Bijapur-Kanker Encounter: कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर 20 मार्च को हुए भीषण मुठभेड़ में जवानों ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, सफल ऑपरेशन के बाद आज सुबह जवानों की टीम ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। वहीं भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच बड़ा मुठभेड़ हुआ। 20 मार्च 2025 को हुई इस कार्रवाई में 30 नक्सली ढेर हो गए, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल थीं। मारे गए 30 माओवादियों में बीजापुर के 18 और कांकेर के 2 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है।
Bijapur-Kanker Encounter: भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद
कांकेर जिले के कुरूषनार जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई थी। इसमें DRG और BSF की संयुक्त टीम ने 4 माओवादियों को मार गिराया था। वहीं बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन और दरभा डिवीजन के माओवादियों के सक्रिय होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। इसमें DRG, बस्तर फाइटर्स, STF, CRPF और CoBRA की टीमों ने सर्च अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें: CG Weather Alert: बड़ा अपडेट! आंधी-पानी और ओले की चपेट में छत्तीसगढ़, रायपुर समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
बता दें कि मुठभेड़ सुबह 7 बजे शुरू हुई और दिनभर रुक-रुककर चलती रही। इसमें सुरक्षा बलों ने माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद हुई, जिसमें शामिल हैं।
पुलिस की रणनीति
Bijapur-Kanker Encounter: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने बताया कि सुरक्षा बल DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CRPF, CoBRA, BSF और अन्य एजेंसियों के साथ माओवादियों का उन्मूलन करने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। साल 2025 में अब तक 97 माओवादी मारे गए हैं। इनमें से 82 माओवादी बीजापुर में और 5 कांकेर में मारे गए।