Friday, September 20, 2024

भाजयुमो नेता और उसकी पत्नी ने की आत्महत्या, शहर से घर लौटते ही खुद को कमरे में बंद कर उठा लिया खौफनाक कदम

0 अंबिकापुर शहर के एक निजी अस्पताल में काम करता था मृतक, पत्नी और 3 साल के बच्चे के साथ रहता था किराए के मकान में, अचानक ऐसा क्यों किया, नहीं चल सका है पता

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एक भाजयुमो नेता ने अपनी पत्नी के साथ 10 जून की दोपहर जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। जहर के प्रभाव से दोनों की मौत हो गई । भाजयुमो नेता अंबिकापुर शहर में किराए के मकान में रहकर एक निजी अस्पताल में काम करता था। वह पत्नी वह अपने 3 साल के बच्चे के साथ उसी दिन अपने गांव लौटा था, फिर पति-पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर क्या वजह रही कि दोनों ने ऐसा कदम उठाया।

रामचंद्रपुर विकासखंड स्थित ग्राम डिंडो निवासी राकेश गुप्ता 28 वर्ष भाजपा युवा मोर्चा में मंडल सनावल का पदाधिकारी भी था। उसकी शादी करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम मेंढारी निवासी अंजू गुप्ता से हुई थी। राकेश अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर वहीं निजी अस्पताल में भी कार्य करता था।

CG commits suicide

वह 10 जून की दोपहर करीब 2.30 बजे अंबिकापुर से पत्नी व 3 साल के बच्चे के साथ डिंडो आया था। घर के नजदीक ही राकेश के भाई की दुकान है। वहां जाकर उसने भाई से अपने बच्चे का एलआईसी का प्रीमियम पटाने की बात कही कही। फिर बच्चे को भाई के पास छोडक़र पति-पत्नी कमरे में चले गए। यहां दोनों ने जहर सेवन कर लिया।

पत्नी की घर पर तो पति की रास्ते में मौत

जहर सेवन से पत्नी की घर पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश को परिजन वाड्रफनगर अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जब राकेश के पिता घर लौटे तो दोनों के कमरे का दरवाजा बंद देख उन्हें शक हुआ। उन्होंने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो बहू के मुंह से झाग निकल रहा था। वही बेटे की हालत भी खराब थी। दोनों ने उल्टियां भी की थी। सूचना पर डिंडो पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related articles

spot_img