Mahtari Vandan Yojana: बजट में महतारी वंदन योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस बार के बजट में इस योजना में प्रदेशवासियों को कई बड़े तोहफे मिल सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के बजट का इंतजार अब खत्म होने वाल है। 3 मार्च यानी सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार के बजट में प्रदेशवासियों को कई बड़े सौगात मिलने वाले हैं। बजट के आंकड़ों की बात करें तो बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां बजट कई मायनों में बेहद खास होने वाला है।
Mahtari Vandan Yojana: हर वर्ग के लिए खास होगा बजट
साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि प्रदेश का मुख्य बजट हर वर्ग के लिए अच्छा होगा। राज्य के आर्थिक विकास की गति को तेज किया जा सके, इस लेकर कार्य जारी है। रीफॉर्म और गुड गर्वर्नेंस पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा।
Read more: Police-Naxal Encounter: सुकमा में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुककर हो रही गोली बारी
महतारी वंदन योजना को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए साय सरकार महतारी वंदन योजना चलाती है। इस बार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस योजना में नए नाम जोड़ने की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि बची हुई महिलाओं का नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है।
शिक्षक भर्ती पर हो सकता है बड़ा ऐलान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। बजट में शिक्षक भर्ती का ऐलान हो सकता है। शिक्षा विभाग फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों में बेहतर घोषणाओं की उम्मीद है। वहीं छत्तीसगढ़ में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है। बहुत से स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। सरकार ऐसे स्कूलों को नए अंदाज में रिनोवेट करने पर फोकस कर रही है।