Friday, April 4, 2025

Big incident: रामगढ़ में हादसा: बंदरों से डरकर पहाड़ी से 200 फीट गहरी खाई में गिरी मासूम, पेड़ पर अटकी, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू- देखें Video

Big incident: नवरात्रि में माता-पिता के साथ रामगढ़ मंदिर में दर्शन करने आई थी 7 वर्षीय बालिका नव्या, पहाड़ी से फिसलकर गिरी, प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बचा ली गई जान

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित रामगढ़ में गुरुवार की दोपहर 7 वर्षीय एक बालिका के साथ बड़ा हादसा (Big incident) हो गया। दरअसल बालिका अपने माता-पिता के साथ रामगढ़ पहाड़ स्थित मंदिर में दर्शन करने आई थी। यहां अचानक बंदरों ने परिवार पर हमला कर दिया। इससे बचने बालिका भागने लगी और पैर फिसल जाने से वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि वह एक पेड़ पर अटक गई, हालांकि उसका एक पैर टूट गया लेकिन जान बच गई। फिर करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने उसे सुरक्षित खाई से निकाल लिया।

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर निवासी मिथलेश साहू अपनी पत्नी संतोषी साहू, बेटी नव्या 7 वर्ष और अन्य लोगों के साथ गुरुवार की सुबह निजी वाहन से रामगढ़ (Big incident) आया था। नवरात्रि पर उसने कठिन चढ़ाई चढ़कर रामगढ़ मंदिर में दर्शन किए।

इसके बाद पूरा परिवार पहाड़ पर स्थित जानकी कुंड की ओर जा रहा था। इसी बीच वहां मौजूद बंदरों के झुंड ने करीब 12.30 बजे उनपर हमला कर दिया। यह देख सब इधर-उधर भागने लगे। बेटी नव्या भी डरकर भाग ही रही थी कि उसका पैर अचानक फिसल गया और वह पहाड़ से करीब 200 फीट नीचे गहरी खाई में (Big incident) गिर गई।

Also Read: VIDEO कॉल पर​​​​​​​ लड़की बोली- कुछ दिखाती हूं, एकटक देखते रह गया युवक, फिर… मंजर देख मां का फटा कलेजा

Big incident: पेड़ पर अटकी, टूटा पैर

पहाड़ से गिरकर वह खाई में एक पेड़ पर अटक गई। उसके पैर टूट गया और जान बच गई। नव्या को खाई में गिरते ( Big incident) देख माता पिता एवं अन्य परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो लोग इकट्ठे हुए। सूचना पर प्रशासन और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

इसके बाद उसे सुरक्षित निकालने रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके पर उदयपुर SDM बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, नायब तहसीलदार आकाश गौतम और रेंजर कमलेश राय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Also Read: Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर…

साड़ियों की बनाई रस्सी, चला रेस्क्यू

बालिका को खाई ( Big incident) से निकालने उसकी मां सहित वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने अपनी साड़ियां दीं ताकि उसका उपयोग रस्सी के रूप में किया जाए। इसके बाद वहां का बैगा उसी के सहारे खाई में उतरा।

फिर खाई से बालिका को पीठ पर बांधकर वह सुरक्षित उसे ऊपर ले आया। रेस्क्यू शाम 5 बजे तक यानी करीब 4 घंटे तक चला। इसके बाद बालिका को अस्पताल ले जाया गया। यहां उसका इलाज जारी है।

माता-पिता की आंखों में आए आंसू

अपनी बेटी नव्या को सुरक्षित देख उसके माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। उन्होंने भगवान का आभार जताया। वहीं रेस्क्यू में लगी टीम को भी उन्होंने धन्यवाद दिया। बालिका के सुरक्षित (Big incident) बच जाने से सभी ने राहत की सांस ली।

Related articles