BJP Mahila Morcha president’s daughter dies: भिलाई की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (22) का इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 3 युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई है। वहीं 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए है। इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई भाजपा नेताओं ने शोक जताया है। ऋचा के घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। बता दें कि सड़क हादसे में घायल ऋचा का रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां शनिवार रात 2 बजे उसने अंतिम सांस ली।
CM साय ने जताया दुःख
CM साय ने ऋचा कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की सुपुत्री ऋचा कौशिक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
Road Accident: देखें VIDEO
इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार हवा में उछली और 5 बार पलटी। एक युवक कार की खिड़की से 15 फीट हवा में उछलकर जमीन पर गिरता भी दिख रहा है। इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है।
Read More: Road accident in cg : विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट में मौत, रातोंरात PM करके शव भेजा बिहार
पार्टी कर वापस दुर्ग लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक 14 मार्च की दोपहर 3 बजे होली के दिन अपन दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा की तरफ खाना के लिए जा रही थी। सभी लोग स्कोडा कार CG 07 CP 7214 से अंजोरा पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया। इस बीच वापसी के दौरान दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर उनकी कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी। दुर्घटना इतनी तेज थी कार टोटल लॉस कंडीशन में पहुंच गई।
Road Accident: तीन युवक घायल
बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथियों ने शराब भी थी। कार के पास से शराब की बोतल भी मिली है। इस हादसे में क्राइम एएसआई गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं।
बेटी के जाने से परिवार में शोक की लहर
स्वीटी कौशिक के पति दो भाई है। स्वीटी बड़े भाई कुरुणाकर उर्फ सोनू कौशिक की पत्नी हैं। इनके एक बेटा आशीष और एक बेटी ऋचा कौशिक थे। ये लोग पहले अपने अपने पिता और छोटे भाई राजेश उर्फ मोनू कौशिक के परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड वाले मकान में रहते थे। इसके बाद स्वीटी कौशिक लोहिया रोड में रहने लगीं थीं। बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आज 11 बजे होगा अंतिम संस्कार
शनिवार रात 2 बजे ऋचा ने अंतिम सांस ली। ऋचा के शव को रायपुर से भिलाई लाया जा रहा है। यहां हाउसिंग बोर्ड स्थित पुराने घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। यहां सारी रस्में निभाने के बाद शव को रामनगर मुक्तिधाम ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाए। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं भी पहुंचेंगे।