Thursday, September 19, 2024

Big incident: बाथरूम में करंट से मां-बेटी समेत 3 की मौत, टुल्लू पंप से पानी निकालना पड़ गया भारी

Big incident: बाथरूम में जमा था पानी, टुल्लू से पानी निकालने के दौरान करंट की चपेट में आकर महिला हुई बेहोश, बचाने पहुंची 16 वर्षीय बेटी व भांजा की भी मौत

बोकारो। Big incident: बाथरूम में अचानक करंट आ जाने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। इनमें मां-बेटी व भांजा शामिल हैं। दरअसल बाथरूम में जमा पानी को टुल्लू से निकालने के दौरान बुधवार को यह हादसा हुआ। पहले महिला करंट की चपेट में आई, यह देख बचाने पहुंची 16 वर्षीय बेटी और भांजा भी चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने बिजली काटकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

झारखंड के बोकारो में माराफारी थाना अंतर्गत कैंप-1 में सुलेखा देवी अपनी 16 वर्षीय पुत्री करिश्मा व 22 वर्षीय भांजा सौरभ कुमार के साथ बुधवार को घर में थी। घर के बाथरूम में पानी जमा था।

यह देख सुलेखा देवी ने पानी बाहर निकालने टुल्लू पंप लगाया। इसी दौरान अचानक करंट प्रवाहित होने लगा और वह उसकी चपेट में आ गई। इससे वह बाथरूम में झटका खाकर गिर गई।

यह देख मां को बचाने करिश्मा पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई। इसी बीच भांजा पहुंचा, लेकिन एक के बाद एक कर तीनों की करंट से मौत हो गई।

शोर सुनकर पड़ोसी ने काटी बिजली

करंट की चपेट में आने से पूर्व करिश्मा व सौरभ ने शोर मचाया था। आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचा और उसने बिजली काटी। फिर तीनों को बोकारो के जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

विधायक भी पहुंचे अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण के साथ ही काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। विधायक ने जिला प्रशासन से परिवार को मदद करने की अपील की। वहीं हादसे में 3 लोगों की मौत से परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं।

Related articles

spot_img