Thursday, November 21, 2024

BJP maharastra MLA :  हिंदुओं को तिरछी नजर से देखा तो चुन-चुनकर मारूंगा : विधायक नितेश राणे

BJP maharastra MLA बताओ उन्हें कि हम यहां खड़े हैं। 15 मिनट नहीं, सिर्फ 5 मिनट दो, हम बचे-खुचे सभी को खत्म कर देंगे। हमें किसी से डर नहीं लगता। भगवान ने मेरे अंदर डर का बटन डालना ही भूल गया है।

मुंबई : बीजेपी विधायक नितेश राणे अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के अचलपुर तहसील में आयोजित एक हिंदू जनसभा के दौरान एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया। BJP maharastra MLA इस दौरान राणे ने खास तौर पर ओवैसी बंधुओं को निशाने पर लिया और मुस्लिम समुदाय को चेतावनी देते हुए तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें : New trend: लोग मुट्ठी भर-भरकर खा रहे हैं मिट्टी, कई स्वास्थ्य लाभ मिलने का दावा, ऑनलाइन साइट अमेजन पर 2200 रुपए में बिक रही

BJP maharastra MLA नितेश राणे ने क्या कहा?

BJP maharastra MLA राणे ने अपने भाषण में कहा, मस्जिदों से फतवे निकाले जा रहे हैं और धमकियां दी जा रही हैं। वह 15 मिनट वाली चुनौती कहां गई? बताओ उन्हें कि हम यहां खड़े हैं। 15 मिनट नहीं, सिर्फ 5 मिनट दो, हम बचे-खुचे सभी को खत्म कर देंगे। हमें किसी से डर नहीं लगता। भगवान ने मेरे अंदर डर का बटन डालना ही भूल गया है।

उन्होंने आगे कहा, आज यहां हिंदू समाज इकट्ठा हुआ है, और मैंने देखा कि कोई भी (मुसलमान) बालकनी में झांकने तक नहीं आया। मैंने सुना है कि उन्होंने अपने बीवी-बच्चों को गांव भेज दिया है। BJP maharastra MLA याद रखो, साल के 365 दिन, दिन के 24 घंटे, अगर कोई हिंदुओं को तिरछी नजर से देखेगा, तो उसे अपने पिता का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा।

चुन-चुनकर मारेंगे’ की धमकी

BJP maharastra MLA नितेश राणे ने अपने बयान में यह भी कहा, मैंने सांगली और अहमदनगर की सभाओं में भी कहा था कि अगर कोई हिंदुओं की तरफ तिरछी नजर से देखेगा तो चुन-चुन कर मारेंगे। अगर तुम हमारे भगवा ध्वज के खिलाफ खड़े होगे, तो महाराष्ट्र में किसी भी मस्जिद पर हरा झंडा नहीं लग पाएगा। गणेश चतुर्थी के दौरान जो पथराव हुआ था, अगर वैसा नवरात्रि में भी हुआ तो तुम्हारे उर्स और ईद के जुलूस में से कोई भी सही-सलामत घर नहीं लौट पाएगा। ये मेरी गारंटी है।

यह भी पढ़ें : Ginger side effects: ये आदमी हर दिन पीता था 7 कप अदरक वाली चाय, हो गई 18 बीमारियां, डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहा यह हुआ कैसे!

भड़काऊ बयान के बाद प्रतिक्रिया

BJP maharastra MLA राणे के इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मच गई है। उनकी टिप्पणियां सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली मानी जा रही हैं, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। विपक्ष ने भी राणे पर तीखे हमले किए हैं, और ऐसे बयानों से समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets