा इलाके के वर्षों पुराने कई पेड़ गिर गए।
रविवार को भी प्रभावित रहा आवागमन
जूनापारा इलाके में एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया था। इससे शनिवार रात से ही आवागमन प्रभावित रहा। रविवार को इसे हटाने की कवायद शुरु की गई। इसके लिए कटर मशीन के उपयोग की भी सूचना है। पेड़ के आसपास रहने वालों ने भी इसे हटाने की दिशा में सार्थक मदद की। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद सही तरीके से पेड़ को टुकड़ों में काटकर हटाया जा सका।
हरकत में नजर आया बिजली विभाग
बारिश की संभावना और तेज आंधी (Strong Storm) को देखते हुए बिजली विभाग ने भी सप्लाई बंद कर दी थी। इस वजह से भी जनहानि से बचा जा सका। अन्यथा जिस प्रकार बिजली के खंभे गिर रहे थे, वैसे में किसी भी प्रकार की बड़ी हानि की संभावना बनी हुई थी।
हालांकि आंधी-तूफान में जिस तरह से खंभे गिर रहे थे उससे इलाके में यह भी चर्चा थी कि विभाग ने बारिश से पहले इसके मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान नहीं दिया था। मुख्यालय को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में रविवार शाम तक बिजली सुचारु रुप से शुरु नहीं की जा सकी थी।
Unbelievable Rahul gandhi: मोदी सरकार पर साधा निशाना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट
NEW DELHI . कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul gandhi ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है। टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है।
राहुल गांधी ने रविवार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि, नरेंद्र मोदी संघ लोक सेवा आयोग की जगह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ज़रिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रहे हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर लेटरल एंट्री के ज़रिए भर्ती कर खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है।
Rahul gandhi ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि, टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है, उसे सुधारने के बजाय लेटरल एंट्री द्वारा उन्हें शीर्ष पदों से और दूर किया जा रहा है। गांधी ने आगे कहा कि यह UPSC की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं के हक़ पर डाका और वंचितों के आरक्षण समेत सामाजिक न्याय की परिकल्पना पर चोट है।
चंद कॉरपोरेट्स के प्रतिनिधि निर्णायक सरकारी पदों पर बैठ कर क्या कारनामे करेंगे इसका ज्वलंत उदाहरण SEBI है, जहां निजी क्षेत्र से आने वाले को पहली बार चेयरपर्सन बनाया गया। प्रशासनिक ढांचे और सामाजिक न्याय दोनों को चोट पहुंचाने वाले इस देश विरोधी कदम का INDIA मजबूती से विरोध करेगा। IAS का निजीकरण’ आरक्षण खत्म करने की ‘मोदी की गारंटी है।
लालू प्रसाद यादव ने भी किया लेटरल भर्ती का विरोध
लालू प्रसाद यादव ने भी लेटरल भर्ती का विरोध करते हुए लिखा, बाबा साहेब के संविधान एवं आरक्षण की धज्जियां उड़ाते हुए नरेंद्र मोदी और उसके सहयोगी दलों की सलाह से सिविल सेवा कर्मियों की जगह अब संघ लोक सेवा आयोग ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इसमें कोई सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकता। इसमें संविधान प्रदत कोई आरक्षण नहीं है।
आरजेडी चीफ ने आगे लिखा, ‘कारपोरेट में काम कर रहे बीजेपी की निजी सेना यानि खाकी पेंट वालों को सीधे भारत सरकार के महत्त्वपूर्ण मंत्रालयों में उच्च पदों पर बैठाने का यह “नागपुरिया मॉडल” है। संघी मॉडल के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा। वंचितों के अधिकारों पर NDA के लोग डाका डाल रहे है।’
CG Finance Department: वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया ट्रांसफर लिस्ट, पहली बार एक साथ इतनी मात्रा में किया गया तबादला, 3 दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों का किया गया था ट्रांसफर
रायपुर। CG Finance Department: छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा इस बार 46 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। इसमें अंबिकापुर, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद से लेकर कांकेर तक के अधिकारी शामिल हैं। इससे 3 दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 34 स्वास्थ्य अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया था।
वित्त विभाग (CG Finance Department) इतने बड़े पैमाने पर पहली बार वित्त सेवा संवर्ग के 46 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। देर रात यह आदेश वित्त मंत्रालय महानदी भवन रायपुर द्वारा जारी किया गया है। विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने यह कार्रवाई की है।
Latest road accident: रात में काम खत्म कर लौट रहा था घर, रास्ते में हो गई अनहोनी, खबर मिलते ही मौके पर दौड़ पहुंचे घरवाले
कोरबा। शनिवार की रात कुसमुंडा-बांकीमोंगरा से हृदय विरादक खबर सामने आई। खदान से पे-लोडर लेकर चाचा के घर लौट रहे युवक की (Latest road accident) चाचा के घर से पहले आ गई मौत, खदान से लौटने के दौरान हुआ हादसा, पे-लोडर के नीचे दब गया युवकहादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पंखादफाई के पास सड़क से नीचे खेत में उतर गई। इससे केबिन में दबकर ऑपरेटर की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे (Latest road accident) ने कुसमुंडा खदान में सनसनी फैला दी।
बांकीमोंगरा निवासी इरशाद खान के पे-लोडर को उसका भतीजा यासिर खान खदान में चलाता था। इससे खदान में कोयला लोडिंग का काम किया जाता था। दिन भर काम करने के बाद यासिर रात में खदान से पे-लोडर लेकर निकला। वह अपने चाचा के यहां जाने के लिए निकला था। उसे पे-लोडर को चाचा के घर पर खड़ा करना होता था।
बांकीमोंगरा क्षेत्र के बायपास रोड (Latest road accident) पर बांकी खदान नंबर 4 के पास यासिर ने पे-लोडर से नियंत्रण खो दिया। उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गई। लोडर को अनियंत्रित होता देख यासिर ने उससे छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहा और लोडर के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई।
रात तक चली शव (Latest road accident) को निकालने की मशक्कत
हादसे (Latest road accident) के बाद इसकी जानकारी घर वालों को लगी तो चीख-पुकार मच गई। घर वालों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही शव को निकालने की कवायद शुरू कर दी गई थी।
शुरूआती दौर में जेसीबी से ही पलटे पे-लोडर को हटाकर शव निकालने की असफल कोशिश की गई। इसमें असफलता मिलने पर एक ट्रेलर को बुलाकर पे-लोडर उठवाया गया और शव को बाहर निकाला गया।
झारखंड (Latest road accident) का रहने वाला है मृतक यासिर
घंटों की मशक्कत के बाद यासिर के शव को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान पुलिस व आसपास के गांव के लोगों ने खासी मशक्कत की। बताया जा रहा है कि यासिर मूलतः झारखंड का रहने वाला है।
वह यहां अपने चाचा के साथ रहकर काम कर रहा था। उसके शव को उसके गृहग्राम भिजवाए जाने की भी अपुष्ट खबर है। पुलिस ने मामले में मर्ग (Latest road accident) कायम कर लिया है।
देश में बढ़े सड़क हादसे बने चिंता का विषय
भारत में बढ़ रहे सड़क हादसे इन दिनों चिंता का विषय बने हुए हैैं। सरकारें इसके रोकथाम के लिए अथक प्रयास कर रही हैं लेकिन अब तक इससे निजात नहीं मिल पाया है। इसके लिए समाज में जागरुकता लाने की दिशा में भी भरसक प्रयास जारी हैं लेकिन सार्थक नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं।
Unique Course: पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की होगी ट्रेनिंग, जेईई मेंस के स्कोर से भी मिलेगा दाखिला
भिलाई . Unique Course: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की यूटीडी में इस साल से बीटेक इन सिविल ऑनर्स कोर्स का आगाज हो गया है। 30 सीटों के इनटेक के साथ यह कोर्स इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी। वहीं छात्रों को ६ महीने की फील्ड ट्रेनिंग करने को मिलेगी।
जिससे उन्हें पीएचई, पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग मिलेगी। सीएसवीटीयू (Unique Course) के इस नए कोर्स में दाखिले तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग से दिए जा रहे हैं। सीएसवीटीयू सिविल ऑनर्स के लिए विशेष प्रयोगशाला बनाई है।
अभी तक सीएसवीटीयू की यूटीडी में बीटेक ऑनर्स के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस का कोर्स संचालित हो रहा था। अब बीटेक ऑनर्स इन सिविल इंजीनियरिंग इसमें तीसरा पाठ्यक्रम शामिल हो गया है।
यूटीडी के इस नए ऑनर्स कोर्स में दाखिले के लिए राज्य सरकारी द्वारा कराई जाने वाली काउंसलिंग में शामिल होना पड़ेगा। सीटों का आवंटन तकनीकी शिक्षा संचालनालय के जरिए होगा। राज्य और बाहरी कोटे की सीटें भी शासन के नियमों से आवंटित की जाएंगी। सिविल ऑनर्स कोर्स (Unique Course) में जेईई मेंस के स्कोर से भी एडमिशन लिया जा सकता है।
इसलिए पीसी अब जरूरी नहीं
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि आज की 12वीं की फिजिक्स और केमिस्ट्री का स्तर (Unique Course) पुराने जमाने की बीएससी के बराबर हो गया है। पहले तक जहां छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाया जाता था, वहीं इससे छुटकारा मिल जाएगा। पहले सेमेस्टर से ही विद्यार्थियों को सिविल का मेस कोर्स पढ़ाया जाएगा। लाइव ट्रेनिंग कराई जाएगी। जहां जरूरत होगी, सिर्फ वहीं फिजिक्स के एक-दो चैप्टर इस्तेमाल होंगे। कोर्स में फिजिक्स और केमिस्ट्री की न तो पढ़ाई होगी और न ही परीक्षा।
इसी साल से शुरू होगा फार्मेसी
सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में इस साल से बैचलर ऑफ फार्मेसी का आगाज होने जा रहा है। रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू ने बीते साल अंडर टेकिंग में लिया था। अब यह फार्मेसी कॉलेज सीएसवीटीयू (Unique Course) की यूटीडी में चलेगा। सीएसवीटीयू ने यूटीडी फार्मेसी को भी काउंसलिंग में शामिल करने विभाग से पत्राचार किया है। रायपुर में चल रहे इस फार्मेसी कॉलेज का सेटअप यूटीडी में शिफ्ट कर लिया गया है। यूटीडी में फार्मेसी का यह पहला साल होने से इस बार बैचलर ऑफ फार्मेसी यानी बी. फार्मा में सीएसवीटीयू ६० सीटों पर प्रवेश देगा।
इस साल से शुरू हुआ बीटेक सिविल ऑनर्स बेहद खास है। इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाया जाएगा, बल्कि सीधे सिविल की पढ़ाई करेंगे। इसके अलावा उनको ६ महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे उन्हें इंडस्ट्रीज की वर्किंग का अनुभव होगा। यह कोर्स डीटीई की काउंसलिंग में शामिल किया गया है।
MLA Devendra yadav: बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा के मामले में हैं आरोपी, कार पर चढ़कर विधायक एवं उनके समर्थकों ने किया हंगामा
MLA Devendra yadav : भिलाई. बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा मामले में आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव (MLA Devendra yadav) को बलौदाबाजार पुलिस ने सेक्टर-5 भिलाई नगर से गिरफ्तार कर ले गई। रात में ही सिटी कोतवाली पुलिस ने सीजेएम राजेश खाखा के कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। बता दें गिरफ्तारी को लेकर विधायक (MLA Devendra yadav) के बंगले पर दिनभर हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। इस बीच शाम 5.30 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बलौदाबाजार-भाटापारा सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव आरोपी थे। उन्हें तीन से चार बार समन भेजा गया, लेकिन बहानेबाजी करते रहे कोई जवाब नहीं दिया। तब जाकर शनिवार को आरोपी देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 निवास पर दबिश दी।
उस दौरान वे घर पर थे, लेकिन पुलिस के सामने नहीं आए और अपने समर्थकों के साथ पुलिस का सहयोग न कर अपने समर्थकों के साथ बाधा उत्पन्न किया। शासकीय वाहन में चढ़कर ड्रामेबाजी की। आखिर शाम तक गिरफ्तार कर लिया। बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल अब तक 179 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।
इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसमें आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव शामिल थे। 17 अगस्त को देवेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 153A,501(1), 505(1)(B),501(1)(C),109, 120बी, 147, 148, 149,186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 और 3, 4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई की।
पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया और कार में बैठाने का प्रयास किया इसी दौरान विधायक देवेंद्र यादव वाहन की छत पर चढ़कर संविधान की किताब को लेकर सफेद रंग के झंडे को लहराने लगे और अपने समर्थकों को छाती पीट कर अपना आक्रोश जताया। समर्थकों ने कार पर लात और मुक्का से प्रहार कर कांच तोड़ दिए।
बलौदाबाजार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद देवेंद्र यादव को हिरासत में लिया। उनके समर्थकों ने पुलिस से धक्का मुक्की की। इसके बावजूद पुलिस उनके समर्थकों के बीच से बलौदाबाजार लेकर रवाना हो गई। देवेंद्र यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव और उनके समर्थक साथ में बलौदाबाजार गए थे।
Latest Ambikapur crime: पैदल घर जा रहे युवक को 2 स्कूटी में सवार 4 युवक अपहरण कर ले गए थे साथ, बांसबाडी के अलावा शिवधारी कॉलोनी और वाटर पार्क के पास भी की जमकर पिटाई
अंबिकापुर।Latest Ambikapur crime: शहर में इन दोनों युवा गैंग बनाकर मारपीट (Latest Ambikapur crime) कर रहे हैं। इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है। यही वजह है कि शुक्रवार की देर शाम 7 युवकों ने एक युवक का पहला किडनैप किया, फिर उसे बांसबाडी में ले जाकर बेदम पीटा। इतने से भी मन नहीं भरा तो वे युवक को शिवधारी कॉलोनी और वाटर पार्क के पास ले गए।
यहां भी उसे खूब मारा, (Latest Ambikapur crime) इसके बाद सभी उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। यह बात जब घायल युवक के भाई को पता चली तो उसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।
शहर के ब्रह्म रोड निवासी रुद्र सोनी शुक्रवार की देर शाम 7:30 बजे पैदल अपने घर जा रहा था। वह सतीपारा स्थित दीवान तालाब के पास पहुंचा ही था कि दो स्कूटी में सवार होकर वहां 4 युवक पहुंचे और उसका मुंह, नाक दबाकर जबरन स्कूटी में बैठाया। (Latest Ambikapur crime)
इसके बाद में उसे शहर से होते हुए संजय पार्क के पीछे बांसबाड़ी में ले गए। यहां कार से 3 युवक और पहुंचे। इसके बाद सातों ने मिलकर उसकी बेल्ट तथा डंडे से जमकर पिटाई (Latest Ambikapur crime) की।
युवक उनसे छोड़ देने की मिन्नते करता रहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद वे उसे शिवधारी कॉलोनी में ले गए और यहां भी जमकर मारपीट (Latest Ambikapur crime) की। इस दौरान युवकों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया।
(Latest Ambikapur crime) वाटर पार्क के पास खेत में भी की मारपीट
युवकों के ऊपर मारपीट का भूत इस कदर सवार था कि वे रुद्र सोनी को छोड़ने के मूड में नहीं थे। रात में शिवधारी कॉलोनी से निकालकर वे उसे वाटर पार्क के पास खेत में ले गए। यहां भी सातों ने उसे जमकर पीटा।
मारपीट से वह कराहता रहा लेकिन इन सभी को तनिक भी दया नहीं आई। मारपीट करने के बाद सभी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
रुद्र सोनी जब रात तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन उसकी खोज खबर लेने लगे। इसी बीच किसी ने फोन कर उसके भाई आदर्श को सूचना दी कि उसके भाई के साथ कुछ लोग वाटर पार्क के पास मारपीट (Latest Ambikapur crime) कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही वह अन्य साथियों को लेकर वाटर पार्क के पास पहुंचा तो रुद्र वहां घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।
उसके चेहरे, सिर, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोटें आईं थीं। इसके बाद उसने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।
इन 7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
मारपीट में घायल रुद्र सोनी के भाई की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों चिनू पंडित, श्याम सोनी, नैतिक सिंह, अनिकेत गुप्ता, चांद, ओम पांडेय व आदर्श साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना (Latest Ambikapur crime) से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के बीच पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। वहीं आरोपियों ने युवक की पिटाई क्यों की? इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।
Shocking Hindu-Muslim Controversy in America: इंडिया डे परेड के मौके राम मंदिर को दर्शाने वाली कार्निवल फ्लोट ने एक नये विवाद को दिया जन्म
NEW YORK . (Hindu-Muslim Controversy in America) हिंदू समुदाय की झांकी से हो गया विवाद, मुस्लिम समुदाय ने मेयर को पत्र लिखकर इसे बाबरी मस्जिद कांड से जोड़ दिया। न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाले इंडिया डे परेड के मौके राम मंदिर को दर्शाने वाली कार्निवल फ्लोट ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है। कई समूहों ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया है और कहा है कि इसे कार्यक्रम से हटा दिया जाना चाहिए।
फ्लोट में हिंदू देवता भगवान राम का मंदिर दिखाया गया है। इस साल भारत के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया है और उस दौरान भी पूरे अमेरिका के मंदिरों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। लेकिन राम मंदिर स्थल, लंबे समय से हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कटु विवाद का मुद्दा रहा है, और 1990 के दशक की शुरुआत में वहां मौजूद एक मस्जिद को तोड़ दिया गया था।
कुछ अमेरिकी संगठनों ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स और न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल को पत्र लिखकर, इस झांकी को मुस्लिम विरोधी बताया है, और कहा है कि यह मस्जिद को गिराए जाने का महिमामंडन करती है।
पत्र पर साइन करने वाले समूहों में काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल और हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स शामिल हैं। पत्र में कहा गया है, इस झांकी की उपस्थिति हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा को भारतीय पहचान के साथ जोड़ने की इन समूहों की इच्छा को दर्शाती है, लेकिन भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।
Government scheme: छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों के लिए शुरु की योजना, दूसरे जिले में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ, सरकारी हॉस्टल नहीं मिलने पर निजी मकानों को किराए पर लेने वाले छात्रों को दिया जा रहा फायदा
रायपुर।Government scheme: राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, कोरबा, अंबिकापुर सहित प्रदेश के 33 जिलों में किराए के मकानों में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का किराया अब छत्तीसगढ़ सरकार भरेगी। ऐसे अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र जो अपने गृह निवास से बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए आदिवासी विभाग ने अब आवासीय सहायता राशि (Government scheme) देनी शुरू कर दी है।
Government scheme: छत्तीसगढ़ सरकार के आदिवासी विभाग ने छात्र गृह योजना के तहत निजी मकानों में किराया लेकर रहने वाले छात्रों को प्रति छात्र के हिसाब से 950 रुपए प्रति माह देने का निर्णय लिया है।
यह योजना शुरु हो गई है। ऐसे छात्र जिन्हें जिला मुख्यालय के शासकीय हॉस्टल में जगह नहीं मिल पा रही, उन एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ (Government scheme) के कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं, जहां उच्च शिक्षा के लिए स्कूल नहीं होते। ऐसे में छात्रों को 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद शहर आना पड़ता है। कई छात्रों को यहां सरकारी हॉस्टल में सीट नहीं मिल पाती है।
ऐसे में पढ़ाई के साथ किराए का कमरा लेने पर उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इससे कुछ हद तक राहत देने राज्य सरकार ने यह योजना शुरु की है।
इन छात्रों को मिलेगा (Government scheme) लाभ
1. स्टूडेंट्स एससी या एसटी वर्ग का हो। 2. स्टूडेंट छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी हो। 3. अभिभावकों की निर्धारित वार्षिक आय पोस्ट मैट्रिक योजना के अनुरूप हो। 4. स्टूडेंटस 11 वीं से लेकर पीजी कक्षा में अध्ययनरत हो। 5. स्टूडेंट्स को किसी शासकीय हॉस्टल में प्रवेश नहीं मिला हो। 6. कम से कम 5 छात्रों का ग्रुप होना अनिवार्य है।
5-5 का ग्रुप बनाकर छात्र किराए पर ले सकते हैं मकान
हम आपको बता दें कि सरकारी छात्रावासों में सीमित संख्या में सीट होने के कारण सभी छात्रों को सुविधा (Government scheme) नहीं मिल पाती है। ऐसे में 5-5 छात्र ग्रुप बनाकर एक मकान किराए पर ले सकते है। प्रति छात्र 950 रुपए विभाग आवास सहायता करेगी। इसके अतिरिक्त की राशि छात्र खुद भुगतान करेंगे।
आदिवासी विभाग (Government scheme) के अधिकारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि छात्र अपने स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य से शपथ पत्र के रूप में लिखवा लें।
फिर एक आवेदन बिलासपुर के पुराने कंपोजिट भवन आदिवासी विभाग के कक्ष क्रमांक 19 में आकर जमा कर दें। आवेदन का वेरिफिकेशन करने के बाद छात्रों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
Big incident: लकड़ी बेचने बाजार जा रहे थे पति-पत्नी, रास्ते में पड़ने वाली घाघी सरौता नदी में बह गए दोनों, जान बचाने पति काफी देर तक करता रहा संघर्ष
अंबिकापुर। Big incident: बारिश के सीजन में नदी पार करते समय लोगों की बहने की घटनाएं होने लगी हैं। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।इसी कड़ी में मैनपाट के करमहा गांव निवासी पति-पत्नी शुक्रवार की दोपहर नदी पार करते समय बह (Big incident) गए। पति अपनी जान बचाने तैरता रहा, लेकिन वह भी तेज धार में बहता चला गया। शाम को वह बेहोशी की हालत में घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर मिला, जबकि शनिवार की सुबह 3 किलोमीटर दूर पत्नी की लाश मिली।
सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम करम्हा निवासी विनई बाई 50 वर्ष अपने पति ढोला राम मझवार के साथ शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवानगर बाजार जा रही थी।
दोनों लकड़ी ढोए हुए थे। बताया जा रहा है कि लकड़ी बेचकर बाजार से सब्जी खरीदने जा रहे थे। दोनों रास्ते में पड़ने वाली वाले घाघी सरुता नदी को पार कर रहे थे, इसी बीच नदी की तेज धार में वे बह (Big incident) गए।
अचानक हुई इस घटना में पति अपनी जान बचाने तैरने लगा। काफी संघर्ष के बाद भी वह तैर कर बाहर नहीं निकल पाया और उफान के साथ बहता चला गया। इधर पत्नी भी बहते हुए उसकी नजरों से ओझल (Big incident) हो गई थी।
पति-पत्नी जब शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी तो उन्हें खोजने निकल गए। इसी बीच घाघी नदी झरना में ढूंढते हुए परिजन पहुंचे तो ढोला मझवार बेहोशी की हालत में नदी के किनारे पड़ा (Big incident) मिला। होश आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पत्नी भी नदी में बह गई है।
दूसरे दिन पत्नी की मिली लाश
परिजनों महिला को देर शाम तक ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह फिर वे उसकी तलाशी में जुट गए। इसी बीच घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर नदी में झाड़ियों के बीच महिला की लाश फंसी (Big incident) हुई मिली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
हम आपको बता दें कि सरगुजा जिले के ग्रामीण इलाकों में आज भी नदियों पर पुल पुलियों का अभाव है। ऐसे में बारिश के सीजन में ग्रामीणों के लिए काफी खतरा बन जाता है। ग्रामीण एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नदी पार करते हैं और इसी दौरान वे नदी की तेज धार में बह जाते हैं। ऐसी कई घटनाएं सरगुजा संभाग में पिछले 10 दिनों में हो चुकी हैं।
4 लोगों की हो चुकी है मौत
10 दिन पूर्व कोरिया जिले में एक असिस्टेंट डिप्टी रेंजर की बहने से मौत हो गई थी। वहीं बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत पांगन नदी में एक महिला की बह कर मौत (Big incident) हो गई थी। वही कुसमी इलाके में एक नव विवाहिता भी दो दिन पूर्व बह गई थी। इसके बाद यह घटना भी सामने आई है।
Road accident: कई धामों की यात्रा पर निकले थे कांवरिए, हादसे में 2 महिलाओं की भी मौत, घायलों में 6 की हालत क्रिटिकल, आईसीयू में चल रहा इलाज
बलरामपुर। Road accident: वृंदावन धाम की दर्शन यात्रा पर निकले बलरामपुर, रामानुजगंज के श्रद्धालुओं के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के 21 कांवरिए पिकअप में सवार होकर हफ्तेभर पहले निकले थे। दर्शन करने के बाद जब कांवरियों का दल वापस लौट रहा था, तभी उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पिकअप सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा (Road accident) गई। हादसा इतना भयानक था कि इसमें 2 महिला समेत 3 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में जारी है। इसमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर मृत श्रद्धालुओं के परिजनों में मातम पसर गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पिकअप के ड्राइवर ने बताया कि, वह गाड़ी चला रहा था। सुबह का समय था।
आगे की तरफ से उसे ट्रेलर दिखाई दी। उसे लगा कि ट्रेलर तेज रफ्तार में आ रहा है, जबकि नींद की वजह से दृश्य बदल गया, क्योंकि वह ट्रेलर चल नहीं रहा था बल्कि खड़ा था। जब तक ड्राइवर ट्रेलर के बीच खुद का डिस्टेंस बना पाता, तब तक हादसा (Road accident) हो गया।
इस तरह है (Road accident) पूरा घटनाक्रम
बलरामपुर जिले के महिला और पुरुष कांवरियों का दल ८ अगस्त को किराए पर एक पिकअप ट्रक लेकर विभिन्न धामों की यात्रा करने निकला था। दल के सदस्यों बाबा धाम, मथुरा, वृंदावन धाम के दर्शन किए और इसके बाद सभी अयोध्या के लिए निकल पड़े।
यहां दर्शन पूरा होने के बाद सभी वापस जाने के लिए गाड़ी में चढ़ गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला स्थित कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर से पिकअप की भिड़ंत हो गई।
हादसे में पिकअप में सवार ग्राम बरदर निवासी फेंकू राम साव, ग्राम सुरा निवासी मुनी प्रजापति व ग्राम पिपराही निवासी शिवकुमारी दुबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए।
कृषि मंत्री ने ली मृत, घायलों की सुध
इस हादसे के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही कौशांबी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक अभी तक 6 कांवरियों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें आईसीयू में रखा गया है।
इनके अलावा 10 कांवरियों को भी चोटे आई हैं, जिनका इलाज जारी है। इस मामले की सूचना मिलने के साथ ही कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में भाजपा नेता धीरज सिंहदेव व जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई है।
Beauty Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा जवान और खूबसूरत बनी रहे. लेकिन, ऐसा होना संभव नहीं है। बढ़ती हुई उम्र का असर सीधे तौर पर किसी भी इंसान के चेहरे पर देखा जा सकता है। जब हमारी उम्र बढ़ती है तो हमारे चेहरे पर झुर्रियों के साथ ही फाइन लाइन्स भी देखने को मिलते हैं। कई बार तो हमारी स्किन झूलने भी लग जाती है।
आज की यह आर्टिकल (beauty tips) उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो नहीं चाहते हैं कि बढ़ती हुई उम्र का असर उनके चेहरे पर दिखाई दे। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल करने पर 55 साल की उम्र में भी आपकी त्वचा दिखने में जवान और खूबसूरत ही लगेगी। इन आदतों को अपनाकर आप अपने बढ़ते हुए उम्र को काफी हद तक कम भी कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आप हमेशा जवान और खूबसूरत रहें तो ऐसे में आपको अपने डेली रूटीन में एक्ससरसाइज को शामिल जरूर करना चाहिए। अगर आप एक एक्टिव और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं तो ऐसे में लंबे समय तक जवान रह सकते हैं।
प्रतिदिन आपको कसे कम 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक जरूर एक्ससरसाइज करना चाहिए। आप अगर चाहें तो साइकिलिंग, वॉकिंग और योगा के माध्यम से भी खुद को जवान रख सकते हैं।
हेल्दी खाने की आदत
अगर आप लंबे समय तक जवान और खूबसूरत रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी डायट का खास खया रखना चाहिए। आपकी डायट आपको लम्बे समय तक जवान रहने में मदद कर सकती है. कोशिश करें कि आप अपने डायट में हरी सब्जियों, फलों, हेल्दी सीड्स और दूध से बनी चीजों का सेवन जरूर करें।
अगर आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा है तबतो आपको एक हेल्दी डायट को जरूर फॉलो करना चाहिए। एक हेल्दी डायट आपको अंदर से हेल्दी रखता ही है इसके साथ ही बढ़ती उम्र के लक्षण को भी काफी हद तक कम करता है।
अगर आप हमेशा जवान और खूबसूरत बने रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको शराब, तम्बाकू और सिगरेट का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर आप इन चीजों का सेवन करते हैं तो ये सभी मिलकर आपकी उम्र को तेजी से बढ़ाते हैं।
ऐसा होना आपकी स्किन क्वालिटी के लिए काफी खराब साबित होता है। ये सभी चीजें आपके शरीर को अंदर से भी बर्बाद कर देते हैं। कई बार यह आपके वजन के बढ़ने का भी कारण बनते हैं।
स्ट्रेस लेने से बचें
अगर आप काफी ज्यादा स्ट्रेस लेते है और हमेशा स्ट्रेस में ही डूबे रहते हैं तो ऐसे में भी आपकी उम्र काफी तेजी से बढ़ने लगती है। ज्यादा स्ट्रेस आपको अंदर से कमजोर बना देती है। अगर आप चाहते हैं कि आप लंबे समय तक जवान रहें तो ऐसे में आपको जितना हो सके तनाव से बचे रहने की कोशिश करनी चाहिए।
Car accident: शर्मा परिवार की 3 महिलाएं और 2 युवक खाना खाने गए थे ढाबा, लौटने के दौरान देर रात हुए हादसे का शिकार
बिलासपुर। Car accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। इसमें मां और उसकी 2 बेटियां शामिल हैं। दरअसल शर्मा परिवार के 5 सदस्य बुधवार की रात कार से खाना खाने रायपुर रोड स्थित ढाबा गए थे। देर रात लौटने के दौरान कार(Car accident) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी। हादसे (Car accident) में कार के पीछे की सीट पर बैठी महिला और उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई। जबकि 2 युवक घायल हो गए। हादसे से शर्मा परिवार में मातम पसर गया है।
बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी निवासी प्रीति शर्मा 48 वर्ष, अपनी 2 बेटियों श्रुति शर्मा 24 वर्ष व श्रेया शर्मा 19 वर्ष तथा परिवार के ही 2 युवक अंकित शर्मा व अभिनव शर्मा के साथ बुधवार की रात खाना खाने रायपुर रोड स्थित एक ढाबा में गए थे।
खाना खाने के बाद सभी कार से देर रात घर लौट रहे थे। वे सकरी स्थित कार शो रूम के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा (Car accident) गई।
हादसे (Car accident) में प्रीति शर्मा व दोनों बेटियों श्रेया और श्रुति शर्मा की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे अंकित और सामने बैठे अभिनव घायल हो गए। उन्हें मामूली चोटे आई हैं।
सड़क हादसे (Car accident) की सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और और महिला व उनकी दोनों बेटियों को कार से निकलकर अस्पताल पहुंचाया।
यहां जांच पश्चात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पीएम पश्चात तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
सड़क हादसे (Car accident) में मां वह दो बेटियों की मौत से शर्मा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना का सबसे दुखद पहलू यह भी है कि बड़ी बेटी श्रुति कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी।
उसका ससुराल कानपुर में है। घटना (Car accident) की सूचना जैसे ही उसके ससुराल कानपुर में पहुंची, वहां भी मातम पसर गया। हादसे में तीनों की मौत से शर्मा परिवार सदमे में है।
Stree-2 movie: अमर कौशिक की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला
बॉलीवुड डेस्क।Stree-2 movie: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 (Stree-2) थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है। अमर कौशिक की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला है। पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की कॉमेडी सबको खूब पसंद आ रही है। कहने की जरूरत नहीं है कि स्त्री 2 का जब ट्रेलर और सॉन्ग रिलीज हुआ था, तभी से फैंस पूरी फिल्म देखने के लिए बेताब थे। वहीं जब एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो इसने कई मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिए। जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस, डंकी, गदर 2 शामिल है।
पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या के बाद स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो स्त्री 2 (Stree-2) ओपनिंग डे पर 23.06 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि इवनिंग और नाइट शो के बाद आंकड़े और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। मॉर्निंग शो में 55.42 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई।
बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
15 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज से पहले कई शहरों में एक दिन पहले ही स्त्री 2 ने दस्तक दी। रात के 9 बजकर 30 मिनट तक के शो आयोजित किए गए थे. जिसमें भी दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट करते हुए बंपर कमाई की।
स्त्री-2 movie
हॉरर कॉमेडी ने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस के लंबे समय से चले आ रहे पेड प्रीव्यू रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जिसने 2013 में 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। स्त्री 2 अब नंबर एक पर है, जिसने शुरुआती 8 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है। सिनेमाघरों में स्त्री 2 (Stree-2) सिर्फ अकेले ही राज नहीं कर रही है, बल्कि अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा इसे कड़ी टक्कर दे रही है।
Attack on IAS: तत्कालीन सहायक कलेक्टर प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे थे जांच करने, अचानक ही खनिज तस्करों ने इनपर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की तो सभी जान बचाकर भागे
रायगढ़। Attack on IAS: 5 साल पूर्व रायगढ़ जिले के टिमरलगा-गुड़ेली में खनिज के अवैध उत्खनन की शिकायत पर तत्कालीन सहायक कलेक्टर (Attack on IAS) प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान खनिज तस्करों ने उन पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयासकिया। जेसीबी को अपनी और आता देख अधिकारी वहां से जान बचाकर भागे। इसी बीच तस्करों ने उन्हें एक कार से कुचलने का भी प्रयास (Attack on IAS) किया। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 5 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित सारंगढ़ के टिमरलगा-गुड़ेली इलाका खनिज के अवैध उत्खनन को लेकर शुरू से ही बदनाम रहा है। इसकी लगातार शिकायत प्रशासन और खनिज अधिकारियों को मिल रही थी।
पुख्ता सूचना मिलने पर 12 अप्रैल 2019 की रात 12.30 बजे तत्कालीन सहायक कलेक्टर IAS मयंक चतुर्वेदी, खनिज विभाग के तत्कालीन उप संचालक शिवशंकर नाग, खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा, घनश्याम दीवान व नीलांबर यादव के साथ सारंगढ़ के टिमरलगा के आस-पास जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद तस्करों ने अधिकारियों पर जेसीबी चढ़ाने (Attack on IAS) का प्रयास किया।
यह देख अधिकारी रात के अंधेरे में जान बचाकर भागे और जैसे-तैसे अवैध खदान एरिया से बाहर निकले। इस दौरान तस्करों ने दूसरे कार से अधिकारियों की कार को भी टक्कर मारने का प्रयास (Attack on IAS) किया।
अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले (Attack on IAS) की रिपोर्ट तत्कालीन सहायक कलेक्टर ने संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपियों ग्राम टिमरलगा निवासी अमृत पटेल, कन्हैया पटेल, हरिचरण पटेल,
लोकनाथ पटेल और लालसाय निषाद के खिलाफ धारा 147, 186 एवं धारा 149, 353, 341, 307 एवं अनुसूचित जाति एवं अनसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3 (वी) के तहत एफआईआर दर्ज किया था।
कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
इस मामले (Attack on IAS) में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 5 साल तक चली सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन ने मामले में अहम फैसला सुनाया है। उन्होंने आरोपियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है।
जेसीबी, कार और बाइक को राजसात करने के भी आदेश
तत्कालीन सहायक कलेक्टर (Attack on IAS) के ऊपर जानलेवा हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त जेसीबी, कार व एक दोपहिया वाहन को जब्त किया था। विशेष न्यायधीश ने घटना में प्रयुक्त उक्त वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया है।
मुख्य आरोपी की हो चुकी है मौत
अधिकारियों पर हमले का मास्टरमाइंड अमृत पटेल था। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के समय उसकी मौत हो गई थी। बाकी बचे 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुनाया है।
Independence day: मशहूर लेखक लैरी कार्लिस और डोमिनिक ला पियरे ने अपनी चर्चित पुस्तक फ्रीडम एट मिडनाइट में किया है इस बात का जिक्र
अंबिकापुर। Independence day: आपके मन में फिर सवाल उठना होगा कि आखिर भारत 15 अगस्त 1947 को ही आजाद क्यों हुआ? उसे समय ऐसी क्या परिस्थितियों बनी की रात के 12 बजे ही आजादी का पर्व घोषित किया गया। चलिए, इस खबर के जरिए आपको बड़ी जानकारी से रूबरू कराते हैं। हर दिल में उठने वाले इस सवाल का जवाब देते हुए मशहूर लेखक लैरी कॉर्लिस और डोमिनिक ला पियरे ने अपनी चर्चित पुस्तक ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में लिखते हैं, भारत को आजाद करने का फैसला ब्रिटिश सरकार ने 15 फरवरी 1947 को ही कर लिया था।
यही नहीं आजादी की लिए जून 1948 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। सत्ता हस्तानांतरण के लिए ही माउंटबैटन को भारत का अंतिम वॉयसराय नियुक्त किया गया था।
भारत की आजादी और विभाजन के लिए माउंट बेटन इंडियन नेशलन कांग्रेस और मुस्लिम लीग के अलावा अन्य भारतीय रियासतों के साथ कई बार बैठक की।
वॉयसराय ने इसलिए चुना यह खास दिन
इसके बाद: 3 जून 1947 को हुई एक मीटिंग में वॉयसराय ने प्रेस के सामने 15 अगस्त 1947 को भारत के आजादी की तारीख की घोषणा की। इस तारीख के पीछे वाइसराय का अपना इतिहास जुड़ा था।
दरअसल द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 15 अगस्त 1947 को जापान की सेना ने उनके सामने आत्मसमर्पण किया था। वॉयसराय इस तारीख को अपने लिए लक्की मानते थे। इसी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए माउंटबैटन ने भारत के आजादी की तारीख 15 अगस्त चुना था।
हालांकि इसके बाद भी तिथियां को लेकर कई तारीख के पेज फंसे रहे। ज्योतिषों ने कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन अच्छी तारीख नहीं है। इस दिन आजादी की घोषणा से भारत पर अमंगल च सकता है।
इस तरह हुआ नया आदेश
ज्योतिषियों के मुताबित उस दिन भारत की स्थिति मकर राशि में थी, जो शक्तियों का विक्रेन्दीकरण करने के लिए कुख्यात है। इधर, माउंटबैटन अपने फैसले पर अटल थे।
इसलिए ज्योतिषियों ने एक नई बात रखी कि देश को 14 अगस्त की रात 12 बजे आजाद किया जाए। ताकि ग्रहों का असर भी न हो। ऐसे में दोनों की हो बात रह गई और भारत 15 अगस्त 1947 को रात 12 आजाद हो गया
CG Congress: एआईसीसी की दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होकर लौटे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, फिर फैक्ट फाइंडिंग की बैठक में की शिरकत
रायपुर। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होकर मंगलवार की दोपहर फ्लाइट से रायपुर लौटे। इसके बाद वे यहां कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान टीएस ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार पर चर्चा हुई। इसमें मोइली कमेटी की रिपोर्ट को महत्वपूर्ण बताया गया है। मोइली कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ के संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।
दिल्ली से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस सबको एक साथ लेकर सामूहिकता के साथ काम करने पर है।
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वे तैयार हैं। अगर प्रदेश में नेतृत्व की जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी तो उसके लिए भी मै तैयार हूं।
धनेंद्र बोले- और मजबूती से काम करेगी पार्टी
इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि मोइली कमेटी की बैठक में चुनावों में हार के कारणों पर वन टू वन चर्चा हुई है। यह पहली बार है कि कांग्रेस इस तरह से रिपोर्ट तैयार कर रही है। मोइली कमेटी की रिपोर्ट से आनेवाले दिनों में पार्टी और मजबूती से काम करेगी।
भूपेश बनाए जा सकते हैं महासचिव
इधर प्रदेश संगठन में बदलाव के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एआईसीसी का महासचिव बनाए जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि उन्हें यह महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है।
Lithium: नई दिल्ली में आयोजित नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में शामिल हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, सीएम के प्रतिनिधि के रूप में हुए थे शामिल
रायपुर। Lithium नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रतिनिधि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में खनिजों का दोहन और उनके उपयोग के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण पर चर्चा हुई। बैठक में कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र की भी चर्चा हुई। जिओलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया में कटघोरा के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लिथियम के बड़ा भंडार होने की पुष्टि हुई है।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कटघोरा में शीघ्र ही शुरू होने वाली लिथियम की खदान देश की पहली लिथियम खदान (Lithium) होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लिथियम एक अहम धातु है, जिससे राज्य और देश विकास की नई दिशा की तरफ अग्रसर होंगे।
उन्होंने कहा कि लिथियम खदान के शुरु हो जाने से छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा और विकसित भारत 2047 के योगदान में छत्तीसगढ़ के लीथियम भंडार का बड़ा योगदान होगा।
20 क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल ब्लॉक्स की होनी है ई-नीलामी
गौरतलब है कि भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ सहित बिहार, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में स्थित 20 क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल ब्लॉक्स की ई-नीलामी होना है। ई-नीलामी के माध्यम से आबंटन हेतु एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है।
ACB raid: बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 द्वारा की गई थी रिश्वत की डिमांड, पीड़ित चपरासी ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत
बलरामपुर। बलरामपुर के वाड्रफनगर बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 ने कार्यालय के ही प्यून से रुपए रिलीज करने के बदले 12000 रुपए रिश्वत के डिमांड की थी। इसकी शिकायत प्यून ने एंटी करप्शन विभाग की संभागीय टीम से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने मंगलवार की दोपहर दबिश देकर सहायक ग्रेड 2 को 12000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में शिक्षा विभाग में पदस्थ प्यून नितेश सिंह को रुपए निकलवाने थे। जब उसने बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 गौतम सिंह से संपर्क किया तो उसने रुपए निकालने के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। नितेश ने काफी मिन्नतें की, लेकिन बाबू नहीं माना। इसके बाद उसने मामले की शिकायत अंबिकापुर स्थित एसीबी के संभागीय कार्यालय में की। शिकायत के बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने बीइओ कार्यालय में दबिश दी।
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी की टीम ने प्यून नितेश सिंह को केमिकल लगा 12 हजार रुपए देकर बाबू को देने भेजा और खुद कार्यालय के पास ही माजूद रहे। प्यून ने जैसे ही केमिकल लगा रुपया बाबू को दिया, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।
Huge Road accident: अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग पर कल्याणपुर के पास हुआ हादसा, पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया शव
अंबिकापुर। अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग पर कल्याणपुर के पास सोमवार की देर शाम दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक किशोर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया। यहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। हादसे में युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
सूरजपुर जिले के कल्याणपुर से लगे ग्राम अखोरा निवासी अरमान 30 वर्ष अपने चचेरे भाई तिलक 15 वर्ष के साथ सोमवार की देर शाम 7 ग्राम सकालो बाजार आ रहा था।
दोनों कल्याणपुर के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर से लौट रहे बाइक सवार केरता निवासी अजय बखला 30 वर्ष से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को डायल 112 की टीम ने अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया, यहां मंगलवार की अलसुबह तीनों की मौत हो गई।
परिजनों में पसरा मातम
हादसे में चचेरे भाइयों व एक अन्य युवक की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया।
MLA T Raja: बजरंग दल द्वारा बिश्रामपुर में आयोजित कांवर यात्रा और धर्मसभा में शामिल हुए तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा, महिला एवम बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी थीं साथ
MLA T Raja: अंबिकापुर। तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा उर्फ टाइगर राजा सिंह सोमवार को बजरंग दल सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में आयोजित कांवर यात्रा व धर्म सभा में शामिल हुए। धर्म सभा में उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा की कुछ लोग हिंदुओं को जाति में बांटकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति भी करने नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनका पासपोर्ट बन जाए तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी घुसकर हिंदुओं को जागृत करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे।
विधायक टी राजा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को देश समाज व धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने गुरु तेग बहादुर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुओं की रक्षा के लिए उन्होंने अपने 4 बच्चों का बलिदान कर दिया था, अपना सिर कटा लिया था।
उन्होंने युवाओं को चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, भगत सिंह, मंगल पांडे व रानी लक्ष्मीबाई का भी स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि इन सभी ने देश को आजादी दिलाई, लेकिन आज देश पर संकट मंडरा रहा है।
उन्होंने देशभर में हो रहे धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और गौ हत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की तथा कहा कि एक साजिश के तहत ये सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार व खासकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के आदेश पर उन्हें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
आप सभी भाग्यशाली हैं कि यहां भगवा की सरकार है
टी राजा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग काफी भाग्यशाली हैं कि यहां भगवा पार्टी की सरकार है, इसे कभी कमजोर मत होने देना।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार ने वहां लव जिहाद, बलात्कार और उपद्रव करने वाले लोगों को ठीक करके रखा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी इन सभी के खिलाफ कठोर कानून व एसटीएफ बनाने की बात रखी।
राहुल गांधी को राजनीति भी करने नहीं आती
विधायक टी राजा ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ देश के साथ राजनीति कर रहे हैं। उन्हें तो ठीक से राजनीति करने भी नहीं आती।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अलग-अलग जातियों में बांट कर ये सब राजनीति की रोटियां सेंक रहे हैं। हिंदू आज अलग-अलग जातियों में बंटा है, उन्हें संगठित होने की जरूरत है। उन्होंने पीएम मोदी से देश में एनआरसी लागू करने की अपील की।
धर्म और परिवार की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की कही बात
विधायक टी राजा ने धर्मांतरण को लेकर भी कड़े तेवर दिखाए, उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा। उन्होंने अपने धर्म व परिवार की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की बात भी कही।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है यदि पासपोर्ट बन जाए तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में घुसकर भी हिंदुओं को जागृत करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे।
Road accident update: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ने मारी थी कार को टक्कर, कार के उड़ गए परखच्चे, सिंगरौली स्थित एनटीपीसी में कार्यरत था मृत व्यक्ति, पत्नी और बेटे के साथ जा रहा था ओडिशा
अंबिकापुर। अम्बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल के पास ट्रक-कार की भिड़ंत में मृत लोगों की शिनाख्त हो गई है। मृत कार सवार तीनों पति-पत्नी और बेटा थे। तीनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली से सोमवार को अपने गृहग्राम ओडिशा के सुंदरगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। पुलिस ने तीनों का शव सीतापुर अस्पताल की मरचूरी में रखवाकर उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मंगलवार को पीएम पश्चात शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।
हम आपको बता दें कि ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी हरिनारायण शर्मा 58 वर्ष मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी में कार्यरत थे। वे सोमवार को कार क्रमांक ओडी 16 एच 7588 से पत्नी चंदा शर्मा 53 वर्ष व बेटे पीयूष 25 वर्ष के साथ गृहग्राम सुंदरगढ़ जा रहे थे।
वे सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल के पास पहुंचे ही थे की सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 7957 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं टक्कर से कार ट्रक के सामने फंस गया। इधर चालक डर की वजह से भागने के चक्कर में कार को घसीटते करीब 1 किमी दूर तक ले गया।
रास्ते में ट्रक छोड़कर हुआ फरार
ट्रक चालक एनएच पर सूनसान जगह देख सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर फरार हो गया। सूचना पर घटनास्थल पहुंची सीतापुर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे कार को बाहर निकाला।
गैस कटर से कार को काटकर निकले गए शव
तीनों का शव कार के भीतर बुरी तरह से फंसा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने गैस कटर से कार को कटवाकर शवों को बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Loot: मुंगेली का ब्रोकर अपने 2 साथियों के साथ आया था सरगुजा, कथित जमीन मालिक उसे अकेले ले गया जमीन दिखाने, यहां पहले से मौजूद थी महिला, जबकि बाद में चाकू लेकर पहुंचे बाइक सवार 2 युवक
अंबिकापुर। जमीन की खरीद बिक्री करने वाले ब्रोकर से सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडगांव बाजार के पास लूट की घटना सामने आई है।दरअसल मुंगेली के ब्रोकर को 10 अगस्त को यह कहकर यहां बुलाया गया था कि उसे जमीन बिक्री के लिए जमीन दिखाया जाएगी। जब वह जमीन देखने अपने 2 दोस्तों के साथ पहुंचा तो जमीन का मालिक उसे अकेले बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान ब्रोकर ने अपने पास जमीन का एडवांस देने 3 लाख रुपए भी रखे थे। इसी बीच जमीन मालिक ने 2 और साथियों को बुला लिया, जबकि एक महिला वहां पहले से खड़ी थी। इसके बाद चारों ने मिलकर चाकू की नोंक पर ब्रोकर से 3 लाख 6000 रुपए लूट लिए, और वहां से फरार हो गए।
मुंगेली निवासी नवल किशोर जायसवाल की 20 दिन पहले चोटिया के पास एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। उसने कहा था कि वह जमीन बेचना चाहता है। इसके बाद उसे जमीन दिखाने के नाम पर 10 अगस्त को उदयपुर के डांडगांव बुलाया गया।
जब नवल किशोर अपने 2 साथियों श्रीरंग यादव और कमलनाथ सोनी के साथ यहां पहुंचा तो बुलाने वाले व्यक्ति ने उसे जमीन दिखाने की बात कही। इसके बाद वह नवल किशोर को बाइक पर बैठाकर डांडगांव बाजार के पास ले गया। यहां एक महिला पहले से स्कार्फ बांधे खड़ी थी।
वह जमीन दिखा ही रहा था कि बाइक सवार 2 युवक वहां पहुंचे। फिर उन्होंने नवल किशोर को चाकू दिखाकर उसके पास रहे 3 लाख 6 हजार लूट लिए और फरार हो गए। इसके बाद जमीन मालिक भी वहां खड़ी महिला को लेकर भाग निकला।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
लूट का शिकार हुआ नवल किशोर जयसवाल अपने दो साथियों के साथ उदयपुर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात महिला सहित चार लोग के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।
ब्रोकर का यह भी कहना है कि वह जमीन मालिक को नहीं जानता है। केवल मोबाइल पर उसकी उससे बात हुई थी और वह चोटिया में मिला था।
MLA T. Raja: तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा पहुंचे रायपुर, मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही ये बात, कहा- टीआरएस सरकार ने मुझपर कई अनर्गल केस किए हैं दर्ज, इस वजह से नहीं बन पा रहा है पासपोर्ट
रायपुर। MLA T. Raja: तेलंगाना के गोशालापुर से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह सोमवार को रायपुर पहुंचे। वे सूरजपुर जिले में बजरंग दल के कांवर यात्रा व धर्मसभा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। रायपुर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि उनका पासपोर्ट बन जाता तो हिंदुओं की रक्षा करने के लिए वे अब तक बांग्लादेश में भी घुस जाते। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार ने उनके खिलाफ कई अनर्गल केस लगा दिए हैं, इस वजह से उनका पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है।
विधायक टी. राजा ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से धर्मांतरण रोकने का काम किया जा रहा है। लव जिहादियों को सबक सिखाने का काम भी बहुत अच्छे से हो रहा है। टी. राजा ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसलमानों को खुश करने के लिए यह एक्ट बनाया गया था।
जब वक्फ बोर्ड बना तब देश में उनकी 4 लाख एकड़ जमीनें थीं, लेकिन आज वह 9 लाख 40 हजार एकड़ हो चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गरीबों और मंदिरों की जमीनों पर कब्जा किया गया।
उनका कहना है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही यह सब हुआ है। 1947 से वक्फ बोर्ड को मिली जमीनों की जांच होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड के खिलाफ बहुत अच्छे से कानून बनेगा।
पासपोर्ट बन जाए तो मैं बांग्लादेश में घुस जाऊं
बांग्लादेश में हो रही हिंसा, खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में टी. राजा ने कहा कि बांग्लादेश भारत के रहमो-करम पर बना हुआ देश है। हिंदुओं की रक्षा के लिए मोदी चट्टान की तरह खड़े हैं।
मेरा पासपोर्ट बना तो पाकिस्तान-बांग्लादेश में भी घुस जाऊंगा। वे पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकार हिंदुओं की रक्षा करेंगे।
MP-Collector on scooty: शहर के कई सडक़ों की हालत है दयनीय, दोपहिया वाहन चालकों को होती है परेशानी, कुछ मार्गों पर हैं बेहिसाब गड्ढे
अंबिकापुर। MP-Collector on scooty: भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद चिंतामणि महाराज आज शहर की सडक़ों की हालत देखने निकले। सुबह उन्होंने कलेक्टर को स्कूटी पर बैठाया और सडक़ों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मनेंद्रगढ़ मार्ग, खरसिया चौक सहित अन्य स्थानों पर स्कूटी रोककर सडक़ों की हालत देखी। उन्होंने कहा कि सडक़ें वाकई में दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरनाक हैं।
सांसद चिंतामणि महाराज की स्कूटी पर सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान सोमवार की सुबह सवार हुए। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। इसके बाद वे शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग पर निकले।
साथ में एनएच के अधिकारी व प्रशासनिक अमला भी था। सांसद व कलेक्टर अंबेडकर चौक, पीजी कॉलेज के सामने, हीरो शो रूम से लेकर माखन विहार और अजिरमा बैरियर के पास की सडक़ें काफी जर्जर हालत में दिखी।
वहीं खरसिया चौक तथा रायगढ़ मार्ग की हालत भी जर्जर थी। यह देख उन्होंने चिंता जताई और कहा कि दोपहिया वाहन चालकों के लिहाज से सडक़ की हालत ठीक नहीं है।
गड्ढे भरने के दिए आदेश
सडक़ों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने बारिश के सीजन को देखते हुए कहा कि फिलहाल सडक़ों के गड्ढों की मरम्मत करा दी जाए। फिर बारिश का सीजन खत्म होते ही डामरीकरण करने की बात उन्होंने कही।
Conversion: महिला ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पति को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने करा लिया था राजी, अपराध दर्ज होते ही हो गया था फरार
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन का खेल लंबे समय से चल रहा है ऐसे लोग भोले भाले ग्रामीणों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने धर्म अपनाने दबाव डालते हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से एक पास्टर को गिरफ्तार किया गया है जो झाड़फूंक और प्रार्थना की आड़ में लोगों से धर्म परिवर्तन करता था। एक महिला ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति को उसने धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी कर लिया है। पति उसके पास डेढ़ साल से आ जा रहा था। पति अब उन्हें भी धर्म परिवर्तन करने के लिए कह रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राजपुर से लगे ग्राम लडु़वा नवापारा निवासी मती गोंड़ पति धर्मसाय गोंड़ ने एक पास्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि ग्राम करजी सिंघाडांड निवासी पास्टर रंजीत बड़ा गांव में 3-4 वर्ष पूर्व से घर बनाकर रह रहा है।
वह गांव में लगातार अपने धर्म का प्रचार कर रहा है तथा भोले-भाले लोगों को तरह तरह के प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा है। महिला ने बताया कि वह उसके पति सहित अन्य लोगों को कहता है कि मेरा धर्म अपनाओगे तो अमीर बने रहोगे तथा तुम्हे कोई बीमारी नहीं होगी। बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे।
कई लोग आ चुके हैं उसके झांसे में
महिला ने बताया कि गांव के कई लोग उसकी बातों में आ चुके हैं। उसने घर में ही मिनी चर्च भी बना लिया है, तथा उसके घर पर प्रार्थना करने के लिए लोग हर रविवार को जाते हैं। उसका पति भी पास्टर रंजीत बड़ा के बातों में आ गया था।
पति करीब डेढ़ साल से उसके घर आना-जाना कर रहा था। वह पास्टर की बातों में पूरी तरह आ चुका था तथा हम लोग से कहता था कि वह अपना धर्म बदल लेगा। इसके साथ ही उन्हें भी धर्म बदलने के लिए वह कहता था।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पास्टर रंजीत बड़ा को जैसे ही ये बात पता चली कि उसके खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत की है तो वह गांव छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस FIR दर्ज कर उसकी खोजबीनमें जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पास्टर रंजीत बड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, दिनेश राजवाडे, राकेश सिंह, श्यामलाल भगत, आरक्षक रिकू गुप्ता, अमृत सिंह, संतोष सिंह, नरेश तिर्की व सुनील तिर्की सक्रिय रहे।
समझाने पर करता था झगड़ा
बताया जा रहा है कि पास्टर रंजीत बड़ा झाडफ़ूंकके बहाने भी लोगों को अपने घर बुलाता था। जो भी व्यक्ति उसके घर जाता, उसे धर्म बदलने का प्रलोभन देता था। कभी-कभी रात में मांदर बजाकर चिल्लाता था और पूरे गांव के लोगों को परेशान करता था। जब लोगों द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया तो वह विवाद करने लगता था।
Big incident : बाणगंगा नदी में बने गड्ढे में जमा हो गया था बारिश का पानी, गहराई का नही चल सका पता और डूब गए सभी, मृतकों के परिवारों में पसर गया मातम
भरतपुर (राजस्थान)। राजस्थान के भरतपुर जिला अंतर्गत बाणगंगा नदी में बने गड्ढे में नहाने के दौरान एक ही गांव के 5 युवक और 2 किशोरों की डूबकर मौत हो गई। गड्ढे में बारिश का पानी जमा था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव सदमे में है।
राजस्थान के भरतपुर जिला अंतर्गत बयाना ब्लॉक के पिदावली गांव के पास बाणगंगा नदी में बने गड्ढे में इन दिनों बारिश का पानी जमा है। रविवार की दोपहर इसमें नहाने ग्राम श्रीनगर के 5 युवक और 2 नाबालिग उतरे थे।
सभी नहा ही रहे थे कि उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं लगा। इस दौरान एक-एक कर सातों पानी में डूब गए। इससे उनकी मौत हो गई।
एसडीआरएफ की टीम ने निकाला बाहर
घटना की सूचना मिलते ही भरतपुर कलेक्टर डॉ. अमित यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भेजकर बचाव कार्य किया गया।
यहां से 3 युवकों को झील का बाड़ा तथा 4 युवाओं को भरतपुर आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये हैं मृतकों के नाम
मृतकों में श्रीनगर गांव निवासी पवन 20 वर्ष, सौरभ 14 वर्ष, भूपेन्द्र जाटव 18 वर्ष, शांतनु 18 वर्ष, लक्खी 20 वर्ष, पवन सिंह जाटव 22 वर्ष एवं गौरव 16 वर्ष शामिल हैं। इनका एक दोस्त किसी तरह से बच गया।
High Court News: कोविड-19 काल में कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों ने शासन से की थी मांग, 6 माह तक सेवा देने के बाद अस्थायी कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने का कई स्तर पर हुआ था विरोध
बिलासपुर। High Court News: कोरोना योद्धाओं के लिए हाईकोर्ट (High Court News) से खुशखबरी आई है। हाईकोर्ट ने कोरोना काल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में 6 माह तक सेवा देने वाले कर्मियों को सरकारी भर्तियों में 10 अंक बोनस देने के आदेश दिए हैं। इनमें ऐसे कर्मी भी शामिल हैं, जिन्होंने किसी संस्था में भी कार्य किया था। हालांकि राज्य शासन ने 3 साल पहले इस संबंध में घोषणा कर कहा था कि अस्थायी कर्मियों को लाभ दिया जाएगा, लेकिन अब तक उक्त लाभ से उन्हें वंचित रखा गया था।
गौरतलब है कि कोविड-19 काल में कोरोना योद्धा के रूप में सेवा देने वाले अस्थायी कर्मियों को सेवा से निकाल लिया गया था। ऐसे में कर्मियों ने उन्हें सेवा में रखने की गुहार लगाई थी। क्रांतिकारी कोरोना योद्धा संघ की अगुवाई में राजधानी रायपुर में भी कई दिनों तक प्रदर्शन किया गया था।
कोरोना काल में सेवा देने वाले कर्मी सेवा वृद्धि की मांग कर रहे थे। लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी। फिर उन्होंने तात्कालीन स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी थी।
बनाई गई थी समिति
तात्कालीन स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद इनकी मांगों पर विचार के लिए एक समिति बनाने पर सहमति बनी थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की अध्यक्षता में बनी समिति में अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधि भी शामिल किए गए थे। प्रतिनिधिमंत्री ने शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी थीं।
शासन से की थी ये मांग
कोरोना योद्धा के रूप में सेवा दे चुके धमतरी जिले के नवागांव निवासी आवेदक चन्द्रकांत साहू ने कोविड -19 के दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव द्वारा संयुक्त रूप से संचालित कोविड-19 कार्यक्रम में काम लिया था।
6 माह की सेवा पूरी करने के बाद ऐसे कर्मचारियों ने आगे सर्विस जारी रखने की मांग राज्य शासन से की थी। इस पर राज्य शासन ने 7 दिसंबर 2021 को आदेश जारी किया था कि कोविड काल मे जिन कार्यकर्ताओं ने 6 माह की कार्य अवधि पूरी की है, उन्हें ही इसका लाभ दिया जाएगा।
कोरबा.वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने टीबी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला आरोग्य समिति (मास) और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) के सदस्यों के बीच जागरूकता को बढ़ाने के लिए किया गया। डॉ. जीएस जात्रा नोडल अधिकारी टीबी व एचआईवी कार्यक्रम के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दो बैचों में 100 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मास और वीएचएसएनसी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में टीबी रोग नियंत्रण और रोकथाम को लेकर उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना। कार्यक्रम की मदद से मास और वीएचएसएनसी सदस्यों की क्षमता बढ़ाने के साथ सदस्यों द्वारा एक कार्य योजना विकसित करना जिससे टीबी रोग की चुनौतियों का सामना किया जा सके। कंपनी ने टीबी जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय स्वास्थ्य निकाय (मास और वीएचएसएनसी) के 45 फ्रांटलाइन कार्यकर्ताओं के रूप में तैयार किया। टीबी मुक्त भविष्य के लिए टीबी जागरूकता, पहचान, कारण, संपर्क ट्रेसिंग और परीक्षण में सुधार आदि के बारे में 600 से अधिक सामुदायिक सदस्यों को जागरूक किया गया।
टीबी से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार और स्वास्थ्य सुधार में उचित पोषण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक संतुलित आहार प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने और टीबी दवाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाने में मदद करता है। पोषणयुक्त आहार सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निक्षय मित्र पहल को लागू किया। इसके अंतर्गत कंपनी ने 56 गांवों के 22 टीबी रोगियों के आहार के लिए 6 महीने तक कर्मचारियों की स्वयंसेवा के माध्यम से वित्तीय सहायता दी गई। सहायता प्राप्त 90 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तथा उपचाराधीन बाकी रोगियों के ठीक होने की संभावना सकारात्मक है।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम से समुदाय में टीबी रोग की पहचान कर उनका करने में आसानी होगी। समुदाय के स्वास्थ्य देखभाल को सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाना है और इसके साथ दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और समुदाय के कमजोर वर्गों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
बीते वित्तवर्ष 600 से अधिक सामुदायिक सदस्यों को टीबी रोग की समस्या के बारे में जागरूक किया। आरोग्य परियोजना के उपचारात्मक सेवाओं के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 49000 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। कंपनी समुदायों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी परियोजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। कंपनी हर 15 दिनों में दो मोबाइल स्वास्थ्य वैन भी संचालित करती है। ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट, एचआईवी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और कुपोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभियानों के माध्यम से समुदायों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करती है।
Waqf Board: डिफेंस और रेलवे के बाद देश का सबसे बड़ा भू-स्वामी है वक्फ बोर्ड, संसद में बिल पास हुआ तो कई नियमों में हो सकता है बदलाव
दिल्ली। Waqf Board: संसद में लोकसभा का सत्र आज हंगामेदार होने वाला है। वक्फ बोर्ड से जुड़े कानून में संशोधन के लिए गुरूवार को विधेयक पेश होना है। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर विस्तृत चर्चा होगी। सरकार इस बिल को सर्व-सम्मति से पास कराने की तैयारी में जुटी है। वहीं बुधवार को सभी सांसदों को बिल की कॉपी पढऩे के लिए दे दी गई है। इस बिल को तैयार करने में सरकार ने खासी मशक्कत की है। 70 अलग-अलग ग्रुप्स से चर्चा के बाद इस बिल को तैयार किए जाने का दावा सरकार कर रही है।
संसद से जुड़े सूत्रों का दावा है कि सरकार इस बिल के माध्यम से गरीब, महिला और अनाथ मुस्लिम को न्याय दिलाने की तैयारी कर रही है। इस बिल का मुख्य उद्देश्य वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर किए गए कब्जों की बेदखली है। वर्तमान परिदृश्य में वक्फ बोर्ड संपत्ति के दृष्टिकोण से देश की सबसे बड़े निजी संस्था है। इससे अधिक संपत्ति केवल डिफेंस और रेलवे के पास है, जो कि शासकीय संस्थाएं हैं।
वक्फ से जुड़े दो बिल ला रही सरकार
संसद में सरकार वक्फ से जुड़े दो बिल ला रही है। एक बिल के माध्यम से सरकार मुसलमान वक्फ कानून 1923 को समाप्त करने की तैयारी में है। वहीं दूसरे बिल के जरिए वक्फ कानून 1995 में बदलाव किए जाने हैं। अब तक वक्फ अधिनियम 1995 के नाम से जाना जाने वाला कानून बिल पास होने के बाद ‘एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995’ के नाम से जाना जाएगा। वक्फ बोर्ड में सुधारों को लेकर सरकार ने बिल की कॉपी जारी कर दी है।
नए विधेयक में 44 संशोधनों पर चर्चा
वक्फ संशोधन बिल में सरकार ४४ विषयों पर संशोधन की तैयारी में है। सरकार का मानना है कि ये बिल पास हो जाने पर वक्फ की संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और संचालन किया जा सकता है। अब तक अधिनियम में ‘वक्फ’ में मुस्लिम कानून द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न प्रकार के वक्फ शामिल हैं, लेकिन संशोधन विधेयक में जो व्यक्ति कम से कम पांच से मुस्लिम धर्म का पालन कर रहा है वही अपनी चल अचल संपत्ति को वक्फ को दान कर सकेगा। इसमें यह भी सुनिश्चित किया गया है कि वक्फ-अलल-औलाद महिलाओं के विरासत अधिकारों से इंकार नहीं कर सकेगा।
किसी भी संपत्ति को वक्फ की घोषित करने का छिनेगा अधिकार
प्रस्तावित विधेयक में वक्फ कानून 1995 के सेक्शन 40 को भी हटाने की तैयारी है। वक्फ अधिनियम की धारा 40 सबसे ज्यादा विवादित रही है। इसमें ये प्रावधान है कि यदि बोर्ड किसी संपत्ति को अपनी समझता है तो वो उसे नोटिस दे सकता है। जांच के बाद यह तय कर सकता है कि वो वक्फ की जमीन है। वो शिया और सुन्नी वक्फ भी तय कर सकता है। बोर्ड के फैसले के खिलाफ सुनवाई भी केवल ट्रिब्यूनल में होती है। धारा 40 पर कैंची चलाकर सरकार बोर्ड के पर कतरने की तैयारी कर रही है।
गैर-मुस्लिमों और मुस्लिम महिलाओं का भी होगा प्रतिनिधित्व
नए बिल में केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य (Waqf Board) वक्फ बोर्डों की भूमिका में भी बदलाव किया गया है। इन निकायों में मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुसलमानों के प्रतिनिधित्व की तैयारी है। बिल के पास होने की स्थिति में केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड में मुस्लिम और गैर-मुस्लिम का उचित प्रतिनिधित्व हो सकता है। बिल में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने का जिक्र है। केंद्रीय परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड में दो-दो महिलाओं को रखना होगा। एक केंद्रीय पोर्टल और डेटाबेस के जरिए वक्फ के रजिस्ट्रेशन के तरीके को सुव्यवस्थित किया जाएगा।
बिल हुआ पास तो ये बन सकेंगे बोर्ड के सदस्य
नए बिल के पास होने की स्थिति में (Waqf Board) वक्फ परिषद में केंद्रीय मंत्री, सुप्रीम या हाई कोर्ट के दो रिटायर्ड जज, तीन सांसद, मुस्लिम कानून के तीन, मुस्लिम संगठनों के तीन सदस्य, एक वकील, चार राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोग, भारत सरकार के अतिरिक्त या संयुक्त सचिव सदस्य हो सकेंगे। इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इनमें दो महिलाएं अनिवार्य तौर पर हों।
Anjali Arora: कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुईं थी अंजलि अरोड़ा, समय-समय पर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए फोटोज करती रहती हैं शेयर
मुंबई। Anjali Arora: ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है। व्हाइट कलर के सूट के साथ शेयर किए गए इन फोटोज में अंजलि बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन फोटो को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) यू-ट्यूबर के साथ सोशल मीडिया एंफ्लुएंसर भी हैं। वे कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी शामिल हुई थींं। अब वे जल्द ही ‘श्री रामायण कथा’ से फिल्मों में भी एंट्री करने जा रही हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर 13.2 मिलियन फैन फॉलोइंग है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए फोटोज के साथ अंजलि (Anjali Arora) ने एक कैप्शन में लिखा, ‘एक मैनू तेरा ते एक शौक सूट दा।’ इसमें उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहना है, जिसमें ब्लैक कलर से डिजाइन बनी है। यह लोगों भी भा रहा है।
इस तरह के आ रहे कमेंट्स
कच्चा बादाम गर्ल गाने से मशहूर हुईं अंजलि ने जब इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर किए तो चंद मिनटों में ही लाखों लाइक्स आ गए। फोटो देखकर फैंस उनकी तारीफ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये स्त्री बहुत प्यारी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल।’
कंगना रनौत के शो लॉक अप में भी आ चुकी है नजर
अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर 13.2 मिलियन फैन फॉलोइंग है। वे कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में भी नजर आ चुकी हैं। यहां कंगना ने उनके डांस पर तंज करते हुए उनसे काफी कड़े सवाल किए थे।
जल्द ही फिल्मों में करने जा रहीं डेब्यू
हम आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा यूट्यूबर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं। अब वह जल्द ही फिल्मों में डेब्यू भी करने जा रही हैं।
अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ में अंजलि माता सीता का रोल निभाएंगीं।
Corrupt Police Officer: नौकरी में आते ही एसआई ने शुरू की वसूली, हुए बर्खास्त, अपने ही थाने में गिरफ्तार, थानेदार भी सस्पेंडकार चालक से मारपीट कर पैसे वसूलने का आरोप, जांच के बाद विभाग ने की कार्रवाई, एसआई के करीबी 2 दोस्तों को भी किया गया गिरफ्तार
नोएडा। Corrupt Police Officer: नौकरी में आते ही एसआई ने शुरू की वसूली, हुए बर्खास्त, अपने ही थाने में गिरफ्तार, थानेदार भी सस्पेंडकैब (कार) चालक से मारपीट और पैसे वसूलने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस कमिश्नर जी.बी.नगर ने ट्रेनी एसआई अमित मिश्रा को बर्खास्त कर दिया है। ट्रेनी एसआई और उसके दो साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दिए जाने को भी कमिश्नर से गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीसीपी सेंट्रल नोएडा, थाना प्रभारी बिसरख व चौकी प्रभारी गौर सिटी-1 को निलंबित भी कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में 2 अगस्त की रात कैब चालक से पैसे वसूलने और मारपीट करने का मामला सामने आया था। इसमें एक ट्रेनी एसआई और उसके साथियों की संलिप्तता की बात सामने आई थी। बागपत के बड़ौत का रहने वाला राकेश तोमर कैब चलाता है। उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी कि वारदात वाली रात करीब 1 बजे वह दिल्ली के पंचशील विहार से एक महिला सवारी को लेकर निकला था।
वह सवारी लेकर 11 एवेन्यू स्थित गौर सिटी आया था। पीडि़त ने बताया कि सवारी को छोडऩे के बाद उसके पास दो कार में सवार होकर 5 लोग आए। उन्होंने कार से उतरकर उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी।
कार सवार पांच लोगों में से एक वर्दी पहने हुए था। वे उसे जबरन एक सूनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके पास रखे 7 हजार रुपए भी आरोपियों ने लूट लिए और उसे घर लौटने के लिए 5 सौ रुपए देकर भगा दिए।
पीडि़त की शिकायत पर कमिश्नर जी.बी.नगर लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच की जिम्मेदार ए.सी.पी. 2 बिसरख को दी। ए.सी.पी. 2 की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। एफ.आई.आर. के बाद ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा व उसके दो साथी अभिनव व आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना में प्रयुक्त गाडिय़ां भी हुईं सीज
वारदात के दौरान ट्रेनी एसआई व उसके साथी दो अलग-अलग कार में सवार होकर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे थे। इन दोनोंं कारों को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। गिरफ्तार टे्रनी एसआई अमित मिश्रा को उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील अधिनियम 1991 के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
कई अफसरों का तबादला भी हुआ
वारदात की जानकारी दो दिनों तक वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं देना भी कई अफसरों को महंगा पड़ गया। इस मामले की जांच के बाद सेंट्रल डी.सी.पी. सुनीति को भी पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा एसआई रमेश चंद्र और मोहित को निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार को बिसरख थाने का इंचार्ज बनाया गया है। वे पहले सूरजपुर थाने के प्रभारी हुआ करते थे। वहीं इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सूरजपुर थाने को प्रभार सौंपा गया है।
Good News: वित्त विधेयक (2) पर लोकसभा में हुई चर्चा, वित्त मंत्री ने बताया कि एचयूएफ एकाउंट वालों को भी होगा लाभ जमीन-जायदाद पर लगने वाले लॉंन्ग टर्म केपिटल गेन के लिए संशोधित प्रस्ताव, टैक्स पेयर को मिलेगी राहत
नई दिल्ली। संसद में बुधवार को वित्त विधेयक 2024 (2) पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने बताया कि इस बजट से मध्यम वर्ग को खासी राहत मिलेगी। जमीन, जायदाद पर लॉंन्ग टर्म केपिटल गेन (दीर्घकालिक पूंजीगत लाभकर) के लिए लाए गए संशोधित प्रस्ताव से करदाताओं पर कर भार नहीं बढ़ेगा। यदि किसी ने 23 जुलाई 2024 से पहले भूमि या भवन खरीदा है तो दोनों के हस्तांतरण पर बिना इंडेक्सेशन (मुद्रा स्फीति समायोजन) के लॉंन्ग टर्म केपिटल गेन की नई 12.5 प्रतिशत या 20 प्रतिशत की पुरानी दर में से जिसमें टैक्स कम होगा, वह लागू होगी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने यह भी कहा कि लॉंन्ग टर्म केपिटल गेन (भूमि और भवन या दोनों) की बिक्री/हस्तांतरण में पूंजीगत लाभ पर व्यक्तिगत और एचयूएफ (अविभाजित हिंदू परिवार) एकाउंट के लिये राहत का प्रस्ताव किया गया है। इस बजट में मध्यम वर्ग को कर राहत दी गई है। सैलेरी एवं वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती 50 हजार से 60 हजार की गई है। इसका लाभ इस वर्ग के लोगों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोविड के समय विकसित देशों में भी टैक्स बढ़ाया गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड खर्च के लिए टैक्स नहीं बढाने के निर्देश दिए थे। इस वजह से सरकार ने 2020 से 2023 के बीच किसी तरह का कोई टैक्स नहीं बढ़ाया।
