Wednesday, December 4, 2024

Big incident: बांध में गिरी बेटी को डूबते देख बचाने मां ने लगाई छलांग, दोनों की हो गई जल समाधि

Big incident: बलरामपुर से पहुंचे नगर सेना के गोताखोरों ने बांध में डूबीं मां बेटी का निकाला शव, हृदयविदारक घटना से परिजनों व गांव में पसरा मातम

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के एक गांव में गुरुवार की दोपहर एक युवती अपनी मां के साथ डेम के पास गई थी। इसी दौरान अचानक वह डेम में गिर गई। गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगी। यह देख मां ने भी उसे बचाने के लिए डेम में छलांग (Big incident) लगा दी। कुछ ही देर में मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और मां-बेटी का शव बाहर निकाला। मां-बेटी की जल समाधि से उनके परिजनों व गांव में शोक की लहर फैल गई है।

पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पुटसु निवासी सरिता यादव पिता मोहन यादव 18 वर्ष गुरुवार की दोपहर अपनी मां उर्मिला यादव 42 वर्ष के साथ जंगल में स्थित डेम की ओर गई थी। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल (Big incident) गया और वह अनियंत्रित होकर बांध में गिर गई। डेम में काफी गहरा पानी जमा है, इस वजह से वह डूबने लगी।

Big incident
Mother-daughter dead body and police team

इधर बेटी को डूबता देख मां भी पानी में कूद गई। वह न तो बेटी को बचा पाई (Big incident) और न ही खुद बच पाई। दोनों की डूब जाने से मौत हो गई। काफी देर तक मां-बेटी घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें खोजने निकले थे। इसी बीच उनके बांध में डूब जाने की खबर मिली।

Also Read: Digital love : मैं तुमसे प्यार करता हूं, प्लीज वो वाली फोटो भेजो ना…, इंस्टाग्राम पर छात्रा से गंदी तस्वीरें मांगकर करता रहा ब्लैकमेल, हद पार कर दी तब जब लड़की के भाई को वही फोटो भेज दी, गिरफ्तार

Big incident: नगर सेना के गोताखोरों ने निकाला शव

मां-बेटी के डेम में डूब जाने की सूचना पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर बलरामपुर से नगर सेना से गोताखोरों (Big incident) की टीम भी पहुंची।

Big incident
Home guard rescue team searching body

फिर काफी मशक्कत के बाद उन्होंने शाम को मां-बेटी का शव डेम से बाहर निकाला। मां-बेटी जल समाधि से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। शुक्रवार को पीएम पश्चात पुलिस ने दोनों का शव परिजन को सौंप दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets