Sunday, April 20, 2025

जो लोकतंत्र बेचेगा.. वो अगले जन्म में भेड़, बकरी, ऊंट या कुत्ता बनेगा, जानें बीजेपी MLA ने मंच से ये क्या बोल दिया? देखें Video

बीजेपी विधायक का विवादित बयान सियासत में घमासान मचा दिया है। सोशल मीडिया में इनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे, वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़-बकरी या कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवर बनेंगे।

BJP MLA Usha Thakur: मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का लोकतंत्र और वोट डालने को लेकर विवादास्पद बयान सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, बीजेपी विधायक ने वोट बेचने वालों पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने मंच से कहा कि जो लोग वोट के बदले पैसे-साड़ियां-दारू लेते हैं, वो पक्के अगले जन्म में जानवर बनेंगे।

BJP MLA Usha Thakur: मेरी भगवान से सीधी बातचीत- उषा ठाकुर

पूर्व मंत्री ने मंच से ही दावा किया कि मेरी भगवान से सीधी बातचीत होती है, जो ये काम करेगा वो उसका फल भोगेगा। महू विधानसभा के हासलपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उषा ठाकुर ने वोट बेचने की मानसिकता पर जमकर भड़ास निकाली। (BJP MLA Usha Thakur) उषा ठाकुर ने लाडली बहना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इतना सब कुछ मिलने के बाद भी अगर कोई 1000-500 रुपए लेकर वोट बेच दे, तो वो इंसान कहलाने लायक नहीं है।

Read more: Crime News: मालिक ने 2 मजदूरों को दी तालिबानी सजा, पहले करंट लगाया, नाखून उखाड़े और प्राइवेट पार्ट को खींचा, फिर…

अपना ईमान मत गंवाओ- उषा ठाकुर

BJP MLA Usha Thakur: बीजेपी विधायक ने आगे कहा- मैं बहुत खराब बात कहती हूं, जिसके लिए दादा टोकते हैं कि दीदी इतना बुरा मत बोला करो, तो मैंने कहा सच तो कहना पड़ेगा। लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं। कोई देखता है क्या आप अकेले होते हैं और परमात्मा होते हैं। किसी ने कुछ ले भी लिया हो तो अपना ईमान मत गंवाओ। वोट बस भाजपा को करें, जो राष्ट्र धर्म की सेवा कर रही है।

Related articles