देश में लगे कर आतंकवाद को हमने पीछे छोड़ा
वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 में कर आतंकवाद (टैक्स टैरर) की काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसे हमने काफी पीछे छोड़ दिया है। जनता से जबरन पैसा वसूले जाने की शिकायतें सरकार को मिल रही थीं। एमएसमई को, नए कर दाताओं का ज्यादा फायदा हुआ है। इस बार के अंतरिम बजट में 19 लाख कर दाताओं पर कर की मांग हटा दी गई थी ताकि कर विवाद खत्म हो सके।
पिछली सरकार ने लगाया, हमने एंजिल टैक्स हटाया
बजट में एंजिल टैक्स को पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसे पिछली सरकार ने साल 2012 में लगाया था। उन्होंने कहा कि विपक्ष शोषण का बजट बताकर इसकी आलोचना कर रहा था जबकि कांग्रेस की सरकार के समय ही यह एंजिल टैक्स लगाया गया था। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि शेयर और प्रतिभूतियों में निवेश पर दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ की छूट की सीमा एक लाख से बढाकर सवा लाख कर दी गई है। इससे भी मध्यम वर्ग को फायदा हुआ है।
आयात कर में दी छूट, दुर्लभ खनिजों के आयात सस्ते
नए टैक्स रूल के अनुसार आयात कर में छूट दी गई है। सरकार की सोच है कि इससे भारत में विनिर्माण सस्ता हो सके। इसके लिए सरकार ने कई कच्चे माल और दुर्लभ खनिजों का आयात भी सस्ता किया है। सोने और चांदी पर आयात शुल्क कम करने से आभूषण उद्योग को फायदा होगा। यह उद्योग बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर देने वाला उद्योग है। जलीय कृषि के काम आने वाले संसाधनों पर भी आयात कर में कटौती की गई है। बजट में घोषणा की गई कि अप्रत्यक्ष कर ढांचे की अगले छह माह में समीक्षा की जाएगी।
पुराने मामलों को खोलने की समय सीमा भी घटाई
वित्त मंत्री सीतारमण बताया कि बजट में कर विवरण के पुराने मामलों को खोलने की अधिकतम अवधि दस साल से घटाकर पांच साल कर दी गई है। कर विवादों पर अपीलीय मंचों में जाने के लिए न्यूनतम राशि की सीमाएं भी ऊंची कर दी गई है। इससे विवादों की संख्या में कमी आएगी।
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को लौटना पड़ेगा खाली हाथ, नहीं मिलेगा कोई पदक, इस खबर से करोड़ों भारतीयों सहित विनेश के परिजनों की आंखें हुई नम
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आई है।भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक संघ द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया गया है। ऐसे में वे अब आज होने वाला फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगीं। इस खबर से करोड़ों भारतीयों का दिल जहां टूट गया है, वहीं विनेश और उनके परिजनों की आंखों में आंसू है। बताया जा रहा है कि विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला है, इस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया।
हम आपको बता दें कि भारतीय महिला रेसलर हरियाणा निवासी विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग भार में ओलंपिक में हिस्सा लिया था। मंगलवार को उन्होंने क्यूबा की रेसलर को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
बुधवार को फाइनल मैच खेला जाना था। इससे पूर्व ही ओलंपिक संघ द्वारा उनका दोबारा वजन कराया गया। इस दौरान उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम निकला। 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें आगे के मैचों से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
इस खबर से करोड़पतियों का दिल जहां टूट गया है, वहीं भारत की एक और गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने की उम्मीद पर भी पानी फिर गया है।
गम में बदल गईं खुशियां
सेमी फाइनल मैच में विनेश फोगाट में जब जीत हासिल की थी तो पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। खुशी में जहां पटाखे फोड़े गए, वहीं उनके गृहग्राम में लोगों ने जमकर जश्न मनाया था, लेकिन कुछ घंटे में यह खुशी गम में बदल गई। विनेश के अयोग्य घोषित कर दिए जाने से भारत को बड़ा झटका लगा है।
बिना पदक लौटेंगीं देश
ओलंपिक संघ द्वारा विनेश फोगाट को आरोग्य घोषित कर दिए जाने के बाद अब उन्हें कोई पदक नहीं मिलेगा, ऐसे नहीं है खाली हाथी देश लौटना पड़ेगा। विनेश के पिता ने इस पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि अब अगले ओलंपिक की तैयारी करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो
इधर पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है की विनेश फोगाट आप चैंपियन हो और चैंपियन रहोगी। आप भारत का गौरव हो। पीएम मोदी के इस ट्वीट से विनेश फोगाट का हौसला जरूर बढ़ेगा।
Encounter: बुधवार तडक़े यूपी एसटीएफ की टीम ने मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में मारी गोली, मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या का था आरोपी
मथुरा/आगरा। यूपी पुलिस ने बुधवार को तडक़े पंकज यादव नाम के शूटर का एनकाउंटर (Encounter) कर दिया। यूपी पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है। पंकज यादव, माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन का शार्प शूटर (Shooter) माना जाता था। ये पैसों के लिए कांट्रैक्ट किलिंग (Contract Killing) भी करता था। इस पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था।
मथुरा में यूपी पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम की पंकज यादव के साथ बुधवार तडक़े मुठभेड़ हो गई। वह अपने एक साथी के साथ निकला था। पुलिस को देख पंकज और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
जवाब में एसटीएफ की एक गोली पंकज को लगी और वह घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला। घायल शूटर को जब पुलिस अस्पताल ले गई तो वहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंकज यादव मऊ के ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर का रहने वाला था।
यूपी एसटीएफ को मिली थी सूचना
यूपी पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर (Encounter) बुधवार की सुबह करीब 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे (Mathura-Agra Highway) पर हुआ। एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शूटर पंकज यादव अपने साथी के साथ बाइक से आगरा की ओर जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही वह गांव की ओर भागा और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक गोली उसे लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि वह फरार बदमाश की तलाश कर रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसके साथ कौन था। यूपी एसटीएफ को मौके से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई है।
ठेकेदार व पुलिसकर्मी की हत्या का था आरोपी
बदमाश पंकज यादव मऊ (Mau) के ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी भी था। उस पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी वसूलने समेत 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। पंकज यादव को पकडऩे के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ काफी समय से दबिश दे रही थी।
Brutal murder: बेटे ने पहले ईंट व पत्थर से पिता पर किया था हमला, गंभीर चोट लगने से पिता जब बेहोश हो गया तो बेटे ने उसे कुएं में फेंक दिया, हो गई मौत
कोरबा। Brutal murder: सिर्फ 200 रुपए के लिए एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। इसका खुलासा आरोपी बेटे ने पुलिस की पूछताछ के दौरान किया। उसने बताया कि पिता ने उसे 200 रुपए देने से मना कर दिया तो उसने ईंट-पत्थर मारकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद बेहोश पिता को उसने उठाकर कुएं में फेंक दिया था। इससे पिता की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नुनेरा चौकपारा निवासी भवन सिंह सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने दामाद बोधराम के साथ झोपड़ीनुमा मकान में बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसका पुत्र महेंद्र अगरिया उर्फ महेश राम वहां पहुंचा और पिता से 200 रुपए की मांग की।
पिता ने रुपए देने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान गुस्साए महेंद्र ने पिता पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। ईंट-पत्थर के प्रहार से पिता वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
बेहोश पिता को कुएं में फेंका
आरोपी महेंंद्र ने अपने पिता को बेहोशी की हालत में उठाकर पास ही स्थित बाड़ी के कुएं में फेंक दिया। पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। पिता की हत्या करने के बाद वह इधर-उधर छिपकर रह रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी महेंद्र को पकड़ लिया। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान आरोपी नशे में था।
Crime news: रास्ते में दो गुटों में हो रही मारपीट का बनाने लगा था वीडियो, एक गुट के 4 युवकों ने कर दिया हमला, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर
कोरबा। 2 गुटों में हो रही मारपीट का वीडियो बनाना एक श्रमिक नेता को महंगा पड़ गया। इसमें से एक गुट के 4 युवकों ने रॉड व हाथ-मुक्के से उसकी बेदम पिटाई कर दी। मारपीट में उसका सिर जहां फट गया है, वहीं चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना कोरबा जिले के दीपका सोमवारी बाजार के पास सोमवार की देर रात हुई। एनसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
श्रमिक संगठन एटक के पदाधिकारी एवं एरिया वेलफेयर समिति के सदस्य दीपका के ज्योतिनगर निवासी मनजीत सिंह सोमवार को किसी काम से दीपका सोमवारी बाजार की तरफ गए थे। वे रात लगभग 9.30 बजे लौट रहे थे।
इस बीच सोमवारी बाजार के पास उन्होंने देखा कि युवकों का 2 गुट आपस में मारपीट कर रहा है। यह देखकर वे रुक गए और मारपीट की वीडियो बनाना शुरू किया। इसी बीच एक गुट की नजर मनजीत पर पड़ गई और उन्होंने उसपर रॉड से हमला कर दिया। युवकों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।
इससे श्रमिक नेता के नाक, चेहरे, छाती और सिर में चोटें गंभीर चोटें आई हैं। नाक की हड्डी टूटने का पता मेडिकल जांच में चला है। इसके बाद उन्हें नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां से अपोलो अस्पताल बिलासपुर के लिए रेफर किया गया।
दो आरोपी पुलिस की हिरासत में
श्रमिक नेता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बेलटिकरी बसाहट निवासी नवल समेत 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि 2 फरार बताए जा रहे हैं। वारदात के दौरान नवल और उसके साथी नशे में थे।
लिफ्ट देने वाले से कर रहे थे मारपीट
मारपीट का मामला एक युवक को लिफ्ट देने से जुड़ा है। दरअसल टॉवर मोहल्ला दीपका निवासी मुकेश कुमार अपने दोस्त अरशद के साथ मजदूरी कर बाइक से रात को घर लौट रहा था। इस दौरान उसने देखा कि पाली रोड दीपका स्थित शराब दुकान के पास कुछ लोग एक युवक को मारने दौड़ा रहे हैं।
भाग रहे युवक ने मुकेश को हाथ देकर रुकवाया तो उसने बाइक रोक दी और युवक को लिफ्ट दे दिया। मुकेश व अरशद उसे लेकर जा ही रहे थे कि दीपका सोमवारी बाजार के पास बाइक सवार 2-3 युवकों के साथ नवल वहां पहुंचा।
उसने लिफ्ट देने पर मुकेश और उसके दोस्त अरशद के साथ मारपीट शुरु कर दी। वहीं संदीप कुर्रे को भी पीटा। इसी दौरान श्रमिक नेता ने वहां पहुंचकर वीडियो बनाना शुरु किया था।
Bangladesh Violence: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोडऩे के बाद तो देश में हालात काबू से बाहर, हिंदुओं पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
नई दिल्ली।Bangladesh Violence: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ देने के बाद से वहां के हालात बद्तर होते जा रहे हैं। खासकर हिंदुओं पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां के कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि वे हिंदुओं की खुलेआम हत्याएं करने के साथ ही महिलाओं से बलात्कार कर रहे हैं।
बांग्लादेश में हिंसा बढ़ती ही जा रही है। पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद दंगाई और बेकाबू हो गए हैं। बांग्लादेश में सरेआम लूटपाट हो रही है, घरों और इमारतों को आग लगाई जा रही है, लोगों को बेरहमी से पीटा जा रहा है।
यहां तक कि सरेआम दंगाई हत्याएं भी कर रहे हैं। इसका सबसे बुरा असर बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों पर पड़ रहा है। दंगाई हिंदू मंदिरों में तोडफ़ोड़ करने के साथ आग भी लगा रहे हैं।
हिंदू महिलाओं से रेप
बांग्लादेश के हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कट्टरपंथी दंगाई हिंदुओं को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। कई जगहों पर हिंदू महिलाओं से रेप किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट हो रही है तथा घरों में तोडफ़ोड़ के अलावा आग लगाने व लूटपाट की जा रही है। उनकी संपत्ति पर भी कब्जा किया जा रहा है। कट्टरपंथी भी साफ तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाने की बात कह रहे हैं, इसका पालन भी वहां के दंगाई कर रहे हैं।
भारत ने बीएफएफ को किया अलर्ट
बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच भारत में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारत सरकार ने बीएफएफ को अलर्ट कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी पूरी स्थिति पर नजऱ बनाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर ये करा रहे ट्रेंड
बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स अत्याचार को लोगों की नजऱों में लाने के लिए एक हैशटैग #alleyesonbangladeshhindus ट्रेंड करा रहे हैं। इस हैशटैग के ज़रिए वे बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की मदद की अपील भी लोगों से कर रहे हैं।
0 सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा रविवार को होटल मयूरा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने की घोषणा
अंबिकापुर। सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को सरगुजा क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसकी घोषणा सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा रविवार की रात होटल मयूरा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने की। गौरतलब है कि संघ के पूर्व अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह के निधन के बाद से यह पद खाली था।
सरगुजा क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह का 3 जुलाई की अलसुबह आकस्मिक निशान हो गया था। वे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर आसीन थे। उनके निधन के बाद एक महीने से यह पद खाली था।
रविवार को सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के नाम की घोषणा अध्यक्ष पद के लिए किया गया। नए अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर संघ के पदाधिकारियों ने बधाइयां दीं।
आप परफॉर्मेंस दें, हम आपकी पूरी मदद करेंगे
नव मनोनीत अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि संघ ने कुछ करने का मौका दिया है, इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। खिलाड़ियों से कहा कि आप अपनी परफॉर्मेंस पर फोकस करें, हम अपनी ओर से आप सभी को पूरी मदद करेंगे।
वूमेंस क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी अच्छी प्रैक्टिस कर नाम रोशन करने कहा। संघ की ओर से रणजी खिलाड़ी आशुतोष सिंह को 51 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा अध्यक्ष ने की।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय तिर्की, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, निगम सभापति अजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, डीसीसी सरगुजा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, शैलेश सिंह, पार्षद आलोक दुबे, मधुसूदन शुक्ला, विवेक दुबे, राकेश सिन्हा, राजेश लिली, निश्चल प्रताप सिंह,
अमित सिन्हा, जीवन यादव, विनायक शर्मा, पवन सिंह, विकास शर्मा सहित संघ के पदाधिकारी और काफी संख्या में अंडर 14, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 के अलावा सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
IPS Ashok Juneja: 1989 बैच के हैं आईपीएस, अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाले थे रिटायर, राज्य सरकार ने एक्सटेंशन बढ़ाने केंद्र के पास भेजा था प्रस्ताव
रायपुर। IPS Ashok Juneja: आईपीएस अशोक जुनेजा ही छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे। उन्हें 6 महीने के लिए केंद्र सरकार से एक्सटेंशन मिला है। ऐसे में फरवरी 2025 तक वे डीजीपी के रूप में अपनी सेवा देते रहेंगे। उनकी सेवा बढ़ाने राज्य सरकार नहीं केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा था। डीजीपी अशोक जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं, वे अगस्त के पहले सप्ताह में ही रिटायर होने वाले थे।
मूलतः दिल्ली के रहने वाले अशोक जुनेजा (IPS Ashok Juneja) छत्तीसगढ़ कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं। पहले वे मध्य प्रदेश कैडर के IPS थे, बाद में मध्य प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर को चुना था। उनका जन्म 13 जून 1963 को हुआ था।
वे बिलासपुर एसपी के अलावा रायपुर और दुर्ग जिले के एसएसपी भी रह चुके हैं। बाद में भी बिलासपुर और दुर्ग संभाग के आईजी भी बने। 11 नवंबर 2021 को भूपेश सरकार में उन्हें प्रभारी डीजीपी बनाया गया था, इसके बाद 5 अगस्त 2022 को उन्हें पूर्णकालिक DGP बना दिया गया।
6 माह का मिला एक्सटेंशन
DGP जुनेजा अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में रिटायर होने वाले थे। इसी बीच राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सेवा डीजीपी के रूप में 6 महीने के लिए और बढ़ा दी है। अब वे फरवरी 2025 तक छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे।
ये थे डीजीपी की दौड़ में
अशोक जुनेजा (IPS Ashok Juneja) के रिटायर होने के बाद के बाद 1992 बैच के आईपीएस अफसर अरुण देव गौतम और पवन देव का नाम ऊपर चल रहा था।
इसके अलावा 1994 बैच के आईपीएस अफसर हिमांशु गुप्ता व राजेश मिश्रा का नाम भी रेस में शामिल था। लेकिन 6 महीने तक के लिए एक्सटेंशन मिल जाने से इन IPS अफसरों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
इस वजह से सेवा बढ़ाने की चल रही चर्चा
डीजीपी अशोक जुनेजा (IPS Ashok Juneja) का सेवाकाल बढ़ाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में इसलिए भी हो रही है, क्योंकि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद नक्सल मोर्चे पर पुलिस जवानों को लगातार सफलता मिल रही है।
पिछले 5 माह में 150 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं, इसकी रणनीति के पीछे राज्य सरकार के अलावा अंतिम मुहर डीजीपी अशोक जुनेजा का ही रहा है। फिलहाल राज्य सरकार यह नहीं चाहती कि नक्सल मोर्चे पर की जा रही कार्यवाही में कोई रुकावट हो।
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर में केते कोयला खदान विस्तार के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई जारी है। जिला प्रशासन की ओर से पहली बार जनसुनवाई का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया (यूट्यूब) पर किया जा रहा है। इसके लिंक को सरगुजा जिला प्रशासन के वेबसाइट पर साझा किया गया है। सुनवाई के दौरान लोग खुलकर अपनी बातें रख रहे हैं।
केते खुली कोयला खदान का आबंटन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को किया गया है। कंपनी ने कोयला खनन का कार्य आडानी समूह को दिया हुआ है। समूह की ओर से राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी के लिए उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित गांव केते के करीब पर्यावरणीय लोक सुनवाई जारी है। आने वाले दिनों में कोयला खनन के लिए कंपनी को खदान विस्तार के लिए जमीन की जरूरत है।
इसके लिए कंपनी की ओर से पर्यावरणीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। सुनवाई में उठने वाले मद्दे को लोग सीधा देख सके और इस पर अपनी राय व्यक्त कर सकें। इसके लिए सरगुजा कलेक्टर ने विशेष पहल की है। पहली बार जनसुनवाई का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता अपर कलेक्टर सुनील नायक कर रहे हैं। जबकि सुनवाई में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकरी विजय पोर्ते उपस्थित हैं। सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह जनसुनवाई चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए प्रभावित गांव के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बनने वाली 12एमएम वायर रॉड को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस नई प्रमाणित 12एमएम एल्यूमिनियम वायर रॉड के कई विविध उपयोग हैं। मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल व पावर ट्रांस्मिशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हल्का एवं टिकाऊ होने के साथ रॉड की विद्युत चालकता बेहतर होती है।
वेदांता एल्यूमिनियम भारत एल्यूमिनियम उद्योग की पहली कंपनी है जिसने अपने अनेक एल्यूमिनियम उत्पादों के लिए बीआईएस प्रमाणन हासिल किए हैं। यह नया प्रमाणन बेमिसाल उत्पाद क्वालिटी एवं एल्यूमिनियम उद्योग में निरंतर नवाचार हेतु कंपनी की प्रतिबद्धता का परिचायक है। 12एमएम वायर रॉड के नए बीआईएस प्रमाणन के साथ ही ब्यूरो ने कंपनी की 6 अतिरिक्त उत्पाद श्रेणियों का पुन:प्रमाणन भी किया है।
ईसी इनगॉट, अलॉय इनगॉट, प्राइमरी इनगॉट, रोल्ड शीट, रोल्ड कंडक्टर प्लेट व रोल्ड प्लेट सामान्य इंजीनियरिंग उद्देश्यों के लिए ये सभी कंपनी की बालको इकाई में बनाए जाते हैं। इन प्रमाणनों के साथ वेदांता की बालको यूनिट के पास अब 7 बीआईएस प्रमाणन हो गए हैं जो कुल 17 उत्पादों पर लागू है इससे कंपनी को एल्यूमिनियम बाजार में बहुत फायदा मिलेगा।
बीआईएस प्रमाणन हासिल करने का प्रयास
कंपनी की सक्रियता से बीआईएस प्रमाणन हासिल करने को प्रयासरत है ताकि भारतीय ग्राहकों में भरोसा जागे कि जो एल्यूमिनियम वे खरीद रहे हैं। वह देश के सर्वोच्च गुणवत्ता मानक प्राधिकरण से प्रमाणित है। इसे हासिल करने के लिए वेदांता एल्यूमिनियम मेटल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकियों को अमल में लाती है।
परिष्कृत प्रक्रियाओं का उपयोग, गहन अनुसंधान एवं विकास तथा उभरती तकनीकी स्टार्टअप व दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ काम करती है। यही कारण है कि आज यह कंपनी लगभग 60 देशों अपने ग्राहकों की पसंदीदा आपूर्तिकर्ता है।
सीईओ ने कहा- यह प्रमाण पत्र हमारी क्वालिटी को दर्शाता है
गुणवत्ता उत्कृष्टता पर कंपनी के सीईओ जॉन स्लेवन ने कहा कि वेदांता एल्यूमिनियम में हम निरंतर ऐसे उत्कृष्टत एल्यूमिनियम उत्पाद प्रस्तुत करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हैं जो उच्चतम मापदंडों को पूरा कर सकें।
ये बीआईएस प्रमाणन हमारे बेहतर क्वालिटी कंट्रोल और उन्नत उत्पादन तकनीकों को दर्शाते हैं। इन्हीं उत्पादों के बल पर हम विविध उद्योगों एवं वैश्विक ग्राहकों को सेवाएं दे पाएंगे। हमारे पास ऐसे उत्पादों की विविधतापूर्ण रेंज है जिन्हें उद्योग के मानकों से भी आगे बढ़ जाने के लिए डिजाइन किया गया है।
0 अगर आप अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच सड़क मार्ग के रास्ते आना जाना करते हैं, तो इस खबर को जानना आपके लिए जरुरी है। ताकि आप दंड या जुर्माना से बच सके और अपना सफर सुरक्षित तय कर सकें।
कोरबा। बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोरबा जिला प्रशासन ने हाइवे पर स्पीडगन तैनात करने का निर्णय लिया है। ताकि वाहनों की रफ्तार पर नजर रखी जा सके।
दुर्घटना जन्य क्षेत्रों से पहले गाड़ियों की स्पीड नियंत्रण के लिए होर्डिंग्स व साइन बोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा। यथा स्थानों पर स्पीडगन स्थापित किए जाएंगे।
स्पीडगन दूर से ही वाहनों की गति को पकड़ लेगा और निर्धारित गति से अधिक की रफ्तार होने पर पुलिस उसे रोक लेगी। भारी भरख्म जुर्माना लगाया जाएगा। हर साल इस मार्ग पर छोटी- बड़ी दुर्घटनाओं में 100 से अधिक यात्री मारे जाते हैं।
कोरबा जिला प्रशासन ने लिया सख्त निर्णय
अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटना को लेकर कोरबा जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
इस मार्ग पर कोरबा जिले में चिन्हाकित सभी ब्लैक स्पॉट पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव ट्रैफिक साइन, स्पीडगन, सीसीटीवी कैमरा, क्रैश बैरियर, हाई मास्ट लाइट, होर्डिंग्स लगाने जैसे अन्य कार्य को करने का निर्णय लिया है। जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं होती है और वहां रात में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है तो वहां प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।
छोटे मार्गों से मुख्य मार्गों को जोड़ने वाले जंक्शन पॉइंट पर रंबल स्ट्रीप लगाया जाएगा। आवश्यक स्थानों में पेड़ो पर रेडियम रिफ्लेक्टर, संकेतक, ब्लिंकर भी लगाया जाएगा। इसका निर्णय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुआ है। बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अफसर मौजूद थे।
0 देश भर में कोयले का 3 लाख 78 हजार 207 मिलियन टन भंडार है मौजूद, इसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ में है 80 हजार 777 मिलियन टन कोयला
कोरबा। किसी भी देश का विकास वहां मौजूद खनिज संपदा पर निर्भर करता है। कोयला भंडार के मामले में भारत अग्रणी देशों में एक है, क्योंकि यहां के 15 राज्यों में कोयला प्रचूर मात्रा में है। कोयला भंडार के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान है। जबकि ओडिशा पहले और झारखंड दूसरे स्थान पर काबिज है। हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लगभग हर प्रकार के खनिज पदार्थ मौजूद हैं। हाल ही में जशपुर जिले में हीरे तथा कोरबा जिले में लिथियम की मौजूदगी का पता चला है।
छत्तीसगढ़ में कोयला भंडार को लेकर नया आंकड़ा सामने आया है। इसका खुलासा कोल मंत्रालय की एक रिपोर्ट में हुआ है। कोयला मंत्रालय ने राज्यसभा में सांसद मदन राठौर के सवाल के जवाब में देश भर में कोयले की उपलब्धता को लेकर जानकारी दी है।
इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में कोयले का भंडार 80 हजार 773.87 मिलियन टन है। देश में सबसे ज्यादा कोयला ओड़िशा में मौजूद है। दूसरे स्थान पर झारखंड है। चौथे स्थान पर पश्चिम बंगाल है जिसके पास 33 हजार 933.28 मिलियन टन कोयले का भंडार मौजूद है।
छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश से ढाई गुना ज्यादा कोयला
कोयला भंडार के मामले में मध्यप्रदेश देश में पांचवें स्थान पर है। यह 32 हजार 218 मिलियन टन कोयला है। इसकी तुलना यदि करें तो छत्तीसगढ़ में यहां से ढाई गुना ज्यादा कोयला मौजूद है। छत्तीसगढ़ में 80 हजार 773.87 मिलियन टन कोयला है। सबसे कम भंडार अरुणांचल प्रदेश के पास 90.23 मिलियन टन है।
छत्तीसगढ़ में इन जिलों में है कोयले का भंडार
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोयला कोरबा, रायगढ़ और कोरिया जिले में मौजूद है। कोरबा जिले के गेवरा प्रोजेक्ट में ही इतना अधिक कोयले का भंडार है कि यह देश के सभी बिजली घरों की जरूरत को आने वाले 10 साल तक पूरा कर सकता है।
गेवरा प्रोजेक्ट ने कोल उत्पादन के मामले में बनाया है कीर्तिमान
गेवरा प्रोजेक्ट ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्पादन की दृष्टि से गेवरा ने दुनिया का दूसरा बड़ा खदान होने का गौरव हासिल किया है।
जानिए 6वें से 15वें स्थान तक के राज्य
कोयला भंडार के मामले में तेलंगाना छठे स्थान पर मौजूद है। यहां 23 हजार 186 मिलियन टन कोयला मौजूद है। इसी प्रकार महाराष्ट्र सातवें 1336 मिलियन टन, बिहार आठवें 5 हजार 397 एमटी, आंध्रप्रदेश नवमें 4 हजार 171.76 एमटी,
उत्तर प्रदेश दसवें 1 हजार 61.80 एमटी, मेघालय ग्यारहवें 576.48 एमटी, असम बारहवें 525.01 एमटी, नागालैंड तेरहवें 478.31 एमटी, सिक्किम चौदहवें 101.23 एमटी तथा अरुणांचल प्रदेश पंद्रहवें 90.23 एमटी शामिल है।
0 जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर रुद्रपाल को कटघोरा बीएमओ के पद से हटाकर डॉक्टर रंजना तिर्की को बनाया है बीएमओ, डॉ. रूद्रपाल के समर्थन में आए स्वास्थ्यकर्मी, हड़ताल की दी चेतावनी
कोरबा। खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) कटघोरा डॉ. रूद्रपाल सिंह को पद से हटाए जाने का स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्हें बीएमओ बनाए रखने की मांग की है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि बिना उचित कारण डॉ. रूद्रपाल को हटाया जाना ठीक नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों ने इसे मनोबल को हतोत्साहित करने वाला कदम बताया है।
बीएमओ रुद्रपाल को पद से हटाए जाने के बाद रविवार को कटघोरा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन की बैठक हुई। इसमें 100 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि डॉ. रूद्रपाल सिंह 2015 से कटघोरा में खंड चिकित्सा अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करते आए हैं।
इस अवधि में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई है। कोविड- 19 में जब कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया था, तब डॉ. रूद्रपाल ने पूरी क्षमता से काम किया और कोविड की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके खिलाफ कभी शिकायत नहीं मिली। कर्तव्य में लापरवाही का कोई मामला सामने नहीं आया।
बीएमओ के पद पर बहाल करने की मांग
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन ने कोरबा जिला प्रशासन से तुरंत डॉ. रूद्रपाल को खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग है। बहाल न किए जाने की स्थिति में उन्होंने अवकाश एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन बेमियादी हड़ताल पर जाएगा।
जिला प्रशासन ने पद से हटाया
शनिवार को कोरबा जिला प्रशासन ने डॉ. रूद्रपाल को कटघोरा खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से हटा दिया था। उनकी जगह डॉ. रंजना तिर्की को नया खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया है। इसके बाद से ही कटघोरा में स्वास्थ्य कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ गई है।
Snake bite: शरीर में कुछ काटने का अहसास होते ही दोनों की खुल गई नींद, देखा तो पास में लेटा हुआ था सांप, अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों ने तोड़ा दम
जांजगीर। Snake bite: 23 जुलाई की रात 2 सगी बहनें साथ में जमीन पर सो रही थीं। इसी दौरान दोनों को करैत सांप ने डस लिया। जब दोनों की नींद खुली तो शरीर पर सांपके डसने के निशान थे। उनकी हालत खराब होते देख परिजन रात में ही दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां छोटी बहन को डॉक्टरों जांच पश्चात मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़ी बहन ने बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से परिवार जनों में मातम पसर गया है।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ इलाके के ग्राम भैंसों के आश्रित गांव डुमरपाली निवासी अनन्या जांगड़े 16 वर्ष और दीप्ति जांगड़े 19 वर्ष सगी बहनें थीं। दोनों मंगलवार रात 8 बजे खाना खाने के बाद घर में जमीन पर सो गई थी।
किसी चीज के काटने का अहसास होने पर रात करीब 11 बजे दोनों की नींद खुल गई। इसी बीच दोनों को उल्टी होने लगी। यह देख घरवालों ने जांच की तो शरीर पर सांप के डसने (Snake bite) निशान मिले।
फिर घर में खोजबीन की तो करैत सांप लेटा हुआ था। इसके बाद उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि उन्हें सांप ने डस लिया है।
अस्पतालले जाते रास्ते में तोड़ा दम
सांप डसने की बात पुख्ता होते ही घरवालों में हड़कंप मच गया। फिर आनन-फानन में रात में दोनों को पामगढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डाक्टर ने छोटी अनन्या जांगड़े को मृत घोषित किया।
बड़ी बहन दीप्ति जांगड़े की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे बिलासपुर ले ही जा रहे थे कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। परिजनों द्वारा दोनों के शवों को घर लाया गया। फिर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
0 डीएम ने मामले में जांच के दिए थे निर्देश, 3 सदस्यीय टीम की जांच में 7 बार सांप द्वारा डसने का दावा निकला झूठा, प्राइवेट अस्पताल ने मोटा बिल बनाने नहीं बताई थी सच्चाई
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी विकास दुबे को 7 बार सांप डसने का मामला झूठ निकला। उसे सांप ने 7 बार नहीं बल्कि 1 बार ही डसा था। दरअसल विकास दुबे को स्नैकफोबिया है। ऐसे में उसे लगता है कि सांप बार-बार उसे डस रहा है। इस मामले में फतेहपुर के डीएम ने सीएमएचओ को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ ने 3 सदस्यीय टीम से जांच कराई तो सच्चाई सामने आ गई। यह रिपोर्ट उन्होंने डीएम को सौंप दिया। वहीं जांच टीम द्वारा यह भी कहा गया है कि प्राइवेट अस्पताल द्वारा मोटा बिल बनाने विकास दुबे को धोखे में रखा गया।
पूरे देश में हो रही थी सांप डसने की चर्चा
दरअसल फतेहपुर के ग्राम सौरा निवासी युवक विकास दुबे ने दावा किया था कि उसे 40 दिनों में सांप ने 7 बार डसा है। यह घटना देशभर में चर्चा का विषय बन गया था। वैज्ञानिक और डॉक्टर भी इस बात को लेकर हैरान थे।
विकास का कहना था कि पहली बार जब उसे सांप ने डसा तो वह अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान इसे सामान्य घटना मानकर इलाज कराया गया। लेकिन इसके बाद से सांप डसने का सिलसिला जारी हो गया और 40 दिन में उसे 7 बार सांप ने डस लिया।
उसने कहा कि हर बार वह अपना इलाज फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में करा रहा था। वहां उसे एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन देने के साथ ही पूरा इलाज किया जाता था।
9वीं बार में साथ ले जाने का भी दावा
विकास दुबे का कहना था कि उसे एक ही फन वाले सांप ने कई बार डसा है। वह यह भी कहता था कि सपने में उसे सांप कहता था कि उसे उक्त तिथि को डसेगा। इसके बाद वह भागकर अन्य जगह पर चला जाता था, लेकिन सांप वहां भी उसे डस लेता था।
उसने बताया कि 7वीं बार उसके मौसी के घर सांप ने उसे डसा था। उसने यह भी दावा किया कि सांप ने उसे 9वीं बार में साथ ले जाने कहा था। यह मामला सामने आने के बाद डीएम ने मामले की जांच कराई थी।
विकास को है स्नैक फोबिया
हम आपको बता दें कि फोबिया किसी तर्कहीन डर को कहते हैं। किसी चीज से बहुत ज्यादा डर जाने के बाद फोबिया हो जाता है। विकास को भी एक बार सांप द्वारा डसे जाने के बाद स्नैक फोबिया हो गया। उसे यह लगता था कि सांप ने उसे फिर से डस लिया।
यहीं वजह है कि उसने 40 दिनों में 7 बार सांप डसने की बात बताई। जब भी उसे लगता था कि उसे सांप ने डस लिया तो वह प्राइवेट अस्पताल में चला जाता था।
यहां के डॉक्टरों ने भी उसे भ्रम में रखा और इलाज करते रहे। यदि दूसरी बार में ही उसे बता दिया गया होता कि उसे सांप ने नहीं डसा है तो यह नौबत नहीं आती।
0 शिक्षिका गई थी स्कूल, जबकि पति गया था दुकान, बच्चे भी सुबह ही चले गए थे स्कूल, कॉलोनी के पीछे की दीवार फांदकर घुसे चोर
सूरजपुर। भटगांव के एसईसीएल माइन्स कॉलोनी स्थित शिक्षिका के क्वार्टर का गुरुवार को दिनदहाड़े दरवाजा तोड़कर चोर 10 लाख रुपए के जेवर और 30 हजार कैश लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान शिक्षिका अपने स्कूल में थी, जबकि पति दुकान में गया था। पति जब दोपहर में घर लौटा तो सारा सामान बिखरा था तथा जेवर वह पैसे गायब थे। इसके बाद उसने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।फिलहाल पुलिस के हाथ चोरों का अब तक सुराग नहीं लग सका है।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के आवासीय पुराना माइनस कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-124 में शिक्षिका सुजाता चौधरी पति और बच्चों के साथ रहती है। गुरुवार की सुबह बच्चे स्कूल चले गए थे, जबकि वह खुद भी ग्राम लक्ष्मीपुर स्थित स्कूल गई थी।
पति गणेश चौधरी अपनी किताब दुकान में चला गया था। दोपहर करीब 1 बजे मौसम खराब होने पर शिक्षिका का पति घर से 200 मीटर दूर स्थित दुकान से कपड़े उठाने घर पहुंचा तो अलमारी टूटी तथा सामान बिखरा हुआ था। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हो चुकी है।
इसके बाद उसने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। बताया जा रहा है कि सूना मकान देख चोर मौका पाकर घर के पीछे की दीवार फांदकर भीतर घुसे तथा उन्होंने सब्बल से पहले दरवाजा तोड़ा, फिर कमरे में प्रवेश कर अलमारी तोडक़र उसमें रखे करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर ले उड़े।
शिक्षिका ने बताया कौन से गहने हुए चोरी
शिक्षिका सुजाता चौधरी सूचना मिलते ही घर पहुंची। उसने बताया कि अलमारी में सोने का एक नैकलेस, दो जोड़ी कंगन, नथिया एक नग, मंगलसूत्र 2 नग, झुमका एक जोड़ी, एक हीरे का हार, सोने की 3 नग अंगूठी, सोने के 3 नग लॉकेट सहित 5 जोड़ी चांदी की पायल और अन्य जेवरात रखे थे। इसके अलावा 30 हजार रुपए नगद भी थे, जिसे चोर ले उड़े। उसने बताया की चोरी गए कुल जेवरों की कीमत 10 लाख रुपए है।
बच गए 2 लाख के नए गहने
शिक्षिका ने बताया कि उसने बुधवार को ही उसने अंबिकापुर स्थित कल्याण ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपए के सोने के जेवर खरीदे थे। उन गहनों को उसने कपड़ों के साथ रख दिया था। इन जेवरों पर चोरों की नजर नहीं गई, अन्यथा ये भी चोरी हो जाते। इधर पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।
0 सीतापुर में एक युवक ने डेढ़ महीने पहले पत्नी की हत्या कर दी थी, पकड़े जाने के डर से अपने ही खेत में गाड़ दी थी लाश, परिजनों और पड़ोसियों के साथ जान बूझकर खोजबीन का किया था नाटक
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अपने ही खेत में दफन कर दिया था। यही नहीं, उसने परिजनों व पड़ोसियों के साथ डेढ़ महीने तक उसे खोजने का नाटक किया।शनिवार को जब गांव के लोग मछली पकड़ने खेत के पास पहुंचे तो महिला के कपड़े देख उन्होंने उसके मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद जब पति से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोड़ागांव निवासी संजीत पैकरा ने डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी बिहानी भाई की मामूली बात पर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को अपने खेत के मेड़ में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था।
उसने पड़ोसियों से कहा कि उसकी पत्नी कहीं गायब हो गई है, फिर उनके साथ डेढ़ माह तक उसे खोजने का नाटक करता रहा। इस बीच शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण डबरी में मछली पकड़ने गए थे।
इसी दौरान बिहानी बाई के कपड़े उन्हें खेत के पास दिखे, कपड़े देखकर उन्होंने महिला के मायके वालों को सूचना दी। मायके वालों ने जब संजीत से पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा।
फिर इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव खेत में दफन करने की बात स्वीकारी।
कब्र से बाहर निकाला गया शव
सीतापुर पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, नायब तहसीलदार, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खोदकर महिला का शव बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
0 प्रशासन की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर विधायक, पूर्व विधायक तथा नगर पंचायत अध्यक्ष भी थे मौजूद, व्यापारियों के परिवार की महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र में एसडीएम पूजा बंसल के नेतृत्व में प्रशासन ने जेसीबी चलाकर विवादित व्यवसायिक परिसर की 49 दुकानों को तोड़ दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस अमला मौजूद रहा। मौके पर विधायक, पूर्व विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे, लेकिन वार्ड पार्षद नदारद थी। इससे गुस्साए व्यवसायियों के परिवार की महिलाओं ने भाजपा की महिला पार्षद कुंती सिन्हा को घर से घसीटते हुए बाहर निकाला और सडक़ पर धक्का देकर गिरा दिया। इससे उन्हें चोटें आईं।
हम आपको बता दें कि गुरुर इलाके में व्यवसायिक परिसर पर विवाद चल रहा था। ऐसे में प्रशासन की टीम ने शुक्रवार की सुबह 49 दुकानों को धराशायी कर दिया।
तोडफ़ोड़ की सूचना मिलने पर विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष महिमा साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई पर विरोध जताया।
विधायक भैयाराम साहू ने एसडीएम पूजा बंसल से 5 दिन का समय मांगा, लेकिन उन्होंने कोई भी समय देने से इनकार कर दिया।
पार्षदों की गैर मौजूदगी ने नाराज थीं महिलाएं
कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष महिमा चौधरी तो मौके पर मौजूद थीं, लेकिन नगर पंचायत के 14 में से एक भी पार्षद नजर नहीं आए।
ऐसे में बिफरीं व्यापारियों के परिवार की महिलाएं वार्ड-4 की महिला पार्षद कुंती सिन्हा के घर पहुंचीं। उन्हें घसीटकर बाहर निकाला और उन्हें सडक़ पर ले जाकर पटक दिया।
चार लोगों के खिलाफ एफआईआर
महिलाओं द्वारा घसीटे जाने व धक्का देकर गिराने से पार्षद कुंती सिन्हा को चोटें आई हैं। उनकी शिकायत पर 4 महिलाओं के खिलाफ धारा- 333, 296, 115(2), 351 (2), 506, 3, 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
0 घर का कॉलम खड़ा करने के लिए खोदकर छोड़ दिया गया था गड्ढा, बारिश होने के कारण भर गया था पानी
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों अपनी मां के साथ नानी के घर आए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बच्चे गड्ढे तक कैसे पहुंचे, यह पता नहीं चल सका है। हादसे से मां जहां सदमे में है, वहीं अन्य परिजनों में भी मातम पसर गया है।
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंतो निवासी कार्तिक जायसवाल 6 वर्ष व दीपा 5 वर्ष अपनी मां के साथ नानी के घर ग्राम केसारी में घूमने आए थे। यहां नया घर बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण इस गड्ढे में पानी भर गया था।
इसी बीच मासूम भाई-बहन वहां पहुंचे और गड्ढे में गिर गए। पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई। इधर बच्चों के घर पर नहीं मिलने से परिजन उन्हें खोजने लगे।
इसी दौरान उनकी गड्ढे में नजर पड़ी तो परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल दोनों बच्चों को गड्ढे से निकालकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस
गड्ढे में डूबकर भाई बहन की मौत की सूचना मिलते ही रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया है। हादसे में मासूम बच्चों की मौत से मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 केजेएस कंपनी में ही कार्यरत कार सवार ओवरमैन ने मारी थी टक्कर, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर डांडग़ांव के पास सुबह हुआ हादसा
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा केते स्थित अदानी माइंस से अनुबंधित केजेएस लिमिटेड कंपनी (करमजीत सिंह एंड लिमिटेड कंपनी) में कार्यरत मैनेजर की गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। मैनेजर मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी बीच डांडग़ांव के पास केजेएस कंपनी में ही कार्यरत कार सवार ओवरमैन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ओवरमैन ने कार लेकर उदयपुर थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
उदयपुर के परसा केते स्थित अदानी माइंस से अनुबंधित केजेएस कंपनी में कार्यरत मैनेजर उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी अमरदेव यादव 48 वर्ष गुरुवार की सुबह अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकला था।
सुबह करीब 5.30 बजे वह डांडग़ांव शिव मंदिर के पास पहुंचा ही था कि उदयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कार क्रमांक सीजी 15 डीई-3342 ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे उदयपुर अस्पताल के जाया जा रहा थी कि उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। कार सवार अंबिकापुर निवासी यशवंत रावत केजेएस कंपनी में ही ओवरमैन के पद पर कार्यरत था।
ओवरमेन ने थाने में किया सरेंडर
हादसे के बाद कार सवार ओवरमैन हड़बड़ा गया। फिर उसने कार वापस मोड़ी और उदयपुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने ओवरमैन को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया है।
इधर पीएम के बाद पुलिस ने मैनेजर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। हादसे में पति की मौत से मैनेजर की पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
0 8 महीने पहले दोनों भाग गए थे घर से, एक महीने पहले दोनों शहर से लौटे, इसी बीच दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
अंबिकापुर। शादीशुदा प्रेमी जोड़े का शव सीतापुर के ग्राम गेरसा में बुधवार की सुबह पेड़ पर लटकता मिला। मृत युवक के दो बच्चे हैं, जबकि महिला का एक बच्चा है। दोनों के बीच फूलों की खेती और उसकी बिक्री के दौरान प्यार हुआ था। करीब 8 महीने पहले दोनों घर से भाग निकले थे। एक महीने पहले घर लौटे और युवक के गांव में किराए के मकान में रहने लगे। इसी बीच बुधवार को दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेरसा निवासी जयभान चौहान 32 वर्ष शादीशुदा था। उसके 2 बच्चे हैं। उसका जशपुर जिले के ग्राम बरजोरा, कांसाबेल निवासी मंजू चौहान 26 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मंजू का मायका जशपुर जिले के अंकिरा, तुमला में है। जयभान पिछले एक महीने से किराए के मकान में अपने ही गांव में मंजू के साथ रह रहा था। इसी बीच बुधवार को धोबीडीपा में आम के पेड़ पर उन्होंने फांसी लगा ली।
सूचना पर केरजू चौकी पुलिस व सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
फूलों की खेती करती थी मृतिका मंजू
मंजू फूलों की खेती करती थी। उसे बेचकर वह अच्छा मुनाफा कमाती थी। इस दौरान ही उसकी पहचान जयभान से हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया था।
8 महीने पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे। महीने भर पहले ही दोनों घर लौटे थे। इसके बाद से गेरसा में ही किराए के मकान में दोनों रह रहे थे। इसी बीच दोनों ने आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।
0 अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के पास देर रात हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने सामने चले रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 7 यात्री भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरगुजा जिले के सीतापुर से यात्रियों को लेकर एक बस मंगलवार की रात अंबिकापुर आ रही थी। बस अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के दार्रीडीह चौक के पास पहुंची थी।
इसी दौरान बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए तेज रफ्तार में सामने जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई तथा बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस का खलासी समेत 8 यात्री घायल हो गए।
खलासी ने तोड़ा दम
हादसे की सूचना मिलते हे रघुनाथपुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने खलासी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य 7 घायल यात्रियों का उपचार जारी है।
0 हत्या करने के बाद कपड़े बदलकर दो बार विशाल गर्ग आया था होटल, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीर, दोनों का किया गया अंतिम संस्कार
रायपुर/अंबिकापुर। रायपुर के होटल बेबीलॉन इन में अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की 6 जुलाई को विशाल गर्ग ने चाकू से गर्दन पर कई बार वार कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसी दिन विशाल अपने दीदी जीजा के घर से कपड़े बदलकर होटल में 2 बार पहुंचा था। वह यह देखने आया था कि वाणी मर गई है या जिंदा है। उसकी तस्वीर होटल के CCTV कैमरे में कैद हुई है। बाद में उसने खुद ही ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। वाणी गोयल के जीजा का कहना है कि घर में वाणी की शादी की तैयारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि एक तरफा प्यार में विशाल गर्ग ने वाणी की हत्या की है, क्योंकि अपनी शादी की तैयारी को लेकर वाणी भी काफी खुश थी।
दोनों का किया गया अंतिम संस्कार
वाणी गोयल सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की भतीजी थी। 6 जुलाई को रायपुर के होटल बेबीलोन इन में उसकी हत्या कर दी गई थी। वाणी की हत्या विशाल गर्ग ने की थी। बताया जा रहा है कि विशाल गर्ग ने ही दबाव देकर वाणी से होटल बुक कराया था और उसे मिलने बुलाया था।
पुलिस ने वाणी गोयल और विशाल गर्ग का शव पीएम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। वाणी गोयल का अंतिम संस्कार अंबिकापुर में किया गया, जबकि विशाल घर का शव उसके परिजन गृहग्राम प्रतापपुर ले गए। वहां से बनारस ले जाकर उसके उसका अंतिम संस्कार किया।
हम आपको यह भी बता दें कि विशाल के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है, ऐसे में वह अपने भाई और मां के साथ अंबिकापुर में किराए के मकान में रहता था। यह बात भी सामने आई है कि विशाल गर्ग घटना दिवस से 2 दिन पहले रायपुर पहुंच गया था।
जीजा सौरभ का है ये कहना
वाणी गोयल के जीजा रायपुर निवासी सौरभ अग्रवाल का कहना है कि परिजन वाणी की शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे थे। घर में शादी की तैयारी की जा रही थी। इस बात से वाणी भी बहुत खुश थी। एकतरफा प्यार में विशाल ने पूरी साजिश के साथ वाणी की हत्या की।
सौरभ ने कहा कि हम लोगों को आशंका है कि विशाल ने ही दबाव देकर वाणी से होटल में रूम बुक कराया। उसने धमकी दी होगी कि वह शादी में आकर दखल-अंदाजी करेगा। इस वजह से वाणी डर गई होगी।
फिर वह उसके साथ होटल के अंदर गई। हत्या के बाद युवक 2 बार वापस होटल चेक करने भी गया। संभवतः वह ये देखने आया था कि वाणी कहीं जिंदा तो नही है।
0 रायपुर के होटल बेबीलोन इन में 6 जुलाई को अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की गला दबाने के बाद चाकू से वार कर की गई थी हत्या, ब्वायफे्रंड विशाल गर्ग ने भी कर ली थी आत्महत्या
रायपुर। होटल बेबीलोन इन में भाजपा नेता की भतीजी अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की हत्या मामले में पुलिस ने उसके मृत ब्वायफे्रंड विशाल गर्ग के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डॉक्टरों से मिले शार्ट पीएम रिपोर्ट, होटल के सीसीटीवी फुटेज, होटल की एंट्री रजिस्टर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीएनएस की धारा 103-1 के तहत हत्या मामला दर्ज किया गया है। हालांकि विशाल गर्ग ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। ऐसे में पुलिस इसे खारिज केस बनाकर भेजने की तैयारी में जुट गई है।
अंबिकापुर निवासी 25 वर्षीय वाणी गोयल होटल मैनेजमेंट से जुड़ा कोर्स करने रायपुर गई थी। यहां उसका ब्वायफे्रंड अंबिकापुर निवासी विशाल गर्ग भी उससे मिलने पहुंचा था। 6 जुलाई की दोपहर दोनों होटल बेबीलोन इन के कमरा नंबर 416 में मिले थे। इसके बाद विशाल गर्ग ने वाणी गोयल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने 7 जुलाई की अलसुबह 4 बजे ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। होटल प्रबंधन द्वारा मामले में सहयोग नहीं करने के कारण वाणी के परिजनों ने वहां तोडफ़ोड़ भी की थी।
चैट से मिलेगा सबूत
विशाल गर्ग ने वाणी की हत्या क्यों की? इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने दोनों का मोबाइल जब्त किया है।
व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल व वीडियो कॉल से दोनों के बीच हुई बातचीत की डिटेल पुलिस निकाल रही है। इसके आधार पर मामले का खुलासा हो सकता है।
0 अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर फुलीडूमर घाट से उतरते समय स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को निकाला बाहर
बलरामपुर। अंबिकापुर से रेणुकूट जा रही यात्रियों से भरी छाबड़ा बस मंगलवार की सुबह फुलीडूमर घाट के पास खेत में पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। यह देख पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई थीं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर छाबड़ा बस क्रमांक सीजी 15 डी के 4366 मंगलवार की सुबह रेणुकूट जा रही थी। रास्ते में बस में और यात्री सवार हो गए, जिससे यात्रियों की संख्या करीब 40 से 45 हो गई थी।
बस बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलीडूमर घाट को पार कर जैसे नीचे उतरने लगी कि अचानक बस का स्टेरिंग जाम हो गया। इससे ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आईं। गनीमत रही की बस की स्पीड काफी कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
दूसरी बस से किया गया रवाना
बस पलटने की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने पुलिस कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस से यात्रियों को बाहर निकाला।
हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई थीं, जिन्हें बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद दूसरी बस से सभी यात्रियों को रवाना किया गया।
0 पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में स्व. सोमेंद्र प्रताप के निवास स्थल पर खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों और नागरिकों ने शोक सभा का किया आयोजन
अंबिकापुर। सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह का 3 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। इससे सरगुजा क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।वहीं सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन उनके पुराने बस स्टैंड स्थित घर में किया गया। यहां प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व छत्तीसगढ क्रिकेट संघ के संरक्षक टीएस सिंह देव की मौजूदगी में खेल जगत से जुडे सभी खिलाडी और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर टीएस सिंह देव ने कहा कि अपने समय के मध्यम गति के तेज गेंदबाज रहे सोमेन्द्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट खेल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अपने खेल जीवन में उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। सरगुजा के खेल जगत के लिए उनका जाना काफी दुखद है।
सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनित विशाल जायसवाल ने कहा कि सोमेन्द्र प्रताप सिंह क्रिकेट के लिए लगातार बढ़ चढकर हिस्सा लेते थे। वहीं मैदान में जब भी संघ के लोगों को और खिलाडियों को उनकी जरूरत पड़ती थी, वे हमेशा साथ देते थे।
वे अपने अनुभव का लाभ हमेशा नन्हें खिलाड़ियों को देते रहते थे। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिला क्रिकेट संघ उनकी कमी को कभी पूरी नहीं कर पाएगा।
शोक सभा में ये रहे शामिल
शोक सभा में त्रिभुवन सिंह, संजय सिंह, डाक्टर विश्वजीत जायसवाल, शानू मुखर्जी, निर्मल सोनी, सारंगधर सिंह, शैलू सिंह, विवेक सिंह, राजेश अग्रवाल, अशोक सिंह, अभय त्रिपाठी, विकास शर्मा, जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह, अलंकार तिवारी, नितिन तिर्की, कार्तिक शर्मा, आयुष सिंह सहित अन्य क्रिकेट खिलाड़ी शामिल रहे।
0 ट्रेन में सफर करने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों की दिनों दिन बढ़ती जा रही है मुसीबतें, रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें हुईं कैंसल
Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेन से सफर करने वाले यात्री परेशान रहेंगे। दरअसल 11 से 16 जुलाई तक 21 ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं। इसकी वजह अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का कार्य है।
रेलवे का कहना हैं कि ऑटो सिग्नलिंग का काम पूरा होने और साइडिंग कनेक्टिविटी के बाद ट्रेनों की समयबद्धता में काफी सुधार आएगा। ऑटो सिग्नलिंग का काम पूरा होने के बाद एक ही लाइन पर कुछ अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं इस रूट पर दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी। फिलहाल ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम के जरिए बिलासपुर से जयरामनगर तक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
18113 /18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12069 / 12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस 18249 / 18250 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस 18251 / 18252 कोरबा- रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
18517 / 18518 कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस 18109 / 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12251 / 12252 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 22647 / 22648 कोचुवेली- कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 12409 / 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
11 से 16 जुलाई के बीच ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
0 युवक और युवती थे अंबिकापुर के रहनेवाले, युवती के नाम से होटल में बुक था कमरा नंबर 416, युवती की हत्या करने के बाद युवक द्वारा आत्महत्या करने की सामने आ रही बात
रायपुर। रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी से लगे रेलवे ट्रैक पर 7 जुलाई को एक युवक की सर कटी लाश मिली। सूचना पर गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि होटल बेबीलोन के कमरा नंबर 416 में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवती का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। बगल में ही चाकू भी पड़ा था। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवक और युवती दोनों अंबिकापुर के निवासी हैं। इससे पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पूरी संभावना जताई जा रही है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की होगी इसके बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी होगी।
रायपुर की गंज थाना पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि अंबिकापुर निवासी युवती वाणी गोयल ने अपने नाम से होटल बेबीलोन में कमरा नंबर 416 बुक कराया था। वह कैब बुक कर अपने सरस्वतीनगर के मारुति लाइफ स्टाइल स्थित घर से होटल पहुंची थी। यहां विशाल पहले से मौजूद था।
होटल का CCTV चेक करने पर पता चला कि वाणी गोयल अंबिकापुर के ही युवक विशाल गर्ग (जिसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली) के साथ 6 जुलाई की दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर होटल में दाखिल हुई थी। दोनों करीब 5 घंटे तक कमरे में साथ थे।
इसके बाद CCTV फुटेज में युवक अकेला होटल से निकलता दिखाई दिया। ऐसे में यह पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है कि वाणी और विशाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और विशाल ने उसकी हत्या कर दी होगी, फिर ट्रेन से कटकर जान दे दी होगी।
भाजपा सूरजपुर जिलाध्यक्ष की थी भतीजी
बताया जा रहा है की वाणी गोयल भाजपा सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी। वह अंबिकापुर में रहती थी। वह रायपुर में रहकर 21 दिनों का होटल मैनेजमेंट से जुड़ा कोई कोर्स कर रही थी। 6 जुलाई को उसने परिजन को बताया था कि वह दोस्तों के साथ लंच करने होटल जा रही है।
जब शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे कॉल किया लेकिन फोन पर बात नहीं हो सकी। बात में युवती का मोबाइल महाराष्ट्र में मिला। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद विशाल उसका मोबाइल अपने साथ ले गया होगा और सुसाइड करने से पहले किसी ट्रेन में फेंक दिया होगा।
युवती के गले पर चाकू से कई वार के निशान
वाणी गोयल की लाश होटल बेबीलोन के जिस कमरा नंबर 416 में मिली, उसके लाश के पास ही फल काटने वाला एक चाकू भी पड़ा हुआ था। ऐसे में यह बात भी सामने आ रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा।
फिर युवक ने उसका किसी कपड़े से गला घोंट दिया होगा, फिर चाकू से गले पर कई बार कर हत्या कर दी होगी। युवती की लाश अर्धनग्न हालत में थी।
परिजनों ने होटल में की तोड़फोड़
बताया जा रहा है कि वाणी गोयल के परिजनों को उसके होटल बेबीलोन में होने की सूचना उसी दिन मिल गई थी। उन्होंने सरस्वती नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया तो होटल बेबीलोन में लोकेशन मिला था।
6 जुलाई की शाम करीब 7 बजे परिजन होटल में पहुंचे थे, यहां उन्होंने होटल प्रबंधन से उसके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। बाद में जब युवती की लाश मिली तो गुस्साए परिजनों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ मचाई।
0 रविवार को भारत-जिम्बॉब्वे के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया
हरारे। रविवार को भारत-जिम्बॉब्वे के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बॉब्वे को 100 रन के बड़े अंतर से हराकर अपनी पिछली हार का बदला लिया है। भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 234 रन बनाए।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए मैच में शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक ठोका। वह 46 गेंद पर 100 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा टी20 में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 212.76 का रहा।
खेल की बेहद खराब शुरुआत उधर, जिम्बॉब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय 5 ओवर में महज 48 रन पर उसके 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। फिलहाल जिम्बॉब्वे ने 14वें ओवर में 91 रन बना लिए हैं, हालांकि उसके 7 विटेक गिर चुके हैं। भारत की ओर से मुकेश कुमार, आवेश खान ने 2-2 विकेट झटके हैं, जबकि रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिल चुकी है।
टीम इंडिया ने शानदार पारी खेली ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 गेंद पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंद पर 77 रन की पारी खेली। जिसमें 11 चौके और एक छक्का लगाया। रिंकू सिंह ने 22 गेंद पर 48 रन बनाए। पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। ऋतुराज और रिंकू में 36 गेंद पर 86 रन की साझेदारी हुई। जिम्बॉब्वे को अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के दो-दो कैच छोड़ना भारी पड़ा। दोनों ने अच्छी पारियां खेली और भारत को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
0 शासन द्वारा महिलाओं के खाते में पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवास की पहली किश्त के डाले गए थे 40-40 हजार रुपए
उत्तर प्रदेश। यूपी के महाराजगंज जिला अंतर्गत निचलौल ब्लॉक से एक अनोखा मामला सामने आया है। यह बात जो भी सुन रहा है, वह हैरान है। दरअसल सरकार द्वारा पीएम आवास योजना की पहली किश्त के 40-40 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डाले गए थे। खाते में पैसे आने के बाद 11 महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। इस बात का पता तब चला, जब फरार महिलाओं के पति विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचे। उन्होंने पीएम आवास की दूसरी किश्त नहीं भेजने की गुहार लगाई है।
पीएम आवास योजना की पहले किश्त मिलने के बाद फरार होनेवाली 11 महिलाएं निचलौल ब्लॉक के अलग-अलग गांव की हैं। दरअसल अधिकांश पीएम आवास महिला हितग्राहियों के नाम से अलॉट हैं। ऐसे में उनके बैंक अकाउंट में ही किश्त के पैसे सरकार की ओर से भेजे जाते हैं।
इधर पतियों और परिवार के सदस्यों द्वारा योजना की दूसरी किश्त प्रेमियों संग फरार पत्नियों के खाते में नहीं भेजने की गुहार लगाने के बाद विभाग द्वारा पैसे वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
2350 महिलाओं का बन रहा पीएम आवास
पीएम आवास के लिए निचलौल ब्लॉक के कुल 108 गांवों में वर्ष 2023-24 में 2 हजार 350 महिला हितग्राहियों का चयन हुआ था।
इसमें से लगभग 2 हजार से अधिक का आवास पूरा भी हो चुका है। इसी के तहत 11 महिला लाभार्थियों के खाते में भी आवास की पहली किश्त भेजी गई थी।
0 कई बार बाजार में ऐसे नकली नोट भी चलने लगते है जिन्हें पहचान करना मुश्किल होता है, ऐसे में आरबीआई ने नई गाइडलाइन जारी की है, आप भी जान लें…
500 rupees note: केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में पुराने 500 और 1000 के नोट को बंद कर नए 500 और 2000 के नोट जारी किए थे। इसके बाद से यही नोट चलन में थे। 2000 नोट की जमाखोरी को देखते हुए मई 2023 में सरकार ने इस नोट को भी चलन से बाहर कर दिया था। ऐसे में अब सिर्फ 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपए के नोट ही चलन में हैं। आजकल मार्केट में 500 के नकली नोट भी खपने लगे हैं, जिनकी आसानी से पहचान करना मुश्किल है। ऐसे में आरबीआई ने नया गाइडलाइन जारी किया है, जिससे आप असली नोट की पहचान कर सकते हैं।
आरबीआई द्वारा जारी नई गाइडलाइन को जानकर आप बाजारों में और एटीएम से निकलने वाले 500 रुपए के नकली नोट की पहचान आप आसानी से कर सकते हैं।
अंग्रेजी के खबर द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों को 500 रुपए के असली नोट की पहचान के लिए आरबीआई के तरफ से गाइडलाइंस में कहा गया है कि महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले ₹500 के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा नोट के पीछे लाल किला का तस्वीर दिखाई देगा।
नोट के पीछे छापी गई लाल किले की तस्वीर देश की संस्कृति विरासत का प्रतीक है। नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है। नोट में दूसरे डिजाइन और ज्योमैट्रिक पेटर्न मौजूद हैं जो आगे और पीछे के कलर स्कीम को दिखाता है। आरबीआई साफ कहता है की नोट का साइज 63 मिनी गुना 150 मिनी है।
ऐसे करें 500 के असली नोट की पहचान
– आरबीआई का कहना है कि 500 रुपए के असली नोट पर लिखा गया 500 का अंक ट्रांसपेरेंट होता है। इसके अलावा ₹500 मूल्य वर्ग के नोट पर लेटेंट इमेज होगा।
– 500 नोट के बीचो-बीच महात्मा गांधी का तस्वीर छपा होगा।
– 500 के नोटों पर देवनागरी लिपि में उसका मूल्य वर्ग अंक शब्दों में लिखा होगा।
– कलर बदलने वाले विंडो में सिक्योरिटी ट्रेड दिया गया है जिस पर देवनागरी ही यानी हिंदी में भारत और आरबीआई लिखा हुआ होगा।
– नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड रंग हर से नीले रंग में बदल जाता है।
500 के नोट पर बहुत ही छोटे हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ होगा।
0 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर की घटना में जहां प्राचार्य जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए अनुशासनहीनता की घटना की गई।
बलरामपुर। प्रदेश के स्कूलों में कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं कि शिक्षा के मंदिर का मतलब बदल जाता है। जहां बच्चों को जीवन का पाठ पढ़ाया जाता हैॆ। जहां घर, परिवार, राज्य, देश के जिम्मेदार नागरिक तैयार किया जाता है वहीं से अगर अनुशासनहीनता की घटना हो जाए तो हर किसी को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में सामने आया है। जहां प्राचार्य जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए अनुशासनहीनता की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने एक शिक्षिका पर हाथ उठाया है। जांच के बाद कलेक्टर ने उक्त प्राचार्य पर कार्रवाई की है।
घटना के अनुसार बीते दिनों स्कूल के प्राचार्य ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया था। इतना ही नहीं प्राचार्य पर स्कूल परिसर में लगे पेड़ों को भी काटने का आरोप था। महिला शिक्षिका ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी।
इस मामले की जांच करने शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से आरोपों की जानकारी लेनी चाही, लेकिन उल्टे प्राचार्य ने उन पर ही रौब जमाने लगे। सवालों भी कोई जवाब नहीं दिया। स्पष्टीकरण नहीं दिया, जिसके बाद डीईओ ने कलेक्टर को मामले की जानकारी दी।
उसके बाद अब मामले पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मारने वाले प्राचार्य को उनके पद से हटा दिया गया। एसडीएम ऑफिस बलरामपुर में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। अब स्कूल के ही शिक्षक विनोद मिश्रा को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।”
रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को 2 भ्रष्टाचारियों को धरदबोचा। इनमें रायपुर की महिला थाना प्रभारी और धमतरी नायब तहसीलदार शामिल हैं। दोनों के हाथों नगद राशि जब्त की गई है। प्रार्थी प्रीती बंजारे जो की रायपुर के मोवा की रहने वाली है। उनके द्वारा शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में की गई थी।
उसके द्वारा महिला थाना रायपुर में उसके और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट एवं प्रताड़ित करने की शिकायत की गयी है जिस पर उसकी काउंसिलिग करायी गयी थी। परन्तु काउंसिलिग पश्चात महिला थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए 35000 रुपये रिश्वत मांगी गई थी। प्रार्थिया रिश्वत नहीं देना चाहती थी बल्कि उसको रंगे हाथों पकड़वाना चाहती थी।
प्रस्तुत शिकायत के सत्यापन के बाद निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा पूरे दिन प्रार्थिया को इंतजार कराने के पश्चात शाम को प्रथम किश्त के रूप में 20000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उक्त महिला थाना प्रभारी के प्रति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वर्ग की महिलाओ में आकोश था और संगठित होकर एसीबी कार्यालय में उपस्थित हुए थे।
धमतरी में भी एसीबी की दबिश
इधर धमतरी में प्रार्थी दिलीप पुरी ग्राम के घेरियापढ़ी का निवासी है, जिसने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर मे शिकायत की थी कि वह विगत 40 वर्षों से 0.3 हेक्टेयर जमीन पर निवासरत है। उक्त जमीन के मालिकाना हक प्राप्त करने हेतु प्रति परीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल द्वारा उसके पक्ष में आदेश करने के ऐवज में 1 लाख रूपये की रिश्वत की मांग कि गई थी।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत शिकायत का सत्यापन पश्चात आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से प्रथम किश्त के रूप में 50,000 रूपये रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को रंगे हाथों पकड़ा गया। उपरोक्त दोनों प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 07 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जा रही है।
छत्तीसगढ़ का प्रभार नितिन नबीन को दिया गया है। वहीं चुनावी राज्य बिहार में भी जिम्मेदारी दी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के रष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ का प्रभार नितिन नबीन को दिया गया है। वहीं चुनावी राज्य बिहार में दीपक प्रकाश सह प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।
0 उदयपुर से लगे अलकापुरी जंगल में परिचित युवक ने दिया वारदात को अंजाम, घटना के बाद से हैं फरार
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में एक महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर 4 युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दरअसल महिला 1 जुलाई को किसी काम से लखनपुर गई थी। इसी दौरान पूर्व परिचित युवक ने उसे लिफ्ट दिया और कहा कि वह उसे घर की ओर छोड़ देगा। इसके बाद उसे उदयपुर से लगे अलकापुरी ले गया। यहां पहले से रहे 3 दोस्तों के साथ मिलकर उसे जंगल ले गया, फिर यहां चारों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद उसे वही छोड़कर चारों फरार हो गए। महिला ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई है।
मुख्य आरोपी धनसू बताया जा रहा है, जिससे महिला की पहचान है। वहीं धन्नू, गोवर्धन और चित राम उसके दोस्त हैं। इन चारों ने मिलकर ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस चारों की खोजबीन में जुट गई है।
0 भारतीय रेलवे ने आम लोगों को राहत देने के लिए अगले दो वर्षों में ये योजना की है तैयार, लोग अपनी बजट के अनुसार महंगा व सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे
Khabar Navis Desk. भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म बर्थ देने का मेगा प्लान बना रहा है। रेलवे यात्रियों को कई बार कंफर्म सीट नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीट नहीं मिलने से वे जैसे-तैसे यात्रा करने को विवश होते हैं। ऐसे में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों को राहत देने मेगा प्लान की तैयारी शुरु कर दी है। आने वाले 2 सालों में इसे धरातल में उतारा जाएगा। इस प्लान के शुरू होते ही कम किराए वाली ट्रेनों में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी, जिससे आम लोग अपनी सुविधा और बजट के अनुसार महंगी या सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने आम लोगों को राहत देने अगले 2 वर्षों में नॉन एसी कोच (सामान्य और स्लीपर) के उत्पादन को बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है। इसके तहत वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब 10 हजार नॉन-एसी कोच का उत्पादन किया जाएगा, ताकि आम आदमी को यात्रा करने में सुविधा हो।
रेल मंत्री वैष्णव का ये है कहना
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 4 हजार 485 नॉन-एसी कोच बनाए जाएंगे। वहीं 2025-26 में 5 हजार 444 नॉन-एसी कोच की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त रेलवे का प्लान 5 हजार 300 से अधिक जनरल कोच बनाने का है।
इससे रेलवे में यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेगी। भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को सरकार की योजना के बारे में बताया कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे 2 हजार 605 जनरल कोच तैयार करेगी। इसमें ‘अमृत भारत जनरल कोच’ भी शामिल हैं।
अगले साल भारतीय रेलवे का ये है लक्ष्य
वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे 1 हजार 470 नॉन-एसी स्लीपर कोच और 323 एसएलआर (सीटिग-कम-लगेज रैक) कोच बनाएगा। इसमें ‘अमृत भारत कोच’ भी शामिल होंगे।
साथ ही 32 उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार बनाई जाएगी, जिससे यात्री और लॉजिस्टिक की मांग को पूरा किया जा सके।
0 छत्तीसगढ़ में कुएं की सफाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बारी-बारी से उतरते गए पड़ोसी और समा गए मौत के मुंह में, सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया शोक
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला स्थित एक गांव में शुक्रवार की सुबह कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ग्रामीण को बचाने बारी-बारी से कुएं में उतरे 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। इसमें पिता व उसके 2 पुत्र शामिल हैं। दरअसल कुएं की सफाई के दौरान एक व्यक्ति बाहर नहीं निकला तो पड़ोस के लोग उसे बचाने कुएं में उतरते चले गए और उनकी मौत होती गई। कुएं में जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। 5 लोगों की मौत पर सीएम विष्णदेव साय ने गहरा शोक जताया है।
जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किकिरदा निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र जायसवाल शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे अपने कुएं की सफाई करने उतरा था। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने कुएं में झांककर देखा।
किसी अनहोनी की आशंका से उसने शोर मचाना शुरु किया तो पड़ोस में ही रहने वाला रमेश पटेल 50 वर्ष वहां पहुंचा और कुएं में उतर गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकला। यह देख रमेश के दो पुत्र जितेंद्र पटेल 25 वर्ष व राजेंद्र पटेल 20 वर्ष भी पिता को बचाने कुएं में उतरे, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।
अंत में एक और पड़ोसी युवक 25 वर्षीय टिकेश्वर चंद्रा कुएं में उतरा लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका। जहरीली गैस से संभवत: सभी की मौत हो गई।
पांचों की कुएं से बाहर निकाली गई लाश
हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही बिर्रा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद पांचों मृतकों का शव बाहर निकाला गया।
जहरीली गैस से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यह एच 2 एस गैस या मिथेन हो सकता है।
सीएम ने जताया शोक, 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा
इस मामले सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत ही दु:खद है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
0 बलरामपुर जिले के पलगी गांव में हुई सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल, महिला के मायके वालों ने पति, सास और ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक गर्भवती महिला का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला के शव के पास ही उसका 3 साल का बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। प्रथमदृष्टया महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर मृतका के माता-पिता ने बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलगी निवासी रवि सोनी की गर्भवती पत्नी सीमा सोनी की खून से लथपथ लाश गांव में मिली। शव के पास में ही उसके 3 साल का बेटा भी बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
त्रिकुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में मृतका की मां सविता सोनी व पिता ने बेटी के पति, सास और देवर पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि वर्ष 2020 में उन्होंने बेटी की शादी रवि सोनी से की थी। उनका 3 साल का बेटा है तथा बेटी अभी गर्भवती थी।
शादी के बाद से मारपीट और प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले
मृतका की मां का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट भी करते थे। उसने बेटी के पति, सास और देवर पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
पुलिस का ये है कहना
इस मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव का कहना है की गर्भवती महिला का शव मिला है, पास में ही उसका बच्चा भी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। मामले में धारा 115 और 103 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
0 आईपीएस अरूण देव गौतम और आईपीएस हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गए हैं, ऐसे में चर्चा गर्म है कि प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है। आईपीएस अरूण देव गौतम और आईपीएस हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गए हैं। अगले महीने डीजीपी अशोक जुनेजा भी रिटायर हो रहे हैं। इन दोनों अफसरों के प्रमोशन और जुनेजा के रिटायरमेंट की खबरों के बीच अब छत्तीसगढ़ में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा?
