Tuesday, April 15, 2025

Big incident: video: अमृतधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे 8 लोग, नहाते समय 2 SECL कर्मियों की डूबकर मौत

Big incident : चिरमिरी के हल्दीबाड़ी कोल माइंस में कार्यरत थे दोनों कर्मचारी, एक शहडोल तो दूसरा था तेलंगाना का निवासी, जलप्रपात से निकाला गया दोनों का शव

मनेंद्रगढ़। MCB जिले के अमृतधारा जलप्रपात में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। दरअसल पिकनिक मनाने साथियों के साथ गए चिरमिरी हल्दीबाड़ी के 2 SECL कर्मियों की नहाते समय डूबकर मौत (Big incident) हो गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे बाद वाटरफॉल के गहरे पानी से दोनों का शव पुलिस और SECL की रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाला गया। मृतकों में एक शहडोल तो दूसरा तेलंगाना का निवासी था। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी शुभम मलार 35 वर्ष और तेलंगाना निवासी पृथ्वी सेटी 35 वर्ष SECL के हसदेव क्षेत्र अंतर्गत चिरमिरी हल्दीबाड़ी कोल माइंस में कार्यरत थे। दोनों अपने अन्य 6 साथियों (Big incident) और सहकर्मियों के साथ मंगलवार को पिकनिक मनाने अमृतधारा जलप्रपात गए थे।

इसी बीच शाम करीब 4 बजे दोनों जलप्रपात में नहाने लगे। अचानक वे जलप्रपात के गहरे पानी की ओर पहुंचे और डूब (Big incident) गए। इससे उनकी मौत हो गई। साथ गए लोगों ने शोर मचाया, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं पाया।

Also Read : Cg Vyapam nursing exam : व्यापम ने नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का अंबिकापुर में सेंटर नहीं बनाया, रायपुर-बिलासपुर जाएंगे, करना होगा लंबा सफर

Big incident: रेस्क्यू टीम ने निकाला दोनों का शव

SECL के 2 कर्मचारियों के डूब जाने (Big incident) की सूचना नागपुर पुलिस चौकी को दी गई। वहीं SECL की रेस्क्यू टीम भी सूचना पर पहुंची। इसके बाद शाम करीब 6 बजे दोनों का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया।

Also Read : Big crime in cg : एसपी ने किया खुलासा, बच्ची के दादा दादी को मालूम था सगे चाचा ने किया रेप, आरोपी ने 6 साल की मासूम को पहले खुद मां अम्बे का प्रसाद खिलाया फिर छत पर ले जाकर किया दुष्कर्म

आज होगा पोस्टमार्टम

पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना फोन पर दी गई। आज पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घटना ( Big incident) से जहां परिजनों ने शोक का माहौल है, वहीं पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related articles