Accident News: बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तड़पते हुए घायल युवक को बीच सड़क छोड़कर वाहन मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को अस्पताल लाया गया, लेकिन युवक की पहले ही मौत हो गई थी।
Accident News: कोरबा जिले से दर्दनाक हादसे का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल युवक बीच सड़क तड़पता रहा। राहगीरों ने घायल युवक की मदद की। उसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल लाया गया, लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई थी। बता दें यह हादसा कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
जानें कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
दरअसल, उरगा क्षेत्र से कुछ सामान लेकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक मौके पर ही तड़पता रहा। राहगीरों की मदद के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस के साथ ही डायल 112 को फोन किया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ दिया था दम
Accident News: मृतक के पिता ने बताया की राहगीरों ने उरगा थाना में भी सूचना दे दी है, लेकिन मदद के लिए कोई मौके पर नहीं पहुंचा। पूछताछ में पता चला है कि युवक घायल अवस्था में मौके पर करीब आधे घंटे पड़ा रहा। जिसके बाद एंबुलेंस पहुंची और युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।