सरकार के खुल गए रास्ते
छत्तीसगढ़ में गृह विभाग ने आईपीएस अरुण देव गौतम और आईपीएस हिमांशु गुप्ता के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। अरुण देव गौतम साल 1992 बैच जबकि हिमांशु गुप्ता (आईपीएस) 1994 बैच के अफसर हैं। अगले महीने डीजीपी अशोक जुनेजा रिटायर हो जाएंगे। इनके रिटायरमेंट के पहले इन दो आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के बाद सरकार के पास नए डीजीपी के नाम को लेकर रास्ते खुल गए हैं। अब लोग इस बात पर कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों अफसरों में से ही कोई एक अशोक जुनेजा की जगह ले सकते हैं।
हिमांशु या अरुण कौन लेंगे अशोक की जगह?
डीजीपी अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के पहले सरकार को डीजीपी की तलाश शुरू करनी है। इन दोनों ही अफसरों के प्रमोशन के बाद हिमांशु गुप्ता की चर्चा अभी ज़्यादा चल रही है। हालांकि अरुण देव गौतम 1992 बैच के अफसर हैंं। वे हिमांशु गुप्ता से सीनियर हैं, लेकिन डीजीपी और चीफ सिकरेट्री बनाने में सुपरसीड करने की परंपरा काफी पुरानी रही है। हालांकि अशोक जुनेजा रिटायरमेंट और डीजीपी के नए आदेश के बाद अटकलों और कयासों पर विराम लगते हुए सब कुछ साफ हो जाएगा।
पवन का मामला अटका
डीजीपी के लिए 1994 बैच के अफसर पवन देव का नाम सबसे ऊपर है। इनका भी प्रमोशन होना था, लेकिन इनके खिलाफ जांच चल रही है, ऐसे में इनके प्रमोशन का मामला अटक गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में डीजी चार अफसर बन सकते हैं। डीजी के चार पोस्ट के विरुद्ध अभी सिर्फ डीजीपी अशोक जुनेजा ही पोस्टेड हैं।
राजेश मिश्रा के बाद पद खाली
अशोक जुनेजा 1989 बैच के अफसर हैं। उनके बाद 1990 बैच के राजेश मिश्रा थे, जो इसी साल जनवरी महीने में रिटायर हो चुके हैं। इनके रिटायरमेंट के बाद पद खाली है। राजेश के बाद 1992 बैच के अरुणदेव गौतम और पवन देव का नंबर आता है, लेकिन पवन देव का फिलहाल प्रमोशन नहीं हो पाया है।
0 लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कोरिया जिले में आज दिनभर होती रही बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। गुरुवार को राजधानी समेत कई जगहों पर बादल छाए रहे और सुबह से बारिश होती रही। अगले 24 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है। जून के आखिरी दिनों में बारिश में कमी आई थी. जुलाई में इसकी भरपाई होने की संभावना है।
दो दिन बाद प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर में बारिश कम हुई है। राजधानी में अब तक 180.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा पर जांजगीर जिले में एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।
0 अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे 130 पर उदयपुर के अलकापुरी के पास हुआ हादसा, मौके पर ही दोनों युवकों की मौत
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकापुरी में बुधवार की रात ट्रक और बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत एक युवक का गला भी कट गया है। सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि उदयपुर से लगे अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास यह हादसा रात 9 से 10 बजे के बीच हुआ है। अशोक लीलैंड कंपनी की ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीपी 2499 और बाइक सवार 2 युवकों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई।
इसमें दोनों युवकों की मौत हो गई। मृत युवकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर लिया है।
0 राज्य शासन के सामान्य प्रशासन प्रशासन विभाग मंत्रालय ने प्रशासनिक आधार पर जारी किया आदेश
रायपुर। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन प्रशासन विभाग मंत्रालय ने 3 जून को प्रशासनिक आधार पर 19 प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
देखें ट्रांसफर आदेश की सूची…
जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें सारंगढ़ बिलाईगढ के अपर कलेक्टर शैलाभ कुमार साहू, जांजगीर चांपा अपर कलेक्टर सुश्री लवीना पांडेय समेत अन्य शामिल हैं…
बिलासपुर। ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। कब किस बात पर किस माध्यम से ठगी हो जाए कहा नहीं जा सकता है। इसी तरह का एक मामला क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग का आया है। इंजीनियर से 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग में फायदे का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।
क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग में फायदे का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी टेलीग्राम एप ग्रुप पर ट्रेडिंग सिखाता था। शुरूआत में छोटा फायदा दिखा कर झांसे में लिया गया।
अलग-अलग बहानों से इंजीनियर से 10 लाख 88 हजार रुपए ले लिया गया। रकम वापस न आने पर इंजीनियर को ठगी का एहसास हुआ। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
0 छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने जारी किया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 2 आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर एडीजी से डीजी बनाया है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने 2 जुलाई को एक आदेश जारी कर 1992 बैच के IPS अरुणदेव गौतम और 1994 बैच के IPS हिमांशु गुप्ता को ADG से DG पद पर पदोन्नति दी है।
आईपीएस अरुणदेव गौतम
गौरतलब है कि आईपीएस अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहने वाले अरुण देव वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव है। वे संयुक्त राष्ट्र पदक व राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके है।
आईपीएस हिमांशु गुप्ता
आईपीएस हिमांशु गुप्ता छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान राज्य के जयपुर के रहने वाले है। वर्तमान में एडीजी स्तर के आईपीएस अफसर हैं। दुर्ग आईजी रहते उनका एडीजी के पद पर प्रमोशन हुआ था।
एडीजी बन जाने के बाद भी सरकार ने उन्हें चार माह तक दुर्ग रेंज का आईजी बना कर रखा था। वर्तमान में एडीजी प्रशासन है। इससे पूर्व वे सरगुजा के IG भी रह चुके हैं।
0 राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करते समय बोले प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- उनकी पार्टी और इको सिस्टम के लोग बच्चे का मन बहला रहे हैं
नई दिल्ली। राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तीखा तंज किया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें बालक बुद्धि कहा। उन्होंने कहा कि कल संसद और पूरे देश ने एक बालक बुद्धि को बचकाना विलाप करते देखा है। ये देश की सिम्पैथी लेना चाहते हैं लेकिन जनता इन्हें समझ चुकी है। गौरतलब है कि 1 जुलाई को राहुल गांधी ने हिंदू को हिंसक कहा था। इसपर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
कांग्रेस को कहा परजीवी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला व तंज कसते हुए कहा कि परजीवी वह होता है जो जिसकी पीठ पर बैठकर खून चूसता है, उसे ही खा जाता है। कांग्रेस आज परजीवी बन चुका है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दूसरी पार्टी के भरोसे 99 सीटें मिली हैं।
बालक बुद्धि समझकर नजरअंदाज करने लायक नहीं
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अब इनकी हरकतों को बालक बुद्धि मानकर नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इनके इरादे देश के प्रति नेक नहीं हैं। इन्होंने संविधान और आरक्षण पर हमेशा झूठ बोला। कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई, ये कहीं से ठीक नहीं थी।
उन्होंने राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक कहने पर कहा कि यह देश सदियों तक इस बात को याद रखेगा। इन्होंने हिंदू को आतंकवाद कहा था। हिंदुओं के लिए इन्होंने ऐसे ऐसे शब्द कहे, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा।
0 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा बैठक के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गुमनाम पत्र, कांग्रेस नेताओं में मचा हडक़ंप, प्रदेशाध्यक्ष का है ये कहना
रायपुर। राजधानी रायपुर के राजीव भवन में मंगलवार को आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर हार की समीक्षा हो रही थी। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के नाम एक गुमनाम पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लेटर में लिखी गईं बातों को लेकर कांग्रेस नेताओं में हडक़ंप मच गया। इस पत्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया गया है।
पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भूपेश बघेल के अहंकार की वजह से ही कांग्रेस की हार हुई है। पत्र में प्रदेश में हुए घोटालों में जेल जाने के डर से कांग्रेस को हराने का षड्यंत्र रचने की भी बात कही गई है।
इसके साथ ही चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर और ताम्रध्वज साहू पर भी निशाना साधा गया है। लेटर बम में लिखा गया है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के अहंकार के कारण प्रदेश में पार्टी की हार हुई है।
चुनाव परिणामों पर समीक्षा करने आज को कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली से रायपुर पहुंचे और विधानसभा, लोकसभा में हार के कारणों पर चर्चा की।
बघेल की रणनीति व घोटाला हार के 2 कारण
राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े को संबोधित पत्र में लिखा गया है कि आप स्वयं राहुल गांधी, कुमारी सैलजा, चन्दन यादव, प्रदेश का हर शख्स जानता है कि हार के मात्र 2 कारण हैं।
पहला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रणनीति तथा दूसरा सौम्या, रामगोपाल, गिरीश देवांगन, अनिल टुटेजा, सूर्यकांत तिवारी, विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश तिवारी, ढेबर जैसे लोग और सट्टा, शराब, कोयला, डीएमएफ, जीएसटी, पीएससी जैसे कई घोटाले हैं।
हारे हुए चेहरों पर दोबारा खेला दांव
पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा में हारे हुए पुराने चेहरों को टिकट दिया गया। विधानसभा चुनाव में दुर्ग से सभी 5 मंत्री हारे थे। इसके बाद भी दुर्ग से 4 लोगों को दूसरे क्षेत्रों से टिकट दे दिया। परिणाम ये हुआ कि सब हार गए। ज्योत्सना महंत जीतीं तो उसमें चरणदास या कांग्रेस का कोई रोल नहीं है।
प्रदेशाध्यक्ष बैज का ये है कहना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वायरल पत्र को लेकर कहा, हालांकि मैंने वायरल पत्र को नहीं देखा है। सुनने में आया है कि उसमें शिकायत कर्ता का कोई नाम नहीं है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को बदनाम करने की मात्र साजिश है। इसलिए यह पत्र निराधार है।
0 पिता और ममेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील जा रही किशोरी की कार से कुचलकर हुई मौत, गंभीर रूप से घायल भाई को किया गया रेफर
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र में कार से कुचलकर एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी अपने पिता और ममेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर खड़े कार सवार ने दरवाजा खोल दिया, जिससे तीनों कार से टकरा गए। कार से टकराते ही किशोरी सड़क पर जा गिरी, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही दूसरी कार ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में ममेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र के ग्राम कुसमुसी निवासी नंदलाल पैकरा सोमवार की दोपहर अपने 14 वर्षीय पुत्री ज्योति पर और 14 वर्षीय भांजे आशीष को लेकर तहसील में जाति प्रमाण पत्र बनवाने जा रहा था।
बाइक पर सवार थे। वे भैयाथान-सूरजपुर मार्ग पर ग्राम समोली के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर खड़े एक कार सवार ने गेट खोल दिया। इससे बाइक सहित तीनों कार से टकरा गए। बाइक के टकराते ही तीनों सड़क पर जा गिरे।
इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य कार ने ज्योति को कुचल दिया,इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध
जिसको सूरजपुर अस्पताल में भर्ती कराया क्या यहां उसकी हालत नाजुक बधाई जा रही है वह सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज्योति का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने अज्ञात कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, जिससे कुचलकर किशोरी की मौत हुई थी।
0 शहर के जगदम्बा आभूषण भंडार में 10 दिन पूर्व 2 अज्ञात युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हो गई थी ठगों की तस्वीर
अंबिकापुर। अंबिकापुर के सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार से 10 दिन पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति नकली सोने की चेन देकर डेढ़ लाख रुपए का हार ले गए थे।जब दुकान संचालक ने सोने की चीन की जांच की तो हार नकली निकला। इसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर बिहार के शाहपुर से 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शहर के मायापुर पंचदेव मंदिर के पास निवासी राज सोनी की सदर रोड में जगदंबा आभूषण भंडार नामक ज्वेलरी की दुकान है। 20 जून को उसके पास 2 व्यक्ति आए और 1 लाख 48 हजार रुपए की सोने का हार पसंद किया।
उनमें से राजेश नामक एक व्यक्ति ने अपने गले से सोने की चेन निकाली और दुकान संचालक को देकर इसे तौलने कहा। दुकान संचालक ने चेन के ऊपर हॉलमार्क देखा तो उसने उसे असली समझ लिया और तौल किया।
दुकानदार ने चेन की कीमत 1 लाख 46 हजार रुपए बताई। इसके बाद अंतर की राशि पटाकर दोनों सोने का हार लेकर वहां से चले गए। दुकानदार ने 5 दिन बाद युवकों द्वारा दिए गए चेन की जांच की तो वह नकली निकली।
इसके बाद उसने 26 जून को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बिहार के शाहपुर से दबोचे गए 3 ठग
पुलिस ने आभूषण दुकान एवं आस पास का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनीकी जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस टीम को भोजपुर बिहार रवाना किया गया था।
पुलिस ने वहां राजेश कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी सोनकी वार्ड नं. 12 थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी प्रदीप कुमार गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी मनाही रोड थाना शाहपुर व अभिलेष सिंह उम्र 36 वर्ष की कार क्रमांक बीआर 01 एचएल 7480 से अम्बिकापुर आकर जगदम्बा आभूषण भण्डार से सोने के हार की ठगी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फ्रॉक्स कार एवं ठगी किया गया सोने का हार वजन 17.860 ग्राम कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को तीनों को अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में ये पुलिस कर्मी रहे सक्रिय
कार्रवाई में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक मनीष सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, अनिल राजवाड़े, लालभुवन सिंह और शिव राजवाड़े शामिल रहे।
0 1 जुलाई से देश में क्रिमिनल लॉ में कई बदलाव किए गए हैं, भारतीय दंड संहिता (IPC) अब भारतीय न्याय संहिता (BNS), CRPC (दंड प्रक्रिया संहिता) अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) कलाएगा
New Criminal Law: 1 जुलाई से देश में अपराध और न्याय के लिए नए कानून लागू हो गए। अब आपराधिक घटनाओं की प्राथमिकी नए कानून के अनुसार दर्ज होंगी और मुकदमे भी नए कानून के आधार पर ही चलाए जाएंगे। संगीन अपराध करने वाले अपराधियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। पीड़ित और गवाहों को धमकी या लालच देकर मामले को प्रभावित करना या कोर्ट से बाहर समझौता करना उनके लिए आसान नहीं रह जाएगा। पुलिस जांच में कदम-कदम पर वीडियो रेकॉर्डिंग होगी और मजबूत वैज्ञानिक साक्ष्य जमा करने की बाध्यता रहेगी, जिन्हें अदालत में झुठलाया नहीं जा सकेगा।
केंद्र सरकार ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों के साथ बैठकें कर नए कानूनों को लागू करने की काफी तैयारी की है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आगे भी यह चलता रहेगा।
गवाहों को मिली सबसे अधिक सुविधा
नए कानून में सबसे अधिक सुविधा गवाह व वादी को दी गई है। अगर गवाह को सूचना नहीं मिल पा रही है तो वह वाट्सऐप पर मिलने वाले समन व वारंट को भी सूचित होना माना जाएगा।
अगर गवाह किन्हीं कारणों से नहीं आ पा रहा है तो जिस जिले में मौजूद होगा, वहां की अदालत के वीडियो कान्फ्रेंसिंग सेंटर से ऑनलाइन गवाही दे सकता है। गवाहों को धमका कर समझौता करना होगा मुश्किल।
मुख्य रूप से ये हुआ बदलाव
1- भारतीय दंड संहिता (IPC) अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) होगी। आइपीसी में 511 धाराएं थी लेकिन भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराएं होंगी। धाराओं का क्रम बदला गया है।
2- CRPC (दंड प्रक्रिया संहिता) अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) कहलाएगी। सीआरपीसी में 484 धाराएं थीं। नए कानून में अब इसमें 531 धाराएं होंगी।
3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA), 2023 के नाम से जाना जाएगा। पुराने कानून में 167 प्रावधान थे। नए में 170 हो गए हैं। डिजिटल सबूतों का महत्त्व बढ़ाया गया है।
4- दुष्कर्म में पीड़ित की मृत्यु व अपंगता पर मृत्युदंड की सजा होगी।
5- पहले से हत्या में सजायाफ्ता को दूसरी हत्या में उम्रकैद या मृत्युदंड।
6- दुष्कर्म-छेड़खानी पीड़िता के बयान महिला मजिस्ट्रेट ही दर्ज करेंगी।
7- महिला मजिस्ट्रेट न होने पर किसी महिला कर्मी की मौजूदगी जरूरी।
8- किसी भी घटनास्थल का मुकदमा किसी भी थाने में दर्ज हो सकेगा।
9- ऑनलाइन-वाट्सऐप पर भेजी याचिका पर दर्ज करनी होगी रिपोर्ट।
10- महिला और बाल अपराध में दो माह में जांच पूरी करनी होगी। साथ ही अब जेल जाने के 40 दिन के अंदर पीसीआर लेने की सुविधा तय।
रायपुर। प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में 3 दिन तक कार्डधारियों को उचित मूल्य की राशन दुकानों में खाद्यान्न नहीं मिलेगा। विभागीय डाटाबेस को नए क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित करने का कार्य 1 से 3 जुलाई तक किया जाएगा। इसके कारण तीन दिन तक राशन दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप. संरक्षण विभाग के अपर सचिव ने इस संबंध में 28 जून को आदेश जारी किया है।
इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी कलेक्टरों को विभागीय डाटाबेस को नवीन क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित किए जाने की जानकारी दी गई है। वर्तमान में खाद्यान्न पोर्टल को छोड़कर सभी विभागीय ऑनलाइन कार्यवाही राज्य डाटा सेंटर में स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से किया जा रहा है।
एसडीसी सर्वर में लगातार आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए नवीन क्लाउड सर्वर एनआईसी माध्यम से किराए पर लिया गया है। इसमें विभागीय डाटाबेस को स्थानांतरित किया जाएगा. इसके कारण एसडीसी स्थित विभागीय सर्वर तीन दिन तक बाधित रहेगा।
नई दिल्ली। पेपर लीक को लेकर मचे हंगामे के बीच इसके फॉर्मेट में बदलाव की भी बात सामने आई है। सूचना के अनुसार सरकार अगले साल से नीट परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार कर रही है। इसे लेकर जल्द ही शिक्षा मंत्रालय बड़ा फैसला ले सकती है। नीट मामले में केंद्र ने सात सदस्यीय कमेटी बनाई थी। छात्रों और अभिभावकों की ओर से भेजे गए सुझाव में ऑनलाइन परीक्षा भी शामिल है।
बता दें कि पेपर लीक के मुद्दे पर केंद्र की हाई लेवल कमेटी ने छात्रों और अभिभावकों से सुझाव मांगे हैं। कमेटी ने इनसे परीक्षा में सुधार और नीट को लेकर सुझाव मांगे हैं। वर्तमान में नीट यूजी एग्जाम पेन और पेपर मोड में करवाया जाता है। इस पेपर का फॉर्मेट एमसीक्यू वाला होता है, जिसमें छात्रों को आंसर चुनने के लिए ऑप्शन दिए जाते हैं।
छात्र अपने आंसर को एक ओएमआर शीट पर लिखते हैं, जिसे बाद में स्कैन किया जाता है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई मौकों पर नीट यूजी एग्जाम को ऑनलाइन मोड में करवाने पर असहमति जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ही नीट एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करवाती है।
अभी आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स और अडवांस्ड एग्जाम ऑनलाइन मोड में करवाए जाते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने एनटीए में सुधार और एग्जाम प्रोसेस में समीक्षा करने के लिए इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया। इस पैनल की पिछले एक हफ्ते में हुई कम से कम तीन हाई लेवल की बैठकों में जेईई एग्जाम के फॉर्मेट पर चर्चा की है।
एक्शन में सीबीआई की टीम
इधऱ पेपर लीक में सीबीआई का एक्शन जारी है। सीबीआई ने गुजरात के 4 जिलों में 7 ठिकानों में छापेमारी की है। सीबीआई ने शनिवार को गुजरात के गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद के ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है।
जमालुद्दीम पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को असिस्ट करने का आरोप है। कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ है कि जमालुद्दीम लगातार फोन के जरिए प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से संपर्क में था। पूछताछ में पता चला है कि पेपर लीक में ये प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसपल की मदद कर रहा था उन्हें असिस्ट कर रहा था।
4 दिन की मांगी रिमांड
सीबीआई ने गुजरात के गोधरा में 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार 5 लोगों में से 4 लोगों की 4 दिन की रिमांड की अपील की। सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने जिला अदालत को सूचित किया कि गुजरात पुलिस ने पहले जांच की है, लेकिन एजेंसी को इन आरोपियों को हिरासत में लेने की जरूरत है क्योंकि वह नये सिरे से जांच कर रही है।
0 महिला पति को दूसरी महिलाओं के संपर्क में रहने से पति को करती थी मना, लेकिन पति नहीं माना तो पत्नी ने भी 2 युवकों से बना लिया अवैध संबंध, फिर दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर पति व ससुर पर कराया हमला, हत्या की साजिश हुई नाकाम
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के लटोरी में व्यवसायी व उसके पिता की हत्या करने की नीयत से तलवार लेकर 2 युवक 4 दिन पूर्व घर में घुसे थे। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए थे। व्यवसायी पिता-पुत्र ने उनका डटकर सामना किया तो हमलावर भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बताया। दरअसल पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध को लेकर वह परेशान थी। मना करने के बाद भी पति नहीं मानता था तो उसने भी 2 युवकों से अवैध संबंध स्थापित कर लिया। फिर उसने दोनों प्रेमियों से पति व ससुर की हत्या कराकर सारी संपत्ति हड़पने का प्लान बनाया। लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके 2 प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लटोरी चौकी से लगे अंबिकापुर-बनारस हाइवे मार्ग निवासी सेट्रिंग प्लेट व्यवसायी संजय अग्रवाल 38 वर्ष के घर 25 जून की रात 1 बजे 2 नकाबपोश युवकों ने धावा बोल दिया था। संजय अग्रवाल पर दोनों ने तलवार से हमला कर दिया। इस बीच वह भी हमलावरों से भिड़ गया।
आवाज सुनकर संजय अग्रवाल का पिता सुभाष अग्रवाल पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। दोनों ने नकाबपोशों को बखूबी सामना किया तो वे तलवार व गमछा छोडक़र फरार हो गए। संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरु की तो उसकी पत्नी सुनीता अग्रवाल पर शक गहरा गया।
पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने 2 प्रेमियों लटोरी के बैगापारा निवासी 33 वर्षीय मिथलेश चौधरी पिता विष्णु चौधरी व 30 वर्षीय जगेश्वर चौधरी पिता महेंद्र चौधरी के साथ पति व ससुर की हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की।
इसके बाद पुलिस ने तीनों को धारा 307, 394, 450 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 29 जून को जेल भेज दिया।
पति के थे अवैध संबंध से थी परेशान
आरोपी सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। मना करने के बाद भी पति ने ये आदत नहीं छोड़ी।इसी बीच उसने भी लटोरी बैगापारा निवासी जगेश्वर चौधरी व मिथलेश चौधरी से संपर्क बढ़ाया और उनसे अवैध संबंध स्थापित कर लिया।
फिर उसने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर घर में लूट की योजना बनाई। उसने दोनों से कहा कि घर वालों को मारकर पैसा लूटकर ले जाना और कुछ हिस्सा मुझे दे देना। 25 जून की देर रात उसने मोबाइल से संपर्क कर दोनों प्रेमियों को बुलाया था।
लेकिन जब दोनों आरोपियों ने तलवार से हमला किया तो पिता-पुत्र भी उनसे भिड़ गए, इसकी वजह से आरोपी रकम नहीं लूट सके और फरार हो गए थे।
0 गांधीनगर पुलिस ने 100 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ 2 युवकों को किया था गिरफ्तार, मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जाते समय पुलिस की गाड़ी से एक आरोपी कूदकर हो गया था फरार
अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर पुलिस ने शनिवार को गंगापुर इलाके से 2 युवकों को प्रतिबंध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस दोनों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान एक आरोपी पीजी कॉलेज के आसपास बनारस मार्ग पर पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। भागने के बाद वह नाली में जाकर छिप गया था। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने उसे नाली के भीतर से खींच कर बाहर निकाला और अपने साथ ले गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को 100 नग नशीले इंजेक्शन के साथ शहर के गंगापुर नालापारा निवासी सूरज दोहरे उर्फ रोहित 23 वर्ष तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्टापारा निवासी रोहित मालाकार 20 वर्ष को गिरफ्तार किया था।
जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 22c एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
पुलिस की गाड़ी से कूदकर एक हुआ फरार
दोनों को जब पुलिस मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जा रही थी तो गांधीनगर थाना से अंबेडकर चौक के बीच पीजी कॉलेज के आसपास एक आरोपी पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार हो गया था। कुछ देर में पुलिस ने उसे नाली के भीतर से पकड़ लिया।
0 सक्ती से गायब महिला सीएचओ को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बिलासपुर होटल से किया था गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में सीएचओ ने बताई पूरी बात
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती स्थित चौपाटी से 27 जून की देर शाम गायब महिला सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। वह प्रेमी के साथ भाग निकली थी और उससे ही अपने मोबाइल से 15 लाख की फिरौती के लिए भाई के पास फोन कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर ही 28 जून की शाम महिला सीएचओ को उसके प्रेमी के साथ बिलासपुर के सरकंडा स्थित एक होटल से बरामद किया था। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल सीएचओ प्रेमी को अपने परिवार की नजर में लायक बताना चाहती थी। ताकि परिजन उसकी शादी उससे कर दें।
मामले का खुलासा करते हुए सक्ती पुलिस ने बताया कि महिला सीएचओ अनुपमा जलतारे ने अपने प्रेमी महेंद्र जांगड़े को 27 जून की शाम कोरबा से सक्ती स्थित चौपाटी में बुलाया था। इस दौरान वह अपने छोटे भाई कलेश्वर के साथ थी।
प्रेमी को देखते ही उसने भाई को ठंडा पानी लाने भेजा। जब भाई वापस आया तो वह गायब हो चुकी थी। दरअसल वह प्रेमी की अपाचे बाइक क्रमांक सीजी 28 एल-0149 में बैठकर बिलासपुर चली गई थी। अनुपमा के गायब हो जाने से भाई सहित परिजन परेशान थे।
रात 9.38 मिनट पर फिरौती के लिए कराया फोन
रात 9.38 बजे अनुपमा के मोबाइल से प्रेमी महेंद्र जांगड़े ने उसके भाई डेगंबर जलतारे के पास फोन कर बहन के किडनैप होने की बात कहते हुए 15 लाख की फिरौती मांगी।
उसने कहा कि यदि 28 जून की सुबह 11 बजे तक रुपए की व्यवस्था नहीं हुई तो उसकी बहन की हत्या कर बोरे में भरकर भेज देगा। इस दौरान अनुपमा ने भी रोते हुए भाई से बात की।
इस वजह से किडनैपिंग की रची झूठी कहानी
दरअसल महिला सीएचओ ने अपने अपहरण की झूठी कहानी इसलिए रची कि वह अपने ब्वायफ्रेंड को परिवार की नजर में लायक बताना चाहती थी। उसे पता था कि उसके घरवाले 15 लाख रुपए की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे।
इस बीच 2 दिन बाद वह प्रेमी महेंद्र के साथ घर लौट आएगी और माता-पिता से कहेगी कि उसने ही 15 लाख रुपए अपहरण कर्ताओं को देकर उसे छुड़ाया है।
इससे घरवालों की नजर में प्रेमी उसके लिए लायक लडक़ा साबित हो जाता और उससे उसकी शादी कर दी जाती। लेकिन उसकी ये मंशा सफल नहीं हुई। इस मामले में पुलिस ने दोनों को धारा 120 (बी) व 384 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
0 21 से 50 वर्ष उम्र तक की गरीब एवं जरुरतमंद महिलाओं को राज्य सरकार प्रतिमाह एक हजार रुपए की देगी आर्थिक सहायता, इसके अलावा सरकार ने कई अहम फैसलों पर भी लगाई मुहर
रांची। झारखंड की चंपई सरकार ने शुक्रवार को राज्य की जनता को बड़ी राहत देते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। शुक्रवार को राजधानी राचं में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही सरकार ने नई कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगाया। फिलहाल दिल्ली के अलावा पंजाब और कर्नाटक के लोगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है। अब इस फेहरिश्त में झारखंड राज्य भी आ गया है। सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम कैबिनेट की बैठक में 2 दर्जन से भी ज्यादा कल्याणकारी और लोक लुभावन योजनाओं पर मुहर लगाई गई।
राजधानी रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। राज्य में अब तक 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त है। अब सरकार 21 से 50 वर्ष उम्र तक की गरीब एवं जरुरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देगी।
यह सहायता ‘मुख्यमंत्री माई-कुई (बहन-बेटी) स्वावलंबन योजना’ के तहत दी जाएगी और इस पर सरकार के खजाने से प्रतिवर्ष 5 हजार 500 करोड़ रुपए का भार सरकार पर आएगा।
पीएचडी करने वालों को 25 हजार तो शहीदों को 60 लाख
राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए की सहायता देगी। वहीं झारखंड में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब सरकार 60 लाख रुपए की सहायता देगी। मुठभेड़ के दौरान जख्मी होने पर उनके इलाज और एयर एंबुलेंस का खर्च सरकार उठाएगी।
0 शाम को बाजार से गायब हो गई थी सीएचओ, आज ही भाई के पास फिरौती के लिए किडनैपर्स का आया था फोन, शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को बिलासपुर में प्रेमी के साथ पकड़ा
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती के सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचओ अनुपमा जलतारे की अपहरण के मामले का पटाक्षेप हो गया। अपहरण व 15 लाख की फिरौती के लिए किडनैपर्स का फोन आने के बाद परिजनों व पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया था। दरअसल वह खुद ही अपने प्रेमी के साथ गुरुवार की शाम सक्ती से भागी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुक्रवार की शाम उसे बिलासपुर से उसके प्रेमी के पास से बरामद कर लिया। उसे सक्ती ले जाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सीएचओ गुरुवार की शाम सक्ती से गायब हुई थी। रात भर जक वह घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित थे। इसी बीच शुक्रवार को उसके भाई कलेश्वर जलतारे के पास अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि उसकी बहन का उसने अपहरण कर लिया है।
फिरौती में उसने 15 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर बहन की हत्या कर लाश टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी भी दी थी। इसकी शिकायत सीएचओ के भाई ने थोन में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी।
सीएचओ का मोबाइल लोकेशन मिला बिलासपुर
पुलिस ने जब कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति तथा सीएचओ का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया तो बिलासपुर में उनके होने की जानकारी मिली।
इसके बाद पुलिस ने शाम को बिलासपुर में घेराबंदी कर युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। युवती ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी तथा अपने प्रेमी से फिरौती के लिए फोन कराया था।
0 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, महिला पर बुरी नजर रखता था आरोपी, पति नहीं था घर में तो पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम, पिता की हत्या का है आरोपी
अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र में 26 जून की देर रात एक विवाहिता से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया और फरार हो गया था। सूचना पर अगले दिन पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच की। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने 3 वर्ष पूर्व अपने पिता की भी हत्या कर दी थी।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ुमकेला निवासी रघु माझी 40 वर्ष ने 26 जून की रात गांव की ही 25 वर्षीय एक महिला को घर में अकेली पाकर उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका पति बाहर काम करने गया था। आरोपी ने बलात्कार के बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और घर से 50 मीटर दूर उसका शव खेत में फेंक दिया।
आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाल दिया था। 27 जून की सुबह गांव वालों ने सीतापुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। महिला का सिर कुचला हुआ था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार
इस मामले में पुलिस की जांच में पता चला कि रघु माझी महिला पर बुरी नजर रखता था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पिता की हत्या में जमानत पर था बाहर
आरोपी ने 3 वर्ष पूर्व अपने पिता की भी हत्या कर दी थी। इस मामले में वह ढाई साल तक जेल में बंद था। 3-4 महीने पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया था।
0 त्रिवेणी नहर जमीन घोटाला मामले में विशेष निगरानी कोर्ट का अनोखा फैसला, इंजीनियर को मिली 4 साल की कैद और 10 हजार का जुर्माना
मुजफ्फरपुर। यहां एक ऐसे मामले पर कोर्ट से फैसला आया है जिससे सीख ली जा सकती है कि अपने कर्तव्य से गड़बड़ी करने पर आज नहीं तो कल सजा अवश्य मिलती है। 38 साल बाद कोर्ट से फैसला आने पर रिटायर्ड इंजीनियर के पैरों तले समझो जमीन खिसक गई.. जी.. हां यह बात हर किसी को आश्चर्य में डालने वाली है। बता दें कि त्रिवेणी नहर जमीन घोटाला मामले में विशेष निगरानी कोर्ट का अनोखा फैसला आया है।
घोड़ासाहन स्थित त्रिवेणी नहर की मरम्मत में हुए मात्र 20 हजार रुपये के घोटाले के एक मामले में 38 साल के बाद विशेष निगरानी न्यायालय में फैसला आया। इसमें दोषी पाए गए पटना निवासी तत्कालीन सहायक अभियंता 76 वर्षीय सुरेंद्रनाथ वर्मा को 4 साल कैद व 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जुर्माना नहीं भरने पर जेल की सजा बढ़ा दी जाएगी।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार त्रिवेणी नहर मरम्मत के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई थी। घोटाला वित्तीय वर्ष 1986-87 में हुआ था। तब सुरेंद्रनाथ वर्मा पूर्वी चंपारण के रामनगर अवर प्रमंडल में पदस्थापित थे। विशेष निगरानी न्यायाधीश सत्यप्रकाश शुक्ला ने सजा के बाद सुरेंद्रनाथ को जेल भेज दिया।
1.50 करोड़ रुपये का घोटाला पाया गया
मामले में साक्ष्य पेश करने वाले विशेष लोक अभियोक कृष्णदेव साह ने बताया कि घोड़ासाहन में त्रिवेणी नहर के मरम्मत में घोटाले की जांच मुख्यालय स्तर पर तत्कालीन डीआईजी डीपी ओझा के नेतृत्व में निगरानी टीम ने की थी। तीन करोड़ के मिट्टी के कार्य की जांच में एक हजार स्थलों पर गड़बड़ी पाई गई। इसमें 1.50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया।
घोटाले में हुई थी 13 एफआईआर
इस घोटाले को लेकर निगरानी ब्योरो ने अलग-अलग 13 एफआईआर दर्ज कराई। इसमें जून 1987 को 20 हजार 925 रुपये के घोटाले के आरोप में तत्कालीन निगरानी इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह विनीत ने एक एफआईआर दर्ज की।
इसमें सुरेंद्रनाथ के अलावा तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रामचंद्र प्रसाद सिंह, तत्कालीन जूनियर इंजीनियर नवल किशोर प्रसाद सिंह और ठेकेदार समी खान को आरोपित बनाया गया था।
विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि निगरानी जांच में पाया गया कि ठेकेदार समी खान ने महज 1031 रुपये का काम कराया था, लेकिन उससे घूस लेकर 21 हजार 956 रुपये का भुगतान किया गया।
तीन आरोपी की हो चुकी है मौत
इस तरह 20 हजार 925 रुपये का घोटाला हुआ। जांच के बाद निगरानी ब्योरो ने मट्रायल के दौरान तीन आरोपित रामदचंद्र प्रसाद सिंह, नवल किशोर प्रसाद सिंह और ठेकेदार समी खान की मौत हो गई। जिंदा बचे तत्कालीन सहायक अभियंता पर ट्रायल चला। इसमें फैसला सुनाकर उन्हें सजा दी गई।
विशेष लोक अभियोजक कृष्णदेव साह ने बताया कि त्रिवेणी नहर मरम्मत में घोटाला के 13 मामलों में 38 साल के दौरान अब तक पांच मामलों में फैसला हो चुका है। तीन में आरोपितों को सजा और दो में सभी को रिहाई मिल गई। आठ मामले अभी न्यायालय में सुनवाई के अधीन है।
0 बिल्डिंग के आसपास ही रहती थी महिला, आत्महत्या केकरण का नहीं चल सका है पता
रायपुर। राजधानी में दुखद हादसा हुआ है। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके में बन रहे भवन से एक महिला ने छलांग लगा दी। मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा।
घटना की जांच में जूटी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक महिला दौड़ते हुए आई और टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द के निर्माणाधीन भवन के ऊपर गई और 8वें मंजिल में जाकर वहां से नीचे कूद गई। नीचे गिरने से महिला का सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार 41 साल की मृतका का नाम शबनम परवीन है। वह घटनास्थल के आसपास रहती थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों और मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की पतासाजी में लगी हुई है।
बता दें कि आरडीए कॉलोनी ब्लॉक-एच बोरिया खुर्द में बिल्डिंग निर्माणाधीन है। जहां आसपास के लोग थे, तभी दोपहर 12 बजे के आस पास शबनम तेजी से दौड़ते हुए भवन की तरफ आई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान बिल्डिंग के आसपास लोग सड़क पर थे, जिन्होंने महिला को दौड़कर भवन के ऊपर जाते देखा। उसी दौरान कुछ मिनटों में महिला को नीचे गिरे पाया। जमीन पर नीचे गिरते ही उसका सिर बुरी तरह फट गया था।
0 सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई थी तीर्थयात्रियों से भरी बस, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल
हावेरी। बस चालक को झपकी आने के कारण कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा हो गया। इससे दर्जनभर से अधिक लोगों की जान चली गई। बस में सभी तीर्थयात्री थे। यह हादसा हावेरी जिले में हुआ शुक्रवार को हुआ। बयाडगी तालुक में मिनी बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि संबंधित लोग शिवमोगा के रहने वाले थे। वह बेलगावी जिले के सवादत्ती से देवी यल्लम्मा के दर्शन कर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस आगे की जांच जारी है।
लोगों ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोग बस की ओर दौड़े। इस दौरान बस के अंदर यात्रियों में चीख-पुकार मची हुई थी। कांच और खिड़कियों के सहारे यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी गई। एंबुलेंस आने के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
0 वर्ष 2020 में अंबिकापुर के ब्रह्म रोड में कैरम खेलने के बहाने घर में बुलाकर मुख्य आरोपी ने ड्राइवर के साथ मिलकर मारी थी गोली, प्लान के अनुसार 6 दिन पहले से ही खोद रहे थे गड्ढा
अंबिकापुर। Double murder case: 10 अप्रैल 2020 को अंबिकापुर में शहर के बीचो-बीच दोहरा हत्याकांड हुआ था। इसमें पैसे लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद व्यवसायी चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद दोनों की लाश घर में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी, उसके ड्राइवर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। 4 साल बाद 27 जून को कोर्ट ने मामले में अहम फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी आकाश गुप्ता व उसके ड्राइवर सिद्धार्थ जायसवाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं साक्ष्य के अभाव में सज्जन अग्रवाल और शिव पटेल को बरी कर दिया गया है।
अंबिकापुर के ब्रह्म रोड निवासी सौरभ अग्रवाल 27 वर्ष और उसके चाचा सुनील अग्रवाल 40 वर्ष व्यवसायी थे। सौरव अग्रवाल ने वर्ष 2019 में अपने पड़ोस में रहने वाले आकाश गुप्ता का ब्रह्म रोड स्थित घर खरीदा था।
इसके बदले उसने 2 से 3 करोड रुपए भुगतान भी कर दिए थे। दोनों के बीच यह बात हुई थी कि 6 महीने में आकाश गुप्ता अपना घर खाली कर देगा। 6 महीने बीतने के बाद भी आकाश में घर खाली नहीं किया था। इस बात पर सौरव ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच विवाद हो गया था।
इस विवाद के बाद ही आकाश गुप्ता ने सौरव अग्रवाल की हत्या करने का प्लान बना लिया था। इसके लिए उसने घटना दिवस 10 अप्रैल 2020 से 6 दिन पहले अपने घर के पीछे के हिस्से में गड्ढा खोदने का कार्य शुरू कर दिया था, ताकि हत्या कर सौरभ अग्रवाल के शव को दफनाया जा सके।
कैरम खेलने बुलाया और दोनों को मार दी गोली
विवाद होने के बाद भी सौरभ अग्रवाल का आकाश गुप्ता के घर आना जाना था। घटना दिवस 10 अप्रैल को आकाश गुप्ता ने सौरव अग्रवाल को कैरम खेलने अपने घर बुलाया। यहां सौरभ अग्रवाल अपने चाचा सुनील अग्रवाल के साथ आकाश के घर पहुंचा था।
मौके पर पहले से ही आकाश गुप्ता का ड्राइवर सिद्धार्थ जायसवाल भी मौजूद था। इसके बाद चारों ने शराब पी और कैरम खेलने लगे। इसी बीच मौका पाकर आकाश गुप्ता वह उसके ड्राइवर ने सौरव अग्रवाल और सुनील अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को घर के पीछे खोदे गए गड्ढे में दफन कर दिया।
कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
बस चर्चित चाचा भतीजे की हत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने सबसे पहले आरोपी ड्राइवर सिद्धार्थ जायसवाल को उठाया। उससे पूछताछ में आकाश गुप्ता का नाम सामने आया था। वहीं हथियार उपलब्ध कराने वाले सज्जन अग्रवाल व शिव पटेल का भी नाम सामने आया था।
इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 4 साल तक चले ट्रायल के बाद अंबिकापुर कोर्ट ने 27 जून को मुख्य आरोपी आकाश गुप्ता और उसके कथित ड्राइवर सिद्धार्थ जायसवाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि सज्जन अग्रवाल और शिव पटेल को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।
0 अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद पुलिया के नीचे टैंकर भी पलटा, ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल
सूरजपुर। एक युवक अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने अपने दोस्त के साथ बाइक से मार्केट से खरीदारी कर घर लौट रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर बुधवार की शाम भटगांव थाना क्षेत्र के मसान नाला पुलिया पर टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को चपेट में ले लिया था। टक्कर मारने के बाद टैंकर पुलिया के नीचे गिर गया था। हादसे में युवक की मौत से पत्नी सदमे में है।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती निवासी मोहम्मद इमरान 29 वर्ष की पत्नी का जन्मदिन 26 जून को था। घर पर जन्मदिन मनाने की तैयारी वह कर रहा था। इसके लिए वह कुछ सामान और उपहार की खरीदारी करने अपने दोस्त ग्राम पोड़ी निवासी उत्तम चौधरी के साथ जरही गया था।
खरीदारी कर दोनों बाइक से शाम 6 बजे घर लौट रहे थे। इसी बीच अंबिकापुर बनारस मार्ग पर मसान नाला पुलिया पर प्रतापपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने से इमरान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त उत्तम उछलकर नाले में जा गिरा।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इधर बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरा। हादसे में टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोस्त की भी हो गई मौत
हादसे की सूचना मिलते हैं भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं दोनों युवकों के परिजन भी वहां पहुंच गए। उत्तम के परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू की तो नाले में गंभीर रूप से घायल अवस्था मिला। फिर उसे बाहर निकाल कर तत्काल भटगांव अस्पताल लाया गया।
वहीं टैंकर चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उत्तम को परिजन अंबिकापुर ला ही रहे थे कि सोनगरा जंगल में उसकी मौत हो गई, जबकि टैंकर चला का इलाज जारी है।
2 घंटे तक स्टेट हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन
घटना से गुस्साए मृत युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने मोहम्मद इमरान का शव सड़क पर रखकर करीब 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।
मौके पर पहुंचे भटगांव तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की, इसके बाद चक्का जाम समाप्त हो गया। सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है
0 आधी रात दोनों के साथ हुई घटना, परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही देर के अंतराल में दोनों की चली गई जान
अंबिकापुर। Snake bite: 25 जून की रात 2 सगी नाबालिग बहनें साथ में सोईं थीं, जब वे सुबह सोकर उठीं तो उनकी हालत खराब थी। माता-पिता ने जब उनके शरीर पर सांप के डसने का निशान देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दरअसल दोनों बहनें जमीन पर सोई थीं, इस दौरान उन्हें सांप ने डस लिया था।
बारिश का सीजन शुरू होते सर्पदंश (Snake bite) की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं। इसमें से अधिकांश मौतें जमीन पर सोने के दौरान सांप के डसने से हो रही हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोवर्धनपुर निवासी 2 सगी बहनों की सांप के डसने से मौत हो गई।
2 सगी बहनें सुमन अगरिया 14 वर्ष और संजना अगरिया पिता मोती 16 वर्ष 25 जून की रात जमीन पर सोई हुई थीं। इसी बीच उन्हें किसी सांप ने डस लिया। रात में दोनों को संभवतः पता नही चल पाया। जब दोनों सुबह उठीं तो वे उल्टियां करने लगीं।
अस्पताल में दोनों ने तोड़ा दम
दोनों बहनों की हालत खराब देख घरवालों ने जांच की तो उनके शरीर पर सांप के डसने के निशान मिले। फिर उन्हें आनन फानन में वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सुमन की मौत हो गई।
वहीं संजना की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन उसे लेकर अंबिकापुर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे भी मृत घोषित कर दिया।
0 जमीन विवाद को लेकर जनपद सदस्य के भाई के उपर टांगी से हुआ था हमला, पुलिस ने लगाई थीं मारपीट की मामूली धाराएं
अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने बुधवार को 10 हजार की रिश्वत लेते रामानुजनगर थाने में पदस्थ एक एएसआई और उसके सहयोगी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई ने मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने के बदले 30 हजार की डिमांड की थी, बाद मेसौदा 10 हजार में तय हुआ था। आज पीड़ित ने जैसे ही 10 हजार रुपए एएसआई को दिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरता में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने साधारण मारपीट की धारा लगाई थी।
क्षेत्र के जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई के ऊपर टांगी से हमला हुआ था। इस मामले में जब शिवमंगल सिंह थाने में पहुंचे और धाराएं बढ़ाने की बात कही तो थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह ने उनसे धारा 307 लगाने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड की। बाद में 10 हजार में सौदा तय हो गया।
एसीबी से की मामले की शिकायत
जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने इस मामले की शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। इसके बाद एसीबी की टीम प्लान बनाकर एएसआई को गिरफ्तार करने बुधवार को थाना परिसर में पहुंची।
10 हजार लेते ही किया गिरफ्तार
एसीबी की टीम केमिकल लगे 10 हजार रुपए शिवमंगल सिंह को दिए। उन रुपयों को लेकर शिवमंगल सिंह ने एएसआई के सहयोगी मोहम्मद्दीन को दिया।
मोहम्मद्दीन ने जैसे ही एएसआई माधव सिंह को रुपए पकड़ाए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
एसीबी की टीम ने 5 दिन पहले उदयपुर एसडीएम और उसके 3 कर्मचारियों को 40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
0 नक्सलियों की ओर से जारी 32 पेज की प्रेस विज्ञप्ति से हुई मौत की पुष्टि, नक्सलियों की सेंट्रल कमिटी का मेंबर और पोलित ब्यूरो का था सदस्य
बस्तर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ लगातार जारी है। इसमें नक्सलियों को काफी नुकसान हो रहा है। पिछले 5 महीने में ही करीब 150 नक्सली मारे जा चुके हैं। इस बीच नक्सलियों को एक और बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर और पोलित ब्यूरो के सदस्य कटकम सुदर्शन उर्फ आनंद की बीमारी से मौत हो गई। उसपर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
नक्सलियों की ओर से जारी 32 पेज की प्रेस विज्ञप्ति में 31 मई को कटकम सुदर्शन उर्फ आनंद की मौत की पुष्टि की गई है। इसमें उन्होंने सुदर्शन की जीवनी का जिक्र किया है। अंत में उसे आखिरी संदेश को भी लिखा गया है। बस्तर में आए दिन एनकाउंटर का सामना कर रहे नक्सलियों को उनके टॉप लीडर की बीमारी से हो रही मौतों से भी बड़ा झटका लग रहा है।
4 टॉप लीडर्स की हो चुकी है मौत
एनकाउंटर में मारे जाने के अलावा पिछले 4 साल में नक्सलियों के 4 टॉप लीडर्स की मौत बीमारी से भी हो चुकी है। कोरोना काल में Corona से नक्सली लीडर हरिभूषण और उसकी पत्नी शारदा की मौत हो गई थी।
वहीं नक्सल लीडर कट्टी मोहन राव और उसकी पत्नी भरतक्का की मौत भी कोरोना से ही हुई थी। इसके अलावा बस्तर के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सेक्रेटरी रमन्ना की मौत बीमारी से हुई थी। इसके बाद सुदर्शन उर्फ आनंद की मौत हुई है।
0 अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर भेड़ाघाट के पास रात में हुआ हादसा, ट्रक के क्लीनर की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल किया गया रेफर
बलरामपुर। रामानुजगंज अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला व युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार युवक महिला व ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बाइक सवार युवक और महिला जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने राजपुर आ रहे थे। जैसे ही दोनों की मौत की खबर वहां पहुंची जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं।
झारखंड के गढ़वा निवासी रतन केशरी 32 वर्ष अपनी बड़ी मां उषा देवी 60 वर्ष को लेकर बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी रिश्तेदार बबलू केशरी के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने रविवार की रात आ रहा था।
दोनों रात करीब 8 बजे बलरामपुर और राजपुर के बीच स्थित भेड़ाघाट के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर टक्कर मारने के बाद ट्रक भी सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया। हादसे में ट्रक ड्राइवर बबलू यादव 35 वर्ष की भी मौत हो गई, जबकि ट्रक का क्लीनर अभय 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में लोहे का एंगल भरा था, वह रायपुर से बिहार जा रहा था।
ट्रक में फंस गया था ड्राइवर का शव
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल क्लीनर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया यहां उसके गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर का शॉप ट्रक में ही काफी देर तक फंसा रहा, जिसे बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निकलवाया।
इधर युवक और महिला की मौत की खबर से राजपुर स्थित बबलू केसरी के घर जन्मदिन की खुशियां माता में बदल गईं। पुलिस ने सोमवार को तेलुगु के सॉन्ग का पीएम कराया और शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
0 पूर्व सांसद ने किया दावा- चारधाम आदि कैलाश यात्रा तीर्थाटन से मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था
चम्पावत/नैनीताल। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी नगर निगमों में होने वाले चुनाव की तैयारी में लग गई है। बैठक, जिम्मेदारी और रणनीति पर विचार मंथन चल रहा है। मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार निकायों के चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ी जाएगी। इसे लेकर पूर्व सांसद और उत्तराखंड बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण परिषद के अध्यक्ष बलराज पासी ने रविवार को कहा कि भाजपा निकायों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी।
पूर्व सांसद ने चम्पावत दौरे के दौरान इस मामले पर कहा कि सरकार जैविक प्रमाणीकरण के जरिए किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि सभासद से लेकर निकायों के प्रमुखों तक नगर निकाय के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। मामले पर उन्होंने बताया कि इसके लिए भाजपा ने संगठनात्मक तैयारी कर ली है।
अच्छी सड़कों से तीर्थाटन हुआ आसान
वहीं पूर्व सांसद पासी ने दावा किया कि भाजपा 10 जुलाई को होने वाली दोनों (बदरीनाथ और मंगलौर) विधानसभा सीटों के उप चुनाव में जीत दर्ज करेगी। पासी ने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लगातार जनहित में काम कर लोकसभा चुनाव में तीसरी बार शत-प्रतिशत सफलता पाई है।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा से तीर्थाटन के जरिए अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही है। उन्होंने जानकारी दी कि ऑलवैदर रोड के विस्तार से यात्रा सुगम हुई है। दिल्ली-देहरादून का सफर अब दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। जल्द ही कर्ण प्रयाग तक ट्रेन पहुंच जाएगी।
0 सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके की घटना, घटना से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर भिजवाया अस्पताल
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक लोमहर्षक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे की पहले गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र के शवों को बरामद कर सीतापुर अस्पताल में भिजवाया। बताया जा रहा है कि युवक के पत्नी की मौत 3 माह पहले हो गई थी इस वजह से वह डिप्रेशन में था।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटछाल के बैगापारा निवासी देवकुमार पिता अमर विलास की पत्नी की मौत 3 महीने पहले हो गई थी। इसके बाद से वह अपने 3 बच्चों के साथ रह रहा था। पत्नी की मौत से वह काफी डिप्रेशन में था।
इसी बीच शनिवार की सुबह उसने अपने सबसे छोटे 5 वर्षीय मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया, इससे उसकी भी मौत हो गई।
घर पर रहे दोनों बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। उन्होंने कमरे का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए, फिर इसकी सूचना उन्होंने सीतापुर पुलिस को दी।
पुलिस ने शवों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते हैं सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता और पुत्र के शवों को बरामद कर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
फिलहाल युवक के डिप्रेशन में रहने कारण ही इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच करता है।
0 एसडीएम डिप्टी कलेक्टर बीआर खांडे ने जमीन का मामला सुलझाने के बदले ग्रामीण से 50 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत, ग्रामीण ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत
अंबिकापुर। एसीबी अंबिकापुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगुजा जिले के उदयपुर एसडीएम को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल जमीन का मामला सुलझाने के बदले डिप्टी कलेक्टर उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे द्वारा ग्रामीण से 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। एसीबी की टीम में शुक्रवार की शाम 6 बजे उनके दफ्तर में छापा मारकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम ने रिश्वत अपने सहायक रीडर, प्यून और नगर सैनिक के माध्यम से ली थी।
यही नहीं, एसडीएम ने आदेश पारित करने के एवज में प्रार्थी व उसके परिजनों की 50 डिसमिल जमीन अपने महिला परिचितों के पक्ष में बिक्री आदि कराने पावर ऑफ अटॉर्नी भी निष्पादित करा ली थी। ये दस्तावेज भी एसीबी के हाथ लग गए हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर अंबिकापुर स्थित उनके शासकीय बंगले लाई। यहां टीम द्वारा रात 10 बजे तक एसडीएम का बंगला खंगाला गया।
सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जजगा निवासी कन्हाई राम बंजारा ने 5 जून को अंबिकापुर एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी कि उदयपुर एसडीएम कार्यालय में राजस्व से जुड़े प्रकरण में उसके व परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए एसडीएम बीआर खांडे द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
इस पर एसीबी की टीम ने 21 जून को एसडीएम को रंगे हाथों पकडऩे का प्लान बनाया। फिर उन्होंने बनाई कन्हाई राम को शाम 6 बजे एसडीएम कार्यालय भेजा। यहां ग्रामीण एसडीएम के पास रुपए लेकर पहुंचा तो उन्होंने अपने बाबू धरमपाल को लेने के लिए कहा।
इसके बाद धरमपाल द्वारा प्यून अबीर राम को रिश्वत की रकम को अपने पास रख लेने कहा गया। फिर अबीर राम ने रुपए लेकर रख लिए और एसडीएम को जाकर बताया कि मैंने रकम ले ली है। इस पर एसडीएम ने प्यून अबीर राम को कहा कि रुपए को गार्ड नगर सेना के जवान कविनाथ सिंह को दे दो। इस पर प्यून ने 50 हजार रुपए नगर सैनिक को दे दिए।
एसीबी की टीम ने एसडीएम, रीडर, प्यून और गार्ड को किया गिरफ्तार
इसी बीच कार्यालय के आस पास पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम लेन-देन के दौरान एसडीएम बीआर खांडे, बाबू धरमपाल, भृत्य अबीर राम व गार्ड कविनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम ने 50 डिसमिल जमीन भी हड़पी
उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे इतना शातिर निकला कि उसने पीड़ित ग्रामीण और उसके परिजन के पक्ष में आदेश करने के की बात कहकर ग्राम जजगा स्थित 50 डिसमिल जमीन को भी अपने महिला परिचितों के पक्ष में बिक्री कराने संबंधी पावर ऑफ अटॉर्नी दिला दी गई थी।
एसडीएम द्वारा भविष्य में उक्त जमीन को अपने नाम रजिस्टर्ड करा लेने का प्लान था। पावर ऑफ अटॉर्नी की प्रति भी एसीबी के हाथ लग गई हे। सभी आरोपियों की संपत्तियों के संबंध में भी एसीबी द्वारा गहन जांच प्रारंभ कर दी गई है।
0 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मनेंद्रगढ़ में आयोजित किया गया था कार्यक्रम, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह थीं मुख्य अतिथि
मनेंद्रगढ़। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर एमसीबी जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट व एसपी चंद्रमोहन सिंह नदारद रहे। यह देख विधायक भड़क गईं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे कलेक्टर व एसपी की जरूरत इस जिले को नहीं है।
विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि यह शासन का कार्यक्रम था। इसमें स्थानीय प्रशासन के मुख्य अधिकारियों को उपस्थित रहना था, जबकि वे गायब रहें।
ये कोई जरूरी नहीं है कि कोई मंत्री आयेंगे तब ही वे मौजूद रहेंगे। वे इस क्षेत्र की विधायक हैं। कलेक्टर और एसपी का इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहना, इस कार्यक्रम का विरोध करने जैसा है।
विधायक इस बात से इतनी नाराज थीं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे कलेक्टर और एसपी की जरूरत इस जिले को नहीं है।
0 विधायक की पत्नी ने किस वजह से आत्महत्या की, इसका नहीं चल सका है पता, जांच में जुटी पुलिस
हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस विधायक की शिक्षिका पत्नी ने गुरुवार की रात कथित रूप से अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो संदेह होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। जब वे भीतर घुसे तो फांसी पर लटकता हुआ शव देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
तेलंगाना राज्य के चोप्पाडांडी से कांग्रेस विधायक डॉ. मेदिपल्ली सत्यम की पत्नी रूपा देवी विकाराबाद के सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। विधायक की पत्नी ने गुरुवार की रात कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
उनका शव सिकंदराबाद के अलवाल में पंचशिला कॉलोनी स्थित उनके आवास पर फंदे से लटकती मिली। शुक्रवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे। यहां उन्होंने देखा कि रूपा देवी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना विधायक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
उन्होंने शव को फंदे से उतरवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भूटान सरकार देश में एसटीईएम शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जुलाई में भारत से करीब 100 शिक्षकों को नियुक्त करेगी। भूटान के एक न्यूज पेपर ने शिक्षा और कौशल विकास मंत्री यीज़ांग डी. थापा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसमें गणित, भौतिकी, रसायन और आईसीटी प्रवासी शिक्षकों के की भर्ती की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक भूटान सरकार जुलाई 2024 में जिन विषयों के 100 शिक्षकों की नियुक्ति करेगी, उनमें गणित के 35, भौतिकी के 18 शिक्षक, रसायन विज्ञान के 19 शिक्षक और 28 आईसीटी प्रवासी शिक्षक शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि जून तक भूटान के स्कूलों में 135 एसटीइएम शिक्षकों की कमी है, जिनमें गणित में 46, आईसीटी में 38, भौतिकी में 22 और रसायन विज्ञान में 29 शामिल हैं।
जबकि वर्ष 2023 में 1 हजार 263 शिक्षकों की कमी थी। इसी बीच जनवरी 2024 में कुल 187 बीएड शिक्षकों की भर्ती की गई।
मार्च से जून तक 646 अनुबंध शिक्षक नियुक्त
इस वर्ष मार्च से जून तक भूटान सरकार ने 646 अनुबंध शिक्षकों को नियुक्त किया, इससे मात्र 430 शिक्षकों की ही कमी रह गई। हाल ही में 247 शिक्षकों द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने से फिर 677 शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं।
क्या है एसटीईएम संवर्ग?
