Big incident: पेड़ दुबई मजदूर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी हो चुकी थी मौत, आज पीएम पश्चात परिजनों को सौप जाएगा शव
अंबिकापुर। Big incident: परसा कॉल ब्लॉक के लिए इन दिनों उदयपुर के ग्राम साल्ही सहित इससे लगे गांव में पेड़ों की कटाई का काम चल रहा है। इसके लिए भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है, जबकि कई ग्रामीण पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे पेड़ों की कटाई के दौरान एक पेड़ मजदूर के ऊपर गिर (Big incident) गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
उदयपुर विकासखंड के ग्राम सालही, हरिहरपुर व जर्नादनपुर सहित अन्य गांव में पड़ा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई (Big incident) की जा रही है। पेड़ की कटाई में उदयपुर के ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी कमलेश्वर सिरदार पिता कालूराम सिरदार 27 वर्ष भी लगा हुआ था।
शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे वह एक विशाल पेड़ की कटाई कर रहा था। इसी दौरान पेड़ नीचे गिरा और उसकी चपेट में वह आ गया। पेड़ की शाखाओं से लगी चोट के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इसके बाद मौके पर उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अमले द्वारा उसे उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
Big incident: मेडिकल कॉलेज लाते समय मौत
मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत (Big incident) घोषित कर दिया। शाम हो जाने की वजह से मजदूर का शव मार्चुरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को पीएम पश्चात उसका शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
10 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज
हम आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को पेड़ों की कटाई के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प (Big incident) हुई थी। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे, गुलेल व पत्थर चले थे। इस दौरान तीन टीआई समेत 13 पुलिसकर्मी और 3 ग्रामीण घायल हुए थे।
इस मामले में पत्थलगांव में पदस्थ एक एसआई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावर 10 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के हमले में गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी भोला राजवाड़े को रायपुर रेफर किया गया है।