एसटीईएम संवर्ग में वे शिक्षक आते हैं, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों का अध्यापन कराते हैं।
0 दोस्त के कमरे में ही रात में आया था आरोपी, हत्या करने के बाद घर से हुआ फरार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भिलाई। दो दोस्तों ने 2 दिन पूर्व पहले तो एक-दूसरे से अप्राकृतिक संबंध बनाए। फिर एक ने दूसरे से फिर वही क्रिया करने कहा तो उसने मना कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने उसके प्राइवेट पार्ट को भी नाखूनों से जख्मी कर दिया। हत्या करने के बाद सुबह वह उसके कमरे से निकलकर फरार हो गया। जब कामवाली बाई सफाई करने पहुंची तो युवक की नग्न लाश देख शोर मचाया। इसके बाद परिजन कमरे में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
मामला ट्वीन सिटी भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। वैशालीनगर एमआईजी 134 निवासी 34 वर्षीय वेदांत शर्मा पूर्व में एमआर था। वह अपनी दादी व मौसी के साथ रहता था। इसी बीच उसकी दोस्ती अंजोरा निवासी वेटरनरी कॉलेज के छात्र अनमोल से हुई।
दोनों कई बार साथ समय बिताते थे। घटना दिवस 17 जून को दिन में दोनों साथ में थे। दोनों रात 12 बजे वेदांत के घर पहुंचे। यहां दोनों एक कमरे में सो गए। होटल से लाया हुआ चाउमिन दोनों ने खाया और शराब भी पी।
इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से अप्राकृतिक संबंध बनाए। अनमोल ने दोबारा संबंध बनाने की इच्छा जताई तो वेदांत ने मना कर दिया। इससे गुस्साए अनमोल ने उसके प्राइवेट पार्ट को अपने नाखूनों से पहले जख्मी कर दिया। इसके बाद उसके सीने पर बैठकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
सुबह घर से हुआ फरार
आरोपी अनमोल रातभर कमरे में ही वेदांत की लाश के साथ रहा। इसके बाद सुबह 6 बजे वह वहां से चला गया। जाते समय वेदांत के चाचा की नजर उसपर पड़ी तो उसे नमस्ते किया और चलता बना।
कामवाली बाई आई तो पड़ा देखा शव
सुबह करीब 8.30 बजे कामवाली बाई साफ-सफाई करने पहुंची थी। उसने जब वेदांत के कमरे का दरवाजा खोला तो उसका शव नग्न हालत में पड़ा था। यह देख उसने शोर मचाया तो उसके चाचा, दादी व मौसी पहुंचे।
इसकी सूचना उन्होंने तत्काल वैशालीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। युवक का प्राइवेट पार्ट भी जख्मी था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
0 चुनचुना पुंदाग और भुताही मोड़ के बीच खाई में पिकअप पलट जाने से 10वीं बटालियन के 2 जवानों की हो गई थी मौत
बलरामपुर। बुधवार की देर शाम पिकअप में राशन लेकर चुनचुना पुनदाग जा रहे जवानों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। हादसे में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में मृत दोनों जवानों को कुसमी थाना परिसर में गुरुवार की सुबह पुलिस के आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी तथा उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तरप्रदेश के जलालपुर ग्राम चिरैयाडांड निवासी फतेह बहादुर, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोकसरी निवासी आरक्षक नारायण प्रसाद व सीतापुर निवासी आरक्षक रामप्रताप बुधवार की शाम पिकअप में राशन लेकर चुनचुना जा रहे थे। इसी दौरान भुताही मोड़ और चुनचूना के बीच पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी।
हादसे में प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर, आरक्षक नारायण प्रसाद की मौत हो गई थी, जबकि रामप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में घायल आरक्षक रामप्रताप को अम्बिकापुर रिफर किया गया था, जबकि पिकअप चालक का उपचार कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। इधर गुरुवार की सुबह दोनों जवानों के शव का पीएम कराया गया।
इसके बाद कुसमी थाना परिसर में मृत जवानों को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी (ऑपरेशन) शैलेन्द्र पांडे ,छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के सहायक सेनानी सुधीर कुजूर व कुशल चन्द्र टोप्पो, रक्षित केंद्र के निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित जिला पुलिस बल व छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।
शिफ्टिंग का चल रहा था काम
छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के 10 वाहिनी के जवानों की एक टुकड़ी रामचन्द्रपुर से पुंदाग में शिफ्ट हुई थी। जवान शिफ्टिंग के काम मे लगे थे। इसी बीच 3 जवान पिकअप में राशन सामग्री लोड कर पुंदाग के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
0 कंपनी मूवमेंट पर पिकअप में सवार होकर निकले थे जवान, रामचंद्रपुर से चुनचुना पुंदाग जाने के दौरान बुधवार की रात हुआ हादसा
अंबिकापुर।बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर से पिकअप में सवार होकर सीएएफ के 3 जवान बुधवार की रात चुनचुना पुंदाग के लिए निकले थे। इसी दौरान समरीपाठ थाना क्षेत्र के भुताही मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 जवान व पिकअप ड्राइवर घायल हो गए। घायल जवान को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि कंपनी मूवमेंट की सूचना पर रामचंद्रपुर स्थित 10वीं बटालियन के 3 जवान पिकअप में सवार होकर बुधवार की शाम सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुना पुंदाग के लिए निकले थे।
वे सामरी इलाके में स्थित भुताही मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक पिकअप का ब्रेकडाउन हो गया और वह अनियंत्रित होकर 15 से 20 फीट गहरी खाई में पलट गई।
हादसे में पिकअप में सवार 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान व पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सामरी पाठ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप के भीतर से मृत और घायल जवानों को बाहर निकाला।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर
मृत जवानों का शव जहां स्थानीय अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है, वहीं घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।
0 आरक्षकों को भी आईजी ने जिले से 200 किलोमीटर तक किया ट्रांसफर, लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ थे ये पुलिसकर्मी
अंबिकापुर। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने लंबे समय से एक ही जिले तथा थाना व चौकियों में पदस्थ 29 पुलिसकर्मियों का जिले से बाहर तबादला कर दिया है। इनमें 6 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षक और 20 आरक्षक शामिल हैं। सूत्र बताते है कि जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, उनकी कुछ समय से पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। इस ट्रांसफर आदेश को उसी की परिणति माना जा रहा है।
आईजी द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार एएसआई केश्वर राम मरावी को एमसीबी से सूरजपुर, गौटिया राम मरावी को एमसीबी से बलरामपुर, कृष्णा सिंह को एमसीबी से बलरामपुर, चित्रभान सिंह को बलरामपुर से एमसीबी, अभिषेक पांडेय को सरगुजा से एमसीबी, राजाराम को बलरामपुर से सूरजपुर, हीरालाल बाघव को जशपुर से सूरजपुर, धनंजय पाठक को सूरजपुर से एमसीबी व सुनील सिंह को सूरजपुर से एमसीबी जिला भेज दिया गया है।
इन प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों का भी ट्रांसफर
आईजी ने 3 प्रधान आरक्षकों का भी ट्रांसफर किया है। इनमें संजय निकुंज जशपुर से एमसीबी, सुरेश गौड़ एमसीबी से जशपुर व विवेकमणि तिवारी को बलरामपुर से एमसीबी जिला शामिल हैं।
वहीं जिन आरक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें श्यामसुंदर सोनी को सूरजपुर से जशपुर, प्रमोद रौतिया को जशपुर से एमसीबी, शैलेंद्र सिंह को जशपुर से एमसीबी, दिनेश्वर यादव को जशपुर से एमसीबी, सुरेंद्र कुमार यादव को जशपुर से कोरिया, कुलेंद्र राम को जशपुर से कोरिया व संतु राम यादव को जशपुर से सूरजपुर जिला भेजा गया है।
इसी प्रकार जसप्रीत सिंह सैनी को एमसीबी से बलरामपुर, अंबुज कुमार सिंह को एमसीबी से जशपुर, वसीम रजा को कोरिया से बलरामपुर, जुगेश जायसवाल को बलरामपुर से एमसीबी, दुर्योधन सिंह को बलरामपुर से जशपुर, अभय चौबे को सरगुजा से जशपुर, उपेंद्र सिंह को सरगुजा से जशपुर, रूपेश गुप्ता को बलरामपुर से एमसीबी, शिवपूजन सिंह को बलरामपुर से जशपुर तथा अंकित जायसवाल को बलरामपुर जिले से कोरिया जिला भेजा गया है।
0 प्रारंभिक जांच में काम के दौरान बिना सूचना अचानक बिजली सप्लाई शुरू करने की बात आई सामने
कांकेर। जिले में विद्युत संधारण के दौरान फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। लाइनमैन की करंट लगने से जान चली गई। इसमें विभागीय समन्वय की कमी सामने आई है। बताया जाता है कि सुधार कार्य करने लाइनमैन खंभे पर चढ़ा था कि बिना किसी सूचना व संबंधितों से चर्चा किए बगैर अचानक बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। घटना के बाद लाइनमैन काफी देर तक खंभे से चिपका रहा।
घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है। बारिश से कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बिजली वितरण का काम ठप हो गया था। उसी को दुरूस्त करने लाइनमैन खंभे पर चढ़ा था। सुलंगी गांव क्षेत्र के लाइनमैन किशुन दर्रो की जिम्मेदारी में है। बिजली गुल होने पर वह खंभे पर चढ़ कर तारों को ठीक कर रहा था। इसी समय विभाग के लोगों ने अचानक गांव में बिजली की लाइन शुरू कर दी।
इससे बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने लगा और चिपक कर उसकी मौत हो गई। बिजली सप्लाई बंद न किए जाने से मृतक किशुन का शव देर तक खंभे से चिपका रहा। आधे घंटे के बाद बिजली बंद कर उसका शव नीचे उतारा गया और स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी मालिक राम ने बताया कि बिजली विभाग के जेईई ने सूचना दी कि सुलंगी गांव में करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई है। उसके बाद टीम भेजी गई, फिर खंभे से शव उतार कर पीएम के लिए भेजा गया।
प्रारंभिक जांच में विभागीय लापरवाही आई सामने
मामले की प्रारंभिक जांच में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। विभाग अपने कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण जान जोखिम में डालकर बिजली के काम करवा रहा है। ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है, पर भी लाइनमैनों की जान की सुरक्षा को लेकर विभाग गंभीर नहीं है।
0 एक कार्यक्रम में शामिल होने रामानुजगंज पहुंचे थे कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दी चेतावनी
बलरामपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री व रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम ने मंगलवार को रामानुजगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग की अधिकारियों को मंच से चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि पूर्व में भ्रष्टाचार कर लिए, लेकिन यह चलेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी यदि भ्रष्टाचार करेंगे तो अब छिपेगा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले जिस तरह से अफसरों ने काला पीला किया है अब वह नहीं चल पाएगा। कृषि मंत्री के तल्ख तेवर देख अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कृषि मंत्री नेताम ने उदाहरण देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पूर्व में गम्हरिया डेम का निर्माण कागजों में दिखाकर 7.77 करोड़ रुपए का घोटाला किया। इसके बावजूद उनपर कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। कृषि मंत्री ने कहा की 5 साल पहले विधायक बृहस्पति सिंह के गांव गम्हरिया में डेम का निर्माण होना था। इसमें अन्य किसानों के साथ विधायक बृहस्पति सिंह का खेत भी शामिल था। इस दौरान जल संसाधन विभाग के तत्कालीन ईई यूएस राम ने बिना निर्माण कराए ही करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कर दिया। जांच के भी आदेश तो हुए लेकिन मामले की लीपा पोती कर दी गई।
कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
मंत्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल कांग्रेस की सरकार रही और तब क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह थे। इसके बाद भी गमहरिया डैम मामले में जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने साफ शब्दों में ऑफिसरों को कहा कि अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले में जल संसाधन विभाग में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई बड़े घोटाले हुए हैं। इनमें खूंटपाली परियोजना सहित कई बड़े प्रोजेक्ट हैं।
0 भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकटों की करता है बुकिंग, सॉफ्टवेयर इस तरह से सीटें बुक करता है कि सभी कोचों में एक समान यात्री वितरण हो
ट्रेनों में सफर करना सुरक्षित और सुविधाजनक होता है। यदि हमें कभी लंबी यात्रा करनी हो तो ट्रेनों को ही तवज्जो देते है। लेकिन जब हम ट्रेन की सीट बुक करते हैं तो हमें मनचाही सीट नहीं मिलती है। क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है? ट्रेन में सीट बुक करना किसी थिएटर में सीट बुक करने से कहीं अधिक अलग है। थिएटर एक हॉल है, जबकि ट्रेन एक चलती हुई वस्तु है। इसलिए ट्रेनों में सुरक्षा की चिंता बहुत अधिक है।
सॉफ्टवेयर बुक करता है टिकट
भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ट्रेन में समान रूप से लोड वितरित करने के हिसाब से टिकट बुक करेगा। इसे इस प्रकार समझ सकते हैं। मान लें कि ट्रेन में S1, S2 S3… S10 नंबर वाली स्लीपर क्लास के कोच हैं और प्रत्येक कोच में 72 सीटें हैं।
जब कोई पहली बार टिकट बुक करता है, तो सॉफ्टवेयर मध्य कोच में एक सीट आवंटित करेगा। अर्थात S5 में बीच की सीट और 30-40 के बीच की संख्या वाली सीट। वहीं सॉफ्टवेयर पहले ऊपरी वाले की तुलना में निचली बर्थ को भरता है ताकि कम गुरुत्वाकर्षण केंद्र प्राप्त किया जा सके।
सभी कोच में एक समान यात्री का वितरण
हम आपको ये भी बता दें कि सॉफ्टवेयर इस तरह से सीटें बुक करता है कि सभी कोचों में एक समान यात्री वितरण हो और सीटें बीच की सीटों 36 से शुरू होकर गेट के पास की सीटों तक यानी 1-2 या 71-72 से निचली बर्थ से ऊपरी तक भरी जाती हैं।
रेलवे सिर्फ एक उचित संतुलन बनाना चाहता है कि प्रत्येक कोच में समान भार वितरण होना चाहिए। यही वजह है कि जब आप आखिरी में टिकट बुक करते हैं, तो आपको हमेशा एक ऊपरी बर्थ और एक सीट लगभग 2-3 या 70 के आसपास आवंटित की जाती है। सिवाय इसके कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति की सीट नहीं ले रहे हों जिसने अपनी सीट रद्द कर दी हो।
बेतरतीब सीट बुकिंग पर हो सकता है खतरा
यदि रेलवे बेतरतीब ढंग से टिकट बुक करता है, तो खतरा हो सकता है। इसे ऐसे समझें। ट्रेन एक चलती हुई वस्तु है जो ट्रैक पर करीब 100 किमी/घंटा की गति से चलती है। इसलिए ट्रेन में बहुत सारे बल और यांत्रिकी काम कर रहे होते हैं।
अगर S1, S2, S3 पूरी तरह से भरे हुए हैं और S5, S6 पूरी तरह से खाली हैं और अन्य आंशिक रूप से भरे हुए हैं। ऐसे में जब ट्रेन एक मोड़ लेती है तो कुछ डिब्बे अधिकतम अपकेंद्र बल (centrifugal force) का सामना करते हैं और कुछ न्यूनतम।ऐसे में ट्रेन के पटरी से उतरने की संभावना अधिक होती है।
यह एक बहुत ही तकनीकी पहलू है। जब ब्रेक लगाए जाते हैं तो कोच के वजन में भारी अंतर के कारण प्रत्येक कोच में अलग-अलग ब्रेकिंग फोर्स काम करती हैं, इसलिए ट्रेन की स्थिरता फिर से एक मुद्दा बन जाती है।
0 18 जून से खुलने थे स्कूल, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने लिया निर्णय
रायपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बढ़ोतरी की गई है। अब 26 जून से सभी स्कूलों की कक्षाएं शुरू होंगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व में स्कूलों में 1 मई से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। 17 जून को ईद की छुट्टी होने के कारण 18 जून से स्कूल खुलने थे।
लेकिन प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की तिथि में बढ़ोतरी करते हुए 25 जून तक कर दिया है।
अब प्रदेश की सभी शासकीय, गैर शासकीय, अनुदान और गैर अनुदान प्राप्त स्कूल 26 जून से खुलेंगे।
0 जशपुर जिले के तुमला में 25 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है हीरे का भंडार, उच्च ताप और दाब वाले क्षेत्र में ही मिलते हैं ऐसे बेशकीमती खनिज
रायपुर। छत्तीसगढ़ वैसे भी खनिज भंडारों से भरा पड़ा है। यहां कोयले और बॉक्साइट का का पहले से ही अकूत भंडार है। हीरे और यूरेनियम का भंडार भी प्रदेश में पूर्व में ही मिल चुका है। अब जशपुर जिला स्थित ग्राम तुमला में भी हीरे का भंडार मिला है। तुम्ला गांव में 25 वर्ग किलोमीटर के दायरे में हीरे होने की पुष्टि हुई है। पूरे क्षेत्र में मौजूद संकेतक खनिजों क्रोमाइट, पाइरोप, इल्मेनाइट व अन्य भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। संकेतक खनिज उच्च ताप व दाब में ही मिलते हैं। हीरा भी उच्च ताप व दाब में मिलता है।
जशपुर जिले के तुमला में हीरे का भंडार मिलने की पुष्टि पर खनिज विभाग के अतिरिक्त संचालक डी. महेश बाबू ने बताया कि भौमिकी एवं खनिकर्म संचालनालय छत्तीसगढ़, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसलटेंसी के संयुक्त सर्वे में हीरे का यह ब्लाक खोजा गया है। जल्द ही राज्य भौमिकी एवं खनिकर्म विभाग हीरा खनन के लिए ई-आक्शन जारी करेगा।
गरियाबंद जिले में विश्व स्तरीय हीरा
छत्तीसगढ़ में पहले भी हीरा मिल चुका है। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत बेहराडीह, पायलीखंड में विश्वस्तरीय गुणवत्ता के हीरे पाए जाते हैं। यहां की खदान देश की सबसे बड़ी हीरा खदानों में एक है। गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगहों पर हीरों के भंडार की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है।
महासमुंद में सोने और हीरे के खनन का जारी किया जा चुका है ई टेंडर
हम आपको बता दें कि महासमुंद और कांकेर में सोने के छोटे-बड़े भंडार भी मिले हैं। खनिज विभाग ने महासमुंद और कांकेर जिलों के 3 खनिज ब्लॉकों में सोने और हीरे की खुदाई के लिए कुछ दिन पूर्व ही ई-टेंडर जारी किया है।
0 अमर गुफा स्थित जैतखाम को अज्ञात लोगों द्वारा काटे जाने के बाद सतनामी समाज के लोगों में था आक्रोश, 10 जून को बलौदा बाजार कलेक्टोरेट में तोड़फोड़ कर किया था आग के हवाले, हिंसा की रची गई थी साजिश
रायपुर। बलौदा बाजार हिंसा के मामले में पुलिस ने 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं। इनमें भीम आर्मी का रायपुर संभागाध्यक्ष जीवराखन बांधे भी शामिल है। पुलिस ने उसे जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह विशाखापट्टनम भागने की तैयारी में था। इसी बीच पुलिस ने उसे उसके साथियों के साथियों के साथ दबोच लिया।
गौरतलब है कि बलौदा बाजार हिंसा में भीम आर्मी व भीम रेजीमेंट के अलावा भीम क्रांतिवीर संगठन की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हमले की पूरी साजिश रची गई थी।
इसी के तहत 10 जून को कलेक्ट्रेट पर पथराव और उसे आग के हवाले किया गया था। हमले के लिए सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के लोगों को उकसाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस 132 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
भीम रेजीमेंट का प्रदेश उपाध्यक्ष भी गिरफ्तार
पुलिस ने भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को भी रायपुर के महादेव घाट से छापेमारी कर पकड़ा है। बलौदा बाजार की हिंसा में उसकी भी भूमिका थी। गिरफ्तार 132 आरोपियों में भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांतिवीर सहित अन्य संगठनों से हैं।
0 पिछले 6 महीने से कैंसर बीमारी से जूझ रही थीं पूर्व डिप्टी सीएम की पत्नी इंदिरा सिंह, धरमजयगढ़ राज परिवार में हुआ था जन्म
अंबिकापुर। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह का अंबिकापुर स्थित निवास स्थल तपस्या में शनिवार की सुबह 8 बजे निधन हो गया। वे पिछले 6 महीने से कैंसर बीमारी से जूझ रही थीं। उनका इलाज दिल्ली एवं मुम्बई के प्रमुख अस्पतालों में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे अंबिकापुर स्थित रानी तालाब में किया गया।
गौरतलब है कि स्व. इंदिरा सिंह का जन्म 12 अप्रैल 1950 को धरमजयगढ़ राज परिवार में हुआ था। वे पिछले 6 महीने से कैंसर बीमारी से पीडि़त थीं। दिल्ली व मुंबई में इलाज के बाद 13 जून को मुंबई से एयर एंबुलेंस की मदद से अंबिकापुर लाया गया था।
यहां पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निज निवास तपस्या में 15 जून शनिवार की सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे स्थानीय रानी तालाब में किया गया। मुखाग्नि उनके पति सिंहदेव ने दी। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में काफी संख्या में राजपरिवार के लोग व शहरवासी शामिल हुए।
पूर्व सीएम बघेल ने भी जताया शोक
स्व. इंदिरा सिंह के निधन की खबर सुनकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी शोक जताया है। वे भी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर सुबह लिखा था कि ‘अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है,
सरगुजा राजपरिवार की श्रीमती इंदिरा सिंह जी (बेबी राज जी) का देहांत हो गया है। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं। हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। इस दुख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं।’
0 प्री मानसून की बारिश ने मचाई तबाही, सरगुजा संभाग में तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, शहर सहित गांवों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में प्री मानसून की बारिश लोगों के लिए शुक्रवार को आफत लेकर आई। आंधी और बारिश के बीच कई जगह पेड़ गिर गए। हादसे में 11 वर्षीय एक बालिका और 50 वर्षीय एक महिला की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई। इसके अलावा उदयपुर के रामनगर में घर के ऊपर पेड़ गिर जाने से एक ही परिवार के 6 बच्चे समेत 8 लोग घायल हो गए। इनमें पिता और उसके 3 मालूम पुत्र शामिल है। अंबिकापुर शहर में भी काफी तेज हवाएं चलीं तथा बारिश हुई। इससे जगह जगह पेड़ गिर गए। ऐसे में शहर से लेकर गांव तक काफी देर तक बिजली गुल रही।
शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ अंबिकापुर सहित ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई। बारिश व हवाएं करीब आधे घंटे तक चलती रहीं। इस दौरान सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कई पेड़ धराशाई हो गए,
वहीं सूरजपुर हुआ रघुनाथपुर में पेड़ के नीचे दबकर एक बालिका व एक महिला की मौत हो गई। दरअसल सरगुजा जिले के रघुनाथपुर भट्ठीपारा निवासी खुशबू कोरवा पिता छदन कोरवा 11 वर्ष बारिश के दौरान गांव में ही एक पेड़ के नीचे खड़ी थी।
इसी दौरान पेड़ की एक मोटी शाखा टूट कर बालिका के ऊपर गिर गई। हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रघुनाथपुर पुलिसने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाकर बालिका का शव बाहर निकाला। सूचना पर राजस्व अमला भी पहुंचा था।
पकनी में पेड़ के नीचे दबकर महिला की मौत
सूरजपुर जिले में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला ग्राम पकनी निवासी 50 वर्षीय गांगी पैकरा थी। सूचना पर चेंद्रा पुलिस ने महिला का पीएम कराया गया।
घर के ऊपर पेड़ गिरने से 6 बच्चे समेत 8 घायल
इधर उदयपुर ब्लॉक के ग्राम रामनगर में पेड़ घर के ऊपर गिरने से एक ही परिवार के 6 बच्चे सहित 8 लोग दब गए। घायल बच्चों और उनके अभिभावकों को सरपंच ललिता सिंह टेकाम द्वारा स्वयं के वहां से उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना जब एसडीएम को मिली तो उनके निर्देश पर घायलों का इलाज किया गया।
घायलों में निकिता पिता नंदूराम उम्र 11 वर्ष, करिश्मा पिता रगलाल उम्र 8 वर्ष, कुंवर साय पिता नंदू उम्र 7 वर्ष, राजा पिता रगलाल उम्र 5 वर्ष, नरेंद्र पिता नंदू उम्र 5 वर्ष वर्ष, सकीता पिता नंदू उम्र 6 वर्ष, सोनी उम्र 35 वर्ष व नंदू उम्र 37 वर्ष शामिल हैं।
0 अंबिकापुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में प्रसूता ने जमीन पर दिया था बच्चे को जन्म, कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया था वायरल, शासन ने माना इसे निजता का उल्लंघन
रायपुर। अंबिकापुर के नवानगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 जून को एक महिला ने डॉक्टर और नर्स के ड्यूटी से नदारद रहने के दौरान फर्श पर बच्चे को जन्म दिया था। एएनएम की मौजूदगी में कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर प्रसव का वीडियो बना लिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। इस मामले में राज्य शासन ने कड़ा फैसला लेते हुए सरकारी अस्पतालों में मरीजों की फोटो लेना और वीडियो बनाने पर बैन लगा दिया है। अब ना तो डॉक्टर और ना ही स्टाफ किसी भी मरीज की फोटो ले सकते हैं और न ही वीडियो बना सकते हैं।
गौरतलब है कि अस्पताल के फर्श पर महिला के प्रसव मामले को हाई कोर्ट ने खुद संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य संचालक, सरगुजा कलेक्टर, अंबिकापुर सीएमएचओ सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
महिला के प्रसव का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अब राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की फोटो लेना और वीडियो बनाने पर बैन लगा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ ने मेडिकल एजुकेशन के कमिश्नर, स्वास्थ्य संचालक, आयुष संचालक, सभी डीन, सीएमएचओ और सिविल सर्जन को इस संबंध में आदेश जारी कर इसका सख्ती से पालन करने कहा है।
फोटो, वीडियो लेना महिला की निजता का उल्लंघन
मनोज पिंगुआ नेआदेश में कहा है कि किसी महिला मरीज का फोटो लेना और वीडियो बनाना उसकी निजता का उल्लंघन है। इससे महिलाओं की सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान पर बुरा असर पड़ता है।
सरकारी अस्पतालों में न केवल सामान्य लोग बल्कि स्टाफ भी फोटो वीडियो नहीं ले सकते हैं उन्होंने कहा है कि हम सभी को निजता का सम्मान करना चाहिए।
0 राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी कर तत्कालीन कलेक्टर को मंत्रालय तथा एसपी को पुलिस मुख्यालय किया अटैच
रायपुर। बलौदा बाजार हिंसा के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्कालीन कलेक्टर केएल चौहान व तत्कालीन एसपी सदानंद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा देर रात यह आदेश जारी किया गया। गौरतलब है कि सतनामी समाज द्वारा की गई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने दोनों को हटा दिया था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी से लगे अमर गुफा में शरारती तत्वों द्वारा सतनामी समाज के जैतखाम को काट दिया गया था। इसके बाद से सतनामी समाज आक्रोशित था। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर पिछले दिनों प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन हिंसा में बदल गई थी। इस दौरान सतनामी समाज के लोगों ने पथराव करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में आग लगा दी थी। इससे कलेक्टर कार्यालय व एसपी कार्यालय सहित करीब 100 की संख्या में कार व बाइक जलकर खाक हो गई थी। इसे प्रशासन व इंटेलिजेंस का फेल्योर माना गया था।
इस मामले में प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था। वहीं राज्य शासन ने कार्यवाही करते हुए तत्कालीन कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया था।
साय सरकार ने की बड़ी कार्रवाई
अब प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार ने दोनों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर रात एक आदेश जारी कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है।सस्पेंशन के दौरान तत्कालीन कलेक्टर का मुख्यालय मंत्रालय में जबकि एसपी का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय निर्धारित किया गया है।
0 सरकार अब एक फोन में 2 सिम कार्ड यूज करने वालों पर जुर्माना लगाने की कर रही है तैयारी, इस फैसले के बाद मोबाइल ऑपरेटर्स यूजर्स से वसूल सकते हैं शुल्क
यदि आप भी अपने मोबाइल में 2 सिम कार्ड (Dual sim) का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। यदि दो में से कोई एक सिम डीएक्टिव अर्थात निष्क्रिय अवस्था में रहता है तो उस सिम कार्ड के लिए अब शुल्क देना पड़ सकता है। दरअसल TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने मोबाइल ऑपरेटरों के लिए एक प्लान बनाया है, इसके अनुसार वे मोबाइल फोन या लैंडलाइन नंबरों के लिए यह शुल्क ले सकते हैं। इस स्थिति में मोबाइल ऑपरेटर यह शुल्क यूजर्स से वसूल सकते हैं।
दरअसल मोबाइल यूजर्स की संख्या कम न हो जाए, इस वजह से मोबाइल ऑपरेटर उन सिम कार्डों को बंद नहीं कर रहे हैं जो लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। जबकि नियम यह कहता है कि यदि किसी सिम कार्ड को लंबे समय तक रिचार्ज नहीं कराया जाता है तो उसे ब्लैकलिस्ट करना होता है।
इस स्थिति में TRAI ने मोबाइल ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाने की योजना बनाई है। इसके परिणामस्वरूप टेलिकॉम कंपनियां यह बोझ आम यूजर्स पर डाल सकती हैं।
चार्ज वसूलने के पीछे है ये वजह
यदि हम ईटी की रिपोर्ट मानें तो देश में मोबाइल नंबरों की कमी की समस्या उत्पन्न हो रही है। अधिकांश मोबाइल यूजर्स अपने मोबाइल में 2 सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, जिसमें से एक एक्टिव जबकि दूसरा बहुत कम या नहीं के बराबर उपयोग किया जाता है। इस स्थिति को देखते हुए मोबाइल नंबरों पर शुल्क वसूलने का प्लान बनाया गया है।
करोड़ों नंबर लंबे समय से नहीं है एक्टिव
TRAI के आंकड़े बताते हैं कि भारत में इन दिनों में 219.14 मिलियन से अधिक मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। यह कुल मोबाइल नंबरों का लगभग 19 प्रतिशत है। यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है। सरकार के पास मोबाइल नंबर स्पेसिंग का अधिकार है। सरकार ही मोबाइल ऑपरेटरों को मोबाइल नंबर सीरीज जारी करती है।
इन देशों में वसूला जाता है चार्ज
जिन देशों में मोबाइल नंबर के लिए टेलिकॉम कंपनियां शुल्क लेती हैं, उनमें नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बेल्जियम, फिनलैंड, यूके, लिथुआनिया, कुवैत, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, ग्रीस, हांगकांग, बुल्गारिया और डेनमार्क जैसे देश शामिल हैं।
प्रीमियम नंबर की हो सकती है नीलामी
अगर आपका नंबर प्रीमियम है और एक्टिव नहीं होने के कारण उसे बंद कर दिया जाता है तो ऐसे प्रीमियम मोबाइल नंबर को 50 हजार रुपये तक की नीलामी में रखा जा सकता है। ठीक इसी प्रक्रिया के तहत ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में नंबर प्लेट की नीलामी की जाती है।
0 सहेलियां भी थीं साथ लेकिन अगवा करने आए युवकों के डर से वहां से भाग निकलीं, रातभर जंगल में ही पड़ी रही पीडि़ता, सुबह पहुंची घर, आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल
अंबिकापुर। 9 जून की रात शादी समारोह में शामिल होकर सहेलियों के साथ घर लौट रही 13 वर्षीय बालिका को अगवा कर 2 नाबालिग समेत 4 युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। चारों ने शहर से लगे जंगल में वारदात को अंजाम दिया। बलात्कार (Gangrape) के दौरान जब बालिका बेहोश हो गई तब दरिंदों ने उसे छोड़ा और वहां से भाग निकले। रातभर बालिका जंगल में ही पड़ी रही। सुबह वह घर पहुंची, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया। जब मां ने उसे शांत हालत में देखा तो उससे पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई। घटना के तीसरे दिन बालिका अपने परिजन के साथ महिला थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
9 जून को 13 वर्षीय बालिका जिस शादी समारोह में शामिल होने गई थी, वहां वे 2 आरोपी भी शामिल हुए थे, जिन्होंने उसे अगवा किया था। जब बालिका अपने सहेलियों के साथ घर लौटने लगी तो रास्ते में बाइक अड़ाकर दोनों आरोपी खड़े हो गए।
इसके बाद उन्होंने बालिका को जबरदस्ती गोद में उठाकर बाइक में बैठाया और जंगल की ओर ले गए। यहां दोनों ने उससे बारी-बारी से बलात्कार (Gangrape) किया। इसके बाद दोनों ने फोन कर 2 अन्य दोस्तों को बुला लिया।
इसके बाद दोनों ने भी उससे बलात्कार किया। बलात्कार के दौरान जब पीडि़ता बेहोश हो गई तो वे उसे जंगल में ही छोडक़र फरार हो गए। बेहोशी की हालत में रातभर पीडि़ता जंगल में ही पड़ी रही।
इधर डर से उसकी सहेलियों ने भी घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। वहीं बालिका को जब दूसरे दिन सुबह होश आया तो वह घर पहुंची। पीडि़ता की मां ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई।
चारों आरोपी गिरफ्तार
पीडि़ता 12 जून को परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 363, 376 सी, 376 डी, आईपीसी एवं धारा 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर गैंगरेप में शामिल 2 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
0 रात्रि गश्त पर निकली पुलिस को देखकर भागने लगे शराब तस्कर, अंतरराज्यीय शराब तस्करों के गिरोह पर जीपीएम पुलिस की कार्रवाई, मरवाही पुलिस ने पकड़ा एमपी की अंग्रेजी शराब का जखीरा
जीपीएम। छत्तीसगढ़ की मरवाही पुलिस ने गुरुवार की अलसुबह फिल्मी स्टाइल में पीछा कर अवैध तरीके से एमपी की शराब परिवहन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। हालांकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिकअप में 181 पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब यानी कुल 1420 लीटर भरी थी। शराब तस्करों का कनेक्शन अंबिकापुर, सरगुजा के बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्कर से जुड़े होने की पुख्ता जानकारी आ रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गौरतलब है कि थाना मरवाही के एएसआई चंदन सिंह और आरक्षक नारद जगत रात्रि गश्त दौरान जब रात 3:30 बजे चलचली रोड पर थे। इसी दौरान संदिग्ध सफेद पिकअप का चालक इनके वाहन को देखकर अचानक गाड़ी मोड़ने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने इनकी ओर गाड़ी तेज कर दी।
यह देख पिकअप चालक ने दोबारा कोटमी रोड पर गाड़ी तेजी से निकाल दी, जिसका पुलिस गश्त टीम ने पीछा किया, जब पिकअप चालक को लगा कि वो पकड़ाने वाला है तो वह पिकअप खड़ा कर भाग खड़ा हुआ। जब पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया गया तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला।
अंबिकापुर से जुड़ा हुआ है तार
जब पुलिस ने पिकअप वाहन को चेक किया तो कई पेटियों में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब मिली। वाहन की चेकिंग में टोल की पर्चियों समेत जो कागज मिले हैं उनसे इस तस्करी का कनेक्शन एमपी और सरगुजा से जुड़ता परिलक्षित होता है।
संभवतः अंबिकापुर क्षेत्र के बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्कर के इसमें शामिल होने की संभावना लग रही है। मामले की जानकारी मिलते ही जिले की एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की मॉनिटरिंग में साइबर की टीम को भी आरोपियों की धरपकड़ में लगाया गया है।
इतनी मात्रा में मिली है शराब
फिलहाल मरवाही पुलिस द्वारा पिकअप वाहन समेत 181 पेटी, जिसमें लगभग 1400 लीटर की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बॉटल जब्त गई है। इसमें बोल्ट ब्रांड की बीयर , ब्लेंडर प्राइड , मैकडोनाल्ड, रॉयल स्टैग बैगपाइपर और भारी मात्रा में गोवा ब्रांड की शराब शामिल है। सभी शराब की बॉटल मध्यप्रदेश निर्मित हैं।
संभावित रूट पर सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। फरार पिकअप चालक के साथ अन्य रेकी कम पायलटिंग टीम के जुड़े होने की संभावना भी है ऐसे में पाइलेटिंग वाहन की भी पतासाजी के प्रयास भी जारी हैं। कार्रवाई में उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़ेवाल, एएसआई चंदन सिंह और आरक्षक नारद जगत की सक्रिय भूमिका रही।
0 अंबिकापुर शहर के एक निजी अस्पताल में काम करता था मृतक, पत्नी और 3 साल के बच्चे के साथ रहता था किराए के मकान में, अचानक ऐसा क्यों किया, नहीं चल सका है पता
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एक भाजयुमो नेता ने अपनी पत्नी के साथ 10 जून की दोपहर जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। जहर के प्रभाव से दोनों की मौत हो गई । भाजयुमो नेता अंबिकापुर शहर में किराए के मकान में रहकर एक निजी अस्पताल में काम करता था। वह पत्नी वह अपने 3 साल के बच्चे के साथ उसी दिन अपने गांव लौटा था, फिर पति-पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर क्या वजह रही कि दोनों ने ऐसा कदम उठाया।
रामचंद्रपुर विकासखंड स्थित ग्राम डिंडो निवासी राकेश गुप्ता 28 वर्ष भाजपा युवा मोर्चा में मंडल सनावल का पदाधिकारी भी था। उसकी शादी करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम मेंढारी निवासी अंजू गुप्ता से हुई थी। राकेश अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर वहीं निजी अस्पताल में भी कार्य करता था।
वह 10 जून की दोपहर करीब 2.30 बजे अंबिकापुर से पत्नी व 3 साल के बच्चे के साथ डिंडो आया था। घर के नजदीक ही राकेश के भाई की दुकान है। वहां जाकर उसने भाई से अपने बच्चे का एलआईसी का प्रीमियम पटाने की बात कही कही। फिर बच्चे को भाई के पास छोडक़र पति-पत्नी कमरे में चले गए। यहां दोनों ने जहर सेवन कर लिया।
पत्नी की घर पर तो पति की रास्ते में मौत
जहर सेवन से पत्नी की घर पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश को परिजन वाड्रफनगर अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जब राकेश के पिता घर लौटे तो दोनों के कमरे का दरवाजा बंद देख उन्हें शक हुआ। उन्होंने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो बहू के मुंह से झाग निकल रहा था। वही बेटे की हालत भी खराब थी। दोनों ने उल्टियां भी की थी। सूचना पर डिंडो पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 विद्या भारती को मिली दोहरी खुशी, एक आचार्य बना ओडिशा सीएम तो वहीं दूसरे सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर के पूर्व छात्र ने किया नगर समेत पूरे देश को गौरवान्वित
अंबिकापुर। अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल देवीगंज रोड में पढ़ाई कर चुके छात्र उपेंद्र द्विवेदी अब भारतीय नौसेना की कमान संभालेंगे। जी हां, जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारत के नये थल सेनाध्यक्ष होंगे। वे 30 जून को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। यह क्षण अंबिकापुर ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला है।
गौरतलब है कि वर्ष 1971 में उपेंद्र द्विवेदी ने शहर के देवीगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई की है। सरस्वती शिक्षा संस्थान हेडक्वार्टर रायपुर के सचिव विवेक सक्सेना, अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर , संगठन मंत्री डा. देवनारायण साहू , गौरीशंकर कटकवार , समन्वयक राजेश मिश्रा, विष्णु गुप्ता, संस्कार श्रीवास्तव , देवीगंज समिति के व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, प्राचार्य मीरा साहू , आचार्य परिवार सभी पूर्व छात्र ने स्कूल को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर किया है।
1972-73 में उत्तीर्ण की थी 5वीं की परीक्षा
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वर्ष 1972-73 में अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद जुलाई 1973 में उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश लिया था। उन्होंने वर्ष 1981 में एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में प्रवेश लिया। 1984 में उन्हें पहला कमीशन मिला था।
पूर्व आचार्य बने ओडिशा सीएम
सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य रहे मोहन चरण मांझी ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री होंगे। इस बात की जानकारी होने पर सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रचार प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर समाज को अनुशासन सिखाता है। अब आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद ओडिशा का प्रशासन अनुशासन के तौर पर और मजबूत होगा हम सभी आचार्य इस बात की उम्मीद करते हैं।
0 शहर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के आगे शासकीय नाले एवं भूमि पर 3 लोगों द्वारा किया गया था अतिक्रमण, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में निगम के उड़नदस्ते की टीम ने कराया कब्जा मुक्त
अंबिकापुर। शहर की शासकीय जमीनों पर लगातार लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर नगर निगम की उड़न दस्ता टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है। जबकि अधिकांश मामलों में सेटिंग कर मामला निपटा दिया जाता है। यही वजह है कि कई शासकीय जमीन आज तक अतिक्रमणकारियों कब्जे में हैं।
इसी कड़ी में शहर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के ऊपर शासकीय नाले व जमीन पर 3 लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर कमिश्नर व एसडीएम ने बुधवार की सुबह बुलडोजर चलवा दिया।
गौरतलब है कि शहर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के पास शासकीय नाले और जमीन पर 3 लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किया गया था।
इसकी शिकायत मिलने पर निगम कमिश्नर व एसडीएम उड़न दस्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया।
कमिश्नर और एसडीएम द्वारा अतिक्रमण को कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। पूरी कार्रवाई बुधवार की सुबह टीम द्वारा की गई।
0 हाई कोर्ट ने मामले में लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव से हलफनामे पर मांगा जवाब
बिलासपुर। अंबिकापुर में दरिमा क्षेत्र अंतर्गत नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्श पर महिला का प्रसव कराया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जहां राज्य सरकार ने बीएमओ को निलंबित कर दिया है, वहीं मितानिन को हटा दिया गया है। अब हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया, जिस पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से हलफनामे पर जवाब तलब किया है। मामले में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य संचालक, कलेक्टर सरगुजा के साथ सीएमएचओ अंबिकापुर, सिविल सर्जन अंबिकापुर और मेडिकल ऑफिसर नवानगर को नोटिस जारी किया है।
सरगुजा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में 8 जून को प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला पहुंची थी। इस दौरान डॉक्टर व स्टाफ नर्स ड्यूटी से नदारद थे। एएनएम मीना चौहान ने दोनों को फोन लगाया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया।
अंत में महिला का अस्पताल में ही जमीन पर प्रसव कराया गया। इस मामले में जब बवाल मचा तो जांच के बाद 9 जून को सीएमएचओ द्वारा एक स्टाफ नर्स कन्या पैंकरा को निलंबित करने के साथ ही एएनएम को हटा दिया गया था।
वहीं इस मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर 9 जून की देर शाम राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भफौली के बीएमओ डॉ. पीएन राजवाड़े को भी निलंबित कर दिया था।
हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
जमीन पर प्रसव मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। उन्होंने मुख्य सचिव ने जहां हलफनामे पर जवाब तलब किया है, वहीं स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य संचालक, सरगुजा कलेक्टर, सरगुजा सीएमएचओ, अंबिकापुर सीएस व नवानगर मेडिकल ऑफिसर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
0 छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार कलेक्टोरेट परिसर में सतनामी समाज के लोगों ने सोमवार को किया था उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर ऑफिस में पथराव के साथ ही लगा दी थी आग, 20 से अधिक कार व करीब 100 से अधिक बाइक जलकर हो गई थी खाक
बलोदा बाज़ार। सतनामी समाज द्वारा गिरौदपुरी से लगे अमर गुफा स्थित धार्मिक स्थल में शरारती तत्वों द्वारा जैतखाम काटने को लेकर बलोदा बाजार कलेक्टोरेट में सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर ऑफिस में पथराव करने के अलावा आग लगा दी थी। आग से बिल्डिंग्स के अलावा 20 से अधिक कार व 100 से अधिक बाइक जलकर खाक हो गए। आलम यह था कि 3 हजार से 4 हजार लोगों की भीड़ के हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस मामले में शासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए अब तक 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं जिले से लेकर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
गौरतलब है कि जैतखाम तोडऩे के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सतनामी समाज के लोगों का कहना था कि गलत लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि असली आरोपी बाहर घूम रहे हैं।
इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 2 दिन पूर्व ही न्यायिक जांच की घोषणा की थी। इधर सतनामी समाज द्वारा सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दी गई थी। शासन-प्रशासन ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन की उम्मीद की थी लेकिन समाज के 3-4 हजार लोगों ने कलेक्टोरेट में घुसकर उग्र प्रदर्शन किया।
ऐसे में पुलिस महकमा भी एक्शन में आ गया और लाठियां भांजनी शुरु कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से बवाल मच गया। हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
सीएम ने मांगी रिपोर्ट, कड़ी कार्रवाई के निर्देश
बलोदा बाजार कलेक्टोरेट परिसर में उग्र प्रदर्शन के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में उच्च स्तरीय बैठक करआईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर भेजा। मुख्य सचिव और डीजीपी से घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है। सीएम ने सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
डिप्टी सीएम बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक सौहाद्र्र बनाए रखने की अपील भी की है।
वहीं पूर्व विधायक गुरु रुद्रकुमार का कहना है कि आज की घटना निंदनीय है, लेकिन राज्य सरकार पहल करती तो यह घटना नहीं होती। आज की घटना क्यों घटी इसकी भी जांच होनी चाहिए।
इस घटना के पीछे कौन असामाजिक तत्व है। शासन-प्रशासन की कितनी लापरवाही है। या फिर समाज को बदनाम करने के लिए कोई साजिश तो नहीं रची गई है। इन सब मामलों की शासन को जांच करना चाहिए।
अतिरिक्त बल की तैनाती, भूपेश बघेल ने ये कहा
इस घटना के बाद बलोदा बाजार में अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि घटना के बाद रायपुर से अतिरिक्त बल भेजा गया है। मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि बलौदाबाजार में हुई हिंसा की घटना चिंताजनक है। यदि शासन-प्रशासन ने समय पर आवश्यक कदम उठाए होते तो लोगों की नाराजगी को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था।
0 बलौदा बाजार कलेक्टोरेट परिसर में प्रदर्शन करने पहुंचे थे सतनामी समाज के लोग, जैतखाम तोड़फोड़ करने वालों की कर रहे थे गिरफ्तारी की मांग, प्रदर्शन और झूमाझटकी के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल
बलौदा बाजार। 17 मई को बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर माना कोनी बाघिन गुफा (अमर गुफा) में स्थित जैतखाम और सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी। इससे सतनामी समाज के लोग काफी आक्रोशित हैं। यह आक्रोश आज फूट पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 5000 से अधिक सतनामी समाज के लोग 10 जून को कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान गुस्साए समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ के बाद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
आगजनी के कारण कलेक्टोरेट बिल्डिंग, एसपी बिल्डिंग सहित अन्य भवन जहां जलकर खाक हो गए, वहीं 100 से अधिक कार और 200 से अधिक बाइक भी जल गई। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया और कर्मचारी कार्यालयों में ही फंस गए। उन्हें पिछले रास्तों से निकालने का काम जारी है।
सतनामी समाज के लोगों को रोकने परिसर के बाहर बेरीकेडिंग भी की गई थी, लेकिन इसे तोड़ते हुए वे आगे बढ़ गए। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी और हमले भी हुए, इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गृहमंत्री ने कहा- कार्रवाई होगी
इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमर गुफा के नजदीक जैतखांभ में तोड़फोड़ मामले की जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री एवं उन्होंने इस मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 लोकसभा सीट के 15 प्रतिशत सांसद को ही बनाया जा सकता है मंत्री, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 71 सांसदों ने भी ली है मंत्री पद की शपथ
18वीं लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। 9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ ही 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व राज्य मंत्री शामिल हैं। क्या आप जानते हैं कि कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व राज्य मंत्री में क्या अंतर होता है। आज हम आपको ये बताएंगे। इसके लिए आप पहले पूरी खबर पढ़ें-
हम आपको बता दें कि मोदी 3.0 में बना मंत्रिमंडल अब तक मोदी सरकार का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल है। 2014 में मोदी कैबिनेट में 46 सांसद मंत्री बने थे। 2019 में 59 सांसद मंत्री बने, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 71 तक पहुंच चुका है। संविधान में 81 मंत्रियों की सीमा तय है।
ऐसे में मोदी सरकार में 9 मंत्री और बन सकते हैं। संविधान के 91वें संशोधन के अनुसार लोकसभा के कुल सदस्यों में से 15 प्रतिशत को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं, इसलिए कैबिनेट में 81 मंत्री ही हो सकते हैं।
ऐसे होता है मंत्रिमंडल का गठन
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति मंत्रिमंडल का गठन करते हैं। मंत्रिमंडल में 3 तरह के मंत्री होते हैं, जिनमें कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री होता है।
मंत्रिमंडल में सबसे ताकतवर कैबिनेट मंत्री होता है। उसके बाद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और फिर राज्य मंत्री होता है। लेकिन कुछ लोग इन मंत्रियों में फर्क नहीं कर पाते और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री को भी कैबिनेट मंत्री समझ लेते है अगर आपको भी ये बात नहीं समझ में आती की इन तीनों में क्या फर्क होता है तो इस आर्टिकल में आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
इसके साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा कि जिन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, उन्हें बाकी सांसदों की तुलना में हर महीने अलग से भत्ता भी मिलता है।
कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री में अंतर
कैबिनेट मंत्री-
कैबिनेट मंत्री सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं। इन्हें जो भी मंत्रालय दिया जाता है, उसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी ही होती है। कैबिनेट मंत्री के पास एक से ज्यादा मंत्रालय भी हो सकता हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट मंत्री का शामिल होना जरूरी होता है क्योंकि सरकार अपने सभी फैसले कैबिनेट बैठक में ही लेती है। इसी दौरान मंत्री अपने विभाग की रिपोर्ट और सुझाव प्रधानमंत्री को सौंपते हैं।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
कैबिनेट मंत्री के बाद स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री होते हैं। इनकी भी सीधी रिपोर्टिंग प्रधानमंत्री के पास ही होती है। इनके पास अपना मंत्रालय होता है। इनके ऊपर कोई कैबिनेट मंत्री नहीं होता। स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल होते है।
राज्य मंत्री
कैबिनेट मंत्री की मदद के लिए राज्य मंत्री बनाए जाते हैं। इनकी रिपोर्टिंग कैबिनेट मंत्री को होती है। एक मंत्रालय में एक से ज्यादा भी राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री की गैरमौजूदगी में मंत्रालय की सारी जिम्मेदारी राज्य मंत्री की होती है। राज्य मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होते।
0 जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार की शाम घात लगाकर बैठे आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर की फायरिंग, पीएम मोदी, अमित शाह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने आतंकियों के इस कायराना हरकत की निंदा की
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर रविवार की शाम आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में बस के ड्राइवर को गोली लगी, इससे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इससे 10 तीर्थ यात्रियों की जहां मौत हो गई, वहीं 33 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। देर रात तक सर्चिंग जारी रही। पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आतंकियों के इस कायराना हरकत की निंदा की है। वहीं अमित शाह ने कहा है कि आतंकियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस जम्मू कश्मीर के रियासी जिला स्थित शिवखोड़ी धाम में दर्शन करने गई थी। यहां से 43 तीर्थ यात्री बस में सवार होकर कटरा की ओर जा रहे थे।
इसी बीच शाम करीब सवा 6 बजे शिवखेडी और कटरा के बीच पौनी इलाके की दुर्गम घाटी में घात लगा कर बैठे आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोली लगने से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में पलट गई।
इससे 10 तीर्थ यात्रियों की जहां मौत हो गई, वहीं 33 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
पीएम मोदी के शपथ से एक घंटे पूर्व हमला
आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर उस समय हमला किया, जब कुछ ही देर बाद पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे। हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग कार्य शुरू किया। देर रात तक सर्चिंग जारी रही।
0 एनडीए ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चुना है अपना नेता, यानी वे तीसरी बार बन गए हैं देश के प्रधानमंत्री, जानिए बतौर पीएम उन्हें कितनी सैलरी मिलती है और क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं
प्रधानमंत्री किसी भी देश की सरकार के मुखिया होते हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ के रहे हैं। एक पीएम के कंधों पर देश की पूरी जिम्मेदारी होती है। देश की जनता के प्रति वह पूरी तरह जवाबदेह होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी को बतौर प्रधानमंत्री कितनी सैलरी मिलती है। सैलरी के अलावा उन्हें कितना भत्ता और सुविधाएं मिलती हैं। वहीं उनका सुरक्षा घेरा कैसा होता है।
भारत में प्रधानमंत्री को इतना मिलती है सैलरी
एक प्रधानमंत्री का वेतन कई हिस्सों में बंटा होता है, ताकि वे जो सेवा और नेतृत्व प्रदान करते हैं, उसका उचित भुगतान हो सके। भारत के प्रधानमंत्री को सालाना 19 लाख 20 हजार रुपये मिलते हैं, यानी प्रतिमाह सैलरी की बात की जाए तो उन्हें 1 लाख 60 हजार रुपए मिलता है।
प्रतिमाह की सैलरी में 50 हजार रुपए मूल वेतन तथा बाकी लाभ और सुविधाएं शामिल होती हैं। इसके अलावा, उन्हें कई अन्य प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं।
ये भत्ते उनकी यात्रा, आवास और अन्य जरूरी खर्चों को कवर करने में मदद करते हैं। प्रति माह मूल वेतन से 30 प्रतिशत वेतन कटौती पीएफ, पेंशन और बीमा सहित समेकित निधि में स्थानांतरित की जाती है।
ये है सैलरी का पूरा विवरण
बेसिक मासिक वेतन- 50 हजार रुपए
भत्ते के रूप में
1. संसदीय भत्ता।
2. .कार्यालय और घरेलू खर्चों की सुविधा भत्ता। 3. आधिकारिक यात्रा के लिए दैनिक भत्ता।
ये मिलते हैं लाभ और सुविधाएं-
1.आधिकारिक निवास
सुरक्षा।
परिवहन सुविधाएं।
चिकित्सा सुविधाएं।
सेवानिवृत्ति पर पेंशन लाभ।
प्रधानमंत्री को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें से कुछ प्रमुख सुविधाएं ये हैं-
1.आवास- प्रधानमंत्री को नई दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्थित आधिकारिक निवास मिलता है। यह निवास एक बड़ा परिसर है जिसमें प्रधानमंत्री और उनके परिवार के रहने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यातायात- प्रधानमंत्री को देश और विदेश में यात्रा के लिए विशेष विमान और हेलीकॉप्टर प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा, दिल्ली में उनके आवागमन के लिए एक विशेष काफिला होता है, जिसमें सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है।
सुरक्षा- प्रधानमंत्री को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाती है, जिसमें विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार रहते हैं। यह सुरक्षा न केवल उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करती है, बल्कि उनके काम के दौरान भी उन्हें सुरक्षित रखती है।
चिकित्सा सुविधा- प्रधानमंत्री को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। उन्हें एम्स जैसी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में विशेष उपचार की सुविधा मिलती है, और उनका स्वास्थ्य नियमित रूप से चेकअप किया जाता है।
अन्य सुविधाएं- प्रधानमंत्री को सरकारी गेस्ट हाउस, क्लब और अन्य सरकारी सुविधाओं का उपयोग करने का अधिकार होता है। इसके अलावा, वे सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेते हैं।
ऐसा होता है प्रधानमंत्री की सुरक्षा का घेरा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा भारत में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और जटिल होती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मुख्य जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास होता है। एसपीजी का गठन 1985 में किया गया था और यह भारत के प्रधानमंत्री और उनके निकटतम परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए समर्पित है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अन्य एजेंसियों की भी भूमिका होती है, जैसे- 1.इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी): खुफिया जानकारी और सुरक्षा इनपुट्स प्रदान करना। 2.राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी): विशेष स्थितियों में सुरक्षा प्रदान करना। 3.सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ)- विशेष आयोजन और यात्राओं के दौरान सुरक्षा में सहयोग करना। इनके अलावा, राज्य और स्थानीय पुलिस भी आवश्यकतानुसार सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग करती हैं।
0 18वीं लोकसभा चुनाव में जीत के साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ, छत्तीसगढ़ से बड़े चेहरों का नाम मंत्रिमंडल में शामिल करने को चल रहा था लेकिन ये मार ले गए बाजी
रायपुर। नरेंद्र मोदी को फिर एक बार एनडीए का नेता चुन लिया गया है। आज शाम 7 बजे वे प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ से भी किसी एक सांसद को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट चल रही थी। इनमें सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर आए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व दुर्ग सांसद विजय बघेल का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। लेकिन पीएम मोदी ने फिर सबको चौंका दिया है। पीएमओ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को फोन आया है। वे आज शाम 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल समेत बड़े चेहरों के नाम चल रहे थे, लेकिन पीएमओ से फोन बिलासपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू को आया है।
तोखन छत्तीसगढ़ में ओबीसी के बड़े समुदाय साहू समाज से हैं। उन्होंने बिलासपुर लोकसभा सीट से ओबीसी समुदाय के ही कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हराया है।
तोखन साहू को 7 लाख 24 हजार 937 मिले, जबकि देवेंद्र यादव को 5 लाख 60 हजार 379 वोट ही मिले। इस प्रकार तोखन साहू ने 1 लाख 64 हजार 558 वोट से जीत दर्ज की।
कौन हैं तोखन साहू?
आइए, हम बिलासपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू के बारे में जानते हैं। तोखन साहू को कुछ माह पहले ही छत्तीसगढ़ भाजपा के किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। तोखन साहू का जन्म मुंगेली जिला के ग्राम डिंडौरी में 15 अक्टूबर 1969 को हुआ था।
उन्होंने एम. कॉम तक की शिक्षा ग्रहण की है। उनका विवाह लीलावती साहू से हुआ है, जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री है। 1994 में लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच चुने जाने के साथ उनका राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई।
30 जनवरी 2005 को लोरमी क्षेत्र के फुलवारीकला से बीडीसी बने। वहीं वर्ष 2013 में लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2015 में उन्हें रमन सिंह के कार्यकाल में ेवे संसदीय सचिव भी बने।
0 शहर के महाराणा प्रताप चौक पर शाम 5 बजे होगा आयोजन
अंबिकापुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर 9 जून रविवार को शाम 5 बजे सुंदरकांड पाठ व तलवार बाजी का आयोजन किया गया है। समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 9 जून को वीर शिरोमणि शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। इसी कड़ी में आज शाम 5 बजे शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दौरान सुंदरकांड पाठ और युवाओं द्वारा तलवार बाजी का भी आयोजन किया गया है।
0 बलरामपुर जिले के एक युवक की भाजपा और पीएम मोदी के प्रति आस्था देख लोग हैरान, अंगुली काटने के बाद बिगड़ी हालत, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत खतरे से बाहर
अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत से खुश छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले एक युवक ने अपनी अंगुली काटकर काली मां के चरणों में अर्पित कर दी। दरअसल 4 जून मतगणना के दिन भाजपा जब पीछे चल रही थी तो कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी खुश थे। इससे वह डिप्रेशन में चला गया था। इसी बीच वह अपने गांव में ही स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर में पहुंचा और भाजपा की जीत की मन्नत मांगी, उसने रक्त तिलक चढ़ाने की बात कही थी। शाम को जब परिणाम भाजपा के पक्ष में आया तो रात में ही वह मंदिर पहुंचा और अपनी एक अंगुली काटकर माता के चरणों में अर्पित कर दी। अंगुली काटने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपाडीह कला निवासी दुर्गेश पांडेय 30 वर्ष ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद अपनी एक अंगुली काटकर काली माता के मंदिर में चढ़ा दी।
4 जून की रात जब यह खबर इलाके के लोगों को पता चली तो सब हैरान रह गए। अंगुली कटने के बाद जब खून का बहाव नहीं रुका तो परिजनों द्वारा उसे शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
यहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
नहीं जुड़ पाई अंगुली, लेकिन सरकार बनने की है खुशी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अंगुली का ऑपरेशन तो किया, लेकिन काफी देर हो जाने की वजह से अंगुली नही जुड़ पाई। युवक दुर्गेश पांडे को अपनी अंगुली खोने की परवाह नहीं है, बस उसे इस बात की खुशी है कि देश में भाजपा की सरकार बन गई।
कांग्रेसियों को खुश देख डिप्रेशन में आ गया था दुर्गेश
दुर्गेश पांडेय का कहना है कि वोटों की गिनती के दिन कांग्रेसी इस बात की खुशी मना रहे थे कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन जीत रही है। उनकी खुशी देख वह डिप्रेशन में आ गया था। इसके बाद वह डीपाडीह कला के सावंत सरना स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर पहुंचा और रक्त तिलक कर भाजपा की जीत की मन्नत मांगी।
मन्नत पूरी होते ही अंगुली काटकर चढ़ाई
दुर्गेश का कहना है कि शाम को जैसे ही उसे ये बात पता चली कि भाजपा की जीत हो चुकी है और उसकी सरकार बन रही है तो वह काफी खुश हो गया। इसके बाद रात में ही वह मंदिर पहुंचा और अपनी एक अंगुली काटकर काली मां के चरणों में समर्पित कर दी।
युवक का कहना है कि काली मां के मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है। यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। मेरी भी पूरी हो गई। उसने बताया कि यदि भाजपा की सीट 400 पार हो जाती तो वह और ज्यादा खुश होता।
0 सूरजपुर जिले के भेड़िया गांव में रात को जमीन पर सो रहे युवक को करैत सांप ने डसा, सांप का जहर निकालने ब्लेड से चीरा भी लगाया
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के गांव में जमीन पर सो रहे युवक को शुक्रवार की रात करैत सांप ने डस लिया, इससे युवक की नींद खुल गई। उसने देखा कि पास में ही सांप है, फिर युवक ने सांप का सिर अपने मुंह में लेकर चबा लिया, इससे सांप मर गया। वहीं युवक ने खुद को मौत से बचाने एक आखिरी प्रयास किया। उसने सांप के डसे हुए स्थान पर ब्लेड से चीरा लगाया लेकिन उसका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। अंततः उसकी भी मौत हो गई।
सूरजपुर जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम भेड़िया निवासी कोमा नेताम 32 वर्ष शुक्रवार की रात खाट पर अपने कमरे में सो रहा था। आधी रात उमस भरी गर्मी के चक्कर में उसकी नींद खुली तो वह घर के आंगन में चला गया और जमीन पर चटाई बिछाकर सो गया।
इसी बीच उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। कुछ काटने का एहसास होने पर युवक की नींद खुल गई, उसने देखा की एक काले कलर का सांप बिस्तर के पास ही है, इससे युवक को लगा कि सांप नहीं उसे डस लिया है। इसके बाद उसने सांप का सिर अपने मुंह में लिया और चबा गया। इससे सांप की मौत हो गई।
डसने के स्थान पर चीरा लगाया, लेकिन शरीर में फैल चुका था जहर
युवक ने खुद को बचाने सांप के डसने के स्थान पर ब्लेड से रात में ही चीरा लगाया। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि सांप का जहर खून के साथ शरीर से बाहर निकल जाए, लेकिन जहर उसके पूरे शरीर में फैल चुका था। इस वजह से उसकी भी मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया।
0 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताई पिता की हैवानियत की कहानी, बोली- 8 साल की उम्र में पिता ने पहली बार किया था रेप, तब से जारी है सिलसिला, मां को भी बताया लेकिन उसने भी पिता का ही दिया साथ
बिलासपुर। बिलासपुर जिले से पिता-पुत्री के रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बेटी से 8 साल की उम्र से रेप कर रहा था। उसके इस काम में उसकी मां भी साथ देती आ रही थी। अक्सर मां के सामने ही उससे रेप किया जाता था। बेटी की उम्र अब 16 साल की हो चुकी है। 10 दिन पूर्व जब पिता रेप करने की कोशिश करने लगा तो उसने विरोध किया, इस पर पिता ने उसकी डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इसके बाद उसने दादा दादी के साथ थाने पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी बातें सुनकर पुलिस भी सिहर उठी।
16 वर्षीय एक किशोरी अपने दादा दादी के साथ थाने पहुंची और पुलिस से कहा कि उसका पिता उसके साथ बलात्कार करते है। 8 साल से वह ये सब झेल रही है। 27 मई को जब पिता बलात्कार करने की कोशिश करने लगे तो विरोध किया, इस पर उन्होंने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
मां के खिलाफ भी दर्ज हुआ अपराध
किशोरी ने बताया कि पिता की करतूत जब वह मां से बताती थी तो वह भी चुप रहती थी। अक्सर मां के सामने ही पिता उससे रेप करते थे। डर से वह किसी और से ये बात नहीं बता पाई।
मामला जब बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने पीड़िता की मां के खिलाफ भी सह अभियुक्त के रूप में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
0 पिता द्वारा बार-बार टोके जाने से नाराज होकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने अपने पिता की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को दफनाने के लिए गड्ढा भी खोदा, लेकिन शव भरी होने के कारण वह उठा नहीं पाया, ऐसे में खाट के नीचे शव को रखा और कंबल से ढक कर फरार हो गया। दूसरा भाई जब 2 दिन तक मिलने पहुंचा और घर में ताला बंदे देखा तो उसे शक हुआ। फिर गांव वालों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर देखा तो पिता का लहूलुहान शव पड़ा था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पिता द्वारा बार बार टोके जाने से वह नाराज था।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी दशरथ राम 56 वर्ष अपने पुत्र 23 वर्षीय ठाकुर राम के साथ जंगल किनारे झोपड़ी में रहता था। 4 जून को पुत्र ठाकुर राम ने धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव दफनाने के लिए घर के पीछे गड्ढा खोद दिया।
जब वह शव को उठाने पहुंचा तो उससे नहीं उठा। इसके बाद वह शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया। इधर दशरथ का छोटा पुत्र रामसुंदर 5 जून को जब मिलने पहुंचा तो घर के बाहर ताला लगा हुआ था। इसके बाद वह लौट गया।
6 जून को वह फिर मिलने पहुंचा था लेकिन बाहर से ताला बंद देख उसे कुछ शक हुआ। घर के भीतर से बदबू भी आ रही थी। इसके बाद उसने गांव वालों की मौजूदगी में ताला तोड़कर भीतर गया तो उसके होश फाख्ता हो गए। खाट के नीचे पिता का शव लहूलुहान हालत में कंबल से ढका हुआ था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दूसरे पत्र रामसुंदर की रिपोर्ट पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी ठाकुर राम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पिता द्वारा किसी भी काम में बार-बार उसे टोका जा रहा था। इससे वह नाराज था, इसी वजह से उसने पिता की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
0 आचार संहिता खत्म होते ही सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल ने जारी किया स्थानांतरण आदेश
अंबिकापुर। सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल ने गांधीनगर, मणिपुर व महिला थाना के टीआई समेत 14 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। इसमें 6 टीआई 6 एसआई और 2 एएसआई शामिल हैं।
गांधीनगर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह को जहां लखनपुर थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं मणिपुर थाने के टीआई प्रदीप जायसवाल को गांधीनगर की कमान सौंपी गई है। महिला थाना टीआई दुर्गेश्वरी चौबे की जगह कोतवाली में पदस्थ सुनीता भारद्वाज को महिला थाना एवम परिवार परामर्श केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है।
0 उदयपुर थाना क्षेत्र के मानपुर फॉरेस्ट एरिया का है मामला, पीड़ित का कहना है कि न तो उसे जमीन मिली और न ही पैसे, 1 लाख से अधिक का है बकाया
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पदस्थ फॉरेस्ट के गार्ड ने एक बुजुर्ग से 7 साल तक दूध लिया, लेकिन उसके पैसे नहीं दिए। गार्ड उसे इस झांसे में रखे रहा कि उसके कब्जे की जमीन वह उसके नाम करवा देगा। लालचवश बुजुर्ग भी दूध देता गया। 7 साल बाद भी उसे न तो जमीन मिली और न ही पैसे। वह अब अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी 70 वर्षीय कामेश्वर यादव दूध का व्यवसाय करता है। उसके घर के पास ही फॉरेस्ट एरिया में उसके कब्जे की कुछ जमीन है, जिसे वह अपने नाम करवाना चाहता है।
उसका कहना है कि अगस्त 2015 में मानपुर बीट में गार्ड के पद पर पदस्थ धनेश्वर पैंकरा को उसने 1 लीटर दूध देना शुरू किया था। 7 साल तक वह उसे दूध देता रहा, लेकिन उसे पैसे नहीं मिले।
बीट गार्ड उसे यह कहता रहा कि वह फॉरेस्ट की 3 एकड़ जमीन उसके नाम करवा देगा, लेकिन अब तक ना तो उसे जमीन मिली है और नहीं दूध के पैसे मिले। ऐसे में हुआ अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
1 लाख से अधिक के दूध और घी के बचे हैं पैसे
पीड़ित कामेश्वर का कहना है कि पिछले 7 साल में वह बीट गार्ड को 1 लाख रुपए से अधिक के दूध दे चुका है। इसके अलावा 5 किलो से अधिक घी भी उसने बीट गार्ड को दिए हैं,लेकिन वह पैसे देने का नाम नहीं ले रहा है। वह कहता है कि उसे जमीन दिलवाएगा।
0 बलरामपुर जिले के राजपुर कार्यालय में निर्माण कार्य का चेक कटवाने पहुंचा था ठेकेदार, पुलिस का डंडा टूटते तक एसडीओ को मारा, पुलिस के डंडे को लेकर मचा बवाल, पुलिस पर ठेकेदार को सह देने का आरोप
बलरामपुर। राजपुर जनपद कार्यालय में घुसकर एक ठेकेदार ने गुरुवार की दोपहर पुलिस के डंडे (केन) से वहां पदस्थ एसडीओ और सब इंजीनियर की बेदम पिटाई कर दी। इससे वहां बवाल मच गया। इसके बाद गुस्साए जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मेन गेट का ताला बंद कर ठेकेदार को भी जमकर पीट दिया। मारपीट में घायल ठेकेदार को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस बात को लेकर भी काफी चर्चा रही कि ठेकेदार को आखिर पुलिस का डंडा कहां से मिला। इस बात पर लोगों ने राजपुर थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया।
बलरामपुर निवासी ठेकेदार राजेश सिंह गुरुवार की दोपहर अचानक अपने साथियों के साथ राजापुर जनपद कार्यालय में पहुंच गया। उसने हाथ में पुलिस का डंडा पकड़ रखा था।
देखते ही देखते उसने जातिगत गाली-गलौज शुरू कर दी और काम निपटा रहे वहां के एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता और सब इंजीनियर सुनील टोप्पो की डंडे से बेदम पिटाई शुरू कर दी।
ठेकेदार इतने गुस्से में था कि उसने एसडीओ को डंडा टूटते तक मारा। इससे भड़के जनपद के अधिकारी-कर्मचारियों ने मेन गेट बंद कर दिया। इसके बाद ठेकेदार राजेश सिंह की भी जमकर पिटाई की। ठेकेदार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी। जनपद एसडीओ की रिपोर्ट पर पुलिस ने ठेकेदार और उसके 2 साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 353, 332, 186, 34 व एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चेक काटने की बात पर पिटाई
बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा चेक काटने की बात को लेकर एसडीओ और सब इंजीनियर से मारपीट की गई। दरअसल ठेकेदार द्वारा 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।
इसे काम को 1 साल में पूरा कर विभाग को हैंडओवर कर देना था, लेकिन 3 साल बाद भी उसने काम पूरा नहीं किया था। इसके बाद भी वह भुगतान के लिए अधिकारियों पर लगातार दबाव बना रहा था। संभवतः इसी वजह से अधिकारी चेक काटने से मना कर रहे थे। इस बात पर ही उसने पिटाई की।
पुलिस के डंडे को लेकर भी बवाल
ठेकेदार द्वारा पुलिस के डंडे से एसडीओ और सब इंजीनियर से मारपीट की गई है, इसे लेकर भी बवाल मचा रहा। गुस्साए लोगों का कहना था कि ठेकेदार के पास आखिर पुलिस का डंडा कहां से आया।
इसे लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की मिलीभगत की बात सामने आने से लोगों ने राजपुर थाना प्रभारी को भी हटाए जाने की मांग की है।
0 सरहुल त्योहार मनाने गया था पिता, इधर सौतेली मां ने दिया वारदात को अंजाम, बच्चे की हत्या करने के बाद हो गई फरार
बलरामपुर। 7 माह पूर्व एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी, जबकि नवजात स्वस्थ था। 3 माह तक बच्चे को पिता ने पाला, फिर वह दूसरी पत्नी ले आया। उसे लगा था कि वह बच्चे की अच्छे से देखभाल करेगी, लेकिन 4 माह बाद ही उसने ही बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला। घटना दिवस 3 जून को बच्चे का पिता सरहुल त्योहार मनाने गांव में ही गया था। जब लौटा तो बच्चा मृत पड़ा था। घर पहुंचते ही पत्नी फरार हो गई। पुलिस अब उसकी खोजबीन में जुटी है।
बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी निवासी जेठुआ कोरवा की पत्नी मघनी कोरवा की 7 माह पूर्व बच्चे को जन्म देते समय मृत्यु हो गई थी। लेकिन बच्चा स्वस्थ था। उसकी देखभाल के लिए उसने 4 महीने पहले ग्राम महुआटोली निवासी मनिता कोरवा से सगाई की, फिर उसे पत्नी बनाकर घर लाया था।
3 जून को वह सरहुल त्योहार में शामिल होने चुनचुना बस्ती की तरफ गया था। इस दौरान पत्नी 7 माह के बच्चे के साथ घर पर ही थी। सरहुल त्योहार मनाकर शाम करीब 4 बजे वह घर लौटा तो देखा कि बच्चा जमीन पर पड़ा था, उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
उसकी मौत हो चुकी थी। यह देख उसकी हालत खराब हो गई। फिर उसने बच्चे को गोद में उठाकर देखा तो उसकी कनपटी पर भी चोट के निशान थे। जब वह पत्नी से पूछताछ करने लगा तो वह वहां से फरार हो गई।
पुलिस ने पत्नी के खिलाफ दर्ज किया हत्या का अपराध
इस घटना की सूचना जेठुआ ने सामरीपाठ पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। सिर में चोट से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी मनिता के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
0 कमरे में बच्चे के साथ सोने के दौरान दिया वारदात को अंजाम, बरामदे में सो रहा था पति, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
रायगढ़। जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने ही डेढ़ साल के दुधमुंहे बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौनाकुंडा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय लक्ष्मी धोबी ने 4 जून की रात अपने बेटे आयुष धोबी की हत्या कर दी।
घटना की रात लक्ष्मी अपने बेटे के साथ कमरे में सोई थी, जबकि उसका पति मधुकुमार धोबी घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। रात के लगभग साढ़े तीन बजे लक्ष्मी की नींद खुली और उसने अपने बेटे का गला दबा दिया। बच्चे की हत्या के दौरान पति मधुकुमार और परिवार के अन्य सदस्यों की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि लक्ष्मी ने अपने बच्चे की हत्या कर दी है। इस घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों और पुलिस को दी गई।
कई दिनों से करना चाह रही थी आत्महत्या
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लक्ष्मी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान लक्ष्मी ने बताया कि वह कुछ दिनों से आत्महत्या करने के विचार में थी, लेकिन अपने बच्चे के भविष्य को सोचकर ऐसा नहीं कर पा रही थी। उसने बताया कि वह पहले अपने बच्चे की हत्या कर खुदकुशी करने का मन बना चुकी थी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी मानसिक तनाव से गुजर रही थी और इसी कारण उसने यह भयानक कदम उठाया।
गांव में इस घटना से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि लक्ष्मी ऐसा कदम उठा सकती है।
0 जिला अस्पताल बेमेतरा में 3 जून 2024 को एक व्यक्ति को गोली लगने के कारण कराया गया था भर्ती
बेमेतरा। बेमेतरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल बेमेतरा में 3 जून 2024 को एक व्यक्ति को गोली लगने के कारण भर्ती कराया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आई। घायल व्यक्ति तस्लीम चौधरी ने पुलिस को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काले रंग की मोटर साइकिल पर आकर लूटपाट का प्रयास करने और कट्टे से गोली मारने की कहानी बताई थी। लेकिन, पुलिस द्वारा की गई जांच में यह कहानी झूठी निकली।
पुलिस ने तस्लीम से गहन पूछताछ की, जिससे यह खुलासा हुआ कि यह लूट की घटना मात्र एक मनगढ़ंत कहानी थी। असल में, यह घटना हथियारों की टेस्टिंग के दौरान हुई थी। तस्लीम ने बताया कि बेमेतरा स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर दिनेश शर्मा ने किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रायपुर से बिना लाइसेंसी देशी पिस्टल और राउंड (कारतूस) मंगाए थे। इन हथियारों को खरीदने के लिए 70,000 रुपये खर्च किए गए थे।
तस्लीम और उसके साथी अजय ने रायपुर से यह हथियार सिमगा में प्राप्त किए। इन हथियारों की टेस्टिंग के लिए तीनों आरोपी – दिनेश शर्मा उर्फ महाराज, तस्लीम चौधरी और अजय – बेमेतरा के सूनसान इलाके, तीन पेड़िया बाईपास पर गए। वहां अलग-अलग देशी पिस्टल से फायरिंग की गई। इस दौरान कार में बैठे हुए तस्लीम चौधरी के बाएं पैर में गोली लग गई। इस घटना के बाद तीनों ने मिलकर झूठी लूट की कहानी बनाई और तस्लीम को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया।
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि यह लूट की घटना पूरी तरह से झूठी थी। तस्लीम से दोबारा पूछताछ करने पर पूरी सच्चाई सामने आई। इसके बाद पुलिस ने दिनेश शर्मा और अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की। 4 जून 2024 को सिटी कोतवाली बेमेतरा में आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 25, 27, 29 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस घटना ने बेमेतरा के निवासियों को हैरान कर दिया है। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों के पास हथियार कहां से आए और उनका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। इस घटना ने जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और उनकी टेस्टिंग जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया है।
आरोपियों से मिले 2 पिस्टल जप्त
आरोपियों से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, 06 कारतूस, 02 मैगज़ीन, कार और 70,000 रुपए नगद सहित मोटर सायकल और 03 मोबाइल जप्त किया है।
दो आरोपी भेजे गए जेल, एक का इलाज जारी
1– अजय कुमार कश्यप पिता सतेन्दर कश्यप उम्र 21 वर्ष साकिन बड़ौत थाना बड़ौत जिला बागपत (उ.प्र.) हाल पता गन्ना बाड़ी उप जेल बेमेतरा के सामने बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।
2- दिनेश शर्मा पिता संतराम शर्मा उम्र 41 वर्ष माकिन वार्ड नं. 16 मुक्तीधाम के सामने नयापारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा
3- तसलीम चौधरी का इलाज जारी
कार्यवाही में ये रहे शामिल
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरी. मयंक मिश्रा, साउनि जितेन्द्र कश्यप, संतोष धुर्वे, प्र.आर. रविन्द्र तिवारी, लोकेश सिंह, मोहित चेलक, विनित पात्रे, नोहर यादव, प्र.आर. रघुराज यदु, छत्रपाल डहरिया, आर. शिव सेन, इंद्रजीत पांडे, जयकिशन साहू, मालिक राम सिन्हा, राजेश ध्रुव, नरेश वर्मा, मोती जायसवाल, संजय पाटिल, सौरभ सिंह शामिल थे।
• सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान • चोरी की सम्पत्ति और वाहन बरामद
धमतरी। धमतरी पुलिस ने धमतरी, महासमुंद, कवर्धा और राजनांदगांव में दिन के समय सूने मकानों में हुई चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये पहले भी चोरी और अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।
सायबर सेल और सिटी कोतवाली धमतरी ने मिलकर इस मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया गया। इसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घटना स्थल के आस-पास घूमते हुए देखा गया। इन फुटेज को देखने के बाद धमतरी से रायपुर और दुर्ग क्षेत्रों के लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने पाया कि सभी घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुर्ग निवासी शेख फैजल की पहचान की। वो पिछले महीने एक चोरी के मामले में जेल में गया था। शेख फैजल से पूछताछ के बाद उसके साथी कार्तिक वाल्मिकी और विशाल वाल्मिकी को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने धमतरी, कबीरधाम, महासमुंद और राजनांदगांव में चोरी करने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सम्पत्ति बरामद की है। इसमें सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम 80,000 रुपये, एक मोटरसाइकिल और एक इंडिगो कार शामिल हैं। कुल मिलाकर, चोरी की सम्पत्ति की कीमत 6,64,000 रुपये बताई जा रही है।
0 छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में से भाजपा ने 10 पर दर्ज की जीत, कोरबा सीट पर भाजपा की दिग्गज नेत्री सरोज पांडेय की हुई हार
अंबिकापुर। लोक सभा चुनाव 2024 का अंतिम परिणाम देर रात जारी कर दिया गया। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 सीटों में से 10 में जीत दर्ज की। रायपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड 5 लाख 75 हजार मतों से कांग्रेस के विकास उपाध्याय को हराया। वहीं दुर्ग सीट पर भी भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की। यहां से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने 4 लाख 38 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। रायगढ़ सीट पर भी भाजपा को 2 लाख 40 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत मिली। जबकि कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग सबसे कम 1 हजार 884 वोट से जीते।
सरगुजा लोकसभा सीट की बात करें तो चिंतामणि महाराज ने 64 हजार 822 वोट से जीत दर्ज की। लेकिन जीत का यह आंकड़ा पिछले चुनाव के मुकाबले आधे से भी कम रही। वर्ष 2019 में रेणुका सिंह ने करीब डेढ़ लाख वोट से जीत हासिल की थी।
ये रहा अंतिम परिणाम
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के महेश कश्यप ने कांग्रेस के कवासी लखमा को 55 हजार 245 वोटों से हराया। इसी प्रकार बिलासपुर से भाजपा के तोखन साहू ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 1 लाख 64 हजार 558 वोट, दुर्ग सीट से भाजपा के विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 4 लाख 38 हजार 226 वोट,
कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने भाजपा नेत्री सरोज पांडेय को 43 हजार 283 वोट, जांजगीर-चांपा सीट से भाजपा के कमलेश जांगड़े ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया को 60 हजार वोट, कांकेर से भोजराज नाग ने कांग्रेस के बिरेश ठाकुर को 1 हजार 884 वोट, महासमुंद से भाजपा की रूपकुमारी चौधरी ने कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 1 लाख 45 हजार 456 वोट,
रायगढ़ सीट से भाजपा के राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस की मेनका देवी सिंह को 2 लाख 40 हजार 391 वोट, रायपुर सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 5 लाख 75 हजार 285 वोट, राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 44 हजार 411 वोट तथा सरगुजा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज कांग्रेस की शशि सिंह को 64 हजार 822 वोटों से जीत दर्ज की है।
0 सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अंबिकापुर। भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिन्तामणि महाराज ने आज कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पर 64 हज़ार वोटों से शानदार जीत दर्ज की। भारत निर्वाचन आयोग से जीत का प्रमाण पत्र मिलने तक भाजपा प्रत्याशी चिन्तामणि महाराज कांग्रेस प्रत्याशी से 64 हजार 546 मतों से आगे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस शानदार जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओ में ढोल नगाड़े तथा मिठाई व पटाखों के साथ जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने चिन्तामणि महराज को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम व पराक्रम को जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए व भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सरगुजा सांसद के रूप में चिन्तामणि महाराज सरगुजा की आवाज बनकर दिल्ली की संसद में बैठेंगें तथा आदिवासी बहुल सरगुजा अंचल में विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और सरगुजा की जनता का आभार वयक्त करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चिन्तामणि महराज ने कहा कि ये मेरी नहीं बल्कि आम जनता व कार्यकर्ताओ की विजय है।
प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए सभी का ह्रदय से आभार व धन्यवाद करता हूं। उन्होंनेकाहा कि भरोसा दिलाता हूं कि आप सब की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। सरगुजा सांसद के रूप में सरगुजा संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधयक प्रबोध मिंज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी,
वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, हरपाल सिंह भामरा, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा देवनाथ पैकरा, आलोक दुबे, राजकुमार बंसल सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |
0 गांधीनगर थाना क्षेत्र का है मामला, डेढ़ साल पहले जान से मारने की धमकी देकर वारदात को दिया था अंजाम
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग लडक़ी से बलात्कार की घटना सामने आई है। इस मामले में नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी 2 बच्चों का पिता भी है, उसने डेढ़ साल पहले वारदात को अंजाम दिया था।
बलरामपुर जिले के कुसमी अंतर्गत ग्राम शाहपुर निवासी मनु कुमार केरकेट्टा (45) फिलहाल गांधीनगर में निवास करता है। वह 2 बच्चों का पिता भी है। 3 जून को एक नाबालिग लडक़ी ने उसके खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 दिसंबर 2022 को वह घर पर थी।
इसी दौरान मनु कुमार कमरे में घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर उससे बलपूर्वक दुष्कर्म किया। उसने जब विरोध किया तो कहा कि किसी को ये बात बताओगी तो जान से मार डालेगा।
पीडि़ता ने बताया कि डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीडि़ता की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने सोमवार की रात दबिश देकर आरोपी मनु कुमार केरकेट्टा को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।
0 छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए जारी है मतों की गिनती, रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने 2 लाख 4 हजार वोटों की बनाई बढ़त, चिंतामणि महाराज भी जीत की ओर बढ़ा रहे कदम
अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के लिए मतगणना का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जहां १० सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं कांग्रेस सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट पर ही 10 हजार वोट आगे है। भाजपा के रायपुर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने 2 लाख 4 हजार, जबकि सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज ने 78 हजार 23 वोटों से बढ़त बना ली है। वहीं हॉट सीट राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल 33 हजार 512 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में पर मोदी मैजिक का असर साफ देखा जा रहा है। यही वजह है कि 11 में से 10 सीटों पर भाजपा बहुमत की ओर जाती दिख रही है। रायपुर, रायगढ़ व दुर्ग सीट से भाजपा बड़ी और निर्णायक बढ़त की ओर अग्रसर है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की इन 10 सीटों पर है बढ़त
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के महेश कश्यप कांग्रेस के कवासी लखमा से 29 हजार 722 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार बिलासपुर से भाजपा के तोखन साहू कांग्रेस के देवेंद्र यादव से 40 हजार 594, दुर्ग सीट से भाजपा के विजय बघेल कांग्रेस के राजेंद्र साहू से 1 लाख 82 हजार वोट,
जांजगीर-चांपा सीट से भाजपा के कमलेश जांगड़े कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया से 42 हजार 812 वोट, कांकेर से भोजराज नाग कांग्रेस के बिरेश ठाकुर से 23 हजार 736 वोट, महासमुंद से भाजपा की रूपकुमारी चौधरी कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से मात्र 42 हजार 984 वोट, रायगढ़ सीट से भाजपा के राधेश्याम राठिया कांग्रेस की मेनका देवी सिंह से 1 लाख 51 हजार 836 वोट,
रायपुर सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के विकास उपाध्याय से 2 लाख 4 हजार वोट, राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम भूपेश बघेल से 33 हजार 512 वोट तथा सरगुजा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज कांग्रेस की शशि सिंह से 78 हजार 23 वोटों से आगे चल रहे हैं।
0 छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए जारी है मतों की गिनती, रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने 1 लाख 41 हजार वोटों की बनाई बढ़त
अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जहां 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं कांग्रेस के पक्ष में अब तक 1 सीटें जाती दिख रही हैं। सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 9 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। भाजपा के 3 प्रत्याशियों ने 1 लाख से भी अधिक वोटों से बढ़त बना ली है। इसमें रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी विकास उपाध्याय को 1 लाख 41 हजार 540 वोटों से पीछे कर दिया है।
इसी प्रकार दुर्ग से भाजपा के विजय बघेल 1 लाख 20 हजार 639 वोट तथा रायगढ़ सीट से राधेश्याम राठिया 1 लाख 10 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। सरगुजा लोकसभा सीट की बात करें तो चिंतामणि महाराज ने 51 हजार 549 वोटों की बढ़त ले ली है। जैसे-जैसे मतगणना के राउंड खत्म होते जा रहे हैं, मोदी मैजिक का असर दिखता जा रहा है।
अन्य सीटों की स्थिति- एक नजर में
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के महेश कश्यप कांग्रेस के कवासी लखमा से 14 हजार 633 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार बिलासपुर से भाजपा के तोखन साहू कांग्रेस के देवेंद्र यादव से 24 हजार 404, दुर्ग सीट से भाजपा के विजय बघेल कांग्रेस के राजेंद्र साहू से 1 लाख 21 हजार वोट,
जांजगीर-चांपा सीट से भाजपा के कमलेश जांगड़े कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया से 41 हजार 869 वोट, कांकेर से भोजराज नाग कांग्रेस के बिरेश ठाकुर से 32 हजार 803 वोट, महासमुंद से भाजपा की रूपकुमारी चौधरी कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से मात्र 14 हजार 884 वोट, रायगढ़ सीट से भाजपा के राधेश्याम राठिया कांग्रेस की मेनका देवी सिंह से 1 लाख 10 हजार 600 वोट,
रायपुर सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के विकास उपाध्याय से 1 लाख 41 हजार 540 वोट, राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम भूपेश बघेल से 21 हजार 638 वोट तथा सरगुजा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज कांग्रेस की शशि सिंह से 59 हजार 405 वोटों से आगे चल रहे हैं।
0 लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आते जा रहे सामने, छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय सीट पर भाजपा 10 तो कांग्रेस 1 सीट पर आगे
अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जहां 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं कांग्रेस के पक्ष में अब तक 1 सीटें जाती दिख रही हैं। सिर्फ कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत आगे चल रही हैं, जबकि शुरुआती दौर में बढ़त बनाने के बाद राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी 6 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं। बाकी की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुई है।
सरगुजा लोकसभा सीट की हम बात करें तो भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 4 चरण की गिनती तक करीब 25 हजार 700 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशि शशि सिंह ने अंबिकापुर विधानसभा सीट पर अच्छी टक्कर दे रही हैं। तीसरे राउंड तक वे अंबिकापुर विस से मात्र 400 वोट से पीछे चल रही हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो सरगुजा की 8 विधानसभा सीटों में भाजपा प्रत्याशी जहां 4 विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी भी 4 विस सीटों पर बढ़त बनाए हुई हैं।
ये है छत्तीसगढ़ लोकसभा सीटों की स्थिति
बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के महेश कश्यप कांग्रेस के कवासी लखमा से 1900 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार बिलासपुर से भाजपा के तोखन साहू कांग्रेस के देवेंद्र यादव से 18 हजार 400, दुर्ग सीट से भाजपा के विजय बघेल कांग्रेस के राजेंद्र साहू से 61 हजार 800 वोट,
जांजगीर-चांपा सीट से भाजपा के कमलेश जांगड़े कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया से 29 हजार 246 वोट, कांकेर से भोजराज नाग कांग्रेस के बिरेश ठाकुर से 13 हजार 887 वोट, महासमुंद से भाजपा की रूपकुमारी चौधरी कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से मात्र 40 वोट, रायगढ़ सीट से भाजपा के राधेश्याम राठिया कांग्रेस की मेनका देवी सिंह से 73 हजार 955 वोट,
रायपुर सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के विकास उपाध्याय से 80 हजार 540 वोट, राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम भूपेश बघेल से 6 हजार वोट तथा सरगुजा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज कांग्रेस की शशि सिंह से 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
0 शहर के आकाशवाणी चौक चोपड़ापारा स्थित होटल व स्पोर्ट्स सेंटर में सुबह लगी थी आग, अब तक 14 से 15 दमकल लग चुका है पानी
अंबिकापुर। शहर के आकाशवाणी चौक स्थित होटल राधे कृष्णा और स्पोर्ट्स दुकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम धीरे-धीरे नियंत्रित कर रही है। आग बुझाने दरिमा एयरपोर्ट और सूरजपुर से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। इन सब की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि होटल और स्पोर्ट्स सेंटर की दुकान पीछे तक स्थित हैं। सिर्फ इन्हीं दो संस्थानों में आग से नुकसान हुआ है, बाकी इनसे लगे मकान सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
हम आपको बताते चलें कि अंबिकापुर में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, इस आग पर काबू पाने में मशक्कत कर रही थीं। बार-बार पानी भी खत्म हो जा रहा था। इस वजह से सूरजपुर दरिमा एयरपोर्ट से दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ीं।
0 शहर के आकाशवाणी चौक चोपड़ापारा में स्थित है होटल, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है संभावना
अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक चोपड़ा पर स्थित होटल राधे कृष्णा में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। होटल की ऊपरी मंजिल पर स्पोर्ट्स सेंटर भी स्थित है। आग लगते ही यहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।
गौरतलब है कि शहर के चोपड़ापारा में संजय सिंह और प्रमोद सिंह की राधे कृष्णा होटल और उससे सटे बिल्डिंग में स्पोर्ट्स सेंटर की दुकान संचालित है। यहां सोमवार की सुबह 9:50 पर खंभे में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
देखते-देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया। आग ने होटल और स्पोर्ट्स सेंटर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स सेंटर के सामने से ही बिजली के तार गुजरे हुए हैं। यहां शॉर्ट सर्किट से पहले स्पोर्ट्स सेंटर में आग लगी, इसके बाद आग होटल में फैल गई। होटल में 2 लोग रुके हुए थे, जिन्हे समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। फिलहाल आग से लाखों रुपए की नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
कई मकान भी चपेट में
होटल और स्पोर्ट्स सेंटर शहर के रिहायशी इलाके में संचालित है। इस वजह से आग होटल के पीछे स्थित मकानों में भी पहुंच गई है। फायरब्रिगेड में बार बार पानी खत्म हो जाने की वजह से आग पर काबू पाना कठिन हो गया है।
इस अव्यवस्था की वजह से भी आग तेजी से फैल रही है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
0 रायपुर निवासी भाजपा नेता बिलासपुर में स्पा सेंटर का करता है संचालन, कुछ दिनों पूर्व काम की तलाश में दिल्ली से आई युवती को रखा था नौकरी पर, स्पा सेंटर के भीतर ही बलपूर्वक किया बलात्कार
बिलासपुर। बिलासपुर में स्पा सेंटर में काम करने वाली दिल्ली की एक युवती से स्पा सेंटर के संचालक भाजपा नेता ने 31 मई की रात बलात्कार किया। उसने यह बात किसी और को नहीं बताने युवती को धमकी भी दी थी। मामले को रफा-दफा करने में टीआई जुट गए थे। यह बात जब एसपी तक पहुंची तो उन्होंने टीआई को जमकर फटकार लगाई और भाजपा नेता के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रायपुर निवासी भाजपा नेता विश्वजीत सेन गुप्ता 43 वर्ष की बिलासपुर के तारबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापार विहार के पास ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर है। वह भाजपा किसान मोर्चा में मंडल का एक पदाधिकारी है।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व दिल्ली की एक 24 वर्षीय युवती काम की तलाश में बिलासपुर आई थी। जब वह स्पा सेंटर में पहुंची तो विश्वजीत सेन गुप्ता ने नौकरी दे दी। कई दिनों से युवती वहां काम कर रही थी।
31 मार्च की रात भाजपा नेता स्पा सेंटर में ही था। काम खत्म होने के बाद वह युवती को लेकर खाना खिलाने रेलवे स्टेशन के पास एक होटल ले गया। खाना खाने के बाद दोनों स्पा सेंटर में लौट आए।
धमकी देकर किया बलात्कार
होटल से स्पा सेंटर लौटने के बाद भाजपा नेता ने उससे जबरदस्ती शुरु कर दी। युवती द्वारा विरोध करने पर उसे धमकी दी और उससे बलपूर्वक बलात्कार किया। उसने यह भी कहा कि यदि वह ये बात किसी को बताएगी तो उसे बदनाम कर देगा और काम से भी निकाल देगा।
युवती ने डायल 112 को किया फोन
आरोपी भाजपा नेता रात 3 बजे तक युवती से ज्यादती करता रहा। सुबह करीब 5 बजे युवती ने डायल 112 पर कॉल किया तो पुलिस की टीम स्पॉ सेंटर पहुंची। यहां से पुलिस युवती व भाजपा नेता दोनों को लेकर तारबहार थाने पहुंची।
एसपी ने टीआई को लगाई फटकार
सूत्रों का कहना है कि तारबहार टीआई द्वारा मामले में एफआईआर करने की बजाय उसे रफा-दफा करने का खेल का प्रयास किया जा रहा था। युवती के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था।
इसकी भनक जब एसपी रजनेश सिंह को लगी तो उन्होंने टीआई को फटकार लगाई। इसके बाद भाजपा नेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
0 शराब के नशे में धुत बाइक सवार 3 युवकों ने वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
धमतरी। धमतरी के केरेगांव में 29 मई की रात बाइक सवार 3 युवकों ने घूरकर देखने पर एक पिकअप ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने हुलिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुक्रवार को तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल तरबूज भरकर जा रहा ड्राइवर ठेले पर अंडा खा रहा था, इसी दौरान 3 युवक वहां पहुंचे तो उन्हें वह देख रहा था। यह बात नशे में धुत युवकों को नागवार गुजरी, फिर वे गरियाबंद का पता पूछने के बहाने से उसकी पिकअप में बैठ गए। 2 युवकों ने उसे कसकर जकड़ लिया और तीसरे ने पूरी ताकत से उसके सीने में चाकू मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई थी।
गौरतलब है की मृतक पंकज ध्रुव 29 मई की रात लगभग 8 बजे पिकअप क्रमांक सीजी 05 एक्यू 3416 में ग्राम बिरगुड़ी से कलिन्दर (तरबूज) भरकर राजनांदगांव मंडी जा था। जबकि खलासी पीछे ट्राली तरफ तरबूज के उपर सोया था।
रात्रि करीबन 12.30 बजे केरेगांव का चाय दुकान वाला उसे जगाकर बताया कि 3 लड़के बाइक से आए और तुम्हारे ड्रायवर को चाकू मारकर नगरी तरफ भाग गए। फिर उसने देखा तो ड्रायवर पंकज ध्रुव खून से लथपथ चाय दुकान के सामने हालत में पड़ा था।
चाय दुकान वाले ने बताया कि ड्रायवर गाड़ी खड़ा कर चाय पीने आया था, चाय नही है, बोला तो अंडा खा रहा था कि उसी समय धमतरी तरफ से एक मोटर सायकल में 3 लड़के आए। फिर उन्होंने कुछ पूछताछ की। उसके बाद ड्रायवर अपने गाडी में बैठ गया।
निपटाने की कही बात और मार दिया चाकू
चाय वाले ने बताया कि तीनों लड़के आपस में बात किए कि आज इसको निपटा देते हैं। इसके बाद ड्रायवर के पास जाकर किसी धारदार चाकूनुमा हथियार से ड्रायवर के सीने पर वार कर भाग निकले। ड्राइवर मुझे बचा लो भैया कहते हुए यहां आकर गिर गया। थोडी देर बाद केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल धमतरी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई।
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफतार
विवेचना के दौरान केरेगांव पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा आरोपी चन्द्रेश देवदास पिता चित्रसेन देवदास उम्र 19 वर्ष ब्रम्ह चौक नयापारा, हरीश साहू पिता भूपेन्द्र साहू उम्र 23 वर्ष तथा रोशन यादव पिता स्व० सुमन यादव उम्र 21 वर्ष नयापारा गोकुलपुर धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ऐसे की हत्या
आरोपियों ने बताया कि थन में घटना की रात तीनों गरियाबंद मोटर सायकल से निकले थे। मोटर सायकल चन्द्रेश लाया था। कर्मा चौक यादव होटल में अपने मोबाईल को 2500 रूपये में बिक्री कर शराब पीये और गरियाबंद के लिए निकल गये। केरेगांव बस स्टैण्ड में चाय की दुकान खुली देखकर रूके।
उसी दुकान में एक पिकअप का चालक अंडा खा रहा था, जो आरोपियों को घुर कर देखने पर गुस्से में तीनों ने शराब के नशे में मृतक के पिकअप में बैठकर गरियाबंद का रास्ता पूछने के बहाने जाकर रोशन यादव एवं हरीश साहू उसको पकड़कर दबा दिये और चन्द्रेश देवदास अपने पास रखे चाकू से सीने में प्रहार कर दिया।
इसके बाद तीनों गरियाबंद की ओर भाग गये। रातभर एक पेट्रोल पंप में सोये और दूसरे दिन जतमई, घटारानी होते हुये धमतरी वापस आ गये थे।
0 8 साल तक पुलिस विभाग को भी नहीं लगी भनक, एक ही थाने में पदस्थापना के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट में लगाए गए जुर्माने की राशि का किया गबन
सूरजपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक इतना शातिर निकला कि उसने अपने ही विभाग को 17 लाख से अधिक का चूना लगा दिया। यह खेल उसने एक दिन में नहीं, बल्कि एक ही थाने में पदस्थापना के दौरान 8 साल में किया। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस के किसी भी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरक्षक ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालकों पर लगाए गए जुर्माने की राशि सरकार के खाते में जमा न कर अपनी जेबें भरता रहा। यही नहीं, बैंक का सील फर्जी जमा पर्ची में लगाकर थाने में जमा कर देता था। इससे किसी को शक भी नहीं हुआ। मामले का खुलासा इस साल के ऑडिट में हुआ। इसके बाद पुलिस ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर 30 मई को जेल भेज दिया।
दरअसल आरक्षक दीपक सिंह पिता कामेश्वर सिंह फिलहाल बिश्रामपुर थाने में पदस्थ था। वह वर्ष 2016 से 2022 तक जयनगर थाने में पदस्थ रहा। इस दौरान उसे अधिकारी द्वारा कोर्ट मोहर्रिर का काम दिया गया था।
इसके तहत थाने द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूली गई समंश राशि को उसे चालान के माध्यम से स्टेट बैंक सूरजपुर से शासन के खाता क्रमांक 0041 में जमा करना होता था।
लेकिन आरक्षक के मन में लालच आ गया और उसने 55 प्रकरणों की राशि 17 लाख 4360 रुपए बैंक खाते में जमा न अपने पास रख लिए। वह चालान की प्रति में बैंक का फर्जी सील व मुहर लगाकर थाना व ट्रेजरी में जमा कर दिया करता था। ऐसे में किसी को शक भी नहीं हुआ।
ऑडिट में सामने आया मामला
जब सूरजपुर पुलिस द्वारा ऑडिट कराया गया तो जिला कोषालय में एसबीआई के चालान के माध्यम से जमा की गई राशि में भारी अंतर मिला। जब सूरजपुर जिले के सभी थानों द्वारा जमा की गई राशि का मिलान किया गया, तब पता चला कि जयनगर थाने से मोटर व्हीकल एक्ट के पैसे ही जमा नहीं है।
इसके बाद आरक्षक दीपक सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे धारा 409, 420, 467, 468, 471 के तहत जुर्म दर्ज कर 30 मई को जेल भेज दिया।
0 सेंट्रल जेल में तबियत बिगडऩे के बाद के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय कूदकर हो गया था फरार
अंबिकापुर। सेंट्रल जेल अंबिकापुर में हत्या के मामले में बंद विचाराधीन बंदी की तबियत खराब होने पर बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह 2 जेल प्रहरियों को चकमा देकर एंबुलेंस से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को लुंड्रा थाना क्षेत्र से गुरुवार की दोपहर दबोच लिया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर 2 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।
अंबिकापुर से लगे ग्राम चिखलाडीह निवासी संजीव दास हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद है। बुधवार की शाम अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई तो जेलर आरआर मतलाम व डॉक्टर शाहरूख फिरदौसी के कहने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था।
जिस एंबुलेंस से उसे ले जाया जा रहा था, उसमें 2 जेल प्रहरी भी सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों जेल प्रहरी एंबुलेंस में आगे बैठे थे।
जेल प्रहरियों की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि हत्या का आरोपी बंदी शाम करीब 7 बजे एंबुलेंस से कूदकर फरार हो गया था। सूचना पर जेल व पुलिस प्रबंधन में हडक़ंप मचा हुआ था।
24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
हत्या के आरोपी के फरार हो जाने की सूचना पर कोतवाली, गांधीनगर व मणिपुर थाने की पुलिस अलर्ट हो गई। उन्होंने आरोपियों की खोजबीन शुरु की।
इसी बीच गुरुवार की दोपहर पुलिस की टीम ने आरोपी को लुंड्रा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। वहीं लापरवाही बरतने पर जेल अधीक्षक द्वारा दोनों जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।
0 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के युवक समेत अन्य लोगों से पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के नाम पर मांगे थे 5-5 हजार रुपए, एसीबी से उन्होंने की थी शिकायत
अंबिकापुर। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पासपोर्ट ऑफिस में पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को एसीबी की टीम ने गुरुवार की दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बलरामपुर-रामानुजगंज के दोलंगी निवासी एक युवक समेत अन्य लोगों ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी। उन्होंने बताया था कि ऑफिसर द्वारा उनसे 5-5 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है।
अंबिकापुर के मुख्य डाकघर परिसर में पासपोर्ट दफ्तर में संकट मोचन राय जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने आने वाले लोगों से 5-5 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। नहीं देने पर उन्हें दौड़ाया जा रहा था।
इसकी शिकायत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम दोलंगी निवासी इसरार अंसारी समेत अन्य 4 युवाओं ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। युवकों ने बताया कि उन्हें एक महीने से ऑफिसर द्वारा कोई न कोई गलती बताकर चक्कर कटवाया जा रहा है।
उसके द्वारा उसने 5-5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई है। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने उसे पकडऩे की योजना बनाई थी।
रिश्वत के रुपए लेते ही दबोचा
तय कार्यक्रम के अनुसार एसीबी की टीम पासपोर्ट ऑफिस में आस-पास ही आम व्यक्ति की तरह तैनात थी। इधर शिकायतकर्ता व अन्य युवक जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रिश्वत के 8 हजार रुपए देने पहुंच गए।
एसीबी की टीम ने उक्त रुपयों में केमिकल लगा दिया था। फिर जैसे ही शिकायत कर्ता ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रुपए दिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। टीम उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
0 तबीयत बिगड़ने पर सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में कूद कर भाग निकला, जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, खोजबीन में जुटी पुलिस
अंबिकापुर। हत्या के आरोप में अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी की तबियत बिगड़ने पर बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अस्पताल से करीब 300 मीटर पहले वह एंबुलेंस से कूद कर फरार हो गया। जेल प्रहरियों ने उसे दौड़ाया, लेकिन अंधेरे के कारण वह भागते हुए उनकी आंखों से ओझल हो गया। इस मामले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
गौरतलब है कि संजीव दास नामक युवक ने किसी व्यक्ति की हत्या कर दी थी।इसके बाद उसे सेंट्रल जेल में बंद किया गया था। बुधवार की शाम उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसे एंबुलेंस से शाम करीब 7 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था।
जेल से अस्पताल के रास्ते में बिही बाड़ी केडी हॉस्पिटल के सामने से बंदी एंबुलेंस से कूद कर फरार हो गया। जेल प्रहरियों ने जब यह देखा तो उन्होंने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।
पुलिस को दी गई सूचना
हत्या के आरोपी बंदी के भाग जाने की सूचना जेल प्रहरियों ने जेल प्रबंधन को दी। यह बात सुनकर वहां हड़कंप मच गया। जेल प्रबंधन द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
सेंट्रल जेल के बंदियों और कैदियों के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भागने की या कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बंदी प्रहरियों को चकमा देकर भाग चुके हैं।
0 वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग द्वारा कर अपवंचन पर निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
रायपुर। वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग द्वारा कर अपवंचन पर निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य में ई वे बिल के प्रावधानों में दी गई छूट को समाप्त कर दिया है। इसके लिए सरकार ने 24 मई को ही अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि राज्य में व्यवसायियों के लिए अब 50 हज़ार रुपये मूल्य से अधिक के गूड्स का परिवहन करने पर ई वे बिल जेनरेट करना आवश्यक होगा। अभी तक राज्य मे एक जिले के भीतर माल के परिवहन करने पर ई वे बिल जारी करना आवश्यक नहीं था।
साथ ही 15 वस्तुओं को छोड़ कर राज्य के भीतर किसी भी वस्तु के परिवहन पर ई वे बिल कि आवश्यकता नहीं थी। वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग के इस निर्णय से कुछ व्यवसायियों में नाराजगी देखी जा रही है।
0 अपनी ही निगम की सरकार के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद ने खोला मोर्चा, बोले- कई बार इन समस्याओं को लेकर कर चुका हूं शिकायत, लेकिन नहीं दिया जा रहा ध्यान
अम्बिकापुर। सड़क और पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षद को अपने ही शहर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा। पार्षद आज वार्ड वासियों के साथ निगम पहुंचे और कमिश्नर से मिलकर अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में जहां सड़क की हालत खस्ता है, वहीं कुछ एरिया में 4 महीने से पानी की सप्लाई भी नहीं की जा रही है। इससे वार्ड वासी काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी इस समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वे वार्ड वासियों के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अंबिकापुर के शहीद वीर नारायण वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद सतीश बारी बुधवार को वार्ड वासियों के साथ निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कमिश्नर से मुलाकात कर अपने वार्ड में सड़क और पानी की समस्या को लेकर बातें रखीं।
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक से घुटरापारा तक की सड़क की हालत काफीखराब हो चुकी है, इस पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। इस मार्ग पर हर दिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, ऐसे में दिनभर धूल का गुबार उड़ता रहता है। गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं भी होती है।
चार महीने से पानी की सप्लाई भी नहीं
पार्षद सतीश बारी ने बताया कि पिछले 4 माह से उनके वार्ड के मगरढोढा, शिकारी रोड सनराइज स्कूल के पीछे वाले इलाके घुटरापारा में पिछले4 माह से पानी की सप्लाई बंद है। इससे लोग पानी को तरस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार इन समस्याओं से निगम प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने की मांग उन्होंने कमिश्नर से की है।
निगम के गेट पर दिया धरना
सड़क और पानी की की समस्या लेकर पहुंचे पार्षद ने निगम के गेट केसमने जमीन पर बैठकर सांकेतिक धरना भी दिया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही दोनों समस्याएं दूर नहीं की जाती हैं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
0 अंबिकापुर शहर से लगे सांडबार बैरियर के पास रात में हुआ हादसा, हाई कोर्ट से कम निपटाकर लौट रहे थे बलरामपुर जिले में पदस्थ दोनों धान खरीदी केंद्र समिति के प्रबंधक
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर शहर से लगे सांडबार बैरियर के पास मंगलवार की रात 9 बजे कार और ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बलरामपुर जिले के महाराजगंज समिति में शाखा प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी समिति प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा तत्काल उसे शहर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि जिस समिति प्रबंधक की सड़क हादसे में मौत हुई है, उसकी शादी 4 दिन पहले ही हुई थी। इससे उसके परिजनों की शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दोनों समिति प्रबंधक हाईकोर्ट से लौट रहे थे।
बलरामपुर जिले के ग्राम आरागाही निवासी दीपक मिंज 27 वर्ष महाराजगंज धान खरीदी केंद्र समिति में प्रबंधक के पद पर पदस्थ था। वह चांदो समिति प्रबंधक फिरोज अंसारी के साथ किसी काम से हाई कोर्ट बिलासपुर गया था।
काम खत्म होने के बाद दोनों मंगलवार की रात अपनी बलेनो कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। दोनों रात करीब 9 बजे अंबिकापुर शहर से लगे सांडबार बैरियर के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रक से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में दीपक मिंज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मणिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से फिरोज अंसारी को जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
5 दिन पहले ही हुई थी दीपक की शादी
बताया जा रहा है की मृत दीपक मिंज की शादी 23 मई को हुई थी, जबकि 25 मई को उसकी शादी की पार्टी थी। वह मंगलवार की सुबह ही हाईकोर्ट समिति के काम से पहुंचा था इसी बीच लौट के दौरान यह हादसा हो गया।
हादसे की खबर सुनकर उसकी नई नवेली पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई हैं।
0 27 मई को गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करने की थी अंतिम तिथि, 3000 से अधिक लोगों ने भरा है आवेदन
Indian Cricket News: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच का चयन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। 27 मई को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। हेड कोच के लिए बीसीसीआई को जो आवेदन मिले हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के नाम भी शामिल हैं। इस तरह कई बड़ी हस्तियों के नाम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आवेदन प्राप्त हुए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए 3 हजार से भी अधिक लोगों ने गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया है।
इन आवेदकों में अधिकांश राजनेताओं और पूर्व क्रिकेटर्स के नाम से फर्जी आवेदन किए गए हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। कुछ लोग सिर्फ मनोरंजन के हिसाब से ऐसी हरकत करते हैं।
BCCI बोला- फर्जी हैं कई आवेदन
भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई थी, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को पीएम मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई बड़े राजनेताओं और पूर्व क्रिकेटर्स के नाम से आवेदन मिले हैं, ये सभी आवेदन फर्जी हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा, वास्तविक नाम का अभी पता नहीं
BCCI ने 13 मई को गूगल फॉर्म्स के माध्यम से इंडिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें कई लोगों ने फर्जी आवेदन किए। ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले राहुल द्रविड़ के कोच बनने के दौरान भी कई फर्जी लोगों ने आवेदन किए थे। वहीं वास्तविक लोगों में कितने लोगों ने आवेदन किए हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
आवेदक का नाम जानने में आसानी
बीसीसीआई की ओर से गूगल फॉर्म पर आवेदन मांगे जाने के चलते आवेदकों के नामों की जांच-परख करना आसान होता है। हेड कोच का कार्यकाल टी 20 वर्ल्ड कप के बाद एक जुलाई 2024 से शुरू होगा, जो वर्ष 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए होगा।
0 अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर लखनपुर थाना क्षेत्र के राजपुरीकला के पास हुई दुर्घटना, मृतकों में तीसरा था चचेरा भाई
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे बाइक सवार 3 लोग खड़े ट्रक से जा टकराए। हादसे में बाइक सवार 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीसरा भी दोनों का चचेरा भाई था।सूचना पर पहुंची लखनपुर पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल की मार्चयुरी में रखवाया है। बुधवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रक ब्रेकडाउन हो जाने के कारण सड़क पर खड़ा था। जबकि बाइक सवार अंबिकापुर से घर लौट रहे थे।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी निवासी 40 वर्षीय पवन दास, बड़ा भाई लाल दास 45 वर्ष तथा चचेरा भाई घुरसाय कंवर 55 वर्ष अंबिकापुर किसी काम से आए थे। मंगलवार की रात तीनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।
वे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लखनपुर से 2 किलोमीटर पूर्व ग्राम रजपुरी कला के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएन 6659 से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन दास व लाल दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घुरसाय गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इससे कुछ देर के लिए आवागमन थम गया। इस बीच पुलिस ने रास्ता क्लियर करा कर आवागमन शुरू कराया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया था। इस वजह से ट्रक वहीं खड़ा हो गया था।
0 ख़बर-नवीस की समीक्षा में पंचायत 3 वेब सीरीज़ को मिले 3.5/5 स्टार
मनोरंजन डेस्क। ‘पंचायत 3’ अपने पहले के सीज़न्स की ऊंचाइयों को पूरी तरह से नहीं छू पाता, लेकिन यह अब भी एक मजेदार और दिलचस्प अनुभव प्रदान करता है। इस सीजन में कहानी और किरदारों की गहराई बरकरार है, जो दर्शकों को फुलेरा गांव की जिंदगी में फिर से खो जाने का मौका देती है।
कहानी की शुरुआत वहीं से होती है, जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था। अभिषेक त्रिपाठी (जीतेंद्र कुमार) एक बार फिर फुलेरा पंचायत के सचिव के रूप में नजर आते हैं। उनके संघर्षों और प्रयासों को देखना दर्शकों के लिए आकर्षक रहता है।
इस बार, कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स जोड़े गए हैं, जो कहानी को और भी रोचक बनाते हैं। पंचायत के अन्य सदस्यों जैसे प्रधान जी (रघुबीर यादव), मनुका (नीना गुप्ता) और विकास (चंदन रॉय) के साथ अभिषेक के संबंधों की गहराई को और भी अच्छे से दिखाया गया है।
हालांकि, कुछ जगहों पर कहानी धीमी लग सकती है, लेकिन यह धीमापन भी अपने तरीके से दर्शकों को कहानी के साथ जोड़े रखने में सफल होता है। फुलेरा गांव की सादगी और वहां के लोगों का जीवन, उनकी छोटी-बड़ी समस्याएं और उनके समाधान, सभी को बड़े ही सरल और स्वाभाविक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
अभिनय की बात करें तो, सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है। जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी के रूप में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रघुबीर यादव और नीना गुप्ता ने भी अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। चंदन रॉय ने विकास के किरदार में फिर से अपनी छाप छोड़ी है।
दीपक के निर्देशन ने फिर फूंकी जान
निर्देशन और संवादों की गुणवत्ता वही पुरानी है, जो दर्शकों को बांधे रखती है। दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशन में एक बार फिर अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया है। संवादों में भी वह ताजगी और सरलता बरकरार है, जो दर्शकों को हंसाने और भावुक करने में सफल होती है।
दर्शकों को निराश नहीं करेगी सीरीज़
फुलेरा की जिंदगी, वहां के लोग, उनकी समस्याएं और समाधान, सभी को बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है। यदि आपने पिछले सीज़न्स का आनंद लिया है, तो ‘पंचायत 3’ आपको निराश नहीं करेगा। यह सीजन आपको फुलेरा की एक और यात्रा के लिए उत्सुक छोड़ देगा। आपको उम्मीद से भर देगा कि अगले सीजन में और भी दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी।
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पर्री में रविवार को एक पिता और बड़े बेटे ने मिलकर छोटे बेटे की हत्या कर दी। पिता और बड़े भाई ने तालिबानी सजा देते हुए उसे पेड़ पर उल्टा लटकाकर डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक, जगन्नाथ सिंह (25), पिता रामभरोस सिंह का छोटा बेटा था और शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में वह अक्सर घरवालों के साथ मारपीट और विवाद करता था। रविवार को जगन्नाथ शराब के नशे में घर आया और अपने पिता से विवाद करने लगा। इसके बाद वह गांव में चला गया। कुछ देर बाद, बड़ा भाई शिवचरण सिंह (28) घर आया तो पिता ने उसे घटना की जानकारी दी।
छोटे बेटे के फिर से घर आने पर और नशे में विवाद करने पर, रामभरोस और शिवचरण ने उसे पेड़ पर उल्टा लटकाकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जगन्नाथ पिटाई के दौरान पानी मांगता रहा, लेकिन पिता और भाई ने उसे पानी नहीं दिया। रातभर की पिटाई के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ़्तार कर लिया है।
सख्त कानूनी कार्रवाई की जरूरत
यह घटना समाज में बढ़ते पारिवारिक हिंसा और अमानवीय सजा के तरीके की एक भयंकर तस्वीर प्रस्तुत करती है। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि समाज में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तालिबानी सजा जैसे क्रूर तरीकों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
यह मामला पुलिस और न्यायपालिका के सामने एक चुनौती प्रस्तुत करता है कि वे किस प्रकार इस प्रकार की घरेलू हिंसा और क्रूरता के मामलों से निपटते हैं। समाज में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता और सख्त कानूनों की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
0 आईपीएल टी-20 क्रिकेट 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी व वन डे विश्व विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ में खरीदकर बटोरी थी सुर्खियां
Kavya Maran: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सन राइजर्स हैदराबाद को हराकर भले ही आईपीएल टी-20 क्रिकेट 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है, लेकिन एसआरएच की मालकिन काव्या मारन संपत्ति के मामले में उनसे 4 गुना ज्यादा हैं। 26 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें कोलकाता की टीम ने 114 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही आसानी से प्राप्त कर लिया। यह कोलकाता का तीसरा आईपीएल खिताब है, जो 9 साल बाद आया।
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्वामित्व शाहरुख खान के पास है, जबकि सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन हैं। दोनों ही अपने क्षेत्र गहरी पैठ रखते हैं। शाहरुख खान को जहां बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, वहीं काव्या मारन मीडिया इंडस्ट्री में अपनी धाक रखती हैं।
हम आपको बता दें कि काव्या के पिता को उनके विशाल मीडिया साम्राज्य के लिए भारतीय टेलीविजन का किंग कहा जाता है। यदि शाहरुख खान से काव्या मारन की संपत्ति की तुलना करें तो काव्या मारन की संपत्ति किंग खान से करीब 4 गुना ज्यादा है।
जानें, कौन है काव्या मारन?
काव्या मारन का जन्म अगस्त 1992 में चेन्नई में हुआ था। उनके पिता कलानिधि मारन, कलानिधि सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। काव्या ने चेन्नई में ही स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद स्टील स्टेला मैरिस कॉलेज चेन्नई से उन्होंने कॉमर्स से ग्रेज्यूएशन किया।
इसके बाद लंदन में उन्होंने एमबीए की पढ़ाई पूरी की। काव्या का परिवार राजनीति और बिजनेस से जुड़ा है। इस वजह से काव्या के परिवार का राजनीतिक प्रभाव भी है। उनके दादा मरासोली मारन पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रह चुके हैं जबकि चाचा दयानिधि मारन केंद्रीय मंत्री हैं।
अरबपतियों की सूची में 82वें स्थान पर हैं मारन
काव्या मारन (Kavya Maran) कलानिधि मारन की इकलौती संतान हैं। फोब्र्स की सूची के अनुसार कलानिधि भारत के अरबपतियों की सूची में 82वें स्थान पर हैं। उनके पास करीब 24000 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनका बिजनेस टेलीविजन चैनलों, समाचार पत्रों, साप्ताहिक समाचार पत्रों, मैग्जीन, सैटेलाइट सेवाओं, प्रोडक्शन फील्ड में फैला हुआ है।
वर्ष 2010 और 2015 के बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस में भी उनकी हिस्सेदारी रही। काव्या अपने पिता की इकलौती संतान हैं। इस वजह से पिता की सारी संपत्ति उनकी है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि काव्या करीब 24 हजार करोड़ की मालकिन हैं। हालांकि उनका फॉच्र्यून लगभग 400 मिलियन रूबल है।
उन्होंने यह संपत्ति अपने पिता से विरासत में मिले व्यावसायिक हितों से बनाई है। वे सन टीवी ई-कॉमर्स व्यवसाय में काफी सक्रिय हैं। इसके अलावा सन राइजर्स हैदराबाद के मैनेजमेंट में भी शामिल हैं।
6 हजार करोड़ है शाहरुख खान का नेटवर्थ
शाहरुख खान को सीने जगत में सबसे महान अभिनेताओं में से एक माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की कुल संपत्ति करीब 6 हजार करोड़ रुपए है।
फिल्मों के अलावा शाहरुख कई कंपनियों से भी जुड़े हुए हैं। मुंबई में आलीशान बंगले के अलावा शाहरुख के पास दुबई और लंदन में भी विला हैं।
काव्या मारन ने खरीदा आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी
काव्या तब सुर्खियों में आईं जब पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2024 में खिलाडिय़ों की नीलामी हुई थी। उनकी टीम एसआरएच ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 20 करोड़ से ज्यादा में खरीदा।
पैट कमिंस 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। हैदराबाद ने मिचेल स्टार्क को करीब 25 करोड़ रुपये में खरीदा। काव्या ने 34 मिलियन क्राउन के साथ इस नीलामी में हिस्सा लिया था।
0 बलरामपुर से 5 किमी दूर डुमरखी जंगल में लहूलुहान हालत में शव मिलने से फैली सनसनी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगरवासियों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन, बंद रखीं दुकानें
बलरामपुर। बलरामपुर के डुमरखी जंगल में बजरंग दल के नेता व एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंक दिया गया है। सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीमें पहुंची और जांच शुरु की। बताया जा रहा है कि शव को जलाने का प्रयास भी किया गया है। इस घटना से आक्रोशित बलरामपुर वासियों ने नगर की मुख्य सडक़ पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। नगर में फिलहाल तनाव की स्थिति है। पुलिस बल की भारी मौजूदगी भी है।
बलरामपुर जिला मुख्यालय निवासी बजरंग दल के संयोजक सुजीत सोनी पिता नंदलाल सोनी 25 वर्ष व चांदो रोड स्थित ग्राम दहेजवार निवासी युवती किरण नगेसिया का डुमरखी जंगल में सोमवार की सुबह लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों की हत्या क्यों की गई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि युवती की शादी 2-3 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। तब से वह अपने मायके में ही रह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए बलरामपुर अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलरामपुर में तनाव, टायर जलाकर प्रदर्शन
इस हत्याकांड के बाद बलरामपुर नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 343 पर जहां चक्काजाम कर दिया, वहीं बलरामपुर चौराहे व चांदो चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
व्यापारी संघ के आह्वान पर नगर की दुकानें भी बंद रहीं। ऐसे में पुलिस बल की भी भारी तैनाती की गई है। एसएसपी लाल उमेद सिंह दल-बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे।
0 प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है जशपुर निवासी युवती, युवक ने खुद को युवती के धर्म का ही बताकर लिया झांसे में, युवती से कहा था कि उसके मौसा मंत्रालय में हैं, उसकी नौकरी भी लगवा देगा
अंबिकापुर। प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली एक युवती की पहचान उसकी रिश्ते की भाभी ने एक युवक से कराई थी। युवक ने अपना धर्म छिपाकर युवती से बताया था कि वह उसके ही धर्म का है। इसपर युवती ने भरोसा कर लिया तो दोनों मोबाइल पर बातें भी करने लगे। इस बीच युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तथा अपने मौसा के माध्यम से शिक्षक के पद पर नौकरी लगवाने की भी बात कही। इसके बाद उसने युवती से नौकरी के नाम पर 5 लाख 98 हजार रुपए की ठगी की। जब युवती ने भाभी से पूछताछ की तो उसने भी युवक द्वारा उससे रुपए ठगे जाने की बात बताई। यह भी पता चला कि युवक मुस्लिम है। इसके बाद युवती ने गांधीनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जशपुर जिले के ग्राम गुरगुरी निवासी एक युवती आशा बेला एक्का गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहकर प्रेमनगर में प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। उसकी रिश्ते में लगने वाली भाभी कुसमी निवासी नेहा टोप्पो ने उसकी पहचान अजय टोप्पो नामक युवक से कराई थी।
इस दौरान युवक ने बताया था कि वह सीतापुर के ग्राम तेलाईधार में रहता है तथा राजपुर से लगे ग्राम झींगो में शिक्षक है। फिर उसने युवती आशा बेला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तथा उस मोबाइल पर बात करने लगा।
इसी बीच उसे यह बात पता चली कि वर्ष 2023 में युवती ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा दी है। इसके बाद उसने युवती से कहा कि उसके मौसा मंत्रालय में हैं, उन्होंने ही उसकी शिक्षक के पद पर नौकरी लगवाई थी। उसकी भी वह नौकरी लगवा देगा।
ऐसे की 5 लाख 98 हजार रुपए की ठगी
युवक ने युवती से कहा कि शिक्षक के पद पर नौकरी लगाने के लिए 5 लाख रुपए लगेंगे। उसने युवती का भरोसा जीतने के लिए कहा कि वह 2 लाख की व्यवस्था करें बाकी के 3 लाख रुपए वह खुद दे देगा। इस पर युवती ने भरोसा कर लिया और कहीं व्यवस्था कर 2 लाख रुपये युवक को दे दिए।
कुछ दिन बाद युवक ने उससे कहा कि उसके पास 3 लाख रुपए नहीं है, उसकी स्थिति अभी ठीक नहीं है। उसने कहा कि 3 लाख की और व्यवस्था वह कर दे। इसके बाद युवती ने फिर से उसे 3 लाख रुपए दे दिए।
कुछ दिनों बाद युवक ने उससे कहा कि उसकी नौकरी लग गई है, लेकिन मंत्रालय में और 90 हजार रुपए मांग रहे हैं, इसपर फिर युवती ने उसे 90 हजार से दे दिए। अंत में युवक ने ज्वाइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर करने के नाम पर 8 हजार रुपए और ले लिए। 5 लाख 98 हजार रूपए ठगी करने के बाद उसने युवती का फोन उठाना बंद कर दिया।
मुस्लिम धर्म का निकला युवक
युवती ने अजय टोप्पो के बारे में जब उसने अपने रिश्ते की भाभी से बात की तो उसने बताया कि नौकरी लगवाने का नाम पर उससे भी अजय ठगी कर चुका है।
जब युवती ने अजय के बारे में पता कराया तो यह बात सामने आई कि उसका नाम असल में जामिन खान है और वह सूरजपुर जिले के रमकोला का रहने वाला है। युवती को यह समझते देर नहीं लगी कि वह ठगी जा चुकी है तथा युवक ने अपना धर्म छिपाकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा था।
इसके बाद युवती ने नौकरी के नाम पर 5 लाख 98 हजार ठगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जामिन खान के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
0 अंधविश्वास के चक्कर में मानसिक संतुलन खो बैठे युवक ने बेटे को मार डाला, 2-3 दिन से कहता फिर रहा था कि वह किसी को काट डालेगा
बलरामपुर। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास के फेर में पड़े युवक ने शनिवार की आधी रात कमरे में मुर्गे की बलि दे दी। इसके बाद उसने हथियार से अपने 4 वर्षीय मासूम बेटे का भी गला रेत दिया। घर के अन्य सदस्यों ने मुर्गे के बगल में पड़े मासूम की गला कटी लाश देखी तो वे स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का 2-3 दिन से मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था तथा वह परिवार के किसी सदस्य की बलि देने की बात कर रहा था।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम महुआडीह निवासी कमलेश नगेसिया ने अपने 4 वर्षीय पुत्र अविनाश नगेसिया की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके शव के बगल में ही एक मुर्गे की भी उसने बलि दी थी।
परिवार के सदस्यों व गांव वालों का कहना है कि आरोपी अंधविश्वास के चक्कर में पड़ा था। वह 2-3 दिन से अलग तरह की हरकत कर रहा था। वह कहता था कि उसे कान में कुछ-कुछ सुनाई दे रहा है।
वह परिवार के किसी न किसी सदस्य की बलि देगा। इसी बीच शनिवार की देर रात उसने पहले धारदार हथियार से पहले मुर्गे की बलि दी, फिर अपने बेटे का गला रेत दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना परिजनों व गांव वालों ने सुबह शंकरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने किस वजह से बेटे को मार डाला, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
0 किसी भी राशि का दिन या भविष्य उसके स्वामी ग्रहों की चाल पर करता है निर्भर, आज चंद्रमा का धनु राशि में हो रहा गोचर, ऐसे में इन राशियों पर पड़ेगा इसका असर
Aaj Ka Rashifal 26 May 2024 : 26 मई को धनु राशि में चंद्रमा का गोचर होने जा रहा है, जिसके स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। आज गुरु, सूर्य और शुक्र के साथ चंद्रमा का षडाष्टक योग भी बन हो रहा है। ऐसे में आज का दिन मेष व कर्क सिंह राशि के लिए लाभकारी रहेगा, जबकि मिथुन राशि के लिए उलझन भरा रहेगा। जानिए मेष से मीन राशि वाले लोगों का कैसा रहेगा आज का दिन…
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों को आज के दिन धन लाभ होगा, इससे आप काफी खुशी महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में कोई समस्या चल रही है तो उसका समाधान होने के साथ ही रिश्ता और प्रगाढ़ बनेगा। किसी बाहरी व्यक्ति को अपने मन की बातें ना बताएं यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। व्यापारी वर्ग को कड़ी मेहनत से लाभ के नए स्रोत मिलेंगे। भाइयों का भरपूर सहयोग मिलेगा।
वृषभ राशि
आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। यदि आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित है तो आपकी परेशानी और बढ़ सकती है। आज आपकी यात्रा के भी योग बन रहे हैं। परिवार की जिम्मेदारियां आज आप अच्छी तरह से उठाएंगे। विवाह योग्य लोगों के लिए मुझे आज का दिन अच्छा साबित होगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन परेशानी और चुनौतियों से भरा रहेगा। परिवार के साथ ही कार्यक्षेत्र की भी जिम्मेदारियों की वजह से आपको टेंशन हो सकती है। बढ़ते खर्च भी आज आपको परेशान कर सकते हैं। वैसे आज कारोबार में आपकी कमाई अच्छी होगी। आप खुद को सही साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन आज आपका कोई मित्र किसी बात को लेकर आपके साथ कहासुनी कर सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ आपका प्रेम और तालमेल आज अच्छा रहेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में भी आप भाग लेंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों का आज का दिन खुशियों से भरा होगा। लव लाइफ में भी आज उत्साह बना रहेगा। भाई-बहनों से कोई मदद मांगने पर आसानी से मिल जाएगी। फ्रेंड्स के साथ कहीं टूर पर जाने का भी प्लान बनाएंगे। आपको किसी काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। व्यापार में प्रगति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों का आज का दिन खुशनुमा रहेगा। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आज आपका प्रभाव बढेगा। अगर आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपने माता-पिता से सलाह जरूर लें। आपको आज कहीं से रुका या फंसा हुआ धन मिल सकता है। आपके प्रभाव में आज वृद्धि होगी और आपके विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। शिक्षा प्रतियोगिता में आज आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। आज आप सोच समझकर कोई प्लान बनाएं।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों का आज का दिन खास रहेगा। दोस्तों के साथ आप पुरानी चीजे याद करेंगे, इससे आपको खुशी मिलेगी और आप अपने काम की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं। छात्रों को आज पढाई पर पूरा फोकस करना होगा और दोस्तों से मदद भी लेनी होगी। आज आपको कुछ नया और रचनात्मक करने का मौका मिलेगा। अपनी पिछली कुछ गलतियों से सबक लेकर आप आज कुछ नया सीख पाएंगे। आपको अपने बच्चों से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों का आज का दिन आनंदमय रहेगा। आज आपको जीवनसाथी और परिवार का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में आपका ध्यान किसी दूसरे काम पर नहीं लगेगा और किसी मित्र से आपको निवेश संबंधी प्रस्ताव मिल सकता है। आज कुछ नया और रोमांचक करने का भी मौका मिलेगा। लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ आपको तालमेल बनाकर रखना होगा नहीं तो आपको इनकी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने घर के नवीनीकरण पर भी आज और खर्च कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन उत्साह से भरा होगा। परिवार के किसी सदस्य की समस्या को लेकर आपको चिंता हो सकती है और आप उनकी मदद करेंगे। यात्रा का प्रसंग भी आज वृश्चिक राशि में बनता दिख रहा है। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए मुसीबत बन सकता है। आपको आज व्यापार में खूब लाभ मिलेगा। आज आपको अपना काम दूसरों पर नहीं छोड़ना चाहिए, अन्यथा आपका काम फंस सकता है।
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। बिजनेस करने वाले लोगों की कमाई सामान्य रहेगी, लेकिन आज आपका खर्च बना रहेगा। निवेश संबंधी मामलों में आज उतावलापन दिखाने से बचें। वैवाहिक जीवन में आज जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता होगी। संतान के इच्छुक जातकों को आज कोई सकारात्मक खबर मिल सकती है। लाइफ में चल रही समस्याओं के कारण आप थोड़े चिंतित रहेंगे। लेकिन आपका पूर्व अनुभव और सहयोगियों का सहयोग आपके काम आएगा। आपके सीनियर्स और अधिकारी आपकी आज मदद कर सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों का आज का दिन सामान्य और सुखद रहने वाला है। कारोबार में आज आपको कोई लाभदायक डील मिल सकती है। आपको किसी को पैसा उधार देने से बचना चाहिए, अन्यथा परेशानी हो सकती है। यदि आप अपने बच्चे को कोई जिम्मेदारी देंगे तो वह उसे समय पर पूरा करेगा। धर्म कर्म के कार्यों में आज आपकी रुचि होगी। सेहत के मामले में अपना ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र में आज आपका महत्व और प्रभाव बढेगा। आपकी सलाह और बातों को लोग महत्व देंगे। सामाजिक क्षेत्र में आज आपका सम्मान बढेगा। कार्यस्थल पर आपकी कला चमकेगी, जिससे लोग प्रभावित होंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों का मन उत्साहित और आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और लव लाइफ में भी प्रेमी का साथ सहयोग बना रहेगा। आपके घर आज सुख साधनों का आगमन हो सकता है। लेकिन कुछ खर्चे आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं, जिन पर आपको नियंत्रण रखना होगा। आप अपने माता-पिता अथवा परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। मित्रों और सगे संबंधियों से आज आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मानसिक रूप से चिंता और परेशानी को बढाने वाला रह सकता है। संतान पक्ष की सेहत अथवा शिक्षा को लेकर आप चिंतित होंगे। किसी पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा नहीं मिलने से भी आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। काम की अधिकता के कारण आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। घर के कुछ जरूरी काम भी आपको निपटाने होंगे। किसी बाहरी व्यक्ति से आपकी बहस हो सकती है, जिससे बचने के लिए आज आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा। वैसे आज आप खर्च में कटौती करना चहेंगे। भविष्य के लिए आज निवेश अथवा धन संचय भी कर सकते हैं। जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है उन्हें सेहत की अनदेखी करने से बचना चाहिए।
0 केबीसी में लॉटरी लगने का झांसा देकर धोखाधड़ी का चल रहा खेल, पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को बिहार के शेखपुरा सेकिया गिरफ्तार
अंबिकापुर। फरवरी माह में एक ग्रामीण के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि में KBC से बोल रहा हूं। आपकी 8.50 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। यदि इनाम के रुपए चाहिए तो कुछ प्रोसेस करना पड़ेगा। यह बात सुनकर ग्रामीण उसके झांसे में आ गया। फिर फोन करने वाले ने प्रोसेस चार्ज, इनकम टैक्स, लेट फीस सहित अन्य नाम से 12 दिन के भीतर उससे 3.20 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। वह और रुपयों की डिमांड कर रहा था, इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। फिर उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद नाबालिग समेत 2 आरोपियों को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई निवासी झंडेश्वर कुशवाहा ने 16 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि KBC में 8.50 लाख की लॉटरी लगने के नाम पर 14 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया था।
फिर उसने 14 से 26 फरवरी तक उससे अलग-अलग चार्ज के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांजेक्शन करा लिए। अन्ना तो उसे लॉटरी के पैसे मिल रहे हैं और न दिए हुए रुपए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
फिर साइबर सेल की मदद से बिहार के शेखपुरा जिले में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची। यहां पुलिस ने ग्राम कबीरपुर से 21 वर्षीय राजीव कुमार वह एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने ही मिलकर केबीसी के नाम पर उससे 3 लाख 20000 रुपए ठगे थे।
आरोपियों को भेजा गया जेल
सीतापुर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 नग रजिस्टर व 10 हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस ने धारा 420, 34 व आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह तथा युवक को जेल भेज दिया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर भरत लाल साहू, एसआई रमेश चंद्र राय, आरक्षक रुपेश महंत, अशोक कुजूर व सुयश पैकरा शामिल रहे।
0 स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से आई ये तस्वीर मानवता को कर रही शर्मसार, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर पूछे सवाल
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। यहां गर्भवती पत्नी को खुशी-खुशी लेकर एक ग्रामीण अस्पताल पहुंचा, लेकिन पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं रही सही कसर सिस्टम ने पूरी कर दी। दरअसल प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई, लेकिन उसका शव ले जाने 4 घंटे तक भूखे प्यासे बैठे परिजन को शव वाहन नहीं मिला। अंततः मजबूर पिता को बाइक पर अपने नवजात बच्चे का शव ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो और फोटो छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसा है।
प्रदेश के गृहमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ के सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई ये तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।
यह ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर हर कोई शर्मसार हो जाए और गुस्से से भर जाए। दरअसल पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर एक ग्रामीण उसे लेकर सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचा था।
सूत्र बताते हैं कि यहां प्रसव के दौरान उनके नवजात बच्चे की मौत हो गई। यह पल उक्त परिवार को काफी दुखी करनेवाला था। मृत नवजात के माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों की आंखों में आंसू थे। इसके बाद वे नवजात का शव ले जाने शव वाहन का इंतजार करने लगे।
पिता को बाइक पर ले जाना पड़ा शव
शव वाहन का इंतजार उक्त परिवार ने एक, दो नहीं बल्कि 4 घंटे तक किया, लेकिन उन्हें वाहन नहीं मिला। अंत में पिता को नवजात बच्चे का शव बाइक पर गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। स्वास्थ्य की इस लचर व्यवस्था से हर कोई हैरान है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर गया था धुआं
स्वास्थ्य व्यवस्था का आलम यह है कि 2 दिन पूर्व ही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से धमाके के साथ आग लग गई थी। इससे सर्जिकल विभाग के 3 वार्डों में धुआं भर गया था। इसके बाद वहां भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा था। इस दौरान स्टाफ नर्स का कहना था कि बार बार हो रहे शॉर्ट सर्किट की जानकारी प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन सुधार नहीं कराया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फेसबुक पेज पर किया शेयर
बाइक पर नवजात का शव ले जाने का वीडियो अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस विडियो और फोटो को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने लिखा है कि यदि स्वास्थ्य मंत्री को चुनाव प्रचार से फुरसत मिले तो स्वास्थ्य व्यवस्था की भी सुध ले लें।
0 ट्रक के पिछले पहिए के नीचे कूद गया डिवाइडर के ऊपर खड़ा व्यक्ति, पीछे खड़े कर चालकों ने कूदते हुए देखा फिलहाल नहीं हो पाई है पहचान
अंबिकापुर। शहर के गांधी चौक स्थित एसपी बंगला के सामने रेड सिग्नल में खड़े ट्रक के पिछले पहिए के नीचे एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। दरअसल ड्राइवर ने जैसे ही ग्रीन सिग्नल देखा, उसने वाहन को आगे बढ़ाया, इसी बीच पहिए के नीचे वह कुचल गया। इससे मौके पर ही उसके मौत हो गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
शहर के गांधी चौक पर शुक्रवार के दोपहर करीब 3:30 बजे सिग्नल पर काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थीं। एसपी बंगला के सामने डिवाइडर पर एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था।
उसके सामने ही एक ट्रक रेड सिग्नल के कारण रुका हुआ था। जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ, सभी गाड़ियां आगे बढ़ने लगी। जब ट्रक के चालक ने वाहन को आगे बढ़ाया, इसी बीच डिवाइडर पर खड़ा व्यक्ति ट्रक के पिछले पहिए के नीचे कूद गया। इससे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
0 टूरिज्म को बढ़ावा देने स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया द्वारा गोवा में किया गया था ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन
रायपुर। स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया के तत्वावधान में गोवा में आल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने तमिलनाडु को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 14 वर्ष से लेकर 52 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल हुए। इस उपलब्धि पर प्रदेश वासियों में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स टूरिज्म ऑफ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में 8वें स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन गोवा के कंडोलिम मैदान में 20 मई से 22 मई तक किया गया।
इसमें देश की 10 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में छग की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में छग का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ, जिसमें छग ने 2-1 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से घनश्याम औऱ किशोर ने 1-1 गोल किए।
ये हैं टीम के खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ की टीम में 52 साल के मुन्द्रिका सोनी ने भी शिरकत करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। छग की टीम में मुन्द्रिका सोनी, जितेंद सोनी, मार्क रोबिस्ट तिर्की, नीलेश राजवाड़े, अदिराज सिंह, योगेश पन्ना, कुंवर साय, चंद्रदीप पैंकरा, घनश्याम राजवाड़े, संस्कार शर्मा, अमन कुमार टोप्पो, कोच किशोर प्रकाश तिर्की व राज कमल शामिल थे।
0 वर्ष 2012 में तत्कालीन कुलपति ने विवि के रिटायर्ड प्रोफेसर आईएस चंद्राकर को दी थी नियुक्ति, नए कुलपति ने पद से हटाने के जारी किए थे आदेश, इस आदेश के विरुद्ध चंद्राकर ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका
बिलासपुर। Highcourt order: वर्ष 2012 में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर (तब सरगुजा यूनिवर्सिटी) के तत्कालीन कुलपति डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने अपने विशेष शक्तियों का इस्तेमाल कर विश्वविद्यालय से ही रिटायर्ड एक प्रोफेसर को नियुक्ति दी थी। उनके ट्रांसफर के बाद कुलसचिव आरडी शर्मा ने रिटायर्ड प्रोफेसर को पद से हटाने का आदेश जारी किया था। इसके विरुद्ध रिटायर्ड प्रोफेसर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस नियुक्ति को हाईकोर्ट ने भी गलत माना और याचिका को खारिज कर दिया है।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के तत्कालीन कुलपति डॉ सुनील कुमार वर्मा ने वर्ष 2012 में रिटायर्ड प्रोफेसर आईएस चंद्राकर को यूनिवर्सिटी में नियुक्ति प्रदान की थी।
कुलपति ने अपनी विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए यह नियुक्ति दी थी। उनका कार्यकाल जब समाप्त हुआ तो नए कुलपति ने कार्यभार लिया, तब उनके संज्ञान में यह बात आई कि नियमों का दुरुपयोग कर रिटायर्ड प्रोफेसर को नियुक्ति दी गई है।
इसके बाद तत्कालीन कुलसचिव आरडी शर्मा ने रिटायर्ड प्रोफेसर आईएस चंद्राकर को पद से हटाने का आदेश जारी किया। प्रोफेसर ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर का पक्ष एडवोकेट नीरज चौबे ने प्रस्तुत किया था।
जस्टिस भादुड़ी ने सुनाया अहम फैसला
इस मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकल पीठ में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने माना कि वैधानिक प्राधिकारी विधि के अंतर्गत मिली सीमा से बढ़कर कार्य नहीं कर सकते। इसके बाद उन्होंने प्रोफेसर चंद्राकर की याचिका खारिज कर दी।
0 अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष 20 मई को दस्तावेजों के साथ की थी शिकायत, भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को जांच के लिए लिखा पत्र
अंबिकापुर। सरगुजा के पूर्व कलेक्टर संजीव झा के खिलाफ अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने पुनर्वास पट्टे की भूमि को भू माफियाओं से मिलीभगत व करोड़ों रुपए का लेनदेन कर विक्रय करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत उन्होंने 20 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष दस्तावेजों सहित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था। इसमें यह उल्लेख था कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 93/अ-21/21-22 पक्षकार कदम मंडल व अन्य की पुनर्वास भूमि को राहुल गर्ग व अन्य द्वारा तत्कालीन कलेक्टर अंबिकापुर को मोटी रकम खिलाकर एवं कदम मंडल जो कि दिल्ली में निवासरत है, के नाम से फर्जी अधिकार पत्र बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर बिक्री कर दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि उपरोक्त प्रकरण 1 अप्रैल 2022 को आवेदक कदम मंडल पत्नी स्व. अमूल्य मंडल निवासी सुभाषनगर स्थित पुनर्वास पट्टे की भूमि खसरा नंबर 223/12 तक पर 0.400 हेक्टेयर भूमि का है।
उक्त भूमि को अनावेदक राहुल गर्ग व अन्य के पास 21 लाख रुपए में बिक्री करने का सौदा तय कर अनुमति हेतु आवेदन कलेक्टर सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
आवेदन प्रस्तुत करने के महज एक महीना 15 दिन के भीतर ही तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा द्वारा भूमाफियो से लाखों रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब की दर से अवैध तरीके से राशि ली गई और पुनर्वास भूमि बिक्री हेतु आदेश पारित कर दिया गया है।
19 अन्य लोगों की भूमि बिक्री के भी दिए थे आदेश
डीके सोनी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा ने 19 अन्य लोगों की पुनर्वास पट्टे की भूमि को भूमाफियाओं से साठगांठ कर वर्ष 2021और वर्ष 2022 में सभी की बिक्री का आदेश दिया था। इनमें वर्ष 2017-18 के प्रकरण में पक्षकार गौरांग मंडल प्रति संदीप घोष रकबा 29 डिसमिल, 2019-20 के प्रकरण में पक्षकार कृष्णा मंडल प्रति मनोज गुप्ता रकबा 5.50 डिसमिल, विचित्र मलिक प्रति हिमांशु शर्मा रकबा 52 डिसमिल, वर्ष 2016-17 पक्षकार प्रफुल्ल प्रति शिवलाल जायसवाल रकबा 0.280 हेक्टेयर, 2017-18 पक्षकार अनंत पाल व अन्य प्रति अजय अग्रवाल रकबा 0.40 हेक्टेयर, वर्ष 2018-19 पक्षकार जादू नाथ प्रति अजय अग्रवाल रकबा 0.40 हेक्टेयर, 2019-20 पक्षकार में विजय बैरागी प्रति अमित अग्रवाल रकबा 0.640 हेक्टेयर, वर्ष 2021-22 में पक्षकार निर्मल हजारी प्रति प्रति श्यामल कुमार सिकदार व अन्य रकबा 0.200, 0.120, 0.210, 0.078 हेक्टेयर, पक्षकार सुशांत वैध प्रति दिलीप धर रकबा 1 एकड़, गौरांग मंडल प्रति सुभाष राय रकबा 0.554 हेक्टेयर, पक्षकार श्याम पाल प्रति अशोक कुमार रकबा 0.405 हेक्टेयर, पक्षकार सूजी नंदी प्रति राम अवतार अग्रवाल रकबा 18 डिसमिल, पक्षकार कमल राय प्रति राकेश रंजन चतुर्वेदी व अन्य एक एकड़, पक्षकार गीता व अन्य प्रति राधेकृष्ण गोयल रकबा 1.250 हेक्टेयर, पक्षकार श्रीमती जोशना राय प्रति सीताराम अग्रवाल रकबा 0.400 हेक्टेयर, पक्षकार मनीराम वह अन्य प्रति अमन गोयल रकबा 0.034 हेक्टेयर, 41 डिसमिल व 034 हेक्टेयर, कृष्णा हलदार व अन्य प्रति इंद्रजीत मंडल व अन्य रकबा 0.416 हेक्टेयर, दिलीप धर व अन्य प्रति तापस दास रकबा 0.292 हेक्टेयर और 55 डिसमिल, पक्षकार रूमा राय उर्फ रोमा सिंह प्रति अनिल कुमार ताम्रकार रकबा 1.30 एकड़ शामिल है।
एक ही तिथि को जारी किए अधिकांश आदेश
डीके सोनी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा का स्थानांतरण कोरबा होने के बाद उपरोक्त सभी प्रकरणों में भू माफियाओं से मिली भगत कर करोड़ों रुपए की वसूली की गई। इसके बाद पुनर्वास की भूमि बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है। उसमें से आधे से अधिक की अनुमति एक ही तिथि 26 मई 2022 को प्रदान की गई है। ऐसे में साफ भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।
पूर्व कलेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश
उपरोक्त प्रकरण की शिकायत के बाद 1 मई 2024 को भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की अवर सचिव रुपेश कुमार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए जांच की बात कही गई है। डीके सोनी ने 21 मार्च 2024 को उपरोक्त मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसकी भी जांच लंबित है। उन्होंने कहा है कि उक्त मामले की जांच उनके समक्ष की जाए, ताकि जांच अधिकारी सही तरीके से जांच करें। उन्होंने मामले में तत्कालीन कलेक्टर, लिपिक और भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।
0 स्टाफ नर्स व कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में सभी मरीजों को दूसरे वार्डों में कराया गया शिफ्ट, मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बुधवार की सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। यह देख कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र से आग बुझा दी, लेकिन सर्जिकल यूनिट के 3 वार्डों में धुआं-धुआं भर गया। इससे वहां भर्ती 40 मरीज खांसने लगे और उनका दम घुटने लगा। यह देख स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना शुरु किया। जब सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया, तब राहत मिली। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की बाहरी दीवारों पर बिजली की वायरिंग की गई है। बुधवार की सुबह से ही वायर के जलने से दुर्गंध आ रही थी। यह देख ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स द्वारा प्रबंधन को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
इस वजह से नर्स ने वार्ड की बिजली गुल करा दी थी। इसी बीच सुबह करीब 11.30 बजे अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट से 2-3 धमाके हुए और आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।
यह देख कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। इस दौरान आग तो बुझ गई लेकिन सर्जिकल वार्ड के 3 यूनिट में धुआं भर गया।
मरीजों का घुटने लगा दम
वार्ड में धुआं भर जाने से करीब 40 मरीजों का दम घुटने लगा और वे खांसने लगे। यह देख स्टाफ नर्स तथा अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल वार्ड से शिफ्ट करना शुरु किया।
करीब आधे घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा और सभी मरीजों को शिफ्ट करा लिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि पहले भी 2-3 बार शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।
0 सूरजपुर जिले के सकलपुर गांव में पेड़ के नीचे मिली प्रेमी जोड़े की लाश, युवती का शव पड़ा था जमीन पर, जबकि युवक लटक रहा था पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर
सूरजपुर। Murder and suicide: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र से युवक-युवती के प्रेम कहानी का खौफनाक अंत देखने को मिला। दरअसल एक युवती का प्रेम प्रसंग उसके दीदी के देवर के साथ पिछले 2 साल से चल रहा था। इसी बीच सोमवार को बॉयफ्रेंड मिलने उसके गांव आया। फिर दोनों एक पेड़ की छांव में मिले। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका की हत्या कर दी, फिर पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर खुद भी झूल गया। प्रेमी जोड़े की एक साथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सकलपुर निवासी रीता सिंह पिता हृदय सिंह 19 वर्ष का उसकी चचेरी बहन के देवर रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपुर निवासी बालेश्वर सिंह पिता दुर्गा सिंह 25 वर्ष से पिछले 2 वर्ष से चल रहा था।
युवती की चचेरी बहन की शादी 3 साल पहले हुई थी। ऐसे में युवक का वहां आना-जाना था। इसके बाद दोनों के बीच पहचान बढ़ी और प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसी बीच 20 मई को ग्राम सकलपुर के मोहलीनखा की ओर कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने निकले थे।
इसी बीच उनकी नजर एक पेड़ के नीचे युवक और युवती के शव पर पड़ी। यह देख उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।
युवक का फंदे पर जबकि युवती का जमीन पर पड़ता शव
युवक बालेश्वर की लाश पेड़ पर युवती की के दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी, जबकि युवती का शव जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। युवती के शव के पास ही एक चाकू और बेल्ट भी पड़ा हुआ था।
पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने पहले युवती को मार डाला होगा, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी होगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
0 ईसाई समुदाय की ज़मीन के दस्तावेजों में छेड़-छाड़ और पद का विधायक ने किया दुरुपयोग
कोरबा। सिविल लाइन पुलिस ने पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा और उनके बेटे सहित 10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक पर बिलासपुर में ईसाई कब्रिस्तान के नाम दर्ज जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में कूटरचना और षड्यंत्र कर खरीद-बिक्री करने का आरोप है।
प्रकरण से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर एक झलक
1. पद का दुरुपयोग
2018 में कांग्रेस सरकार में विधायक बने मोहितराम को मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन और विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला था।
– आरोप है कि मोहितराम ने अपने पद का दुरुपयोग कर बिलासपुर के कुदुदंड में चर्च ऑफ क्राइस्ट मिशन इन इंडिया के कब्रिस्तान की जमीन को अपने बेटे शंकर केरकेट्टा के नाम पर खरीदा।
2. संदिग्ध लेन-देन
– कथित पदाधिकारियों ने मोहितराम और उनके बेटे को एक एकड़ जमीन 99 लाख 22 हजार 500 रुपये में बेची।
– गवाह के रूप में संस्था के वाहन चालक अरुण टोप्पो को बनाया गया।
– बेची गई जमीन संस्था के रिकॉर्ड में ईसाई कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है।
– जमीन की वास्तविक कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई गई है।
3. कानूनी स्थिति
– संस्था के सदस्यों को कब्रिस्तान की जमीन बेचने का अधिकार नहीं है, न ही किसी को इसे खरीदने का अधिकार है।
– पूर्व में चले न्यायिक मामले में भी जमीन को कब्रिस्तान बताया गया है।
4. शिकायत और कानूनी कार्रवाई
– विद्यानगर निवासी आलोक विल्सन, चर्च ऑफ क्राइस्ट मिशन इन इंडिया कुदुदंड के सदस्य ने जमीन में कूटरचना और षड्यंत्र कर धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी।
– पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आलोक विल्सन ने कोर्ट में परिवाद दायर किया।
– कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है।
0 कोड स्कैन करने के बाद करना होगा भुगतान, पहले चरण में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा केवल प्रीमियम विदेशी शराब दुकानों में ही होगी लागू, बाद में अन्य दुकानों में भी की जाएगी व्यवस्था
रायपुर। राज्य सरकार ने शराब दुकानों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया है। दरअसल शरबा प्रेमियों द्वारा यह शिकायत की जाती रही है कि शराब के बदले उनसे ज्यादा रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से यह कदम उठाया गया है। पहले चरण में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा केवल प्रीमियम विदेशी शराब दुकानों में लागू होगी।
गौरतलब है कि शराब प्रेमियों की ओर से राज्य सरकार को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि शासकीय शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेकर शराब की बिक्री की जा रही है।
इसे लेकर शराब उपभोक्ताओं में काफी असंतोष व आक्रोश भी देखने को मिला है। प्रदेश में नई व्यवस्था लागू होने से शराब दुकानों में निर्धारित राशि से अधिक राशि नहीं ली जा सकेगी। शराब की बिक्री अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगी।
वर्तमान में यह है व्यवस्था
वर्तमान में शराब की बिक्री प्रत्येक बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर और नकद भुगतान प्राप्त कर किया जाता है। लेकिन कई कारणों से यह प्रणाली दोषपूर्ण साबित हुई है।
इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था को लागू करने की पहल की गई है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद शराब प्रेमियों की शिकायत भी दूर होगी।
दुकान के बाहर चस्पा किया जाएगा क्यू आर कोड
नियम लागू करने के लिए बैंकों से दुकानवार क्यूआर कोड प्राप्त किया जा रहा है, जिसे सभी शासकीय शराब दुकानों के बाहर चस्पा किया जाएगा।
इसके अलावा प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों में पीओएस मशीन से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से शराब की कीमत के भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यदि यह सुविधा सफल हो जाती है तो अन्य शराब दुकानों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
0 कवर्धा में तेंदूपत्ता तोडक़र पिकअप से लौट रहे 19 लोगों की सडक़ दुर्घटना में हो गई थी मौत, 2 लोगों का दूसरे गांव में हुआ दाह संस्कार
कवर्धा। Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के लिए सोमवार का दिन काला दिन साबित हुआ। कवर्धा जिले के बाहपानी घाटी से गुजरने के दौरान महिला-पुरुष मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया था। हादसे में 3 मां-बेटियों समेत 19 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी शोक जताया था। मंगलवार को पीएम पश्चात ग्राम सेमहारा गांव के 17 मृतकों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। यह दर्दनाक मंजर देख हर कोई रो रहा था। वहीं दो शवों को दूसरे गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
कवर्धा के सेमहारा गांव के 30-40 की संख्या में महिला-पुरुष व नाबालिग बेटियां 20 मई की सुबह किराए के पिकअप में सवार होकर तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे। दोपहर करीब 2 बजे सभी पिकअप से ही लौट रहे थे।
पिकअप बाहपानी गांव के पास घाटी पर पहुंचा ही था कि वह अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट नीचे पलट गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 17 महिलाएं शामिल थीं। वहीं 8 लोग घायल हो गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से हर कोई स्तब्ध और दुखी है। सडक़ दुर्घटना में मारे गए लोगों में 11 लोग एक ही परिवार के थे।
एक ही चिता पर जले 17 शव
सडक़ हादसे में मृत 19 में से 17 शवों का अंतिम संस्कार सेमहारा गांव में एक ही चिता पर मंगलवार की सुबह किया गया। दिल दहला देने वाले इस नजारे से हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।
इसमें एक साथ 3 मां-बेटियों शांतिबाई गोंड़ 35 वर्ष और उसकी बेटी किरण 15 वर्ष, प्यारी बाई गोंड 40 वर्ष और बेटी सोमन बाई 16 वर्ष तथा व लीलाबाई 35 वर्ष व उसकी बेटी भारती 15 वर्ष के शव का भी अंतिम संस्कार किया गया।
Aaj Ka Rashifal 21 May 2024: 21 मई 2024 को नरसिंह जयंती और छिन्नमस्ता जयंती भी है। आज वृषभ, मिथुन, कन्या समेत 7 राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहनेवाला है दिन…
मेष राशि
मेष राशि वाले लोग आज पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे। आज सफलता पाने के लिए और मेहनत करनी होगी। मन की बात कहने से प्रसन्नता होगी। संबंधों में मजबूती आएगी। पुराने विवाद आज उभर सकते हैं। सेना और प्रशासन से जुड़े मामले हल होंगे।
वृषभ राशि
मंगलवार 21 मई को वृषभ राशि वाले समय रहते अपने मन की बात कह दें, यदि आप सच्चे हैं तो सफलता मिलेगी। व्यापार विस्तार के योग हैं। भवन परिवर्तन के योग हैं। आपके सीधेपन का लोग फायदा उठाएंगे, सतर्क रहें।
मिथुन राशि
कारोबार में जल्दबाजी में निर्णय न लें। बीती बातों को लेकर अपना समय बर्बाद न करें। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। धन लाभ संभव है। अपनों का साथ मन को शांति देगा, प्रेम प्रसंगों के चलते विवाद संभव है।
कर्क राशि
आज आपको मनचाही नौकरी मिलने के आसार हैं। भावनात्मक संबंधों में नजदीकियां आएंगी। लोगों से प्रशंसा सुनने को मिलेगी। धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी। यदि विवाह की बात चल रही है तो यह रिश्तेदारी पक्की हो सकती है।
सिंह राशि
राजनैतिक संबंध आज काम आ सकते हैं। पूंजी निवेश से लाभ होगा। लेनदेन के मामले सावधानी से करें। आपकी तरक्की देख कर विरोधी सक्रिय होंगे। कार्यस्थल पर नए लोगों का सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि
आज कन्या राशि वाले लोग, जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी। विवाह समारोह में शामिल हो सकते हैं। आपकी मदद करने के लिए लोग तत्पर रहेंगे। समय रहते अपनी योजना पूरी करें, पुराने निवेश से लाभ होगा।
तुला राशि
विरोधी आप की प्रतिष्ठा धूमिल करने की सोचेंगे। कार्यो को अधूरा न छोड़ें, नुकसान हो सकता है। आपकी सोच से अधिकारी प्रभावित होंगे। प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं तो परिणाम अनुकूल होंगे। कार्यस्थल पर सुविधा का अभाव रहेगा।
वृश्चिक राशि
पुराने रोगों से पीड़ित रहेंगे। संगठन से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। समय रहते जरूरी दस्तावेज संभाल लें। मनचाहा कार्य न मिलने से मन खिन्न रहेगा। किसी भी विवाद में अपनी दखल न दें, परेशान हो सकते हैं।
धनु राशि
आत्मविश्वास की कमी के कारण फैसले नहीं ले पा रहे हैं। कार्य का विभाजन करें, सरलता से काम हो जाएंगे। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस समय उनको आप की ज्यादा जरूरत है। अपने इष्ट पर भरोसा रखें।
मकर राशि
पत्रकारिता, लेखन, कविता और रंगमंच से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत उपयुक्त है। समय का भरपूर फायदा लें, धन संचय होगा। लगातार मिल रही सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि
आज आप लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे। खुशी के साथ दिन की शुरुआत होगी। पारिवारिक माहौल खुशनुमा होगा। किसी के उत्तर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, स्नेह प्रस्ताव प्रतिकूल होंगे।
मीन राशि
किसी महिला मित्र की सहायता से कार्य पूरे होंगे। लापरवाही से काम करना बंद करें। संभल जाएं, नौकरी में बदलाव के योग हैं। अपने विचारों को शुद्ध करें। प्रेम प्रसंग के मामलों में सफल रहेंगे।
0 तेंदूपत्ता तोड़कर लौट के दौरान हुआ हादसा, एक ही गांव की थे सभी मृतक, दुर्घटना में 8 लोग घायल, इनमें से 4 गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 16 महिलाएं व बच्चियां शामिल हैं। वही 8 घायलों में 4 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़कर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पिकअप नियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख जताया है।
कवर्धा जिले सेमहरा गांव के रहने वाले आदिवासी समाज के 40 की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व बच्चे के तेंदूपत्ता तोड़ने सुबह जंगल की ओर गए थे।तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद सभी पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 में सवार होकर गांव लौट रहे थे।
पिकअप कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी के पास पहुंची ही थी कि वह अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 18 लोगों की मौत हो गई।
इनमें से 13 की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि 5 ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में मां-बेटी व 3 बच्चियों सहित 16 महिलाएं वह 2 पुरुष शामिल हैं। जबकि 8 लोग घायल हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हैं मृतकों के नाम
पिकअप हादसे में मरने वालों में 35 वर्षीय जानिया बाई पिता जनऊ गोंड, मीला बाई पति बंजारी 48 वर्ष, टीकू बाई पति गुलाब 40 वर्ष, सिरदारी पिता सिलाब गोंड 45 वर्ष, मुंगिया बाई पति बजरू 60 वर्ष, झंगलो बाई पति धनी राम 62 वर्ष, दिया बाई पति तिरीत गोंड 50 वर्ष,
किरण पिता शिवनाथ 15 वर्ष, पटोरिन बाई पति दयाराम गोंड 35 वर्ष, शांति बाई पति शिवनाथ 35 वर्ष, धनैया बाई पति सिरदारी 48 वर्ष, प्यारी बाई पति फूलचंद 40 वर्ष और उसकी बेटी 15 वर्षीय सोनम,
विस्मत बाई 45 वर्ष, लीला बाई पति मानसिंह 35 वर्ष और उसकी बेटी 13 वर्षीय भारती, परसदिया बाई पति रामचंद्र 30 वर्ष, सुनती बाई पति मदन सिंह 45 वर्ष शामिल हैं।
0 इस शादी के हर और हो रहे हैं चर्चे, हर रविवार को कराई जाती है किसी न किसी जोड़े की शादी, फिजूल खर्ची से बचने अपनाया गया है अनोखा तरीका
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 19 मई को एक ऐसी शादी हुई, जिसके चर्चे हर और हो रहे हैं। यहां न तो बैंड, ना बाजा और ना ही बारात आई। न तो किसी पंडित जी ने मंत्र का उच्चारण कराया। सिर्फ 17 मिनट में ही युवक और युवती बिना फेरे लिए 7 जन्मों के बंधन में बंध गए। हालांकि कुछ लोग इस शादी के गवाह जरूर बने, लेकिन फिजूलखर्ची थोड़ी भी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि दमोह के इस इस गांव में हर रविवार को किसी न किसी जोड़े की इसी तरह शादी कराई जाती है।
मध्य प्रदेश के दमोह में एक अनोखी शादी 19 में को हुई। यहां के कृषि उपज मंडी प्रांगण में संत रामपाल बाबा द्वारा यह शादी कराई गई। इस शादी की खासियत यह है कि यहां दुल्हन के पिता को दहेज नहीं देना होता है और न हीं खाने पीने में फिजूल खर्ची करनी होती है।
ना तो बैंड होता है, ना बाजा और ना ही धूमधाम से बारात आती है। सिर्फ एक मंत्र में लड़का और लड़की 7 जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध जाते हैं। आजकल जो शादियां होती है उसको यह शादी आइना दिखाता है। समाज को दिखाने के लिए बेटी के पिता को इतने खर्च करने पड़ते हैं कि वह कर्ज तक में डूब जाता है।
बेटी के जन्म लेने के बाद से ही वह अपनी कमाई का छोटा-छोटा हिस्सा बचाकर बेटी की शादी के लिए जमा करता है। शादी में फिजूल खर्ची भी काफी होती है, दहेज देना पड़ता है तब जाकर वह अपनी बेटी की शादी कर पाता है। इन सब के बीच यह शादी काफी परे हैं।
बिना दहेज के कराई जाती है शादी
दमोह के इस गांव में कराई जाने वाली शादी की खासियत यह है कि इसमें एक बेटी के पिता को दहेज नहीं देना पड़ता है। न हीं फिजूल खर्ची करनी पड़ती है। इस संबंध में संत रामपाल बाबा का कहना है की दहेज की कुप्रथा को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
उनके द्वारा हर रविवार को इस तरह की शादी कराई जाती है। इस शादी का उद्देश्य फिजूल खर्ची पर रोक लगाकर समाज को एक नई दिशा देना है, ताकि लोग भी इस और अपने कदम बढ़ा सकें।
इस अनोखी शादी को कहा जाता है “लवेड़ी”
दमोह के इस क्षेत्र में की जाने वाली शादी को “लवेड़ी” कहा जाता है। यहां पहली शादी धर्मेंद दास और अंजना दासी की हुई है। शादी में खर्चे कोई खर्चे न हों, इस वजह से दूल्हा-दुल्हन तक को नहीं सजाया जाता है। सिर्फ दोनों को आमने-सामने बैठ कर एक मंत्र पढ़ा जाता है। फिर दूल्हा दुल्हन को लेकर घर चला जाता है।
0 एक ही समाज के होने के बावजूद दोनों के घर वाले शादी करने को नहीं थे राजी, किराए का मकान लेकर रह रहे थे दोनों, गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक और एक युवती किराए के मकान में लिव-इन-रिलेशनशिप में कुछ दिनों से रह रहे थे। युवती को इस तरह रहना पसंद नहीं था। वह चाहती थी कि युवक उससे शादी करें और साथ रखे, जबकि युवक लिव-इन-रिलेशनशिप को ही तवज्जो दे रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच रोज तकरार होती थी। इसी बीच 19 मई की दोपहर युवक ने युवती की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमली निवासी गुलशन यादव 24 वर्ष मजदूरी करता था। उसका अपने ही गांव की 22 वर्षीय युवती अंजू यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले इस बात से राजी नहीं थे।
इसके बाद दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया और अपनी मर्जी से गांव में ही एक किराए का मकान लेकर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे। गर्लफ्रेंड चाहती थी की जल्दी ही दोनों शादी कर लें और साथ रहें।
लेकिन बॉयफ्रेंड इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच रोज चिक-चिक हो रही थी। रविवार की सुबह भी दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया,
लेकिन दोपहर को फिर दोनों इसी बात को लेकर झगड़ने लगे। इसी बीच युवक ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से गर्लफ्रेंड की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
युवती की हत्या की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं उन्होंने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत जेल भेज दिया।
0 छोटी उम्र के बच्चों के बीच मामूली बातों पर भी हो जाती है मारपीट, लखनपुर के कुन्नी क्षेत्र में कुरकुरे खाने को लेकर दो मासूम भाई आपस में झगड़ गए और एक की चली गई जान
अंबिकापुर। छोटी-छोटी बातों के लिए बच्चों के बीच झगड़ा विवाद हो जाता है।खासकर हमउम्र भाई बहनों के बीच भी लगभग हर दिन ऐसी स्थिति बन जाती है। ऐसे में वह एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही एक मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी से आया है। यहां 10 वर्षीय एक मासूम लड़के ने कुरकुरे के लिए अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। फिर माता-पिता की डांटेंगे, इस डर की वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम बेटे के इस घातक कदम से माता-पिता सदमे में हैं।
सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम कुंडली के धवरापारा निवासी 10 वर्षीय रोहित सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह अपने छोटे भाई के साथ शनिवार को खेल रहा था। इस दौरान उन्होंने कुरकुरे भी खाने के लिए रखा हुआ था।
कुरकुरे खाने की बात को लेकर दोनों के बीच अचानक झगड़ा हो गया और रोहित ने अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। फिर उसे लगा की छोटा भाई मां या पापा से यह बात बता देगा और उसे डांट पड़ेगी, यह सोचकर डर से उसने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।
यह खबर जब मां-बाप को मिली तो उनका रोने का ठिकाना नहीं रहा। घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना से मासूम के माता-पिता सदमे में हैं।
बच्चों से ना करें ज्यादा डांट डपट व मारपीट
माता-पिता वह अभिभावकों को यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वे छोटी-छोटी बातों के लिए अपने बच्चों से ज्यादा डांट डपट या मारपीट ना करें। खासकर ऐसे मामलों में जब छोटे बेटे बेटियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो और एक की शिकायत पर आपने दूसरे को डांट लगा दी हो या पिटाई कर दी हो।
यह बात बच्चों के मन में घर कर जाती है। यदि अगली बार उससे ऐसी ही कोई गलती होती है तो डांट या पिटाई के डर से वह कोई घातक कदम उठा सकता है।
0 सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, आज उन्हीं के प्रभाव से लोगों के काम बनेंगे और बिगड़ेंगे
Aaj Ka Rashifal 20 May 2024: 20 मई को वृषभ राशि में सूर्य, गुरु और शुक्र ग्रह की युति बन रही है। ऐसे में सोम प्रदोष व्रत के दिन त्रिग्रही योग बन रहा है। इसके साथ ही सिद्धि योग, लक्ष्मी नारायण योग और चित्रा नक्षत्र का भी शुभ संयोग बन रहा है। ग्रह नक्षत्र के इस बदलाव से सिंह कन्या और धनु राशि वालों पर प्रभाव पड़ेगा। सिंह राशि वाले के करियर में तरक्की आएगी, जबकि धनु राशि वाले को अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना होगा। आईए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि वाले लोगों का आज कैसा होगा भविष्य…
मेष राशि वालों को निवेश पर मिलेगा अच्छा रिटर्न
सोमवार का दिन मेष राशि वाले लोगों के लिए कई शुभ संकेत लेकर आया है।आपने जो पिछला निवेश किया है उसे पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। यदि आप संपत्ति से जुड़े हैं तो आपको एक बड़ा डील करने का मौका भी मिल सकता है। आपको आज स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। खान-पान का पूरा ध्यान रखें। परिजनों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। जीवन साथी से रिश्ता प्रगाढ़ होगा।
वृषभ राशि वाले आज सोच समझकर लें फैसले
वृषभ राशि वालों लोगों के लिए आज का दिन मिला झूला रहेगा आज आपको सोच समझ कर फैसले लेने होंगे। परिवार के साथ अधिक समय बिताना अच्छा होगा। आपको खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। शाम के समय आपके इसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं। आपको अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहना होगा।
मिथुन राशि वालों लोगों का अच्छा गुजरेगा दिन
सोमवार का दिन मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। करियर में आगे बढ़ाने में सफल होंगे। नौकरी पेशा लोग काम में आज काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन उनके काम की सराहना भी होगी। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा। इससे आपकी साख भी बढ़ेगी, लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा। विदेश यात्रा के संकेत मिल रहे हैं। दांपत्य जीवन भी खुशनुमा होगा।
कर्क राशि वाले लोगों की परिवार के किसी सदस्य से हो सकती है अनबन
कर्क राशि वालों का सोमवार का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आपको अपने आसपास के लोगों से उनका सहयोग पाने के लिए संवाद करना होगा। नौकरी पेशा लोगों को उनके सहकर्मियों की वजह से परेशानी हो सकती है। घर के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखकर निवेश की ओर ध्यान देना होगा। आप अपना काम शांत और स्थिर रहकर करें।
सिंह राशि वाले लोगों के धन में होगी अच्छी वृद्धि
आज का दिन सिंह राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके धन में अच्छी वृद्धि होगी। कारोबारियों को आज योजनाओं पर ध्यान देना होगा और उन्हें समय पर पूरा करने का प्रयास करना होगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और माता-पिता की सेवा का भी अवसर मिलेगा। शाम को सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की वजह से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। सरकारी अधिकारी की मदद से आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे तथा अटके धन की भी प्राप्ति होगी।
कन्या राशि वाले लोगों के लिए काफी अच्छा है आज का दिन
कन्या राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर भी जा सकते हैं। लोगों के साथ आपका मेल-जोल बढ़ेगा। यदि आप नौकरी में है तो आपकी कार्यशैली के कारण आपके बॉस आपकी सराहना करेंगे। सेहत को लेकर आपको आज कोई समस्या नहीं होगी। व्यवसाय में नई योजनाएं बनाकर काम को आगे बढ़ाएं, ऐसे में बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति भी सुधारने का मौका मिलेगा।
तुला राशि वाले लोगों की अधूरी इच्छाएं होंगी पूरी
तुला राशि वाले लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरी पेशा और कारोबारियों को आज अच्छा लाभ मिलेगा और धन प्राप्त करने के रास्ते भी खुलेंगे। आज आप पूरे परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं।आज आपकी अधूरी इच्छाएं भी पूरी होंगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक राशि वाले लोग आज दोस्तों को गुप्त बात बताने से बचें
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। पारिवारिक मुद्दों को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं, ऐसे में आपको परेशान होने की जगह सीधे बातचीत कर इसका हल निकालना होगा। धन के मामले में आज आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आज आप अपनी इच्छा के अनुसार खर्च कर सकते हैं, ऐसे में आप अपनी कमाई को खुशी में बदल पाएंगे। आज के दिन दोस्तों को गुप्त बातें बताने से बचें।
धनु राशि वाले लोगों का आज होंगी कठिनाइयां
धनु राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहनेवाला है। आज आपके निजी और व्यवसायिक जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं। आपको अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर विचार करना होगा। आपको अपनी सोच और कम पर ध्यान देने की जरूरत है दोस्तों और परिवार के साथ आज का दिन बिताएं।
मकर राशि वालों का आज का दिन है बेहद शुभ
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है। आज नया निवेश करना जहां फायदेमंद रहेगा, वहींं पुराने निवेश पर भी अच्छा रिटर्न मिलेगा। आपकी संपत्ति से जुड़ा कोई बड़ा समझौता करने का भी मौका मिल सकता है।कोर्ट कचहरी में यदि कोई मामला चल रहा है तो वहां जीतने की ज्यादा संभावना है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। आज आपको अपने पूरे परिवार वालों का सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशि वाले लोगों को निवेश पर मिलेगा अच्छा लाभ
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। आज आपको धन लाभ होगा। निवेश पर भी अच्छा लाभ मिलेगा। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और प्रयास करने पर परिणाम भी सफल होगा। आज आप कुछ नया सामान भी खरीद सकते हैं और अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शोध कार्यों में ही व्यतीत होगा और नई जगह जाकर ज्ञान अर्जित करने के लिए मोटिवेट होंगे।
मीन राशि वाले व्यवसायी वाद विवाद से रहें दूर
मीन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने के लिए अपने काम में सुधार की आवश्यकता है व्यापारी वर्ग के लोग किसी भी तरह के बाद विवाद से दूर रहें अन्यथा मानसिक टेंशन हो सकता है स्वास्थ्य के हिसाब से खानपान का विशेष ख्याल रखें परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको सहकर्मियों की मदद लेनी पड़ सकती है।
0 प्रशासन की सक्रियता से मैनपाट के ग्रामीणों की हुई सकुशल घर वापसी, कर्नाटक के कुसल नगर बेला कुपा में श्रमिकों को बंधक बनाकर काम लिए जाने की सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर के निर्देश पर सक्रिय हुआ प्रशासनिक अमला, की कार्यवाही
अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम की सक्रियता से कर्नाटक में बंधक के रूप में काम कर रहे मैनपाट के 4 ग्रामीणों की सकुशल घर वापसी रविवार को हुई। बता दें कि जिले के मैनपाट क्षेत्र के चार ग्रामीण कर्नाटक के कुसल नगर बेला कुपा में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे।
इन ग्रामीणों को मैनपाट के एले नामक व्यक्ति द्वारा ज्यादा मजदूरी वेतन का लालच देकर ले जाया गया था। किंतु वहां ले जाकर उन्हें कम वेतन दिया जा रहा था। साथ ही मालिक के द्वारा गृह जिले वापस नहीं आने दिया जा रहा था।
दबाव बनाकर बंधक श्रमिकों के रूप में काम कर रहे लोगों में राकेश, विजय, सागर, शिवचरण शामिल हैं। ग्राम कोट कापापारा थाना सीतापुर के निवासी राकेश ने किसी तरह अपने बड़े भाई संतोष कुमार से संपर्क किया और घर वापस आने में आ रही कठिनाई से अवगत कराया।
जिसपर संतोष ने प्रशासन से संपर्क कर किया और उन्होंने ग्रामीणों के सुरक्षित घर वापसी के सम्बन्ध में आवेदन दिया।
कलेक्टर ने की पहल
कलेक्टर विलास भोसकर के संज्ञान में घटना की जानकारी आते ही उन्होंने प्रशासनिक टीम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसपर अमल करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयास से मात्र 4 दिवस के भीतर रविवार को सभी ग्रामीण सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं।
0 तेंदूपत्ता तोड़ रहे अन्य ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 100 को उठाकर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल परिजन को दी गई सहायता राशि
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर, मदनपुर के जंगल में रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इसी बीच हाथियों से उनका सामना हो गया। अधिकांश लोग तो वहां से भाग गए, लेकिन 62 वर्षीय बुजुर्ग भाग नहीं पाया और हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। हाथियों ने उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे। बाद में उसके शव को जगह-जगह से बिनना पड़ा, फिर बोर में भरकर अस्पताल ले जाया गया।
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में दो अलग-अलग हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है। आज सुबह गणेशपुर वी मदनपुर के जंगल में इस इलाके के कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। ग्रामीणों के साथ 62 वर्षीय रामकुमार भी पत्ते तोड़ रहा था। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे वहां हाथियों का दल आ धमका।
हाथियों को देखकर ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच जान बचाकर भाग रहे रामकुमार को हाथियों ने सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचलकर मार डाला। हाथी इतने गुस्से में थे कि रामकुमार के शरीर को उन्होंने कई टुकड़ों में विभक्त कर दिया था।
बोरे में भरकर ले जाना पड़ा शव
हाथियों के हमले में रामकुमार की मौत की सूचना ग्रामीण वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा, इसके बाद ग्रामीणों की मदद से जहां-तहां बिखरे उसके शव के टुकड़ों को बोरे में उठवाना पड़ा।
विभाग द्वारा बुजुर्ग का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि भी परिजनों को प्रदान की गई।
0 बाइक पर सवार होकर निकले थे तीनों, सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और गांव में मचा कोहराम
रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र निवासी एक ही गांव के 3 दोस्त बाइक पर सवार होकर शनिवार की रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और तीनों गड्ढे में जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अंधेरा होने के कारण कोई उन्हें देख नहीं पाया और रात भर तीनों का शव गड्ढे में ही पड़ा रहा। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फिर गड्ढे से उनका शव निकलवाकर अस्पताल भिजवाया गया। यह खबर जैसे ही उनके गांव में पता चली, वहां कोहराम मच गया।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुबरा निवासी विजय भोय 20 वर्ष, लक्ष्मण चौहान 24 वर्ष और कुलेश्वर पैकरा 18 वर्ष तीनों दोस्त थे। शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।
रास्ते में करनाहल पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि बाइक नियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गड्ढे में जा गिरे। इससे सभी के शहर सहित शरीर के उन हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटनास्थल के पास अंधेरा होने के कारण उन्हें कोई इस हाल में देखा नहीं पाया और मदद भी नहीं कर पाया। ऐसे में रात भर तीनों उसी हाल में पड़े रह गए। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना से गांव में पसरा मातम
सूचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को बाहर निकलवा कर अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की सूचना जब मृतकों के परिजनों को लगी तो वे रोते हुए अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने पीएम पश्चात तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है। तीनों का रविवार की दोपहर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
0 किसी भी राशि का भाग्य उसे दिन उसके ग्रहों की स्थिति पर करता है निर्भर, कर्क सिंह और कुंभ राशि के लिए आज का दिन होगा शुभ और फलदायी
Aaj Ka Rashifal 19 May 2024: 19 मई को ग्रहों की स्थिति इस प्रकार है। बुध और शुक्र ने मेष राशि में प्रवेश किया है। जबकि गुरु और सूर्य वृषभ राशि में, चंद्रमा और केतु कन्या राशि में, शनि कुंभ राशि में तथा मंगल और राहु मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं। जानिए मेष से लेकर मीन तक की राशि का आज का भविष्य …
मेष राशि वालों का अच्छा रहेगा दिन
आज का दिन मेष राशि वाले लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी। धन संबंधी मामलों में लाभ होने से आर्थिक स्थिरता का मौका मिलेगा। आज आपको अपने रिश्तों को मजबूत करने का भी सुनहरा अवसर मिलेगा। नई वस्तुएं खरीद सकते हैं। धार्मिक कार्यों में भी शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है।
वृषभ राशि वाले आज रहें सावधान
आज का दिन वृषभ राशि वाले लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहेगा। वाहन संभल कर चलाएं, अन्यथा चोट लग सकती है। छुट्टी की वजह से पूरा घर एकजुट रहेगा और कोई खास मेहमान भी घर आ सकता है। आपकी मेहनत सफलता दिलाएगी। आप अपने क्षेत्र में अच्छा नाम कमा सकते हैं। बिजनेस के क्षेत्र में भी आपको अच्छा मौका मिल सकता है।
मिथुन राशि वालों को हो सकती है परेशानी
आज के दिन मिथुन राशि वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना होगा व स्थिति को अच्छा बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। कड़ी मेहनत और लगन से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कारोबार में कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदाई रहेगा।
कर्क राशि वालों को हो सकता है धन लाभ
आज का दिन कर्क राशि वाले लोगों के लिए काफी अच्छा रह सकता है। आज आपको नई वस्तुएं खरीदने का मौका मिल सकता है। आज आपको धन लाभ भी होगा। आपके व्यवसाय में अच्छी बढ़ोतरी होगी। अगर आपकी कहीं शादी होने की बातचीत चल रही है तो उसका भी सुखद समाचार मिलेगा। आज आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा, सूर्य देव को जल दें।
सिंह राशि वालों का दिन रहेगा बेहद शुभ और भाग्यशाली
रविवार का दिन सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ और भाग्यशाली रहेगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ सकते हैं, जिससे धन लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आपको संपत्ति से जुड़ा कोई बड़ा सौदा मिल सकता है। आज का दिन आपके लिए ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाएगी। जीवनसाथी को कोई उपहार भी दे सकते हैं, ऐसे में आपके रिश्ते काफी अच्छे होंगे। पिता की मदद से भी आपके कई कार्य पूरे हो सकते हैं।
कन्या राशि वाले लोगों को बरतनी होगी सावधानी
कन्या राशि वाले लोग आज के दिन काफी सावधानी बरते, क्योंकि आपको कई चुनौतियां मिल सकती हैं। आपका दिन आज मिश्रित फलदायी रहने वाला है। खुद को तनाव से दूर रखने की कोशिश करें और सेहत पर भी ध्यान दें। पर्सनल लाइफ में भी आपका चुनौतियों से सामना होगा।
तुला राशि वालों का बेहद शुभ रहेगा दिन
आज का दिन तुला राशि के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। जो छात्र मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह दिन बहुत ही शुभ है। अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें तो मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेगा। बिजनेस के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है। करियर में कई सुनहरे अवसर मिलते हैं जो आपके सपनों को पूरा करेंगे। परिवार में सुख शांति और समृद्धि रहेगी। घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा।
वृश्चिक राशि वालों के लिए संघर्ष से भरा रहेगा दिन
रविवार का दिन वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए संघर्षों से भरा रहेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो उधार देने से बचें, अन्यथा आपको आर्थिक क्षति हो सकती है। यदि आप लक्ष्य का को प्राप्त करना चाहते हैं तो ज्यादा मेहनत करनी होगी। अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना होगा तथा विचारों को स्पष्ट करने की जरूरत होगी।
धनु राशि वाले लोगों की लव लाइफ रहेगी अच्छी
आज का दिन धनु राशि वाले लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा। व्यापार में आपको पैसे कमाने की कई मौके मिलेंगे और आपकी साख भी बढ़ेगी। धनु राशि वालों का लव लाइफ आज बेहतर होगा। आप अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर भी जा सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा, स्वस्थ आहार लेना होगा। आज आपको किसी नए पुराने प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभालने का भी मौका मिल सकता है।
मकर राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार
धनु राशि वालों को आज शुभ समाचार मिल सकता है। आपका दिन सामान्य रहने वाला है। निराशा हाथ लग सकती है, ऐसे में आपको खुद ही सभी चुनौतियों से निपटना होगा। विदेश यात्रा के भी संकेत दिख रहे हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा संबंध बनाने का मौका मिलेगा। आप अपने खर्चे पर नियंत्रण रखें, अन्यथा कर्ज भी लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
कुंभ राशि वालों का खुशियों से भरा रहेगा दिन
रविवार का दिन कुंभ राशि वाले लोगों का खुशियों से भरा रहेगा दांपत्य जीवन में भी प्यार खिलेगा। आपके बीच का रिश्ता और गहरा हो सकता है। रिश्तेदारों से कोई खास उपहार भी मिल सकता है। परिवार के सदस्यों का आज पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। नई जगह पर घूमने जाने की आप योजना बना सकते हैं। व्यापारियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। बिक्री अच्छी होने के कारण अच्छा धन लाभ होगा।
मीन राशि वालों को मिलेगी अच्छी खबर
मीन राशि वाले लोगों को आज अच्छी खबर मिल सकती है। दैनिक कार्यों में आप काफी खुशी का अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना होगा। अगर आप अपनी सेहत को लेकर लापरवाही करेंगें तो बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में यदि कोई खटपट चल रही है तो वह खत्म हो सकती है और आप दोनों के बीच के रिश्ते मजबूत बन सकते हैं। धार्मिक व सामाजिक कार्यों में आप आज हिस्सा ले सकते हैं।
0 प्रेम प्रसंग में पड़ोस में रहने वाले युवक ने वारदात को दिया अंजाम, परिवार के पांच सदस्यों की कुल्हाड़ी व हथौड़े से की हत्या
सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सनकी युवक ने पड़ोस में रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। उसने कुल्हाड़ी व हथौड़े से बेरहमी से सभी को मार डाला। हत्या करने के बाद उसने खुद भी फांसी लगा ली। मृतकों में 2 महिलाएं व 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इसमें एक महिला जिससे वह पूर्व में शादी करना चाहता था, वह गर्भवती भी थी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
सारंगढ़ जिले के सलीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थरगांव निवासी 27 वर्षीय पप्पू टेलर नामक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले हेमलाल 52 वर्ष, उसकी पत्नी जगमुखी, बेटी मीरा और 2 मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी व हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद वह खुद भी फांसी पर झूल गया। सूचना पर सलीहा पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के भीतर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सभी की बिस्तर पर खून से लथपथ लाश पड़ी थी। आरोपी ने सभी की बेरहमी से हत्या की थी।
प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने
5 लोगों की हत्या मामले में फिलहाल प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पप्पू टेलर उक्त परिवार की युवती मीरा से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी।
इसी बात को लेकर वह नाराज रहता था। वहीं उक्त परिवार द्वारा उसे जेल भी भिजवाया गया था। जेल से लौटने के बाद उसने वारदात को अंजाम दे डाला। इस दौरान मीरा भी अपने मायके आई थी। वह गर्भवती थी। सारंगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया की मामले की जांच चल रही है।
0 रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली एचएचबी कोच वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के दोनों तरफ लगाया गया है सामान्य कोच
रायपुर। इंडियन Railway Updates: रेलवे द्वारा आनेवाले दिनों में छत्तीसगढ़ से चलने वाली यात्री ट्रेनों में यात्रियों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे यात्रियों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी। ऐसा देखा जा रहा है कि यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नही मिलने से असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। खासकर लंबी यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा समर सीजन में चलने वाली 20 यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में अधिकांश यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी।
21 और 24 मई को मिलेगी अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
हम आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 21 मई को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 24 मई को यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
इन 20 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
बताया जा रहा है कि रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली एचएचबी कोच वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के दोनों तरफ सामान्य कोच लगाया गया है।
ट्रेनों के इंजन तरफ व गार्ड बोगी के तरफ जनरल कोच वाले यात्री कोच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इंटर सिटी, दुर्ग-निजामुद्दीन, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना, बिलासपुर-एरणाकुलम, बिलासपुर-पुणे, बिलासपुर-चेन्नई,
दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बेतवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अगले सप्ताह से दो से तीन, 4 दिनों के लिए इन ट्रेनों के आगे-पीछे जनरल कोच लगाकर यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी।
0 मोबाइल हैक करने के बाद आरोपियों ने सगे संबंधितों को मैसेज कर रुपए की मांग की थी, रिश्तेदारों में भी बिना जानकारी लिए भेज दिए पैसे
अंबिकापुर। अंबिकापुर निवासी भाजपा नेत्री की बड़ी बहन का मोबाइल हैक कर 2 युवकों ने उसके रिश्तेदारों और सगे संबंधियों से 1 लाख 25000 रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में भाजपा नेत्री की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को 17 मई को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शहर के विजय मार्ग निवासी दीक्षा अग्रवाल भाजयुमो की वरिष्ठ नेत्री हैं। बताया जा रहा है कि उनकी बड़ी बहन के मोबाइल पर 13 मई को एक व्यक्ति ने फोन किया था और कहा था कि वह उनका कोरियर पहुंचा देगा।
इसके लिए उसने उन्हें एक विशेष नंबर दिया और उसे नंबर पर कॉल करने कहा गया। जब उन्होंने उक्त नंबर पर कॉल किया तो एमएमआई कोड जनरेट होने का नोटिफिकेशन आया और उनका मोबाइल हैक कर लिया गया।
मोबाइल हैक करने के बाद अज्ञात शख्स ने उनके व्हाट्सएप के जरिए रिश्तेदारों को मैसेज कर यह कहा कि उन्हें रुपयोंकी जरूरत है। रिश्तेदारों ने भी ज्यादा पूछ परख नहीं की और व्हाट्सएप के माध्यम से ही रुपए भेजते गए।
इस तरह कुल 1 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली गई थी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब किसी रिश्तेदार ने उन्हें फोन कर लिया।
भाजपा नेत्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट
भाजपा नेत्री दीक्षा अग्रवाल को जब यह बात पता चली कि उनकी बड़ी बहन का मोबाइल हैक कर कुछ लोगों द्वारा रूपये की ठगी की जा रही है तो उन्होंने मामले की रिपोर्ट अंबिकापुर कोतवाली में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया।
दो आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू की तो पता चला की उन्हें झारखंड के जमशेदपुर से फोन किया गया था।लोकेशन मिलने के बाद पुलिस जमशेदपुर के लिए रवाना हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में पूर्वी सिंहभूम के सांको साई रोड क्रमांक 4 मांगो निवासी गणेश महाकूड 23 वर्ष और मांगो के आजादनगर करली रोड क्रमांक 6 पूर्वी सिंहभूम टाटानगर निवासी कसफ अली 21 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
0 अंबिकापुर नगर एवं ग्राम निवेश में पदस्थ सहायक संचालक (सर्वे) और सहायक मानचित्रकार को एसीबी की टीम ने 17 मई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया था गिरफ्तार
रायपुर। संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा सहायक संचालक (सर्वे) बालकृष्ण चौहान एवं नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर के सहायक मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों को एसीबी की टीम ने अंबिकापुर स्थित कार्यालय से 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से जारी आदेश अनुसार इन दोनों के विरूद्ध रिश्वत लेने के अपराध में एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार कर अपचारी अधिकारी के विरूद्ध धारा-7, पीसी एक्ट, 1988 संशोधित 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
अतएव बालकृष्ण चौहान, सहायक संचालक (सर्वे) एवं नीलेश्वर कुमार ध्रुव, सहायक मानचित्रकार, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मूलभूत नियम के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
बिलासपुर किया गया अटैच
आदेश में उल्लेखित है कि निलंबन अवधि में बालकृष्ण चौहान, सहायक संचालक (सर्वे) एवं नीलेश्वर कुमार ध्रुव, सहायक मानचित्रकार का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, बिलासपुर निर्धारित किया जाता है।
ये था मामला
अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी नामक युवक के रिश्तेदार को भूमि के उपयोग के लिए एनओसी की जरूरत थी। इसके बदले दोनों अधिकारियों ने 35000 रुपए रिश्वत की डिमांड की थी।
ऐसे में वसीम बारी ने दोनों की शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की थी। फिर योजना बनाकर टीम ने 17 में की दोपहर 2 बजे दोनों को 35000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
Aaj Ka Rashifal 18 May 2024: 18 मई 2024 शनिवार को मेष और कुंभ राशि वालों को धन लाभ होगा। जानिए, मेष से लेकर मीन राशि वालों का आज का दिन कैसा रहेगा ।
मेष राशि वाले आज टाल दें यात्रा के योग
मेष राशि वालों का शनिवार को विलासिता के सामानों पर खर्च होगा। किसी के दबाव में आ कर फैसले न लें, आजीविका के साधनों को बदलने का निर्णय लेगे, जो लाभकारी होगा। अपने क्रोधी स्वभाव पर अंकुश रखे, लाभ होगा। यात्रा के योग टालें। धन लाभ होगा।
वृषभ राशि वालों का वाहन पर खर्च होगा धन
वृषभ राशि वालों का आज के दिन करीबियों से मुलाकात संभव है। राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदायक है। धार्मिक कार्यों में सहभगिता होगी। वाहन पर धन खर्च होगा। संतान के विवाह संबंधित समस्या का समाधान होगा।
मिथुन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
आज मिथुन राशि वालों में कुछ को अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, व्यापारिक यात्रा संभव है। अपने से बड़ों की बातें सुनें, उनके अनुभव आपके लिए लाभप्रद साबित होंगे।
कर्क राशि वालों का व्यापार विस्तार के बन रहे हैं योग
शनिवार को व्यापार विस्तार के योग बन रहे हैं। पुराने लेनदेन के मामले सुलझेंगे। नए रिश्ते जीवन में बदलाव लाएंगे। आजीविका के लिए स्थान परिवर्तन संभव है। पारिवारिक कलह संभव है। विरोधी सक्रिय होंगे।जिद न करें, कभी-कभी दूसरे को भी मौका देना चाहिए।
सिंह राशि वालों के पास सकता है रुका धन
रूका धन न आने से मन चिंतित रहेगा। वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। संतान का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। विदेश जाने का मन बना रहे हैं पर अभी विलंब है।
कन्या राशि वाले शनिदेव को करते रहें प्रणाम
स्वास्थ्य ऊपर नीचे बना रहेगा। आय में वृद्धि कैसे हो, अभी यही ध्यान में रख कर अपना कार्य करें। करियर के प्रति सजग रहें। मामा पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक साझेदारी में फेरबदल हो सकता है। बेचैनी और घबराहट होगी। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।
तुला राशि वालों का मन रहेगा खुश
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। लंबे समय से चली आ रही चिंता आज दूर होगी। हां, पुराने रोग उभर सकते हैं। परिवार के साथ आज आपका समय व्यतीत होगा। आध्यात्मिक उन्नति होगी। आज आप अपने सहकर्मियों के साथ व्यवहार में विनम्रता रखें।
वृश्चिक राशि वालों का यात्रा में कष्ट संभव
वृश्चिक राशि वालों का आज यात्रा में परेशानी हो सकती है। आय के मार्ग में उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा। स्वास्थ्य तो ठीक-ठाक रहेगा। व्यापार मध्यम होगा।भावुक समाचार भी आज मिल सकते हैं। अपने साथ पीली वस्तु रखें।
धनु राशि वाले नए व्यापार की शुरुआत ना करें
आज अपने व्यापार की शुरुआत ना करें। कोर्ट कचहरी से बचें। स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने पिता के भी स्वास्थ्य पर ध्यान दें। व्यापार, संतान, बाकी प्रेम मध्यम रहेगा। आप अपने साथ आज लाल वस्तु रखें।
मकर राशि वालों को होना पड़ सकता है अपमानित
आज आपकी यात्रा में कष्ट संभव है। आपको किसी भी समय अपमानित होना पड़ सकता है। बाकी स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा। आप आज काली माता को प्रणाम करते रहें। प्रेम, संतान और आपका व्यापार अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि के लिए समय है प्रतिकूल
आज आप किसी भी परेशानी में पड़ सकते हैं। चोट भी लग सकती हैं। आपके लिए परिस्थितियों प्रतिकूल है। स्वास्थ्य व व्यापार माध्यम बना रहेगा। अपने साथ हरी वस्तु रखें। भगवान गणेश जी को प्रणाम करते रहें। धन लाभ होने की संभावना है।
मीन राशि वाले शिवजी का करें जलाभिषेक
आज आप अपने स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ज्यादा ठीक नहीं रहेगा, उन पर भी ध्यान दें। बाकी आपका प्रेम संतान और व्यापार मध्यम रहेगा। ऐसे में आप भगवान शिव को प्रणाम कर उनका जलाभिषेक करें तो आपके लिए शुभ होगा।
0 अंबिकापुर नगर निवेश कार्यालय में पदस्थ हैं दोनों रिश्वतखोर, शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
अंबिकापुर। शहर के नगर निवेश कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक और मानचित्रकार रिश्वतखोर निकले। भूमि के व्यावसायिक उपयोग के लिए एनओसी लेने पहुंचे शहर के एक व्यक्ति से उन्होंने 35000 रुपए की डिमांड कर डाली।उनका कहना था कि जब तक रुपए नहीं दोगे, तब तक एनओसी नहीं देंगे। यह बात युवक को नागवार गुजरी और उसने दोनों को एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों पकड़वाने का मन बना लिया।
मामले की शिकायत उसने ACB की टीम से की। एसीबी के प्लान के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 35000 रुपए घूस के देने पहुंचा। इसी बीच एसीबी के टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
शहर के मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी के रिश्तेदार को भूमि के व्यावसायिक उपयोग के लिए एनओसी की आवश्यकता थी। जब वह एनओसी लेने शहर के नमनाकला रिंग रोड स्थित नगर निवेश कार्यालय में पहुंचा तो वहां पदस्थ सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान व मानचित्रकार नीलेश्वर ध्रुव ने कहा कि एनओसी के बदले 35000 रुपए लगेंगे।
उसने जब कहा कि यह रुपए बहुत ज्यादा हैं लेकिन उन्होंने उसकी कोई बात नहीं मानी और कहा कि जब तक रुपए नहीं दोगे, तब तक एनओसी भी नहीं मिलेगा। यह बात रिश्तेदार ने जब वसीम बारी को बताई तो उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की।
ACB की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शिकायत पर एसीबी की टीम ने सहायक संचालक और मानचित्रकार को पकड़ने प्लान बनाया। योजना के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने केमिकल लगा 35000 रुपए के नोट वसीम बारी को देकर नगर निवेश कार्यालय में भेजा।
इस दौरान एसीबी की टीम आसपास ही खड़ी थी। जैसे ही उसने केमिकल लगे रुपए सहायक संचालक व मानचित्रकार के हाथों में थमाई, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
0- गुरुवार को बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे डिप्टी रेंजर, रास्ते में आरोपी ने की थी हत्या
0- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ का मामला
रायगढ़। गुरुवार को हुए डिप्टी रेंजर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में इस हत्याकांड को सड़क हादसा माना जा रहा था। पुलिस की जाँच में यह बात निकलकर आई कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से बोलेरो से कुचल कर डिप्टी रेंजर की हत्या की थी। यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। धरमजयगढ़ पुलिस ने घटना को २४ घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धरमजयगढ़ के काष्टागार कॉलोनी में रहने वाले संजय तिवारी 16 मई की दोपहर अपने घर से निकले थे। कृषि उपज मंडी के पास एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रारंभिक जांच के बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धरमजयगढ़ पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस की जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शी एवं सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात बोलेरो का पता लगाया गया। इसमें बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूई 0377 द्वारा घटना किए जाने के साक्ष्य मिले थे। इस आधार पर पुलिस ने बेहरापारा से वाहन चालक बसंत कुमार यादव को हिरासत में लिया।
हिरासत में लेकर संदेही से पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में तो वह टालमटोल करता रहा। पुलिस ने जब सख्ती बरती तो आरोपी ने बताया कि डिप्टी रेंजर संजय तिवारी के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी। इस वजह से उसने हत्या की। आरोपी को हत्या के मामले में रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बाइक का पहले किया पीछा फिर मारी टक्कर
बसंत यादव बोलेरो से 16 मई की दोपहर नागदरहा जा रहा था। उसी समय उसने बाइक पर संजय तिवारी को धरमजयगढ़ की ओर से आते देखा और पीछा किया। कृषि उपज मंडी के पास संजय तिवारी की बाइक को आरोपी ने बोलेरो से ठोकर मार दी।
आरोपी ने साइड ग्लास से डिप्टी रेंजर को देखा और बोलेरो को बैक कर संजय तिवारी की बाइक को पीछे से भी ठोकर मारी। इससे संजय तिवारी के सिर, माथे में गंभीर चोटें आई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
0 देर रात घर लौटने के दौरान सडक़ हादसे का शिकार हुए 3 युवक, गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है भर्ती
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा कार में ही बाइक समेत घिसटता हुआ कुछ दूर तक चला गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा निवासी सुरेश दास 19 वर्ष, पटेल बरगाह 20 वर्ष व चमन यादव 20 वर्ष तीनों दोस्त थे। तीनों गुरुवार को अपने एक अन्य दोस्त धीरज से मिलने लखनपुर बस स्टैंड पहुंचे थे। यहां से तीनों बाइक पर सवार होकर रात में घर लौट रहे थे।
वे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर लखनपुर से आगे अमगसी मोड़ नवापारा के पास पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बाइक धीमी की और दाएं साइड मोडक़र जाने लगे। इसी बीच अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में सुरेश दास व पटेल बरगाह तो सडक़ पर जा गिरे, लेकिन चमन यादव बाइक समेत कार में फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में सुरेश दास व पटेल बरगाह की मौत हो गई, जबकि चमन गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीनों को ले जाया गया अस्पताल
सडक़ हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने संजीवनी 108 की मदद से तीनों को लखनपुर अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने सुरेश दास व पटेल बरगाह को मृत घोषित कर दिया,
जबकि चमन यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
0 मृतक के पिता ने बहू पर जताई थी बेटे की हत्या की आशंका, पुलिस की पूछताछ में खुलासा, झारखंड से अपने दोस्त के साथ आया था प्रेमी, हत्या के बाद हो गया फरार
मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चनवारीडांड़ में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही झारखंड के अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके बाद शव को मौहारीडांड़ स्थित ग्राउंड में फेंक दिया था। पूर्व में यह सूचना मिली थी कि मृतक किसी न्यूज चैनल का पत्रकार था, लेकिन वह यूट्यूबर था। पुलिस प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तार करने झारखंड रवाना हो गई है।
दरअसल यूट्यूबर रईस अहमद 40 वर्ष मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड़ में पिछले एक महीने से अपनी पत्नी शफीना व 3 वर्षीय बेटी के साथ रह रहा था। उसकी 16 मई की सुबह मौहारीडांड़ ग्राउंड में खून से लथपथ लाश मिली थी।
वहीं घर के पास ही खून लगा गमछा भी बरामद हुआ था। यह बात भी सामने आई थी कि उसके घर में रात में बाइक सवार कोई युवक आया था, जो सुबह फरार हो गया था। हत्या की शक की सुई उसकी पत्नी पर घूम रही थी।
पुलिस ने जब पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी आरजू खान व उसके दोस्त खुशी खान के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की। इस मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार करने झारखंड रवाना हो गई है।
शादी से पहले ही था प्रेम संबंध
मनेंद्रगढ़ एसपी का कहना है कि मृतक की पत्नी शफीना का प्रेमी आरजू खान एक ही गांव के निवासी हैं। दोनों का पूर्व से ही प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी शफीना अपने प्रेमी के साथ रायपुर से भाग गई थी। उस समय यूट्यूबर पति रायपुर में रह रहा था।
घर के भीतर ही की थी हत्या
पुलिस के अनुसार 15 मई की रात करीब 1 बजे मृतक रईस अहमद अपने घर लौटा था। वहीं पत्नी ने अपने घर के नीचे व ऊपर का दरवाजा खुला रखा था। प्लान के अनुसार प्रेमी आरजू खान अपने दोस्त खुशी खान के साथ पहुंचा और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
शव को 200 मीटर दूर ग्राउंड में फेंका
बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद प्रेमी आरजू खान व खुशी खान ने शव को घर से करीब 200 मीटर दूर मौहारीपारा ग्राउंड में फेंक दिया था। जबकि पत्नी ने घर में पड़े खून के छींटे को साफ करने का प्रयास किया था। पुलिस को खून से सना गमछा घर के बाहर ही मिला था।
0 4 लोगों के गैंग ने शिक्षक से की 8.51 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने चारों आरोपियों को रायपुर से किया गिरफ्तार ठगी करने हैं कर से आए थे 3 आरोपी
अंबिकापुर। चार शातिर बदमाशों के गैंग ने अंबिकापुर शहर से लगे एक गांव में रहने वाले शिक्षक से 8.51 लाख रुपए की ठगी की थी। उन्होंने शिक्षक को झांसा दिया था कि वे लोग इतने रुपए को एक करोड़ में बदल देंगे, उनके पास तंत्र-मंत्र की शक्ति है। फिर प्लान के अनुसार उन्होंने शिक्षक से एक लाल कपड़े में 8:51 लाख रुपये रखवाए और कहा कि हम मंत्र पढ़ेंगे और यह 1 करोड़ रूपया बन जाएगा। इसके बाद उन्होंने शिक्षक को प्रसाद खिलाया, प्रसाद खाते ही वह बेहोश हो गया। फिर आरोपी रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है।
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम बरढोढ़ी के सरनापारा निवासी जगसाय राजवाड़े शिक्षक है। उसने 2 मई को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उससे 8.51 लाख रुपए की ठगी हुई है।
उसने बताया कि 29 अप्रैल को उसके घर नागपुर से एक व्यक्ति आया था। उक्त व्यक्ति से उसकी मोबाइल पर बातचीत होती थी। उसने घर पर चाय पानी पिया और यह कह कर चला गया कि उसे अंबिकापुर शहर में हर्बल प्रोडक्ट का काम करना है।
30 अप्रैल को वह एक और व्यक्ति को लेकर आया और कहा कि यह नागपुर महाराष्ट्र से देवी का दर्शन करके लौटा है। फिर दोनों ने उसे प्रसाद खिलाया। प्रसाद खाते ही वह बेहोश हो गया। जब कुछ देर बाद घर वाले लौटे तो दोनों व्यक्ति वहां नहीं थे।
जब जांच की गई तो घर में रहे 8 लाख 51 हजार रुपए गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर टीम की मदद ली तो पता चला कि आरोपी कार क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 8451 से शिक्षक के घर आए थे।
कार नंबर के आधार पर पुलिस पहले कार ड्राइव करने वाले आरोपी शीत सोनवानी को रायपुर से दबोचा। इसके बाद उसने अपने साथियों के नाम बताए।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रायपुर के भीम नगर आरोपी शीत सोनवानी 21 वर्ष की निशानदेही पर ने3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनमें रायगढ़ जिले के ग्राम सिंघारी बरमकेला बिलाईगढ़ निवासी 35 वर्षीय सुखदेव साहू, रायपुर के उरला थाना क्षेत्र निवासी गिरधारी साहू उर्फ राजा 32 वर्ष और ओडिशा के टिटलागढ़ मुरीबहार निवासी अभय झा उर्फ अंशु 36 वर्ष को शंकरनगर रायपुर से दबोचा। पुलिस ने चारों को धारा 420, 120 बी, 489 (क)(ग)(घ)(ड़) के तहत गिरफ्तार कर 16 मई को जेल भेज दिया।
23 लाख के नकली नोट और नकली सोने की बिस्कुट जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम में से 1 लाख 95 हजार 105 रुपए बरामद किए हैं। वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23 लाख रुपए के नकली नोट, नोट गिनने की मशीन, भरी संख्या में नकली सोने के बिस्कुट, एक नग कलर प्रिंटर 11 मोबाइल सहित तंत्र-मंत्र का सामान भी जब्त किया है।
आरोपियों ने बताया कि वे पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे लोगों को 8 लाख 51000 को 1 करोड रुपए में बदलने का झांसा देते थे।
Aaj Ka Rashifal 17 May 2024: 17 मई शुक्रवार का दैनिक राशिफल यह बता रहा है कि मेष, मिथुन, वृषभ, वृश्चिक और कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सुखद और लाभकारी होगा। वृषभ वालों की लव लाइफ जहां रोमांटिक होगी, वहीं धनु जातक के लोग आज लेन देन में सावधानी बरतें।
मेष राशि वालों को कारोबार में होगा खूब फायदा
Aaj ka rashifal 17 may: मेष राशि वाले जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहनेवाला है। मेष राशि में बना बुधादित्य और शुक्रादित्य योग लाभकारी रहने के कारण आज कारोबार में खूब फायदा होगा। यदि कोई डील अटकी हुई है तो उसके सुखद परिणाम आएंगे। सरकारी जॉब की तैयारी में लगे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है। आज खर्चों पर भी नियंत्रण तथा दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा। आज जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करने से आपका भाग्य उत्तम रहेगा।
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ होगी रोमांटिक
Aaj ka rashifal 17 may: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में अच्छी कमाई होगी। आज पैसे कमाने के नए रास्ते बन सकते हैं। किसी के दबाव में आकर कोई भी डील न करें, इससे आपको नुकसान हो सकता है। वैवाहिक जीवन में आज प्रेम और सहयोग बना रहेगा। लव लाइफ रोमांटिक होगी।
मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा दिन
Horoscope: आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है। राशि का स्वामी बुध आज सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहा है। किसी चीज में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। संपत्ति से जुड़ा कोई भी बड़ा सौदा करने का मौका आज मिल सकता है। जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन काफी अच्छा है। किसी काम में बड़ी सफलता मिल सकती है।
कर्क राशि वाले लोग शेयर बाजार में कमा सकते हैं मुनाफा
आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए भी अच्छा रहेगा। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने कभी मौका मिल सकता है। यदि आप नौकरी में है तो अधिकारी आपको सपोर्ट करेंगे। कर्क राशि वाले जातक, जो शेयर बाजार से जुड़ा काम करते हैं, उन्हें आज निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं भी बना सकते हैं। सेहत का भी ख्याल रखें, लापरवाही से बचें।
सिंह राशि वालों की समाज में बढ़ेगी मान प्रतिष्ठा
सिंह राशि वाले जातकों का दिन (Aaj ka rashifal 17 may) आज सामान्य ही रहने वाला है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। इनका सहयोग भी आपको खूब मिलेगा। आज यदि कोई काम करना चाहते हैं तो उसमें आपको भरपूर मेहनत करनी पड़ेगी। आपकी सामाजिक मां पर प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। सेहत का ब्याज ख्याल रखना होगा।
कन्या राशि वालों को होगा मानसिक उलझन
कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मानसिक उलझन वाला रहेगा। आपको काम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। यदि इस दौरान गलत निर्णय लेते हैं तो नुकसान हो सकता है। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। धन लाभ के योग आज नहीं के बराबर है। निवेश यदि करना चाहते हैं तो उसमें भी सावधानी बरतनी की जरूरत है। आपके पार्टनर से आज किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना है।
तुला राशि वाले जातकों को बिजनेस के क्षेत्रमें आगे बढ़ने का मौका
तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा। करियर बनाने का अवसर मिल सकता है। आपको बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भी आज मौका मिलेगा। कल और वाणी की कुशलता से आज आप लाभ पा सकते हैं।आज आपको अपने सपने साकार करने का भी मौका मिल सकता है।
वृश्चिक राशि वाले लोगों को शत्रुओं से रहना होगा सावधान
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन काफी शुभ और लाभ वाला रहेगा। आपको अपने काम में बड़ी सफलता मिलेगी आपका निर्णय आपका आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा। लेकिन आपको अपने शत्रुओं से सतर्क रहना होगा। आज के दिन किसी पर जरूर से ज्यादा भरोसा ना करें, धोखा मिलने की संभावना है। घर परिवार के सदस्यों से बहस करने से भी बचें। गुस्से पर कंट्रोल रखें।
धनु राशि वाले लेन देन में बरतें सावधानी
धनु राशि वाले लोगों का आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा। आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। कुछ अचानक आने वाले खर्चे से आपका बजट बिगड़ सकता है। ऐसे में परिवार के साथ समय बिताए, आपके जीवनसाथी का सहयोग की जरूरत है। आज का दिन थकान भर भी रहेगा। लेनदेन में पूरी सावधानी बरतें।
मकर राशि वालों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
मकर राशि वाले लोग को आज नई जिम्मेदारी मिल सकती है। आपका आज का दिन भी शुभ रहने वाला है। आज आपको कुछ ऐसा मिल सकता है जो जीवन भर याद रहेगा। मन काफी प्रसन्न रहेगा, इससे आपकी सेहत पर भी काफी अच्छा असर पड़ेगा। आपको किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की खुशी होगी। कुछ नया सीखने का भी मौका मिल सकता है।
कुंभ राशि वालों को धर्म-कर्म के काम में रहेगी रुचि
कुंभ राशि वाले जातकों को अपने विचारों पर नियंत्रण रखना होगा। अपने आसपास के लोगों से धैर्य एवं समझदारी से बात करनी होगी। कमाई के नए स्रोत व साधन भी तलाश कर सकते हैं। कोई भी निर्णय आज सोच समझ कर ही ले। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी आज रुचि रहेगी। संतान की शिक्षा और सेहत को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं।
मीन राशि वाले लोगों का आज का दिन है काफी अच्छा
मीन राशि वाले लोगों का आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। किसी भी चुनौतियों को आप आसानी से पार कर लेंगे। आज आपको अपने संपत्ति बढ़ाने के साथ-साथ पुराने निवेश में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई का समय भी अच्छा रहेगा, इसमें आप सफल भी होंगे।
0 मनेंद्रगढ़ में एक लोकल न्यूज़ चैनल के लिए कर रहा था पत्रकारिता दिन रात मीडिया कर्मियों के साथ देखा गया था पत्रकार, सुबह किसी ने कर दी हत्या
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में किराए के मकान में रहकर एक लोकल न्यूज़ चैनल के लिए पत्रकारिता कर रहे युवक की हत्या कर दी गई। पत्रकार का शव सुबह घर से 200 मीटर दूर मौहारीडांड ग्राउंड में पड़ा मिला। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका शो देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव की जांच की। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। सूचना पर अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट हुआ सूरजपुर से डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच करने पहुंची थी।
40 वर्षीय रईस अहमद महेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में एक लोकल न्यूज़ में पत्रकार था। वह पिछले एक महीने से अपनी पत्नी व 3 वर्षीय बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। वह रात करीब 1 बजे घर लौटा था।
इसी बीच सुबह 7 बजे घर से 200 मीटर दूर मौहारीडांड ग्राउंड में उसकी लाश पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि युवक के मोबाइल पर सुबह 5 बजे दो से तीन फोन भी आए थे।
वहीं उसके घर से सुबह 6:30 बजे बाइक सवार युवक भी निकाल कर जाता दिखाई दिया है। यह बात पता चलते ही पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह कौन शख्स था, जो यहां आया था।
पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची
घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट तथा सूरजपुर से डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पहुंची।
तीनों ने शव व आसपास जांच की। पत्रकार के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं घर के आसपास खून से सना गमछा भी बरामद हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या घर या घर के पास ही कर दी गई और शव को यहां लाकर फेंका गया है।
सुबह मोबाइल पर आया था कॉल
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे किसी का फोन आया था। वहीं कोई व्यक्ति भी उसके यहां आकर रात में ठहरा था। सुबह करीब 6:30 बजे वह बाइक से निकलकर फरार हो गया था।
पुलिस इस मामले में उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि पत्रकार ने अपने साथ हुए विवाद की सूचना भी पुलिस को दी थी।
0 दिल्ली की विशेष टीम की सूचना पर सरगुजा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर। बच्चियों का अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से 2 आरोपी सीतापुर, 2 आरोपी उदयपुर और 1 आरोपी लखनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इन आरोपियों पर दिल्ली के विशेष टीम ने नजर रखी थी। उनकी सूचना के आधार पर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में छोटी बच्चियों का अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने के मामले में सीतापुर पुलिस ने ग्राम आमाटोली निवासी अविनाश सोनवानी 33 वर्ष तथा ग्राम कोट के जूनापारा निवासी आरोपी धनप्यारी 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उदयपुर पुलिस ने ग्राम परसा के बाजारपारा निवासी राहुल सिंह उम्र 26 वर्ष तथा माझापारा निवासी मयंक सिंह 21 वर्ष को दबोचा। वहीं लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकोतगा निवासी आतिश राजवाड़े 21 वर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 67 (बी) आईटी एक्ट पॉक्सो एक्ट की धारा 13, 14 के तहत कार्रवाई की
0 शहर के अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर तकिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप परिसर में देर रात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, एफआईआर करने को लेकर 4 सगे भाइयों पर हमला
अंबिकापुर। शहर के अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर तकिया मोड़ से पहले स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार की रात घुसे 8 से 10 बदमाशों ने चाकू बाजी की। इस दौरान बदमाशों ने हथौड़े से भी हमला किया। चाकू व हथौड़े के हमले में 4 सगे भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूत्रों की मानें तो पूरी घटना गांधीनगर में थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद घटित हुई। बदमाशों ने पीड़ित पक्ष के लोगों से मारपीट की थी और धमकी दी थी की थाने में रिपोर्ट मत कराना।
सूत्रों के अनुसार तकिया मोड़ के आसपास रहने वाले दो शर्मा परिवार (बढ़ई) के बीच पुराना विवाद चल रहा है। बिहार में भी दोनों परिवारों के बीच कुछ दिन पूर्व मारपीट हुई थी। इसी को लेकर एक पक्ष ने सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष से मारपीट की थी और कहा था कि थाने में इसकी शिकायत मत करना, अन्यथा ठीक नहीं होगा।
इसके बाद भी पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब यह बात पहले पक्ष को पता चली तो उन्होंने रात 11:30 बजे फिर से उक्त परिवार पर हमला कर दिया। 8 से 10 की संख्या में पहुंचे पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
इस दौरान जान बचाने एक युवक पास स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर केबिन में घुस गया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने वहां घुसकर उसके ऊपर न केवल चाकू से हमला किया बल्कि हथौड़े से भी प्रहार किया। करीब 2 मिनट तक 4-5 लोग उसे युवक पर ताबड़तोड़ हमला करते रहे।
इसके बाद वहां से फरार हो गए। भागने के दौरान उनके कपड़ों में खून के छीटें भी दिखाई दे रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि आरोपियों ने चाकू और हथौड़े से प्रहार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
चाकूबाजी व हमले की पूरी वारदात पेट्रोल पंप मैं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाश मारपीट के बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि हमले में 4 सगे भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस की ओर से अभी आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 रायगढ़ के छाल इलाके में स्थित स्कूल में पदस्थ था शिक्षक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
कोरबा। रायगढ़ जिले में पदस्थ एक शिक्षक अपनी कार से कोरबा जिले में कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि शिक्षक को कार से निकलने का मौका भी नहीं मिला। इससे वह कार के भीतर ही जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
रायगढ़ जिले के छाल इलाके के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक जगत राम बेहरा 39 वर्ष सोमवार की सुबह अपनी कार क्रमांक सीजी 12 एपी 8177 से कोरबा जिले के करतला इलाके में जा रहा था।
वह करतला थाना क्षेत्र के लुडुखेत चचिया के पास पहुंचा ही था कि अचानक कार में आग लग गई। चंद पल में ही आग इतनी तेजी से फैली कि शिक्षक को उसमें से निकलने का मौका ही नहीं मिला, ऐसे में शिक्षक कार में ही जिंदा जल गया। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने करतला पुलिस को दी।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इस दौरान शिक्षक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पीएम पश्चात उन्होंने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। कर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 मैनपाट का भ्रमण करने आईं है दोनों महिलाएं, पिकनिक स्पॉट और अन्य रहस्यमयी स्थलों पर जाकर देखी प्रकृति की अद्भुत कला
अंबिकापुर। इन दिनों जर्मनी से छत्तीसगढ़ के मैनपाट में घूमने आईं 2 महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल दोनों महिलाएं इस वजह से सुर्खियों में हैं कि उन्होंने मैनपाट के मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। दोनों को पूरा चालीसा पाठ याद है। और हां, चालीसा पाठ का समापन उन्होंने दोनों हाथ ऊपर उठाकर “जय सिया राम” बोलकर किया।
जर्मन महिलाएं काफी दिनों से भारत में ही सैर कर रही हैं। ये यहां के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी जुटा रहीं हैं। इस दौरान इन्होंने हिंदी भाषा भी सीख ली है। यही नहीं, दोनों ने हनुमान चालीसा के पूरे दोहे और चौपाई भी याद कर लिए हैं। भगवा वस्त्र धारण किए ये मंदिरों और अन्य जगहों का भ्रमण कर रही हैं।
0 प्रेम प्रसंग में छात्र ने से दी जान, पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया तो सामने आया वीडियो, प्रेमिका द्वारा भाग जाने से मना करने से था क्षुब्ध
अंबिकापुर। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरपुर निवासी 12वीं के एक छात्र ने शनिवार के दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के दौरान छात्र में अपने मोबाइल का वीडियो कैमरा ऑन रखा था। घर वाले जब मौके पर पहुंचे तो छात्र को फंदे से उतार कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के मोबाइल की जब जांच की गई तो पता चला कि उसने अपने मरने का वीडियो बनाया है। यह भी बात सामने आई कि वह अपनी प्रेमिका के साथ घर छोड़कर भाग जाना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरपुर निवासी अखिलेश ठाकुर पिता गोपी ठाकुर 17 वर्ष अजिरमा हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। उसका एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शनिवार के दोपहर छात्र ने प्रेमिका से कहा की चलो, हम भाग चलते हैं, क्योंकि घर वाले शादी को राजी नहीं होंगे, क्योंकि हम दोनों की जाति अलग-अलग है।
इस पर छात्रा ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी उसे आगे की पढ़ाई करनी है। प्रेमिका की यह बात सुन युवक दुखी हो गया और उसने खुदकुशी करने जैसा घातक कदम उठा लिया।
मोबाइल का कैमरा ऑन कर बनाया सुसाइड का वीडियो
छात्र ने घर में ही फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसने अपने मोबाइल का वीडियो कैमरा ऑन कर रखा था। घर वाले जब वहां पहुंचे तो उसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल उसे फंदे से नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंतिम संस्कार के बाद मोबाइल की पुलिस ने की जांच
मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने पीएम पपश्चात छात्र का शव उसके परिजन को सौंप दिया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
शाम को पुलिस ने जब छात्रा के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उसने मरते समय वीडियो ऑन कर रखा था। इसमें यह बात भी सामने आई कि आत्महत्या करने से पहले उसकी प्रेमिका से बात हुई थी। उसने छात्र के साथ भागने से मना कर दिया था।
0 प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 3 हाथियों का दल पहुंचा था महिला के घर के पास, जान बचाने भाग रही थी महिला लेकिन एक हाथी ने मार डाला
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत खड़गवां इलाके में शनिवार की देर रात पहुंचे हाथियों ने एक महिला को मार डाला। दरअसल घर का छप्पर उजाड़ने की आवाज सुनकर महिला बाहर निकली थी। इसी दौरान उसने देखा कि घर के बाहर हाथी खड़े हैं, उनसे बचने वह भागने का प्रयास करने लगी, लेकिन एक हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर वन विभाग का कहना है की हाथी निगरानी दल भी मौके पर पहुंच गया था, इससे पूर्व हाथियों ने महिला की जान ले ली। घटना के बाद निगरानी दल ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
खड़गवां चौकी अंतर्गत ग्राम झींगापारा निवासी 63 वर्षीय वीरांची देवी के पति की मौत कुछ साल पहले ही हो चुकी थी। वह अपने बेटे बेटियों से अलग जंगल किनारे एक झोपड़ी नुमा घर में रहती थी। शनिवार की रात वह घर में सो रही थी।
अचानक घर का छप्पर तोड़ने की आवाज सुनाई देने पर वह बाहर निकल गई। उसने देखा की 3 हाथी घर को तोड़ रहे हैं। यह देख वह जान बचाने के लिए भागने लगी, लेकिन एक हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
निगरानी दल ने हाथियों को खदेड़ा
हाथियों के झिंगापारा की तरफ विचरण की खबर पर हाथी निगरानी दल भी वृद्धा के घर के पास पहुंच चुका था। इससे पहले ही हाथी ने उसे मार डाला था।
बाद में निगरानी दल ने आग जलाकर और शोर मचाकर हाथियों को भगाया। सूचना पर मृतका के बेटे भी मौके पर पहुंचे थे।
0 फ्लाई ऐश थर्मल पावर उत्पादन का उप-उत्पाद है, जिसमें विभिन्न उद्योगों में होती है पुन: उपयोग की महत्वपूर्ण क्षमता
कोरबा। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है। यह साझेदारी कम कार्बन वाले सीमेंट का उत्पादन करने के लिए बालको द्वारा श्री सीमेंट तक फ्लाई ऐश भेजने की सुविधा देगी। समझौते में श्री सीमेंट को 90 हजार मीट्रिक टन फ्लाई ऐश की आपूर्ति किया जाना है। इससे सीमेंट उद्योग में फ्लाई ऐश के सस्टेनेबल उपयोग के लिए महत्वपूर्ण सहयोग तथा सर्कुलर इकोनॉमी में बढ़ोत्तरी होगी।
हम आपको बता दें कि फ्लाई ऐश थर्मल पावर उत्पादन का उप-उत्पाद है, जिसमें विभिन्न उद्योगों में पुन: उपयोग की महत्वपूर्ण क्षमता है। सीमेंट निर्माण में फ्लाई ऐश का उपयोग करने से लगभग 500 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन, 3.2 मिलियन गीगा जूल ऊर्जा और प्रति टन 250 लीटर पानी बचाया जा सकता है।
इससे सीमेंट उद्योग के भीतर सस्टेनेबल तरीकों को अपनाने में योगदान मिला है। ऐसे उद्योगों में फ्लाई ऐश के प्रबंधन के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिला है।
इन चीजों के निर्माण में होता है फ्लाई ऐश का उपयोग
फ्लाई ऐश का उपयोग ईंट निर्माण, सड़क निर्माण, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। बालको के ‘ट्रांसफार्म द प्लेनेट’ की प्रतिबद्धता के अनुरूप कंपनी विभिन्न उद्योगों को फ्लाई ऐश की आपूर्ति कर रही है, जिसमें ईंट एवं सीमेंट संयंत्र, सड़क तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और माईंस शामिल हैं।
वित्तीय वर्ष 2024 में बालको ने इन क्षेत्रों को 4 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक फ्लाई ऐश की आपूर्ति की है। इस पहल से 141% राखड़ का उपयोग हमारे रिसोर्स एफिशिएंसी और एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी को अधिकतम करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
बालको के सीईओ व डायरेक्टर ने कही ये बात
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने श्रीसीमेंट के साथ हुए एमओयू पर कहा कि कंपनी में हम औद्योगिक अपशिष्टों में कमी लाने और अनेक नए प्रयोगों के जरिए उन्हें नागरिकों और पर्यावरण के लिए लाभकारी बनाने के उद्देश्य से बालको ने अपने प्रचालन में अत्याधुनिक तकनीकों को स्थान दिया है। हम उद्योगों में सस्टेनेबल व्यवसाय की बढ़ती मांग को पहचानते हैं।
फ्लाई ऐश कई उद्योगों के लिए एक सस्टेनेबल रॉ मटेरियल के रूप में सामने आया है। रॉ मटेरियल के रूप में हमारे फ्लाई ऐश को पुनर्निर्देशित कर आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। यह समझौता सस्टेनेबिलिटी के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देता है फ्लाई ऐश
श्री सीमेंट लिमिटेड के मुख्य खरीद अधिकारी संजय मेहता ने एमओयू के पारस्परिक लाभ बताए। उन्होंने कहा कि बालको के साथ साझेदारी सस्टेनेबल कार्यप्रणाली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
सीमेंट उत्पादन में फ्लाई ऐश का उपयोग सीमित रूप से उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव कम कर कार्बन उत्सर्जन में कटौती करता है तथा सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देता है।
यह साझेदारी हमारे लिए वैकल्पिक रॉ मटेरियल की स्थाई आपूर्ति के हमारे प्रयासों को बढ़ावा देगी। हमारा लक्ष्य भविष्य में ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों का विस्तार करना है।
0 भाजपा मंडल अध्यक्ष फेक वीडियो देख ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ अपराध दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
जांजगीर-चांपा। महतारी वंदन योजना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव बंजारे ने कांग्रेस पार्षद सागर केशरवानी के खिलाफ जांजगीर जिले के शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धारा 469 व 504 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव बंजारे ने 11 मई की दोपहर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि 6 मई को शिवरीनारायण नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद सागर केशरवानी पिता गणपत केसरवानी ने नगर पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप में सीएम विष्णुदेव साय का महतारी वंदन योजना को लेकर कूटरचित वीडियो वायरल किया गया है।
इसमें सीएम यह बोलते दिख रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना बंद कर दी जाएगी। जबकि सीएम के इस वक्तव्य का मूल वीडियो भी उपलब्ध है। मूल वीडियो में सीएम यह कह रहे हैं कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रहेगी, तब तक महतारी वंदन योजना कभी बंद नहीं होगी।
कांग्रेसी कूटरचित वीडियो कर रहे वायरल
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया है कि सीएम के कूटरचना वाला वीडियो कई कांग्रेसी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पार्षद समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की।
कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस मामले में पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धारा 469 व 504 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
0 शहर के गांधी स्टेडियम के सामने शोभायात्रा में शामिल लोगों को फूलमाला पहनाकर और लीची जूस पिलाकर किया गया भव्य स्वागत
अंबिकापुर। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 10 मई को शहर में विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारे से आसमान गूंज उठा। शोभायात्रा का भव्य स्वागत हिंदू युवा एकता मंच द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम के सामने किया गया।
हिंदू युवा एकता मंच के सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को फूलमालाओं से स्वागत कर लीची जूस पिलाया। इसके लिए सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंच का आभार जताया गया।
शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से निकलकर गांधी चौक, घड़ी चौक, देवीगंज रोड, संगम चौक, महामाया चौक, स्कूल रोड, गुरुनानक चौक, बंगाली चौक होते हुए केनाबांध स्थित भगवान परशुराम मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए।
0 कार से पेट्रोलिंग पर निकले एसपी की कपल की इस हरकत पर पड़ गई नजर, रुकवाकर पुलिस को सौंपा, 500 रुपए का भरना पड़ा जुर्माना
जशपुर। इन दिनों बाइक पर युवाओं को स्टंट और कपल को रोमांस करते देखा जा सकता है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की सड़क पर शुक्रवार को कपल को बाइक पर रोमांस करते देखा गया। युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर खुलेआम रोमांस कर रहा था। इसका वीडियो किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि जशपुर के एसपी ने अपने मोबाइल पर बनाया।
फिर उन्होंने कपल को रुकवाकर उनकी क्लास ली और संबंधित थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उन्पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया।
10 मई को झारखंड के सिमडेगा जिले के गोमाला निवासी विनय साय (20) नेशनल हाईवे पर अपनी 18 वर्षीय गर्लफ्रेंड को स्पोर्टस बाइक की फ्यूल टैंक पर बैठाकर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा था। कुनकुरी की सड़क पर बेखौफ होकर प्रेमी जोड़ा मशगूल था।
दोनों का चेहरा एक-दूसरे की ओर था और वे खुलेआम रोमांस कर रहे थे। इसी बीच वहां से कार से गुजर रहे जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने उनका वीडियो बनाया। वीडियो बनाने के दौरान दोनों चेहरा छुपाते नजर आए।
एसपी ने बीच सड़क दोनों की लगाई क्लास
video बनाने के बाद एसपी ने दोनों को रूकवाया और बीच सड़क पर ही उनकी क्लास ली। इसके बाद उन्होंने कुनकुरी पुलिस को बुलाकर मौके पर ही उनसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कराई।
अपनी इस हरकत के लिए प्रेमी जोड़े को 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। पुलिस ने भविष्य में उन्हें फिर ये गलती न दोहराने की भी हिदायत दी।
वहीं एसपी ने बताया कि कार्रवाई कर युवाओं को ये संदेश देना चाहते हैं कि ऐसी हरकत कहीं से भी शोभनीय नहीं है। खतरनाक स्टंट से उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।
0 कोरिया जिले में वर्ष 2020 में 2 युवकों ने वारदात को दिया था अंजाम, दूसरे आरोपी को मिला 3 वर्ष का सश्रम कारावास
कोरिया। 2 युवकों ने 24 मई 2020 की रात घर में सो रही 16 वर्षीय लड़की को अगवा किया और बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। जब वह चीखने चिल्लाने लगी तो मुख्य आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद दोनों उसे एक सुनसान घर में ले जाकर बंद कर दिया। यहां से एक आरोपी चला गया, जबकि मुख्य आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और मारपीट भी की। इसके बाद उसे उसी घर में 10 दिन तक बंद रखा। जब वह घर जाने की बात कहती थी तो उसके साथ आरोपी मारपीट करता था।
दरअसल मुख्य आरोपी महेश सिंह और उसके सहयोगी गंभीर सिंह ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के जुल्म सह चुकी किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर घर पंहुची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद 4 जून को उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने आरोपी गंभीर सिंह और महेश सिंह के खिलाफ धारा 344, 366-क, 376, 323, 34 और धारा 4,6 पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
चार साल तक चले इस मामले में विशेष न्यायालय चिरमिरी ने प्रकरण की सुनवाई कर आरोपी महेश सिंह(29) को धारा 366-क में पांच साल सश्रम, धारा 3/4(2) संरक्षण अधिनियम 2012 में 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
दूसरे आरोपी को मिली 3 साल की सजा
इस मामले में विशेष न्यायालय ने नाबालिग का अपहरण करने में आरोपी का साथ देने वाले सह आरोपी 31 वर्षीय गंभीर सिंह को 3 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
0 सूने मकान में धावा बोलकर 10 हजार नकद समेत 68 हजार के सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान ले उड़े थे चोर, पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रायपुर। पिता की मृत्यु की खबर सुनकर बेटा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गृहग्राम आंध्रप्रदेश गया था। इसी बीच कामवाली बाई ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो चुकी है। खबर सुनकर वह 7 में को घर पहुंचा और देखा कि 10 हजार रुपए नगद सहित करीब 68000 के सोने चांदी के गहने व अन्य सामान गायब हैं इसकी रिपोर्ट उसने रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में लिखाई। मामले में पुलिस ने जांच के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया है।
रायपुर जिले के सेक्टर 3 काली मंदिर के पीछे प्रोफेसर कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती निवासी सतीश बाबू पिता सूर्य नारायण उम्र 52 वर्ष ने 8 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिता की मृत्यु होने से उनके पैतृक गांव अब्दंकी जिला बापतला आंध्रप्रदेश गए थे।
5 मई को कामवाली बाई यशोदा देवी ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजे की कुंडी निकली हुई है तथा दरवाजा खुला है। खबर मिलते ही 7 मई को घर आया।
जब अलमारी व घर को चेक किया तो पता चला कि 10 हजार रुपए नकद समेत 67 हजार 500 रुपए के सोने चांदी के गहने और अन्य सामान गायब हैं। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छांव में जुटी थी।
दो आरोपियों को भेजा गया जेल
इसी बीच पुलिस ने एकांश त्रिपाठी पिता संतोष त्रिपाठी उम्र 27 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 3 गली नंबर 1थाना पुरानी बस्ती रायपुर और अश्वनी तिवारी पिता सोहन तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धारा 457, 380, 34 के तहत शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।
0 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, टाटा मैजिक वाहन में सवार थे दोनों मृतक, दोनों वाहनों के उसे परखच्चे
अंबिकापुर। कटनी-गुमला नेशनल हाईवे पर बतौली थाना क्षेत्र के शांतिपारा में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार कार और टाटा मैजिक वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में टाटा मैजिक वाहन में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 व्यक्ति समेत 3 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतकों का शव मर्चयुरी में रखवाया।
अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर बतौली से लगे शांतिपारा में शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे जशपुर जिले के पत्थलगांव से आ रहे टाटा मैजिक वाहन और अंबिकापुर की तरफ से आ रही ब्रेजा कार में जबरदस्त टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टाटा मैजिक वाहन में सवार प्रकाश पिता जग्गू व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुसुम तांडे नामक युवक घायल हो गया। वहीं कार सवार सीतापुर निवासी उमाकांत शर्मा और जयेश्वर सिंह को भी चोटें आईं। दोनों अंबिकापुर से लौट रहे थे।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में घायल तीनों वाहन में ही कराह रहे थे। इधर हादसे की सूचना मिलते ही बतौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से वाहनों से बाहर निकाला।
फिर तीनों को शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों का शव मरचूरी में रखवाकर उनके परिजनों को सूचना दे दी है।
0 छात्र द्वारा फांसी लगा लिए जाने से परिजनों में पसरा मातम, पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकता मिला शव
जांजगीर। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में दो विषय में फेल हो जाने से दुखी छात्र ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 12वीं बोर्ड का कल ही रिजल्ट घोषित हुआ था। छात्रा फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय में फेल थी। छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी की।
जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम सेंदरी निवासी निशा मानिकपुरी 18 वर्ष हायर सेकंडरी स्कूल कूटरा में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। इसी साल उसने बोर्ड की परीक्षा दी थी। 9 मई को बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया था।
छात्रा ने रिजल्ट देखा तो वह दो विषय में फेल थी। छात्र का फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय में अंक काफी कम था। इससे वह काफी दुखी थी।
इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसका घर के कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी पर शव लटकता हुआ मिला। घर वालों ने जब यह नजारा देखा तो उनके बीच कोहराम मच गया।
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। छात्रा द्वारा यह कदम उठा लिए जाने से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
0 सीएम विष्णुदेव साय के गृहग्राम में विद्युत व्यवस्था की जांच और निरीक्षण करने कार से जा रहे थे विद्युत विभाग के अधिकारी और ठेकेदार, बेलाघाट के पास हुआ हादसा
जशपुर। जशपुर जिले के कांसाबेल में पदस्थ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (AE), जूनियर इंजीनियर व विभाग के ही ठेकेदार के साथ कार में सवार होकर मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया में विद्युत व्यवस्था की जांच व निरीक्षण करने शुक्रवार की दोपहर जा रहे थे। इसी दौरान बंदरचुवा-कांसाबेल मार्ग पर स्थित ग्राम बेलाघाट के पास उनकी सामने से आ रही सीएम की पत्नी के काफिले में शामिल इनोवा कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जेई और कार चला रहे ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि 2 दिन से हुई आंधी और बारिश के बीच मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया इलाके में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है।
सूचना पर कांसाबेल में पदस्थ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डीएस मनहर, दोकड़ा में पदस्थ जेई शीतल टोप्पो व विभाग के ही ठेकेदार रमेश गुप्ता के साथ कार में सवार होकर शुक्रवार की सुबह विद्युत व्यवस्था की जांच व निरीक्षण के लिए ग्राम बगिया जा रहे थे।
तीनों बंदरचुवा मार्ग पर कांसाबेल से 4 किलोमीटर पूर्व बेलाघाट के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कर से उनकी भिड़ंत हो गई।
हादसे में गंभीर चोट लगने से सहायक अभियंता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जेई व ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस इनोवा वाहन से कार की टक्कर हुई, वह सीएम की पत्नी के काफिले में शामिल था।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल जेई और ठेकेदार रमेश गुप्ता को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां दोनों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सीएम की पत्नी कौशल्या से काफिला लेकर कहीं जा रही थीं, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
0 सुबह छोटे भाई के घर का दरवाजा नहीं खुला तो बड़े भाई ने तोड़ा दरवाजा, भीतर का नजारा देख दहल गया दिल, गले में लपेटा हुआ था तार व रस्सी
कोरबा। अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात धारदार हथियार से घर में सो रहे पति-पत्नी व उसकी 2 साल की मासूम बेटी की नृशंस हत्या कर दी। सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बड़े भाई ने आवाज लगाई। किसी अनहोनी की आशंका पर जब दरवाजा तोडक़र भीतर गया तो छोटा की जमीन पर तथा उसकी पत्नी व बच्ची की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। पत्नी के गले में तार लपेटा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकरीचोरी, भाटापारा निवासी जयराम रजक 27 वर्ष, अपनी पत्नी सुजाता 25 वर्ष व 2 वर्षीय बेटी के साथ रहता था। वह ठेकेदारी के काम से जुड़ा था।
बुधवार की रात वह पत्नी व बेटी के साथ सोया था। गुरुवार की सुबह उसके कमरे का दरवाजा जब नहीं खुला तो पड़ोस में ही रहने वाले बड़े भाई ने उसे आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने फोने लगाया, फोन भी किसी ने रिसीव नहीं किया तो उसे अनहोनी की आशंका हुआ। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से दरवाजा काटकर भीतर प्रवेश किया।
यहां का नजारा दिल दहलाने वाला था। भाई की लाश जमीन पर तथा उसकी पत्नी व भतीजी की लाश बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थी। उनके सिर व शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। यह देख उसने शोर मचाया तो गांव के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि सुजाता के गले में तार भी लपेटा हुआ है।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी यूएसबी चौहान व उरगा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मौके पर जांच की गई।
पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर ही वह मड़वारानी मंदिर से परिवार सहित लौटा था।
Chhattisgarh 10th-12th Board Exam Result: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे मंडल के सभागृह में शिक्षा सत्र 2024-25 के 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
10वीं-12वीं के छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा के वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल 10वीं-12वीं के 6 लाख 10 हजार छात्र छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी थी।
0 शहर के नवापारा मोहल्ले में घर के बाहर टहलने निकली थी बुजुर्ग महिला, पता पूछने के बहाने रुका था स्कूटी सवार युवक, मंशा नहीं भांप पाई महिला, युवक ने गमछे से ढंक रखा था चेहरा
अंबिकापुर। शहर के नवापारा मोहल्ले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। बुधवार की रात घर के बाहर वॉकर के सहारे टहलने निकली एक वृद्ध महिला के गले से स्कूटी सवार युवक ने सोने की चेन लूट ली। लूट के दौरान महिला जमीन पर गिर गई लेकिन लुटेरे को पटाने की भी तरस नहीं आया और वह उसे उसे हालत में छोड़कर स्कूटी से भाग निकला। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
दरअसल नवापारा मोहल्ले की करीब 80 वर्षीय एक महिला रात करीब 9 बजे टहलने निकली थी। वह चलने फिरने में असमर्थ है। इस कारण वॉकर लेकर वह धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही थी। इसी बीच चेहरे पर गमछा बांधे हुए स्कूटी सवार एक युवक उससे पता पूछने के बहाने रुका।
इस दौरान बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे चल ही रही थी। इसी बीच युवक ने मौका पाकर उसके गले से कीमती सोने की चेन लूट ली। खींचतान के दौरान महिला जमीन पर गिर गई। उसके हाथ से वॉकर भी छूट गया, लेकिन लुटेरा बुजुर्ग को इस हाल में छोड़कर वहां से फरार हो गया। फिर जैसे-तैसे बुजुर्ग महिला उठी और घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लूट की यह वारदात घटनास्थल पर स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना 9 बजकर 5 मिनट पर हुई। मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरे की पहचान करने में जुट गई है।
0 शहर के राजमोहिनी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ शासकीय जमीन का मामला, बंशू लोहार के नाम पर फर्जी तरीके से जमीन की की गई थी रजिस्ट्री, फिर करोड़ों में बेच दी गई थी जमीन
अंबिकापुर। शहर के राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ जमीन की सभी रजिस्ट्री कलेक्टर ने 28 मार्च को शून्य घोषित कर दी थी। इस मामले में एक पक्षकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम राहत दिए जाने की मांग की थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर के आदेश पर रोक लगा दी है।
राजमोहिनी दिन भवन के बगल में स्थित भूमि खसरा नंबर 243/1, रकबा 4.22 एकड़ को कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से बंशू लोहार के नाम पर दर्ज कराकर करोड़ों रुपए में बिक्री की गई थी।
शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से नामांतरण करने और फिर बेचने का मामला सामने आने पर कलेक्टर न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। जिस व्यक्ति के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री हुई थी, वह लगातार 3 सप्ताह तक कलेक्टर न्यायालय में पेश नहीं हुआ।
इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने उक्त जमीन की सभी रजिस्ट्रियां शून्य घोषित कर उक्त जमीन को शासकीय गोचर मद में दर्ज करने के भी आदेश दिए थे। कलेक्टर ने उसे जमीन को नए न्यायालय भवन निर्माण के लिए भी आवंटित कर दिया था।
हाईकोर्ट ने कलेक्टर के आदेश पर लगाई रोक
जमीन की रजिस्ट्री शून्य घोषित करने के मामले में एक पक्षकार ने अभिषेक नागदेव ने हाईकोर्ट में अपने वकील के माध्यम से याचिका दायर की थी। इसमें उसने दलील दी थी कि कलेक्टर को जमीन की रजिस्ट्री व डीड शून्य घोषित करने का अधिकार ही नहीं है।
उसने हाईकोर्ट से अंतिम राहत देने की भी मांग की थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर के आदेश पर रोक लगा दी है।
0 सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम पचावल में महुआ पेड़ पर मां बेटे का फांसी पर लटकता शव मिलने से फैली सनसनी, मृतका की मां ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस मामले की कर रही है जांच
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचावल में एक महिला व उसके 14 वर्षीय बेटे का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। मृतका की मां ने अपने दामाद पर बेटी व नाती की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्राम पचावल निवासी हृदय रंजन यादव की दूसरी पत्नी लक्ष्मी यादव 36 वर्ष 29 अप्रैल को घर से इलाज के नाम पर निकली थी। वही उसका पुत्र 14 वर्षीय आशीष यादव 27 अप्रैल को नाना-नानी के घर जाने की बात कह कर निकला था।इसके बाद से लक्ष्मी का मोबाइल नहीं लग रहा था।
इस बीच 7 मई को गांव के ही कुछ लोगों ने महुआ पेड़ पर लक्ष्मी यादव व उसके बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। इसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव वालों ने उनके परिजनों की मदद से शव को नीचे उतार लिया था। सूचना पर पचावल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
इधर मृतका लक्ष्मी यादव की मां मानमति यादव ने अपनी बेटी और नाती की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया है। पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि दामाद उसकी बेटी के चरित्र पर शक करता था। इस कारण बेटी की हत्या कर दी।
वहीं पुत्र को इस वजह से मारा ताकि उसके ऊपर किसी को शक ना हो। लक्ष्मी की हत्या करने की बात उसने पहले भी कही थी। मानमति का यह भी कहना है कि उनकी बेटी लक्ष्मी खुद तो आत्महत्या कर सकती थी, लेकिन वह अपने बेटे को नहीं मार सकती थी।
पुलिस कर रही है जांच
अमृत का के मायके वालों की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में छूट गई है इस संबंध में पचावल थाना प्रभारी अजय साहू का कहना है कि मामले को जांच में लिया गया है। मायके वालों ने भी दामाद के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
0 मां और भाई के साथ लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने गई थी युवती, लौटने के दौरान हो गया बड़ा हादसा, मां भी हो गई थी बेसुध
अंबिकापुर। लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने एक युवती 7 मई की दोपहर अपनी मां व भाई के साथ गांव के ही मतदान केंद्र में गई थी। वोट डालने के बाद वह घर लौट रही थी। वह सबसे आगे-आगे चल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी और आसमान से आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई।इससे युवती की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में उसकी मां भी आई, जबकि कुछ कदम पीछे होने के कारण उसका भाई बच गया। युवती की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोट निवासी एक युवती कबूतरी 19 वर्ष अपने भाई प्रकाश व मां ढूरी बाई 47 वर्ष के साथ गांव के ही मिडिल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में 7 मई को वोट डालने गई थी।
मतदान करने के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे वह घर लौट रही थी। युवती सबसे आगे-आगे जबकि उसकी मां ठीक उसके पीछे और भाई सबसे पीछे चल रहा था। तीनों गांव के ही सतीटिकरा नामक स्थान के पास पहुंचे ही थे कि तेज हवा के साथ बारिश व गर्जना होने लगी।
इसी बीच कबूतरी के ऊपर आकाशीय बिजली आग गिरी, इससे वह खेत के मेड़ के नीचे गिरकर बेहोश हो गई। जबकि पीछे से आ रही मां भी बिजली की चपेट में आई। इन दोनों से करीब 10 से 15 कदम पीछे होने कारण भाई बच गया।
मां ने बेटी को गोद में उठाया
आकाशीय बिजली की चपेट में आई मां कुछ देर बाद उठी और खेत में पड़ी बेटी को गोद में उठाया। इधर भाई ने भी पानी लाकर बहन के चेहरे पर छींटे मारे लेकिन वह होश में नहीं आई।
इसके बाद उसने फोन कर अपने बड़े भाई को बुलाया, फिर तीनों निजी वाहन से उसे लेकर अंबिकापुर के मिशन अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 हत्या करने की नीयत से युवक ने चढ़ाई थी कार, महिला अपनी बहु और पोते के साथ स्कूटी पर थी सवार, सीसीटीवी में साफ पता चला कि युवक ने उसे मारने का बनाया था प्लान
अंबिकापुर। तुम इतना तेज कार क्यों चलाते हो? थोड़ा सावधानी से चलाया करो। साढ़े 3 महीने पहले महिला की ये बात कार चला रहे युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला को देख लेने की धमकी दे डाली। दूसरे दिन ही वह महिला की हत्या करने की नीयत से कार लेकर पहुंच गया। इस दौरान महिला अपनी बहू और पोते के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में युवक ने उन्हें कार से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस मामलेकी जांच कर रही थी। घटनास्थल से लगे एक मकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 7 मई को जेल भेज दिया।
अंबिकापुर के जिला अस्पताल रोड निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने 15 जनवरी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ओमनी अग्रवाल, उनकी बहू व पोता स्कूटी से जा रहे थे।
इसी दौरान सफारी स्टॉर्म कार क्रमांक सीजी 15 डीई-5101 चला रहे युवक नवीन गुप्ता ने हत्या करने की नीयत से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। इधर गंभीर रूप से घायल महिला, उसकी बहू और पोते को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया।
वहां से वापस लौटकर सुभाष अग्रवाल ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा पुलिस को इसके फुटेज सौंप दिए। फुटेज में या साफ दिखाई पड़ रहा था कि युवक ने जान-बूझकर तीनों को टक्कर मारी है।
पत्नी के बयान में सामने आई धमकी वाली बात
इसके बाद उनकी पत्नी का पुलिस ने बयान दर्ज किया। पत्नी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 14 तारीख को उन्होंने उक्त कर चालक को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की बात कही थी। इस पर युवक ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी।
सीसीटीवी में यह भी देखा गया कि आरोपी ने महिला को देखकर कार को कुछ दूर पर खड़ा किया था। जैसे ही उनकी स्कूटी वहां पहुंची, युवक तेज रफ्तार में कार दौड़ाता आया और उन्हें टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने मामले की जांच के बाद 7 मई को आरोपी सूरजपुर जिले के तेलाईकछार, केनपारा निवासी 23 वर्षीय नवीन गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी फिलहाल अंबिकापुर के कुंडला सिटी कॉलोनी में रहता है।
आरोपी ने भी हत्या की नीयत से उनपार कार चढ़ाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने पूर्व की धारा में 307 जोड़कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
0 उल्टी, दस्त व चक्कर आने की शिकायत के बाद परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, बासी रसगुल्ला खाना पड़ा भारी
सूरजपुर। शादी समारोह के बाद बचे रसगुल्ले को खाकर 6 मई को भैयाथान क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक बच्चे, युवा व बुुजुर्ग बीमार पड़ गए। कुछ तो मितानिनों की दवा से ठीक हो गए लेकिन 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां उनका उपचार किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम केवरा के गड़ेरियाडीह बस्ती में 3 दिन पूर्व शादी हुई थी। यह गांव पंडो बाहुल्य है। शादी में सबने खाना खाया, दुल्हन की विदाई भी हो गई। 3 दिन बाद भी शादी के रसगुल्ले बचे हुए थे, जिसे 6 मई को उन्होंने गांव के लोगों को बांट दिए।
3 दिन बासी रसगुल्ला जिसने भी खाया, उसे उल्टी-दस्त व चक्कर आने की शिकायत होने लगी। संभवत: रसगुल्ला खराब हो चुका था। इस वजह से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। यह देख गांव की मितानिनों ने कुछ लोगों को दवाई दी और उनकी हालत में सुधार आया।
14 लोग अस्पताल में भर्ती
इधर करीब 14 बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की हालत में सुधार नहीं आने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज किया गया। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
0 ड्यूटी पर तैनात जवानों व प्रशासनिक अमले द्वारा उसके ऊपर पानी के छींटे मारे गए, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण नहीं बची जान
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए वोटिंग करने पहुंचे एक बुुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। दरअसल ग्रामीण वोटिंग करने के लिए लाइन में खड़ा था। इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ा। वहां मौजूद जवान व प्रशासनिक अमले द्वारा कुछ किया जाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। इधर जशपुर जिले के जामटोली मतदान केंद्र क्रमांक 303 में जरतियूस टोप्पो नामक 65 वर्षीय ग्रामीण वोटिंग करने अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर आया था। बाइक से उतरकर वह लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगा।
इसी बीच उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया। यह देख ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व प्रशासनिक अमले ने पानी के छींटे मारे, लेकिन उसकी तबियत काफी खराब हो चुकी थी। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई।
घर में पसरा मातम
पिता की मौत से पोलिंग बूथ पर साथ आए बेटा रोने-बिलखने लगा। यह खबर जब उसने अपने घर में दी तो उनका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस व प्रशासन द्वारा बुुजुर्ग का शव अस्पताल भिजवाया गया है।
0 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जारी है मतदान, मतदान केंद्रों में पर मतदाताओं की लगी है लाइन, आरा पोलिंग बूथ पर मधुमक्खियों ने किया हमला
जशपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच रायगढ़ लोकसभा सीट के जशपुर विधानसभा अंतर्गत आरा पोलिंग बूथ पर वोट करने आए मतदाताओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मधुमक्खियों ने दर्जनभर से अधिक लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया। इससे मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को देखने क्षेत्रीय विधायक भी अस्पताल पहुंचीं।
जशपुर विधानसभा क्षेत्र के आरा पोलिंग बूथ पर मतदान करने मतदाता कतार में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झूंड ने उनपर हमला कर दिया। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही मधुमक्खियों ने दर्जनभर से ज्यादा महिला-पुरुषों को डंक मारकर घायल कर दिया था।
मधुमक्खियों से जान बचाने लोग इधर-उधर भागने लगे। इससे मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल 8 महिला-पुरुषों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका इलाज जारी है।
विधायक पहुंची अस्पताल
मधुमक्खियों के हमले में घायल होने की जानकारी जैसे ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत को लगी, वे जिला अस्पताल पहुंच गईं। यहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है, चिंता की बात नहीं है।
0 यह मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र हैं, जहां मात्र 5 ही हैं मतदाता, भरतपुर-सोनहत विस क्षेत्र में आता है यह मतदान केंद्र
कोरिया। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोरबा लोकसभा सीट अंतर्गत मतदान केंद्र शेराडांड़ में सुबह 9 बजे से पहले ही 100 प्रतिशत वोटिंग हो गई। इस मतदान केंद्र में सिर्फ 5 ही मतदाता हैं, जो कि एक ही परिवार के हैं। यह मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां भी मतदान के लिए विस व लोकसभा चुनाव में पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है।
कोरिया जिला अंतर्गत भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेराडांड़ छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां सिर्फ 5 ही मतदाता हैं। वर्ष 2013 में 3 व 2018 में 4 मतदाता थे।
पूर्व में यहां झोपड़ी में मतदान केंद्र बनाया जाता था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से स्थिति बदल गई थी और गांव में बने पक्के देवगुड़ी भवन में मतदान कराया गया था। इस बार फिर ग्रामीणों ने झोपड़ी में ही मतदान किया। सुबह 9 बजे से पहले ही यहां सभी ने मतदान कर दिया। इसके लिए कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लांगेह ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
कोरिया जिले में ही शेराडांड़ की तरह ही दूसरा मतदान केंद्र कांटो है, जहां सिर्फ 12 मतदाता हैं, इसमें 7 पुरुष व 5 महिलाएं हैं।
शेराडांड़ के 5 मतदाताओं के ये हैं नाम
-1. सिंगारो बाई चेरवा पति राम प्रसाद 2. राम प्रसाद पिता देवराज चेरवा 3. महिपाल राम रौतिया पिता मुटुर राम रौतिया 4. सुमित्रा पति दशरू 5. दशरू अहिंद पिता कबूर
हर चुनाव में बढ़ते गए 1-1 मतदाता
शेराडांड़ में वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में सिर्फ 2 मतदाता थे। जबकि 2014 में 3 व 2019 में बढक़र 4 हो गए थे। इस लोकसभा चुनाव में 5 मतदाताओं ने वोटिंग की। शेरांड़ाड़ कोरिया जिला के वनांचल सोनहत ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम है। इसकी दूरी जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 75 किमी है। पोलिंग पार्टी को पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़, पगडंडी रास्ते से गुजरना पड़ता है।
0 OYO बंद कराने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं विधायक, इधर प्रेमी जोड़े ने विधायक कार्यालय के ऊपर ही बिल्डिंग में ऐसी हरकत कर विधायक को चुनौती देने का किया प्रयास
दुर्ग। दुर्ग-भिलाई जिले के वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन OYO होटल बंद करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने नेहरू नगर गार्डन में दबिश देकर प्रेमी जोड़ों की क्लास लगाई थी। इस घटना के बाद एक प्रेमी जोड़े ने उनके ही दफ्तर की ऊपरी बिल्डिंग पर खुलेआम एक दूसरे से लिपटकर Kiss किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी जोड़े द्वारा इस हरकत के माध्यम से विधायक को चुनौती देने का प्रयास किया गया है।
गौरतलब है कि दुर्ग जिले के वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन का न्यू जलेबी रोड वैशाली नगर में कार्यालय स्थित है। इस कार्यालय के ऊपर बिल्डिंग में एक प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को किस करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जिस जगह पर प्रेमी जोड़ा यह हरकत कर रहा है उसके ठीक नीचे विधायक के नाम का बोर्ड लगा हुआ है। प्रेमी जोड़े को यह हरकत करते देख किसी ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपने OYO भी बंद करा दिया, हम जाएं तो कहां जाएं
इस घटना के कुछ दिन पूर्व ही विधायक ने नेहरू नगर गार्डन में दबिश देकर कुछ प्रेमी जोड़ों की क्लास लगाई थी। इस दौरान एक युवती ने उनसे कहा था कि आपने तो OYO भी बंद कर दिया, अब हम लोग कहां जाएं। ऐसा माना जा रहा है की विधायक की ओयो होटल बंद करने वह गार्डन में दबिश दिए जाने से नाराज होकर एक प्रेमी जोड़ों ने ऐसी हरकत की है।
0 मैनपाट में युवक ने दिया वारदात को अंजाम, कमारे गया था बाहर, जब लौटा तो पता चला कि पत्नी के गांव के ही एक अन्य युवक से हैं अवैध संबंध, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर। मैनपाट के सरभंजा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार की दोपहर एक युवक ने अवैध संबंध पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे दफनाने घर के दरवाजे के पास ही गड्ढा खोद रहा था। पड़ोसी ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरभंजा निवासी जडही मझवार 44 वर्ष मजदूरी करता है। उसकी 2 बेटियां व एक बेटा है। फिलहाल वह अपनी पत्नी पनचिहरी 37 वर्ष व 13 वर्ष की बेटी व 10 वर्षीय बेटे के साथ रह रहा था। बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है।
रविवार को पुत्री व पुत्र रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान पति-पत्नी घर पर ही थे। पति को मार्च महीने में ही पता चला था कि उसके गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोपहर करीब 1 बजे उनके बीच विवाद हो गया। इससे गुस्साए पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला।
दफनाने के लिए खोद रहा था गड्ढा, पुलिस ने पकड़ा
पत्नी की हत्या करने के बाद वह शव को दफनाने घर के ही दरवाजे पर फावड़े से गड्ढा खोदने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचा और देखा कि पनचिहरी मृत पड़ी है। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि वह पत्नी को दफन करने गड्ढा खोद रहा है। इसकी सूचना उसने तत्काल डायल 112 टीम को दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो आरक्षकों को देखकर वह भागने लगा, जिसे उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
कमलेश्वरपुर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मां की हत्या व पिता के जेल चले जाने से बच्चे रोने-बिलखने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को आरोपी के भाई के सुपुर्द कर दिया।
0 मुख्य आरोपी महिला व उसके पति को जैसे ही यह बात पता चली कि उनका एजेंट गिरफ्तार हो चुका है तो दोनों घर छोड़कर फरार हो गए, पुलिस कर रही तलाश
अंबिकापुर। इन दिनों आईपीएल टी-20 क्रिकेट का मैच चल रहा है। मैच में काफी सट्टा भी लगाया जा रहा है। हर मैच में लाखों करोड़ों का सट्टा सटोरिया द्वारा खिलाया जाता है। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस वह आरसीबी के मध्य खेले जा रहे मैच में शहर के ही सटोरियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी महिला व उसका पति फरार हो गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 6 लाख 97 हजार रुपए और नोट गिनने की मशीन जब्त की है।
कोतवाली पुलिस को 4 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि मायापुर निवासी 27 वर्षीय विकास सोनी द्वारा आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मध्य जारी मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर विकास सोनी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह मात्र एक एजेंट है। उसका काम सट्टा खेलने वाले से पैसा लेना वह उन्हें पैसा पहुंचाना है। उसने बताया कि वह पैसे वसूल कर मुख्य सटोरिया दरिमा मोड़ निवासी रागिनी बरनवाल को पहुंचाता है। पुलिस जब दरिमा मोड़ पहुंची तो वहां से रागनी बरनवाल वह उसका पति फरार हो चुके थे।
एजेंट की निशानदेही पर पुलिस ने 6 लाख 97 हजार रुपए नकद और एक नोट गिनने की मशीन जब्त की है। पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर रविवार को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं फरार आरोपी रागिनी बरनवाल को धारा 41 का नोटिस देकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
स्काई इन एप के माध्यम से खिला रहे थे सट्टा
मुख्य आरोपी महिला स्काई इन एप के माध्यम से लोगों को उनके मोबाइल पर लिंक भेजते थे। इस एप से ही वे सट्टा संचालित कर रहे थे। हार जीत के बाद एजेंट विकास सोनी के माध्यम से सट्टा खेलने वाले लोगों से पैसा वसूलते थे या उन्हें पहुंचा देते थे। ज्यादा रुपए का लें दें होने के कारण उन्होंने नोट गिनने की मशीन भी रखी थी।
0 कॉलेज की छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों में 2 युवक थे युवती के पूर्व परिचित, बहन के घर छोड़ने का दिया था झांसा
अंबिकापुर। अंबिकापुर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही कॉलेज की एक छात्रा से जनवरी माह में परिचित युवक और उसके 3 दोस्तों ने कार में गैंगरेप कियाथा। यही नहीं, उसे अगवा कर चारों गोवा ले गए और वहां भी सबने अपनी हवस मिटाई। दरअसल छात्रा अपनी बहन के घर जाने निकली थी, लेकिन परिचित युवक ने उससे कहा था कि वह उसे कार से छोड़ देगा। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। छात्रा ने मामले की रिपोर्ट 4 मई को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 मई को जेल भेज दिया।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल से 15 जनवरी को कॉलेज की एक छात्र अपनी बहन के घर जाने निकली थी। इसी बीच उसके परिचित युवक शुभम ने अपने दोस्त अंशु के मोबाइल से उसे फोन किया। शुभम ने कहा कि वह उसे कार से उसकी बहन के घर छोड़ देगा। इस पर छात्र राजी हो गई।
कुछ ही देर बाद शुभम, अंशु के साथ कार लेकर छात्रा के पास पहुंचा और उसे बिठा लिया। छात्र ने देखा कि शुभम और अंशु के अलावा कार में 2 और युवक सवार थे। इसके बाद चारों उसे ग्राम अजिरमा के पास ले गए और धमकी देकर कार में ही चारों ने उससे गैंगरेप किया।
गोवा ले जाकर भी किया गैंगरेप
गैंगरेप करने के बाद चारों उसे अगवा कर गोवा ले गए यहां फिर चरणों उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया इसके बाद युवक 22 जनवरी को उसे लेकर शहर आए और उसकी बहन के घर छोड़ दिया मामले की रिपोर्ट छात्र ने 4 में को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई।
चारों आरोपियों को भेजा गया जेल
छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने एमसीबी जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर बरदर निवासी आरोपी शुभम उजेरिया 28 वर्ष, अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया 22 वर्ष, ग्राम पोड़ीडीह छापर निवासी संजय चौधरी 27 वर्ष व सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर कुम्दा कॉलोनी निवासी पुष्पराज लकड़ा 19 वर्ष को धारा 323, 366, 506, 376 (डी) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से हुआ था विवाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्राथमिक सदस्यता व पद से भेजा इस्तीफा पत्र
रायपुर। आखिरकार, कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 30 अप्रैल को रायपुर का राजीव भवन में उनका छत्तीसगढ़ मीडिया विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हुआ था। विवाद के बाद उनका रोते हुए वीडियो में वायरल हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा था की उनके 40 साल की लाइफ में ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई थी, उन्हें गेट आउट तक कहा गया था। इसकी शिकायत है पार्टी के बड़े पदाधिकारी से भी की थी।
इस मामले में भाजपा पदाधिकारी ने भी इस मामले में कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए थे। मामले की जांच भी चल रही थी। इसी बीच उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा भेज दिया। ओ अपने “X” हैंडल पर भी इस्तीफा पोस्ट किया है।
इस्तीफा पत्र में राधिका खेड़ा ने यह लिखा
अपने इस्तीफा पत्र में राधिका खेड़ा में लिखा है कि “अत्यंत पीड़ा के साथ में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। हां, मैं एक लड़की हूं और लड़ सकती हूं और अब मैं वही कर रही हूं। अपने वह देशवासियों का नया के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।”
0 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- ये भगवान श्रीराम, सनातन और राष्ट्र के हैं विरोधी
सूरजपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 11 सीट पर छत्तीसगढ़ की जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है। नड्डा ने कहा कि पिछले 10 साल के विकास कार्यों से देश विकसित भारत के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है। मोदीजी ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र से देश की राजनीति को बदल दिया है। अब झूठे वादे नहीं चलेंगे। भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने रिपोर्ट कार्ड और अकाउंटिबिलीट पॉलिटिक्स शुरू की है। श्री नड्डा ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र ने विधानसभा चुनाव में सभी 14 सीट पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया, यह हश्र राज्य की सभी लोकसभा सीट में दोहराया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि आदिवासी समाज को कांग्रेस ने सिर्फ भाषण और लोकलुभावनी बातें दी, उनके विकास की कभी चिंता नहीं की। 15 नवंबर को आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाता है। मोदीजी की दूरदृष्टि से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज महिला सशक्तिकरण एवं जनजातीय समाज का गौरव हैं।
डबल इंजन की सरकार में एकलव्य स्कूलों का बजट 21 गुना बढ़ा दिया गया है। वनोपज के 90 उत्पाद एमएसपी के दायरे में लाए जा चुके हैं। वनधन विकास केंद्र में 4 हजार करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस के लोग श्रीराम, सनातन और राष्ट्र विरोधी हैं। कांग्रेसी पहले वोट बैंक, धर्म और जाति की राजनीति करते थे, लेकिन मोदीजी ने राजनीति की परिभाषा ही बदल दी। अब विकासवाद की राजनीति हो रही है।
इस दौरान मंच पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,
सरगुजा लोकसभा प्रभारी लखन लाल साहू, संभागीय भाजपा प्रभारी राजा पांडे, सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, लोकसभा चुनाव संयोजक कमलभान सिंह, सहसंयोजक अखिलेश सोनी, वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल तथा अनिल सिंह मेजर सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।
काग्रेस फैलती है भ्रम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस हर दिन एक नया भ्रम फैलाती है, कभी कहती है मोदीजी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो सविधान खत्म हो जाएगा, कभी कहती है आरक्षण तो कभी कहती है कि निशुल्क राशन मिलना बंद हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदीजी ने गारंटी दी है कि हर योजना और गति से आगे बढ़ेगी। साय ने कहा कि हम भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस सरकार के किसी भी नेता और अधिकारी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा तीसरी बार देश की बागडोर संभालते ही गरीब, पिछड़े, किसान, युवाओं के लिए हो रहे कार्य और मज़बूती से होंगे।
महतारी वंदन की तीसरी किश्त भी आ गई
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि चिंतामणि महाराज इस बार इतने रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे कि कांग्रेसियों की हालत पस्त हो जाएगी। कांग्रेस के लोग विधानसभा चुनाव के बाद कहते थे कि राज्य में मोदीजी की कोई गारंटी पूरी नहीं होगी, परंतु कांग्रेस के लोगों हमने तो 3100 रु प्रति क्विंटल की दर से धान भी खरीदा, बोनस और अंतर राशि भी दे दी। महतारी वंदन योजना की तीन किश्त आ गई।
बस्तर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में होगा रेल सुविधा का विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो सरगुजा, बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी की बदौलत आज छोटे शहरों के लोग हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं। पीएम मोदी जी ने आदिवासी समाज के लिए प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय योजना शुरू की। इसी तरह छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार ने पिछले तीन महीने में मोदीजी की हर गारंटी को पूरा कर दिखाया है। कार्यक्रम को बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने भी संबोधित किया।
0 तीसरे चरण के चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में जांजगीर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुईं भाजपा में शामिल
रायपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की हर चरण की वोटिंग होती जा रही है, कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे नेता व पदाधिकारी पार्टी छोडक़र भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। जांजगीर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
भाजपा कार्यालय जांजगीर में यनिता चंद्रा ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महासमुंद भाजपा प्रत्याशी जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, संयोजक कृष्णकांत चन्द्रा, जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे भाजपा की रीति व नीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया।
नितिन नबीन व भाजपा के नेताओ ने यनिता चन्द्रा का भाजपा परिवार मे दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ उनके पति यशवंत चन्द्रा सहित सैंकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा।
कार्यक्रम में इंजीनियर रवि पांडेय, मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल, प्रदीप सोनी, रितेश अग्रवाल, सुदीप उपाध्याय, परमेश्वर राठौर, सुशील सिंह, सूर्यकांत सिंह, राजकुमार साहु सहित अन्य उपस्थित थे।
नबीन बोले- कांग्रेस पतन की ओर
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस अब पतन की ओर है। उनकी पार्टी मे अब कार्यकर्ता और महिलाएं सुरक्षित महसूस नही कर रही हैं। मोदी जी के 2047 के विकसित भारत के विजन और भाजपा की अनुशासन से प्रभावित होकर बहन यनिता यशवंत चन्द्रा का विश्व के सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी मे स्वागत है।
0 राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ जमीन घोटाला का मामला, तत्कालीन नजूल अधिकारी, नजूल लिपिक, 2 आरआई सहित अन्य के खिलाफ दर्ज है अपराध
अंबिकापुर। शहर के राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में गांधीनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी भू माफिया आकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल भी जब्त किया है, जिसका उपयोग उसने जमीन की हेराफेरी करने में की थी। साथ ही उसने आरआई के पंचनामे में हस्ताक्षर किया था, जिसके आधार पर शासकीय नजूल भूमि को निजी मद में दर्ज कराया था। पुलिस ने उसके भाई शेखर अग्रवाल के नाम से की गई जमीन की रजिस्ट्री भी जब्त की है।
गौरतलब है कि शहर के राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित शासकीय नजूल भूमि खसरा नंबर 243/1 में से 4.22 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे भू माफियाओं द्वारा निजी मद में दर्ज करा ली गई थी।
इसके बाद इसकी प्लॉटिंग कर बेच दी गई थी। जमीन का नामांतरण बंशू लोहार पिता भुटकुल के नाम किया गया था। यह मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने इसकी जांच कराई।
जांच में मामला सही पाए जाने के बाद उन्होंने तत्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो, नजूल लिपिक अजय तिवारी, आरआई नारायण सिंह, राहुल सिंह, जमीन का फर्जी मालिक बंशू लोहार व उसके पुत्र राजकुमार के खिलाफ गांधीनगर थाने में धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
इस मामले में चारों शासकीय आरोपियों ने द्वारा लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी। तब से ये फरार भी हैं।
भूमाफिया आकाश अग्रवाल भी गिरफ्तार
इस मामले की सुनवाई कलेक्टर न्यायालय में हुई थी। इसमें किसी भी सुनवाई में बंशु लोहार उपस्थित नहीं हुआ था। इसके बाद कलेक्टर ने मामले में अहम फैसला सुनाया था। अप्रैल माह में बंशू लोहार अपने बेटे राजकुमार के साथ कोर्ट में उपस्थित हुआ। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया था।
इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने शनिवार को शहर के चांदनी चौक घुटरापारा निवासी भूमाफिया आकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसका मोबाइल व उसके भाई शेखर के नाम से की गई जमीन की रजिस्ट्री भी जब्त की है। आकाश ने फर्जी बंशु लोहार का बैंक में खाता खुलवाया था तथा आरआई के पंचनामे में हस्ताक्षर किया था।
कलेक्टर ने शून्य घोषित की थी रजिस्ट्री
कलेक्टर विलास भोस्कर ने 4.22 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर इसे शासकीय नजूल मद में दर्ज करने का आदेश दिया था। साथ ही उन्होंने उक्त जमीन पर जिला न्यायालय भवन बनाने का निर्णय दिया था।
0 नाली निर्माण का काम देखने पहुंचे थे सीएमओ, थाने में दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट, बोले- मैं काफी डरा हुआ हूं, आत्मसम्मान को पहुंचा ठेस, पार्षद व उसके पुत्र पर की कार्रवाई की मांग
अंबिकापुर। सब-इंजीनियर के साथ वार्ड में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत राजपुर के सीएमओ की पार्षद व उसके पुत्र ने सबके सामने पिटाई कर दी। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले की शिकायत सीएमओ ने थाने में की है। उन्होंने पार्षद व उसके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से वे काफी डरे हुए हैं तथा उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश कुशवाहा ने थाने में अपने साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि वार्ड क्रमांक 4 में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है।
शनिवार की सुबह 8 बजे नाली बनवा रहे ठेकेदार विकास गुप्ता का वार्ड पार्षद पूरनचंद जायसवाल व अन्य से विवाद हुआ। इसके बाद उन्हें व सब-इंजीनियर को काम देखने बुलाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे वे सब-इंजीनियर मुकेश दुबे के साथ नाली का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
इसी दौरान वहां मौजूद प्रमोद जायसवाल उर्फ सोनू ने फोन कर पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उसके पुत्र करण जायसवाल को बुलाया। इसके बाद दोनों वहां पहुंचे और बिना कोई बात किए गाली-गलौज करते हुए उनके साथ हाथ-मुक्के से मारपीट की। इस दौरान मौके पर मौजूद सब-इंजीनियर, ठेकेदार, सफाई दारोगा व प्रवीण अग्रवाल ने उन्हें बचाया।
सीएमओ बोले- घटना से क्षुब्ध हूं
पुलिस को दी गई शिकायत में सीएमओ ने बताया है कि वे घटना से काफी क्षुब्ण व डरे हुए हैं। उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है। उन्हें पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उनके पुत्र से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि दोनों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अन्यथा नगर की साफ-सफाई, जल आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था किया जाना संभव नहीं होगा। आचार संहिता के बीच दोनों द्वारा जान-बूझकर ऐसा कृत्य किया गया है।
पार्षद व पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज
इस मामले में राजपुर पुलिस ने पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उसके पुत्र करण जायसवाल के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 186, 353, 332 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
0 4-5 वर्ष से आरोपी महिला के घर पर ही रहकर काम करता था मृतक, अधमरा होते तक चारों ने मिलकर पीटा फिर रस्सी से घोंट दिया गला, पेड़ के पास फेंका शव
सूरजपुर। नाबालिग बेटी के साथ नौकर को घटिया हरकत करते देख विधवा मां का खून खौल उठा। फिर उसने अपनी 2 नाबालिग बेटियों व भाई ने साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को उन्होंने शौचालय में करीब 24 घंटे तक रखा। फिर रात में मौका पाकर उसे गांव में एक पेड़ के नीचे शव के गले में रस्सी का फंदा लगाकर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंवरा की है। दरअसल ग्राम चंदेली निवासी संजय उर्फ मिथुन 35 वर्ष ग्राम केवरा निवासी विधवा भगमेन कोरवा 45 वर्ष के घर पर रहकर पिछले 4-5 साल से काम कर रहा था। उसकी लाश 1 मई की रात गांव में ही आम के पेड़ के नीचे संदिग्ध हालत में मिली थी।
इसकी जानकारी 2 मई की सुबह गांव के पंच विक्रम सिंह ने थाने में दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। जांच में यह बात सामने आई कि विधवा की नाबालिग बेटी से 30 मई की रात गलत नीयत से की गई हरकत की वजह से उसकी हत्या की गई है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला भगमेन कोरवा, उसकी 2 नाबालिग बेटी व भाई खीरू 50 वर्ष को गिरफ्तार कर 3 मई को जेल भेज दिया।
विधवा बोली- बेटी को बिस्तर पर खींच रहा था संजय
पुलिस की पूछताछ में विधवा महिला ने बताया कि 30 मई को उसका भाई खीरू घर पर आया था। रात में सभी ने मछली-भात खाया और सभी सोने चले गए। इसी बीच रात करीब 10.30 बजे नाबालिग बेटी के चीखने की आवाज आई। जब कमरे में जाकर देखा तो संजय उसे बिस्तर पर गलत नीयत से खींच रहा था। शोर सुनकर भाई व दूसरी नाबालिग बेटी भी वहां पहुंची। इसके बाद सभी ने मिलकर संजय की हाथ-मुक्के व डंडे से बेदम पिटाई कर दी।
रस्सी से गला घोंटकर की हत्या
आरोपी महिला ने बताया कि पिटाई के बाद वह मवेशी को बांधने वाला नायलॉन की रस्सी ले आई। इसके बाद भाई व बेटियों ने मिलकर उसे संजय के गले में फंसाया और गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। फिर उन्होंने संजय का शव घर के बाहर बने शौचालय में छिपा दिया।
30 मई की रातभर व 1 मई की दिनभर शव शौचालय में ही पड़ा रहा। फिर रात करीब 9 बजे उन्होंने शव को शौचालय से निकालकर गांव में ही आम के पेड़ के नीचे रख दिया। शव के गले में उन्होंने फांसी का फंदा बना रखा था ताकि मामला आत्महत्या का लगे।
0 मां-बेटे ने थाने में जाकर कहा कि आत्महत्या कर ली है, पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी को मार डाला। मौत भी ऐसी दी की लोगों की रूह कांप जाए। दरअसल युवक को पत्नी के चरित्र पर शक था। इस वजह से उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 30 अप्रैल को विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और उसने अपनी मां के साथ मिलकर पहले तो हाथ-पैर बांधकर पत्नी को जहर पिलाया। फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। अंत में उसने पुलिस से बचने गले में रस्सी बांधकर शव को झाड़ियों पर लटका दिया। फिर उन्होंने थाने में जाकर कहा की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस मामले में मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम रमेशपुर निवासी दुर्गावती जायसवाल 23 वर्ष की 30 अप्रैल को संदिग्ध हालत में घर के बाहर झाड़ियां में फांसी के फंदे पर लाश लटकती हुई मिली थी। मृतका के पति अंकित जायसवाल व सास शिवकुमारी ने थाने में जाकर कहा था कि बहू ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के सामने जब पीएम रिपोर्ट आई तो इसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मां बेटे को थाने बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने उसकी हत्या की बात स्वीकार ली। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर 2 मई को जेल भेज दिया।
इस तरह से की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 30 अप्रैल को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, इसके बाद उसने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी की हत्या का प्लान बनाया।
सबसे पहले दोनों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे कीटनाशक पिला दिया। जब पत्नी ने कीटनाशक को उगल दिया तो उसने नायलॉन की रस्सी से गला घोट कर उसे मार डाला।
थाने में जाकर बोला झूठ
पत्नी को मार डालने के बाद मां बेटे ने उसका शव घर के समीप स्थित झाड़ियों में ले जाकर रस्सी के सहारे टांग दिया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।फिर दोनों रघुनाथनगर थाने पहुंचे और पुलिस से कहा कि दुर्गावती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
0 कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का रायपुर के राजीव भवन में संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से 30 अप्रैल को हुए विवाद ने पकड़ा तूल
रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा व छत्तीसगढ़ संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच रायपुर के राजीव भवन में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2 मई को प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ आने से चंद घंटे पूर्व राधिका खेड़ा ने अपने “एक्स” हैंडल से फिर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है। लेकिन लड़की हूं, “लड़ रही हूं”। “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है।
गौरतलब है कि 30 अप्रैल की शाम राधिका खेड़ा ने रायपुर के राजीव भवन में मीडियाकर्मियों को बाइट देने बुलाया था। बाइट होने के बाद वे संचार विभाग के कमरे में बैठी थीं।
इसी दौरान उनकी छत्तीसगढ़ संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बहस तू-तू, मैं-मैं में बदल गई। कुछ ही देर बाद राधिका खेड़ा रोते हुए कमरे से बाहर निकलीं और होटल के लिए रवाना हो गईं।
बड़े कांग्रेसी नेता से फोन पर की बात
राजीव भवन में हुए इस घटनाक्रम के दौरान राधिका खेड़ा रोते हुए कांग्रेस के किसी बड़े नेता से बात करती हुई कहती हैं कि सर, मैं पार्टी छोडक़र जा रही हूं। मेरी 40 साल की लाइफ में इससे ज्यादा बेइज्जती कभी नहीं हुई। उसने इंसल्ट किया और गेट आउट तक कहा। इसका वीडियो भी उसने बनाया।
भाजपा प्रवक्ता ने भी ली थी चुटकी
इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने इस मामले में कहा था कि राधिका खेड़ा कांग्रेस के लोगों से बचकर रहिएगा। यहां भाजपा की सरकार में आप सुरक्षित हैं, आपको कुछ नहीं होगा।
वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कहा था कि इस मामले को वे संज्ञान में लेती हैं या नहीं, या सिर्फ फिर इस बार वे सिर्फ जुमलेबाजी करेंगीं।
0 नारायणपुर जिले के टेकमेटा मुठभेड़ में 30 अप्रैल को जवानों ने मार गिराए थे 10 नक्सली, 3 महिला नक्सली भी थीं शामिल, 8 की हुई पहचान
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला स्थित टेकामेटा में 30 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने 3 महिला समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था। पिछले महीने नक्सलियों के खिलाफ हुए इस दूसरे बड़े ऑपरेशन में 830 जवान शामिल थे। मुठभेड़ में मारे गए इन 10 नक्सलियों पर 63 लाख का इनाम घोषित था। एक महीने के भीतर पुलिस ने करीब 40 नक्सलियों को ढेर किया है, यही वजह है कि कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 3 महिला समेत 10 नक्सलियों के शव बरामद कर मुख्यालय लाकर इनकी शिनाख्त की। इसमें तेलंगाना के 3 हार्डकोर नक्सली भी शामिल थे, जो मारे गए हैं।
पुलिस ने 8 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली है। वहीं 2 नक्सलियों की शिनाख्ती चल रही है। बताया जा रहा है कि मृत नक्सली उत्तर गढ़चिरोली और माड़ डिविजन में सक्रिय थे।
8 नक्सलियों की हुई पहचान
पुलिस ने 8 नक्सलियों की पहचान कर ली है, इनमें एसजेडसी मेंबर जोगन्ना उर्फ विनय उम्र 66 निवासी करीमनगर तेलंगाना, विनय उर्फ रवि उम्र 55 निवासी चेंनुर तेलंगाना, सुष्मिता उर्फ चैते निवासी वारंगल तेलंगाना शामिल हैं। इनमे जोगन्ना पर 166 आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ 25 लाख का इनाम घोषित था।
इसके साथ ही विनय उर्फ रवि पर 8 आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ 8 लाख, जबकि सुष्मिता पर 2 लाख का इनाम घोषित था।
इसी तरह मलेश मडक़ाम उम्र 41 निवासी बस्तर पर 43 आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ 8 लाख, संगीता आत्राम उम्र 36 निवासी अहेरी पर 5 लाख, सुरेश निवासी पश्चिम बस्तर पर 8 लाख तथा कमली निवासी किस्टाराम 2 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा पांडु कवाची निवासी टेकमेटा मारा गया है, जबकि 2 पुरुष नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है।
0 महिला के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, इसके बाद आरोपियों का मिला सुराग, चेहरा बांधकर दोनों आए थे शहर
अंबिकापुर। 24 अप्रैल को शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में स्कूटी सवार एक महिला से सोने की चेन की लूट हुई थी। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो 2 युवक संदिग्ध हालत में बाइक पर शहर में घूमते मिले। उनका चेहरा गमछे से बंधा हुआ था। जब महिला से उन दोनों की पहचान कराई गई तो वह लुटेरे निकले। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को जशपुर जिले के पत्थलगांव से 1 मई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूटी गई सोने के चैन को गला दिया था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से सोने की चेन बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केदारपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला 24 अप्रैल को अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर लक्ष्मीपुर जा रही थी।
पति-पत्नी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड दर्रीपारा में पहुंचे ही थे कि पीछे से लाल रंग की बाइक में पहुंचे 2 अज्ञात युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और वहां से फरार हो गए।
इसकी जानकारी पति-पत्नी ने आकर अपने बेटे अनिल शाह को दी। अनिल शाह की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 356, 379, 34 अपराध दर्ज किया था। लूटी गई चेन 15 ग्राम थी।
बाइक पर घूमते दिखे 2 युवक निकले लुटेरे
पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो चेहरा बांधे 2 युवक लाल रंग की बाइक में घूमते दिखे। पीड़ित महिला ने भी उनकी पहचान की।
इसके बाद पुलिस ने जशपुर जिले के पत्थलगांव के ग्राम दीवानपुर से आरोपी मंजय कुमार नट 32 वर्ष व राजेश यादव 21 वर्ष को गिरफ्तार किया। दोनों ने अंबिकापुर आकर चेन स्नेचिंग की बात स्वीकार की।
गला दी थी सोने की चेन, भेजे गए जेल
आरोपियों ने बताया की उन्होंने सोने की चेन को फेरी वाले सोनार से गलवा दिया था। उन्होंने उक्त सोना नई कार के ड्राइवर सीट के पीछे छिपाकर रखने की बात भी बताई।
इसके बाद पुलिस ने सोना, घटना में प्रयुक्त बाइक व कार भी जब्त कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों 1 मई को जेल भेज दिया।
जांजगीर चांपा में चुनावी सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने युद्ध की कही थी बात, राधिका खेड़ा मामले में प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मामले को संज्ञान में लेंगी या सिर्फ जुमलेबाजी करेंगी
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने विकृत मानसिकता और सनातन संस्कृति के प्रति घृणात्मक सोच का परिचायक बताया है जिसमें खड़गे ने शिव और राम के बीच लड़ाई की बात कही है। गुप्ता ने कहा कि खड़गे को कोई भी तुलना करते समय इतना तो सामान्य ज्ञान का परिचय देना था कि शिव तो स्वयं श्रीराम को अपना आराध्य मानते हैं और सनातन संस्कृति के किसी भी युग में शिव और राम के बीच युद्ध का कोई दृष्टांत नहीं है। पीएम मोदी की कही बातों में हेट स्पीच ढूंढने वाले खड़गे को शिव और राम के बीच युद्ध की विकृत कल्पना में कब हेट स्पीच नजर आएगी?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का उपयोग करते हुए कांग्रेस को शिव और रामभक्ति के कारण भाजपा को राम बताया।
उन्होंने शिव व राम के बीच लड़ाई होने की कल्पना परोसकर अपनी धृष्ट सोच का प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम ही है। गुप्ता ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति अपनी घृणा का प्रदर्शन करना कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के मार्ग में रोड़े अटकाए, राम मंदिर नहीं बनने देने के लिए कांग्रेस ने 24 वकीलों का फौज खड़ी की थी।
भगवान राम को काल्पनिक तक बताया और फिर राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराकर न केवल देशभर की जन आस्था का मखौल उड़ाया, अपितु भगवान राम के ननिहाल और मां शबरी की धरती छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन की भावनाओं का घोर अपमान तक किया।
खड़गे को नहीं आई शर्म, मांगें माफी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के इसी डीएनए को सामने लाकर खड़गे को शिव और राम की तुलना और उनमें युद्ध होने की बात करते समय जरा भी शर्म इसीलिए महसूस नहीं हुई।
अपनी इस विकृत सोच को छत्तीसगढ़ की धरती पर परोसने के लिए खड़गे को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि केवल खड़गे ही पहले ऐसे कांग्रेस नेता नहीं हैं, जिन्होंने सनातन संस्कृति के प्रति अपना दुराग्रह व्यक्त किया है।
खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने भी इससे पहले सनातन संस्कृति को वायरस, मलेरिया, डेंगू बताकर उसे नष्ट कर देने की बात कही थी। राहुल गांधी को तो हिन्दुत्ववादियों को बाहर खदेड़ देने की बात कहते पूरे देश ने सुना ही है।
महालक्ष्मी योजना का ढोल पीट रही कांग्रेस में महिलाओं का नहीं है सम्मान
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के रोते हुए वायरल वीडियो के लिए भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा की का रूदन करते हुए वीडियो देखकर बहुत दु:ख हुआ।
कौशल्या मां की धरती पर अगर कांग्रेस की ही राष्ट्रीय नेता दु:खी है तो हमारा भी मन विचलित होता है। राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।
कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सम्मान का दावा करती है, महालक्ष्मी योजना का ढोल पीट रही है और अपने ही कांग्रेस की महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में उन्हें ‘गेट आउट’ कहकर अपमानित किया गया।
उन्होंने कहा कि 2 मई को छत्तीसगढ़ आ रहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा अपने निज सचिव द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान रायपुर में किए गए दुर्व्यवहार के मामले में दलित महिला नेत्री अर्चना गौतम को तो अब तक इंसाफ नहीं दिला पाईं।
अब अपनी पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री व प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस भवन में हुई बदसलूकी के मामले में संज्ञान लेकर कारगर संदेश देंगीं या फिर महिला हितैषी होने का स्वांग करके सिर्फ जुमलेबाजी ही करेंगीं?
जहां नारी का सम्मान नहीं, वहां सारे पुण्य हो जाते हैं नष्ट
केदार गुप्ता ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है, जहां पर नारियों का सम्मान नहीं है वहां पर उनके सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं। जहां पर नारी का सम्मान है, वहां देवता रहते हैं। निश्चित रूप से अब कांग्रेस को विनाश से ईश्वर भी नहीं बचा सकते हैं।
राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ के बाकी लोगों से तो सुरक्षित हैं, कांग्रेस के लोगों से अपनी सुरक्षा राधिका जी खुद निश्चित कर लें। पत्रवार्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी मौजूद रहे।
0 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जब कांग्रेसी वोट मांगने आए तो पूछना कि श्रीराम मंदिर का न्योता ठुकराने वालो किस मुंह से आए हो?, मोदी जी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का विजन है
कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होने का वादा करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भूपेश कक्का की सरकार थी, वे नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने 4 महीनों में ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 350 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और कई ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 5 साल में झारखंड, ओड़िशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त किया है। यह मोदी की गारंटी है कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत के साथ केंद्र में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनते ही 2 साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने बुधवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने पराक्रम किया। पहले 29 नक्सली और कल 10 और नक्सली मारे गए और ये भूपेश कक्का निर्लजता से इसे फर्जी एनकाउंटर कहते हैं।
नक्सलियों ने स्वीकार कर लिया कि हमारा बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन कांग्रेस वाले शर्म तक महसूस नहीं करते। चुनाव जीतने के लिए इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कांग्रेस करती रही है, पर अब देशवासियों और विशेषकर छत्तीसगढ़वासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में आपने कमल फूल की सरकार बनाई है।
केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की फिर सरकार बनने वाली है तो नक्सलवाद को खत्म होना ही होना है। राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज वह छत्तीसगढ़ भगवान राम के ननिहाल में आए हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर कांग्रेस हमारे खिलाफ लड़ती रही है।
कांग्रेस ने 71 साल से रामजन्मभूमि के मसले को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया। पिछली बार 11 में 9 सीटें देकर छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई और इन 5 साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी कराया, मंदिर भी बनाया, और 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्टा भी कर दी।
हम उन भाग्यशाली लोगों में हैं, जिन्होंने 500 साल के बाद भगवान रामलला के ललाट पर सूर्यतिलक होते हुए देखा। शाह ने कहा कि कांग्रेस को रामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया, परंतु कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों और उनके वोट बैंक के डर से उस न्योते को दुत्कारा।
आप तो रामलला के ननिहाल वाले हैं, जब कांग्रेस वाले वोट मांगने आए तो पूछना कि किस मुंह से वोट मांगने आए हो? रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करके कांग्रेस ने भगवान राम के ननिहाल और मां शबरी की धरती छत्तीसगढ़ का घोर अपमान किया है।
पीएम के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 साल का एजेंडा भी। छत्तीसगढ़ आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, दलित समाज का बहुलता वाला क्षेत्र है। पीएम ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की होगी।
अब मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है कि देश और छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद, आतंकवाद से मुक्ति दिलाना, देश के गरीब के कल्याण की चिंता करना, पूरे देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना और छत्तीसगढ़ को देश का सबसे पहले नंबर का राज्य बनाना।
मोदी जी ने पिछले 10 साल में ढेर सारे काम किए। हर गरीब को घर दिया है, हर घर को नल से जल दिया है, हर घर को गैस का सिलेंडर दिया है, 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया है, प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो चावल भेजा है, शौचालय बनाकर दिया है।
गांधी भाई बहन ने गुपचुप जाकर लगवाया टीका
अमित शाह ने कहा की पीएम ने हर व्यक्ति को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगवाकर देश को सुरक्षित किया है। उस वक्त राहुल गांधी कहते थे, ये मोदी टीका है, मत लगवाना।
ये अच्छा है कि देशवासी उनकी सुनते नहीं हैं और सबने टीका लगवा लिया और फिर खुद भी अपनी बहन के साथ जाकर गुपचुप टीका लगवा लिया। राहुल गांधी को कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति करने के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए।
कांग्रेस का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो
शाह ने कहा कि कांग्रेस का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। आजकल कांग्रेस वाले एक झूठ बार-बार कह रहे हैं कि अगर मोदी इस बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आरक्षण खत्म कर देंगे।
अपने नाम का फेक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल से मोदी बहुमत में हैं, पर कभी आरक्षण नहीं हटाया, बल्कि बहुमत का उपयोग 370 हटाने के लिए किया, राम मंदिर बनाने के लिए किया, सीएए लाने के लिए किया, तीन तलाक हटाने के लिए किया और अब बहुमत का उपयोग छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए करेंगे।
मोदी की गारंटी है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद भारत की संसद में है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को न हम हटाएंगे, न कांग्रेस को हटाने देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने कई महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करके वहां राष्ट्रीय ध्वज को सान से फहराया है, भारत का संविधान वहां लागू किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना? अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ओर खड़गे को बताएगा कि 80 साल की उम्र में भी आप देश को नहीं जान पाए। देश का, छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे देगा।
कांग्रेस 70 सालों तक धारा 370 को एक संतान की तरह पाल-पोस रही थी। छत्तीसगढ़ ने, देश ने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो एक झटके में धारा 370 खत्म हो गई। खून की नदियां बहने की बात करने वालों ने देखा कि खून की नदियां बहाना तो दूर, किसी की कंकड़ उठाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
कांग्रेस ने किसी आदिवासी को नहीं बनाया राष्ट्रपति
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जनजातियों, आदिवासियों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। कांग्रेस के जमाने में आदिवासी कल्याण के लिए पृथक मंत्रालय नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलजी के कार्यकाल में यह पृथक मंत्रालय बनाया गया।
आदिवासियों के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाया और मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया। कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में पहले एक दलित के बेटे को और फिर एक गरीब आदिवासी बेटी को इस पद पर बिठाकर उस समाज का सम्मान बढ़ाया।
शाह ने कहा कि कोरबा की मौजूदा सांसद को लापता सांसद के रूप में माना जा रहा है। आप सोच रहे होते हैं कि वह संसद में होंगीं, पर वह न संसद में होती हैं, न क्षेत्र में होती हैं। हमें नहीं मालूम वह कहां होती हैं? मगर डॉ. सरोज पांडेय को चुनकर देखिए, आप उनके सतत ग्राम और जनसम्पर्क से अपनी हर समस्या का सार्थक व सकारात्मक समाधान प्राप्त करेंगे।
कांग्रेस की लापता सांसद को हराने का समय आ गया
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव एक अलग परिदृश्य में हो रहा है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी कहीं भी नहीं दिखाई दे रही है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पांच साल लापता रहीं।
मात्र 17 बार ही कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आईं, वह भी डीएमएफ की बैठकों में। ऐसी निष्क्रिय सांसद को हटाने का वक्त आ गया है। आज भ्रष्टाचार के आरोप में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दो कलेक्टर जेल में बंद हैं। हमारा प्रश्न है कांग्रेस प्रत्याशी से कि जब भ्रष्टाचार किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों रहीं।
सभा को प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और विधायक रेणुका सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रेमसिंह पटेल, भैयालाल राजवाड़े, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले सहित काफी संख्या में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विशाल जनसमूह की उपस्थिति रही।
0 नामी होटल में पहुंचे परिवार ने मंगाया था शाकाहारी स्टार्टर, आपत्ति जताने पर रेस्टोरेंट संचालक व वेटर ने की बदसलूकी, थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट
कोरबा। कोरबा के ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में ब्राह्मण परिवार को वहां के वेटर ने शाकाहारी खाने की जगह मांसाहारी भोजन परोस दिया। जब परिवार के दो बुजुर्ग सदस्यों ने इसे खाना शुरु किया, जब हड्डी मुंह में चली गई तो उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक से मामले की शिकायत की। इस बात पर उल्टा संचालक व वेटर ने उनसे बदसलूकी की। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने से आहत परिवार ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल बाल्कोनगर निवासी एक ब्राह्मण फैमिली ट्रांसपोर्टनगर स्थित होटल डिलिसियस वल्र्ड में एक दिन पूर्व खाना खाने पहुंची थी। परिवार में युवक, उसके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व बच्चे थे।
ऑर्डर लेने आए वेटर को युवक ने माता-पिता के लिए वेज लॉलीपॉप लाने कहा, जबकि अपने लिए अन्य शाकाहारी खाना मंगाया। कुछ देर इंतजार करने के बाद वेटर ने बुजुर्गों के सामने लॉलीपॉप परोस दिया।
जब दोनों ने इसे खाना शुरु किया तो अजीब स्मेल आया। मुंह में हड्डी का आभास हुआ तो उन्होंने इसे उगल दिया। वेटर द्वारा उन्हें चिकन लॉलीपॉप परोसा गया था।
परिवार से की बदसलूकी
जब परिवार ने चिकन लॉलीपॉप परोसने की शिकायत होटल के संचालक से की तो उसने व वेटर ने उनसे बदसलूकी शुरु कर दी। उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल किया। फिर परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की।
इस उम्र में मांस खिलाने से आहत है परिवार
पीडि़त युवक ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की उम्र क्रमश: 76 वर्ष व 65 वर्ष है। इन दोनों व्यक्तियों ने जीवनभर मांस नहीं खाया है। ऐसे में उन्हें शाकाहारी के स्थान पर मांसाहारी लॉलीपॉप परोसा गया।
उम्र अंतिम पड़ाव में होटल संचालक और वेटर के इस कृत्य से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। पुलिस होटल संचालक व वेटर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
0 रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा और कांग्रेस के संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुई तीखी बहस, फिर राधिका खेड़ा के ट्वीट से खड़ा हुआ बखेड़ा
रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने रायपुर के राजीव भवन में मीडियाकर्मियों को बाइट देने बुलाया था। बाइट देने के बाद वे भवन के संचार विभाग में मौजूद थीं। इसी बीच वहां पहुंचे कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला से उनकी किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। इसके बाद राधिका खेड़ा कांग्रेस के एक बड़े नेता से फोन पर यह कहती दिखीं कि सर, मैं पार्टी छोडक़र जा रही हूं। इसके बाद उनके रोने की आवाज आने लगती हैं और कहती हैं कि पिछले 4० साल की लाइफ में उनकी ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई। उसने मेरा इंसल्ट किया, वह मुझपर चिल्लाया और वीडियो भी बनाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजीव भवन में हुई घटना के कुछ देर बाद ही राधिका खेड़ा ने अपने X (एक्स) हैंडल पर लिखा कि ‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचल देना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा…।।’
इस पोस्ट के बाद कांग्रेस खेमे में जहां हडक़ंप मच गया, वहीं भाजपा नेताओं ने इसे लेकर कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधना शुरु कर दिया है। लोकसभा चुनाव के इस दौर में भाजपा को एक नया मुद्दा मिल गया।
इधर राधिका खेड़ा ने इस मामले की शिकायत दिल्ली में कांग्रेस के आला पदाधिकारियों से भी की है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसे सुलझा लिया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता ने ये कहा
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि राधिका खेड़ा का वीडियो देखकर दुख हुआ है। भाजपा राधिका खेड़ा से यह कहना चाहती है कि आप कांग्रेसियों से बच लीजिए।
छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। यह साय सरकार और मोदी जी की गारंटी है। उन्होंन ेकहा कि कांग्रेस अपने महिलाओं का सम्मान नहीं करती, यह राधिका खेड़ा के वीडियो से स्पष्ट हो गया है।
0 गर्मी के दिनों में लगभग हर घरों में कूलर का होता है उपयोग, कूलर के रख-रखाव का तरीका सही नहीं होने से मछली जैसी आती है गंध
न्यूज डेस्क। गर्मी के दिनों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूलर का उपयोग होता है। शहरों में कई लोग अब कूलर की जगह AC लगवाना पसंद कर रहे हैं। गर्मी से राहत दिलाने के ये अच्छे माध्यम है। यह लोगों के बजट व उनके लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है कि वह किस चीज का उपयोग करना चाहता है। अक्सर आपने देखा होगा कि कूलर से मछली जैसी गंध आती है। यह उसका सही ढंग से रख-रखाव नहीं होने से होता है।
यदि आप कूलर की सफाई नियमित रुपए नहीं करते हैं तो आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि हर सप्ताह कूलर की सफाई करें। उसका पानी हर रोज बदलें।
आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे कूलर से निकले वाली मछली जैसी गंध से निजात पाएं –
1. कूलर की सफाई नीम के पत्तों से करें। नीम के पत्तों में दुर्गंध दूर करने वाले गुण होते हैं, इसलिए अनचाहे गंध से निजात पाने हर सप्ताह सफाई में इसका उपयोग करें।
2. कूलर की सफाई आप बेकिंग सोडा से भी कर सकते हैं। इससे भी मछली जैसी गंध को दूर किया जा सकता है।
3. कूलर का पानी हर दिन बदलते रहें, इसके अलावा हर सप्ताह इसकी सफाई करें, ताकि आप और आपका परिवार परेशानी से बचा रहे।
0 देर रात नशे की हालत में मिली 13 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया था कि उसका अपहरण कर पिकअप से ले जा रहे थे लोग, वाहन से कूदकर किडनैपरों के चंगुल से छूटी, पुलिस को नहीं हो रहा था भरोसा
अंबिकापुर। शहर के नमनाकला में सोमवार की रात बेसुध हालत में मिली 13 वर्षीय लड़की ने अपने अपहरण की बात पुलिस को बताई थी। उसने कहा था कि उसका अपहरण कर कुछ लोगों द्वारा ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसने चलती पिकअप से छलांग लगा दी थी। इसे लेकर पुलिस मंगलवार को दिनभर परेशान रही। इधर छात्र कुछ बताने को तैयार नहीं थी। अंततः देर शाम पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। वह वाड्रफनगर इलाके से भाग कर शहर आई थी।
दरअसल नमनाकला शनि मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने सोमवार की रात करीब 10 बजे गांधीनगर पुलिस को सूचना दी थी कि एक 13-14 वर्षीय लड़की यहां बेसुध हालत में पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की से पूछताछ के बाद उसे शहर के दर्रीपारा स्थित बालिका गृह में रखवाया।
वह नशे की हालत में प्रतीत हो रही थी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका अपहरण कर पिकअप में ले जाया जा रहा था। पिकअप में 4 और लड़कियां भी थीं। सभी को नशे का इंजेक्शन दिया गया था। जब उसे कुछ देर के लिए होश आया तो वह पिकअप से कूद गई थी।
पुलिस ने जब उसका नाम, पता पूछा तो वह कुछ बोलने की हालत में नहीं थी। उसने पुलिस सिर्फ इतना ही बताया था कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ती है। लेकिन पता और नाम नहीं बता रही थी। इसे लेकर पुलिस को उसे पर शक हो रहा था कि वह उनसे कुछ छिपा रही है।
देर शाम हुआ मामले का खुलासा
इस संबंध में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि बालिका गृह में छात्रा से पूछताछ चल रही थी। अंततः उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मामले का खुलासा किया गया। छात्रा ने बताया कि वह वाड्रफनगर इलाके में रहती है और घर से भाग कर यहां आई थी। उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी।
पुलिस ने जब वाड्रफनगर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उसके परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुधवार को यहां की पुलिस वाड्रफनगर पुलिस को छात्रा को सुपुर्द कर देगी। मामले का पटाक्षेप हो जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
0 चुनाव प्रचार करने के बाद एक गांव में भोजन के लिए रुके थे पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, यहां से लौट के दौरान अज्ञात लोगों ने कार पर फेंका पत्थर, थाने में कराई गई मामले की शिकायत
सूरजपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए इन दोनों सरगुजा में चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है। दोनों ही प्रमुख दल के नेता वोटरों को साधने में लगे हुए हैं। इसी बीच सोमवार की देर रात छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री व प्रतापपुर के पूर्व विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह की कार पर अज्ञात लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया। वे चुनाव प्रचार करने के बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ घर लौट रहे थे। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सोमवार को प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने निकले थे। रात में वे सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंशीपुर में खाना खाने रुके थे।
खाना खाने के बाद वे सुरक्षा कर्मियों के साथ अपनी इनोवा कार से घर जाने निकल ही थे कि अज्ञात लोगों ने कार पर पत्थर से हमला कर दिया। सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए थे।
पत्थर के हमले से कार के सामने का कांच टूट गया है। पूर्व मंत्री के पीएसओ ने इस मामले की शिकायत भटगांव थाने में दर्ज कराई है।
ब्लॉक अध्यक्ष ने की घटना की निंदा
इस मामले में प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामले की जांच शुरूकर di hai।
0 जिस समय छात्रा पिकअप से कूदी, मौके पर लोगों की लग गई भीड़, लोगों का कहना पिकअप में 2 और लड़कियां भी थीं, पुलिस छात्रा को बालिका गृह में रखकर कर रही काउंसिलिंग
अंबिकापुर। शहर से 8वीं कक्षा की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल अपहरणकर्ता छात्रा को पिकअप में अपहरण कर सोमवार की रात ले जा रहे थे। इसी बीच छात्रा ने नमनाकला शनि मंदिर के पास पिकअप से छलांग लगा दी। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसुध हालत में मिली छात्रा को बालिका गृह में रखवाया। होश आने पर छात्रा ने बताया कि उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर ले जाया जा रहा था। लोगों का कहना है कि पिकअप में 2 अन्य नाबालिग लड़कियां भी थीं, जिन्हें अपहरणकर्ता लेकर चले गए।
बीच शहर हुई इस घटना से खलबली मच गई है। बालिका गृह में छात्रा की काउंसिलिंग कराई जा रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छात्रा ने अभी इतना ही बताया है कि उसे नशीला इंजेक्शन लगाया गया था।
वह 8वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी उम्र 13-14 साल के करीब है। वह अपना नाम व पता नहीं बता पा रही है। इससे पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि वह बात छिपा रही है। इधर पुलिस पिकअप की खोजबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
0 राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे पर भाजपा पर किए हमले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि जिस संविधान को लेकर वे छत्तीसगढ़ आए हैं, पहले बताएं कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर उसका कत्ल क्यों किया?
रायपुर। बिलासपुर में राहुल गांधी के सोमवार को हुए दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान का कत्ल किया हो, चुनी हुई सरकारों को लगातार बर्खास्त किया हो, वह संविधान को हाथ में लेकर घूमने का नाटक कर रहे हैं। राहुल गांधी अब एक ऐसे शख्स हो चुके हैं जो कुछ भी वास्तविक नहीं करते, केवल नाटक करते हैं। वे मंदिर जाते हैं तो वह नाटक होता है, संविधान को हाथ में लेते हैं तो वह नाटक होता है। राहुल गांधी ने देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का काम लगातार किया है।
उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आकर यह बताना चाहिए था कि आखिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो को एडिट करने और लोगों को भ्रमित करने की कायरता पूर्ण हरकत कांग्रेस ने क्यों की? उनका घोषणा पत्र तुष्टीकरण पत्र क्यों है?
क्यों उसमें आदिवासी, समाज पिछड़ा वर्ग के लोगों के हक छीनने की बात लिखी है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे से छत्तीसगढ़ की सातों सीटों पर भाजपा को फायदा मिलेगा, क्योंकि राहुल गांधी की छवि एक पार्ट टाइम पॉलिटिशियन की है। देश के लोग उनकी तुष्टिकरण की नीति से घृणा करते हैं।
सनातन धर्म को अपमानित करने वाले राहुल गांधी के प्रति छग की जनता में आक्रोश
किरण देव ने कहा कि झूठ-मूठ में जनेऊ पहनना, संविधान को हाथ में उठाने का नाटक करना और बार-बार सनातन धर्म को अपमानित करने वाले काम राहुल गांधी का है।
कांग्रेस के सारे नेताओं और अपने गठबंधन के नेताओं से सनातन धर्म को अपमानित करने वाले बयान दिलवाने, साथ ही राम मंदिर का न्योता ठुकराने जैसे कई कदमों की वजह से छत्तीसगढ़ की जनता राहुल गांधी के प्रति आक्रोशित है। उनके आने से कांग्रेस को जो कुछ वोट मिलने वाले थे, उसमें भी कमी आएगी।
0 सुबह शौच करने गया था ग्रामीण युवक, अचानक तेंदुए ने कर दिया हमला, मेडिकल कॉलेज में कराया गया है भर्ती, वन विभाग क्षेत्र में करा रहा है मुनादी
कोरबा। कोरबा जिला के कटघोरा वनमंडल के पसान परिक्षेत्र में एक एक ग्रामीण युवक मंगलवार की सुबह शौच करने गया था। इसी दौरान उस पर अचानक एक तेंदुए हमला कर दिया। अपनी जान बचाने ग्रामीण जोर-जोर से शोर मचाने लगा। आवाज सुनकर कुछ लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो तेंदुआ उसे छोड़कर भाग निकला। तेंदुए के हमले में ग्रामीण का एक पैर जख्मी हो गया है। परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोकुंडा तनेरा में वन विभाग की नर्सरी स्थित है। इस नर्सरी में मंगलवार की सुबह ग्राम अमलीकुंडा निवासी बजरू उरांव 35 वर्ष शौच करने गया था।
इसी दौरान अचानक उसपर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने उसे अपने पंजों में जकड़ लिया था। तेंदुए से बचने उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे, यह देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
तेंदुए के हमले में घायल ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीण का सिर्फ बायां पैर ही जख्मी हुआ है।
0 आरंग पुलिस द्वारा महासमुंद तिराहे पर प्वाइंट लगाकर की जा रही थी वाहनों की चेकिंग, ओडिशा से आ रही थी पिकअप, आलू के बोरों के नीचे कार्टून में छिपाकर रखे गए थे नोटों के बंडल
रायपुर। लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस द्वारा महासमुंद तिराहे के पास रात में प्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आलू से भरे एक पिकअप को पुलिस ने रुकवाकर जांच की तो उसमे 50 लाख रुपए मिले। नोटों के इतने बंडल देख पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने रुपए जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप चालक ओडिशा का निवासी है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रदेश में जगह-जगह पॉइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है इसी कड़ी में आरंग पुलिस द्वारा महासमुंद तिराहे पर सोमवार की रात चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान वहां पिकअप OD 02 CF 5591 पहुंची। पुलिस ने उक्त पिकअप को रुकवाकर चेकिंग की तो आलू से भरी बोरियां रखी हुई थी। जब पुलिस ने बोरियों के नीचे जांच की तो कार्टून में रुपए भरे हुए थे।
पुलिस ने जब रुपयों की गिनती की तो 50 लख रुपए निकाले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर ओडिशा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान से जब रुपयों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया।
वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत रुपए जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
लगातार की जा रही चेकिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है।
इसी दौरान यह कार्यवाही की गई। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
0 छट्ठी कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा, एक पिकअप में महिला बच्चे समेत सवार थे 32 लोग, 3 घायलों की हालत गंभीर, घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया गहरा दुख
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में 28 अप्रैल की रात हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। दरअसल बेमेतरा जिले में छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के दौरान महिलाओं व बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 5 महिला और 3 मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 महिला ने रायपुर एम्स में दम तोड़ दिया। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी और विधायक घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। इधर सीएम विष्णुदेव साय ने मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। वहीं सोमवार को हुए मृतकों के अंतिम संस्कार में पूरा गांव रो पड़ा।
बेमेतरा जिले के ग्राम पथर्रा निवासी 21 महिला और 9 बच्चे समेत 32 लोग 28 अप्रैल को छठी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम तिवरैया गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर रात को सभी एक पिकअप में सवार होकर गांव लौट रहे थे।
रात करीब 11 बजे वे सिमगा-बेमेतरा मार्ग पर स्थित ग्राम कठिया के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार 5 महिला भूरी निषाद 50 वर्ष, मीरा साहू 55 वर्ष, गीता साहू 60 वर्ष, खुशबू साहू पति दिलीप साहू 39 वर्ष, अग्निया साहू पति हगरू साहू 60 वर्ष और 3 मासूम बच्चों मधु साहू पिता दिलीप साहू 5 वर्ष, रिकेश निषाद 6 वर्ष व ट्विंकल निषाद 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल और सिमगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 4 की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान 1 और महिला ने दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या 9 हो गई।
पहुंचे कलेक्टर-एसपी और विधायक, सीएम ने जताया दुख
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू व विधायक संदीप साहू समेत अन्य आला अधिकारी अस्पतालों में पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। कलेक्टर एवं विधायक ने डॉक्टरों को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए।
इधर मृतकों का शव 29 अप्रैल को पीएम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुर्घटना पर प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार व घायलों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
एक साथ उठी 9 अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव
सड़क दुर्घटना में मृत 6 महिलाओं और 3 मासूम बच्चियों का शव जब पथर्रा गांव में पहुंचा तो पूरा गांव वहां जुट गया। फिर गमगीन माहौल में सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह हृदयविदारक नजारा देख पूरे गांव की आंखे नम हो गईं। मृतकों में खुशबू साहू 39 वर्ष और मधु साहू 5 वर्ष मां-बेटी हैं।
दुर्घटना में ये हैं घायल
सड़क दुर्घटना में निशा यादव पिता जफला यादव 12 वर्ष, मालती यादव पति विश्राम साहू 38 वर्ष, डिंपल पति राजेश साहू 13 वर्ष, कविता पति तिजराम साहू 40 वर्ष, सुकिया बाई पति रमेश देवांगन 40 वर्ष, दुखिया बाई पति रामनाथ यादव 45 वर्ष, हेमलता साहू पिता डुलेश्वर साहू 14 वर्ष, रेणुका साहू पिता राजेंद्र साहू 14 वर्ष, उर्मिला बाई पति सुशील साहू 50 वर्ष, उषा साहू पति संजय साहू 42 वर्ष, प्रेमु साहू पिता भीखम साहू 36 वर्ष, लोकेश साहू 20 वर्ष, सुनीता साहू 50 वर्ष, रत्ना साहू 50 वर्ष, पूर्णिमा साहू 8 वर्ष, दीपिका साहू 12 वर्ष, लोकपाल साहू 12 वर्ष, पुन्नी यादव 60 वर्ष, अहिल्या बाई 55 वर्ष, रामेश्वरी साहू 28 वर्ष, सोनबती 60 वर्ष और 55 वर्षीय एक अज्ञात महिला शामिल हैं।
0 घर की पार्किंग में व्यवसाई ने चार्ज में लगा रखी थी इलेक्ट्रिक स्कूटी, धमाके के बाद तेजी से पहली मंजिल तक पहुंच गई आग
अंबिकापुर। शहर के कुंडला सिटी स्थित एक मकान में रविवार की रात आगजनी की घटना हो गई। दरअसल मोबाइल एसेसरीज के होलसेल व्यवसाय ने घर की पार्किंग में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज पर लगा रखी थी। देर रात अचानक बैटरी फट गई और घर में आग लग गई। इससे व्यवसायी और उसके भाई के 3 बच्चे सहित 5 सदस्य आग की लपटों से घिर गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पांचो को बाहर निकाला। अलसुबह 4 बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 50 लाख के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
शहर के कुंडला सिटी निवासी आशीष अग्रवाल की श्याम मोबाइल नामक होलसेल की दुकान है। दुकान के ऊपर ही दो मंजिला मकान है, जिसमें वह और उसके भाई का परिवार निवास करता है।
मकान के कमरों में भी काफी मात्रा में मोबाइल एसेसरीज का सामान भरा पड़ा था। रविवार की रात आशीष अग्रवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी घर के नीचे पार्किंग में चार्ज पर लगा रखी थी। देर रात करीब 1 बजे अचानक स्कूटी की बैटरी फट गई और मकान में आग लग गई।
मोबाइल एसेसरीज से भरे कार्टूनों के कारण तेज तेजी से आग फैली और पहली मंजिल तक पहुंच गई। इस दौरान परिवार के 3 बच्चे सहित 5 सदस्यों की जान आफत में पड़ गई।
दमकल कर्मियों और पुलिस ने बचाई जान
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पहली मंजिल की सीढ़ियों पर भी लगी थी।
ऐसे में फायरब्रिगेड की टीम ने पीछे की दीवार से पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल को तोड़ा और भीतर प्रवेश कर 5 सदस्यों को बाहर निकाला।
करीब 50 लाख के नुकसान की आशंका
आज से व्यवसाय को करीब 50 लख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुकान के अलावा दोनों मंजिल के कमरों में मोबाइल एसेसरीज भरा पड़ा था।
इधर दमकल कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद अलसुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
0 अमित शाह के तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर दिए गए भाषण म वाले वीडियो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला
अंबिकापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पिछले दिनों तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर दिए गए भाषण को तोड़ मरोड़ कर और वीडियो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों द्वारा वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।इस मामले में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने अंबिकापुर कोतवाली में एक लिखित शिकायत देकर फर्जी वीडियो वायरल करने वाले कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री के पिछले दिनों तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर एक भाषण दिया गया था। यह भाषण एक मीडिया चैनल पर हू ब हू रिकॉर्ड किया गया है।
इसके बावजूद तेलंगाना कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा उक्त भाषण का वीडियो अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से छेड़छाड़ कर प्रसारित किया गया है। फर्जी वीडियो में कहा गया है कि यदि हमारी सरकार आती है तो हम आरक्षण को खत्म कर देंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो हम गैर संवैधानिक मुसलमानों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे।
इस आरक्षण पर तेलंगाना के एसटी, एससी और ओबीसी का अधिकार है, जो उनको दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि धर्म के आधार पर संविधान में आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण भी इसी परिप्रेक्ष्य में था। लेकिन तेलंगाना तेलंगाना कांग्रेस द्वारा कोर्ट रचनाकार भाषण के मूल रूप को ही बदल दिया गया।
‘X’ पर वायरल होने के बाद किया डिलीट
कृषि मंत्री ने कहा है कि तेलंगाना कांग्रेस द्वारा अपने आधिकारिक X हैंडल से पहले तो केंद्रीय गृह मंत्री के कूटरचित वक्तव्य को वायरल किया गया। जब यह वायरल हो गया तो उसे बाद में डिलीट कर दिया गया।
इसके बाद अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा षड्यंत्र के तहत इस वीडियो को वायरल किया गया एवं देश के एसटी, एससी एवं ओबीसी समाज में व्यापक रूप से आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री के विरुद्ध भ्रम और अफवाह फैलाया गया।
सिर्फ वोट लेना ही कांग्रेस का उद्देश्य
शिकायत में रामविचार नेताम ने कहा है आरक्षण जैसे कि आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सएसटी, एससी व ओबीसी में भ्रम और अफवाह फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से फर्जी वीडियो प्रसारित किया गया है।
कांग्रेस ने यह जानते हुए कि आरक्षण पर फर्जी वीडियो वायरल करने से देश के एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग में टकराव और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आचार संहिता लगे होने के बावजूद राष्ट्रीय राजनीतिक दल के आचरण के विपरीत विपरीत एवं देश की एकता में अखंडता के विरुद्ध अराजकता फैलाने के उद्देश्य से कूटरचित वीडियो प्रसारित किया गया है।
उक्त कूटरचित वीडियो कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व X पर वायरल किया गया है तथा अखबारों एवं पोर्टल पर प्रसारित किया जा रहा है। यह तेलंगाना राज्य सरकार के संरक्षण में पूरे देश में फैलाया जा रहा है।
अपराध दर्ज करने की मांग
मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि वे खुद अजजा समाज से होकर भाजपा पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से कूटराचित वीडियो को फैलाया जा रहा है, यह केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ गहरी साजिश है। उन्होंने ऐसे कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया पर इसे फैलाने वाले संचालकों के खिलाफ मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 153, 153 ए, 465, 469 व 471 सी तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है।
धर्मगुरु बालदास और सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इधर धर्मगुरु बालदास साहेब, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी और विधायक मोतीलाल साहू ने भी अंबिकापुर भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने वाले कूटरचित वीडियो मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपनी हार सामने देखकर बौखला गई है और जनता को भ्रमित करने के लिए सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही है। भारतीय जनता पार्टी और देश व प्रदेश की जनता-जनार्दन कांग्रेस की ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं करने वाली है और जनता इसका करारा जवाब देने तैयार है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर चुके हैं शिकायत
धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी, विधायक साहू व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोमवार को ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
इसमें मांग की है कि इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, तेलंगाना कांग्रेस के उत्तरदायी नेताओं, उसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ के संचालकों, इस फर्जी वीडियो को प्रसारित करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं, उपरोक्त वीडियो डिलीट करने वाले व्यक्ति तथा अन्य सभी संलिप्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएI
बस यही रह गया है कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र
धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी, विधायक साहू ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के वक्तव्य से भी छेड़छाड़ करके कांग्रेसियों ने अपने राजनीतिक पतन का प्रदर्शन किया था। अब लगातार ऐसा करके कांग्रेस अपने राजनीतिक चरित्र के पतन की पराकाष्ठा कर चुकी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर कांग्रेस भ्रांति फैला रही है। कांग्रेस का अब यही राजनीतिक चरित्र रह गया है।
कांग्रेस को दी कड़ी चेतावनी
धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद श्री सोनी व विधायक श्री साहू ने कांग्रेस को यह स्पष्ट चेतावनी भी दी है कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से कांग्रेस बाज आए। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। भाजपा नेताओं ने बताया कि तेलंगाना कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘X’ से इस वीडियो को प्रसारित किया गया तथा जब यह कूट-रचित वीडियो वायरल हो गया तो इसे डिलीट कर दिया गयाI इसके उपरांत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस वीडियो को वायरल किया एवं देश के एस.सी., एस.टी. तथा ओ.बी.सी. समाज में व्यापक रूप से आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी तथा केन्द्रीय गृह मंत्री के विरुद्ध भ्रम एवं अफवाह फैलाई गईI भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह वीडियो एससी, एसटी तथा ओबीसी समाज के आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय में भ्रम फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी माजूद रहे।
0 26 अप्रैल को राजनांदगांव के टेडेसरा बूथ में भूपेश बघेल के साथ घुसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जबरन घुसकर मचाया था उत्पात, भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव क्षेत्र में भी मतदान हुआ। इसी दिन टेडेसरा बूथ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें यह कहते हुए बूथ में घुसने से मना किया कि जब यहां उन्हें मतदान ही नहीं करना है तो क्यों घूस रहे। लेकिन खुद को लोकसभा का प्रत्याशी बताते हुए उन्होंने आई कार्ड दिखाकर जबरन बूथ में प्रवेश किया। इस दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की। इसकी रिपोर्ट महिला कार्यकर्ता ने थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था की भूपेश बघेल जबरन बूथ में घुस आए और मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया। जब हमने मना किया तो उनके साथ आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया।
महिलाओं से धक्का-मुक्की व मारपीट की। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता को चोट भी आई है। यह पूरा वाक्या भूपेश बघेल की मौजूदगी में हुआ। इस मामले में भाजपाइयों ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट पर पुलिस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के भतीजे सतीश साहू, राजेंद्र देशमुख, सुरेंद्र साहू, चंद्रकांत साहू और सतीश साहू को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। यहां से एसडीएम ने उन्हें जेल भेज दिया।
0 मुंबई हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद बार बार बदल रहे थे लोकेशन, 40 घंटे तक पीछा करने के बाद पुलिस ने दबोचा, अपने साथ ले गई मुंबई, गढ़चिरौली होते हुए बस्तर पहुंचे थे साहिल
न्यूज डेस्क। महादेव सट्टा ऐप मामले में फरार चल रहे बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 27 अप्रैल को बस्तर के एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस उन्हें अपने साथ मुंबई ले गई, जहां उन्हें दादर स्थित कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में अभिनेता ने कहा कि वे निर्दोष हैं। उन्हे मुंबई पुलिस और देश के कानून में पूरा भरोसा है। सच जरूर सामने आएगा।
गौरतलब है कि अभिनेता साहिल खान पर लोटस बुक 24/7 नामक एक अवैध सट्टेबाजी ऐप में भागीदार होने का आरोप है। यह महादेव सट्टा ऐप के नेटवर्क का ही एक हिस्सा है।
इस मामले मुंबई पुलिस पहले ही उनसे पूछताछ कर चुकी है। बस्तर पुलिस ने लिखित बयान जारी कर बताया है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अपने यहां पंजीबद्ध एक अपराध में फ़िल्म अभिनेता साहिल ख़ान की तलाश की जा रही थी।
कानूनी कार्रवाई से बचने साहिल लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे। वे महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्यों से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था, जहां 27 अप्रैल को उसे मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
बस्तर के होटल में ठहराए गए थे साहिल
सूत्र बताते हैं कि साहिल खान गढ़चिरौली होते हुए बस्तर पहुंचे थे। यहां उनके एक परिचित द्वारा उन्हें एक होटल में ठहराया गया था। उधर मुंबई की सायबर टीम लगातार उनका लोकेशन ट्रेस कर रही थी। लोकेशन के आधार पर पीछा करती हुई मुंबई पुलिस होटल में पहुंची और अभिनेता को हिरासत में ले लिया। रात में ही पुलिस उन्हें लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई। 28 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर समेत 31 लोगों से पूछताछ
महादेव बेटिंग ऐप के सहयोगी ऐप मामले में साहिल खान के साथ अन्य 31 आरोपियों से पूछताछ चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर और अभिनेता रणवीर कपूर से पूछताछ हो चुकी है।
फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर कथित तौर पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के लिए ईडी ने सट्टा ऐप के विज्ञापनों में दिखाई दिए अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। महादेव सट्टा ऐप मामले में कार्रवाई के लपेटे में आने से बड़ी हस्तियों में हड़कंप मचा हुआ है।
0 26 अप्रैल को एमसीबी जिले के चिरमिरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित हुआ था बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आध्यात्मिक प्रवचन
एमसीबी। बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 26 अप्रैल को चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम हुआ था। इसमें कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े समेत अन्य बड़े भाजपा नेता शामिल हुए थे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई श्रद्धालुओं का भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शिकायत पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम मानते हुए सरोज पांडेय को नोटिस जारी कर 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है।
नोटिस में पूछा गया है कि आध्यात्मिक प्रचवन को राजनैतिक प्रयोजनार्थ कार्यक्रम मानकर आयोजन एवं प्रसार-प्रचार में व्यय को आपकी राजनैतिक पार्टी के खर्च के व्यय लेखा में शामिल किए जाए और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शिकायत में ये लिखा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने शिकायत में लिखा है कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के धार्मिक कार्यक्रम का प्रसार-प्रचार कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय सहित छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की फोटो फ्लैक्सी लगाकर किया गया। नगर निगम चिरमिरी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के बिजली खंभे में पोस्टर, बैनर लगाए गए थे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बता कार्यक्रम रद्द कराने मांग रखी थी।
नोटिस में इस बात का जिक्र
सरोज पांडेय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी नोटिस में उल्लेख है कि उडऩदस्ता व वीडियो निगरानी टीम ने कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी में आध्यात्मिक प्रवचन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा के गमछे पहनाकर राजनैतिक पार्टी का प्रचार किया गया है।
इससे यह परिलक्षित होता है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनैतिक हित साधने का प्रयास किया गया है। लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-04 कोरबा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़, खडग़वां, चिरमिरी के चौक-चौराहों में शासकीय संपत्तियों पर भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय द्वारा बागेश्वर धाम सरकार की फोटो के साथ पोस्टर चस्पा कर चुनाव प्रसार किया है, जो कि स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
क्यों न 26 अप्रैल को चिरमिरी लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को राजनैतिक प्रयोजनार्थ माना जाए। आयोजन एवं प्रसार-प्रचार में व्यय को आपकी राजनैतिक पार्टी के खर्च के व्यय लेखा में शामिल किए जाए और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए।
0 चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल
अंबिकापुर। बच्चों, नाबालिग लड़कियों व महिलाओं के गंदे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के तहत लगातार निगरानी की जाती है। इसी कड़ी में बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपचारी बालक समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोतवाली अंबिकापुर में 3, गांधीनगर थाने में 1 व मणिपुर थाना क्षेत्र में एक मामला शामिल है।
भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जाती है।
इसी बीच सरगुजा पुलिस द्वारा एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाइन के आधार पर साइबर सेल अंबिकापुर ने आरोपियों के जिस आईडी से अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड हुआ है, इसके आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त की गई। इसके माध्यम से मोबाइल नंबर ज्ञात कर धारक की जानकारी व लोकेशन प्राप्त कर आरोपियों के मोबाइल एवं सिम को जब्त किया गया।
इसके बाद साइबर टीप लाइन के साथ प्राप्त सीडी में वीडियो की जांच की गई। जांच में फोटो-वीडियो के अपलोड होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एक अपचारी बालक समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में साइबर सेल प्रभार मोरध्वज देशमुख, अजीत मिश्रा, भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह, सुधीर सिंह, स्मिता रागिनी मिंज, कौशल्या राजवाड़े, अनुज जायसवाल, लालदेव साय, बीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, जितेश साहू, सुयश पैकरा, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, अरविन्द उपाध्याय, शिव राजवाड़े, निरंजन बड़ा, उपेंद्र सिंह व पंकज देवांगन शामिल रहे।
शहर के 3 थाना क्षेत्र में 8 प्रकरण
शहर के कोतवाली थाने में आरोपी शशांक गुप्ता 29 वर्ष निवासी महामाया रोड अंबिकापुर, मनोज सिंह 25 वर्ष निवासी जशवंतपुर शंकरगढ़, हाल मुकाम चोपड़ापारा अंबिकापुर एवं एक अपचारी बालक के खिलाफ मामला दर्ज था।
इसी प्रकार गांधीनगर थाने में प्रदीप सिंह 28 वर्ष निवासी आमगांव जयनगर के खिलाफ तथा मणिपुर थाने में आयुष मिश्रा 19 वर्ष निवासी कबीर वार्ड, थाना सीतापुर में विवेक प्रकाश लकड़ा 25 वर्ष निवासी रायकेरा बगीचापारा, थाना उदयपुर मे संजय लकड़ा 25 वर्ष निवासी लालपुर केदमा व थाना लुन्ड्रा में इशरार अहमद 25 वर्ष निवासी खराकोना बीजापारा के खिलाफ अपराध दर्ज था। इन सभी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
0 सीएम विष्णुदेव साय की वाड्रफनगर स्कूल मैदान में चुनावी सभा, सरगुजा लोकसभा सीट से चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोटिंग की अपील की
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाड्रफनगर के हायर सेकेंडरी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। भारत को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। 140 करोड़ जनता को मोदी जी अपना परिवार मानते हुए 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज को 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जीताकर सांसद बनाना है।चिंतामणी को दिया गया एक एक वोट नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाना था वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुलना चाहिए। सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीताना हैं।विधानसभा चुनाव में छ्तीसगढ़ की लबरा और ठग कांग्रेस की सरकार को सरगुजा संभाग में उखाड़ कर फेंका ।
वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकना है। सरगुजा संभाग की जनता ने मोदी जी की गांरटी पर भरोसा जताया और पूरी 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी।
पांच साल में छत्तीसगढ़ को बनाया अपराधगढ़
पांच साल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। कोयला, रेत शराब और गोबर तक में घोटाला कर दिया। इनके नेता और इनका साथ देने वाले अधिकारी जेल में हैं और खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा ऐप में 508 करोड़ प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते तीन माह के भीतर ही 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की। किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस दिया। 2, 100 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 से की । मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि चार बार 17 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हो चुका है और कल दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।
आप सबसे कहना चाहूंगा कि चारों सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है और बाकी बची सात सीटें भी जीतेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग बहुत समय से हो रही थी जिसे भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया और एक आदीवासी समाज के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया।
कभी खत्म नहीं होगा आरक्षण
सीएम ने कहा कि कांग्रेस यह भ्रम फैला रही है कि चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म कर देगी और महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जब तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है महतारी वंदन योजना बंद नहीं होगी और केंद्र में मोदी जी की सरकार रहेगी आरक्षण नहीं खत्म होगा। डा रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल में जो भी योजनाएं थी उसे फिर से शुरू करेंगे।
मोदी जी की गारंटी पर जनता ने किया भरोसा
सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की जनता ने मोदीजी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए संभाग की सभी 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर दी। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने भी पुरूस्कार स्वरूप क्षेत्र के आदीवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री और 4 को मंत्री बनाकर दिया।
सरगुजा संभाग के मतदाताओं में वो ताकत है कि राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है। इसका उदाहरण अंबिकापुर में देख सकते हैं। चिंतामणि महाराज ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबिकापुर आए थे और उन्होंने कहा था कि 10 साल का कार्यकाल तो ट्रेलर हैं पिक्चर अभी बाकि है। मोदीजी ने ट्रेलर में ही दिखा दिया काश्मीर से धारा 370 खत्म हो गई, 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बना।
7 मई को नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने मतदान करना है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी जी की गारंटी को पूरा कर दिया। अब सरगुजा की जनता मोदी जी को यह गारंटी दे कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
चिंतामणि महाराज को बनाना है सांसद
केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को सांसद बनाकर भेजना है और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार। मोदी जी की गारंटी के तहत सब काम हो रहा है। 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
2,100 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 रूपए प्रत क्विंटल की दर से खरीदीं। तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5,500 रूपए प्रति मानक बोरा दिया जाएगा। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पांच साल विकास कार्यों को रोक दिया था पर भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों की कमी नहीं होने देगी।
अब 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज होगा। श्री नेताम ने उपस्थित जनसमुदाय से 7 मई को उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की।
महिलाओं के खाते में सांय-सांय आ रहा है पैसा
विधायक शकुंतला पोर्ते ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी अपने नाम के अनुसार ही काम कर रहे हैं। महिलाओं के खाते में सांय-सांय पैसा आ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत ही सरल और सहज हैं। मुख्यमंत्री निवास जाने से पहले उन्होंने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की तब मुख्यमंत्री निवास गये।
संकल्प पत्र में किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस देने कहा था 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर वह भी दे दिया। मोदी जी की दी हुई गारंटी एक के बाद एक पूरी हो रही है। श्रीमती पोर्ते ने सरगुजा संभाग की महिलाओं से चिंतामणि महाराज को जीताने की अपील की।
0 शादी करने का प्रलोभन देकर करता रहा दुष्कर्म, बिजनेस में मदद के नाम पर लिए गए रुपए भी लौटाने से किया इनकार
सूरजपुर। एक युवक ने वर्ष 2019 में बिश्रामपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से पहले दोस्ती की, फिर उससे कहा कि वह उससे शादी भी करेगा। यह बात सुनकर युवती ने भरोसा कर लिया। इसके बाद से वह युवती से शारीरिक संबंध बनाने लगा। यह सिलसिला 5 साल तक चलता रहा। इस दौरान उसने युवती से 1 लाख 62 हजार रुपए भी ठगे। जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। इसके बाद युवती ने थाने में दैहिक शोषण और रुपए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने 25 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भकुरा निवासी 25 वर्षीय हरिशंकर पैकरा पिता उदय राम से बिश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की वर्ष 2019 में जान पहचान हुई थी। कुछ दिन तक मोबाइल में बातचीत होने के बाद युवक ने युवती से बलात्कार किया।
इसके बाद शादी करने का झांसा देकर वह उससे 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच जब युवती शादी करने की बात कहती थी तो वह टाल जाता था। इसी माह युवक शादी की बात से मुकर गया।
इसके बाद युवती ने मामले की रिपोर्ट बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को 25 अप्रैल को गिरफ्तार कर उसे धारा 376 (2) (एन) के तहत सूरजपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बिजनेस के नाम पर 1.62 लाख रुपए भी ठगे
आरोपी ने युवती के जिस्म से खिलवाड़ करने के साथ ही उससे बिजनेस चालू करने के नाम पर चार बार में 1.62 लाख रुपए भी लिए थे। पहली बार रोजगार के नाम पर 40 हजार, पिकअप खरीदने के लिए 60 हजार, टेंट हाउस खोलने के नाम पर 50 हजार रुपए तथा मोबाइल के लिए 12 हजार रुपए ठगे थे।
0 वारदात में शामिल 7 आरोपी एक ही गांव के हैं निवासी, अलसुबह दोस्त के साथ शादी समारोह से लौटने के दौरान आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बुधवार की अलसुबह एक 14 वर्षीय एक नाबालिग लडक़ी से 8 युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। पीडि़ता शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने दोस्ते के साथ घर लौट रही थी, इसी दौरान युवकों ने उसके दोस्त को मारपीटकर भगा दिया और जंगल में ले जाकर बारी-बारी से उससे बलात्कार किया।
पूरी घटना जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर जंगल की बताई जा रही है। किशोरी शादी समारोह में शामिल होने मंगलवार की शाम दूसरे गांव गई थी। वहां से उसका एक दोस्त उसे बाइक से छोडऩे बुधवार की अलसुबह आ रहा था।
इसी दौरान वीरपुर जंगल के पास खड़े 8 युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बदा उन्होंने दोस्त को मारपीट कर भगा दिया और किशोरी को का मुंह दबार भीतर जंगल में ले गए। यहां सभी ने उससे बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीडि़ता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। गुरुवार की सुबह वह परिजनों के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल 7 आरोपी वीरपुर तथा एक आरोपी कुम्दा बस्ती का निवासी है।
0 अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर अंवराझरिया घाट पर देर रात हुआ हादसा, झारखंड से यात्रियों को लेकर रायपुर जा रही थी बस, ट्रक में फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद निकल गया बाहर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर
अंबिकापुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर अंवराझरिया घाट पर बुधवार की रात यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर भी काफी देर तक वाहन में फंसा रहा। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला। ट्रक ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया है।
गौरतलब है कि झारखंड से झारखंड से रायपुर को चलने वाली रॉयल बस बुधवार की रात झारखंड से यात्रियों को लेकर रायपुर जा रही थी। बस यात्रियों से पूरी भरी थी।
बस रामानुजगंज-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर अंवराझरिया घाट के पास पहुंची थी कि अंबिकापुर से आ रहे कलिंकर लोड ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस हुआ हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका उपचार जारी है।
काफी देर तक ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर
बस से हुई भिड़ंत के बाद ट्रक का ड्राइवर काफी देर तक ट्रक में ही फंसा रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। ट्रक ड्राइवर के कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। बलरामपुर से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
0 मौत को गले लगाने से पहले उसने प्रेमिका की स्कूटी व फ्रीज में लगाई आग, फिर 3 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर लगा ली फांसी
सूरजपुर. 50 वर्षीय एक व्यक्ति को इश्क का बुखार चढ़ा था। युवती से उसका अफेयर चल रहा था, जबकि 2 महीने बाद ही उसकी बेटी की शादी भी होने वाली थी। 22 अप्रैल को उसका प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व उसने 3 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। मामला सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।
बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरुवां निवासी रमेश गुप्ता पिता लालजी गुप्ता 50 वर्ष की पुत्री की शादी जून माह में होने वाली थी। जबकि उसका बेटी से उम्र में कुछ ही बड़ी गांव की ही युवती से लव अफेयर चल रहा था।
दोनों अक्सर मिला करते थे। 22 अप्रैल की रात उसका प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्सा होकर रमेश ने युवती की स्कूटी व फ्रीज में आग लगा दी।
इसके बाद वह घर लौट आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के लोगों ने जब कमरे में उसे इस हाल में देखा तो बिश्रामपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से शव उतरवाकर पीएम के लिए बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
लिखा था सुसाइड नोट, प्रेमिका से पूछताछ
मृतक रमेश ने आत्महत्या करने से पहले 3 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था। घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने उसकी प्रेमिका से भी पूछताछ शुरु कर दी है। अधेड़ द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से 2 माह बाद होने वाली शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
0 प्रधानमंत्री मोदी ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में की जनसभा, कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम लिए बिना किया हमला, कहा- कांग्रेस आपकी संपत्ति का करना चाहती है बंटवारा
अंबिकापुर। पीएम मोदी बुधवार की सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे। यहां से निकलकर वे 11.15 बजे पीजी कॉलेज मैदान स्थित सभास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने मां महामाया माई का जयकारा लगवाकर जनता का अभिवादन किया। अपने संबोधन में उन्होंने सीधे कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। वे आपकी संपत्ति का बंटवारा कर एक धर्म विशेष के लोगों को देना चाहते हैं। कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे जब विकसित भारत कहते हैं तो कांग्रेसियों व कुछ अन्य ताकतों का माथा गर्म हो जाता है। उन्होंने सरगुजा से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।
पीएम ने कहा कि भाजपा ने जब पहली बार मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था तो अंबिकापुर में आपने ही मेरे लिए लाल किला बनाया था। लाल किला को लेकर कांग्रेसियों ने क्या नहीं बोला, लेकिन आपने मुझे लाल किले तक भेजा और मैंने राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था।
आपने मेरी बात का मान-सम्मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया। आज सरगुजा का बेटा, आदिवासी समाज का बेटा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के सपनों को साकार कर रहा है। सिर्फ कुछ ही महीने में सीएम विष्णुदेव ने रॉकेट की गति से सरकार चलाई है। आगे भी छत्तीसगढ़ में विकास के काम होते रहेंगे।
निर्दोषों को मारने वालों को कहते हैं शहीद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेसियों व दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। यदि भारत शक्तिशाली हो जाएगा तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। आज यदि भारत आत्मर्निभर बन गया तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी।
कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है। देश में कांग्रेस के कारण आतंकवाद व नक्सलवाद फैला। कांग्रेस के कुशासन व लापरवाही के कारण ही देश बर्बाद होता गया। आज भाजपा नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक बड़ी प्रवक्ता निर्दोषों को मारने वाले को शहीद कहती हैं। यह वीरों का अपमान है। यही वजह है कि कांग्रेस देश से भरोसा खो रही है।
मुस्लिम लीग की छाप वाला घोषणा पत्र
पीएम ने कांग्रेस के मेनिफेस्टों पर कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप है। संविधान बनने के दौरान यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण मेरे दलित व आदिवासी भाई-बहनों के लिए होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की भी चिंता नहीं की।
कांग्रेस एसटी, एससी व ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है। इनके इरादे संविधान के अनुरूप नहीं हंै। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर आरक्षण ही नहीं, आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत खलिहान पर भी है। कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि देश के हर घर, हर आलमारी व हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे।
माताओं-बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्री धन व जेवर हैं, उसकी भी जांच कराएंगे। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं वे आपके बच्चों की जगह कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है कांग्रेस की लूट। जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद आपके हक के पैसे से छग के 13 लाख परिवारों को पक्के घर, मुफ्त राशन दिए जा रहे हैं। 4 जून के बाद 70 साल से अधिक बुजुर्ग माता-पिता के इलाज का खर्च भी मोदी उठाएगा। यह उन्होंने गारंटी दी।
अंबिकापुर से दिल्ली तक चलाई ट्रेन, एयरपोर्ट भी दिया
पीएम ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने रेल, सडक़, मोबाइल टावर, एयरपोर्ट की वर्षों पुरानी मांगें भी पूरी कीं। अंबिकापुर से दिल्ली की ट्रेन चलाई। ये तो सिर्फ ट्रेलर है, आने वाले 5 साल में बहुत कुछ करना है। पीएम ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया।
सभा में सीएम विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, संयोजक अखिलेश सोनी, सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापु विधायक रामकुमार टोप्पो, भरतपुर-जनकपुर विधायक रेणुका सिंह, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा सहित काफी संख्या में भाजपाई व आम जनता उपस्थित थे।
0 24 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचेंगे पीएम मोदी, सभास्थल के चप्पे-चप्पे पर लगा है पुलिस का पहरा
अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 24 अप्रैल को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड मैदान में होगी। पीएम की सुरक्षा में एसपीजी टीम के अलावा सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है। वहीं सभा स्थल पर गुटखा, पानी बॉटल और सिक्के तक ले जाने की मनाही है। कुल मिलाकर 4 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी की बुधवार को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में सुबह 10.45 बजे से आमसभा होगी। पीएम सुबह 10 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
वे शहर के गांधी स्टेडियम में 10.35 बजे पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से पीजी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। भाजपा द्वारा यहां 1 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई गई है।
ये चीजें ले जाने पर है प्रतिबंध
पीएम मोदी के सभा स्थल पर व हेलीपैड के आस-पास गुटखा, तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थ, माचिस लाइटर एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ केलवा रिमोट वाली चाबी, हैवी लॉकेट, सिक्का, काला कपड़ा, पानी बोतल, पानी पाउच और किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
0 अंबिकापुर रायगढ़ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार युवक हुआ हादसे का शिकार, सूचना मिलते ही पहुंचे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, थार चालक फरार
अंबिकापुर। बहन के घर सोमवार की शाम बाइक से जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने थार की तेज रफ्तार देखी थी, इसे लेकर हुए आक्रोशित हो गए और मौके पर ही उन्होंने थार को आग के हवाले कर दिया। इससे थर जलकर खाक हो गई। इधर घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते हैं विधायक वह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
बतौली से लगे ग्राम कुनकुरी निवासी पारसनाथ नगेसिया 20 वर्ष सोमवार की शाम अपनी बाइक से ग्राम मंगारी गया था। वहां से वह अपनी बहन के घर जा रहा था। वह एनएच 43 पर ग्राम मंगारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि सीतापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही महिंद्रा थार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के मौके पर ही मौत हो गई।
थार में लगाई आग
दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों एकत्रित हो गए। इसी बीच आकर्षित लोगों ने थार को आज के हवाले कर दिया इससे वाहन मौके पर जलकर खाक हो गई।
सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी मौके पर पहुंचे। वहीं पहले से पहुंची पुलिस ने युवक का शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। थार सूरजपुर निवासी एक व्यक्ति की बताई जा रही है ।पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
० शहर को एक दिन पहले ही घोषित कर दिया गया है नो-फ्लाइंग जोन, यानि यूएवी, गुब्बारा व ड्रोन भी उड़ाने पर लगा दिया गया है प्रतिबंध
अंबिकापुर। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबिकापुर आएंगे। वे पीजी कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभास्थल पीजी कॉलेज मैदान व हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल गांधी स्टेडियम में पुलिस का कड़ा पहरा है। पीएम की सभा के लिए 1500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एक दिन पूर्व ही प्रशासन द्वारा शहर को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है, यानि यहां यूएवी, ड्रोन व गुब्बारे उड़ाने की भी मनाही है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 एवं कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को रायपुर से प्लेन से रायगढ़ स्थित जिन्दल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 10.35 बजे अंबिकाुपर के गांधी स्टेडियम में लैंडिंग होगी। स्टेडियम से वे कड़ी सुरक्षा के बीच 10.45 बजे पीजी कॉलेज मैदान में पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद पीएम फिर हेलीकॉप्टर से रायगढ़ रवाना हो जाएंगे।
ठेले-खोमचे कराए गए बंद
पीएम मोदी की सभा के लिए विशाल डोम बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं पीजी कॉलेज मैदान की दीवारों से लगे सभी ठेले-खोमचे को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
एसपीजी की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी की सभा के लिए एसपीजी की टीम की निगरानी में पूरी सुरक्षा व्यवस्था है। शहर के सभी होटलों, लॉज व गाडिय़ों की भी चेकिंग की जा रही है। होटल व लॉज संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि बिना आईडी व पूरी जानकारी लिए किसी को रूम न दें।
0 करीब दो वर्ष पूर्व युवक ने दिया था वारदात को अंजाम, मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी को दिया जिंदगी भर की जेल
अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 2 साल पूर्व एक युवक ने दूसरे युवक की केवल इसलिए हत्या कर रही थी कि उसने उसके बाल काटने से मना कर दिया था। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास और 500 अर्थदंड की सजा दी है।
गांधीनगर के मुक्तिपारा निवासी 18 वर्षीय दीपक टोप्पो मोहल्ले नहीं घूम-घूम कर लोगों के बाल काटा करता था। 28 मई 2022 की शाम करीब 6 बजे मोहल्ले का ही इमेलियस मिंज उर्फ बूतरू पिता बरनाबस 27 वर्ष ने कहा कि मेरे भी बाल काट दो। लेकिन दीपक ने बाल काटने से मना कर दिया।
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। कुछ देर बाद ही दीपक डंडा लेकर घर से आया जबकि इमलीयस जेब में चाकू छुपा कर मुक्तिपारा शिव मंदिर के पास पहुंचे। फिर देखते हुए देखते दोनों ने एक-दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया।
चाकू के गंभीर वार से दीपक मौके पर ही गिर गया।आसपास के लोगों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। दीपक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा
इस मामले की सुनवाई कोर्ट में करीब 2 साल तक चली। 22 अप्रैल को मामले में अहम फैसला सुनाते हुए प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ममता पटेल ने हत्या के आरोपी इमलियस मिंज को आजीवन कारावास और 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
0 युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, शादी का झांसा देकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया और लूटता रहा आबरू
अंबिकापुर। एक युवक ने युवती से पहले तो जान-पहचान बढाई, फिर शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया। युवती को लग रहा था कि युवक उससे शादी करेगा, लेकिन युवक के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। वह सिर्फ अपनी हवस की भूख मिटा रहा था। उसने 12 साल तक युवती से बलात्कार किया। इसके बाद जब युवती ने कहा कि अब तो शादी कर लो, इस पर युवक ने उसे साफ मना कर दिया। इसके बाद युवती ने 19 अप्रैल को मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटछाल निवासी कपिलदेव बड़ा 32 वर्ष के खिलाफ एक युवती ने 19 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें युवती ने बताया कि वर्ष 2011 में युवक ने उससे जान-पहचान बढ़ाई।
फिर उससे लगातार बातें करता हुआ उसे भरोसा दिलाया कि वह उसे पसंद करता है। फिर उसने शादी का झांसा दिया और दिसंबर 2011 में अपने घर ले जाकर उससे बलात्कार किया।
इसके बाद से वह अलग-अलग जगह ले जाकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। हर बार वह उसे भरोसा दिलाता रहा कि वह उसी से शादी करेगा। यह सिलसिला वर्ष 2024 तक चलता रहा। इसी महीने जब युवती ने उससे कहा की अब शादी कर लो, इसपर युवक ने इनकार कर दिया।
युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गया जेल
युवक द्वारा इनकार किए जाने से युवती काफी दुखी हुई और उसने 19 अप्रैल को सीतापुर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 अप्रैल को युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हमारे फेसबुक पेज पर follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
0 प्रदेश में पढ़ रही भीषण गर्मी व लू से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए लिया गया निर्णय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी किया है। पूर्व में 1 मई से 15 जून तक छुट्टी थी।
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए राज्य शासन द्वारा सभी शासकीय, गैर शासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी में आंशिक संशोधन करते हुए 22 अप्रैल से 15 जून तक छुट्टी घोषित किया जाता है। यह छुट्टी शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगी।
0 80 साल पहले एक पेड़ के नीचे दिखाई दी थी बजरंग बली की प्रतिमा, अब बन चुका है भव्य मंदिर, हर मंगलवार व शनिवार को लगती है श्रद्धालुओं की भीड़
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हनुमान जी की चमत्कारिक मूर्ति है। इस मूर्ति का आकार अपने आप बढ़ता ही जा रहा है। 80 साल पहले एक पेड़ के नीचे हनुमान जी की 1 फीट की मूर्ति देखी गई थी। तब से इसकी पूजा की जा रही है। धीरे-धीरे लोगों ने यहां भव्य मंदिर बना दिया। पेड़ सूख गया, अब हनुमान जी की प्रतिमा की ऊंचाई साढ़े 3 फीट से भी अधिक की हो चुकी है। इसे लोग चमत्कार ही मान रहे हैं। इसकी चर्चा दूर-दूर तक है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नत एक साल के भीतर पूरी हो जाती है।
सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत लमगांव के चोरकीडीह में हनुमान जी की 80 साल पुरानी प्रतिमा है। पूर्व के पुजारी ने इस मंदिर की स्थापना की थी।
यह स्थल अंबिकापुर से 19 किलोमीटर दूर अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित है। हाइवे से बायीं ओर करीब 2 किमी दूर जाने पर भव्य हनुमान जी का मंदिर दिखाई देता है।
हर मंगलवार व शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। कोई यहां नारियल चढ़ाता है तो कोई मिठाई, तेल या सिंदूर चढ़ाकर मन्नत मांगता है। मंदिर के पुजारी रमाकांत तिवारी का कहना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नत 1 साल के भीतर पूरी हो जाती है।
21 साल से चौबीसों घंटे रामचरित मानस पाठ
हनुमान मुदिर के द्वार पर पिछले 21 साल से चौबीसों घंटे सस्वर रामचरित मानस का पाठ चल रहा है। वहीं इतने ही वर्षों से अखंड ज्योत भी जल रही है।
मंदिर के मुख्य द्वार से घुसने के बाद बायीं ओर बगीचा स्थित है, इसमें लोग भंडारा या अन्य धार्मिक आयोजन करते हैं। हनुमान जी के मंदिर के ठीक सामने राम जानकी दरबार है। राम-जानकी दरबार के भीतर राम जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के चित्र आकर्षक दीवारों पर उकेरे गए हैं।
0 हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि और चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है हनुमान जयंती
डेस्क न्यूज। हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं। हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है। जैसे- बजरंग बली, पवनपुत्र, हनु, संकट मोचन, केशरी नंदन इत्यादि। वैसे तो आप कभी भी हनुमान की पूजा कर सकते हैं, लेकिन मंगलवार को उनकी पूजा करना सर्वोत्तम माना गया है, क्योंकि यह दिन उन्हें समर्पित है। क्या आप जानते हैं कि हनुमान जयंती एक साल में 2 बार क्यों आती है।आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह…
कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को हुआ था जन्म
हर साल कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। वाल्मीकि रामायण के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि को स्वाति नक्षत्र में हुआ था। इस वजह से इस तिथि को इनकी जयंती मनाई जाती है।
दूसरी जयंती के पीछे ये है वजह
पौराणिक कथा के अनुसार, बचपन में एक बार हनुमान जी को भूख लगी थी। उन्होंने आसमान में सूर्यदेव को देखकर फल समझ लिया और उन्हें खाने पहुंच गए। उन्होंने सूर्यदेव को आधा से अधिक निगल लिया, इससे पूरे ब्रह्मांड में अंधेरा छा गया।
यह बात जब देवताओं के राजा इंद्रदेव को पता चली तो उन्होंने हनुमान के मुख पर वज्र से प्रहार कर दिया। वज्र के प्रहार से हनुमान मूर्छित हो गए। यह बात जब पवनदेव तक पहुंची तो उन्होंने पूरे ब्रह्मांड की हवा रोक दी।
इससे धरती पर हाहाकार मच गया। तब ब्रह्मा जी ने उन्हें शांत कराते हुए हनुमान को नया जीवन दिया। ऐसा माना जाता है कि यह जीवनदान चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को उन्हें मिला था। यही वजह है कि हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है।
T-55 tank: 2 परमवीर चक्र विजेताओं की प्रतिमाओं का भी किया गया अनावरण, विधायक ने युद्धक टैंक का किया उद्घाटन
अंबिकापुर. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में टी-55 युद्धक टैंकों (T-55 tank) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनमें से एक टी-55 टैंक सैनिक स्कूल अंबिकापुर में स्थापित किया गया है। इसका उद्घाटन अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने 25 दिसंबर को किया। दरअसल 1966 में सेना में शामिल किए गए तथा 2011 में सेवानिवृत्त हुए टी-55 टैंकों का 45 वर्षों की सेवा का गौरवशाली इतिहास रहा है। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) पी. श्रीनिवास, सैनिक स्कूल स्टाफ, समस्त कैडेट व अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के स्कूल आगमन पर 2 मुस्तैद घुड़सवार कैडेटों ने उनकी अगवानी की। सैनिक स्कूल के उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) पी श्रीनिवास तथा स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित सेना के युद्धक टैंक टी-55 (T-55 tank) का उद्घाटन किया।
इसके बाद विधायक ‘मनोज कुमार पाण्डेय’ प्रशासनिक भवन पहुंचे। यहां उन्होंने परम वीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद शैक्षणिक भवन में उन्होंने परम वीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
कारगिल के 2 शहीदों को मरणोपरांत मिला था परमवीर चक्र
1999 के कारगिल युद्ध में असाधारण शौर्य और वीरता का प्रदर्शन करने के कारण उक्त दोनों युवा सेनाधिकारियों को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित (T-55 tank) किया गया था। मेण्ड्राकला स्थित सैनिक स्कूल भवन के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन का नाम इन्हीं अमर शहीदों के नाम पर क्रमश: कैप्टन मनोज पाण्डेय ब्लॉक तथा कैप्टन विक्रम बत्रा ब्लॉक रखा गया है।
T-55 tank: कैडेटों को मिलेगी प्रेरणा
विधायक राजेश अग्रवाल ने स्कूल की किसी भी समस्या के लिए सदैव सहयोग एवं सहायता की बात की। उन्होंने कहा कि टी-55 युद्धक टैंक (T-55 tank) तथा शहीद सेनाधिकारियों की प्रतिमाएं स्कूल के कैडेटों को सेना में अधिकारी बनने तथा आम जनता को देश भक्ति के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी।
उन्होंने स्कूल के उप एवं प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) पी श्रीनिवास, सभी अध्यापकों एवं समस्त कर्मचारीगण तथा सभी अभिभावकों को बधाई दी। कार्यक्रम का संपूर्ण प्रभार स्कूल के शिक्षक शिवेश राय, घुड़सवार दस्ते का निर्देशन मनोज कुमार त्रिपाठी, गार्ड ऑफ ऑनर का संचालन हवलदार हरदीप सिंह और एनसीसी स्टाफ तथा मंच संचालन का उत्तरदायित्व रविंद्र तिवारी ने संभाला।
मेधावी कैडेटों का किया सम्मान
कार्यक्रम (T-55 tank) में विधायक द्वारा पिछले वर्ष के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मेें 10वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर 3 कैडेटों हर्ष कुमार, मिथिलेश कुमार और देवांशु साहू को पुरस्कृत किया गया।
पिछले वर्ष की शैक्षिक उपलब्धियों और कार्यकुशलता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार स्कूल के पुस्तकालयाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी को तथा छात्रावास में समर्पित सेवाओं के लिए सोहन सामान्य कर्मचारी को भी पुरस्कृत किया गया।
Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में गिरी नगर की महिलाओं से मुलाकात की।
खबरनवीस डेस्क। Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में गिरी नगर की महिलाओं से मुलाकात की। राहुल ने महिलाओं के साथ इलाके की खुदरा सब्जी मंडी का दौरा किया और महिलाओं की पीड़ा सुनी। Rahul Gandhi ने इसका वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 है! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट-कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।
Rahul Gandhi – बीमार लोगों के लिए सब्जी तक खरीद नहीं पा रहीं महिलाएं
महिलाओं ने मंडी में Rahul Gandhi को बताया कि तरोई 100 रुपये किलोग्राम है, लेकिन उन्हें बीमार सदस्य के लिए यह सब्जी खरीदनी है।महिलाओं ने बताया कि खरीदारी के लिए कई चीजों से समझौता करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने कहा, पहले 500 रुपये में ढेरों सब्जियां मिलती थी, आज 1,000 रुपये में भी नहीं मिल रही।एक महिला ने बताया कि पहले गोभी सर्दियों में सस्ती होती थी, तो अचार बनाते थे। अब तो सब्जी नहीं खा पा रहे।
BJP VS Congress कांग्रेस को 2023-24 में सिर्फ 289 करोड़ रुपये चंदे में मिले हैं। हालांकि, यह 2022-23 से ज्यादा है। पिछले साल कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 79.9 करोड़ रुपये मिले थे।
ख़बरनवीस डेस्क। BJP VS Congress भाजपा ने एक बार फिर व्यक्तियों, ट्रस्ट और कॉरपोरेट घरानों से चंदा बंटोरने में सबको पीछे छोड़ दिया है। 2023-24 में भाजपा ने कुल 2,244 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं, जो 2022-23 से उसके चंदे से 3 गुना अधिक है।दूसरी तरफ, मुख्य विपक्षी और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को 2023-24 में सिर्फ 289 करोड़ रुपये चंदे में मिले हैं। हालांकि, यह 2022-23 से ज्यादा है। पिछले साल कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 79.9 करोड़ रुपये मिले थे।
BJP VS Congress चुनाव आयोग की वेबसाइट में खुलासा
चुनाव आयोग की BJP VS Congress वेबसाइट पर मौजूद 2023-24 की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 723.6 करोड़ रुपये और कांग्रेस को 156.4 करोड़ रुपये का दान मिला है। 2023-24 में प्रूडेंट को सबसे अधिक दान देने वालों में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, सीरम इंस्टीट्यूट, आर्सेलर मित्तल ग्रुप और भारती एयरटेल शामिल हैं।2023-24 में भाजपा को अपने चंदे का लगभग एक तिहाई और कांग्रेस को आधे से अधिक हिस्सा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) का चंदा 2023-24 में घट गया, उसे सिर्फ 11.1 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले साल 37.1 करोड़ मिले थे।BJP VS Congress भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPIM) को 2023-24 में 7.6 करोड़ रुपये मिला, जो पिछले साल के मुकाबले 1 करोड़ ज्यादा है। 2022-23 में 6.1 करोड़ रुपये मिला था।मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को 14.8 लाख रुपये मिले। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पूरी घोषणा नहीं की।
Rape victim गांव का युवक अर्जुन दीवान पिता स्वर्गीय ठाकुर राम गांव की एक युवती के घर घुस कर पूरी रात लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा।
महासमुंद। Rape victim घर में घुसकर शादी का झांसा देकर युवक संबंध बना रहा था। परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा। युवक ने ग्रामीणों के समक्ष शादी का वादा किया और मौका देखकर युवक गांव से फरार हो गया। ग्रामीणों की बैठक में बेआबरू हुई युवती ने शर्मिंदगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मामला महासमुंद जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनतोरी का हैं। Rape victim 26 अक्टूबर को गांव का युवक अर्जुन दीवान पिता स्वर्गीय ठाकुर राम गांव की एक युवती के घर घुस कर पूरी रात लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। दूसरे दिन सुबह 5 बजे लड़का युवती के घर से छिपते छिपाते निकल रहा था, इसी बीच परिजनों ने युवक को पकड़ लिया।
चाचा ने दिखाई होशियारी
Rape victim लड़के के पकड़े जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। अर्जुन दीवान के परिजन अपने बेटे को बचाने के लिए गांव के कुछ लोगों को लेकर लड़की के घर पहुंच गए। लकड़ी के परिजन मामले को पुलिस में देना चाह रहे थे। तभी गांव का एक शिक्षक जो अर्जुन दीवान के चाचा का दोस्त है, जिसने चालाकी से लड़की के Rape victim परिजनों को कहा कि मामला गांव का है, इसे पुलिस तक ले जाने की आवश्यकता नहीं और कहा कि लड़के लड़की की शादी करवा देते हैं।
Rape victim शर्म बर्दाश्त नहीं कर पाई
Rape victim जिसपर लड़का अर्जुन दीवान उस वक्त राजी हो गया और ग्रामीणों के बैठक कहा कि मैं शादी करने को तैयार हूं। 27 अक्टूबर को ही दोनों की शादी की बैठक में तय कर दी गई। लड़की के परिजन लड़के की साजिश से अनजान थे। ग्रामीणों ने बैठक समाप्त कर कहा कि शादी की तैयारी करो। लड़का अर्जुन दीवान और उसके दोस्त और चाचा कुछ अलग ही प्लान बना रखे थे। Rape victim 27 अक्टूबर को लगभग सुबह 8.30 बजे लड़का बोला कि मैं तालाब से नहा कर आता हूं बोलकर लड़की के घर से निकला जहां और अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव से फरार हो गया।
लगभग 9 बजे मृतिका के फोन में लड़के अर्जुन दीवान का फोन आया और लड़की से कहा कि मैं शादी नहीं करूंगा। मृतिका लड़के की बात सुनकर हैरान हो गई और अपनी आबरू लूट जाने और ग्रामीणों Rape victim के सामने अपनी लज्जा भंग होने की सार्वजिक रूप से अपमान सहन नहीं कर पाई और चुप चाप लड़की दूसरे कमरे में जा कर फंसी पर झूल गई।
Ambikapur news मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी नेहारो माझी फरार हो गई है।
अंबिकापुर। Ambikapur crime यहां हत्या का मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। शराब पीते समय पति- पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है।
Ambikapur crime दरअसल, यह पूरा मामला मैनपाट के नमर्दापुर का है। जहां विवाद के बाद आक्रोशित पत्नी ने टांगी से अपने पति पर बेरहमी में कई बार वार कर दिया। जिससे मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी नेहारो माझी फरार हो गई है। Ambikapur crime वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
Crime news: घर के पास ही रहनेवाली महिला पर थी युवती की नजर, मौका पाते ही वारदात को दिया अंजाम, महिला ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
अंबिकापुर। शहर के दर्रीपारा में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने 4 महीने पूर्व कमरे से मोबाइल चोरी (Crime news) की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि जब वह सो रही थी तो कोई उसका मोबाइल घर के भीतर से चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस (Surguja police) ने महिला के किराए के मकान के पास ही रहनेवाली 23 वर्षीय युवती को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मासूम सी चेहरे वाली युवती ऐसा भी कर सकती है, ये किसी ने सोचा नहीं था।
सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रमेढा निवासी सुनीता पैंकरा नमक महिला अंबिकापुर के दर्रीपारा स्थित ग्रामीण बैंक के पास किराए के मकान में रहती है। 4 अगस्त को वह घर में सो रही थी और अपना मोबाइल (Crime news) सिर के पास रखा था। जब उसकी नींद खुली तो 15 हजार रुपए का मोबाइल गायब था।
फिर उसने पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उसने 8 अगस्त को मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज करा दी थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध (Crime news) दर्ज किया था।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दर्रीपारा निवासी प्रेमा कुमारी उर्फ़ जोया साहू उक्त चोरी के मोबाइल (Crime news) कों अपने पास रखी हैं। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार ली।इसके बाद पुलिस ने उससे मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
Crime news: कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई (Crime news) में थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, सउनि रामचंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह ,आरक्षक उमाशंकर साहू , अतुल शर्मा, कुश सोनी व महिला आरक्षक नीलम यादव सक्रिय रहे।
शहर से लगे बांकी डेम में मछली पकड़ने गए थे मछुआरे, लाश पुरानी होने की वजह से नहीं हो सकी है शिनाख्त, दफन करने की तैयारी
अम्बिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालमाटी ग्राम पंचायत के गंझाडाड बांकी डैम(Body spotted while fishing) में एक अज्ञात सड़ी गली लाश मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मछली मारने गए कुछ लोगो के द्वारा देखी गई लाश। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सड़ी-गली हालत में मिली लाश :
मामले की जानकारी पुलिस को लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को डैम से बाहर निकाला। लाश पूरी तरह से सड़ी-गली हालत में है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
लाश की पहचान न होने पर दफनाने की तैयारी:
लाश को डैम से बाहर निकाल कर सिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं लग पाई। अधिकारियों का कहना है कि पहचान न होने पर शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
American politics ऐसा नहीं होने वाला है। यह मैं आपको बता सकता हूं। और मैं सुरक्षित हूं। आप जानते हैं कि वह क्यों नहीं बन सकते? वह इस देश में पैदा नहीं हुए।
ख़बरनवीस डेस्क। American politics अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन अफवाहों को खारिज किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अरबपति एलन मस्क राष्ट्रपति पद संभालेंगे। ट्रंप ने फीनिक्स, एरिजोना में एक रिपब्लिकन सम्मेलन में कहा, नहीं, वह राष्ट्रपति पद नहीं संभाल रहे हैं। American politics ऐसा नहीं होने वाला है। यह मैं आपको बता सकता हूं। और मैं सुरक्षित हूं। आप जानते हैं कि वह क्यों नहीं बन सकते? वह इस देश में पैदा नहीं हुए।
कैसे उड़ी मस्क को लेकर अफवाह?
American politics पिछले दिनों अमेरिकी कांग्रेस में फंडिंग बिल लाया गया। मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों के साथ मिलकर उस बिल को रद्द करने के लिए काफी दबाव डाला।बिल पास न होने से अमेरिका में खर्चों के लिए राशि जुटाना मुश्किल हो गया और क्रिसमस के मौके पर शटडाउन जैसे हालात हो गए। American politics हालांकि, नया बिल लाकर शटडाउन को टाला गया। इससे डेमोक्रेट और कई रिपब्लिकन सांसद नाराज थे। डेमोक्रेट ने मस्क की भूमिका पर सवाल उठाए और उनको राष्ट्रपति तक कहा।
ट्रंप की नई सरकार में मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका कार्य सरकारी खर्च, संघीय विनियमन और संघीय कार्यबल में कटौती करना है। इसमें मस्क का साथ अरबपति भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी देंगे। DOGE कोई आधिकारिक सरकारी एजेंसी नहीं, यह एक स्वतंत्र सलाहकार पैनल के रूप में काम करेगी।बता दें, मस्क दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए हैं और अमेरिकी संविधान में अमेरिका में पैदा न होने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति नहीं बन सकता।
Plane crash अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया।हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं।
ख़बरनवीस डेस्क। Plane crash कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे। अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया। Plane crash हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें विमान ऊंचाई से गिरता नजर आ रहा है। अभी तक 12 से अधिक लोगों के बचने की खबर है।
Plane crash इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी अनुमति
खबरों के मुताबिक, Plane crash उड़ान संख्या J2-8243 वाला एम्ब्रेयर 190 विमान का बाकू अजरबैजान से रवाना होने के बाद घने कोहरे के कारण रूट बदल गया। विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। जमीन पर उतरने से पहले विमान ने हवाई अड्डे के कई चक्कर लगाए थे, उसके बाद अक्तौ से 3 किलोमीटर दूर लैंडिंग करनी पड़ी।Plane crash विमान के जमीन पर उतरते ही उसमें आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई।
Plane crash कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि विमान में 67 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य शामिल थे। हादसे की विशेष जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि विमान के गिरने पर 52 बचाव टीम और 11 बचाव उपकरण मौके पर पहुंच गए थे। Plane crash कुछ मीडिया रिपोर्ट में विमान के पक्षी से लड़ने को भी हादसे का कारण बताया जा रहा है।अभी तक 42 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
High court कोर्ट में पीड़िता ने स्वयं गर्भपात के लिए सहमति दी है। उसने चिकित्सीय गर्भपात की अनुमति के लिए शपथ-पत्रों के साथ रिट याचिका दायर की थी।
बिलासपुर। High court दुष्कर्म (Rape) के बाद गर्भवती हुई पीड़िता के अनचाहे गर्भपात को करने के चिकित्सीय परीक्षण को लेकर पेश याचिका की सुनवाई हुई। मामले में तत्परता से शीतकालीन अवकाश के दिन जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की स्पेशल कोर्ट लगाई गई। कोर्ट ने सुनवाई उपरांत कलेक्टर बिलासपुर High court को मेडिकल बोर्ड का गठन कर पीड़िता की जांच कर 26 दिसंबर को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है। याचिकाकर्ता युवती दुष्कर्म से गर्भवती हो गई थी। 21-22 सप्ताह के गर्भ को वह रखना नहीं चाह रही। कोर्ट में पीड़िता ने स्वयं गर्भपात के लिए सहमति दी है। उसने चिकित्सीय गर्भपात की High court अनुमति के लिए शपथ-पत्रों के साथ रिट याचिका दायर की थी।
High court जांच के लिए पीड़िता को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल बोर्ड में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक बाल रोग विशेषज्ञ, एक रेडियोलॉजिस्ट/सोनोलॉजिस्ट, और कोई अन्य सदस्य, जैसा आवश्यक हो शामिल रहेंगे। High court इस मामले में सिंगल बेंच ने आदेश दिया और न्यायिक रजिस्ट्रार को इसकी प्रति कलेक्टर, बिलासपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी, बिलासपुर को आवश्यक अनुपालन के आज ही भेजने आदेश दिया। High court इस आदेश की प्रति राज्य सरकार को भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में अगली सुनवाई 26 दिसंबर, 2024 को सूचीबद्ध की गई है।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.